
सीडीओ ने लिया गंगा स्नान मेला की तैयारियों का लिया जायजा
मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने लिया गंगा स्नान मेला की तैयारियों का लिया जायजा, उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य समयपूर्वक पूर्ण करने के दिए निर्देश
बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने शुक्रवार सुबह विदुर कुटी दारानगर गंज में गंगा घाट पर लगने वाले गंगा स्नान मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मेला सम्बन्धी समस्त आवश्यक तैयारियॉं समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विनय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी बिजनौर, अपर मुख्य अधिकारी व अभियन्ता, जिला पंचायत, बिजनौर, सहायक विकास अधिकारी (पं0) व ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।