newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

दुनिया भर में आज संत निरंकारी मिशन के लिए एक अत्यंत पावन और खुशियों भरा दिन है, क्योंकि आज निरंकारी राजपिता आदरणीय श्री रमित चांदना जी का जन्मदिन है। इस विशेष अवसर पर, मिशन के सभी अनुयायी और संत-महापुरुष अपार उत्साह और उल्लास में डूबे हुए हैं। निरंकारी मिशन से जुड़े लाखों अनुयायियों के लिए यह दिन सौभाग्यशाली है, जो राजपिता जी की अथक सेवा, मार्गदर्शन और स्नेह को महसूस करते हैं। जगह-जगह सत्संग और विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, जहाँ सभी संत अपनी-अपनी शैली में राजपिता जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ अर्पित कर रहे हैं।

पिता श्री रमित चांदना जी ने संत निरंकारी मिशन के मानवीय और आध्यात्मिक कार्यों को आगे बढ़ाने में दिन-रात एक कर दिया है।

~ वे कल्याण यात्राओं पर निरंतर जा रहे हैं, जहाँ वह सभी गुरु सिखों को अपना भरपूर आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं।

~ उनका जीवन सेवा, समर्पण और नम्रता का प्रतीक है, जो मिशन के अनुयायियों के लिए एक प्रेरणास्रोत है।

~ भूपेंद्र निरंकारी, बिजनौर

Posted in ,

Leave a comment