newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

  • साहूवाला रेंज में मिला युवा हाथी का शव, घटना को मीडिया से छुपाने में लगे रहे अधिकारी

    साहूवाला रेंज में मिला हाथी का शव, विभाग में मचा हड़कंप। घटना को मीडिया से छुपाने में लगे रहे वन अधिकारी।

    बढ़ापुर (बिजनौर)। साहूवाला वन रेंज में एक युवा नर हाथी का शव बरामद किया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग में हड़कंप मच गया। मृत हाथी के दोनों दांत सुरक्षित हैं। डीएफओ नजीबाबाद तथा वन संरक्षक मुरादाबाद ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

    जानकारी के अनुसार साहूवाला रेंज के कंपार्ट नंबर~5 राजगढ़ में वन क्षेत्र के समीप कृषि करने वाले किसानों ने शनिवार सुबह एक हाथी को मृत अवस्था में पड़े देखा। डीएफओ मनोज शुक्ला के अनुसार जब आसपास के किसान अपने खेतों से बंदरों को भगाते हुए खेतों के समीप ही जंगल में पहुंचे तो उन्होंने एक युवा हाथी मृत अवस्था में पड़ा देखा। किसानों से घटना की सूचना मिलने के बाद डीएफओ नजीबाबाद ने रेंजर को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। साथ ही घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी। सूचना मिलने के बाद रविवार को मुरादाबाद वन संरक्षक रमेश चंद्रा ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
    वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मृत हाथी की आयु लगभग 10 से 15 वर्ष के बीच है। उसके दोनों दांत सुरक्षित हैं। हाथी के शव से दुर्गंध निकल रही थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहे है कि कम से कम 3 दिन पहले उसकी मौत हुई होगी। हाथी के शव के पास ब्लड जैसा पदार्थ निकला पड़ा था और उसके शव से रिस रहा था। वन अधिकारियों ने उसके शरीर से सड़ने के बाद निकलने वाला पदार्थ बताया। जिस स्थान पर पड़ा हाथी का शव था, उसके ठीक ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। उक्त हाईटेंशन लाइन वन क्षेत्र के बीच से गुजर कर आसपास के किसानों के खेतों पर जा रही है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि करंट लगने से ही हाथी की मौत हुई है। वन अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता कि हाथी की मृत्यु कब और किन कारणों से हुई।
    रविवार को दोपहर बाद मथुरा से डॉक्टरों की टीम पहुंचने के बाद मृत हाथी के शव का पोस्टमार्टम शुरू हुआ।

    मीडिया से छुपाए रखा मामला~ शनिवार को वन क्षेत्र में मृत हाथी का शव पड़ा होने की सूचना मिलने के बाद वन अधिकारियों ने घटना को मीडिया से पूरी तरह छुपा कर रखा। रविवार को भी घटना को पूरी तरह से छिपाने के प्रयास किए जा रहे थे। वन क्षेत्र से हाई टेंशन लाइन बिल्कुल घटनास्थल के पास नीचे झुकी हुई है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि शायद इसी कारण वन अधिकारी घटना को मीडिया से छिपाकर चल रहे थे।

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चुनाव समेत अन्य दूसरे कामों में लगाने पर रोक। कोर्ट का कहना, चुनाव या किसी अन्य काम में ड्यूटी से धात्री, गर्भवती समेत अन्य के स्वास्थ्य पर पड़ेगा गंभीर असर।

    लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चुनाव समेत अन्य दूसरे कामों में लगाने पर रोक लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अदालत ने अपने आदेश की प्रति मुख्य सचिव को भेजा है, जिससे कि वह संबंधित जिलाधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी कर सकें। विदित हो कि प्रदेश में 1.89 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।

    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक बड़ी राहत देते हुए उनकी ड्यूटी चुनाव समेत अन्य कार्यों में लगाने पर रोक लगा दी है। लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति आलोक माथुर की एकल पीठ ने एक रिट पर यह फैसला सुनाया। न्यायमूर्ति आलोक माथुर की एकल पीठ ने यह फैसला मनीषा कनौजिया व एक अन्य की याचिका पर दिया। याचियों का कहना था कि वह बाराबंकी जिले के आंगनबाड़ी केंद्र सिटी गुलेरिया गरदा में बतौर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत हैं। प्रशासन ने उन्हें स्थानीय निकाय चुनाव में बतौर बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) की ड्यूटी में लगाया है। यह केंद्र और राज्य सरकार की आदेशों व निर्देशों में खिलाफ है। इस तैनाती से क्षेत्र में बच्चों व माताओं के स्वास्थ्य की देखभाल की व्यवस्था प्रभावित होगी। याचियों का तर्क था कि चुनाव के काम में अन्य ग्राम स्तर के कर्मियों को लगाया जा सकता है।

    दूसरी ओर बाराबंकी के डीएम व अन्य पक्षकारों की ओर से जवाब में कहा गया कि चुनाव का कार्य सर्वोच्च अहमियत वाला है। ऐसे में सभी अफसरों को इसमें सहयोग करना होता है। इस पर कोर्ट ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं का काम काफी अहमियत वाला होता है। इनकी चुनाव या किसी अन्य काम में ड्यूटी से धात्री, गर्भवती समेत अन्य के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ेगा। इस टिप्पणी के साथ कोर्ट ने अपना आदेश जारी कर दिया है।

    इस सम्बन्ध में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उप्र के अध्यक्ष एवं हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव गिरीश पाण्डेय ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को बच्चों के देख-रेख के अलावा चुनाव, जनगणना, कोरोना आदि ड्यूटी में लगा दिया जाता था। इसके एवज में आंगनबाड़ी महिलाओं को बहुत निम्न मानदेय दिया जाता है। इस कारण आंगनबाड़ी महिलाएं मानसिक रूप से परेशान रहती हैं।

    इन्ही समस्याओं को देखते हुए बाराबंकी की महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उप्र की जिलाध्यक्ष मनीषा कन्नौजिया द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में रिट दायर की गयी। इस विषय पर न्यायमूर्ति आलोक माथुर की एकल पीठ ने फैसला सुनाते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को चुनाव समेत अन्य दूसरे कामों में ड्यूटी लगाने पर रोक लगा दी।

    याचिकाकर्ता और वकील का आभार: उधर फैसला आने के बाद संगठन द्वारा लोहिया मजदूर भवन नरही, लखनऊ में एक बैठक का आयोजित कर याचिकाकर्ता मनीषा कन्नौजिया को माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया गया। बैठक में फैसले का स्वागत करते हुए उच्च न्यायालय को धन्यवाद देते हुए दायर याचिका की अधिवक्ता अभिलाषा पाण्डेय को भी संगठन द्वारा आभार जताया गया।

    संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि 62 वर्ष पूर्ण कर चुकी आंगनबाड़ी महिलाओं को बिना ग्रेच्युटी व पेंशन के जबरन उनकी सेवा समाप्त कर दिया गया, इस पर भी संगठन की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर है। उन्होंने आशा जताई है कि 62 वर्ष पूर्ण करने वाली महिलाओं के पक्ष में भी न्यायालय न्याय जरूर करेगा ।

  • 600 दिन में तगड़ा मुनाफा कमाने का अच्छा मौका, जानिए क्या है तरीका


    Banking News: अगर आप PNB (पंजाब नेशनल बैंक) के ग्राहक है और सावधि जमा करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। पंजाब नेशनल बैंक 600 दिन की विशेष सावधि जमा पर सालाना 7.85 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करेगा।

    कब से लागू है यह योजना
    19 अक्टूबर, 2022 से यह विशेष ब्याज दर योजना लागू हुई है। “बैंक 7.85 प्रतिशत प्रति वर्ष तक उच्च ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है।” ऐसा बैंक ने अपने अपने एक बयान में कहा है। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों (60-80 वर्ष) और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और अधिक) के लिए है। इसके तहत दो करोड़ रुपए से कम की एकमुश्त राशि जमा की जा सकती है।

    बीओबी से मिली राहत
    बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने शुक्रवार को अपने होम लोन की ब्याज दरों को 0.25 फीसदी घटाकर 8.25 फीसदी कर दिया। इसके साथ ही सीमित अवधि के लिए आवेदन के प्रसंस्करण के लिए प्रसंस्करण शुल्क भी माफ कर दिया गया है। BoB द्वारा दी जाने वाली यह होम लोन दर SBI और HDFC की तुलना में कम है, जिनकी नई दरें 8.40 प्रतिशत हैं। बैंक ने कहा कि नई दर अगले सोमवार से लागू होगी और दिसंबर के अंत तक प्रभावी रहेगी।

  • भूकंप के झटकों से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बिजनौर में मची अफरातफरी। एनसीआर और उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके।

    ~नरपाल सिंह

    दिल्ली/बिजनौर। एनसीआर और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप आने के बाद लोग घर और दफ्तरों से बाहर की तरफ भागने लगे। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बिजनौर में भूकंप के झटके लगे थे। इसी के साथ उत्तराखंड में आज दो बार धरती हिली। एक हफ्ते पहले भी दिल्ली में भूकंप आया था।

    जानकारी के अनुसार भूकंप का सेंटर नेपाल में बताया गया है। शनिवार देर शाम सात बजकर 57 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.4 मापी गई है।

    भूकंप के झटकों से घबराकर बिजनौर की मेडिकल कालोनी में घरों के बाहर खड़े लोग

    कहां-कहां आया भूकंप~ दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में ये भूकंप के झटके आए। यूपी में नोएडा, गाजियाबाद, अमरोहा के साथ-साथ बिजनौर में भूकंप के झटके लगे। इसी के साथ उत्तराखंड के टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्नर, पौढ़ी और खटीमा में भूकंप आया। दिल्ली और आसपास के इलाकों में इससे पहले छह नवंबर को रात 1:57 पर काफी तेज भूकंप के झटके लगे थे। तब भी भूकंप का केंद्र नेपाल में था। वहां इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। तब भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई थी।

    बिजनौर में अफरातफरी~ शनिवार देर शाम करीब आठ बजे जिला अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल कालोनी में भूकंप की आहट होते ही सैकड़ों लोग अपनी कई मंजिला इमारत से नीचे भाग निकले। भूकंप की आहट से मेडिकल कालोनी में अफरातफरी मच गई। कई अन्य इलाकों में भी इसी तरह के समाचार हैं।

  • नगीना में गुलदार ने किया 10 वर्षीय बालक पर हमला

    बिजनौर। नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर में शनिवार सुबह परिजनों के साथ खेत गए 10 वर्षीय बालक पर गुलदार ने हमला कर दिया।

    नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर में शनिवार सुबह डालचंद का पूरा परिवार खेत में गन्ना काटने गया हुआ था। डालचंद का छोटा पुत्र अमन (10 वर्ष) भी वहां पर मौजूद था। अचानक ईख में से निकल कर गुलदार ने अमन पर हमला बोल दिया और उसे खींचकर ले जाने लगा। चीख-पुकार सुनकर परिवार वालों ने शोर मचा कर गुलदार से अमन को छुड़ाया। तब तक अमन बुरी तरह जख्मी हो गया था। परिजन तत्काल अमन को नगीना सीएससी लेकर गए, लेकिन उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने तुरंत बिजनौर रेफर कर दिया। यहां अमन की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

  • अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ती गर्भवती विवाहिता लगा रही न्याय की गुहार। जानलेवा हमला कर ससुराली फेंक गए थे जंगल में। थाना शिवाला कलां क्षेत्र का मामला।

    बिजनौर। जिला अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ती विवाहिता न्याय की गुहार लगा रही है। जानलेवा हमला कर ससुराली जंगल में फेंक गए। मामला थाना शिवाला कलां क्षेत्र के ग्राम झुझैला का है।

    थाना शिवाला कला के ग्राम धारूपुर निवासी स्वर्गीय मास्टर कूड़े सिंह की छोटी बेटी रूपा की शादी शिवाला कला थाने के ही ग्राम झुझैला निवासी मलखान सिंह के पुत्र गौरव कुमार के साथ 22 जून 2022 को हुई थी। पीड़ित रूपा के अनुसार उसका पति व ससुराल वाले दहेज आदि को लेकर शादी के बाद से ही उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते रहते हैं। साथ ही उसका ससुर मलखान उससे शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। कई बार मारपीट करने के बाद वह अपनी मां के यहां भी चली गई, लेकिन रिश्तेदारों के कहने सुनने पर वर्तमान समय में ससुराल में ही रह रही थी विगत 4 नवंबर 2022 को उसके पति गौरव, सास रेखा एवं ससुर मलखान व एक अन्य युवक रूपा को गाड़ी में बैठा कर पास के ही गांव भैंसा के पास एक नहर पर जंगल में ले गए। इस दौरान रूपा की मां मिथिलेश को भी इन लोगों ने अपने साथ ले रखा था। उसको हथौड़े आदि हथियारों से मारते मारते मरणासन्न पर छोड़कर भाग गए। किसी तरह मिथिलेश ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दुर्घटना स्थल के पास चल रहे गन्ना क्रय केंद्र पर मौजूद लिपिक व अन्य लोगों ने रूपा के कराहने की आवाज सुनकर चारपाई पर लिटा कर पानी पिलाया और पुलिस को सूचना दी। इस पर शिवाला कला थाने के दो सिपाही एवं महिला पुलिस ने रूपा को नूरपुर अस्पताल में भर्ती कराया। रूपा की आंख व कमर पर गंभीर चोटें हैं। रूपा के परिजन जिला संयुक्त अस्पताल में प्राइवेट वार्ड लेकर उसका इलाज करा रहे हैं।

    रूपा ने अस्पताल में पहुंचे पत्रकारों को बताया कि वह ढाई माह की गर्भवती थी। शरीर में अधिक चोटें आने के बाद अस्पताल में ही उसका गर्भपात हो गया है। थाना शिवाला कला पुलिस हमलावरों के विरुद्ध तहरीर नहीं लिख रही थी। पुलिस अधीक्षक के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया गया है। कुछ दिन पूर्व भी उसके पति आदि के मारपीट करने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था। रूपा का कहना है कि उसके ससुराल वाले बदमाश प्रवृत्ति के लोग हैं जो अवैध हथियार रखते हैं। 4 नवंबर को भी उसके पति व ससुर ने तमंचे ले रखे थे और वह उसकी हत्या करना चाहते थे। रूपा के व बहनोई शोभित चौहान ने बताया कि पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी करने में ढुलमुल रवैया अख्तियार किए हुए हैं। पुलिस ने 10 नवंबर को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी रूपा के भाई व उन पर मुकदमा वापस कराने का दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब वह उच्च अधिकारियों से मिलकर थाना शिवाला कला पुलिस की घोर लापरवाही तथा रूपा पर जानलेवा हमला करने वालों की शिकायत करेंगे ताकि मरणासन हालत में पहुंची रूपा को न्याय मिल सके।

  • राष्ट्रीय लोक अदालत में 98.35 प्रतिशत वादों का मौके पर निस्तारण

    जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों के अंतर्गत प्रस्तुत सभी 280 वादों का किया निस्तारण। राजस्व विभाग के तहत न्यायालयों में कुल प्रस्तुत 23253 वादों के सापेक्ष 22870 अर्थात 98.35% वाद किए गए निस्तारित।


    बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अपने न्यायालय में विभिन्न मामलों के अंतर्गत प्रस्तुत होने वाले सभी 91 वादों का शत प्रतिशत रूप से निस्तारण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी न्यायालय में प्री- लिटिगेशन के 154 तथा राजस्व संहिता के 26 अर्थात कुल 280 वाद प्रस्तुत किए गए, जिनका शत प्रतिशत रूप से निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके पर राजस्व विभाग में प्रस्तुत प्री लिटिगेशन के 21785 में से 21416 का निस्तारण किया गया।


    उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के अंतर्गत विभिन्न न्यायालयों में 21785 प्री लिटिगेशन वादों के सापेक्ष 21416, फौजदारी अधिनियम के अंतर्गत 970 के सापेक्ष 970, स्टाम्प अधिनियम के 02 वादों के सापेक्ष सभी वादों का शत प्रतिशत रुप से निस्तारण कर दिया गया।

    इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर राजस्व अदालतों में कुल 23253 वाद प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 22870 अर्थात 98.35 प्रतिशत वादों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

  • एनआरएलएम घोटाले में आरोपियों को बचाने की तैयारी! दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के सीडीओ ने दिए हैं निर्देश। आरोपियों की सेवा समाप्ति के लिए भी शासन को लिखना था पत्र।

    बिजनौर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों को होने वाले पोषण आहार वितरण में लाखों के घोटाले की खबर है। फिलहाल हल्दौर ब्लॉक में घोटाला पकड़ में आने के बाद दो ब्लॉक मिशन मैनेजर के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने में लीपापोती की तैयारी है।
    जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत जिले के हर ब्लॉक में महिला स्वयं सहायता समूह गठित हैं। स्वयं सहायता समूह आंगनबाड़ी केंद्रों को पोषण आहार आवंटित करते हैं। जो गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को वितरित होता है। समूहों के कार्य की निगरानी के लिए ब्लॉक मिशन मैनेजर नियुक्त हैं। हल्दौर ब्लॉक में दो ब्लॉक मैनेजर कार्यरत हैं। ग्रामीणों की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण आहार वितरण आदि में अनियमितताओं की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा से की गई थी, जिस पर 44 समूहों की जांच कराई गई।

    छह लाख का घोटाला, बढ़ सकती है धनराशि
    सीडीओ पूर्ण बोरा ने बताया कि हल्दौर ब्लॉक में 92 ग्राम पंचायतों के 305 आंगनबाड़ी केंद्रों पर खाद्यान्न वितरण का कार्य किया गया। जांच में पाया गया कि ब्लॉक मिशन मैनेजर हितेंद्र कुमार द्वारा 63 स्वयं सहायता समूहों से धनराशि की मांग की गई तथा 22 स्वयं सहायता समूहों से अवैध वसूली कर गबन किया गया। ब्लॉक के 44 समूहों की जांच में पोषण आहार वितरण एवं शासन से मिले पैसे में प्रथम दृष्टया छह लाख की गड़बड़ी सामने आई है। 25 समूहों की जांच चल रही है। घपले की धनराशि बढ़ सकती है। सीडीओ के अनुसार घोटाले के आरोप में दोनों ब्लॉक मिशन मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

    बयान अलग अलग~ डीसी ज्ञान सिंह का कहना है कि थाना पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। पुलिस का कहना है कि दर्ज करने लायक कुछ है ही नहीं। इसके विपरित थानाध्यक्ष उदय प्रताप का कहना है कि ज्ञान सिंह थाने आए तो थे, लेकिन उन्होंने कोई लिखित तहरीर नहीं दी।

    एनआरएलएम का कार्य~  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा विकास खण्ड से खाद्यान्न सामग्री उठाकर आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी वहन की जाती है। समूह की महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्रों पर खाद्यान्न बंटवाने में भी सहयोग करती हैं। इसके एवज में उन्हें पारिश्रमिक दिया जाता है।

    दो सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट~ सीडीओ ने विकास खण्ड हल्दौर में माह अक्टूबर 2020 से माह मार्च 2021 तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा सहयोग किये जाने के प्रतिफल में मिली धनराशि के वितरण में अनियमितता बरते जाने की जांच हेतु सहायक विकास अधिकारी अजय पाल व अरिन्द्र कुमार की दो सदस्यीय समिति गठित की थी। समिति को विकास खण्ड हल्दौर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ड्राई राशन वितरण में अनियमितता मिली। आरोप है कि ब्लॉक मिशन मैनेजर हितेंद्र कुमार द्वारा 21 स्वयं सहायता समूहों से 6 लाख 54 हजार 500 रुपए की धनराशि नकद / अपने बैंक खाते में हस्तांतरित कराकर जबरन वसूली की गई। इसी तरह एक अन्य ब्लॉक मिशन मैनेजर प्रभाकर सिंह ने 18 हजार रुपए की धनराशि अवैध रूप से वसूल की।

  • धामपुर के नगीना चौक पर नवनिर्मित पिंक बूथ (कस्बा चौकी) का फीता काटकर एसपी ने किया शुभारंभ। जनपद बिजनौर में अब तक की जा चुकी है 28 पिंक बूथों की स्थापना। जनता की सुरक्षा के लिए कई स्थानों पर नई पुलिस चौकियों की स्थापना।

    धामपुर। पिंक बूथ पुलिस चौकी के बनने से नगीना चौराहा पर विशेषकर महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी और यात्रियों को अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए सही दिशा निर्देश भी मिलते रहेंगे। यह बात पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने नगीना चौक पर नवनिर्मित पिंक बूथ (कस्बा चौकी) का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने पीड़ितों को तुरंत सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के भी पुलिस को निर्देश दिए।

    नगीना चौक पर नवनिर्मित पिंक बूथ कस्बा चौकी का उद्घाटन करने शनिवार को पहुंचे एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि जनपद में जनता की सुरक्षा के लिए कई स्थानों पर नई पुलिस चौकियों की स्थापना कराई गई है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पिंक बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद बिजनौर में अब तक 28 पिंक बूथों की स्थापना की जा चुकी है। इससे पहले मोटा महादेव में भी पिंक बूथ बनाया गया है। इस दौरान प्रयास अस्पताल के एमडी डॉ दिनेश चौहान, परिलोक अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा वीके सिंह, सरदार सतवंत सिंह सलूजा ने एसपी दिनेश सिंह को स्मृति चिन्ह एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया।

    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी प्रवीण रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्मपाल सिंह, एसडीएम मनोज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीमती इंदू सिद्धार्थ, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट, इंस्पेक्टर क्राइम अता मोहम्मद, उपनिरीक्षक अजय कुमार, पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता, डॉ वीके सिंह, डॉ दिनेश चौहान, टीकम सिंह फौजी, अश्विनी पंडित, नौशाद सलमानी, ओमजीत सिंह, सुभाष कुमार, दिनेश सिंह मौजूद रहे।

  • बिजनौर में धारा 144 की जमकर उड़ रहीं धज्जियां

    आदेशों को अनदेखा कर बिना परमीशन के हो रही चुनावी जनसभाएं

    नगर निकाय चुनाव के सम्भावित प्रत्याशियों की सभा व जुलूस मे जुट रही भारी भीड़

    ~रिजवान सिद्दीकी

    बिजनौर। भले ही अभी नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान ना हुआ हो लेकिन नगर पालिका /नगर पंचायत के सभासद व चेयरमैन पद के प्रत्याशियों ने काफी पहले से चुनाव लड़ना शुरू कर दिया है।

    बिजनौर, मंडावर, झालू, हल्दौर, किरतपुर, नगीना, नहटौर सहित जिले की 18 नगर पालिका और नगर पंचायत में अध्यक्ष और सभासद के भावी व संभावित प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज़ कर दिया है। गली मोहल्ले में नुक्कड़ सभाएं शुरू कर दी हैं। साथ ही कई जगह दावत का दौर भी शुरू हो चुका है। कहीं मतदाताओं को लुभाने के लिए चाय नाश्ता कराया जा रहा तो कहीं खाने की दावत दी जा रही है। सूत्रों की माने तो कई जगह शराब बांटने की सूचना भी मिल रही है। बिजनौर शहर के मिर्दगान, चाहशीरी, काजीपाड़ा, जुलाहान, नई बस्ती, कस्साबन आदि जगहों पर हर रोज लगातार नुक्कड़ सभाएं हो रही हैं।
    सभा हो या दावत हर जगह सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। एक जगह दो प्रत्याशियों की आसपास सभा होने से कई बार टकराव की स्थिति भी हो जाती है।
    कहते हैं कि पुलिस अपनी पर आ जाये तो अपराध करने वाले को जमीन से भी निकाल लाती है लेकिन जिले में धारा 144 लागू होने के 12 दिन बाद भी अभी तक किसी के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई पुलिस के द्वारा होती नजर नहीं आई है।

    जिले में अभी तक कशमकश का चुनाव आदर्श नगर पंचायत झालू में देखने को मिल रहा है। सभी प्रतियाशियों में एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ सी लगी हुई है। नगर में धारा 144 का कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। पूलिस की नाक के नीचे प्रत्याशी जुलूस निकाल कर सभाएं कर रहे हैं। इतना ही नहीं कबड्डी, पतंगबाजी, कबूतरबाजी, क्रिकेट आदि टूर्नामेंट भी धडल्ले से हो रहे हैं।

    एडीएम प्रशासन विनय सिंह ने एक नवम्बर को जिले भर में 30 नवंबर तक आगामी त्योहार, नगर निकाय सामान्य निर्वाचन, विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं के दृष्टिगत धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए थे। साथ ही धारा 144 का उल्लंघन करने पर धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए थे।

    इस मामले में एसडीएम सदर मोहित कुमार का कहना है कि प्रत्याशियों को सभा करने से पहले परमिशन लेनी चाहिए, बिना परमिशन सभा करने पर पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
    वहीं सीओ सिटी अनिल सिंह का कहना है कि कहीं कोई प्रत्याशी सभा कर रहा है, तो जानकारी कर कार्यवाही की जायेगी।

  • स्वाहेड़ी बुजुर्ग में 11 हजार की लाइन की चपेट में आकर युवक की मौतविद्युत विभाग के एक्सईएन जेई एसडीओ समेत तीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच।

    बिजनौर। थाना कोतवाली शहर के ग्राम स्वाहेड़ी बुजुर्ग में 11 हजार की लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने विद्युत विभाग के तीन अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    थाना कोतवाली शहर बिजनौर के ग्राम स्वाहेड़ी बुजुर्ग निवासी शुभम (20 वर्ष) पुत्र ज्ञान सिंह शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अपने खेत पर काम कर रहा था। तभी खेतों के उपर से गुजर रही 11000 बिजली की लाईन का तार टूटकर शुभम पर गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। उसके व आसपास के गन्ने के खेतों में भी आग लग गई।  ग्रामीणों ने बिजली विभाग के उपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर सीओ सिटी अनिल कुमार और शहर कोतवाल रविंद्र कुमार वशिष्ठ मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजनों ने करीब एक घंटे तक शव को नहीं उठने दिया। बाद में किसी प्रकार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।

    वहीं पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में अमित पुत्र राजपाल सिंह ने आरोप लगाया कि उसके भतीजे शुभम की मृत्यु उक्त बिजली वालों के द्वारा जानबूझ कर तार ठीक न करने के कारण हुई है। अमित ने बताया कि गांव से पूरब की तरफ उसके खेतों के ऊपर से 11000 बिजली की लाईन गुजर रही है। यह बहुत ही जर्जर खराब हालत में है और कई वर्षो पुरानी है। पहले भी कई बार तार टूट कर घटना हो चुकी हैं। इन तारों को बदलवाने के लिये उसने और उसके भतीजे शुभम ने अपने क्षेत्र के बिजली विभाग के अधिकारी / कर्मचारी एक्सईएन राजपाल सिंह, जेई रामअवतार सिंह एसडीओ मोहम्मद आफताब आलम आदि सभी से कई बार प्रार्थना की। प्रार्थना पत्र देकर कहा कि इन बिजली के तारों से कभी भी कोई गम्भीर घटना हो सकती है और किसी की जान भी जान जा सकती है। आरोप है कि उन्होंने इस बात की कोई परवाह नही की और कई बार कहने पर भी तार नहीं बदले और उल्टा डांट डपट व गाली गलौच कर भगा देते थे। साथ ही स्वाहेड़ी के लोगों को अपशब्द कहते थे कि बिजली वालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हैं, इनको मरने दो। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विद्युत विभाग के एक्सईएन राजपाल सिंह, जेई रामअवतार सिंह एसडीओ मोहम्मद आफताब आलम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


  • यूपी में बेकाबू हुआ डेंगू, ठीक होने के बाद प्लेटलेट्स हो रहे कम, अब तक सामने आए 11 हजार से अध‍िक मामले। मरीज पर धोखे से हमला कर रहा डेंगू का ये नया वेरिएंट। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि डेंगू अब ब्रेन पर अटैक कर रहा। ठीक होने के बाद अचानक कम हो रहे हैं मरीज के प्लेटलेट्स।

    लखनऊ। यूपी में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 11 हजार पार कर गया है। रोजाना करीब डेढ़ हजार नए मरीज आ रहे हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि डेंगू अब ब्रेन पर अटैक कर रहा है। इससे यह पहले से कई गुना अधिक जानलेवा हो गया। मरीज तेजी से पैरालिसिस, इंसेफेलाइटिस और GB सिंड्रोम की चपेट में आ रहे हैं। मरीजों में मल्टी आर्गन फेलियर के केस सामने आए। कोरोना वायरस की तरह इस बार भी डेंगू का बदला हुआ रूप मरीजों के लिए खतरा बनता जा रहा है। कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, बरेली, लखनऊ, फतेहपुर, कन्‍नौज, उन्‍नाव, बाराबंकी, गोरखपुर आद‍ि ज‍िलों में रोज डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। डेंगू का ये नया वेरिएंट मरीज पर धोखे से हमला कर रहा है। ठीक होने के बाद अचानक मरीज के प्लेटलेट्स कम हो रहे हैं। डाक्टरों का कहना है कि ऐसे लक्षण कई मरीजों में देखे गए हैं। रोगी को पहले दो दिनों तक बुखार रहता है। तीसरे दिन बुखार उतर जाता है। रोगी स्वयं को स्वस्थ समझता है। इसके बाद अचानक मरीज के प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं।

    क‍िडनी-ल‍िवर को डेमेज कर रहा डेंगू
    मरीज के क‍िडनी ल‍िवर को भी डेंगू डेमेज कर रहा है। डेंगू के मामलों में प्लेटलेट्स की कमी के साथ-साथ बढ़ते सामान्य बुखार को देखते हुए ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की मांग इन दिनों तेजी से बढ़ रही है। नए संस्करण को लेकर लोगों में कुछ भ्रांतियां भी हैं, लेकिन चिकित्सकों का सुझाव है कि केवल डॉक्टर ही प्लेटलेट्स की आवश्यकता और किस स्तर की पहचान कर सकते हैं।

    यूपी में अब तक डेंगू के 11 हजार से अध‍िक मामले
    यूपी में जनवरी 2022 से लेकर अभी तक डेंगू के कुल साढ़े 11 हजार रोगी मिल चुके हैं। मरीजों की मदद के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम तैयार कर लिया गया है। कंट्रोल रूम के दो हेल्पलाइन नंबर 18001805145 और 104 के माध्यम से मरीजों की मदद की जा रही है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की ओर से अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कंट्रोल रूम चौबीस घंटे चालू रहे और मरीजों की समस्या का समाधान किया जाए। प्रदेश भर के सभी मेडिकल कालेजों व अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है।

    सभी अस्‍पतालों में दवा, बेड और डेंगू की जांच की पुख्ता व्यवस्था के न‍िर्देश
    सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों (सीएमओ) और अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों (सीएमएस) को निर्देश दिए गए हैं कि दवा, बेड और डेंगू की जांच की पुख्ता व्यवस्था की जाए। अगर मरीजों की कंट्रोल रूम के माध्यम से शिकायत मिली तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अस्पतालों में डाक्टर व कर्मियों की टीमें गठित कर उपचार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी क्षेत्र में डेंगू का एक मरीज मिलने पर आसपास के क्षेत्र के 60 घरों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश पहले दिए गए थे और इसे और बढ़ाने को कहा गया है। विभिन्न क्षेत्रों में टीमें भेजकर घर-घर स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

    बरतें विशेष सतर्कता ~ डेंगू के लक्षण होने पर यानी फीवर आएं और पहले ही दिन आंखों के पीछे तेज दर्द या जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों का दर्द हो या फिर रैशेज दिखें तो तुरंत सतर्क हो जाएं। लिक्विड डाइट पर फोकस करें। खूब सारा पानी पिये, शिकंजी और इलेक्ट्रॉल पाउडर भी लें।
    चिकित्सकों का कहना है कि कोई भी दवाई बिना डॉक्टर की सलाह के न लें। दवा लेने में अगर लापरवाही बरतेंगे तो यह घातक होगा। अनावश्यक दवाएं लेने से परहेज करें। बेहतर होगा सिर्फ बुखार की दवा लें और एनाल्जेसिक, एस्प्रिन और आईबीब्रूफेन जैसी दवाएं न खाएं। बुखार के लिए पैरासिटामोल और स्पंजिंग करें। इसे मैनेज कर लिया तो कॉम्प्लिकेशंस नहीं बढ़ेंगे, नहीं तो हालात बिगड़ना तय है।

    रेट पर शासन की नजर

    डेंगू के बढ़ते आंकड़ों और पूर्वी इलाकों में डेंगू की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए शासन ने प्रदेशभर में प्लेटलेट्स और ब्लड की दरें तय कर दी हैं। निजी और सरकारी ब्लड बैंकों में इनसे अधिक दरों पर इन्हें नहीं बेचा जा सकता है। इसमें सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सरकारी दर 11 हजार रुपए है, इसे ही जंबो पैक भी कहते हैं। इस पैक में तकरीबन 180 से 250 एमएल तक जिंदा प्लेटलेट्स होती हैं। रैंडम डोनर प्लेटलेट्स के छोटे छोटे 30 से 40 एमएल प्लेटलेट्स के पाउच 400 से 450 रुपए तक में उपलब्ध हैं।

    डेंगू ज्यादा भयावह नजर आने की वजह ?
    डेंगू के 4 सिरोटाइप होते हैं। सिरोटाइप- 1, सिरोटाइप-2, सिरोटाइप-3 और सिरोटाइप-4। अब तक हर साल डेंगू के सिरोटाइप-2 और टाइप-3 के केस आते थे। वह भी सीजनल। कुछ केस में कॉम्पलिकेशन बढ़ जाते थे। जिन्हें हम डेंगू हैंमोरेजिक फीवर और न्यूरोलॉजिकल कॉम्पलिकेशन कहते हैं। ये 6 से 8% तक ही मिलते थे। मगर इस बार न्यूरोलॉजिकल कॉम्पलिकेशन 30% तक बढ़ गई है। यानी दिमाग पर डेंगू का असर इस बार ज्यादा हो रहा है। इसलिए, वह ज्यादा भयावह नजर आ रहा है।

  • किरतपुर पालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान छह महीने के लिए जिला बदर

    गुंडा एक्ट के केस की सुनवाई करते हुए एडीएम कोर्ट ने की कारवाई

    बिजनौर। गुंडा एक्ट के केस की सुनवाई करते हुए एडीएम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी नेता और किरतपुर नगर पालिका के चेयरमैन अब्दुल मन्नान को छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। इससे पहले गैंगस्टर एक्ट के तहत अब्दुल मन्नान की एक करोड़ 74 लाख की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

    एडीएम कोर्ट ने किरतपुर नगर पालिका के मौजूदा चेयरमैन अब्दुल मन्नान पुत्र रिजवान अहमद को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। संबंधित थाने को भी आदेश का पत्र भेज दिया गया है।

    बताया गया है कि अब्दुल मन्नान के खिलाफ 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिला बदर की इस कार्रवाई से पहले इसी साल फरवरी के महीने में अब्दुल मन्नान की करोड़ों की संपत्ति जब्त किया गया था। गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई हुई थी। इसके अलावा धर्मवीर उर्फ आतंक पुत्र राजेश सैनी निवासी नगीना को भी जिला बदर किया गया है।

  • प्रतीकात्मक चित्र

    हाईवे किनारे खड़े पेड़ से दुर्घटनाओं का अंदेशासमाजसेवी आदर्श चौहान की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिया संज्ञान।

    धामपुर। स्योहारा मार्ग पर प्रियंका स्कूल से निकलकर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के ठीक सामने स्टेट हाईवे 49 के किनारे खड़े एक पेड़ के कारण आने वाले दिनों में दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। यह देखते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष एवम मीडिया प्रभारी आदर्श चौहान ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था। पत्र में लिखा कि कुछ दिन पूर्व एक गाड़ी उक्त पेड़ से टकरा गई थी। आने वाले समय में कोहरा पड़ेगा और गन्ने का सीजन शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए वन विभाग को पत्र ट्रांसफर कर दिया है। जल्द ही पेड़ कटवा दिया जाएगा।

  • वाहनों की सघन तलाशी लेते हुए लोगों को दी यातायात नियमों की जानकारी

    बिजनौर। लोगों की सुरक्षा व यातायात माह नवंबर को लेकर ट्रैफिक पुलिस जगह जगह चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।

    पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के आदेश अनुसार ट्रैफिक पुलिस बिजनौर जनपद में चेकिंग अभियान चला रही है।लोगों को बताया जा रहा है कि यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहें। बहुत हद तक अपनी सुरक्षा अपने हाथों में होती है। अगर हम सही ढंग से यातायात नियमों का पालन करें तो बहुत हद तक सड़क दुर्घटना को रोका जा सकता है। शुक्रवार को जॉनी चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रिपल सवारी, बिना हेलमेट बिना, सीट बेल्ट मॉडिफाई साइलेंसर को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया।

    इस दौरान वाहनों की सघन तलाशी लेते हुए लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। अभियान के दौरान यातायात प्रभारी बिजनौर बलराम सिंह यादव, हेड कांस्टेबल यशवीर सिंह यादव, हेड कांस्टेबल ओंकार सिंह, अमित कुमार, होमगार्ड उमेश कुमार,  होमगार्ड घनश्याम आदि उपस्थित रहे।

    यातायात प्रभारी बिजनौर बलराम सिंह यादव ने बताया ट्रैफिक नियमों को लेकर विभाग काफी सजग है और वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जगह जगह चेकिंग अभियान चलाते हुए लोगों को सुरक्षा के प्रति सचेत करते हैं क्योंकि अपनी सुरक्षा अपने हाथों में भी होती है। हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा, इसीलिए सभी यातायात नियमों का सही ढंग से पालन करें और औरों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें, तभी सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। यह हम सभी की जिम्मेदारी बनती है।

  • फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने के निर्देश

    नौ नवंबर से आठ दिसंबर के बीच चलेगा अभियान

    बिजनौर। भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता दिनांक 01.01.2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचान क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने का निर्देश दिया गया है।
    शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सदर मोहित कुमार व तहसीलदार सदर बिजनौर अनुराग सिंह द्वारा बी0एल0ओ0/पदाभिहित अधिकारियों को पुनरीक्षण हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा बी0एल0ओ0/पदाभिहित अधिकारियों को घर-घर सर्वे कर दावे आपत्तियों प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। दावे आपत्तियां प्राप्त करने की अवधिः-09.11.2022 से 08.12.2023 तक सभी मतदेय स्थल पर बी0एल0ओ0/पदाभिहित अधिकारियों द्वारा प्राप्त किये जाएंगे। वोटर लिस्ट में नाम शमिल कराने हेतु फार्म-6, भारतीय प्रवासी (एन0आर0आई0) का शामिल करने हेतु फार्म-6क, मतदाता सूची से नाम कटवाने हेतु फार्म-7 प्रविष्टि में संशोधन कराने हेतु फार्म-8 तथा एक ही विधान सभा क्षेत्र में स्थान परिवर्तन हेतु फार्म-8क बी0एल0ओ0/पदाभिहित अधिकारियों के पास जमा कर सकते हैं। सभी बी0एल0ओ0/पदाभिहित अधिकारी विशेष अभियान दिनांक 12, 20 और 26 नवंबर 2022 व 04 दिसंबर 2022 मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। अनुपस्थित रहने पर निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

  • दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य बहुत महत्वपूर्ण: सीडीओ पूर्ण वोरा

    मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा को लेकर जनपद स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन। दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। इस कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ सम्पादित कर बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में मिसाल कायम की जा सकती है मिसाल।

    बिजनौर। दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है, इस कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ सम्पादित कर बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में मिसाल कायम की जा सकती है। यह बात मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने की। वे शुक्रवार प्रातः 8ः30 से विकास भवन सभागार में आयोजित दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे।

    मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कार्यशाला का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरू किया। उन्होंने उपस्थित शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिव्यांग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए समर्थ ऐप व पोर्टल पर दिव्यांग बच्चों की गतिविधियों का अनुश्रवण करते रहें तथा विद्यालय के अन्य बच्चों की तरह दिव्यांग बच्चों को भी निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके क्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा के निर्देशों के अनुपालन में दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन के लिए आज इस जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
    उन्होंने बताया कि जिले में दिव्यांग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण एवं शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए समावेशी शिक्षा संचालित की गई है, जिसके अन्तर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की गयी हैं। उन्होंने बताया कि हाउस होल्ड सर्वेक्षण जिले में माह अप्रैल व मई 2022 में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के अध्यापकों के द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया, जिनमें 5404 दिव्यांग बच्चे 6-14 आयु वर्ग के चिन्हित किए गये और मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प-हाउस होल्ड सर्वे में चिन्हित दिव्यांग छात्र/छात्राओं का चिकित्सीय टीम के द्वारा परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि यह परीक्षण कैम्प ब्लाकस्तर पर आयोजित किए जाते हैं, जिसके दौरान बच्चों का मेडिकल सर्टीफिकिट बनाया जाता है और बच्चों को उपष्कर/उपकरण के लिए चयन किया जाता है। इस वर्ष मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प में 882 बच्चों का परीक्षण कर 551 बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किए गये। 324 बच्चों को उपष्कर/उपकरण के लिए चयनित किया गया।

    कार्यशाला के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव द्वारा अवगत कराया गया कि समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के दौरान उपष्कर/उपकरण वितरण कैम्प के अन्तर्गत मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प में चयनित दिव्यांग छात्र/छात्राओं को ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, कैलीपर, रोलेटर, एम०आर०किट, ब्रेलकिट, हेयरिंग ऐड आदि उपलब्ध कराये गए। इसके अलावा पैरेन्ट्स काउन्सिलिंग में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की स्पेशल एजूकेटर्स के माध्यम से पेरेन्ट काउन्सिलिंग कराई गई है और शिक्षक प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों के शिक्षा के बारे में आ रही कठीनाईयों को दूर करने तथा नवीन शिक्षण तकनीकि के बारे में जानकारी के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया गया। उन्होंनें बताया कि लार्ज प्रिन्ट बुक से लो विजन बच्चों के सामान्य शिक्षण के लिये, ब्रेल ब्रुक्स से दृष्टि दिव्यांग बच्चों के लिए सामान्य पाठ्यक्रम का ब्रेल लिपि में मुद्रण कराकर परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दृष्टि दिव्यांग बच्चों को वितरित कराया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि दिव्यांग छात्र-छात्राओं को शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये जनपद में 38 स्पेशल एजूकेटर्स व फिजियोथेरेपी सुविधा लिये 01 फिजियोथेरेपिस्ट कार्यरत है।
    इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत और साइनिंग भाषा की सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत कर श्रोताओं को सम्मोहित किया।
    इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, सभी संबंधित अधिकारी व समग्र शिक्षा के समस्त जिला समन्वयक सहित समस्त स्पेशल एजुकेटर समावेशी शिक्षा, एनसीसी केडिट, दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

  • एमपी सरकार ने सरकारी राशन विक्रेताओं को दी सौगात, तय किया प्रति माह मानदेय

    Shivraj cabinet

    Update: 2022-11-10 01:54 GMT

    MP Cabinet News: मध्यप्रदेश में गरीबों एवं राशनकार्ड धारियों को राशन का वितरण करने वाले सरकारी राशन विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश की शिवराज सरकार ने उन्हे मानदेय का तोहफा दिया है, जिससे हजारों राशन विक्रेताओं को अब आर्थिक रूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा।

    मानदेय को कैबिनेट ने दी मंजूरी

    शिवराज सरकार की कैबिनेट ने राशन विक्रेताओं के लिए तय किए गए मानदेय के बिन्दु पर चर्चा करके इसमें अपनी सहमति दे दी है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कार्ड धारियों की संख्या के हिसाब से राशन विक्रेतओं को मानदेय दिए जाने को प्रपोजल विभाग के द्वारा तैयार किया गया था। उसे कैबिनेट में रखा गया और सरकार इस पर तत्काल अपनी सहमति दे दी है।

    जानिए कितना मिलेगा वेतन

    श्री मिश्रा ने बताया कि जो मानदेय राशनकार्ड धारियों के लिए तय किया गया है। उसके तहत 200 से अधिक राशन कार्ड हितग्राही हैं तो ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के पूर्णकालिक विक्रेताओं को 10 हजार 500 रुपए प्रति महीने मानदेय दिया जाएगा।

    उन्होने बताया कि अगर किसी गांव में 200 से कम राशन कार्ड के हितग्राही हैं, तो ऐसी सरकारी राशन दुकानों के विक्रेताओं को 6 हजार रुपए और अंशकालिक विक्रेताओं को 3 हजार रुपए प्रति महीने मानदेय देने को मंजूरी दी गई है।

  • प्राइवेट चिकित्सक को मोबाइल पर धमकी देकर मांगी 2 लाख रुपए की रंगदारीशिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने दबोचा रामपुर का युवक।

    उरई (जालौन)। प्राइवेट चिकित्सक से मोबाइल पर धमकी देते हुए 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में कोतवाली पुलिस ने रामपुर के एक युवक को पकड़ा है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।

    जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भवानीराम निवासी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव अपने आवासीय परिसर में ही प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं। उनका कहना है कि 4 नवंबर को एक व्यक्ति ने मोबाइल पर गाली गलौज कर 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगी एवं न देने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। इस पर पुलिस ने रामपुर निवासी वसीम को पकड़ा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    बताया गया है कि डाक्टर शुक्रवार को अपराह्न करीब 3 बजे अपने क्लीनिक पर बैठे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को वसीम बताया और चिकित्सक के साथ गाली-गलौज करने लगा। गाली-गलौज करते हुए उसने 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। धमकी देते हुए उसने कहा कि रुपए उसके बताए हुए स्थान पर भेज देना। यदि शिकायत की तो वह उसे क्लीनिक पर ही मार देगा। चिकित्सक ने बताया कि जिस नंबर से फोन आया है कि वह आरोपी अपनी डीपी पर पुलिस अधिकारी की ड्रेस में फोटो लगाए हुए है, जिसमें खान बाबा लिखा हुआ है। रंगदारी मांगे जाने और जान से मारने की धमकी मिलने पर परेशान चिकित्सक ने कोतवाली में तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की मांग की थी।

  • दो सप्ताह से बुखार पीड़ित 14 वर्षीया बालिका की मौत

    बिजनौर। बढ़ापुर नगर के समीपवर्ती ग्राम कुंजैटा में एक 14 वर्षीय बालिका की बुखार के कारण मौत हो गई। वह बीते दो सप्ताह से बुखार से पीड़ित बताई जा रही है।
    बताया जाता है कि गांव निवासी चंद्रपाल सिंह की पुत्री प्राची बीते दो सप्ताह से बुखार से पीड़ित चल रही थी। उसका नगर के ही चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा था। तीन-चार दिन पहले उसकी हालत में कुछ सुधार देखा जा रहा था। मंगलवार को चंद्रपाल सिंह परिवार सहित हरिद्वार गंगा स्नान के लिए गया था। वहां से आने के बाद प्राची फिर से बुखार की चपेट में आ गई। बुधवार की रात्रि प्राची की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए नगीना ले गए। उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए डॉक्टर ने बिजनौर के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि रास्ते में ही प्राची की मौत हो गई।

  • विवेक हॉस्पिटल में महिला स्टाफ से दुष्कर्म का मामला दर्ज

    बिजनौर। विवेक हास्पिटल में कार्यरत अनुसूचित जाति की एक महिला ने स्टॉफ के ही एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा थाना शहर कोतवाली में दर्ज कराया है। विवेक हास्पिटल में कार्यरत नूरपुर निवासी अनुसूचित जाति की एक महिला ने थाना शहर कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि स्टॉफ का ही राहुल चौहान निवासी चांदपुर आएदिन अश्लील कमेन्ट करने के साथ ही फब्तियां करता रहता है। उसको जातिसूचक शब्द भी कहता है। आरोप है कि  8 नवंबर 2022 की शाम करीब 7.14 मिनट पर वह हास्पिटल के अन्दर ही काम कर रही थी। तभी राहुल चौहान ने आकर गलत नियत से पीछे से पकड़ लिया और बलात्कार का प्रयास करने लगा। इस पर महिला ने हिम्मत करके शोर मचा दिया तो राहुल चौहान उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर भी उसने शोर मचाना जारी रखा तो धक्का देकर भाग गया। महिला ने उक्त जानकारी अपने स्टॉफ को बतायी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी राहुल चौहान दबंग प्रभावशाली व राजनैतिक व्यक्ति है। उसके डर के कारण थाने नहीं जा सकी और रिपोर्ट दर्ज कराने में विलम्ब हो गया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376/511/294/500 के अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • भाजपा सरकार ने दी चांदपुर को नई सौगात, आश्रय गृह का हुआ शुभारंभफुटपाथ पर सोने वाले लोगों को मिलेगी राहत। वह रात्रि में आश्रय गृह में आराम से सो सकेंगे।

    बिजनौर। चांदपुर में सालों से बन रहे आश्रय गृह को नगरपालिका चांदपुर को सौंप दिया गया। चेयरपर्सन फहमीदा बेगम ने फीता काटकर आज आश्रय गृह का विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आश्रय गृह तैयार होने में कई साल लग गए। इसमें महिलाओं, दिव्यांगों व पुरुषों के रहने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। इससे फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को राहत मिलेगी और वह रात्रि में आश्रय गृह में आराम से सो सकेंगे।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्दी के दौरान सड़क पर रात गुजारने वाले लोगों को नई सौगात दी है। चाँदपुर के धनौरा मार्ग स्थित बनाए गए आश्रय गृह से गरीब लोगों को काफी राहत पहुंचेगी। प्रदेश सरकार की नीति है कि हर एक गरीब को आसरा मिले। इसी को लेकर सालों से तैयार हो रहे आश्रय गृह को तैयार कर संबंधी विभाग द्वारा नगर पालिका चांदपुर को सौंपा गया। आज विधिवत उद्घाटन के समय क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।

    कमलेश सैनी निवर्तमान विधायक चांदपुर (बिजनौर)

    वहीं निवर्तमान विधायक श्रीमती कमलेश सैनी ने बताया कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के दृष्टिकोण से कार्य करती है। सरकार समाज के हर वर्ग के विषय की उन्नति के विषय में सोचती है। सरकार द्वारा चलाई जा रही पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत यह आश्रम गृह चांदपुर में बनाया गया है। संबंधित विभाग द्वारा नगर पालिका चांदपुर को सौंप गया है। अब संबंधित पात्र इसका लाभ ले सकेंगे। आश्रय गृह में महिलाओं, पुरुषों व दिव्यांग जनों के लिए अलग अलग रहने की सुविधा है। इसके लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं। वहीं चिकित्सक कक्ष व रसोई भी अलग बनाई गई है।

  • नजीबाबाद पुलिस ने पकड़ा हुक्का बार

    नजीबाबाद। कोतवाली पुलिस ने मोटा आम के निकट कॉफी कैफे पर छापा मारकर वहां से नशीला समान बरामद किया है। छापेमारी की सूचना से अन्य कॉफी कैफे संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

    नजीबाबाद पुलिस ने मोटा आम के पास स्थित टिप एन टॉप कॉफी कैफे से पर छापामारी कर हुक्का बार पकड़ा है। इंस्पेक्टर क्राइम अर्जुन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने वहां से खुले और बंद हुक्के, सिकरेट आदि बरामद किए। काफी देर तक वहां तलाशी लेने के बाद पुलिस ने बताया कि कैफे में नशीले पदार्थ बरामद किए गए है।

    बताया गया है कि कैफे में बैठकर नाबालिग म्यूजिक के साथ धुआं उड़ाते थे। कैफे से स्कूली यूनिफार्म में तीन नाबालिग छात्र भी धुआं उड़ाते मिले। पुलिस ने स्कूल के प्रधानाचार्य को बुला कर छात्रों के घरवालों को सूचित करने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस ने तीनों छात्रों को हिदायत देकर छोड़ दिया, जबकि कैफे संचालक को अपने साथ ले गई। छापा मारने वाली टीम में अपराध निरीक्षक अर्जुन सिंह, एसआई मनीष कुमार एवं अन्य सिपाही शामिल थे।

  • इंडिया ग्लोबल अवार्ड 2022 पुरस्कार से बिजनौर का सम्मान। पूसा नई दिल्ली में हुआ कार्यक्रम।

    बिजनौर। भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद द्वारा ए.पी. शिंधे सिमपोजीयम हॉल, एन.ए.एस.सी. काम्प्लेक्स, पूसा, नई दिल्ली में दिनांक 09-11-2022 को आयोजित पांचवे इंडिया एग्री बिज़नेस समिति 2022 में जनपद बिजनौर को उत्कृष्ट जनपद की श्रेणी में इंडिया ग्लोबल अवार्ड 2022 पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    यह पुरस्कार भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री मत्स्य पालन पशुपालन एवं डेयरी भारत सरकार डॉ संजीव बालियान, कृषि मंत्री हरियाणा सरकार जेपी दलाल, सदस्य नीति आयोग रमेश चंद्र, डॉक्टर एमजे खान चेयरमैन एवं डॉक्टर एनके दलानी एडवाइजर भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद द्वारा प्रदान किया गया। जनपद की ओर से यह पुरस्कार डॉ. अवधेश मिश्र जिला कृषि अधिकारी बिजनौर द्वारा प्राप्त किया गया।

    इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. अवधेश मिश्र जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यह सम्मान जिला प्रशासन व कृषि विभाग द्वारा जनपद के किसानों को उदाहरणात्मक सहयोग, निर्यात को बढ़ावा देने एवं सुव्यवस्थित व लाभकारी मूल्य पर विपणन की सुविधा प्रदान करने हेतु, किसानों व विपणन संस्थाओं को एक मंच पर लाने, जैविक खेती एवं नवोन्मेशी कार्यों को बढ़ावा देने, कृषि क्षेत्र मे स्टार्ट-अप के माध्यम से युवाओं को आकर्षक अवसर प्रदान कराने, रोजगार के नये अवसर का सृजन करने तथा कृषक हित में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं से समन्वय स्थापित कर आर्थिक सहयोग मे उल्लेखनीय कार्य करने हेतु प्रदान किया गया है।

    साथ ही नमामि गंगे परियोजना के लाभार्थी कृषकों एवं जैविक कृषि कर रहे अन्य कृषकों की आय में 30 से 40% तक वृद्धि करने और तैयार उत्पादों के प्रसंस्करण, ग्रेडिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग एवं विपणन को भी संज्ञानित किया गया है। उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने कहा कि जनपद को प्राप्त इस सम्मान से कृषि विभाग व कृषि से संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी व कार्मिक अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और भविष्य में और अधिक मेहनत एवं लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित होंगे।

  • नेवला एक मेरे साथ चला था कुछ दूर, आस्तीनों से कई सांप निकलकर भागे

    यौमे उर्दू की शाम माहिर स्योहारवी के नाम से मुशायरे का हुआ आयोजन

    स्योहारा। नगर में बीती रात एक मुशायरे का आयोजन किया गया, जिसमें नगर मे बाहर से तशरीफ़ लाये शायरों ने अपने-अपने कलाम से खूब वाहवाही लूटी। मुशायरे का आगाज़ शुऐब असलम अंसारी द्वारा शमा रौशन कर किया गया। शमा रौशन होने के बाद माहिर स्योहरवी द्वारा लिखी गई हम्द~ओ~सना कलीम सहसपुरी द्वारा पढ़ी गई। माहिर स्योहरवी के ऐजाज में हुए इस मुशायरे में उनको महबूब अंसारी, शहबाज़ जमाल, शुऐब असलम, मुफ़्ती सदाक़त ने शॉल ओढ़ाकर कर व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। नात~ ए~पाक ज़ुबैर इब्ने सैफ़ी अहरोहिवी ने पढ़ी, हम्द~ओ~नात के बाद मुशायरे में अपने कलाम से वाहवाही लूटने वाले शायरों में जुबैर इब्ने सैफी अमरोहवी, वारिस वारसी देहलवी, नईम नजमी रामपुरी, जुल्फिकार आदिल रामपुरी, जावेद आसी देवबंदी, शनावर किरतपुरी, रियाज हनफी नूरपुरी, यासीन ज़की, गुलज़ार ज़िगर देवबन्दी, कलीम सहसपुरी के अलावा माहिर स्योहरवी के शेरों को खूब पसंद किया गया।

    मुशायरे में पढ़े गए कलामों में जुल्फिकार आदिल ने, जाने क्या सोच के तस्वीर जला दी उसने, एक निशानी थी मेरी वो भी मिटा दी उसने। वारिस वारसी ने कोई जाने गज़ल बन गया है, हम गज़ल गुनगुनाने लगे हैं। शनावर कितरपुरी ने, फिक्र का एक जुगनू शीशे के महल में रख दिया, दिल को सीने से निकाला और गज़ल में रख दिया। रियाज़ हनफ़ी ने, नेवला एक मेरे साथ चला था कुछ दूर, आस्तीनों से कई सांप निकलकर भागे। नईम नजमी ने, बूढ़े बरगद का उठ गया साया, आ गया सर पे आसमान का बोझ। ज़ुबैर इब्ने शेफ़ी ने, घर का रुतबा बढ़ाया था जिस शख्स ने, अपने घर में रहा अजनबी की तरह। माहिर स्योहरवी ने, तुमने तो मुझे उसकी भी ताबीर बता दी, जो खाब मेरी आँखों ने देखा भी नहीं था। रिटायर्ड डीएसपी इक़बाल की सदारत में हुए इस मुशायरे के ऑर्गनाइज़र महबूब आलम अंसारी, कन्वीनर फज़ल अंसारी, महमान ए खुसूसी शहबाज़ जमाल, एडवोकेट बाबू जहीर आलम अंसारी रहे। शमा रौशन करने की जिम्मेदारी शुऐब असलम अंसारी ने निभाई। मुशायरे का संचालन देवबन्द से तशरीफ़ लाये शायर गुलज़ार ज़िगर ने किया। लगभग पांच घन्टे चले इस मुशायरे में चौधरी दिलशाद ठेकेदार, हसिनुद्दीन सहाफी, मुफ़्ती मुक़ीम उर्रहमान, दिलशाद अंसारी, शकील अहमद, हाफ़िज मोहम्मद अहमद, दिलशाद सत्तार, निसार अज़ीज, सलीम अंसारी, मौलाना कैफ़ फरीदी, मुफ़्ती सदाकत, मौलाना अकरम कासमी, शमीम मंसूरी, मुफिज उर्रहमान रिंकू, इंजीनियर उबेद उर्रहमान आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


  • ₹2000 के नोट आखिर आप क्यों नहीं देख पा रहे, सामने आई वजह, RTI में हुआ ये जोरदार खुलासा

    साल 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के दौरान नहीं छापा गया. 2,000 रुपए का कोई नया नोट

    नई दिल्ली। आपने पिछली बार 2000 रुपए का नोट कब देखा था? शायद काफी पहले की बात रही होगी? अब सोचिए कि आखिर ऐसा क्यों हुआ होगा? जी हां, इसकी वजह अब सामने आ गई है। दरअसल, पिछले तीन साल से 2,000 रुपए का एक भी नोट छापा ही नहीं गया है। ऐसे में यह नोट सर्कुलेशन में नहीं के बराबार है। न्यूज एजेंसी IANS की तरफ से दायर एक सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगे गए जवाब में इसका खुलासा हो सका है। सरकार द्वारा 8 नवंबर, 2016 को 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगाकर नोटबंदी की घोषणा की गई थी और फिर नए नोट आए थे जिसमें 2000 रुपए का नोट भी शामिल था।

    तीन साल में कितने छपे 2000 रुपए के नोट
    आरटीआई के मुताबिक, साल 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के दौरान 2,000 रुपए का कोई नया नोट नहीं छापा गया। आरबीआई नोट मुद्रण (पी) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2016-17 में 2,000 रुपइनके 3,5429.91 करोड़ नोट छापे थे। इसके बाद 2017-18 में काफी कम 1115.07 करोड़ नोट छापे गए और 2018-19 में इसे और कम कर मात्र 466.90 करोड़ नोट छापे गए।

    नकली नोटों की संख्या में तेज इजाफा
    एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, देश में जब्त किए गए 2,000 रुपए के नकली नोटों की संख्या 2016 और 2020 के बीच 2,272 से बढ़कर 2,44,834 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, साल 2016 में देश में पकड़े गए नकली 2,000 रुपए के नोटों की कुल संख्या 2,272 थी। यह साल 2017 में बढ़कर 74,898 हो गई। इसके बाद साल 2018 में यह घटकर 54,776 रह गई। साल 2019 में यह आंकड़ा 90,566 और साल 2020 में 2,44,834 नोट रहा।

    90 प्रतिशत से ज्यादा जाली नोट लो क्वालिटी के
    आरबीआई ने 2015 में एक नए संख्या पैटर्न के साथ महात्मा गांधी सीरीज – 2005 में सभी मूल्यवर्ग में बैंक नोट जारी किए थे। विजिबल सिक्योरिटी फीचर के साथ आम जनता नकली नोट को असली से आसानी से अलग कर सकती है। बैंकिंग सिस्टम में पाए गए 90 प्रतिशत से ज्यादा जाली नोट लो क्वालिटी के थे और किसी भी प्रमुख सुरक्षा विशेषता से समझौता नहीं किया गया था। इन नोटों की सुरक्षा विशेषताओं की डीटेल आम जनता के लिए आरबीआई की वेबसाइट पर शो किया जाता है।

    आरटीआई में कहा गया है कि आरबीआई जाली नोटों से बचाव के उपायों पर बैंकों को अलग-अलग निर्देश जारी करता है। केंद्रीय बैंक नियमित रूप से बड़ी मात्रा में नकदी का प्रबंधन करने वाले बैंकों और दूसरे संगठनों के कर्मचारियों/अधिकारियों के लिए जाली नोटों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है।

  • “गाय का इलाज तो सिर्फ छुरा है” वीडियो वायरल, पुलिस से शिकायत

    अखिल भारतीय गौरक्षा महासंघ ने कड़ी कार्रवाई के लिए थाना नूरपुर पुलिस को सौंपा शिकायती पत्र।

    बिजनौर। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग गौ वंश के प्रति असभ्य व भड़काऊ बयान दे रहे हैं। इसमें कहा जा रहा है कि “गाय का इलाज तो सिर्फ छुरा है”। यही नहीं वर्तमान सरकार पर गौ वंश कटान पर रोक के विरुद्ध बात कही जा रही है। अखिल भारतीय गौरक्षा महासंघ ने इस मामले में थाना नूरपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

    अखिल भारतीय गौरक्षा महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, पवन कुमार, सौरव आदि ने नूरपुर थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौंप कर अवगत कराया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग गौ वंश के प्रति असभ्य व भड़काऊ बयान दे रहे हैं। इसमें कहा जा रहा है कि “गाय का इलाज तो सिर्फ छुरा है”। यही नहीं वर्तमान सरकार पर गौ वंश कटान पर रोक के विरुद्ध बात कही जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वायरल वीडियो फुटेज में ग्राम- पाडली मांडू, थाना धामपुर निवासी जगत सिंह पुत्र शेर सिंह, ललित डबास पुत्र भूदेव सिंह, हरदीप डबास पुत्र गजराज सिंह व रायपुर लकडा के भूतपूर्व प्रधान शहीद अहमद व अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं। ये लोग गौ वंश के प्रति असभ्य व भड़काऊ बयान दे रहे हैं और कह रहे हैं कि “गाय का इलाज तो सिर्फ छुरा है”। यह लोग वर्तमान सरकार पर गौ वंश कटान पर रोक के विरुद्ध भी खुलकर कह रहे हैं। इससे सभी सनातनी, गौ रक्षक दल में आक्रोश व्याप्त हो गया है। उन्होंने इस प्रकार के असामाजिक तत्वों पर शीघ्र उचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की। साथ ही चेताया भी कि यदि ऐसे असमाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा, जिसका जिम्मेदार शासन व प्रशासन होंगे।

  • 210 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया गुड्डू सैनी। बीजेपी का झंडा फहरा कर ही उतरा। थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला जाटान का मामला। सुबह साढ़े आठ बजे से 12 बजे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा।

    बिजनौर। थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला जाटान निवासी गुड्डू सैनी नाम का नशेड़ी व्यक्ति गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे मोहल्ले में ही लगे 210 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। गुड्डू के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसको नीचे उतारने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुड्डू सैनी टावर पर चढ़कर जय श्री राम के नारे लगा रहा था और उसकी मांग थी कि उसे बीजेपी का झंडा दिया जाए। काफी समझाने के बाद भी वह नीचे नहीं उतरा तो बीजेपी जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुड्डू को नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन उसने साफ कह दिया कि बीजेपी का झंडा जब तक नहीं आएगा, वह नीचे नहीं उतरेगा। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने पास ही में स्थित अपने घर से तिरंगा झंडा मंगवा लिया। जैसे ही गुड्डू ने झंडे को देखा, वह टावर से नीचे उतर आया। इसके बाद वहां खड़ी पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई। यह ड्रामा सुबह साढ़े आठ बजे से 12 बजे तक चला। मोहल्ले वासियों का कहना है कि गुड्डू नशेड़ी है। इसी के चलते उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर अपने घर चली गई थी। वह अक्सर उक्त टावर पर चढ़ता रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वह और शराब पीने के लिए रुपए मांग रहा था।

  • ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भारत माता पूजन

    बिजनौर। नहटौर के ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व के सबसे बड़े सामाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी विभाग द्वारा भारत माता पूजन एवम वंदन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।

    कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला कार्यवाह विपिन जी, नगर प्रचारक शिवम जी, धामपुर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लीना सिंघल, खंड सह कार्यवाह विनेश चौधरी, खंड विद्यार्थी कार्यवाह विश्वास चौधरी, हर्ष तेवतिया नगर विद्यार्थी कार्यवाह अनमोल जी आदि उपस्थित रहे।

  • बिजनौर। नजीबाबाद के भागूवाला क्षेत्रांतर्गत खुल्लम खुल्ला शासनादेशों की अनदेखी हो रही है। प्रतिबंध के बावजूद दबंग किसान खुलेआम पुराल (फसलों के अवशेष, पराली) जला कर वातावरण प्रदूषित कर रहा है। क्षेत्र के लोगों ने कानूनी कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है।

    ज्ञात हो कि वातावरण के प्रदूषित होने के चलते शासन ने खेतों में पुराल जलाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा रखा है। साथ ही यदि कोई प्रतिबन्ध के बाद भी पुराल जलाता है तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्यवाही की बात कही गई है। इसके बावजूद राजगढ थाना मण्डावली बिजनौर में फार्मिंग खेती करने वाला एक बड़ा किसान अपने ऊँचे रसूख के चलते इन सब कानून को ताक पर रख खेतों में सरेआम पुराल जला रहा है, या कहा जाय कि कानून की धज्जियाँ उड़ा रहा है। प्रदूषण से जैसे उसे कोई लेना देना नही है। क्षेत्र के सभ्य ग्रामीणों भोपाल सिंह, दिनेश कुमार, जयराम सिंह, मतलूब आदि ने इस खेत स्वामी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है।

    गौरतलब है कि फसलों के अवशेष (पराली) जलाने वाले किसानों पर एफआईआर दर्ज कर मुकदमा पंजीकृत करने तथा उन पर भारी अर्थदंड भी लगाने के निर्देश हैं। सूत्रों का कहना है कि ऐसे किसान जिनके पास दो एकड़ कृषि भूमि है और वह पराली जलाते हैं, तो उन पर 2500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा 2 से 5 एकड़ कृषि भूमि वाले किसानों को 5000 रुपए का जुर्माना भरना होगा। 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि के स्वामी किसान, जो अपने खेत में पराली जलाते हुए पकड़े जाएंगे, उन्हें 15000 रुपए का जुर्माना देना होगा।
    कृषि विभाग के सूत्रों का कहना है कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण होता है। पराली का धुआं श्वास संबंधी रोगों को फैलाता है, जिससे अस्थमा, फेफड़ों का कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होती हैं। जिस खेत में पराली जलाई जाती है, उसमें किसानों के मित्र कहे जाने वाले जीव तथा कीट भी आग की चपेट में आकर मर जाते हैं। पराली प्रबंधन में आधुनिक कृषि यंत्र काफी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। यही कारण है कि सरकार कस्टम हायरिंग सेंटरों की संख्या अधिक बढ़ा रही है। फसल अवशेष प्रबंधन में प्रयोग होने वाले यह सात तरह के उपकरण आमतौर पर किसानों के लिए किसी हथियार से कम नहीं है। जो खेती बचाने, लोगों के जीवन को स्वस्थ रखने में मदद कर रहे हैं। सरकार इन उपकरणों पर 50 से 80 फीसद तक छूट भी दे रही है। व्यक्तिगत मशीन लेने पर 50 फीसद और कस्टम हायरिंग सेंटर के जरिए मशीन लेने पर 80 फीसद छूट दी जाती है। किसान हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, सीड ड्रिल, मल्चर, सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, स्ट्रा बेलन आदि पर यंत्रो पर अनुदान ले सकते हैं।

    रिपोर्ट~ मो. फैसल

  • Ration Card: केंद्र सरकार के फैसले से कार्डधारकों को मिली बड़ी राहत! देश भर में लागू हुआ राशन का नया नियम

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (National Food Security Law) के तहत लाभार्थियों को सही मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल (EPOS) उपकरणों को इलेक्ट्रॉनिक तराजू को जोड़ने का आदेश दिया है।

    मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (National Food Security Law) के तहत लाभार्थियों को सही मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल (EPOS) उपकरणों को इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ जोड़े जाने के लिए खाद्य सुरक्षा कानून नियमों में संशोधन कर दिया है।


    देश भर में लागू हुआ नया नियम


    अब देश में उचित दर वाली सभी दुकानों को आनलाइन इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ सेल यानी पीओएस डिवाइस से जोड़ दिया गया है। यानी अब राशन तौल में गड़बड़ी की गुंजाइश ही नहीं बची है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के लाभार्थी को किसी भी सूरत में कम राशन न मिले, इसके लिए राशन डीलरों को हाइब्रिड माडल की प्वाइंट आफ सेल मशीनें दी गई हैं। ये मशीनें आनलाइन मोड के साथ ही नेटवर्क न रहने पर ऑफलाइन भी काम करेंगी। अब लाभार्थी अपने डिजिटल राशन कार्ड के इस्तेमाल से देश में किसी भी उचित दर की दुकान से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राशन सामग्री ले सकते हैं।

    क्या कहता है नियम?
    सरकार का कहना है कि यह संशोधन एनएफएसए के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (TPDS) के संचालन की पारदर्शिता में सुधार के माध्यम से अधिनियम की धारा 12 के तहत खाद्यान्न तौल में सुधार प्रक्रिया को और आगे बढ़ाने का एक प्रयास है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सरकार देश के करीब 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह पांच किलो गेहूं और चावल (खाद्यान्न) क्रमश: 2-3 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर दे रही है।

    क्या हुआ बदलाव?

    सरकार ने कहा कि ईपीओएस (EPOS) उपकरणों को उचित तरीके से संचालित करने वाले राज्यों को प्रोत्साहित करने और 17.00 रुपए प्रति क्विंटल के अतिरिक्त मुनाफे से बचत को बढ़ावा देने के लिए खाद्य सुरक्षा (राज्य सरकार की सहायता नियमावली) 2015 के उप-नियम (2) के नियम 7 में संशोधन किया गया है।

    इसके तहत पॉइंट ऑफ सेल डिवाइस की खरीद, संचालन और रखरखाव की लागत के लिए प्रदान किए गए अतिरिक्त मार्जिन से अगर किसी भी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश को यदि बचत होती है तो इसे इलेक्ट्रॉनिक तौल तराजू की खरीद, संचालन एवं रखरखाव के साथ दोनों के एकीकरण के लिए उपयोग में लाया जा रहा है।

  • गरीब बेसहारा महिलाओं को ठंड से बचाने को नागरिक सुरक्षा दल ने किया कंबल वितरण

    बिजनौर। नागरिक सुरक्षा दल के सौजन्य से काशीराम कॉलोनी की गरीब बेसहारा महिलाओं को ठंड से बचाने हेतु कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वूमेन सेल ऑफिसर अर्चना चौधरी ने कई दर्जन गरीब महिलाओं को कंबल वितरण करते हुए कहा कि समाज सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। गरीब और बेसहारों की मदद से ईश्वर की प्रसन्न होता है। बताते चलें कि नागरिक सुरक्षा दल इससे पूर्व भी समय-समय पर गरीब बेसहारा लोगों के लिए मदद करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है। इसके लिए संगठन की वूमेन सेल ऑफिसर अर्चना चौधरी विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं। शबाना उर्फ गुड़िया, निगत, गुलशन, नूरजहां, धनवती, रीना, विमलेश, रेश्मा आदि उपस्थित रहीं।

  • मोटामहादेव पुलिस चौकी पर पिंक बूथ का उद्घाटन

    बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 प्रवीन रंजन सिंह द्वारा थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत मोटामहादेव पुलिस चौकी पर पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया। गौरतलब है कि मोटामहादेव सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यहां पर रोजाना श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। इनमें महिलाओं की संख्या भी खासी रहती है।

  • पुलिस ने चोरी के सामान के साथ चोर को दबोचा


    स्योहारा। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं क्षेत्राधिकारी धामपुर के पर्यवेक्षण में सहसपुर चौकी इंचार्ज संदीप मलिक ने मुखबिर की सूचना पर 623/ 22 धारा 380 457 411 में वांछित चल रहे रागिब पुत्र साजिद निवासी मोहल्ला अफगानान कस्बा सहसपुर को मुखबिर की सूचना पर तकिया तिराहे से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी का गले का सेट, नाक की लौंग, एक जोड़ी पायल और 2150 रुपए बरामद किए गए। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी रागीब पुत्र साजिद को न्यायालय भेज दिया गया है।

  • मिल अधिकारियों व थाना प्रभारी ने वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

    स्योहारा। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी व शुगर मिल स्योहारा के अधिकारियों ने जागरूकता अभियान चलाकर आमजन खासकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी व मिल अधिकारियों ने गन्ना डालने आए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। जागरूकता अभियान के दौरान थाना प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि सर्दी बढ़ने के साथ ही धुंध भी छाने लगी है। इसलिए धुंध में वाहन चालकों की सावधानी और वाहनों पर लगे रिफ्लेक्टर से सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। लोगों को चाहिए कि धुंध के समय अपने वाहनों पर रिफलेक्टर अवश्य लगवाएं। धुंध के समय गाड़ी धीरे चलाएं और डिपर का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा जहां तक हो सके ओवरटेक न करें। उन्होंने वाहन चालकों से आह्वान किया कि वे अपने वाहनों की लाईटें सही करवा कर रखें। इस मौके पर बलवंत सिंह, विवेक श्रीवास्तव व राजेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

  • प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने किया चोरी का प्रयास

    स्योहारा। खिड़की तोड़कर चोरों ने प्राथमिक विद्यालय में चोरी का प्रयास किया। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। बीती रात्रि चोरों ने थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सत्तोनंगली में प्राथमिक विद्यालय में खिड़की तोड़कर चोरी का प्रयास किया। चोरों ने लकड़ी की विंडो तो तोड़ दी लेकिन उसमें लगी लोहे की सरिया नहीं काट पाए। इस कारण चोरी होने से बच गई। सुबह होने पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार जब स्कूल पहुंचे तो कमरे का दरवाजा खोलने पर उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान संदीप कुमार को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची ग्राम प्रधान ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। बताते चलें कि एक माह पूर्व भी इसी प्राथमिक विद्यालय के गेट के सामने लगी सौर ऊर्जा के बैटरे भी चोरों ने चुरा लिए थे। अब इसी प्राथमिक विद्यालय की खिड़की तोड़कर चोरी का प्रयास किया जाना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

  • जेपी भारत गैस एजेंसी मंडावर ने करवाया भंडारा

    बिजनौर। गंगा स्नान मेले के अवसर पर विदुर कुटी गंज तट पर जेपी भारत गैस एजेंसी मंडावर के सौजन्य से कैंप एवम भंडारे का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर गैस एजेंसी के प्रोपराइटर जेपी सिंह ने उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही उपभोक्ताओं के हित में कार्य करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर यशपाल विश्वकर्मा सह संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ भाजपा, घसीटा सिंह, सिद्धि, रोहित, भूपेश, योगेंद्र, जयपाल, चेतराम आदि उपस्थित रहे।

  • बिजनौर। विदुर कुटी गंज तट पर लगने वाले गंगा मेले में बिना हेलमेट लगाए मोटर साइकिल चालकों को फूल देकर हेलमेट लगाने के लिए अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में चलाए गए अभियान को लेकर यातायात पुलिस चौकन्ना रही। मेले में आने जाने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट के इस्तेमाल के प्रयोग के लिए जागरूक किया गया। टीएसआई बलराम सिंह यादव ने बताया कि यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

  • बिजनौर। लोगों की सुरक्षा व यातायात माह को लेकर ट्रैफिक पुलिस फुल फॉर्म में है। वह अभियान चला कर लोगों को जागरूक रही है और यातायात नियम की जानकारी दे रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि अपनी सुरक्षा अपने हाथों में है सभी यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट, सीट बेल्ट और वाहन पर चलते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें।

    आज बुधवार को शहर में सभी जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चालकों को यातायात नियम से संबंधित पर्चे विजिट किए गए। मुख्य आरक्षी सूर्य प्रताप सिंह, शाहबाज खान, यशवीर सिंह, शकील अहमद, फिरदौस, होमगार्ड पीआरडी ओम सिंह, चतर सिंह कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे। टीएसआई बलराम सिंह यादव ने बताया कि यातायात के नियमों का पालन करना सभी के लिए आवश्यक है। एक दुर्घटना किसी भी परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा सकती है। इसलिए सभी वाहन चालकों को सतर्क रहना चाहिए।

  • भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश बने न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ


    नई दिल्ली। न्यायमूर्ति धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ ने बुधवार को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में उन्हें शपथ दिलाई।

    न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित से भारत की न्यायपालिका के प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया, जिन्होंने मंगलवार को पद छोड़ दिया।

    जस्टिस चंद्रचूड़ दो साल के लिए चीफ जस्टिस के रूप में काम करेंगे। चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश यूयू ललित ने की थी, जिसके बाद कानून मंत्रालय ने राष्ट्रपति से मंजूरी मांगी थी, जिस पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अपनी मुहर लगा दी।

    एकमात्र पिता-पुत्र की जोड़ी: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ भी चीफ जस्टिस रह चुके हैं। यह एकमात्र पिता-पुत्र की जोड़ी है, जो इस शीष पद पर पहुंची है। पूर्व चीफ जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ 1978 में मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए थे और 1985 में सेवानिवृत्त हुए थे। 7 साल तक कार्य करने का सबसे लंबा कार्यकाल भी उन्हीं के नाम है। डीवाई चंद्रचूड़ ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कानून में दो डिग्री प्राप्त की थी। 39 वर्ष की उम्र में वह वरिष्ठ अधिवक्ता बनने वाले भारत के सबसे कम उम्र के वकीलो में थे।

    जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 13 मई 2016 को सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए गए थे। इससे पहले वो 31 अक्टूबर 2013 से इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे। उससे पहले 29 मार्च 2000 को वो बॉम्बे हाईकोर्ट के जज बनाए गए थे। 1998 में उन्हें भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया था।

  • दो लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

    अमरोहा/रहरा। (विरेंदर कुमार त्यागी) हर-हर गंगे के जयकारे के बीच मंगलवार को पोरारा गंगा घाट पर करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सिरसा पोरारा के गंगा तट पर भक्तोंका जमावड़ा लगा रहा। सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगानी शुरू कर दी। तटों पर गंगा मइया के जयकारे की गूंज रही। तट के पास मेला व मीना बाजार में श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान लोगों ने पूजा-अर्चना कर दान कर पुण्य कमाया। सबसे ज्यादा भीड़ पोरारा घाट पर रही। यहां पर अव्यवस्थाओं के बीच श्रद्धालुओं ने स्नान किया, लेकिन उनके उत्साह में कोई कमी नहीं थी।
    सिरसा पोरारा घाट पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव ने बताया कि पोरारा घाट पर करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और गंगा के किनारे स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद गुरुओं को दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया।क्षेत्र के आसपास के गांव के लोगों ने स्नान किया। वहीं शासन-प्रशासन के व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त रहे
    इस मौके पर उपजिलाधिकारी विजय शंकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव, अशोक कुमार वर्मा थाना प्रभारी निरीक्षक रहरा, ग्राम प्रधान इसरत सैफी, ग्राम रोजगार सेवक चरन सिंह, रतन सिंह ग्राम प्रधान, नन्हे ग्राम प्रधान रहरा आदि लोगों ने व्यवस्था को लेकर बहुत खूब जिम्मेदारी संभाली।

  • बैक पेपर के नाम पर विवेक कॉलेज कर रहा उगाही? धरने पर बैठे नाराज छात्र छात्राएं। आंदोलनकारियों से मिलना भी गवारा नहीं कर रहा कॉलेज प्रशासन।

    बिजनौर। बैक पेपर के नाम पर विवेक कॉलेज प्रशासन द्वारा उगाही की जानकारी सामने आई है। इस बात को लेकर विवेक कॉलेज आफ आयुर्वेदिक साइंसेज एंड हॉस्पिटल बिजनौर BAMS के छात्र छात्राओं ने बुधवार सवेरे कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक मैनेजमेंट की ओर से कोई भी आंदोलनकारियों से मिलने नहीं पहुंचा था।

    विवेक कॉलेज प्रशासन द्वारा बैक पेपर के नाम पर उगाही की जानकारी सामने आई है। नाराज छात्र छात्राओं ने बुधवार सवेरे कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्हें कई विषयों में जान बूझ कर फेल कर दिया जाता है और बैक पेपर के नाम पर प्रति छात्र छात्राओं से दो~दो हजार रुपए वसूले जाते हैं। कापियां जांचने के बाद भी पिछले वाले ही अंक आते हैं। छात्र छात्राओं का कहना है कि जब फीस दो लाख नौ हजार रुपए है तो उनसे ढ़ाई लाख रुपए क्यों वसूले जाते हैं। एग्जामिनेशन फीस और बैक पेपर फीस की पक्की रसीद नहीं दी जाती। शोभित यूनिवर्सिटी से 83 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्र की हर विषय में बैक आई है। यह भी आरोप है कि पुलिस के जरिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है। देर शाम मैनेजमेंट की ओर से वार्ता के बाद आंदोलनकारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस मामले में कॉलेज मालिक, प्रबंधक से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। आंदोलनकारियों का आरोप है कि प्रशासन के विभिन्न कार्यों को करा कर कॉलेज प्रशासन बेलगाम हो गया है। आंदोलनकारी छात्र छात्राओं ने समस्या का निस्तारण न होने पर शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलने की ठान ली है। इस बीच थाना शहर कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद है और आंदोलनकारियों को समझाने के प्रयास में है।

  • प्रधानाचार्य के उत्पीड़न और निलंबन की निंदा। प्रबंधकों द्वारा प्रधानाचार्य और शिक्षकों का उत्पीड़न किया जाना घोर निंदनीय।

    बिजनौर। सीडी इंटर कॉलेज हल्दौर के प्रधानाचार्य मेजर रमाशंकर के निलंबन को लेकर शिक्षकों में रोष गहराता जा रहा है।

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद बिजनौर की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह के बिजनौर स्थित आवास पर आयोजित की गई थी।
    बैठक में सीडी इंटर कॉलेज हल्दौर के प्रधानाचार्य मेजर रमाशंकर के निलंबन का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रबंधकों द्वारा प्रधानाचार्य और शिक्षकों का उत्पीड़न किया जाना घोर निंदनीय है इसकी जितनी भर्त्सना व निंदा की जाए उतनी ही कम है। उन्होंने कहा कि पूरा संगठन प्रताड़ना के शिकार प्रधानाचार्य मेजर रमाशंकर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि प्रबंधक अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए प्रधानाचार्य रामाशंकर का लगातार शोषण और उत्पीड़न करते आ रहे थे और स्वार्थ सिद्धि न होने पर उन्होंने प्रधानाचार्य को निलंबित करके अपनी भड़ास निकाली है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ किसी भी प्रधानाचार्य अथवा शिक्षक का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। जिला मंत्री सियाराम रावत ने मेजर रमाशंकर के निलंबन की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि सीडी इंटर कॉलेज हल्दौर की प्रबंध समिति के पदाधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस में विद्यालय समय मे विद्यालय आकर प्रधानाचार्य रमाशंकर के साथ-साथ अन्य शिक्षकों के प्रति भी अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनका उत्पीड़न करते रहते हैं, जिसे संगठन कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा और प्रबंध समिति के विरुद्ध बड़े से बड़ा आंदोलन करने में संगठन पीछे नहीं हटेगा। जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने कहा कि जनपद में किसी भी शिक्षक या प्रधानाचार्य का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से मांग की कि विद्यालय समय में प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का विद्यालय आने पर तत्काल रोक लगाई जाए और आदेश न मानने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
    बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह, डॉक्टर मोहित कुमार शर्मा, हरवीर सिंह,विधु शेखर चौहान, संयुक्त मंत्री हरजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक डॉ इंद्रदीप सिंह, संगठन मंत्री देवेंद्र कुमार बालियान, हामिद हुसैन, अरुण कुमार गर्ग, प्रांतीय प्रतिनिधि सुधांशु वत्स, इंद्रमणि सिंह, योगेश कुमार आदि पदाधिकारी तथा शिक्षकों ने मेजर रमाशंकर के निलंबन की कठोर शब्दों में भर्त्सना और निंदा करते हुए प्रबंध समिति सीडी इंटर कॉलेज हल्दौर के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर से की। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार शर्मा ने की और संचालन जिला मंत्री सियाराम रावत ने किया।

  • मिड-डे मिल में हड्डी निकलने की शिकायत करने बीएसए कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

    -मिड-डे मिल में हड्डी निकलने का आरोप लगा कर किया हंगामा
    -ग्रामीणों ने की विद्यालय के स्टाफ व ग्राम प्रधान पर कार्यवाही की मांग
    -बीएसए से मिलने पहुंचे दर्जनों ग्रामीण

    बिजनौर। चंदपुरा बंगाली कालोनी में स्थित विद्यालय में मिड-डे मिल में हड्डी निकलने का आरोप लगाते हुए बच्चों के परिजनों ने विद्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद विद्यालय के स्टाफ व ग्राम प्रधान पर कार्यवाही की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीण बीएसए से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे, लेकिन उनकी बीएसए से मुलाकात नहीं हो सकी।
    थाना कोतवाली शहर क्षेत्र की चंदपुरा बंगाली कालोनी में स्थित माध्यमिक विद्यालय में चंदपुरा नौआवाद के एक दर्जन बच्चे पढ़ते हैं। बच्चों के परिजनों का कहना है कि विद्यालय मेें मिड-डे मिल के अन्तर्गत मिलने वाले खाने में दाल चावल बने थे। आरोप है कि बच्चों ने दाल की बाल्टी में हड्डी पड़ी हुई देखी। बच्चों ने यह बात अपने शिक्षकों से बताई तो उन्होंने बात को अनसुनी कर दिया। इसके बाद बच्चों ने घर पहुंचकर यह बात अपने परिजनों को बताई। बताया जाता है कि अगली सुबह बच्चों के परिजन विद्यालय में पहुंचे और इस मामले में स्टाफ व ग्राम प्रधान पर कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्य अध्यापक सत्यवीर सिंह से मिले। आरोप है कि उनके द्वारा कोई संतोष जनक जबाव न दिए जाने पर परिजनों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया। इसके बाद शाम को पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद आदिल के साथ बच्चों के परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ बीएसए से मामले की शिकायत करने के लिए उनके कार्यायल पहुंचे, लेकिन कार्यायल का समय समाप्त होने के चलते बीएसए से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। उन्होंने इस मामले में ग्राम प्रधान व विद्यालय के स्टाफ पर कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिलने की बात कही है।

    खाना सामग्री ग्राम प्रधान भेजते हैं। हम केवल बनवाते हैं। खाने में दाल रोटी और चावल बने थे। बच्चे खाना खा रहे थे। कुछ बच्चों ने दाल मांगी। दाल खत्म हो गई थी। इस पर बच्चों ने अपने घर जाकर दाल में हड्डी होने की बात कही, जो कि गलत है। ~मुख्य अध्यापक सत्यवीर सिंह

    वहीं बीएसए जयकरन यादव का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

  • पहला प्राइवेट राकेट लांच करने जा रहा है भारत। श्रीहरिकोटा से छोड़ा जाएगा 12-16 नवंबर के बीच। विक्रम – एस नामक यह राकेट टेस्ट फ्लाइट के लिए तैयार।

    नई दिल्ली, (पीटीआइ)। भारत का पहला प्राइवेट राकेट लांच होने के लिए तैयार है। प्राइवेट राकेट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से 12-16 नवंबर के बीच छोड़ा जाएगा। स्पेस स्टार्टअप कंपनी स्काइरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) ने बताया कि विक्रम – एस नामक यह राकेट टेस्ट फ्लाइट के लिए तैयार हो चुका है, और इसे लांच करने के लिए इसरो ने स्काईरूट एयरोस्पेस को 12 नवंबर से 16 नवंबर का समय दिया है।

    बता दें कि स्काईरूट एयरोस्पेस के इस मिशन का नाम ‘मिशन प्रारंभ’ रखा गया है। स्काईरूट ने बताया कि यह राकेट तीन ग्राहक पेलोड ले जाएगा। इस राकेट का नाम मशहूर वैज्ञानिक डाक्टर विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है। डाक्टर विक्रम साराभाई ने ही इसरो (ISRO) की स्थापना की थी।

    मौसम को देखकर तय होगी लांच की तारीख

    कंपनी के CEO और को-फाउंडर पवन कुमार चांदना ने बताया राकेट लांच की फाइनल तारीख मौसम की स्थिति के अनुरूप तय होगी। उन्होंने कहा कि विक्रम -एस राकेट इतने कम समय में इसरो (ISRO) और INSPACE (Indian National Space Promotion and Authorisation Centre) के सहयोग को बदौलत ही तैयार सका है। इसके अलावा स्काईरूट के सह संस्थापक नागा भरत डाका ने कहा कि विक्रम-एस राकेट एक सिंगल स्टेज सब-आर्बिटल लांच व्हीकल है, जो तीन ग्राहक पेलोड अंतरिक्ष में ले जाएगा। मिशन प्रारंभ के साथ ही स्काईरूट एयरोस्पेस राकेट लांच करने वाली भारत की पहली प्राइवेट अंतरिक्ष कंपनी बन जाएगी।

    भविष्य में सस्ती होगी राकेट लांचिंग प्रक्रिया

    स्काईरूट एयरोस्पेस भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में इतिहास रचने जा रही है। जानकारों के मुताबिक इस राकेट लांच के बाद भारत में राकेट लांचिंग की प्रक्रिया 30-40 फीसदी सस्ती हो सकती है। दरअसल, इस राकेट में 3D क्रायोजेनिक इंजन का उपयोग किया जा रहा है। इस इंजन में खास तरह के ईंधन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह ईंधन ना सिर्फ किफायती होगा बल्कि पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचाएगा। अगर यह राकेट लांचिंग सफल हुई तो भविष्य में भी इसी किफायती ईंधन का प्रयोग किया जा सकता है।

  • मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, दिल्ली ये सब हिमालय के समांतर रेखा पर हैं। यहां पर कुछ लोगों ने हल्के झटके महसूस किए। यानी चार से लगभग पांच मैग्नीट्यूड, यदि अधिक बड़े होते तो बहुत लोग महसूस करते।

    लखनऊ। उत्तर भारत में भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए हैं। उत्तरी भाग के अधिकांश इलाकों में भूकंप का असर देखा गया। रात करीब 1.57 बजे भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत से भर दिया। रात में सो रहे लोग अचानक बेड हिलने के कारण जागे। इसके बाद लोग उठकर घर के बाहर भागे।

    भूकंप का केंद्र नेपाल और मणिपुर में बताया जा रहा है। जमीन से 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र होने के कारण करीब 6.3 मैग्नीट्यूड का भूकंप लोगों को तेज झटका दे गया। भूकंप के झटकों के कारण नेपाल में सबसे अधिक प्रभाव पड़ने की बात कही जा रही है। वहीं, नेपाल के साथ-साथ भारत और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लखनऊ और दिल्ली में करीब 5.7 मैग्नीट्यूड के झटके लगे। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और नॉर्थ-ईस्ट में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

    नेपाल में भूकंप का केंद्र रहने के बाद भी लोगों को दिल्ली तक काफी तेज झटके महसूस हुए। लखनऊ में लोगों के बेड हिलने लगे तो भूकंप जैसी स्थिति का अहसास हुआ। इसके बाद दहशत जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। तेज झटकों के कारण पंखे तक हिल रहे थे। कुछ इसी प्रकार की स्थिति दिल्ली में भी देखने को मिली। लखनऊ के विनय खंड-2 में तीन मंजिला मकान के सबसे ऊपरी फ्लोर पर रहने वाले दिव्यांशु कुमार सिंह ने कहा कि रात को सो रहे थे। अचानक बेड हिलने के कारण नींद खुली। पहले तो कुछ समझ नहीं आया। लेकिन, जब पंखा और टीवी को हिलते देखा तो नीचे भागा। परिवार के सभी सदस्य नीचे आ गए। लोगों को आफ्टर शॉक का भी डर सता रहा था। दिल्ली और नोएडा में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे का फोन कर स्थिति की जानकारी लेनी शुरू की।

    हिमालय के समांतर रेखा पर स्थित मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। चार से लगभग पांच मैग्नीट्यूड के झटकों से दहशत फैल गई। यदि ये झटके और अधिक बड़े होते तो भारी तबाही भी हो सकती थी। जानकारों का कहना है कि बड़े भूकंप से पहले भी फोर शॉक आते हैं पर यह भी ऐसा है, नहीं कहा जा सकता। वैसे प्लेट गति के कारण तनाव तो निरंतर जमा हो रहा है, और वह बहुत से छोटे- छोटे भूकंपों रिलीज़ नहीं होने वाला। यानी एक बड़ा भूकंप गंगा के मैदान में आशंकित है, लेकिन कब, यह कोई नहीं बता सकता।

  • वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर इलाके में वाराणसी के ही लक्सा थाने में तैनात दरोगा अजय यादव को गोली मारकर सरकारी पिस्टल और पर्स लूट लिया गया।

    2015 बैच के घायल दरोगा को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी है, फिलहाल हालत स्थिर है। बदमाशों की तलाश में पूरे वाराणसी जनपद में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश जारी है, बॉर्डर पर भी तलाशी हो रही है। बताया गया है कि दरोगा अजय यादव अपने प्लाट पर निर्माण कार्य को देखने पहुंचे थे। तभी तीन अज्ञात युवकों ने घटना को अंजाम दिया।

  • Nahtaur Municipal Council chairperson son injured in accident

    नहटौर नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन पुत्र दुर्घटना में घायल

    बिजनौर। नहटौर नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी का धामपुर से नहटौर आते समय एक बालक को बचाने के चक्कर में एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही उनकी गाड़ी में सवार अन्य चार साथियों के भी घायल होने की सूचना है। जानकारी मिलने पर भारी संख्या में मौके उनके शुभचिंतक पर पहुंचे। उन्हें नहटौर के आर्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

    जानकारी के अनुसार राजा अंसारी नगर पालिका परिषद चेयरपर्सन पुत्र हैं। साथ ही नगर पालिका परिषद के भावी चेयरमैन पद के उम्मीदवार हैं। उनका आज चुनावी कार्यालय का उद्घाटन होना था जो दुर्घटना होने के कारण स्थगित कर दिया गया।


  • मेडिकल कॉलेज की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी नाराज, दिए निर्माण कार्यों मेे तेजी लाने के निर्देश

    निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा-जिलाधिकारी

    मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य-जिलाधिकारी

    निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता व समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराएं-जिलाधिकारी

    बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की धीमी प्रगतिं पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दिए। महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज आदि निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता व समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।

    कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्याें में है। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज व बिजनौर हॉस्पिटल का प्रस्तुतिकरण देखा गया। उन्होंने कार्य की प्रगति को धीमा पाये जाने पर कडी नाराजगी व्यक्ति की।

    उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज का कार्य पूर्ण गुणवत्ता व मानक के अनुरूप पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने 28 फरवरी से पहले कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। निर्देशित किया कि कार्य को समय से पूर्ण करने के लिए जन शक्ति (मैन पॉवर) को बढाया जाए साथ ही जहां आवश्यकता हो वहां साइट स्टॉफ को भी बढाया जाए।

    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

  • 15 नवम्बर तक होगा अन्त्योदय कार्डधारकों को ई-पॉस मशीन के माध्यम से राशन वितरण

    बिजनौर। आयुक्त खाद्य तथा रद विभाग, लखनऊ के द्वारा निर्देशित किया गया है कि आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना व रिफाइण्ड सोयाबीन आयल को माह जून, 2022 के सापेक्ष अवशेष मात्रा (07 कि०ग्रा० आयोडाइज्ड नमक, 07 कि०ग्रा० साबुत चना तथा 07 लीटर रिफाइण्ड आयल) को अन्त्योदय कार्डधारकों में प्रथम आयक-प्रथम पावक के आधार पर माह नवम्बर, 2022 में दिनांक 15 नवम्बर, 2022 के मध्य ई-पॉस मशीन के माध्यम से आयोडाइज्ड नमक (01 कि०ग्रा० प्रति कार्ड), साबुत चना ( 01 कि०ग्रा० प्रति कार्ड) तथा रिफाइण्ड आयल (01 लीटर प्रति कार्ड) का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।

    जिला पूर्ति अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि बताया कि उक्त के अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत माह सितम्बर, 2022 के सापेक्ष प्रत्येक अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति राशन कार्ड 14 कि०ग्रा० गेहूं, (रू० 2/- प्रति कि०ग्रा० ) तथा 21 कि०ग्रा० चावल (03/- प्रति कि०ग्रा० ) एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 02 कि०ग्रा० गेहूं (रू० 2/ प्रति कि०ग्रा० ) व 03 कि०ग्रा० चावल (रू0 3/- प्रति कि०ग्रा०) का वितरण 15 नवम्बर, 2022 के मध्य ई-पॉस मशीन के माध्यम से वितरित किया जायेगा। पोर्टेबिलिटी सुविधा से विक्रेता के स्टाक की उपलब्धता तक उपलब्ध रहेगी। इस योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर, 2022 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ०टी०पी० वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।

  • विधायक के इशारे पर बेवा की आबादी पर चला प्रशासन का बुलडोजर

    बेवा का आरोप, प्रशासन ने विधायक के कहने पर स्टे के बावजूद उजाड़ी आबादी।

    रहरा (अमरोहा)। भाजपा के क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी के आदेश पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष और विधायक द्वारा सम्मिलित रूप से ली गई जमीन के बराबर में बेवा की आबादी की जगह को तोड़कर पुलिस प्रशासन ने कब्जा करा दिया। तहसीलदार अर्चना शर्मा राजस्व और चकबंदी की टीम की मौजूदगी में देवा के द्वारा तहसीलदार के साथ राजस्व व चकबंदी की टीम को उसकी जमीन पर इस्ते के मुताबिक आबादी के बारे में अवगत कराया गया।

    ग्राम दौरारा में बेवा की गाटा संख्या 440, 441, 442 व 443 में आबादी की भूमि है। जो पूर्व में चकबंदी अधिकारियों द्वारा ch-18 में घोषित कर दी गई है। उसी के बराबर में मौजूदा विधायक व मंडल अध्यक्ष ने सम्मिलित रूप से करीब 3 बीघा जमीन खरीदी है। पीड़ित बेवा ने करीब 2 महीने पहले उसकी आबादी पर क्षेत्रीय विधायक व मंडल द्वारा कब्जा करने की भनक लगने पर उसके द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां से अपनी आबादी की जमीन गाटा पर स्टे ले लिया गया था। इसके बावजूद गुरुवार को प्रशासन की मौजूदगी में बेवा की आबादी पर मौजूद टीन शेड, बने छप्पर के साथ पूरी आबादी ध्वस्त कर दी गई। परिवार के लोगों द्वारा न्याय की गुहार लगाई जा रही है और मुख्यमंत्री से मिल कर शिकायत करने की तैयारी है।

  • ~हरिकेश यादव, लखनऊ


    अमेठी। कांग्रेस के जाने-माने दिग्गज नेता व पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार को डेंगू से हो रही मौतों के प्रति आगाह किया है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा उचित कदम नहीं उठाए जाते तो स्थिति कोविड-19 से ज्यादा भयावह हो जाएगी। उन्होंने बृजेश पाठक उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को लिखे पत्र में सरकार से अनुरोध किया है कि इस बीमारी पर नियंत्रण किया जाए अन्यथा बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं। सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश को डेंगू ने कोविड की भांति अपने आगोश में ले रखा है, जिसका नतीजा यह है कि अब उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में जगह नहीं बची है, प्राइवेट अस्पतालों में बेड के लिए सिफारिशें करनी पड़ रही है। लगभग एक महीने से रोज डेंगू के मरीज और मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, यदि आप चाहें तो पूर्व की भांति अस्पतालों का निरीक्षण कर दुःखद मंजर देख सकते हैं।इसके लिए सरकार द्वारा और कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस लापरवाही से डर लग रहा है कि इस महामारी से कोविड-19 की भाँति अफरा-तफरी का माहौल न बन जाए जिससे भविष्य में निजी और सरकारी कार्य भी प्रभावित होने लगे। उन्होंने उपरोक्त संदर्भ में तत्काल ठोस कदम उठाए जाने का आग्रह किया।

  • दु:खद…बहुत ही दु:खद…
    सुना है डॉ. मैनेजर पांडे नहीं रहे

    आज एक दु:खद खबर सुनाई दी। मैनेजर पांडे नहीं रहे। आदरणीय पांडे जी से सीधा अपना कोई वास्ता कभी नहीं जुड़ा लेकिन आचार्य स्मृति संरक्षण अभियान के तहत रायबरेली में आचार्य स्मृति दिवस मनाने की वर्ष 2004 में शुरू हुई परंपरा के क्रम में वर्ष 2011 में उन्हें डॉ. राम मनोहर की पार्टी लोक सेवा सम्मान से विभूषित किया गया था। उस कार्यक्रम में उनका खराब मौसम के चलते आना संभव नहीं हो सका था लेकिन मोबाइल पर उनके उद्बोधन को हम सब ने सभागार में सार्वजनिक रूप से सुना और गुना था। एक नई प्रेरणा और संकल्प उनके उस उद्बोधन से मन में जागा था।
    वर्ष 2015 में उनसे व्यक्तिगत मुलाकात पुनर्प्रकाशित द्विवेदी अभिनंदन ग्रंथ के लोकार्पण अवसर पर नई दिल्ली के प्रवासी भवन सभागार में संभव हुई थी। यह ग्रंथ समिति के अनुरोध पर और श्री पंकज चतुर्वेदी सहायक संपादक हिंदी के प्रयासों से नेशनल बुक ट्रस्ट ने प्रकाशित किया था। पुनर्प्रकाशित ग्रंथ की नई भूमिका डॉक्टर मैनेजर पांडे ने ही लिखी है। छोटे से लोकार्पण समारोह में बड़े-बड़े व्यक्तित्व के स्वामी डॉक्टर मैनेजर पांडे के अतिरिक्त डॉक्टर विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, नेशनल बुक ट्रस्ट की तत्कालीन निदेशक डॉ. रीता दास, पर्यावरणविद् श्री अनुपम मिश्र, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के वर्तमान अध्यक्ष एवं श्रेष्ठ पत्रकार श्री राम बहादुर राय, नीदरलैंड की साहित्यकार श्रीमती पुष्पिता अवस्थी, श्री पंकज चतुर्वेदी, श्री अरविंद कुमार सिंह उपस्थित रहे थे। 7 वर्ष पुरानी स्मृतियां आज भी जेहन में जिंदा हैं।
    आज डॉक्टर मैनेजर पांडे के देहावसान की खबर से पुरानी स्मृतियां फिर जागृत हो गई और मन खिन्न हो गया।
    ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
    ओम शांति।

    नोट~फोटो वर्ष 2015 में द्विवेदी अभिनंदन ग्रंथ के नई दिल्ली में लोकार्पण अवसर की है।

    ~गौरव अवस्थी, रायबरेली उन्नाव

  • किताब वितरण का मुद्दा उठाने वाले शिक्षक का दो माह का वेतन रोकने के बाद अंततः हुआ निलंबन, किताब वितरण में हुई देरी पर भुगतान रोकने की रखी थी मां



    गोंडा। परिषदीय स्कूलों में किताब वितरण में हुई देरी के मुद्दे को उठाना शिक्षक नेता को भारी पड़ गया। दो माह तक वेतन रोकने के बाद शनिवार को बीएसए ने कार्यों में लापरवाही के आरोप में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह को निलंबित कर दिया है।

    बेलसर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बड़नापुर में कार्यरत शिक्षक नेता अनूप सिंह ने बीती 19 जुलाई को सीएम योगी से किताब वितरण में हुई देरी में जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की थी। इस पर सीएम के विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

    महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बीते पांच सितंबर को शासन को रिपोर्ट दी कि 29 लाख के सापेक्ष 17 लाख 44 हजार किताबें स्कूलों में बांट दी गई हैं और शेष 20 फीसदी किताब दो दिन के भीतर बांट दी जाएगी।

    शिक्षक नेता अनूप सिंह ने बीएसए की रिपोर्ट को गलत बताया और पुनः 16 अक्टूबर को सीएम को पत्र भेजकर किताब वितरण कराने और देरी के कारण किताब का भुगतान रोकने की मांग की।

    अनूप सिंह ने बताया कि बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने शिकायत को उठा लेने की बात कही और उनकी बात न मानने पर पहले दो माह का वेतन रोका और निलंबित कर दिया है। वेतन रोकने का कारण पूछने पर भी कोई पत्र नहीं दिया गया।

    अंग्रेजी माध्यम स्कूल में भेजी हिंदी माध्यम की किताबें

    बेलसर के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय बड़नापुर में बीते अक्टूबर में हिन्दी माध्यम की किताबें भेजी गईं। यहां के बच्चों की पढ़ाई इसी किताब से शुरू हुई। फिर बीते एक नवंबर को अंग्रेजी माध्यम की किताबें भेजी गईं। यहां पर कार्यरत प्रधानाध्यापक अनूप सिंह ने दो बीईओ, एबीएसए और महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पत्र भेजकर अंग्रेजी माध्यम स्कूल में हिन्दी माध्यम किताबों से बच्चों को पढ़ाने के लिए मार्गदर्शन मांगा था।

    कार्यों में लापरवाही पर शिक्षक को किया निलंबित : बीएसए

    बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षक अनूप सिंह स्कूल के कार्यों में रूचि न लेकर समूह बनाकर लोगों को सोशल मीडिया पर उकसा रहे थे। बड़नापुर में अंग्रेजी माध्यम की किताबें 24 सितंबर को भेज दी गईं थी, जिसको शिक्षक ने वापस कर दिया। शासन के कार्यों को न करके पुस्तक न मिलने की अनावश्यक शिकायत कर रहे थे जो कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत था। बीईओ इटियाथोक को जांच अधिकारी बनाया गया है।

  • राजनैतिक आकाओं के वरदहस्त के चलते खनन कर रहा माफिया

    बिजनौर। अवैध मिट्टी खनन का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासनिक हीलाहवाली के चलते खनन माफिया दिन रात जेसीबी से धरती का सीना छलनी कर रहे हैं। कई शिकायतों के बाद प्रशासनिक अमला जागा तो, लेकिन करीब एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई। भारी भरकम डंपर किसी अधिकारी को नहीं दिखाई दिए। दिन रात सड़कों पर फर्राटा भरते ये वाहन किसी बड़ी दुर्घटना को भी अंजाम दे सकते हैं। कुल मिलाकर राजनैतिक आकाओं के वरदहस्त के चलते माफिया के हौसले बुलंद हैं और करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।

    दरअसल नूरपुर रोड पर चारु पेपर मिल एवं नगला गांव में भाई बहन के मंदिर के पास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है। जानकारी के अनुसार अनुमति से कई गुना अधिक स्थानों पर अवैध खनन जेसीबी से किया जा रहा है। यही नहीं, जितनी गहराई तक खुदाई की अनुमति मिली है, उससे दोगुना से ज्यादा खुदाई करने के कारण बहुत स्थानों पर खाई बन गई हैं। आला पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों तक ने शिकायतों के बावजूद अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई खनन माफियाओं के खिलाफ नहीं की। अभी दो दिन पूर्व एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर थाना कोतवाली शहर में खड़ी करा कर कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई। भारी भरकम डंपर किसी अधिकारी को नहीं दिखाई दिए। दिन रात सड़कों पर फर्राटा भरते ये वाहन किसी बड़ी दुर्घटना को भी अंजाम दे सकते हैं। बताया जाता है कि राजनैतिक आकाओं के वरदहस्त के चलते माफिया के हौसले बुलंद हैं और करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। यहां यह तथ्य भी काबिले गौर है कि मिट्टी खनन के लिए जेसीबी से खनन करने की मंजूरी नहीं दी जाती। प्रशासन रायल्टी जमा करने के बाद भी जेसीबी से खनन करने की मंजूरी न देते हुए सिर्फ फावड़े से ही मिट्टी उठाने की अनुमति देता है। इसके बावजूद खुलेआम जेसीबी से खनन जारी है।

  • अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
    बिजनौर। नहटौर-झालू मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
    नहटौर के गांव बल्ला शेरपुर के रहने वाले राजपाल सिंह का बेटा विशाल (18) गांव निवासी अपने दोस्त चुन्नू उर्फ ऋतिक (20) पुत्र भीष्म के संग बाइक से बिजनौर के गांव सदूपुरा आया था। दोनों दोस्त देर शाम अपने गांव लौट रहे थे, जैसे ही झालू मार्ग पर काली मंदिर से आगे पहुंचे तो किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
    टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि उन्हें पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
    उधर हादसे के बाद आरोपी चालक अपना वाहन लेकर मौके से भाग गया। पुलिस ने हादसे की खबर परिजनों को दी तो उनमें कोहराम मच गया। बताया गया कि विशाल ने इसी साल इंटर किया था, जबकि ऋतिक बीए का छात्र था।
    पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अज्ञात में मृतक विशाल के पिता की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शहर कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि देर शाम किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत हुई है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

  • आखिरकार खूंट में आए हेलीकॉप्टर वाले नेता जी

    बिजनौर। आखिरकार हेलीकॉप्टर वाले नेता जी खूंट में आ ही गए। कुछ दिन पहले तक मीडिया की ऐसी तैसी करने वाले नेता जी को पता चल ही गया है कि जंगल में मोर नाचा, किसने देखा? गंगा स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं पर हेलीकोटर से पुष्प वर्षा कर के दिल बल्लियों उछल रहा था। बाद में याद आया कि लोगों को पता कैसे चलेगा कि फूल बरसाए तो आखिर किसने? इसलिए जा पहुंचे मीडिया की शरण में। विज्ञापन छपवाकर लोगों को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि भईया जी फूल हमने बिखेरे थे। कुछ दिन पहले तक वो मीडिया को जमकर कोसते थे। हालांकि हेकड़ी चली गई हो, ऐसा कहना उचित नहीं होगा। मोटे ब्याज का धंधा कर खुद को राजकुमार कहलवाने का शौक रखने वाले नेता जी मूंछों पर ताव देते नहीं थकते। वैसे पुलिस प्रशासन को उनकी निजी जेल की भनक लग गई तो उनकी श्रीकृष्ण जन्मभूमि की यात्रा तय है। बाकी बाद में…

  • 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर तक नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिये चलेगा अभियान

    09 नवम्बर से प्रारम्भ होगा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान

    कोई अर्ह मतदाता रजिस्ट्रीकृत होने से रह न जाए- अपर जिलाधिकारी वि०/रा०

    बिजनौर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 नये मतदाताओं के पंजीकरण के लिये दिनांक 09 नवम्बर 2022 से 08 दिसम्बर 2022 तक अभियान चलाया जायेगा। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान बी०एल०ओ० डोर टू डोर जाकर मतदाता सूची में अर्ह मतदाताओं के नाम दर्ज किये जाने हेतु व मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम हेतु विशेष अभियान दिवस दिनांक 12 नवम्बर, 20 नवम्बर, 26 नवम्बर तथा 04 दिसम्बर 2022 की तिथियां निर्धारित है। इन तिथियों में बी०एल०ओ० समस्त बूथों पर बैठकर फार्म प्राप्त करेंगे।

    उन्होंने जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष, अध्यक्ष-जिला बार संघ, सिविल बार संघ, रोटरी एवं लायन्स क्लब, अध्यक्ष समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दलों तथा अध्यक्ष समस्त व्यापार मण्डल, उद्योग संगठन, सिविल सोसाइटी एवं गैर सरकारी संगठन बिजनौर को पत्र प्रेषित करते हुए कहा कि वह इस अभियान में अपना सहयोग देकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जिससे कोई अर्ह मतदाता रजिस्ट्रीकृत होने से रह न जाए।

    उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक/अपर प्रभारी अधिकारी स्वीप तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/अपर प्रभारी अधिकारी मतदाता जागरूकता क्लब (ELC) को निर्देशित किया कि मतदाता जागरूकता के लिये समस्त विद्यालयों/कालेजों में छात्र/छात्राओं की रैली निकालकर विशेष अभियान का प्रचार किया जाए तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाए। कालेजों में सेमिनार आयोजित कर नये वोटर्स को मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु प्रोत्साहित किया जाए, कालेजों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाए तथा इसके महत्व पर गोष्ठी का आयोजन किया जाए। सभी प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों की बैठक बुलाकर इस अभियान के प्रचार-प्रसार में विशेष सहयोग लिया जाए।

    उन्होंने व्यापार मण्डल, मण्डी समिति, समस्त क्लब, मेडिकल एसोसिएशन, एडवरटाईजर्स, स्वयंसेवी संगठनों व इण्डस्ट्री एसोसिएशन आदि के पदाधिकारियों से कहा कि अभियान के प्रचार-प्रसार में सहयोग हेतु अपने प्रतिष्ठानों में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन/मोनोग्राम/बड़े बैनर/फ्लेक्स लगवाकर प्रचार प्रसार में सहयोग करें।

  • अपने घर पर खुद बनाओ बिजली, करो इस्तेमाल

    सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने हेतु केन्द्रीय व राज्य अनुदान के लिए करें आवेदन

    घरेलू विद्युत कनेक्शन के आधार पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने पर राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा अनुदान उपलब्ध

    बिजनौर। घरेलू विद्युत उपभोक्ता द्वारा अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन की क्षमता के आधार पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाने हेतु एम०एन०आर०ई०, भारत सरकार के नेशनल पोर्टल (http://www.solarrooftop.gov.in) पर अपना आवेदन/पंजीकरण कर केन्द्रीय अनुदान एवं राज्य अनुदान दोनों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं तथा यूपीनेडा पोर्टल upnedasolarrooftopportal.com पर अपना आवेदन/पंजीकरण कर सिर्फ राज्य अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

    मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पोर्टल पर वेण्डर (संयंत्र स्थापनाकर्ता फर्म) की सूची एवं प्रति किलोवाट की दर उपलब्ध है। उपभोक्ता स्वयं वेण्डर्स की सूची में से वेण्डर (संयंत्र स्थापनाकर्ता फर्म) का चयन कर सकते हैं। संयंत्र की स्थापना के उपरांत राज्य अनुदान यूपीनेडा द्वारा एवं केन्द्रीय अनुदान संबंधित डिस्कॉम (विद्युत विभाग) के द्वारा संयंत्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के खाते में (डीबीटी) के माध्यम से प्राप्त होगा। केन्द्रीय अनुदान के अन्तर्गत घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिये 01 किलोवाट से 03 किलोवाट तक रूफटॉप सोलर पावर प्लाण्ट संयंत्र पर अनुदान रुपए 14,588/- प्रति किलोवाट अनुमन्य है। 03 किलोवाट से अधिक 10 किलोवाट तक संयंत्रों पर रुपए 7,294/-प्रति किलोवाट अनुदान अनुमन्य है। इसके अतिरिक्त राज्यानुदान रुपए 15,000/-प्रति किलोवाट अधिकतम रुपए 30,000/-दिये जाने का प्राविधान है।

    उन्होंने बताया कि सोलर रूफटॉप संयंत्र से प्रति किलोवाट लगभग 04 यूनिट तक प्रतिदिन विद्युत उत्पादन होता है। इस प्रकार 01 किलोवाट संयंत्र से एक माह में लगभग 120 यूनिट का विद्युत उत्पादन होगा, जिससे विद्युत उपभोक्ता को लगभग 120 यूनिट बिजली का बिल कम देना पड़ेगा। संयंत्र स्थापना हेतु प्रति किलोवाट लगभग 10 वर्गमीटर क्षेत्रफल के छायामुक्त रूफटॉप की आवश्यकता होती है। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालयः परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, कक्ष संख्या 313 एवं 314 द्वितीय तल, विकास भवन, बिजनौर, (मोबाइल नम्बर 9415609072) अथवा अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, बिजनौर (मोबाइल नम्बर 9193300701) एवं अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, धामपुर (मोबाइल नम्बर 9193300801) से सम्पर्क किया जा सकता है।

  • 28 प्रकार के पर्यटन संबंधी उद्यम में मिलेगी छूट: दीप्ति वत्स

    28 प्रकार के पर्यटन संबंधी उद्यम में पर्यटन नीति 2018 के अंतर्गत मिलेगी छूट, ऑनलाइन करें आवेदन- पर्यटक अधिकारी दीप्ति वत्स

    बिजनौर। पर्यटन नीति 2018 के अंतर्गत अगर कोई निजी उद्यमी, संस्थान, व्यक्ति आदि अपना प्रोजेक्ट लगाना चाहता है तो वह पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कराते हुए अपना प्रोजेक्ट वहां अपलोड कर सकते हैं। पर्यटक अधिकारी दीप्ति वत्स ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 28 प्रकार के कार्यों व उद्यम में पर्यटन नीति 2018 के अंतर्गत 15 से 25 प्रतिशत तक पूंजी निवेश पर छूट दी जाएगी। विकास शुल्क एवं स्टॅाम्प ड्यूटी लागू नहीं होगी तथा बैंक ऋण पर 5 प्रतिशत तक की सब्सिडी 5 साल तक दी जाएगी।

    उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट में होटल, बजट होटल, हेरिटेज होटल, इको टूरिज्म रिजॉर्ट, रिजॉर्ट, टेटिंड अकोमोडेशन, कैंपिंग अकोमोडेशन, एडवेंचर टूरिज्म प्रोजेक्ट, थीम पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, कन्वेंशन सेंटर, रिवर क्रूज टूरिज्म, वैलनेस सेंटर, योगा सेंटर, बेसाइड एमेनिटीज, कारवां टूरिज्म, कारवां पार्क, रूरल होमिस्ट्री, साउंड एंड लाइट शो, टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स, हेरिटेज होमस्टेस, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट्स, गोल्फ कोर्स, ढाबा, धर्मशाला/ आश्रम, मेगा प्रोजेक्ट्स, टूरिज्म विलेज व टूरिज्म हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सहित 28 प्रकार के कार्यों व उद्यम में पर्यटन नीति 2018 के अंतर्गत 15 से 25 प्रतिशत तक पूंजी निवेश पर छूट दी जाएगी। विकास शुल्क एवं स्टॅाम्प ड्यूटी लागू नहीं होगी तथा बैंक ऋण पर 5 प्रतिशत तक की सब्सिडी 5 साल तक दी जाएगी।

  • किराना की दुकान पर सामान लेने गई युवती को बुरी नियत से दबोचा

    स्योहारा। किराना की दुकान से सामान लेने गई एक युवती को पड़ोस के युवक ने बुरी नजर से दबोच लिया। युवती के विरोध करने पर युवक ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसको घसीट कर ले जाने का प्रयास किया। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।
    थाना क्षेत्र के ग्राम खालिद नगर (पित्तथापुर ) निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि रविवार की देर शाम उसकी पुत्री पड़ोस में किराना की दुकान से राशन का सामान लेने गई थी। तभी वहां पर मौजूद पड़ोस में रहने वाले युवक आमिर पुत्र दिलशाद ने उसकी पुत्री को बुरी नियत से दबोच लिया। उसकी पुत्री के विरोध करने पर आरोपी युवक उसकी पुत्री को घसीट कर ले जाने लगा। उसकी पुत्री के शोर मचाने पर युवक वहां से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद उसकी पुत्री अपने घर वापस आ गई। आरोप है कि कुछ समय बाद आरोपी आमिर व उसका पिता दिलशाद पीड़ित व्यक्ति के घर पहुंच गए और वहां पर मौजूद उसकी पुत्री और पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगो को मौके पर आता देख दोनों आरोपी उसकी पुत्री और पत्नी को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।

  • गन्ना सेंटर नहीं चला तो धरना देंगे किसान

    स्योहारा। गन्ना सेंटर को लेकर किसानों ने शुगर मिल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांग पूरी ना होने पर धरना देने की चेतावनी भी दी।
    कांठ क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर, गुलरिया, बहादरपुर खादर, मलली वाला चौधरिये, अकबरपुर आदि ग्राम वासियों हरीश कुमार, मेवाराम, रामवीर, दयाराम सिंह, कृष्ण दत्त सिंह, चेतराम सिंह, प्रमोद कुमार, राज सिंह आदि किसानों द्वारा लगातार ग्राम गोपालपुर में गन्ना सेंटर लगाने को लेकर मांग उठाई जा रही थी। इसको लेकर कई बार शुगर मिल प्रशासन से मिलने के बावजूद भी किसानों का हल नहीं निकला। इस पर सैकड़ों किसान इकट्ठा होकर स्थानीय शुगर मिल प्रबंधक सुखबीर सिंह से मिले और गोपालपुर में गन्ना सेंटर लगाए जाने के लिए मांग पत्र सौंपा। शुगर मिल प्रबंधक सुखबीर सिंह ने किसानों को आश्वासन दे दिया कि जल्दी सेंटर लगवा दिया जाएगा। वहीं किसानों का कहना है यदि इस बार भी शुगर मिल प्रशासन द्वारा आश्वासन देने के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो वह धरना देने के लिए मजबूर हो जाएंगे, जिसका जिम्मेदार शुगर मिल प्रशासन होगा।
    वहीं शुगर मिल अधिकारियों का कहना है कि किसानों की समस्या का समाधान जल्दी ही किया जाएगा।

  • जनपद में हुआ जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद का गठन, जिलाधिकारी ने की बैठक

    20 फरवरी को बिजनौर महोत्सव का आयोजन किया जाना प्रस्तावित-जिलाधिकारी

    अमानगढ़ का गेट खुल जाने से बिजनौर का भाग्य बदल जाएगा-जिलाधिकारी

    जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आमजन को अभियान का हिस्सा बनाएं-जिलाधिकारी

    भावी पीढ़ी को हो ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पुरातात्विक व पौराणिक धरोहरों की जानकारी, स्कूल व कॉलेजों में करें युवा पर्यटन क्लब की स्थापना-जिलाधिकारी

    जनपद में 14 स्मारक एएसआई संरक्षित-मुख्य विकास अधिकारी

    जनपद के 12 ग्रामों को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा-पर्यटन अधिकारी

    बिजनौर। जनपद में ईको टूरिज्म, वैलनेस टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, क्राफ्ट टूरिज्म एवं वाटर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा। जनपद के 12 से अधिक ग्रामों में ग्रामीण ईको टूरिज्म एवं फॉर्म व होमस्टे को बढ़ावा दिया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा तथा जनपद की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व पौराणिक धरोहरों को बढ़ावा देने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आगामी 20 फरवरी को बिजनौर महोत्सव का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। गंगा बैराज में हाट बाजार बनाया जाएगा।

    कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमानगढ़ का गेट खुल जाने से बिजनौर का भाग्य बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद के 12 ग्रामों में ग्रामीण/ एग्रो पर्यटन एवं फार्म व होमस्टे को बढ़ावा दिया जाएगा। उक्त पर्यटन ग्रामों में शेड लगाए जाएंगे, सार्वजनिक शौचालय व द्वार बनाये जाएगे तथा उन्हें पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि जनपद के मुख्य पर्यटन स्थलों में निजी उद्यमी व संस्थान वैलनेस सेंटर बनाएं। पर्यटन क्षेत्रों में सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी हो, इस पर भी कार्य किया जाएगा।आगामी 20 फरवरी को बिजनौर महोत्सव का आयोजन कराए जाना प्रस्तावित है, इसके लिए 20 लाख का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आमजन को इस अभियान का हिस्सा बनाएं। भावी पीढ़ी को अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पुरातात्विक व पौराणिक धरोहरों की जानकारी हो, इसके लिए जनपद स्तर पर युवाओं में पर्यटन के प्रति जागरूकता एवं रुचि बढ़ाए जाने के उद्देश्य एवं स्थानीय पर्यटन के विकास में उनकी भूमिका स्थापित किए जाने हेतु कक्षा 6 से 12 तक के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों में कम से कम 25 छात्रों के समूह में युवा पर्यटन क्लब की स्थापना कराई जाए।

    उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। दूसरे जनपदों, प्रदेशों व विदेशों में रहने वाले लोगों को जब बिजनौर के अपार पर्यटन की संभावनाओं व यहां की सांस्कृतिक, पौराणिक, पुरातात्विक व ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी होगी, तो वह यहां आएंगे इससे यहां उद्यम को भी विकास मिलेगा और रोजगार सृजन भी होगा। उन्होंने कहा कि नुमाइश ग्राउंड के शेड को विधायक निधि से बढ़िया बनाया जाएगा ताकि वहां क्राफ्ट मेला आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा सके।

    उन्होंने बताया कि राज्य योजना के तैहत मोटा महादेव मंदिर, दारा नगर, झारखण्डी मंदिर, अमानगढ टाइगर रिज़र्व का पर्यटन विकास सहित राज्य योजना व जिला योजना वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत प्रस्तावित है।

    मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कहा कि जनपद में पर्यटन को बढावा देने की अपार संभावनाएं है क्योंकि जनपद में अनेकों पर्यटन स्थल हैं, जिससे पर्यटक आकर्षित होते हैं। उन्होंने उद्यमियों के संवेदीकरण व उन्हें जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जूम बैठक कराने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि जनपद में 14 स्मारक एएसआई संरक्षित है।

    पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स ने बताया कि जनपद के विभिन्न आकर्षणों जैसे पौराणिक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण तथा संवर्धन विभिन्न पर्यटन स्थलों से जुड़े व्यक्तियों कलाकारों एवं स्थानीय समुदाय के आर्थिक विकास, प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के साधनों का सृजन तथा सांस्कृतिक धरोहर एवं परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए रखना, जनपद के विभिन्न विशेषज्ञों को पर्यटन विकास कार्यक्रमों सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ना एवं प्रचार व प्रोत्साहन करना, पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास में होने वाले गतिरोध व समस्याओं का चिन्हीकरण करते हुए उनका समाधान करने हेतु शासन के निर्देश पर जिला अधिकारी के अनुमोदन पर जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद का गठन कर लिया गया है। इस परिषद को सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीयन भी करा लिया गया है तथा इसका एक खाता केनरा बैंक में खोला गया है। उन्होंने बताया कि निजी उद्यमी, संस्थान आदि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसमें सहयोग धनराशि भी दे सकते हैैं।

    उन्होंने बताया कि जनपद के 12 ग्रामों को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा, उसमें ताजपुर, दारानगर, धीमारपुरा, पर्वतपुर, काशीवाला, रावली, पैजानिया, खेड़ीपुर हेमराज (गंगा बैराज), कुंदनपुर टीप, सुल्तानपुर (मथुरापुर मोड), खेड़की व नगीना है। उन्होंने बताया कि परिषद के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु प्रबंध कारिणी का भी गठन किया गया है, जिसमें 10 सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद में 25 सदस्य हैं।

    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला वन अधिकारी डा0 अनिल पटेल, राहुल चौधरी, सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

  • 29 नवम्बर को राजकीय आईटीआई परिसर में लगेगा रोजगार मेला

    जिलाधिकारी ने रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को जारी किए निर्देश

    बिजनौर। राजकीय आई०टी०आई० परिसर में नियोजकों एवं बेरोजगार अभ्यर्थियों को एकत्रित कर जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि 29 नवम्बर 2022 को संबंधित विभिन्न अधिकारियों के दायित्व निर्धारण करते हुए मेले का सफलतापूर्वक आयोजन कराए जाने हेतु निर्देशित किया है।

    जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक एवं जिला समन्वयक उ०प्र० कौशल विकास मिशन जनपद में संचालित समस्त संस्थानों में प्रशिक्षणरत/प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करें तथा संस्थान के प्लेसमेन्ट सेल में दर्ज कम्पनियों से रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु वार्ता कर कम्पनियों की सहभागिता सुनिश्चित करें एवं प्रतिभागी कम्पनियों की एक सूची दिनांक 15 नवम्बर 2022 तक जिला सेवायोजन अधिकारी को उपलब्ध कराएं। प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई परिसर में आयोजन स्थल की व्यवस्था करें।

    उन्होंने निर्देशित किया कि जिला सेवायोजन अधिकारी निजी कम्पनियों के रिक्त पदों को भरने हेतु सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थियों की रोजगार मेले में सहभागिता सुनिश्चित करें। यह भी निर्देशित किया कि उपायुक्त उद्योग बिजनौर जनपद में स्थित निजी कम्पनियों के रिक्त पदों को भरने हेतु रोजगार मेले में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करें एवं प्रतिभागी कम्पनियों की एक सूची 15 नवम्बर 2022 तक जिला सेवायोजन अधिकारी को उपलब्ध कराएं।

    उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को मेला स्थल राजकीय आई०टी०आई० बिजनौर परिसर में 29 नवम्बर, 2022 को प्रातः 08.00 बजे से पूर्व सफाई, पानी तथा मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने को निर्देशित किया।

    इसके अलावा उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि 29 नवम्बर को राजकीय आईटीआई में प्रातः 09.00 बजे उपस्थित अभ्यर्थियों को व्यवस्थित किये जाने, अनुशासन बनाये रखने एवं कोविड- 19 के प्रॉटोकाल का अनुपालन कराये जाने हेतु पर्याप्त पुलिस बल अपने स्तर से तैनात कर तैनात करें।

  • बालावाली गंगा मेले का जायजा लेने पहुंचे एडीएम व तहसीलदार

    बिजनौर। बालावाली गंगा मेले का जायजा लेने पहुंचे एडीएम प्रशासन विनय कुमार व तहसीलदार सदर अनुराग सिंह। साथ में रहे ग्राम प्रधान जहानाबाद देवेंद्र सिंह पूर्व ग्राम प्रधान राजेश सिंह कानूनगो व हल्का लेखपाल बालावाली चौकी इंचार्ज उपस्थित रहे। कल 07 नवंबर को विधिवत तरीके से मेले का उद्घाटन करेंगे।

  • आखिरकार पीडब्ल्यूडी ने ठीक कराई फ़्लाई ओवरब्रिज की सीढ़ियां

    नजीबाबाद। फ़्लाई ओवरब्रिज पर पैदल यात्रियों के आवागमन को बनायी गई सीढ़ियों में आई गहरी दरारों को आखिरकार लोक निर्माण विभाग ने सही करा दिया है।
    पूर्व में उत्तर प्रदेश सेतु निगम की ओर से नजीबाबाद- रायपुर मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग संख्या 481 – बी पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया था। सेतु निगम की ओर से रेलवे लाइन को पैदल पारकर एक ओर से दूसरी ओर आवागमन करने वालों की सुविधा के लिए ओवरब्रिज के साथ ही जीने (सीढियों) का भी निर्माण कराया गया। बाद में उक्त ओवरब्रिज तथा इसके साथ बनाए गए जीने को रखरखाव के लिए उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने लोक निर्माण विभाग को हस्तानांतरित कर दिया।

    काफी लंबे समय से उक्त जीने में गहरी गहरी दरारें पड़ गई थीं, जिससे लोगों को आवागमन के दौरान हादसा होने का डर सताने लगा।
    आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने शासन के अधिकारियों को पत्र लिखकर लोक निर्माण विभाग से मानव के जीवन के खतरे को देखते हुए उक्त क्षतिग्रस्त जीने की मरम्मत कराए जाने की मांग की। इस पर लोक निर्माण विभाग खंड-2 बिजनौर मुख्यालय नजीबाबाद के अधिकारियों की ओर से कार्ययोजना में शामिल किए जाने की जानकारी दी।

    हालांकि इसके दो माह बीत जाने पर भी जीने (सीढियों) में आई गहरी दरारों की मरम्मत नहीं की गयी। आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पुनः मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने दो दिनों में उक्त जीने की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। अब लोक निर्माण विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त हुई सीढियों में आआई दरारों को सही करा दिए जाने पर लोगों ने भी उक्त जीने से आवागममन करना शुरु कर दिया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने जीने की मरम्मत कार्य पूरा कराने पर पीडब्ल्यूडी नजीबाबाद को धन्यवाद दिया है।

  • धोखाधड़ी कर किसान के नाम पर लोन लेने पर प्रबंधक सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज



    स्योहारा। धोखाधड़ी कर सहकारी समिति से किसान के नाम पर लोन लेने के आरोप में प्रबंधक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
    थाना क्षेत्र के ग्राम रवाना शिकारपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र रमेश सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह बिजली की दुकान चलाता है। उसका ताजपुर के सहकारी समिति में बैंक खाता खुला हुआ है। उसने कभी कोई लोन नहीं लिया है, लेकिन जिला सहकारी बैंक ताजपुर के मैनेजर वेदपाल सिंह, रविंद्र कुमार अमीन किसान सहकारी समिति ताजपुर व अन्य बैंक कर्मी ने मिलीभगत करके फर्जी तरीके से उसके नाम पर लोन दिखाकर नब्बे हजार रुपए बैंक से गबन कर लिए तथा धनराशि को प्रार्थी द्वारा अपनी जमीन को बंधक रखकर लोन लेना दिखा दिया है। उसने बताया कि न तो उसने जिला सहकारी बैंक ताजपुर से कोई लोन लिया है और ना ही उसके पास कोई जमीन उक्त लोन से संबंधित है और ना ही कभी उसने लोन लेने के लिए आवेदन किया है। फिर भी तीनों लोगों ने बैंक से गबन  करके उसकी जमीन पर लोन को दर्शा दिया है। इस बात की जानकारी से तब हुई जब आरोपियों द्वारा उसके घर आकर उससे पैसे वसूली की मांग की गई। उसने उक्त लोगों से कहा कि जब उसने किसी जमीन पर लोन लिया ही नहीं है तो वह किस बात का लोन चुकाए। तभी यह लोग उस पर भड़क गए और उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी देने लगे। उसने किसी तरह इन लोगों से अपना पीछा छुड़वाया। उसने बताया कि इन लोगों ने फर्जी लोन दर्शा कर बैंक से गबन करके रुपए निकाल लिए जबकि उसने इन लोगों से जिला सहकारी बैंक से कभी कोई लोन नहीं लिया है। इन लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसके फर्जी हस्ताक्षर कर गंभीर अपराध किया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्रबंधक सहित तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

  • बिजनौर। संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के तत्वाधान में संत निरंकारी सत्संग भवन पर एक साप्ताहिक साध संगत का आयोजन किया गया।

    इस अवसर पर मुरादाबाद से पधारे महात्मा किशन लाल जी ने गुरु गद्दी से साध संगत को निहाल करते हुए कहा कि ईश्वर एक है जो कण-कण में व्याप्त है सर्वशक्तिमान है अविनाशी है उन्होंने गीता, कुरान शरीफ, रामायण आदि महान ग्रंथों का जिक्र करते हुए भक्ति करने पर जोर देते हुए कहा कि हमारा मनुष्य जन्म बिना भक्ति के बेकार है। हमें यह जन्म न जाने कितने जन्मों के पुण्य कर्मों के बाद मिला है। मनुष्य जन्म के लिए देवी देवता भी तरसते हैं। हमें सदैव सेवा सत्संग सुमिरन करते रहना चाहिए क्योंकि सत्संग सब सुखों की खान है।

    सत्संग के लिए देवी देवता भी तरसते हैं। हमें सदैव सेवा सत्संग सुमिरन करते रहना चाहिए तभी हमारी भक्ति पूरी है। सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज मानव कल्याण के लिए प्रयास रखें। मानव को मानव प्यारा एक दूजे का बने सहारा, हमें पहले मनुष्य बनना है नर सेवा नारायण सेवा हमें सदैव मानवता की भलाई के लिए कार्य करते रहना चाहिए। निरंकारी मिशन अमन शांति, भाईचारा व आपस में प्यार से रहने का संदेश दे रहा है ना बैर की ना तकरार की, आज जरूरत है, बस प्यार की, प्रेम इसमें का दूसरा रूप है। इसलिए हमें सभी से सदैव प्रेम करते रहना चाहिए और इंसानियत की सेवा करते रहना चाहिए क्योंकि सबके भले में ही अपना भला है। अगर हम सबका भला मांगेंगे तो अपना भला तो स्वयं ही हो जाएगा।

    महात्मा वीरपाल सिंह के संचालन में हुई साध संगत में संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी, पूर्व संचालक कृपाल सिंह त्यागी, संचालक विनोद कुमार एडवोकेट, रामनाथ सिंह, प्रचारक मुरादाबाद प्रवीण कुमार मुरादाबाद शकुंतला मुरादाबाद अकाउंटेंट शंकर खुल्बे, सुरेंद्र पाल लकी, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार, शिक्षक आदित्य सोनू, डीके सागर एडवोकेट, मनोज सिंह, राजवीर सिंह, रमेश सिंह आदमपुर, अक्षय सागर, आनंद स्वरूप, रोबिन सिंह, झंडू सिंह, आशु, अजय सिंह, मोहित, सुशीला, कविता बृजेश, शालिनी, अश्विंदर कौर, आशु, दीपा, संध्या, विमला, पारुल, खुशी, अंजलि, महक, समीक्षा, रूहानी सागर, रेनू सागर, शिक्षिका कलावती, पुष्पा, सर्वेश, कल्पना आदि सहित निरंकारी मिशन के अनेक अनुयाई उपस्थित रहे। प्रसाद की सेवा में चंद्रपाल सिंह सिकंदरी आनंद स्वरूप का विशेष योगदान रहा।

    ~भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार

  • पुलिस ने नौ वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा


    स्योहारा। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए गए अभियान के तहत स्थानीय पुलिस की तीन टीमों ने अलग अलग मामलों में वांछित चल रहे नौ वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक मनजीत पुत्र महेंद्र मोहल्ला आर्यनगर, महेंद्र पुत्र उमराव सिंह मोहल्ला आर्यनगर, सुनील कुमार पुत्र निहाल सिंह मोहल्ला आर्य नगर, कृष्ण कुमार उर्फ कैलाश पुत्र रामकुमार मोहल्ला आर्य नगर, राजपाल सिंह पुत्र रामकुमार सिंह निवासी मोहल्ला इस्लामनगर, टीनू और अमित पुत्र करन सिंह निवासी मोहल्ला इस्लामनगर, नवीन पुत्र स्वर्गीय करन सिंह निवासी मोहल्ला इस्लामनगर, अजहर पुत्र मतलूब रहमान निवासी ग्राम फैजुल्लापुर थाना स्योहारा, देवेंद्र पुत्र महावीर निवासी देहरा बुलंदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सभी के खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी के वारंट जारी थे। पुलिस की तीनों टीमों में प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी, वरिष्ठ उप निरीक्षक गंगाराम गंगवार सिंह, उपनिरीक्षक मान चंद, उप निरीक्षक नायाब खां, उपनिरीक्षक कुमार पाल सिंह, उप निरीक्षक प्रशांत कुमार, उपनिरीक्षक रोबिन सिंह, उप निरीक्षक संदीप मलिक, कॉन्स्टेबल उमेश कुमार, अजय कुमार, अमित कुमार, अभिषेक तिवारी, अंशुल, हेमंत कुमार, रजनीश कुमार, प्रदीप कुमार, उत्तम कुमार, अंकित कुमार, राजकुमार व योगेंद्र सिंह शामिल रहे।

  • विदुर कुटी गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का उद्घाटन। केंद्रीय राज्य मंत्री, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग डा0 संजीव बालियान व जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटा। विधि विधान से की पूजा अर्चना। समस्त धार्मिक अनुष्ठान पंडित शिव कुमार शास्त्री के कर कमलों द्वारा संपन्न हुए

    बिजनौर। विदुर कुटी गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग डा0 संजीव बालियान व जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं विधि विधान से पूजन अर्चना कर किया। समस्त धार्मिक अनुष्ठान पंडित शिव कुमार शास्त्री के कर कमलों द्वारा संपन्न हुए। उद्घाटन समारोह के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री व अन्य समस्त द्वारा गंगा में दुग्धाभिषेक कर मेले को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की कामना की तथा गंगा आरती भी की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वि/रा अरविंद कुमार सिंह तथा जन प्रतिनिधियों ने मुख्य अतिथियों का फूल मालाओं व गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया।


    केन्द्रीय राज्य मंत्री डा0 संजीव बालियान ने मेले आयोजन की व्यवस्था एवं सुरक्षा पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उत्साह व उमंग भरे इस मेले को जिले के लोग लम्बे समय से मनाते आ रहे हैं और जिले के असंख्य लोग यहां आकर स्नान कर अपनी आस्था को प्रकट करते हैं। उन्होंने जिले के प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तथा मेले में व्यवस्था बनाने वाले अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुख सुविधाएं, सुरक्षा व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

    उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि मेले में पॉलिथीन का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित कराएं तथा मेले में समस्त प्रमुख स्थान पर सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है कि सबका स्वागत करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

    जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप चौधरी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला पौराणिक धार्मिक पर्व है, जो हमें गंगा-जमुनी तहजीब की सीख देता है। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे लगने वाले इस मेले की शुरुआत तम्बुओं से होती है, इसलिए इसे तंबुओं का शहर कहा जाता है। विदुर कुटी घाट पर चलने वाले इस मेले में लाखों लोग तम्बू लगाकर अपने परिवार सहित गंगा के तट पर निवास करते हैं और आस्था की डुबकी लगाते हैं।

    मेला उद्घाटन के अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने आमजन से गंगा की स्वच्छता बरकरार रखने तथा कूडा डस्टबीन में ही डालने की अपील की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह मेले की गरिमा को देखते हुए यहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायें तथा मोबाइल टॉयलेट की भी पर्याप्त व्यवस्था रखें ताकि लोग खुले में शौच न जा सकें। उन्होंने कहा की अधिकारी मेले में स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्थान चिन्हित कर वहां कूड़ेदान रखवाएं तथा ससमय उसका उठान भी कराएं। उन्होंने मेले में शिकायत केन्द्र व खोया पाया केन्द्र स्थापित करने व उसका 24 घंटे संचालन कराने के निर्देश दिये।

    इस अवसर पर विधायक अशोक राणा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य लोग सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

  • समाजसेवी अरुण कुमार वर्मा की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी चिंतित


    स्योहारा। नगर निकाय चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है। उसे देखते हुए वैसे ही नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने अपना प्रचार भी तेज कर दिया है। चाय की दुकानों चौराहों और चौपालों में नगरवासी चाय की चुस्की के साथ उम्मीदवारों को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। नगरपालिका के चुनाव में इस बार लोगों का मन ऐसे उम्मीदवार को चुनने का है, जो नगर के विकास पर ध्यान दे। इस बार नगर पालिका का चुनाव बहुत रोमांचक होने वाला है। इस चुनाव में जहां बड़े-बड़े राजनीतिक चेहरे चुनाव मैदान में तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक घरानों से ताल्लुक रखने वाले युवा नेता व लोगों में मजबूत पकड़ रखने वाले समाजसेवी भी शामिल हैं। जिस वजह से हर रोज उमीदवारों के समीकरण और रुझान भी बदलते दिखाई दे रहे हैं। जहां राजनीतिक पार्टियों से कई भावी उम्मीदवार चुनावी मैदान में है तो वहीं दूसरी ओर निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव में ताल ठोक चुके हैं। इसी कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुप्रसिद्ध समाजसेवी, व्यापारी नेता अरुण कुमार वर्मा भी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। अपने सामाजिक कार्यों व मिलनसार व्यवहार के कारण अरुण कुमार वर्मा व्यापारियों के साथ-साथ नगर की जनता में भी अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं। यही कारण है कि अरुण कुमार वर्मा की बढ़ती लोकप्रियता से नगर पालिका अध्यक्ष पद के अन्य उम्मीदवारों के समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं। नगर का हर वर्ग चाहता है कि अरुण कुमार वर्मा इस बार नगर पालिका अध्यक्ष बने और अपने अनुभव औऱ हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर नगर का विकास करें। वरिष्ठ समाजसेवी अरुण कुमार वर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लडने की मंशा जाहिर करते हुए कहा कि अगर नगर की जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया तो उनकी पहली प्राथमिकता नगर का चंहुमुखी विकास होगा, जो आज तक नहीं हुआ है।

  • लखनऊ में भाजपा नेता मनीष ऐरन लोक निर्माण मंत्री से मिले
    -शुकतीर्थ में नीलकंठ महादेव मंदिर की सड़क का निर्माण कराने की मांग की
    – लोक निर्माण मंत्री ने सड़क बनवाने का आश्वासन दिया


    जानसठ (मुजफ्फरनगर)। भाजपा के जिला कार्यालय प्रभारी अपने कुछ भाजपाई साथियों के साथ लखनऊ में प्रदेश के लोक निर्माण राज्यमंत्री कुंवर बृजेश कुमार सिंह से मिले। प्रदेश मंत्री से मिलकर भाजपा नेता मनीष ऐरन ने शुकतीर्थ में प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर की सड़क निर्माण के लिए अपना पत्र देकर मांग रखी। इस पर प्रदेश के मंत्री ने उनको शीघ्र ही निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया।
    जानसठ क्षेत्र के गांव तालड़ा निवासी लाला मनीष ऐरन जिला मुख्यालय के भाजपा कार्यालय के प्रभारी हैं। वे लखनऊ में गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश कुमार सिंह से मिले। उन्होंने मंत्री को बताया कि जानसठ तहसील क्षेत्र में एकमात्र शुकतीर्थ स्थल है। जहां पर देश और प्रदेश के श्रद्धालु पूजा पाठ करने के लिए आते हैं, लेकिन प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर है। अभी तक उसका निर्माण कार्य नहीं हुआ है। भाजपा नेता ने मंत्री से इस सड़क का निर्माण कराने की मांग की। इस पर मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इस दौरान उनके साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर सैनी सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • पद्मश्री मालिनी अवस्थी


    पद्मश्री मालिनी अवस्थी को युग प्रेरक और हलधर नाग को मिलेगा लोकसेवा सम्मान

    सम्मान समारोह 12 को
    -आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति रजत जयंती वर्ष पर 2 दिन होंगे विभिन्न कार्यक्रम
    -12 नवंबर को फिरोज गांधी कालेज सभागार में होगा सम्मान समारोह
    -प्रभाष जोशी स्मृति पत्रकारिता सम्मान प्रोफेसर कृपाशंकर चौबे को दिया जाएगा
    -फिरोज गांधी कॉलेज के पूर्व प्रधानमंत्री ओमकरनाथ मार्गों का मरणोपरांत होगा नागरिक अभिनंदन
    इंटरमीडिएट में जनपद की टॉपर छात्रा आस्था श्रीवास्तव को मिलेगा शिवानंद मिश्र ‘लाले’ सम्मान

    पद्मश्री हलधार नाग

    रायबरेली। युग प्रवर्तक साहित्यकार आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में प्रतिवर्ष दिया जाने वाला प्रतिष्ठित आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी युग प्रेरक सम्मान इस वर्ष लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी और डॉ राम मनोहर त्रिपाठी लोक सेवा सम्मान ओडीशा के जनकवि पद्मश्री हलधार नाग को प्रदान किया जाएगा। सम्मान समारोह की तैयारियां तेज हो गई है।

    प्रोफेसर कृपाशंकर चौबे

    आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ल ने बताया कि प्रभाष जोशी स्मृति पत्रकारिता सम्मान से महात्मा गांधी हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा (महाराष्ट्र) के जनसंचार विभाग के प्रोफेसर कृपाशंकर चौबे को विभूषित किया जाएगा। इस वर्ष का शिवानंद मिश्र लाले स्मृति सम्मान माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद में टॉप एवं प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा कुमारी आस्था श्रीवास्तव को दिया जाएगा।

    आस्था श्रीवास्तव

    समिति के कोषाध्यक्ष विनय द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष जनपद में उच्च शिक्षा की अलख जगाने वाले एवं फिरोज गांधी कॉलेज के संस्थापक प्रबंध मंत्री ओमकार नाथ भार्गव का मरणोपरांत नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। उनका यह अभिनंदन उनके सुपुत्र अतुल भार्गव एवं उनके परिवार जन स्वीकार करेंगे। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से प्रतिवर्ष स्मृति दिवस आयोजित किया जाता है लेकिन स्मृति संरक्षण अभियान के रजत जयंती वर्ष पर इस बार 58 वर्ष बाद दो दिवसीय ‘द्विवेदी मेला’ आयोजित किया गया है। मेले के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे। सम्मान समारोह 12 नवंबर को शाम 5 बजे से फिरोज गांधी कालेज सभागार में होगा।

    स्व. ओमकार नाथ भार्गव
  • जानसठ सरकारी अस्पताल में मानवता हुई शर्मसार।
    डॉक्टर पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी बता रहे और पुलिस स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। अस्पताल में मृतक के शव को आवारा कुत्तों ने नोंचा, परिजनों का हंगामा।


    जानसठ। रात्रि में हादसे में मरने वाले युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवारा कुत्तों ने नोच डाला। लापरवाही दिखाते हुए अस्पताल के शव गृह में शव रखने के बजाए सभागार कक्ष में रख दिया गया था। सभागार कक्ष में आवारा कुत्तों ने घुसकर शव का चेहरा नोंच लिया। इसे लेकर शुक्रवार सुबह परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंचे जानसठ सीओ रविशंकर ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में शव को सील किए बिना ही पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

    पुलिस के मुताबिक दिल्ली के द्वारकापुरी निवासी पांच दोस्त आशीष पुत्र जगन्नाथ, विकास पुत्र मुन्ना यादव, लोकेश पुत्र कन्हैयालाल, राहुल पुत्र बिल्लू व तरुण अपनी सेलोरियो कार से गुरुवार देर शाम शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोटद्वार जा रहे थे। मीरापुर क्षेत्र में बीआईटी पुलिस चौकी के पास सामने से आ रही डीसीएम गाड़ी और कार की आपस में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।  मौके पर पहुंची मीरापुर पुलिस ने सभी घायलों को जानसठ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने लोकेश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रात्रि में ही मीरापुर पुलिस चारों घायलों को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए चली गई। बताया गया है कि रात्रि में लोकेश के शव को अस्पताल के शव गृह में रखने की जगह खुले सभागार में रखा गया। रात्रि में आवारा कुत्तों ने मृतक के शव का चेहरा पूरी तरह से नोंच लिया। शुक्रवार सुबह चार बजे अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शव की हालत देख कर हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर सीओ जानसठ रविशंकर व कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से शव को आवारा कुत्तों ने नोचा है। सीओ ने परिजनों को समझा-बुझाकर बामुश्किल शांत किया। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में शव का सील किए बिना ही अन्य वाहन से शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

    जानसठ सीओ रवि शंकर का कहना है कि रात्रि में अस्पताल का एक वार्ड ब्वॉय शव के पास मौजूद था, लेकिन वह चाय पीने के लिए बाहर चला गया। सुबह चार बजे वहां पर परिजन भी आ गए थे। परिजनों ने जानवर के द्वारा शव नोंचने का आरोप लगाया है। इसकी जांच कराई जाएगी।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के  प्रभारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि प्रक्रिया के अनुसार लोकेश का शव पुलिस को सौंप दिया गया। सुबह 4  बजे परिजनों को दिखाया गया था, उस वक्त शव ठीक था। शुक्रवार सुबह पता लगा कि शव के चेहरे को किसी जानवर ने नोच लिया है। मृतक के परिजनों ने जानवर के द्वारा शव खाने का आरोप लगाया। यह जांच का विषय है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।



    शव गृह बना रखा है कबाड़खाना: अस्पताल में बनाए गए शव गृह में यदि शव को रखा जाता तो उसका दरवाजा बंद भी होता। कुत्ते उस में घुसकर शव को ना नोचते, अस्पताल कर्मियों ने शव गृह में अनावश्यक कबाड़ जमा कर रखा है।

  • दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच करेंगे एसडीएम नजीबाबाद

    22 नवम्बर तक दें लिखित व मौखिक साक्ष्य

    बिजनौर। उप जिला मजिस्ट्रेट नजीबाबाद द्वारा सर्व साधारण को सूचित करते हुए बताया गया कि दिनांक 31 जुलाई, 2022 को बरेली क्षेत्र, रूहेलखण्ड डिपो की वाहन संख्या यूपी-32-एमएन-9894 से घटित दुर्घटना में विपिन कुमार पुत्र रामलाल, सुमित पुत्र रामऔतार, मंजीत पुत्र रमेश, रोहित पुत्र खेमकरन निवासी ग्राम महेशपुर थाना राजेपुर जिला फर्रुखाबाद की मृत्यु हो गयी थी। परिवहन आयुक्त, उ0प्र0 द्वारा उक्त घटना में मृतक/घायलों के आश्रितों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु निधारित प्रारूप पर मजिस्ट्रीयल जाच कराकर प्रेषित किये जाने हेतु हेतु निर्देशित किया गया है।

    उन्होंने बताया कि घटना निकट ग्राम गुस्सेपुर थाना मण्डावली तहसील नजीबाबाद जिला बिजनौर के क्षेत्रान्तर्गत घटित हुई है एवं उक्त घटना की मजिस्ट्रीयल जांच किये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट महोदय बिजनौर द्वारा उनकों नामित किया है। साथ ही उक्त दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जाच एक माह के भीतर पूर्ण कर प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये।

    उप जिला मजिस्ट्रेट नजीबाबाद ने कहा कि दुर्घटना के सम्बन्ध में यदि जनता के किसी भी व्यक्ति अथवा पुलिस पक्ष को कोई लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह दिनांक 22 नवम्बर, 2022 से पूर्व किसी भी कार्य दिवस में 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक उनके तहसील परिसर नजीबाबाद स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है। इसके बाद साक्ष्य का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।


  • केरल में फैल रहे बर्ड फ्लू के दृष्टिगत प्रशासन सतर्क, बैठक कर अधिकारियों को जारी किए निर्देश

    जागरूकता अभियान चलाएं, सर्विलान्स व साफ-सफाई पर रहे जोर- मुख्य विकास अधिकारी

    पोल्ट्री फॉर्म स्वामियों व मास विक्रेताओं का संवेदीकरण कर जानकारी व बचाव के उपाय बताएं- मुख्य विकास अधिकारी

    इन्फेक्टिव व सर्विलान्स जोन बनाएं, ब्लॉक स्तर पर गठित करें रैपीड रिस्पांस टीम- मुख्य विकास अधिकारी

    जनपद बिजनौर सहित उ0प्र0 में बर्ड फ्लू का कोई प्रकरण सामने नहीं आया- मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

    केरल में फैल रहे बर्ड फ्लू के दृष्टिगत प्रशासन सतर्क

    बिजनौर। केरल में फैल रही एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में शासन स्तर से गठित जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की जूम मीटिंग आहूत की गयी। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा तथा पोल्ट्री फॉर्म स्वामियों व मीट विक्रेताओं का संवेदीकरण करने तथा उन्हें जानकारी व बचाव के उपाय बताने के लिए कहा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि अभी जनपद बिजनौर सहित उ0प्र0 में कोई प्रकरण सामने नहीं आया है।

    मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने ग्राम प्रधानों के संवेदीकरण के लिए एक जूम मीटिंग आयोजित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इसके नियन्त्रण के लिए इन्फेक्टिव व सर्विलान्स जोन यथा समय बनाये जायें तथा रैपीड रिस्पांस टीम (आरआरटी) का भी गठन ब्लॉक स्तर पर किया जाये। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।

    मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विजेन्द्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि बर्ड फ्लू एक विषाणु जन्य रोग है, जो हाईलो पैथोजनिक एवियन इन्फ्लूएन्जा वाएरस एचपीएआई (एच5एन1) से फैलती है। यह एक जुनोटिक बीमारी है जो पक्षियों से पक्षियों में एवं पक्षियों से मनुष्यों में फैल सकती है।

    उन्होंने बताया कि यह बीमारी घरेलू पक्षियों जैसे-मुर्गी, टर्की, बटेर आदि एवं जंगली व प्रवासी पक्षियों को भी प्रभावित करती है तथा वाटर फाउल उक्त बीमारी के कैरियर के रूप में बिना प्रभावित हुए कार्य करती है। यह पक्षियों का एक गम्भीर रोग है जो पक्षियों को शत प्रतिशत प्रभावित कर सकता है। उन्होंने बताया कि अभी जनपद बिजनौर सहित उ0प्र0 में कोई प्रकरण सामने नहीं आया है।

    मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विजेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि वर्तमान में लिए जा रहे रूटीन सैम्पल को आईवीआरआई, इज्जत नगर, बरेली में टेस्टिंग के लिए भेजा जा रहा है तथा प्रकरण सामने आने पर हाई सिक्योरिटी एनीमल डिजीज लैब भोपाल में टेस्टिंग के लिए भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पशु पालन विभाग व राजस्व आदि विभागों के समन्वय से यह जानकारी ली जा रही की कहीं कोई प्रकरण तो नहीं है।

    उन्होंने बताया कि पोल्ट्री में इस बीमारी के मुख्य लक्षणों में मुर्गी की आंख व नांक से अत्याधिक स्त्राव होना, मुर्गी की कलगी नीली पड़ जाना, मुर्गी के पंजों का नीला पड़ जाना, मुर्गी के चेहरे व गर्दन पर सूजन होना, मुर्गी का एक ही स्थान पर बैठे रहना है। उन्होंने बताया कि बीमारी के नियन्त्रण के लिए पशु पालन विभाग, स्वास्थय विभाग, वन विभाग, पंचायतीराज विभाग, राजस्व विभाग, गृह विभाग, लोक निर्माण विभाग, भूमि व भूमि सुधार विभाग व नगर निकाय के कार्य निर्धारित किए गए हैं।

    उन्होंने बताया कि सभी विकास खण्डों में पंचायत विभाग की सहायता से पोल्ट्री की गणना एवं घनत्व के अनुसार क्षेत्रों के आंकलन का कार्य किया जा रहा है। प्रवासी पक्षियों का सैम्पल वन विभाग की सहायता से सैम्पल एकत्र किया जा रहा है। अप्रत्याशित रूप से हुए पक्षियों की मृत्यु की तत्काल सूचना निदेशक पशुपालन विभाग को प्रेषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर रैपीड रिस्पांस टीम (आरआरटी) का गठन कर लिया गया है।

    उन्होंने बताया कि कन्टेन्मेंट जोन में डिसइन्फैक्शन कार्य एवं जनजागरूकता अभियान कार्य चलाया जाएगा। ग्रामीणों को जागरूकता व रोग की पहचान से अवगत कराया जाएगा तथा सभी ग्रामों में साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाएगी। शहरों की मीट की दुकानों का चिन्हिकरण एवं साफ-सफाई एवं सर्विलान्स आदि का कार्य किया जाएगा।

    इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

  • राजनीतिक वरदहस्त इतना भारी, अवैध खनन बदस्तूर जारी। कार्रवाई का दावा करने वाले प्रशासनिक अधिकारी बैकफुट पर।

    बिजनौर। अवैध खनन के धंधे में राजनीतिक वरदहस्त इतना भारी है कि एक दिन पहले कार्रवाई का दावा करने वाले प्रशासनिक अधिकारी बैकफुट पर हैं और अवैध खनन बदस्तूर जारी है।

    दरअसल नूरपुर रोड पर चारु पेपर मिल एवं नगला गांव में भाई बहन के मंदिर के पास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। इतना ही नहीं अनुमति से दोगुना स्थानों पर अवैध खनन जेसीबी से किया जा रहा है। यही नहीं, जितनी गहराई तक खुदाई की अनुमति मिली है, उससे दोगुना से ज्यादा खुदाई करने के कारण बहुत स्थानों पर खाई बन गई हैं। जिले के आला अधिकारियों तक को इस बात की सूचना होने के बावजूद अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई खनन माफियाओं के खिलाफ नहीं की गई। गौरतलब है कि मिट्टी खनन के लिए जेसीबी से खनन करने की मंजूरी नहीं दी जाती है। प्रशासन सिर्फ फावड़े से ही मिट्टी उठाने की अनुमति देता है। इसके बावजूद खुलेआम जेसीबी से खनन किया जा रहा है।

    यहां उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कई समाचार पत्रों ने अवैध खनन की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन का एक भी अधिकारी आंख उठा कर देखने की हिम्मत, नहीं जुटा पाया। इससे स्पष्ट होता है कि खनन माफिया की जड़े कितनी गहरी हैं कि खुलेआम रात दिन जेसीबी से खनन जारी रखे हुए हैं।आमजन के मुंह से तरह-तरह की बातें जहाँ जिला प्रशासन के संबंध में सुनी जा सकती हैं वहीं कुछ लोग सीधा राज्य सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं। प्रशासनिक अमला ही सरकार की नीतियों का मखौल उड़ाने में लगा है। सब जानकर भी अनजान मूक दर्शक बने हुए हैं।

  • कृत्रिम व सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन- सीडीओ

    बिजनौर। जनपद के सभी दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि सभी आवेदन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जाएंगे। यदि किसी दिव्यांगजन को ऑनलाइन आवेदन में समस्या हो रही हो तो वह किसी भी कार्यदिवस में विकास भवन में दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कार्यालय आकर अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
    उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण-पत्र (तहसीलदार द्वारा प्रदत्त) (ग्रामीण क्षेत्र के लिए वार्षिक आय रुपए 46080 एवं शहरी क्षेत्र के लिए वार्षिक आय रुपए 56460), दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण-पत्र, फोटो (जिसमें दिव्यांगता प्रदर्शित हो) प्रपत्रों की आवश्यकता होगी। आवेदक 40 प्रतिशत दिव्यांग हो।

  • विनियमन शुल्क की धनराशि जमा किये बिना ईंट भट्टा का संचालन न करें- एडीएम (वि0/रा०)

    विनियमन शुल्क जमा किये बिना संचालन होने पर ईट भटटा के स्वामी के विरूद्ध होगी कार्यवाही- अपर जिलाधिकारी (वि0/रा०)

    बिजनौर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा०)/ प्रभारी अधिकारी (खनिज)  अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि जनपद बिजनौर में शासन द्वारा निर्धारित पोर्टल पर 294 ईट भट्टे संचालित/स्थापित है। कार्यालय अभिलेखानुसार ईट  स्वामियो से शासन से प्राप्त विनियमन शुल्क समाधान योजना के अन्तर्गत विनियमन शुल्क की धनराशि जमा करायी जाती है। ईंट भट्टा सत्र 2022-23 (01 अक्टूबर, 2022 से 30 सितम्बर, 2023 तक) दिनांक 01 अक्टूबर, 2022 से प्रारम्भ हो गया है। ईंट भट्टा सत्र 2022-23 के विनियमन शुल्क की धनराशि जमा किये जाने हेतु भट्टा स्वामियों द्वारा कार्यालय में सम्पर्क किया जा रहा है।

    उन्होंने बताया कि शासन स्तर से कोई रायल्टी समाधान योजना प्राप्त नहीं हुई है, जिस कारण ईंट भट्टा स्वामियों से वित्तीय वर्ष 2022-23 के विनियमन शुल्क की धनराशि को जमा नहीं कराया गया है। जन समुदाय के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हो रही है कि जनपद की तहसील धामपुर व चान्दपुर क्षेत्रान्तर्गत कुछ ईंट भट्टा स्वामियों द्वारा विनियमन शुल्क की धनराशि जमा किये बिना ईंट भट्टा का संचालन (ईंट पथेर/फुकाई/ईंट मिट्टी कटान) का कार्य किया जा रहा है। ऐसा न होने देने के लिए उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि स्थलीय निरीक्षण के दौरान यदि किसी ईंट भट्टा स्वामी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 की विनियमन शुल्क की धनराशि जमा किये बिना संचालन किया जाना पाया जाता है, तो कार्य तत्काल बन्द कराते हुए संबंधित स्वामी के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें। साथ ही अपनी स्पष्ट आख्या संस्तुति सहित शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


  • सीडीओ ने लिया गंगा स्नान मेला की तैयारियों का लिया जायजा

    मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने लिया गंगा स्नान मेला की तैयारियों का लिया जायजा, उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य समयपूर्वक पूर्ण करने के दिए निर्देश

    बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने शुक्रवार सुबह विदुर कुटी दारानगर गंज में गंगा घाट पर लगने वाले गंगा स्नान मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मेला सम्बन्धी समस्त आवश्यक तैयारियॉं समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
    निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विनय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी बिजनौर, अपर मुख्य अधिकारी व अभियन्ता, जिला पंचायत, बिजनौर, सहायक विकास अधिकारी (पं0) व ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

  • विकलांगों के आने-जाने का रास्ता रेलवे ने किया बंद, शिकायत

    नजीबाबाद। रेलवे द्वारा विकलांगों के आने-जाने के रास्ते को बंद किए जाने की शिकायत रेल मंत्रालय से की गई है।
    आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भेजे एक शिकायती पत्र में कहा कि मुरादाबाद मंडल के नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर शिव मूर्ति के पास मुख्य प्रवेश द्वार से प्लेटफार्म के चढ़ने के लिए पैदल मार्ग था, परंतु हाल में उसे बंद कर दिया गया है। इस कारण विकलांग जनों तथा व्हीलचेयर पर आने जाने वाले लोगों, पार्सल विभाग की सामग्री तथा रेल डाक सेवा की सामग्री को लाने ले जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरटीआई कार्यकर्ता ने इस संबंध में रेल मंत्रालय से उचित दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी करने की मांग की ताकि विकलांग जनों के समक्ष आ रही परेशानी का समाधान हो सके।

  • पुरानी पेंशन बहाली को संघर्ष रहेगा जारी

    बिजनौर। जिलेदारी कार्यालय सिंचाई खंड बिजनौर में कृष्ण कुमार उपसचिव सिंचाई संघ बिजनौर की अध्यक्षता में राजस्व कर्मचारियों के संघ की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ जनपद शाखा बिजनौर के प्रांतीय आह्वान पर 7 नवंबर 2022 दिन सोमवार समय प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय बिजनौर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करने का निर्णय लिया गया। सिंचाई संघ के जिला अध्यक्ष चौधरी शूरवीर सिंह व जिला मंत्री चौधरी आशीष कुमार ने अनुरोध किया कि अधिक संख्या में उपस्थित होकर सभी कर्मचारी धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान करें, जिससे लंबित मांगों का निराकरण अतिशीघ्र हो सके। बैठक में सभी कर्मचारियों ने यह प्रण लिया कि जब तक हमारी पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती, तब तक कर्मचारी समाज निरंतर संघर्ष करता रहेगा। बैठक में सिंचाई संघ बिजनौर के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।


  • उरई। धनतेरस के दिन कस्बा जालौन में औरेया रोड पर हुए दुकानदार के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा पुलिस की मेहनत से हो गया है। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पुलिस लाइन्स में मीडिया वार्ता में बताया कि इस सिलसिले में पांच लोग गिरफ्तार किये गये हैं। हत्या लूट की इरादे से की गई थी। पांच लोगों द्वारा अंजाम दिये जाने से हत्या के साथ इस मुकदमे में डकैती की धारा भी जोड़ दी गयी है।
    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले के त्वरित खुलासे के लिये जालौन कोतवाली पुलिस की सहायता हेतु एसओजी और सर्विलांस को लगाया था। यह रणनीति कारगर रही। गिरफ्तार किये गये आरोपितों के नाम छोटू त्रिवेदी उर्फ आशुतोष कुमार निवासी मुहल्ला जोशियाना जालौन, बिहारी सोनी उर्फ प्रिंस निवासी मुहल्ला फर्दनवीस जालौन, आदित्य पटेल निवासी मुहल्ला भवानीराम जालौन, मोहित बाथम निवासी धुआताल जालौन और शिवपूजन राजपूत निवासी मुहल्ला चौधरियाना जालौन शामिल हैं।
    उन्होंने बताया कि आरोपितों ने अपराध कुबूल कर लिया है। धनतेरस के दिन 22 अक्टूबर को वे लोग पैसे का इन्तजाम करने के लिये मोटर साइकिलों से विचरण कर रहे थे। औरेया रोड पर चुंगी नं0 4 कन्हैया होटल के आगे मुहल्ला चौधरियाना निवासी वीरेन्द्र कुमार चौरसिया दुकान खोले दिखे, जिनको वे लोग पहले से पहचानते थे और अंदाजा था कि वीरेन्द्र चौरसिया के पास अच्छा खासा पैसा मिलेगा। इस कारण वे उनकी दुकान में घुसकर उनका झोला खींचने की कोशिश करने लगे तो वीरेन्द्र चौरसिया उनसे भिड़ गये। उन लोगों ने चौरसिया को पस्त करने के लिये पहले तो उनके सिर में हथौड़ा मारा फिर भी वीरेन्द्र ने उलझना बन्द नहीं किया तो छोटू त्रिवेदी ने लोहे के पानी वाले पाइप से वीरेन्द्र के सिर और चेहरे पर कई वार किये। नतीजतन लहू लुहान हो कर वीरेन्द्र मौके पर ही दम तोड़ बैठे। इसके बाद वे उसका झोला उठाकर भाग निकले। बाद में झोले के अन्दर देखा तो उसमें कुल मिलाकर मात्र 15000 हजार रुपए मिले, जिसमेें से तीन-तीन हजार बांट लिये। रकम भी उन्होंने जुआ खेलकर बर्बाद कर दी। बचे कुछ रुपए गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने उनसे बरामद कर लिये हैं।
    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल किया गया रक्त रंजित लोहे का पाइप भी उनकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। साथ ही घटना प्रयुक्त उनकी दो मोटर साइकिलें जब्त की गयी हैं। पुलिस अधीक्षक ने जालौन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार तिवारी, एओजी प्रभारी अर्जुन सिंह, सर्विलांस प्रभारी योगेश पाठक और उनकी टीमों को इस अनावरण के लिये शाबाशी दी है।  

  • गंगा किनारे बस गया तंबुओं का शहर। अधिकारी ले रहे लगातार जायजा

    बिजनौर। गंगा किनारे लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में तंबुओं का शहर बस चुका है। तैयारी अंतिम चरण में है। आला अधिकारियों ने मेला स्थल पहुंचकर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

    कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के विदुर कुटी में हर साल जिला पंचायत द्वारा गंगा स्नान मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार मेले में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आने की संभावना है।

    पिछले काफी दिनों से मेले की तैयारी बड़ी तेजी के साथ की जा रही है, जो अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। मेले की सड़कें बन चुकी हैं। खंभे और स्ट्रीट लाइट लगा दी गई हैं, बाकायदा गंगा किनारे तंबुओं का शहर बसा दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से मेला स्थल पर थाना भी खोल दिया गया है। वाच टावर बना दिए गए हैं।

    पांच नवंबर को मेले का विधिवत उद्घाटन होना है। इस बार 12 लाख वर्ग फुट में मेला लगेगा। संभावित भीड़ को देखते हुए मेले का दायरा बढ़ाया गया है। मेले को सेक्टर में विभाजित करते हुए सड़कें बनाई गई हैं, इस बार मेले में कुश्ती प्रतियोगिता कराने की भी तैयारी है, जिसके लिए कुश्ती संघ से संपर्क किया जा रहा है।

    पुलिस का पहरा~ मेले की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी रहेगी। हुड़दंगियों पर कार्रवाई के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएसी के साथ-साथ पुलिस फोर्स तैनाती रहेगी मेले में वाहनों के लिए ट्रैफिक पुलिस का इंतजाम है। जिला पंचायत विभाग ने इस बार गंगा स्नान मेले में कई नए प्रयोग किए हैं। मेला स्थल पर चारों तरफ सड़कें, मुख्य द्वार, वीवीआईपी रास्ता, बिजली की लाइन और पोल, दुकानें, शौचालय, स्नान घाट तैयार किए जा रहे हैं। इस बार गंगा मेला इस बार पॉलिथीन मुक्त रहेगा। किसी भी दुकानदार को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने दिया जाएगा। जिला पंचायत नि:शुल्क थैले वितरण करेगा।

  • बेहद शातिर निकली पूजा, दीप्ति के नाम से करती रही सरकारी टीचर की नौकरी, 20 महीने बाद हुई गिरफ्तार

    लखनऊ। कासगंज के गंजडुंडवारा ब्लॉक क्षेत्र के गांव नूरपुर परिषदीय प्राथमिक विद्यालय स्थित है। फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर यहां पूजा नामक एक युवती ने दीप्ति बनकर नौकरी प्राप्त कर ली थी। पोल खुलने पर उसकी शिकायत की गई। इसके बाद जांच शुरू की गई। पूजा के शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। इसके बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए 9 अक्टूबर 2020 को उसकी सेवाएं समाप्त कर दीं। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पटेल ने टीचर के खिलाफ गंजडुंडवारा कोतवाली मे केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। FIR के 20 महीने बाद पूजा पुलिस के हत्थे चढ़ी फिलहाल उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।

    पुलिस ने बताया कि आरोपी पूजा फिरोजाबाद जिले के सलेमपुर करखा की निवासी है। वह लगभग 20 महीने से फरार चल रही थी। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए कोशिश कर रही थी। इसी दौरान गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस को मुखबिर से शिक्षिका के गंजडुंडवारा रेलवे स्टेशन पर मौजूद होने की जानकारी मिली। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे स्टेशन से अरेस्ट कर लिया और सलाखों के पीछे भेज दिया है।

  • लखनऊ। यूपी को 30 आईपीएस अफसर मिले हैं। बीते 7 अक्टूबर को विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) की बैठक हुई थी। प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) संवर्ग के 30 अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान किए जाने की सहमति मिली थी। राष्ट्रपति की अनुमति के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है।
    7 अक्टूबर को संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारियों की अगुवाई में हुई डीपीसी में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र व डीजीपी डा. डीएस चौहान भी मौजूद रहे थे।

    इन अधिकारियों को मिली पदोन्नति
    1992 बैच के श्रवण कुमार सिंह, सर्वानंद सिंह यादव, हफीजुर रहमान, रमेश प्रसाद गुप्ता, केशव चंद्र गोस्वामी, ओमवीर सिंह, राजेश कुमार यादव, बबीता साहू, लाल साहब यादव, राजधारी चौरसिया, विनोद कुमार, ओम प्रकाश यादव, महात्मा प्रसाद, प्रबल प्रताप सिंह, राजेश कुमार, दयाराम, गिरिजेश कुमार, प्रेमचंद्र, भीमप्रिय अशोक, संजय कुमार को DPC का लाभ मिला है। वे पीपीएस से आईपीएस बने हैं।
    इसके अलावा 1993 बैच के दिनेश कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश शुक्ला, बृजेश कुमार मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार राय, शिवाजी, अरविंद मिश्रा, आदित्य कुमार शुक्ला, अनिल कुमार सिंह के नामों पर भी मुहर लगी है।
    दो पीपीएस अफसरों का लिफाफा बंद होने के चलते उनके नाम पर विचार नहीं हुआ
    इन अधिकारियों के थे लिफाफे बंद
    बीते 7 अक्टूबर को हुई विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) की बैठक में वरिष्ठता सूची में शामिल रहे एएसपी अमित मिश्रा व संजय कुमार यादव के लिफाफे बंद रहे। 1989 बैच के पीपीएस अधिकारी अमित मिश्रा का लिफाफा पांच वर्षों से बंद हो रहा है। उनके विरुद्ध पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत के मामले में जांच प्रचलित है।
    इसके अलावा 1993 बैच के पीपीएस अधिकारी संजय कुमार यादव को बीते दिनों भ्रष्टाचार के गंभीर मामले में निलंबित किया गया था। एएसपी संजय यादव के छोटे भाई आइआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) अधिकारी डा.शशांक यादव को एक वर्ष पूर्व राजस्थान की एंटी करप्शन ब्रांच ने घूस की रकम के साथ पकड़ा था। शशांक की स्कार्पियो से 16.32 लाख रुपये बरामद हुए थे। इसी मामले में पाया गया था कि स्कार्पियो संजय यादव की बेनामी संपत्ति थी।

  • नकली नोट चलाने वाले गैंग का भंडाफोड़

    आधी कीमत पर बेचते हैं नकली नोट। नकली करेंसी की बड़ी खेप लेकर जाने की फिराक में थे राजस्थान। पुलिस ने 50 सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर आरोपियों को पहचाना।

    बिजनौर। उत्तराखंड की रायपुर थाना पुलिस ने मंडावर जिला बिजनौर के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर नकली नोट चलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। उनके कब्जे से नौ हजार रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं। आरोपी नकली नोट आधी कीमत पर बेच रहे थे। आरोपियों के पास से मिले नकली नोट 500 रुपए के हैं।

    रायपुर थाना के दरोगा राजीव धारीवाल ने मुखबिर की सूचना पर टीम संग रायपुर स्थित शराब ठेके के पास पहुंच कर जाल बिछा दिया। शक के आधार पर दो युवकों से पूछताछ की तो वे हड़बड़ा गए। इस पर पुलिस ने उनकी जामा तलाशी ली। आरोपियों के कब्जे से 500 रुपए वाले कुल नौ हजार कीमत के नकली नोट मिले। आरोपी कुछ संदिग्धों से संपर्क कर उन्हें नोट देने आए थे। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को उन्होंने नकली नोट दे भी दिए थे।

    दरोगा राजीव धारीवाल ने बताया कि नकली नोट बेचने के आरोप में अवनीत कुमार (30) निवासी खानपुर माधौ मंडावर और विनय कुमार (23) निवासी रतनपुर मंडावर जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ नकली नोट के अवैध कारोबार को लेकर केस दर्ज किया गया है। आरोपी नकली नोट उस पर दर्ज कीमत से आधे के असली नोट लेकर बेच रहे थे।

    नोएडा का है मास्टरमाइंड: पूछताछ में पता चला कि नोएडा सेक्टर~22 से केशव नाम का व्यक्ति ₹500 के असली नोट के बदले 4 नोट 500 रुपए के नकली के हिसाब से देता है। अभी तक दोनों ही अभियुक्तों ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई स्थानों में हजारों रुपए के नकली नोट बाजार में चलाए है। पुलिस की पकड़ में आने से पहले दोनों ही आरोपी नकली करेंसी की एक बड़ी खेप लेकर राजस्थान जाने की फिराक में थे। उससे पहले उनको देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मास्टरमाइंड केशव का पूरे उत्तर भारत में जाली नोटों का धंधा है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

    आरोपियों की पहचान को खंगाले 50 सीसीटीवी कैमरे: पुलिस के अनुसार पिछले कुछ दिनों से देहरादून के अलग-अलग इलाकों में नकली नोट चलाने वाले गिरोह की शिकायत मिल रही थी। जिन इलाकों के बाजारों में नकली नोट चलाने की शिकायत मिली थाना रायपुर पुलिस ने वहां के लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, तब दो संदिग्धों की पहचान हो सकी।

    सोशल मीडिया से मिली जानकारी: आरोपी अवनीत कुमार ने पूछताछ में बताया कि काफी समय से बीमार पत्नी के इलाज में बहुत रुपए खर्च हो गए। इस बीच उसे सोशल मीडिया के माध्यम से नकली करेंसी चलाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड केशव का पता चला। यहीं से मन में लालच आया और फिर वह उससे मिला। इसके बाद अवनीत अपने साथी विनय के साथ मिलकर केशव से असली नोटों के बदले नकली नोटों की छोटी-छोटी खेप मार्केट में चलाने लगा।   

  • मूर्तिकार ने बनाई मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, देखने लोगों की उमड़ी भीड़


    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से मुलायम सिंह यादव का गहरा नाता रहा है. प्रदेश के हर जिले की तरह यहां भी पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले हैं. इन्हीं चाहने वालों में एक कलाकार है, जोकि इन दिनों चर्चा में है.

    दरअसल, लालगंज इलाके के राजमो गांव निवासी राजबली यादव पेशे से मूर्तिकार हैं. वो मुलायम सिंह यादव के प्रशंसक हैं और उनको आदर्श मानते हैं. उन्होंने दिवंगत मुलायम सिंह यादव को अपनी कलाकारी के जरिए सच्ची श्रद्धांजलि दी है. राजबली ने मुलायम सिंह की हूबहू प्रतिमा बनाई है, जोकि जिले के साथ ही यूपी में सुर्खियों में है. मूर्ति को देखने वाले लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है कि नेताजी अभी बोलेंगे. राजबली यादव का कहना है, “मैं नेताजी की प्रतिमा को अपने पैतृक गांव रजमो में स्थापित करना चाहता हूं. चाहता हूं कि इस प्रतिमा का अनावरण समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करें. इसके लिए उनसे निवेदन भी किया है. इस प्रतिमा को लोग अभी से देखने के लिए जुट रहे हैं”.

    राजबली यादव कहते हैं, “नेताजी जो कहते थे वो करते थे. इसी वजह से जनता उनको आज भी प्रेम करती है. उत्तर प्रदेश ही नहीं देश भर में नेताजी के चाहने वाले हैं. नेताजी मेरे मन में बसे हुए हैं. उनके देहांत के बाद मैं बहुत दु:खी था. एक मूर्तिकार और उनका प्रशंसक होने के नाते मैंने प्रण किया कि मन में उनकी जो तस्वीर बसी है उसे प्रतिमा का रूप दिया जाए. मैं अपने इस काम में काफी सफल रहा. प्रतिमा तैयार है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि ये हूबहू नेताजी की तरह लग रही है”.

    सोर्स न्यूज़ – आज तक

  • पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा मिट्टी के अवैध खनन का खेल

    धरती का सीना छलनी कर रहे हैं खनन माफिया

    बिजनौर। पुलिस प्रशासन की सरपरस्ती में इन दिनों मिट्टी के अवैध खनन का धंधा परवान पर है। खनन माफिया धरती का सीना छलनी कर अवैध कालोनियों में भराव कर रहे हैं। खनन फावड़े के बजाय जेसीबी से हो रहा है, अनुमति से अधिक स्थानों पर हो रहा है, जितने गहराई तक खुदाई की अनुमति है, उसके दोगुना खोदा जा रहा है। …और यह सब राजनीतिक और कुछ प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से चल रहा है। जिले के आला अधिकारियों तक को इस बात की सूचना होने के बावजूद अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई खनन माफियाओं के खिलाफ नहीं की गई।

    एनजीटी के आदेशों को पूरी तरह हवा में उड़ाते हुए खनन माफिया; पुलिस, प्रशासन और खनन विभाग तीनों से सेटिंग कर धड़ल्ले से अपना काम कर रहे हैं। क्षेत्र में बन रही कालोनियों में भराव के नाम पर रातों-रात खनन कर सैकड़ों ट्रालियां डंपर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। मिट्टी खनन की शिकायतें लोगों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से कीं, लेकिन खनन माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण खनन माफिया भराव के नाम पर ठेका ले रहे हैं। देहात क्षेत्रों में मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है। रात भर सड़कों पर मिट्टी से भरे डंपर दौड़ते रहते हैं। नूरपुर रोड पर चारु पेपर मिल एवं नगला गांव में भाई बहन के मंदिर के पास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। इतना ही नहीं अनुमति से दोगुना स्थानों पर अवैध खनन और वो भी जेसीबी से किया जा रहा है। यही नहीं जितनी गहराई तक खुदाई की अनुमति मिली है, उससे दोगुना से ज्यादा खुदाई करने के कारण बहुत स्थानों पर खाई बन गई हैं।

    …तो भूमि हो जाएगी बंजर~ जानकारों का कहना है कि अवैध मिट्टी खनन के कारण खेतों से उर्वरा मिट्टी समाप्त होती जा रही है। यही हाल रहा तो अधिकतर भूमि बंजर हो जाएगी।

    जेसीबी नहीं, फावड़े से है अनुमति

    मिट्टी खनन के लिए जेसीबी से खनन करने की मंजूरी नहीं दी जाती है। रायल्टी जमा करने के बाद भी जेसीबी से खनन करने की मंजूरी न देते हुए प्रशासन सिर्फ फावड़े से ही मिट्टी उठाने की अनुमति देता है। इसके बावजूद खुलेआम जेसीबी से खनन किया जा रहा है। खनन माफिया प्लाटिंग करने वालों से हर ट्राली के हिसाब से ठेका कर लेते हैं। खनन माफिया से हर ट्राली और डंपर के हिसाब से पुलिस और खनन विभाग पैसा लेता है, जिस वजह से उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। शिकायत पर अगर कोई अधिकारी कार्रवाई करने की रणनीति तैयार करते हैं तो सबसे पहले सूचना खनन माफिया तक पहुंच जाती है। सरकारी मानकों को दरकिनार कर मनमर्जी खुदाई से सरकार  को भी करोड़ों का नुकसान हो रहा है। जिले के आला अधिकारियों तक को इस बात की सूचना होने के बावजूद अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई खनन माफियाओं के खिलाफ नहीं की गई।


    ये हैं नियम


    मिट्टी के खनन के लिए खनन विभाग की अनुमति जरूरी है। इसके लिए निर्धारित प्रारूप पर डीएम, एडीएम, खनन अधिकारी और बीडीओ के नाम पर एप्लीकेशन देनी होती है। आवेदक को जिस स्थान से मिट्टी लाई जा रही है, उसकी खतौनी के अनुसार भू स्वामी का भी पूरा ब्योरा देना होता है। यह भी सूचना देनी होती है कि कितनी मिट्टी का खनन हो रहा है, जहां मिट्टी खोदी जा रही है, वहां से निर्माण स्थल कितनी दूर है। मिट्टी ढोने वाले वाहन का नंबर, चालक का नाम और उसका मोबाइल नंबर भी बताना होता है।

    अधिकारियों के फोन स्विच ऑफ: अवैध मिट्टी के खनन की वीडियो फुटेज एडीएम प्रशासन अरविंद सिंह और एसडीएम मोहित कुमार को एक खबरनवीस ने गुरुवार दिन में भेजी! बताया गया है कि एडीएम ने तुरंत ही मौके पर दबिश करने का दावा किया। देर शाम तक भी खनन जारी रहने पर मोबाइल फोन पर उनके पक्ष जानने की कोशिश की गई, दोनों अधिकारियों के फोन स्विच ऑफ रहे।

  • पुलिस ने दो शातिर लुटेरों किया गिरफ्तार, बाइक व नकदी बरामद

    बिजनौर। पुलिस द्वारा लूट, चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से बाइक व नकदी बरामद की है।

    पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस द्वारा स्वाट टीम की सहायता से बीती रात करीब साढ़े दस बजे चैकिंग के दौरान काली माता के चौराहे पर बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगे। बाइक का पीछा करते हुए रेलवे फाटक के पास से पुलिस टीम ने इन्हें घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों ने अपने नाम निपेन्द्र कुमार पुत्र स्व. सुभाष चन्द्र निवासी ग्राम झलरी थाना शहर कोतवाली व शुभान्शु पुत्र भंवर सिंह निवासी मोहल्ला कस्साबान रेती थाना शहर कोतवाली बताया। इन दोनों के पास से पुलिस ने बाइक, एक तमंचा, चाकू, 19100 रुपए की नकदी बरामद की। आरोपियों की निशानदेही पर अम्बेडकर छात्रावास की दीवार के पीछे झाड़ियों से जली हुई अवस्था में एक अन्य बाइक बरामद की गई। एसपी सिटी ने बताया कि निपेन्द्र बटलर गैंग का सदस्य है जो पूर्व में भी शहर के एक जूता व्यापारी व चिकित्सक से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल जा चुका है।

    पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गत 28 अक्टूबर को उन्होंने मोहल्ला नई बस्ती में एक महिला के गले में सोने की चेन देखी तथा मौका देखकर लूट के इरादे से उस महिला के गले से चेन झपटकर भाग रहे थे तो एक व्यक्ति ने अपनी स्कूटी से हमारा पीछा करना शरू कर दिया तथा शोर मचा दिया। अपने आप को घिरता देख उस पर उन्होंने फायर झोंक दिया और फरार हो गये। लूटी गई चेन को उन्होंने अगले ही दिन किसी राह चलते व्यक्ति को 25 हजार रूपए में बेच दिया। उसी के दो दिन पहले उन्होंने सेंट मेरी रेलवे फाटक के पास स्कूटी से जा रही महिला से चेन झपटने की कोशिश की थी किन्तु भीड़ होने के कारण नहीं लूट पाए थे। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में सविलांस टीम के प्रभारी तेजपाल सिंह, शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र वशिष्ठ, उपनिरीक्षक मीर हसन, यशदेव शर्मा, रामवीर शर्मा, का. अरविन्द, अर्पित, विशाल का योगदान रहा। एसपी सिटी ने इन दोनो पकड़े गए लोगों का अपराधिक इतिहास भी पत्रकारों को बताया।

  • धर्मपत्नी के भाई को साला क्यों कहते हैं? कितना श्रेष्ठ और सम्मानित होता है…

    साला शब्द की रोचक जानकारी…

    हम प्रचलन की बोलचाल में साला शब्द को एक “गाली” के रूप में देखते हैं साथ ही “धर्मपत्नी” के भाई/भाइयों को भी “साला”, “सालेसाहब” के नाम से इंगित करते हैं।

    “पौराणिक कथाओं” में से एक “समुद्र मंथन” में हमें एक जिक्र मिलता है, मंथन से जो 14 दिव्य रत्न प्राप्त हुए थे वो हैं…

    कालकूट (हलाहल),
    ऐरावत,
    कामधेनु,
    उच्चैःश्रवा,
    कौस्तुभमणि,
    कल्पवृक्ष,
    रंभा (अप्सरा),
    महालक्ष्मी,
    शंख (जिसका नाम साला था!),
    वारुणी,
    चन्द्रमा,
    शारंग धनुष,
    गंधर्व,
    और अंत में अमृत।

    “लक्ष्मीजी” मंथन से “स्वर्ण” के रूप में निकली थी, इसके बाद जब “साला शंख” निकला, तो उसे लक्ष्मीजी का भाई कहा गया!

    दैत्य और दानवों ने कहा कि अब देखो लक्ष्मी जी का भाई साला (शंख) आया है…

    तभी से ये प्रचलन में आया कि नव विवाहिता बहु या धर्मपत्नी जिसे हम “गृहलक्ष्मी” भी कहते है, उसके भाई को बहुत ही पवित्र नाम साला कह कर पुकारा जाता है।

    समुद्र मंथन के दौरान “पांचजन्य साला शंख” प्रकट हुआ, इसे भगवान विष्णु ने अपने पास रख लिया।

    इस शंख को “विजय का प्रतीक” माना गया है, साथ ही इसकी ध्वनि को भी बहुत ही शुभ माना गया है।

    विष्णु पुराण के अनुसार माता लक्ष्मी समुद्रराज की पुत्री हैं तथा शंख उनका सहोदर भाई है।

    अतः यह भी मान्यता है कि जहाँ शंख है, वहीं लक्ष्मी का वास होता है। इन्हीं कारणों से हिन्दुओं द्वारा पूजा के दौरान शंख को बजाया जाता है।

    जब भी धन-प्राप्ति के उपाय करो “शंख” को कभी नजरअंदाज ना करें, लक्ष्मीजी का चित्र या प्रतिमा के नजदीक रखें।

    जब भी किसी जातक का साला या जातिका का भाई खुश होता है तो ये उनके यहाँ “धन आगमन” का शुभ सूचक होता है और इसके विपरीत साले से संबंध बिगाड़ने पर जातक घोर दरिद्रता का जीवन जीने लगता है।

    अतः साले साहब को सदैव प्रसन्न रखें, लक्ष्मी स्वयं चलकर आपके घर दस्तक देगी और है तो बनी रहेगी…!!

    सनातन संस्कृति और विज्ञान 🚩

  • गंगा सफाई का क्या है जमीनी सच? सरकार के दावों पर नाराज क्यों है हाईकोर्ट?


    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की जमीनी स्थिति क्या है? सरकार का दावा है कि तेजी से काम हो रहा है। नमामि गंगे प्रोजैक्ट से गंगा की अविरलता और निर्मलता दोबारा प्राप्त हुई है। वहीं दूसरी तरफ हाईकोर्ट का मानना है कि गंगा प्रदूषण मुक्त करने के काम में तमाम विभागों में तालमेल का ही अभाव है। हाईकोर्ट काे कहना पड़ रहा है कि रिपोर्ट बहुत अच्छी है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और दिखाई दे रही है। रिपोर्ट में नाले टैप है, गंदा पानी नहीं जा रहा। लेकिन गंगा का प्रदूषण खत्म नहीं हो रहा, जितना उत्सर्जन है, शोधन क्षमता उससे काफी कम है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि गंगा सफाई को लेकर सच क्या है?
    गंगा सफाई को लेकर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सराहना करते हुए कहते हैं कि पहले गंगा का जल आचमन योग्य नहीं होता था लेकिन आज गंगा में डॉल्फिन भी दिखाई पड़ती है। सीएम योगी ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित 5 दिवसीय इंडिया वाटर वीक-2022 के दौरान कहा कि प्रदेश में पहले गंगा का सबसे क्रिटिकल प्वाइंट कानपुर हुआ करता था, लेकिन आज नमामि गंगे प्रोजेक्ट से कानपुर का सीसामऊ सीवर प्वाइंट सेल्फी प्वाइंट बन गया है। इतना ही नहीं नमामि गंगे परियोजना के पहले और बाद के बदलाव का असर अब अविनाशी काशी में भी दिखाई पड़ता है। पहले गंगा का जल आचमन करने योग्य नहीं होता था। एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि दो से तीन दिन गंगा में जाने के कारण शरीर पर लाल-लाल चकत्ते पड़ जाते थे,  लेकिन आज गंगा में डॉल्फिन भी दिखाई पड़ती हैं। गंगा की अविरलता और निर्मलता दोबारा नमामि गंगे प्रोजेक्ट से प्राप्त हुई है।

    विभागों, निगमों और अधिकरणों के हलफनामे विरोधाभासी
    वहीं दूसरी तरफ इलाहाबाद हाईकोर्ट गंगा प्रदूषण के लिए चल रहे सरकारी काम से खुश नहीं है। हाईकोर्ट ने अब गंगा प्रदूषण मामले में विभागों, निगमों व अधिकरणों में तालमेल न होने और विरोधाभासी हलफनामा दाखिल कर एक-दूसरे को जवाबदेह ठहराने पर सख्त रवैया अपना लिया है। कोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में आपसी तालमेल बैठाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों की एक कमिटी गठित करें, जो प्रदेश के महाधिवक्ता को कोर्ट की कार्यवाही में सहयोग करेंगे। कोर्ट ने इसके लिए मुख्य सचिव को जरूरी दिशा-निर्देश जारी करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्र से कहा है कि सभी विभागों, निगमों, स्थानीय निकायों व अधिकरणों की तरफ से पर्यावरण सचिव का आदेशों के अनुपालन पर एक हलफनामा दाखिल करें।

    केंद्रीय प्रदूषण नियमंत्र बोर्ड और आईआईटी कानपुर की रिपोर्ट में भिन्नता
    कोर्ट में जल निगम ग्रामीण के अधिवक्ता ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट व गंगा जल प्रदूषण पर दाखिल रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए और कहा कि आईआईटी कानपुर की रिपोर्ट बोर्ड की रिपोर्ट से भिन्न है। कोर्ट ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिवक्ता कुंवर बाल मुकुंद सिंह से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। उन्होंने जानकारी लेने के लिए समय मांगा। दूसरी तरफ, कोर्ट ने राष्ट्रीय ग्रीन ट्राइब्यूनल और केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के प्रदूषण मानकों में भिन्नता को लेकर एएसजी आई शशि प्रकाश सिंह व भारत सरकार के अधिवक्ता राजेश त्रिपाठी से जानकारी मांगी है। जनहित याचिका की अगली सुनवाई एक दिसंबर को होगी।

    रिपोर्ट अच्छी लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और दिख रही: हाईकोर्ट
    में याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल, न्यायमूर्ति एमके गुप्ता और न्यायमूर्ति अजित कुमार की फुल बेंच कर रही है। भारत सरकार के एएसजीआई ने जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से दाखिल हलफनामे में गंगा स्वच्छता अभियान के मद में 3000 करोड़ धन देने व खर्च का ब्योरा पेश किया और कहा कि केंद्र सरकार इसकी मानिटरिंग कर रही है। कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट बहुत अच्छी है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और दिखाई दे रही है। रिपोर्ट में नाले टैप है, गंदा पानी नहीं जा रहा, लेकिन गंगा का प्रदूषण खत्म नहीं हो रहा, जितना उत्सर्जन है, शोधन क्षमता उससे काफी कम है

  • प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के महोबा से प्रतापगढ़ पहुंचने में सिपाही को 8 साल लग गए. 2014 में महोबा में तैनात सिपाही का प्रतापगढ़ तबादला हुआ था, लेकिन वह प्रतापगढ़ पहुंचा 2022 में. आठ साल बाद पुलिस लाइन पहुंचे सिपाही ने जब पूरी कहानी बताई तो लोग हैरत में पड़ गए. फिलहाल सिपाही के 8 साल तक गायब रहने की जांच चल रही है.

    दरअसल, बांदा जिले का रहने वाला प्रेम नारायण पाल जनवरी, 2014 में महोबा जनपद में बतौर आरक्षी तैनात था. यहां से उसका स्थानांतरण प्रतापगढ़ के लिए हुआ लेकिन वह प्रतापगढ़ पुलिस लाइन आमद कराने नहीं पहुंचा. ट्रांसफर के आठ साल बाद अक्टूबर 2022 में प्रेम नारायण पाल पुलिस लाइन पहुंचा. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने इस मामले की जांच सीओ लाइन प्रभात कुमार को सौंप दी. इसके बाद सीओ में बांदा से लेकर महोबा तक जांच पड़ताल की. इस मामले में पुलिस के सामने बड़ी चुनौती थी कि क्या आठ साल से गायब सिपाही प्रेम नारायण पाल ही ज्वाइनिंग के लिए पहुंचा है या कोई.

    सिपाही प्रेम नारायण ने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया था और घर मे कोई ऐसा नहीं था, जो इलाज के लिए कहीं ले जा सके, न ही उसके पास पैसा था, जिसके चलते उसकी पत्नी और बुजुर्ग पिता ने घर पर ही देशी इलाज कराया, इलाज के लिए उसके बुजुर्ग मां-बाप ने पहले जमीन बेचीं, फिर उसने खुद भी जमीन बेचकर इलाज कराया.

    म्यूजिक इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने~ प्रेम नारायण ने बताया कि वो विभिन्न गायकों की आवाज में गाना भी अच्छा गाता है, जिसके चलते वह मुंबई पहुंच गया. म्यूजिक इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने के लिए तानपुरा लेकर पहुंचा और 10 हजार में कमरा लिया, लेकिन आगे किराया दे पाना सम्भव नहीं हुआ तो वापस लौट आया, इस दौरान सेहत में सुधार होता रहा और आठ साल बाद प्रतापगढ़ पहुंचा.

    कब्जे से फरार हो गया था पाकिस्तानी ~ एसपी ने नौकरी के दौरान मिली सजा के बारे में पूछा तो सिपाही प्रेम नारायण ने बताया, ‘इलाहाबाद के लाल गोपालगंज इलाके में एक पाकिस्तानी उसके कब्जे से भाग गया था, इस मामले में साथ रहा दरोगा कई बार पीसीओ से उसकी बात कराता रहा और सुरक्षा में तैनात सिपाही विरोध करते रहे, इस घटना में मुझे व अन्य सिपाहियों को निलंबित किया गया था, जबकि दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, दरोगा जांच में दोषी पाया गया, जिसके बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया और मुझ समेत सिपाहियों को बहाल कर दिया गया.’ जब एसपी सतपाल अंतिल, सिपाही प्रेम नारायण के जवाब से संतुष्ट हो गए थे तो उसकी आमद करा ली, लेकिन मामले की जांच अभी भी जारी है.

    साभार
    https://jantaserishta.com/national/sp-sahib-was-shocked-the-reason-is-this-story-of-policeman-1715387

  • एक दिवसीय धरना कार्यक्रम की सफलता को रणनीति तैयार

    प्रांतीय आह्वान पर 7 नवंबर को जुटेंगे राज्य कर्मचारी

    बिजनौर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा बिजनौर की कार्यकारिणी की मासिक बैठक परिषद कार्यालय पुराना महिला अस्पताल सिविल लाइन में की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देशराज सिंह ने की एवं संचालन शूरवीर सिंह ने किया।
    बैठक में परिषद के प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 7 नवंबर 2022 को होने वाले एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गयी। जिलाध्यक्ष देशराज सिंह ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से अधिकाधिक संख्या में शिक्षकों एवं कर्मचारियों को साथ लेकर उपस्थित होकर धरने को सफल बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं की लगातार अनदेखी की जा रही है, जिसके कारण कर्मचारी समाज में रोष व्याप्त है। प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, पूर्व में कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों को बहाल करने, कैशलेस चिकित्सा योजना को मूल रूप में लागू करने विभिन्न संवर्गीय वेतन विसंगतियों का निस्तारण करने आदि काफी लंबे समय से लंबित चली आ रही हैं।
    शूरवीर सिंह कोषाध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों से एकजुट होकर आर-पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया एवं सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा। बैठक को अनिल कुमार संप्रेक्षक, नौबहार सिंह, वरिष्ठ प्रांतीय संगठन मंत्री विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सुरेश कुमार संगठन मंत्री, लखबीर सिंह संगठन मंत्री एवं पंकज कटारिया जिला मंत्री उत्तर प्रदेश पंचायत राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने संबोधित किया। सभी ने धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने को आश्वस्त किया।

  • पांव पसारता जा रहा है डेंगू और वायरल बुखार

    जिला अस्पताल में बनाया गया मरीजों के लिए 30 बेड का एक और वार्ड, मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द

    बिजनौर। जिले में डेंगू और वायरल बुखार पांव पसारता जा रहा है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गंभीर हालात को देखते हुए जिला अस्पताल में मरीजों के लिए 30 बेड का एक और वार्ड बनाया गया है। वहीं सीएमएस ने मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। जिला अस्पताल में रोजाना डेढ़ हजार की ओपीडी हो रही है, औसतन 40 मरीज भर्ती किए जा रहे हैं।

    जिले में वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप फैलना शुरू हो गया है। जिले भर में हजारों लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। जिला अस्पताल में वायरल और डेंगू के मरीजों की भरमार हो गई है। सीएमएस डाक्टर अरुण पांडे ने मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। स्टाफ को लगातार एक्टिव रहने को निर्देश दिए हैं। इमरजेंसी या ओपीडी में गंभीर मरीजों को तत्काल भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। डेंगू के मरीजों के लिए बेड पर मच्छरदानी लगा दी गई हैं और 30 बेड की वैकल्पिक व्यवस्था अलग से की गई है।

    वायरल के 50 से ज्यादा मरीज भर्ती
    जिला अस्पताल में फिलहाल डेंगू के 10 और वायरल फीवर के 50 से अधिक मरीज भर्ती बताए गए हैं। ओपीडी में रोजाना आने वाले 12 सौ से 15 सौ मरीजों का टैस्ट कराया जा रहा है। सीएमएस अरुण पांडे ने दावा किया है कि अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज का इलाज किया जा रहा है। उनका यह भी कहना है कि ब्लड बैंक में 100 यूनिट ब्लड हर समय मौजूद है, दवाई की भी कोई कमी नहीं है।

    करें ताजा भोजन, पहने पूरे कपड़े
    जिले के अन्य अस्पतालों, प्राइवेट अस्पतालों, चिकत्सकों के यहां भी बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि बरसात होने के कारण बुखार और डेंगू के मरीज अचानक बढ़ गए हैं। लोगों को पूरे कपड़े पहनने, मच्छरों से बचकर रहने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, बासी भोजन ना करने और मच्छर जनित बीमारियों से सावधान रहने के साथ ही बीमार होने पर योग्य चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी गई है।

  • फाइल फोटो कुश्ती के महागुरू कृष्णपाल खलीफा

    नहीं रहे बागपत कुश्ती के महागुरू कृष्णपाल खलीफा

    आजीवन ब्रह्मचारी रहकर हजारों पहलवानों को सिखाए कुश्ती के गुर

    बागपत की कुश्ती को फर्श से अर्श तक पहुंचाने में किया अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित

    ~ विकास बड़गुर्जर

    छपरौली: आजीवन ब्रह्मचारी रहकर हजारों पहलवानों को कुश्ती के गुर सीखाकर, देश को सोने चाँदी के तमगे दिलाकर देश का गौरव बढाने वाले बागपत जनपद के कस्बा छपरौली निवासी आर्य व्यायामशाला के संचालक व कुश्ती के महागुरू कृष्णपाल खलीफा का मंगलवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन से खेल जगत ही नहीं राजनैतिक, सामाजिक व धार्मिक (आर्य समाज) में शोक की लहर है।

    कस्बा छपरौली निवासी 65 वर्षीय कृष्णपाल खलीफा सुपुत्र स्वर्गीय सुखवीर सिंह खोखर को तीन दिन पहले अचानक दिमाग की नस ब्लॉक होने पर मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सफलतापूर्वक ऑपरेशन होने के बाद भी अचानक मंगलवार की सुबह हृदय गति में बाधा उत्पन्न हुई और चिकित्सकों ने जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
    कुश्ती को जीवन समर्पित करने वाले कृष्णपाल खलीफा ने अपने पठ्ठों (शिष्यों) को कुश्ती के गुर सिखाकर राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र, जनपद, प्रदेश और देश का नाम रौशन किया है। जनपद बागपत की कुश्ती को फर्श से अर्श तक ले जाने में कृष्णपाल खलीफा ने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।
    छपरौली नगर स्थित आर्य व्यायामशाला में जनपद बागपत सहित अन्य जनपद के सैकड़ों पहलवान कृष्णपाल खलीफा के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। मिट्टी और गद्दों पर अन्तराष्ट्रीय मानकों के साथ कुश्ती का प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में सैकड़ों बेटियाँ भी शामिल हैं। गुरू के चले जाने के बाद प्रशिक्षण ले रहे पहलवान स्वयं को अनाथ व ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं। कृष्णपाल खलीफा के निधन से हर कोई स्तब्ध है। कुश्ती और अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ियों, राजनेताओं, समाजसेवीयों और आर्य समाज के पदाधिकारियों ने कृष्णपाल खलीफा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

    सांसद डॉ सत्यपाल सिंह, एशिया चैंपियन रहे सुभाष पहलवान ने कृष्णपाल खलीफा, अन्तराष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी मुकेश कुमार सरोहा, अर्जुन अवॉर्डी शोकेंद्र तोमर, अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच धर्मेन्द्र खोखर, सुनील राणा, वयोवृद्ध निशानेबाज दादी प्रकाशी देवी, कोच राजपाल सिंह, चेयरमैन संजीव खोखर, चेयरमैन धूमसिंह, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, समाजसेवी संजय राणा, डॉक्टर संजीव आर्य मुख्य संरक्षक गुरूकुल कुरुक्षेत्र, वानप्रस्थि मास्टर राजबीर तुगाना, भैयादास महाराज, सुबोध आर्य आदि ने खलीफा के निधन पर शोक व्यक्त किया।

  • युवा नेता रजत रस्तोगी उर्फ शैंकी ने नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में ठोकी ताल 

    34 साल से रस्तोगी परिवार का है वार्ड नंबर 20 पर कब्जा


    बेदाग़ छवि और मिलनसार व्यवहार के कारण नगर में है मजबूत पकड़


    स्योहारा। नगर निकाय चुनाव नजदीक आते ही सरगर्मी तेज हो गई है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है सभी उमीदवारों के समीकरण और रुझान भी बदलते दिखाई दे रहे हैं। जहां राजनीतिक पार्टियों से कई भावी उम्मीदवार चुनावी मैदान में है तो वहीं दूसरी ओर निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव में ताल ठोक चुके हैं। इसी कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुप्रसिद्ध समाजसेवी, व्यापारी एवं युवा नेता पूर्व सभासद रजत रस्तोगी उर्फ शैंकी भी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। बेदाग़ छवि और मिलनसार व्यवहार के कारण नगर में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले रजत रस्तोगी और शैंकी के परिवार को राजनीति में महारत हासिल है। यह परिवार 34 वर्षों से वार्ड नंबर 20 में बेदाग छवि और विकास कार्यों के कारण लगातार राजनीति करता चला आ रहा है। सन 1988 में युवा नेता रजत रस्तोगी के पिता सुनील कुमार रस्तोगी ने वार्ड नंबर 20 से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। वह 1988 से 2006 तक लगातार सभासद रहे। 2006 में उनकी मृत्यु होने के बाद 2007 में रजत रस्तोगी की माताजी अर्चना रस्तोगी वार्ड नंबर 20 से चुनाव लड़ीं और जीत हासिल की। वह भी 2007 से 2012 तक सभासद रहीं। उसके बाद 2012 में रजत रस्तोगी इस वार्ड से चुनाव लड़े और ऐतिहासिक जीत हासिल की। इसके बाद रजत रस्तोगी के बड़े भाई सनी रस्तोगी भाजपा से इसी वार्ड पर चुनाव लड़े और जीत दर्ज कराई। वार्ड नंबर 20 पर रस्तोगी परिवार का 34 वर्षों का राजनीतिक इतिहास रहा है। अपने माता-पिता के रास्ते पर चलकर युवा नेता रजत रस्तोगी  हर धर्म व समाज मे अपनी  मजबूत पकड़ रखते हैं। नगर का  हर वर्ग चाहता है कि रजत रस्तोगी उर्फ शैंकी उनके जनप्रतिनिधि बने औऱ हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर नगर  का विकास करें। युवा नेता रजत रस्तोगी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए  चुनाव लडने की मंशा जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव लड़ने का उद्देश्य खुद को ऊंचा करना नहीं बल्कि नगर को ऐसा माहौल देना है जिसमें विकास, प्रेम व भाईचारा हो। फिलहाल रजत रस्तोगी के चुनाव मैदान में उतरने से कई उम्मीदवारों के समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं।

  • त्योहार सकुशल संपन्न कराने को पुलिस चौकन्नी

    बिजनौर। गंगा स्नान मेले के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना है। इसी के मद्देनजर एसपी सिटी व सीओ सिटी ने मौके का निरीक्षण किया।

    आठ नवंबर को ऐतिहासिक गंगा स्नान पर्व पर लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था बड़ी चुनौती है। पुलिस प्रशासन दिनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने भी वहां डेरा डाल दिया है।

    इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के गंज चौकी क्षेत्र में आगामी गंगा स्नान मेले के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन बिजनौर भी मौजूद रहे।

    दूसरी ओर आगामी त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज व क्षेत्राधिकारी चांदपुर सुनीता दहिया द्वारा थाना चांदपुर क्षेत्रांतर्गत पैदल गश्त की गई।

    इधर क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली शहर क्षेत्रांतर्गत पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई।

  • कलयुगी पिता ने अपने दो बच्चों पर पेट्रोल डालकर किया आग के हवाले

    बर्थडे पार्टी में खाना कम पड़ने से नाराज कलयुगी पिता ने अपने दो बच्चों पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

    बिजनौर। बर्थडे पार्टी में खाना कम पड़ने से नाराज कलयुगी पिता ने अपने दो बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिला अस्पताल में भर्ती दोनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। मामला थाना कोतवाली शहर के ग्राम मौजी गोपालपुर का है।

    जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर के ग्राम मौजी गोपालपुर में 30 अक्टूबर की शाम लगभग 8 बजे अरुण अपने लड़के आरब उर्फ लड्डू का जन्मदिन मना रहा था। कार्यक्रम में घर परिवार के लोग शामिल थे। बर्थडे पार्टी के बाद खाना कम पड़ जाने से वह आगबबूला हो गया और घर में खड़ी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाला और मासूमों के ऊपर डाल कर आग लगा दी। चीख पुकार सुनकर घर में काम में लगी बच्चों की माँ वंदना और अन्य परिजन दौड़ कर आए। तब तक दोनों मासूम बुरी तरह जल चुके थे। आनन फानन में दोनों मासूमों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई हैं। मासूमों के परिजनों के अनुसार पुलिस को सूचना दे दी गई है। वहीं पुलिस ने बच्चों के पिता को हिरासत में ले लिया है। 

    बकौल वंदना, उसने अपने पति से कहा कि मेहमान ज्यादा होने का अंदाजा नहीं था। इस कारण खाना कम पड़ गया, और बना देती हूं। इस पर अरुण आगबबूला हो गया। वह मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाल लाया और बच्चों समेत उस पर फेंक दिया। वह किसी प्रकार बच गई, लेकिन इस बीच उसने बच्चों पर आग लगा दी।

    परिजनों द्वारा बताया गया है कि थाना कोतवाली शहर के ग्राम मौजी गोपालपुर के रहने वाले अरुण की शादी ग्राम कश्मीरीपुर गढ़ी में लगभग 5 साल पहले हुई थी। अरुण शादी में दिए हुए दान दहेज से खुश नहीं था और लगातार अपनी पत्नी वंदना को प्रताड़ित करता आ रहा है। अरुण के एक पुत्र आरब उर्फ लड्डू व एक पुत्री उर्वशी हैं। आरोप है कि अरुण पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहता है। वंदना के घरवालों के कई बार समझाने के बावजूद आएदिन बात बात पर पत्नी व बच्चों को जान से मारने का प्रयास करता रहता है। आरोपी देहरादून में वेटर का काम करता है।

    प्रकरण में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
    ~डा प्रवीण रंजन सिंह एसपी सिटी


  • दरोगा ने मां-बेटे का सिर फोड़ा, बरेली में सड़क हादसे की जांच करने पहुंचा था दरोगा, महिला से बदसलूकी कर दी गालियां

    By young bharat

    बरेली। सड़क हादसे के मामले में जांच करने पहुंचे दरोगा ने मां-बेटे को जमकर पीटा। उनके सिर पर राइफल की बट से हमला कर दिया। हमले में दोनों का सिर फट गया। साथ ही गंभीर चोटें भी आई हैं। आरोप है कि दरोगा ने महिला के साथ बदसलूकी भी की। बेटे को गालियां दीं। घर में भी तोड़फोड़ की गई है। दरोगा किसी महिला पुलिसकर्मी के बिना ही घर में दबिश देने पहुंच गया था। मामला बरेली के शाही थाना क्षेत्र का है।

    आरोपी दरोगा महेंद्र पाल

    आधे घंटे तक घर के अंदर किया था ड्रामा
    दरोगा महेंद्र पाल रविवार देर रात महिला के घर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि वह बिना किसी से पूछे घर के अंदर घुस गया। अंदर महिला से उसके पति के बारे में पूछने लगा। महिला ने जब पति के घर में नहीं होने की बात कही, तो दरोगा उसे ही पीटने लगा। इतना ही नहीं, करीब आधे घंटे तक ड्रामा करने के बाद दरोगा जबरन बेटे को थाने ले जाने लगा। मना करने पर उसकी मां को सड़क पर धक्का दे दिया। बाद में गांव वालों के पहुंचने पर दरोगा मौके से भाग गया।

    17 अक्टूबर को ट्रैक्टर से हुआ था हादसा
    बताया गया है 17 अक्टूबर को महिला कंचनवती के पति जयंती प्रसाद के ट्रैक्टर से एक सड़क हादसा हो गया था। हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने केस दर्ज करवाया था।
    इसी मामले की जांच करने 30 अक्टूबर की देर रात दरोगा जयंती के घर पहुंचे थे। दरोगा की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया था। इसके बाद एसपी ने दरोगा को सोमवार को सस्पेंड कर दिया है।

    हम लोग सोने जा रहे थे, तभी ये लोग आ गए
    पीड़िता कंचनवती ने बताया, “हम लोग रात में खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे। मेरे पति घर पर नहीं थे। वह माल लेकर शहर गए हुए थे। तभी घर में 3 पुलिसकर्मी आ गए। मेरा बेटा दरवाजा खोलता है। वो लोग अभद्र भाषा में उसके पिता के बारे में पूछते हैं। शोर सुनकर मैं भी मौके पर आती हूं। उसके बाद एक पुलिसकर्मी मेरे पास आकर मेरे पति के बारे में पूछने लगता है। मैं उनको बताती हूं कि वह शहर गए हैं लेकिन वो लोग नहीं मानते हैं। वो लोग अपनी राइफल से मेरे सिर पर हमला कर देते हैं। मेरा बेटा बचाने आता है, तो उसको भी राइफल से मारते हैं। उसके बाद पूरे घर में तोड़फोड़ करने लगते हैं। हम लोग मना करते हैं, तो हमें लात-घूसों से मारते हैं। मेरे साथ बदतमीजी करते हैं, गालियां देते हैं।”

    “उसके बाद मेरे बेटे को खींचते हुए घर से बाहर ले जाते हैं। उसको जबरदस्ती अपनी जीप में बैठाने लगते हैं। मैं रोकती हूं, तो मुझे लात मारकर सड़क पर गिरा देते हैं। हम लोगों की आवाज सुनकर गांव के लोग जमा हो जाते हैं। वो लोग उस दरोगा का विरोध करते हैं। इसके बाद सभी लोग मौके से भाग जाते हैं। गांव के लोग हम दोनों को इलाज के लिए लेकर जाते हैं।”

    आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है
    इस मामले में एसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मामला हम लोगों के संज्ञान में है। दरोगा महेंद्र पाल को सस्पेंड कर दिया गया है। सड़क हादसे वाले मामले की भी जांच हो रही है। इस तरह से किसी के घर में घुसना सही नहीं है। पीड़ित महिला के भी बयान लिए गए हैं।

    खेती-मजदूरी करता है जयंती प्रसाद
    जयंती प्रसाद खेती मजदूरी करता है। इसके अलावा वो ट्रैक्टर भी चलाता है। रविवार को भी वह सामान देने शहर गया हुआ था। जयंती प्रसाद का बेटा अर्जुन बीएससी का छात्र है। पत्नी कंचनवती घर में रहती है।