गुलदार की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत
स्योहारा में महिला पर गुलदार का हमला, पैजनिया में ग्रामीणों ने गुलदार को घेरा
बिजनौर। स्योहारा में महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया, जबकि पैजनिया में ग्रामीणों ने गुलदार को घेर लिया। वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।
स्योहारा क्षेत्र के ग्राम गंगाधर पुर में बीती रात शादी में शामिल होने जा रही एक महिला को पीछे से गुलदार में दबोच लिया। जानकारी के अनुसार ग्राम गंगाधर पुर निवासी कृष्णा देवी (45) बीती रात बाइक पर बैठकर शादी में जा रही थी। तभी गांव से बाहर आते ही घात लगाए गुलदार ने पीछे से कृष्णा देवी को दबोच लिया और कई जगह से काटकर गंभीर घायल कर दिया। शोर सुनकर किसी तरह ग्रामीणों ने उसको बचाया। महिला को इलाज के लिए मकसूद पुर ले जाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसको रेफर कर दिया गया, घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

वहीं चांदपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पैजनिया में ग्रामीणों ने खेत में टहल रहे एक गुलदार को चारों ओर से घेर लिया। सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और खेत में पिंजरा लगाकर उसके चारों ओर जाल लगा दिया गया। गुलदार की सूचना पर मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।

ग्राम पैजनिया निवासी राजपाल व देशराज, सेलपुरा बमनौला मार्ग पर स्थित अपने खेत में पानी चलाने गए थे। इसी बीच ईख में गुलदार को बैठा देख राजपाल व देशराज पाल उल्टे पांव वहां से भाग लिए और आसपास के किसानों को सूचना दी। किसानों ने हाथो में लाठी डंडे लेकर खेत को चारों ओर से घेर लिया तथा वन विभाग को मामले से अवगत कराया। गुलदार को घेरने की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी चांदपुर दुष्यंत कुमार अपनी टीम के साथ पिंजरा और जाल लेकर मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम ने खेत में पिंजरा लगा कर उसके चारों ओर जाल लगा दिया। गुलदार एक बार जाल की ओर आया लेकिन भीड़ देखकर फिर से ईख में घुस गया। पिछले दो माह से गुलदार ने पैजनिया और उसके आसपास के क्षेत्र डेरा डाल रखा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने खेत को घेर रखा था। मौके पर राहुल कुमार, रमन कुमार, कल्याण त्यागी, संजय कुमार, मुकुल कुमार रक्षित त्यागी, अवनीश, कार्तिक बंटी, विपिन, विवेक, भूपेंद्र शर्मा, बशेश्वर दयाल, सिद्धांत त्यागी, अनुज कुमार, सुमित त्यागी, लिटिल त्यागी, शोभित कुमार, जगनेश पाल, यशपाल, देवेंद्र कुमार आदि सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए।
Leave a comment