पूर्व इंचार्ज/क्राइम रिपोर्टर दैनिक जागरण उरई (जालौन), मेरठ, बिजनौर, धामपुर, मुजफ्फरनगर। समाचार संपादक दैनिक प्रयाण हरिद्वार। पूर्व महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष ऑल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन।
बिजनौर। श्री गणेश महोत्सव के अवसर पर सोमवार को स्योहारा नगर के पंजाबी धर्मशाला परिसर में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों गणेश भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। इस भंडारे का आयोजन पंजाबी धर्मशाला की कमेटी की ओर से किया गया। बता दें कि श्री गणेश महोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में बड़े ही श्रद्धाभाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गणेश उत्सव को लेकर नगर के लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है। पिछले कई दिनों से चल रहे गणेश उत्सव को लेकर मंदिरों में गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की जा रही है।
इस अवसर पर मुकेश मिगलानी, महेश मिगलानी, मयंक वर्मा, पीयूष रस्तोगी, अमित अरोड़ा, मुकेश दुआ, रजत मिगलानी, पम्मी अरोड़ा, पारस बत्रा, राजीव मिगलानी, मनी मिगलानी व सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया महात्मा विदुर राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, मेडिकल कॉलेज में महात्मा विदुर की प्रतिमा लगाने तथा निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता व समयबद्वता के साथ पूरा करने के दिए निर्देश।
बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन महात्मा विदुर राजकीय मेडिकल कॉलेज स्वाहेडी का निरीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री ने अगले सत्र से वहां कक्षाएं प्रारम्भ करने की बात कही। उन्होंने महात्मा विदुर की प्रतिमा लगाने की व्यवस्था करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे हैं, वह पूर्ण गुणवत्ता व समयबद्वता के साथ पूर्ण हों। उन्होंने कॉलेज का ले-आउट प्लान, साइट प्लान व डिजाइन को भी देखा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज आगमन पर सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने उपस्थित स्वास्थय विभाग के अधिकारियों से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की बिजनौर से दूरी की जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि निर्माणाधीन कार्य का थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन (निरीक्षण) कराया गया है। इस पर अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 द्वारा अवगत कराया गया कि आईआईटी रूडकी द्वारा इन्सपेक्शन किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा एनएमसी के निरीक्षण की भी जानकारी ली गयी, जिस पर सीएमएस द्वारा अवगत कराया गया कि दो बार इन्सपेक्शन हुआ है अगला इन्सपेक्शन जनवरी में होगा। मुख्यमंत्री द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हास्टल, बॉयज हास्टल आदि कक्षों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि यहां आकर अच्छा लगा। अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज 20.71 एकड में बनाया जा रहा है। इसकी लागत रू0 281.52 करोड है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल बिजनौर में 17.52 एकड में 200 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 48 बेड की धर्मशाला भी बनायी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में पूर्व से ही 300 बेड का अस्पताल संचालित है। नया अस्पताल बन जाने से वह 500 बेड का हो जायेगा। इस अवसर पर विधायक ओम कुमार, विधायक सुचि चौधरी, विधायक अशोक राणा, विधायक सुशांत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, पूर्व विधायक कमलेश सैनी, जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, सीएमएस डा0 अरूण कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 चन्द्रशेखर सिंह आदि उपस्थित रहे।
आरएसपी इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम। कांता प्रसाद पुष्पक को बेस्ट टीचर ऑफ दी कॉलेज का अवार्ड
बिजनौर। आरएसपी इंटर कॉलेज स्योहारा में आयोजित समारोह में बायोलॉजी टीचर कांता प्रसाद पुष्पक को बेस्ट टीचर ऑफ दी कॉलेज का अवार्ड दिया गया। कालेज स्तर पर पहली बार अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांता प्रसाद पुष्पक को पहले भी चार बार शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया जा चुका है। शिक्षा मंत्री व रोटरी क्लब के अलावा दो बार जिलाधिकारी भी सम्मानित कर चुके हैं। कांता प्रसाद पुष्पक का कहना है कि उनका मन प्रसन्न रहता है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा, परवेन्द सिंह, सत्यदेव त्यागी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज दुबे और मोहक दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया।
बच्चे की प्रथम गुरु होती है मां। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर मनाया गया शिक्षक दिवस।
बिजनौर। स्योहारा क्षेत्र में सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस मनाया गया। विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस का महत्व समझाया गया। सीटीएस स्कूल के प्रबंधक सोमपाल सिंह ने कहा कि मां से बड़ा कोई गुरु नहीं। बच्चा अपने जन्म के बाद जब बोलना सीखता है, तो सबसे पहले जो शब्द वह बोलता है वह होता है ‘माँ’। स्त्री माँ के रूप में बच्चे की प्रथम गुरु है। बच्चे के मुख से निकला हुआ यह एक शब्द मात्र शब्द नहीं, उस माता द्वारा नौ महीने बच्चे को अपनी कोख में पालने व उसके बाद होने वाली प्रसव पीड़ा का पर्याय है। बच्चे अगर शब्द हैं, तो मां भाषा, मां; बच्चों को बोलना, चलना और खाना सिखाती है, मां सबसे बड़ी गुरू है। मां से बढकर कोई नहीं, माता को जो अनुभव होता है, वही बालक के जीवन पर प्रभाव डालता है। माता से ही वह संस्कार ग्रहण करता है। माता के उच्चारण व उसकी भाषा से ही वह भाषा-ज्ञान प्राप्त करता है। यही भाषा-ज्ञान उसके संपूर्ण जीवन का आधार होता है। इसी नींव पर बालक की शिक्षा-दीक्षा तथा संपूर्ण जीवन की योग्यता व ज्ञान का महल खड़ा होता है। शिक्षक दिवस के दिन विराट तोमर ने अपनी माता को प्रथम गुरु मानते हुए उनका आशीर्वाद लिया।
बिजनौर। पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को पुलिस की वर्दी पहने गिरफ्तार किया है। फर्जी दरोगा पुलिस में लोगों की भर्ती कराने के नाम पर पैसा लेता था। बिजनौर कोतवाली शहर पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि उक्त फर्जी दरोगा लोगों को जॉइनिंग लेटर देने आया हुआ था। कुछ लोगों से एक लाख रुपए ले चुका था और बाकी रकम आज लेने आया था। इसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी दरोगा बिजनौर के थाना हल्दौर अंतर्गत कुम्हारपुरा का रहने वाला सेल्फी कुमार है। उसे गिरफ्तार करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर बिजनौर
बिजनौर। अंधा बांटे रेवड़ी, चीन्ह चीन्ह के दे। ये कहावत चरितार्थ कर रहा है कोतवाली देहात अंतर्गत सिखेड़ा बरुकी का राशन डीलर दयाराम। काम बिल्कुल नाम के विपरीत। दया नाम की कोई चीज नहीं, और राम का नाम लेना नहीं। सुबह से राशन लेने को लाइन में लगे उपभोक्ताओं को भरी दोपहरी ने चलता कर देता है। कहता है कि मशीन अंगूठा नहीं पकड़ रही। जिला पूर्ति अधिकारी से शिकायत करने की बात कहो तो सीना ठोंक कर कहता है कि महीना देता हूं, लखनऊ तक कर लो शिकायत।
कोतवाली देहात अंतर्गत सिखेड़ा बरुकी का राशन डीलर राशन बांटने में मनमर्जी कर रहा है। वह एक पत्रकार को अपना खास बताता है। पत्रकार भी वो जिसने अपनी पत्नी को राशन कोटा दिला रखा है। एक बार जिला पूर्ति अधिकारी की जांच में फंसा तो नदी में डूबकर आत्महत्या करने की बात करने लगा। तब जनपद स्तर के कुछ वरिष्ठ पत्रकारों के सहयोग से उसकी गर्दन बच सकी थी।
हर यूनिट पर कटौती- आरोप है कि दयाराम हर यूनिट पर सभी का एक किलो राशन काटता है। अंगूठा लगा कर भी राशन नहीं देता। कई उपभोक्ताओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तीन से चार महीने हो गए, वह मशीन पर अंगूठा तो लगवा लेता है, लेकिन राधन नहीं देता। फिलहाल अंगूठा नहीं लगने की बात कहकर राशन नहीं बांट रहा। कई उपभोक्ताओं ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही तो वह उक्त पत्रकार को अपना खास बताते हुए उल्टा चढ़ बैठा। साथ ही सीना ठोंक कर यह भी कहा कि डीएसओ को पैसा देता हूं, लखनऊ तक कर लो शिकायत, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
कभी था एक-एक रुपए के लिए मोहताज- एक समय ऐसा भी था जब राशन डीलर दयाराम एक-एक रुपए के लिए मोहताज था। …लेकिन जुगाड़ बिठाकर राशन डीलर बनने के बाद उसकी संपत्ति में यकायक इजाफा हो गया। ग्रामीण बताते हैं कि हाल ही में शादी की सालगिरह पर उसने अपनी पत्नी को सोने के दो हार बतौर गिफ्ट दिये।
बिरादरी का देता है खौफ- राशन डीलर अपनी बिरादरी को लेकर भी लोगों को धमकाने से गुरेज नहीं करता। लोगों को दलित उत्पीड़न के फर्जी मामलों में फंसने की धमकी देता है। इस कारण लोग डर की वजह से सामने आने से डरते हैं।
बोले दयाराम- राशन डीलर दयाराम से उनके मोबाइल नंबर 09837869489 पर जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मशीन अंगूठा नहीं पकड़ रही। जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय को अवगत कराया था। उन्होंने लखनऊ से समस्या होने की जानकारी दी है। वह सभी को पूरा राशन दे रहे हैं, कटौती की बात गलत है। हालांकि वह मिलकर बात करने को भी कहता है। अब ये तो सभी जानते हैं कि मिल कर क्या बात होती होगी?
बिजनौर। चांदपुर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक जलीलपुर क्षेत्र के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रथम द्वितीय स्थान हासिल करने वाले विजेता बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान लिखित और एक मौखिक परीक्षाएं हुईं। इस प्रतियोगिता में प्रथम 10 विजेताओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, विज्ञान क्विज नगद पुरस्कार (धन राशि ₹500 प्रति 10 छात्रों को) सामान्य ज्ञानोत्तरी प्रश्नोत्तरी पुस्तक तथा लेखन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल कार्य खंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह तथा संचालन एआरपी इरशाद ने किया।
जिला बिजनौर की तहसील चांदपुर क्षेत्र अंतर्गत जलीलपुर ब्लॉक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्याऊ में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कंपोजिट विद्यालय के प्रत्येक विद्यालय के 2-2छात्र छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु प्रतिभाग किया गया। इसके अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान एवं गणित विषयक क्विज प्रतियोगिता, जिसमें लिखित और मौखिक दोनों पक्षों को शामिल करते हुए सफलतापूर्वक आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में किया गया। आयोजन में खण्ड शिक्षा अधिकारी जलीलपुर गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आयोजन हुआ।
इन प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को जनपद स्तर से उपलब्ध कराई गई प्रश्नावली के आधार पर यह परीक्षा पर्याप्त पारदर्शी और शुचिता पूर्ण ढंग से एआरपी इरशाद अहमद के मार्गदर्शन में संपादित कराई गई। विज्ञान विषय के शिक्षक गण सचिन अग्रवाल, डॉ मुकेश कुमार, विनय चौहान रिमिश गहलोत आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान कर आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न कराया। प्रतियोगिताओं के अंत में विजेता छात्र-छात्राओं को विशेष पुरस्कार प्रदान करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा शीर्ष 10 विजेता बच्चों को, जिन्हें जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किए जाने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या स्याऊ, ब्लॉक जलीलपुर बिजनौर के विद्यालय परिसर में समारोह पूर्वक सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पवन वाले कन्हैया, द्वितीय शिवराज तथा तृतीय सोनिका को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मुकेश, सचिन अग्रवाल, मुकेश यादव, विनय चौहान, आरिफ जमाल, शलभ अग्रवाल, शमीम अहमद, कमल कांत शर्मा तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विज्ञान अध्यापकों का सहयोग रहा।
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने थाना नजीबाबाद की चौकी जाफराबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने चौकी की साफ-सफाई, क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही चौकी पर मौजूद समस्त पुलिकर्मियों को डयूटी के प्रति सजग रहने हेतु बताया।
बिजनौर। जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्रा बहुत ही तन्मयता के साथ कृषि से संबंधित शोधों, खोजो, नई नई तकनीक को आम किसान तक पहुँचाने के लिए कृत संकल्पित रहते हैं। सरकार की जनहितकारी कृषि संबंधी सुविधाओं को प्रचार प्रसार तंत्र के माध्यम से सुविधा दिलाने के लिए बड़े ही ईमानदारी और निष्ठा के साथ जरूरतमंद किसान तक पहुंचाने के लिए जनपद के कोने-कोने के अंतिम व्यक्ति तक, जिसका कोई भी सिफारिशी नहीं है, वहां तक पहुंचने का प्रयास करते हैं। मुख्यमंत्री के बिजनौर भ्रमण के दौरान कृषि विभाग जनपद का पहला ऐसा विभाग बन गया है जिसका उन्होंने अवलोकन किया और पूरी तरह से प्रभावित भी हुए। जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्रा के करीबियों और अधीनस्थ स्टाफ का कहना है कि वह जहां भी रहते हैं वहां पर कुछ नया करने के लिए प्रयास करते हैं। कुछ पाने की नहीं आमजन को कुछ देने की इनके अंदर ललक रहती है।
केन्द्र सरकार के सबसे बेहतर नतीजों में शीर्षस्थ केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भाजपा के संसदीय बोर्ड से अलग किये जाने का मुद्दा राजनीतिक हलकों में आजकल बहुत गरमाया हुआ है और इसे लेकर अलग-अलग तरह की धारणायें प्रतिपादित की जा रही हैं। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इस मामले में लागू किये गये निश्चय ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के लिए खुश किस्मती का काम किया है क्योंकि संतुलन साधने की गरज के कारण भाजपा के इन भाग्य विधाताओं को संसदीय बोर्ड में उन्हें बरकरार रखना पड़ा वरना उनका पोस्टमार्टम पहले हो जाता। नितिन गडकरी की छवि खरी-खरी बोलने वाले नेता के बतौर बन गई है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। भाजपा के फायदे के आंकलन से देखें तो नितिन गडकरी के बारे में यह अंदाजा लगाने वाले कि उनके कारण मोदी की बखिया जाने अनजाने में उधड़ जाती है जिससे भाजपा को नुकसान हो रहा है, नादान हैं। असलियत यह है कि मोदी के कारण भाजपा के विरोध का जो स्पेस है गडकरी के सहारे उसे भी भाजपा की झोली में रखने में मदद मिलती है। जिन्हें देश के राजनीतिक इतिहास की जानकारी है वे अवगत होंगे कि एक जमाने में सोशलिस्टों ने इस रणनीति का बखूबी इस्तेमाल किया। वे शाश्वत विरोध की मुद्रा तब भी ओढ़े रहते थे जब उनके लोग सत्ता में होते थे और एक दूसरे को बेनकाब करने का मौका भी नहीं चूकते थे। लोगों को सोशलिस्टों की यह अदा बहुत पसंद आती थी और आंतरिक लोकतंत्र की अपनी इसी शैली की वजह से कांग्रेस का सत्ता में मजबूती खंभा हिलाने का श्रेय बहुत कुछ सोशलिस्टों को मिला। भले ही बाद में सत्ता सुन्दरी के आलिंगन पाश में पतित होकर बाद के समय में उन्होंने अपयश भी खूब कमाया। नितिन गडकरी नागपुर से चुनकर आते हैं और संघ के बेहद नजदीकी हैं। हर सप्ताह संघ प्रमुख के दरबार में हाजिरी बजाना उनके लिए अनिवार्य कर्तव्य जैसा है। अगर यह बात सही है कि सामाजिक न्याय के ज्वार को थामने की मजबूरी के चलते संघ ने आपाद धर्म के तौर पर एक शूद्र को सत्ता के सिंहासन पर बैठाने का समझौता अंतरिम व्यवस्था के तौर पर स्वीकार कर लिया हो लेकिन उसका अल्टीमेट लक्ष्य वर्ण व्यवस्था की बहाली है। इसलिए मौका आने पर आडवाणी के संघर्ष और तपस्या को दर किनार कर उसने प्रधानमंत्री की कुर्सी अटल बिहारी वाजपेयी के हवाले कर दी थी जबकि वाजपेयी राम जन्म भूमि आंदोलन से लेकर कई अन्य बातों में न केवल संघ से अलग चलते थे बल्कि अगर संघ की फजीहत हो जाये तो भी उन्हें गम नहीं होता था। जनता पार्टी के समय मोरार जी की कैबिनेट में जन संघ घटक के लिए चार का कोटा आवंटित किया गया था जिनमें अटल जी ने दो चेहरे मुसलमान चुनवा दिये थे। खुद और लालकृष्ण आडवाणी के साथ मोरार जी की कैबिनेट में जनसंघ घटक के मंत्रियों में सिकंडर बख्त और आरिफ बेग थे। अटल जी के पास विदेश विभाग था लेकिन विदेश नीति में संघ का मार्गदर्शन स्वीकार करने की बजाय उन्होंने कांग्रेस की अरब देशों को वरीयता देने की नीति को बरकरार रखा था। जब अटल जी प्रधानमंत्री थे और रायपुर में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन होने वाला था अशोक सिंहल उस समय जिंदा थे और विश्व हिन्दू परिषद के अतरराष्ट्रीय अध्यक्ष की बागडौर संभाले हुए थे। वे साधु संतों का प्रतिनिधि मंडल लेकर अटल जी से मिलने प्रधानमंत्री आवास पहुंचे तो अटल जी ने उनका पानी उतारने के लिए आधा घंटे का इंतजार करा दिया। इसके बाद जब मुलाकात शुरू हुई तो अशोक सिंहल ने उन्हें निर्देशित करने के अंदाज में कहा कि आप रायपुर अधिवेशन में अयोध्या में विवादित स्थल पर ही राम मंदिर बनाने का प्रस्ताव पेश करें भले ही इसके कारण राजग के सहयोगी दल उनसे छिटक जायें और उनकी सरकार चली जाये लेकिन मध्यावधि चुनाव हुए तो उन्हें इस पैंतरे से भारी बहुमत से वापिसी का अवसर मिल जायेगा। पर अटल जी ने उनके मशविरे को सिरे से नकार दिया यह कहकर कि रणनीतिक दृष्टि से यह कदम भले ही कितना भी अचूक हो लेकिन उनके सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने संविधान की शपथ ली है जिसमें धर्मनिरपेक्षता के लिए प्रतिबद्धता की बात कही गई है। इस कारण उनके लिए इस शपथ से मुकरना संभव नहीं है। सिंहल और साधु संत इससे इतने बिफर गये कि उन्होंने शीघ्र ही होने वाले तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ बिगुल फूंकने की घोषणा कर डाली। यह दूसरी बात है कि सिंहल के कोप के बावजूद उक्त राज्यों में भाजपा को बजाय नुकसान के आशातीत सफलता मिली। तब संघ को लगता था कि अटल जी उसके लिए शक्ति बाण हैं क्योंकि उनकी सभी समाजों में स्वीकार्यता के कारण ही संघ को सत्ता के पायदान में आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। पर बहुत जल्द ही अटल जी की सीमायें सामने आने लगी। कल्याण सिंह ने उनसे विवाद के कारण पार्टी छोड़ी। हालांकि बाद में वे भाजपा में वापस आ गये थे लेकिन पिछड़ों में अटल जी की छवि दरकाने में वे बहुत बड़ा रोल अदा कर चुके थे। उनके बाद अटल जी ने उत्तर प्रदेश में किसी पिछड़े नेता को मौका देने की बजाय पहले रामप्रकाश गुप्ता और इसके बाद राजनाथ सिंह को आजमाया। जाहिर है कि सवर्ण राज की वापिसी के उनके इस प्रयास से भाजपा का बेड़ा गर्क हो गया। अपनी तमाम उपलब्धियों के बावजूद अटल जी 2004 के लोकसभा चुनाव में विदेशी महिला सोनिया गांधी के मुकाबले सत्ता की पिच पर आउट हो गये। ध्यान रखने वाली बात है कि 2004 का चुनाव अटल जी बनाम सोनिया गांधी का चुनाव था भले ही बाद में सोनिया गांधी ने स्वयं प्रधानमंत्री न बनकर डा0 मनमोहन सिंह का राजतिलक करा दिया। इसके बाद संघ को अपने उतावलेपन को लेकर पुनर्विचार के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके चलते 2014 में संघ ने सवर्ण मोह छोड़कर शूद्र समाज की ओर कौटिल्य नीति की अग्रसरता दिखायी और यह पत्ता कामयाब रहा क्योंकि नरेन्द्र मोदी ने बार-बार कांग्रेस के उस समय थिंक टैंके में अग्रणी मणिशंकर अययर के अंग्रेजी में दिये गये इंटरव्यू का अपने तरीके से अनुवाद करके स्वयं की कथित नीची जाति की इतनी दुहाई दी कि पूरा बहुजन समाज उनकी इस हिलोर से आप्लावित हो गया और कांग्रेस को चारों खाने चित हो जाना पड़ा।
मोदी साम्राज्य का चक्रवर्ती विस्तार- मोदी की प्रत्युत्पन्न मति और वाक पटुता का कोई जबाव नहीं है। इस कारण एक बार वे सत्ता में पहुंच गये तो उन्होंने केन्द्र में भी गुजरात जैसा रिकार्ड दोहराने की स्थिति पैदा कर दी और सत्ता के आंगन में अपने अंगद पांव जमाकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की वह हालत कर दी है कि अगले चुनाव में अगर वह दहाई के नीचे ही सिमटकर रह जाये तो आश्चर्य न होगा। हालांकि इस विश्लेषण से अधिकांश राजनीतिक पंडित सहमत नहीं होंगे क्योंकि वे कांग्रेस के लिए अभी बेहतर संभावनायें देख रहे हैं कि वे कांग्रेस के चरम सत्यानाश को देख नहीं पा रहे हैं। मोदी साम्राज्य के चक्रवर्ती विस्तार का श्रेय अभी तक संघ को मिलता रहा इसलिए संघ गाहे बगाहे सरकार को निर्देशित करते रहता था और मोदी व शाह विनीत होकर उनका अनुपालन करते थे। पर अब स्थितियां बदल चुकी हैं। मोदी और शाह को किसी का निर्देश मंजूर नहीं है। वे संघ को उत्सव मूर्ति की हद तक समेटने पर आमादा हो चुके हैं। संघ नितिन गडकरी को जो ब्राह्मण हैं मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में तराशने में लगा था ताकि उसका अभीष्ट सिद्ध हो सके। पर इसके पहले ही मोदी शाह ने नितिन गडकरी को ठिकाने लगाने का दुस्साहस कर डाला, संघ की नाराजगी की परवाह के बगैर। हालांकि दूसरे कुछ लोगों का मत यह भी है कि गडकरी की बेसुरी बयानबाजी से संघ की भ्रकुटियां भी उनके प्रति तन गई थी और मोदी ने संघ की सहमति लेकर ही संसदीय बोर्ड में उनका मान मर्दन किया है। पर यह सही नहीं है। संघ के पास दूसरा सवर्ण पद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं लेकिन उनका भी क्या हश्र हो इसकी चर्चायें शुरू हो गई हैं। हाल में उत्तर प्रदेश में शीर्ष प्रशासन में फेरबदल हुए जिसमें साफ दिखायी देता है कि योगी के पंख ऊपर के निर्देश से कतरे गये हैं। विधानसभा चुनाव के पहले ही उन पर केन्द्र ने सीधे अपने मुख्य सचिव को उत्तर प्रदेश में थोपा था। मिश्रा जी रिटायर हो गये थे पर उन्हें एक साल का सेवा विस्तार देकर दिल्ली से लखनऊ भेज दिया गया और योगी कोई प्रतिवाद नहीं कर पाये। फिर योगी के प्रतिद्वंदियों केशव मौर्य और बृजेश पाठक को केन्द्र ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनवा दिया जबकि मौर्य चुनाव हार चुके थे। उधर शपथ ग्रहण के दिन बृजेश पाठक ने उन्हें मिले पद के लिए सिर्फ मोदी और शाह का आभार जताया और योगी की अवहेलना कर डाली जिससे योगी को खून का घूंट पीकर रह जाना पड़ा। इतना ही नहीं दोनों उप मुख्यमंत्रियों को योगी के समकक्ष जाहिर करने के लिए सीएम सहित प्रत्येक को 25-25 जिले आवंटित करने का हुकुमनामा भी केन्द्र का ही बताया जाता है।
योगी को गिरफ्तार करने वाले को भी मलाईदार पोस्ट! अब उत्तर प्रदेश में नौकरशाही में हुए ताजा फेरबदल की चर्चा। योगी चाहते थे कि उनके सबसे प्रिय अधिकारी एसीएस होम अवनीश अवस्थी को सेवा विस्तार मिले पर योगी के आग्रह को झटक दिया गया। उन्होंने कथित तौर पर अपना कमीशन रिटायरमेंट के पहले वसूल लेने के लिए जुलाई में ही बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का उदघाटन करा दिया जिसमें स्वयं नरेन्द्र मोदी आये थे पर यह एक्सप्रेसवे उदघाटन के एक सप्ताह बाद ही जगह-जगह टूट गया और कई हादसे हो गये जिसमें जाने भी चली गई। मीडिया में यह मामला जमकर उछला जिससे मोदी को अपनी फजीयत महसूस हुई। इसके बाद उनसे अवनीश अवस्थी के प्रति रहम की गुंजाइश की ही नहीं जानी चाहिए थी। योगी बृजेश पाठक को परेशान रखने के लिए एसीएस हेल्थ अमित मोहन प्रसाद को भी नहीं हटाना चाह रहे थे जबकि वे अत्यंत विवादित हो चुके थे पर केन्द्र ने उनको भी हटवा दिया। डा0 हरिओम जिन्होंने गोरखपुर में रहते हुए योगी को गिरफ्तार किया था उन्हें लूप लाइन से निकालकर समाज कल्याण का महत्वपूर्ण चार्ज भी केन्द्र ने दिलाया। इससे अनुमान होता है कि योगी को हैसियत में रहने का संदेश सम्प्रेषित करने की प्रक्रिया भी गतिमान कर दी गई है।
भाजपा नेताओं को दिया जा रहा लूटने का अवसर- संघ को इससे छटपटाहट तो बहुत है लेकिन वह बौनेपन के एहसास से घिर जाने के कारण मोदी और अमित शाह को टोकने की जुर्रत नहीं कर पा रहा है। दरअसल मोदी की जीत संघ के कारण नहीं अकूत चुनावी खर्चों और मार्केटिंग के लोगों की टीम के वितंडावाद से हो रही है और इसका एहसास मोदी शाह ने उनको करा दिया है। मोदी जब तक कुर्सी पर हैं तभी तक राजनीतिक हथकंडों के लिए भाजपा को अनाप शनाप संसाधनों की व्यवस्था संभव है और यह व्यवस्था खतम हो जाये तो सरकार को ढ़हते देर नहीं लगेगी। संघ को जहां मोदी से इस बात की प्रसन्नता है कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा का मोर्चा इन्दिरा गांधी से भी आगे बढ़कर संभाल रहे हैं साथ ही साथ संघ को उनके कारण हिन्दुओं की देश में सर्वोच्च प्रतिष्ठा का सपना साकार करने का अवसर मिल रहा है वहीं संघ कई बातों में उनसे बहुत दुखी भी है। दरअसल जो लोग संघ के विरोधी है वे भी मानते हैं कि संघ सौम्य है, लोकलाज को लेकर उसमें छुईमुईपन है और नैतिक मूल्यों की बहाली की तड़प भी। संघ की प्रेरणा से ही अटल आडवाणी की जोड़ी ने पार्टी विथ ए डिफरेंस का नारा लगाया था लेकिन आज क्या हो रहा है। ईडी व इन्कम टैक्स विभाग जनरल छापेमारी छोड़कर केवल राजनीतिक विरोधियों पर निशाना लगा रहे हैं यह संघ की शील धर्मिता के खिलाफ नीति है जिसे संघ को हजम करना कितना मुश्किल हो रहा होगा। प्रधानमंत्री जिस तरह से अपने कुछ उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार उपक्रमों को बेचने से लेकर सारी बैंकों को उन्हें कर्जा देने के लिए लुटाने में लगे हैं यह भी संघ के लिए असहजकर स्थिति है। संघ स्वदेशी का नारा लगाती थी लेकिन मोदी के मित्र उद्योगपति भारत के शत्रु चीन के माल की असेम्बलिंग कर बेचने का काम मात्र कर रहे हैं जिससे आस्तीन में सांप पालने की कहावत चरितार्थ हो रही है। भारत के पैसे से ही भारत की जड़ें खोदने का अवसर चीन को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में जब भाजपा की सरकार आयी थी तो वृंदावन में संघ और सरकार की समन्वय बैठक हुई थी जिसमें नये नवेले विधायकों की तृष्णा को लेकर संघ ने काफी नाराजगी प्रकट की थी। पर संघ का नैतिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का सपना आज कहां चला गया है। ऊपर से ही भाजपा नेताओं को लूटने का अवसर दिया जा रहा है तो उत्तर प्रदेश में उन्हें रोककर योगी अपनी आफत क्यों करायें। वैसे भी योगी के पिछले कार्यकाल में उनके खिलाफ विधायकों को विद्रोह सामने आ चुका है। जाहिर है कि संघ इसे लेकर बड़ी कशमकश में है। उसे समझ में नहीं आ रहा कि मोदी शाह की उपयोगिता को ज्यादा मानें या यह स्वीकार कर लें कि वे अपनी भूमिका पूरी कर चुके हैं इसके आगे उन्हें प्रोत्साहित रखने से कहीं बेड़ा गर्क की स्थिति न आ जाये। आगे का घटनाक्रम इस कशमकश के चलते क्या रूप लेगा यह देखने वाली बात होगी।
लखनऊ। आरसी फाउंडेशन व विराट मेड सिटी के सौजन्य से स्वर्गीय रमेश चंद्र यादव की 66 वीं जयंती पर सरोज वाटिका अमानीगंज मलिहाबाद में शिविर व मुफ्त दवा वितरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन आरती फाउंडेशन के संरक्षक रिटायर्ड एडिशनल एसपी शिव कुमार यादव, अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव, डॉक्टर महेंद्र यादव, डॉक्टर अरुण यादव, पूर्व विधायक महेंद्र यादव द्वारा किया गया।
मुख्य रूप से शशिकांत यादव, अंकित यादव, मोहित यादव, पूर्व प्रत्याशी मलिहाबाद सोनू कनौजिया, राजबाला रावत व जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंती पर अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पति के एचआइवी पीड़ित होने की जानकारी से परेशान थी विवाहिता। पांच दिन बाद रेलवे ट्रैक पर मिला था विवाहिता का शव। पुलिस की पड़ताल में हुआ खुलासा। रात पौने तीन बजे रेलवे ट्रैक की ओर जाते सीसीटीवी फुटेज बरामद।आरोपी पति भेजा गया जेल।
लखनऊ। मलिहाबाद थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिले विवाहिता के शव के प्रकरण में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है विवाहिता का पति सोनू एचआईवी संक्रमण से ग्रसित है। बीस अगस्त को पत्नी को इसकी जानकारी हुई थी। तब से दोनों में अनबन चल रही थी। उसके पांच दिन बाद पत्नी सुभासनी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था।
मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक महिला के भाई की तहरीर पर दर्ज एफआईआर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आयी हेड ऐंजरी के आधार पर आरोपी पति सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है बाकी जांच चल रही है। इधर आरोपियों की पैरवी में लगे उनके परिचितों ने पुलिस को कुछ अहम साक्षय सौंपे है जो विवाहिता के द्वारा आत्महत्या किये जाने की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से कुछ ऐसे सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर पुलिस को उपलब्ध कराए हैं, जिसमें यह दिख रहा है 25/26 की रात दो बजकर 38 मिनट पर विवाहिता हाथ मे डिब्बा लिए रेलवे फाटक की तरफ जाने वाली सड़क पर दिख रही है। परिचितों का कहना है गांव से प्राप्त किये सीसीटीवी फुटेज में जब रात में महिला अकेले जाती दिख रही है तो हत्या का सवाल ही नहीं बनता है। उनका कहना है कि महिला के परिजनों द्वारा लगाया गया दहेज हत्या का आरोप निराधार है। पुलिस निष्पक्ष जांच न्याय करें। इस मामले में क्षेत्राधिकारी का कहना है आरोपी पति एचआईवी ग्रसित है, इसकी रिपोर्ट प्राप्त कर ली गयी है। इसके साथ ही कुछ सीसीटीवी फुटेज व अन्य जो भी साक्ष्य भी प्राप्त हुए है, जो जांच का विषय हैं। पुलिस की तरफ से किसी के साथ अन्याय नहीं होगा, जो सच होगा वह सामने आएगा।
मालूम हो कि गोसवा गांव निवासी सोनू पुत्र गुड्डू की पत्नी सुभासनी (23) का शव 26 अगस्त को गांव से कुछ दूर रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था। मृतका के भाई सुशील कुमार ने उसके पति, सास, ससुर, देवर व ननदों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था।
बिजनौर। सत्संग बड़े भाग्य से मिलता है। यह विचार संत निरंकारी मंडल दिल्ली के कन्वीनर केंद्रीय प्लानिंग एंड एडवाइजरी बोर्ड एसएल गर्ग ने गुरु गद्दी से प्रकट किये।
संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के तत्वाधान में स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन पर एक विशेष सत्संग का आयोजन किया गया। 8स अवसर पर संत निरंकारी मंडल दिल्ली के कन्वीनर केंद्रीय प्लानिंग एंड एडवाइजरी बोर्ड एसएल गर्ग ने गुरु गद्दी से विचार प्रकट करते हुए कहा कि सत्संग बड़े भाग्य से मिलता है। सत्संग वह ज्ञान सरोवर है इसमें जो नहीं आएगा वह हीरे और जवाहर के मोती नहीं पाएगा सत्संग सब सुखों की खान है। सत्संग से ही हमें सब सुख प्राप्त होते हैं। सत्संग के लिए देवी देवता भी तरसते हैं क्योंकि बिना सत्संग के बेड़ा पार नहीं है और सत्संग से ही हमें मुक्ति प्राप्त होती है, जो हमारा एकमात्र उद्देश्य है। सत्संग से ही हम भवसागर से पार हो जाते हैं। जो गुरु के दर पर सेवा करता है वह जन बड़े ही भाग्य वाला होता है। जो भी सेवा सत्संग व सुमिरन करता है उनके रास्ते में वह भी रुकावट नहीं आती है। जो सद्गुरु का कार्य करते हैं सदा उनका कार्य करते है। गुरुजी उनकी झोलियां खुशियों से भर देते हैं। आपका सच्चा मित्र कौन है जो आपको सत्संग में अर्थात सच के संग जोड़ता है जो आपको सत्संग में लेकर आता है और आपको सत्संग की प्रेरणा देता है भक्तों का हित करने के लिए सद्गुरु स्वयं आते हैं और सतगुरु किसी के घट से भी अपनी बात प्रकट कर देते हैं तीन लोक नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोई कर्ता करे न कर सके मेरा गुरु करे सो होय सतगुरु एक पल के भीतर आकर अपने भक्तों की रक्षा स्वयं करते हैं जो गुरु की बात मानते हैं गुरु उनकी बात मानते हैं।
महात्मा अरुण त्यागी के संचालन में हुए कार्यक्रम में संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी संचालक, विनोद सिंह एडवोकेट, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कुमार निरंकारी पत्रकार, गीतकार महात्मा खेमराज दिल्ली, महात्मा हरविंदर कुमार हरीश निरंकारी दिल्ली, सुरेंद्र कुमार मुखी नगीना, हुकुम सिंह मुखी कपूर, डीके सागर, रूपल सिंह, राजवीर सिंह, शंकर, रणबीर, सुरेंद्र पाल, लक्की, अजय कुमार, आशु, बृजेश सागर, अक्सर सागर, दीपक शर्मा, दीपक, वैभव कुमार, सुशीला, बंदना त्यागी, प्रियांशी, खुशी, नेहा, संध्या, ममता, गीता, पारुल, अंजलि, गीतकार श्रवण कुमार, अश्विंदर कौर, आशु, रत्नेश, कुलदीप भारती,आशीष गोलू, मनोज सिंह आदि सहित निरंकारी मिशन के अनेक अनुयाई उपस्थित रहे सत्संग के बाद विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया।
बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिजनौर आगमन को लेकर सरकारी मशीनरी सक्रिय हो गई है। शुक्रवार को डीएम उमेश मिश्रा, एसपी दिनेश सिंह, सीडीओ पूर्ण बोरा व जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप चौधरी ने संबंधित कार्यक्रम स्थालों का निरीक्षण किया।
प्रभारी अधिकारी वीआईपी/एसडीएम सदर मोहित कुमार के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन सितंबर को शाम 4.10 बजे हैलीकाप्टर से नई नवनिर्माणधीन पुलिस लाइन्स में पहुंचेंगे। 4.35 से छह बजे तक नवनिर्मित पुलिस लाइन्स में बनी बैरक एवं विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री शाम छह बजे हैलीकाप्टर से पुरानी पुलिस लाइन्स पहुंचेंगे। 6.20 से 6.25 बजे तक निर्माणाधीन महात्मा विदुर कलक्ट्रेट सभाकक्ष का लोकार्पण करेंगे, जबकि 6.25 से 7.15 बजे तक वह जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 7.20 बजे मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चार सितंबर को सुबह 10.25 बजे कार द्वारा पुरानी पुलिस लाइन्स पहुंचेंगे और हैलीकाप्टर से निर्माणाधीन मेडिकल कालेज पहुंचेंगे। मेडिकल कालेज के निरीक्षण के बाद सुबह 11.05 बजे मुख्यमंत्री रामपुर के लिए रवाना होंगे।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय दौरे की सूचना से प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शुक्रवार को डीएम उमेश मिश्रा, एसपी दिनेश सिंह, सीडीओ पूर्ण बोरा व जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप चौधरी ने संबंधित विभागों के अफसरों के साथ महात्मा विदुर की तपोस्थली विदुरकुटी, कलक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्माणाधीन महात्मा विदुर कलक्ट्रेट सभाकक्ष, जिला अस्पताल, ग्राम गजरौला शिव स्थित नई पुलिस लाइन और ग्राम मकसूदनपुर देवीदास में निर्माणाधीन महात्मा विदुर मेडिकल कालेज में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को तत्काल कार्य पूरा करने के आदेश दिए।
वहीं एक तारीख से बंद जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी चार सिंतबर तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी। चेयरपर्सन रूखसाना परवीन ने बताया कि बाल भवन में आयोजित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर पालिका प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
हत्यारोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा। पकड़े जाने के डर से साथी ने की गोली मारकर आत्महत्या।
बिजनौर/मेरठ। जनपद बिजनौर के जलीलपुर ब्लॉक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर संदीप कुमार के बहनोई ने अपने साथी के साथ मिलकर गर्भवती शिखा व उसके 5 वर्षीय बेटे की हत्या की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी रिश्तेदार ने पकड़े जाने के डर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी क्राइम अनित कुमार और एसपी देहात केशव कुमार ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि हस्तिनापुर में बैंक मैनेजर संदीप के बहनोई हरीश ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर उसकी गर्भवती पत्नी शिखा और 5 साल के बेटे रूकांश की हत्या को अंजाम दिया था। हरीश नोएडा के सेक्टर-51 में होशियारपुर की गली नंबर दो में रहता है और कैब चलाता है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि संदीप के भाई की शादी समारोह के दौरान चोरी की घटना हुई थी। चोरी का आरोप हरीश पर लगाया गया था। संदीप द्वारा हरीश को चोर कहने को लेकर वह रंजिश रखता था। इसी के चलते उसने अपने साले समेत पूरे परिवार की हत्या की साजिश रची। वारदात को अंजाम देने के लिए हरीश ने पिलखुवा के अहमदपुर नया गांव निवासी अपने रिश्तेदार रवि को साथ मिलाया था। इसके बाद दोनों ने हत्या को अंजाम दिया और घर से नगदी जेवर लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने हरीश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने शिखा की स्कूटी को गाजियाबाद में निवाड़ी के पास नहर में फेंक दिया था, जो बरामद कर ली गई है।
दूसरे आरोपी ने की गोली मारकर आत्महत्या- हत्याकांड में शामिल रहे रवि ने पकड़े जाने के डर से अपने ही गांव के जंगल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह रवि का गोली लगा शव पिलखुवा के जंगल में ट्यूबवेल के पास मिला। पुलिस के अनुसार, रवि ने आत्महत्या करने से पहले अपने भाई कहर सिंह को बताया कि उसने बड़ा अपराध कर दिया है, अब उसे आत्मग्लानि हो रही है। रवि के शव के पास से तमंचा बरामद हुआ है।
घटना कब हुई- सोमवार दोपहर 12:30 बजे बैंक मैनेजर संदीप की पत्नी शिखा अपने बेटे रूकांश को स्कूल से लेकर घर पर आईं थी। इसी दौरान हरीश पिलखुवा के अहमदपुर नया गांव निवासी बहनोई शेर सिंह के चचेरे भाई रवि के साथ संदीप के घर पहुंच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों शिखा की स्कूटी से नोएडा भाग गए। शिखा के पिता श्रीपाल व पति संदीप ने हरीश पर हत्या का शक जताया था। पुलिस ने हरीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया। वहीं पोस्टमार्टम में शिखा के गर्भ से बच्चा पूरा निकला है। डाक्टरों का कहना है कि बच्चा पूरा हो चुका था, जल्द ही डिलीवरी होने वाली थी। उससे साफ है कि आरोपियों ने तीन हत्याएं कीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपने रिकार्ड में भी तीन हत्याएं दर्ज की हैं।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन। मांगें न मानी तो किसी भी दिन आंदोलन छेड़ देंगे किसान।
बिजनौर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन जनपद बिजनौर के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर जिलाधकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी कृषि प्रधान देश कहलाने वाले भारत के अन्नदाता किसानों की अब तक भी दशा व दिशा नहीं बदली है। अब तक पाँच लाख अन्नदाता किसानों ने कर्ज में दबे होने के कारण आत्महत्या कर ली है। यह दुःख एवं विचारणीय विषय है। किसानों के बच्चे खेती छोड़ बनिये की नौकरी करने को मजबूर हैं। किसानों की फसलों का महंगाई के हिसाब से रेट सरकार तय नहीं करती है। खेती में काम आने वाले खाद, बीज, कीटनाषक दवायें, डीजल, कृषि यंत्र आदि के आये दिन सरकार मनमाने रेट बढ़ा देती है। फसलों का सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारन्टी न होने के कारण किसानों को अपनी फसल औने पौने दाम में ही व्यापारियों को देनी पड़ती है। इससे किसानों को बहुत बड़ी आर्थिक हानि होती है।
वक्ताओं ने कहा कि किसानों का समय पर कर्ज जमा न होने पर आर० सी० काट दी जाती है। गन्ना मिल मालिकों द्वारा गन्ना पेमेन्ट न होने पर भी कोई आर० सी० नहीं काटी जाती है। किसानों को आँकडे व वायदों में ही उलझाकर समय बीता देते हैं। अगला गन्ना सीजन आ जाता है और भोले किसान सब कुछ भूलकर फिर से गन्ना मिलों को गन्ना सप्लाई करने में लग जाते हैं। इस सब के बाद भी किसान खेती करने पर मजबूर हैं क्योंकि बच्चे बेरोजगार हैं। इन सभी परेशानियों को देखते हुए सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिये। किसानों को सरकार द्वारा पूर्णत: कर्ज मुक्त किया जाना चाहिये एवं सभी फसलों का महंगाई के हिसाब व स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार लागत का डेढ़ गुना दाम तय कर गारंटी देना अनिवार्य कर देना चाहिए। अन्यथा एक दिन किसान खेती छोड़ने को मजबूर हो जायेंगे। तब इस भारत देश का क्या होगा, केवल पूँजीपति ही खेती में नजर आयेंगे। किसान बिरादरी खत्म हो जायेगी। ऐसा हम सभी भारत के किसान कभी सपने मे भी नही होने देंगे। जिलाधकारी को दिये ज्ञापन में बजाज शुगर मिल बिलाई का बकाया गन्ना सीजन 2021-22 का गन्ना भुगतान 15%ब्याज सहित प्राथमिकता के आधार पर कराने, बिजली विभाग द्वारा जनपद बिजनौर में शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति कराने, ट्यूबवेलों पर मीटर न लगाने, बिजली बिलों की आर० सी० न काटने, जनपद बिजनौर में आवारा पशुओं को पकड़कर गऊशालाओं में तत्काल भेजने की शासन व प्रशासन द्वारा ठोस योजना बनाने, जनपद के सभी क्षेत्रों में आएदिन देखे जा रहे वन्यजीव गुलदारों को वन विभाग द्वारा तत्काल पकड़वाकर वनों में भेजने, वर्षा न होने के कारण जनपद बिजनौर को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को फसलों का उचित मुआवजा दिलाने आदि की मांग की गई। ज्ञापन में किसानों की सभी मांगों का निराकरण कम से कम समय में शासन व प्रशासन द्वारा करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि निराकरण न होने पर जनपद के किसान कोई भी तारीख तय कर एक बड़ा अन्दोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष कैलाश लांबा, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू, राजपाल भगत जी, वेद प्रकाश, भीम सिंह, वीरेंद्र सिंह, गौरव कुमार, रजनीश कुमार, भूरे, कल्लू, गिरेंद्र, सुंदर सिंह, यशपाल सिंह, रोहित कुमार, शूरवीर सिंह, मुनेंद्र सिंह, रमेश चंद, बृजपाल सिंह, सुभाष चंद्र, धर्मपाल सिंह, राजवीर सिंह, राकेश जी, खेलंदर सिंह, संजीव कुमार, संजीव, देवराज, बिल्लू सिंह, विजेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, शकील, सुरेश सिंह, दरोगा जी आदि किसान पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
10 वर्षीय नौकरानी से नाले में फिंकवा कर रच दी बाइक सवारों द्वारा अपहरण की झूठी कहानी। सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई करतूत।
बिजनौर। अवैध संबंधों में बाधक छह माह के बच्चे को कलयुगी मां ने मौत के घाट उतार दिया। शातिर महिला ने अपने इस कुकृत्य का भागीदार अपनी 10 वर्षीय नौकरानी को बनाया और पुलिस के सामने बेटे के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ दी। गहन छानबीन के बाद पुलिस ने जब आरोपी महिला को हिरासत में ले कर पूछताछ की तो वह टूट गई और सारा सच उगल दिया। दोनों को हिरासत में लेने के साथ ही पुलिस अब महिला के प्रेमी की तलाश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नगीना क्षेत्र के मोहल्ला लोहारी सराय निवासी मोहम्मद आसिफ की शादी थाना कांठ क्षेत्र के कला उमरी गांव में खुदशीया ताजीम उर्फ अफशा के साथ हुई थी। मौ. आसिफ कई वर्ष से सऊदी अरब में नौकरी करता है। अफशा ने लगभग आठ मह पूर्व एक बच्चे को जन्म दिया और उसका नाम अरहान रखा गया। बच्चे के जन्म के 14 दिन बाद अफशा अपने मायके चली गई। 10-12 दिन पूर्व अफशा अपने मायके से एक पड़ोसी की 9 वर्षीय बच्ची सुमईय्या को साथ लेकर अपनी ससुराल आई थी। इधर अफशा के संपर्क अपने पुराने प्रेमी से बढ़ गए। उससे मिलने को जाते में बालक अरहान बाधक साबित होने लगा। तब उससे पीछा छुड़ाने की योजना बनाई गई।
योजना अनुसार पुलिस को बताया गया कि बुधवार रात नौकरानी बच्चे को सड़क पर लेकर घूम रही थी तभी बाइक सवार दो बदमाश बच्चे को छीनकर ले गए। सूचना पर हड़कंप मच गया और पुलिस तलाश में जुट गई। इस दौरान घटनास्थल के पास एक हैन्डीक्राफ्ट कारखाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। उसमें नौकरानी सुमईय्या बच्चे को कब्रिस्तान के पास नाले में फेंकते हुए व वहां पर घूमते हुए दिखाई दी। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर लगभग एक घंटे बाद अरहान को नाले से निकाला गया।
परिजन भारी संख्या में लोगों के साथ उसे एक प्राईवेट चिकित्सक के पास लेकर गए जहां पर मासूम को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतक अरहान के चाचा बिलाल की तहरीर के आधार पर मृतक अरहान की माँ अफशा व उसकी सहयोगी नौकरानी सुमईय्या को हिरासत में ले लिया। अब महिला के प्रेमी की तलाश की जा रही है।
फोटो सारथी हम के बिजनौर अध्यक्ष बने डाक्टर नवनेश कोठारी व उपाध्यक्ष सुशील कुमार बिजनौर। सारथी हम संस्था का बिजनौर अध्यक्ष डाक्टर नवनेश कोठारी व उपाध्यक्ष सुशील कुमार को मनोनीत किया गया है। यह निर्णय संस्था की मासिक बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। संस्था के प्रबंधक डाक्टर नीरज चौधरी ने कहा कि संस्था दिन प्रतिदिन बेसहारा असहाय निर्धन लोगों की मदद करके आगे बढ़ने का काम कर रही है। संस्था द्वारा जो दायित्व दिए जा रहे हैं, उन पर खरे उतरने का काम करें। ज्यादा से ज्यादा लोगों को संस्था से जोड़ें और अधिक से अधिक लोगों की मदद कर एक नया इतिहास रचने का काम करें। बैठक में महासचिव आशीष तोमर, कानूनी सलाहकार मोहित कुमार, अधिवक्ता त्रिवेंद्र सिंह, सचिव विपिन दोदवाल, शुभम चौधरी, विशाल चौधरी, विक्रांत चौधरी, मोहित मलिक, दिनेश कुमार, नागेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
चिकित्सकों का कहना हाथ में लगा हो सैनिटाइजर, तो दूरी बना कर रखें आरती की थाली से
लखनऊ (शैली सक्सेना)। भगवान गणपति बप्पा का उत्सव पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ बुधवार को प्रारंभ हो गया है। हर हिन्दू के हृदय में प्रथम पूज्य श्री गणेशजी के प्रति अगाध श्रद्धा और प्रेम भी है। वहीं कोरोना काल के दौरान जारी कुछ दिशा निर्देश पर आज भी बहुत से लोगों द्वारा पालन किया जा रहा है। बदलते मौसम में आज संक्रामक बीमारियों से बचाव में उक्त सावधानियां बेहद जरूरी भी हैं।ऐसे में हर व्यक्ति को इस बेहद खास बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि यदि हाथ में सैनिटाइजर लगा हो, तो आरती की थाली से दूरी बना कर रखें। पूजन की समाप्ति पर आरती की थाली घुमाने की परंपरा है। चिकित्सकों का कहना है कि सैनिटाइजर अत्यधिक ज्वलनशील तरल पदार्थों में से एक है। इसलिए आरती करने या लेने से पहले भले ही अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धो लें, लेकिन सैनिटाइजर से दूरी ही बनाए रखना ही समझदारी है। इस छोटी सी बात पर ध्यान नहीं दिया तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती है। …और हां कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना आप, समाज व देश हित में आवश्यक है।
20 सेकेंड साबुन से धोएं हाथ- यूं तो 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोने की सलाह डॉक्टर्स ने दी है। इसके बावजूद सैनिटाइजर का यूज खूब होता है। इससे हाथ को डिसइंफेक्ट करना आसान तो हो जाता है मगर सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, लोगों को अल्कोहल-बेस्ड हैंड सैनिटाइजर यूज करने चाहिए। इनमें कम से कम 60% अल्कोहल होना चाहिए।
सैनिटाइजर से खतरा? कम से कम 60 पर्सेंट अल्कोहल होने के कारण हैंड सैनिटाइजर्स बेहद ज्वलनशील होते हैं, अर्थात उनमें बड़ी तेजी से आग लगती है। डॉक्टर्स सलाह देते हैं कि सैनिटाइजर्स को ऐसी जगह के पास इस्तेमाल ना करें जहां आग लगने की संभावना हो जैसे- रसोई गैस, लाइटर, माचिस आदि। सैनिटाइजर्स को पर्याप्त मात्रा में इस्तेमाल करें और फिर उसे सूख जाने दें।
इस्तेमाल का तरीका- अगर आपके हाथ गंदे हों तो पहले साबुन और पानी से हाथ धो लें। हैंड सैनिटाइजर में मौजूद अल्कोहल तभी काम करता है जब आपके हाथ सूखे हों। ऐसे में सैनिटाइजर की दो-तीन बूंद लेकर अपने हाथों पर रगड़ें। उंगलियों के बीच में सफाई करने के साथ ही हथेलियों के पीछे भी लगाएं। सूखने से पहले सैनिटाजर को ना पोछें, ना ही धोएं।
साबुन है सैनिटाइजर से बेहतर– जहां साबुन और पानी न हो सैनिटाइजर का इस्तेमाल वहीं करें। घर पर रहने के दौरान चार से पांच बार साबुन से 20 सेकंड तक हाथ धोना चाहिए। घर से बाहर निकलने पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च बताती है कि सैनिटाइजर कोरोना वायरस से लड़ने में साबुन जितना कारगर नहीं है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वही सैनिटाइजर असरदार होगा जिसमें अल्कोहल की मात्रा अधिक होगी। घरों में इस्तेमाल होने वाला साबुन सैनिटाइजर के मुकाबले ज्यादा असरदार है।
डीएम एसपी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा। नई पुलिस लाइन का निर्माण कार्य द्रुतगति से जारी
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ प्रवीण रंजन सिंह द्वारा मंडावर रोड पर निर्माणाधीन नवीन पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राउण्ड, मंच व आवासीय परिसर का भ्रमण कर प्रतिसार निरीक्षक को निर्माण कार्य समय से पूरा करने व निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
गौरतलब है कि मंडावर मार्ग गांव गजरौला शिव के पास नई पुलिस लाइन का निर्माण द्रुतगति से चल रहा है। फिलहाल पुलिस लाइन बिजनौर में शहर के बीचों बीच स्थापित है। पुलिस लाइन को बाहर शिफ्ट करने की लंबे समय से कवायद चल रही थी। नई पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के 13 मंजिल की दो इमारतें बनेंगी। इनमें दो कमरों के 104 फ्लैट 22 करोड़ की लागत से बनेंगे। आठ मंजिल का पुरुष हॉस्टल डेढ़ करोड़ की लागत से एवं चार मंजिल का महिला हॉस्टल एक करोड़ से ज्यादा की लागत से बनेगा। नई पुलिस लाइन में छह सौ से ज्यादा पुलिस कर्मी शिफ्ट हो सकेंगे। नई पुलिस लाइन के बनने से पुलिस कर्मियों की दिक्कतें भी कम होंगी।
भौतिक सत्यापन में 3111 मतदेय स्थलों की संख्या हुई 3002
बिजनौर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरविन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में समस्त सांसद/विधायक तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियोें के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में उनके कार्यालय कक्ष में बुधवार शाम बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला बिजनौर में अवस्थित समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में जिसमें 04-बिजनौर एवं 05-नगीना (अ0जा0), 17-नजीबाबाद , 18-नगीना (अ0जा0), 19-बढ़ापुर, 20-धामपुर, 21-नहटौर (अ0जा0), 22-बिजनौर, 23 चान्दपुर एवं 24-नूरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदेय स्थलों के सम्भाजन से संबंधित मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि आयोग को स्वच्छ मतदेय स्थलों की सूची प्रेषित की जा सके।
उन्होंने वर्ष 2022 में मतदेय स्थलों की विवरण की विधानसभा वार जानकारी देते हुए बताया कि 17- नजीबाबाद में 391, जिसके सापेक्ष भौतिक सत्यापन के आधार पर प्रस्तावित मतदेय स्थलों की संख्या 364 अर्थात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार कम हुए मतदेय स्थलों की संख्या 27 है। इसी प्रकार 18- नगीना विधानसभा क्षेत्र में 406 मतदेय स्थल के सापेक्ष 392 कम हुए 14, 19- बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र में 415 के सापेक्ष 403 कम हुए 12, 20-धामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 326 के सापेक्ष 322 कम हुए 04, 21-नहटौर के अंतर्गत 354 के विपरीत 348 कम हुए 06, 22-बिजनौर विधानसभा क्षेत्र के 472 के सापेक्ष में 455 कम हुए 17, 23-विधानसभा क्षेत्र चांदपुर 371 के सापेक्ष में 365 कम हुए 06 तथा 24- नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 376 के सापेक्ष 353 जिनमें 23 मतदेय स्थल क्षेत्रवार कम किए गए हैं। इस प्रकार कुल 3111 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 3002 भौतिक सत्यापन के आधार पर प्रस्तावित मतदेय स्थल हैं, जिसमें 109 मतदेय स्थल कम किए गए हैं।
इस अवसर पर समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मुनीष त्यागी जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस, यादराम सिंह चंदेल आरएलडी, चौधरी धीर सिंह बीजेपी, अखलाक पप्पू समाजवादी पार्टी, मोहम्मद सिद्दीक बीएसपी सहित समस्त सांसद विधायक प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बिजनौर। जिले में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कप्तान दिनेश सिंह ने 15 दरोगाओं के तबादले कर दिये हैं। अब बहुत जल्दी ही अर्से से जमे थाना प्रभारियों को भी इधर से उधर करने की संभावना जताई जा रही है।
मंगलवार देर रात पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने 15 दारोगाओं के तबादला आदेश जारी किए। पुलिस विभाग से जारी सूची के अनुसार मनोज कुमार नगीना से हल्दौर, गौरव चौधरी किरतपुर से चौकी ऊधम सिंह कल्लूवाला रेहड, तनवीर अहमद अफजलगढ से हल्दौर, दीपक कुमार नूरपुर से जलालाबाद चौकी प्रभारी, चन्द्रवीर सिंह जलालाबाद चौकी से थाना बढ़ापुर, राजेन्द्र शर्मा मण्डावली से हल्दौर, सुनील कुमार अफजलगढ से पुलिस लाइन बिजनौर, प्रवीण मलिक पुलिस लाइन से चौकी शुगर मिल चांदपुर, विनोद कुमार चौकी शुगर मिल से चांदपुर, विजय राज पुलिस लाइन से थाना हल्दौर, मुकेश सिंह पुलिस लाइन से अफजलगढ, अभिलाष प्रधान हीमपुर से बास्टा चौकी, ललित मोहन शर्मा चौकी बास्टा चौकी फायरिंग रेज हीमपुरदीपा, आशा तोमर थाना कोतवाली नगर से थाना महिला बिजनौर व प्रदीप कुमार नजीबाबाद से नगीना देहात भेजे गए हैं।
लंबे वक्त से जमे थानेदारों की उड़ी नींद- इस बीच पुलिस विभाग में सुगबुगाहट है कि उपनिरीक्षकों के तबादले के बाद अब बहुत जल्दी ही थाना प्रभारियों को भी इधर से उधर किया जा सकता है। स्थानांतरण होने की संभावना के चलते काफी समय से जमे थानेदारों की नींद उड़ गई है। सूत्रों का दावा है कि कुर्सी हिलने या जाने की स्थिति से बचने के लिए ऐसे थानेदारों ने अपने राजनीतिक आकाओं की चरण वंदना शुरू कर दी है।
उरई/जालौन। वैसे तो मोदी योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात करती हैं लेकिन उन्हीं के मातहत सरकारी नुमाईंदे कागजों में काम कर करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े करने में मशगूल हैं। मनरेगा में तो इतना बड़ा घोटाला है कि सीबीआई और ईडी की ही जरूरत पड़ेगी, लेकिन इन शिकायतों पर किसी को कोई दिलचस्पी नहीं है।
माधौगढ़ विकास खंड में मनरेगा के तहत करोड़ों रुपए के काम कागजों में दिखा कर निकाल लिये गए तो कहीं फ़र्ज़ी जॉबकार्ड भरकर वारे-न्यारे किये जा रहे हैं। आम जनता की शिकायतों को रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाता है, या शिकायतकर्ता को इतना परेशान कर दिया जाता है कि वह थक हार कर शांत बैठ जाता है। मिर्जापुर गांव में ग्राम प्रधान मुनीम कुशवाहा द्वारा मनरेगा के आधे से ज़्यादा काम ट्रैक्टरों से करा कर 14 दिनों की मजदूरी होमगार्ड गंभीर जॉबकार्ड संख्या-2 और पीआरडी जवान दिनेश जॉब कार्ड संख्या-3 के जॉबकार्ड में दिखाकर भर दी। जब इसकी शिकायत पंचायत के वार्ड सदस्य अंकित सिंह ने की तो उसके ख़िलाफ़ फर्जी शिकायतें दर्ज कराई जाने लगी। ऐसे ही ग्राम असहना में सुदामा के खेत से मचकचा तक चकबन्ध निर्माण के नाम पर 9 लाख का भुगतान निकाल लिया गया। इस चकबन्ध में एक फावड़ा तक मजदूर ने नहीं डाला और भुगतान भी गांव से 16 किमी दूर अकबरपुरा के मजदूरों के नाम हो गया। पूरे फर्जीबाड़े में न वर्क इंचार्ज को अपनी नौकरी की चिंता न भुगतान प्रक्रिया में शामिल एपीओ, जेई या प्रमुख जिम्मेदार खंड विकास अधिकारी को। ऐसे में योगी सरकार इनके घर कब जमींदोज करेगी? इस बात का इंतजार आम जनता कर रही है। (साभार-जालौन टाइम्स)
शराब ठेका कैंटीन संचालक ने युवक पर उड़ेला खौलता हुआ तेल मात्र 35 रुपए के लेनदेन पर हुआ विवाद। पुलिस ने कैंटीन संचालक को किया गिरफ्तार। झुलसे युवक को अस्पताल में कराया भर्ती।
बिजनौर। देशी शराब ठेके की कैंटीन पर 35 रुपए को लेकर विवाद हो गया। शराब ठेके में कैंटीन संचालक ने युवक पर खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया। शरीर पर तेल गिरने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। बताया जा रहा है कैंटीन संचालक और युवक में विवाद 35 रुपए को लेकर हुआ था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कैंटीन संचालक को हिरासत में लेकर मामले में जांच शुरू कर दी है।
मंडावर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर देशी शराब की दुकान पर मंगलू की खाने-पीने की कैंटीन है। मंगलवार शाम मंडावर का रहने वाला शमीम शराब के ठेके में बनी उक्त कैंटीन पर पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खाने-पीने के बाद शमीम और कैंटीन संचालक मंगलू में विवाद हो गया। बताया गया है कि कैंटीन संचालक ने शमीम से पैसे मांगे तो वह ना-नुकुर करने लगा। इस पर दोनों में कहासुनी से विवाद इतना बढ़ा कि कैंटीन संचालक मंगलू ने ग्राहक शमीम पर कढ़ाही से खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया। तेल शरीर पर गिरने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कैंटीन संचालक को हिरासत में ले लिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंडावर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कैंटीन स्वामी को हिरासत में लेने के साथ ही झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मामले में जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बिजनौर। चांदपुर पुलिस ने एक महिला व एक पुरुष ठग को गिरफ्तार कर सुनार से हुई ठगी का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने ठगी की घटना का खुलासा दो दिन में ही कर दिया। नहटौर रोड पर रेलवे फाटक के पास से दोनों की गिरफ्तारी की गई है।
चांदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर पुलिस ने रविवार को हुई कस्बे में दिनदहाड़े सुनार से ठगी का खुलासा कर दिया है। इंस्पेक्टर सतीश कुमार राय ने बताया कि दोनों महिला व पुरुष ठग को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। इन्होंने सुनार कुलदीप कुमार पुत्र कन्हैया सिंह निवासी शंकर बाजार चांदपुर से रविवार दोपहर ठगी की थी। चांदपुर पुलिस ने नहटौर रोड पर रेलवे फाटक के पास से एक महिला व एक पुरूष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग बाबू पुत्र तोफीक निवासी सराय वाली सड़क मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा कस्बा व थाना धामपुर जनपद बिजनौर तथा रोशन उर्फ पोपल पत्नी अज्जू उर्फ फुरकान मोहल्ला पक्का बाग कस्बा व थाना धामपुर जनपद बिजनौर निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक जोड़ी बाली पीली धातु व एक लोंग पीली धातु तथा 150 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने दो दिन में ही ठगी की घटना के खुलासे का दावा किया है।
बिजनौर के नालों में बह रही शौचालयों की गंदगी। क्षेत्र में फैला दुर्गंध का साम्राज्य। संक्रामक बीमारियों के फैलने का ख़तरा बढ़ा। प्रधानमंत्री के “स्वच्छ भारत मिशन” को नगर पालिका परिषद लगा रही पलीता।
बिजनौर। नगर के नालों में शौचालयों की गंदगी बह रही है। इस कारण क्षेत्र में दुर्गंध का साम्राज्य फैल गया है। यही नहीं संक्रामक बीमारियों के फैलने का ख़तरा भी बढ़ गया है। कुल मिला कर प्रधानमंत्री के “स्वच्छ भारत मिशन” को नगर पालिका परिषद पलीता लगा रही है।
सर्वविदित है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में “स्वच्छता मिशन” पर अरबों रुपए खर्च कर चुके हैं, परन्तु कुछ लोग व प्रशासनिक अफसर इस मिशन को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक स्पष्ट उदाहरण नगर पालिका परिषद बिजनौर का है, जिसने पूरी तरह से इस मिशन का सत्यानाश कर रखा है और शहरवासियों को खुली छूट दे रखी है कि वह जितनी चाहे, जैसे चाहे गंदगी फैलाते रहें।
नगर पालिका परिषद बिजनौर द्वारा इस “स्वच्छता मिशन” की खुल कर अनदेखी की जा रही है। नगर पालिका और उसकी अनदेखी ही सिर्फ दोषी नहीं अपने कृत्य से इस मिशन को लगाये जा रहे पलीते में बराबर की भागीदार भी है। पूरे शहर में गंदे पानी की निकासी के लिए नालों का निर्माण कराया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इन नालों पर बहुत से लोगों ने शौचालय बना लिए हैं और सीधे पाइप नालों में डाल रखे हैं, जिससे नाला क्षेत्र में भयंकर दुर्गंध रहती है। ऐसा नगर क्षेत्र के मौ० जाटान, तीबड़ी रोड, भाटान, कस्साबान, रामलीला रोड, चाहशीरी, काजीपाड़ा, आबकारी पुलिस चौकी क्षेत्र आदि में प्रमुखता से देखा जा सकता है। गहनता से यदि जांच की जाये तो और भी बहुत से लोग व क्षेत्र इस मिशन को पलीता लगाते मिल जायेंगे, जिसकी जांच आवश्यक ही नहीं नगरवासियों की एक जरूरत बन गई है।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद बिजनौर ने स्वयं नगर में जगह-जगह सुलभ शौचालय बनवा रखे हैं। यह भी आरोप है इन सुलभ शौचालयों को भी सीधे नालों में पाइप डालकर जोड़ा गया है। इनसे निकलने वाली गंदगी नाले में ही बहती रहती है। हालात तब और खराब हो जाते हैं, जब बरसात के मौसम में यह गंदगी सड़कों पर बहती है। कुल मिलाकर आसानी से समझा जा सकता है कि यह क्षेत्र को गंदगी का शिकार बना रहे हैं, जिसकी जांच एवं रोक की तुरंत आवश्यकता है।
बुधवार से हो रहा है गणेशोत्सव का प्रारंभ। गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ 10 दिन तक मनेगा गणेशोत्सव का पर्व।
बिजनौर। गणेश पुराण के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था। चतुर्थी तिथि पर गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ 10 दिन तक गणेशोत्सव का पर्व मनाया जाता है। अनंत चतुर्दशी के दिन प्रतिमा का विसर्जन करते हुए गणेश उत्सव का यह पर्व संपन्न होता है।
सिविल लाइन स्थित धार्मिक संस्थान विष्णु लोक के ज्योतिषविद पंडित ललित शर्मा ने बताया कि भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 30 अगस्त 2022 को दोपहर 3:00 बजकर 34 मिनट से हो रहा है। चतुर्थी तिथि का समापन 31 अगस्त को दोपहर 3:00 बज कर 23 मिनट पर होगा। इस बार गणेशोत्सव का प्रारंभ बुधवार के दिन से हो रहा है। शास्त्रों में बुधवार को भगवान गणेश का वार माना गया है। बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा आराधना करने पर सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। गणेश चतुर्थी के दिन चार प्रमुख ग्रह स्वराशि में रहेंगे। गुरु अपनी स्वराशि मीन में, शनि मकर में, बुध कन्या राशि में, और सूर्य अपनी स्वराशि सिंह में उपस्थित रहेंगे। यह बहुत शुभ संयोग माना जा रहा है। गणेश चतुर्थी पर मिट्टी के गणेश जी स्थापित करें। मिट्टी की गणेश प्रतिमा के पूजन से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है। मिट्टी में पवित्रता होती है। मिट्टी की गणेश प्रतिमा प्रकृति के पांच मुख्य तत्व में से एक भूमि की बनी होती है। इसीलिए इसमें भगवान का आह्वान करने से कार्य सिद्धि होती है। प्लास्टर ऑफ पेरिस और अन्य केमिकल्स से बनी गणेश प्रतिमा में भगवान का अंश नहीं आ पाता और इससे नदियां अपवित्र होती हैं। ब्रह्म पुराण के अनुसार नदियों को प्रदूषित करने से दोष लगता है। गणेश स्थापना के लिए भगवान गणपति की मूर्ति मिट्टी से बनी हुई होनी चाहिए। मूर्ति खंडित अवस्था में नहीं होनी चाहिए। पुराणों में भगवान श्री गणेश की जन्म की कथा में बताया गया है कि माता पार्वती ने पुत्र की कामना से मिट्टी का पुतला बनाया था, फिर शिव जी ने उस में प्राण संचार किए वहीं भगवान गणेश थे।
गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का आह्व करते हुए, ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का उच्चारण करें। हल्दी, चावल, चंदन, हरी दूर्वा, मिठाई, मोदक, फूल, फल कलावा, जनेऊ आदि वस्तुएं अर्पित करें। भगवान शिव और माता पार्वती की भी पूजा करें। धूप दीप से भगवान की आरती करें। लड्डू का भोग लगाकर सभी को वितरित करें।
मेरठ/बिजनौर। चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जलीलपुर में बैंक मैनेजर संदीप के हस्तिनापुर स्थित घर में उनकी गर्भवती पत्नी शिखा और पांच साल के पुत्र रुपांश की हत्या के मामले में एक महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगा है। मृतका शिखा के मोबाइल पर रात 11 बज कर 02 मिनट पर किसी केएस के नाम से एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि तुम नहीं मिलोगी न? इसके अलावा दो मैसेज और थे। एसपी देहात का कहना है कि इस नंबर की सीडीआर निकाल कर पता लगाया जाएगा कि “केएस” कौन है ? और उसका इन घटना से क्या संबंध है? यह भी पता चलेगा कि इस नंबर का महिला से क्या नाता था।
छह साल पहले हुई थी शादी- मैनेजर संदीप कुमार की सुबह 9:30 बजे शिखा से फोन पर बात हुई थी। वह सुबह 8:00 बजे घर से चले थे। बैंक में पहुंचने के बाद ही बात हुई। उसके बाद कोई बात नहीं हुई। छह साल पहले उनकी शादी हुई थी। शाम 4:00 बजे संदीप की मां घर पर गई थी, उस समय भी ताला लगा हुआ था। पड़ोसी ने बताया कि दोपहर बाद शिखा को घर के बाहर देखा था। हत्या की जानकारी लगने पर शिखा के मायके वाले भी हस्तिनापुर पहुंच गए।
परिवार की महिलाओं का हाल बुरा- शिखा के पेट में पल रहा गर्भ दुनिया देखने से पहले ही मां के साथ दुनिया से विदा हो गया। यह देख सुनकर परिवार की महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं पति संदीप। भी बदहवास हालत में था। उसे उम्मीद नहीं थी कि उसका पूरा परिवार ही खत्म हो जाएगा। उसकी आंख के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।
कई एंगिल पर हो रही है जांच- शिखा के दोनों मोबाइल घर में टेबल पर रखे थे, जबकि स्कूटी गायब थी। परिजनों का कहना है कि शिखा गर्भवती थी और वह घर से बाहर नहीं जाती थी। किसी करीबी पर ही डकैती व हत्या करने का शक जताया जा रहा है। पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है। यह भी बताया गया कि घर में बाहर के लोगों की आवाजाही बहुत कम थी। सिर्फ परिचित ही आते थे। इस कारण अंदेशा लगाया जा रहा है कि शिखा से दरवाजा खुलवाया गया।
मेरठ। हस्तिनापुर की रामलीला ग्राउंड कॉलोनी में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या कर बदमाशों ने लाखों की डकैती को अंजाम दिया। वारदात के बाद बदमाश मुख्य गेट पर ताला डाल कर फरार हो गए। मौके पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात केशव कुमार और सीओ मवाना उदय प्रताप भी पहुंचे। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्र किये।
हस्तिनापुर के रामलीला ग्राउंड में रहने वाले संदीप कुमार बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जलीलपुर कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के मैनेजर हैं। घर में उनकी आठ माह की गर्भवती पत्नी शिखा (32 वर्ष) और बेटा रुपांश (5) रहते हैं। संदीप के पिता व अन्य लोग पैतृक आवास पर रहते हैं।
सोमवार की रात आठ बजे बिजनौर से ड्यूटी से लौटने पर संदीप ने घर के गेट पर ताला लगा देखा तो पत्नी के मोबाइल पर कई कॉल की, लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। परेशान होकर संदीप ने हस्तिनापुर थाने पहुंच कर पत्नी के गायब होने की सूचना दी। इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली और वापस चले गए। थोड़ी देर बाद परिजनों और मोहल्ले वालों की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा गया। घर में एक बेड के अंदर पांच साल का रुपांश मरा हुआ पड़ा था और उसके गले में फंदा लगा हुआ था। वहीं दूसरे बेड पर शिखा पड़ी हुई थी और उसकी सांसे चल रहीं थीं। शिखा को हस्तिनापुर के नर्सिंग होम ले जाया गया, हालत गंभीर होने के कारण उसे मवाना रेफर कर दिया गया। मवाना के नर्सिंग होम में डाक्टर ने शिखा को मृत घोषित कर दिया।
इस बीच बच्चे की हत्या की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए और मकान की तलाशी आदि ली। मृतका के पति संदीप ने आशंका जताई कि पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद बदमाश घर में रखे करीब दो लाख रुपए नकद और करीब 14 लाख रुपए कीमत के आभूषण ले गए। उधर मां बेटे की हत्या से कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात केशव कुमार और सीओ मवाना उदय प्रताप भी पहुंचे।
हस्तिनापुर में दोहरे हत्याकांड की जांच कराई जा रही है। हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्र किये हैं। बदमाशों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। – रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी मेरठ
आदित्य फरारी प्रकरण ۔۔۔۔ आदित्य की तलाश में एसओजी ने डाला डेरा। आदित्य के सम्बन्धियों को थाने लाकर की घंटों पूछताछ। फरारी के छठे दिन भी राणा नंगला में पुलिस बल तैनात।
बिजनौर। एक लाख के ईनामी बदमाश आदित्य राणा की तलाश में एसओजी टीम ने स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव राणा नंगला पहुँच कर आदित्य के सम्बन्धियों से घंटों पूछताछ की। आदित्य की फरारी के पांचवे दिन भी गाँव राणा नंगला में पुलिस बल तैनात है।
तमाम टीम हैं खाली हाथ- थाना शिवाला कला के एक मुक़दमे में मंगलवार को बिजनौर कोर्ट में पेशी के लिए आया कुख्यात आदित्य राणा वापसी में शाहजहांपुर के ढाबे से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। तब से लेकर जिले भर की कई पुलिस टीम व कई एजेंसियां आदित्य की तलाश में लगी हैं। आदित्य की फरारी के छह दिन बीत जाने के बाद भी गांव गली खेत व जंगलों में ख़ाक छानने के बाद पुलिस आदित्य की परछाई से कोसों दूर नजर आ रही है।
SOG ने की रिश्तेदारों से पूछताछ- रविवार को एसओजी की टीम आदित्य के पैतृक गांव राणा नंगला पहुंची और कई अलग अलग बिंदुओं पर जाँच की। इस दौरान एसओजी की टीम ने आदित्य के बड़े भाई ग्राम प्रधान बिट्टू व तहेरे भाई रोबिन व जयवीर को थाने लाकर आदित्य के सम्बन्ध में घंटो पूछताछ की। आदित्य की फरारी के पीछे क्या मकसद छिपा है, पुलिस इस बिंदु की भी गहराई से पड़ताल में जुटी है। पुलिस को अंदेशा है कि आदित्य पुनः कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गाँव राणा नंगला भी आ सकता है। पुलिस ने मृतक मुकेश व राकेश के घर को सुरक्षा घेरे में ले रखा है। थानाध्यक्ष राजीव चौधरी का कहना है कि गाँव में 24 घंटे पुलिस का पहरा लगा हुआ है। आदित्य की तलाश में कई टीम लगातार काम कर रही हैं।
विधिक प्राधिकरण के एडीआर केन्द्र में होगी लीगल एड डिफेंस काउन्सिल की नियुक्ति। 05 सितम्बर तक विधिक प्राधिकरण में लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के लिये करें आवेदन
बिजनौर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर पप्पू कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में एडीआर केन्द्र, बिजनौर में स्थापित नवीन प्रोजेक्ट-लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम हेतु 01 चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल, 01 डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल व 02 सहायक लीगल एड डिफेंस काउन्सिल की नियुक्ति 02 वर्ष के लिए की जानी है। इस हेतु आवेदन पत्र दिनांक 05 सितम्बर 2022 की सांय 5 बजे तक आमन्त्रित किये जाने हैं। उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवश्यक योग्यता, नियम-शर्तें व आवदेन पत्र का प्रारूप कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर से किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक के मध्य प्राप्त किया जा सकता है अथवा उक्त सूचना उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की आधिकारिक वेबसाईट https://www.allahabadhighcourt.in तथा जनपद न्यायालय, बिजनौर की वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/bijnor से भी डाउनलोड की जा सकती है।
युवक की हत्या: पत्नी, साले व सास के खिलाफ केस दर्ज मृतक के पिता ने कोर्ट के आदेश पर कराया मृतक की पत्नी साला व सास के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज 11 माह पूर्व ससुराल में हुई थी नीरज की संदिग्ध हालत में मौत।
बिजनौर। ससुराल में 11 माह पूर्व संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में मृतक युवक के पिता की तहरीर पर कोर्ट के आदेश से मृतक की पत्नी, साला व सास के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
नूरपुर थाना क्षेत्र के गाँव सादपुरी निवासी रोहिताश सैनी पुत्र तिरमल सैनी ने कोर्ट में में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके पुत्र नीरज की शादी चार वर्ष पूर्व स्योहारा क्षेत्र के गांव लांबाखेड़ा निवासी आशु कुमारी पुत्री सोमराज के साथ हुई थी। रोहिताश का आरोप है कि आशु के अवैध संबंधों के कारण शादी के बाद से ही उसके पुत्र नीरज व पुत्रवधु आशु में अनबन होनी शुरू हो गई, जिसको लेकर आशु अपने मायके लांबाखेड़ा में आ गई। 13 सितम्बर 2021 को उसका पुत्र अपनी पत्नी आशु को लेने के लिए उसके मायके लांबाखेड़ा आया, जहाँ नीरज के साले दाताराम, सास मिथलेश व पत्नी आशु ने उसको जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी। अगले दिन नीरज का शव उनके घर के बाहर फेंक गए। आरोप है कि उसने पुलिस को शिकायत कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की थी, मगर स्योहारा पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी। पीड़ित की तहरीर पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने स्योहारा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। थानाध्यक्ष राजीव चौधरी का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर मृतक नीरज की पत्नी आशु, साला दाताराम व सास के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी गई है।
बिजनौर पहुंचने पर लवी चौधरी का हुआ भव्य स्वागत। डीएम ने लवी को बताया बिजनौर का हीरो। युवाओं से किया प्रेरणा लेने का आह्वान।
बिजनौर। जूनियर एशियाई वालीबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य लवी चौधरी का बिजनौर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। लवी चौधरी हरियाणा से सोमवार को बिजनौर लौटे।
ईरान के शहर तेहरान में आयोजित हुई जूनियर एशियाई वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। भारतीय टीम के सदस्य रहे ग्राम रहमापुर निवासी लवी चौधरी सोमवार को हरियाणा से बिजनौर पहुंचे। गंगा बैराज पर लवी चौधरी का भव्य स्वागत किया गया। वहां से ढ़ोल नगाड़ों की थाप पर भारत माता की जय और वन्दे मातरम के उद्घोष लगाते हुए नेहरु स्टेडियम पहुंचे। स्टेडियम में वालीबाल संघ की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। नेहरु स्टेडियम में डीएम उमेश मिश्रा और एसपी दिनेश सिंह और एएसपी सिटी डा. प्रवीन रंजन सिंह ने लवी चौधरी का जोरदार स्वागत किया। नेहरू स्टेडियम में युवा खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लवी चौधरी और उनके कोच अजित चौधरी को कंधों पर उठा लिया और मैदान में लेकर पहुंचे। वहां सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी लवी चौधरी का इंतजार कर रहे थे। डीएम उमेश मिश्रा, एसपी दिनेश सिंह, एसडीएम रीतु चौधरी ने लवी चौधरी को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। डीएम उमेश मिश्रा ने खिलाड़ियों से कहा कि लवी चौधरी से प्रेरणा लेकर जिले का नाम रौशन करें। डीएम ने खिलाड़ियों से लवी चौधरी को बिजनौर का हीरो बताते हुए जिले का नाम रौशन करने का आह्वान किया। डीएम ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल जरुरी है। जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जिले के युवा अगर ठान लें तो हर क्षेत्र में नाम रौशन कर सकते हैं। युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और जिले के साथ देश का नाम रौशन करें। डीएम ने जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह से खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, बीएसए जयकरन यादव, वॉलीबाल कोच अजित तोमर, योगेन्द्र पाल सिंह योगी, मानव सचेदवा, निपेन्द्र देशवाल, विकास अग्रवाल, विकास सेतिया, पवन कुमार कृष्णा कालेज, चित्रा चौहान, अरविंद देशवाल आदि मौजूद रहे। बाद में गांव पहुंचने पर लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लवी चौधरी को फूल मालाओं से लाद दिया। उनकी उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं बताया गया है कि मंगलवार को कोतवाली देहात में लवी चौधरी का भव्य स्वागत किया जाएगा।
बिजनौर। दोयज के मौके पर रोडवेज बस स्टैंड स्थित बूढ़े बाबा के मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाया। इस मौके पर मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की।
भादों माह की दोयज को बूढ़े बाबा के मंदिरों में प्रशाद चढ़ाने की परम्परा सदियों से चली आ रही है। मान्यता है कि मंदिर में प्रशाद चढ़ाने से मन की मुराद पूरी होती है। साथ ही लोगों को दाद, खाज, खुलजी, एक्जिमा जैसे चर्म रोगों से छुटकारा मिलता है। विगत दो वर्षो से कोविड़ के प्रकोप के चलते दूर दराज के श्रद्धालु मंदिरों तक नहीं पहुंच सके थे। सोमवार तड़के से ही मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला शुरू हो गया। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाया। इस मौके पर लगाए गये मेले में बच्चों ने खिलौने, महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन एवं घरेलू सामान खरीदा। चाट पकौड़ी, गोलगप्पे, मोमोज़, बर्गर के ठेलों पर भी भीड़ उमड़ी। जलेबी, लड्डू, प्रशाद के दुकानदारों ने भी खूब माल बेचा।
हल्दौर में इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मुस्तैद रही। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व निरीक्षक केपी सिंह, उपनिरीक्षक भीम सिंह आदि तैनात रहे। वहीं मंडावर थाना क्षेत्र के गांव शहवाजपुर, गांव रामजीवाला छकड़ा में इस अवसर पर लगे मेले में खासी भीड़भाड़ रही। आसपास के कई गांव के लोगों ने बुड्ढे बाबा के मंदिर पर प्रसाद चढ़ाया और भगवान से प्रार्थना की। मेले में मंडावर पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। यहां भी हजारों श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाने के लिए पहुंचे। मेले में लोग अपनी टैक्टर ट्राली बैलगाड़ी और मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। बच्चों ने झुला झूलकर खुशी मनाई।
माननीय के दबाव में हुआ श्रम विभाग का नियुक्ति घोटाला! श्रमिक मृत्यु अंत्येष्टि व विकलांग सहायता योजना में हुआ था घोटाला। बाद में आउटसोर्सिंग पर नियुक्त 12 लड़कों को धमका कर लिया इस्तीफा। उनकी जगह की गईं नियम विरुद्ध नई नियुक्तियां। एक माननीय के दबाव में रचा गया पूरा खेल!
बिजनौर। श्रम विभाग बिजनौर में एक और घोटाला हो गया। श्रमिक मृत्यु अंत्येष्टि व विकलांग सहायता योजना में हुए घोटाले के बाद इसी अगली कड़ी में विभाग द्वारा आउटसोर्सिंग पर की गई नियुक्ति में खेल किये जाने के संकेत मिले हैं। इस मामले का मुख्य सूत्रधार वर्तमान सपा विधायक एवं एक बोर्ड के तत्कालीन सदस्य को बताया जा रहा है!
धमका कर ले लिया 13 कर्मचारियों का इस्तीफा- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस विभाग में 2015-16 में आउटसोर्सिंग से कुल 13 नियुक्ति की गई थी, जिसमें से अत्यधिक दबाव व किसी भी मामले में फंसाने की धमकी मिलने के बाद 12 ने 7-1-19 में इस्तीफा दे दिया था। यहाँ गौर करने वाली बात है कि आज की बेरोजगारी में युवा संविदा में जहाँ भर्ती के लिए लाइन में लग जाते हैं ऐसे में श्रम विभाग में चार वर्ष तक आजीविका पर जमे 12 लड़कों को स्वयं इस्तीफा देकर नौकरी छोड़नी पड़ी।
हैरत में डालने वाली कहानी- इस्तीफा दिये जाने की कहानी भी हैरत में डालने वाली है, इस विभाग में पूर्व में कार्यरत रह चुके तथा वर्तमान में सपा के टिकट से विधायक बने एक माननीय को बताया जा रहा है। इस्तीफा दे चुके युवाओं ने बताया कि उस समय श्रम मन्त्री के काफी नजदीक रहे रामौतार सैनी उ० प्र० भवन एवं सह निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सदस्य पद पर नियुक्त थे। पहले इस विभाग में कार्यरत रहने के कारण यहाँ की उपयोगिता को जानते भी थे। इसलिए रामौतार सैनी ने इन लड़कों पर झूठी शिकायतें करवा कर उच्च स्तर पर दबाव बनाते हुए इस्तीफा देने को मजबूर किया ताकि इनकी इच्छा अनुसार इनके रिश्तेदार व निकटतम को विभाग में रक्खा जा सके। चूंकि रामौतार सैनी प्रदेश में विभाग के प्रतिष्ठित व प्रभावी पद पर आसीन थे, इन युवाओं पर दबाव बनाने में सफल रहे। नाम न बताने की शर्त पर कुछ युवाओं ने दावा किया कि अगर हम इस्तीफा नहीं देते तो हमें किसी भी झूठे मामलों में फंसाया जा सकता था।
तुरंत ही नौकरी पर रख लिये विधायक के रिश्तेदार- गौरतलब है कि इन बारह युवाओं के इस्तीफा देने के बाद ही रामौतार सैनी के भांजे राजवीर सैनी को रख लिया गया। इनके अलावा मेघनाथ सैनी, हिमांशु सैनी, रामौतार सैनी के ड्राइवर के भाई अंकुल व राहुल भारती भी नौकरी हासिल करने वालों में शामिल हैं। इन सभी को जनवरी में पुराने लड़कों के इस्तीफा देने के बाद इसी महीने में रख लिया गया।
मिला था प्रशस्ति पत्र- गौरतलब है कि जिन बारह लड़कों को हटाया गया, उन पर चार वर्षों में कभी कोई आरोप नहीं लगा, न किसी घपले में शामिल रहे। इस बात की पुष्टि में निवर्तमान सहायक श्रम आयुक्त सरजीत सिंह द्वारा इन सभी को सन्तोषजनक कार्य व ईमानदारी से करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाना है। इन सभी लड़कों को निवर्तमान सहायक श्रम आयुक्त घनश्याम सिंह के समय हटाया गया था, जो वर्तमान में मेरठ में हैं तथा बातचीत में यह स्वीकार करते हैं कि रामौतार सैनी के दबाव के चलते इन लड़कों को हटाने के लिए इस्तीफे लिए गए थे। घनश्याम सिंह का कहना है कि रामौतार सैनी के दबाव में ही तीन लड़कों सिद्दार्थ चौहान, हेमंत व अभिषेक वालिया के विरुद्ध योजनाओं में अनियमितता बरतने के बारे में शिकायत उच्च स्तर पर की गई थी, जबकि सिद्दार्थ चौहान जो कि अनुसेवक के पद पर कार्यरत् था, उसका किसी योजना से दूर तक कोई लेना देना नहीं था। इन बारह लड़कों के इस्तीफा देने के बाद एक हफ्ते में ही पहले से तय लड़कों को रख लिया गया। इसके लिए विभाग ने नियुक्ति के लिए किसी समाचारपत्र में न कोई विज्ञप्ति जारी की, न ही कोई नोटिस कार्यालय पर चस्पा किया। रखे गए लड़कों के टाइपिंग टैस्ट तक लिया जाना जरुरी नहीं समझा गया। इस मामले में सपा विधायक का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
बिजनौर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री (युवा) गौरव गोयल व दीपक मल्होत्रा को जिला मंत्री बिजनौर मनोनीत होने पर एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर दोनों व्यापारी बंधुओं को नगर के व्यापारी बंधुओं द्वारा फूल माला पहना कर व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।
मौत को दावत दे रहा कोटावाली नदी का जर्जर पुल। नजीबाबाद निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने की केन्द्रीय मंत्री से शिकायत। 23 जनवरी 2004 को हुआ था उद्घाटन।
बिजनौर। नजीबाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर बने क्षतिग्रस्त पुल से भारी वाहनों के आवागमन के संबंध में केन्द्रीय मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा पोत परिवहन, भारत सरकार को अवगत कराया गया है।
आदर्श नगर नजीबाबाद निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा पोत परिवहन, भारत सरकार नई दिल्ली को भेजे एक शिकायती पत्र में कहा कि नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर एनएच 74 पर यूपी व उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित कोटावाली नदी पर 2 दशक पहले पुल निर्माण कराया गया था, जिसका उद्घाटन 23 जनवरी 2004 को हुआ था।
करीब 12 साल बाद पुल में दरार आने के बाद व पिलर बैठ जाने से पुल के ऊपर से गुजरने वाले बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया था लगभग 6 साल पहले पुल में दरार और पिलर मेंं कमी आने की वजह से इस पुल से भारी वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी गई थी।
सामान्य दिनों में नदी पर बने रपटे से भारी वाहनोंं की आवाजाही रहती थी, जबकि बरसात में भारी वाहनों की आवाजाही के लिए रूट डायवर्ट कर दिया जाता है, परंतु इस वर्ष से क्षतिग्रस्त पुल से भारी वाहन बड़ी संख्या में गुजर रहे हैं।
आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि एनएच 74 व सेतु निगम के उच्च अधिकारियों ने पिलर बैठ जाने के बाद 6 वर्ष पूर्व पुल को डैमेज साबित कर दिया था तथा बड़े वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था तथा पुल से टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहन ही निकल रहे थे, लेकिन वर्तमान स्थिति में बिना रोक टोक बड़े वाहनों का आवागमन हो रहा है जिससे जनमानस के जीवन को खतरा उत्पन हो गया है तथा इस कारण कभी भी किसी समय कोई घटना हो सकती है
आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने एनएच 74 पर कोटा वाली नदी पर बने इस क्षतिग्रस्त पुल से भारी वाहनों के आवागमन को रोके जाने की मांग की है ताकि किसी अनहोनी घटना से जनमानस को बचाया जा सके।
दो सौ वर्ष पुराने वटवृक्ष को काटे जाने से हिंदू संगठनों में रोष। पट्टे की जमीन खरीद कर उस पर खड़े दो सौ वर्ष पुराने वटवृक्ष को काटे जाने से हिंदू संगठनों में रोष। हिंदुओं की आस्था का प्रतीक था वट वृक्ष।
बिजनौर। हिंदू धर्म में पेड़-पौधों का विशेष महत्व है। खासतौर पर बरगद और पीपल के पेड़ों की तो पूजा-अर्चना भी की जाती है। अब ये दोनों पेड़ ढूंढने पर भी नहीं मिल रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है अंधाधुंध विकास। सिर्फ विकास के नाम पर हर साल लाखों पेड़ काटे जा रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या बरगद और पीपल के पेड़ों की है। धार्मिक के साथ ही बरगद और पीपल के पेड़ वैज्ञानिक लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि सबसे अधिक ऑक्सीजन इन्हीं दोनों पेड़ों से प्राप्त होती है। इसके अलावा इनमें कई औषधीय गुण भी होते हैं। फिर भी कुछ लोग अपने मुनाफे के लिए इन पेड़ों को भी काटने से नहीं चूक रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव खुर्द कादराबाद का है। स्योहारा ठाकुरद्वारा मार्ग पर स्थित नगर निवासी यूनुस का खेत है, जिसे यूनुस ने दलित समाज के एक व्यक्ति से खरीदा है। बताया जाता है कि इसके खेत पर दो सौ साल पुराना प्राचीन बरगद का पेड़ खड़ा था।
तीन दिन पूर्व खेत स्वामी व ठेकेदार ने मिलकर इस बट वृक्ष को कटवा दिया। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह मौके पर जमा हो गए थे और उन्होंने इसके विरोध में जमकर हंगामा किया था। सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी।
इसके बाद वन रेंजर गोविंदराम गंगवार ने काटे गए बरगद के पेड़ की लकड़ी को कब्जे में लेते हुए खेत स्वामी यूनुस व ठेकेदार उस्मान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही पंद्रह हजार रूपए का जुर्माना भी वसूला गया था। ग्रामीणों ने लोगों की आस्था से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए वहां पर धार्मिक स्थल बनाने की मांग की थी। ग्रामीणों का आरोप था कि भू माफियाओं द्वारा पट्टे की जमीन को औने-पौने में सौदा की गई भूमि को समतल कर प्लाटिंग करने के लिए भूमि के मध्य खड़े दो सौ वर्ष पुराने धार्मिक आस्था से जुड़े वट (बरगद) को काटकर उनकी आस्था को ठेस पहुंचाई गईं है।
…लेकिन वट वृक्ष काटने वालों के विरुद्ध अभी तक भी कोई उचित कार्यवाही न होने से ग्रामीणों व हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। इसके चलते रविवार को भी ग्रामीणों व हिंदू संगठन के लोगों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी भी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह लोग अपनी मांग पर अड़े रहे।
बताया जा रहा है कि उक्त वट वृक्ष पर महिलाएं काफी संख्या में पूजन करने जाती थी। वर्षो पुराने और आस्था के प्रतीक वट वृक्ष कटने से लोगों में प्रशासन के प्रति भी कार्यवाही न करने के कारण आक्रोश है। डॉ एमपी सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है उन लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए साथ ही उन्होंने काटे गए वटवृक्ष के स्थान पर धार्मिक स्थल बनाए जाने की मांग की।
इस मौके पर हरीश चौहान, दुष्यंत चौहान, नीरज राणा, पुष्पेंद्र चौहान, दिनेश सिंह, योगेश कुमार, सोमपाल सिंह, वीरेंदर सिंह, संदीप शर्मा, शीशराम सिंह, इन्द्र सिंह, उदय राज सिंह, बब्बू महाराज, विजय प्रताप, अनिल कुमार, नंदराम सिंह, व थम्मन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
नांगल जट में हुआ संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के तत्वाधान में सत्संग। सत्संग के बाद हुआ विशाल लंगर का आयोजन।
बिजनौर। संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के तत्वाधान में ग्राम नांगल जट में एक विशाल सत्संग का आयोजन महात्मा धर्मपाल सिंह के निवास स्थान पर किया गया। इस अवसर पर जसपुर से पधारे महात्मा पूर्व क्षेत्रीय संचालक श्री गुरु दयाल जी ने कहा कि हमें सदैव सेवा सत्संग व सुमिरन करते रहना चाहिए, तभी हमारा बेड़ा पार होगा। अगर हमारे जीवन में इन तीनों में से किसी भी एक चीज की कमी है तो हमारी भक्ति अधूरी है। इन तीनों के संगम से ही हमारी भक्ति पूरी होती है।
सब सुखों की खान है सत्संग- महात्मा श्री गुरु दयाल जी ने कहा कि सत्संग में आने से हमें सदैव सुख ही सुख मिलते हैं, क्योंकि सत्संग सब सुखों की खान है। सत्संग के लिए देवी देवता भी तरसते हैं। हमें जो यह मानव जन्म मिला है, यह बहुत ही भाग्य से मिला है क्योंकि इस मानव योनि नहीं हम भवसागर से पार हो सकते हैं और बिना गुरु के मुक्ति नहीं है गुरु ही हमें मुक्ति का रास्ता बताते हैं और भवसागर से हमारा बेड़ा पार कर देते हैं। गुरु की कृपा से ही हमारा यह लोक सुखी होता है। इसीलिए हमें हमेशा सेवा सत्संग सुमिरन करते रहना चाहिए। आज सतगुरु माता जी सुदीक्षा जी महाराज समय की पैगंबर हैं और निरंकारी मिशन की सतगुरु हैं, वही हमारा बेड़ा पार कर रही हैं। उनसे जो हमें ब्रह्म ज्ञान प्राप्त हुआ है वह बहुत ही अच्छा है। ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति होने पर हमारे कई जन्मों के पाप धुल जाते हैं।जो हमें ब्रह्म ज्ञान मिल जाता है तो हम बहुत सुखी हो जाते हैं। सद्गुरु की कृपा से ब्रह्म ज्ञान के द्वारा जब हम रमई राम को पा लेते हैं, तो कुछ भी बाकी नहीं रहता। हमें सदैव प्यार से रहना चाहिए क्योंकि प्यार सजाता है गुलशन को और नफरत वीरान करे।
पूर्व संचालक महात्मा कृपाल सिंह त्यागी के संचालन में हुए सत्संग में संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी, कुशल पाल मुखी, राजवीर सिंह बगीची, आसाराम, राम अवतार, फकीरचंद, हुकुम सिंह पूर्व ग्राम प्रधान नंगल जट, चंद्रपाल, रमेश, चंद्रपाल सिकंदरी, अक्षय सागर, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कुमार निरंकारी पत्रकार, लोकेश, सुशीला, मंजू, वंदना त्यागी, प्रियांशी, संध्या, खुशी, अंजलि, गीता, सर्वेश, जोगराज, वंश आदि ने अपने अपने विचार व आध्यात्मिक गीत प्रस्तुत किए। सत्संग में अनुयायियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सत्संग के बाद एक विशाल लंगर का आयोजन किया गया। सत्संग कार्यक्रम में सेवा दल के सदस्यों व अन्य महापुरुषों का विशेष योगदान रहा।
बिजनौर। योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट साकेत कॉलोनी सिविल लाइन सेकंड अध्यक्ष योगेश कुमार द्वारा नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर लगाया गया।
शिविर में प्राकृतिक चिकित्सक ओपी शर्मा, योगेश कुमार, सोमदत्त शर्मा, सुनीता रानी ने प्राकृतिक चिकित्सा की। डॉक्टर नरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष, राम सिंह पाल, पतंजलि प्रभारी ओपी शर्मा ने यज्ञ का कार्यक्रम किया।
प्राकृतिक चिकित्सा कराने वालों में लव कुमार, संजीव कुमार, मोहित, कनक, सचिन, भारती, इंद्रपाल, पिंकी, मोहित, भूदेव सिंह, नेहा, अरविंद कुमार, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, राजीव कुमार, पूनम, राहुल कुमार, विद्या देवी, रामपाल सिंह, संतोष कुमार, कुलदीप भारद्वाज ने प्राकृतिक उपचार कराया।
ट्रस्ट का उद्देश्य बिना किसी लाभ के उपचार करना है। समाज को रोग ही ना हो, केवल आहार परिवर्तन, योग, आसन व प्राणायाम के द्वारा समाज को स्वस्थ करना है, तभी हमारे राष्ट्र का विकास होगा।
जिले में 11 प्लाईवुड फैक्ट्रियों में चला विशेष छापामार अभियान।सब जगह all is well, लेकिन फिर भी अनुदानित यूरिया का प्रयोग अथवा भंडारण न करने की हिदायत।
बिजनौर। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद में संचालित प्लाईवुड फैक्ट्रियों में अनुदानित यूरिया के प्रयोग की शिकायत प्राप्त होने पर विशेष छापामार अभियान चलाया गया। आकस्मिक निरीक्षण एवं जांच के समय किसी भी निरीक्षित औद्योगिक इकाइयों में अनुदानित यूरिया का प्रयोग अथवा भंडारण नहीं पाया गया।
तहसील नजीबाबाद क्षेत्र में 07 जगह छापा- तहसील नजीबाबाद में प्लाईवुड की संचालित 7 फैक्ट्रियों यथा मै. शेजवुड प्राइवेट लिमिटेड, शिवा औद्योगिक संस्थान, रुचि इंटरप्राइजेज, सेठी बोर्ड इंडस्ट्री, ताज प्लाईवुड, नाज प्लाईवुड व अंबिका बोर्ड इंडस्ट्री की गहन जांच उप जिलाधिकारी नजीबाबाद विजयवर्धन तोमर एवं उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने की।
तहसील चांदपुर क्षेत्र में 02 जगह दबिश– तहसील चांदपुर में संचालित मै. जगदंबा प्लाईवुड इंडस्ट्रीज व ईशा प्लाईवुड मैटेरियल सेलर्स की उप जिलाधिकारी चांदपुर मांगेराम चौहान एवं जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र द्वारा जांच की गई।
बिजनौर तहसील क्षेत्र में दो रहे ठिकाने- तहसील बिजनौर में संचालित मै. मंगला प्लाईवुड प्राइवेट लिमिटेड व सुपर बोर्ड इंडस्ट्रीज की उप जिलाधिकारी बिजनौर मोहित कुमार एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी मनोज रावत के द्वारा गहन जांच की गई।
शासन के हैं कड़े निर्देश- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्लाईवुड की इंडस्ट्री के साथ-साथ कैटल फीड, वार्निश, पेंट, वार्निश, बोर्ड आदि बनाने में अनुदानित यूरिया के प्रयोग को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है। जाँच के समय समस्त फैक्ट्री के संचालकों को अनुदानित यूरिया के प्रयोग ना किए जाने के संबंध में सचेत करते हुए निर्देशित किया गया कि यदि भविष्य में इसका उल्लंघन पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
आकस्मिक निरीक्षण एवं जांच के समय किसी भी निरीक्षित औद्योगिक इकाइयों में अनुदानित यूरिया का प्रयोग अथवा भंडारण नहीं पाया गया, बल्कि 06 औद्योगिक इकाइयों में टेक्निकल ग्रेड यूरिया का प्रयोग एवं भंडारण पाया गया तथा शेष औद्योगिक इकाई में फॉर्मलडिहाइड का प्रयोग होता हुआ पाया गया। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र ने दी।
बिजनौर- हस्तिनापुर- दिल्ली रेलवे लाइन के सर्वे को मिली मंजूरी। रिकार्ड दो दिन में दी गई मंजूरी। सर्वे पर 1, करोड़ 58 लाख 75000 हजार रुपये खर्च का है अनुमान।
बिजनौर। रेल मन्त्रालय ने मेरठ- हस्तिनापुर – बिजनौर के 63.5 किमी नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दी है। ऐसा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने 23-24 अगस्त को बिजनौर में दो दिवसीय दौरा किया था। इस दौरान दशकों से चली आ रही इस मांग को आम जनता से लेकर राजनीतिक, समाजिक, धार्मिक स्तर पर उठाया गया था। रेलवे मन्त्री ने बेहतर रेल क्नेक्विटी के लिए बिजनौर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा किया। नई रेलवे लाइन हस्तिनापुर को पर्यटन और तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने में भी फायदेमंद होगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार इस 63.5 किमी रेलवे लाइन के सर्वेक्षण में 1,58,75000 रुपए खर्च होने का अनुमान है। रेल मन्त्री ने बिजनौर दौरे के दो दिन रिकॉर्ड समय में नई रेलवे लाइन को मंजूरी दी है। हस्तिनापुर बिजनौर रेलवे लाइन शुरू होने से दिल्ली तथा देश के प्रमुख शहरों तक पहुँच बन सकेगी। बिजनौर भारत का प्रमुख चीनी उत्पादक जिला है, नई लाइन बनने पर व्यापार को भी गति मिल सकेगी, वहीं महाभारतकालीन इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में नई पहचान मिल सकेगी। बिजनौर की जनता को अब उम्मीद जागी है कि रेल मंत्री बिजनौर में उठाई गई अन्य मागों पर भी शीघ्र कार्यवाही कर यहाँ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगे।
शलभ माथुर ने स्योहारा थाने के अभिलेखों और मेस का किया निरीक्षण। डीआईजी मुरादाबाद ने समाधान दिवस पर सुनीं समस्याएं।
बिजनौर। डीआईजी शलभ माथुर ने जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया। थाना समाधान दिवस पर शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी। इसके उपरांत थाने के अभिलेखों, साफ सफाई और मेस का निरीक्षण भी किया। थाना समाधान दिवस के अवसर पर डीआईजी के सामने एकमात्र शिकायत आई, जिसका मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए।
नगर के मोहल्ला पटवारियान की रहने वाली शिकायतकर्ता कविता रस्तोगी ने डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर को बताया कि उसकी पुत्री अंशिका रस्तोगी ने ओएलएक्स पर अपना टेबलेट बेचने के लिए विज्ञापन दिया था, जिसको खरीदने के लिए उनकी बेटी के नंबर पर फोन आया कि हम आपका टेबलेट खरीदना चाहते हैं। उन्होंने कविता रस्तोगी से पेटीएम नंबर ले लिया, जिसके बाद उसके बैंक खाते से तीस हजार छ सौ रूपए निकाल लिए गए। डीआईजी शलभ माथुर ने मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए।
साफ-सफाई, अभिलेखों व मेस का निरीक्षण
डीआईजी शलभ माथुर ने थाने की साफ-सफाई और थाने के अभिलेखों के अलावा मेस का भी निरीक्षण किया। वहीं पूर्व की शिकायतों की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा पूर्व में चल रहे प्रकरणों में भी दिशा निर्देश दिए गए।
आदित्य राणा को पकड़ने के लिए लगीं हैं टीम
फरार चल रहे आदित्य राणा के संबंध में डीआईजी ने बताया कि आदित्य को पकड़ने के लिए कई टीमें लगी हुई हैं। एडीजे के द्वारा उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका है। इसके अलावा पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। आदित्य गैंग से संबंधित पुराने मुकदमों में जो भी विधिक कार्यवाही की जानी है, उस पर भी टीमें काम कर रही हैं।
रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव। तमाम कोशिशों के बावजूद शिनाख्त नहीं।
बिजनौर। चंदक नजीबाबाद रेलवे लाइन पर एक युवक का शव बरामद किया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किए गए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार देर रात नांगल पुलिस को सूचना मिली कि चंदक नजीबाबाद रेलवे लाइन पर ग्राम पुंडरी के सामने क्षत-विक्षत हालत में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना पर दरोगा योगेंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। दरोगा योगेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष है। शायद युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। उसके पास से मिले टूटे-फूटे मोबाइल के आधार पर युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
CDO की खिलाफत में मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण संघ ने खोला मोर्चा।
एक हफ्ते में निलंबित ANM की बहाली नहीं तो छेड़ेंगे आंदोलन।
जिलाधकारी को ज्ञापन देकर दिया अल्टीमेटम।
बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा विकास खण्ड मौ०पुर देवमल के ग्राम पंचायत अलाउद्दीनपुर उर्फ जन्दरपुर में तैनात एएनएम दीपा कोटवाल के निलंबन का मामला गर्मा गया है। मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण संघ ने जिलाधकारी को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में निलंबन स्थगित न होने पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगीं।
ज्ञापम में कहा गया कि मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा विकास खण्ड मौ०पुर देवमल के ग्राम पंचायत अलाउद्दीनपुर उर्फ जन्दरपुर में वीएचएनडी सत्र का औचक निरीक्षण किया गया। समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत हुआ है कि निरीक्षण के दौरान एएनएम दीपा कोटवाल का कार्य असंतोषजनक था, जिस कारण मुख्य विकास अधिकारी ने एएनएम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिये। वीएचएनडी सत्र पर जिन जांचों की जानकारी (एचआईवी सिफलिस, शुगर एल्बुमिन, बीपी) से संबंधी कोई भी लोजिस्टिक विभाग से प्राप्त नहीं कराई जाती है। समाचार पत्र में दिये गये सामान में से कुछ ही सामान एएनएम को प्राप्त कराया जाता है, जोकि मानक के अनुरूप नहीं होता है, जबकि वीएचएनडी सत्र पर सभी सामान मानक के अनुसार चैक किया जाता है। कम मात्रा में होने पर एएनएम को पूर्ण जिम्मेदार मानते हुए उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाती है, जबकि यह पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होती है।
डीएमसी यूनिसेफ की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह? वीएचएनडी सत्र का निरीक्षण किसी भी उच्च अधिकारी द्वारा होने पर पूर्व में सूचना दी जाती है, परन्तु डीएमसी यूनिसेफ और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बिना सीएमओ या एमओआईसी को सूचना दिये बिना मुख्य विकास अधिकारी को डीएमसी यूनिसेफ द्वारा कार्यस्थल पर ले जाया गया। डीएमसी द्वारा पूर्व में भी एएनएम का मानसिक उत्पीड़न किया जाता रहा है। जिस सामान का उल्लेख सत्र में किया गया है,उसमें से बहुत से सामान आज तक एएनएम को प्राप्त ही नहीं कराये गये हैं।
ANM के साथ कोई अनहोनी हो गई तो? डीएमसी / मुख्य विकास अधिकारी के उत्पीड़न से परेशान होकर दीपा कोटवाल मानसिक रूप से परेशान हो गयी थी। यदि एएनएम दीपा के साथ कोई भी अनहोनी हो जाती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी डीएमसी/मुख्य विकास अधिकारी सम्बन्धित (उच्चाधिकारियों) की होगी। यदि एएनएम का निलम्बन स्थगित नहीं किया जाता तो एक सप्ताह के भीतर मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण संघ की सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगीं। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष रूपधारा, मंत्री मीना, वरिष्ठ उपा० उमा, उपाध्यक्ष चंचल, उपमंत्री संगीता, सँगठन मंत्री सविता, कोषाध्यक्ष सुशीला देवी, संरक्षक आदेश बाला व ऑडीटर सीमा राजपूत आदि शामिल रहीं।
पशुओं में फैली नई बीमारी एलएसडी। लंपी स्किन डिजीज वायरस के कारण होता है गो-जातीय पशुओं में चमड़ी का रोग। पशुपालन विभाग से मांगी साढ़े तीन लाख वैक्सीन। प्रदेश के हिस्से में आ रही साढ़े 17 लाख वैक्सीन।बकरियों में पिछले कुछ वर्षों में फैली गोट पॉक्स की वैक्सीन ही रामबाण साबित होगी!
बिजनौर। जनपद में पशुओं पर नई संक्रामक बीमारी लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) का प्रकोप शुरू हो गया है। अब तक सामने आए 354 मामलों में से चार पशुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 45 ठीक भी हुए हैं। पशुपालन विभाग को ढाई लाख वैक्सीन की डिमांड भेजी गई है। वहीं पूरे प्रदेश के हिस्से में मात्र साढ़े 17 लाख वैक्सीन आने की संभावना है। फिलहाल इस बीमारी से बचाव व उपचार की कोई वैक्सीन ही नहीं है, बल्कि बकरियों में पिछले कुछ वर्षों में फैली गोट पॉक्स की वैक्सीन ही रामबाण साबित होगी!
एक दूसरे से दूर रखें पशु- जनपद बिजनौर में पशुओं पर नई संक्रामक बीमारी लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) का प्रकोप शुरू हो गया है। इस बीमारी के लक्षण दिखने के बाद एहतियात के तौर पर पशुओं को एक दूसरे से दूर रखना जरूरी है। क्षेत्र के किसानों को अपने पशुओं की देखभाल में सावधानी बरतनी चाहिए।
घबराएं नहीं, सावधानी बरतें पशुपालक- लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) गो-जातीय पशुओं में चमड़ी का रोग है जो लंपी स्किन डिजीज वायरस के कारण होता है। जानकारों का कहना है कि पशु पालकों को लंपी बीमारी से घबराने की नहीं, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। शासन-प्रशासन व पशुपालन विभाग की ओर से बीमारी की रोकथाम के लिए सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा है कि पशुपालक रोग प्रभावित क्षेत्र से पशु ना खरीदें। यह गौवंश और भैंसों को प्रभावित करने वाली एक संक्रामक, छूत और आर्थिक महत्व की बीमारी है। यह चमड़ी और शरीर के अन्य भागों में गांठ बनने के उपरान्त फटने से बने घावों के कारण कभी-कभी घातक भी हो सकती है।
क्या करें प्राथमिक उपचार? आमतौर पर पशुओं को बुखार आना, भूख न लगना और मुंह, नाक, थन, जननांग, मलाशय की त्वचा और श्लेष्मा झिल्ली पर गांठे बनना, दूध उत्पादन में कमी, गर्भपात, बांझपन और कभी-कभी मृत्यु इस रोग की नैदानिक अभिव्यक्तियां हैं। द्वितीयक जीवाणु संक्रमण होने से प्रभावित पशुओं की स्थिति और खराब हो जाती है। पीड़ित पशु के शरीर पर गांठे बनने के कारण इस रोग को गांठदार या ढेलेदार चमड़ी रोग भी कहा जाता है। एलएसडी प्रभावित किसी भी पशु में लम्पी स्किन डिजीज होने पर अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय से उसका इलाज कराएं। बीमार पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग कर घावों के उपचार एवं मक्खियों को दूर करने के लिए कीट विकर्षक/एंटीसेप्टिक दवा लगाएं।
सीवीओ विजेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में 354 केस सामने आए हैं, चार पशुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 45 ठीक हुए हैं। जांच के लिए भेजे गए सैम्पल में से 03 पॉजिटिव हैं, जबकि 12 निगेटिव हैं। पशुपालन विभाग को ढाई लाख वैक्सीन की डिमांड भेजी गई है। इस वैक्सीन को एलएसडी प्रभावित क्षेत्रों के आसपास वाले क्षेत्र के पशुओं को लगाया जाएगा। अभी इस बीमारी की कोई वैक्सीन नहीं बनी है। बकरियों की बीमारी में कारगर वैक्सीन इस रोग के उपचार में प्रभावी है।
बिजनौर। अपना दल (एस) के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी एड. ने जरुतमंद को रक्तदान कर हिन्दू मुस्लिम एकता का मिसाल कायम की। युवाओं से रक्तदान करने का भी आह्वान किया। युवा नेता शैलेन्द्र चौधरी को जानकारी मिली कि एक मुस्लिम व्यक्ति को ब्लड की जरूरत है। उन्होंने अपना खून डोनेट करने की इच्छा जाहिर की और ब्लड बैंक पहुंच गये जहां उन्होंने रक्तदान किया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान कर दूसरे के जिंदगी बचाने में सहयोग करना ही सबसे बड़ा धर्म होता है। नजीबाबाद की गंगा जमुनी संस्कृति को जिंदा रखते हुए उन्होंने सभी से बिना भेदभाव के जरुरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया।
बिजनौर। नजीबाबाद में अपना दल (एस) के क्षेत्रीय कार्यालय पर बाबू बीपी मंडल जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर चौधरी शैलेंद्र सिंह एडवोकेट पूर्व चेयरमैन की उपस्थिति में एक सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंडल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गए। शैलेंद्र चौधरी एडवोकेट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मंडल जी ने बिहार के सातवें मुख्यमंत्री के रूप में रहते हुए सामाजिक न्याय के लिए कार्य किया। बाबू जी दलित, वंचित और शोषितों के मसीहा थे। मंडल जी ने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर के समाज में एक चेतना को जागृत करने का काम किया। कार्यक्रम में सूर्य प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष आईटी सेल, हिमांशु राजपूत जिला महासचिव, यशपाल एडवोकेट, नरेश चौहान, अमर सिंह कश्यप, नरेश सैनी, राजीव शर्मा, सुंदर सिंह, गोपाल पहलवान, भानु प्रताप आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नजीबाबाद में अपना दल (एस) के क्षेत्रीय कार्यालय पर बाबू बीपी मंडल जी की जयंती मनाते कार्यकर्ता
सड़कों पर पैदल मार्च कर एसपी ने जनता को दिलाया सुरक्षा का अहसास। व्यापारियों, ठेले, रेहड़ी वालों और मुअज्जिज लोगों से किया संवाद स्थापित।एसपी के हाथ से टॉफी पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे।
बिजनौर। आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने अभियान चला रखा है।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में सख्त दिशा निर्देश दे रखे हैं।एसपी खुद भी जनसामान्य से मिल कर पुलिस का इकबाल बुलंद करने में जुटे हुए हैं। यही वजह है कि उनके मिलनसार व्यवहार से आमजन भी उनका मुरीद बना हुआ है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व क्षेत्राधिकारी चांदपुर सुनीता दहिया ने चांदपुर क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त की।
इस दौरान व्यापारियों, फल व्यापारी, रेहड़ी वालों व संभ्रांत लोगों से संवाद स्थापित किया। यही नहीं रास्ते में मिले बच्चों को टॉफी चॉकलेट भी दी। बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी उनके व्यवहार से अभिभूत हो गए। एसपी की इस कार्यप्रणाली से आमजन में सुरक्षा का एहसास बरकरार बना हुआ है।
पोषण पाठशाला में अभिभावकों को किया गया जागरूक। वीडियो कान्फ्रेसिंग एवं वेब लिंक के माध्यम से किया गया ’’पोषण पाठशाला’’ का आयोजन।
बिजनौर। पोषण अभियान के अन्तर्गत सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेसिंग एवं वेब लिंक के माध्यम से ’’पोषण पाठशाला’’ का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेन्द्र मिश्र के अनुसार पोषण अभियान के अन्तर्गत जन-सामान्य को पोषण के विषय में जागरूक करने के लिये शासन एवं निदेशालय द्वारा प्रत्येक माह पोषण पाठशाला का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में गुरुवार को पोषण का आयोजन किया गया, जिसमें विभागीय उच्चाधिकारियो के साथ-साथ विषय विशेषज्ञों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। पोषण पाठशाला का थीम ’’सही समय पर ऊपरी आहार की शुरूआत’’ थी। सही कार्यक्रम में उपस्थित विषय विशेषज्ञों द्वारा बच्चों के 06 माह का हो जाने पर सही समय पर ऊपरी आहार की शुरूआत किये जाने के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में जनपद की समस्त आंगनबाडी कार्यकत्रियों के द्वारा भी वेब लिंक के माध्यम से प्रतिभाग किया गया तथा आंगनबाडी केन्द्रों पर लाभार्थी भी उपस्थित रहे। आंगनबाडी कार्यकत्रियों के द्वारा शासन से प्राप्त स्मार्ट फोन के माध्यम से आंगनबाडी केन्द्र पर उपस्थित लाभार्थियों एवं जन-सामान्य को कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया ताकि लाभार्थी एवं जनसामान्य विषय विशेषज्ञों के द्वारा ऊपरी आहार की शुरूआत किये जाने सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गयी कि 06 माह पूर्ण होने के उपरान्त बच्चे को ऊपरी आहार दिये जाने की शुरूआत किया जाना नितान्त आवश्यक है, क्योंकि 06 माह की आयु पूर्ण हो जाने के उपरान्त बच्चे को मां के दूध से पूरा पोषण नहीं मिल पाता है, जिससे बच्चे का मानसिक एवं शारीरिक विकास प्रभावित होता है। विशेषज्ञों के अनुसार बच्चे को 06 माह के उपरान्त विभिन्न पोषण विविधताओं से भरपूर अद्र्व ठोस आहार देना चाहिए। एक ही प्रकार का ऊपरी आहार बार-बार दिया जाना उचित नहीं है, इसलिये आहार में विविधता लानी चाहिए ताकि बच्चे के शरीर को प्रत्येक प्रकार के पोषण तत्व मिलते रहें तथा बच्चा मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकसित हो सके। विषय विशेषज्ञों के अनुसार ऊपरी आहार के साथ-साथ मां का दूध भी 02 वर्ष तक जारी रखना चाहिए, क्योकि मां के दूध में बच्चे के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये जरूरी लगभग सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। बच्चे के बीमार होने पर भी मां द्वारा स्तनपान कराना तथा ऊपरी आहार दिया जाना जारी रखना चाहिए, इससे बच्चे को कुपोषण से लड़ने में सहायता मिलती है।
मुख्यमंत्री के 1- ट्रिलियन के लक्ष्य प्राप्ति में आईआईए बनेगा सहयोगी। नवंबर में योगी के बिजनौर आने की संभावना।
बिजनौर। राष्ट्रीय इन्डस्ट्री एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल कर उत्तर प्रदेश को 1- ट्रिलियन के लक्ष्य की पूर्ति में सहयोगी बनने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि आईआईए ने इस लक्ष्य में सहयोगी की भूमिका निभाने के लिए प्रदेश की सभी तहसीलों में व्यापक सर्वे के आधार पर सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योगों की स्थापना की तैयारी कर ली है।
इस सम्बन्ध में आईआईए द्वारा प्रत्येक तहसील में कच्चे माल और स्थानीय दक्षता के आधार पर एक तहसील एक उत्पाद का चयन कर उद्योग स्थापित किये जायेंगे। प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण कृषि बागवानी व पशु पालन की आपार सम्भावनाएं हैं। इन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आईआईए नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में इन्डिया फूड एक्सपो का आयोजन भी कर रहा है। इस प्रयास से ग्रामीण स्तर पर छोटे बड़े उद्योग स्थापित होंगे वहीं बड़ी संख्या में युवकों को रोजगार भी मिलेगा। आईआईए के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि नवम्बर में होने वाले सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री के द्वारा कराने की इच्छा एसोसिएशन की है। इस पर मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में आने की सैद्धांतिक सहमति देते हुए कहा कि एसोसिएशन प्रदर्शनी का आयोजन करना चाहिए ताकि एक तहसील एक उत्पाद के प्रति जागरूक किया जा सके ये अच्छा प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडीओपी योजना प्रदेश में काफी सफल रही है आज एक जिले में एक से अधिक उत्पाद हैं। आईआईए से उन्होंने ओडीओपी व ओटीओपी के अन्तर्गत उत्पादित वस्तुओं के निर्यात पर अधिक कार्य करने को कहा।इस अवसर पर आईआईए के प्रतिनिधिमण्डल में अलोक अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, रजनीश सेठी चैयरमेन एमएसएमई कलस्टर डवलपमेंट, अवधेश अग्रवाल राष्ट्रीय सचिव, डीएस वर्मा अधिशासी निदेशक शामिल रहे।
लखनऊ। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के कुख्यात बदमाश आदित्य राणा की कस्टडी से फरारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई थानों में आदित्य के खिलाफ संगीन धाराओं में ढाई दर्जन केस दर्ज है। बिजनौर एसपी दिनेश के अनुसार आरोपी की फरारी के बाद पुलिस सतर्कता बरत रही है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की नाकेबंदी कर दी गई है। इसके साथ ही उसके केस में वादी और गवाहों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। फरार बदमाश आदित्य राणा जल्द पुलिस के कब्जे में होगा।
CRPF में जाकर करता देश की सेवा- बिजनौर के गांव राणा नंगला निवासी आदित्य पुत्र राजपाल का नाम पहली बार 2013 में गांव कासमाबाद में हुई धर्मवीर की हत्या में आया था। उसका सीआरपीएफ में चयन हो गया था, लेकिन हत्या में नाम आने के कारण वह ट्रेनिंग पर नहीं जा पाया।
बिजनौर में पुलिस सतर्क, बढ़ाई चौकसी आदित्य के फरार होने के बाद बिजनौर पुलिस सतर्क हो गई है। जिले के बॉर्डर पर निगाह रखने के साथ-साथ छह टीमों को उसकी तलाश में लगाया गया है। आदित्य के फरार होने की सूचना मिलते ही बिजनौर में अलर्ट कर दिया गया। एसपी दिनेश सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं। डायल 112 की गाड़ियों को भी जेड मिशन पर रखा गया है। आदित्य के गांव राणा नंगला के आसपास भी पुलिस की गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं।
कस्टडी से पहले भी हो चुका था फरार कुख्यात आदित्य पुलिस की कस्टडी से पहले भी फरार हो चुका है। अगस्त 2017 में पेशी के दौरान मुरादाबाद पुलिस की कस्टडी से भी फरार हो गया था। फरार होने के बाद उसने अपने गांव के ही मुकेश की 14 अक्तूबर को मुखबिरी के शक में हत्या कर दी थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो आदित्य पुलिस की घेराबंदी से चार बार फायरिंग कर फरार हो चुका है।
“आदित्य राणा का लंबा आपराधिक इतिहास है। इसका लूट और हत्या करने का गैंग है, जो रजिस्टर्ड है। आदित्य के फरार होने के बाद पुलिस सतर्क है। उन लोगों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जो आदित्य के खिलाफ दर्ज कराए गए केस में वादी या गवाह हैं। शाहजहांपुर पुलिस के साथ तालमेल कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैैं। छह टीमों को लगाया गया है” – दिनेश सिंह, एसपी बिजनौर
चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात- राणा के फरार होने के बाद बिजनौर पुलिस बेहद सतर्क हो गई है। एसओजी व सर्विलांस सहित छह पुलिस टीमों को उसकी खोज में लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट किया है। आदित्य राणा के गांव स्थित घर पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उसके गांव राणा नंगला को पुलिस ने छावनी में तबदील कर दिया है। आदित्य के गैंग में 20 से अधिक बदमाश बताए जा रहे हैं।
बोले SO स्योहारा- स्योहारा थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि दो परिवारों की रंजिश का मामला है। दो मर्डर हो चुके हैं। कानून व्यवस्था और परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पांच हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी के मुकदमे- अपराध की दुनिया में आदित्य राणा का सफर वर्ष 2013 में एक हत्या के साथ ही शुरू हो गया था। उसके खिलाफ जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा में 12, धामपुर में 01, नहटौर में 03, हीमपुर दीपा में 01, शेरकोट में 01, चांदपुर में 01 व सिविल लाइंस मुरादाबाद में 02 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
दरोगा समेत 4 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज। बिजनौर पेशी से लौटते शाहजहांपुर में हुई वारदात। खाना खाने के दौरान टॉयलेट के बहाने निकल भगा। बिजनौर से लेकर लखनऊ तक हड़कंप
लखनऊ/ बिजनौर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जेल में बंद कुख्यात बदमाश आदित्य राणा पुलिस हिरासत से फरार हो गया। मंगलवार को लखनऊ पुलिस बिजनौर जिला अदालत में एक मुकदमे में पेशी के लिए राणा को लेकर आई थी। बिजनौर से वापस जाते हुए शाहजहांपुर में ढाबे पर खाना खाने के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। राणा के फरार हो जाने से उसे हिरासत में लेकर चल रहे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई। सूचना पर रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र की पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। आदित्य राणा बिजनौर जिले के थाना स्योहारा के राणा नंगला गांव का रहने वाला है। उस पर लूट, हत्या, अपहरण, रंगदारी समेत तमाम संगीन धाराओं में 29 मुकदमे दर्ज हैं।
टॉयलेट करने के बहाने हुआ चंपत आदित्य राणा को पेशी से वापस लेकर लखनऊ पुलिस लौट रही थी। शाहजहांपुर में रेड चिली ढाबे पर वह खाना खाने को रुके। इसी दौरान टॉयलेट करने के बहाने चकमा देकर वह फरार हो गया। देर रात फरार हुए अपराधी की तलाश में पुलिस लगातार तलाशी अभियान छेड़ दिया। इस मामले में लापरवाही बरतने के कारण दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरोगा समेत 4 पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज- सीओ अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लखनऊ और बिजनौर पुलिस को सूचना दे दी गई है। चार पुलिसकर्मियों और फरार कैदी आदित्य राणा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसमें लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात सब-इंस्पेक्टर दीपक कुमार, सिपाही अमित कुमार, रिंकू और चालक मनोज शामिल हैं।
2 दर्जन से अधिक मुकदमे हैं दर्ज- बिजनौर के स्योहारा निवासी आदित्य राणा पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। वह संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमों को लेकर लखनऊ जेल में बंद था। राकेश, मुकेश के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है। इससे पहले 4 अगस्त 2017 को हत्या के आरोप में जेल में बंद आदित्य मुरादाबाद मे पेशी के लिए कचहरी स्थित सेशन कोर्ट से सिपाही की आंखों में मिर्च झोंक कर हथकड़ी सहित फरार हो गया था।
सुर्खियों में आया कब- स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम राणा नंगला निवासी कुख्यात बदमाश आदित्य चौधरी गांव के ही दो सगे भाइयों राकेश व मुकेश की हत्या करके सुर्खियों में आ गया था। आदित्य ने पुलिस से मुखबिरी के शक में 14 अक्टूबर 2017 को गांव के पास ही मुकेश की गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। मामले की पैरवी मुकेश का भाई राकेश कर रहा था। फिर 27 सितंबर 2018 को आदित्य ने राकेश की भी हत्या कर दी। मुकेश हत्याकांड के पैरोकार राकेश की हत्या के मामले में मेरठ जेल में बंद आदित्य, उसकी बहन मोनिका समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
क्या हुआ था वर्ष 2017 में? गांव राणा नंगला निवासी राकेश की गांव बेरखेड़ा में बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। राकेश हत्याकांड में कुख्यात बदमाश आदित्य गैंग का नाम सामने आया था। आदित्य ने 14 अक्तूबर 2017 को राकेश के भाई मुकेश को पुलिस को मुखबिरी करने के शक में गोलियों से भून डाला था। मुकेश हत्याकांड की पैरवी उसका भाई राकेश कर रहा था। इस बात पर ही आदित्य गैंग ने राकेश का भी कत्ल कर दिया। मेरठ जेल में बंद आदित्य ने राकेश की हत्या की जिम्मेदारी अपने गैंग को दी थी। इस मामले में जेल में बंद आदित्य, उसकी बहन मोनिका, चाचा जयवीर, जयवीर के बेटे शुभम, दूसरे चचेरे भाई राहुल, आदित्य के भाई बिट्टू व रोबिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मोनिका पर पहले से ही अपने भाई आदित्य की मदद करने के आरोप लगते रहे थे। आदित्य के गैंग की कमान मोनिका के हाथ में रहती थी। आदित्य की फरारी के दौरान भी मोनिका ही गैंग को चला रही थी। राकेश की हत्या के बाद गांव राना नंगला व बेरखेड़ा में सन्नाटा पसर गया था ।
कुलदीप राजपूत बने जिलाध्यक्ष, संजय सिंह जिला मंत्री। सर्वसम्मति से हुआ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ का चुनाव।
बिजनौर। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ के चुनाव में कुलदीप राजपूत को सर्वसम्मति से निर्विरोध संगठन का जिला अध्यक्ष और संजय सिंह को जिला मंत्री चुना गया।
मोहम्मदपुर देवमल विकास सभागार में जनपद के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में जनपद की कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। कुलदीप राजपूत को जिला अध्यक्ष, संजय सिंह जिला मंत्री, सुश्री गौसिया अंसारी जिला उपाध्यक्ष, नीरज कुमार कोषाध्यक्ष, नसीम अहमद मीडिया प्रभारी, अजीत सिंह जिला संगठन मंत्री सर्वसम्मति से मनोनीत किए गए। इस अवसर पर आगामी बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कुलदीप राजपूत, संजय सिंह, गौसिया अंसारी, नीरज कुमार, नसीम अहमद, अजीत सिंह, अनुभव पंडित, रामनील कुमार, श्रीमती करुणा, इरफान अली मंसूरी, सचिन भाटी, श्रीमती विनीता, कुमारी शिखा एवं अन्य ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर संगठन को मजबूत रखने और आपस में एकता रखने का भी आह्वान किया गया।
केन्द्रीय रेलवे मंत्री ने किया धामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सौंपे धामपुर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव हेतु ज्ञापन।
बिजनौर। केन्द्रीय रेल एवं दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जनपद बिजनौर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन धामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। श्री वैष्णव ने स्टेशन परिसर व भवन, माल गोदाम, सर्कुलेटिंग एरिया आदि के निरीक्षण के साथ ही स्टेशन में संचालित विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा। प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही रेल अधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी की। मंत्री ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों व किसान भाईयों से भी भेंट व वार्ता की।
इससे पहले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव धामपुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक अशोक राणा सहित भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बुके देकर उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने धामपुर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव हेतु ज्ञापन भी सौंपे। इसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव अपने काफिले के साथ राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गये।
इस अवसर पर महानिदेशक आशुतोष गंगल, अपर मण्डल रेल व्यवस्थक (परिचालन) राकेश सिंह, अपर मण्डल रेल व्यवस्थापक (इन्फ्रा) एनएन सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्यिक प्रबंधक सुधीर सिंह, असिस्टेंट कमांडर त्रिलोक सिंह रावत, रेलवे स्टेशन मास्टर प्रतीक चौहान, रेलवे प्रधान कार्यालय के सभी विभागाअध्यक्ष, मण्डल व शाखा कार्यालय के अधिकारी के अलावा चेयरमैन राजू गुप्ता, महेंद्र धनौरिया, एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, दिनेश सैनी, भूपेंद्र बॉबी, प्रियंकर राणा, सभासद पुरुषोत्तम अग्रवाल, डीएस चौहान, प्रमोद राठी, आकाश जोशी, डीएस चौहान, राघव शरण गोयल, सुभाष चौहान, दयाशंकर राणा आदि उपस्थित रहे।
साथियों के साथ कांस्य पदक की जीत का जश्न मानते हुए 8 नंबर जर्सी में लवी चौधरी
ईरान में छाया बिजनौर का छोरा लवी। 29 को बिजनौर के नेहरू स्टेडियम में स्वागत की तैयारियां।
नई दिल्ली।ईरान के तेहरान में आयोजित हुई जूनियर एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2022 में भारतीय टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सोमवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने दक्षिण कोरिया को हराया। यह जीत इसलिए महत्वपूर्ण है। छोटा भाई लवी चौधरी ऐसे ही एक दिन वालीबॉल की दुनिया का सिरमौर बने; यही कामना है।29 अगस्त को बिजनौर के नेहरू स्टेडियम में स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।
पत्रकार साथी का छोटा भाई-बिजनौर के पत्रकार साथियों के लिए यह जीत इसलिए महत्तवपूर्ण है, क्यूंकि इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले लवी चौधरी, न केवल जिले के रहने वाले हैं, बल्कि पूर्व में हिन्दुस्तान और वर्तमान में अमर उजाला में कार्यरत अचल चौधरी के छोटे भाई हैं।
गौरतलब है कि ईरान में खेली गई अंडर-18 एशियन चैंपियनशिप में भारत की टीम ने कांस्य पदक जीता है। टीम में मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली कस्बे के आर्यन बालियान, सहारनपुर के देवबंद के आदित्य राणा और बिजनौर के लवी चौधरी भी शामिल थे।
16 अगस्त को दी थी थाईलैंड को मात 16 अगस्त को भारतीय टीम ने रोचक मुकाबले में थाईलैंड को मात दी थी। उसके बाद 18 अगस्त को भारत की टीम ने कोरिया के साथ मुकाबले में भी एकतरफा जीत हासिल की। वहीं 20 अगस्त की शाम को चीनी ताइपे की टीम को हराकर सेमीफाइनल क्वालीफाई किया। सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबले में ईरान की टीम ने भारतीय टीम को हरा दिया। सोमवार देर शाम चैंपियनशिप में भारत की टीम ने कोरिया को हराकर कांस्य पदक पर अपना कब्जा किया।
2003 में जीता था भारत ने अंडर-18 खिताब भारत ने 2003 में एशियाई अंडर-18 लड़कों की वॉलीबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीता था। उसके बाद भारतीय टीम 2005, 2008 में कांस्य पदक जीतने के अलावा 2007 में उपविजेता रही। अब 2010 के बाद पहली बार भारत की टीम ने चीनी ताइपे को हराकर सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया। फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम ने कांस्य पदक हासिल कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। भारतीय टीम की इस जीत से 2023 में अंडर-19 वॉलीबॉल विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने में मदद मिलेगी।
रेलवे और बीएसएल में विशेष योजनाओं पर हो रहा काम: अश्वनी वैष्णव।दो दिवसीय दौरे पर बिजनौर पहुंचे रेलवे एवं दूर संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव।प्रेस वार्ता में बताईं सरकार की आगामी योजनाएं। गांव-गांव तक उपलब्ध होंगी आधुनिक संचार सुविधा।
बिजनौर। भारत सरकार रेलवे विभाग को अत्यधिक सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष योजनाएं बनाने की तैयारियां कर रही है। रेलवे एवं दूर संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने यह बात प्रेस वार्ता में कहीं। रेलवे एवं दूर संचार मंत्री मंगलवार को विशेष ट्रेन से दो दिवसीय दौरे पर बिजनौर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मेरठ से हस्तिनापुर व बिजनौर रेलमार्ग का सर्वे कराया जाएगा।
भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बिजनौर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने के निर्देश रेलवे विभाग के अधिकारियों को जारी किये जा चुके हैं। अब ये रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नज़र आने लगेगा। बिजनौर रेलवे स्टेशन छोटा ज़रूर है लेकिन अब इसकी सूरत बड़े शहरों के रेलवे स्टेशनों जैसी होगी। बिजनौर नगीना रेलवे फाटक पर बहुत जल्दी फ्लाई ओवर बनाया जायेगा। जन प्रतिनिधियों के माध्यम से भी ये जानकारी मिली है। इसके निदान के लिए उन्होंने डीआरएम को इस्टीमेट बनाकर उनके सामने प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किये हैं। सरकार ने इस वर्ष 62 हज़ार करोड़ रुपए की छूट रेलवे यात्रियों को दी है, जो अब तक कि सबसे बड़ी छूट है।
उन्होंने बताया कि सरकार दूर संचार की सुविधाओं से भी जनता को सीधे तौर पर लाभ पहुँचने के लिए प्रयासरत है, जिसके तहत भारत संचार निगम गांव और देहातों में फुल पावर के टावर लगा कर ग्रामीण जनता को नई दूर संचार की सुविधा मुहैया कराएगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने एक लाख 64 हजार करोड़ रुपए जारी किये हैं। पिछले बार 92 हजार करोड़ रुपए जारी हुए थे। पिछली सरकारों ने बीएसएनएल को बिल्कुल बर्बाद कर दिया। अब डेढ़ से दो साल के भीतर हालात सुधार दी जाएगी। संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये गए हैं। इस दौरान कई बीजेपी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव मंगलवार सुबह करीब सवा 10 बजे विशेष ट्रेन से रेलवे स्टेशन बिजनौर पहुंचे। उनके साथ भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल भी मौजूद थे। यहां पर भाजपा नेताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इसके बाद रेल मंत्री ने भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उप कृषि निदेशक ने चेताया जालसाजों से बचे किसान। सोलर पम्प स्थापना हेतु धनराशि जमा कराने हेतु नहीं किया जाता कोई फोन।
बिजनौर। उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र ने जनपद के समस्त किसान भाइयों को सचेत व सूचित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम०-कुसुम) योजनान्तर्गत कृषि विभाग से सोलर पम्प स्थापना हेतु अभिलेख धनराशि बैंक में जमा कराने के सम्बन्ध में कोई फोन नहीं किया जाता है। प्रकाश में आया है कि कुछ जालसाज संस्था/व्यक्तियों द्वारा कृषकों को फोन करके सोलर पम्प स्थापना के सम्बन्ध में कृषक के अभिलेख/धनराशि अपने बैंक खाते में जमा कराने के सम्बन्ध में फर्जी कॉल की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि धनराशि जमा कराने या अभिलेख लेने के संबंध में किसी किसान भाई के पास कोई फोन आता है, तो वह उसके द्वारा बताये गये बैंक खाता सं० में कोई धनराशि जमा न करें और न ही अपना कोई अभिलेख दें। यदि कोई किसान भाई किसी फर्जी कॉल पर सोलर पम्प के सम्बन्ध में अपने अभिलेख या धनाशि जमा करते हैं, तो उनको आर्थिक हानि हो सकती है, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। कृषि विभाग की इसमें कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
30 अगस्त तक दिव्यांग पेंशन लाभार्थी करा लें आधार प्रमाणीकरण- सीडीओ
बिजनौर। दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत आच्छादित होने वाले लाभार्थियों को अपनी दिव्यांग पेंशन में अपना आधार प्रमाणीकरण कराना आवश्यक है। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने उक्त जानकारी देते हुए अवगत कराया कि दिव्यांग पेंशन में आधार प्रमाणीकरण न होने की स्थिति में पेंशनरों के बैंक खातों में पेंशन धनराशि अंतरित नहीं की जा सकेगी। पेंशनधारकों की सुविधा हेतु शासन द्वारा पेंशन की विभागीय बेवसाईट पर पेंशनरों के लिए स्वयं आधार प्रमाणीकरण की सुविधा प्रदान की गयी है।
उन्होंने कहा कि जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने अभी तक आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया है, वह 30 अगस्त, 2022 तक आधार प्रमाणीकरण अवश्य करा लें। सीडीओ ने बताया कि जिन दिव्यांगजनों के आधार प्रमाणीकरण नहीं हुए हैं, वे किसी भी दिवस में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में आकर आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं या अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र से भी आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण- पत्र, बैंक पासबुक एवं मोबाईल नम्बर की आवश्यकता होगी, जिन लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया जाता है। तो ऐसी स्थिति में भविष्य में उनको दिव्यांग पेंशन का लाभ दिया जाना सम्भव नहीं होगा, जिसके लिये वह स्वयं उत्तरदायी होंगे। किसी भी समस्या के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बिजनौर के मोबाईल नम्बर 7060049900 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
मांगों को लेकर सहकारी बैंक कर्मचारियों का धरना शुरू। चार दिन काली पट्टी बांध कर किया था कार्य।
बिजनौर। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा केंद्रीय आह्वान के तहत दिनांक 18 अगस्त 2022 से समस्याओं / माँगों के समर्थन में आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार से शाखा कार्यालय पर पांच कर्मचारियों ने तीन दिवसीय धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान प्रदर्शन व नारेबाजी के साथ सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी के माध्यम से आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।
कोआपरेटिव बैंक इम्प्लाइज यूनियन शाखा बिजनौर के अध्यक्ष मनिंदर कुमार व मंत्री धर्मवीर सिंह ने आरोप लगाया कि जिला सहकारी बैंक लि0, बिजनौर के कर्मचारियों की न्यायिक मॉंगों को लम्बे समय से आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता उ0प्र0 सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अन्य सक्षम अधिकारियों द्वारा लम्बित रखा जा रहा है। जिला सहकारी बैंकों के श्रमिक संगठन कोआपरेटिव बैंक इम्पलाइज यूनियन उoप्रo द्वारा प्रत्येक स्तर से मांगों के समाधान का प्रयास किया है। यह मांगे कर्मचारियों की ही नहीं बल्कि बैंकों की कार्यप्रणाली व व्यापक भ्रष्टाचार के प्रकरणों की जाँच से सम्बन्धित भी हैं, लेकिन न्यायिक मांगों के समाधान हेतु कोई कार्यवाही न होने के कारण यूनियन के केन्द्रीय कार्यालय द्वारा आन्दोलन का नोटिस आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता उ०प्र० लखनऊ व जिला सहकारी बैंकों के सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी / प्रबन्धन को दिया है एवं अन्यों को भी अवगत कराया है।
ज्ञापन में बताया गया कि नये लाईसेन्स प्राप्त 16 जिला सहकारी बैकों के कर्मचारियों को भी आयुक्त एवं निबन्धक के वेतनमान पुनरीक्षण परिपत्र की सुविधा दी जाएं। आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता उ०प्र० के वेतनमान पुनरीक्षण परिपत्रों के द्वारा निर्गत जिला सहकारी बैकों के कर्मचारियों के वेतनमान लागू किये जाएं। जिला सहकारी बैकों के कम्प्यूटराईजेशन / डिजिटलाइजेशन में प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमितताओं की जॉच कराई जाये व आधुनिकीकरण हेतु तकनीकी / बैंकिंग / सूचना प्रोद्यौगिकी प्रोफेशनल विशेशज्ञों की कमेटी का गठन किया जाए। चीनी मिलों को नियमों अधिनियमों, नाबार्ड विभाग व सामान्य बैंकिंग के नियमों का उल्लघंन कर बैकों द्वारा वित्तपोषण करने की जॉच कराई जाए। इसके अलावा 2012 से 2017 के मध्य भर्ती कर्मचारियों से सम्बन्धित आयुक्त एवं निबन्धक कार्यालय के परिपत्रों के द्वारा लगाए गए समस्त प्रतिबन्ध समाप्त करते हुए समस्त सुविधाएं बहाल की जाएं।
इससे पहले 19 से 22 अगस्त 2022 तक सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक विरोध करते हुए कार्य कर चुके हैं।
डेंगू एक गम्भीर रोग, सावधानी व सतर्कता बनाए रखें-जिलाधिकारी। लक्षण दिखने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल में चिकित्सीय परामर्श लें व जांच कराएं। दायित्वों के निर्वहन में यदि शिथिलता या लापरवाही बरती जाती है तो दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही।
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शासन स्तर से समय-समय पर कराये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में आमजन को अवगत कराते हुए कहा कि डेंगू रोग एक गम्भीर रोग है जो मादा एडीज इजिप्टाई मच्छर के काटने से फैलता है। उन्होंने कहा कि सावधानी व सर्तकता बनायें रखें। लक्षण दिखने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल में चिकित्सीय परामर्श लें व जांच करायें। उन्होंने अधिकारियों के दायित्व निर्धारित करते हुए कहा कि शिथिलता या लापरवाही बरती जाती है तो दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ ही शासन को सूचित कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद बिजनौर मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गयाहै।
जिलाधकारी ने बताया कि इस रोग का प्रसार अधिकतर माह जुलाई से माह नवम्बर के मध्य होता है। यह मच्छर घर के अन्दर व उसके आस-पास के वातावरण में रहता है और पलता है तथा केवल दिन के समय में काटता है और रात को विश्राम करता है। डेंगू बुखार का वायरस (विषाणु) इन मच्छरों के द्वारा एक प्रभावित व्यक्ति से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में फैलता है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि डेंगू के नियन्त्रण हेतु विभिन्न कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करायी जायें जिसमें प्रत्येक जिला स्तरीय चिकित्सालय में डेंगू के रोगियों के लिये एक पृथक वार्ड चिन्हित किया जाये। प्रत्येक बैड पर रोगी के लिए मच्छरदानी की व्यवस्था हो, सम्भावित डेंगू रोग के सभी रोगियों का चिकित्सालय में भर्ती कर निःशुल्क उपचार किया जाये। इन रोगियों के रोग की पुष्टि हेतु सीरम का जॉच एलाइजा/रेपिड टेस्ट द्वारा कराई जाये। सभी रोगियों का टूर्निकेट टेस्ट तथा प्लेटलेट काउन्ट कराया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि चिकित्सालय एवं रोगियों के निवास स्थान के क्षेत्र में एडिज इजिप्टाई मच्छर के घनत्व का नियमित अनुश्रवण किया जाये। कन्टेनर इन्डेक्स एवं हाउस इन्डेक्स के माध्यम से एडिज इजिप्टाई मच्छर के लार्वा की जानकारी नियमित रूप से कराई जाये। वाहक मच्छर पर नियन्त्रण हेतु घर के बर्तनों, कूलरों, घड़े, पानी की टंकी में एकत्रित पानी एक सप्ताह के अन्दर अवश्य बदल दें। बहुमंजिली इमारत में वाहक मच्छर की वृद्धि को रोकने के लिये उनके प्रबन्धकों के स्तर से यह सुनिश्चित करा लें कि उनकी इमारतों कूलर, पानी की टंकी आदि दशा में बदल दिया जाये। प्रत्येक व्यक्ति शरीर को अधिक से अधिक ढकने के लिये उपयुक्त कपड़े पहने। मच्छरदानी एवं अन्य उपाय जैसे- मैटस, अगरबत्ती, क्रीम इत्यादि का प्रयोग करे। समस्त स्कूल/कालेज में बच्चों में मच्छर के काटने बचाने की पूरी बॉह के कपडे तथा पैरों में लम्बे मोजे/सलवार इत्यादि पहनने की सलाह दें।
चिकनगुनिया रोग पर भी रखें नजर- उन्होंने कहा कि चिकनगुनिया रोग भी एक वायरस के कारण होता है। इसका प्रसार भी डेंगू के समान एडिज इजिप्टाई मच्छर द्वारा होता है। इस रोग के मुख्य लक्षण भी डेंगू की तरह तेज बुखार के साथ शरीर के सभी जोड़ों में असहनीय दर्द तथा शरीर में दाने होना होता है। इस रोग से बचाव हेतु उपरोक्तानुसार डेंगू के समान सभी उपाय कराये जाएं। रोग की पुष्टि हेतु चिकनगुनिया रोग के सम्भावित रोगियों के सीरम की जाँच एन०सी०डी०सी०, 22 शाम नाथ मार्ग, दिल्ली (भारत सरकार) में भेजकर कराई जाये।
हाई कोर्ट ने तय की जिम्मेदारी- जिलाधकारी ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश के द्वारा नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी एवं नगर निगमों व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन अपने क्षेत्र में सामान्य सफाई के लिए उत्तरदायी होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी सफाई के लिए उत्तरदायी होगे। निजी नर्सिंग होम के मालिक व्यवस्थापक एवं प्रभारी अपने जनपद के जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डेंगू से पीड़ित व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट होने पर अनिवार्य रूप से सूचित करेगें। राज्य सरकार रोग से बचाव हेतु किये जाने वाले उपायों की जनसामान्य में जानकारी हेतु व्यापक प्रचार- प्रसार करेगी।
सीएमओ बनाए गए नोडल अधिकारी- डीएम ने कहा कि उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु जनपद बिजनौर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वयं यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित प्रारूप पर सूचना शासन को प्रत्येक दिन समय से प्राप्त होती रहे। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता/सेनिटाईजेशन को अपनाते हुए समस्त विभागाध्यक्ष अपने से सम्बन्धित कार्याे/निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
स्योहारा पुलिस ने 1560 एलप्रो जॉम नशीली गोलियों के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार।
बिजनौर। नशे के खिलाफ स्योहारा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान का असर क्षेत्र में दिखने को मिल रहा है। आम लोग पुलिस को नशा सप्लाई करने वालों के बारे में सूचना दे रहे हैं और इसी जागरूकता अभियान के तहत मिली एक सूचना पर स्थानीय पुलिस ने दो लोगों को डेढ़ हजार नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने सूचना के आधार पर नफीस पुत्र खुर्शीद निवासी मोहल्ला जुमेरात का बाजार के पास से 720 एलप्रो जॉम की नशीली गोलियों व प्रदीप पुत्र छोटे सिंह निवासी भगवानपुर रैनी के पास से 840 एलप्रो जॉम की नशीली गोलियां बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नशे की गोलियों का व्यापार करते हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।
जागरूकता अभियान का नतीजा- प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में पुलिस आम लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर रही है। इसी का नतीजा है कि इन दोनों आरोपियों को नशे की गोलियों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।
सुरक्षा जवान व सुपरवाईजर की नियुक्तियों के लिए 25 से शिविर।
25 अगस्त से सुरक्षा जवान व सुपरवाईजर की नियुक्ति हेतु विकास खण्ड मुख्यालयों पर होगा शिविर का आयोजन।
मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर पूर्ण बोरा
बिजनौर। जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों में बेरोजगारों को रोजगार उलपब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में सुरक्षा जवान व सुपरवाईजर की नियुक्ति की जायेगी। ब्लॉक स्तर पर इसके लिए शिविर की तिथियाँ घोषित कर दी गयी हैं। यह जानकारी भर्ती अधिकारी रिजनल ट्रेनिंग एकेडेमी देहरादून रजनीश सिंह द्वारा दी गई।
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने सभी विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पूर्ण रूप से अपेक्षित सहयोग प्रदान करें तथा भर्ती अधिकारी द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओं के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान दें। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड कार्यालय पर प्रातः 10ः00 बजे से 3ः30 बजे तक अलग-अलग विकास खण्डों में भर्ती आयोजित की जायेगी। दिनांक 25 अगस्त को विकास खण्ड नजीबाबाद एवं अफजलगढ़, 26 अगस्त को विकास खण्ड किरतपुर एवं धामपुर, 27 अगस्त को विकास खण्ड कोतवाली एवं हल्दौर, 29 अगस्त को विकास खण्ड स्योहारा एवं जलीलपुर, 30 अगस्त को विकास खण्ड नूरपुर एवं नहटौर और अन्तिम रोजगार शिविर 31 अगस्त को विकास खण्ड मौहम्मदपुर देवमल में आयोजित किया जायेगा।
भर्ती अधिकारी रिजनल ट्रेनिंग एकेडेमी देहरादून रजनीश सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि इस भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी जो 10 वीं पास आयु 21 से 35 वर्ष और वजन 56 किलो से 96 किलो तक और न्यूनतम लम्बाई 168 सेमी0 ही पात्र होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों एवं आधार कार्ड, एक पासपोर्ट साईज फोटो और केवल चयनित अभ्यर्थी रूपये 350 लेकर विकास खण्ड कार्यालय पर तिथिवार स्वयं उपस्थित हों। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के एक माह के प्रशिक्षण उपरान्त 65 वर्ष स्थाई नौकरी के साथ 12,000 रूपये से 15,000 रूपये तक के साथ पी0एफ0, ग्रेच्युटी, पेंशन, बोनस, फैमली मेडिकल सुविधा, वेतन वृद्धि, प्रोमेशन जैसी अनेक सुविधायें दी जायेगी। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए कमाण्डेन्ट कार्यालय मो 0 नं0-7456026599 , 9140281994 पर संपर्क किया जा सकता है।
सफलतापूर्वक आयोजित हुई खरीफ उत्पादकता गोष्ठी, अनेक किसान हुए लाभान्वित
मेले में कृषि योजनओं, निवेशों, फसल बचाव व कृषि की दी गई नवीनतम जानकारी
बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी 2022 एवं नेशनल मिशन ऑन एडिविल ऑयल (ऑयल सीड्स) योजनान्तर्गत खरीफ तिलहन किसान मेले का आयोजन कॉकरान वाटिका, नजीबाबाद रोड, बिजनौर में किया गया।
कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र सहित कृषि व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व लगभग 800 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी का संचालन अपर जिला कृषि अधिकारी हरज्ञान सिंह द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसान मेला/गोष्ठी का फीता काटकर शुभारम्भ एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। निरिक्षण के समय कृषि विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल पर देय अनुदान के सम्बन्ध में उन्होंने जानकारी भी प्राप्त की।
इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिये कि जिन कृषकों द्वारा जैविक विधि से अचार एवं अन्य उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं, उन उत्पादों को एफएसएसएआई से प्रमाणित कराया जाये ताकि उत्पाद की गुणवत्ता निर्धारित हो सके। इसके साथ ही महिला समूह द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों की पैकेजिंग की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के समय उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि महिला समूह/एफपीओ एवं डास्प द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादकों के व्यापक प्रचार प्रसार कराने हेतु जनपद में स्थित शॉपिंग मॉल एवं साप्ताहिक बाजारों में जैविक उत्पादकों को रखवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर द्वारा अपने सम्बोधन में जैविक खेती पर जोर देते हुए गोष्ठी में उपस्थित कृषकों से अपेक्षा की गई कि किसान अधिक से अधिक जैविक खेती कर अपनी आय में उत्तरोतर वृद्धि कर सकते हैं। साथ ही फसल अवशेष के सम्बन्ध में उपस्थित कृषकों को सलाह दी गई कि आप अपनी फसल से प्राप्त भूसे को सुरक्षित रखें ताकि गोशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसे की उपलब्धता हो सके तथा फसल अवशेष को न जलाकर इकट्ठा कर डी-कम्पोज कर जैविक खाद का उत्पादन करें। इनके द्वारा गोष्ठी में उपस्थित कृषकों को निःशुल्क उर्द बीज मिनीकिट का वितरण किया गया।
जिला कृषि अधिकारी बिजनौर डा0 अवधेश मि़श्र द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजनाओं में देय अनुदान के विषय में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषकों को कृषि निवेशों की उपलब्धता के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला कृषि रक्षा अधिकारी मनोज रावत ने मुरादाबाद में स्थापित आईपीएम लैब द्वारा तैयार किये जा रहे ट्राइकोडर्मा हारजियेनम एवं ब्यूवेरिया बेसियाना के विषय में बताया गया कि जैविक खेती के उत्पादन बढ़ाने हेतु कृषकों को अनुदान पर उपलब्ध कराये जाते हैं तथा 75 प्रतिशत देय अनुदान की धनराशि का भुगतान सीधे कृषक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है। उनके द्वारा फसलों में लगने वाले कीट-रोग से बचाव एवं उपचार के विषय में कृषकों को जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा गोष्ठी में उपस्थित कृषकों को कृषि की नवीनतम जानकारी यथा मशरूम की खेती, खरीफ फसलों में लगने वाले कीट एवं रोग से बचाव आदि के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी तथा कृषकों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा अपने मोबाइल नं0 नोट कराये गये। कृषकों का आश्वस्त किया गया कि किसी भी जानकारी के लिए आप हमसे सीधे सम्पर्क कर समस्या का समाधान पा सकते हैं। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषि संवाद के माध्यम से किसान मेले/गोष्ठी में उठाई गयी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 विजेन्द्र पाल सिंह द्वारा पशुओं में फैल रही बीमारी के रोकथाम एवं उपचार के विषय में कृषकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द द्वारा विभाग में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजनार्न्तत कृषकों को अवगत कराया गया कि जिन कृषकों द्वारा ई0-के0वाई0सी0 नहीं कराई गयी, वह तत्काल जनसेवा केन्द्र के माध्यम से ई-के0वाई0सी0 करायें। अन्त में जिला कृषि अधिकारी डा0 अवधेश मिश्र द्वारा गोष्ठी में आये हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों/कृषकों का धन्यवाद देते हुए किसान मेला/गोष्ठी का समापन किया गया।
इस अवसर पर डा0 अवधेश मिश्र जिला कृषि अधिकारी, मनोज रावत जिला कृषि रक्षा अधिकारी, डा0 कर्मवीर सिंह यादव जिला परियोेजना समन्वयक डास्प, जितेन्द्र कुमार जिला उद्यान अधिकारी, डा0 विजेन्द्र सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, हरज्ञान सिंह अपर जिला कृषि अधिकारी, डा0 के0के0 सिंह कृषि वैज्ञानिक, डा0 शिवांगी कृषि वैज्ञानिक, डा0 शकुन्तला गुप्ता प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र नगीना, डा0 प्रदीप कुमार सिंह सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक बिजनौर, जिला गन्ना अधिकारी मायापति यादव, एस0सी0डी0आई0 नजीबाबाद सहित अन्य अधिकारी व बडी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
बिजनौर। आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु पुलिस विभाग सतत प्रयासरत है। इसी क्रम में अपर पलिस अधीक्षक नगर डॉ प्रवीण रंजन सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार द्वारा थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस फोर्स के साथ आमजन को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए पैदल गश्त की गई। इस दौरान उन्होंने लोगों को समझाया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या मामले को देखते ही समीपवर्ती थाना, चौकी पर सूचित करें।
पॉक्सो अधिनियम के तहत आरोपी को 20 साल की जेल व ₹20 हजार अर्थदण्ड।
मॉनिटरिंग सेल, विशेष लोक अभियोजक व स्थानीय पुलिस द्वारा की गई प्रभावी पैरवी।
बिजनौर। पॉक्सो अधिनियम के तहत न्यायालय द्वारा आरोपी को 20 साल की जेल व ₹20 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है।
मॉनिटरिंग सेल, विशेष लोक अभियोजक व स्थानीय पुलिस द्वारा की गई प्रभावी पैरवी से दिनॉक 22.08.2022 को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012) द्वारा थाना नगीना देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 135/17 धारा 376 भादवि व धारा 3/4 लैंगिग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की सुनवाई के उपरान्त फैसला सुनाते हुए अभियुक्त सूरज पुत्र हरपाल उर्फ पाल्ले निवासी ग्राम अलीपुर थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर को 20 वर्ष कारावास व 20 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनॉक 19.06.2017 को अभियुक्त सूरज द्वारा 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गन्ने के खेत में दुष्कर्म किया गया। इस सम्बन्ध में थाना नगीना देहात पर तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 135/17 धारा 376 भादवि व 3/4 पॉक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया था। न्यायालय द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले से जनमानस में कानून के प्रति विश्वास बढ़ेगा तथा अपराधियों में भी भय का माहौल व्याप्त होगा।
विदित हो कि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार द्वारा पॉक्सो अधिनियम के अभियोगों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को न्यायालय से अतिशीघ्र कठोर से कठोर सजा दिलाए जाने हेतु मॉनिटरिंग सेल, विशेष लोक अभियोजक व स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया जा रहा है।
लखनऊ।वैश्य समाज महिला उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लीना सिंघल की पदोन्नति की गईं है। उन्हें अब वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।प्रदेश अध्यक्ष अजय केसरी ने संस्था के संरक्षक; उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता की सहमति से उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।गौरतलब है कि श्रीमती लीना सिंघल भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्रियों में शुमार हैं। जनपद बिजनौर के धामपुर के बाद फिलहाल कई वर्ष से वह नजीबाबाद क्षेत्र में सक्रिय हैं। वैश्य समाज की नेत्री होने के नाते वह यूपी ही नहीं अन्य प्रदेशों में भी पार्टी संगठन की विजय पताका फहराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहीं। धामपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती लीना सिंघल को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर आमजन, राजनेताओं के साथ ही newsdaily24.news.com ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
बिजनौर। नहटौर चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी को गोली मारने की धमकी दी गई है। अज्ञात व्यक्ति ने उनको मोबाइल पर मैसेज और कॉल कर धमकी दी। राजा अंसारी ने सुरक्षा दिलाने की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
नहटौर नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन फिरोजा खातून के पुत्र राजा अंसारी के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने 4 मैसेज भेज कर गोली मारने की धमकी दी है। इसके अलावा दो बार कॉल कर भी गोली मारने की धमकी दी गई। राजा अंसारी ने मामले की शिकायत नहटौर पुलिस सहित उच्चाधिकारियों से करते हुए सुरक्षा की मांग की है। राजा अंसारी ने बताया कि उनके विरोधी बौखला गए हैं और वह उन्हें व उनके परिवार को हानि पहुंचा सकते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है। दूसरी ओर राजा अंसारी के समर्थकों में इस मामले को लेकर रोष व्याप्त हो गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई और मामले की जांच गहनता से करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। धमकी देने वाले को जल्द ही तलाश कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर गिरफ्तारी के विरोध में बिजनौर में भी उबाल है। इसी क्रम में चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व स्योहारा थाने का घेराव किया गया।
गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे थे। गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत को हिरासत में लेकर थाने में बैठाया लिया, जिससे देशभर के किसानों में उबाल आ गया। सभी जनपदों में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया।
ब्लॉक स्योहारा में चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और थाने का घेराव किया। दिल्ली पुलिस 10 मिनट राकेश टिकैत को थाने में नहीं बैठा पाई। उन्हें दिल्ली प्रोग्राम में जाने दिया गया, जिसके बाद स्योहारा थाने का घेराव कर रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता घेराव स्थगित कर अपने अपने घर चले गए। इस अवसर पर अरविंद चौहान, हरिओम सिंह यादव, गज राम सिंह, सत्यवीर सिंह, अवनीश कुमार, महेश यादव, विकास कुमार, इस्लामुद्दीन, अजीम खान, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक परीक्षा के दौरान मुस्तैद रही पुलिस
बिजनौर। वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक परीक्षा के दौरान पुलिस बल मुस्तैदी से जुटा रहा। बिजनौर में रविवार को वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक परीक्षाओं का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ प्रवीन रंजन ने ड्यूटी पर तैनात समस्त पुलिस बल को चैक किया और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये।
अपर पुलिस अधीक्षक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिजनौर, आर्य वेदिक कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर, राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर, राजकीय पॉलिटेक्निक बिजनौर, वर्धमान डिग्री कॉलेज बिजनौर, सेंट मैरी स्कूल बिजनौर आदि को चैक कर परिक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भ्रमणशील रहे।
पर्वतीय इलाकों में भारी वर्षा से हो रहा गंगा नदी में कटान। लोगों को नदियों के समीप न जाने की हिदायत।
बिजनौर। पर्वतीय इलाकों में हो रही भारी वर्षा से जनपद के कई स्थानों पर गंगा नदी उफान पर है। साथ ही बड़े पैमाने पर कटान भी हो रहा है। इसे देखते हुए लोगों को गंगा के समीप न जाने की हिदायत दी गई है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ध्वनि विस्तार यंत्रों के जरिए ग्रामीणों को नदियों के नजदीक न जाने की हिदायत दी जा रही है। वहीं बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।
रविवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा अरविंद सिंह और तहसीलदार अनुराग ने ग्राम कोहरपुर में गंगा के कटान का मौका मुआयना किया। वहीं ग्राम डैबलगढ बादशाहपुर व ग्राम अकबरपुर देवीदास वाला में भी गंगा के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौके पर पहुंच कर अपर जिलाधिकारी व तहसीलदार ने निरीक्षण कर अधीनस्थ स्टाफ व ग्रामीणों को आवश्यक निर्देश दिए।
पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश एवं भीमगोड़ा बांध से डिस्चार्ज किए 60 हजार क्यूसेक पानी की वजह से गंगा और मालन नदी उफान पर हैं। मंडावर खादर क्षेत्र व रावली-शहजापुर सहित कई गांवों का संपर्क बिजनौर मुख्यालय से टूट गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से शुक्रवार की रात्रि से गंगा का जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ। शनिवार पूरे दिन जलस्तर में रुक-रुककर वृद्धि होती रही। मंडावर क्षेत्र के ग्राम सुक्खापुर, कुंदनपुर टीप, राजारामपुर, फतेहपुर सभाचंद, मिर्जापुर, सीमली, मीरापुर, कोहरपुर, डैबलगढ़, चाहड़वाला के जंगल से सटकर गंगा की धार बह रही है।
एडीएम व तहसीलदार ने किया बूथों का निरीक्षण।वोटर आईडी के साथ आधार कार्ड लिंक कराने की मुहिम तेज।
बिजनौर। मतदाताओं को अपने वोटर आईडी कार्ड के साथ आधार कार्ड के नंबर को लिंक करने के लिए फार्म -6बी भरकर जमा करना होगा, हालांकि अभी यह पूरी तरह से मतदाताओं के लिए स्वैच्छिक है, वह अपनी इच्छा के अनुसार लिंक करा सकते हैं। वहीं अगर कोई मतदाता आधार व वोटर आईडी को लिंक नहीं कराते हैं तो अभी उनकी कोई भी जानकारी मतदाता सूची से नहीं हटाई जाएगी।
इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद सिंह व तहसीलदार अनुराग ने प्राथमिक विद्यालय दयाल वाला के बूथ संख्या 44, 45 व 46 में फॉर्म 6बी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दूसरी ओर अपर जिलाधिकारी ने बूथ संख्या 59 पर निरीक्षण कर कागजातों का अवलोकन किया।
जागरूकता अभियान शुरू- जुलाई महीने में कर्मचारियों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया था। वहीं 1 अगस्त से 31 दिसंबर तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लोगों से घर-घर जाकर संपर्क किया जा रहा है। इसके साथ ही कैंप लगाकर मतदाताओं को वोटर आईडी से आधार कार्ड लिंक कराने व आधार नंबर देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
राजस्थान मामले को लेकर भड़के बसपाई। दलित छात्र की पिटाई व मौत पर बसपाइयों में रोष। डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान के जिला जालोर अंतर्गत ग्राम सुराणा में 9 वर्षीय दलित छात्र इन्द्र कुमार की पिटाई और मौत के मामले को लेकर रोष जताया है। इस संबंध में एक ज्ञापन जिलाधकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि दिनांक 14 अगस्त 2022 को राजस्थान के जिला जालोर ग्राम सुराणा में 9 वर्षीय दलित छात्र इन्द्र कुमार मेघवाल को प्यास लगने के कारण पानी से भरे मटके को छूने पर मनुवादी विचारधारा के अध्यापक छैल सिंह द्वारा बेहरमी से पीटा गया। उसकी दाहिनी आंख तक फोड़ दी गई, इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। इस घटना से समस्त दलित समाज में रोष व्याप्त है। राजस्थान सरकार उपरोक्त घटना तथा राज्य में हो रहे दलितों पर अत्याचार के मामलों की पूर्ण जानकारी होते हुए भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि राजस्थान में सरकार के इशारे पर दलितों पर जानबूझकर अत्याचार किये जा रहे हैं।
ज्ञापन में बहुजन समाज पार्टी जनपद बिजनौर की यूनिट ने घटना की घोर निन्दा करते हुए अनु०जाति के मृतक छात्र इन्द्र कुमार मेघवाल के परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही अध्यापक छैल सिंह को फांसी की सजा देने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जितेंद्र सागर (जिला अध्यक्ष), धनीराम सिंह (मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल), दीपक कुमार सिंह (मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल), नाजिम अहमद अल्वी (जिला उपाध्यक्ष), दलीप कुमार उर्फ चिन्टू (जिला महासचिव), पंकज शर्मा (जिला कोषाध्यक्ष), दीपक राज, राजेन्द्र सिंह, मुनीश भारती, सुल्तान अहमद, परम सिंह प्रधान, छोटे सिंह, करतार सिंह, काके रवि, विनोद कुमार, रामपाल, मोहम्मद अशरफ, लाल सिंह प्रधान, महमूद अहमद (पूर्व प्रत्याक्षी विधानसभा), कविराज सिट (पूर्व मंडलद्भा), ब्रह्मपाल सिंह, अनिल कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, चेतराम सिंह, अमित चौधरी, अनुज राठी, समर सिंह एड० प्रमोद कुमार, बलवन्त सिंह, अजय कुमार, लखवीर सिंह, रोहिताश सिंह, राजेन्द्र सिंह, अंसार उलहक, नसीमुदीन अंसारी, तिलकराज वौद्ध, मुंशी सद्दीक, इसरार नवी, अनुज कुमार, मोंटी कुमार, तिमिरुदीन, मोहम्मद सकी, नौशाद अहमद, श्रीराम, गजराज, दिलशाद अहमद, राकेश कुमार, विपिन कुमार, राजकुमार, राजू, संजीव कुमार, आमिर अहमद, विपिन कुमार, संजय कुमार, सुदेश कुमार, अमित, प्रधान, ब्रजवीर प्रधान आदि शामिल रहे।
बिजनौर। स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत गंगाधरपुर में 11 हजार एचटी लाइन टूट कर घर पर गिरने से वहां बंधे दो पशु करंट की चपेट में आ गए। झुलसने से दोनों की मौत हो गई जबकि एक पशु गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। रात में ही एकत्र होकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।
मामला थाना क्षेत्र के ग्राम गंगाधरपुर का है। गांव से बाहर घसीटा सिंह का पूरा परिवार रहता है। परिवार में कुल 13 सदस्य हैं। शुक्रवार की रात्रि लगभग 1 बजे उनके घर के ऊपर से गुजर रही 11 हजार एचटी लाइन का तार अचानक टूट कर गिर गया। घर के बाहर बंधे तीन पशु तारों की चपेट में आ गए। एक बैल और एक भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बैल गंभीर रूप से घायल हो गया। पशुओं का शोर सुनकर घर के सभी सदस्य जाग गए। तारों से निकलती चिंगारी को देखकर घर में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर पड़ोसियों ने मामले की सूचना सहसपुर फीडर पर दी। बिजली विभाग ने शटडाउन दिया, तब तारों से चिंगारी निकलनी बंद हुई। घटना के बाद एकत्र हुए लोगों ने पास जाकर देखा तो एक बैल और एक भैंसा करंट की चपेट आकर झुलसे वहीं मृत पड़े थे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गईं। पुलिस कर्मियों के सामने ही ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की। इस पर पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया। पुलिस ने पशुओं के नुकसान पर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
पशु मालिक घसीटा सिंह ने बताया कि 11 हजार एचटी लाइन टूटने से दो पशु करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गईं, जिससे उसे लगभग 80 हजार का नुकसान हुआ है। जिस समय लाइन टूट कर उनके घर पर गिरी, सभी सदस्य सो रहे थे। गनीमत रही कि पशुओं का शोर सुनकर वे लोग जाग गए और उन्होंने तारों से निकलती हुई चिंगारी को देख लिया। इसके बाद सभी सदस्य अपनी अपनी चारपाई पर ही बैठे रहे और लाइट के जाने तक चारपाई से नीचे नहीं उतरे, जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गई।
बिजली अफसरों ने नहीं सुनी फरियाद? घरों के ऊपर से गुजरी लाइन को हटाने के लिए कई बार बिजली विभाग को सूचित किया गया है। लेकिन, इसकी कोई सुनवाई नहीं की गई। स्थानीय निवासी रामकरन सिंह ने बताया कि जिस समय ये हादसा हुआ। तब वो घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर थे और मौसम खराब होने की वजह से अपने पशुओं को घटनास्थल के पास से खोल रहे थे, तभी अचानक तार टूटा और तेज चिंगारी उठी। देखते ही देखते दोनों पशुओं ने दम तोड़ दिया और वह बाल बाल बच गए। पीड़ित घसीटा सिंह ने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है।
पालिका परिषद के चुनाव की सुगबुगाहट। अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे बिजनौर के नेता।पालिका अध्यक्ष पद पर ताल ठोंक सकते हैं महमूद कस्सार!
बिजनौर। पालिका परिषद के आसन्न चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों में सरगर्मियां परवान चढ़ने लगीं हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करने बिजनौर के सपा नेता राजधानी लखनऊ पहुंचे। पार्टी कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट के दौरान सपा प्रमुख ने स्थानीय मुद्दों पर गहन चर्चा करते हुए व्यापक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान द्रुतगति से चलाने पर जोर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने वालों में पूर्व जिला प्रवक्ता खिजर अहमद, नगर अध्यक्ष महमूद कस्सार व मो. आसिफ उर्फ चांद शामिल रहे। सूत्रों का दावा है कि महमूद कस्सार पालिका अध्यक्ष पद पर ताल ठोंक सकते हैं।
बिजनौर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर ब्लाक प्रमुख पति ने शेरकोट क्षेत्र के ग्राम नसीरीवाला में स्थित गौ आश्रय स्थल पर पूजा पाठ किया। उन्होंने गौ सेवा की तथा गौ तिलक किया। इस अवसर पर प्रधानपति ने उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित किया।
गो आश्रय स्थल पर धामपुर ब्लाक प्रमुख पति नीरज प्रताप सिंह ने पूजा पाठ के बाद गायों को अपने हाथों से चारा आदि खिलाया तथा गो आश्रय स्थल की रखरखाव की स्थिति देख कर ग्राम तय्यब सराय प्रधान पति रियाजुद्दीन की प्रशंसा की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति रियाजुद्दीन ने ब्लाक प्रमुख नीरज प्रताप सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सेक्रेटरी नीरज कुमार, एडीओ पंचायत नसीम अहमद, हेमराज पूर्व प्रधान सहित काफी ग्रामीण मौजूद रहे।
नशे में टल्ली होकर डॉक्टर पहुंचे अस्पताल! टेबल पर ही बोतल रखकर शुरू हो गए दिनदहाड़े। सीएमओ ने कही कार्रवाई की बात।
बिजनौर। समीपुर अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी की कार्यप्रणाली विभाग के लिए जी का जंजाल बन गई है। एक महीने की छूट्टी बाद डॉक्टर साहब अस्पताल तो पहुंचे, लेकिन नशे में टल्ली होकर। यही नहीं मेज पर ही दिनदहाड़े शराब की बोतल रखकर महफ़िल भी जमा डाली। उन्हें इस बात से कतई सरोकार न था कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों का क्या होगा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नजीबाबाद अंतर्गत समीपुर अस्पताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी कृष्ण गोपाल तिवारी लगभग एक माह के अवकाश के बाद शुक्रवार को शराब की बोतल के साथ अस्पताल पहुंचे। डा. गोपाल कृष्ण तिवारी अपने टेबल पर शराब की बोतल रखकर मदिरा प्रेम में ऐसे डूबे कि उन्हें अपना भी होश नहीं रहा और पास में ही बेड पर लेट गए। काफी देर तक स्टाफ उन्हें होश में लाने में लगा रहा, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। कुछ मीडिया कर्मियों के मौके पर पहुंचने पर स्टाफ में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्टाफ ने चिकित्सक अधिकारी को स्ट्रेचर से कमरे तक पहुंचाया। मीडिया कर्मियों ने मामले की जानकारी सीएमओ व स्थानीय अधिकारियों को भी दी। यही नहीं शनिवार को भी डॉक्टर साहब नशे की हालत में अस्पताल पहुंचे। प्रभारी के नशे की हालत में रहने से मरीज भी परेशान नजर आए। उधर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी बाधित रहीं। इस संबंध में सीएमओ डा. विजय गोयल का कहना है कि यह मामला संज्ञान में आ चुका है। चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्हें अवकाश पर भेज दिया गया है।
हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा महिला व 20 पशुओं की मौत
बिजनौर। थाना बढ़ापुर क्षेत्र में पशुशाला पर हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने से महिला व 20 पशुओं की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे आला अधिकारी और स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
थाना बढ़ापुर क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा खादर में पशुशाला पर हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। इस दौरान पशुओं को चारा डालने गई महिला भजन कौर निवासी ग्राम कुआं खेड़ा व 20 पशुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने घटना की सूचना आला अधिकारीयों को दी। मौके पर पहुंचे आला अधिकारी और स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। कुआं खेड़ा के ग्राम प्रधान सत्यपाल सिंह ने बताया कि हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर पशुशाला में गिर गया। घटना में पशुओं को चारा डालने गई महिला भजन कौर व लगभग 20 पशुओं की मौत हो गई। लगभग 4 लाख रूपए का नुकसान हुआ है।
साहित्य की ‘सरस्वती’ के इतिहास में 20 अगस्त का अपना अलग ही महत्व है। साहित्य की इस ‘सरस्वती’ का उद्गम 20 अगस्त 1899 को ही हुआ था। वैसे, उद्गम का अर्थ स्थान से जोड़ा जाता है लेकिन साहित्य की ‘सरस्वती’ के उद्गम का अर्थ यहां तारीख से है। यह वही तारीख है जो आधुनिक हिंदी साहित्य की तवारीख बन गई। इसी दिन इंडियन प्रेस (प्रयागराज) के संस्थापक-स्वामी बाबू चिंतामणि घोष ने काशी नागरी प्रचारिणी सभा को सचित्र मासिक पत्रिका के प्रकाशन संबंधी पत्र भेजकर संपादन का भार संभालने का प्रस्ताव दिया था। इस पत्र में पत्रिका के शीर्षक का कोई उल्लेख नहीं था। मासिक पत्रिका का नाम ‘सरस्वती’ कैसे पड़ा? यह अब तक रहस्य ही है। 1893 में स्थापित नागरी प्रचारिणी सभा हिंदी के प्रचार- प्रसार में सक्रिय में सक्रिय थी। 7 वर्षों में वह हिंदी को स्थापित करने में कई सफलताएं भी अर्जित कर चुकी थी। दस्तावेज देखने से पता चलता है कि इंडियन प्रेस के सचित्र मासिक पत्रिका के प्रकाशन संबंधी प्रस्ताव को नागरी प्रचारिणी सभा ने पहले- पहल बहुत गंभीरता से नहीं लिया। श्री गोविंददास जी के सभापतित्व में 21 अगस्त 1899 को संपन्न हुए सभा के साधारण अधिवेशन के कुल 25 विचारणीय विषयों में इंडियन प्रेस के सचित्र मासिक पत्रिका के प्रकाशन का विषय 23वें नंबर पर था। 24वें नंबर पर चार पुस्तकों के प्रकाशन संबंधी सूचना और अंतिम विषय के रूप में सभापति का धन्यवाद प्रस्ताव। इसी से स्पष्ट है कि मासिक पत्रिका के प्रकाशन का प्रकरण सभा के लिए कितना महत्वपूर्ण था? नागरी प्रचारिणी सभा के साधारण अधिवेशन में इंडियन प्रेस का यह पत्र विचारार्थ प्रस्तुत तो किया गया लेकिन कार्य अधिक होने के कारण उस दिन उस पत्र पर कोई विचार नहीं किया जा सका। सभा की कार्यवाही में लिखा गया-“(23) इंडियन प्रेस का 20 अगस्त का सचित्र मासिक पत्र संबंधी पत्र सभा में उपस्थित किया गया। आज्ञा हुई कि आगामी अधिवेशन में विचारार्थ उपस्थित किया जाए।” 11 सितंबर 1899 को श्री गोविंददास जी की ही अध्यक्षता में ही संपन्न हुए अधिवेशन में इंडियन प्रेस के पत्रिका प्रकाशन संबंधी प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया- ‘इंडियन प्रेस के 20 अगस्त के मासिक सचित्र पत्र संबंधी पत्र पर निश्चय हुआ कि सभा उस पत्र के संपादन करने का वा उसके संबंध में और किसी कार्य का भार अपने ऊपर नहीं ले सकती है परंतु इंडियन प्रेस को सम्मति देती है कि वह उस पत्र को अवश्य निकालें क्योंकि उससे भाषा के उपकार की संभावना है और यदि इंडियन प्रेस के स्वामी चाहे तो सभा उन्हें ऐसे कुछ लोगों के नाम बता सकती है जो संपादक का कार्य करने के उपयुक्त हों। वे उनसे सब बातें स्वयं निश्चय कर लें’। सभा ने मासिक पत्र के प्रकाशन पर अपनी सम्मति तो दी लेकिन संपादन संबंधी कार्यभार स्वीकार नहीं किया लेकिन इंडियन प्रेस के संस्थापक बाबू चिंतामणि घोष ने हार नहीं मानी। वह जानते थे कि प्रस्तावित पत्रिका की सफलता के लिए सभा का सहयोग नितांत आवश्यक है। उन्होंने अपना प्रयत्न जारी रखा और 14 अक्टूबर को पुनः एक मासिक पत्र प्रकाशन संबंधी प्रस्ताव नागरी प्रचारिणी सभा के समक्ष प्रस्तुत किया। इस नए प्रस्ताव पर 13 नवंबर 1899 को पंडित सुदर्शनदास जी के सभापतित्व में संपन्न हुए नागरी प्रचारिणी सभा के साधारण अधिवेशन में प्रस्तावित मासिक पत्र के लिए संपादक समिति बनाने पर निर्णय लिया गया। सभा की साधारण सभा ने क्रमशः बाबू श्यामसुंदर दास, बाबू राधा कृष्ण दास, बाबू जगन्नाथ दास, बाबू कार्तिक प्रसाद खत्री और पंडित किशोरी लाल गोस्वामी के नाम संपादक समिति के लिए प्रस्तावित किए। अपने प्रयासों की शुरुआती सफलता से उत्साहित बाबू चिंतामणि घोष ने डेढ़ माह में ही सचित्र मासिक पत्रिका के प्रकाशन की व्यवस्था सुनिश्चित की। इस तरह 1 जनवरी 1900 को सरस्वती का जन्म हुआ। उद्गम के साथ ही ‘सरस्वती’ के मुख्य पृष्ठ पर संपादक समिति के सदस्यों के नाम इस क्रम से प्रकाशित किए गए- बाबू कार्तिक प्रसाद खत्री पंडित किशोरी लाल गोस्वामी बाबू जगन्नाथदास बीए बाबू राधा कृष्ण दास बाबू श्यामसुंदर दास बीए सरस्वती के मुख्य पृष्ठ पर संपादक समिति के इन सदस्यों के नाम के ठीक ऊपर ‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा के अनुमोदन से प्रतिष्ठित’ भी बड़े- बड़े अक्षरों में छापा गया। सरस्वती के 1 वर्ष पूर्ण होने पर 12वें अंक में बाबू चिंतामणि घोष का प्रकाशकीय वक्तव्य (पृष्ठ 399) पर ‘प्रकाशक का निवेदन’ शीर्षक से प्रकाशित हुआ। प्रकाशक का यह निवेदन बताता है कि उस समय हिंदी की मासिक पत्रिका निकालना कितने जोखिम का काम था। वह लिखते हैं-‘इसे नष्ट करने के लिए उतारू इतने ही लोगों के कटाक्षों की वज्रवर्षा भी होती रही।’ सरस्वती के दूसरे वर्ष के प्रथम अंक से संपादन संबंधी दायित्व संपादक समिति के स्थान पर अकेले बाबू श्यामसुंदरदास जी ने संभाला। दो वर्ष तक अकेले सरस्वती का संपादन करने के बाद बाबू श्यामसुंदर दास ने व्यस्तता के चलते अपने को संपादन कार्य से अलग कर लिया। दिसंबर 1902 के अंतिम अंक के आरंभ में उन्होंने अपना वक्तव्य ‘विविध वार्ता’ शीर्षक से प्रकाशित किया। उन्होंने लिखा- ‘इस मास की संख्या के साथ सरस्वती का तीसरा वर्ष पूरा होता है। पहले वर्ष से लेकर आज तक मेरा संबंध इस पत्रिका से घनिष्ट बना रहा। पहले वर्ष में एक समिति इस पत्रिका का संपादन करती रही और मैं भी उस समिति का सभासद रहा। दूसरे और तीसरे वर्ष में इसके संपादन का भार पूरा-पूरा मेरे ऊपर रहा परंतु चौथे वर्ष के प्रारंभ से यह कार्य हिंदी के प्रसिद्ध लेखक पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी के अधीन रहेगा। इस परिवर्तन का मुख्य कारण यह हुआ कि मैं समय के अभाव से सरस्वती के संपादन में इतना दत्त चित्त न रह सका जितना कि मुझे होना उचित था। इसलिए केवल नाम के लिए संपादक बना रहना मैंने उचित नहीं समझा परंतु मैं अपने पाठकों और पत्रिका के लिए को विश्वास दिलाता हूं कि यद्यपि आगामी संख्या से मैं इसका संपादक न रहूंगा पर इस पत्रिका के साथ मेरी वैसी ही सहानुभूति बनी रहेगी जैसी अब तक रही और मैं सदा इसकी उन्नति से पसंद होऊंगा। अंत में मुझे अपने उन मित्रों से प्रार्थना करनी है जो लेखों के द्वारा 3 वर्ष तक मेरी सहायता करते रहे। आशा है कि वह अगले वर्ष में भी इसी प्रकार सहायता करते रहेंगे। अब भविष्य में सरस्वती में प्रकाशनार्थ सब लेख परिवर्तन के संवाद पत्र तथा समालोचनार्थ पुस्तक आदि निम्नलिखित पते से भेजे जाने चाहिए- पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी संपादक सरस्वती, झांसी। पत्रिका का प्रबंध तथा मूल्य संबंधी पत्र व्यवहार पूर्ववत प्रयाग के इंडियन प्रेस से ही रहेगा।’ आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के संपादकत्व में निकलने वाली सरस्वती से वर्ष 1903 से लेकर 1905 तक अर्थात 3 वर्ष तक सभा का अनुमोदन संबंध यथावत रहा लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से सभा को सरस्वती पत्रिका पर से अपना अनुमोदन हटाना पड़ा। वर्ष 1905 में प्रकाशित सभा के वार्षिक विवरण पत्र में इस संबंध में दर्ज है- ‘मासिक पत्रों में अब सबसे श्रेष्ठ सरस्वती है। यद्यपि कई कारणों से अब इस पत्रिका के साथ सभा का कोई संबंध नहीं है पर यह सभा इस पत्रिका की उन्नति देखकर प्रसन्न होती है। सरस्वती में सब प्रकार के लोगों की रूचि के अनुसार सरल भाषा में लेखों के रहने से इसका आदर दिनोंदिन बढ़ता जाता है। सभा को दुख है कि सरस्वती के प्रकाशक ने उसमें अपवादपूर्ण लेखों का रोकना उचित न जानकर सभा से अपना संबंध तोड़ना उचित समझा परंतु सभा को विश्वास है कि इस पत्रिका द्वारा हिंदी का हित निरंतर साधन होता रहेगा।’
काशी नागरी प्रचारिणी सभा का 5 वर्षों तक ‘सरस्वती’ के उत्थान में निरंतर सहयोग और साथ आधुनिक हिंदी साहित्य में एक महत्वपूर्ण परिघटना के रूप में देखी जाती है। माना भी जाता है कि अगर ‘सरस्वती’ प्रकट न हुई होती तो हिंदी और हिंदी साहित्य इस रूप में हम सबके सामने तो और न ही होता।
सरस्वती के पूर्व संपादक बाबू श्यामसुंदर दास किशोरी लाल गोस्वामी बाबू कार्तिक प्रसाद खत्री जगन्नाथदास रत्नाकर बाबू राधा कृष्ण दास आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी पंडित देवी दत्त शुक्ल पंडित उमेश चंद्र मिश्र पंडित देवी दयाल चतुर्वेदी मस्त पंडित देवी प्रसाद शुक्ल पंडित श्री नारायण चतुर्वेदी ‘भैया साहब’ नितीश कुमार राय
प्रोफेसर देवेंद्र कुमार शुक्ला
पूर्व संयुक्त संपादक ठाकुर श्री नाथ सिंह श्रीमती शीला शर्मा
गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक मांगे आवेदन मानवाधिकारों की रक्षा एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वाेत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार, 31 अगस्त तक करें आवेदन
बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि जनपद में निवासरत व्यक्तियों में से कोई व्यक्ति, जिसने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वाेत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पूर्णतः समर्पित रहे हों, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उददेश्य से गुरु गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस (05 जनवरी) पर वर्ष 2022-23 के लिए गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किये जाने व रुपए एक लाख का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
सीडीओ ने कहा कि इस हेतु महानुभावों के प्रस्ताव उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्याे का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ दिनांक 30 सितम्बर 2022 तक शासन स्तर पर अनिवार्य अर्हताओं के साथ चाहे गये हैं। उन्होंने बताया कि अर्हताओं में आवेदक भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो, गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो। उन्होंने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों व समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों को पत्र प्रेषित कर कहा कि आप उक्त पुरस्कार का व्यापक प्रचार प्रसार कराकर प्राप्त प्रस्ताव का उक्त मानकों के अनुरूप परीक्षण कर लें तथा यह भी सुनिश्चित कर लें कि पात्र महानुभाव के विरूद्ध कोई अपराधिक मामला प्रचलित/लम्बित नहीं है और किसी भी अपराधिक मामले में किसी न्यायालय द्वारा उन्हें दण्डित नहीं किया गया है। प्रस्ताव का भली प्रकार परीक्षण कर 4 प्रतियों में जिलाधिकारी कार्यालय में 31 अगस्त 2022 के भीतर उपलब्ध करा दें।
बिजनौर। महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी जनपद बिजनौर के तत्वावधान में आगामी 28 अगस्त दिन रविवार प्रात: 10:00 बजे शहनाई वेंकट हाल बिजनौर में सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष प्रधान कल्याण सिंह सैनी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी पिछले 22 वर्षों से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करती आ रही है। इस वर्ष यह कार्यक्रम 28 अगस्त रविवार को शहनाई बैंकट हाल में होगा। कार्यक्रम में सैनी समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं, जिन्होंने किसी भी फाइनल परीक्षा में 70% अंक प्राप्त किए हो, उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
कल्याण सिंह सैनी ने बताया कि समारोह में डॉ कल्पना सैनी सदस्य राज्यसभा, राम अवतार सैनी, विधायक नूरपुर कमलेश सैनी, निवर्तमान विधायक चांदपुर वीके मौर्य, कुलसचिव मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर डॉ कमल सैनी प्रतियोगिता एक्सपर्ट जयपुर अतिथि होंगे। उन्होंने सैनी समाज से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम सफल बनाएं।
धरना स्थल पर ही चूल्हा चढ़ा कर पका लिए दाल भात। कलक्ट्रेट में ही जमा दिया लंगर। पत्रकार साथियों ने भी चखा भरपूर स्वाद।
बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन ने लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर कलक्ट्रेट में धरना शुरू कर दिया है। जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर किसान 72 घंटे तक धरना देंगे।
भाकियू जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह और मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने व किसानों के मुकदमे वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर लखीमपुर खीरी में धरना चल रहा है।
बाबूराम तोमर ने बताया कि राकेश टिकैत के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालयों पर 72 घंटे का धरना शुरु हो गया है। इस कड़ी में कलक्ट्रेट बिजनौर में भी भाकियू के बैनर तले किसानों का धरना शुरू हो गया है।
इस दौरान वीर सिंह डबास, विरेन्द्र सिंह बाठ, हरिओम यादव, संदीप कुमार, अवनीश, दिनेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, संजीव कुमार, वेददत्त शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, नरदेव सिंह, कुमार, विरेन्द्र सिंह, दुष्यंत राणा, डा. विजय सिंह आदि मौजूद रहे। किसानों का जज़्बा इस कदर बुलंद है कि धरना स्थल पर ही चूल्हा चढ़ाकर दाल, सब्जी और चावल बना लिए और पंगत में बैठकर प्रेमपूर्वक गृहण किया। इस दौरान पत्रकार साथियों ने भी स्वाद चखा।
बिजनौर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने घरों में लड्डू गोपाल को नई पोशाक व नए श्रृंगार के साथ विराजमान किया। काफी श्रद्धालुओं ने गुरुवार 18 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया। वहीं बहुत से गृहस्थों ने शुक्रवार को व्रत रखकर जन्माष्टमी मनाई। मंदिरों को दुल्हन की तरह से सजाने के साथ ही रामडोल सजाए गये हैं। इन पर कान्हा को विराजमान किया गया है।
सर्वविदित है कि जन्माष्टमी का पावन पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। सिविल लाइन स्थित धार्मिक संस्थान विष्णु लोक के ज्योतिषविद पंडित ललित शर्मा ने बताया कि शास्त्रानुसार मथुरा में भगवान श्री कृष्ण का जन्म अर्ध रात्रि व्यापिनी अष्टमी तिथि को हुआ था। 18 अगस्त 2022 को अष्टमी तिथि अर्धरात्रि व्यापिनी होने के चलते गृहस्थ जीवन जीने वाले ( स्मार्त ) लोगों को गुरुवार 18 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाना श्रेष्ठ माना गया। वृद्धि और ध्रुव योग का निर्माण भी गुरुवार को शुभ रहा।
वहीं 19 को साधु संत (वैष्णव) लोग जन्माष्टमी मनाएंगे। उन्होंने बताया कि धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात्रि में 12:00 बजे हुआ था। 18 अगस्त 2022 को रात्रि में 12:00 बजे अष्टमी तिथि रही।
साथियों समेत नजीबाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन
ससुरालियों को जहरीला पदार्थ खिलाकर हो जाती है फरार
बिजनौर। नजीबाबाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नई नवेली दुल्हन अपने ससुरालियों को खाने में जहरीला पदार्थ खिलाकर और नकदी व जेवर समेट कर फरार हो जाती है। यहां के पहले भी यह गिरोह कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है।
नशीला पदार्थ खिलाकर हो गई फरार- पुलिस सूत्रों के अनुसार मनोज कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी तांबाखेरी रामसराताल थाना सिद्धमुख जिला चुरु राजस्थान ने थाना नजीबाबाद पर तहरीर दी थी कि अभियुक्त राजेन्द्र नि० आदर्श नगर नजीबाबाद ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उससे शादी कराने के लिए 02 लाख रुपए लिये तथा उसकी ज्योति उर्फ पूजा से फर्जी शादी कराई। उसके उपरान्त खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर सभी को बेहोश कर दुल्हन ज्योति उर्फ पूजा घर से शादी के जेवरात, नकदी व उपहार आदि लेकर फरार हो गई।
मुकदमा हुआ था दर्ज- तहरीर के आधार पर थाना नजीबाबाद पर मु0अ0सं0-397/2022 धारा 420/406/467/468/471/328/411 भादवि अंतर्गत राजेन्द्र, पूनम, ज्योति उर्फ पूजा व मंजीत के खिलाफ पंजीकृत किया गया था। शुक्रवार को थाना नजीबाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजेन्द्र, पूनम व ज्योति उर्फ पूजा को रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से रुपए 36000 नकद के अलावा कई जेवरात बरामद किए गए हैं। इनके फरार साथी मंजीत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है।
पूछताछ में बताया- अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह सभी मिलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी आधार कार्ड आदि कागजात तैयार कराते हैं तथा लोगों से शादी के नाम पर पैसा लेते हैं। ज्योती उर्फ पूजा को वधू बनाकर झूठी शादी करवा देते हैं। शादी के बाद ज्योति घर के सदस्यों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर वहां से शादी के जेवरात, नकदी व उपहार को लेकर अपने तलाकशुदा पति मंजीत के साथ फरार हो जाती है।
इस पुलिस टीम को मिली सफलता– पुलिस टीम में उप निरीक्षक सतेन्द्र नागर, कांस्टेबल प्रवीण शर्मा, महिला कांस्टेबल प्रियंका व पूजा शामिल रहे।
लखनऊ। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी सम्पूर्ण भारतवर्ष में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर हुआ था। इस दिन रोहिणी नक्षत्र में बाल गोपाल का जन्म हुआ।
इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी की तिथि को लेकर काफी असमंजस रहा। दरअसल, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 और 19 अगस्त दोनों ही दिन पड़ रही है। ऐसे में लोगों में जन्माष्टमी मनाने को लेकर असमंजस रहा। कई पंडितों के अनुसार इन दोनों ही दिन जन्माष्टमी मनाई जा सकती है। इस दिन विधि अनुसार श्री कृष्ण की पूजा करने का विधान है। भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने से जीवन में सफलता के साथ संपन्नता आती है। हमारे देश में कृष्ण जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। लोग श्री कृष्णा जी का झूला सजाते हैं और उनका श्रृंगार करते हैं। कृष्ण जन्मोत्सव पर भक्त एक दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं। यही नहीं रक्षा बंधन पर्व का समापन भी इसी दिन करने का विधान है। बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें सुखमय जीवन का आशीर्वाद देती हैं। वहीं भाई भी अपनी सामर्थ्य के अनुसार भेंट देते हैं।
बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया गया है। पुलिस कार्रवाई में तीन वाहन चोर हत्थे चढ़ गए, जबकि एक फरार होने में कामयाब हो गया।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा जनपद में वाहन चोरी/अन्य चोरी की घटनाओं की रोकथाम व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चांदपुर के पर्यवेक्षण में स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना चांदपुर पुलिस ने गुरुवार को यह सफलता प्राप्त की। दरअसल टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान कस्बा चांदपुर में कालोनी के गेट के पास 03 अभियुक्तों रहीश उर्फ भूरे, दिग्विजय व कासिम उर्फ मुर्गा को चोरी के 03 चार पहिया वाहन, 03 दो पहिया वाहन व 03 अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तों का एक अन्य साथी सरताज पुत्र शमशुद्दीन निवासी ग्राम बास्टा थाना चांदपुर जनपद बिजनौर मौके पाकर फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी हेतु टीमें लगायी गई हैं।
इस सम्बन्ध में थाना चाँदपुर मु0अ0सं0-546/22 धारा 411/414/420/468/471 भादवि बनाम रहीश उर्फ भूरे आदि 04 के खिलाफ पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 -547/22 से 549/22 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 में पंजीकृत किये गए हैं।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मौलिक सुविधाओं में सुधार के लिए सीडीओ ने की अनूठी पहल
बिजनौर। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पाठ्य सामग्री एवं मौलिक सुविधाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से विकास भवन में सोशल क्लब के अंतर्गत कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी द्वारा स्वेच्छा से आर्थिक सहायता की गई। सीडीओ पूर्ण बोरा के नेतृत्व में जिला विकास अधिकारी एस कृष्णा द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय नोएडा में अध्ययनरत 96 छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। विकास खंड किरतपुर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भनेड़ा में कक्षा 9 की 34, कक्षा 10 की 26, कक्षा 11 की 31, कक्षा 12 की 5 छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय को तीन दीवार घड़ी, 4 व्हाइट बोर्ड एवं 147 बच्चों को स्कूली बैग भी उपहार स्वरूप वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी एस कृष्णा का अहम योगदान रहा। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सराहनीय प्रयास किए, जिसको लेकर कस्तूरबा गांधी विद्यालय के स्टाफ ने उनकी प्रशंसा की। इस इस दौरान विद्यालय के वार्डन राजा रानी श्रीवास्तव, विकासखंड किरतपुर के सहायक विकास अधिकारी बाबूराम, ग्राम पंचायत सचिव सुरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, तकनीकी सहायक विजय कुमार तथा विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
चारा पानी के अभाव में तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे गौवंश। जिम्मेदारों को इनके इलाज से नहीं कोई सरोकार। शवों को नोच-नोच कर खा रहे गीदड़।
बिजनौर। थाना हीमपुर दीपा व विकास खण्ड हल्दौर के ग्राम माडी़ में स्थित गौशाला में गौवंशों की दुर्दशा देख हर किसी का दिल पसीजने को मजबूर हो जाएगा। कैमरे में कैद इन तस्वीरों को देख गौशाला में कार्यरत किसी कर्मी के पास कोई जबाब नहीं था, इस मामले में पूछे जाने पर टालमटोल करते रहे।
बताया गया है कि घने जंगल में स्थित इस गौशाला में करीब सौ गौवंश से ऊपर मौजूद थे परंतु अब इनकी संख्या बहुत कम हो गई है। इसकी वजह जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही मानी जा रही है। भूख प्यास से तड़प रहे चार गौवंशों ने कैमरे में कैद होते होते ही दम तोड़ दिया। विशेष बात तो यह है कि मरने वाले इन चारों गौवंशों के कानों में टैग लगा हुआ था। किसी भी गौवंश के आगे चारे का एक भी दाना नजर नहीं आया। ये भरी दोपहरी में इधर उधर घूमते हुए बंजर जमीन पर घास के तिनके खाते नजर आ रहे थे। इन गौवंशों में किसी के कान से, तो किसी के मुँह से खून आ रहा था। उनकी हालात चिंताजनक थी, परंतु किसी भी जिम्मेदार को इनके इलाज से कोई सरोकार नहीं था। गौशाला से महज चंद कदम की दूरी पर जेसीबी से खुदा कई मीटर लम्बा व कई फिट चौड़ा गड्ढा नजर आया, जो कई गौवंश के शवों से भरा हुआ था। उनके शवों को गीदड़ नोच-नोच कर खा रहे थे।
कैसे भरेगा 30 ₹ में पेट? जब इस संबंध में वहां मौजूद दो कर्मियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तीस रुपए प्रति पशु के चारे में इनका पेट कैसे भरेगा? उसमें भी उन्हें तीस रुपए पूरे नहीं मिलते। कैमरे में कैद हुए तड़प तड़प के दम तोड़ने वाले इन पशुओं की आकाल मौत ने एक बात तो साफ कर दी है कि मुख्यमंत्री को गौवंशों की भेजी जाने वाली रिपोर्ट व तस्वीरें इससे कहीं जुदा होंगी!
नया नहीं है मामला- चांदपुर तहसील क्षेत्र में स्थित इस गौशाला की दयनीय हालत के प्रति प्रशासन भी आखें बंद किये हुए है। जिला बिजनौर में पशुओं की इस दयनीय स्थिति का पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पूर्व में भी कई गौशालाओं में गौवंशों की ऐसी दुर्दशा जगजाहिर चुकी है। उधर लॉकडाउन के समय पर भी इस गौशाला को जाने वाले रास्ते पर करीब आधा दर्जन से अधिक गौवंशों के शव पड़े मिले थे, जिनको बीच रास्ते पर फेंकने वाले का आज तक पता नही चल सका।
बिजनौर। नहटौर पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज नहटौर जनपद बिजनौर में परा स्नातक छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्री टैबलेट मोबाइल योजना के अंतर्गत विधायक ओम कुमार ने टैबलेट वितरण किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष इंजीनियर आशीष सिंघल, प्राचार्य डॉक्टर संजीव गौर, डॉक्टर कैलाश सिंह, डॉक्टर सीमा, डॉक्टर दीपशिखा, अश्वनी, जावेद अली, विपिन सैनी, आबिद हुसैन, चमन सैनी, मनोज हिटलर आदि उपस्थित रहे।
बिजनौर। ह्यूमन लाइफ वेलफेयर सोसायटी ने आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर ग्राम गंगदासपुर में भूरी सिंह देवता मंदिर पर वृक्षारोपण का आयोजन किया।
इस अवसर पर लोगों को देश पर शहीद होने वाले क्रांतिकारियों की विजय गाथा से अवगत कराया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण की महत्ता भी समझाई।
कार्यक्रम के दौरान अमरपाल सिंह, सुमित कुमार, मधुबाला, अजेंद्र देशवाल, निपेंद्र सिंह, अमित कुमार, उदित, कुमार, अभय दहिया उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि ह्यूमन लाइफ वेलफेयर सोसायटी का कार्यालय चाहशीरी बी-24, निकट गौरी शंकर मंदिर, मदन का चौराहा बिजनौर पर स्थित है। यहां पर प्रत्येक पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
बिजनौर। किसान मजदूर संगठन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील सदर में एसडीएम मोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा कि 1947 से लेकर आज तक हम किसानों ने दिन रात मेहनत कर देश के भंडार भरे एवं खाद्यान की पूर्ति ही नहीं बल्कि खपत से ज्यादा पैदावार की, पर अफसोस है कि इन 75 सालों में किसान की ऐसी दुर्दशा हो गई कि किसान के बच्चे आज खेती नहीं करना चाहते, रोजगार मिल नहीं रहा तो जीविका ना होने के कारण बहुत किसानों के बच्चों का विवाह भी नहीं हो रहा है।
यह भी कहा कि आजादी के बाद जहां हमने हर घर में चाय, मिठाई आदि के माध्यम से मिठास पहुंचाई वहीं हम गन्ना किसान सही दाम एवं समय पर दाम ना मिलने के कारण घाटे की खेती कर रहे हैं और तकरीबन सभी कर्ज में डूबे हुए हैं। ज्ञापन में कहा गया कि जब उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार, राज्य सरकार धारा गन्ना मूल्य तय करने का अधिकार इलाहबाद उच्च न्यायालय में हार गई थी और उच्चतम न्यायालय ने इलाहबाद हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे नहीं दिया तब राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के संयोजक सरदार वीएम सिंह हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों से जीते उसी का परिणाम है कि आज आपकी सरकार को गन्ना मूल्य तय करने का अधिकार मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री से पेराई सत्र 2022 2023 का गन्ना मूल्य कम से कम 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करने और 2011 से अटका हुआ ब्याज का पैसा चीनी मिलों से दिलवाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में विनोद कुमार उर्फ बिट्टू, गौरव कुमार, राजीव कुमार, हरेन्द्र सिंह,वअतुल कुमार, गिरेंद्र सिंह, अमर सिंह, शूरवीर सिंह, सुरेन्द्र कुमार, प्रेम सिंह, वीरेंद्र सिंह, महेन्द्र सिंह, सुखवीर सिंह, गोविन्द, भूपेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
बिजनौर। कृषक भाइयों के लिये दिनाँक 22 अगस्त, 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान मेला/गोष्ठी का आयोजन कॉकरान वाटिका, नजीबाबाद रोड, बिजनौर में किया जा रहा है।
उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि किसान मेले में खरीफ अभियान 2022 के अन्तर्गत कृषकों को खरीफ फसलों की समसामयिक जानकारी, उत्पादकता वृद्धि के मुख्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श, फसलोत्पादन की रणनीति के साथ ही पारम्परिक कृषि विकास के अनेक आयामों पर चर्चा की जायेगी तथा कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद के माध्यम से कृषकों द्वारा उठायी गयी समस्यायों का निराकरण मौके पर ही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त किसान मेला/गोष्ठी में कृषि, गन्ना, पशुपालन, उद्यान, डेयरी, विद्युत, मत्स्य, सहकारिता, सिंचाई, नलकूप आदि विभागों द्वारा अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने जनपद के किसान भाइयों से अपील की है कि उक्त किसान मेला/गोष्ठी में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर लाभान्वित हों।
ट्राईसाइकिल पाकर खिले दिव्यांगजनो के चेहरे,जताया मुख्यमंत्री का आभार
बिजनौर। विकास भवन प्रांगण में दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। विधायक सदर श्रीमती सूचि चौधरी ने द्विव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल का वितरण किया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 35 दिव्यांगजन को ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। ट्राईसाइकिल पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिल गये और उन्होंने मुख्यमंत्री उ0प्र0 व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों व आमजनों के हित मे कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की मदद करने वाली लोकप्रिय सरकार है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व दिव्यांगजन मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम होगा संचालित। आवेदन 10 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ।आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त, 2022 निर्धारित।
k प्रदेश के युवाओं को सरकार के साथ नीति, प्रबन्धन, क्रियान्वयन, अनुश्रवण के कार्यों में सहभागिता का विशिष्ट अवसर प्रदान करने के उददेश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिलाधकारी उमेश मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक विकास खण्ड में केन्द्र/ राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का समवर्ती मूल्यांकन कार्य करने के लिए शोधार्थियों का चयन किया जायेगा। यह कार्य शोधार्थियों द्वारा उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय करते हुए किया जाएगा तथा उक्त कार्य के प्रभावी सम्पादन के लिए योजनाओं का सर्वेक्षण, अध्ययन, प्राथमिक आँकड़ों का संकलन, अनुश्रवण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शोधार्थियों द्वारा योजनाओं के संचालन में आ रही चुनौतियों के निराकरण तथा योजनाओं से जनमानस को अपेक्षित लाभ पहुँचाने के लिए सुझाव भी प्रस्तुत किये जायेंगे तथा साथ ही शोधार्थियों द्वारा योजना से सम्बंधित नीति निर्धारण, योजना संरचना एवं योजना के कार्यान्वयन से सम्बंधित कार्यों में प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के लिए आनलाईन आवेदन प्रक्रिया वेबसाइट http://www.cmfellowship.upsdc.gov.in पर दिनांक 10 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त, 2022 निर्धारित की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त कार्यक्रम के विस्तृत दिशा-निर्देश/ शासनादेश नियोजन विभाग की वेबासाइट http://www.planning.up.nic.in तथा CMIS Portal पर उपलब्ध है। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश सरकार के विकास कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के इच्छुक प्रतिभाशाली एवं ऊर्जावान युवाओं से सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।
गौरतलब है कि यूपी के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही के अनुसार शोधार्थियों की नियुक्ति एक साल के लिए की जाएगी, जिसके दौरान वे अपने-अपने जिलों के जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के अधीन काम करेंगे। सरकार अब शोधार्थियों पारिश्रमिक के रूप में 30 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी, अतिरिक्त भ्रमण के लिए 10 हजार प्रति माह और टेबलेट खरीद के लिए एकमुश्त 15 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।
लखनऊ (एजेंसी)। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत का नाम सामने आया है। जनपद बिजनौर अंतर्गत नगीना के पास धामपुर में नकल सेंटर बनाना भी इसी कनेक्शन का हिस्सा बताया जा रहा है। एसटीएफ के सूत्रों का दावा है कि इस पूरे मामले के तार अब आयोग की आउटसोर्स कंपनी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन के आला अधिकारियों से जुड़ रहे हैं।
STF सूत्रों का कहना है कि कंपनी के आला अधिकारियों में से एक जिला बिजनौर के धामपुर का रहने वाला है। उसी के कहने पर वहां सेंटर बनाया गया। ये इत्तफाक तो नहीं हो सकता कि उत्तराखंड में नकल कराने के बजाय इसके लिए बिजनौर के धामपुर को चुना गया। अभी तक कंपनी के सिर्फ कुछ कर्मचारियों का ही नाम मामले में सामने आ रहा था। पूरी तरह से कंपनी की भूमिका का पता नहीं चल पा रहा था, लेकिन जब कड़ी से कड़ी जोड़ी गई तो सब बातें समझ आने लगी हैं। एसटीएफ को जब इस संबंध के बारे के पता चला तो उस अधिकारी को बयानों और पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन वह कई दिनों से टाल मटोल कर रहा है।
280 छात्रों पर मुकदमा होगा दर्ज
लीक पेपर से पास हुए करीब 280 छात्रों का चयन खारिज कराने के साथ इन्हें अब मुकदमे में आरोपी बनाया जाएगा।एसटीएफ की जांच में सामने आया कि युवाओं से 12 से 15 लाख रुपए में पेपर उपलब्ध कराने की डील की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, लीक पेपर के प्रश्न 280 से ज्यादा युवाओं तक पहुंचे।
₹20 करोड़ से अधिक का लेनदेन!
200 के करीब युवाओं ने सीधे तौर पर पास होने की डील कर पेपर खरीदा जबकि, कुछ ने अपने करीबियों को 30-35 तक प्रश्न बताए। संभावना है कि इस घपले में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेनदेन हुआ। एसटीएफ सौ चयनितों समेत 150 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया, लीक पेपर से चयनित अभ्यर्थी आरोपी बनाए जाएंगे। इनकी सूची बनाई जा रही है।
दबाव बनाने में जुटा आरोपी- अधिकारियों और नकल माफिया का बिजनौर कनेक्शन पुष्ट हो चुका है। लंबे समय से कंपनी के अधिकारी को बुलाना और उसका न आना भी संलिप्तता की ओर इशारा कर रहा है। यही नहीं, अब वह कई लोगों के नाम लेकर दबाव बनाने में जुटा है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस अधिकारी समेत कई और लोग सलाखों के पीछे जा सकते हैं।
निजी कंपनी के संचालक से पूछताछ आरएमएस टेक्नोलॉजी नामक कंपनी चयन आयोग को तकनीकी सेवा और पेपर प्रिंटिंग की सुविधा देती थी। इस कंपनी के संचालक को एसटीएफ ने मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि कंपनी संचालक प्रिंटिंग प्रेस की डीवीआर लेकर आया था। हालांकि, इसमें बीते 15 दिन का रिकॉर्ड होता है। ऐसे में इससे ज्यादा मदद नहीं मिली। प्रिंटिंग प्रेस संचालक ने घर में पूजा का कार्यक्रम बताया और वह एसटीएफ कार्यालय में कुछ समय रुकने के बाद चला गया। उसे पूछताछ को जल्द दोबारा बुलाया जाएगा।
बिजनौर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भर में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
उसी क्रम में आज एसपी की अगुवाई में डायल 112 की गाड़ियों पर सवार होकर पुलिसकर्मियों ने तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान 112 में सवार पुलिसकर्मियों हाथों में तिरंगा झंडा लिए हुए नजर आए। इस यात्रा को देखकर लोग रोमांच से भर उठे।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह की अगुवाई में डायल 112 की गाड़ियों के साथ पुलिसकर्मियों ने कोतवाली शहर क्षेत्र में डायल 112 की गाड़ियों के साथ तिरंगा रैली निकाली।
सारथी बने एसपी सिटी, ध्वजा पताका एसपी के हाथ में- एसपी दिनेश सिंह और एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह 112 की गाड़ी पर सवार हुए। कार को एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने ड्राइव किया जबकि उनके बराबर में फ्रंट सीट पर जिले के कप्तान हाथ में तिरंगा लेकर लहराते हुए नजर आए। तिरंगा रैली में डायल 112 की जिलेभर की गाड़ियां और बाइक शामिल रहीं।
इसमें 112 के पुलिसकर्मी तिरंगा लहराते हुए चल रहे थे। साथ में देशभक्ति के गीत बज रहे थे। इस मौके पर एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, एसपी सिटी व नोडल 112 डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह, एसपी ग्रामीण श्री राम अर्ज, डायल 112 के इंस्पेक्टर रजा अहमद सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।
श्रीकांत त्यागी के मामले को लेकर त्यागी समाज उद्वेलित। कलक्ट्रेट में, धरना प्रदर्शन कर दी चेतावनी। नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ क्यों नहीं कार्रवाई? समाज को अपमानित करने का हक मीडिया को दिया किसने?
बिजनौर।श्रीकांत त्यागी कांड को लेकर त्यागी समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। दरअसल 05 अगस्त 2022 को नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी सेक्टर-93 का विवाद दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है। श्रीकांत त्यागी की पत्नी को हिरासत में रखने तथा घर की बिजली, पानी की आपूर्ति बंद करने, संवेदना प्रकट करने पहुंचने वाले को गिरफ्तार करने से आक्रोशित त्यागी समाज ने मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन एडीएम को देकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई।
कलक्ट्रेट में त्यागी समाज का जोरदार प्रदर्शन भारी संख्या में एकत्र त्यागी समाज के लोगों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि श्रीकांत त्यागी के मामले में बढ़ा चढ़ाकर धाराएं लगाई गई हैं। उन्होंने मामले की जांच कर उचित धाराओं में कार्यवाही करने की मांग की।
महिला सम्मान की मंशा पर लगा प्रश्नचिन्ह ज्ञापन में कहा गया कि श्रीकांत त्यागी की पत्नी को अवैध रूप से अमानवीय व्यवहार करते हुए पुरुष पुलिस थाने में हिरासत में रखने से महिला सम्मान पर प्रश्न चिन्ह लगा है। श्रीकांत त्यागी के घर की बिजली और पानी काट कर अनैतिक कार्य किया गया है, जिससे बच्चे सहमे हुए हैं। परिवार से मिलने समाज के जो व्यक्ति गए उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, उन्हें तुरंत रिहा करने की भी मांग उठाई गई।
अभद्र भाषा प्रयोग करने पर सांसद के खिलाफ भी हो FIR
त्यागी समाज ने आठ सूत्रीय ज्ञापन में निष्पक्ष जांच की मांग करने के साथ ही कहा कि नोएडा सांसद डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ भी पुलिस कमिश्नर को भारी भीड़ में अभद्र भाषा प्रयोग करने पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए।
समाज को अपमानित करने वाले मीडिया कर्मियों पर हो कार्रवाई– ज्ञापन में यह भी कहा गया कि जिस महिला ने श्रीकांत के घर पर दंगा किया, उसकी भी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। इसके अलावा देश की मीडिया ने जो त्यागी समाज को अभद्र भाषा से अपमानित किया है, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए। वहां की हरियाली और लगे हुए वृक्षों को अपने हाथ में कानून लेते हुए उखाड़ने वालों के विरुद्ध वन विभाग द्वारा कार्रवाई कराई जाए क्योंकि पेड़ों को विस्थापित करने का अधिकार सिर्फ वन विभाग को है।
कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन के दौरान इन्द्रजीत त्यागी, पराग त्यागी, नागेश त्यागी, मुदित त्यागी, राकेश त्यागी, मृणाल त्यागी, विकास त्यागी, शांति प्रकाश त्यागी, सुभाष चंद्र त्यागी, गौतम त्यागी, सौरभ मुनि त्यागी, अनिल त्यागी, राजपाल त्यागी, अनुनय भारद्वाज, सचिन भारद्वाज, ओमेंद्र त्यागी, अनुज त्यागी, पवन त्यागी, विक्की त्यागी, संदीप त्यागी, मनोज त्यागी आदि शामिल रहे।
बिजनौर। भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिजनौर जनपद के सदर तहसील, धामपुर व नजीबाबाद के उर्वरक एवं बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सदर तहसील के तहत मैसर्स शिवा ट्रेडिंग कंपनी विदुर कुटी रोड, बिजनौर पर समारोह का आयोजन किया गया। तहसील धामपुर के उर्वरक एवं बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के कार्यक्रम के तहत मैसर्स जगदीश प्रसाद सुरेशचंद्र बड़ी मंडी के प्रतिष्ठान पर ध्वजारोहण का समारोह आयोजित किया गया। साथ ही तहसील नजीबाबाद के उर्वरक एवं बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के कार्यक्रम के तहत मैसर्स ज्ञानचंद मुकेश कुमार, कोटद्वार रोड नजीबाबाद, बिजनौर के प्रतिष्ठान पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया।
उप कृषि निदेशक बिजनौर गिरीश चंद, जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र विषय वस्तु विशेषज्ञ, योगेंद्र पाल सिंह योगी, रजत चौधरी तथा फर्टिलाइजर एवं पेस्टिसाइड एसोसिएशन जनपद बिजनौर के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री मुनीष त्यागी, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह और सदस्यगण संजय राजपूत, प्रमोद कुमार, अनिल चौधरी, राजीव गुप्ता, भूपेंद्र पाल सिंह, प्रदीप कुमार आदि उर्वरक व बीज विक्रेता और गणमान्य व्यक्तियों सहित एक सौ से अधिक लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक बिजनौर गिरीश चंद ने आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र ने आज के दिवस को मनाए जाने के संबंध में अवगत कराया।
देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर कई कार्यक्रमों का आयोजन तो किया ही जा रहा है, साथ ही 75वीं वर्षगांठ की चर्चा भी हो रही है। इस दौरान लोगों के दिमाग में यह कन्फ्यूजन आ गया है कि यह आजादी की 75वीं वर्षगांठ है तो 76वां स्वतंत्रता दिवस कैसे?
दरअसल लाखों-करोड़ों लोगों के बलिदान के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ। अब वर्ष 2022 में जब देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है तो लोगों के मन में एक संशय उत्पन्न हो गया है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर यह कौन सा स्वतंत्रता दिवस है, 75वां या 76वां?
पूरा मामला इस तरह समझें देश ने 15 अगस्त 1947 को पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया,अर्थात 15 अगस्त 1948 को आजादी का एक साल पूरा हुआ तो देश ने दूसरा स्वतंत्रता दिवस मनाया। इसी तरह से 1956 में 10वां, 1966 में 20वां, 1996 में 50वां, 2016 में 70वां और 2021 में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस कारण 2022 में देश अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।
You must be logged in to post a comment.