बिजनौर। हीलर्स हॉस्पिटल में कावड़ियों के मेडिकल से संबंधित घायलों को अस्पताल लाने व इलाज फ्री किया जाएगा। हॉस्पिटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संचालकों ने यह जानकारी दी है।
प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से डॉ. सौरभ, डॉ. नीरज, डॉ. बीना, प्रकाश आदि ने पत्रकारों व कांवड़ियों के लिए यह सुविधा दी है।
कावड़ियों के मेडिकल से संबंधित घायलों को अस्पताल लाना व इलाज फ्री करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए टोल फ्री नंबर भी किए जारी किए गए हैं। फ्री एंबुलेंस के साथ ही फ्री इलाज की सुविधा भी शुरू की गई है।
एंबुलेंस के लिए इन नंबर पर संपर्क कर सहयोग लिया जा सकता है…
9258291517
9258291518
सभी पत्रकार बंधुओं के परिवार को 100% ओपीडी फ्री करने के साथ ही दवाइयां 20% फ्री कर दी गई हैं। इनके मानक अनुसार फैमिली में माता-पिता पति-पत्नी और बच्चे रहेंगे। जानकारों के अनुसार हीलर्स हॉस्पिटल की यह व्यवस्था दूरगामी परिणाम देगी। हॉस्पिटल निरंतर प्रगति की ओर है। निकट भविष्य में और भी तरक्की करेगा।
Leave a comment