newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मूर्ति की आंखों से पट्टी हटाने पर जताई आपत्ति

प्रतिमा की आंखों पर बंधी पट्टी को हटाया और एक हाथ में तलवार की जगह संविधान

न्याय की देवी की मूर्ति: बार एसोसिएशन से क्यों नहीं लिया गया परामर्श?

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में न्याय की देवी की मूर्ति में तब्दीली को लेकर बार एसोसिएशन ने सवाल खड़ा किया है।न्याय की देवी की मूर्ति की आंखों से पट्टी हटाने पर आपत्ति जताते हुए प्रस्ताव पारित कर कहा कि परिवर्तन से पहले बार एसोसिएशन से कोई परामर्श नहीं किया गया!

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में न्याय की देवी की मूर्ति में तब्दीली किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सवाल उठाते हुए पुरानी मूर्ति में परिवर्तन करके लगाई गई नई मूर्ति पर अपनी आपत्ति जताई है। बार एसोसिएशन ने प्रस्ताव पारित करते हुए कहा है कि इस परिवर्तन से पहले बार एसोसिएशन के सदस्यों से किसी भी तरह का परामर्श नहीं किया गया है!

बार एसोसिएशन ने कहा कि किस परिभाषा के आधार पर यह परिवर्तन किए गए हैं, इस बाबत हमें कोई जानकारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में लगी न्याय की देवी की मूर्ति को लेकर कुछ समय पहले ही कुछ परिवर्तन किए गए थे, जिसमें प्रतिमा की आंखों पर बंधी पट्टी को हटा दिया गया है और एक हाथ में तलवार की जगह संविधान ने ले ली है।

Posted in , , , ,

Leave a comment