कई वर्षों से पार्टी संगठन के लिए पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ कर रही हैं कार्य
भाजपा की पूर्व विधायक कमलेश सैनी राष्ट्रीय परिषद की सदस्य नामित
~ भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं चांदपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती कमलेश सैनी को पार्टी ने राष्ट्रीय परिषद का सदस्य नामित किया है।

श्रीमती कमलेश सैनी का मनोनयन जनपद बिजनौर के लिए एक गौरव की बात माना जा रहा है। विगत कई वर्षों से वह पार्टी संगठन के लिए पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य कर रही हैं। एक लोकप्रिय जननेता के तौर पर उन्होंने चांदपुर विधानसभा का प्रभावी नेतृत्व किया है तथा निरंतर जनसेवा और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है। उनके राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनाए जाने पर उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर, श्रीमती कमलेश सैनी ने पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।
Leave a comment