आपके घर आया हो तो उसे रखें संभाल कर
इतिहास का हिस्सा है 22 जनवरी 2024 का अखबार
~स्वामी अंश चैतन्य जी महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक एवं संचालक हिन्दू युवा सेना एवं माँ आदिशक्ति कमाख्या शक्ति पीठ, विदुर कुटी बिजनौर उत्तर प्रदेश

🪷🛕 कुछ. खास. अनुरोध.
🚩🛕🪔आप सभी से निवेदन है कि 22 जनवरी का कोई भी समाचार पत्र, जो आपके घर आया हो तो उसे संभाल कर रख दें क्योंकि वह अंक भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का है। उसमें हमारे राजा राम हैं। उस अखबार को कचरे में न जाने दें। आने वाली पीढ़ी के लिए ये अखबार इतिहास का हिस्सा है और हमारे लिए भी। जब भी श्रीराम मंदिर का जिक्र होगा, ये अखबार गवाह होगा। इसको संभाल कर रखें। साथ ही ये पोस्ट आगे से आगे भेजें, ताकि लोग अखबार को संभाल कर रखें।👏
हिन्दू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक एवं संचालक, माँ आदिशक्ति कमाख्या शक्ति पीठ, बिजनौर स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने उक्त निवेदन करते हुए कहा कि अब हिंदुस्तान में खुशहाली की बहार आई है। इसी के साथ कहा कि माँ आदिशक्ति की अष्टधातु मूर्ति की स्थापना एवं संत सम्मेलन कार्यक्रम 05 से 14 फरवरी 2024 को महात्मा विदुर कुटी बिजनौर उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है।

स्वामी जी ने सभी को परिवार सहित सादर निमंत्रण देते हुए अनुरोध किया कि आप अपने सभी मित्रों, परिवार आदि को व्हाट्सएप, सोशल मीडिया के साथ निमंत्रण भेज करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। माता रानी की सेवा में यदि आप कुछ दान पुण्य करना चाहते हैं तो बारकोड अकाउंट नंबर उसमें अंकित है। आप सहयोग भेज सकते हैं।
मां आदिशक्ति प्राण प्रतिष्ठा को भिक्षामदेहि https://wp.me/pcjbvZ-89J
9917651358, 9458861192
swamianshji@gmail.com
🛕❀꧁{जय श्री राम}꧂❀🛕


Leave a comment