newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चंद्र ग्रहण: हर कष्ट से मुक्ति को लाल किताब के उपाय

लाल किताब के अनुसार कमजोर चंद्रमा को मजबूत करने और शुभ फल पाने के लिए चंद्रमा को अर्ध्य देना, मां का आशीर्वाद लेना, बरगद के पेड़ की जड़ों में जल देना, चांदी के बर्तन में पानी पीना, घर में चांदी का चौकोर टुकड़ा रखना और मजदूरों को दूध पिलाना जैसे उपाय किए जा सकते हैं. साथ ही, शराब और जुआ खेलने से बचना, हरे रंग से परहेज करना और पवित्र नदियों में बहते हुए पानी में तांबे के सिक्के या पानीदार नारियल प्रवाहित करना भी शुभ माना जाता है.

चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय

अर्ध्य दें:
चांदी के लोटे में गंगाजल, दूध, चावल और शक्कर मिलाकर प्रतिदिन रात में चंद्रमा को अर्घ्य दें.
मां का आशीर्वाद लें:
प्रतिदिन सुबह उठकर मां के चरण स्पर्श करें और उनकी सेवा करें.
बरगद के पेड़ की जड़ में जल दें:
कुंडली में चंद्रमा कमजोर होने पर बरगद के पेड़ की जड़ में जल अर्पित करें.
चांदी के बर्तन में पानी पिएं:
चांदी के बर्तन में पानी भरकर उसका सेवन करने से चंद्रमा मजबूत होता है.
घर में चांदी का टुकड़ा रखें:
अलमारी में चांदी का एक चौकोर टुकड़ा रखने से चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है.
मजदूरों को दूध पिलाएं:
मजदूर वर्ग को दूध पिलाने से भी चंद्रमा का शुभ प्रभाव मिलता है.
नदी में तांबे के सिक्के बहाएं:
बच्चों के साथ यात्रा करते समय नदी में तांबे के सिक्के बहाने से चंद्र दोष दूर होता है.
पानीदार नारियल प्रवाहित करें:
चंद्र ग्रहण के दिन पानीदार नारियल को सिर से 21 बार वारकर बहते हुए पानी में प्रवाहित करें.

अन्य महत्वपूर्ण उपाय

नकारात्मक आदतों से बचें:
शराब, जुआ और अनैतिकता से बचें, ये चंद्रमा को कमजोर करते हैं.
हरे रंग से बचें:
हरे रंग के वस्त्रों और वस्तुओं के उपयोग से बचें.
पूजा स्थल में दान करें:
पूजा स्थल में चना और दाल दान करें.
धर्म स्थान में माथा टेकें:
धर्म स्थान में जाकर माथा टेकने और कुछ प्रसाद चढ़ाने से मानसिक शांति मिलती है.

चंद्र ग्रहण के दिन लाल किताब के इन उपाय से मिलेगी हर कष्ट से मुक्ति चंद्र ग्रहण के दिन करें लाल किताब के ये उपाय, मिलेगी हर कष्ट से मुक्ति 5 मई दिन शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा पर साल का पहला चंद्र ग्रहण तुला राशि में लगने जा रहा है और इस दिन भद्रा का भी […]

चंद्र ग्रहण के दिन लाल किताब के इन उपाय से मिलेगी हर कष्ट से मुक्ति
Posted in

Leave a comment