newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

इस बार बीजेपी 400 पार नहीं बल्कि 400 हार

पश्चिमी यूपी से हो जाएगा बीजेपी का सफाया: अखिलेश

बीजेपी ने किसानों को दिया धोखा: सपा अध्यक्ष

बिजनौर। पश्चिम यूपी से इस बार बीजेपी का सफाया होने जा रहा है। उन्होंने किसान को धोखा दिया है। किसानों की आय दोगुनी करने का दावा और एमएसपी देने में भी सरकार विफल रही। इस बार उनकी 400 पार नहीं बल्कि 400 हार होने जा रही है।

पार्टी प्रत्याशी पूर्व जज मनोज कुमार के समर्थन में नजीबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह पहले भी कहा, अब फिर कह रहा हूं। ”भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है, सारे भ्रष्टाचारी अब वहीं हैं। यह सरकार संस्थानों के साथ खेल रही है। अगर संस्थाएं कमजोर होती हैं तो लोकतंत्र भी कमजोर होता है।” अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सड़कें, अस्पताल, पुलिस विभाग समेत अन्य बहुत सी सुविधाएं सपा सरकार ने लोगों को दी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ आप सांसद सिंह भी पहुंचे थे।

विशाल जनसभा में मुख्य रूप से मंच पर आप सांसद संजय सिंह के अलावा कई नेता मौजूद रहे। अध्यक्षता जाहिद अंसारी ने की, जबकि संचालन आयोजक विधायक तसलीम अहमद और अख़लाक़ अहमद पप्पू ने संयुक्त रूप से किया। मंच पर जिलाध्यक्ष अनिल यादव, राष्ट्रीय सचिव डॉ. रमेश तोमर, शेरबाज पठान, मनोज पारस, नईमउल हसन, अरशद खान, यशवीर सिंह, ओमवती, मोअज्जम खान, भोलू कुरैशी, कमरुल इस्लाम, अब्दुल मन्नान, जावेद अख्तर, आरके सिंह, तेजपाल सिंह, शेख आबिद, जमील अंसारी, मेराज अहमद, याक़ूब राईन, हाजी फैसल, जगमीम जीत आदि मौजूद रहे।

थम गया चुनाव प्रचार

बुधवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया। पिछले तीन दिन से बिजनौर और नगीना लोकसभा क्षेत्र में भाजपा, सपा और बसपा के दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा। सभी दलों के बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक डाली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती, डिप्टी सीएम, प्रदेशाध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं ने दोनों लोकसभा क्षेत्र में रैलियों को संबोधित किया।

Posted in

Leave a comment