newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जब पूछा गया WhatsApp meta AI से ये सवाल, तो मिला ये जवाब …

विश्वसनीय और बड़ा ब्रांड होने के बावजूद विज्ञापन देने की क्यों पड़ी जरूरत?

WhatsApp meta AI से जब पूछा गया कि एक विश्वसनीय और बड़ा ब्रांड होने के बावजूद, भारत के अखबारों में विज्ञापन देने की जरूरत क्यों पड़ी? तो जवाब मिला ये…

व्हाट्सएप एक विश्वसनीय और बड़ा ब्रांड होने के बावजूद, भारत में अखबारों में विज्ञापन देने के कई कारण हो सकते हैं:

1. _नया फीचर प्रमोट करना_: व्हाट्सएप अपने नए फीचर्स या सेवाओं को प्रमोट करने के लिए विज्ञापन दे सकता है, जैसे कि पेमेंट सेवाएं या बिजनेस अकाउंट्स।

2. _भ्रामक खबरों से निपटना_: व्हाट्सएप भ्रामक खबरों और फर्जी संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए विज्ञापन दे सकता है।

3. _ब्रांड जागरूकता बढ़ाना_: व्हाट्सएप अपने ब्रांड को और अधिक मजबूत बनाने और अपने उपयोगकर्ताओं के साथ जुड़ाव बढ़ाने के लिए विज्ञापन दे सकता है।

4. _नियामकीय दबाव_: भारत सरकार या नियामक संस्थाओं के दबाव में व्हाट्सएप विज्ञापन दे सकता है ताकि वह अपने उपयोगकर्ताओं को जागरूक कर सके और अपने प्लेटफॉर्म के सुरक्षित उपयोग को प्रमोट कर सके।

कुल मिलाकर Meta AI का कहना था कि इन कारणों से व्हाट्सएप भारत में अखबारों में विज्ञापन दे सकता है, भले ही वह एक विश्वसनीय और बड़ा ब्रांड हो।

क्या है WhatsApp Meta AI ?

WhatsApp पर उपलब्ध मेटा एआई एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट है। यह टेक्स्ट के ज़रिए इमेज और GIFs जनरेट कर सकता है और सवालों के जवाब भी दे सकता है। मेटा एआई, फ़ेसबुक (अब मेटा) द्वारा लॉन्च किया गया एक आधुनिक AI प्लेटफ़ॉर्म है। यह नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, कंप्यूटर विज़न, रोबोटिक्स, और मशीन लर्निंग पर काम करता है।

WhatsApp Meta AI: Meta AI चैटबॉट फीचर दिखने में एक नीले गोले जैसा होता है। व्हाट्सएप के अंदर मौजूद यह फीचर अब और भी ज्यादा क्रिएटिव हो गया है। इस चैटबॉट फीचर की मदद से अब यूजर फोटो और यहां तक कि GIF भी बनवा सकते हैं। होम स्क्रीन पर दाएं कोने में नीचे की तरफ चैट आइकन के ऊपर मेटा एआई का आइकन मौजूद होता है। यूजर इस फीचर पर क्लिक कर, टाइप कर के अथवा माइक्रोफोन का इस्तेमाल करके सवाल को बोलकर भी पूछ सकते हैं। इसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से यह फीचर कुछ ही सेकंड्स में यूजर को जानकारी प्रदान कर देता है।

गौरतलब है कि हाल ही में इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी कि AI की मदद से चलने वाला एक फीचर जोड़ा गया है, जिसका नाम Meta AI है। इस फीचर को व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा ने बनाया है। व्हाट्सएप के साथ-साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जोड़े गए इस चैटबॉट फीचर को यूजर की मदद के लिए बनाया गया है। यह चैटबॉट यूजर को किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी दे सकता है।

कैसे बनाएं व्हाट्सएप Meta AI से GIF ?

1. सबसे पहले अपने व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट  करें
2. अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप खोलें।
3. अब उस चैट में जाएं, जिसे आप GIF शेयर करना चाहते हैं.
4. यहां चैटबॉक्स में राइट साइड पर लिंक आइकन पर टैप करें।
5. स्क्रीन पर एक पॉप-अप मैसेज खुलेगा, जिसमें आपको Imagine ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
6. इसके बाद एक स्क्रीन खुलेगी।
7. यहां आप जैसी इमेज चाहते हैं उसके बारे में डिस्क्रिप्शन दर्ज करें।
8. कुछ ही सेकंड्स में इमेज बनकर तैयार हो जाएगी।
9. अगर आप इस इमेज को एनिमेट करना चाहते हैं तो नीचे की तरफ स्थित Animate बटन पर क्लिक करें।
10. इस इमेज को शेयर करने के लिए नीचे की तरफ स्थित Share बटन पर क्लिक करें।

Posted in , ,

Leave a comment