पुलिस कर रही है दो साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास
पुलिस के हत्थे चढ़े दो कुख्यात शातिर चोर
बिजनौर। थाना कोतवाली शहर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 03 मोबाईल फोन, एक ईयर फोन, एक मोबाईल चार्जर व एक बैग आदि बरामद किया है। इनके दो साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को जीत कुमार पुत्र स्व० मूला सिंह निवासी ग्राम फरीदपुर भोगी उर्फ धनुवाला थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर ने थाना कोतवाली शहर पर तहरीर दी कि उसके घर से सोने की चेन, कानों के कुण्डल, रुपए व तीन मोबाईल फोन अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शहर पर मु०अ०सं० 986/2024 धारा 305 बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया।
विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियोग में अभियुक्तगण 1- सुबोध पुत्र मेहर सिंह निवासी ग्राम मारकपुर थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर, 2- इश्तेकार पुत्र अब्दुल रशीद निवासी मौ० पठानपुरा थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर, 3 – नीटू पुत्र कैलाश सिंह निवासी ग्राम बाखरपुर गढी थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर, 4 – दीपू उर्फ दीपेन्द्र पुत्र परम सिंह निवासी ग्राम हमीदपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर का नाम प्रकाश में आए। इस पर थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्तों 1- सुबोध पुत्र मेहर सिंह निवासी ग्राम मारकपुर थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर 2- इश्तेकार पुत्र अब्दुल रशीद निवासी मौ० पठानपुरा थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर को 03 मोबाईल फोन, एक ईयर फोन, एक मोबाईल चार्जर व एक बैग आदि सहित गिरफ्तार किया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। अभियोग में धारा 317 (2)/317 (5) बी०एन०एस० की वृद्धि की गई। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

आपराधिक इतिहास सुबोध –
1. मु0अ0स0 294/2018 धारा 380/457/411 भादवि थाना नूरपुर जनपद बिजनौर, 2. मु0अ0स0 123/2020 धारा 380/457/411 भादवि थाना मण्डावली जनपद बिजनौर, 3. मु0अ0स0 124/2020 धारा 380/411 भादवि थाना मण्डावली जनपद बिजनौर, 4. मु0अ0स0 126/2020 धारा 4/25 आयुद्ध अधि० थाना मण्डावली जनपद बिजनौर, 5. मु0अ0स0 205/2019 धारा 380/411 थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर, 6. मु0अ0स0 986/2024 धारा 305/317 (2)/317 (5) बी0एन0एस0 थाना को० शहर जनपद बिजनौर

आपराधिक इतिहास इश्तेकार –
1.मु0अ0स0 18/2016 धारा 363/366/504/506 भादवि थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर 2.मु0अ0स0 986/2024 धारा 305/317 (2)/317 (5) बी0एन0एस0 थाना को० शहर जनपद बिजनौर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर के उ0नि0 प्रशान्त सिंह, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार, संदीप और अरूण पवार शामिल रहे।

Leave a comment