newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कवियों ने अपने सरस काव्य पाठ से दिया सद्भाव एवं सौहार्द्र का संदेश

गज़लराज के गज़ल संग्रह का बरेली में लोकार्पण

बरेली। वरिष्ठ लेखिका निरुपमा अग्रवाल के आवास पर शायर राजशुक्ल गज़लराज के गज़ल संग्रह बारहगाह का लोकार्पण एवं कवि गोष्ठी का आयोजन रविवार को स्थानीय प्रभात नगर में किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ ने की। मुख्य अतिथि हिमांशु श्रोत्रिय निष्पक्ष एवं विशिष्ट अतिथि मशहूर शायर नबी अहमद मंसूरी एवं राममूर्ति गौतम गगन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संचालन गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने किया।

ग़ज़लराज का उक्त ग़ज़ल संग्रह उनकी शिष्या सुमन सुमंगला “सुमी” ने उनके जन्मदिन पर भेंट स्वरूप प्रकाशित करवा के उन्हें प्रदान किया। इस अवसर पर शायर राज शुक्ल ग़ज़लराज के ग़ज़ल संग्रह बारगाह ए ग़ज़ल का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। पुस्तक की सारगर्भित समीक्षा इंद्रदेव त्रिवेदी ने प्रस्तुत की। कवि गोष्ठी में कवियों ने अपने सरस काव्य पाठ से सद्भाव एवं सौहार्द्र का संदेश दिया।

इस अवसर पर दीपक मुखर्जी दीप, उमेश अद्भुत, डॉ. दीपंकर गुप्त, डॉ. मुकेश शर्मा मीत, रामकुमार भारद्वाज अफरोज, बृजेंद्र तिवारी अकिंचन, अभिषेक अग्निहोत्री, सत्यवती सिंह सत्या उपस्थित रहे। ग़ज़लराज ने अपना दूसरा ग़ज़ल संग्रह भी अपने उस्ताद श्री विनय सागर जायसवाल जी को समर्पित किया। अंत में निरुपमा अग्रवाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Posted in , , , ,

Leave a comment