newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग: नरेंद्र मोदी

मरने वालों में ज्यादातर कर्नाटक के लोग

पहलगांव आतंकी हमले की टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी

~ (अभिषेक मोदी)

जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर कायराना हमला किया गया है। इस हमले की जिम्मेवारी लश्कर एवं तय्यबा के संगठन टीआरएफ ने ली है। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है और कई बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है। इस हमले में ज्यादातर कर्नाटक के लोग शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा “मैं जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए हमले की निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने  प्रियजनों को खो दिया है। उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं प्राथना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य वारदात के पीछे जो लोग हैं उन्हें जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी भी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।”

Posted in , , ,

Leave a comment