newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

चारागाह की भूमि के पास बरामद हुआ था शव

आपसी संघर्ष में हुई थी मादा गुलदार की मौत

बिजनौर। धामपुर तहसील क्षेत्र के गांव पुट्ठा-पुट्ठी में मादा गुलदार की मौत आपसी संघर्ष में हुई थी। मादा गुलदार का शव चारागाह की भूमि के पास शुक्रवार को मिला था। गुलदार के शव का धामपुर रेंज कार्यालय में चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। बिसरा जांच को भेजा गया है।

वन क्षेत्राधिकारी गोविंद राम गंगवार ने बताया कि गांव पुट्ठा-पुट्ठी में गोशाला के पास चारागाह की भूमि है। शुक्रवार शाम कुछ ग्रामीण जंगल से लौटते हुए वहां से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने चारागाह की भूमि के पास एक गुलदार मृत अवस्था में पड़ा देखा। ग्रामीणों की सूचना पर धामपुर के रेंजर गोविंद राम गंगवार, डिप्टी रेंजर हरदेव सिंह और वन दारोगा लक्ष्मीचंद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव मादा गुलदार का था, जिसकी उम्र लगभग डेढ़ वर्ष थी। शनिवार को पशु चिकित्सकों की टीम ने गुलदार का पोस्टमार्टम किया। वन अधिकारियों के अनुसार गुलदार की मौत आपसी संघर्ष में हुई थी।

Posted in ,

Leave a comment