Newzo ऐप पर हिंदी और इंग्लिश, दोनों न्यूज़
पत्रकारों के लिए घर बैठे कमाई का अवसर
~ by Chhagan Sahu
रायपुर: यदि आप स्ट्रिंगर हैं और घर बैठे हर रोज कमाई का अवसर तलाश रहे हैं, तो यह खबर खास आपके लिए है. NEWZO एक ऐसा न्यूज़-शेयरिंग ऐप है, जो आपको देश-दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़ने के साथ-साथ उन्हें शेयर कर सीधे पैसे कमाने का मौका देता है.
NEWZO की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में खबरें उपलब्ध हैं. यूज़र अपनी पसंद की खबरों का चयन कर उन्हें सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर कर सकते हैं और हर दिन 500 से 700 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. लेकिन ये ऐप ख़ास उनके लिए है जिनके पास अपना मजबूत लोकल नेटवर्क हैं और लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद करते हैं, उनके लिए NEWZO घर बैठे कमाई का बेहतर विकल्प बनकर सामने आया है.

NEWZO ऐप पर NDTV और नवभारत जैसी देश की सबसे विश्वसनीय व प्रतिष्ठित वेबसाइटों के साथ-साथ अंग्रेजी वेबसाइट Illustrated Daily News और Indian Masterminds की खबरें भी उपलब्ध हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय चैनलों में लल्लूराम.कॉम, केसरिया न्यूज़ और वयम् भारत जैसी वेबसाइटों की भरपूर और भरोसेमंद खबरें भी NEWZO पर पढ़ी जा सकती हैं.
हर शेयर, हर क्लिक से बढ़ती है कमाई
NEWZO पर शेयर की गई हर खबर और उस पर मिलने वाला हर क्लिक सीधे आपके अकाउंट में इनकम जोड़ता है. जितना अधिक आप एक्टिव रहेंगे और जितनी ज्यादा खबरें शेयर करेंगे, आपकी कैटेगरी और रिवॉर्ड्स उतने ही बेहतर होते जाएंगे. अब खबरें पढ़ना और शेयर करना सिर्फ जानकारी का जरिया नहीं, बल्कि नियमित इनकम का साधन भी बन चुका है.
क्या है NEWZO?
NEWZO देश का पहला ऐसा ऐप है, जहां खबरें पढ़ने के साथ-साथ उन्हें शेयर कर सीधे कमाई की जा सकती है…देश के अलग-अलग राज्यों से जुड़े कई पत्रकार और स्ट्रिंगर इस प्लेटफॉर्म के जरिए महीने की फिक्स इनकम जनरेट करने के साथ ही लाखों रुपये तक की कमाई कर चुके हैं. यह ऐप खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जिनका लोकल रीडर बेस मजबूत है और जो देश के किसी भी कोने में बैठकर अपनी ख़बरें लोगों तक पहुंचा सकते हैं.
कैसे काम करता है NEWZO पर कैटेगरी सिस्टम ?
यूज़र्स की मेहनत और एक्टिविटी के आधार पर उन्हें 5 कैटेगरी में बांटा गया है-
प्लैटिनम: टॉप लेवल, सबसे ज्यादा कमाई और रिवॉर्ड.
गोल्ड: बेहतर परफॉर्मेंस पर तेज़ी से बढ़ती कमाई.
सिल्वर: लगातार एक्टिव यूज़र्स के लिए.
बेसिक: शुरुआत की कैटेगरी.
ब्रॉन्ज़: कम एक्टिविटी और कमजोर रीडर बेस.
जैसे-जैसे आपकी कैटेगरी बढ़ती है, वैसे-वैसे आपकी कमाई और रिवॉर्ड्स में भी इज़ाफा होता है.
कैसे अपडेट होगी कैटेगरी ?
कैटेगरी अपडेट करने के लिए जरूरी है कि आप- ज्यादा से ज्यादा खबरें शेयर करें.
नए व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं.
अपनी खबरें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं.
हर दिन नए रीडर के साथ जुड़ें.
पूरे महीने की एक्टिविटी के आधार पर आपकी कैटेगरी अगले महीने ऑटोमैटिक अपडेट हो जाती है.
अकाउंट में पैसा कैसे मिलेगा?
प्रोफाइल में जाकर Request Redeem बटन पर क्लिक करें. फिर Redeem Now पर क्लिक करें, केवीसी की प्रक्रिया पूरी होने पर पैसे सीधे आपके खाते में चल जाएंगे.
प्लैटिनम और गोल्ड यूज़र्स को 24 घंटे के भीतर भुगतान मिल जाता है.
अन्य कैटेगरी के लिए यह प्रक्रिया एक महीने में पूरी होती है.
खास बात यह है कि गुरुवार को रिडीम करने पर, शनिवार तक भुगतान मिल जाता है, चाहे आप किसी भी कैटेगरी में हों.
स्ट्रिंगर बनकर बढ़ाएं पहचान और कमाई
NEWZO देशभर से ऐसे स्ट्रिंगर्स की तलाश में है, जो अपने क्षेत्र की खबरें लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं और घर बैठे कमाई करना चाहते हैं. यदि आप ऐसे पत्रकार हैं तो आज ही Newzo ऐप को डाउनलोड कर कमाई शुरू करें. अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं.
डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lalluram.shareware&hl=en_IN
संपर्क करें: 📞 9109959434, 9685717257, 9685827491
📧 sonal@newzo.in
Leave a comment