newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लोगों को बचाने के लिए पड़ोसी की तरफ से तोड़नी पड़ी मकान की दीवार

मकान में आग लगने से परिवार के चार लोगों की जलकर मौत

गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह एक मकान में आग लगने से जलकर परिवार के तीन मासूम बच्चे और एक महिला की मौत हो गई। दंपति की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग से घिरे परिवार के अन्य लोगों को बचाने के लिए पड़ोसी की तरफ से मकान की दीवार तोड़नी पड़ी।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि लोनी कोतवाली क्षेत्र के चार खंभा रोड़ गली नंबर 5 कंचन पार्क में रविवार की सुबह करीब 6:30 बजे तीन मंजिला मकान में आग लगने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलने पर लोनी और साहिबाबाद फायर स्टेशन से कई गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि मकान में दो भाई शमशाद और शाहनवाज अपने-अपने परिवार के साथ पहली और दूसरी मंजिल पर रहते थे तथा ग्राउंड फ्लोर पर दोनों का साझे में कपड़ों की कटिंग का काम था। दोनों भाई दिल्ली के गांधीनगर के अलावा अन्य स्थानों से कपड़े लाते थे एवं उनकी कटिंग करने के बाद वापस उसी स्थान पर पहुंचाते थे। उन्होंने बताया कि मकान में कपड़ा भरा होने के चलते आग तेजी के साथ फैल गई और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इसके चलते पड़ोस में जाकर मकान की दीवार को तोड़ा गया और आग में फंसे परिवार के लोगों को बाहर निकाला जा सका। दो-तीन लोग मकान की छत पर बेहोशी की हालत में मिले, जबकि शमशाद और शमशाद की 30 वर्षीय पत्नी आयशा के अलावा उनका 4 वर्षीय पुत्र आयान एवं उनके छोटे भाई शाहनवाज की 32 वर्षीय पत्नी गुलबहार और उनका 5 वर्षीय बेटा जुबैर व 8 वर्षीय पुत्र शान आग से बुरी तरह से झुलस चुके थे। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आयान, गुलबहार, जुबेर और शान की मौत हो गई, जबकि शमशाद और उनकी पत्नी आयशा की स्थिति गंभीर है। उन्होंने बताया कि मकान में परिवार के कुल 10 लोग थे। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

Posted in , , ,

Leave a comment