newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मारपीट के मुकदमे में एफआर लगाने को मांगी थी रिश्वत 20 हजार

सरुरपुर थाने की खिवाई चौकी पर इंचार्ज है दरोगा

शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को किया गिरफ्तार

…और अब रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए दरोगा जी

मेरठ। एंटी करप्शन की टीम ने यूपी पुलिस के दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। दरोगा का नाम आशुतोष है और वह सरुरपुर थाने की खिवाई चौकी पर इंचार्ज है। उसने एक व्यक्ति से मुकदमे में एफआर लगाने के नाम पर 20 हजार रुपए मांगे थे। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

एंटी करप्शन टीम ने आज सरुरपुर थाने की खिवाई चौकी इंचार्ज आशुतोष को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दरोगा ने मारपीट के मुकदमे में एफआर लगाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन टीम ने रोहटा थाने में दरोगा पर मुकदमा दर्ज कराया है।

खिवाई चौकी इंचार्ज आशुतोष

पीड़ित मकबूल ने बताया कि गांव में कुछ झगड़ा हुआ था। 11 जून को इसमें मुकदमा लिखा गया। दरोगा आशुतोष ने एफआर लगाने के लिए 20 हजार रुपए मांगे। पैसे देने से मना किया तो एफआर लगाने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन से शिकायत की।

पीड़ित मकबूल

पीड़ित मकबूल के अनुसार उसका साला किसी लड़की को लेकर कहीं चला गया था। इस मामले में लड़की पक्ष ने बेवजह मुकदमा करा दिया। बाद में उससे डेढ़ लाख रुपए भी ले लिए। मकबूल ने पुलिस से शिकायत की तो उन लोगों ने कुछ रुपए तो वापस कर दिए लेकिन बाकी नहीं दिए। इस बात की शिकायत पीड़ित लगातार कर रहा था। पुलिस की हीलाहवाली के चलते 11 जून को उन लोगों ने मारपीट भी कर दी।

Posted in , ,

Leave a comment