घायल इलेक्ट्रीशियन को अस्पताल में कराया गया भर्ती
भीख न देने पर भिखारी ने घोंप दिया चाकू
बिजनाैर। भीख न देने पर भिखारी ने इलेक्ट्रीशियन के पेट में चाकू घोंप दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने भिखारी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

किसी भिखारी को भीख देने से मना करने से पहले हजार बार सोचना पड़ेगा। वजह ये है कि अब भीख मांगने में भी जबरदस्ती होने लगी है। बिजनौर की नई बस्ती में हुई आज की घटना तो यही साबित कर रही है। दरअसल नई बस्ती में शनिवार को एक भिखारी भीख मांग रहा था। बताया जाता है कि इलेक्ट्रीशियन नईम (45) पुत्र रईस ने भीख देने से मना कर दिया। इसके बाद वह नईम के पड़ोस वाले घर में भीख मांगने लगा। उस घर में भी महिला ने भीख नहीं दी। इस पर भिखारी महिला से भीख देने के लिए जबरदस्ती करने लगा। दोनों में बहस होते देख नईम भी वहां पहुंच गया। नईम ने भिखारी को डांट दिया। गुस्साए भिखारी ने गाली गलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना करने पर भिखारी ने जेब से चाकू निकाला और नईम के पेट पर वार कर दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। पुलिस को सूचना दी गई और घायल नईम को अस्पताल में भर्ती कराया गया।भिखारी की शिनाख्त नसीर अहमद पुत्र गुलाम मौहम्मद निवासी बसी थाना किरतपुर के रुप में हुई है। शहर कोतवाल उदय प्रताप ने बताया कि आरोपी भिखारी को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment