newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हिंदुकुश इलाके में जमीन के 220 km नीचे आया भूकंप

Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से हिल गया दिल्ली जम्मू

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली-एनसीआर के साथ जम्मू में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कुछ सेकंड तक महसूस किए गए झटकों के कारण लोग घरों से बाहर आ गए। ऑफिस में काम करने वाले लोग भी खुले में आ गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में बताया गया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 आंकी गई है। पाकिस्तान के कई शहरों में भी भूकंप महसूस किया गया। कहीं से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

ऑफिस और घरों से लोग आए बाहर

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार दिन में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते लोग घरों से बाहर आ गए। ऑफिस में काम करने वाले लोग भी खुले में आ गए। दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन 4 में है। यह भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। वहीं, झटके जम्मू में भी महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान पाया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई गई है। भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए थे।

अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में था इसका केंद्र

यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में था। ईएमएससी ने कहा कि भूकंप 220 किमी की गहराई पर था और इसकी तीव्रता 6.2 आंकी गई है। भारत में जम्मू-कश्मीर, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप के कारण पाकिस्तान तक की धरती डोल गई। हिंदूकुश इलाका भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है।

Posted in , , ,

Leave a comment