newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

किसी को मुसीबत में देखकर वीडियो न बनाएं: DGP

‘एक पहल’ करें और यूपी 112 पर करें कॉल

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने यूपी 112 के विशेष अभियान ‘एक पहल’ का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि ‘एक पहल’ जनता से सहयोग लेने का अभियान है।

लखनऊ। किसी को मुसीबत में देखकर वीडियो न बनाएं बल्कि यूपी 112 पर कॉल करें। संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की सूचना यूपी 112 को देने में संकोच न करें। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने यह बात यूपी 112 के विशेष अभियान ‘एक पहल’ का शुभारंभ करते समय कही।

डीजीपी ने कहा कि ‘एक पहल’ आम लोगों को संवेदनशील और सतर्क बनाने का अभियान है। छेड़छाड़, छींटाकशी और सड़क पर पड़े घायल की अनदेखी न करें। यह अभियान एक जन जागृति है; एक पहल कीजिए … यूपी 112 को कॉल कीजिए। एक पहल आम लोगों से सहयोग लेने का अभियान है। इस मौके पर यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि बीते आठ साल में प्रदेश दस्यु मुक्त और फिरौती मुक्त हुआ है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। आठ साल पहले यूपी 112 का रिस्पॉन्स टाईम 40-45 मिनट था जो अब 8-9 मिनट है।

Posted in

Leave a comment