शिकायत हुई, जांच हुई, दोषी भी पाए गए, फिर क्यों नहीं हुई कार्यवाही!
शिकायतकर्ता ने 16 माह पहले उठाया था बीडीओ के समक्ष मुद्दा
पंचायत निधि के लाखों रुपए हड़प गई प्रधान व सचिव की जोड़ी?
बिजनौर। तहसील चांदपुर अंतर्गत ब्लॉक नूरपुर की ग्राम पंचायत पैजनिया में विकास कार्यों के लिए पंचायत निधि से आवंटित धनराशि में से लाखों रुपए हड़प कर लिए गए। भ्रष्टाचार इस कदर है कि धार्मिक स्थल की बाउंड्री के निर्माण, मछली पालन में इस्तेमाल हो रहे तालाब का सौंदर्यीकरण और तो और जिस रामलीला मैदान में हैंडपंप है ही नहीं, उसकी मरम्मत कार्य के नाम पर भी रकम का बंदरबांट कर लिया गया। शिकायतकर्ता ने 16 माह पहले बीडीओ के समक्ष मुद्दा उठाया था। इसके बावजूद कार्यवाही न होने पर जिलाधिकारी से शिकायत की गई है।

ब्लॉक नूरपुर तहसील चांदपुर, बिजनौर की ग्राम पंचायत पैजनिया निवासी अजय कुमार पुत्र राजेश सिंह ने पंचायत निधि की लाखों रुपए धनराशि के दुरूपयोग का मुद्दा जिलाधिकारी के दरबार में उठाया है। इस मामले में 27 फरवरी 2024 को एक प्रार्थना पत्र दिया गया। इस पंचायत निधि से ग्राम में विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि में से 6,11,434 /- रुपए की राशि ग्राम में धार्मिक स्थल (देवता स्थल) की बाउंड्री कराकर गलत तरीके से हड़प कर ली गई है। बताया कि बीडीओ से फोन पर कॉल कर अवगत कराते हुए पूछा गया था कि ग्राम पंचायत की निधि में आई धनराशि से क्या किसी धार्मिक स्थल की बाउंड्री आदि कराकर कार्य कराया जा सकता है? इस पर शिकायतकर्ता को उत्तर दिया गया कि उक्त धनराशि धार्मिक स्थल आदि पर व्यय नहीं की जा सकती। आरोप है कि ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव ने मिलीभगत से सरकारी धनराशि दुरूपयोग करते हुए हड़प कर ली है। शिकायतकर्ता अजय कुमार ने जांच करा कर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्यवाही करने और उक्त धनराशि को राजस्व में जमा कराने की मांग की।

इसके अलावा इसी ग्राम पंचायत पैजनिया में चौराहे पर स्थित बड़े तालाब पर सौंदर्यीकरण के नाम पर 2,48,284 /– रुपए का भुगतान किया गया है। उक्त तालाब का 10 वर्ष के लिए मछली पालन का पट्टा चल रहा है और उसमें पानी भरा हुआ है, तो उक्त तालाब का सौंदर्यीकरण कैसे संभव है? इस मामले को उजागर करते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 01-10-2022 को एक शिकायती पत्र दिया गया, जिस पर सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियन्ता ग्रामीण अनिल कुमार द्वारा जांच की गई। आरोपियों के दोषी पाए जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाई है। इसके अलावा आरोप है कि ग्राम पंचायत पैजनिया में ही निहाल के घर के पास रामलीला मैदान में हैंडपंप मरम्मत कार्य के नाम पर 6490/- रुपए का भुगतान किया गया, जबकि रामलीला मैदान में कोई हैंडपंप है ही नहीं। उक्त मामले में 27 फरवरी 2024 को शिकायती पत्र सौंप कर जिलाधिकारी से जांच कराने और कार्यवाही की मांग की गई है।
Leave a comment