पूर्व बार संघ अध्यक्ष आसिफ हुसैन की गिरफ्तारी से उपजी नाराजगी
अनिश्चितकाल तक न्यायिक कार्यों से पूर्णत: विरत रहेंगे अधिवक्ता
नजीबाबाद (बिजनौर)। पूर्व बार संघ अध्यक्ष आसिफ हुसैन एडवोकेट की गिरफ्तारी से नाराज अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकाल तक न्यायिक कार्यों से पूर्णत: विरत रहने का निर्णय लिया है।

पूजा बार हाल नजीबाबाद में मंगलवार 12 मार्च 2024 को प्रातः 10.00 बजे एक आवश्यक सभा का आयोजन किया गया। सभा में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पूर्व बार संघ अध्यक्ष आसिफ हुसैन एडवोकेट को पुलिस ने झूठे मुकदमे में फंसाकर गिरफ्तार किया है। इसके विरोध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आसिफ हुसैन एडवोकेट को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग को लेकर समस्त अधिवक्तागण आज से अनिश्चितकालीन तक न्यायिक कार्यों से पूर्णत: विरत रहेंगे। सभा की अध्यक्षता धीरेन्द्र सिंह एडवोकेट तथा संचालन जितेन्द्र कुमार राजपूत एडवोकेट ने किया। इस दौरान काफी अधिवक्ता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि थाना नजीबाबाद पुलिस ने मु.अ.सं. 100/24 धारा 376/323/504/506 भादवि व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट में वांछित आसिफ हुसैन एडवोकेट को एक दिन पूर्व गिरफ्तार किया था।
Leave a comment