newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

  • राजनीति की भेंट चढ़ा नुमाइश का उद्घाटन? आयोजक पालिका अध्यक्ष ही रहीं अंतर्ध्यान। अव्यवस्था देख बिफर पड़े मुख्य अतिथि के पति। मामला निपटाने को एसडीएम ने संभाला मोर्चा!

    बिजनौर। जिला मुख्यालय पर नुमाइश का उद्घाटन कार्यक्रम राजनीति की भेंट चढ़ गया। उद्घाटन करने सदर विधायक भले ही अपने पति संग निर्धारित समय से 2 घंटे विलंब से पहुंचीं, लेकिन आयोजक पालिका अध्यक्ष ही अंतर्ध्यान रहीं। मौके की नजाकत भांपते हुए एसडीएम ने पहुंच कर बिखरा रायता समेटा। इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

    बिजनौर नगर पालिका परिषद द्वारा प्रति वर्ष जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। कोरोना काल के दौरान विगत दो वर्ष से इसका आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस बार किसी प्रकार हुआ ठेका मेरठ के ठेकेदार के नाम हो गया। बिना अनुमति नुमाइश चलाने पर इसे बंद भी करा दिया गया था।

    गुरुवार 28 जुलाई 2022 को शाम 6:00 बजे सदर विधायक सूची चौधरी को नुमाइश का उद्घाटन करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। कार्ड पर बाकायदा नगर पालिका परिषद चेयरपर्सन रूखसाना व अधिशासी अधिकारी विकास कुमार के नाम भी अंकित हैं। 

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सदर विधायक सूची चौधरी अपने पति मौसम चौधरी के साथ लगभग 8 बजे पहुंचीं। फीता काटने के दौरान सबसे पहले दंपत्ति द्वय ने कार्यक्रम की औपचारिकता शुरू की। …फिर किसी के द्वारा नारियल फोड़ने के प्रयत्न पर विधायक पति का “मौसम” बिगड़ गया। …और उन्होंने यत्न-प्रयत्न कर शुभता के प्रतीक नारियल को जमीन पर दे मारा। फिर माननीय जी मंच की ओर रवाना हुए। इस बीच किसी ने पालिका अध्यक्ष रूखसाना और एसडीएम मोहित कुमार के न होने की बात बताई। इस पर एसडीएम महोदय को भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की याद दिलाते हुए, न्योता दिया गया। बताया जाता है कि एसडीएम ने कॉल तो रिसीव नहीं की, लेकिन कुछ समय बाद मौके पर पहुंच गए और किसी प्रकार बिखरे रायते को समेट लिया? राजनीतिक गलियारों में इस मामले को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

  • चकरोड को कब्जा मुक्त कराने के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

    बिजनौर। स्योहारा थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव सत्तोनंगली के दबंगों ने चकरोड़ की जमीन पर कब्जा कर लिया है। एक ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कब्जे को हटवाने की गुहार लगाई है।

    स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम सत्तोनंगली निवासी सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम के खेत नंबर 158 / 155 के मध्य एक चकरोड को खेत नंबर 155/ 160 के मालिक गजराज सिंह पुत्र रामगोपाल सिंह निवासी सत्तोनंगली बहादरपुर ने अपने खेत में मिला लिया है। उक्त व्यक्ति दबंगई के आधार पर जबरदस्ती उनके खेत का इस्तेमाल अपने हित के लिए करना चाहता है तथा नाजायज तरीके से उसके खेत नंबर 158 में उसे तामीर कराना चाहता है। उन्होंने बताया कि दबंगों द्बारा चकरोड पर अवैध कब्जा कर लिया गया है और मुख्य रास्ते को बंद कर दिया गया है।

    तमाम शिकायतों के बावजूद हुआ कुछ नहीं- उक्त अवैध कब्जे को रुकवाने व हटवाने के लिए तहसील प्रशासन और जिला प्रशासन को लगातार शिकायती पत्र दिये गए, लेकिन अभी तक कोई‌ कार्रवाई नहीं की गई। जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते अवैध कब्जा करने वालों का हौसला बुलंद है। चकरोड पर अवैध कब्जे के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री से अवैध कब्जे को हटवा कर उक्त मार्ग को खुलवाने की मांग की है।

  • झारखंड से तस्करी कर लाए जा रहे 12 बच्चे बरामद। झारखण्ड से घरों व खेतों में काम कराने के लिये लाये जा रहे बच्चों को प्रशासन ने छुडाया। अनाधिकृत रूप से बच्चों से काम लेने वालों के विरुद्ध होेगी कडी कार्यवाही-जिला प्रोबेशन अधिकारी। कुल 3 तस्कर व 4 सौदेबाज समेत 7 हिरासत में।

    बिजनौर। झारखंड राज्य से बंधुआ मजदूरी के लिए तस्करी कर लाए जा रहे 12 बच्चों को पुलिस ने बरामद किया है। महिला कल्याण विभाग के सहयोग से नूरपुर के पास पुलिस को यह उपलब्धि हासिल हुई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि गत रात्रि को 10ः00 बजे कुछ लोगों द्वारा कुछ बच्चों को झारखण्ड राज्य से पिकअप गाड़ी (जेएच-13-ई-7380) से पैसों का लालच देकर लाया जा रहा था। पुलिस द्वारा महिला कल्याण विभाग के सहयोग से नूरपुर के पास बच्चों सहित नगदी रुपए व मोबाइल बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में कहीं भी अनाधिकृत रूप से बच्चों से काम लिया जाता है तो संबंधित के विरूद्व नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

    पूछताछ के बाद झारखण्ड राज्य से बच्चों को लाने वाले व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः दयाराम साहू उर्फ जयरामकुमार पुत्र गोविन्द साहू, निवासी ग्राम लमटा लावालाँग चतरा झारखण्ड, अजय कुमार यादव पुत्र रामस्वरूप यादव, ग्राम-लोटवा कुंदा चतरा, झारखण्ड, हरेन्द्र कुमार पुत्र रामप्रशाद साहू निवासी ग्राम लमटा, लावालाँग चतरा झारखण्ड बताया है। मौके पर इनके साथ बिजनौर निवासी सतेन्द्र कुमार त्यागी, शोभित त्यागी, कपिल त्यागी व अतुल त्यागी भी पकड़े गए हैं। इनके विरुद्ध पुलिस द्वारा भा०द०स० की धारा 370, बाल श्रम (प्रतिषेध और विनियम) 1986 की धारा 3 व 14, बंधित श्रम पद्धति (उत्सादन) अधिनियम 1976 की धारा 16 व 17 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

    सौदागर और सौदेबाज भी गिरफ्त में- जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रकरण में बरामद 12 बच्चों का नियमानुसार मेडिकल कराया जा रहा है। इसके पश्चात बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चों को प्रस्तुत करते हुए किशोर न्याय (बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। बरामद 12 बच्चों को घरों व खेतों में काम कराने हेतु लाया गया था, जिनका सौदा उपरोक्त व्यक्तियों के बीच हो चुका था। सभी बच्चों की उम्र 10 वर्ष से 15 वर्ष के बीच है। वर्तमान में महिला कल्याण विभाग, पुलिस विभाग व श्रम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है।

  • पीड़ित विधवा पर ही फैसले को दबाव डाल रही गंज पुलिस

    चौकी में इंसाफ न मिलता देख कोतवाली पहुंची विधवा महिला

    न्याय के लिए एक साल के अबोध बालक संग भटकने को मजबूर विधवा

    बिजनौर। जहां एक ओर केंद्र व प्रदेश सरकारें महिला सशक्तिकरण के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रही हैं, उनके लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है; वहीं कस्बा गंज की पुलिस इसके बिल्कुल उलट चल रही है। एक विधवा को न्याय दिलाना तो दूर, उस पर ही आरोपी ससुरालियों से फैसला करने को दबाव डाल रही है।

    ग्राम जहानाबाद, पोस्ट गंज निवासी हेमलता रानी के पति रोहित कुमार की चार माह पूर्व मृत्यु हो गई थी। वह अपनी ससुराल में ही रहती है। कुछ समय पहले वह अपने मयके चली गयी थी। इस बीच उसके ससुर दयाराम सिंह, जेठ यशवीर सिंह, जेठानी रुकमणी और रुकमणी के पिता वीर सिंह ने मिलकर उसकी भूमि, संपत्ति, जेवरात आदि पर कब्जा जमा लिया। बकौल हेमलता मामले की जानकारी उसे ससुराल लौटने पर हुई।

    परिजनों संग पीड़ित विधवा हेमलता

    जमीन कब्जाई, जान की धमकी- गुरुवार को थाना शहर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में हेमलता ने बताया कि ससुरालियों ने उसके पति रोहित की नई ई-रिक्शा को बेच दिया। यही नहीं उसके पति के हिस्से की 6 बीघा जमीन पर कब्जा कर उसमें खड़ी 4.5 बीघा गन्ने की फसल और 1.5 बीघा धान की फसल भी कब्जा ली। विधवा महिला ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर सोने-चांदी के जेवरात छीन लिए। अब मामले की शिकायत पुलिस से करने पर उसे व उसके एक वर्षीय पुत्र को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। महिला ने बताया कि चार दिन पूर्व वह हिम्मत कर अपने मायके पक्ष के लोगों को साथ लेकर गंज चौकी पहुंची। आरोप है कि चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने मदद करना तो दूर की बात उल्टा उसे ही किसी लफड़े में न पड़ने की सलाह दे डाली। थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र वशिष्ठ ने मामले में पूर्ण सहयोग के आश्वासन के साथ ही जांच महिला सशक्तिकरण सेल को सौंप दी है।

    ग्राम प्रधान ने कहा दिलाएंगे न्याय- ग्राम प्रधान तहजीब अहमद ने कहा कि उनके समक्ष यह मामला आया है। वह अपने स्तर से पूरा प्रयास करेंगे कि अबोध बालक व उसकी विधवा मां को न्याय मिल सके। इसके लिए वह गांव के संभ्रांत लोगों का भी सहयोग लेंगे।

  • हर घर तिरंगा के लिए अभियान चला कर प्रेरित कर रहे गौरक्षा वाहिनी व राइजिंग चैरिटेबल सोसायटी

    बिजनौर। भारतीय गौ रक्षा वाहिनी एवं राइजिंग चैरिटेबल सोसायटी के तत्वाधान में दोनों सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने कई गांवों में घूम कर हर घर तिरंगा राष्ट्रीय कार्यक्रम की जागृति के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया।

    भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष विकुल मलिक, रावेंद्र सिंह आर्य तथा राइजिंग चैरिटेबल सोसायटी के शुभम कुमार, सचिन मलिक, अंकुर कुमार आदि के नेतृत्व में दोनों समाजसेवी संगठनों के सदस्यों ने हर घर तिरंगा राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभियान चला रखा है। उन्होंने ग्राम निजामपुर, फतनपुर, गंगोड़ा जट, गंगोड़ा शेख, नयागांव, बैबलपुर, खंडसाल, गुजरपुरा, रसूलपुर आदि में घूम कर ग्रामीणों से संपर्क किया। साथ ही 13 से 17 अगस्त तक अपने घरों पर अनिवार्य रूप से तिरंगा फहराने का आह्वान किया। ग्रामीणों को बताया कि हर घर तिरंगा फहराना कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत, उनके त्याग, उनके संघर्ष और उनके बलिदान के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्हीं के संघर्ष की बदौलत हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। जनसंपर्क अभियान में शुभम कुमार, विकास मलिक, बबलू सैनी आदि कई युवा कार्यकर्ता शामिल रहे।

  • बेसिक शिक्षा विभाग के स्थानांतरण नीति को CM योगी ने बदलाव के साथ दी मंजूरी

    तबादला नीति के मुताबिक नि:शुल्क एवं अन‍िवार्य बाल श‍िक्षा का अध‍िकार अध‍िनियम 2009 के मानकों के आधार पर अध‍िक टीचर्स संख्या वाले स्कूल और अध्यापक की जरूरत वाले विद्यालय मानव संपदा पोर्टल पर 30 अप्रैल 2022 को उपलब्ध छात्र संख्या के आधार पर चिह्न‍ित किया जाएगा।

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग के स्थानांतरण नीति को मंजूरी दे दी। इस बार की ट्रांसफर पालिसी में विशेष ध्यान आकांशी जनपदों का रखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 8 आकांशी जनपद है, जिनमें बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, चंदौली,सोनभद्र, फतेहपुर और चित्रकूट शामिल हैं। पूर्व में इन जनपदों को ट्रांसफर पालिसी से बाहर रखा जाता था। इस बार विभाग ने ऑनलाइन मोड पर इन जनपदों को भी ट्रांसफर नीति में शामिल किया है।

    ट्रांसफर पालिसी में ये हुए अहम बदलाव….

    बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया; हमारी यह कोशिश हैं कि अभी तक ग्राम और नगर के ट्रांसफर अलग थे। गांव से नगर में ट्रांसफर नहीं हो सकता था। वहीं नगर से गांव में नहीं हो सकता था। हमने इस बार नीति में इस विकल्प को खोला है कि ग्रामीण क्षेत्र में जो शिक्षक अच्छा काम कर रहे हैं, उनको भी शहर में आने का मौका दिया जाए। नगरों में स्कूल में शिक्षकों की कमी को भी पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में बड़े हद तक शिक्षकों को भी इस निति से विशेषकर आकांशी जनपदों और ग्रामीण क्षेत्र फायदा मिलता दिख रहा है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बहुप्रतीक्षित बेसिक शिक्षा विभाग की स्थान्नतरण नीति को मंजूरी मिलने से प्राथमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों में खुशी की लहर है। शिक्षक अभी से अपने सभी प्रपत्रों को एकत्र करके आवेदन की तिथि का इंतजार कर रहे हैं। कई शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने इस स्थानांतरण नीति को महिलाओं के लिए सही ठहराया है, साथ ही साथ इतनी जल्दी इसको पारदर्शी ढंग से लागू करने के लिए मुख्यमंत्री व विभगीय मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

    वरीयता के होंगे अलग-अलग पैमाने

    ऑनलाइन मोड से पारदर्शी ढंग से पूरा ट्रांसफर विभाग द्वारा किया जायेगा। यानि कि विभाग के ऑनलाइन ट्रांसफर का एक पूरा फॉर्मेट बनाया गया है, जो ऑनलाइन शिक्षकों का आवेदन स्वीकार करेगा। उसमें कुछ कैटेगरी हैं, जिन को प्राथमिकता देने की बात कही गई है। जिनका सेवाकाल लंबा है, जो ज्यादा दिनों से नौकरी कर रहे हैं; उनको विभाग प्राथमिकता के अंक देगा। सभी वर्ग को अलग-अलग अंक दिए जायेंगे। सैनिकों व अर्धसैनिक बलों के परिवार के लोगों, पति या पत्नी में से कोई अगर शिक्षक है और दूसरा सैनिक है अथवा सैनिक बल में है, तो उनको वरीयता दी जाएगी। जो शिक्षक स्वयं गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं या जिनके परिवार से कोई बीमारी से ग्रस्त हो अथवा उनको देखभाल की आवश्यकता है, उनको भी वरीयता दी जाएगी। जो पति- पत्नी एक दूसरे के कार्यस्थल पर जाना चाहते हैं, पति के कार्यस्थल पर पत्नी या पत्नी के कार्यस्थल पर पति, उनको भी वरीयता दी जाएगी। जो पुरस्कार प्राप्त शिक्षक यानि राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त या राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक को भी वरीयता दी जाएगी। विभाग द्वारा इस तरह के कई मानक तय किये गए हैं, जिनके अनुसार अंक को दिया जायेगा। शिक्षकों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा वो जिस कैटेगरी में आएंगे, उनको उसी के अनुरूप अंक मिलेंगे।

    वरीयता तय करने के मानक

    सेवा के लिए एक अंक-अधिकतम 10 अंक

    असाध्य या गंभीर रोग (स्वयं, जीवनसाथी या बच्चे) -15 अंक

    दिव्यांग अध्यापक (स्वयं, जीवनसाथी या बच्चे) -10 अंक

    सरकारी नौकरी करने वाले पति या पत्नी के जिले में-10 अंक

    एकल अभिभावक-10 अंक

    महिला अध्यापिका-10 अंक

    राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त-5 अंक

    राज्य पुरस्कार प्राप्त -3 अंक

    25 स्कूलों का देना होगा विकल्प- सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के शिक्षकों का जिलों के अंदर तबादला / समायोजन ऑनलाइन किया जाएगा। समायोजन के लिए अध्यापकों को 25 स्कूलों का विकल्प देना होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने समायोजन, तबादले नीति जारी कर दी है। 10 दिन के अंदर इसका पोर्टल खोल दिया जाएगा।

    गड़बड़ी के लिए बीएसए होंगे जिम्मेदार- तबादले में किसी भी तरह की गड़बड़ी के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिन शिक्षकों के रिटायर होने को दो साल बचे हैं, उन्हें समायोजन प्रक्रिया से अलग रखा जाएगा हालांकि वे चाहें तो आवेदन कर सकेंगे। यदि सरप्लस शिक्षकों में दिव्यांग, असाध्य या गंभीर रोग से ग्रसित, एकल अभिभावक हैं तो उन्हें छोड़ते हुए वरिष्ठता के आधार पर समायोजन किया जाएगा।

  • चार थानाध्यक्ष समेत बिजनौर में तैनात 16 दरोगा बने इंस्पेक्टर। एसपी ने स्टार लगा कर दी बधाई।

    बिजनौर। जिले में तैनात 16 दरोगा एक साथ इंस्पेक्टर बन गए हैं। पुलिस लाइन में एसपी दिनेश सिंह ने सभी को स्टार लगाकर उनके उज्ववल भविष्य की कामना की। जिले में एक साथ 16 दरोगा के इंस्पेक्टर बनने से पुलिस विभाग में खुशी का माहौल है।

    कंधे पर स्टार लगा कर एसपी ने दी बधाई-
    बुधवार को पुलिस लाइन में जिले में अलग-अलग जगह तैनात 16 उप निरीक्षक को इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नत होने पर एसपी दिनेश सिंह ने सभी को बधाई दी। पुलिस लाइन में मौजूद सभी 16 दरोगा के कंधे पर एक-एक स्टार लगाकर उन्हें बधाई दी। उनके उज्ववल भविष्य की कामना की।

    दरोगा जो बने इंस्पेक्टरथानाध्यक्ष बढ़ापुर अनुज तोमर, मंडावली नरेंद्र गौड़, मंडावर संजय कुमार, स्योहारा राजीव चौधरी, एसएसआई बिजनौर सुनील कुमार, एसएसआई स्योहार संजीव कुमार, ओमवीर सिंह, सत्येंद्र सरोहा, प्रेमपाल सिंह, बाबूराम, किरनपाल सिंह, नरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, वीरेंद्र, राजेंद्र कुमार व विनोद कुमार मिश्रा प्रोन्नति के बाद इंस्पेक्टर बन गये हैं। इस मौके पर एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह, सीओ ट्रेनिंग व अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

  • बिजनौर। नांगल थाना क्षेत्र में गंगा घाट पर दो युवकों के शव बरामद हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद दोनों की शिनाख्त कर ली है। इनमें से एक दिल्ली और दूसरा मेरठ का निकला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    गंगा घाट किनारे दो शव पड़े होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नांगल पुलिस ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। लगभग 20 दिन पुराने एक शव की पहचान हर्ष पुत्र संजय गांव काजीपुर थाना करोंदा जिला मेरठ के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार हर्ष अपने दोस्तों के साथ केदारनाथ गया था। वापसी में ऋषिकेश से ऊपर लगभग 40 किलोमीटर पर हादसा हो गया था। हादसे में चारों दोस्त कोरिया वाला मुनि की रेती पर कार सहित नदी में गिर गए थे। दूसरे युवक की पहचान यश पुत्र मुकेश गुप्ता निवासी मानसरोवर पार्क, शाहदरा नई दिल्ली के रूप में हुई है। बकौल पुलिस मुकेश गुप्ता ने बताया कि यश अपने दोस्त प्रियांशु, अमन और बिन्नी के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेने गया था। 23 जुलाई की सुबह चारों दोस्त गंगा में नहाते समय डूब गए। वहां मौजूद गोताखोरों ने किसी तरह बिन्नी को बचा लिया, जबकि प्रियांशु और अमन के शव कुछ दुरी पर मिल गए थे। यश का कोई अतापता नहीं चल सका था। उसका शव नांगल गंगा घाट पर मिला है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

  • बिजनौर। मोहर्रम त्योहार के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत बुधवार को उप जिलाधिकारी (सदर) बिजनौर मोहित कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर बिजनौर अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष हल्दौर एवं चौकी इन्चार्ज झालू के द्वारा कस्बा झालू में पीस कमेटी की बैठक की गयी। उक्त बैठक में दूसरे धर्मों के साथ ही मुस्लिम समुदाय के शिया एवं सुन्नी दोनों समुदायों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित व्यक्तियों को अवगत कराया गया कि ताजिए की ऊॅचाई अधिक न रखी जाये ताकि विद्युत लाईन के तार इत्यादि टच न हो सके तथा परम्परागत रूप से शान्तिपूर्वक तरीके से मोहर्रम का त्योहार मनाये जाने के संबंध में अपील की गयी।

  • झंडापुर में है करोड़ों की भूमि। भूमि पर चारदीवारी की नींव रखने को लेकर ग्रामीणों का हंगामा। जमीन के असली मालिक को लेकर अभी भी संशय।

    बिजनौर। गंज मार्ग स्थित झंडापुर में खाली पड़ी चूना भट्टी की जमीन पर चारदीवारी निर्माण के लिए नींव भराव का मामला गरमा गया है। यहां के रास्ते निकलने वाले कई गांवों के ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए थाना कोतवाली शहर में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल तहसीलदार ने मौके पर काम रुकवा दिया है। ग्रामीण उक्त जमीन के बैनामे को विवादित बता रहे हैं।

    जानकारी के अनुसार गंज मार्ग स्थित झंडापुर में खाली पड़ी चूना भट्टी की जमीन की कीमत करोड़ों रुपए में बताई जाती है। एक दिन पूर्व उक्त स्थान पर भराव और नींव निर्माण का कार्य तालिब ठेकेदार ने शुरू करा दिया। भनक लगते ही ग्राम पूरनपुर, जलालपुर व तीबड़ी के ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने थाना कोतवाली शहर पहुंच कर निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त स्थान से होकर उनके गांवों का रास्ता जाता है, जिसे पटवारी अजब सिंह और ठेकेदार तालिब बंद कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तत्कालीन पटवारी अजब सिंह ने ग्राम प्रधान से सांठगांठ कर उक्त भूमि की श्रेणी बदलवाई और दलित के नाम बैनामा करा दिया था। बाद में पटवारी ने करोड़ों रुपए कीमत की उक्त भूमि का बैनामा अपने नाम करा लिया। अब करीब डेड़ करोड़ रुपए में तालिब ने कुछ हिस्सा खरीद लिया है? इस बीच बताया गया है कि मामले की जानकारी प्राप्त होते ही तहसीलदार ने मौके पर काम रुकवा दिया है।

    ठेकेदार ने बैनामे की बात गलत ठहराई- तालिब ठेकेदार का कहना है कि उनके द्वारा उक्त जमीन का बैनामा कराने की बात सही नहीं है। तत्कालीन पटवारी अजब सिंह के कहने पर उन से मित्रता के नाते वहां नींव का भराव करा रहे थे। वर्ष 1952 से सरकारी पट्टा चला आ रहा था। वर्ष 2003 में पट्टेदार से अजब सिंह ने अपने नाम बैनामा करा लिया था, इस बात को भी करीब 20 साल हो गए हैं। आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने खाली पड़ी भूमि को रास्ते के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, जबकि सरकारी रास्ता अलग है। उक्त भूमि को रास्ते के तौर पर प्रयोग न करने के आदेश कोर्ट ने दिये हुए हैं। पुलिस प्रशासन को भी कोर्ट के आदेश की प्रति दिखा दी गई है।

    पटवारी की पत्नी के नाम है जमीन वहीं तत्कालीन पटवारी अजब सिंह ने बताया कि उक्त भूमि का बैनामा वर्ष 2003 में उनकी पत्नी चंचल सैनी के नाम हुआ था। पूर्व में उक्त जमीन ओबीसी श्रेणी के ख्वानी ढीमर पुत्र हरदेवा के नाम थी। उसके एक पुत्र सोनू उर्फ सुन्दू व एक पुत्री थे। पुत्री की शादी बढ़ापुर थानांतर्गत ग्राम सरदारपुर छायली में हुई थी। सुन्दु बहरा और अविवाहित था व अपनी बहन के घर ही रहता था। ख्वानी की मौत के बाद भूमि उसकी पुत्री के नाम आ गई। इस बीच उसकी मौत हो गई और इस कारण जमीन उसके चार पुत्रों कुड़वा, मूलचंद, महेश आदि के नाम हो गई। वर्ष 2003 में सुन्दु का बहनोई हरिराम सिंह उनसे मिला और जमीन बेचने की बात कही। उसने बताया कि दवाई लेने तक के पैसे नहीं हैं। इस पर उन्होंने डेढ़ लाख रुपए अपनी पत्नी चंचल से दिला कर बैनामा करा लिया।

    सरकारी रास्ता है दाहिनी तरफ- जमीन खाली पड़ी देख कर ग्रामीणों ने रास्ते के तौर पर उपयोग शुरू कर दिया, जबकि दाहिनी ओर पक्की सरकारी चक रोड है। गन्ना विकास परिषद ने उक्त जमीन पर पत्थर डाले तो वो कोर्ट पहुंच गए। परिषद की ओर से कोई नहीं आया। कोर्ट ने आदेश कर दिया कि बिना उक्त भूमि को खरीदे वहां कुछ कार्य नहीं करा सकते। जमीन उनकी पत्नी के ही नाम है किसी को बेची नहीं है। ठेकेदार तालिब को मित्रता के नाते उन्होंने बाउंड्री बनाने के लिए कहा था।

  • बिजनौर। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आरोग्य भारती ने जिला क्षय रोग कार्यालय में फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर बीएस रावत ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं और अपने-अपने घरों पर ध्वजारोहण करें। इस कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में करें। अधिक से अधिक स्वच्छता का ध्यान रखें। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का निर्माण करें। समाज व राष्ट्र के निर्माण के लिए आगे आएं।

    वृक्षारोपण के दौरान आरोग्य भारती के प्रांत अध्यक्ष वेद अजय गर्ग, प्रांत चिकित्सा प्रमुख डॉक्टर नरेंद्र सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर बीएस रावत, उपजिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नरेंद्र सिंह, कौसर आता फारुकी, नरेश कुमार नागर प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर फीना, दानिश, एआर रावत, वरिष्ठ चिकित्सक इलेक्ट्रो होम्योपैथिक राहुल कुमार, विनोद कुमार, नकुल कुमार, गौतम, अरविंद कुमार, विनीत कुमार चौधरी, प्रियांशी यादव, मधु कश्यप, उपेंद्र कुमार, आलोक चौधरी, आदित्य गौतम, शोएब खान उपस्थित रहे।

  • लखनऊ। सामाजिक संस्था भारत रक्षा दल ट्रस्ट की ओर से कारगिल वाटिका में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि एवं कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    कार्यक्रम का संचालन सहायक महामन्त्री चन्दन सिंह ने किया। इस अवसर पर कारगिल के शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि देते हुए संस्थापक श्रीनिवास राय राष्ट्रवादी ने कहा कि कारगिल विजय को हम गौरव दिवस के नाम से भी पुकार सकते हैं। इसी कार्यक्रम में यह भी तय हुआ कि 15 अगस्त को शाम 4:00 बजे शहीद स्मारक पर एक बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित कर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य उत्सव का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम में आईपीएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार व 35 वीं पीएसी बटालियन के जवानों की उपस्थिति रही। पीएसी बटालियन के बैंड कमांडो ने देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक गीतों पर बैंड धुन के कार्यक्रम प्रस्तुत किया वह अत्यंत सराहनीय था ।

    इस अवसर पर दल के संस्थापक श्रीनिवास राय राष्ट्रवादी, केंद्रीय अध्यक्ष वेद बहादुर थापा, प्रमुख संरक्षक रमेश चंद्र वेरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रोफ़ेसर निधि वाला, केंद्रीय संगठन मंत्री सुनीता गोयल, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार शर्मा, केंद्रीय उपाध्यक्ष नवीन चन्द्र श्रीवास्तव, एहतेशाम सिद्दीकी, केंद्रीय मंत्री डॉक्टर शशि मिश्रा, कार्यकारिणी के सदस्य राकेश पाल, ज्योतिषाचार्य आचार्य अरुण त्रिवेदी, कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले सिंगल कोर के कैप्टन सुरेंद्र सिंह, रितु अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • लखनऊ (पंचदेव यादव)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को विधान सभा के वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित करते हुए एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में 5 बार या उससे अधिक चुनाव जीत कर आये वरिष्ठ सदस्यों से विधान सभा की गरिमा को और बढ़ाये जाने पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि मेरा प्रयास होगा विधानसभा की गरिमा बनी रहे। जनता अगर हमे सदन भेज रही है उस सम्मान को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।


    विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक विचारधारा अलग हो सकती है पर वरिष्ठों का सम्मान बना रहना चाहिए। मेरा प्रयास होगा कि सभी सदस्यों से सीधा संवाद हो, जिससे विधान सभा को और अच्छा किया जाय सके। इसलिए इस तरह का संवाद कार्यक्रम शुरू किया है। हम चाहते हैं कि समाज में जनप्रतिनिधियों के प्रति सकारात्मक भाव पैदा हो क्योंकि इस विधानसभा में हर तरह की मेधा के लोग है। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि हम चाहते हैं कि विधायकों की गरिमा और बढ़े, हमारे सदस्यों को राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में अवसर मिले जिससे उत्तर प्रदेश की पहचान बने।

    संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने महाना जी को हार्दिक बधाई देत हुए कहा कि आपने कई नई परम्पराएं डाली हैं। एक भी दिन विधानसभा स्थगित नहीं हुई और कोई भी सदस्य वेल में नहीं आया। इसके साथ ही सत्र के दौरान सदस्यों के जन्म दिन के मनाने की भी नई परम्परा की शुरूआत की। श्री खन्ना ने कहा कि ग्रुप बनाकर विधायकों के साथ शुरू किया गया संवाद का कार्यक्रम एक बहुत ही सुखद संकेत है। राजनीतिक व्यक्ति की छवि का समाज पर बहुत असर पड़ता है। हम सभी वरिष्ठों को नए सदस्यों को रास्ता दिखाना है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि विधायिका के प्रति हमे जनता की सोच को बदलना है। विधानसभा सबसे बड़ा चर्चा व परिचर्चा तथा विचार का मंच है। इसी से हम सभी जनता के प्रति अपने सेवा भाव के उद्देश्य को प्राप्त कर सकते हैं।

    संवाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि यह खुशी की बात है कि श्री महाना ने नयी परिपाटी की शुरूआत की है। इस तरह के कार्यक्रम से सदन को लाभ मिलेगा। हम सभी सदस्यों को मिलकर विधान सभा अध्यक्ष को और ताकतवर बनाना है, जिससे उनका सम्मान बना रहे। श्री पाण्डेय ने कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष में मतभेद हो सकता है लेकिन सदन और अध्यक्ष का सम्मान बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। आज जिस तरह से वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया उसके लिए विधान सभा अध्यक्ष धन्यवाद के पात्र है। पूर्व विधान सभा के अध्यक्ष ने कहा कि श्री महाना ने बहुत अच्छी तरह से सदन को चलाया और सभी सदस्यों को बोलने का मौका दिया। यह एक अच्छी परम्परा है।

    इस क्रम में वरिष्ठ सदस्य अवधेश प्रसाद ने अपने अनुभव साझा किये और कहा कि महाना जी ने जो शुरुआत की है। उसे भविष्य में इतिहासकार लिखेंगे। 1977 जब पहली बार चुनकर आया था, तब से अब तक कई विधानसभा अध्यक्ष देखें हैं पर श्री महाना की कार्यशैली अनूठी है। पहली बार सदन स्थगित नहीं हुआ और लगभग सभी सदस्यों को बोलने का मौका मिला जिससे प्रदेश में एक अच्छा संदेश गया। श्री प्रसाद ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सुखद संयोग से रचनात्मक सुझाव सामने आए, जिससे प्रदेश के विकास के रास्ते खुल रहे हैं। लोकतंत्र की जड़े और मजबूत हो रही हैं। यह एक बहुत अच्छी पहल है। इसी तरह सत्ता पक्ष विपक्ष मिलकर काम करते रहें, यही प्रदेश की जनता को अपेक्षा है।

    इस दौरान रघुराज प्रताप सिंह राजा राजा भैया ने कहा कि आज जितने सदस्य यहां मौजूद हैं, उन सभी ने विधान सभा अध्यक्ष के इस कार्य को सराहा है। उत्तर प्रदेश की विधानसभा अपना पुराना गौरव प्राप्त करे। ये तभी संभव होगा जब अधिक से अधिक सदन चले। उन्होंने कहा कि जितना अधिक सदन चलेगा। उतना ही इस सदन के सदस्यों की गरिमा बढ़ेगी। विधानसभा में जो बदलाव हो रहा है वह सब अध्यक्ष की विलक्षण प्रतिभा का परिचायक है।
    वहीं शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आप बधाई के पात्र हैं, जो आपने वरिष्ठों को सम्मानित करने का काम किया है। यह पहली बार हुआ है। श्री यादव ने कहा कि यदि जनता बार बार जिताकर भेज रही है तो ऐसे लोगों का जनता के बीच कहीं न कहीं सम्मान है। ऐसे लोगों ने जरूर जनता से अपना वादा पूरा किया है। यू0पी0 विधानसभा को फिर से गौरव मिल सके इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना पडेगा। यू0पी0 विधानसभा की मिसाल पूरे देश में दी जाती रही है।


    श्री लालजी वर्मा ने कहा कि वरिष्ठ सदस्यों को जो आज सम्मान दिया गया इसके लिए हम सभी अध्यक्ष के आभारी हैं। इस नई शुरुआत के लिए बधाई। श्री वर्मा ने कहा कि आपसी विचार विमर्श से संसदीय परंपराएं मजबूत होंती हैं और नए सदस्यों को संसदीय परंपराओं की जानकारी देना हम सब वरिष्ठों की जिम्मेदारी है। हम सबको संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए। ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि अध्यक्ष जी के व्यवहार और स्वभाव से हम सब प्रभावित हैं। उन्होंने लीक से हटकर जो नई परंपरा शुरू की है, वह अपने आप में अनूठी है। लोकतंत्र में लोक और लाज का महत्व होता है। संसदीय व्यवस्था में संवाद बहुत आवश्यक है। उत्तर प्रदेश देश का हृदय है। इसलिए इसे मजबूत रखने की जरूरत है। ये परपरा बनी रहनी चाहिए। ये हमारा सम्मान नहीं, आपका भी सम्मान है। जय प्रताप सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम से एक अच्छा संदेश जाएगा। सत्र के दौरान जनता की समस्याओं को कैसे उठाया जाए, नए सदस्यों को और सीखने की जरूरत है। इस तरह के कार्यक्रम से नये सदस्यों को प्रेरणा मिलेगी। आपसी बहस से नया रास्ता निकलता है।
    सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि विधान सभा में सबको बोलने का अवसर देकर अनुशासन बनाए रखना लोकतंत्र की पहचान रही है। पहली बार  विपक्ष शालीन तरीके से अपनी भूमिका निभा रहा है। वरिष्ठों सदस्यों को सम्मान दिया जा रहा है, जिससे एक नया इतिहास बन रहा है। विधानसभा परिसर के सुन्दरीकरण से लेकर सदन को डिजिटल बनाने तक किया गया कार्य सरहनीय है।। महबूब अली ने कहा कि महाना जी ने सदन को पहली बार में ही सुचारू रूप से चलाने का काम किया है। रमापति शास्त्री ने कहा कि यह हमारा सम्मान नहीं, देवतुल्य कार्यकर्ताओं का सम्मान है जिसे उन तक पहुंचाऊंगा।


    इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष श्री महाना ने कार्यक्रम में उपस्थित अरविन्द गिरि, पूरन प्रकाश, श्रीराम चौहान, बावन सिंह, फरीद महफूज किदवई, धर्मपाल सिंह, मयंकेश्वर शरण सिंह, राम चन्द्र यादव व कार्यालय कक्ष में चौधरी लक्ष्मी नारायण, राम कृष्ण भार्गव सहित सभी वरिष्ठ सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

  • कारगिल विजय दिवस के 23वें वार्षिक समारोह में सैन्य अधिकारी, वीर नारियों व आश्रितों का सम्मान

    15 अगस्त तक शहीदों के ग्रामों व मोहल्लों में आयोजित किये जाएं कार्यक्रम-जिलाधिकारी

    बिजनौर। कारगिल विजय दिवस के 23वें वार्षिक समारोह का आयोजन नूरपुर रोड स्थित भारत बैंकट हॉल में किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया। जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 15 सैन्य अधिकारियों, शहीद सैनिकों की वीर नारियों व आश्रितों को शॉल भेट कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने पुष्प अर्पित कर कारगिल शहीदों को भावभीनी श्रद्वांजलि भी अर्पित की। जिलाधिकारी ने शहीदों व वीर नारियों व उनके परिवारजनों को नमन किया।

    60 दिन तक चले कारगिल युद्व के विजय दिवस 26 जुलाई के 23वें वार्षिक समारोह के आयोजन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि उस देश में निवास करते है जहां देश प्रेम व देश के लिये कुछ कर गुजरने, देश के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की क्षमता, भावना व भाव देश के लोगों में है। उन्होंने कहा कि देश के वीरों ने देश के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर बलिदान दिया उनके बलिदान व उनके परिवार का योगदान को शब्दों में नहीं बताया जा सकता।

    उन्होंने कहा कि हम सब को गर्व होना चाहिये कि हम ऐसे देश में निवास करते हैं जहां राष्ट्रहित व राष्ट्रप्रेम सर्वोपरि है और हम सभी लोग एकजुट होकर के इस देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने के लिये अपना सर्वस्व देने के लिये तैयार हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम दो जगह आयोजित किया जा रहा था लेकिन उनके सुझाव व अनुरोध पर यह एक ही जगह आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी लोग मिलकर कारगिल विजय दिवस मना रहे हैं।

    जिलाधिकारी ने कहा कि शहीदों के ग्रामों व शहीद स्थलों पर निरन्तर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हों।। उन्होंने कहा कि ऐसे ग्रामों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभ पहुंचाया जाए तथा विकास के मापदण्डों पर खरा उतारा जाए तथा ऐसे ग्रामों को आदर्श ग्राम बनाया जाए। उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के ग्रामों व मोहल्लों में 15 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किये जाएं ताकि भावी पीढी में यह भाव जागरूक हो कि बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता है।

    पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रसिद्व कवि माखनलाल चतुर्वेदी की फूल की अभिलाषा की पक्तियों को उदृत कर अपने विचार व्यक्त किये।

    शॉल भेंट कर किया सम्मानित
    जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कीर्ति चक्र प्राप्त मेजर सुशील कुमार सिंह, सिपाही मौ0 अरशद सहित 15 शहीद सैनिकों की वीर नारियों व आश्रितों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आर्य जी, दिव्या त्यागी ने देश भक्ति का गीत व स्कूली बच्चों ने नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, 30 एनसीसी सीओ कर्नल आर0एस0 चौहान, डा0 पंकज त्यागी, डा0 अवधेश वशिष्ठ, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कैप्टन ए0के0 गुप्ता, सेना के अधिकारी, वीर नारियां व परिवारजन तथा एनसीसी कैडिट, स्कूली बच्चे आदि उपस्थित रहे।

  • 12 साल से कक्षा 8 की फर्जी मार्कशीट के आधार पर तैनात है आंगनबाडी कार्यकत्री। डीएम से शिकायत। जांच के आदेश।

    बिजनौर। कक्षा 8 की फर्जी मार्कशीट के जरिए 12 साल से आंगनबाडी में कार्यकत्री के पद पर कार्यरत एक महिला की शिकायत जिलाधकारी से की गई है। मामला विकास खण्ड आकू नहटौर अंतर्गत मिर्जापुर के प्राईमरी स्कूल का है। जिलाधकारी ने शिकायत के साथ पेश कागजात की जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही की बात कही है।

    ग्राम मिर्जापुर विकास खण्ड ऑकू नहटौर तहसील धामपुर जिला बिजनौर निवासी अय्यूब पुत्र शकूर व अय्युम पुत्र अकबर ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। आरोप लगाया कि नसीमा पत्नी जरीस निवासी मिर्जापुर विकास खण्ड ऑकू नहटौर तहसील धामपुर ने कक्षा 8 की फर्जी मार्कशीट अनिसा पत्नी जरीश के नाम से बनवा रखी है। साथ ही बताया कि नसीमा करीब 2010 से आंगनबाडी में कार्यकत्री के पद पर मिर्जापुर के प्राईमरी स्कूल मे कार्यरत है। यही नहीं अब इसने आधार कार्ड भी अनिसा के नाम का ही बनवा लिया है, जबकि ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट में नसीमा पत्नी जरीश नाम अंकित है। विधान सभा लिस्ट में भी नसीमा पत्नी जरीश नाम अंकित है। शिकायतकर्ताओं ने उक्त फर्जी मार्कशीट की जाँच कराने तथा उसे कार्यकत्री के पद से हटाने की मांग की। जिलाधकारी ने शिकायत के साथ पेश कागजात की जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही की बात कही है।

  • बिजनौर। पुलिस ने शमला हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसी के गांव के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हंसी मजाक में टिप्पणी करने पर शमला ने गालियां दे दी थी। इससे नाराज होकर उसकी हत्या कर दी गई।

    मंगलवार दोपहर एएसपी सिटी प्रवीण रंजन ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 22 जुलाई को समय करीब 09.00 बजे शमला (उम्र करीब 54 वर्ष) पत्नी मान सिंह निवासी सुफपुर हमी उर्फ हमीदपुर थाना कोतवाली शहर जंगल में लेने गयी थी। 23 जुलाई को शमला का शव जंगल ग्राम हमीदपुर में ईख के खेत में मिला। मृतका के पुत्र की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शहर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दमाने से मृत्यु होना पाया गया।

    उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली शहर पुलिस ने 25 जुलाई को शाम करीब सात बजे चैकिंग के दौरान अभियुक्त हेमेन्द्र प्रधान उर्फ चुहिया (46 वर्ष) पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी ग्राम युसुफपुर हमीद उर्फ हमीदपुर को मंडावर रोड से आरटीओ ऑफिस की तरफ जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशादेही पर मालन नदी के किनारे खड़ी झाड़ियों से शमला की चप्पल व दराती बरामद की गयी। पूछताछ में हेमेन्द्र प्रधान उर्फ चुहिया ने बताया कि 22 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे वह अपने घर से जंगल के लिये जा रहा था। रास्ते में गांव के ही महेन्द्र के खेत के पास उसी के गांव की रहने वाली शमला दिखाई दी। जब शमला उसके बराबर से निकल रही थी तो उसने शमला के ऊपर हंसी मजाक में गलत टिप्पणी कर दी। उसकी इसी बात पर शमला उस पर आग-बबूला हो गयी तथा गालियां देने लगी। गांव में बदनामी तथा गाली-गलौच के कारण आवेश में आकर उसने शमला के पीछे से उसके गले में हाथ डालकर उसे ईख के खेत में अंदर खींच लिया तथा शमला की गला दबाकर हत्या कर दी। गन्ने के खेत से बाहर पड़ी शमला की चप्पल व दराती को पास में ही नदी के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया तथा वहां से भाग गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वशिष्ठ, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, सुभाष धनखड़, कांस्टेबल हरेन्द्र का विजय कुमार, आकाश का अमित शामिल रहे।

  • बेंच स्थापना के लिए पश्चिमी उ०प्र० राजस्व बार संघ ने सौंपा ज्ञापन

    बिजनौर। पश्चिमी उ०प्र० राजस्व बार संघ की ओर से राज्यपाल उ०प्र० को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। ज्ञापन में पश्चिमी उ0प्र0 में राजस्व परिषद की बेंच की स्थापना की मांग की गई।

    बार संघ के अध्यक्ष रामेन्द्र सिह रामाराव ने कहा कि पश्चिमी उ0प्र0 में राजस्व परिषद की बेंच की स्थापना किये जाने से वादकारियो एवं अधिवक्ताओं को आने वाली अनाश्यक समास्या का समाधान हो जायेगा। पश्चिमी उ0प्र0 में राजस्व परिषद की बेंच स्थापना किये जाने हेतु बार संघ हर सम्भव प्रयास करेगा। बार संघ के महासचिव एस०एम० हसनैन जैदी ने कहा कि सस्ता व सुलभ न्याय पाना हर नागरिक का संविधानिक अधिकार है। भारतीय सविधान के अर्न्तगत ऐसी व्यवस्था की गयी है कि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचे, बकिन्तु पश्चिमी उ०प्र० की जनता के लिये रास्ता व सुलभ न्याय पाना केवल सपना जैसा हो गया है, पश्चिमी उ0प्र0 में राजस्व परिषद की बेंच स्थापना से न केवल वादकारियो बल्कि अन्य नागरिकों की भी समास्याओं का समाधान होगा। वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन किशोर शर्मा ने कहा कि वादकारी लगभग 500 किमी दूर लखनउ व लगभग 650 किमी दूर इलाहाबाद तक वाद की पैरवी के लिए जाते हैं जबकि जनता को सस्ता व सुलभ न्याय प्रदान करने के लिये पश्चिमी उ0प्र0 में राजस्व परिषद की पूर्ण बेंच की स्थापना किया जाना जरूरी है। ज्ञापन देने वालों में पश्चिमी उ०प्र० राजस्व संघ के अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह रामाराव, महासचिव पूर्व डी०जी०सी० रेवेन्यू एस०एम०हसनैन जैदी एड0, कार्यकारणी सदस्य नवीन किशोर शर्मा एड०. उपेन्द्र कुमार शर्मा एड0, पवन शर्मा एड०, सुशील कुमार पाल एड०, मनोज जैन एड, उदयवीर सिह एड०, नासिर हुसैन एड0, फराज हैदर एड०, इमराना हुसैन एड०, कल्बे अब्बास एड0 आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

  • स्योहारा पुलिस के हत्थे चढ़ा सट्टा किंग कमर शेख

    सट्टा किंग कमर शेख स्योहारा पुलिस की गिरफ्त में

    बिजनौर। सहसपुर में पुलिस की टीम ने सट्टा माफिया को दबोच लिया। इस सट्टा माफिया के पकड़े जाने से क्षेत्र में सट्टा खिलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
    स्योहारा थाना क्षेत्र में सट्टा खेलने और खिलाने वालों की लाइन को रोजाना देखा जा सकता है। इनका सरगना सट्टा माफिया कमर शेख को माना जाता है। बताया गया है कि सहसपुर में पिछले करीब दो दशक से बड़े लेवल पर सट्टा इस माफिया द्वारा ही ऑपरेट किया जा रहा है। मोटा मुनाफा कमाने के लिए कमर शेख ने अलग-अलग ठिकानों पर भी सट्टा ऑपरेट करा रखा है। उसके बाद भी कमर शेख पुलिस की पकड़ से दूर रहा।
    तमाम शिकायतों के बाद मंगलवार की सुबह पुलिस ने सट्टा माफिया के ठिकाने पर रेड डाल कर कमर शेख को दबोच लिया। पुलिस की इस कार्यवाही से सट्टा खिलाने वालों में हड़कंप मच गया।

    थाना इंचार्ज राजीव चौधरी ने बताया कि कमर शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी कुंडली खंगाली जा रही है। इसका जो भी अपराधिक रिकॉर्ड निकल कर सामने आएगा, सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाएगा।

  • मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों का सराहनीय कार्य। आई0जी0 रेंज लखनऊ ने ₹ 10,000 के प्रोत्साहन पुरूस्कार से किया सम्मानित।

    लखनऊ। जनपद रायबरेली के थाना हरचंदपुर मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र के ग्राम शेखन का पुरवा मजरे कठवारा में स्थित मिशन शक्ति कक्ष में महिलाओं/बालिकाओं की समस्याओं को जाना गया। वहां समस्याओं के निस्तारण व उन्हें जागरुक करने का नियमित कार्यक्रम किया जा रहा था। इस दौरान एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसका राशन कार्ड नहीं है। इस वजह से विभिन्न लाभकारी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि उसकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। इस पर महिला आरक्षी मिनी द्विवेदी व महिला आरक्षी संध्या सिंह द्वारा तत्काल सम्बन्धित ग्राम प्रधान तथा कोटेदार से समन्वय स्थापित करते हुए महिला का राशन कार्ड बनवाकर उपलब्ध कराया गया। रायबरेली पुलिस के इस मानवीय सराहनीय कार्य के लिए बुजुर्ग महिला द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

  • शेरकोट में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की रची गई थी साजिश। दो मुस्लिम भाइयों द्वारा तीन मजारों में तोड़फोड़ व आगजनी का मामला। पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से टली एक बड़ी अनहोनी।

    शेरकोट थाने की लॉकअप में दोनों आरोपी भाई

    बिजनौर। पुलिस व प्रशासन की सूझबूझ के चलते जनपद का साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ने से बच गया। डीएम एसपी ने शेरकोट में तीन मजारों में तोड़फोड़ व आगजनी के मामले की गंभीरता को देखते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर बड़ी अनहोनी को टाल दिया। दूसरी तरफ आरोपियों की बहन ने अपने भाइयों को डिप्रेशन का शिकार बताते हुए सवाल खड़े किये हैं।

    गौरतलब है कि रविवार को शेरकोट में सैकड़ों साल पुरानी तीन पीर बाबाओं की मज़ार को निशाना बनाते हुए दो सगे मुस्लिम भाइयों ने जमकर तोड़फोड़ कर तहस नहस कर डाला था।  माहौल में ज़हर घोलने के मकसद से हिन्दू धर्म की पोशाक पहनकर वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं मज़ार पर चढ़ाई जाने वाली चादरों को आग के हवाले कर दिया। डीएम उमेश मिश्रा व एसपी दिनेश सिंह की सूझबूझ के चलते शहर में माहौल खराब न हो इसी मकसद से आनन फानन में दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अफसर उनसे गहनता से पूछताछ कर रहे हैं। पकड़े गए दोनों भाई बिजनौर के शेरकोट इलाके के ही रहने वाले हैं।

    लिबास को लेकर प्रश्नचिन्ह?
    बिजनौर के शेरकोट इलाके में रविवार शाम दो सगे भाइयों  आदिल व कमाल ने हिन्दू धर्म का लिबास पहनकर सैकड़ों  साल पुरानी दरगाह भूरे शाह बाबा, जलालशाह बाबा व तीसरी क़ुतुब शाह की मज़ार को टार्गेट बनाया। एक के बाद एक तीनों मज़ारों को तहस नहस करते चले गए और इतना ही नहीं दोनों शातिर भइयों ने मज़ार पर चढ़ी सभी चादरों को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल शुरुआती तौर पर यही अंदाज़ लगाया जा रहा हैं कि माहौल को बिगाड़ने की नीयत से दोनों सगे भाइयों ने भगवा रंग का चोला पहनकर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि चलते फिरते कुछ राहगीरों ने मज़ार पर तोड़फोड़ करते हुए देख लिया था। आनन फानन में डीएम एसपी ने मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर स्थिति को कंट्रोल में करते हुए तुरन्त टूटी तीनों मज़ारों पर मरम्मत का काम शुरू करा दिया।

    पहुंच गया पुलिस का अमला- साथ ही पुलिस अधीक्षक पूर्वी ओमकार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ शुभ सुचित, पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर इन्दू सिद्धार्थ, कोतवाल अफजलगढ़ मनोज कुमार, एसओ रेहड़ सुदेश पाल, स्वाट टीम प्रभारी मनोज परमार, पंकज तोमर आदि शेरकोट थाने पहुंचे। एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपी सगे भइयों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

    आरोपियों की बहन अलीशा उस्मान

    बहन का दावा डिप्रेशन में है भाई- गिरफ्तार आरोपियों की बहन अलीशा उस्मान का कहना है कि उनके तीन भाइयों में से एक की मौत होने के बाद एक भाई डिप्रेशन में चले गए। उनका मुरादाबाद, दिल्ली वगैरह जगह इलाज कराया। वो ठीक हुए तो कुवैत भेज दिया। …लेकिन उनकी दिमागी हालत देखकर वापस भेज दिया गया। डिप्रेशन में होने की वजह से ही उन्होंने मजार तोड़ा।

    आरोपी के घर मे बिखरा पड़ा सामान

    अलीशा ने सवालिया लहजे में पूछा कि कोई सही दिमाग का मुस्लिम होकर भी मजार कैसे तोड़ सकता है? सबसे छोटा भाई वहां बाद में पहुंचा। उनकी हालत की वजह से पिता भी डिप्रेशन में चले गए हैं। सिर पर भगवा पगड़ी पहने होने की बात पर अलीशा ने कहा कि भाई डिप्रेशन में होने के कारण ही सिर पर ओढ़कर चले गए। वो भगवा रुमाल लाए थे, इस पर जब उन्हें घरवालों ने समझाया तो बोले कि तुम्हारी गलत सोच है। हिन्दू, मुस्लिम एक ही हैं। उन्होंने पॉलीथिन जला दी, यह नहीं पता कि उसमें छोटे भाई का पासपोर्ट भी था या नहीं। अलीशा ने बताया कि सबसे छोटे भाई का एडमिशन प्रियंका स्कूल में कराया लेकिन डिप्रेशन की वजह से ही बाहर निकाला गया। आरोप लगाया कि पुलिस आई और बिना परमिशन घर के अंदर तक घुस आई। सामान बिखेर दिया। घर पर मां और भाभी थीं। भाइयों को पीटते हुए ले गए, मां बेहोश हो गईं।

    आरोपी भाइयों के घर के बाहर लगी भीड़
    गली में पसरा सन्नाटा
  • बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र में विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके देवर को तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। जांच में मामला अवैध संबंधों का निकल कर आया है। देवर अपने दोस्तों से भी संबंध बनाने के लिए भाभी पर दबाव डाल रहा था। विरोध करने पर चारों ने साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

    पुलिस लाइन सभागार में सोमवार दोपहर प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि 19 जुलाई को चान्दपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुर ककराला निवासी 27 वर्षीय कुमकुम पत्नी सुनील का शव गांव के पास जगदीश के खेत से बरामद हुआ था। मृतका के गले में उसी के चुनरी से फंदा लगा हुआ था। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अंशुल पुत्र राकेश, छोटू पुत्र उदय राज, कंचन पुत्र बब्बे, दीपक पुत्र नंदू, राजू पुत्र तेजपाल, अनिल पुत्र नन्हे निवासीगण ग्राम भगवंतपुर ककराला के  खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो कहानी बिल्कुल ही अलग निकली।

    नामजद से अलग निकले आरोपी- पुलिस ने इस मामले में विशाल पुत्र मुकेश, छोटू पुत्र उदयराज, अमित पुत्र राजेंद्र, कोशिंद्र पुत्र रामअवतार निवासीगण ग्राम भगवंतपुर ककराला को ग्राम ताहरपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर ही खेत से पानी की बोतल, अमित का मोबाइल, जिसमें कुमकुम के फोटो थे बरामद किया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार विशाल ने बताया कि वह रिश्ते में कुमकुम का देवर लगता है। कुमकुम के पति, जेठ व अन्य परिजन बाहर रहते हैं। करीब डेढ़ साल पहले उसने तंत्र विद्या से कुमकुम को बहला फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था और उनके बीच प्रेम संबंध बन गए थे, लेकिन पिछले कुछ समय से कुमकुम ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और उससे छुटकारा पाने का प्रयास करने लगी। 18 जुलाई की शाम वे चारों पंचायत भवन में बैठे हुए थे। इस दौरान उन तीनों ने कुमकुम की तारीफ करते हुए उसे संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की। इसके चलते विशाल ने योजना बनाकर अगली सुबह जब कुमकुम चारा लेने गई, तो अपने दोस्तों को भी बुला लिया। इन सब ने कुमकुम के साथ संबंध बनाने का प्रयास किया, तो उसने विरोध किया और गांव जाकर इनकी हरकत ग्रामीणों को बताने की बात कहते हुए वहां से भागने लगी, तो इन चारों ने कुमकुम को घेर लिया और दुपट्टे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। मृतका के शरीर पर इनमें से किसी के फिंगरप्रिंट ना आए इसलिए इन्होंने उसके शव को पानी से धो दिया और उस पर मिट्टी डाल दी। पुलिस ने इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनका चालान कर दिया।

    गिरफ्तारी में शामिल टीम- स्वाट/सर्विलांस टीम में निरीक्षक मनोज परमार, निरीक्षक  सतेन्द्र सिंह, उ०नि० जर्रार हुसैन (प्रभारी सर्विलांस), है०कां० राजकुमार नागर, कां० रईस अहमद, कां० खालिद, कां० अरुण कुमार, कां० मोनू कुमार, कां० मोहित शर्मा, कां० बेताब जावला, कां० मोहित कुमार, कां० गौरव तोमर के अलावा थाना चांदपुर के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे, उ0नि0  लोकेश कुमार, हे0का0  नवी हसन, का0 अनुज कुमार का0संजीव कुमार, का0 पुष्पेन्द्र कुमार शामिल रहे।

  • मोटा महादेव मंदिर पर एसपी सिटी ने कराया भंडारा, डीएम एसपी ने किया गंगाजल वितरण

    बिजनौर। थाना मंडावली के मोटा महादेव मन्दिर पर कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने कावंडियों, श्रद्धालुओं से वार्ता कर कुशलक्षेम पूछा। इसके पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नि:शुल्क गंगाजल वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर गंगाजल का वितरण किया गया।

    इसी क्रम में एसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन सिंह ने मोटा महादेव मंदिर परिसर में ही भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में असंख्य कांवड़ियों व आम नागरिकों के अलावा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रशाद गृहण किया। एडीएम प्रशासन, एसडीएम नजीबाबाद मनोज कुमार, सीओ नजीबाबाद, ब्लॉक प्रमुख तपराज, बरकातपुर शुगर मिल के प्रबंधक नरपत सिंह आदि मौजूद रहे।


  • नगर पालिका धामपुर में हो रहे भष्टाचार के खिलाफ दिया ज्ञापन
    बिजनौर। अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ के नगर अध्यक्ष समाजसेवी संयम जैन ने नगर पालिका परिषद धामपुर द्वारा संचालित शिवाजी पार्क व सम्पदकाचार्य पं. रुद्रदत्त शर्मा पुस्तकालय में असुविधाओं एवं भष्टाचार का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव को सौपा।

    ज्ञापन में बताया कि धामपुर नगर पालिका धामपुर का नगर में एकमात्र शिवाजी पार्क है, जिसमे गत 7 जनवरी 2022 को सम्पादकाचार्य पं.रुद्रदत्त शर्मा पुस्तकालय, मूर्ति अनावरण, मिनी जिम का उदघाटन किया गया था। सर्दियों के मौसम में हुए कार्यक्रम में गर्मी का अहसास न होने के कारण पुस्तकालय में आज तक न तो रोशनी के लिए लाइटों का प्रबंध किया गया। न गर्मी और उमस से बचने के लिए पंखों, कूलर व एयरकण्डीशनर की व्यवस्था की गयी। इस कारण यह पुस्तकालय वीरान सा लगने लगा है, वहीं जिस पं.रुद्रदत्त शर्मा की मूर्ति का अनावरण हुआ था। वह जमीन पर रखी हुई है, क्योंकि बरसात के मौसम में मूर्ति को रखने के लिए बनाया गया चबूतरा जमीन में धंस गया था। मिनी जिम में कसरत करने की मशीन टूट चुकी है। इनकी मरम्मत कराने में कोई भी रुचि नहीं दिखा रहा है। इसके अलावा जिनके नाम पर इस पार्क का नाम शिवाजी पार्क पड़ा है, वह खुद सर्दी, गर्मी और बरसात में खुले आसमान के नीचे खड़े रहने को मजबूर हैं यानि मूर्ति के ऊपर छत तक नहीं है। शाम ढलते ही शिवाजी पार्क में मदिरापान का कार्य शुरु हो जाता है, जिन पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है। यदि चेयरमैन राजू गुप्ता और ईओ सुभाष कुमार इन समस्याओं को दुरुस्त करने में कामयाब रहे तो हम उनका सार्वजनिक तौर पर आभार व्यक्त करेंगे। ज्ञापन देने वालो में व्यमकेश चौहान अन्नू वर्मा शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे।


  • आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी, अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 निर्धारित, आठवीं पास दसवीं पास युवक एवं युवतियां अधिक से अधिक संख्या में करें ऑनलाइन आवेदन-मुख्य विकास अधिकारी

    बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि वर्तमान में जिला बिजनौर में 05 राजकीय एवं 16 निजी आईटीआई संचालित हैं, जिनमें विभिन्न 01 वर्षीय एवं 02 वर्षीय व्यवसायों में माह अगस्त 2022 से प्रारंभ होने वाले प्रशिक्षण सत्र के लिए कुल उपलब्ध 3572 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन विगत 07 जुलाई, 2022 से परिषद की वेबसाइट http://www.scvtup.in पर आमंत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई,22 निर्धारित है। उन्होंने आठवीं कक्षा अथवा दसवीं कक्षा उत्तीर्ण युवक एवं युवतियां, जिनकी आयु 14 वर्ष पूरी हो चुकी हो, का आह्वान किया कि आईटीआई में प्रवेश के लिए अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन आवेदन करें।
    उन्होंने यह भी बताया कि उपरोक्त संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई बिजनौर के मोबाइल नंबर 8923 141100, प्रधान सहायक, राजकीय आईटीआई बिजनौर के नंबर 9897638638 तथा कार्यदेशक, राजकीय आईटीआई बिजनौर के मोबाइल नंबर 9897002844 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

  • बिजनौर। थाना शेरकोट क्षेत्रान्तर्गत दो सगे मुस्लिम भाइयों ने तीन मजारों को खंडित कर चद्दर व पर्दे आग के हवाले कर दिए! सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घटना के पीछे के कारणों की जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये और बताया कि कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना शेरकोट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोसियोवाला की मजार व हरेवली रोड स्थित जलाल शाह की मजार में दो सगे मुस्लिम भाईयों मौ0 कमाल अहमद व मौ0 आदिल पुत्रगण उस्मान निवासीगण मौ0 कायस्थान कस्बा व थाना शेरकोट द्वारा उक्त मजारों को गलत बताते हुए खण्डित कर चद्दर, पर्दे को जला दिया गया। यह जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन फानन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के सहयोग से एक-एक कर दोनों आरोपी भाइयों को हिरासत में ले लिया गया।

    पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि रविवार शाम साढ़े चार बजे सूचना मिली कि हरेवली रोड स्थित जलाल शाह की मजार पर तोड़फोड़ हुई है। इस पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी हासिल की। करीब सवा छह बजे एक अन्य सूचना ग्राम घोसियोवाला की मजार पर भी तोड़फोड़ की मिली। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि दो सगे मुस्लिम भाईयों मौ0 कमाल अहमद व मौ0 आदिल पुत्रगण उस्मान निवासीगण मौ0 कायस्थान कस्बा व थाना शेरकोट द्वारा उक्त मजारों को गलत बताते हुए खण्डित कर चद्दर, पर्दे को जला दिया गया। इस पर पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से घेर कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि यह भी पता चला है कि सुबह अपने घर से निकल कर उक्त दोनों भाइयों द्वारा शेरकोट कस्बा स्थित कुतुबशाह की मजार पर भी कुछ तोड़फोड़ की गई। पुलिस पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटनाओं के पीछे क्या सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश थी या अन्य कोई कारण रहा? घटना के सम्बन्ध में गहनता से जांच की जा रही है। यदि अन्य व्यक्तियों का घटना में संलिप्त होना पाया गया तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी, विधिक कार्यवाही प्रचलित है। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

  • नकली खाद, कीटनाशक फैक्ट्री पकड़ी, भारी मात्रा में बना अधबना माल बरामद। मलिक समेत 3 गिरफ्तार। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू। भारतीय किसान यूनियन का हंगामा।

    बिजनौर। एसडीएम धामपुर व कृषि विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से नहटौर कस्बे के रहमत नगर में हाथी वाला मंदिर के पास अवैध/अनाधिकृत फैक्ट्री/गोदाम पर संयुक्त रूप से छापा डाला। इस दौरान भारी मात्रा में नकली/मिलावटी उर्वरक व कीटनाशक रसायन बरामद हुए हैं। दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही उक्त स्थान को सील कर संबंधित मालिक के भाई की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। गोदाम में पाए गए उर्वरकों एवं कीटनाशक रसायनों के गुणवत्ता परीक्षण हेतु नियमानुसार नमूने ग्रहित किए गए हैं। थाना नहटौर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    गोपनीय सूचना पर हुई छापामार कार्रवाई- उप जिलाधिकारी धामपुर मनोज कुमार सिंह ने गोपनीय सूचना के आधार पर जिला कृषि अधिकारी, डॉ अवधेश मिश्र, जिला कृषि रक्षा अधिकारी मनोज रावत एवं कृषि विभाग के कार्मिकों, सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा सत्य प्रकाश, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार सुभाष सिंह, कनिष्ठ सहायक रजत चौधरी एवं रचित सिंह, वाहन चालक भोपाल सिंह तथा पुलिस फोर्स के साथ नहतौर कस्बे के रहमत नगर में हाथी वाला मंदिर के पास अवैध/अनाधिकृत फैक्ट्री/गोदाम पर संयुक्त रूप से छापा डाला। छापे के दौरान गोदाम में दो श्रमिक फेरस सल्फेट की पैकिंग करते हुए पाए गए। गोदाम के निरीक्षण के समय गोदाम में एनपीके, एसएसपी, जिंक सल्फेट मोनोहाइड्रेट, सूक्ष्म पोषक तत्व मिश्रित उर्वरक, फेरस सल्फेट, म्यूरेट आफ पोटाश के 269 भरे हुए कट्टे, कारटॉप हाइड्रोक्लोराइड एवं फटेरा के 23 भरे हुए कट्टों के साथ-साथ नकली/मिलावटी उर्वरक तैयार करने हेतु कच्चे माल के रूप में जिप्सम, बायो ग्रेन्यूल्स, सागरिका, रेता, नमक, जिप्सम की काली व भूरी गोलियां के 1195 भरे हुए कट्टे, उर्वरक और कीटनाशक दवाइयों के प्रतिष्ठित विनिर्माता कंपनियों के 3995 खाली बैग्स, प्लास्टिक की 2500 बोतलें, कीटनाशक रसायनों के पैकिंग हेतु 500 गत्ते, वजन तोलने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, सिलाई मशीन, जनरेटर, धागे आदि पाए गए। गोदाम में पाए गए उर्वरकों एवं कीटनाशक रसायनों के गुणवत्ता परीक्षण हेतु नियमानुसार नमूने ग्रहित किए गए। छापे के दौरान गोदाम में उपस्थित दो श्रमिकों से पूछताछ करने पर अवगत कराया गया कि इस गोदाम के मालिक अनुराग जैन पुत्र अरुण कुमार जैन निवासी मोहल्ला गुली तालाब,नहटौर हैं और उन्हीं के द्वारा यह कार्य लंबे समय से किया जा रहा है। साथ ही गोदाम के निरीक्षण के समय उर्वरक व कीटनाशक रसायनों के विनिर्माण एवं भंडारण तथा व्यवसाय से संबंधित वैध लाइसेंस अथवा आवश्यक अभिलेख दिखाया अथवा प्रस्तुत नहीं किया जा सका।

    नामी गिरामी कंपनियों का पैकिंग मैटीरियल बरामद- जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गोदाम में पाए गए विभिन्न प्रकार के उर्वरक व कीटनाशक रसायनों तथा कच्चे माल व खाली बैग एवं पैकिंग हेतु आवश्यक सामग्रियों से स्पष्ट होता है कि इस अवैध/ अनाधिकृत रूप से संचालित गोदाम/फैक्टरी में नकली/मिलावटी उर्वरक व कीटनाशक रसायनों की पैकिंग की जाती है। छापे के दौरान फैक्ट्री में फेरस सल्फेट की पैकिंग करते हुए पकड़ा गया है। इस प्रकार उर्वरक नियंत्रण आदेश, कीटनाशक अधिनियम व कीटनाशक नियमावली की सुसंगत धाराओं के उल्लंघन करने एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किए जाने तथा विभिन्न प्रतिष्ठित निर्माता कंपनियों के कूट रचित बैग तैयार करने पर अवैध/अनाधिकृत गोदाम/फैक्ट्री के मालिक अनुराग जैन पुत्र अरुण कुमार जैन तथा गोदाम में पकड़े गए श्रमिकों क़ालीम पुत्र मुन्ने शाह एवं सरफराज पुत्र कॉलिंम के विरुद्ध थाना नहटौर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पकड़ी गई अवैध/अनाधिकृत गोदाम/ फैक्ट्री तथा अनुराग जैन द्वारा संचालित उर्वरक व कीटनाशक रसायन की दुकान को भी सील कर सील्ड गोदाम एवं प्रतिष्ठान को अनुराग जैन के सगे छोटे भाई अंकुर जैन की सुपुर्दगी एवं अभिरक्षा में दिया गया है। वहीं जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्र ने बताया कि नकली खाद फैक्ट्री के संचालक अनुराग जैन सहित तीन लोगों को मौके से पकड़ा है। मौके से बरामद हुए सामान की सूची बनाकर पुलिस को तहरीर गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान कोतवाल राधेश्याम, शहर इंचार्ज बब्लू सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

    भाकियू ने किया हंगामा- उधर नकली खाद की फैक्ट्री पकड़े जाने की भनक लगने पर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार, विक्रम सिंह, कुलदीप राठी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष रोहित राणा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौके पर पहुँच गये तथा कुछ अधिकारियों की मिलिभगत से अवैध फैक्ट्री संचालित होने का आरोप लगाते जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मामले की विस्तृत जांच कराने की मांग की।

  • नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने “भारतीय झंडा संहिता” में संशोधन किया है। जिसके अंतर्गत अब राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को दिन में और रात में फहरा सकते हैं। नये नियम के अनुसार अब पोलिस्टर एवं मशीन के द्वारा बनाए गए तिरंगे का भी उपयोग किया जा सकेगा।

    इस बार सरकार आजादी के पर्व को एक अलग ही अंदाज में मनाने जा रही है। आपको बता दें कि इस बार आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत सरकार 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए शासन प्रशासन पूरी लगन के साथ जुटा है।

    सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के सचिवों को लिखे एक पत्र में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का प्रदर्शन, फहराना और उपयोग भारतीय झंडा संहिता, 2002 और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत आता है। जिसके अनुसार भारतीय झंडा संहिता, 2002 में 20 जुलाई, 2022 के एक आदेश के जरिए संशोधन किया गया है।

    अब भारतीय झंडा संहिता, 2002 के भाग-दो के पैरा 2.2 के खंड (11) को अब इस तरह पढ़ा जाएगा- ‘जहां झंडा खुले में प्रदर्शित किया जाता है या किसी नागरिक के घर पर प्रदर्शित किया जाता है, इसे दिन-रात फहराया जा सकता है। इससे पहले, तिरंगे को केवल सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराने की अनुमति थी। झंडा संहिता के बदले गए प्रावधान में अब  ‘राष्ट्रीय ध्वज हाथ से काता और हाथ से बुना हुआ या मशीन से बना हुआ/कपास/पॉलिएस्टर/ऊन/ रेशमी खादी से बना होगा। इससे पहले, मशीन से बने और पॉलिएस्टर से बने राष्ट्रीय ध्वज के उपयोग की अनुमति नहीं थी।

  • सैकड़ों दिव्यांगजनों क़ो वितरित किए गए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण। श्री गोपेश्वर गौशाला में हुआ आयोजन।

    मलिहाबाद,लखनऊ। सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए श्री गोपेश्वर गौशाला में श्रावण मास के पावन अवसर पर चल रही सप्त दिवसीय श्री शिवपुराण कथा के अवसर पर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड केसीएसआर योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों क़ो कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
    आयोजन श्री गोपेश्वर गौशाला के संचालक उमाकांत गुप्ता और मनोज कुमार मौर्या जिला दिव्यांग प्रकोष्ठ अध्यक्ष लखनऊ द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे एचएएल की समस्त जांच टीम उपस्थित रही।
    शिविर मे दिव्यांग जनों को रोजमर्रा मे प्रयोग आने वाले उपकरण जैसे ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन, कृतिम पैर एवं हाथ आदि के लिए 107 दिव्यांगजन भाई बहनों का परिक्षण किया गया। शिविर में एचएएल लखनऊ के पदाधिकारियों के साथ ही एलिको कंपनी कानपुर के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

  • युवाओं को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया।
    हिन्दू इण्टर कॉलेज किरतपुर में हुआ नशे के विरुद्ध जागरूकता के एवं संकल्प कार्यक्रम।

    बिजनौर। हमारा परिवार नशा मुक्त परिवार मिशन के अंतर्गत शनिवार को हिन्दू इण्टर कॉलेज किरतपुर में युवाओं में बढ़ते नशे के विरुद्ध जागरूकता एवं संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समस्त स्कूल स्टाफ़ और हज़ारों छात्र छात्राओं ने नशे से दूर रहने के लिए शपथ ली।

    युवाओं को बना रहे नशे का आदी
    हरवेंद्र राणा ने बताया कि किस प्रकार नशे के धन्धे को फ़ैलाया जा रहा है। पहले तो युवाओं को नशे का आदी बनाया जा रहा है और फिर नशा छुड़ाने का धन्धा या ये कहिये कि नशे का दूसरा बाज़ार भी तैयार किया जा रहा है। पहले नशे की लत लगाकर जनता से कमाई की जा रही है और फिर नशा छुड़ाने के प्रोडक्ट महँगे दामों में बेचकर कमाई की जा रही है, यानि आम के आम और गुठलियों के दाम।
    हरवेंद्र राणा ने बच्चों को बताया कि नशे के इस धन्धे को बड़े बड़े लोग, फ़िल्मी कलाकार भी प्रमोट कर रहे हैं। आप सभी अच्छे बच्चे हैं, समझदार हैं तो आपको इन सब बातों को समझना है और ग़लत कामों से दूर रहना है नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना है।

    ख़ुद भी बचें व दूसरों को भी बचाएं-डॉ. प्रेमराज आर्य
    कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रेमराज आर्य ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बुरे कामों का नतीजा बुरा होता है इसलिए ग़लत आदतों से ख़ुद भी बचें व दूसरों को भी बचाएँ। प्रधानाचार्य ने हरवेंद्र राणा द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया और नशे के विरुद्ध सहयोग का आश्वासन दिया।
    कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के अतिरिक्त मुख्य रूप से महेन्द्र कुमार, (प्रवक्ता) राम कुमार सिंह (प्रवक्ता) जैनेन्द्र तोमर (पी टी आई) संजीव चौधरी, जीवेन्द्र कुमार, ब्रजवीर सिंह राजपूत, सुभाष चंद्र राजपूत, चंद्रवीर सिंह, आशीष कुमार, गुरविन्दर कौर आदि उपस्तिथ रहे।

  • बिजनौर। अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल हो रही हैं। आखिरकार कहां से आये खादर क्षेत्र में अवैध हथियार। अवैध हथियारों को लेकर मंडावर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल हो रही है, जिसमें कुछ युवकों के फोटो अवैध हथियार हाथ में लिए हुए फोटो दिखाई दे रहे हैं और वीडियो में एक युवक अवैध बंदूक में कारतूस डालकर उसे चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। आखिरकार इन युवकों का इरादा क्या है, क्या यह क्षेत्र में अपना रौब जमाना चाहते हैं और इनके पास यह हथियार कहां से आये यह भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

    आएदिन पुलिस ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है मगर फिर भी यह कुछ युवा हाथ में अवैध हथियार लिए हुए फोटो और वीडियो को वायरल कर देते हैं। अवैध हथियार के फोटो अपने स्टेट्स भी लगा रंखे है। इन फोटो और वीडियो से इनके होंसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। उन्हें यह नहीं पता कि अवैध हथियार रखना कानूनी अपराध है और कार्यवाही भी हो सकती है। उधर सुत्रो से पता चला है कि अवैध हथियारों के फोटो और वीडियो दयालवाला क्षेत्र की हैं अभी कुछ दिनों पहले खास दयालवाला गांव में एक युवक ने दूसरे युवक पर अवैध हथियार से खेत में ट्रैक्टर निकालने को लेकर फायरिंग कर दी थी, जिसमें दूसरा युवक बाल बाल बचा था। सुचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध हथियार को मौके से बरामद करते हुए फरार युवक को भी गिरफ्तार कर लिया था। उधर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि ऐसे यूवकों की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

  • कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया थाना स्योहारा व सहसपुर चौकी का निरीक्षण

    बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने सुरक्षा के मद्देनजर शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा को लेकर स्योहारा थाना व सहसपुर चौकी का निरीक्षण किया। यात्रा को देखते हुए पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में लगातार पैदल गश्त और असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।

    विदित हो कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए बिजनौर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। जिले के आला अधिकारी जनपद के प्रत्येक मार्ग पर नजर बनाए हुए हैं। बिजनौर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्रवार की देर रात स्योहारा थाना व सहसपुर चौकी के निरीक्षण को पहुंचे थे । इस दौरान एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, सीओ धामपुर इंदु सिद्धार्थ, स्योहारा थाना प्रभारी राजीव चौधरी, सहसपुर चौकी इंचार्ज सुभाष बालियान मौजूद रहे।

    कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 25 व 26 जुलाई को सभी विद्यालयों में अवकाश

    बिजनौर। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 2 दिन तक  सभी विद्यालयों को बंद रखा जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय करण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर 25 व 26 जुलाई को सभी विद्यालयों का अवकाश घोषित किया गया है। चाहे विद्यालय परिषदीय हो, सीबीएसई, आईसीएसई या मान्यता प्राप्त सभी बंद रहेंगे। गौरतलब है कि सावन मास शिवरात्रि पर कांवड़ चढ़ाने के लिए भगवान शिव के भक्त दूर-दूर से हरिद्वार आते हैं और कांवड़ में जल लेकर अपने घरों की ओर पैदल ही चलते हैं। इस कारण इन मार्गों पर शिव भक्तों की भारी भीड़ रहती है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कई मार्गों को बेरिकेडिंग कर वाहनों के लिए बंद भी कर दिया जाता है इस कारण इन विद्यालयों में आने जाने के लिए भारी परेशानी होती है। शिक्षकों व विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से दो दिवसीय अवकाश का निर्णय लिया गया।

  • जिस तरह वकील को बहस करने से नहीं रोका जा सकता, उसी तरह पत्रकार को भी लिखने से रोका नहीं जा सकता-न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट

    नई दिल्ली। पत्रकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर देश के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड ने बहुत बड़ी बात कही है। एक फैसले में उन्होंने पत्रकारों को कुछ कहने या लिखने से नहीं रोकने की व्यवस्था देते हुए कहा कि यह बिल्कुल वैसा होगा कि हम एक वकील से यह कहें कि आपको बहस नहीं करनी चाहिए।

    दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार के अधिवक्ता ने पत्रकार द्वारा सरकार के खिलाफ भविष्य मे न लिखने की शर्त के साथ जमानत देने का अनुरोध किया था।

    अखिल भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार परिषद संगठन के  राष्ट्रीय अध्यक्ष/ संस्थापक एडवोकेट हरिमोहन दूबे ने अपने समर्थकों के साथ सुप्रीम कोर्ट के इस सुप्रीम फैसले का स्वागत करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति को पूरे देश के पत्रकार संगठनों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि पत्रकार को देश में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। वह हमेशा देश को मजबूत करने और स्वस्थ समाज की परिकल्पना की आवाज को अपनी लेखनी से उजागर करता है। इसलिए उसके स्वस्थ लेखन पर सर्वोच्च न्यायालय ने रोक ना लगा कर देश के  प्रशासनिक अधिकारियों को, एक बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने अपने संगठन के लोगों की तरफ से उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा; “जिस तरह न्यायालय में वकील को बहस करने से नहीं रोका जा सकता है। उसी तरीके पत्रकार को खबर लिखने से रोका नहीं जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट का अहम निर्णय है। यह निर्णय लोकतंत्र को मजबूत करने का स्तंभ है।”

    नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की अयोध्या इकाई ने सुप्रीम कोर्ट के इस सुप्रीम फैसले का स्वागत करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति को पूरे देश के पत्रकार संगठनों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया है और कहा है कि पत्रकार को देश का चौथा स्तंभ माना जाता है और वह हमेशा देश को मजबूत करने और स्वस्थ समाज की परिकल्पना की आवाज को अपनी लेखनी से उजागर करता है। इसलिए उसके स्वस्थ लेखन पर सर्वोच्च न्यायालय ने रोक ना लगा कर देश की प्रशासनिक अधिकारियों को एक संदेश दिया।

    ‌यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रियुग नारायण तिवारी, जिला अध्यक्ष नाथ बख्श सिंह, प्रदीप पाठक, जयप्रकाश सिंह सहित अनेक पत्रकारों ने उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा “जिस तरह न्यायालय में वकील को बहस करने से नहीं रोका जा सकता, उसी तरीके पत्रकार को खबर लिखने से रोका नहीं जा सकता”; सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय लोकतंत्र को मजबूत करने का  स्तंभ है।

     दरअसल ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी में अंतरिम जमानत देते हुए न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना की पीठ ने कहा कि जुबैर को लगातार हिरासत में रखने का कोई औचित्य नहीं है। पीठ ने कहा कि जुबैर उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज सभी प्राथमिकियों को रद्द करने के अनुरोध को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय जा सकते हैं, क्योंकि ये सभी प्राथमिकियां अब एक साथ जुड़ गई हैं। दिल्ली की अदालत ने उन्हें दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा दर्ज प्राथमिकी में जमानत दे दी, जो पहले से ही उनके संगठन के ट्वीट और वित्तपोषण की पूरी जांच कर रही है। पीठ ने कहा कि यदि सभी मामलों की जांच विभिन्न अधिकारियों द्वारा अलग-अलग किये जाने के बजाय एक प्राधिकरण द्वारा की जाती है तो यह निष्पक्ष और उचित होगा। उच्चतम न्यायालय ने जुबैर को भविष्य में ट्वीट करने से रोकने से इंकार करते हुए कहा कि क्या एक वकील को बहस करने से रोका जा सकता है?

  • भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की राजनीतिक कर्मस्थली उरई चढ़ी अफसरशाही की भेंट।

    उरई (जालौन)। प्रधानमंत्री द्वारा उदघाटन के 5 दिन बाद ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस ₹-वे के क्षतिग्रस्त होने के वायरल वीडियो से राज्य सरकार की जो जबरदस्त किरकिरी हुई है। उसका ठीकरा यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी के सिर फोड़ा जा रहा है, जो अफसरशाही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाक के बाल माने जाते हैं। खास बात यह भी है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की राजनीतिक कर्मस्थली भी है उरई।

    विवादों से रहा है गहरा नाता- अवनीश अवस्थी शुरू से विवादों के केंद्र में रहे हैं. कोरोना काल में भी उन पर जम कर उंगलियां उठी थी पर जैसे-जैसे उनकी आलोचना बढ़ती गयी वैसे-वैसे उनके लिए मुख्यमंत्री का समर्थन गहराता गया. यहां तक कहा जाने लगा कि सत्ता संचालन के सारे सूत्र नेपथ्य में अवनीश अवस्थी के ही हाथ में कैद हो गए हैँ. केंद्र तक इसकी ख़बरें पहुंची पर मुख्यमंत्रीका उन पर भरोसा इसके वाबजूद नहीं डिगा.

    उद्घाटन कराने की हड़बड़ी? बताया जाता है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए निर्धारित समय में 8 महीने का टाइम बकाया था पर अपनी सेवा निवृति के पहले इसका उदघाटन कराने के लिए उतावले अवनीश अवस्थी ने हड़बड़ी में इसकी आयोजना कर डाली, जिसका नतीजा सामने है।

    आधे अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के कारण पहली बरसात में ही इसमें जालौन क्षेत्र में छिरिया सलेमपुर के पास दरार आ गयी, जिसके कारण दो कार और एक बाइक दुर्घटना की शिकार हो गयी। इससे राज्य सरकार की फ़जीहत हो रही है। इसके विपरीत प्रभाव प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि पर भी पड़ रहे हैं। विरोधी नेताओं ने नहीं भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी इसे ले कर सरकार को आड़े हाथों लिया है।

    लीपापोती कर दूसरे पर टाला- उधर अवनीश अवस्थी हमेशा की तरह इसकी लीपापोती कर अपनी जवाबदेही दूसरे पर डालने की जुगत में जुट गए हैं। देखना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार फिर उनके झांसे को झटक पाते हैं या नहीं? इसी बीच यूपीडा के अभियंताओं ने क्षतिग्रस्त सडक और पुलिया की मरम्मत करा कर यातायात को सुचारु बना देने का दावा किया है।

    साभार- केपी सिंह जालौन टाइम्स

    जनपद बिजनौर में समाचार, विज्ञापन एवं एजेंसी के लिए संपर्क करें, ब्यूरो चीफ सतेंद्र सिंह 8433047794
  • कांवड़ यात्रा का जायजा लेने पहुंचे आईजी। बरेली जोन में विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी। अतिरिक्त पुलिस बल है तैनात घाटों पर जल पुलिस, पीएसी, रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा जनपदों में महिला पुलिस की तैनाती।

    बिजनौर। कांवड़ यात्रा के दौरान प्राचीन स्वयंभू सिद्धपीठ मोटा महादेव मंदिर का आईजी राजकुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने के निर्देश दिए। साथ ही कांवड़ियों की सुविधा के लिए पूरे बरेली जॉन में विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। घाटों पर जल पुलिस, पीएसी, रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा जनपदों में महिला पुलिस की तैनाती की गई है।

    आईजी राजकुमार और एसपी दिनेश कुमार गुरुवार को मोटा महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर पर मौजूद कांवड़िये मौजूद थे। उन्होंने कांवड़ियों से उनका हाल जाना। उन्होंने मंदिर परिसर में कांवड़ियों की प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम आदि सुविधाओं की जानकारी की। आईजी ने कांवड़ियों को कोई परेशानी न होने देने और कांवड़ यात्रा को सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष नरेंद्र गौड़ एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।

    वहीं, मंडावली थाने के सामने से रूट डायवर्ट कर दिया गया है। अब कोई भी भारी वाहन मोटा महादेव मंदिर से होकर नहीं गुजरेगा। आईजी ने डाक कांवड़, दोपहिया, चौपहिया वाहन आदि की गति पर भी नियंत्रण रखने के निर्देश दिए। एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह, एसडीएम नजीबाबाद मनोज कुमार, सीओ नजीबाबाद, चौकी प्रभारी रवेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही। 

    कांवड़ियों के लिए लगाया स्वास्थ्य शिविर- इधर भागूवाला स्थित काली माता मंदिर परिसर में डोरी लाल सागर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से डीएमआर डिग्री कालेज के प्रबंधक एके सागर ने कांवड़ियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा रखा है। शिविर में डा.जगत सिंह, पुष्कर, चंद्रशेखर, वीरेंद्र व मुजाहिद हुसैन आदि कांवड़ियों की सेवा में डटे हुए हैं।

    जनपद बिजनौर में समाचार, विज्ञापन एवं एजेंसी के लिए संपर्क करें, ब्यूरो चीफ सतेंद्र सिंह 8433047794
  • लखनऊ पहुंच कर किसानों की समस्याएं विद्युत विभाग के एमडी को बताईं

    बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रतिनिधि मण्डल ने पंकज कुमार, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन लि0 से शक्ति भवन, लखनऊ में मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि निजी नलकूपों में मीटर लगाये जाने से किसानों में रोष है, जिससे सरकार द्वारा घोषणा पत्र में किसानों को फ्री बिजली दिये जाने के वादे का भी मजाक है। सामान्य योजना के कनेक्शन का सामान निर्गत किये जाने, विद्युत उपकेन्द्रों एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, जर्जर तार बदलने, गलत बिजली बिल दिये जाने आदि समस्याओं पर चर्चा की। प्रबन्ध निदेशक ने बिजली विभाग के विशेष सचिव आदेश संख्या 812/24-1-21-1307/2020 दिनांक 12 मई 2021 का हवाला देते हुए यह आश्वासन दिया कि एलएमवी 5 के अन्तर्गत निजी नलकूपों के संयोजनों की बिलिंग अनमीटर्ड  निर्धारित दरों पर ही की जायेगी। किसानों के भ्रम दूर करने के लिए सभी कंपनियों को आदेशित किया जायेगा। प्रदेश में जर्जर तार एवं क्षमता वृद्धि हेतु आगामी तीन माह में भारत सरकार की योजना के माध्यम से कार्य कराये जाने सुनिश्चित किये जायेंगे। किसानों के बिल पर निगरानी हेतु टीम का गठन किया जा रहा है। किसानों की सुविधा हेतु विभाग द्वारा जल्द ही कई छोटे-छोटे कदम उठाये जायेंगे प्रतिनिधि मण्डल में धर्मेन्द्र मलिक राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिगम्बर सिंह युवा प्रदेश अध्यक्ष, उ0प्र0 शामिल रहे।

    एमडी को दिये ज्ञापन में बताया गया कि उत्तरप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शेड्यूल के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही है। अघोषित कटौती और फॉल्ट की समस्या बनी ही रहती है। हवा चलने से लाइन फॉल्ट आना, उपकरण खराब होना व् ट्रांसफार्मर में खराबी आना आम बात हो गई है और बिजली ट्रिपिंग किसानों की समस्या बनी रहती है। अगर सही ढंग से लाइनों का सुधार और ट्रांसफार्मर, बिजलीघर की क्षमता वृद्धि की जाए जिससे सप्लाई प्रभावित न हो।
    उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किसानो द्वारा निजी नलकूप पर मीटर लगाने जाने को लेकर किसान आक्रोशित है। किसानों को आशंका है कि मीटर से किसानों पर बिजली बिल का अतिरिक्त भार पड़ने वाला है।
    बिजली विभाग को यह स्पष्ट करना चाहिए कि खेती के लिए निजी नलकूप कनेक्शन पर मीटर लगवाने के बाद भी किसानों पर बिजली बिल का बोझ नहीं बढ़ेगा। किसानों को मीटर रीडिंग के हिसाब से बिजली बिल का भुगतान नहीं करना होगा, बल्कि पहले से निर्धारित बिल ही उनसे लिया जाएगा। मीटर रीडिंग के जरिये बिजली निगम गांवों में नलकूपों पर विद्युत खपत का आंकलन करेगा। बीजेपी के संकल्पपत्र के अनुसार उत्तर प्रदेश के किसानों को अगले 5 साल तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करना होगा, इस पर भी सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए।
    उत्तर प्रदेश निजी नलकूप के नये बिलों में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 2 रुपये प्रति यूनिट से घटकर 1 रुपये प्रति यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रुपये प्रति हॉर्स पावर की गयी थी। अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रुपये प्रति हॉर्स पावर की जगह 85 रुपये प्रति हॉर्स पावर होगा। किसानों को वाटर लेबिल अधिक गहरे में जाने के कारण बड़ा मोटर रखना पड़ रहा है, इसके लिए बोर के आधार पर प्रति हॉर्स पावर कनेक्शन स्वीकृत किया जा सकता है, ताकि किसान को उचित राहत मिल सके।
    जन शिकायतों के प्रभावी निस्तारण एवं सरकारी कार्यक्रमों के असरदार क्रियान्वन के लिए सम्भव पोर्टल sambhav.up.gov.in के माध्यम से पंजीकृत होकर त्वरित निस्तारण का लाभ ग्रामीण जनता व् किसानों को नही मिल रहा है। किसानों को बिजली की समस्याओं के लिये दीर्घकालीन समाधान चाहिये। इसके लिए भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने समाधान की मांग की है।

    1. बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाए। ताकि किसानों की बार-बार ट्रांसफार्मर जलने व् लो-वोल्टेज की वजह से नलकूप न चलने की समस्या का समाधान हो सके।
    2. विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने के साथ ही जर्जर लाइनों और जंग लगे विद्युत पोलों को बदला जाये। लंबी दूरी और बांस बल्ल्यिों के सहारे वाले कनेक्शनों पर पोल लगाए जाएं। विद्युत लाइनों के समीप से पेड़ हटाए जाये ताकि वे लाइनों पर न गिरें। निजी नलकूपों की लाइनों के जर्जर तार अविलंब बदले जाए। जर्जर लाइनों के टूटने से किसानों की फसल बर्बाद होती रहती है।
    3. किसानों को वाटर लेबिल अधिक गहरे में जाने के कारण बड़ा मोटर रखना पड़ रहा है, इसके लिए बोर के आधार पर प्रति हॉर्स पावर कनेक्शन स्वीकृत किया जाये अर्थात चार इंची बोरिंग तक किसानों को 7.5 एचपी व 6 इंच बोरिंग के नलकूप पर 10 हार्स पॉवर का कनेक्शन दिया जाये।
    4. नया कनेक्शन लेने, गलत बिल आना या बिना कनेक्शन बिल आने, एक नाम पर दो कनेक्शन का बिल आने पर किसानों की कठिनाइयों के हल का पारदर्शी व् शीघ्र हल की प्रणाली विकसित की जाये क्योकि नया कनेक्शन लेने व गलत बिल सही कराने से लेकर कनेक्शन देने के मामले में इंजीनियर बिजली ग्राहकों को महीनों इधर से उधर दौड़ाते है, इसलिए तय समय सीमा में समस्या का समाधान नहीं होने पर मुआवजा कानून (स्टैंडर्ड ऑफ परफॉर्मेंस रेगुलेशन, 2019) के तहत मुआवजा दिया जाये।
    5. विद्युत चोरी के प्रकरण में कृषि उपभोक्ता पर वैधानिक दायित्व राशि उचित व तर्क पूर्ण की जाये अर्थात देय अनुदानित दर से की जाये, ताकि कृषि उपभोक्ता उसे जमा कर सके, अन्यथा विवाद बना रहता है। सतर्कता जांच प्रतिवेदन का सहायक अभियंता के स्तर पर पूर्ण निस्तारण किया जाये।
    6. अधिभारित विद्युत उपकेंद्र से बाटकर बिजली सप्लाई की जा रही है।जिससे किसानों को निर्धारित अवधि के सापेक्ष आधी ही आपूर्ति होती है। इसके निवारण हेतु नए विद्युत उपकेंद्र बनाए जाए।
    7. सामान्य योजना के अन्तर्गत निर्गत किए गए निजी नलकूप के कनेक्शन का सामान उपलब्ध कराया जाय। सामान्य योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली सब्सिडी में भी वृद्धि की जाये।
  • चोर गैंग गिरोह का पर्दाफाश। 04 शातिर चोर गिरफ्तार कर बिजनौर पुलिस ने बरामद किये 10 लाख के मोबाइल व लैपटॉप

    बिजनौर। स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी किये गये भिन्न-भिन्न कम्पनी के 52 मोबाइल फोन, 02 लैपटॉप (कुल कीमत करीब 10 लाख रुपए व अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। एसपी दिनेश सिंह ने प्रेस वार्ता कर चोर गैंग गिरोह का पर्दाफाश किया।

    गौरतलब है कि जनपद बिजनौर के एसपी दिनेश सिंह द्वारा चोरी आदि की घटनाओं की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ प्रवीन रंजन सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार के निकट पर्यवेक्षण मे स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के बाईपास रोड रेलवे फाटक के पास ग्राम बक्शीवाला से अभियुक्त शावेज, आदिल, कासिफ और खालिद को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों को भिन्न-भिन्न कम्पनी के 52 मोबाइल फोन, एचपी कम्पनी के 02 लैपटॉप, 02 अवैध तमन्चे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस और 02 चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया है।

    घूम कर करते हैं रैकी- अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी मेरठ, बिजनौर व आसपास के जनपदों में घूम-घूम कर रेकी करके अलग अलग जगहों से मोबाईल व लेपटॉप चोरी करते हैं और धामपुर में दुकान चलाने वाले अपने साथी खालिद को बेचते हैं।

    जनपद बिजनौर में समाचार, विज्ञापन एवं एजेंसी के लिए संपर्क करें, ब्यूरो चीफ सतेंद्र सिंह 8433047794
  • बिजनौर। कांवड़ यात्रा को लेकर किसी संभावित दुर्घटना से बचने के लिए थाना मंडावली पुलिस सतर्क हो गई है। इसके मद्देनजर थानाध्यक्ष ने बस चालकों से वाहनों की गति सीमित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशनुसार थाना मंडावली से हरिद्वार की ओर जाने वाली सभी बस चालकों से वाहनों की गति धीमी रखने की विशेष अपील की गई है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ ने सभी बस चालकों को कांवड़ लेकर पैदल यात्रा करने वालों की संख्या अधिक होने के कारण, 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाने की हिदायत दी।

  • करोड़ों की विवादित जमीन का अहले कमीशन करने के कोर्ट ने दिये आदेश। दोनों पक्षों के वकील और पुलिस रही मौजूद।

    बिजनौर। नहटौर में करोड़ों रुपए की विवादित भूमि का गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर अहले कमीशन किया गया। नासिर और सलीम नाम के दोनों पक्षों के वकीलों की देखरेख में अहले कमीशन की कार्यवाही की गई। इस दौरान दोनों पक्षों के वकील उनके चपरासी और पुलिस की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अमल में लाया गया। गौरतलब है कि जनपद बिजनौर के थाना नहटौर क्षेत्र के शेटपुर धनेश्वर में स्थित 18 बीघा विवादित भूमि पड़ी है, जिसमें दोनों पक्ष सलीम और नासिर की ओर से कोर्ट में वाद दायर किया गया है।

    गुरुवार को कोर्ट ने नासिर के पक्ष में आदेश करते हुए अहले कमीशन का आदेश जारी किया। बता दें कि नहटौर निवासी भूमाफिया सलीम का बातचीत में झूठ जगजाहिर हो रहा है। पहले तो सलीम खुद बोल रहे हैं कि यह जमीन हमने भस्सू से खरीदी थी लेकिन बाद में सलीम का कहना है कि यह जमीन उसने भस्सू के भाई रामू से खरीदी थी। हालांकि कोर्ट ने दोनों वकीलों की दलीलों के बाद नासिर के हक में फैसला सुनाते हुए जमीन के अहले कमीशन का आदेश जारी किया है। पहले भी नासिर अहले कमीशन कराने पहुंचा था, जिसमें भूमाफिया सलीम ने अपनी दबंगई के बल पर नासिर को वहां से भगा दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस की सुरक्षा के बीच अहले कमीशन की कार्रवाई की गई है।

    जनपद बिजनौर में समाचार, विज्ञापन एवं एजेंसी के लिए संपर्क करें, ब्यूरो चीफ सतेंद्र सिंह 8433047794
  • बिजनौर। कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम शादीपुर निवासी प्रिया सिंह ने एसीसीए यूनाइटेड किंगडम की परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रिया सिंह की उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

    ग्राम शादीपुर निवासी इंजीनियर युवराज सिंह की पत्नी प्रिया सिंह ने सन 2017 में चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद वह एसीसीए यूनाइटेड किंगडम की परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। प्रिया सिंह ने बताया कि ऑनलाइन संपन्न हुई इस परीक्षा को देश भर के चुनिंदा सीए ही उत्तीर्ण कर पाए हैं। यह परीक्षा चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दी जाती है। प्रिया सिंह की उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। वह जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन  स्वर्गीय राजेंद्र पाल सिंह की पुत्रवधू हैं। प्रिया सिंह के परीक्षा उत्तीर्ण करने की खबर सुनते ही क्षेत्र वासियों एवं ग्रामवासियों का उनके निवास शादीपुर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

    पैतृक गांव में भी हर्ष का माहौल-  प्रिया सिंह के पैतृक गांव नारायणपुर में उनके पिता बिजेंद्र सिंह को भी उनकी पुत्री की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने बधाई दी। प्रिया सिंह की इस उपलब्धि पर बिजनौर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. बीरबल सिंह ने भी उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस उपलब्धि पर वीरबाला देवी पत्नी स्व. राजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि प्रिया; हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने घर पर बधाई देने आए सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए मिठाई वितरित की।

    गौरतलब है कि1904 में स्थापित, चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट एसोसिएशन (ACCA) एक वैश्विक पेशेवर लेखा निकाय है। एसीसीए का मुख्यालय लंदन में है और मुख्य प्रशासनिक कार्यालय ग्लास्गो में है। एसीसीए 52 देशों में 104 से अधिक कार्यालयों और केंद्रों के नेटवर्क के माध्यम से काम करता है – 323 स्वीकृत लर्निंग पार्टनर्स (एएलपी) और दुनिया भर में 7,300 से अधिक स्वीकृत नियोक्ता हैं।

    सौजन्य से- प्रशांत कुमार

    जनपद बिजनौर में समाचार, विज्ञापन एवं एजेंसी के लिए संपर्क करें, ब्यूरो चीफ सतेंद्र सिंह 8433047794
  • “मित्रों” को दरकिनार कर कैसे सफल होगी पुलिस? सिर्फ इन्फॉर्मर ही नहीं, बल्कि ये हैं पुलिस के आंख-कान।

    बिजनौर। ब्रिटिश काल से ही पुलिस इन्फाॅर्मर रखती रही है। पिछले कुछ साल तक भी लगभग सभी राज्यों में एसपी स्तर पर एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) रखने का प्रचलन था। यह अब भी है, इन्हें पुलिस आईकार्ड भी देती रही है। पुलिस-प्रशासन के लोगों के बीच भी उनकी पैठ इस मामले में रहती है कि उनकी सूचनाओं पर पुलिस ज्यादा यकीन करती है। वहीं यूपी में जब से योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभाली, “पुलिस मित्र” रखने पर खासा जोर दिया जाने लगा। इसके बावजूद बिजनौर में पूरी व्यवस्था धवस्त पड़ी हुई है। “मित्रों” को “पुलिस” किसी भी पर्व या कार्यक्रम में शरीक करना मुनासिब नहीं समझती!

    शुरुआत- विभागीय सूत्रों के अनुसार पुलिस मित्र बनाने के अभूतपूर्व प्रयोग की शुरुआत मुजफ्फरनगर के तत्कालीन पुलिस कप्तान अनंतदेव तिवारी ने की। उन्होंने हजारों की संख्या में पुलिस मित्र बनाए। बाद में, उत्तर प्रदेश के तत्कालीन डीजीपी ओपी सिंह ने इसे संस्थागत तौर पर बढ़ावा दिया। जून, 2018 में यूपी के आईजी (कानून व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने कहा था कि यह एक तरह की वालिंटियर सेवा है और इसके लिए किसी को कुछ भी भुगतान नहीं किया जाएगा। सभी को पहचान पत्र जारी किया गया बल्कि सभी जिला पुलिस कप्तानों को इस संबंध में पत्र भी भेजा गया। असर यह हुआ कि अकेले आगरा में 72 घंटे में 15,000 पुलिस मित्र बना दिए गए। प्रवीण कुमार ने दावा किया कि पुलिस मित्रों की यह व्यवस्था पुलिस को विभिन्न त्योहारों पर कानून-व्यवस्था बनाने और पुलिस को फीडबैक देने में कारगर साबित हुई है। गोरखपुर के तत्कालीन एसएसपी डाॅ. सुनील गुप्ता ने भी कहा था कि पुलिस मित्र बनाने से पहले व्यक्ति का पूरा ब्यौरा जुटाया जाता है। बिना वेरीफिकेशन के किसी को सदस्य नहीं बनाया जाता।

    तब कहा था DGP ने- यूपी पुलिस अब गांव और शहरी क्षेत्रों में पुलिस मित्र बनाएगी। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के विवाद होते रहते हैं। इनके निराकरण के लिए पुलिस अपनी भूमिका का निर्वाह करती है, लेकिन पुलिस की भूमिका की एक सीमा है और उस भूमिका में स्थानीय स्तर पर सक्रिय योगदान के लिए यदि जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों का भी सहयोग लिया जाए, तो विवादों के निपटारे अधिक कुशलता से किए जा सकते हैं। यूपी पुलिस, पुलिस मित्र, पुलिस महानिदेशक, up police, law and order

    पुलिस वालों के असली आंख कान- पुलिस मित्र सिर्फ इन्फाॅर्मर ही नहीं हैं। ये अब पुलिस की तरफ से हर किस्म का काम करने लगे हैं। ये सीधे थाना स्तर पर सूचनाएं मुहैया कराते हैं। ये पुलिस वालों के असली आंख-कान हैं। अब थाना पुलिस को हर मौके पर जाने की जरूरत नहीं होती। थाना पुलिस किसी को भी इनके मार्फत ही बुला लेती है।

    बिजनौर में गहरा रहा असंतोष- जनपद बिजनौर के कई पुलिस मित्रों में इस बात को लेकर असंतोष गहरा रहा है कि अब उन्हें पहले की तरह तवज्जो नहीं दी जाती। उदाहरण के तौर पर बताते हैं कि पहले, सावन माह में मोटा महादेव मंदिर पर शांति, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर होने वाली बैठकों में उन्हें बुलाया जाता था। इस बार बैठकें सम्पन्न भी हो गईं और उन्हें समाचार पत्रों के जरिए पता चला। उन्हें कोई सूचना तक नहीं दी गई? यहां इनकी संख्या करीब ढाई सौ बताई गई है।

  • बिजनौर। हरिद्वार-भागूवाला बार्डर होते हुए आ रहे कांवड़ियों से अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह द्वारा वार्ता की गई। उन्होंने किसी भी समय पुलिस से सम्बन्धित समस्या के लिये कांवड़ हैल्पलाइन नंबर, जनपदीय कंट्रोल रूम आदि से तत्काल सहायता प्राप्त करने हेतु बताया। एसपी सिटी ने सभी कांवड़ियों को आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी सुरक्षा हेतु हमेशा तत्पर है। कांवड़िए किसी भी समस्या के सम्बन्ध में पुलिस से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उनके द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर कांवड़ियों के लिये सुगम यातायात व्यवस्था, सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

  • राज्य महिला आयोग सदस्या की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अभियान अन्तर्गत आयोजित हुआ महिला जनसुनवाई कार्यक्रम

    महिलाएं हर समस्या का मुकाबला निडरता से करें, सरकार व प्रशासन उनके साथ खड़ा है- राज्य महिला आयोग सदस्या श्रीमती अवनी सिंह

    राज्य महिला आयोग सदस्या ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 04 लाभार्थियों को वितरीत किये लैपटॉप

    राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए जारी किया मोबाईल नम्बर-सदस्या श्रीमती अवनी सिंह

    बिजनौर। राज्य महिला आयोग सदस्या श्रीमती अवनी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मिशन शक्ति अभियान अन्तर्गत महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रीमती अवनी सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सुरक्षित, सम्मानित एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि वह सशक्त व स्वावलम्बी होकर अपना आर्थिक व सामाजिक उत्थान कर सकें। इस अवसर पर 36 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। सदस्या ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 04 लाभार्थियों को लैपटॉप भी वितरीत किये।

    राज्य महिला आयोग सदस्या श्रीमती अवनी सिंह ने कहा कि महिलाएं हर समस्या का मुकाबला निडरता से करें। सरकार व प्रशासन उनके साथ खडा है। उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता पर गुणवत्तापरक ढंग से करें। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना योगदान दे कर देश एवं समाज की सेवा कर रही हैं और अपने आत्म विश्वास एवं मेहनत से अपना उत्कृष्ट स्थान बना रही हैं।

    श्रीमती अवनी सिंह ने बताया कि महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए आयोग ने मो0 नम्बर जारी किया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं राज्य महिला आयोग के मो0 नम्बर 6306511708 पर अपनी शिकायतें भेज सकती हैं, जिनका निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा।

    जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक उत्थान तथा उनको स्वावलम्बी व सशक्त बनाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाए संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि निराश्रित महिला पेशन दी जा रही है तथा 181 हेल्पलाईन नम्बर व वन स्टॉप सेन्टर के माध्यम से भी महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है।

    जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि महिला जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायती व प्रार्थना पत्रों में 08 घरेलु हिंसा, 11 आवास संबंधी, 02 पेंशन के संबंध में व 15 अन्य प्रकरण प्राप्त हुए सभी के गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश सदस्या राज्य महिला आयोग द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिये गये। सदस्या ने कोविड से अनाथ हुए बच्चों के सहायतार्थ चलायी जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के कक्ष 9 व उससे आगे की कक्षाओं में अध्यनरत 04 बच्चों को लैपटॉप का वितरण भी किया।

    इस अवसर पर सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिनिधि वन स्टॉप सेन्टर, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

  • लखनऊ। भारत रक्षा दल ट्रस्ट ने मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के तिलसुवा ग्राम सभा के दूधाधारी मंदिर प्रांगण में आम भोज के कार्यक्रम के आयोजन के राष्ट्रीय जनआंदोलन हेतु ग्राम्य कार्यकर्ता जन चौपाल आयोजित किया गया। अध्यक्षता ग्राम सभा के पूर्व प्रधान जीत बहादुर ने व संचालन संगठन के रहीमाबाद इकाई के संरक्षक सुशील गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट के मजदूर किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निरंजन सिंह लल्ला यादव ने किया। चौपाल में जिन अन्य प्रमुख लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए उसमें संगठन के संयुक्त मंत्री महेंद्र सिंह राणा, भारत रक्षा दल ट्रस्ट के सरोज बाला सोनी, सहायक महामंत्री कैप्टन मनोज कुमार राय, महामन्त्री भागीरथी विश्वकर्मा, डॉ शशि मिश्रा, रितु अग्रवाल, एसबी सिंह, शिशिर तिवारी, लल्ला यादव प्रमुख रहे।

    इस मौके पर आयोजित जन चौपाल को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारत रक्षा दल ट्रस्ट के संस्थापक श्रीनिवास राय राष्ट्रवादी ने उपस्थित जन का ध्यान तीन मुद्दों की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि आज देश सवाल कर रहा है कि जब 1947 में भारत आजाद हुआ तब संख्या और धार्मिकता के आधार पर अलग देश पाकिस्तान बना तो भारत हिंदू राष्ट्र क्यो नही बना ? इसलिए अब से ही सही भारत को हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए। उन्होंने समान नागरिक संहिता की भी प्रबल वकालत करते हुए कहा कि देश के नागरिकों में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। इसलिये एक देश एक कानून जो सबको आगे बढ़ने का समान अवसर प्रदान करे। इसके लिये समान नागरिक संहिता आज वक्त की मांग है। उन्होंने देश की जनसँख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि अब हमारा देश आबादी के दृष्टि से चीन से भी आगे निकल चुका है, जो अत्यंत चिंता का विषय है। अब इस पर कड़ा कानून न बनाना सरकार की गलती है।

    मुख्य अतिथि विधायक जयदेवी कौशल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार इन तीनों मुद्दों पर गम्भीरतापूर्वक कार्य कर रही है। उपस्थित जनता ने इन तीन मुद्दों पर दोनों हाथ उठाकर संगठन को अपना समर्थन दिया। निकट भविष्य में और ग्राम सभाओं में भी इस प्रकार के चौपाल का निर्णय लिया गया। इस मौके पर जनसँख्या नियंत्रण कानून के लिये हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें 188 लोगों ने हस्ताक्षर किया। इस मौके पर चन्दन सिंह, आभा पाण्डेय, संगीता भट्ट, सरला तिवारी, तेजा सिंह, सबलू खान, सजीवन लाल, राजेन्द्र यादव, दीपक यादव मौजूद थे। कार्यक्रम में गांव के सबसे बुजुर्ग 97 वर्षीय श्री रामप्यारे यादव का विधायक जयदेवी द्वारा सम्मान किया गया।

  • रोडवेज की बस पेट्रोल पंप में घुसी
    ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ हादसा
    पेट्रोल पंप पर मची अफरातफरी
    बड़ा हादसा होने से बचा
    बस की चपेट में आए डीसीएम का चालक हुआ घायल
    घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
    पेट्रोल पंप पर मालिक का 5 लाख रुपए का हुआ नुकसान
    बिजनौर थाना कोतवाली शहर के बैराज रोड की घटना

    बिजनौर। मेरठ बैराज रोड स्थित पेट्रोल पंप पर रोडवेज की बस जा घुसी। दिनदहाड़े हुई घटना के वक़्त पेट्रोल पंप पर कई वाहन व लोग मौजूद थे। अचानक हुए हादसे से अफरातफरी मच गई। इस बीच मौके का फायदा उठाकर चालक बस से कूदकर फरार हो गया। बस की चपेट में आकर डीसीएम का चालक गंभीर रूप से  घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेट्रोल पंप के मैनेजर हेमेंद्र कुमार के अनुसार लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं अन्य वाहनों को भी काफी क्षति पहुंची है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

  • छात्रा का फाइल फोटो

    चलती वैन से गिरकर मासूम छात्रा की मौके पर ही मौत, तीन गंभीर। बिजनौर के जमालपुर स्थित एचएम पब्लिक स्कूल से जुड़ी है वैन। शव पोस्टमार्टम भेजने को लेकर परिजनों की पुलिस से नोकझोंक। प्रिंसीपल ने वाहन व्यवस्था से झाड़ा पल्ला।

    बिजनौर। चालक द्वारा तेज गति से मोड़ने पर स्कूली वैन की खिड़की खुलने से उस में सवार चार मासूम बच्चे सड़क पर गिर गए। सड़क पर सिर लगने से नर्सरी क्लास की मासूम छात्रा की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन अन्य छात्र-छात्राएं  गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छात्र-छात्राओं को तत्काल ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस की मृतक मासूम छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजने को लेकर परिजनों से जमकर नोकझोंक हुई। घटना से गुस्साए लोगों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।

    जानकारी के अनुसार पैजनिया नहटौर मार्ग स्थित हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम सोतखेड़ी निवासी नदीम की 6 वर्षीय पुत्री आयशा नर्सरी क्लास में जमालपुर स्थित एचएम पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी। बुधवार की सुबह स्कूल की वैन का चालक वैन में करीब 30 बच्चों को भरकर ले जा रहा था। गांव सोतखेड़ी के ईंट भट्टे के मोड़ पर स्कूल वैन को तेज गति से मोड़ दिया। इस बीच स्कूल वैन की खिड़की खुल गई और चार बच्चे सड़क पर गिर पड़े।  सिर सड़क से टकराने के कारण मासूम छात्रा आयशा की मौके पर ही मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों व पुलिस में मृतक आयशा का पोस्टमार्टम कराने को लेकर नोकझोंक हो रही थी। स्कूल के प्रधानाचार्य सतवीर सिंह का कहना है कि अभिभावकों द्वारा अपनी जिम्मेदारी पर वाहन की व्यवस्था कराई गई है। स्कूल प्रबंधन का वाहन की व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है।

    स्कूल प्रबंधन की तगड़ी कमाई का जरिया हैं पुरानी गाड़ियां- क्षेत्र के सभी स्कूलों में बाहर से पुरानी बस व मैजिक मंगा कर स्कूल में चलाए जा रहे हैं। इनकी ना तो फिटनेस पूरी होती है और ना ही उनके कागज पूरे होते हैं। यही नहीं बसों के कागजों की समय सीमा भी निकल चुकी होती है। उसके बाद भी इन बसों से छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ करते हुए लगातार भरकर लाया, ले जाया जा रहा है। इनसे  स्कूल प्रबंधन को अच्छा खासा मुनाफा होता है क्योंकि यह बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के नाम पर उनसे अच्छी खासी फीस वसूलते हैं ।

  • स्योहारा (बिजनौर)। हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाने वाले शिवभक्त कांवड़िए नगर के मुख्य चौराहों से गुजरते हैं। नगर के मुख्य चौराहों पर लगने वाला जाम शिवभक्त कांवड़ियों की समस्याओं को बढ़ाएगा। जाम से निबटने के लिए प्रशासन को जाम की समस्या से दो दो हाथ करने होंगे। हजारों की संख्या में कांवड़िए कांवड़ को लेकर स्योहारा नगर के मुख्य चौराहों से गुजरते हैं। इन चौराहो पर पल-पल जाम की स्थिति बनी रहती हैं। अब ऐसे में जबकि शिवभक्तों का सैलाब इन चौराहों से गुजरेगा तो कांवड़ियों को परेशानी का सामना करना होगा। उन्हें जाम का झाम झेलना पड़ेगा। इन दिनों भी कांवड़िए जाम को झेल रहे हैं। अब जब पर्व की तिथि नजदीक आती रहेगी कांवड़ियों की भीड़ भी बढ़ती रहेगी, जिससे यह जाम कांवड़ियों की परेशानियों का सबब बनेगा। स्योहारा नगर के मुख्य चौराहों धामपुर चुंगी, थाना चौराहा, हाजी इलियास पंप चौराहा से हजारों शिवभक्त कावड़िए कांवड़ लेकर गुजरते हैं। पुलिस वालों की ड्यूटी के बावजूद भी इन चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस कारण यहां से गुजरने वाले शिव भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    “फुटपाथों से हटाया जाए अतिक्रमण”

    दुकानों के बाहर फुटपाथों पर फैला अस्थायी अतिक्रमण भी जाम की समस्या को बढ़ाता है। अतिक्रमण से मार्ग संकरे हो जाते हैं और शिवभक्त कांवड़ियों को निकलने में अवरोध उत्पन्न होता है। ऐसे में आवश्यकता है कि कांवड़ मेले तक फुटपाथों से अस्थायी अतिक्रमण को हटवा दिया जाए।

  • बिजनौर। तेज बारिश में भी कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम उमेश मिश्रा और एसपी दिनेश सिंह मोटा महादेव मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने कावड़ियों का हालचाल जाना और कानून सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    कांवड़ यात्रा व कांवडियों की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने तेज बारिश के बीच जिलाधकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत मोटा महादेव पुलिस चौकी व मोटा महादेव मंदिर पहुंचे। वहां दोनों अधिकारियों ने शिव भक्तों का हालचाल जाना। सावन के महीने में कांवड़ यात्रा की शुरुआत से ही डीएम उमेश मिश्रा और एसपी दिनेश सिंह सड़कों पर उतर कर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही कांवड़ियों का हालचाल जान कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा का इस बात पर जोर है कि कांवड़ यात्रियों के आवागमन के रास्ते में पड़ने वाले पड़ावों पर विशेष निगरानी हो। शिव मंदिरों, शिवालयों, देव मंदिरों, यात्रा मार्गों सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। यात्रा मार्गों पर स्ट्रीट लाइट सुनिश्चित की जाए। संवेदनशील स्थलों पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। हाल ही में देश में कई चीजों के दाम बढ़ गए हैं। इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लिस्ट शेयर करते हुए कहा कि लिस्ट में मौजूद 14 चीजों को यदि खुला (Loose) बेचा जाएगा, अर्थात बिना पैकिंग के बेचा जाएगा तो उन पर जीएसटी की कोई भी दर लागू नहीं होगी। इस लिस्ट में दाल, गेहूं, बाजरा, चावल, सूजी और दही/लस्सी जैसी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली महत्वपूर्ण चीजें शामिल हैं अनाज, चावल, आटा और दही जैसी चीजों पर 5 फीसदी GST के सरकार के फैसले का बचाव करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यह जीएसटी केवल उन्हीं उत्पादों पर लागू है जो प्री-पैक्ड और लेबल्ड हैं। विदित हो कि पिछले महीने जीएसटी परिषद की चंडीगढ़ में हुई 47वीं बैठक में ये फैसले लिए गए थे।

    GST को लेकर फैली हैं गलतफहमियां
    निर्मला सीतारमण ने आगे बताया कि, ‘हाल ही में, जीएसटी परिषद ने अपनी 47 वीं बैठक में दाल, अनाज, आटा जैसे विशिष्ट खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की सिफारिश की है। हालांकि काफी गलतफहमियां फैली है, यहां तथ्यों को सामने लाने की कोशिश है।’ “क्या यह पहली बार है; जब इस तरह के खाद्य पदार्थों पर कर लगाया जा रहा है? नहीं, राज्य सरकारें जीएसटी से पहले की व्यवस्था में खाद्यान्न से काफी राजस्व एकत्र कर रहे थे। अकेले पंजाब ने पर्चेज टैक्स के रूप में खाद्यान्न पर 2,000 करोड़ रुपए से अधिक का संग्रह किया। यूपी ने ₹700 करोड़ जुटाए।

  • कृषकों की आय में बढा़ेत्तरी के उद्देश्य से चयनित ग्रामों में होगी ग्रिड संयोजित सौर पावर प्लान्ट की स्थापना। यूपी नेडा-बिजनौर एवं प्रधानमंत्री कुसुम (कम्पोनेन्ट-ए) योजना के तहत होगा कार्य। चयनित ग्रामों में अनुपजाऊ व बंजर भूमि के कृषकों की आय में होगी बढा़ेत्तरी।

    प्रतीकात्मक फोटो

    बिजनौर। यूपी नेडा-बिजनौर एवं प्रधानमंत्री कुसुम (कम्पोनेन्ट-ए) योजना के अन्तर्गत ग्रिड संयोजित सौर पावर प्लान्ट की स्थापना चयनित ग्रामों में अनुपजाऊ व बंजर भूमि के कृषकों की आय में बढा़ेत्तरी के उद्देश्य से कृषकों / भूमिधरों को प्रात्साहित कराकर ई-निविदा राज्य के ई-प्रोक्योरमेंट की वेबसाइट पर दिनांक 27 जूलाई 2022 तक निविदा आमंत्रित की गयी है। खास बात यह है कि संबंधित किसान सौर ऊर्जा प्लांट से उत्पादित बिजली को ग्रिड में बेच सकेंगे। इस व्यवस्था से किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी।

    प्रतीकात्मक फोटो

    उप कृषि निदेशक बिजनौर गिरीश चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 केवी सबस्टेशन मंण्डावर के अन्तर्गत चयनित ग्राम लालपुर, लैगपुरी, मण्डावर, मोहड़िया व 33/11 केवी सबस्टेशन अफजलगढ के अन्तर्गत चयनित ग्राम झाड़पुर भागीजोत, मौ0 अलीपुर, मेघपुर, गड़वावाला, जीकरवाला हैं।

    प्रतीकात्मक फोटो

    उप कृषि निदेशक ने उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, बिजनौर एवं नगीना को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है कि वह चयनित ग्रामों में अनुपजाऊ व बंजर भूमि के कृषकों की आय में बढा़ेत्तरी के उद्देश्य से कृषकों / भूमिधरों को प्रात्साहित कराकर ई-निविदा राज्य के ई-प्रोक्योरमेंट की वेबसाइट पर आमंत्रित निविदा में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें।


  • 31 जुलाई तक पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी कृषक प्रत्येक दशा में कराएं ई-केवाईसी, अन्यथा अगली किस्त का नहीं होगा भुगतान

    114904 कृषक ई-केवाईसी कराने से शेष, 31 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित

    बिजनौर। उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत जनपद में आधार प्रमाणित कृषकों की संख्या 3,69,221 के सापेक्ष अब तक 2,54,317 कृषकों की ई-के0वाई०सी० हो चुकी है, जो लक्ष्य का 69 प्रतिशत है। अभी भी जनपद के 1,14,904 कृषक ई-के0वाई०सी० कराने से शेष हैं। शासन द्वारा शेष सभी कृषकों को 31 जुलाई, 2022 तक ई-के0वाई०सी० कराने की अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है।

    उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र ने बताया कि कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों ने जन जन तक यह संदेश पहुंचा दिया था कि ई-के0वाई०सी० कराये बिना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। 31 मई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11 वीं किश्त आने के बाद ऐसे लाभार्थी कृषक निश्चित हो गए कि जिन्होंने ई-के0वाई० सी० नहीं करायी थी और अब वह ई- के0वाई०सी० कराने हेतु गम्भीर भी नहीं हैं।
    उप कृषि निदेशक श्री गिरीश चन्द्र ने जनपद के कृषकों को पुनः जागरूक करते हुए सलाह दी है कि 31 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक दशा में ई-के0वाई०सी० आवश्यक रूप से करा ली जाए , अन्यथा की स्थिति में निश्चित रूप से पी०एम० किसान सम्मान निधि की अगली किश्त भारत सरकार द्वारा रोक दी जाएगी।

  • मौसम की मार से पीड़ित किसान उठाएं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ

    जिला कृषि अधिकारी ने किसान भाइयों से की अपील

    बिजनौर। खरीफ वर्ष 2022 मे माह मई एवं जून में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है, परन्तु माह जुलाई में अनुमान के अनुसार वर्षा न होने से खरीफ फसलों मुख्य रूप से धान फसल की बुवाई/रोपाई प्रभावित हो रही है। जनपद के अधिकांश कृषकों द्वारा धान की नर्सरी तैयार की गई है परन्तु वर्षा न होने से धान रोपाई का कार्य प्रभावित हो रहा है।

    डा० अवधेश मिश्र जिला कृषि अधिकारी बिजनौर ने किसान भाइयों को अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा कियान्वित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत क्षेत्र आधारित जोखिम यथा खरीफ में 15 अगस्त व रबी में 15 जनवरी तक प्रतिकूल मौसमीय स्थितियों से फसल की बुवाई न कर पाने, असफल बुवाई से प्रभावित ग्राम पंचायत व फसल की लिखित सूचना जारी होने, फसल की प्रारम्भिक अवस्था से कटाई के 15 दिन पूर्व तक एवं उत्पादकता में कमी तथा व्यक्तिगत आधार पर खडी फसलों को ओलावृष्टि, जलभराव (धान फसल को छोड़कर), भूस्खलन, बादल फटना, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग से क्षति, फसल कटाई के 14 दिन उपरान्त ओलावृष्टि, चक्रवात, बे-मौसमी वर्षा से क्षति होना कवर किया गया है। वर्तमान में किसान भाइयों द्वारा धान रोपाई / बुवाई की सम्पूर्ण तैयारी होने के फलस्वरूप भी वर्षा न होने से धान की रोपाई नहीं हो पा रही है, जो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत की इकाई के आधार पर आच्छादित है। इस प्रकार यदि किसान भाई जनपद हेतु खरीफ में अधिसूचित फसलों यथा धान, उर्द एवं मूंगफली का फसल बीमा कराते हैं तो वर्तमान में प्राकृतिक आपदा – सूखे की स्थिति में  उपरोक्तानुसार क्षति होने पर क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यद्यपि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना स्वैच्छिक हो गई है और खरीफ मौसम में जनपद हेतु अधिसूचित फसलों हेतु 02 प्रतिशत प्रीमियम देकर किसान अपनी फसलों को दिनांक 31.07.2022 तक बीमित करा सकते हैं। इस योजना के अन्तर्गत समस्त ऋणी किसान कवर हैं, परन्तु यदि कोई ऋणी किसान योजना में सम्मिलित नहीं होना चाहता है तो बीमा की अन्तिम तिथि से 7 दिन पूर्व सम्बन्धित बैंक शाखा में ऑप्ट-आउट फार्म या स्वघोषणा-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

    प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा प्राप्त करने के इच्छुक गैर ऋणी कृषक निकटतम बैंक शाखा / सहकारी समिति / जन सेवा केन्द्र (सी०एस०सी०) / बीमा कम्पनी के अधिकृत एजेन्ट से सम्पर्क कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रभावित बीमित किसान को आपदा / नुकसान के 72 घन्टे के अन्दर सीधे बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर – 18001035490 पर या फसल बीमा पोर्टल http://www.pmfby.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है अथवा लिखित रूप में सम्बन्धित बैंक / कृषि विभाग के अधिकारियों के माध्यम से सूचित करना आवश्यक होता है, जिसमें किसान का नाम, मो०नं०, बैंक खाता नं० व आपदा / प्रभावित का नाम आदि सूचना अंकित होनी चाहिए।

    भारत सरकार द्वारा इस योजना के अर्न्तगत राज्य जनसम्पर्क अधिकारी नवनियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न लिंक भी बनाये गये हैं। किसान भाई Twiter https://twitter.com/pmfbyUp, Facebook-https://www. -facebook.com/PMFBY-UP-103167632023154, Instagram-https://www.instagram.com/pmfbyup/, Koo App @pmfbyup, पर जाकर भी  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं।  उन्होंने कहा कि उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु किसान भाई अन्तिम तिथि 31.07.2022 से पूर्व बीमा कराएं।

  • 307 का झूठा केस दर्ज कराने वाले व्यक्ति को पुलिस ने भेजा जेल

    बिजनौर। स्योहारा थाना क्षेत्र में भाई को फंसाने के लिए अपने आप खुद को गोली मारने वाले को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने विवेचना उपरांत षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हुए बताया कि आरोपी अपने ही भाई से आपसी रंजिश रखता था।

    स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम सेलाखेड़ी निवासी सूरजभान पुत्र हीरा सिंह के बीती 24 जून को बिजनौर तारीख से लौटते समय गांव के नजदीक एक ट्यूबेल के पास गोली लग गई थी। जिसमें सूरजभान गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना से पुलिस प्रशासन व परिजनों में कोहराम मच गया था। घायल अवस्था में सूरजभान को स्योहारा सीएचसी पर भर्ती कराया गया था। जहां पर सूरज भान ने पुलिस को बताया था कि उसका भाई सुरेंद्र उससे रंजिश रखता है और उसने ही बिजनौर से लौटते समय उसके गोली मारी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी, जिसमें घटना झूठी पाई गई। थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 240 / 22 धारा 307 आईपीसी में संबंधित सूरजभान पुत्र हीरा सिंह ने पंजीकृत कराया था। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि सूरजभान द्वारा निजी स्वार्थ के लिए अपने भाई सुरेंद्र को फंसाने के लिए झूठा मुकदमा लिखाया गया था। विवेचना के दौरान धारा 307 आईपीसी की घटना का होना नहीं पाया गया। घटना पूर्णतया झूठी साबित हुई है अतः आरोपी सूरजभान पुत्र हीरा सिंह को धारा 195. 211 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय बिजनौर भेजा गया है।

  • प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक किया जा सकता है। सहायक निदेशक मत्स्य बिजनौर ने किया सर्वसाधारण को सूचित।

    बिजनौर। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत जनपद में मत्स्य विभाग की विभिन्न उपयोजनाएं संचालित की गयी हैं।

    सहायक निदेशक मत्स्य बिजनौर ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि मत्स्य विभाग बिजनौर के अन्तर्गत लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत शासकीय अनुदान प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल/वेबसाइट http://Fymis.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 15 जूलाई, 2022 तक तक निर्धारित थी। उच्च स्तर से प्राप्त दिशा निर्देश एवं निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वांछित प्रस्ताव नहीं मिल पाने के कारण अब अन्तिम तिथि 15 जूलाई, 2022 को बढ़ाकर 31 जुलाई, 2022 तक किया जाता है। योजना की गाइडलाईन विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें लाभार्थी की पात्रता एवं देय अनुदान सीमा का उल्लेख किया गया है ।

  • घर बैठे सेवाएं पाने के लिये डाउनलोड करें सेवा मित्र एप 

    बिजनौर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेवामित्र पोर्टल एप विकसित किया गया है। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, जिले के कई सेवाप्रदाता इससे जुड़े हैं। 0

    जिला सेवायोजन अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में कुशल युवा सेवामित्र पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस पोर्टल पर एसी सर्विस एण्ड रिपेयर, कारपेन्टर, आई0 टी0 हार्डवेयर एण्ड सर्विसेज, मैन पावर सर्विस, प्रिंटिंग सर्विस, आर०ओ० रिपेयर, सैलून, वैल्डिंग, स्वास्थ्य आदि सेवाएं उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों को घर बैठे सेवाएं प्रदान कर रही हैं। इसके जरिये कुशल युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। सभी सरकारी कार्यालयों को भी निर्देश दिये गये हैं कि इस एप से ही सेवाएं ली जायें।

    जुड़ने के लिए कोई भी करा सकता है रजिस्ट्रेशन-
    जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि सेवामित्र पोर्टल से जुड़ने के लिये कोई भी कम्पनी या कुशल युवा अपना पंजीकरण कराकर सेवाप्रदाता बन सकते हैं। कम्पनियों को पंजीकरण करने के लिये सभी प्रमाण पत्रों की जाँच की जाती है, इसके बाद ऑनबोर्ड करने से पहले कम्पनी और सेवायोजन विभाग के बीच एक एमओयू भी साइन किया जाता है। कुशल कामगार (स्किल्ड वर्कर) को पंजीकृत होने के लिये किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सर्टिफाइड होना आवश्यक है। पंजीकरण करने वाले के पास आई०टी०आई० या अन्य किसी मान्यता प्राप्त संस्थान का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

  • विकास भवन बिजनौर में 20 जुलाई को महिला जन सुनवाई एवं जागरूकता चौपाल। राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अवनी सिंह की अध्यक्षता में किया जाएगा आयोजन।

    बिजनौर। महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण, उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 20 जुलाई को पूर्वाहन 11ः30 बजे विकास भवन सभागार बिजनौर में महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जन सामान्य को सूचित करते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अवनी सिंह की अध्यक्षता में किया जाएगा।


    उन्होंने जनसुनवाई के सफल आयोजन व अधतन आख्या के लिए पुलिस अधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भी प्रेषित किया है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वह अपनी समस्याओं को सदस्य राज्य महिला आयोग के समक्ष रख सकती हैं, जिसका गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की प्राथमिकताओं में आमजन व महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण कराना है। उन्होंने बताया कि विकास खंड नूरपुर व स्योहारा मे राज्य महिला आयोग की  सदस्य श्रीमती अवनी सिंह की अध्यक्षता में जन सुनवाई जन जागरूकता चौपाल व शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

  • पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर पशु चोर, दो फरार। गिरफ्तार बदमाशों पर मुजफ्फरनगर व बिजनौर थाना कोतवाली में दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे। 90,000/- रुपए नकद के साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की महिन्द्रा पिक-अप गाडी  भी बरामद। दो फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस।

    बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा पशु चोरी /अन्य चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ प्रवीन रंजन  सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान सेन्ट मेरीज चौराहे से दिनांक 17/18 जुलाई 2022 की अर्द्धरात्रि में दो अभियुक्तों बिल्ला उर्फ गुड्डु (उम्र करीब 32 वर्ष) पुत्र यासीन कुरैशी व शौकीन (उम्र 30 वर्ष) पुत्र शानू उर्फ मुस्तकीम कुरैशी निवासीगण जमाईपुरा बघरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 02 अवैध तमन्चे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार बदमाशों पर मुजफ्फरनगर व बिजनौर थाना कोतवाली में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

    पुलिस लाइंस सभागार में मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि बदमाशों के दो साथी शादाब पुत्र शानू उर्फ मुस्तकीम कुरैशी व आसिफ पुत्र ईनाम कुरैशी निवासीगण जमाईपुरा बघरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी से उतरकर फरार होने में कामयाब हो गए, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0 453/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम बिल्ला उर्फ गुड्डु व मु0अ0सं0 454/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शौकीन पंजीकृत किया गया है।

    पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया- कि वे सभी बिजनौर तथा आसपास के जनपदों में रेकी कर पशु (भैस, भैंसा आदि ) चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। चोरी किये गये पशुओं को पशु बाजार तथा राह चलते व्यक्तियों को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं। करीब डेढ़ महीना पहले उन्होंने ग्राम जन्दरपुर से एक भैंसा (कटरा) चोरी किया था। उसके एक-दो दिन बाद मौ० कस्साबान से 02 भैंसा (कटरा) चोरी किये थे तथा करीब 10 दिन पहले सेंट मेरी चौराहे के पास से एक घर में से 02 भैंस तथा 01 भैंसा चोरी कर ले गये थे । चोरी किये गये उक्त सभी पशुओं को उन्होंने पशु बाजारों तथा राह चलते लोगों को बेच दिया था। इनके कब्जे से बरामद 90,000/- रुपये उसी के हैं। साथ ही महिन्द्रा पिक-अप गाडी (बिना रजिस्ट्रेशन नंबर) भी बरामद हुई है।  उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 356/22 धारा 379 भादवि, मु0अ0सं0 425/22 धारा 380 भादवि व मु0अ0सं0 451/22 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है।

    गिरफ्तार / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वशिष्ठ, उ0नि० मौ० क्य्यूम, उ0नि० जुगेन्द्र तेवतिया, कां० अमित कुमार, कां० अरविन्द कुमार, कां0 1333 सचिन कुमार, आरक्षी चालक राजीव खोखर

  • प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका का झुमका हो गया गुम।  पूछताछ के दौरान हंसने पर बच्ची की बेरहमी से पिटाई। पुलिस ने कराया बीचबचाव। अगले दिन हालात बिगड़ने पर कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती।

    बिजनौर। प्राथमिक विद्यालय अमीपुर सुधा की छात्रा को  अध्यापिका ने महज इसलिए पीटा कि उसका गायब झुमका नहीं मिल रहा था। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीएसए के अनुसार शिकायत के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय अमीपुर सुधा की  अध्यापिका का झुमका कहीं खो गया। अध्यापिका ने कक्षा के बच्चों से पूछताछ की। इस दौरान एक बच्ची किसी बात पर हंस पड़ी। शक के आधार पर अध्यापिका ने बच्ची से पूछताछ की और लगभग 3 घण्टे तक मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। मामले की जानकारी पर छात्रा के परिजनों व ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंच कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर फैसला करा दिया।

    परिजनों के अनुसार अगले दिन बच्ची की हालत बिगड़ गई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि ज्यादा पिटाई की वजह से बच्ची के शरीर व  दिमाग पर गहरा असर पड़ा है।

    बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव

    इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने बताया कि बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद उसके घर भेज दिया गया है। उन्होंने जिला अस्पताल के डॉक्टर से बात की तो बताया गया कि हालत ठीक है। कुछ लोग उसे भर्ती कराने का दबाव डाल रहे थे। यदि बच्ची के परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत की जाती है तो आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

  • रिटायर्ड बीडीओ समेत पांच के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

    बिजनौर। थाना हल्दौर क्षेत्र के गांव बल्दिया निवासी वरिष्ठ पत्रकार दुष्यंत चौधरी के साथ धोखाधड़ी कर 25 लाख रुपए का गबन कर लिया गया! ऐसा करने वाले भी सगे संबंधी ही बताए गए हैं! मामले की शिकायत पुलिस से करने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। बहरहाल; पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ भादवि की कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    थाना कोतवाली हल्दौर प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर वरिष्ठ पत्रकार दुष्यंत चौधरी ने बताया कि उसके पिता श्री विजयपाल सिंह पुत्र श्री रघुवीर सिंह की 16 फरवरी 2022 को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसके बाद जानकारी करने पर पता लगा कि प्रार्थी के पिता स्वर्गीय श्री विजयपाल सिंह के बड़े भाई यशपाल सिंह (रिटायर्ड ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर) के साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया हल्दौर एवं जिला सहकारी बैंक हल्दौर में संयुक्त खाते थे। इनका संचालन ताऊ व यशपाल सिंह ने कर रखा था। बैंक से जानकारी करने पर पता लगा कि यशपाल सिंह ने उक्त संयुक्त बैंक खाते से करीब 25 लाख रुपए धोखाधड़ी करके अपने बेटे अनुज सिंह पुत्र यशपाल सिंह निवासीगण वीआईपी कॉलोनी और सरला पत्नी धर्मपाल सिंह, धर्मपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी मोहल्ला चौधरीयान थाना कोतवाली शहर और धर्मेंद्र सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी गांव तिबड़ी थाना कोतवाली शहर के साथ मिलकर निकाल लिए हैं। आरोप है कि इस संबंध में जब उक्त आरोपियों से पूछताछ की गई तो वह बात करने को भी तैयार नहीं हुए। प्रार्थना पत्र में पत्रकार ने आरोप लगाया कि उपरोक्त लोग बेहद शातिर व अपराधी किस्म के हैं और पुलिस को तहरीर देने के कारण सड़क हादसे में मरवाने की धमकी दे रहे हैं। इसके अलावा यशपाल सिंह ने कई लोगों की जमीन कब्जाने को कोर्ट में मुकदमे दायर कर आतंकित किया हुआ है।
    पीड़ित ने कहा कि उपरोक्त लोगों से प्रार्थी और उसके परिवार को जान माल का खतरा पूर्ण रूप से बना हुआ है। उपरोक्त लोगों ने षडयंत्र करके प्रार्थी के पिता के बैंक खाते से करीब 25 लाख रुपए का मिलकर गबन किया है। उपरोक्त अपराधियों के डर के कारण कुछ पीड़ित लोग पुलिस के पास तक नहीं पहुँच पा रहे हैं, जिस कारण उनके हौसले बुलंद हैं। प्रार्थना पत्र में रिपोर्ट दर्ज कर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि अगर किसी कारण अगले एक साल तक प्रार्थी के साथ कोई दुर्घटना होती है, तो उसका जिम्मेदार उपरोक्त लोगों को ही समझा जाए।

    वहीं थाना प्रभारी उदय प्रताप ने बताया कि मामले में एक महिला समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए धारा 420/120बी/406 व 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक शिवकुमार सिंह को सौंपी गई है।

  • बिजनौर। थाना नगीना देहात के ग्राम सत्तारवाला में नशेड़ी भतीजे ने ही अपनी चाची को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नशेड़ी युवक द्वारा अपनी ही चाची को बुरी नियत से दबोच लिया गया था। विरोध करने पर समाज में बदनामी के डर से उसने गला काट कर अपनी चाची की हत्या कर दी थी। सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें रवाना कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने हत्यारोपी भतीजे को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।

    राम अर्ज एसपी ग्रामीण बिजनौर ने बताया कि थाना नगीना देहात के ग्राम सत्तारवाला निवासी वाजिद की पत्नी लगभग 5 माह पूर्व उसे छोड़ कर चली गई थी। इसके बाद वाजिद लगातार नशे में धुत रहने लगा। कल रात वाजिद अपनी छत पर सोया हुआ था कि उसके मन में हैवानियत आई। वह अपनी पड़ोसी चाची के घर में कूद कर पहुंचा और उसको बुरी नीयत से दबोच लिया। चाची हाजरा (65 वर्ष) ने जब इसका विरोध किया तो वाजिद ने धारदार हथियार से उस का गला काट दिया और फरार हो गया। सुबह सूचना मिलते ही मोहल्ले में वारदात से सनसनी फैल गई।

    जानकारी पर सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हत्या की वारदात के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। शनिवार को बिजनौर स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में आरोपी को त्रिलोकवाला तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर जंगल में छुपाया गया छुरा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

    मामले का खुलासा करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी, उ0निरी0 अशोक कुमार, उ0निरी0 आशीष कुमार, उ0निरी0 मनोज कुमार, काां0 विनय कुमार, का0 अमित कुमार, का0 राजकुमार, का0 रोहित कुमार, का0 प्रदीप कुमार शामिल थे।

  • मानवता की बेहतरीन मिसाल कायम कर रहे आजमगढ़ के एएसपी सिटी

    दीपक कुमार की विशेष रिपोर्ट 

    लखनऊ। कहते हैं मानवता की सेवा करने के लिए दिल में  जज्बातों की जरूरत होती है। इसके लिए समय और धन जरूरी तो हैं लेकिन प्राथमिक नहीं माने जा सकते। आज के आपाधापी भरे दौर में जब इंसान अपने सगे संबंधियों तक से दूरी बनाए रहता है, ऐसे में एएसपी सिटी के पद पर आजमगढ़ में तैनात शैलेन्द्र लाल मानवता की बेहतरीन मिसाल कायम कर रहे हैं।


    एक विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें हमेशा से ही पशु पक्षी और प्रकृति से लगाव रहा है। मेरे यहां बगीचा है, साग सब्जी होती है। बंदर उनका कुछ भी नुकसान नहीं करते। एक फूल भी नहीं तोड़ते। जो साग सब्जी होती है, हम और बंदर के लिए काफी हो जाती है; दोनों खुश…।

    जनपद लखीमपुर खीरी में तैनाती के दौरान उनके घर के बाहर कई गाय व कुत्ते आदि आते थे, इसलिए उनके लिए वे घर के बाहर चारा / खाना और पानी रखने लगे। यही नहीं चिड़ियों के लिए भी दाना और पानी की भरपूर व्यवस्था रहती।
    उन्हें हमेशा से ही पशु पक्षियों के प्रति बेहद लगाव रहा है।  सहारनपुर में तैनाती के दौरान उन्होंने अलग-अलग किस्म के चार कुत्ते भी पाल रखे थे।


    जब पोस्टिंग नोएडा में हुई, तब भी कई जानवर उनके घर आते थे। इस दौरान एक बंदर ने दोस्ती कर ली। वह घर आता था और जब पत्नी सब्जी लेने जाती थी तो कांधे पर आके बैठा जाता था।

    यहां यह बताना भी समीचीन होगा कि इनकी गिनती एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी के तौर पर होती है। जनपद मुख्यालय बिजनौर के मोहल्ला जाटान में वर्ष 2014 में हुए बम विस्फोट कांड के दौरान सीओ सिटी रहे शैलेन्द्र लाल को एक तेज तर्रार पुलिस अफसर के तौर पर जाना पहचाना जाता है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तत्काल वह न केवल खुद पहुंचे, बल्कि घटना के संबंध में पूरी जानकारी भी जुटाई। मामला बेहद ही खूंखार आतंकवादी संगठन सिमी से जुड़ा हुआ था।

    अब फोटोज देखकर उनके पशु एवं प्रकृति प्रेम के प्रति कुछ भी कहना, लिखना बेमानी ही होगा। किस कदर अकेले एक बंदर हो या झुंड में परिवार सहित…बड़े प्रेम से खाते पीते हैं और चले जाते हैं। किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं करते।

    परिचयमूल रूप से जनपद उरई जालौन निवासी इनके पिता यूपी कैडर 1971 बैच के आईपीएस अफसर थे, लिहाजा इनकी अधिकांश पढ़ाई हॉस्टल में रहकर ही हुई। सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल से कक्षा 10 तक पढ़ने के बाद उन्होंने डीपीएस आरकेपुरम नई दिल्ली से इंटरमीडिएट किया। दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। बिजनौर में तैनाती के दौरान विवेक कॉलेज में एडमिशन लेकर रुहेलखंड विश्वविद्यालय से एलएलबी कंप्लीट किया। पत्नी दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत करती हैं जबकि पुत्री जर्मनी में जॉब कर रही है। इनके बेटे का सेलेक्शन आईबी में असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर के तौर पर हुआ है। परिवार प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता है।

  • बिजनौर। नवनियुक्त नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मण्डलीय राजस्व प्रशिक्षण संस्थान स्वाहेड़ी खुर्द बिजनौर में शुरू हुआ।

    प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मण्डलायुक्त मुरादाबाद मण्डल आञ्जनेय कुमार सिंह द्वारा किया गया/ इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) विनय कुमार सिंह, प्रधानाचार्य/तहसीलदार सदर बिजनौर अनुराग सिंह एवं उप जिलाधिकारी सदर बिजनौर मोहित कुमार उपस्थित रहे। उक्त प्रशिक्षण में 65 नवनियुक्त नायब तहसीलदार शामिल हुए।


    मण्डलायुक्त ने प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों को प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत रूप से बताया तथा मौजूदा समय में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में उनकी प्रभावी भूमिका का निर्वाह करने को कहा, जिससे आम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य बिन्दुओं पर अपने विचार रखे। मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने उक्त कैम्पस में वृक्ष भी लगाए।

  • बिजनौर। मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा किसान पाठशाला के फाउंडर मेंबर एवं प्रगतिशील किसान राहुल चौधरी के केला प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया।

    इस अवसर पर राहुल चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि वह रेजिडू फ्री केला का उत्पादन करते हैं। इस प्रकार के केला उत्पादन के लिए सर्वप्रथम आवश्यक पोषक तत्वों की आपूर्ति हेतु रासायनिक उर्वरकों को गोबर की खाद में मिलाकर 8 से 10 दिन ढक कर रखना पड़ता है, जिससे रासायनिक उर्वरकों की बॉन्डिंग टूट जाए और उपलब्ध पोषक तत्व पौधों के लिए सुलभ एवं उपयोगी हो सके। इस प्रक्रिया से रासायनिक उर्वरकों में हानिकारक तत्वों का प्रभाव कम हो जाता है तथा उर्वरकों की आधी मात्रा ही देनी पड़ती है। साथ ही मिट्टी के घोल का छिड़काव फसल पर करने से कीट और रोग का प्रकोप नहीं होता है और इससे पौधों को पोषक तत्व भी उपलब्ध होता है।

    गुणवत्ता व अधिक उत्पादन के लिए बंच प्रबंधन जरूरी- आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा खेत में जाकर केले की फसल देखी गई और प्रत्येक पौधे पर स्वस्थ एवं पर्याप्त फलियों वाली घेर पाई गई। कृषक राहुल चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि केले की गुणवत्ता एवं अधिक उत्पादन सुनिश्चित करने हेतु बंच प्रबंधन बहुत ही आवश्यक है, इस प्रक्रिया में केले के नीचे के तने की गोलाई के एक चौथाई के बराबर केले के पंजे को रखना चाहिए और शेष को नीचे के फूल सहित तोड़ देना चाहिए।

    इस प्रक्रिया से नीचे से ऊपर तक की फलियां एक समान लंबाई और मोटाई की होंगी और हमें गुणवत्ता के साथ-साथ केले का अधिक उत्पादन भी प्राप्त होगा। आयुक्त द्वारा केले के उत्पादन से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई और सड़क के किनारे प्रक्षेत्र चयन को सराहा गया और अवगत कराया गया कि सड़क के किनारे स्थित खेतों में हमें नगदी फसलों का उत्पादन करना चाहिए क्योंकि इससे परिवहन में काफी सुविधा होती है साथ ही ड्रिप और स्प्रिंकलर इरिगेशन को भी प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए।

    अच्छे कार्य के लिए किसानों का सम्मान- आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा केले के प्रक्षेत्र पर ही लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2022 में प्रदेश स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले डीके शर्मा बिजनौर, मौन पालन एवं शहद उत्पादन में उल्लेखनीय कार्य करने पर उदित प्रकाश ग्राम पीपला जागीर, नूरपुर तथा जैविक कृषि एवं मृदा परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना करने वाले ब्रह्मपाल सिंह ग्राम अगरी हल्दौर को शाल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। केला उत्पादन एवं प्रदेश स्तर पर केले के उत्पादन को प्रोत्साहित करने वाले राहुल चौधरी को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

    आयुक्त द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि क़ृषि क्षेत्र में नवोन्मेशी एवं विशिष्ट कार्य कर रहे किसानों को सम्मानित करने से किसानों को और अच्छा कार्य करने का प्रोत्साहन मिलता है। अच्छे कार्य करने वाले किसानों का सम्मान होना ही चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर जनपद में उल्लेखनीय एवं विशिष्ट कार्य करने वाले किसानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा अवगत कराया गया कि विगत 3 माह से जनपद में नवोन्मेशी व विशिष्ट कार्य करने वाले कृषकों व उद्यमियों को सम्मानित करने की एक श्रृंखला चलाई जा रही है, जिससे जनपद में अच्छे कार्य करने वाले कृषक स्वतः आगे आ रहे हैं और नवीन कृषि पद्धतियों को अपनाने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

    इस अवसर पर गिरीश चंद उप कृषि निदेशक, डॉ अवधेश मिश्रा जिला कृषि अधिकारी, जितेंद्र कुमार जिला उद्यान अधिकारी, मनोज कुमार उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी बिजनौर, उप जिलाधिकारी मोहित कुमार, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव, सुनील कुमार व सचिन कुमार विषय वस्तु विशेषज्ञ तथा ग्राम प्रधान श्रीमती सहित 65 दर्शक उपस्थित रहे।


  • प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ाएं
    आजादी का अमृत महोत्सव
    आसन प्राणायाम करने के लिए भी आवश्यक है प्रतिरोधक क्षमता

    शरीर जीर्ण शीर्ण होने पर शरीर की जीवनी शक्ति कमजोर हो जाती है। इसी के कारण रोगी की क्षमता आसन प्राणायाम करने की नहीं रह जाती। मन शरीर आत्मा निस्तेज जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा रहता है। हाथ पैर हिलाने उठाने की भी ताकत नहीं रहती। आत्मा शरीर से निकलना चाहती है। ऐसी अवस्था में रोगी की प्रतिरोधक क्षमता का विकास कैसे किया सकता है? बस इसी अवस्था में सुधार लाना है। अच्छे स्वस्थ व्यक्तियों को कोई भी आसन योग करा सकता है, परंतु जीर्ण अवस्था में कोई भी आसन काम नहीं आता। इस अवस्था के लिए योगी के अंदर दैहिक दैविक आध्यात्मिक शक्तियों का होना अति आवश्यक है। इन शक्तियों के द्वारा ही योगी के तन मन और आत्मा पर प्रहार हो सकता है तथा सात्विक आहार संतुलित आहार का होना अति आवश्यक है। तभी पृथ्वी जल अग्नि वायु आकाश की पूर्ति हो सकती है तथा जीवनी शक्ति का विकास हो सकता है तो आइए जीवनी शक्ति के विकास के लिए प्राकृतिक भोजन, सात्विक भोजन परम तत्व के ध्यान द्वारा शरीर को सबल बनाएं।

    डॉक्टर नरेंद्र सिंह
    आहार आयुर्वेदाचार्य प्राकृतिक चिकित्सक योगाचार्य योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा संस्थान बिजनौर

  • औचक निरीक्षण को पहुंचे थाना नगीना देहात 

    बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राम अर्ज ने थाना नगीना देहात का आकस्मिक निरीक्षण किया।

    इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, थाना कार्यालय, शस्त्रागार आदि को चैक किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    बाद में थाना प्रांगण में कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले थाना क्षेत्र के डीजे संचालकों व ग्राम प्रधानों के साथ गोष्ठी आयोजित कर कांवड़ के सम्बन्ध में शासन के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

    एसपी ग्रामीण ने सभी से कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

  • बिजनौर। गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व सिविल लाइन स्थित धार्मिक संस्थान विष्णुलोक पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा महर्षि वेदव्यास आदिगुरु शंकराचार्य एवं भगवान ब्रह्मा जी की विशेष पूजा-अर्चना की गई।

    विष्णुलोक पर हर वर्ष गुरु पूर्णिमा बहुत ही अद्भुत रूप में मनाई जाती है। ज्योतिषविद पण्डित ललित शर्मा ने कहा कि गुरु ही शिष्य का मार्गदर्शन करते हैं। वे ही जीवन को ऊर्जामय बनाते हैं। गुरु का अर्थ उन्होंने बताया ‘ज्ञान”!, ज्ञान ही गुरु है जहाँ से भी हमें ज्ञान प्राप्त होता है, वह हमारा गुरू है। भारतीय संस्कृति में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका मानी गई है। विष्णुलोक पर रामदरबार का अद्भुत दिवादृश्य, भगवान गणेश एवं राधा – कृष्ण के दृश्य देखकर लोग भाव-विभोर हो गए।

    पूजन-अर्चन एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह एवं अग्निशमन अधिकारी अजय शर्मा द्वारा विधि-विधान से युग पुरोहित पंडित सोमेश्वर दत्त पंकज एवं ज्योतिषविद पण्डित ललित शर्मा ने कराया। इस अवसर पर एडवोकेट निवेन्द्र देशवाल, एड० एसके बबली, कपिल त्यागी, नवीन गर्ग, विकल त्यागी, वंदना त्यागी, विपिन कुमार, अतुल कुमार, पूजा चिकारा, पवन चिकारा, अर्क, शिक्षाविद् शुद्धि गर्ग, बलबीर चौधरी, तरुण शर्मा, सूर्यमणि रघुवंशी, संजीव शर्मा, राहुल कुमार, वरुण कुमार, सज्जन सिंह, इंदु त्यागी, अतुल वशिष्ठ, गीता वशिष्ठ, सीमा शर्मा, अभिलाष शर्मा, स्कन्धा, अर्चना चौधरी, वरीश चौधरी, सुमन त्यागी, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे। भव्य आयोजन का संचालन रमेश मातेश्वरी द्वारा किया गया।

  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के बाद नेताओं के दल-बदलने का खेल जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के चौरसिया समाज के प्रदेश महासचिव मनोज चौरसिया ने बीजेपी ज्वाइन की। भाजपा के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने
    चौरसिया समाज के प्रदेश महासचिव मनोज चौरसिया
    को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से अलग-अलग दलों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं वो जनता के भाजपा पर बने विश्वास को दर्शाता है।

    इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में दिन में कोई बेटी स्कूटी से नहीं निकल सकती थी। कुछ लोग कलावा पहनकर, नाम बदल कर, चेहरा बदल कर लड़कियों को छेड़ते थे औऱ उनपर एफआईआर भी दर्ज नहीं होती थी। आज कोई बेटी रात 12 बजे भी रेस्टोरेंट में डिनर कर घर लौटती है, कोई कुछ नहीं बोल सकता। ये योगी सरकार है।
    सदस्यता ग्रहण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ऋषि चौरसिया, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रघुनंदन चौरसिया, सदस्य पिछड़ा आयोग अनिरुध चौरसिया, उदय चौरसिया, रामू सिंह, राहुल सिंह, रामजी रमनयनी सहित दर्जनों नेता मौजूद रहे।

  • लखनऊ। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ, उत्तर प्रदेश ने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं स्वास्थ्य भवन, लखनऊ को महत्वपूर्ण पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन स्वास्थ भवन, लखनऊ की ओर से दिनांक 11-07- 2022 को पत्र भेजा गया था। उसमें गया है कि स्थानांतरण आदेशों में हुई त्रुटियों का निराकरण/ संशोधन संबंधित प्राप्त प्रत्यावेदनों पर अपने स्तर से निस्तारित करने का कष्ट करें, जिससे भविष्य में कार्य संपादन किए जाने में महानिदेशालय के कर्मचारी अपने को सुरक्षित महसूस करते हुए सुचारू रुप से कार्य का संपादन करते रहें अन्यथा की स्थिति में संघ इसका पुरजोर विरोध करते हुए किसी भी समय आन्दोलनात्मक कार्यवाही हेतु बाध्य होगा, जिसे हेतु संघ उत्तरदाई नहीं होगा। अशोक कुमार प्रधान महासचिव चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ, उत्तर प्रदेश ने निवेदन किया है कि उक्त मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश का प्रमुख घटक संघ है, कृपया इनकी मांगों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता कर समस्याओं का हल करवाएं अन्यथा की स्थिति में महासंघ भविष्य में इनके द्वारा किए जा रहे आंदोलन में पूर्ण रुप से भागीदारी करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

    पत्र भेजते हुए अशोक कुमार प्रधान महासचिव चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ, उत्तर प्रदेश ने सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार/बृजेश पाठक, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन व अध्यक्ष/मंत्री समस्त संबद्ध संगठन को इसकी प्रतिलिपि प्रेषित की है।

  • अपनी संपत्ति हासिल करने को छटपटा रहा नजीबाबाद पालिका प्रशासन
    -नगीना चुंगी भवन पर है बरसों से अवैध कब्जा
    -कोर्ट के आदेश भी बेमानी साबित

    बिजनौर। नजीबाबाद के ग्राम छापर मोहल्ला मुगलुशाह स्थित सरकारी चुंगी भवन से अवैध कब्जा हटाने में पालिका प्रशासन असहाय साबित हो रहा है। बताया गया है कि 14 अगस्त 2015 में इस पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करके दो मंजिला भवन का निर्माण कर लिया। नगर पालिका नजीबाबाद प्रशासन तब से लगातार उक्त भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है परन्तु कब्जाधारकों में कानूनी कार्यवाई को लेकर भी कोई भय नहीं है।
    जानकारी के अनुसार नजीबाबाद के ग्राम छापर मोहल्ला मुगलूशाह में सरकारी नगीना चुंगी का भवन जीर्णशीर्ण अवस्था में था। वर्ष 1995 में श्रीमती शकुरन ने न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन नजीबाबाद में याचिका दायर कर उक्त भूमि पर अपना हक जताया था। अक्टूबर 1999 में न्यायालय द्वारा वाद खंडित कर दिया गया था। इसके बाद श्रीमती  शकुरन ने दिसम्बर 2015 में अनाधिकृत रूप से उक्त चुंगी भवन को नेस्तनाबूद कर पक्का निर्माण कार्य शुरू करा दिया था। पालिका प्रशासन तब से लेकर 14 अगस्त 2019 तक कई बार उक्त महिला को कब्जा हटाने को लेकर लिखित नोटिस दिया गया, उसके बावजूद अभी तक उस पर अवैध कब्जा बना हुआ है।

    यह भी विदित है कि 5 सितम्बर 2019 को थाना नजीबाबाद के तत्कालीन वरिष्ठ उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह द्वारा पालिका प्रशासन से उक्त चुंगी चौकी नगीना के सम्बंध में जानकारी हासिल की गई थी। तत्कालीन अधिशासी अधिकारी ने 9 सितम्बर 2019 को रिपोर्ट प्रस्तुत कर उक्त मोहल्ला मुगलूशाह स्थित चुंगी चौकी को पालिका की सम्पत्ति बताते हुए, कहा कि उक्त संपत्ति के स्वामी पालिका परिषद है। यह भी बताया कि पालिका के सम्पत्ति रजिस्टर में खसरा नं- 226/18 पालिका सम्पत्ति के रूप में दर्ज है और उक्त सम्पत्ति को बेचने का अधिकार किसी को भी नहीं है। खास बात यह है कि इतने वर्ष बीतने के बावजूद पालिका प्रशासन के हाथ खाली हैं। अवैध कब्जाधारक ने अपनी पहुंच के चलते सरकारी संपत्ति पर कब्जा जमाया हुआ है और पालिका प्रशासन उसे हासिल करने के लिए छटपटा रहा है।


    कार्रवाई कराएंगे एसडीएम- वहीं इस मामले में उपजिलाधिकारी नजीबाबाद मनोज कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला अभी आया है। उन्होंने एक माह पूर्व ही ज्वाइन किया है। वह पालिका प्रशासन से पता करेंगे कि अभी तक उक्त भूमि को कब्जा मुक्त क्यों नहीं कराया गया। आवश्यक हुआ तो न्यायालय की अवमानना का वाद भी दायर कराया जाएगा।

  • बिजनौर। शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों व गोदामों में आकस्मिक छापामार कार्यवाही से हड़कंप मच गया।

    छापामार कार्यवाही उप क़ृषि निदेशक गिरीश चन्द्र, जिला गन्ना अधिकारी प्रभू नाथ सिंह, जिला क़ृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्र, सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक (सहकारिता) प्रदीप कुमार सिंह, उप संभागीय क़ृषि प्रसार अधिकारी सदर मनोज रावत, जिला उद्यान अधिकारी जितेंद्र कुमार की संयुक्त टीमों द्वारा की गयी। इस दौरान बिक्री केंद्रों के अभिलेखों एवं स्टॉक की जाँच की गई और सभी उर्वरकों, विशेषकर यूरिया उर्वरक की पॉस मशीन में उपलब्ध स्टॉक का मिलान गोदाम में रखे गए भौतिक स्टॉक से किया गया। इस छापामार कार्यवाही के दौरान कुल 59 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया और 29 उर्वरक के नमूने लिए गए।

    दुकानें बंद कर भागे; 10 को नोटिस- इस दौरान 10 प्रतिष्ठानों यथा मै. खान खाद भंडार, किरतपुर, मै. शिव किसान सेवा केंद्र से स्याऊ रोड मुकरपुर गुर्जर, मै. कृषि केंद्र (एग्री जक्शन) वन स्टॉप शॉप छाछरी मोड़, मै. दीप इंटरप्राइजेज हीमपुर दीपा, मै.महावीर इंटरप्राइजेज रावटी, मै. चौधरी फर्टिलाइजर रावटी, मै. किसान सेवा केंद्र रावटी, मै. महलके कृषि सेवा केंद्र रौनिया, मै. कृषि सेवा केंद्र रौनिया एवं मै. बालाजी बीज भंडार चांदपुर के द्वारा प्रतिष्ठान बंद कर भाग जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उर्वरक प्राधिकार पत्र को निलंबित किया गया है।

    नहीं मिली कोई गड़बड़ी- छापामार कार्यवाही के समय ओवर रेटिंग, कालाबाज़ारी, टैगिंग आदि का कोई प्रकरण प्रकाश में नहीं आया। छापामार कार्रवाई के दौरान समस्त विक्रेताओं को सचेत करते हुए निर्देशित किया गया कि उर्वरकों का वितरण किसानों की कृषि योग्य भूमि और बोई गई फसल के सापेक्ष तत्कालीन आवश्यकता के अनुसार पॉस मशीन से ही किया जाए तथा स्टॉक एवं वितरण पंजिका के साथ-साथ कृषकों द्वारा क्रय किए गए उर्वरकों का विवरण एक पृथक पंजिका में भी अनिवार्य रूप से रखा जाए, जिसमें कृषक का नाम, पिता का नाम और पूर्ण पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवं क्रय किए गए उर्वरक का प्रकार व मात्रा, कृषि योग्य भूमि और बोई गई फसल आदि का विवरण अनिवार्य रूप से अंकित किया जाए। किसी भी दशा में यूरिया एवं अन्य मुख्य उर्वरकों की बिक्री बल्क में ना किए जाने के निर्देश दिए गए। उक्त कार्रवाई के दौरान पॉस मशीन के स्टॉक एवं गोदाम में भंडारित स्टाक में कोई अंतर नहीं पाया गया।

    मुख्य उर्वरक के साथ कोई अन्य उर्वरक अथवा कीटनाशी रसायन नहीं- निरीक्षण के दौरान सभी उर्वरक विक्रेताओं को हिदायत दी गयी कि सभी उर्वरक की बिक्री निर्धारित मूल्य पर ही की जाए तथा मुख्य उर्वरक के साथ किसी अन्य उर्वरक अथवा कीटनाशी रसायन आदि की टैगिंग किसी भी दशा में न की जाए, अन्यथा की दशा में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि क्रेता किसानों को क्रय किए गए उर्वरक एवं कीटनाशक रसायनों की कैश मेमो रसीद अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए।

  • बिजनौर। राजकीय वाहन चालक संघ चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उ०प्र० जनपद शाखा बिजनौर ने सीएमओ को ज्ञापन देकर विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग की है।

    इस संबंध में संघ द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मीनू कुमार एवं संचालन जिला मंत्री नरेन्द्र कुमार ने किया। बैठक में जनपद बिजनौर के अधिकांश सदस्यों तथा पदाधिकारियों ने भाग लिया और वाहन चालकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। तत्पश्चात पदाधिकारियों/सदस्यों की भावनाओं को देखते हुए कई निर्णय लिये गए। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर को माँग पत्र भी प्रेषित किया गया।  मांगपत्र में सीएमओ को महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या 12फ/597 दिनांक 27/04/2022 का हवाला दिया गया। कहा कि इसके अनुपालन में शासनादेश संख्या 13 /2/ का-1-2013 वाहन चालक नियमावली दिनांक 8 मई 2013 एवं शासनादेश 18 सितम्बर 2012 / तथा शासनादेश संख्या वे०आ०-2-433 / दस 2005-44/2001 टी०सी० दिनांक 11-05-2006 संशोधित शासनादेश संख्या वे०मा०-2624 /दस-287-44/2001 टी०सी० दिनांक 26-06-2007 एवं शासनादेश संख्या वे०आ०-02-1140/दस-2007-44/2001 टी०सी० दिनांक 23-01-2008 द्वारा निर्देशित किया गया है कि 9 वर्ष / 15 वर्ष /18  वर्ष / 19 वर्ष की सेवा पर नियमित वाहन चालकों की वरिष्ठता सूची जारी करते हुए प्रोन्नति वेतनमान अनुमन्य कराया जाए।

    यह भी कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में सरकारी वाहन खड़े करने हेतु गैराज बनाये गये थे लेकिन उन गैराजों में कुछ लिपिकों का सामान रखा हुआ है। उन्हें खाली कराये जाये, यदि खाली होना असम्भव हो तो टीन शेड का गैराज बनवाया जाये ताकि वाहनों को बरसात में खड़े किये जा सके। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बिजनौर के समस्त वाहन चालाकों को शासनादेश संख्या 1651/18-02-12-47 एम0पी0 / 10 के अनुसार ग्रीष्म कालीन वर्दी एवं शीतकालीन वर्दी जूता /कम्बल / छाता सभी वाहन चालकों को दिलाया जाये। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेश संख्या दिनांक 31 मार्च, 2004 के सन्दर्भ में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग बिजनौर का कोई भी राजकीय वाहन दूसरे विभागों में कार्य करने के लिये (आपातकालीन को छोड़कर) ना भेजा जाये एवं कलेक्ट्रेट विभाग से वाहन संख्या यू०पी०-32बी०जी० 3281 को वापस कराया जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर के आधीन वाहन जो कई वर्षो में ऑफ रोड खडे हुये है। उन वाहनों को निष्प्रयोजन कराने की कार्यवाही की जाये। उन्हें नीलाम कराते हुये नये वाहनों को लाने हेतु विभागीय कार्यवाही की जाये। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बिजनौर के समस्त वाहन चालकों की जी०पी०एफ०/पासबुक/सर्विस बुक पूरी कराते हुए सम्बधिंत कर्मचारी के हस्ताक्षर कराये जाये। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अन्तर्गत समस्त कर्मचारियों के कैशलेस कार्ड जारी कराये जाएं। इसके अलावा सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र नगीना पर कार्यरत रामपाल सिंह वाहन चालक जो 30-06-2022 को सेवानिवृत्त हो गए हैं, उनके देयों का भुगतान शीघ्र कराया जाए।

  • बिजनौर। विश्व हिन्दू महासंघ ने देशहित में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की है। इस संबंध में महासंघ की बैठक मातृ शक्ति प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष छवि कौशल की अध्यक्षता व पूर्व विधायक डॉ इंद्रदेव सिंह के संचालन में पंचायती मंदिर में सम्पन्न हुई।

    बैठक में निष्क्रिय सदस्यों को संगठन से बाहर निकालने के निर्णय पर सहमति जताई गई। इसके अलावा बताया गया कि पूर्व विधायक डॉ इंद्रदेव सिंह द्वारा धामपुर में महारानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति की स्थापना हेतु मुख्यमंत्री को जो प्रस्ताव भेजा गया था, उसके लिए जिला प्रशासन के पास अनुमोदन पहुंच गया है। प्रशासन द्वारा समिति का गठन किया गया है। इस पर महासंघ द्वारा अपने स्तर पर समिति का गठन कर मूर्ति स्थापना का प्रस्ताव पारित किया गया।

    बैठक में जिला प्रभारी राजेद्र सिंह, जिला मंत्री हब कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश केसरिया, वीरेंद्र चौधरी, विनोद चौधरी, रोमा सिंह, उपेन्द्र‌ कुमार, संजय, लोकेंद्र चौधरी, संजीव सुदर्शन, प्रीति, नीरु, नकुल कुमार उपस्थित रहे।

  • बिजनौर। कृषि विज्ञान केंद्र नगीना में कृभको द्वारा एक किसान सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र इंचार्ज डॉ शकुंतला गुप्ता द्वारा की गई।

    सभा को संबोधित करते हुए उप प्रबंधक (विपणन) जबर सिंह ने कृभको के उत्पादों, मृदा परीक्षण, वृक्षारोपण का महत्व एवं कार्बनिक पदार्थ की उपयोगिता के बारे में विस्तार से किसानों को बताया। तकनीकी सत्र के दौरान डॉ केके सिंह ने प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बासमती की खेती एवं सब्जियों की खेती,  दलहनी कृषकों की खेती, हरी खाद की मृदा उर्वरता के लिए  उपयोगिता के बारे में बोलते हुए गेहूं की उन्नतिशील प्रजातियों के विषय में जानकारी दी। इसके अलावा डॉ प्रतिभा गुप्ता ने खेती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉक्टर भूपेंद्र सिंह, डॉ शकुंतला गुप्ता डॉक्टर, शिवांगी सिंह वीके सिंह के अलावा कई किसान मौजूद रहे।

  • चाचा व चचेरे भाइयों ने पिटाई कर की थी वीडियो वायरल, गिरफ्तार

    एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह

    अफजलगढ। युवक को बांध कर उसके साथ मारपीट करने की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में थाना पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले की जांच कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें पीड़ित व्यक्ति के चाचा व उसका परिवार शामिल है। पिटाई के पीछे मोबाइल चोरी का शक मुख्य कारण बताया गया है।

    जानकारी के अनुसार हाल ही में सोशल मीडिया पर युवक को बांध कर उसके साथ मारपीट करने की वीडियो वायरल हुई थी। पुलिस ने जांच की तो उक्त वीडियो थाना अफजलगढ़ क्षेत्र ग्राम मानियावाला की होनी पाई गई। एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने बताया कि जांच में ज्ञात हुआ कि मोबाईल चोरी के शक में युवक की पिटाई उसके ही चाचा व चचेरे भाईयों द्वारा की गयी है।

    गिरफ्तार आरोपी राशिद,आकिब व सलीम

    इस मामले में तहरीर पर तत्काल थाना अफजलगढ़ पर मु0अ0सं0 174/22 धारा 323/342/504/506 भादवि0 बनाम राशिद, आकिब, सलीम, रूकसाना निवासीगण ग्राम मानियावाला थाना अफजलगढ़ पंजीकृत कर लिया गया है। इसी के साथ राशिद,आकिब व सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

  • डाक विभाग के इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में ₹299 में होगा 10 लाख का बीमा – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

    लखनऊ। महंगे प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग का इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एक विशेष सामूहिक दुर्घटना सुरक्षा बीमा लेकर आया है, जिसमें वर्ष में महज 299 और 399 रुपए के प्रीमियम के साथ लाभार्थी का 10 लाख रुपए का बीमा होगा। एक साल खत्म होने के बाद अगले साल यह बीमा रिन्यू करवाना होगा। इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी।

    पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और टाटा ए.आई.जी के मध्य हुए एक एग्रीमेंट के तहत 18 से 65 वर्ष आयु के लोगों को यह सामूहिक दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगी। इसके तहत, दोनों प्रकार के बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु, स्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता, अंग विच्छेद या पैरालाइज्ड होने पर 10 लाख रुपए का कवर मिलेगा। साथ ही साथ इस बीमा में दुर्घटना से हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान इलाज हेतु 60,000 रुपए तक का आई.पी.डी खर्च और ओ.पी.डी में 30,000 रुपए तक का क्लेम मिलेगा। वहीं, 399 रुपए के प्रीमियम बीमा में उपरोक्त सभी लाभों के अलावा दो बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख तक का खर्च, दस दिन अस्पताल में रोजाना का एक हजार खर्च, किसी अन्य शहर में रह रहे परिवार हेतु ट्रांसपोर्ट का 25,000 रूपए तक का खर्च और मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5,000 तक का खर्च मिलेगा।

    इस बीमा सुविधा में पंजीकरण के लिए लोग अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं। इसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर करने हेतु डाक विभाग द्वारा ‘मिशन सुरक्षा’ अभियान 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है।

  • लखनऊ। पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही विदेशी थाई मांगुर पालने वाले मछली पालकों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। एनजीटी (राष्ट्रीय हरित क्रांति न्यायाधिकरण) ने 22 जनवरी 2019 को इस संबंध में निर्देश भी जारी किए थे। इसमें कहा गया था कि मत्स्य विभाग के अधिकारी टीम बनाकर निरीक्षण करें और जहां भी इस मछली का पालन को हो रहा है उसको नष्ट कराया जाए। निर्देश में यह भी कहा गया था कि मछलियों और मत्स्य बीज को नष्ट करने में खर्च होने वाली धनराशि उस व्यक्ति से ली जाए जो इस मछली को पाल रहा हो।

    ”इस मछली को वर्ष 1998 में सबसे पहले केरल में बैन किया गया। उसके बाद भारत सरकार द्वारा वर्ष 2000 देश भर में इसकी बिक्री पर प्रतिबंधित कर दिया गया। यह मछली मांसाहारी है। यह इंसानों का भी मांस खाकर बढ़ जाती है। ऐसे में इसका सेवन सेहत के लिए भी घातक है। इसी कारण इस पर रोक लगाई गई थी।” ऐसा बताते हैं, उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग के तत्कालीन सहायक निदेशक डॉ हरेंद्र प्रसाद। आगे हरेंद्र बताते हैं, ”इसका पालन बाग्लादेश में ज्यादा किया जाता है। वहीं से इस मछली को पूरे देश में भेजा जाता है। कई बार में छापे भी मारते हैं, पर कोई कानून न होने की वजह से काई सख्त कार्रवाई नहीं हो पाती है। यह मछली जहां मिलती है वहां इसको मार कर गाड़ दिया जाता है।”

    गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2000 में थाई मांगुर के पालन, विपणन, संर्वधन पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन इसके बावजूद भी मछली मंडियों में इसकी खुले आम बिक्री हो रही थी। थाई मांगुर का वैज्ञानिक नाम क्लेरियस गेरीपाइंस है। मछली पालक अधिक मुनाफे के चक्कर में तालाबों और नदियों में प्रतिबंधित थाई मांगुर को पाल रहे हैं क्योंकि यह मछली चार महीने में ढाई से तीन किलो तक तैयार हो जाती है, जो बाजार में करीब 40-50 रुपए किलो मिल जाती है। इस मछली में 80 फीसदी लेड एवं आयरन के तत्व पाए जाते हैं।

    दूषित पानी में भी है बढ़ती- थाईलैंड में विकसित की गई मांसाहारी मछली की विशेषता यह है कि यह किसी भी पानी (दूषित पानी) में तेजी से बढ़ती है, जहां अन्य मछलियां पानी में ऑक्सीजन की कमी से मर जाती हैं, लेकिन यह जीवित रहती है। थाई मांगुर छोटी मछलियों समेत यह कई अन्य जलीय कीड़े-मकोड़ों को खा जाती है। इससे तालाब का पर्यावरण भी खराब हो जाता है।

    मुनष्यों के लिए सेहत के लिए काफी हानिकारक- राष्ट्रीय मत्स्य आंनुवशिकी ब्यूरो के तत्कालीन तकनीकी अधिकारी अखिलेश यादव बताते हैं, ”इसका सेवन मुनष्यों के लिए सेहत के काफी खराब है। इससे मनुष्यों में कई घातक बीमारियां हो सकती हैं। लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान भी चलाया जाता है, लेकिन बाजारों में कोई रोक-टोक न लगने के कारण इसकी बिक्री आसानी से की जा रही है। अपनी लालच के चक्कर में इसका पालन किया जा रहा है लेकिन इस पर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है।” 

  • बिजनौर। जिला प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण त्योहार में संपन्न हुई। जनपद में ईद उल अजहा( बकरीद) हर्षोल्लास व आपसी भाईचारे के साथ मनाई गई। सुबह से ही जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं एसएसपी जनपद में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। नमाजियों द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु तथा नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया गया।

    जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार कोई भी हो; आपसी भाईचारा हमेशा कायम रहना चाहिए, इसकी मिसाल बिजनौर के नागरिकों ने एक वार फिर कायम की है। उन्होंने कहा कि ईद – उल – अजहा त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाए जाने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह से कृत संकल्पित है। एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि नमाज अदा कराने से लेकर त्योहार को शांति स्वरूप मनाए जाने लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं तथा माहौल खराब करने वालों पर लगातार निगरानी की जा रही है। माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

  • https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02uv7FYX2j1NyaCRSpSkZexwU15eZDT8hhadZyRR2xb96re1Qy4gM3KxMYRZLPkwCql&id=100010324394979
    आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान के संदर्भ में वरिष्ठ कथाकार चित्रा मुद्गल जी के विचार। उनकी फेसबुक वॉल से…

    गांधी शांति प्रतिष्ठान की 9 जुलाई 2022 की सांझ समर्पित थी हिंदी को गढने, स॔वारने और उसे विषय गत वैविध्य से समृद्ध करने, सरस्वती पत्रिका के माध्यम से उसे निरंतर सृजनात्मक नया उन्मेष प्रदान करने वाले युग प्रवर्तक साहित्यकार, संपादक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के नाम।
    महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति ने अपने अनेक समर्पित गणमान्य सदस्यों और वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार गौरव अवस्थी के दायित्वपूर्ण देखरेख और संचालन में, अपने 25 वर्षों का सार्थक और सक्रिय सफर पूरा किया है। इस स्वागत योग्य संकल्प के साथ कि यह वर्ष महावीर प्रसाद द्विवेदी के जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा देश के कोने कोने में और उसकी पहली कड़ी का आरंभ हो रहा है, देश की राजधानी दिल्ली से।
    अचानक अस्वस्थ होने के चलते गौरव अवस्थी जी की अनुपस्थिति में, मीडिया विशेषज्ञ, पत्रकार श्री अरविंद सिंह जी ने पूरे समय उनकी अनुपस्थिति को अपनी सरस उपस्थिति के चलते महसूस नहीं होने दिया।

    बैसवाड़ा के साहित्य प्रेमियों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश और विश्व भर में फैले हिंदी प्रेमियों के लिए यह सूचना हर्ष और गौरव का विषय है।
    महावीर प्रसाद जयंती वर्ष के शुभारंभ के साथ ही 9 जुलाई की यह सांझ साक्षी बनी देश के प्रतिष्ठित जाने-माने पत्रकार त्रिलोक दीप जी के सम्मान के साथ, वरिष्ठ पत्रकार रहे साहित्य तक के प्रस्तोता श्री जय प्रकाश पांडे जी के साथ देश के कोने-कोने से आए अपने-अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों विशिष्ट जनों को आदर पूर्वक सम्मानित करने का भी।…

  • बिजनौर। आज रविवार से चातुर्मास प्रारंभ हो गए हैं। ज्योतिषविदों के अनुसार आज देवशयनी एकादशी से चार माह के लिए मांगलिक कार्य निषेध रहेंगे। इस अवधि में मुंडन संस्कार, विवाह, तिलक, यज्ञोपवीत, गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य वर्जित होते हैं। चार माह बाद देवोत्थान एकादशी को श्री हरि विष्णु के योग निंद्रा से बाहर आने के साथ ही चातुर्मास का समापन होगा।

    सिविल लाइन्स स्थित धार्मिक संस्थान विष्णुलोक के ज्योतिषविद पंडित ललित शर्मा ने बताया, कि चातुर्मास 10 जुलाई रविवार से शुरू हो कर कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी चार नवंबर शुक्रवार को समाप्त होगा। चातुर्मास में मांगलिक कार्य नहीं किए जाते, क्योंकि भगवान श्री हरि विष्णु चार माह के लिए योगनिद्रा के लिए पाताल में चले जाते हैं।

    व्रत और तपस्या का माहभगवान विष्णु के आशीर्वाद के बिना मांगलिक कार्य शुभ नहीं माने जाते। इस अवधि में मांगलिक कार्य भले ही शुभ नहीं माने जाते, लेकिन पूजा पाठ, जप-तप, साधना के लिए ये चार महीने श्रेष्ठ होते हैं। चातुर्मास को व्रत और तपस्या का माह कहा जाता है। इन चार महीनों में साधु संत यात्राएं बंद करके मंदिर या अपने मूल स्थान पर रहकर ही उपवास और साधना करते हैं। संपूर्ण वर्षा ऋतु में संयमित जीवनशैली अपनाने और आत्ममंथन की प्रक्रिया ही चातुर्मास कहलाती है। इस अवधि में भगवान शिव और श्रीहरि विष्णु की पूजा करनी चाहिए।

    खानपान का रखें ध्यान- चातुर्मास के अंतर्गत श्रावण मास में पालक या पत्तेदार सब्जियों से परहेज करना चाहिए। इसके बाद भाद्रपद में दही, आश्विन में दूध और कार्तिक मास में लहसुन-प्याज का त्याग करना उचित माना जाता है। चातुर्मास मास में हमारा भोजन पूर्ण रूप से सात्विक होना चाहिए।

    न करें ये गलतियां- चातुर्मास में शहद, मूली, परवल और बैंगन खाना भी निषेध है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस दौरान पलंग पर शयन करने से देवी-देवता नाराज हो जाते हैं, अतः भूमि पर शयन उचित माना गया है।

    अबूझ मुहूर्त में हो सकते हैं मांगलिक कार्य- चातुर्मास के दौरान भगवान श्री हरि विष्णु पाताल में योग निंद्रा के लिए चले जाते हैं। चार माह बाद पाताल से फिर भूलोक में आएंगे और कार्तिक मास में तुलसी के साथ उनका विवाह संपन्न होगा। इन चार महीनों में कोई शुभ कार्य नहीं होता, लेकिन अबूझ मुहूर्त में मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं।

  • बिजनौर जनपद में बिना वैध कागजों के संचालित नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड सेंटर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत के चलते इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। यहां तक कि इनके खिलाफ कार्रवाई करने के डीएम के आदेश को भी हवा में उड़ा दिया गया।

    बादस्तूर जारी है उगाही का का धंधा!- सूत्रों ने दावा किया है कि पाडली अल्ट्रासाउंड सेंटर, रामवीर धन्वंतरि हॉस्पिटल हसुपुरा नूरपुर, पारस अल्ट्रासाउंड सेंटर व नर्सिंग होम चांदपुर, मोहित नर्सिंग होम चांदपुर, राजवंश नर्सिंग होम चांदपुर, एचएमएस हॉस्पिटल नजीबाबाद, जीवनराज चंद्रा हॉस्पिटल नजीबाबाद, बीसी अल्ट्रासाउंड सेंटर धामपुर, सिसोदिया अल्ट्रासाउंड सेंटर धामपुर व पायल हॉस्पिटल कालागढ़ रोड धामपुर बिना किसी वैध कागजात के संचालित किये जा रहे हैं। गंभीर बात यह है कि इनमें से किसी पर भी किसी चिकित्सक की तैनाती नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के दस्तूर के मुताबिक पहले डॉ एसके निगम यहां से उगाही कर रहे थे और उनके रिटायरमेंट के बाद डॉ देवीदास ने कमान संभाल ली है?

    सांठगांठ कर धंधा बदस्तूर जारी- आरोप है कि फर्जी तरीके से संचालित अस्पतालों में से कईं में लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग अपनी पुरानी रीति के अनुसार नोडल अफसर क्वैक्स के जरिये इन्हें नोटिस जारी कर चिकित्सा अभ्यास से संबंधित अभिलेखों समेत तलब करता है। कुछ ही दिन में आरोपियों से सांठगांठ कर धंधा बदस्तूर चालू करा दिया जाता है। 

    गौरतलब है कि जनपद में फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालित होने की खबरों को अनदेखा करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के कारनामे अब सामने आने लगे हैं। माह जून के प्रथम सप्ताह में तहसील समाधान दिवस में जनता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिले में फर्जी तरीके से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर सील करने के निर्देश दिए थे।

    इस पर एसडीएम विजयवर्धन तोमर के नेतृत्व में नोडल अफसर डा. देवीदास ने अपनी टीम के राजकुमार सक्सेना, विजयपाल व पुलिस बल के साथ छापेमारी कर रेलवे क्रॉसिंग रोड स्थित अर्चना नर्सिंग होम, चन्दन हॉस्पिटल, रौनक नर्सिंग होम, परिधि नर्सिंग होम जैतरा, अदन नर्सिंग होम नगीना रोड धामपुर को कार्रवाई के तहत सील कर दिया और दो अन्य को नोटिस जारी किया था। बताया जा रहा है कि लेनदेन सम्पन्न होने के बाद इसी हफ्ते इनमें से एक का ताला खुल गया, जबकि जल्दी ही अन्य का शटर उठाने की तैयारी है।

    इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पक्ष जानने के लिए उन से उनके मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क का प्रयास किया गया। बात नहीं हो सकी।

  • पिता की पुण्यतिथि पर वृद्ध आश्रम पहुंचे एसपी दिनेश सिंह। समस्याओं को सुना, फिर कराया वृद्धों को भोजन। उनके साथ ही भोजन किया स्वयं गृहण।

    बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह अपने पूज्य पिताजी स्व0 श्री आर0डी0बी0 सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत विदुर कुटी स्थित वृद्ध आश्रम पहुंचे। उन्होंने आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों की समस्याएं सुनी तथा उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने वृद्ध आश्रम में रहने वाले सभी वृद्धों को भोजन कराया व स्वयं भी उनके साथ बैठकर भोजन किया। वृद्धाश्रम में मौजूद बुजुर्गों ने एसपी को हार्दिक शुभाशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

  • हिन्दू युवा वाहिनी महिला प्रकोष्ठ का विस्तार।
    नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ।

    बिजनौर। हिंदू युवा वाहिनी महिला प्रकोष्ठ बिजनौर की जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला संगठन महामंत्री रश्मि राजपूत के निज निवास एसडी पुरम में आहूत की गई। बैठक में संगठन के विस्तारीकरण के क्रम में प्रदेश प्रभारी श्रीमती भावना पण्डित की उपस्थिति में नगर कमेटी नजीबाबाद व नगर कमेटी नगीना का गठन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रीमती अनीता शर्मा व जिला संगठन महामंत्री श्रीमती रश्मि राजपूत द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें नजीबाबाद से श्रीमती उमा राजपूत नगर अध्यक्ष, श्रीमती नूतन राजपूत नगर संगठन महामंत्री व श्रीमती विनोद कुमारी नगर उपाध्यक्ष के अलावा नगीना से श्रीमती अलका थापन, नगर अध्यक्ष व श्रीमती बबीता नगर संगठन महामंत्री शामिल हैं।
    मनोनयन पत्र देकर सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर श्रीमती अंजु मारवाड़ी जिला प्रभारी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपनी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

  • बिजनौर। आगामी त्योहार कॉवड यात्रा, ईद-उल-अजहा, बरसात में बाढ़ से बचाव व शांति-कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से जुट गया है। 

    इसी क्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद द्वारा थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत मोटा महादेव पुलिस चौकी पर संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

    इस अवसर पर अधिकारियों ने आगामी त्योहार कांवड़ यात्रा, ईद-उल-अजहा, बरसात में बाढ़ से बचाव व शांति-कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी से शांति-कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


    वहीं अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ प्रवीण रंजन सिंह द्वारा नगर बिजनौर व थाना किरतपुर क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर पैदल गश्त की गई। उन्होंने शांति-कानून व्यवस्था बनाए रखने में जनसहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने बताया कि त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पैदल गश्त किया जा रहा है, जिससे असामाजिक तत्वों में खौफ का माहौल और आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा हो।

    उधर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने कस्बा नगीना में जबकि अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने कस्बा धामपुर मे पैदल गश्त करते हुए

    पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर त्योहार व कानून/शांति व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार, मोहल्ले व गांवों सहित गली गली में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

    इसी प्रकार आगामी त्योहार के मद्देनजर पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ शुभ सूचित ने पुलिस बल के साथ शेरकोट नगर मे पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रास्ते में नगर वासियों से वार्तालाप भी किया।

  • ज्वैलर्स की आंखों में धूल झोंक कर महिला ले उड़ी सोने का हार

    बिजनौर। स्योहारा में ज्वैलरी की दुकान से एक महिला दुकानदार की आखों मे धूल झोंक कर सोने का हार लेकर फरार हो गयी।

    गुरूवार दोपहर थाना धामपुर निवासी मोहम्मद फरदीन पुत्र इस्माईल ने थाने पहुंच कर पुलिस को तहरीर सौपी और बताया कि वह नगर के मोहल्ला जुमेरात का बाजार स्योहारा मे ज्वैलरी की दुकान करता है। दोपहर लगभग 12 बजे उसकी दुकान पर एक महिला अपने बच्चे तथा एक व्यक्ति के साथ दुकान पर आई और सोने का हार दिखाने को कहा। इस पर दुकानदार ने सोने का हार दिखाया। महिला ने दुकानदार से पैरों की पायल दिखाने को भी कहा, जिस पर दुकानदार ने पायल भी दिखा दी। महिला ने कहा कि वह आगे से सामान ले आए, इतने आप पायल पैक कर दो। इस पर दुकानदार पायल पैक करने लगा। महिला के जाने के बाद दुकानदार को याद आया कि उसने हार भी दिखाया था। जब तक वह दुकान से बाहर निकला, तब तक महिला जा चुकी थी। पीडित दुकानदार ने कार्यवाही की मांग की है। हालांकि सड़क पर लगे सीसी टीवी कैमरों मंे महिला तथा साथ आए पुरूष का फोटो कैद हो गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

  • 👉Ⓜ️पटना के मसौढ़ी में एक कोचिंग टीचर ने 5 साल के बच्चे की थी बेहरमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर टीचर गिरफ्तार, बच्चे की पिटाई की वजह सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। एक छात्रा के साथ गंदी बातें कर रहा था, जिसे इस छात्र ने देख सुन लिया था। इसी बात से नाराज़ होकर मासूम की बेरहमी से पिटाई की।

    पटना। सोशल मीडिया पर पिछले दिनों वायरल वीडियो में छोटे बच्चे की पिटाई के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    बताया गया है कि राजधानी पटना में बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शिक्षक छोटे बच्चे की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहा है।

    वीडियो वायरल होने के बाद पटना पुलिस ने इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एक टीम गठित किया और आरोपी शिक्षक को नालंदा जिले के तेल्हाड़ा से गिरफ्तार कर लिया। वह यहां डालने मामा के घर में छिपा हुआ था। आरोपी शिक्षक का नाम अमरकांत कुमार है, जो जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

    2 जुलाई 2022 को पटना पुलिस को एक वीडियो मिला था। वीडियो में शिक्षक अपने ही संस्थान में पढ़ने वाले एक नाबालिग छात्र की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहा था। पुलिस ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की, तो मामला धनरूआ थाना क्षेत्र में स्थित जय पब्लिक स्कूल सह कोचिंग संस्थान का निकला। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

    मानवजीत सिंह ढिल्लो एसएसपी पटना
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई बकरीद एवं श्रवण मास कांवड यात्रा के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक

    बिजनौर। बकरीद 10 जुलाई को व श्रवण मास 14 जुलाई से प्रारम्भ है। ईद-उल-अजहा (बकरीद) एवं श्रवण मास कांवड यात्रा के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध मे विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का कहना है व उनकी मंशा है कि सभी त्योहार खुशनुमा माहौल, आपसी सौहार्द्र व भाईचारे के साथ परम्परागत तरीके से मनाये जाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 02 दिन में टूटी सडकें ठीक कराएं। धर्म गुरुओं ने आश्वस्त किया कि सभी त्योहार आपसी सौहार्द्र से मनाए जाएंगे व जनपद की सुख शांति बनी रहेगी। इस अवसर पर थानावार जानकारी ली गई।

    जिलाधिकारी ने कहा कि कावडियों का मार्ग सुगम बनाएं तथा नमाजियों को कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कावंड़ यात्रा के सभी मार्गों को पूर्व मे जांच लें। मार्ग में कही कोई बिजली का खंबा या कोई पेड़ लटका हुआ तो नहीं है, यदि है तो उसको पूर्व में ही ठीक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रास्ते से भांग के पेड/पौधे हटाए जाएं तथा गुलहड के पेड की छटाई करायी जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एंबुलेंस व ऐण्टी-वेनम इंजेक्शन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

    उन्होने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर पेयजल व साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि ईद के अवसर पर जनपद में विद्युत की पर्याप्त आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें तथा यह देखना सुनिश्चित करें कि कहीं भी कोई बिजली का तार लटका हुआ ना हो। सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत को निर्देश दिये कि पानी की निर्बाध आपूर्ति के लिये जनरेटर की व्यवस्था पूर्व में ही कराना सुनिश्चित करें।

    जिलाधिकारी ने कहा कि थाना तथा जनपद स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम बनाएं। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा फहराएं तथा अमृत सरोवर पर भी ध्वजारोहण कराएं। उन्होंने कहा कि अमानगढ का गेट खुल जाने से पर्यटन को बढावा मिलेगा। उपस्थित सभी धर्म गुरुओं व गणमान्य लोगों से कहा कि उनकी जो भी समस्याएं है, उनका निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा।

    पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि मुझे अपने बिजनौर, बिजनौर वासियों पर पूर्ण विश्वास है कि सभी लोग आने वाले त्योहारों को शांति व प्यार के साथ मनाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का स्वभाव अच्छा है। उन्होंने कहा कि वह पूर्व मे भी इस जिले में रहे हैं। यहां के लोग परस्पर सहयोग व मिलजुल कर त्योहार मनाते रहे हैं और यह आगे भी जारी रहेगा।

    मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कहा कि जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया जायेगा अगर किसी को सडक, पानी व साफ-सफाई आदि के संबंध मे काई कार्य कराना है तो वह सूचित कर सकते हैं।

    पुलिस अधीक्षक पूर्वी ओमवीर सिंह ने कहा कि किसी नई परम्परा की शुरूआत नहीं होगी, जो पूर्व में ही चली आ रही परम्पराएं हैं, वही रहेंगी। उन्होेंने कहा कि सडक पर नमाज अदा नहीं होगी। प्रतिबन्धित जानवरों की कुर्बानी नहीं होगी।

    पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने कहा कि थाना व चौकी स्तर पर शांति समिति की बैठकें कर ली गयी हैं। परम्परागत तरीके व आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के लिये प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं तथा उनकी ड्रोन से भी निगरानी की जायेगी।

    पुलिस अधीक्षक शहर डा0 प्रवीण रंजन ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर निर्धारित माइक व स्पीकर ही रहें तथा स्पीकर की आवाज जितनी अनुमन्य है उतनी ही रहे। उन्होंने कहा कि कुर्बानी खुले स्थान व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगी।

    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण वोरा, पुलिस अधीक्षक पूर्वी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष सहित धर्म गुरू उपस्थित रहे।

  • बिजनौर। विदुर कुटी स्थली पर श्री विदुर गुरु गृह इंटर कॉलेज दारानगर विदुर कुटी बिजनौर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

    श्री विदुर गुरु गृह इंटर कॉलेज दारानगर विदुर कुटी के प्रधानाचार्य कैलाश चंद के निर्देशन में संपन्न वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उप प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार, अरुण त्यागी, अनिल कुमार, रवि प्रकाश आर्य, ओम प्रकाश, ज्ञानेंद्र, अखिलेश चंद शर्मा, निरंजन लाल एनसीसी, स्काउट एवं समस्त छात्र उपस्थित रहे। यह जानकारी वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र सिंह ने दी।

  • बिजनौर। किसी भी आपदा के समय जनजीवन को प्रभावी ढ़ंग से सामान्य बनाने के लिए पुलिस व प्रशासनिक मशीनरी के बीच बेहतर समन्वय होना जरूरी होता है।

    प्राकृतिक आपदा के समय एक जरा सी गलती नुकसान की भयावहता को और बढ़ा देती है। इसलिए विभिन्न विभागों द्वारा समय समय पर मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जाता है।

    इसी क्रम में बाढ़ पूर्व तैयारी के संबंध में ग्राम डैबलगढ़, तहसील व जिला बिजनौर में मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया।

    उक्त मॉक एक्सरसाइज के समय उप जिलाधिकारी सदर मोहित कुमार, तहसीलदार सदर अनुराग सिंह के अलावा  राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विकास विभाग, विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग, आपूर्ति विभाग, ऑगनबा़ड़ी सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े कोर्ट मुंसफी स्टेनो का अपहरण 

    -पुलिस ने चार घंटे में किया वारदात का पर्दाफाश
    -तय होने के बावजूद शादी न करने का मामला

    बिजनौर। चांदपुर कोर्ट मुंसफी में स्टेनोग्राफर के फिल्मी स्टाइल में दिनदहाडे अपहरण से जनपद में हडकंप मच गया। हालांकि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस व स्वाट टीम ने महज चार घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश कर दिया।


    जानकारी के अनुसार सुबह कोर्ट मुंसफी का स्टेनो अंकुर निवासी चांदपुर मूल निवासी भगतपुर जनपद मुरादाबाद अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। रास्ते में होंडा सिटी सवार कुछ लोगों ने तमंचे के बल पर अंकुर का अपहरण कर लिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने स्वाट समेत पुलिस की 3 टीम गठित कर उनकी धरपकड़ के लिए लगा दी। महज 4 घंटे के भीतर ही पुलिस ने नजीबाबाद में तीन अपहरणकर्ताओं को दबोच कर स्टेनो अंकुर को सकुशल बरामद कर लिया।

    एसपी दिनेश सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि अपहरणकर्ता अंकुर की शादी आर्य समाज में कराने की तैयारी में थे। पकडे गए लोगों में दुल्हन प्रियंका भी शामिल है। प्रियंका का कहना है कि उसकी शादी 2021 में अंकुर से होना निश्चित हुई थी। सगाई भी हो चुकी थी, 14 मई 2021 को शादी होनी थी। अंकुर और उसके घर वाले शादी से इंकार करने लगे, जबकि रिश्ते में गाड़ी बोलेरो के साथ सब सामान दिया गया था। अब तक यह लोग शादी से इंकार करते चले आ रहे थे। आज हम लोग शादी करने के लिए इनको उठाकर ले गए थे।
    वहीं पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

    नवांगतुक पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और फरार लोगों की
    धरपकड़ के लिए टीम लगा दी है। पकड़े गए आरोपियों में अंकुल, सुमित और प्रियंका शामिल हैं, जबकि फरार लोगों में  सचिन, रणवीर, कपिल और एक अन्य शामिल हैं।

    कई बार हुई समझौता वार्ता- स्टेनो अंकुर ने बताया कि शादी न करने और समझौता करने के लिए लड़की के परिजनों से कई बार पंचायत हुई थी। हम लोग उनका सभी सामान आदि लौटाने की भी बात पर तैयार थे, लेकिन वह लोग अपनी जिद पर अड़े हुए थे।

    शादी नहीं की तो मर देंगे गोली- एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि प्रियंका के भाई सचिन ने उक्त आरोपियों के साथ मिलकर स्टेनो अंकुर का जबरदस्ती अपनी बहन प्रियंका से शादी कराने के लिये अपहरण किया था। उसने अंकुर को धमकी दी कि वह शादी के लिये नहीं माना तो उसको जान से मार देंगे। अभियुक्त अंकुल आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। उस पर आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है तथा थाना शिवलांकला द्वारा अभियुक्त के विरूद्व गुण्डा व गैग0 अधि० की भी कार्यवाही की जा चुकी है।

    गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः–

    1 – अंकुल उम्र 25 वर्ष पुत्र मदनपाल निवासी मुराहट थाना शिoकलां, जनपद बिजनौर।

    2 – सुमित उम्र 22 वर्ष पुत्र राजेन्द्र सिंह, ग्राम मंडोरा थाना नूरपुर जनपद बिजनौर।

    3 –प्रियंका उम्र 25 वर्ष पुत्री स्व० जगतवीर सिंह निवासीगण ग्राम मंडोरा थाना नूरपुर जनपद बिजनौर।

    फरार अभियुक्तों का नाम व पत्व:-

    1 – सचिन उर्फ संदीप पुत्र स्वo जगतवीर निवासी ग्राम मंडोरा थाना नूरपुर जनपद बिजनौर।

    2 – रणवीर हरिओम निवासी ग्राम मंडोरा थाना नूरपुर जनपद बिजनौर।

    3 – कपिल पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम मुराहट थाना शिoकलां जनपद बिजनौर।

    आपराधिक इतिहास अभियुक्त अंकुल

    1 – मु0अ0सं0 438 / 22 धारा 364 भादवि0 थाना चाँदपुर जनपद बिजनौर।

    2- मु0अ0सं0 439/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि० थाना चॉदपुर जनपद बिजनौर।

    3 – मु0अ0सं0 60 / 20 धारा 457 / 380 / 411 भादवि0 थाना शि०कलां जनपद बिजनौर।

    4- मु0अ0सं0 142/20 धारा 60/6/72 आबकारी अधि० व धारा 420 / 467/468/471 / 272 भादवि0 थाना शि०कलां जनपद बिजनौर।

    5- पिटी. संख्या 09/20 धारा 3 ( 1 ) गुण्डा अधि० थाना शि०कलां जनपद बिजनौर।

    6 – मु0अ0सं0 44 / 2021 धारा 3 (1) गैग0 अधि० थाना शिoकलां जनपद बिजनौर।

    आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुमित-

    1 – मु0अ0सं0 438/22 धारा 364 भादवि0 थाना चॉदपुर जनपद बिजनौर।

    2 – मु0अ0सं0 440/22 धारा 3 / 25 शस्त्र अधि० थाना चॉदपुर जनपद बिजनौर।

    3- मु0अ0सं0 211 /16 धारा 323 / 324 / 325 / 504 / 506 थाना नूरपुर जनपद बिजनौर।

    गिरफ्तारी व बरामदगी टीम:

    1 – श्रीमती सुनीता दहिया क्षेत्राधिकारी चॉदपुर, 2 – कृष्ण मुरारी दोहरे प्रभारी निरीक्षक चाँदपुर, 3 – उ0नि0 सुमित राठी, 4– उ0नि0 विनोद कुमार, 5- उ०नि० राजीव शर्मा, 6 – कां० आशीष धामा, 7 – कां० अर्जुन सिंह, 8- राहुलदीप, 9- कां० अशोक थाना चाँदपुर।

    स्वाट/सर्विलांस टीम:

    1- निरीक्षक सतेन्द्र कुमार, 2 – निरीक्षक मनोज परमार स्वाट टीम, 3उ0नि0 जर्रार हुसैन प्रभारी सर्विलांस, 4– हे0कां० राजकुमार नागर, 5 – कां० मोहित शर्मा, 6- कां० खालिद, 7- कां० अरूण कुमार, 8 – कां० बेताब जावला, 9 – कां० रईस, 10 – कांo मोनू कुमार, 11 – आरक्षी चालक विषेक कुमार स्वाट / सर्विलांस टीम बिजनौर।

    बरामदगीः

    1 – घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार नम्बर यूपी 15एबी 8362

    2 – 02 तमन्चे 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस

    3- घटना में प्रयुक्त 02 मोबाईल

    4 – शादी का जोड़ा

  • लखनऊ। यूपी के आसमान में मंडराते बादलों के साथ ही गर्मी और उमस बरकरार है। बुधवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के बावजूद लोग पसीने से तर-बतर रहे। तापमान भी स्थिर बना हुआ है। सुबह तेज धूप निकलने के कुछ समय बाद हल्की बारिश हुई। दोपहर को तेज धूप और उमस रही। दोपहर बाद करीब चार बजे दोबारा रिमझिम बारिश के बावजूद उमस और बढ़ गई। दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक होकर 38.3 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा होकर 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 87 रहा। मौसम विभाग के अनुसार 10 जुलाई तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। अभी अगले दो दिन इसी तरह की उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी। हालांकि 9 और 10 जुलाई को तेज बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।

    मौसम विभाग के अनुसार मानसून यूपी में नहीं आ पा रहा है बल्कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और उड़ीसा से होकर गुजर रहा है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं यूपी में नहीं आ पा रही हैं, जिससे बारिश कम हो रही है। कम बारिश के कारण ही मौसम में उमस बढ़ गई है। कई जिलों में हवा में नमी का स्तर ज्यादा होने से उमस बनी हुई है जबकि कई जिलों में गर्म हवाएं चल रही हैं।

  • पांच साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल

    पटना। सोशल मीडिया पर पिछले दिनों वायरल वीडियो में छोटे बच्चे की पिटाई के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    बताया गया है कि राजधानी पटना में बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शिक्षक छोटे बच्चे की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहा है।

    वीडियो वायरल होने के बाद पटना पुलिस ने इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एक टीम गठित किया और आरोपी शिक्षक को नालंदा जिले के तेल्हाड़ा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शिक्षक का नाम अमरकांत कुमार है, जो जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

    2 जुलाई 2022 को पटना पुलिस को एक वीडियो मिला था। वीडियो में शिक्षक अपने ही संस्थान में पढ़ने वाले एक नाबालिग छात्र की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहा था। पुलिस ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की, तो मामला धनरूआ थाना क्षेत्र में स्थित जय पब्लिक स्कूल सह कोचिंग संस्थान का निकला। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

    मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी पटना
  • डाकघरों में भी आरम्भ हुई एन.ई.एफ.टी सुविधा, बैंक और पोस्ट ऑफिस के बीच लेनदेन हुआ आसान

    एन.ई.एफ.टी सुविधा हेतु पोस्टऑफिस का आई.एफ.एस.सी कोड  IPOS0000DOP – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

    लखनऊ। भारत सरकार ने डाकघर के बचत खाताधारकों के लिए भी इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एन.ई.एफ.टी) की सुविधा आरम्भ कर दी है। इससे किसी भी बैंक के खाते से डाकघर खाते में और डाकघर खाते से बैंक खाते में राशि ऑनलाइन ट्रांसफर हो सकेगी। डाकघर काउण्टर्स, इंटरनेट बैंकिंग अथवा मोबाइल बैंकिंग के जरिए इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। काउंटर्स के माध्यम से इस सेवा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों का डाकघर में बचत खाता होना चाहिए तथा एन.ई.एफ.टी द्वारा राशि ट्रांसफर के लिए ग्राहकों को एक मैंडेट फॉर्म भरकर काउंटर पर देना होगा। उक्त जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघर खातों में धनराशि के ट्रांसफर के लिए देश के सभी डाकघरों के लिए केवल एक ही आई.एफ.एस.सी कोड  IPOS0000DOP होगा। पूरे भारत के सभी डाकघरों का एक ही आई.एफ.एस.सी कोड होने से ग्राहकों को प्रत्येक डाकघर का अलग से आई.एफ.एस.सी कोड नहीं ढूँढना पड़ेगा।

    पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर की सुविधा से लोगों को काफी सहूलियत होगी। डाकघरों के लोक भविष्य निधि (पी.पी.एफ) व सुकन्या समृद्धि योजना के खाताधारक अपने इन खातों में बैंक के जरिये एन.ई.एफ.टी द्वारा घर बैठे राशि जमा कर सकते हैं। एन.ई.एफ.टी में राशि ट्रांसफर करने की न्यूनतम सीमा 1 रुपये तथा अधिकतम सीमा 15 लाख है। इंटरनेट बैंकिंग अथवा मोबाइल बैंकिंग के तहत एक दिन में अधिकतम 5 ट्रांजैक्शन तथा प्रति ट्रांजैक्शन अधिकतम 2 लाख रुपए एवं प्रतिदिन 10 लाख रुपए एन.ई.एफ.टी किये जा सकते हैं। पोस्टमास्टर जनरल श्री यादव ने आगे बताया कि दस हजार रुपए तक की एन.ई.एफ.टी के लिए खाताधारकों को 2.50 रुपए व जी.एस.टी देना होगा। दस हजार से एक लाख रुपए तक के लिए यह चार्ज बढकर पाँच रुपए व जी.एस.टी होगा। इसके अलावा एक लाख से दो लाख रुपए तक के लिए 15 रुपए व जी.एस.टी और 2 लाख से अधिक की रकम के लिए 25 रुपए व जी.एस.टी देना होगा। इंटरनेट बैंकिंग अथवा मोबाइल बैंकिंग के तहत यह सुविधा 24 घण्टे मुफ्त में उपलब्ध है।

    गौरतलब है कि वित्तीय समावेशन में डाकघरों की अहम भूमिका है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी अधिकांश लोगों के खाते डाकघरों में खुले हुए हैं। ऐसे में भारत सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस में भी एन.ई.एफ.टी सुविधा आरम्भ करने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। 

  • आश्चर्यजनक रूप से खुल गया धामपुर का सील नर्सिंग होम। समाधान दिवस में शिकायत के बाद डीएम के आदेश पर एसडीएम व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा था छापा। पांच नर्सिंग होम हुए थे सील। नोडल अधिकारी क्वेक्स का दावा, सीएमओ के निर्देश पर खुला ताला।

    बिजनौर। धामपुर में पिछले महीने सील किये गए पांच नर्सिंग होम में से एक बुधवार को अप्रत्याशित और आश्चर्यजनक रूप से खुल गया! डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त पांचों को सील किया था। उस दौरान कुछ नर्सिंग होम संचालक कार्रवाई के डर से फरार हो गए थे। वहीं पांच नर्सिंग होम सील कर दिए गए थे। इस मामले में नोडल अधिकारी का कहना है कि सीएमओ के आदेश के तहत सील खोली गई है। सीएमओ का पक्ष नहीं मिल सका।

    गौरतलब है कि धामपुर में अवैध तौर पर कईं नर्सिंग-होम अस्पताल संचालित कर अनाधिकृत तौर पर ऑपरेशन तक करने की शिकायतें जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को प्राप्त हुई थीं। समाधान दिवस में शिकायत में बताया गया कि इन अस्पतालों में से कईं में लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत भी हो चुकी है। नोडल अफसर क्वैक्स डा.देवीदास ने इन्हें नोटिस जारी कर चिकित्सा अभ्यास से संबंधित अभिलेखों समेत तलब किया था। बताया गया है कि आरोपियों में से कोई भी सीएमओ ऑफिस नहीं पहुंचा। इस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम विजयवर्धन तोमर के नेतृत्व में नोडल अफसर डा. देवीदास ने अपनी टीम के राजकुमार सक्सेना, विजयपाल व पुलिस बल के साथ जून के पहले सप्ताह में छापेमारी की।

    ये हुए थे सील- रेलवे क्रॉसिंग रोड स्थित अर्चना नर्सिंग होम, चन्दन हॉस्पिटल, रौनक नर्सिंग होम, परिधि नर्सिंग होम जैतरा, अदन नर्सिंग होम नगीना रोड धामपुर को कार्रवाई के तहत सील कर दिया गया था। इनके अलावा दो अन्य को नोटिस जारी किया गया।

    CMO के आदेश पर खुली सील!- सीएमओ के आदेश के तहत रौनक नर्सिंग होम की सील खोली गई है। नोडल अधिकारी देवीदास ने दूरभाष पर यह दावा किया। सील खोलने का आधार क्या है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम संचालक ने कागजात प्रस्तुत कर दिए होंगे, इसका पटल अलग होता है। अन्य जानकारी उन्हें नहीं है।

  • अखिल भारतीय गोरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्योहारा में भव्य स्वागत अखिल भारतीय गोरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे स्योहारा। नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री के प्रतिष्ठान पर कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया जोरदार स्वागत। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संस्था का उद्देश्य गौ माताओं की रक्षा करना।

    बिजनौर। अखिल भारतीय गोरक्षा समिति के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री ताहिर हुसैन के स्योहारा के मुरादाबाद मार्ग  स्थित प्रतिष्ठान पर संगठन का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत भैय्या ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज के समय में उनके संगठन में 4 लाख से ज़्यादा सदस्य जुड़े हैं और वो खुद लगभग 94 गोशालाओं का निजी रूप से संचालन करते हुए गोरक्षा व सेवा में लगे हैं। हेमंत ने भाजपा सरकार के सिद्धातों और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी से मोदी-योगी की नीतियों को अपनाने का आह्वान किया। प्रदेश महामंत्री ताहिर हुसैन ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका पूर्ण रूप से निर्वाह करेंगे और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे।

    कार्यक्रम का संचालन बादशाह व अध्यक्षता अरुण वर्मा ने किया। इस मौके पर मुकेश रस्तौगी, आलोक अग्रवाल, मनोज भटनागर, चंचल शर्मा, नईम इदरीसी, अशरफ़ डीलर, तनवीर ठेकेदार, अंश सिन्हा, नितिन गौड़, नीटू जोशी, तफसील अहमद, यासमीन मलिक,फरीद मलिक, शौकीन मलिक, अफजाल अहमद, पवन कुमार, नपेन्द्र कुमार, रजनीश कुमार, सूरज कुमार, बॉबी, शिशपाल आदि लोग मौजूद रहे।

  • बिजनौर। समाजवादी पार्टी कै प्रतिनिधि मंडल ने ईदउल अज़हा को लेकर डीएम व एसपी से मुलाक़ात की। बुधवार को समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पारस, राम अवतार  सैनी, पूर्व विधायक नईम उल हसन, निर्वतमान जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल यादव, प्रवक्ता अहमद खिज़र खान, कार्यालय प्रभारी अख़लाक़ पप्पू, सरफ़राज़ अंसारी ने डीएम एवं एसपी से ईदुल अज़हा को त्योहार को लेकर मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुर्बानी होती आई है, उसी तरह से होनी चाहिए। त्योहार पर साफ सफाई, बिजली पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से होनी चाहिए। लोग त्योहार को आपसी भाईचारे से मिलजुल कर मनाएं।

  • बिजनौर। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा बिजनौर-मंडावर मार्ग पर नवनिर्माणधीन पुलिस लाइंस का भ्रमण किया गया। उन्होंने निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही वृक्षारोपण भी किया।

    पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कूली बच्चों तथा वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान श्री राम अर्ज, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जनपद बिजनौर, शिवबालक वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक तथा अन्य पुलिस अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे।

  • ईदुलअजहा व कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस मुस्तैद शांति समिति की बैठक में त्योहार भाईचारे के साथ मनाने की अपील

    बिजनौर। ईदुलअजहा व कांवड़ यात्रा को लेकर स्योहारा थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी से भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील की गई।
    थाना प्रांगण में आगामी त्योहार ईद उल अजहा व श्रावण मास में शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदू सिद्धार्थ तथा संचालन थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए शहर इमाम कामिल हसन ने उदयपुर में हुई घटना पर दु:ख जाहिर किया व सभी से भाईचारे के साथ ईद उल अजहा का त्योहार मनाने की अपील की। थाना प्रभारी राजीव चौधरी ने सभी से ईद उल अजहा पर सभी से घरों में ही कुर्बानी करने को कहा और मीट को ढक कर ले जाने का अनुरोध किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि कुर्बानी को खुले में न करें। पशुओं के अवशेषों को इधर उधर न डालें, अवशेषों को गड्ढा खोद कर दबा दें। कुर्बानी के बाद जो लोग एक दूसरे के घर मीट लेकर जाते हैं, तो उसे बडे लोग ही लेकर जाएं और ढककर ले जाएं। सोशल मीडिया पर कोई भी कुर्बानी के फोटो या वीडियो न डाले, ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्योहार के दिन कोई भी व्यक्ति दो पहिया मोटरसाइकिल पर तीन चार सवार होकर ना जाए, उनके उपर भी सख्त से सख्त से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने श्रावण मास में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा में भी सभी से सहयोग की अपील की। बैठक में चैयरमेन अख्तर जलील, इओ ए पी पण्डे, शहर इमाम मौलाना कामिल कासमी, मौलाना इम्तियाज, मौलाना अरशद हक्की, मौलाना शहाबुद्दीन, हाजी गफ्फार खां, ताहिर हुसैन, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, मनोज भटनागर, एडवोकेट एहसन, मुकेश रस्तौगी, राशीद अर्शी, अमित शर्मा, संदीप शर्मा, चौधरी फहीमुर्हमान, नसीम मैम्बर, इसरत अली सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

  • लखनऊ (पंचदेव यादव)। पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत एनएसजी कमांडो ने नई और बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल ली है। “एन० एस० जी० प्लान्टेशन ड्राइव -2022” के तहत टास्क फोर्स लखनउ स्थित एन० एस० जी० कमाण्डोज द्वारा वन विभाग के सहयोग से रिजर्व फोरेस्ट कुकरैल में पौधारोपण किया गया। इस दौरान इमली, आंवला, मेंहदी, अमरूद, जामुन, मोलसरी तथा सहजन जैसे पौधे लगाए गए।


    इस दौरान एन० एस० जी० टास्क फोर्स लखनउ के विजय कुमार टास्क फोर्स कमाण्डार, रवि सुशान्त सहायक कमाण्डर व अन्य कमाण्डोज ने भागेदारी की। साथ ही वन
    विभाग की तरफ से दिनेश कुमार तथा अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।


    सभी जवानों ने इस दौरान न केवल पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया अपितु भविष्य में भी इसी तरह के पौधारोपण कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करते रहने की भी जिम्मेदारी ली।

  • पर्यावरण की सुरक्षा को करें वृक्षारोपण-अशोक राणा अभी तक हो चुका लगभग एक लाख पौधारोपण

    बिजनौर। धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा ने मंगलवार को स्योहारा क्षेत्र के गांव गेंडाजुड़ व महमूदपुर में पौधारोपण करते हुए कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। इस कारण मानव जीवन जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

    वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम द्वारा ब्लॉक के तीन ग्राम पंचायतों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुढ़नपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत महमूदपुर व गेंडाजुड़ में मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा ने पौधरोपण करने के बाद कहा कि आज के बदलते परिवेश में सभी लोगों को पुनीत कार्य पौधरोपण में बढ़-चढ़ कर अपनी भूमिका निभानी चाहिए। बीडीओ ऋषि पाल सिंह ने बताया कि पूरे ब्लॉक में 1 लाख 33 हजार नौ सौ पैतीस पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अभी तक लगभग एक लाख पौधारोपण किया जा चुका है।


    इस मौके पर धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा, ब्लॉक प्रमुख उज्जवल चौहान, बीडीओ ऋषि पाल सिंह व दोनों ग्राम के प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।

  • संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर युवक ने दी जान परिजनों ने पुलिस को नहीं दी तहरीर

    बिजनौर। स्योहारा नगर के एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इससे पहले गंभीर हालत में युवक को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। थानाध्यक्ष ने मामले में तहरीर मिलने पर ही कार्यवाही की बात कही है।
    सोमवार को नगर के मोहल्ला बाल्मीकि बस्ती निवासी अभिषेक पुत्र सुभाष ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। सूचना मिलते ही परिजनों ने अभिषेक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने उसे मुरादाबाद रेफर क़र दिया। मुरादाबाद लेकर पहुंचे परिजनों ने अभिषेक को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मुरादाबाद भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को थाने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी और अंतिम संस्कार के लिए ले गये। वहीं चर्चा है कि अभिषेक का मोहल्ले की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला युवक पर अनैतिक दबाब बना रही थी, जिसके चलते युवक को यह कदम उठाना पड़ा। हालांकि परिजनों ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने पर ही कार्यवाही की जाएगी।

  • आगामी त्योहार के दृष्टिगत जनपद की चाक-चौबंद सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और अमन एवं शांति के दृष्टिगत श्री राम अर्ज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना नूरपुर में पीस कमेटी की गोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं बारीकी से निगरानी में पुलिस की सोशल मीडिया सेलजुटी हुई है।


    बारीकी से निगरानी कर रही पुलिस की सोशल मीडिया सेल

    बिजनौर। आगामी त्योहार बकरीद, श्रावण माह आदि के दृष्टिगत मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राम अर्ज द्वारा थाना नूरपुर में जनपद में अमन और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गयी। उन्होंने बताया कि जनपद की सोशल मीडिया सेल बारीकी से सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर जनपदीय पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। साथ ही उनके द्वारा समस्त धर्म गुरुओं से जनपद के सभी आमजनों को शान्तिपूर्ण एवं भाई-चारे से रहने हेतु जागरुक करने की अपील की गयी। बताया गया कि किसी प्रकार के भ्रामक संदेश प्रसारित ना करें और भ्रामक संदेशन प्राप्त होने पर तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना / चौकी को सूचित करें। गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी चाँदपुर भी उपस्थित रहे।


    शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न कराने को पुलिस सजग

    बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा थाना नहटौर में पीस कमेटी का आयोजन कर सभी से वार्ता की गई। इस दौरान उन्होंने  शासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने आगामी त्योहार बकरीद, श्रावण माह आदि को निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जनसहयोग की आकांक्षा की। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बाद में उन्होंने पुलिस बल के साथ कस्बा नहटौर में पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया। वहीं नगर बिजनौर के मुख्य बाजार में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की।