newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

भारत की अदालतों में लगी लेडी जस्टिस की मूर्ति की जगह कौन सी मूर्ति लगनी चाहिए?, जो हाथ में तराज़ू लिए खड़ी होती है।

भारत की अदालतों में लगी पहली मूर्ति लेडी जस्टिस की है, जो हाथ में तराज़ू लिए खड़ी होती है। यह मूर्ति ग्रीक देवी थीमिस की पुत्री #डाइकी की है जिसे अब भारतीय वस्त्र में दिखाकर #न्यायदेवी बोला गया। लेकिन भारतीय परंपरा में न्याय का सच्चा प्रतीक #भगवानचित्रगुप्त हैं, जो हर व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों का पूरा लेखा रखते हैं। वे बिना आँख ढके सत्य देखते हैं और कर्म के अनुसार न्याय करते हैं। इसलिए विदेशी प्रतीक की जगह भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति लगाना हमारी संस्कृति और न्याय की भारतीय सोच को बेहतर ढंग से दर्शाएगा। आपकी इस विषय पर क्या विचार है, कमेंट करें।

Posted in , , , , , ,

Leave a comment