newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

दोनों दांत बताए जा रहे सुरक्षित, मौके पर ही किया गया पोस्टमार्टम

साहुवाला वन रेंज में हाथी का शव मिलने से अधिकारियों में मचा हड़कंप

~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर

बिजनौर। वन विभाग की साहुवाला रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र में एक नर हाथी का शव मिलने से वन अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हाथी के दोनों दांत सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पशु चिकित्सकों के पैनल ने मौके पर पहुंच कर हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया। प्रथम दृष्टया हाथी की मौत का कारण दम घुटना बताया गया है।

नजीबाबाद डिवीजन की बढ़ापुर एवं साहुवाला रेंज में हाथियों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला साहुवाला वन रेंज का है। रेंजर आरपी ध्यानी को मंगलवार रात रेंज के कक्ष संख्या 11 शाहनगर कुराली बीट में एक हाथी का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर वह टीम सहित मौके पर पहुंचे। हाथी का शव एक गड्ढे में मुंह के बल पड़ा था, शव का पिछला भाग यानी केवल दोनों पैर ही दिखाई दे रहे थे। हाथी का शव मिलने की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गयी। सूचना मिलने पर बुधवार को वन संरक्षक मुरादाबाद रमेश चंद्र, मुख्य वन संरक्षक वी प्रभाकर, डीएफओ नजीबाबाद आशुतोष पांडे, एसडीओ राजीव सिंह व बढ़ापुर वन रेंज के रेंजर जितेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। एसडीओ राजीव सिंह बताते हैं कि साहू वाला वन रेंज की शाहनगर कुराली बीट में एक गड्ढे के भीतर मुंह के बल गिरे हाथी का शव फंसा हुआ मिला। हाथी के शव को जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत के बाद गड्ढे से बाहर निकाला गया तत्पश्चात देखा गया कि मृत हाथी नर है।

उसके दोनों दांत सुरक्षित होने का दावा करते हुए एसडीओ राजीव सिंह ने बताया कि शायद पैर फिसलने के कारण हाथी मुंह के बल गड्ढे में गिर गया और फिर बाहर न निकल पाने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हुई है। पशु चिकित्सक डॉ कौशल किशोर बढ़ापुर, डॉक्टर अंकित चौहान नांगल सोती व डॉक्टर एसपी सिंह कासमपुर गढ़ी के पैनल ने मौके पर पहुंच कर हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया। पशु चिकित्सकों के पैनल ने बिसरा सुरक्षित रखते हुए प्रथम दृष्टया माना कि दम घुटने के कारण हाथी की मौत हुई है। साहुवाला वन रेंज के रेंजर आरपी ध्यानी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद जेसीबी से खड्डा खुदवा कर मृत हाथी के शव को वहीं दबा दिया गया है।

Posted in

Leave a comment