जब जम जाएं बाल्टी, फर्श और नलों पर सफेद रंग के जिद्दी दाग
पानी के निशान छुड़ाएं कैसे?
हर रोज इस्तेमाल होने वाला बाथरूम साफ-सुथरा दिखे, यह हम सबकी चाहत होती है। लेकिन अक्सर हार्ड वाटर यानी कठोर पानी के कारण बाल्टी, फर्श और नलों पर सफेद रंग के जिद्दी दाग जम जाते हैं। ये दाग न सिर्फ बाथरूम की खूबसूरती बिगाड़ते हैं, बल्कि देखने में भी गंदे लगते हैं। कई बार इन्हें साफ करने में हम घंटों मेहनत करते हैं, लेकिन फिर भी ये दाग आसानी से नहीं छूटते हैं।
Source: Dainik Bhaskar https://search.app/5KYaR
हालांकि थोड़ी-सी समझदारी और घरेलू चीजों की मदद से इन दागों को आसानी से हटाया जा सकता है। इससे समय और मेहनत दोनों बचेंगे साथ ही आपका बाथरूम भी चमकता नजर आएगा।
ऐसे में आज हम जीवन को आसान बनाएं कॉलम में जानेंगे कि-
1. कैसे पता करें कि घर में आने वाला पानी हार्ड है?
2. ये दाग कैसे लगते हैं?
3. हार्ड वाटर के दागों से छुटकारा कैसे पा सकते हैं?






Leave a comment