जालंधर के मिठापुर में लोगों को मिली परेशानी से निजात
समाज सेवक आरके नाहर ने रखवाए सीवरेज के ढक्कन
जालंधर (अभिषेक)। सड़क पर गुजरने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सीवरेज के ढक्कन रखवाने का काम समाज सेवक आरके नाहर द्वारा किया गया। उनके इस कार्य की लोग मुक्तकंठ से सराहना कर रहे हैं।

जानेमाने समाज सेवक आरके नाहर समाज सेवा का कोई न कोई काम आएदिन करते रहते हैं। इसी क्रम में बीते दिन उनकी तरफ से मिठापुर में सीवरेज के ढक्कन रखवाए गए। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लंबे समय से सीवरेज के ढक्कन टूटे हुए थे। इस कारण रास्ते से आने जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। यह भी कहा कि लोगों की सुरक्षा का हर काम प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। उनके इस कार्य की लोग मुक्तकंठ से सराहना कर रहे हैं।
Leave a comment