दुबई के भक्त ने भेंट किए ‘ओम साईं राम’ के दो सुनहरे पत्र
शिरडी के साईं बाबा को 1.58 करोड़ रुपए का गुप्त स्वर्ण दान
शिरडी, महाराष्ट्र (एजेंसी)। साईं बाबा के भक्तों की आस्था और दान का एक और बड़ा उदाहरण सामने आया है। शिरडी में साईं बाबा के एक अज्ञात भक्त ने 1 करोड़ 58 लाख रुपए से अधिक का सोना गुप्त रूप से दान किया है। यह दान 17 साल पहले हैदराबाद के आदिनारायण रेड्डी द्वारा दिए गए स्वर्ण सिंहासन के बाद सबसे बड़ा माना जा रहा है।

गुप्त दान और भक्त की साईं बाबा में अटूट आस्था
दुबई में रहने वाले इस साईं भक्त ने अपनी पहचान गुप्त रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने 1 किलो 623 ग्राम और 600 मिलीग्राम वजन के दो सुनहरे ‘ओम साईं राम’ पत्र साईं बाबा को अर्पित किए। साईं बाबा संस्थान के सूत्रों के मुताबिक, यह भक्त कई सालों से हर महीने शिरडी आते हैं और आरती में भी शामिल होते हैं। वे हर बार लगभग 1 लाख रुपए का दान भी देते हैं। उनकी लंबे समय से इच्छा थी कि वे बाबा को सोने की कोई वस्तु दान करें और आखिरकार, गुरुवार के शुभ दिन उन्होंने अपनी यह इच्छा पूरी की।

दान पत्रों की स्थापना
साईं बाबा संस्थान ने दान में मिले इन सुनहरे ‘ओम साईं राम’ पत्रों को समाधि मंदिर के उन दोनों द्वारों पर स्थापित किया है, जहां से दर्शन करने के बाद भक्त बाहर निकलते हैं। इस तरह भक्त अब मंदिर से बाहर निकलते समय ‘साईं राम’ का जाप करते हुए निकलेंगे। संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गोरक्ष गाडिलकर ने बताया कि भक्त ने अपना नाम गुप्त रखने का अनुरोध किया था, इसलिए उनका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। संस्थान ने भक्त को शॉल, साईं मूर्ति और उदी भेंट कर सम्मानित किया।
Leave a comment