newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गन्ने के खेत में पड़ा मिला मादा गुलदार का शव

बिजनौर। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव प्रेमपुरी में गन्ने के खेत में मादा गुलदार का शव पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर ले गई। अफसरों का दावा है कि प्रथम दृष्टया मादा गुलदार की मौत बीमारी से होना प्रतीत हो रहा है।

अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव प्रेमपुरी निवासी गुरूदेव सिंह पुत्र बलवंत सिंह का गांव के ही नजदीक में गन्ने का खेत है। क्षेत्र के ही मजदूर मंगलवार सुबह खेत में गन्ना छीलने गए हुए थे। जैसे ही उन्होंने गन्ने की छिलाई शुरू की उन्हें गन्ने के खेत में एक गुलदार मृत अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। मजदूरों की सूचना पर किसान ने वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। इस बीच गुलदार को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
वहीं वन दरोगा सुनील राजौरा विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम पोस्टमार्टम के लिए गुलदार के शव को बिजनौर स्थित वन विभाग की नर्सरी ले गई।
ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार, सीओ अर्चना सिंह, कोतवाल राजकुमार सरोज मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से मृत मादा गुलदार के शव के बारे में जानकारी ली। वन दरोगा सुनील कुमार राजौरा ने बताया कि मादा गुलदार के शरीर पर घाव के निशान नहीं हैं। प्रथम दृष्टया मादा गुलदार की मौत बीमारी से होना प्रतीत हो रही है। मृत मादा गुलदार की उम्र लगभग डेढ़ से दो साल है। गुलदार की मृत्यु एक-दो दिन पूर्व होना बताया है। मृत मादा गुलदार का शव पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया गया है। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Posted in ,

Leave a comment