इंद्रलोक कॉलोनी में टैंक में गिरने से 03 वर्षीय बालक की मौत
बिजनौर। नजीबाबाद रोड स्थित इंद्रलोक कॉलोनी के एक नव निर्माणाधीन मकान के टैंक में गिरने से तीन वर्षीय बालक की मौत हो गई। कॉलोनी निवासी मास्टर देवेंद्र का 03 वर्षीय पुत्र शिवेंद्र टैंक में गिर गया था। बुधवार को एम्स ऋषिकेश (हॉस्पिटल) में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस ह्रदयविदारक घटना से पूरे कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई है।

देवेंद्र मास्टर कुलचाना चांदपुर के पास के रहने वाले हैं। उनके दो पुत्र हैं, बड़ा पुत्र जानू इंटरमीडिएट में पढ़ रहा है और जिस बालक की टैंक में गिरने से मृत्यु हुई है, उसका नाम शिवेंद्र है। घटना से देवेंद्र के पूरे परिवार में शोक व्याप्त हो गया है। इंद्रलोक कॉलोनी निवासी एके सिंह के अनुसार सभी कॉलोनी वासियों की तरफ से मृतक बालक की आत्मा की शांति एवं परिवार को यह असहनीय दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई तथा शोक व्यक्त किया गया।
Leave a comment