newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बाहर पार्किंग की घटना

सीआरपीएफ इंस्पेक्टर को नहीं आती थी ड्राइविंग

कार में मिला इंस्पेक्टर का शव, शरीर पर चोट के निशान

कानपुर। सेंट्रल स्टेशन के बाहर पार्किंग में एक लग्जरी कार में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव मिला है, जिसके शरीर पर चोट के निशान हैं. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना का विवरण

मृतक की पहचान: मृतक की पहचान उत्तराखंड निवासी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निर्मल के रूप में हुई है.

शव की स्थिति: शव कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के कैंट साइड पार्किंग में मिली एक लग्जरी कार में मिला. उनके गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर खरोंच और चोट के निशान मिले हैं.

पत्नी का बयान: निर्मल की पत्नी ने बताया कि उनके पति को शराब की लत थी, जिस वजह से परिवार में अक्सर विवाद होता रहता था. बीती रात भी इसी बात पर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था.

जांच: जीआरपी और फोरेंसिक यूनिट ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं. जीआरपी ने कहा है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी.

अनसुलझे सवाल

घटना से जुड़े कुछ सवाल अभी भी अनसुलझे हैं, जिन पर जांच चल रही है:

1. कानपुर शताब्दी सुबह 6 बजे रवाना होती है, लेकिन कार सुबह 7 बजे सेंट्रल की पार्किंग में क्यों खड़ी थी?

2. निर्मल ससुराल से कुछ घंटे पहले निकले थे, तो रास्ते में क्या हुआ, जिसके बाद उनका शव मिला?

3. कार में उनकी सीट के पास शराब का क्वार्टर, नमकीन और गिलास क्यों पड़ा था?

4. उनकी पत्नी को शाम 5 बजे सूचना दी गई थी, लेकिन वह डेढ़ घंटे बाद जीआरपी थाने क्यों पहुंची?

5. पत्नी ने बताया कि उनके पति कार नहीं चला पाते थे, तो ड्राइवर कार को पार्किंग में क्यों छोड़कर चला गया?

6. जिस कार में शव मिला, उसका पता साकेत नगर का है, जबकि मृतक का स्थायी पता दिल्ली का है.

इस मामले की जांच जारी है और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि सच्चाई का पता चल सके.

Posted in ,

Leave a comment