साहित्यिक योगदान पर आधारित ‘ओपन डोर’ पत्रिका
वरिष्ठ साहित्यकार हितेश कुमार शर्मा के कृतित्व पर आधारित विशेषांक का लोकार्पण
~ भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर। जनपद के जाने-माने साहित्यकार, अधिवक्ता और साहित्य भूषण से सम्मानित हितेश कुमार शर्मा के जीवन और साहित्यिक योगदान पर आधारित ‘ओपन डोर’ पत्रिका के विशेषांक का लोकार्पण किया गया। यह कार्यक्रम सिविल लाइन स्थित गणपति भवन में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. पंकज भारद्वाज ने हितेश शर्मा के साहित्यिक सफर की सराहना की। उन्होंने बताया कि हितेश शर्मा ने अब तक विभिन्न विधाओं में 100 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं और उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साहित्य भूषण सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। यह सम्मान पाने वाले वह जनपद के पहले साहित्यकार हैं। डॉ. भारद्वाज ने इस बात पर जोर दिया कि 90 वर्ष की आयु में भी उनका लेखन अनवरत जारी है।
इस अवसर पर, हितेश शर्मा ने अपनी साहित्यिक यात्रा को ईश्वर को समर्पित करते हुए कहा, “जो कुछ लेखन मेरी कलम से हो पाया है, वह सब ईश्वर को समर्पित है।”
‘ओपन डोर’ पत्रिका के संपादक अमन त्यागी ने कहा कि उनका उद्देश्य प्रतिष्ठित हिंदी साहित्यकारों के जीवन और कृतित्व को लोगों तक पहुँचाना है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार अनिल शर्मा ‘अनिल’, श्रीमती उमा शर्मा, अधिवक्ता ललित शर्मा, तन्मय त्यागी, मोहम्मद आफताब और आशु कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और उन्होंने अपने विचार साझा किए।
Leave a comment