सिर्फ 2 पत्ते रोज़ खा लें खाना आंतों में सड़ेगा नहीं बल्कि पचेगा, आचार्य बालकृष्ण ने बताया इसे पेट का रामबाण इलाज, जानिए कैसे
https://share.google/gnekU6y0ZZtPcsbg9
बेल पत्र जिसे अक्सर मंदिर में शक्कर जी को चढ़ाया जाता है। भगवान को अर्पित करने वाले इन पत्तों का सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं है बल्कि इसके कई आयुर्वेदिक और स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं। बेल पत्र पोषक तत्वों का भंडार हैं। इन पत्तों में विटामिन A, विटामिन B1, विटामिन B6, विटामिन C, कैल्शियम और फाइबर मौजूद होता है जो बॉडी को हेल्दी रखता है।

रोज इन पत्तों का सेवन करने से कई बीमारियों का उपचार होता है। ये पत्ते इम्यूनिटी को स्ट्रांग करते हैं और बीमारियों से बचाव करते हैं। डायबिटीज कंट्रोल करने में ये पत्ते जादुई असर करते हैं। इनका सेवन करने से पैंक्रियाज इंसुलिन का तेजी से निर्माण करता है और ब्लड शुगर नॉर्मल रहता है। ये पत्ते पैंक्रियास की कार्यक्षमता बेहतर बनाते हैं।
पूरी खबर के लिए Link खोलें… https://share.google/gnekU6y0ZZtPcsbg9
Leave a comment