newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पट्टा अवधि खत्म होने के बावजूद अन्य स्थानों पर खनन जारी

आधा दर्जन पोर्कलेन मशीनों द्वारा निकाली जा रही खनन सामग्री

ग्रामीणों की शिकायत पर हुई जांच में हुआ खुलासा

बिजनौर। हल्दौर थाना के गांव कान्हा नंगला में अवैध खनन करने पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इससे अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर हुई जांच के बाद अवैध खनन के खेल का खुलासा हुआ। विभाग ने सिर्फ दो खेतों से मिट्टी उठाने की परमिशन दी थी।

खनन विभाग के खान निरीक्षक शिवम कुमार ने थाना हल्दौर में मुरादाबाद के थाना मंझौला के गांव शाहपुर तिगरी निवासी सत्येंद्र सिंह, हल्दौर के गांव कान्हा नंगला निवासी पवन व हुकम सिंह और परमेंद्र कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि नवंबर 2023 में परवेंद्र ने खेत से एनओसी प्राप्त की थी। गौरतलब है कि खनन माफिया मानकों के विपरीत अवैध खनन कर रहे हैं। निर्धारित खनन पट्टे की सीमा से सैकड़ों मीटर दूरी तक कई-कई पोर्कलेन मशीन खनन करने में लगी हुई हैं। संबंधित विभाग के अधिकारी मात्र जांच की बात कहकर इतिश्री कर लेते हैं।

जिला प्रशासन द्वारा हल्दौर थाना क्षेत्र निवासी खनन ठेकेदार को नगीना तहसील क्षेत्र के ग्राम शाह अलीपुर कोटरा स्थित खो नदी में अल फलाह कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर के नाम खनन पट्टा आंवटित किया गया था। बताया गया है कि लगभग चार महीने से छह से ज्यादा पोर्कलेन मशीनों के द्वारा खनन सामग्री निकाली जा रही है।जिला प्रशासन द्वारा आवंटित खनन पट्टा क्षेत्र से लगभग दो माह पहले ही ठेकेदार द्वारा खनन सामग्री की निकासी कर ली गई थी। इसके बाद से खनन माफिया दूसरे स्थानों से अवैध खनन कर रहा है। शिकायत पर खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह हमेशा छापेमारी कर जांच करने की बात कहते हैं।

देर रात भी चालू रहता है खनन कार्य

देर रात तक भी खनन पट्टा धड़ल्ले से चलाया जा रहा है।नियम के अनुसार सुबह सूरज निकलने के बाद खनन कार्य शुरू कर शाम को सूरज छिपने तक किया जाना चाहिए। इसके बावजूद बेखौफ खनन माफिया सुबह सूरज निकलने से पहले ही लगभग चार बजे से नदी में खनन सामग्री की निकासी शुरू कर देते हैं और देर रात लगभग नौ बजे तक अनवरत जारी रहता है। दूसरी ओर जिन रास्तों से खनन वाहन गुजरते हैं, वहां के ग्राम अलीपुरा, नरोलोपुर, रायपुर आदि गांव के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर किसी अधिकारी ने ध्यान देना गंवारा तक नहीं किया। इन रास्तों से वाहन निकालना तो दूर की बात, पैदल निकलना भी दूभर हो गया है।

Posted in , , ,

Leave a comment