newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिग ब्रेकिंग न्यूज

अपने आप लॉगआउट हो रहे फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट

एक साथ सभी के फेसबुक अकाउंट हुए लॉगआउट

फेसबुक ऐप में आई कोई कमी या हो गया पूरा ही फेसबुक हैक, कुछ कहना मुश्किल


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक डाउन होने से यूजर्स परेशान हो गए। ट्विटर पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा। यूजर्स मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। मंगलवार रात (05 फरवरी 2024) को अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गए। यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक ही लॉगआउट होने लगे।

फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक डाउन होने से लाखों यूजर्स परेशान हो गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा। इसे लेकर यूजर्स अपनी शिकायतों के साथ साथ मजेदार रिएक्शन भी देने लगे। फेसबुक डाउन होने के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। लोग मजेदार ट्वीट कर रहे हैं। इस दौरान लोग मेटा के मालिक मार्क जकरबर्ग के मजे लेने में भी पीछे नहीं रहे। लोगों ने जकरबर्ग की मार्फ्ड फोटो शेयर की, इसमें जुकरबर्ग तार काटते नजर आ रहे हैं।

मेटा कंपनी के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम इससे पहले भी डाउन हुए हैं। लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत फेसबुक पर आ रही है। पहली बार फेसबुक खोलने पर जब लॉगिन नहीं हुआ तो यूजर्स अपने फोन को स्विच ऑफ-ऑन करने लगे। इसके बाद अकाउंट खोलते ही एक बार तो open होता दिखता है, लेकिन फिर कोड मांगने लगता है। परेशानी की बात ये है कि जिन लोगों को अपने कोड याद नहीं हैं, या जिन्होंने कहीं लिख कर नहीं रखा है, उन्हें अपना काम अटकने की चिंता सता रही है।

Posted in , ,

Leave a comment