सीनियर पीसीएस अफसर के खाना खाते समय का मामला
कढ़ाई पनीर में निकली हड्डी, होटल सील
सीनियर पीसीएस अफसर के खाना खाते समय कढ़ाई पनीर में हड्डी निकल आई। उनकी शिकायत पर एसडीएम के साथ मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने जांच के लिए सैंपल लिया। इस के साथ होटल सील कर दिया गया।
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा में हाइवे पर स्थित एक होटल में उत्तराखंड के अफसर खाना खाने रुके, उन्होंने कड़ाही पनीर ऑर्डर किया। खाने के दौरान पनीर में हड्डी निकल आई। उन्होंने तुरंत इस मामले की शिकायत प्रशासन से की। इसके बाद अधिकारियों व खाद्य टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिया और होटल को सील कर दिया। वहीं सीनियर पीसीएस अफसर उड़ीसा में अपनी ऑब्जर्वर की ड्यूटी के लिए रवाना हो गए।

अमरोहा की औद्योगिक नगरी गजरौला में नेशनल हाइवे 9 पर कई होटल हैं। बताया गया है कि उत्तराखंड से सीनियर पीसीएस अधिकारी श्रीश कुमार दिल्ली जा रहे थे। वे हाइवे पर स्थित हवेली होटल पर खाना खाने रुके। उन्होंने खाने में कड़ाही पनीर ऑर्डर किया। खाने के दौरान कड़ाही पनीर में हड्डी निकल आई। पनीर में हड्डी देख सीनियर पीसीएस अधिकारी ने तुरंत इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की।
एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खाद्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया खाने के सैंपल लिए गए। वहीं होटल को सील कर दिया गया।
Leave a comment