newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जनकवि बृजलाल गुप्त सुपंथी जी की जयंती पर बरेली में हुआ आयोजन

सुपंथी साहित्य सम्मान से रणधीर गौड़ अलंकृत

बरेली। कवि गोष्ठी आयोजन समिति एवं अखिल भारतीय सुपंथी साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जनकवि बृजलाल गुप्त सुपंथी जी की जयंती पर गुलाब नगर स्थित रानी साहिब की बगिया वाले मंदिर परिसर में हास्य व्यंग्यकार उमेश त्रिगुणायत ‘अद्भुत’ के संयोजन में सरस काव्य संध्या एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया‌। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ हास्य व्यंग्यकार पीके दीवाना एवं विशिष्ट अतिथि राम शंकर शर्मा प्रेमी रहे। संचालन राज शुक्ल गजलराज ने किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय सुपंथी साहित्य परिषद के अध्यक्ष वरिष्ठ गीतकार डॉ दीपंकर गुप्त, कार्यक्रम संयोजक उमेश अद्भुत एवं गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट द्वारा  साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ को शाल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सुपंथी साहित्य सम्मान से अलंकृत किया गया। सरस कवि गोष्ठी में कवियों ने अपनी एक से बढ़कर एक रचनाएँ प्रस्तुत कर सद्भाव और सौहार्द्र का संदेश दिया।

कार्यक्रम में संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, डॉ दीपंकर गुप्त, उमेश अद्भुत, दीपक मुखर्जी, शिव रक्षा पांडेय, मनोज दीक्षित टिंकू, बृजेंद्र तिवारी अकिंचन, रामधनी निर्मल, रामकुमार, अफरोज, राम प्रकाश सिंह ओज, प्रताप मौर्य मृदुल, अनुज चौहान वत्स, रजत कुमार, राजकुमार अग्रवाल एवं रीतेश साहनी आदि ने काव्य पाठ किया।

Posted in ,

Leave a comment