newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

  • योगी के खास अफसर अखिलेश से क्यों मिल रहे? अयोध्या में डीएम ने बोर्ड बदला। लखनऊ में अखिलेश से मिलने के लिए अफसरों की कतार लग रही

    लखनऊ (एजेंसी)। यूपी विधानसभा चुनाव के सिर्फ एक चरण की वोटिंग बची है। सरकार किसकी बनेगी, इसका तो अभी इंतजार है, लेकिन नौकरशाही में हलचल मच चुकी है। ताजा उदाहरण अयोध्या के डीएम आवास के बोर्ड के बदलते रंगों से ही ले सकते हैं। बड़े ब्यूरोक्रेट्स अखिलेश से मुलाकात की कोशिशें कर रहे हैं। कुछ पुराने रिश्ते याद दिलाना चाहते हैं, तो कोई नए रिश्ते की नींव रखना चाहता है। ये दृश्य इसलिए भी दिखने लगे हैं क्योंकि ये ब्यूरोक्रेट्स सियासत के मौसम को बखूबी समझते हैं।

    योगी के करीबी अधिकारी पहुंचे अखिलेश के दरबार- रोचक तथ्य ये है कि कल तक जो सीएम योगी के सबसे करीबी अधिकारियों में शामिल थे। वह अब अखिलेश यादव से एक मुलाकात करके लिए जुगत भिड़ा रहे हैं। कोई सीधे फोन करके बात कर रहा है। कोई सहयोगी के जरिए अखिलेश तक पहुंचना चाहता है। ब्यूरोक्रेट्स, इतनी परेशानी तब उठा रहें हैं। जब यूपी की सत्ता पर कौन बैठ रहा है, यही तय नहीं है। सपा सूत्रों का दावा है कि पुलिस और प्रशासन के कई बड़े अफसर अब तक मुलाकात कर भी चुके हैं।

    अखिलेश से मिलने वालों की कतार में कौन-कौन?

    सपा के एक बड़े नेता का दावा है कि योगी सरकार में कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभालने वाले एक सीनियर आईएएस अफसर अखिलेश से बात करने की कोशिश कर रहे हैं। ये भी अंदरखाने चल रहा है कि अखिलेश फिलहाल उनसे मिलना नहीं चाहते हैं। दूसरी तरफ सपा नेताओं का दावा है कि पुलिस महकमे के भी कई अफसरों से अखिलेश की मुलाकात हो चुकी है। कुछ खास इश्यू पर उनकी चर्चाएं हुईं हैं। इसके साथ ही अखिलेश सरकार में बड़ी जिम्मेदारी संभालने वाली महिला आईएएस भी सपा सुप्रीमो के संपर्क में हैं। अब जो चर्चाएं चल रही हैं, उसके मुताबिक अखिलेश सरकार में पंचम तल पर रहने वाले अधिकारियों को लगता है कि वो दोबारा सीएम बन सकते हैं। इसलिए अभी से अपनी कुर्सी पक्की कर लेना चाहते हैं।

    पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन से लगा रहें हैं सिफारिश!
    खबर ये भी है कि कुछ अधिकारी अखिलेश सरकार में मुख्य सचिव रहे सीनियर आईएएस आलोक रंजन के जरिए अखिलेश खेमे में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में लगे हैं। आलोक रंजन फिलहाल अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं और माना जा रहा है कि अगर सपा की सरकार बनती है, तो उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी।

    डीएम आवास के बोर्ड के ‘बदलते रंग’ की कहानी

    अयोध्या के डीएम के बोर्ड का रंग पर उठे बवाल के बाद दोबारा रंग बदला गया। - Dainik Bhaskar

    अयोध्या के डीएम के बोर्ड का रंग पर उठे बवाल के बाद दोबारा रंग बदला गया। अयोध्या के डीएम आवास के बोर्ड का रंग बुधवार को बदल दिया गया। पहले भगवा था, जिसे बाद में हरा किया गया। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। इन चर्चाओं में लोगों ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है कि क्या उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है? यूपी में भगवा से भाजपा तो हरा रंग को सपा से जोड़ा जाता है। हालांकि, गुरुवार को एक बार फिर डीएम के बोर्ड का रंग हरा से लाल कर दिया गया है।

    कई अधिकारी भी होते हैं सियासत के मौसम वैज्ञानिक
    सियासत में रंगों का अपना अलग ही महत्व होता है। 2017 में उत्तर-प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही रंग बदलने लगे। सरकारी बिल्डिंग से लेकर मंत्रियों के आवास का रंग भी बदला। रंगों में बदलाव कुर्सियों और उन पर सजने वाले तौलिया तक में दिखाई दिया। सड़क से लेकर चौक-चौराहों पर लगे बोर्ड तक सब कुछ जैसे भगवा मय हो गया। यूपी में योगी सरकार बनने के बाद DM आवास के बोर्ड का रंग भगवा किया गया था। अयोध्या और वाराणसी में कई सारे भवनों को भगवा रंग दिया गया। लेकिन चुनाव के आखिरी पड़ाव में डीएम के बोर्ड के बदलते रंग ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। लोगों का तो यहां तक कहना है कि कई अधिकारी भी सियासत के मौसम वैज्ञानिक होते हैं।

  • बिजनौर। कोरोना वायरस के संक्रमण, होली का त्योहार एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना को देखते हुए जिला बिजनौर में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार किसी भी प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध धारा-188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

    जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने सम्पूर्ण जिला बिजनौर में तत्काल प्रभाव से आगामी 31 मार्च 2022 तक दण्ड प्रक्रिया की धारा 144 के अधीन निषेधाज्ञा लागू कर दी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कतिपय प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया जाना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त होली का त्योहार आसन्न हैं एवं आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना के दृष्टिगत विश्वस्त सूत्रों एवं विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशति खबरों से संज्ञानित है कि जिले में तेजी से चल रही राजनैतिक गतिविधियों के परिप्रेक्ष्य में कुछ अवांछनीय तथा असमाजिक तत्व सक्रिय होकर जिले की लोक प्रशांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित कर सकते हैं। उक्त आधार पर जिला बिजनौर में लोक प्रशांति बनाए रखने के लिए तत्काल प्रभाव से आगामी 31 मार्च 2022 तक दण्ड प्रक्रिया की धारा. 144 के अधीन निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि उक्त आदेश के किसी भी प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध धारा-188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

  • बिजनौर। सोशल मीडिया (फेसबुक) पर हिन्दू देवी-देवताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया (फेसबुक) पर हिन्दू देवी-देवताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हो रही थी। सोशल मीडिया सेल द्वारा पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त फेसबुक आइडी की जांच करायी गयी। उक्त फेसबुक आईडी कपिल कुमार सागर पुत्र हेमचन्द निवासी जलालपुर थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर की पाई गयी। इस मामले में थाना बढापुर पर मु.अ.सं. 45/22 धारा 295ए / 505 भादवि व धारा 66 आईटी एक्ट में मामला पंजीकृत कर पुलिस ने आरोपी कपिल कुमार सागर को गिरफ्तार कर लिया।

  • बिजनौर। संकल्प सेवा समिति की स्थापना वर्ष 2018 में धामपुर के फूलबाग कॉलोनी निवासी समाजसेवी विवेक सेन ने की थी। उनके साथ इस संस्था में जावेद अंसारी, शिवम कुमार, विपुल चौधरी, वैभव चौहान, अर्जुन सिंह, सुखवीर सिंह सहित कुछ अन्य युवा हैं। इन सभी के माध्यम से करीब 70 अन्य युवा अप्रत्यक्ष रूप से इस संस्था से जुड़े हैं। विवेक बताते हैं कि वैसे तो उनकी संस्था का प्रमुख कार्य समाजसेवा करना है लेकिन उन्होंने फेसबुक पर एक पेज बनाया हुआ है। इस पेज से करीब 24 हजार लोग जुड़े हैं। जब किसी को खून की आवश्यकता होती है वे फेसबुक पर मैसेज लिख देते हैं और संस्था से जुड़ा कोई भी युवा खून देने पहुंच जाता है। विवेक बताते हैं कि उनकी संस्था से बिजनौर के अलावा मुरादाबाद में भी कई युवा जड़े हैं।

    उनके साथ जुड़े युवा खाद्य सामग्री एकत्रित करने के लिए खुद ही पैसा एकत्रित करते हैं, लेकिन इस सब नेक कार्य में विवेक की मां उर्मिला देवी इस  बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। विवेक बताते हैं कि मां ने लॉक डाउन में जगह-जगह फंसे गरीबों और अन्य लोगों के लिए सुबह-शाम खाना तैयार करना शुरू कर दिया। करीब ढाई सौ लोगों का खाना हर रोज तैयार करने के बाद पैकेटों में भर कर बांटा गया। उर्मिला देवी ने बताया कि गरीबों की भूख के सामने उनकी ये मेहनत कुछ नहीं है। उनका हाथ बंटाने के लिए पड़ोस की ही महिला धर्मवती देवी के अलावा दीपक चौबे, सरिता आदि भी मदद करते हैं।

    घुमंतू परिवारों के बने सहारा- कोरोना कॉल में सभी को भारी परेशानियों से जूझना पड़ा, लेकिन गरीबों को इसकी मार अधिक झेलनी पड़ी। धामपुर और आसपास के क्षेत्रों में बगदाद अंसार रोड और स्योहारा रोड पर कई ऐसे घुमंतू परिवारों को खाने तक के लाले पड़ गए थे। एक घुमंतू ने बताया कि जब वह एक-एक दाने के लिए तरस रहे थे, तब समाजसेवी विवेक सेन ने परिवार के बच्चों और अन्य लोगों को खाने के लिए भोजन के पैकेट बांटे।

    धर्म नहीं जरूरी- संस्था में हिंदू और मुसलमान युवा जुड़े हैं। इनके लिए धर्म कभी आड़े नहीं आता। राम को खून की जरूरत पड़ती है तो रहीम तैयार रहता है और रहीम को खून की जरूरत होती है तो राम खून देने के लिए तैयार रहता है। संस्था सदस्यों का ये सांप्रदायिक सौहार्द भी क्षेत्र में चर्चा का विषय है।

    आएदिन फेसबुक पर मदद के मैसेज आने और उनकी जरूरतों को पूरा करने का ये काम संकल्प सेवा समिति के सदस्य और पदाधिकारी कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर भी इस एनजीओ के सदस्य ने नहटौर की बिटिया अदीबा को खून दान किया।

    किसी कार्य से बिजनौर गए भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष विवेक सेन ने लौटते समय रास्ते में देखा कि एक युवक पीछे बैठी वृद्धा को हाथ से पकड़ कर दूसरे हाथ से बाइक चला रहा है। ऐसा दृश्य देखकर विवेक सेन ने सहानुभूतिपूर्वक उनकी बाइक रुकवा कर पूरे मामले की जानकारी की, तो पता चला बाइक चला रहा युवक महिला का पुत्र है तथा वृद्ध महिला मुरादाबाद से दवाई लेकर लौट रही थी। रास्ते में तबीयत बिगड़ने पर कमजोरी की अवस्था में वह बाइक पर बैठने में भी लाचार थी। यह वाकया सुनकर विवेक सेन का दिल पसीज गया तथा उन्होंने अपनी आन-बान और शान नीला गमछा सड़क पर बिछा दिया तथा उस पर वृद्ध महिला को लेटा दिया। कुछ देर आराम करने के बाद जब महिला की स्थिति में सुधार हुआ, तो महिला को उन्होंने अपनी गाड़ी से अपने दोस्त सनी सिंह जाटव के द्वारा घर तक पहुंचा दिया। विवेक सेन की इस दरियादिली व कुशल व्यवहार पर वृद्ध महिला के परिजनों ने उनकी जमकर सराहना की।

    वहीं स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर सानी में दामाद ने पत्नी के ससुराल न जाने पर सास-ससुर को चाकू गोद कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। बीच-बचाव में आए अपने साढू फहीमुद्दीन पर भी चाकू से कई वार कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजनों ने फहीमुद्दीन को घायल हालत में नहटौर तिराहा स्थित प्रयास हास्पिटल में भर्ती कराया था। फहीमुद्दीन को भर्ती कराने के बाद लगभग सभी परिजन सास, ससुर को सुपुर्देखाक के दौरान अपने घर लौट गए थे। अस्पताल में तीमारदारी में अस्पताल स्टाफ के अलावा चंद लोग ही मौजूद थे। देर रात करीब आठ बजे फहीमुद्दीन को उपचार के दौरान खून की जरूरत पड़ी, तो चिकित्सक ने मौजूद लोगों से तत्काल एबी प्लस ब्लड का इंतजाम करने को कहा। रात में जब कहीं से भी खून नहीं मिला, तो किसी परिचित ने विवेक सेन को फोन कर हास्पिटल में तत्काल खून की जरूरत की जानकारी दी। विवेक  सेन का ब्लड ग्रुप भी एबी प्लस है। विवेक गांव में आयोजित उस समय एक बैठक में व्यस्त थे। जैसे ही विवेक को इस बात की जानकारी हुई, तो वह बैठक को बीच में ही छोड़कर तत्काल प्रयास हास्पिटल पहुंचे तथा फहीमुद्दीन को खून देकर उसकी जान बचाई। देर रात फहीमुद्दीन के परिजनों के वापस लौटने पर जब उन्हें हिंदु युवक द्वारा खून देने की जानकारी हुई, तो उन्होंने विवेक सेन की मुक्त कंठ से सराहना की। विवेक सेन के इस दरियादिली की जानकारी मिलने पर देर रात तक घायल फहीमुद्दीन की मदद करने को विवेक सेन के समर्थक अस्पताल में ही मौजूद रहे।

    इसी तरह एक बार स्योहारा मार्ग स्थित ग्राम हसनपुर पालकी में चिंगारी से कूड़ी में लगी आग तेज हवा के चलते कुछ ही समय में आसपास स्थित खेतों तक पहुंच गई। ग्रामीण जब तक कुछ समझ आग बुझाने का कोशिश करते आग ने कई घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी विवेक सेन अपने समर्थकों सहित मौके पर पहुंच गए। विवेक के साथ आए युवा अपने हाथों में बाल्टी व अन्य उपकरण लेकर आग बुझाने में जुट गए। काफी देर बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। बाद में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।


  • मतगणना के दिन शराब की बिक्री पर रोक से संबंधित कानून के अधीन “मद्य निषेध दिवस” घोषित, मतगणना की तिथि 10 मार्च,22 को सभी मदिरा एवं भांग की दुकानों को संपूर्ण दिवस पूर्णतया बंद रखने के जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने दिए निर्देश।

    बिजनौर। मतगणना के दिन शराब की बिक्री पर रोक से संबंधित कानून के अधीन “मद्य निषेध दिवस” घोषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट, उमेश मिश्रा ने उक्त जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के हवाले से दी।

    उन्होंने बताया कि उक्त परिपेक्ष्य में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान लोग शांति बनाए रखने के उद्देश्य से आबकारी अधिनियम की धारा-59 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए उनके द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में जिला बिजनौर की समस्त विधानसभा क्षेत्रों की समस्त देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बियर, भांग की फुटकर दुकानें, मॉडल शॉप्स, बार एवं सीएल-2, एफएल-2 तथा एफएल-2b अनुज्ञापन मतगणना की तिथि 10 मार्च,22 को संपूर्ण दिवस पूर्णतया बंद रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उपरोक्त बंदी की अवधि के लिए अनुज्ञापियो को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा। उपरोक्त के संबंध में उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट मेरठ, मुजफ्फरनगर, पौड़ी, हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर से काफी अनुरोध किया है कि मतगणना की तिथि को जिला बिजनौर की सीमा से 8 किलोमीटर की परिधि में स्थित सभी मदिरा एवं भांग की दुकानों को बंद कराने का कष्ट करें। जिला मजिस्ट्रेट श्री मिश्रा ने उपरोक्त निर्देशों के क्रम में जिले के सभी संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त आदेशों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें।


  • जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविंद कुमार सिंह द्वारा तहसील नगीना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अबुलफजल पहाड़ा तथा ग्राम शाह अलीपुर कोटरा स्थित खनन क्षेत्रों का किया गया निरीक्षण, खनन कार्य पाया गया नियमानुसार, उप जिलाधिकारी नगीना एवं खनन निरीक्षक को अवैध खनन रोकने के लिए खनन कार्याें पर कड़ी निगाह रखने के दिए निर्देश

    बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविंद कुमार सिंह द्वारा तहसील नगीना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अबुलफजल पहाड़ा तथा ग्राम शाह अलीपुर कोटरा स्थित बालू, बजरी, बोल्डर/आरबीएम खनन क्षेत्र का औचक रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ई-निविदा प्रणाली के माध्यम से व्यवस्थापन के लिए निर्धारित मानकों के अनुरूप खनन कार्य पाया गया।

    इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नगीना शैलेन्द्र कुमार, खनन निरीक्षक ब्रिजेश कुमार गौतम, एसएचओ थाना बढ़ापुर के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
    अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविंद कुमार सिंह बताया कि उ0प्र0 उप खनिज नियामावली-2021 के नियम-23ड के अधीन जिला बिजनौर की 26544 घनमीटर बालू, बजरी, बोल्डर (मिश्रित अवस्था में)/आरबीएम खनन क्षेत्र का ई निविदा प्रणाली के माध्यम से व्यवस्थापन के लिए तहसील नगीना के ग्राम अबुलफजल पहाड़ा के गाटा सं0-70मि कुल रकबा 1.264 है0 पर अधिकतम रू0 1528 प्रति घनमीटर मैसर्स जयन्ती एन्टरप्रीनियूर प्रा0 लि0 के स्वामी दिलीप कुमार ओझा पुत्र हनुमान प्रसाद ओझा, निवासी 184 एन ब्लॉक, किद्वई नगर, कानपुर नगर को खनन अनुज्ञापत्र (एम0एम0-10) अनुमति प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि ग्राम शाह अलीपुर कोटरा स्थित खनन क्षेत्र के खनन के लिए गाटा सं0-2/102 कुल रकबा 1.012 है0 पर अधिकतम रू0 1525 प्रति घनमीटर पर यशपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह, निवासी ग्राम मठेरा चौहान, तहसील नगीना, जिला बिजनौर तथा ग्राम शाह अलीपुर कोटरा स्थित खनन क्षेत्र के ही अंतर्गत गाटा सं0-2/102 कुल रकबा 1.215 है0 पर अधिकतम रू0 1552 प्रति घनमीटर पर मैसर्स ब्रजबाला इन्फ्रा सोल्यूशन प्रा0 लि0, ए-7 मंगल विहार कॉलोनी, निकट नंगला मौलवी, अलीगढ़ शहर को खनन अनुज्ञापत्र प्राप्त हुआ।

    रास्ता न मिलने से रुका हुआ है खनन कार्य
    उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक स्थान पर खनन कार्य नियमानुसार होता पाया गया, जहां पर निर्धारित किए गए क्षेत्र में चिन्हित स्थानों के अन्दर ही खनन कार्य किया जाना प्रकाश में आया, जबकि दो स्थानों पर अभी तक खनन कार्य नहीं किया जाना प्रकाश में आया। जानकारी करने पर बताया कि किसानों द्वारा रास्ता न दिए जाने के कारण उक्त स्थानों पर अभी खनन कार्य शुरू नहीं किया जा सका है, किसानों से वार्ता और उनकी संतुष्टि प्राप्त होते ही कार्य शुरू किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापियों द्वारा नियमित रूप से रॉयल्टी जमा किया जाना भी प्रकाश में आया। इस अवसर पर उन्होंने उप जिलाधिकारी नगीना एवं खनन निरीक्षक को निर्देश दिए कि खनन कार्याें पर कड़ी निगाह रखें ताकि जिले में किसी स्थान पर भी अवैध खनन का कार्य न होने पाए।

  • बिजनौर। महाशिवरात्रि पर्व जिले में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शिवालयों में भगवान आशुतोष के जलाभिषेक के लिए लंबी कतार लगी रही। श्रद्धालुओं ने पंचामृत आदि से जलाभिषेक कर भांग, धतूरा बेलपत्र, बेर आदि फल और मिष्ठान चढ़ाया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कई मंदिरों में बेरीकेडिंग की व्यवस्था की गई थी। कांवडियों ने हरिद्वार से लेकर लाए गंगा जल से जलाभिषेक किया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस भी हर जगह तैनात रही।

    मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व जनपद भर में मनाया गया। श्रद्धालुओं ने अपने घरों में पूजा-अर्चना की और मंदिरों में जाकर भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। इस दौरान शिवालय हर-हर, बम-बम भोले के उद्घोषों से गूंजायमान रहा। कांवड़ चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करने के बाद घरों में कथा का आयोजन किया। महिलाओं ने भजन  कीर्तन किया। कोरोना के चलते महाशिवरात्रि पर मंदिरों में दो साल बाद आस्था का सैलाब दिखाई दिया। जिला मुख्यालय पर श्री शिवशक्ति धाम मंदिर व विधायक सूची मौसम चौधरी की ओर से गंगा जल का वितरण किया गया।

    हल्दौर। गांव खारी स्थित झारखंडी शिव मंदिर में सुबह से ही जल चढ़ाने के लिए भारी भीड़ लगी रही। सुरक्षा व व्यवस्था के लिए झालू चौकी इंचार्ज हरीश कुमार पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद रहे। मंदिर परिसर में लगे मेले में बच्चों ने चाट पकौड़ी का लुत्फ उठाया।। गांव धर्मपुरा के पूर्व प्रधान सूरज सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मंदिर पर हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक करते है। बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी स्थित श्रीशिव मंदिर बाबा लंगोटिया महाराज पर तड़के से ही जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। समिति अध्यक्ष अजय पाल ने बताया कि इस बार भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है। समिति सदस्य राधेश्याम, संजय, जयवीर, महीपाल, भुवनेश्वर, संजीव कुमार, योगेंद्र पाल योगी, दीपक, युवराज, देवेंद्र उर्फ चीनू, मुकेश व जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।

    स्योहारा। क्षेत्र के ग्राम खानपुर, सदाफल, लंबाखेड़ा, मेवा नवादा, गंगाधरपुर, सहसपुर, गुरदासपुर, कुरी, कृष्णरायपुर,किवाड़, बुदनपुर, पाइंदापुर, मकनपुर, नरवली, राजा का ताजपुर, नूरपुर, अमरोहा क्षेत्र, संभल, मुरादाबाद, आलमपुरी आदि के ग्रामीणों ने जलाभिषेक किया।

    चंदक/मंडावर। गांव तितरवाला के निकट स्थित पौराणिक गौरी शंकर मंदिर में रात्रि से ही जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में स्थापित शिवलिंग का बेलपत्र, भांग, चौलाई के लड्डू सहित जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर में लगे मेले में महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीदारी की। सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए मंडावर पुलिस मौजूद रही। प्रसिद्ध मंदिर मुक्तेश्वर नाथ के पुजारी पंडित विपिन चन्द्र त्रिपाठी द्वारा मंदिर कमेटी के सदस्यों व श्रद्धालुओं के साथ सोमवार की मध्य रात्रि को विधि विधान से पूजा अर्चना कर जलाभिषेक का कार्य शुरु कराया गया। हरिद्वार से गंगा जल लेकर आने वाले क्षेत्र के हजारों कांवड़ियों ने लाईन में लग कर जलाभिषेक किया। मंदिर कमेटी व बर्फानी सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का सहयोग रहा।

    धामपुर। नगर के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आराधना कर जलाभिषेक किया। सुबह से ही मदिरों के बाहर लंबी लाईन लगनी शुरू हो गई। सोमवार की देर रात कावड़ियों ने शिवमंदिरो में कावड़ और जल चढ़ाया। सोमवार की देर रात तक नगर क्षेत्र के कावड़िए अपने गंतव्यों तक पहुंचने शुरू हो गए। स्थानीय पहाड़ी दरवाजा स्थित मंदिर से रात में भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गई। शिवबारात में शिव-पार्वती की झांकियां शामिल रहीं।

    झालू। शिवभक्तों ने गांव खारी के झारखंडी मंदिर में शिवलिंग पर कावड़ व जल चढ़ाया। मध्य रात्रि से ही कावडियों व भक्तों द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाना शुरू हो गया।

    चांदपुर। ग्राम स्याऊ स्थित प्राचीन बाबा झारखंड शिव मन्दिर पर हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।  इसके अलावा अनेक शिवालयों पर भी जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई ।। देर रात से ही मंदिर में कांवड़ चढ़ाने वालों का तांता लगना शुरू हो गया था। मेला भी लगाया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ सुचित व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार अपने अधीनस्थों के साथ मौजूद रहे।

    नहटौर। मध्यरात्रि से ही शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। भक्तों ने झारखंडी के पातालतोड़ शिवलिंग, चामुंडा मंदिर, पंचायती मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में फरीदनगर के नाग देवता मंदिर, बेगराजपुर, नन्हेड़ा, राजपुर, बालापुर, बल्लाशेरपुर, खण्डसाल, अखेड़ा, फुलसंदा, ढकौली, कश्मीरी, अकबरपुर, कादीपुरा, फरीदाबाद, मुक़र्मपुर आदि ग्रामों के शिवालयों में जलाभिषेक कर परिवारों की सुख समृद्धि की कामना कर उपवास रखा।

    नजीबाबाद। महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा। शिवालय दुल्हन की तरह सजाए गए। नगर के मुक्टेश्वर महादेव, नीलकण्ठ महादेव, मथुरापुर मोर मयूरेश्वर महादेव, मोरध्वज किला मंदिर, शिव शक्ति धाम व अन्य सभी मंदिरो में कांवड़ लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा जल से शिव का जलाभिषेक किया। मंडावली क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर व हसनपुर में महाशिवरात्रि के पर्व पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल शंकर-पार्वती आदि झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। कलाकारों के शिव पार्वती के रूप में देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर अखाड़े में खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करवटिया कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। खिलाड़ियों ने बरेटी, तलवार, चकरी व पटे के खेल दिखाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। शोभा यात्रा के आयोजन में खलीफा जनार्दन, राजपाल सिंह कश्यप, अध्यक्ष अतर सिंह, राजवीर, धनसिंह, मनीराम, मोहित कुमार, विवेक, अमर सिंह का सहयोग रहा।

  • देवेश प्रताप सिंह राठौर (AMJA)

    रूस और यूक्रेन का विवाद इतना तूल क्यों पकड़ा, युद्ध जैसी स्थिति बनी और युद्ध शुरू हो गया। अमेरिका का इतिहास रहा है देशों को लड़ाना और राज्य करना। उसी का एक हिस्सा यूक्रेन अमेरिका के बहकावे में आ गया और आज पूरा विश्व तीसरे विश्वयुद्ध के मुंह में जाने को खड़ा है। इस बार अगर तीसरा विश्व युद्ध हुआ उसकी कल्पना नहीं कर सकते कौन बचेगा, कौन नहीं!…क्योंकि अमेरिका ने जापान पर परमाणु बम डाले थे। हिरोशिमा और नागासाकी शहर पर क्या स्थिति बनी? उसके बाद परमाणु बम के कार्यक्रम को रोकने के लिए प्रावधान बनाया गया। वही स्थिति फिर बन रही है।

    यूक्रेन और रूस के बीच का लड़ाई का मुख्य कारण क्या है संक्षेप में जानते हैं। यूक्रेन पश्चिमी देशों के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिशों में जुटा है, रूस को यह बात पसंद नहीं है। वह नहीं चाहता कि यूक्रेन पश्चिमी देशों से अच्छे संबंध रखे या नाटो का सदस्य बने। अमेरिका और ब्रिटेन समेत दुनिया के 30 देश इस संगठन के सदस्य हैं। नाटो का सदस्य होने का मतलब है कि अगर सगंठन के किसी भी देश पर कोई तीसरा देश हमला करता है तो सभी सदस्य एकजुट होकर उसका मुकाबला करेंगे। रूस का कहना है कि अगर नाटो की तरफ से यूक्रेन को मदद मिली तो उसका अंजाम सबको भुगतना होगा। यूक्रेन की राजधानी पर लगातार मिसाइलें दागी गईं। इनमें से एक मिसाइल कीव के बाहरी इलाके स्थित एक आवासीय बहुमंजिला इमारत की 16वीं और 21वीं मंजिल के बीच से गुजर गई और इमारत की दो मंजिलें आग से घिर गईं। हमले में कम से कम छह नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 80 को बचाकर निकाला गया। एक अन्य मिसाइल कीव को पानी की आपूर्ति करने वाले बांध को निशाना बनाकर दागी गई लेकिन यूक्रेन ने इसे हवा में ही मार गिराया। देश के इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्री ने बताया कि अगर यह मिसाइल निशाने पर गिरती तो कीव के उपनगरों में बाढ़ आ जाती। वहीं, रूस के रक्षा प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव ने फिर दावा किया रूसी मिसाइलें सिर्फ यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर दागी जा रही हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर इस विवाद की जड़ क्या है

    यूक्रेन की सीमा पश्चिम में यूरोप और पूर्व में रूस से जुड़ी है। 1991 तक यूक्रेन पूर्ववर्ती सोवियत संघ का हिस्सा था। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव नवंबर 2013 में तब शुरू हुआ जब यूक्रेन के तत्कालीन राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच का कीव में विरोध शुरू हुआ, जबकि उन्हें रूस का समर्थन था।

    यानुकोविच को अमेरिका-ब्रिटेन समर्थित प्रदर्शनकारियों के विरोध के कारण फरवरी 2014 में देश छोड़कर भागना पड़ा।इससे खफा होकर रूस ने दक्षिणी यूक्रेन के क्रीमिया पर कब्जा कर लिया। इसके बाद वहां के अलगाववादियों को समर्थन दिया। इन अलगाववादियों ने पूर्वी यूक्रेन के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया। वर्ष 2014 के बाद से रूस समर्थक अलगाववादियों और यूक्रेन की सेना के बीच डोनबास प्रांत में संघर्ष चल रहा था। इससे पहले जब 1991 में यूक्रेन सोवियत संघ से अलग हुआ था तब भी कई बार क्रीमिया को लेकर दोनों देशों में टकराव हुआ। 2014 के बाद रूस व यूक्रेन में लगातार तनाव व टकराव को रोकने व शांति कायम कराने के लिए पश्चिमी देशों ने पहल की। फ्रांस और जर्मनी ने 2015 में बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में दोनों के बीच शांति व संघर्ष विराम का समझौता कराया। 

    हाल ही में यूक्रेन ने नाटो से करीबी व दोस्ती गांठना शुरू किया। यूक्रेन के नाटो से अच्छे रिश्ते हैं। 1949 में तत्कालीन सोवियत संघ से निपटने के लिए नाटो यानी ‘उत्तर अटलांटिक संधि संगठन’ बनाया गया था। यूक्रेन की नाटो से करीबी रूस को  नागवार गुजरने लगी। अमेरिका और ब्रिटेन समेत दुनिया के 30 देश नाटो के सदस्य हैं। यदि कोई देश किसी तीसरे देश पर हमला करता है तो नाटो के सभी सदस्य देश एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं। रूस चाहता है कि नाटो अपना विस्तार न करे। राष्ट्रपति पुतिन इसी मांग को लेकर यूक्रेन व पश्चिमी देशों पर दबाव डाल रहे थे।आखिरकार रूस ने अमेरिका व अन्य देशों की पाबंदियों की परवाह किए बगैर यूक्रेन पर हमला बोल दिया। अब तक तो नाटो, अमेरिका व किसी अन्य देश ने यूक्रेन के समर्थन में जंग में कूदने का एलान नहीं किया है। वे यूक्रेन की अपरोक्ष मदद कर रहे हैं, ऐसे में  कहना मुश्किल है कि यह जंग क्या मोड़ लेगी। यदि यूरोप के देशों या अमेरिका ने रूस के खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई की तो समूची दुनिया के लिए मुसीबत पैदा हो सकती है। यूक्रेन को अमेरिका से दूरी बनानी होगी, नाटो के संगठन से हटना पड़ेगा; तभी रूस बातचीत करने में रुचि रखेगा ऐसा मेरा मानना है।

  • सोनिया-राहुल गांधी और कपिल मिश्रा का नाम शामिल

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी

    नई दिल्ली (नई दिल्ली)। हाईकोर्ट ने दिल्ली दंगा मामले में  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, बीजेपी सांसद परवेश वर्मा जैसी कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों को नोटिस जारी किया है।

    बीजेपी नेता कपिल मिश्रा

    नोटिस में पूछा गया है कि क्यों न इस मामले में पक्षकार के रूप में उन पर मुकदमा चलाया जाए। इस मामले में सभी लोगों से चार मार्च 2022 तक जवाब मांगा गया है। 

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

    विदित हो कि दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर दंगे भड़काने में कथित भूमिका के लिए राजनेताओं सहित कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है।

    HC Issues Notice on Plea for FIR Against Gandhis For 'Hate Speech'
    बीजेपी सांसद परवेश वर्मा

    पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने कहा था कि क्या वे वही लोग हैं, जिनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, क्या वही लोग इस मामले में पक्षकार हैं? क्या हम वास्तव में उनकी बात सुने बिना उन्हें गिरफ्तार करने की आपकी याचिका पर आगे बढ़ सकते हैं?

  • नई दिल्‍ली (एजेंसी)। मार्च में बैंक 13 दिन बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। मार्च महीने में महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली जैसे अवसर हैं, जिन पर बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। इस बीच बैंक ग्राहक ध्यान दें कि मार्च माह में देश में हर जगह बैंक 13 दिन बंद नहीं रहने वाले। इसलिए बैंक किस दिन बंद और किस दिन खुले रहेंगे, ग्राहकों को यह जानना जरूरी है।

    Bank Holidays Alert: Banks to remain closed for 13 days in March; check  dates here

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च महीने में बैंकों में छुट्टियों की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसकी शुरुआत 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के साथ हो जाएगी। RBI के अनुसार, मार्च 2022 में त्योहारों और अन्य विशेष अवसरों पर अलग-अलग जोन में कुल 7 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा रविवार और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

    छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट-

    1 मार्च : महाशिवरात्रि के मौके पर उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू कश्मीर सहित देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
    3 मार्च : लोसार के मौके पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
    4 मार्च : चपचार कुट के मौके पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।
    6 मार्च : रविवार की छुट्टी।
    12 मार्च : महीने का दूसरा शनिवार होने से छुट्टी।
    13 मार्च : रविवार की छुट्टी।
    17 मार्च : होलिका दहन के कारण लखनऊ, कानपुर, देहरादून और रांची जोन में छुट्टी रहेगी।
    18 मार्च : होली/डोल जात्रा के मौके पर कोलकाता, बंगलुरु, भुवनेश्वर, कोच्चि, चेन्नई, इंफाल और तिरुवनंतपुरम के अलावा अन्य सभी जोन में छुट्टी रहेगी।
    19 मार्च : होली/याओसांग के मौके पर भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में छुट्टी रहेगी।
    20 मार्च : रविवार की छुट्टी।
    22 मार्च : बिहार दिवस के मौके पर पटना जोन में छुट्टी।
    26 मार्च : महीने का चौथा शनिवार होने से अवकाश रहेगा।
    27 मार्च : रविवार की छुट्टी रहेगी।

  • यूक्रेन पर हमले के विरूद्ध रूस में ही प्रदर्शन प्रारंभ। यह कार्य रूस के साथ–साथ पूरी दुनिया में होना चाहिए। जनता को युद्ध का विरोध करना चाहिए।

    अशोक मधुप

    यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस की विश्व में आलोचना हो रही है। जगह−जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अपने अहम के लिए दुनिया को युद्ध में धकेल दिया। यह भी खबर है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन हर हालात में यूक्रेन पर कब्जा चाहतें हैं। इसके लिए वह अपने 50 हजार सैनिक की बलि देने के लिए भी तैयार हैं। ऐसे हालात में रूस से ही अच्छी खबर आई है। वहां के नागरिक युद्ध का विरोध कर रहे हैं। यह कार्य रूस के साथ–साथ पूरी दुनिया में होना चाहिए। जनता को युद्ध का विरोध करना चाहिए।

    यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूस में लोगों का युद्ध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। रूस की राजधानी मॉस्को, सेंट पीटर्सबर्ग और अन्य शहरों में शनिवार को लोग सड़क पर उतर आए और नारेबाजी की। पुलिस ने 460 लोगों को हिरासत में लिया। इसमें मॉस्को के 200 से अधिक लोग शामिल हैं।

    रूस में यूक्रेन पर हमले की निंदा करने वाले ओपन लेटर भी जारी किए गए। इसमें 6,000 से अधिक मेडिकल स्टाफ, 3400 से अधिक इंजीनियरों और 500 टीचर्स ने साइन किए हैं। इसके अलावा पत्रकारों, लोकल बॉडी मेंबर्स और सेलिब्रिटिज ने भी ऐसे ही पिटीशन पर साइन किए हैं। यूक्रेन पर हमले को रोकने के लिए गुरुवार को एक ऑनलाइन पिटीशन शुरू की गई। इस पर शनिवार शाम तक 7,80,000 से अधिक लोगों ने साइन कर दिए हैं। माना जा रहा है कि यह बीते कुछ सालों में रूस में सबसे अधिक समर्थित ऑनलाइन याचिकाओं में से एक है।

    रूस के अलावा जापान, हंगरी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में लोग यूक्रेन पर हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं। लोग ‘युद्ध नहीं चाहिए’ के नारे लिखे पोस्टर लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस युद्ध को रोकने की मांग कर रहे हैं। रूसी पुलिस ने दर्जनों शहरों में युद्ध के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 1,700 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

    ये भी सूचना है कि रूस की कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद युद्ध के खिलाफ हैं। कम्युनिस्ट पार्टी के दो सांसदों ने भी यूक्रेन पर हमले की निंदा की है। यह वही सांसद हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले पूर्वी यूक्रेन में दो अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने के लिए मतदान किया था। सांसद ओलेग स्मोलिन ने कहा कि जब हमला शुरू हुआ तो वह हैरान थे, क्योंकि राजनीति में सैन्य बल का इस्तेमाल अंतिम उपाय के रूप में किया जाना चाहिए। दूसरे सांसद मिखाइल मतवेव ने कहा कि युद्ध को तुरंत रोक दिया जाना चाहिए।

    वरिष्ठ पत्रकार अशोक मधुप

    उधर यूक्रेन से आ रही खबर अच्छी नहीं हैं। रूसी सेना सैनिक प्रतिष्ठान के अलावा सिविलियन पर भी हमले कर रही है। शहरों में घुसे रूसी सैनिक लूटपाट कर रहे हैं। खार्किव शहर पर कब्जा करने के बाद रूसी सैनिकों ने एक बैंक लूट लिया। एटीएम लूटे जा रहे हैं। सैनिक एक डिपार्टमेंटल स्टोर में घुसकर सामान भी उठाते नजर आए। यूक्रेन का दावा है कि अब तक रूसी हमले में 198 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें 33 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा 1,115 लोग घायल हो गए हैं। यूक्रेन के हालात दिन पर दिन खराब हो रहे हैं। खाने− पीने का सामान कम पड़ गया है। रूसी हमले के बाद कीव, खार्किव, मेलिटोपोल जैसे बड़े शहरों में हर जगह तबाही दीख रही है। मिसाइल हमलों से इमारतें बर्बाद हो गई हैं। लोग खाने−पीने के सामान को तरस रहे हैं। कई जगह बच्चों से लेकर बड़े भी डर और दहशत की वजह से रोते देखे जा सकते हैं। लाखों लोग अपना शहर, देश छोड़कर बाहर जा रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपने और अपने परिवार की चिंता है। वह जल्दी से जल्दी सुरक्षित स्थान पर पंहुच जाना चाहतें हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 1.50 लाख से ज्यादा यूक्रेनी शरणार्थी पोलैंड, मोल्दोवा और रोमानिया पहुंच चुके हैं।

    इस युद्ध के विरोध में रूस में जो हो रहा है, वह पूरी दुनिया में होना चाहिए। शांति स्थापना के लिए बनी एजेंसी और संगठन जब असफल हो जाएं तो जनता को इसके लिए उठना चाहिए। पिछले कुछ समय से लग रहा है कि दुनिया में अमन−शांति कायम रखने के लिए बना संयुक्त राष्ट्र संगठन अपनी महत्ता खो चुका है। वीटो पावर प्राप्त पांचों देश की दंबगई के आगे इसकी महत्ता खत्म हो गई है। ऐसे में पूरे विश्व को शांति स्थापना के लिए किसी नए संगठन को बनाने के बारे में सोचना होगा। इसके लिए आवाज बुलंद करनी होगी। आंदोलन करने होंगे। जनमत बनाना होगा।

    (लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)

  • पुतिन मानेंगे अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का फैसला?


    नई दिल्ली (एजेंसी)। यूक्रेन पर हमले को लेकर वर्तमान हालात को देखते हुए यह बिलकुल भी नहीं लगता है कि व्लादिमीर पुतिन अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का फैसला मानेंगे। वो हमले के पहले ही दिन यूक्रेन को कड़ा सबक सिखाने की धमकी दे चुके हैं। इतना ही नहीं, अमेरिका और बाकी पश्चिमी देशों ने पहले ही रूस पर इतना प्रतिबंध लगा दिया है कि पुतिन के पास इस फैसले को न मानने के सिवा कोई चारा नहीं बचा है। एक बात यह भी है कि रूस के पास भी यूएनएससी का वीटो पावर है। ऐसे में दुनिया का यह सबसे शक्तिशाली संगठन भी रूस पर कोई दबाव नहीं बना सकता है। इसलिए माना जा रहा है कि यूक्रेन के इस दांव से रूस की थोड़ी बहुत निंदा के अलावा कुछ खास असर होने वाला नहीं है।

    फैसला मानने के लिए बाध्य नहीं है कोई देश-
    पहले भी कई बार अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को लेकर सवाल उठ चुके हैं। विशेषज्ञों की राय है कि कोई भी देश अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का फैसला मानने के लिए बाध्य नहीं है। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय अपना फैसला मनवाने के लिए सबसे पहले संबंधित देशों को सुझाव देता है। इसके बाद वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पास जाता है, जिससे संबंधित देश पर दबाव बनाया जा सके। लेकिन, पहले भी देखा गया है कि कई देश अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का फैसला मानने से इंकार कर चुके हैं। इसमें सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य चीन तो कुख्यात है। चीन ने दक्षिण चीन सागर पर उसके अधिकार को लेकर दिए गए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले को मानने से साफ इंकार कर दिया था। वीटो पावर वाले देश को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का फैसला मनवाने में सुरक्षा परिषद की ताकत भी काम नहीं आती।

    अंतरराष्ट्रीय न्यायालय-
    अंतरराष्ट्रीय न्यायालय संयुक्त राष्ट्र का एक महत्वपूर्ण न्यायिक शाखा है। इसकी स्थापना 1945 में नीदरलैंड की राजधानी द हेग में की गई थी। इस न्यायालय ने 1946 से काम करना भी शुरू कर दिया था। हर तीन साल में इसके अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की वेबसाइट के अनुसार, इसका काम अंतरराष्ट्रीय कानूनी विवादों का निपटारा करना और संयुक्त राष्ट्र के अंगों और विशेष एजेंसियों को कानूनी राय देना है। इसके कर्तव्यों में अंतरराष्ट्रीय कानून के हिसाब से विवादों पर निर्णय सुनाना और संयुक्त राष्ट्र की इकाइयों को मांगने पर राय देना है।

    नियुक्त नहीं हो सकते एक देश के दो जज-
    अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कुल 15 न्यायाधीश होते हैं। इनका चुनाव संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद के जरिए होता है। इन जजों का कार्यकाल 9 साल का होता है। अगर कोई जज अपने कार्यकाल के बीच में ही इस्तीफा दे देता है तो, बाकी बचे कार्यकाल के लिए दूसरे जज का चुनाव किया जाता है। इनकी नियुक्ति को लेकर भी काफी सख्त प्रावधान हैं, जैसे एक ही देश के दो जज अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में नियुक्त नहीं हो सकते। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों के जज हमेशा ही अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में नियुक्त होते हैं। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी और फ्रेंच है। इसी भाषा में यह कोर्ट सुनवाई करता है और फैसले सुनाता है।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) का दरवाजा खटखटाया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर युद्ध के बहाने मासूम नागरिकों के नरसंहार का आरोप लगाया है। याचिका में रूस को सैन्य कार्रवाई रोकने का आदेश और सजा देने की मांग की गई है।

    गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस के हमले बेकाबू होते जा रहे हैं। रूसी हमलों में अब तक सैकड़ों नागरिकों के मारे जाने की खबर है। उधर, रूस के सेंट्रल बैंक पर अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने प्रतिबंध लगा दिया है। जर्मनी समेत कई यूरोपीय देशों ने भी रूसी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं।

    इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि उनकी तरफ से अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में रूस के खिलाफ याचिका डाली गई है। यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस ने युद्ध के बहाने मासूम नागरिकों के खिलाफ नरसंहार किया है। यूक्रेन ने रूस को सैन्य कार्रवाई रोकने का आदेश और सजा देने की मांग उठाई है। बताया गया है कि रूस के खिलाफ इस याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है।

  • जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय संपर्क सूत्रों की उपलब्ध कराई जानकारी

    बिजनौर। यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को संभावित मदद उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार द्वारा स्वदेश वापसी सहित सभी आवश्यक प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन आने जाने के लिए सभी कमर्शियल फ्लाइट बंद है तथा यूक्रेन का एयर स्पेस भी बंद है। उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास कीव यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीय विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को संभावित मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। विदेश मंत्रालय भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन संचालित की जा रही है। उन्होंने उक्त हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905, नई दिल्ली स्थापित कंट्रोल रूम + 1800 118 797 तथा ईमेल आईडी situationroom@mea.gov.in पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

    राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित-
    जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी अथवा व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद हैं, उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही के लिए राज्य स्तर पर भी कंट्रोल रूम संचालित किया गया है, जिस पर 24 घंटे संपर्क स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर: 0522 1070 एवं मोबाइल नंबर 9454441081 तथा ईमेल आईडी rahat@nic.in है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यूक्रेन देश में फंसे जिला बिजनौर के निवासी, की सूचना जिलाधिकारी कार्यालय, बिजनौर के फोन नंबर 01342 262295, 262031 तथा 262297 पर नोट कराई जा सकती है।

  • शहादत के 91वें साल (27 फरवरी) पर विशेष

    शहादत के 91वें साल (27 फरवरी) पर विशेष

    चंद्रशेखर आजाद और उनका फरारी जीवन

    गुलाम भारत को आजाद कराने में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद-ए-आजम चंद्रशेखर आजाद की शूरता-वीरता के किस्से आम हैं। काकोरी कांड के बाद आजाद; कभी हरिशंकर ब्रह्मचारी बने, कभी पंडित जी और कभी अंग्रेज सरकार के अफसर के ड्राइवर भी। क्रांतिकारी दल को मजबूत करने के लिए उन्होंने गाजीपुर के एक मठ के बीमार महंत से दीक्षा इसलिए ली कि उनके निधन के बाद मठ की संपत्ति क्रांति के काम आएगी। तीन-चार महीने महंत के मठ में समय बिताने के बाद जब संपत्ति प्राप्त करने के कोई आसार नजर नहीं आए तो वह पुनः क्रांति दल में सक्रिय हो गए। काकोरी कांड में फरारी के बाद आजाद के यह किस्से इतिहास में ही दफन होकर रह गए। आम लोगों के जेहन में उनके फरारी जीवन की जिंदगी घर नहीं कर पाई। आज उनकी शहादत का 91वां वर्ष है। आइए! आजाद के जीवन से जुड़े इन किस्सों से जुड़ा जाए..

    सातार नदी का तट और हरिशंकर ब्रह्मचारी

    काकोरी कांड में कई साथी तो अंग्रेज हुकूमत के हत्थे चढ़ गए लेकिन आजाद ‘आजाद’ ही रहे। हिंदुस्तानी विभीषण और अंग्रेजी सेना की खुफिया आजाद को पकड़ने के लिए पूरे देश में सक्रिय रही लेकिन आजाद पकड़े नहीं जा सके। फरार होने के बाद आजाद का अगला ठिकाना झांसी बना। खतरा देख आजाद ढिमरापुर में सातार नदी के तट पर कुटी बनाकर रहने लगे। यहां उन्होंने अपना नाम रखा ‘हरिशंकर ब्रह्मचारी’। इस बीच उनका झांसी आना-जाना भी बना रहा। ब्रह्मचारी के रूप में आजाद प्रवचन देते थे और बच्चों को पढ़ाते-लिखाते भी थे। एक दिन झांसी से साइकिल से लौटते समय इनाम के लालच में‌ दो सिपाहियों ने रोक कर उनसे थाने चलने को कहा।
    सिपाहियों ने कहा-‘ क्यों तू आजाद है?’ आजाद ने उन्हें समझाते हुए कहा- आजाद जो है सो तो है। हम बाबा लोग होते ही आजाद हैं। हमें क्या बंधन? आजाद ने हर तरह से बचने की कोशिश की। सिपाहियों को हनुमान जी का डर भी दिखाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए। सिपाहियों के साथ थोड़ी दूर चलकर आजाद बिगड़े और कहा कि तुम्हारे दरोगा से बड़े हमारे हनुमान जी हैं। हम तो हनुमान जी का ही हुक्म मानेंगे। हमें हनुमान जी का चोला चढ़ाना है। कहते हुए आजाद भाग खड़े हुए। बलिष्ठ शरीर देखकर सिपाही पकड़ने के लिए उनके पीछे भागने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

    अचूक निशाने की अग्निपरीक्षा!

    फरारी के दौरान झांसी के पास खनियाधाना के तत्कालीन नरेश खड़क सिंह जूदेव के यहां आजाद का आना-जाना हो गया। आजाद अपने साथी मास्टर रूद्र नारायण, सदाशिव मलकापुरकर और भगवानदास माहौर के साथ जूदेव के यहां अतिथि बनकर गए। वह राजा साहब के छोटे भाई बने हुए थे और उनके दरबार के अन्य लोगों के लिए ‘पंडित जी’। राजा साहब की कोठी के बगीचे में दरबार जमा हुआ था। बात निशानेबाजी की शुरू हुई। आजाद की बातें दरबार में उपस्थित ठाकुरों को पसंद नहीं आई। राजा के दरबारियों ने निशानेबाजी की परीक्षा लेनी चाही। बातों-बातों में आजाद के हाथों में बंदूक भी थमा दी गई। उनके साथी मास्टर रूद्र नारायण को आजाद की परीक्षा लेना उचित नहीं लगा। उन्हें डर था कि कहीं भेद खुल न जाए। उन्होंने बहाने से आजाद से बंदूक ले ली। भगवानदास माहौर ने बाल हठ करते हुए निशाना साधने की जिद की। बंदूक भगवानदास के हाथ में आ गई । एक पेड़ की सूखी टहनी पर सूखा अनार खोसा हुआ था। आजाद ने उन्हें अचूक निशानेबाजी की बारीक बातें बताई। भगवानदास माहौर के एक निशाने में सूखी टहनी पर खोसा हुआ अनार उड़ गया। इसके बाद माहौल सामान्य हुआ और आजाद अपने साथियों के साथ लौट आए।

    बनारसी पितांबर और रेशमी कुर्ता-साफा

    आजाद और उनके साथियों का क्रांतिकारी दल शुरुआती दौर में आर्थिक संकटों से गुजर रहा था। इसी बीच बनारस में क्रांति दल के साथियों को पता चला कि गाजीपुर में एक मठ के महंत बीमारी की अवस्था के चलते ऐसे लड़के की तलाश में थे, जिसको सन्यासी बनाकर मठ जिम्मेदारी सौंप दें। क्रांतिकारी दल की आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के लिए आजाद ने अपने साथियों का वह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया, जिसमें उन्हें महंत का शिष्य बनना था। साथी लोग लेकर उन्हें गाजीपुर के मठ में पहुंचे। यहां आजाद का नाम चंद्रशेखर तिवारी बताया गया। ‘आजाद’ उपनाम की चर्चा ही नहीं की गई। पंडित लड़का पाकर महंत जी काफी खुश हुए और अगले ही दिन मठ में आजाद को दीक्षा देकर अपना शिष्य बना लिया। दीक्षा के पहले सिर मुंड़ाकर उन्हें रेशमी साफा पहनाया गया। शरीर पर कीमती बनारसी पीतांबर और रेशमी कुर्ता हल्के भगवा रंग का धारण कराया गया। माथे पर शुद्ध चंदन-केसर का लेप भी। इस सबमें मठ के हजार रुपए तक खर्च हुए होने का अनुमान भी क्रांतिकारी दल के सदस्यों ने लगाया था। आजाद मठ में करीब 4 महीने रहे। इस बीच महंत पूरी तरह स्वस्थ हो गए। आजाद को जब यह महसूस हुआ कि उनका क्रांतिकारी दल का संपत्ति प्राप्ति का सपना यहां पूरा नहीं होगा तो आजाद एक दिन चुपके से वहां से खिसक लिए।

    मजदूर जीवन

    छात्र जीवन में आजाद का पढ़ाई-लिखाई से ज्यादा मन युद्ध कौशल सीखने, तलवार आदि चलाने में लगता था। इसके बाद भी उन्हें तहसील में नौकरी मिल गई थी लेकिन आजाद ‘आजाद’ थे। उन्हें अंग्रेजों की नौकरी पसंद कैसे आती? एक दिन वह एक मोती बेचने वाले के साथ मुंबई चले गए। कुछ मजदूरों की सहायता से उन्हें जहाजों को रंगने वाले रंगसाज का काम भी मिल गया। मजदूरी से मिले पैसों से वह अपना जीवन चलाते थे। मजदूरों की मदद से लेटने भर की जगह भी एक कोठरी में मिली लेकिन उस घुटन भरे माहौल में आजाद का मन नहीं लगा। कभी-कभी तो वह रात भर सिनेमा हाल में बैठे रहते। नींद लगने पर ही अपने बिस्तर पर आते। मुंबई का यंत्रवत जीवन आजाद को रास नहीं आया लेकिन मजदूर जीवन का अनुभव लेकर एक दिन बनारस जाने वाली ट्रेन में बिना टिकट बैठ गए। यहां उन्नाव के शिव विनायक मिश्र से उनकी भेंट हुई। उनकी मदद से संस्कृत पाठशाला में उन्हें प्रवेश मिल गया। 1921 के असहयोग आंदोलन में संस्कृत कॉलेज बनारस पर धरना देते हुए ही वह पहली बार गिरफ्तार हुए थे और 15 बेंतों की सजा हुई थी। यहीं से बालक चंद्रशेखर तिवारी चंद्र शेखर आजाद बना और आजीवन आजाद ही रहा।

    जब अंग्रेज सिपाही को पटक-पटक कर मारा

    चंद्रशेखर आजाद बनारस रेलवे स्टेशन पर रामकृष्ण खत्री और बनवारी लाल (जो काकोरी केस में इकबाली मुलजिम बने और 4 वर्ष की सजा मिली थी) के साथ प्लेटफार्म पर टहल रहे थे। कुछ अंग्रेज सिपाही भी प्लेटफार्म पर थे। एक अंग्रेज सिपाही ने प्लेटफार्म पर जा रही हिंदुस्तानी नौजवान बहन के मुंह पर सिगरेट का धुआं फेंका। आजाद को अपनी हिंदुस्तानी बहन के साथ इस तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं हुई और तुरंत अंग्रेज सिपाही पर झपट पड़े। लात, घूंसा थप्पड़ मारकर अंग्रेज सिपाही को गिरा दिया। अंग्रेज सिपाही इतना डर गया कि अपने दोनों हाथ ऊपर करके मार खाता रहा और कहता रहा-‘आई एम सॉरी, रियली आई एम वेरी सॉरी’। उसके अन्य साथी तो भाग ही खड़े हुए। आजाद ने तब अपने साथियों से कहा भी था कि इस साले अंग्रेज को सबक सिखाना जरूरी था ताकि आगे किसी हिंदुस्तानी बहन-बेटी के साथ छेड़खानी न कर सके।

    ब्रह्मचारी का ‘ब्रम्हचर्य’ तोड़ने की वह कोशिशें

    चंद्र शेखर आजाद ने देश को आजाद कराने की खातिर शादी न करने का वृत ले रखा था। आजीवन ब्रम्हचर्य भी उनका दृढ़ संकल्प था। उनके जीवन से जुड़े यह दो किस्से बड़े महत्वपूर्ण हैं। फरारी जीवन में ढिमरापुर में हरिशंकर ब्रह्मचारी के नाम से सातार नदी के किनारे रहते समय गांव की एक बाला उनके पीछे पड़ गई। किसी भी तरह उसके प्रभाव में न आने पर उस बाला ने अश्रु सरिता से मोहित-प्रभावित करने की भी कोशिश की लेकिन आजाद तो आजाद थे। गांव की बाला उनके पीछे लगाने में गांव के ही एक चतुर नंबरदार की साजिश थी। किसी भी तरह आजाद के बाला के प्रभाव में न आने पर वह नंबरदार आजाद का भक्त हो गया। उस नंबरदार ने आजाद को अपना पांचवा भाई मान लिया। उसे अपने सगे भाइयों से ज्यादा आजाद पर विश्वास हो चुका था। यहां तक कि उसने अपनी तिजोरी की चाबी भी आजाद को सौंप दी थी। बंदूकें भी उन्हीं की देखरेख में रहने लगीं। यह किस्सा स्वयं आजाद ने झांसी में अपने साथियों को सुनाया था।
    दूसरा किस्सा, आजाद की एक जमींदार मित्र के घर का है। आजाद एक बार अपने धनी जमींदार मित्र के यहां रुके थे। मित्र को अचानक एक दिन के लिए बाहर जाना पड़ा। आजाद ने अन्यत्र रुकने का प्रस्ताव किया लेकिन जमींदार मित्र नहीं माने। आजाद उनके विशाल भवन के ऊपरी खंड में ठहरे थे। रात में कमरे में सो रहे थे। आधी रात के बाद जमींदार की विधवा बहन कमरे में आ गई। उसने कामेच्छा से धीरे से आजाद को जगाया। 24:00 अपने कमरे में विधवा बहन को देखकर आजाद को काटो तो खून नहीं। उन्होंने बहन को समझाया। बताया भी कि सांसारिक बंधन में बंधने का उनके पास अवसर ही नहीं है। विधवा बहन के न समझने पर आजाद बिजली की गति से बाहर निकले और तिमंजिले भवन की दीवार से नीचे कूद गए। कड़ाके की सर्दी वाली वह रात आजाद ने जंगल में एक पेड़ के नीचे गुजारी। कूदने के कारण चोट भी लगी लेकिन अपने ब्रह्मचर्य की रक्षा के लिए उन्होंने कभी कोई समझौता नहीं किया।

    आजीवन आजाद रहे आजाद जी को बलिदान दिवस पर शत शत नमन!

    ∆ गौरव अवस्थी ‘आशीष’
    रायबरेली/उन्नाव

  • नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलडोमेर जेलेंस्‍की के साथ बात की और वहां मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा के प्रति भारत की गहरी चिंता से भी अवगत कराया।

    राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन में जारी संघर्ष की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने जारी संघर्ष के कारण लोगों की मौत और सम्पत्ति के नुकसान पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। उन्होंने हिंसा की तत्काल समाप्ति और संवाद को फिर से शुरू करने के अपने आह्वान को दोहराया तथा शांति प्रयासों में किसी भी तरह का योगदान देने की भारत की इच्छा व्यक्त की।

    प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा के प्रति  भारत की गहरी चिंता से भी अवगत कराया। उन्होंने भारतीय नागरिकों को तेजी से और सुरक्षित रूप से निकालने के लिए यूक्रेनी अधिकारियों द्वारा सुविधा देने की मांग की।

  • बिजनौर। देवभूमि हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले शिवभक्त कांवड़ियों के कदम वर्षा और तेज आंधी के बीच अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। उनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उनके जोश मे कोई कमी नहीं आई है।

    वर्षा पर भारी आस्था

    देर रात्रि से जोरदार वर्षा होने के बावजूद भी आस्था भारी पड़ रही है। देवभूमि हरिद्वार से गंगा जल लेकर आने वाले कांवड़ियों का जोश देखते ही बनता है। रास्ते में कहीं-कहीं वर्षा से सड़कों में हो रहे गड्ढों की परवाह किये बिना शिव भक्त उत्साह और जोश के साथ भोलेनाथ का जयघोष करते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते जा रहे हैं। शिव भक्तों का कहना है कि भोले की कांवड़ के ऊपर भोलेनाथ का सुरक्षा कवच उनकी तेज़ वर्षा, आंधी ओलावृष्टि से रक्षा करता है।

    लगातार बढ़ रहा कारवां

    शिवभक्तों द्वारा देवभूमि हरिद्वार से कांवड़ में पवित्र गंगाजल भरकर लाने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। महाशिवरात्रि से तीन दिन पूर्व ही पूरा जनपद शिवभक्त कांवड़ियों की गूंज से शिवमय हो गया है। बम भोले की, हम चलेगें कंकड़ पर, जल चढ़ेगा शंकर पर‚ जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव की गूंज से जिले के अधिकांश नगरों में महाशिवरात्रि पर्व आने का एहसास हो गया है। समाजसेवी संस्थाएं भी भक्तों की सेवा में जुट गई है। पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कमर कस ली है।

  • यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका सही साबित हो गई।रूस ने गुरुवार सुबह पांच बजे यूक्रेन पर हमला बोल दिया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नेशनल टेलिविजन पर हमले का ऐलान किया। धमकाने वाले अंदाज में बोले कि रूस और यूक्रेन के बीच किसी ने भी दख्ल दिया तो अंजाम बहुत बुरा होगा। लड़ाई जारी है। यूक्रेन ने रूस के सात फाइटर प्लेन गिराने का दावा किया है। रूस की सेना ने यूक्रेन के सैन्य हवाई अड्डों को निशाना बनाया है। यूक्रेन के सैन्य हवाई अड्डों को रूस की सेना द्वारा तबाह कर दिया गया है।इस कार्रवाई के बाद यूक्रेन ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि, वह हार नहीं मानेंगे।

    युद्ध शुरू हो गया तो यह भी निश्चित हो गया कि इसके परिणाम रूस और यूक्रेन पर ही असर नही छोडेंगे, पूरी दुनिया को प्रभावित करेंगे। युद्ध कभी ठीक नहीं होता। युद्ध कभी नहीं होना चाहिए। इसमें प्राकृतिक संसाधनों का तो विनाश होता ही है, मानव जाति की भी भारी क्षति होती है।देश −दुनिया का विकास प्रभावित होता है। सदियों तक इसका प्रभाव रहता है। अभी तो तेल के दाम बढे है, आगे तो मंहगाई के और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।

    रूस के हमले से पहले ही नाटों देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं। अमेरिका रूस को भारी परिणाम भुगतने की धमकी दे तो रहा है किंतु वह युद्ध में भी कूदा नहीं है। युद्ध में अमेरिका और नाटो देश उतरते हैं तो यह निश्चित है कि चीन रूस का साथ देगा और फिर शुरू होगा एक नया विश्व युद्ध।

    अमेरिका अगर युद्ध में नही उतरता हैं तो उसकी साख को बहुत बड़ा धक्का लगेगा। पहले ही अफगानिस्तान से भागने पर उसकी बहुत इमेज खराब हुई थी। इस हमले में उसकी चुप्पी पर उसके मित्र देशों का उससे भरोसा खत्म हो जाएगा। यह उसके लिए अच्छा नहीं होगा।

    वैसे 2014 में जब रूस ने क्रीमिया पर कब्जा जमा लिया था, तब भी सब देश शांत रहे थे। रूस कब्जा करने में कामयाब रहा था। पूरी दुनिया तमाशाबीन बनी देखती रही थी। इस बार अमेरिका और उसके मित्र देश युद्ध में कूदते हैं तो नए विश्वयुद्ध की शुरूआत होगी। महाविनाश होगा, क्योंकि अमेरिका और रूस परमाणु शक्ति सपन्न देश हैं।
    ये देश युद्ध में नहीं उतरते तो चीन उनकी कमजोरी का फायदा उठाएगा । वह अभी भी कहता रहा है कि अमेरिका धोखेबाज है। अमेरिका की इसी चुप्पी का फायदा उठाकर वह वियतनाम पर कब्जा करने का प्रयास करेगा। दोनों हालात ठीक नहीं हैं। ऐसे में इस आग से हम जितना बच सकें, बचने का प्रयास होना चाहिए। लड़ाई भले ही हमसे दूर हो किंतु चीन से सदा सचेत रहने की जरूरत है। कहीं वह रूस तथा अमेरिका और उसके मित्र देशों की व्यस्तता का फायदा उठाकर हमें कुचलने की कोशिश न करे!

    इस हमले से ये तय हो गया कि संयुक्त राष्ट्र संघ का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि रूस को वीटो पावर मिली हुई है। वह इसमें किसी भी प्रस्ताव को पारित नहीं होने देगा। एक भी वीटो संपन्न देश किसी भी प्रस्ताव को गिरा सकता है। वीटो पावर देश के सामने पूरी दुनिया बेकार है। यह भी स्पष्ट हो गया कि पहले भी ताकतवर दूसरे देश, उसकी संपत्ति पर कब्जा कर सकता था, आज भी। इसलिए जरूरी यह है कि इस जंगल राज में अपने को जिंदा रखना है, तो शेर बन कर रहें। ताकतवर बनें, ताकि कोई आपसे आंख मिलाने की हिम्मत न कर सके। प्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह दिनकर ने कहा भी है, जहां शस्त्रबल नहीं, शास्त्र पछताते रोते हैं, ऋषियों को भी सिद्धि तभी तप में मिलती है, जब पहरे पर स्वंय धनुर्धर राम खड़े होते हैं।

    अशोक मधुप (लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)

  • बिजनौर। प्रशासन के आदेश पर किरतपुर पुलिस ने गत वर्षों की भांति इस बार भी कांवड़ यात्रा को देखते हुए मार्ग पर पड़ने वाली समस्त मीट की दुकानें और होटल बंद करा दिए। पुलिस की इस कार्यवाही से मीट का कारोबार करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

    थाना प्रभारी सरविंदर कुमार ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर कांवड़ यात्रा को देखते हुए शिवरात्रि तक के लिए कावड यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली सभी मीट की दुकानों और होटलों को बंद करा दिया गया है। मीट की दुकान और होटल करने वालों को बता दिया गया कि यदि उन्होंने अग्रिम आदेश तक अपना होटल या मीट की दुकान खोलने का प्रयास किया तो उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

    कस्बा इंचार्ज ने संभाला मोर्चा- दूसरी ओर कस्बा इंचार्ज सुमित राठी ने बताया कि उन्होंने अपने कस्बे एवं क्षेत्र में पुलिस कर्मियों के साथ ऐसे होटलों और दुकानों की निगरानी करनी शुरू कर दी है। उन्हें किसी भी कीमत पर खुलने नहीं देंगे। उनका उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान शांति बनाए रखना है और कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसी उद्देश्य से क्षेत्र में पुलिस बल गश्त करता रहेगा। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा कांवड़ियों को परेशान या नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

  • बिजनौर। पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मलेन एवं मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। सम्मेलन के दौरान एसपी द्वारा पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत/विभागियों समस्याओं की जानकारी करने के साथ ही संज्ञान में आए प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

    अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में घटित घटनाओं एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने, जनशिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, अवैध शराब के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने, जमीनी विवादों के संबंध में सतर्कता रखने व इसकी रिपोर्ट राजस्व अधिकारियों को प्रेषित करने, अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट देने, आईजीआरएस के आवेदकों से स्वयं वार्ता करके फीडबैक लेने, पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग कर उनकी सतर्कता का निरीक्षण करने आदि के संबंध में निर्देश दिए गए। इसके अलावा थानों पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल मुकदमाती के विधिक निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये। आगामी त्योहार महाशिवरात्रि के दृष्टिगत मानक के अनुरूप सुरक्षा के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करने के संबंध में भी निर्देशित किया गया। एसपी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2022 की मतगणना के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए समस्त कार्यों को समयबद्ध रुप से संपन्न करने के निर्देश दिये।

    गोष्ठी में अपर पुलिस ग्रामीण/पूर्वी अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारी आदि अधिकारी सम्मिलित हुए।

  • बिजनौर। रुस द्वारा युक्रेन पर हुए हमले के बाद बहुजन समाज पार्टी ने वहां फंसे जिला बिजनौर के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। इस परिप्रेक्ष्य में पार्टी के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा और लोगों को सुरक्षित बुलाये जाने की मांग की।

    बसपा के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से उनके कार्यालय पर मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रुस द्वारा युक्रेन पर हुए हमले में जिला बिजनौर के फंसे लोगों को सुरक्षित अपने घरों को बुलाये जाने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने बसपा नेताओं को इस संबंध में शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन दिया।

    प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सागर, बढापुर से पूर्व विधायक एवं प्रत्याशी मोहम्मद गाज़ी, बिजनौर से पूर्व विधायक एवं प्रत्याशी रुची वीरा, धामपुर से पूर्व विधायक एवं प्रत्याशी मूलचंद चौहान के सुपुत्र अमित चौहान, नजीबाबाद से प्रत्याशी शाहनवाज खलील, नुरपुर से प्रत्याशी जियाउद्दीन अंसारी, पूर्व मन्त्री धनीराम सिंह शामिल रहे।

  • बिजनौर। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विगत दो वर्षो से बंद संत निरंकारी मण्डल ब्रांच बिजनौर की फिजिकल साध संगत 27 फरवरी रविवार से शुरू हो जायेगी। ऐसा सतगुरु माता सुदीक्षा जी के आदेशानुसार किया जा रहा है।

    संत निरंकारी मण्डल ब्रांच बिजनौर के संयोजक बाबूराम तोमर निरंकारी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विगत दो वर्षो से फिजिकल साध संगत बंद थी। सतगुरु माता सुदीक्षा जी के आदेश अनुसार आगामी 27 फरवरी रविवार से फिजिकल साध संगत शुरू हो जायेगी। उन्होंने सभी से दोपहर 12 बजे सत्संग में पहुंचने की अपील की है।

  • कालागढ़ में सनसनीखेज घटना। जंगली हाथी ने हमला कर राजगीर को उतारा मौत के घाट।


    बिजनौर। कालागढ़ में जंगली हाथी ने हमला कर राजगीर को मौत के घाट उतार दिया। घटना के समय वह बाजार से घर वापस लौट रहा था। परिजनों ने वन विभाग के अधिकारियों से अधिक से अधिक मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है।

    मानव एवं वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। वन्य जीवों के हमले में पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी हैं। एक और मामला कालागढ़ से सामने आया है। यहां बाजार से वापस घर जाते समय एक व्यक्ति पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


    जानकारी के अनुसार कालागढ़ कालोनी निवासी सुरेश कुमार राजगीर का कार्य करता है। वह बाजार से घर वापस जा रहा था। रास्ते मे शिव मंदिर के पास झाड़ियों से हाथी निकला और सुरेश पर हमला कर दिया। मौके से गुजर रहे लोगों द्वारा हल्ला मचाने पर हाथी वहां से जंगल की ओर भाग गया। गंभीर रूप से घायल सुरेश को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। सुरेश की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
    वहीं परिजनों ने वन विभाग के अधिकारियों से अधिक से अधिक मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है। कालागढ़ थाना इंचार्ज उमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की हाथी के हमले से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है; अन्य जांच पड़ताल कराई जा रही है।

  • रिजवान सिद्दीकी, झालू

    बिजनौर। आस्था के प्रतीक प्राचीन झारखंडी शिव मंदिर के क्षतिग्रस्त मार्ग की सुध लेने को कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है। इस मंदिर पर जनपद भर से सैकड़ों की तादाद में कांवड़ती जलाभिषेक करते हैं।

    हल्दौर थाना क्षेत्र के दो नेशनल हाईवे को जोड़ने वाला खारी धर्मपुरा मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। इस मार्ग पर प्राचीन झारखंडी शिव मंदिर स्थापित है। यहां पर प्रत्येक सोमवार को आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के धर्म-प्रेमी पूजा अर्चना कर जलाभिषेक करते हैं। वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर आने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं को क्षतिग्रस्त मार्ग से गुजर कर जलाभिषेक करने के लिए विवश होना पड़ेगा। …क्योंकि लगभग 10 वर्ष पहले बना यह मार्ग अब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।

    ग्राम खारी झारखंडी शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर धर्मवीर सिंह

    ग्राम खारी झारखंडी शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर धर्मवीर सिंह का कहना है कि दो नेशनल हाईवे पानीपत खटीमा मार्ग व बिजनौर मुरादाबाद हाईवे को जोड़ने वाला खारी धर्मपुरा मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राचीन शिव मंदिर पर शिव भक्तों को क्षतिग्रस्त मार्ग से होकर जलाभिषेक करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि वह पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्चाधिकारियों सहित जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से भी क्षतिग्रस्त मार्ग के बारे में सही कराने की अपील कर चुके हैं। बीच-बीच में भी क्षतिग्रस्त मार्ग को सही कराने के लिए लिखित दरख्वास्त भी दी थी। अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं।

    ग्राम खारी के झारखंडी शिव मंदिर को जोड़ने वाला ढाई किलोमीटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण आएदिन लोग दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। इस क्षतिग्रस्त मार्ग पर प्राचीन झारखंडी शिव मंदिर स्थापित है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर दूरदराज एवं आसपास क्षेत्रों से सैकड़ों की तादाद में गाड़ियों, बाइक, ट्रैक्टर ट्राली, भैंसा बुग्गी, साइकिल तथा अन्य वाहनों से श्रद्धालुओं का तांता लगेगा। शिव भक्त एवं धर्म प्रेमियों की उक्त ज्वलंत समस्या समाधान कराने के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा क्या कार्रवाई अमल में लाते हैं, जिससे कांवड़ में गंगाजल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना ना करना पड़े!

  • बिजनौर। सदगुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिन पर संत निरंकारी मंडल की ओर से साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सत्संग भवन में पौधारोपण भी किया गया।

    सदगुरू माता सुदीक्षा ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह का जीवन बड़ा ही सराहनीय रहा है। उन्होंने सभी को गले लगाकर प्यार व अमन का पैगाम दिया और अनुयाईयों को सत्य व अंहिसा का मार्ग दिखाया।

    इस अवसर पर संयोजक बाबूराम संचालक विनोद सिंह, पूर्व संचालक कृपाल सिंह त्यागी, डीके सागर, दीपक आदित्य, सोनू, राजवीर सिंह, चंद्रपाल सिंह, दयाराम, विक्रांत, सुरेंद्र पाल, ब्रजवीर, अक्षय, सुशीला, प्रियांशी, फूलवती, विजय, कविता, पिंकी, विमला, रेनू, नीरज गौतम, सलोनी, खुशी, प्रियंका सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

  • नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 25 हजार हेक्टेयर रकबा अपने नियंत्रण क्षेत्र से किया बाहर। हस्तिनापुर सैंक्चुरी में अब रह गया 25,900 हेक्टेयर रकबा। लगेंगे उद्योग और हो सकेंगे विकास कार्य। एनजीटी से जिले के उद्यमी कई साल से लगातार कर रहे थे मांग।

    बिजनौर। हस्तिनापुर सैंक्चुरी का रकबा अब 25,900 हेक्टेयर रह गया है। एनजीटी ने बिजनौर और चांदपुर तहसील का 25 हजार हेक्टेयर रकबा अपने नियंत्रण क्षेत्र से बाहर कर दिया है। जिले के उद्यमी कई साल से लगातार हस्तिनापुर सैंक्चुरी का दायरा कम करने की मांग कर रहे थे।

    विदित हो कि वन्य जीवों की सुरक्षा को देखते हुए हस्तिनापुर सैंक्चुरी क्षेत्र में निर्माण कार्य व नए उद्योग जैसे विकास कार्य पर पाबंदी लगी हुई थी। जिले के उद्यमी विकास कार्य एवं नए उद्योग लगाने के लिए कई साल से लगातार हस्तिनापुर सैंक्चुरी का दायरा कम करने की मांग एनजीटी से कर रहे थे। अब एनजीटी के आदेश पर बिजनौर और चांदपुर तहसील अंतर्गत हस्तिनापुर सेंक्चुरी का करीब 25 हजार हेक्टेयर रकबा बाहर कर दिया गया है। इस कारण अब इस क्षेत्र में न सिर्फ नए उद्योग लग सकेंगे बल्कि विकास कार्य भी हो सकेंगे। एनजीटी की इस कार्यवाही के बाद अब जो रकबा बचा है, उसमें जंगल की भूमि, ग्राम समाज की भूमि, सिंचाई की जमीन आदि है। डीएफओ डॉ. अनिल कुमार पटेल का कहना है कि यह प्रक्रिया पिछले कई सालों से चल रही थी। हस्तिनापुर सैंक्चुरी का रकबा अब 25,900 हेक्टेयर रह गया है।

  • बिजनौर। किरतपुर थानांतर्गत गांव भनेड़ा के युवक का शव नीम के पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सीओ नजीबाबाद ने थाना पुलिस को वारदात का खुलासा अतिशीघ्र करने के निर्देश दिये हैं। परिजनों ने युवक की हत्या का शक जताया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार किरतपुर थानांतर्गत गांव भनेड़ा में स्थानीय इकराम पुत्र फारुख कुरेशी (32 वर्ष) का शव खेत में नीम के पेड़ से लटका मिला। सुबह गांव के ही कुछ लोग अपने खेतों पर कार्य करने जा रहे थे। इस बीच उन्होंने इकराम का शव पेड़ से लटका देखा। उन्होंने तुरंत इकराम के परिवार और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे किरतपुर थाना प्रभारी और भनेड़ा चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ने शव को पेड़ से उतार कर अपने कब्जे में ले लिया। परिवार वालों का कहना है कि रात्रि लगभग 12 बजे तक इकराम घर पर ही मौजूद था। इकराम अविवाहित बताया जाता है।

    उधर परिजनों का आरोप है कि इकराम की हत्या की गई है। घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंचे नजीबाबाद सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने किरतपुर थाना प्रभारी को शीघ्र ही मामले का खुलासा करने के निर्देश दिये। श्रव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

  • पुलिस अधीक्षक ने किया किशोरी की हत्या का खुलासा। विवाह समारोह में शामिल होने गए थे परिजन। पड़ोसी रिश्तेदार को सौंप गए थे किशोरी की जिम्मेदारी।

    बिजनौर। थाना कोतवाली देहात क्षेत्रातंर्गत गांव डेहरी में किशोरी की हत्या उसके पड़ोसी रिश्तेदार ने की थी। वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी भूपेन्द्र उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस लाइंस में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम नूर अलीपुर भगवंत उर्फ डेहरी निवासी धर्मपाल पुत्र हीरालाल ने गत 19/20 फरवरी की रात्रि उसकी 17 साल की पुत्री की गले में फंदा डालकर हत्या करने के मामले में तहरीर दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विवेचना के बाद पुलिस ने गांव के ही भूपेन्द्र उर्फ भूरा पुत्र रिसाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि भूरा; मृतका का दूर का रिश्तेदार भी है और पड़ोस में ही रहता है। पूछताछ में उसने बताया कि 19 फरवरी को उसके रिश्तेदार धर्मपाल अपनी पत्नी के साथ एक शादी में शामिल होने धामपुर व नहटौर गया था। जाने से पहले वह अगली सुबह लौटने की बात कह गए थे। घर में उसकी अकेली बेटी का ध्यान रखने को कह गए थे। इसके बाद भूपेन्द्र ने अपने दोनों बच्चों को सोने के लिए धर्मपाल के घर भेज दिया। रात को करीब 11 बजे शराब के नशे में वह धर्मपाल के घर पहुंचा जहां पड़ोसी की बेटी ने दरवाजा खोला तो उसने उसे बुरी नीयत से पकड़ना चाहा, जिसका बेटी ने विरोध किया। इसके बाद उसने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजा जा रहा है और अन्य विधि कार्रवाई कराई जा रही है।

  • Pearlvine International Kya Hai? | पर्ल्वाइन की जानकारी

    Pearlvine international kya hai: नमस्कार दोस्तों, आज हम बताएँगे कि  pearlvine international kya hai और  Pearlvine international कैसे काम करती है? सबसे पहले, यह जान लें कि Pearlvine International कोई कंपनी नहीं है और न ही कोई Investment प्लान है।

    इसका कोई CMD / MD नहीं है और न ही इसकी कोई Branch है। Pearlvine का Software System 2015 से World में लॉन्च किए हैं और यह भारत में वर्ष 2018 में सक्रिय हुआ है।

    यह System पिछले 5 वर्षों से 100% Safe & Secure होने का दावा कर रही है। इसमें ज्वाइन होने वाले किसी भी सदस्य पर 0% Liability है।

    PEARLVINE INTERNATIONAL एक डिजिटल ग्लोबल Robotic Software base BANK है USA का, इसके FOUNDER डॉ. डेनियल जोनशन है।

    यह अमेरिका के TAXAS शहर से 2015 से चल रही है, भारत मे यह 2018 में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए लाया गया है। pearlvine international kya hai.

    Pearlvine International कैसे काम करती है?

    यह बैंकिंग रोबोटिक सॉफ्टवेयर सिस्टम से 156 देशो में DIGITAL BANK के माध्यम से काम करती है।

    जैसे- SBI का UNO ई.वॉलेट,Paytm, Google pay, Phone Pay, Whatsapp, Facebook,Google, Crowm इत्यादि काम करती है।

    Pearlvine में क्या होता है?

    PEARLVINE में (भारतीय बैंक की तरह ) सिर्फ एक डिजिटल खाता खोला जाता है, 30 $ डॉलर यानी ₹-2250/- रुपये से।

    Pearlvine में क्यो खाता खोलना चाहिए?

    PEARLVINE हमें मालिक बनने का मौका देती है साथ में अनलिमिटेड Earning का अवसर प्रदान करती है। यहां हमें इतना वेतन पैसा मिलेगा कि,आने वाली पीढ़ियां भी खत्म नहीं कर पाएगी।

    Pearlvine की सिक्योरिटी तथा सर्वर की क्या गारंटी हैं?

    PEARLVINE में 7 लेयर सिक्योरिटी पासवर्ड है,जो कि HACK नही किया जा सकता है।

    यह दुनियां का सबसे Strong सर्वर (Cloud Flare) सर्वर (DNS,DDOS PROTECTION,SSL CERTIFICATE) से लैस है जो कि दुनियां के किसी भी कोने में ये आसानी से फ़ास्ट काम करती है।

    Pearlvine में मेंबर बनने से किस प्रकार का काम करना पड़ता है?

    PEARLVINE में मेंबर बनने पर डाइरेक्ट रेफरल A/C, OPEN करना पड़ता है, ठीक बैंक की तरह।

    Pearlvine में काम करने पर क्या Income होता है?

    PEARLVINE में काम करने पर यहां 8 प्रकार INCOME होता है :–

    1. Ref. Income 50%.

    2. टीम Bonus 1.25 $.

    3. Upgradation Income 50%.

    4. Global Autopool Income हमारे सोच से भी जायदा।

    5. Royality Income 1st Rank से ही वो भी हर सप्ताह ।

    6. Shopping portal आने वाला।

    7. Bonanza Autopool Income.

    8. Bonanza Team perf. Income. आदि।

     Pearlvine में मेंबर बन कर किसी कारणवश काम नही करने पर क्या इनकम होगा?

    जी हां, PEARLVINE में आपके मेंबर बनने पर स्वतः आपके नीचे सॉफ्टवेयर लोगो को जॉइन करती है, पूरे वर्ल्ड से यहां से आपको 8 क़िस्त में 8 बार क़िस्त देती है,

    कुल 43,856 डॉलर,जो कि INDIAN INR में ₹-32,89,230/- रुपया होता है।
    इसे PASSIVE INCOME कहते हैं।

    Pearlvine के डॉलर को भारतीय बैंक में ट्रांसफर करने का क्या नियम है?

    PEARLVINE के डॉलर को भारतीय बैंक में ट्रांसफर करने से पहले आपको PEARLVINE के खाते में KYC करना होगा,साथ मे 10% टैक्स देना होगा।

    PEARLVINE में दो कंडीशन क्या है?

    पहला कंडीशन – आज से 8 साल के बीच 4 ग्लोबल A/C OPEN करना होगा।

    दूसरा कंडीशन :- अपने लेबल या पोस्ट को प्रमोशन करके आगे बढ़ना होगा।

    Pearlvine किस आधार पर 8 क़िस्त में PAYMENT करती है?

    PEARLVINE हमे FOUR के मैट्रिक्स प्रणाली के आधार पर स्वतः 4/16/64/256/1024/4,096/16,384/65,536
    A/C खोलती है और सबसे कुछ रकम हमे 8 क़िस्त के रूप में देती है।

    सबसे महत्वपूर्ण Pearlvine को कहां से Income होता है?

    1. ADD.(विज्ञापन) से,

    2. USER के द्वारा DATA उपयोग करने से,

    3. USER के A/C को UPGRADE करने से,

    4. SOCIAL MEDIA के माद्यम से,

    5. E.COMMERCE के माद्यम से,

    6. NEWS CHANNEL के माद्यम से हमरे सोच से भी ज्यादा,INCOME जाता है।

    Pearlvine अगर India से भाग गई तो…?

    बिल्कुल सही सवाल- ये कभी नही भागेगी,क्योकि ये कोई कंपनी नहीं एक सॉफ्टवेयर है।

    कारण- (1) ये MEMBER के पैसे को 100% बंटवारा कर देती है, DONATION और REWARD के माद्यम से।

    30 $ डॉलर का बंटवारा :-

    1- ₹ -1125/-रुपया,यानी 15 डॉलर ,डाइरेक्ट स्पॉन्सर को,
    2- ₹-750/- रुपया,10 डॉलर (1.25 $× 8) स्पॉन्सर को,
    3- ₹-375/- रुपया, यानी 5 डॉलर, SYSTEM GLOBAL AUTOPOOL में।

    ₹-2250/-रुपया=30 डॉलर।
    100%/100% बंटवारा हो जाता है।

    कारण- (2) :- PEARLVINE BLOCK CHAIN TECNOLOGY के आधार पर कार्य करती है।

    कारण- (3) :- PEARLVINE Decentralized System है, यानी PEARLVINE के मालिक रहते हुए मालिक के हाथ मे कुछ नही रहना,यहाँ Member ही खुद का मालिक होता है।

    कारण- (4) :-यह CROWD FUNDING के माद्यम से काम करती है, यानी USER के द्वारा ₹2250/-रुपया दान देने पर USER के बीच ही पैसा बाँट देती है।
    यानी नए USER से पैसा लेकर पुराने USER के बीच बाँट देती है।

    पहले आओ ,पहले पाओ के आधार पर।

    इसलिए दोस्तो आप निश्चिंत होकर काम करे,यह कभी नही भाग सकती है।

  • बिजनौर। चांदपुर में बीती रात्रि व्यापारी के मकान का ताला तोड़कर डेढ़ लाख की नगदी समेत लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर चोर फरार हो गए। पुलिस को तहरीर दे दी गई है।

    मोहल्ला सरायरफी निकट (फव्वारा चौक) के पास पवन कर्णवाल व नीरज कर्णवाल दोनों भाईयों ने कर्णवाल किराना स्टोर के नाम से दुकान खोल रखी है। दुकान के ऊपर ही अपना आवास भी बना रखा है। तीन दिन से अपने भतीजे की शादी की वजह से शुक्रवार, शनिवार रविवार को दुकान बंद कर पूरा परिवार नगर स्थित पंचवटी रेस्टोरेंट में गया हुआ था। बताया जाता है कि बीती रात्रि दुकान के साइड में लगा छोटे गेट का ताला तोड़कर चोर पवन कर्णवाल के घर के अंदर घुस गए और ऊपरी मंजिल पर रखी सेफ, अलमारी का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी, 6 तोले सोने के आभूषण, दो चांदी की पाजेब समेत दुकान के गल्ले में रखी डेढ़ हजार की नगदी चोरी कर ली। पीड़ित के अनुसार घर से करीब 6 से 7 लाख का सामान चोरी हुआ है। सूचना पर पवन कर्णवाल ने सोमवार की सुबह 8:00 बजे घर पर आकर देखा तो गेट टूटा हुआ था और ऊपरी मंजिल पर अलमारी का सामान इधर-उधर पड़ा मिला।

    पवन कर्णवाल व नीरज कर्णवाल; भाजपा नेता विवेक कर्णवाल व पंकज कर्णवाल के चचेरे भाई हैं। मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार व शहर इंचार्ज समेत भाजपा नेताओं का जमावड़ा लग गया। कोतवाली प्रभारी ने जांच कर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    नूरपुर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोष, आंदोलन की चेतावनी


    वहीं नूरपुर नगर क्षेत्र में लगातार बढ रही चोरी व लूट की घटनाओं पर सिख यूथ वेलफेयर सोसायटी ने रोष व्यक्त किया है। उन्होंने चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग भी की है।
    गौरतलब है कि गुरुवार की रात को अज्ञात चोरों ने खालसा कालोनी में मोबाइल व्यापारी सरदार सुरजीत सिंह और मनिंदर सिंह के बंद मकानों के ताले तोडकर सोने चांदी के जेवरात और भारी नकदी सहित लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया था। सुरजीत सिंह की ओर से चोरी की तहरीर पुलिस को दी गई थी, लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी चोरी की रिपोर्ट दर्ज नही हुई है। इस पर सिख यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह मिक्की, गुरनाम सिंह चिंटू, हरमीत सिंह, हरदीप सिंह आदि ने चोरी की घटना पर रोष जताते हुए रिपोर्ट दर्ज न होने और शीघ्र खुलासा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

  • विकास यादव ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा। गर्वित चौधरी ने योग साइंस से पहले ही प्रयास में नेट परीक्षा की पास। दोनों परिवार में खुशी का माहौल



    बिजनौर। नूरपुर कस्बे के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी रामपाल सिंह यादव के पुत्र विकास यादव ने पहली बार में दिसंबर 2020 एवं जून 2021 यूजीसी की नेट यानी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा मैनेजमेंट विषय में उत्तीर्ण कर परिवार और समाज का मान बढ़ाया है।

    इससे पहले जून 2019 में शिक्षा शास्त्र विषय में पहली बार में ही नेट परीक्षा उत्तीर्ण की थी। विकास यादव वर्तमान में रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय बिजनौर में सहायक प्रोफेसर के पद पर सेवारत हैं। वे अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर के अलावा परिजनों को देते हैं। उनकी इस सफलता के लिए महाविद्यालय स्टाफ और प्रबंधतंत्र के अलावा समाज के प्रबुद्धजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

    गर्वित चौधरी ने योग साइंस से पहले ही प्रयास में नेट परीक्षा की पास


    बिजनौर। कहा जाता है कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में की गई मेहनत कभी जाया नहीं जाती है। व्यक्ति को मेहनत का फल हमेशा मिलता है। ऐसा ही कर दिखाया है ग्राम मानसापुर निवासी सुरेंद्र सिंह के होनहार पुत्र गर्वित चौधरी ने। गर्वित ने अपनी मेहनत, लगन व निष्ठा के बल पर अपने पहले ही प्रयास में योग साइंस में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। गर्वित चौधरी की इस सफलता से उसके परिवार में जश्न का माहौल है। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल कर ली है। यह सफलता हासिल कर उसने अपने परिवार गांव ही नहीं बल्कि जनपद का भी नाम रौशन किया है। गर्वित ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों के साथ साथ अपने मामा बैंक मैनेजर महेंद्र सिंह को देते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से सफलता का मार्ग प्रशस्त हुआ है। गर्वित की इस सफलता को लेकर उसके साथियों, परिचितों व रिश्तेदारों द्वारा लगातार बधाई देने का सिलसिला जारी है।


  • बिजनौर। नूरपुर के ग्राम आलमपुरी में स्वर्गीय विधायक लोकेन्द्र चौहान की चौथी पुण्य तिथि पर उनके आवास पर हवन यज्ञ किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिवंगत विधायक को श्रधांजलि दी।
    श्रधांजलि कार्यक्रम में उनके बड़े भाई सीपी सिंह ने कहा कि यह उनके दिवंगत भाई लोकेन्द्र चौहान की लोकप्रियता है कि क्षेत्र के व्यक्ति, पार्टी कार्यकर्ता उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रधांजलि देने हर वर्ष यहाँ आते है। उनका यह परिवार भी क्षेत्र के हर व्यक्ति के सुख दुःख में हमेशा साथ रहेगा। भाई लोकेन्द्र चौहान के अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। श्रधांजलि कार्यक्रम में कुँवर राणा प्रताप सिंह, राजीव त्यागी, अमित कुमार,नकौशल चौहान, नरेश चौधरी, नृपेंद्र चौधरी, जगवीर सिंह, अनिल कुशवाह, दल सिंह, विजेन्दर राणा, सर्वेश कुमार, अवधेश कुमार राणा, सन्दीप सैनी, नरेश भाटी , जसवेंदर सिंह पांडेय, सुमित शर्मा,नरेश मुनीम जी आदि मौजूद रहे।

  • बिजनौर/नूरपुर। अपनी नवविवाहिता बहन को उसकी ससुराल लिवाने गये भाईयों को वर पक्ष के लोगों ने लाठी डंडो से हमला कर घायल कर दिया।


    स्योहारा थानांतर्गत गांव हरौली निवासी भोपाल सिंह के पुत्र धर्मेंद्र की शादी 19 फरवरी को 2022 को गोहावर जैत निवासी आसाराम की पुत्री सोनम के साथ हुई थी। बताया जाता है कि जयमाला कार्यक्रम के दौरान वर का छोटा भाई सुभाष जबरन वर वधू के बीच में बैठ रहा था। काफी विरोध के बाद भी न मानने पर वधू पक्ष के लोगों ने उसकी पिटाई कर डाली। सोमवार को वधू पक्ष से भाई रोहित व राजीव अपनी बहन को लिवाने उसकी ससुराल हरोली गये। बताया जाता है कि खाना पीना कराने के बाद दुल्हे के भाई ने अपनी पिटाई का बदला लेने के लिए दोनों भाईयों पर हमला बोल दिया। किसी तरह बचकर दोनों भाई वहां से भागे। बताया जाता है कि दूल्हे पक्ष के लोगों ने उनका पीछा पर ताजपुर के पास पुल पर दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। उधर, दूसरे पक्ष के लोग भी मारपीट में घायल हो गये। दुल्हन पक्ष के लोग घायलो को लेकर थाने पहुंचे। देर शाम समाचार भेजे जाने तक पुलिस ने घटना की तहरीर मिलने से इंकार किया है।

  • …हो जाएं सावधान, नहीं तो खाली हो जाएगा आपका अकाउंट

    व्हाट्सएप (WhatsApp) पर कई दिनों से KBC के नाम से एक मैसेज तेजी से फैल रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि आपके व्हाट्सएप नंबर ने 25 लाख रुपये का इनाम जीता है। इस इनाम को पाने के लिए आपको मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।

    नई दिल्ली (एजेंसी)। इन दिनों व्हाट्सएप (WhatsApp) पर लोकप्रिय क्विज-शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 25 लाख रुपये इनाम देने का दावा किया गया है। इस मैसेज में कहा जा रहा है कि आपके व्हाट्सएप नंबर को केबीसी सिम कार्ड लकी ड्रा कॉम्पिटिशन 2021 के तहत चुना गया है। साथ ही इसमें मैसेज क्लेम करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने के लिए भी कहा गया है। बता दें इससे पहले भी एक मैसेज वायरल हुआ था, जिसको भारत सरकार ने फर्जी घोषित किया था।

    ये msz हो रहा है वायरल- ऑनलाइन है और अपनी केबीसी पुरस्कार राशि की जानकारी प्राप्त करें! आपका लॉटरी नंबर 0099 आपका केबीसी फाइल नंबर: BT12 प्रिय विजेता कृपया केवल व्हाट्सएप पर कॉल करें! अब अपने व्हाट्सएप नंबर से केबीसी ऑफिस में व्हाट्सएप कॉल करें! https://api.whatsapp.com/send?phone=917011789860 धन्यवाद”

    दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के मुताबिक, इस तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी में साइबर ठग अनजान नंबर से पीड़ितों को व्हाट्सएप मैसेज भेजते हैं (उनमें से ज्यादातर +92, पाकिस्तान के आईएसडी कोड से शुरू होते हैं) यह दावा करते हुए कि उनके मोबाइल नंबर ने 25 लाख रुपये की लॉटरी जीती है, जिसे कौन बनेगा करोड़पति और रिलायंस जियो द्वारा आयोजित किया गया है। साथ ही पीडितों को मैसेज दिए गए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है।

    जब पीड़ित जीती हुई राशि पाने के लिए उल्लिखित नंबर पर कॉन्टैक्ट करता है, तो साइबर ठग उसे बताता है कि उन्हें पहले लॉटरी टैक्स के साथ-साथ जीएसटी आदि के लिए एक निश्चित राशिप पहले जमा करानी होगी। एक बार जब पीड़ित उस पैसे को जमा कर देता है, तो वे किसी न किसी बहाने से ज्यादा की मांग करने लगते हैं। जालसाज केवल व्हाट्सएप के माध्यम से बात करने पर जोर देते हैं।


  • बिजनौर। नहटौर में जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। घटना में दोनों पक्षों के तीन महिलाओं सहित 5 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।


    क्षेत्र के ग्राम अखेड़ा निवासी राहुल पुत्र सोनाथ का अपने ही रिश्तेदार अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात निवासी नो सिंह पुत्र नोरंग से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

    बताया जाता है कि नो सिंह नोगांवा सादात निवासी अंकित एवं अंकुश पुत्र गुड्डू, बाबू पुत्र नो सिंह, नगीना क्षेत्र के ग्राम भुरापुर निवासी पवन, क्षेत्र के ग्राम हरगनपुर निवासी राजेन्द्र आदि के साथ अखेड़ा स्थित जमीन पर ट्रेक्टर ट्राली से जुताई कर कब्जा कर रहा था। इसका राहुल पक्ष ने विरोध किया तो दोनों ओर से लाठी डंडे चल गए। घटना में एक पक्ष के नो सिंह एवं उसकी पत्नी मुन्नी देवी तथा दूसरे पक्ष की ओर से राहुल, उसकी माँ गंगा देवी एवं पत्नी पूजा घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

  • बिजनौर। हनुमत अलवर दैवीय स्थल ट्रस्ट हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आगे पढ़ाई करने के लिए स्कूल और कॉलेज की फीस जमा कराएगा। मोहल्ला जाटान घेर रामबाग में ट्रस्ट के कार्यालय पर हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया।

    हनुमत अलवर दैवीय स्थल ट्रस्ट की मीटिंग में ट्रस्टी जिम्मी सिंह ने कहा कि मध्यम वर्ग के छात्र छात्राओं के भविष्य को अधिक से अधिक उज्जवल बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस किसी छात्र या छात्रा के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में 95 प्रतिशत से अधिक अंक आते हैं तो उन छात्र-छात्राओं को ट्रस्ट की ओर से आगे पढ़ाई करने के लिए स्कूल और कॉलेज की फीस इत्यादि का खर्च हनुमत अलवर दैवीय स्थल ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी छात्र इंजीनियरिंग, टेक्निकल कोर्स या आईएएस, आईपीएस, पीसीएस व विभिन्न परीक्षाओं में सम्मिलित होना चाहते हैं और उनके अभिभावकों की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है तो ऐसे छात्रों के आगे बढ़ाने के लिए भी हनुमत अलवर दैवीय स्थल ट्रस्ट की ओर से बच्चों की पढ़ाई का शुल्क वहन किया जाएगा। मुख्य ट्रस्टी अशोक चौधरी ने बताया कि इससे मेधावी छात्रों को आगे बढ़ने के लिए एक नया मार्गदर्शन मिलेगा।

  • मुरादाबाद। रिटायर्ड IPS गुरबचन लाल से मुरादाबाद के कुछ लोगों ने एक करोड़ की ठगी कर ली। वह मुरादाबाद और बरेली के आईजी रह चुके हैं। रिटायर्ड आईपीएस ने इस मामले में सिविल लाइंस थाने में FIR दर्ज कराई है। FIR में रिटायर्ड आईपीएस गुरबचन लाल ने कहा है कि ठगों ने उनसे 58 लाख रुपये और एक किलो सोना ठग लिया। एक कंपनी में निवेश के नाम पर उनसे यह रकम ठगी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

  • देश के करोड़ों कर्मचारियों के काम की खबर, नई पेंशन योजना लाने की तैयारी में सरकार

    नई दिल्ली (एजेंसी)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) संगठित क्षेत्र के 15,000 रुपये से अधिक का मूल वेतन पाने वाले तथा कर्मचारी पेंशन योजना-1995 (ईपीएस-95) के तहत अनिवार्य रूप से नहीं आने वाले कर्मचारियों के लिए एक नई पेंशन योजना लाने पर विचार कर रहा है। वर्तमान में संगठित क्षेत्र के वे कर्मचारी जिनका मूल वेतन (मूल वेतन और महंगाई भत्ता) 15,000 रुपये तक है, अनिवार्य रूप से ईपीएस-95 के तहत आते हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘‘ईपीएफओ के सदस्यों के बीच ऊंचे योगदान पर अधिक पेंशन की मांग की गई है। अगर इस तरह का फैसला लिया जाता है तो देश के करोडो़ं कर्मचारियों को फायदा हो सकता है। इस प्रकार उन लोगों के लिए एक नया पेंशन उत्पाद या योजना लाने के लिए सक्रिय रूप से विचार किया जा रहा है, जिनका मासिक मूल वेतन 15,000 रुपये से अधिक है।’’



    सूत्र के अनुसार, इस नए पेंशन उत्पाद पर प्रस्ताव 11 और 12 मार्च को गुवाहाटी में ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक में आ सकता है। बैठक के दौरान सीबीटी द्वारा नवंबर, 2021 में पेंशन संबंधी मुद्दों पर गठित एक उप-समिति भी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। सूत्र ने बताया कि ऐसे ईपीएफओ अंशधारक हैं जिन्हें 15,000 रुपये से अधिक का मासिक मूल वेतन मिल रहा है, लेकिन वे ईपीएस-95 के तहत 8.33 प्रतिशत की कम दर से ही योगदान कर पाते हैं। इस तरह उन्हें कम पेंशन मिलती है। ईपीएफओ ने 2014 में मासिक पेंशन योग्य मूल वेतन को 15,000 रुपये तक सीमित करने के लिए योजना में संशोधन किया था। 15,000 रुपये की सीमा केवल सेवा में शामिल होने के समय लागू होती है। संगठित क्षेत्र में वेतन संशोधन और मूल्यवृद्धि की वजह से इसे एक सितंबर, 2014 से 6,500 रुपये से ऊपर संशोधित किया गया था। बाद में मासिक मूल वेतन की सीमा को बढ़ाकर 25,000 रुपये करने की मांग हुई और उसपर विचार-विमर्श किया गया, लेकिन प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल पाई।




    उद्योग के अनुमान के अनुसार, पेंशन योग्य वेतन बढ़ाने से संगठित क्षेत्र के 50 लाख और कर्मचारी ईपीएस-95 के दायरे में आ सकते हैं। पूर्व श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने दिसंबर, 2016 में लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा था, ‘‘कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 के तहत ‘कवरेज’ के लिए वेतन सीमा 15,000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 25,000 रुपये मासिक करने का प्रस्ताव ईपीएफओ ने पेश किया था, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ। सूत्र ने कहा कि उन लोगों के लिए एक नए पेंशन उत्पाद की आवश्यकता है जो या तो कम योगदान करने के लिए मजबूर हैं या जो इस योजना की सदस्यता नहीं ले सके हैं, क्योंकि सेवा में शामिल होने के समय उनका मासिक मूल वेतन 15,000 रुपये से अधिक था।

  • Indian Railway : Good News! Gift to Passengers on Holi, Railways Took This  Big Decision For the Convenience of The People - discountwalas

    नई द‍िल्‍ली (एजेंसी)। अगर आप होली पर घर कहीं जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो आपके लिए खास खबर है, क्योंकि इस बार होली पर घर जाने की प्‍लान‍िंग करने वालों को रेलवे 100 प्रत‍िशत कंफर्म सीट देने की तैयारी कर रहा है। वहीँ, इसके ल‍िए पहले से तैयार‍ियां शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि होली या अन्‍य क‍िसी त्‍योहार पर हर बार रेलवे अध‍िकतर रूट पर स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करता है। ऐसे में ज‍िन रूट पर कम भीड़ होती है, वहां ट्रेनों में सीट खाली रह जाती थीं और यूपी-ब‍िहार के रूट पर यात्र‍ियों का ट‍िकट कंफर्म नहीं हो पाता। लेक‍िन इस बार ऐसा न हो इसके ल‍िए रेलवे उन रूट पर स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगा, जहां यात्र‍ियों की संख्‍या ज्‍यादा होती है। रेलवे से जुड़े सूत्रों से मिली  जानकारी के मुताबिक मार्च के पहले हफ्ते से ही ‘होली स्पेशल ट्रेन’ चलाई जाएंगी। इनमें एक्‍सप्रेस और सुपरफास्ट दोनों तरह की ट्रेनें होंगी।

    एक्सट्रा बोगी जोड़ने का प्‍लान

    स्‍पेशल ट्रेनों के अलावा यात्रियों की संख्या बढ़ने पर रेलवे की तरफ से ट्रेनों में एक्सट्रा बोगी जोड़ने का प्‍लान है। इससे ट्रेन में तय क्षमता से ज्‍यादा यात्री सफर कर सकेंगे। वहीँ, कई ट्रेनों में ट‍िकट बुक‍िंग फुल हो गई है, ऐसे में एक्‍सट्रा कोच लगाकर सभी यात्र‍ियों का ट‍िकट कंफर्म करने का प्रयास क‍िया जाएगा।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में पॉलिथीन के उपयोग पर रोक लगने के बाद से ही उपभोक्ताओं से कैरी बैग के नाम पर अनावश्यक राशि की वसूली शुरू हो गई है। दुकानदार या फिर शॉपिंग मॉल में बिना ग्राहक को बताये उनके बिल में कैरी बैग के पैसे डालकर उनसे एक्स्ट्रा चार्ज किया जाता है। ऐसे में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने कैरी बैग की राशि बिना बताए बिल में जोड़ देने को अनफेयर ट्रेड प्रेक्टिस माना है। आयोग इसे लेकर अब सख्त रुख आपने रही है। आयोग का मानना है कि उपभोक्ताओं के खरीद से विक्रेता या उत्पादक लाभ कमाते हैं इसलिए उनका दायित्व बनता है कि उपभोक्ताओं को सुविधा का ख्याल रखें। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें कैरी बैग के बदले में चार्ज वसूलने पर जुर्माना लगाया गया है। उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने कैरी बैग का शुल्क लेने के लिए मुआवजे के तौर पर शिकायतकर्ता को मुआवजा भुगतान करने का आदेश दिया है। इस प्रैक्टिस को तुरंत प्रभाव से बंद करने को भी कहा जा रहा है।

    कैरी बैग का चार्ज नहीं ले सकते दुकानदार-
    पिछले दिनों ही केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने प्लास्टिक के कचरे को कम करने और इस पर नियंत्रण करने के लिए प्लास्टिक निर्माता या उत्पादकों, प्लास्टिक पैकेजिंग का कचरा पैदा करने वाले ब्रांड्स की जवाबदेही को बढ़ाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। उत्पादकों की जिम्मेदारी को बढ़ाने वाले इन दिशा-निर्देश को सरकार ने तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है। इसलिए आप अगर शॉपिंग करने जाते हैं तो कैरी बैग को लेकर पहले से ही सूचना ले लें। बिल भुगतान करते समय जांच जरूर लें कि कैरी बैग का तो चार्ज नहीं जोड़ा गया है। इसके साथ ही जीएसटी एवं अन्य टैक्स का भी जांच करें, क्योंकि एमआरपी के बाद किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगाया जा सकता है। बता दें कि नए कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट-2019 के मुताबिक रिटेलर अपनी कंपनी के लोगो का उपयोग किए बिना प्लास्टिक कैरी बैग के लिए शुल्क ले सकता है। मतलब रिटेलर पैसे ले कर सादा कैरी बैग बेच तो सकता है, लेकिन अगर कैरी बैग में कंपनी का लोगो बेचा जाता है तो उसकी मुफ्त में आपूर्ति की जानी चाहिए।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब स्थिति हिंसा तक पहुंच गई है। कर्नाटक के शिवमोगा में एक 23 साल के युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है और धारा 144 लागू है। जानकारी के मुताबिक युवक का नाम हर्ष था और वह बजरंग दल का कार्यकर्ता था। राज्य के गृह मंत्री अरागा जनेंद्र ने जिले के स्कूल एवं कॉलेजों को अगले दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है।

    उन्होंने कहा कि 4 से 5 युवकों ने हर्ष की हत्या की है। अब तक इस घटना के पीछे किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है। फिलहाल शिवमोगा जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति कंट्रोल में है। हालांकि कुछ लोगों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया है। जिले के सीगेहट्टी इलाके में कई लोगों ने कुछ वाहनों में आग लगा दी, जिन्हें बुझाने का काम जारी है। इस घटना ने हिजाब विवाद से पहले ही बढ़े राज्य के राजनीतिक पारे को और चढ़ा दिया है।

    युवक ने हिजाब के विरोध में लिखी थी सोशल मीडिया पोस्ट-
    पुलिस के मुताबिक रविवार रात करीब 9 बजे युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इसके बाद तनाव बढ़ गया। शिवमोगा शहर के कई इलाकों में उपद्रव हुए और गाड़ियों में आग लगा दी गई। पुलिस हिजाब विवाद से इस मामले को जोड़कर इसलिए देख रही है क्योंकि युवक ने कुछ दिन पहले ही फेसबुक पर इससे संबंधित एक पोस्ट लिखी थी। इस पोस्ट में उसने हिजाब का विरोध किया था और भगवा गमछे का समर्थन किया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।

    हिजाब का विरोध कर रहा बजरंग दल-
    बता दें कि कर्नाटक के उडुपी के कॉलेज से शुरू हुआ विवाद अब अंतरराष्ट्रीय आकार ले चुका है। वहीं कर्नाटक के कोपा में स्कारी स्कूल में छात्रों ने भगवा गमछा लेकर हिजाब का विरोध किया था। बताया गया कि स्कूल प्रशासन ने ही भगवा पहनने की अनुमति दी थी। बजरंगदल इस मामले में काफी ऐक्टिव है। बजरंग दल के कर्नाटक संयोजक सुनील केआर ने इसे जिहाद बताया था। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन भी किए।

  • बिजनौर। नहटौर नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय रशीद अहमद छिद्दू के पुत्र मोहम्मद जैद को राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अली अदनान और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौहर इकबाल एडवोकेट ने मोहम्मद जैद का स्वागत किया।
    स्थानीय फुरकान बाग कॉलोनी स्थित मोहम्मद जैद के आवास पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौहर इकबाल एडवोकेट ने मोहम्मद जैद का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उन से उम्मीद जताते हुए कहा कि मोहम्मद जैद के जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन मजबूत हुआ है और आगे इसे मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्य चलते रहेंगे। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अली अदनान ने मोहम्मद जैद का स्वागत किया और उन्होंने कहा कि मोहम्मद जैद स्वर्गीय रशीद अहमद छिद्दू की विरासत को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि रशीद अहमद छिद्दू भी राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और पहली बार राष्ट्रीय लोक दल में रहते हुए चुनाव लड़ा और नगर पालिका के चेयरमैन बने। इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद जैद ने कहा कि वह पिछले एक साल से निरंतर पार्टी के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसको वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमेशा से मैं राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों से प्रभावित रहा हूं। इस मौके पर नहटौर नगर अध्यक्ष महफूज उर्फ गुड्डा, मोबिन अहमद, शजर हुसैन, दुलारे भाई, इकरार अहमद, मुनव्वर सरताज, आतिफ खान आदि मौजूद रहे।

  • शीघ्र खुल रहा है, बिजनौर में…नीलकमल रोड पर आपकी अपनी जगह कृधा आईसक्रीम पार्लर अब एक नए रूप में…

    आलू प्याज, गोभी की पकौड़ी, आलू और पनीर का ब्रेड पकोड़ा, छोले भटूरे, कचौड़ी, पूड़ी सब्जी, खस्ते और चाय कॉफी के साथ ही जलेबी…वो भी बिल्कुल पारिवारिक वातावरण में। बैठने की उचित व्यवस्था…एक बार अवश्य पधारें।

  • बड़ी खबर : पतंजलि योग ग्राम की फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

    हरिद्वार (एजेंसी)। योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि योग ग्राम में ऑनलाइन बुकिंग और इलाज के नाम पर कुछ वेबसाइट के जरिए फर्जीवड़ा किया जा रहा था। ऐसे में अब पतंजलि योगपीठ की शिकायत पर सिडकुल थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    जानकारी के मुताबिक, लोगों को इन फर्जी वेबसाइट के जरिए ईमेल भी किया जा रहा था, जिसमें योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के फोटो भी विज्ञापन के तौर पर लगाये गये थे। पतंजलि योग पीठ ट्रस्ट एवं योग ग्राम के अधिकृत अम्बरीश कुमार निवासी ग्राम औरंगाबाद ने थाना सिडकुल को इस मामले की लिखित शिकायत दी है। योगग्राम के नाम पर फ्रॉड से सावधानी रखें फेसबुक, गूगल आदि पर जालसाज लोग फर्जी अकॉउंट बनाकर योगग्राम के नाम से जालसाजी करके लोगों को ठगते हैं। इस ठगी से बचें और केवल योगग्राम के ऑफिशियल नंबर आपको आस्था पर मिलते हैं। वहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। योगग्राम पंजीकरण pic.twitter.com/Gcck5AQZ3W – स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) February 16, 2022

    पुलिस को दी तहरीर में बताया गया कि योग ग्राम के नाम से फर्जी वेबसाइटों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही इन वेबसाइटों से योग ग्राम में इलाज व कमरा बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। अम्बरीश कुमार का कहना है कि फर्जी वेबसाइट से योग ग्राम की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही जो आर्थिक व वाणिज्यिक लाभ प्रतिष्ठान को मिलना चाहिए, उसको भी उक्त आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी से हड़पा जा रहा है।

    पहले भी हुआ फर्जीवाड़ा : इस बार तो वेबसाइट के जरिए फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, जबकि कुछ माह पहले एसओजी ने पतंजलि ग्राम के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को आगरा से गिरफ्तार किया था। उसके पास से भारी मात्रा में ऐसी फर्जी दवाएं मिली थी, जिसे वह बाबा रामदेव का फोटो लगाकर आसानी से बेच रहा था।

    पुलिस का कहना-सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि ऑनलाइन फर्जीवाड़े की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में अब गहनता से जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • बिजनौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तमिलनाडू सरकार के संप्रदायिक तुष्टिकरण के विरोध में प्रदर्शन कर पूतला फूंका। अभाविप कार्यकर्ताओं ने छात्रा लावण्या को न्याय दिलाने व कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की है। अभावित कार्यकर्ता देशभर में छात्रा लावण्या को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन कर पूतले फूंक रहे हैं।

    इसी क्रम में बिजनौर के शास्त्री चौक पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडू सरकार का पूतला फूंका। इससे पूर्व सभी कार्यकर्ता वर्धमान कॉलेज पर एकत्र हुए। विभाग संयोजक शशिकांत बालियान ने कहा कि तमिलनाडू सरकार ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने लावण्या की आवाज का दबाने का काम किया है। अभाविप लावण्या की लड़ाई के लिए कटिबद्ध है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मित्रविद्या ने कहा कि तमिलनाडू सरकार छात्रों की आवाज दबाने का काम कर रही है। छात्रा लावण्या को न्याय व छात्रों की रिहाई तक उनके संगठन का संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान भास्कर सिंह, आशु पाल, भानु चौधरी, देव चौधरी, ईशान राजपूत, अश्वनी काकरान, पंकज सिंह, प्रवेश राजपूत, जतिन, आकाश चौधरी, गोलू सिंह, कार्तिक विश्नोई आदि उपस्थित रहे।

  • … लेकिन नए कानून यूपी रिकवरी ऑफ डैमेज टू प्रॉपर्टी एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी एक्ट के तहत सरकार कर सकती है कार्यवाही

    नई दिल्ली। सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ जारी रिकवरी नोटिस को यूपी सरकार ने वापस लेने का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को निर्देश दिया है कि रिकवर की गई रकम को वापस किया जाए। ये धनराशि करोड़ों में है। यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ रिकवरी नोटिस और उसके लिए शुरू की गई कार्यवाही को वापस ले लिया गया है। सीएए के खिलाफ 2019 में प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। इस मामले में यूपी सरकार ने रिकवरी नोटिस जारी किया था।

    सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि राज्य सरकार ने जो भी रकम कथित प्रदर्शनकारियों से वसूले हैं, वह रिफंड करे। साथ ही यूपी सरकार को इस बात की इजाजत दे दी है कि वह एंटी-सीएए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ नए कानून यूपी रिकवरी ऑफ डैमेज टू प्रॉपर्टी एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी एक्ट के तहत कार्यवाही कर सकती है।

    इससे पहले यूपी सरकार की अडिशनल एडवोकेट जनरल गरिमा प्रसाद ने कहा कि प्रदर्शनकारियों और सरकार को इस बात की इजाजत देनी चाहिए कि वह क्लेम ट्रिब्यूनल के सामने जाएं। मामले में रिकवर किए गए रकम को वापस करने का आदेश नहीं दिया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने इस दलील को स्वीकार करने से मना कर दिया और कहा कि रिकवरी नोटिस वापस हो चुका है और कार्रवाई खत्म हो गई। यूपी सरकार रिकवर की गई रकम वापस करे, ये रकम करोड़ों में हो सकती है।

    11 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने सीएए कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ यूपी सरकार द्वारा जारी रिकवरी नोटिस पर कड़ी नाराजगी जताई थी। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को आखिरी मोहलत देते हुए कहा था कि वह रिकवरी से संबंधित कार्रवाई को वापस लें और साथ ही चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर कार्रवाई नहीं वापस किया गया तो हम कार्रवाई को खारिज कर देंगे क्योंकि यह नियम के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हमारे आदेश के तहत जो नियम तय है, उसके तहत कार्रवाई नहीं हुई है।

    साभार- इंडेविन टाइम्स, लखनऊ

  • लखनऊ। तहसील मलिहाबाद ग्राउंड में समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा में लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे स्वामी प्रशाद मौर्य का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि समाजवाजदी प्रचार प्रसार तूफान की तरह चल रहा है, जो भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

    आज उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के समर्थन में तमाम नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। पश्चिम से चौधरी चरण सिंह के सपुत्र जयंत सिंह चौधरी, भारतीय सुहेल देव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, अपना दल के कर्षण पटेल, संजय सिंह आदि नेता इस महान गठबंधन में शामिल हुए हैं, जो भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकेगे।

    मौर्य ने कहा कि आप जानते हैं कि मैने भारतीय जनता पार्टी से मंत्री पद से इस्तफ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि मैने बीजेपी सरकार को पाँच वर्षों में पढ़ा, परखा व जाना है। इनका चरित्र दोगला है। योगी ने जो 80 और 20 का नारा दिया था क्या 20 प्रतिशत लोग इस देश के नागरिक नहीं हैं।

    उन्होंने पूछा कि क्या आजादी की लड़ाई में रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां ने अपनी शहादत नहीं दी है, क्या देश आजाद होने के बाद इनकी औलादें, भाई देश में नहीं रह रहे हैं। भारत पाकिस्तान की लड़ाई में योगी जी के बाप दादा तो अंग्रेजों से लड़े ही नही हैं। उन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की है। अब 80, 20 नहीं चलेगा। अब 85 तो हमारा है, 15 में बंटवारा है।

    उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने नौजवानों को धोखा दिया है सरकारी नौकरी देने को कहा था लेकिन इनकी सरकार में एक भी सरकारी भर्ती सही नहीं हो पाई।

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार है। समाजवादी सरकार बनने पर सारे हिसाब लिए जाएंगे।

    वहीं सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है और अपने समाज को भी ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मलिहाबाद में मंडी बनवाई लेकिन भाजपा सरकार ने आज तक उसका उद्घाटन तक नहीं किया।

    हमारी सरकार आने पर माल रोड पर अमानीगंज रेलवे क्रॉसिंग का ओवर ब्रिज बनेगा, जिससे जाम में फंस जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इसके साथ-साथ क्षेत्र में जो सड़कें बदहाल अवस्था में हैं, उनका भी मरम्मत कार्य करवाया जाएगा। सभा समाप्त होने के बाद कार्यकर्ताओं ने मंच पर स्वामी प्रसाद मौर्या का जोरदार स्वागत किया।

  • NIA की बड़ी कार्रवाई, शिमला के SP अरविंद दिग्विजय गिरफ्तार, आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से कनेक्शन का आरोप। 5 अन्य लोग भी गिरफ्त में।

    नई दिल्ली (एजेंसी)। NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से कनेक्शन के आरोप में हिमाचल कैडर के आईपीएस अरविंद दिग्विजय नेगी को गिरफ्तार किया है। इस पुलिस अधिकारी पर खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप है। वहीं, एसपी के अलावा एनआईए ने 5 अन्य लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है। एनआईए के प्रवक्ता से मिली सूचना के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 2011 बैच में पदोन्नत नेगी को पिछले साल छह नवंबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा दर्ज एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनआईए 6 नवंबर 2021 में दर्ज हुए ओवर ग्राउंड वर्कर्स नेटवर्क केस की जांच कर रही है। इसमें लश्कर के आतंकियों को लोकल सपोर्ट मुहैया कराने के मामले की जांच चल रही है। इन आतंकियों को भारत में खौफनाक वारदातों को अंजाम देने के लिए मदद पहुंचाई जाती थी। अब तक एजेंसी ने केस में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान एजेंसी ने आरोपी नेगी की भूमिका संदिग्ध पाई थी। प्रवक्ता ने बताया कि एनआईए से लौटने के बाद शिमला में तैनात नेगी की भूमिका की जांच की गई और उनके घरों की तलाशी ली गई। इसके बाद शिमला के एसपी अरविंद दिग्विजय नेगी की पहचान साबित की गई। अधिकारी पर सीक्रेट दस्तावेजों को लीक करने का भी आरोप है। नेगी ने ओवर ग्राउंड वर्कर्स के साथ इन दस्तावेजों को शेयर किया था, जिसका लश्कर के साथ कनेक्शन है।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। इस वक्त मार्केट में टेलिकॉम कंपनियों में जबरदस्त टक्कर है। जियो से लेकर एयरटेल, वीआई और एयरटेल कई अन्य कंपनियों के बीच लगातार प्रतिस्पर्था देखने को मिल रही है। कभी जियो अपने नए प्लान के जरिए टक्कर देती है तो कभी एयरटेल, लेकिन अब इन दोनों को सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने कड़ी टक्कर देते हुए एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है कि दोनों ही कंपनियों के होश उड़ गए हैं।

    BSNL Rs.666 Plan

    अपने ग्राहकों के लिए BSNL ने बेहद ही कम कीमत में एक नया अर्फोडेबल प्लान उतारा है, यह BSNL 666 Plan है। इस नए BSNL Prepaid Plan के साथ हर रोज 2 जीबी डेटा के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। ये प्लान यूजर्स को 110 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करेगा। इस प्लान के साथ मिलने वाला डेटा हर रात 12 बजे रिसेट हो जाएगा। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा इस प्लान में कई और बेनिफिट्स हैं, जैसे- फ्री PRBT, फ्री जिंग म्यूजिक मेंबरशिप और फ्री हार्डी गेम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस नए प्लान से रीचार्ज के लिए यूजर्स या तो कंपनी के ऑफिशियल रीचार्ज पोर्टल या फिर BSNL सेल्फ केयर ऐप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

    रिलायंस Jio 666 प्लान

    रिलायंस के 666 प्लान की बात करें तो कंपनी इस प्लान के तहत प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी दे रही है। इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा इसमें कई और बेनिफिट्स हैं जैसे- जियो टीवी, जियो सिनेमा के अलावा जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस देता है।

    एयटेल 666 प्लान

    वहीं एयरटेल के 666 वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5 जीबी डेटा के साथ 77 दिनों की वैधता मिलती है। इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिडेट वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। हालांकि, इस प्लान के तहत 30 दिनों का Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन, 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल, Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FasTag पर 100 रुपये का कैशबैक और फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जाता है।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। GST व्यवस्था में व्यापक बदलाव की तैयारी हो रही है, इसके तहत 5%, 12%, 18% और 28% के मौजूदा चार टैक्स स्लैब को घटाकर तीन टैक्स स्लैब में बदला जा सकता है।

    GST में अब तक के सबसे बड़े बदलाव की तैयारी; सिर्फ 3 टैक्स स्लैब होंगे, कई आइटम्स से हटेगा टैक्स छूट

    गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) व्यवस्था में जल्द ही अब तक का सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके तहत जीएसटी की दरों को सरल बनाया जा सकता है और राज्यों की आमदनी बढ़ाने की भी कोशिश की जा सकती है। जीएसटी व्यवस्था 2017 में लागू हुई थी, जिसके बाद राज्यों को टैक्स रेवेन्यू के नुकसान में हुए भरपाई के लिए केंद्र सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाता था। राज्यों को दिया जाने वाला यह जीएसटी मुआवजा इस साल जून में खत्म हो रहा है।

    लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक जीएसटी के नई बदलावों को चरणों में लागू किया जाता है। इन बदलावों में टैक्स छूट में कटौती, जीएसटी टैक्स स्लैब के तहत सिर्फ तीन दरों को लागू करना और कच्चे माल व इंटरमीडियरीज पर टैक्स से जुड़ी विसंगतियों को दूर करना शामिल है। केंद्र और राज्य सरकारें इन प्रस्तावित सुधारों को चरणबद्ध तरीके से लागू कर सकती हैं, ताकि टैक्स में बदलावों को असर वस्तुओं के खपत पर कम से कम पड़ें।

    इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अगुआई वाला मंत्रियों का एक समूह (GoM) के जल्द ही इन बदलावों से जुड़े सिफारिशों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करने वाला है। अंतिम सिफारिशें आगामी जीएसटी काउंसिल की बैठक में ली जाएंगी।

    इन संशोधनों में टेक्सटाइल इंडस्ट्री के टैक्स रेट में बढ़ोतरी भी शामिल है, जो इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर की खामियों को दूर करेगा। इससे पहले 31 दिसंबर को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में टेक्सटाइल और अपैरल इंडस्ट्री के कई आइटम्स पर जीएसटी दर 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने के फैसले को टाल दिया गया था।

    1 जुलाई को मौजूदा GST व्यवस्था के पांच साल पूरे होने पर राज्यों को दिया जाने वाला मुआवजा खत्म हो जाएगा। यह राज्यों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है, लेकिन यह जीएसटी में ढांचागत बदलाव की राह भी खोलेगा। जीएसटी मुआवजा खत्म होने से राज्यों के बजट, खासतौर से बड़े अर्थव्यवस्था वाले राज्यों के बजट पर असर पड़ेगा। इसके चलते राज्यों को विभिन्न आइटम पर टैक्स छूट हटाकर और स्लैब की संख्या को कम करके राजस्व बढ़ाने के नए तरीके खोजने होंगे।


  • बिजनौर। भाकियू कार्यकर्ता 13 फरवरी को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम चंदूपुरा में नितिन सिरोही के हमलावरों के विरुद्ध कार्यवाही न होने से बहुत नाराज हैं। किसान पंचायत के दौरान जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में 4 मार्च को जिला मुख्यालय पर बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी गई है।


    जानकारी के अनुसार किसान यूनियन से जुड़े नितिन सिरोही के साथ ग्राम के बूथ पर कुछ लोगों ने मारपीट की। वहां मौजूद फोर्स ने एक व्यक्ति को पकड़ पुलिस को सौपा था। यूनियन का आरोप है कि नितिन सिरोही के लिखित शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई और सरकारी अस्पताल में घटों बैठने के बाद मेडिकल नहीं किया गया। उल्टे पीड़ित नितिन सिरोही के विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

    एसओ और डॉक्टर के प्रति नाराजगी-
    भाकियू ने आरोप लगाया कि डा० प्रमोद ने 14 फरवरी में भी मेडिकल नहीं किया जबकि दूसरे पक्ष का फर्जी मेडिकल बना दिया गया है। इस कारण कोतवाली देहात थानाध्यक्ष व डा० प्रमोद के विरुद्ध भाकियू में काफी रोष व्याप्त है। ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी समरपाल सिंह ने कहा कि प्रशासनिक आश्वासन के बाद अभी आंदोलन स्थगित किया जा रहा है। साथ ही चेताया कि इस सम्बन्ध में 3 मार्च तक कार्यवाही नहीं की गई तो भाकियू 4 मार्च को जिला मुख्यालय पर घेराव व आन्दोलन के लिए विवश होगी।

  • समर्थकों के साथ गांव गांव जाकर जनता से कांग्रेस प्रत्याशी ने मांगे वोट। बताया कि सरकार बनते ही
    किसानों का क़र्ज़ माफ़ व बिजली बिल हाफ़। छत्राओं को स्मार्ट फ़ोन और स्कूटी दी जाएगी। हर वर्ष 3 गैस सिलेंडर मुफ़्त व महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा के साथ आशा व आंगनबाड़ी बहनों को 10 हजार रुपए व रसोईया का मानदेय 5000 रुपये प्रतिमाह।

    लखनऊ। कांग्रेस पार्टी से 168 मलिहाबाद विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व विधायक इन्दल रावत ने गुरुवार को क्षेत्र के कस्बा मलिहाबाद, अहमदाबाद कटौली, बंजारन खेड़ा चौराहा, तिरगवा, भटपुरवा, दौलतपुर, बांकीनगर, रहीमाबाद, दिलावरनगर, कहला, सिधरवा
    सहित दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क कर कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील की।

    इन्दल कुमार रावत ने जनसंपर्क के दौरान बताया कि
    कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के लिए उन्नति पत्र जारी किया है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही
    किसानों का क़र्ज़ माफ़ व बिजली बिल हाफ़, कोरोना काल का बकाया साफ़ किया जाएगा। किसानों को गन्ने का दाम 400 रुपये प्रति कुंटल, गेहूं व धान 2500 रुपये प्रति कुंटल के दाम से खरीदा जाएगा। छत्राओं को स्मार्ट फ़ोन और स्कूटी दी जाएगी। हर वर्ष 3 गैस सिलेंडर मुफ़्त व महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा के साथ आशा व आंगनबाड़ी बहनों को 10 हजार रुपए व रसोईया का मानदेय 5000 रुपये प्रतिमाह
    का मानदेय दिया जाएगा। विधवा व वृद्धा पेंशन 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये की जाएगी। किसानों को आवारा पशुओं से फसल नुक़सान की भरपाई प्रति एकड़ 3000 रुपये मुआवज़ा के रूप में दिया जाएगा। सफ़ाई कर्मियों को नियमित किया जाएगा। ग्राम प्रधानों का वेतन 6000 रुपये प्रतिमाह होगा। चौकीदारों का वेतन भी 5000 रुपये प्रतिमाह किया जायेगा। स्वास्थ्य सेवाओं के बजट में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। शिक्षकों के 2 लाख खाली पदों को भरा जाएगा। अनुसूचित जाति के छात्रों व अनुसूचित जनजाति के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ़्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांग पेंशन 500 से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस के उन्नति पत्र की सराहना करते हुए इन्दल कुमार रावत को वोट देकर विधायक बनाने की बात कही।

  • नई द‍िल्‍ली (एजेंसी)। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से बच्‍चों के ल‍िए रोड सेफ्टी की नई गाइडलाइंस जारी की गई है। इसके बाद से अब बाइक पर 9 महीने से चार साल तक के बच्‍चों को सफर करवाने के लिए लोगों को नई गाइडलाइंस का पालन करना होगा। वहीं, नियमों का पालन न करने वाले को जुर्माना भरना पड़ सकता है। 

    Children on Motorcycle: What Are the Govt's New Draft Rules for Their  Safety?

    नए नियमों के मुताबिक 9 महीने से 4 साल तक के बच्चों के बाइक पर सफर करने के दौरान सेफ्टी हार्नेस लगाना जरूरी होगा। सेफ्टी हार्नेस हल्का, वॉटरप्रूफ और कुशन से लैस होना चाहिए, ज‍िसमें बच्‍चे को आराम म‍िल सके। साथ ही इसकी क्षमता 30kg तक भार वहन करनी की होनी चाह‍िए। इसके साथ ही बच्चों को बाइक पर सफर करने के दौरान उनके नाप का हेल्मेट भी लगाना होगा। बच्चों के साथ बाइक पर यात्रा के दौरान अध‍िकतम स्पीड 40 km/hr से अधिक नहीं होनी चाह‍िए। हालाँकि, बच्चों के हेल्मेट के लिए BIS अलग से स्टैंडर्ड जारी करेगा। तबतक छोटे हेल्मेट, या साइकिल हेल्मेट का प्रयोग किया जा सकता है।

  • डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के कुर्ला पश्चिम में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों के लिए कब्रिस्तान तक शव ले जाने के लिए रेलवे प्लेटफॉर्म से गुजरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। कुर्ला पूर्व इलाके में रेलवे स्टेशन के करीब स्थित कुरैश नगर के कब्रिस्तान में पहुंचने के लिए रेलवे के पुल और प्लेटफॉर्म से होकर जाना पड़ता है। सोशल मीडिया पर कुर्ला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से शव यात्रा निकाले जाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

    स्थानीय लोग लंबे समय से इस परेशानी से दो चार हैं लेकिन एक अदद पुल बनाने को लेकर मुंबई महानगर पालिका और रेलवे के बीच जिम्मेदारी एक दूसरे पर धकेलने का खेल जारी है और यह मामला कई सालों से प्रलंबित है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा कर रहे हैं कि मुस्लिम समाज के लोग जबरन प्लेटफॉर्म से गुजर रहे हैं।  

    स्थानीय नगरसेवक कप्तान मलिक ने कहा कि मुंबई महानगर पालिका ने पुल का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। यहां तक कि मार्च 2019 में रेलवे को 8 करोड़ 64 लाख रुपए के चेक भी दे दिया गया है। इसके बावजूद अब तक पुल बनाने का काम शुरू नहीं हो पाया। वहीं स्थानीय शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर ने कहा कि यह बात सही है कि मुस्लिम समाज काफी समय से इस समस्या से जूझ रहा है लेकिन मैं इसे हल करने के लिए काफी प्रयास कर रहा हूं। जिस जगह पुल बनाया जाना है वहां कुछ झोपड़े हैं जिन्हें हटाया जाना है। इसलिए यह मुद्दा प्रलंबित है लेकिन जल्द ही इस समस्या को हल कर लिया जाएगा। 

    मुस्लिम समाज के पास विकल्प नहीं 

    वही मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि यह बात सही है कि मुस्लिम समाज के लोग रेलवे पुल और स्टेशन के रास्ते शव लेकर कब्रिस्तान तक जाते हैं, लेकिन यह संवेदनशील मुद्दा है और फिलहाल उनके पास कोई विकल्प नहीं है। इसलिए मामले में कार्रवाई नहीं की जाती, लेकिन रेलवे की ओर से स्थानीय प्रशासन और पुलिस को पहले ही सूचना दे दी गई है कि इस परेशानी को हल करने पर ध्यान दिया जाए। स्थानीय रहिवासी लतीफ शेख ने कहा कि कुर्ला पश्चिम में आसपास कोई कब्रिस्तान नहीं है इसलिए लोगों को मजबूरी में कुर्ला पूर्व में स्थित कब्रिस्तान जाना पड़ता है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन को लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए जितनी जल्द हो सके कोशिश करनी चाहिए। 

    सोशल मीडिया पर पोस्ट 

    सोशल मीडिया पर रेलवे प्लेटफॉर्म से शव ले जाते हुए लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है, हालांकि कुछ शरारती तत्व इस दावे के साथ वीडियो पोस्ट कर रहे हैं कि मुस्लिम समुदाय के लोग जबरन प्लेटफॉर्म से शव ले जा रहे हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 

  • लखनऊ। रहीमाबाद किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुक्की एलेविन रहीमाबाद व सारिक एलेवन के बीच कडा मुकाबला हुआ, जिसमें सारिक एलेवन की जीत हुई।

    विजेता टीम को सुरेन्द्र कुमार उर्फ सोनू कनौजिया ने सोलह हजार रुपए नकद व ट्रॉफी, उपविजेता टीम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज यादव ने आठ हजार रुपए नकद व ट्राफी देकर सम्मानित किया। रहीमाबाद में रहीमाबाद किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें बालामऊ, महमूद नगर, संडीला सहित कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। लीग मुकाबले में मुक्की एलेवन रहीमाबाद व सारिक एलेवन ने फाइनल में जगह बनाई। बुधवार को हुए फाइनल मुकाबले में मुक्की एलेवन ने जीत के लिए बारह ओवर में 91 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे सारिक एलेवन ने आठ ओवर में पूरा कर लिया। फाइनल मैच में मलिंगा को मैन आफ द मैच दिया गया। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज रहमान आफाक, बेस्ट बैटमैन आसिफ, अच्छे बालर मुफीज गाजी, बेस्ट कैच बब्लू को नकद सहित ट्राफी दी गई।

    इस अवसर पर पूर्व प्रधान सहिजना संतोष यादव, आरिफ, पूर्व प्रधान दौलतपुर सुलेमान बेग, आसिम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उस्मान हुसैन, पवन यादव, प्रदीप कुमार, पूर्व बीडीसी आफाक हुसैन, सपा के विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। टूर्नामेंट का आयोजन व संचालन अजमी आफाक ने किया।

  • लखनऊ। 168 विधानसभा मलिहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी इन्दल कुमार रावत चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव जाकर वोटरों से जनसंपर्क लगातार कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता का इंदल रावत को भरपूर सहयोग भी मिल रहा है।

    इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक इन्दल रावत ने क्षेत्र के नत्थाखेड़ा, धनाखेड़ा, माल, गुमसेना, नबीपनाह, देवरी डांडा रामनगर, बाजार गांव, शंकरपुर, दिघारा, हन्नी खेड़ा, बसहरी, अटरिया सहित अन्य क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर वोट मांगा और भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

    2012 के बाद अब 2022 भी
    जनसम्पर्क के दौरान श्री रावत ने बताया कि वह प्रियंका गांधी के नेतृत्व में मलिहाबाद क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद मांग रहे है। जैसे पूर्व में 2012 में हमें मलिहाबाद की जनता ने विधानसभा पहुंचाया वैसे ही 2022 में कांग्रेस की सरकार होगी।

    उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग महिला उत्पीड़न, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा की बदहाली का दंश झेल रहे हैं। वह कभी 70 वर्षों में नहीं हुई। आजादी के बाद से आज तक संसाधनों को कांग्रेस ने उपलब्ध कराया।

    कहा कि जिस प्रकार से सरकार निजीकरण कर रही है और महंगाई चरम पर है, धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है, वह सही नही है। अब मलिहाबाद की जनता कट्टरपंथी की राजनीति करने वालों को सबक सिखाने को तैयार है।

  • मलिहाबाद,लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तहसील ग्राउंड में आयोजित जनसभा में विपक्ष पर तंज कसते हुए अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों और उपलब्धियों के बारे में बताया। कहा कि हमने गुंडाराज को खत्म किया है। सपा सरकार में गरीब और मजदूरों पर अत्याचार होते थे। आज इस सरकार में सभी लोग स्वतंत्र हैं। एक बार फिर आप भारतीय जनता पार्टी को अपना कीमती वोट देकर विजय बनाएं और मलिहाबाद विधानसभा सीट से जयदेवी कौशल के लिए अपना वोट दें। इस दौरान उन्होंने मलिहाबाद की दशहरी का बखान करते हुए बताया पूरे विश्व में यहां की दशहरी मशहूर है। इसलिए मलिहाबाद की यह सीट भी पूरे देश में मशहूर है। रक्षा मंत्री ने कहा सदन में आप लोग भाजपा का विधायक जिता कर भेजिए। 20 हजार हेक्टेयर में आम पैदा किया जाता है। इतना आम देश मे कहीं नहीं होता है। क्षेत्र का बहुत बड़ा नाम है, इसलिए क्षेत्र का नाम डूबना नहीं चाहिए। जय देवी के जीतने के बाद हम फिर आपकी आम की दावत खाने जरूर आएंगे। उन्होंने कहा आपके क्षेत्रीय सांसद के क्षेत्र में अब ब्रह्मोस मिसाइल बनने लगी है। साथ ही उत्तर प्रदेश में गोली के साथ-साथ गोला भी बनने लगा है। इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर से हटाई गई धारा 370, अयोध्या में भव्य राम मंदिर, एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया।

    रक्षा मंत्री के संबोधन से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से समझाया। विधायक जयदेवी कौशल ने भी जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में कुंवर बलवीर सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि काकोरी लल्लू यादव, ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा, संयोगिता सिंह चौहान, अरुण प्रताप सिंह, अंजू सिंह, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र अवस्थी, महामंत्री आशीष द्विवेदी, विधानसभा संयोजक जय गोविंद अवस्थी, सभासद सौरभ यादव, राजेश लोधी, सभासद प्रमोद शर्मा, तारीफ खान, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद शर्मा, मूलचंद यादव सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • बिजनौर। कोतवाली देहात में कल होने वाली किसानों की महापंचायत के लिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव में संपर्क साधना शुरू कर दिया है। किसान नेताओं ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया।

    बताया गया है कि दो दिन पूर्व ग्राम प्रधान सहित पांच लोगों ने थाना क्षेत्र के गांव चंदुपुरा निवासी भाकियू के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही पुत्र देवराज सिंह के साथ जमकर मारपीट की थी। हमलावरों में से एक व्यक्ति ने नितिन सिरोही के ऊपर फायरिंग भी की थी। नितिन सिरोही व उसके परिजनों ने नितिन पुत्र मानसिंह को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने नितिन को रात भर थाने में बैठाए रखा तथा सुबह को बिना किसी कार्य के ही उसे छोड़ दिया था इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी नितिन सिरोही व उसके परिजनों के खिलाफ जान से मारने के संबंध में एक तहरीर थाने में सौंपी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था।

    सत्ता पक्ष का दबाव!- भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी दिगंबर सिंह का आरोप है कि सत्ता के दवाव में आकर पुलिस ने दूसरे पक्ष का फर्जी मेडिकल करवाया तथा दूसरे पक्ष की ओर से झूठी एफआईआर दर्ज की गई है। भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी दिगंबर सिंह ने 17 फरवरी को उक्त प्रकरण सहित थाने व स्वास्थ्य केंद्र में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों की महापंचायत का आह्वान किया है। महापंचायत को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय किसान नेताओ ने दर्जनों गांव का तूफानी दौरा किया। उन्होंने किसानों से महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। क्षेत्र का दौरा करने वालों में समरपाल सिंह, मुनेश, मानवीर, मुकुल त्यागी, बंटी, अनुज तोमर, विकास, रसीद, रोहित, जितेंद्र, डॉ योगेंद्र सिंह, महेश प्रधान, रामेन्द्र, ओमप्रकाश, आसाराम, मुन्नू, निर्मित, नामेन्द्र, राहुल, नागेंद्र, सबु प्रधान, पुरन सिंह, धर्मपाल सिंह आदि किसान शामिल रहे।

    भाकियू नेता का आरोप- भाकियू नेता दिगंबर सिंह का आरोप है कि जिस हमलावर को पीड़ित व उसके परिजनों ने सही सलामत पकड़कर पुलिस को सौंपा था। अचानक 10 घंटे बाद उसकी तबीयत कैसे खराब हो गई, जिसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया तथा उसका फर्जी मेडिकल भी तैयार कर दिया गया। आरोपित व्यक्तियों ने पुलिस व डॉक्टर से हमसाज होकर पीड़ित के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।

  • नोएडा से बड़ी खबर ,पंखुड़ी पाठक को मोर्फ फोटो के नाम पर ब्लैकमेल करने की कोशिश, रवि किशन की फेक आईडी से मिली धमकी

    नोएडा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर पंखुड़ी पाठक ने चुनाव लड़ा। पंखुड़ी पाठक को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक नियुक्त किया है। वह इस समय फिरोजाबाद में चुनाव प्रचार कर रही हैं, लेकिन अब चुनाव के बाद पंखुड़ी पाठक को लोग परेशान करने लगे हैं। उनको ट्विटर और अन्य सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से परेशान किया जा रहा है। इस बात की शिकायत पंखुड़ी पाठक के समर्थकों ने पुलिस को दी है।

    सैकड़ों अकाउंट किए ब्लॉक”

    पंखुड़ी पाठक ने टीम से बात करते हुए बताया, “चुनाव होने के बाद उनके लिए ट्विटर अकाउंट पर कुछ लोग लगातार लोग अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोग उनके पोस्ट पर अपशब्द लिख रहे हैं। उन्होंने काफी सारे ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक भी कर दिया है, लेकिन उसके बावजूद भी लगातार उनको परेशान किया जा रहा है।” पंखुड़ी पाठक का आरोप है कि कुछ लोग उनसे सोशल मीडिया पर बोल रहे है कि जितने अकाउंट ब्लॉक करने हैं कर लो। पंखुड़ी पाठक ने अभी तक सैकड़ों ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं, उसके बावजूद भी उनको परेशान किया जा रहा है।

    मॉर्फेड फोटो वायरल करने के नाम पर मिली धमकी

    पंखुड़ी पाठक ने बताया, “एक अकाउंट द्वारा मेरी मॉर्फेड फोटो फैलाई जा रही हैं और बैंक अकाउंट डिटेल देकर लिखा गया है कि अगर एक लाख रुपए नहीं जमा किए तो मॉर्फेड फोटो आगे भी फैलाई जाएगी। यह जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी शेयर की है, जिस पर रवि किशन का फोटो पीएम मोदी के साथ लगा हुआ है और यह आईडी फेक है।

    भाजपा आईटी सेल पर लगाए आरोप

    पंखुड़ी पाठक ने बातचीत के दौरान भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “यह सब भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल का काम है। भाजपा आईटी सेल द्वारा ही अलग-अलग अकाउंट से उनको परेशान किया जा रहा है। उनकी ट्विटर आईडी पर भद्दे-भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं। मैंने काफी सारे फर्जी ट्विटर अकाउंट ब्लॉक भी कर दिए हैं, लेकिन उसके बाद भी मुझको परेशान किया जा रहा है।” पंखुड़ी पाठक ने पुलिस कमिश्नर नोएडा और नोएडा पुलिस को टैग करते हुए शिकायत की है।

    उन्होंने ट्विटर से ऐसे हैंडल्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है. मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त (महिला और बाल सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने कहा कि पुलिस को शिकायत मिली है और साइबर सेल ने इस पर काम शुरू कर दिया है.

    उन्होंने कहा, “हम इस तरह की शिकायतों का बहुत तत्परता से संज्ञान में लेते हैं और जल्द से जल्द अपराधी का पता लगाने की कोशिश जारी है.” अधिकारी ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपियों के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

    कौन हैं पंखुड़ी पाठक- वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट हैं। नॉएडा की रहने वाली हैं व उनकी राजनैतिक कर्मभूमि उत्तर प्रदेश है। पंखुड़ी ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में छात्र राजनीति से की। पंखुड़ी पाठक सामाजिक मुद्दों को हमेशा गंभीरता से उठती रही हैं।

  • बिजनौर। नूरपुर में संत रविदास प्रेमसभा कमेटी के तत्वावधान में मोहल्ला रविदास नगर स्थित रविदास धर्मशाला पर हवन पूजन के उपरांत श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी कीर्तन दरबार सजाया गया। पंथ के विद्वान प्रचारकों ने संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया। इस दौरान सेवादारों को सम्मानित किया गया।


    मंगलवार को पूर्वांह तीन बजे शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी की अगुवाई में निकाली शोभायात्रा में संत रविदास, मीराबाई, डॉ. आंबेडकर, भारत माता आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा पंजाब का बीन बाजा, ढोल और अखाडा दल शामिल रहे। शोभायात्रा के साथ साथ महिलाओं का जत्था भजन कीर्तन गुणगान कर चल रहा था। नगर के सुप्रसिद्ध बैंड बाजों की थाप पर युवा थिरकते चल रहे थे। इस दौरान नगर में मुख्य मार्गों पर शोभायात्रा का जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा के आयोजन में कमेटी के राम सिंह,रिटायर्ड फौजी चेतराम सिंह, मास्टर बाबूराम, सचिव नितिन रवि, विपिन कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, राहुल कुमार के अलावा डा.गोपाल सिंह, लेखपाल ब्रहम सिंह, सभासद सुशील कुमार पप्पू, भाजपा नेता प्रेमपाल सिंह रवि, विनोद कुमार रवि आदि का योगदान रहा। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा।

  • बिजनौर। नूरपुर के फतेहाबाद रोड पर विकास कॉलोनी में नवनिर्मित मकान के लिंटर का ढुल्ला खोलते समय एक मजदूर करीब 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।


    जानकारी के अनुसार अमरोहा जनपद के गांव पत्थर कुटी थाना धनोरा निवासी 32 वर्षीय नेपाल सिंह पुत्र भूप सिंह फतेहाबाद मार्ग स्थित सुनील कुमार के नवनिर्मित मकान में मजदूरी पर काम कर रहा था। सुनील कुमार के इस नवनिर्मित मकान के निर्माण का ठेका गांव पत्थर कुटी धनोरा के ही रामपाल पुत्र बलवीर सिंह ने ले रखा था। मंगलवार को नेपाल सिंह उक्त मकान की दो मंजिला इमारत का लिंटर खोल रहा था। करीब 1:00 बजे वह लिंटर खोलते समय करीब 20 फीट नीचे स्थित सड़क पर आकर धड़ाम से गिर गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में नेपाल को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मृतक के परिजन सरकारी अस्पताल पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। मृतक के भाई राजेश की ओर से घटना के संबंध में थाने में लिखित तहरीर दी गई है। मृतक अपने पीछे पत्नी एवं दो पुत्रों को रोते बिलखते छोड़ गया।

  • उरई (जालौन)। भाजपा निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी छोटे सिंह चौहान ने अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भ्रमण किया।

    गठबंधन के प्रत्याशी छोटे सिंह चौहान ने ग्राम चुर्खी, नादमी छोटी, नाडमी बड़ी, रिनिया, अभेदेपुर, लौना, पिथऊपुर, दमशश, मलथुआ, भिवारी, जहटौली, जखा, मड़ैया छोटी, मड़ैया बड़ी, मघापुर, रामपुर व जितापुर में संपर्क कर वोट की अपील की।

  • update big breaking : चारा घोटाले में लालू दोषी करार, सजा का एलान 21 फरवरी को

    रांची (एजेंसी)। चारा घोटाले केस में CBI कोर्ट ने बिहार के पूर्व सीएम और राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है। डोरंडा कोषागार केस में कोर्ट का फैसला आया है। सजा का एलान 21 फरवरी को किया जाएगा।

    डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का चारा घोटाले से जुड़ा पांचवा मामला है। इस मामले को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सबसे अधिक 139.5 करोड़ रुपये की यहां से निकासी हुई थी। इससे पहले चाईबासा के दो, देवघर और दुमका कोषागार से जुड़े एक-एक मामले पर अदालत सजा सुना चुकी है। लालू प्रसाद इन मामलों में सजायाफ्ता हैं। फिलहाल जमानत पर हैं।

    डोरंडा कोषगार मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद समेत 75 आरोपी को दोषी करार दिया है। मामले में 99 आरोपियों में से 24 को बरी किया गया। दोषियों को 18 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी।

  • माघ मास की  पूर्णिमा तिथि को माघी पूर्णिमा कहते हैं। इस वर्ष माघी पूर्णिमा 16 फरवरी को है। माघ पूर्णिमा को स्नान, दान एवं यज्ञ का बड़ा महत्व है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन देवतागण गंगा स्नान के लिए तीर्थराज प्रयाग की धरा पर आते हैं। इसी दिन माघ स्नान का अन्तिम स्नान होता है और इसी के साथ कल्पवास समाप्त होता है। पूर्णिमा तिथि 15 फरवरी की रात्रि 9:42 से प्रारंभ होकर 16 फरवरी की रात्रि 10:25 पर समाप्त होगी। पदम् पुराण में माघ स्नान का महत्व बताते हुए महादेव ने कहा है कि चक्र तीर्थ में श्री हरि का और मथुरा में श्री कृष्ण का दर्शन करने से मनुष्य का जो फल मिलता है वहीं माघ मास में स्नान करने से फल मिलता है।

    माघ पूर्णिमा के दिन गंगा तट या किसी तीर्थ स्नान के सरोवर या नदी तट पर स्नान करने का विशेष महत्व है। इस दिन गाय, तिल, गुड़, कपास, घी, लडडू , फल, अन्न एवं कम्बल के दान करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करनी चाहिए। पितरों का श्राद्ध भी करना चाहिए। मान्यता के अनुसार माघ पूर्णिमा पर प्रातःकाल स्नान करने से रोगों का नाश होता है। दान करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाली तमाम बाधाएं दूर होती हैं। देवताओं का विशेष आर्शीवाद प्राप्त होता है। माघी पूर्णिमा पर स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

     – ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल, स्वास्तिक ज्योतिष केन्द्र, अलीगंज, लखनऊ

  • सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया ने फीता काटकर किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

    लखनऊ। मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मिर्जागंज चौराहे स्थित सपा पार्टी चुनाव कार्यालय का सोमवार को नगर पंचायत मलिहाबाद की अध्यक्ष असमत आरा खां के पुत्र पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि अहसन अजीज खां व प्रत्याशी सोनू कन्नौजिया ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन फीता काट कर किया।

    इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुये चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि भाजपा सरकार मे किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। मंहगाई चरम पर पहुंच गयी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही किसानों को मुफ्त खाद, डीजल, पेट्रोल दिया जायेगा।

    सभा को सम्बोधित करते हुये अहसन अजीज खां ने कहा कि नौजवानों के पास रोजगार नहीं हैं, उन्हें रोजगार पाने के लिये लाठियां खानी पड़ रही हैं। सपा सरकार बनते ही रोजगार युवकों को दिये जायेंगे। भाजपा ने विगत क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव में नंगा नाच कर अपने प्रमुखों को जिताया है।

    उन्होंने कहा कि पेंशन बहाली करने के साथ रोजगार के रास्ते खोले जायेंगे। देश का किसान, नौजवान, व्यापारी वर्ग भाजपा सरकार से तंग आ चुका है। मोदी योगी सरकार ने नोटबंदी कर भारत को लूटने का काम किया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि आगामी 23 फरवरी को मतदान अधिक से अधिक करायें, साथ ही किसानों, नौजवानों विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें, जिससे एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा सके।

    इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जय सिंह जयन्त, विधानसभा अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, पूर्व महासचिव राशिद अली, जिला महासचिव शब्बीर खां, प्रभारी वासुदेव सिंह, मोईन खां, शहजाद खां,नागेन्द्र यादव सहित सैकडों सपाई मौजूद रहे।

  • अटेवा nmops की मांग अर्धसैनिकों को शहीद का दर्जा दे एवं पुरानी पेंशन बहाली की जाए- विजय बन्धु

    लखनऊ। आज 14 फरवरी को पुलवामा शहीदों की बरसी पर पूरा देश उन अमर शहीदों को नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। ये हमारे ऐसे अर्द्धसैनिक बल के जवान हैं, जिनके बलिदान के बाद हम उन्हें शहीद कहते हैं लेकिन हमारी सरकार उन्हें शहीद का दर्जा नहीं देती है। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा/NMOPS के द्वारा पुलवामा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जा रहा है तथा आज 14 फरवरी को NMOPS के द्वारा ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से कैम्पेनिंग की जा रही है कि अर्द्धसैनिक बल के जवानों को शहीद का दर्जा मिले और उनकी पुरानी पेंशन बहाल की जाए। NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने पुलवामा शहीदों को नम आँखों से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए देश के प्रधानमंत्री से मांग किया कि पुलवामा शहीदों को शहीद का दर्जा दिया जाए। साथ ही अर्द्धसैनिक बल के जवानों को पुरानी पेंशन देकर राष्ट्रवाद के राष्ट्रधर्म का पालन किया जाए। बंधुजी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि जिन अर्द्धसैनिक बल के कारण हम और हमारा देश सुरक्षित रहते हैं यदि उन्हें हम शहीद का दर्जा न दे पायें और न उन्हें पुरानी पेंशन दे पायें तो ये कौन सा राष्ट्रवाद है?

    अटेवा के प्रदेश महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि देश व प्रदेश की वर्तमान सरकार तानाशाह हो चुकी हैं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जिन शिक्षक, कर्मचारी और अर्धसैनिक बल के सहारे पूरा देश विकास के रास्ते पर है और सुरक्षित है, उन्हीं के हक को छीनकर वर्तमान सरकार पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने का कार्य कर रही है। अटेवा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि आज अटेवा ने पुलवामा शहीदों एवं अर्द्धसैनिक बल के जवानों को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप पर एक अभियान के तहत कैम्पेनिंग किया और उनके हक के लिए आवाज उठाई।

  • लखनऊ। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ द्वारा प्रदेश व्यापी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में महासंघ द्वारा बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में एक बैठक कर आज के ही दिन 14/2/2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। साथ ही उनके परिवार को पेन्शन न मिलने पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी को मतदान करने एवं अपने मताधिकार का उपयोग करने के बारे में बताया गया।

    इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण/प्राइवेटाइजेशन/ आउटसोर्सिंग बंद करने की बात प्रमुखता से करने वाली राजनीतिक पार्टी को ही सभी आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट देकर सरकार बनाने हेतु अपनी-अपनी इच्छा प्रकट की। साथ ही साथ चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में हो रहे निजीकरण एवं संविदा पर रखे गए लोगों को परमानेंट करने की भी बात की गई। कार्यक्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के लगभग सभी संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। केके सचान, श्रवण सचान, रजत, सुनील, कपिल, सत्येन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, महेंद्र श्रीवास्तव,आईनिस चार्ल्स, मंजीत कौर, रेनू दूबे, शशि सारस्वत, स्मिता, हुस्ना ख़ातून, मीना, रेनू पटेल, कनक, देवरती, प्रीती आदि मौजूद रहे! प्रधान महासचिव चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश अशोक कुमार ने धन्यवाद दिया।

  • लखनऊ। वन सुरक्षा बल की टीम ने मोहनलालगंज रेंज के अन्तर्गत गोसाईंगंज मार्ग पर नाकेबन्दी कर एक पिकप वाहन से छह बोरों में 318 कछुआ वन्य जीव बरामद
    किये हैं। एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार होने में कामयाब हो गया। डीएफओ लखनऊ की रणनीति से यह कामयाबी हासिल की गई।

    सोमवार को विश्वरत सूत्रों से ज्ञात हुआ कि जनपद उन्नाव के मोहान-हसनगंज से कछुवा वन्य जीवों को पिकप पर लोड कर मोहान लखनऊ मार्ग द्वारा सुल्तानपुर ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर डीएफओ लखनऊ डा. रवि कुमार सिंह द्वारा प्रभावी रणनीति बनाते हुए प्रभारी वन सुरक्षा को कछुआ वन्य जीवों को रेस्क्यू करते हुए अभियुक्तों को पकड़ने के निर्देश दिये गये। डीएफओ लखनऊ के निर्देशन में एक टीम लखनऊ मोहान रोड पर लगाकर नाकेबन्दी की गयी। वन सुरक्षा बल की टीम द्वारा मोहनलालगंज रेंज के अन्तर्गत गोसाईंगंज मार्ग पर नाकेबन्दी की गयी, इस दौरान एक पिकप वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी-36-9217 आते हुए दिखायी पड़ा। उसे रोककर तलाशी ली गयी, जिसमें छह बोरों में 318 कछुआ वन्य जीव बरामद
    किये गये। तलाशी के दौरान एक अभियुक्त भीड़ का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा। दूसरे अभियुक्त माइकल पुत्र नवालिया, निवासी ग्राम गांधीनगर, थाना जगदीशपुर, जनपद अमेठी को पकड़ लिया गया। अभियुक्त ने बयान दिया कि कछुआ वन्य जीवों को जनपद उन्नाव के
    मोहान से लोड कर सुल्तानपुर ले लाया जा रहा था।

    पकड़े गये कछुआ वन्य जीवों को सुरक्षित लाकर मोहनलालगंज रेंज कार्यालय परिसर में रखा गया। वन्य जीव अपराध में प्रयुक्त एक पिकप वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या-यूपी-36-9217 को विभागीय अभिरक्षा में लेते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी, मोहनलालगंज द्वारा रेंज केस इजरा कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने व न्यायिक अभिरक्षा में कारागार भेजने की कार्यवाही नियमानुसार
    की जा रही है। अभियुक्तों से बरामद किये गये कछुआ, वन्य जीव Indian soft-shelled turtle
    (Lissemys punctata) प्रजाति के वन्य जीव हैं, जो वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 में निहित
    प्राविधानों के अन्तर्गत श्रेणी-| भाग-2 में अनुसूचीबद्ध है।

    उल्लेखनीय है कि कछुवा वन्य जीव पर्यावरण व
    जल संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान देते हैं। इस प्रजाति के कछुआ वन्य जीव प्रायः सई नदी एवं गोमती
    नदी में प्रवास करते हैं। उक्त कार्यवाही में क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहनलालगंज अरविन्द मिश्रा, प्रभारी वन
    सुरक्षा बल सतीश वर्मा, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहनलालगंज अमित सिंह, वन दरोगा एवं
    दीपक कनौजिया वन रक्षक आदि सम्मिलित रहे।

  • Govt Bans 54 Chinese Apps: भारत सरकार की चीन पर डिजिटल स्ट्राइक, बैन किये 54 चीनी ऐप्स

    राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार ने 54 चीनी ऐप्स (54 Chinese Apps Bans) पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। ये सभी 54 चीनी ऐप्लिकेशन जो देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं इस कारण उन्हें भारत में बैन कर दिया गया है।

    भारत सरकार ने बैन किए 54 चीनी ऐप्स

    समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों का हवाला देते हर बताया है, सरकार का मानना है कि ये 54 चीनी ऐप भारतीयों की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं इस कारण उन्हें बैन किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) औपचारिक रूप से भारत में इन ऐप्स के संचालन पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी करेगा।

    जिन ऐप्स को भारत में बैन किया जा रहा है उनमें स्वीट सेल्फी एचडी (Sweet Selfie HF), ब्यूटी कैमरा (Beauty Camera), म्यूजिक प्लेयर (Music Player), म्यूजिक प्लस (Music Plus), वॉल्यूम बूस्टर (Volume Booster), वीडियो प्लेयर मीडिया ऑल फॉर्मेट (Video Player Media All Format), वीवा वीडियो एडिटर (Viva Video Editor), नाइस वीडियो बायदु (Nice Video Baidu), ऐपलॉक (AppLock), ड्युअल स्पेस लाइट (Dual Space Lite), और एस्ट्राक्राफ्ट (AstraCraft) जैसे ऐप्स शामिल हैं।

    इनमें से अधिकांश ऐप Tencent, अलीबाबा और गेमिंग फर्म NetEase जैसी प्रमुख चीनी टेक्नोलॉजी फर्मों के हैं। इन सभी चीनी टेक्नोलॉजी फर्मों ने या तो उन ऐप्स को “रीब्रांडेड या रीक्राइस्ट” कर दिया है, जिन्हें 2020 में केंद्र द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था। सूत्रों ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeITY), जिसने पहले 2020 में चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था, ने Google Play Store को इन एप्लिकेशन को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि एमईआईटीवाई ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69A द्वारा निहित शक्तियों के माध्यम से इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए हैं।

  • बिजनौर जिले की आठों विधानसभाओं पर विधायक चुनने के लिए हुआ मतदान। तमाम जागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ ही मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए बनाए गए थे सेल्फी पॉइंट।

    सूना पड़ा जिला मुख्यालय बिजनौर का डाकघर चौराहा

    बिजनौर। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में जिला बिजनौर में मतदान हुआ। इस कारण बिजनौर शहर का मुख्य चौराहा डाक घर पर सन्नाटा पसरा पड़ा रहा। शहर का बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा।

    पर्ची के लिए परेशान हुए मतदाता-
    विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में जिला बिजनौर में हुए मतदान में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई। कुछ जगह मतदाताओं की पर्ची न पहुंचने पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

    एडीजीए समेत डीएम व एसपी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। सुबह 7:00 बजे से धीमी गति के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। डीएम व एसपी ने विभिन्न मतदान बूथों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विभिन्न प्रत्याशी भी मतदान की स्थिति देखते रहे। हालांकि कुछ मतदान बूथों पर पर्ची न मिलने या लिस्ट में नाम न होने के कारण मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए परेशान होते देखे गए। सदर विधानसभा सीट के कई मतदान बूथों को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। वोट करने के बाद फोटो लेने के लिए मतदाताओं के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए। वोट करने के बाद उत्साहित मतदाताओं ने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली।

  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के तहत नौ जिलों की 55 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस बीच एएनआई न्‍यूज एजेंसी को दिए एक इंटरव्‍यू में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने यह कहकर चौंका दिया कि आजम खान जेल से बाहर आएं यह खुद अखिलेश यादव नहीं चाहते। आजम बाहर आए तो अखिलेश की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी।
    एक सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव ईमानदारी से बताएं कि वे क्‍या चाहते हैं। सीएम योगी ने कहा कि वैसे आजम खान का मामला न्‍यायालय में लंबित है। इसमें राज्‍य सरकार का कोई दखल नहीं है। राज्‍य सरकार सिर्फ कोर्ट द्वारा पूछे जाने पर सही तथ्‍य सामने रख देती है। एक अन्‍य सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि नए भारत में विकास सबका होगा लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं। सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है। नया भारत संविधान के अनुरूप चलेगा, शरीयत के अनुरूप नहीं। मैं स्पष्टता से कह सकता हूं कि गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा।

    मुकदमे भाजपा के समय तो नहीं हुए

    चुनाव के समय विपक्ष से जुड़े लोगों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसि‍यों की कार्रवाई पर एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि अखिलेश जी के खानदान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला है, क्या ये बीजेपी की सरकार के समय हुआ था? 2013 में तो बीजेपी की सरकार भी नहीं थी। इनके खिलाफ और भी बहुत सारे मामले हैं, क्या ये बीजेपी के कारण हुआ है?

  • बिजनौर (श्रीजी एक्सप्रेस)। पुलिस प्रशासन की संवेदनशील अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पैनी नजर। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के इर्द गिर्द ड्रोन कैमरे उड़ा कर रखी जा रही पैनी नजर। दूसरे चरण की वोटिंग के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह। लगी है लंबी कतारें। महिलाओं बुजुर्गों ने भी किया अपने मत का प्रयोग। नव युवाओं में वोट डालने को लेकर उत्साह का माहौल।

    बिजनौर में आठों सीटो पर हुआ कुल मतदान 66.73

    17-नजीबाबाद – 68.21
    18-नगीना – 65.43
    19-बढ़ापुर – 66.84
    20-धामपुर – 67.42
    21-नहटौर – 65.55
    22-बिजनौर – 65.68
    23-चांदपुर – 69.50
    24-नूरपुर – 65.32

    फुलसंदा में संगत के साथ सद्पुरुष बाबा ने किया मतदान

    बिजनौर जिले में 5 बजे तक 61.44 प्रतिशत मतदान

    नजीबाबाद – 59.89 प्रतिशत
    नगीना – 61.02 प्रतिशत
    बढ़ापुर – 59.8 प्रतिशत
    धामपुर – 63.94 प्रतिशत
    नूरपुर – 63.3 प्रतिशत
    बिजनौर – 61.7 प्रतिशत
    चांदपुर – 62.6 प्रतिशत
    नहटौर – 59.6 प्रतिशत

    लुइसली पारकर स्कूल में जिलाधिकारी ने किया मतदान
    झालू में मतदान के प्रति लोगों में उत्साह

    बिजनौर-धामपुर विधानसभा में EVM ख़राब, मतदाता परेशान।
    मतदाताओं की लगी लंबी लंबी लाइन।
    प्राथमिक स्कूल तिलक के बूथ संख्या 89 का मामला।

    बीएलओ की कारगुजारियों से परेशानी-
    नजीबाबाद विकास खण्ड में भाजपा के गढ़ माने जाने वाले जालबपुर गूदड़ पंचायत में सुभाष नगर कॉलोनी, आरसी पुरम कॉलोनी, शिव लोक पुरम कॉलोनी, पारस लोक कॉलोनी, जयनगर कॉलोनी के मतदाताओं को बीएलओ की कारगुजारियों का सामना करना पड़ा। इन सभी कॉलोनियों के मतदाताओं ने आरोप लगाया कि बीएलओ की वजह से वोटर पर्ची नहीं मिल रही हैं क्योंकि पंचायत के दोनों बीएलओ एक ही परिवार और बसपा समर्थित मानसिकता के हैं।
    चर्चा है कि इन दोनों बीएलओ ने अपने घर पर बैठ कर ही अपना कार्य पूर्ण किया है, क्षेत्र में एक आध बार ही दिखाई दिए। वोटर पर्ची तक नहीं बांटी गई। संभावना है कि लगभग 300 से 500 वोटर अपने मताधिकार से वंचित रह गए।

    बिजनौर जनपद में 3 बजे तक 51.8 प्रतिशत हुआ मतदान

    श्री राम अर्ज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरुकी में बने मतदान केंद्र को चेक किया गया तथा डयूटीरत कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

    जिले में 1 बजे तक 40.38 हुआ मतदान

    नजीबाबाद- 39.46 प्रतिशत
    नगीना – 37.9 प्रतिशत
    बढ़ापुर- 43.8 प्रतिशत
    धामपुर- 41.6 प्रतिशत
    नूरपुर – 43.8 प्रतिशत
    बिजनौर – 39.3 प्रतिशत
    चांदपुर- 31.4 प्रतिशत
    नहटौर- 40.8 प्रतिशत
    झालू – 27%

    बास्टा, मतदान करने के लिए अपनी बारी का इन्तजार करती महिलाएं
    बिजनौर  शहर
    बिजनौर शहर

    ब्रेकिंग न्यूज़-ग्राम करमसखेड़ी में मशीन का वीवीपैट खराब बूथ संख्या 365 पर रुका मतदान।
    बिजनौर में 8 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू।
    8 विधानसभा सीटों के 1673 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक चल रहा मतदान।
    बिजनौर सदर से भाजपा प्रत्याशी सूची चौधरी ने किया मतदान।
    पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था बीच शांतिपूर्वक चल रहा मतदान।
    बिजनौर में 24 अंतर्जनपदीय बैरियर पर चल रही सघन चेकिंग।
    बिजनौर-ADG पुलिस बरेली राजकुमार पहुँचे मतदान केंद्रों का जायजा लेने बिजनौर। बिजनौर में सुबह 11 बजे तक 25 फीसदी हुआ मतदान।

    बिजनौर जिले में 11 बजे तक 24.51 प्रतिशत मतदान हुआ

    नजीबाबाद- 28.69 प्रतिशत
    नगीना – 19.8 प्रतिशत
    बढ़ापुर- 32.30 प्रतिशत
    धामपुर- 25.5 प्रतिशत
    नूरपुर – 22.5 प्रतिशत
    बिजनौर – 26.6 प्रतिशत
    चांदपुर- 19.3 प्रतिशत
    नहटौर- 20 प्रतिशत

    एडीजी बरेली राजकुमार ने किया निरीक्षण- नहटौर। विधानसभा 21 नहटौर में 337 मध्य स्थलों पर शांतिपूर्वक प्रारंभ हुआ। 7 बजे से 9 बजे तक मतदान काफी धीमा रहा लेकिन 9 बजे के बाद मतदान करने के लिए लोगों में अधिक उत्साह दिखाई दिया। एडीजी बरेली राजकुमार ने भी नहटौर नगर के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। 1 बजे तक नहटौर में 40% मतदान हुआ। पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे एडीजी बरेली राजकुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और शांतिपूर्वक मतदान कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी अशांति पैदा करने वाले तत्व हैं उन्हें पूर्व में चिन्हित कर लिया गया था और यदि तनिक भी अशांति पैदा होती है तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं रायपुर मलिहाबाद और फरीदाबाद में ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी होने की शिकायत आई जिसे प्रशासन द्वारा तत्काल सही कराकर मतदान सुचारू कराया गया। समाचार लिखे जाने तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी था।

    व्यवधान की सूचना पर पहुंची पुलिस- धामपुर। मतदान सुबह 6 बजे शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ। मतदान प्रभावित ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। भाजपा प्रत्याशी अशोक राणा, बसपा प्रत्याशी ठाकुर मूलचंद चौहान, सपा प्रत्याशी नईम उल हसन, कांग्रेस प्रत्याशी हुसैन अहमद अंसारी सहित सातों प्रत्याशियों ने भी वोटिंग की। एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल के संयुक्त निर्देशन भारी पुलिस व पीएसी एवं बीएसएफ के जवानों की मौजूदगी में विभिन्न मतदान स्थलों पर मतदाता लाइन में लगकर वोटिंग करते नजर आए। नगीना मार्ग स्थित के. एम. इंटर कालेज पर बने बूथ संख्या 74 पर मतदान न होने या मतदान रोके जाने की सूचना जैसे ही प्राप्त हुई तुरन्त सीओ अजय कुमार अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, लेकिन मतदान प्रक्रिया सही पाई गयी। इसके अलावा धामपुर नगर व क्षेत्र में हर पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पोलिंग एजेंट भी मतदाताओं को गाइड करते नजर आए। दोपहर एक बजे तक 41 प्रतिशत मतदान हुआ था।

    पुलिस ने पत्रकारों को रोका- स्योहारा। धामपुर विधानसभा सीट के लिए क्षेत्र में शांतिपूर्ण शुरू हुए मतदान में युवाओं और महिलाओं ने सुबह से ही बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और वोट किया। मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही तो वहीं किसी भी पोलिंग बूथ से किसी अप्रिय घटना की सूचना नही आई। वहीं मतदान केंद्रों पर इस बार चौकीदार और चपरासियों की भी ड्यूटी लगाने से बूथों पर तैनात कर्मियों को पानी आदि की भी समस्या से दो चार होना पड़ा। पुलिस द्वारा लाइन में लगे वोटरों की कवरेज करने से पुलिस  ने रोक लगाई तो पत्रकारों में पुलिस के  प्रति रोष पनप गया।

    पुलिसबिजनौर पुलिस लाइंस में मतदान।
  • कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी हैं स्वाति मिश्रा। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं से जनसंपर्क कर अवगत करा रहीं उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत। पति अभिषेक मिश्रा के कंधे से कंधा मिलाकर दे रही हैं साथ।


    लखनऊ। सरोजनी नगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा का प्रचार अभियान जोरो पर है। अभिषेक मिश्रा के साथ ही साथ उनकी पत्नी स्वाति मिश्रा भी पार्टी के लिए दिन रात कैंपेन करके वोट मांग रहीं हैं। इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने मानसरोवर सेक्टर- ओ व गुड़ौरा में डोर टू डोर अभियान कर वोट मांगे।

    कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी स्वाति मिश्रा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं से जनसंपर्क कर उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत करा रहीं हैं। साथ ही साथ पति का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रही हैं। प्रसपा युवजन सभा के डॉ उत्कर्ष यादव एवं प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी दीपांशु यादव द्वारा आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में स्वाति मिश्रा ने कहा कि पिछली सपा सरकार में सरोजनी नगर विधानसभा में जो विकास कार्य हुए थे, उनकी रफ्तार मौजूदा सरकार में मंद पड़ चुकी है। ऐसे में रुके हुए विकास कार्यों को पुनः रफ्तार देने के लिए सपा की सरकार बनानी होगी। इसके लिए एक एक वोट की बहुत कीमत है। उन्होंने गोकुल धाम मंदिर ट्रस्ट और माँ सिहारी देवी विकास समिति के पदाधिकारियों से भी शिष्टाचारिक भेंट की। इसके बाद उन्होंने डोर टू डोर कैम्पेन कर पार्टी के पक्ष में वोट मांगे।

    जनसभा में अधिवक्ता विश्वजीत मौर्य, इं अभिषेक यादव, जितेंद्र पाल, दिलीप सिंह कृष्णा, प्रमोद द्विवेदी, आशुतोष दीक्षित, शिव कुमार, शिवम सानिध्य, आदि लोग मौजूद थे।

  • सदर की जनता को चार दशक की दासता से मुक्ति मिलेगी- ब्राह्मण महासभा

    ब्राह्मण समाज ने तिलक लगा कर कहा – आरपी यादव होंगे सदर विधायक !

    रायबरेली। सदर विधानसभा से प्रत्याशी आर पी यादव को हर समुदाय का जनसमर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। हर तरफ से यही आवाज आ रही है कि अब की बार किसान के बेटे आरपी यादव को विधायक बनाना है। रविवार को ब्राह्मण महासभा का भी आशीर्वाद मिला है। सदर विधानसभा के कद्दावर ब्राह्मण समाज के नेताओं ने आर पी यादव को तिलक लगाते हुए कहा कि हम लोग यह जीत का तिलक लगा रहे हैं, इस बार आरपी यादव को हमारे समाज का आशीर्वाद मिल रहा है। अपना बेटा आरपी यादव इस बार सदर विधानसभा से विधायक बनने जा रहा है। हमारे बेटे ने बहुत संघर्ष किया है और इस बार हम लोग उसे आशीर्वाद देते हैं कि सदर विधानसभा से विधायक बनने से कोई रोक नहीं सकता है।

    वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद बाजपेई व कमलेश द्विवेदी ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हमारे वर्ग के लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। छोटे लोहिया के नाम से पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध रहे जनेश्वर मिश्रा के नाम से एशिया का सबसे बड़ा पार्क बनाया है। इसके अलावा परशुराम जी की मूर्ति लगाने का काम सपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि जितना सम्मान सपा सरकार में ब्राह्मणों का रहा है, उतना किसी दूसरी सरकार में नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में निर्दोष ब्राह्मणों की भी हत्याएं कराई गई है। सैकड़ों ऐसे लोग भी हैं जो कि आज भी योगी सरकार का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार पूरे प्रदेश का ब्राह्मण एक वर्ग की राजनीति करने वाली योगी सरकार को प्रदेश की सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है।

    शहर ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा कि पूर्व में ही हमारे वर्ग के लोगों की हत्या की गई है। शहर में ही दिन दहाड़े चंद गुण्डों ने ब्राह्मणों की हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा कि शहर का ब्राह्मण अभी तक वह मंजर भूला नहीं है। इस बार सदर विधानसभा में बदलाव होगा और इस बार अपना बेटा आरपी यादव विधायक बनेगा। बुजुर्ग ब्राह्मणों ने आरपी यादव को जीत के लिए आशीर्वाद दिया और विश्वास जताया कि आरपी यादव के नेतृत्व में सदर विधानसभा क्षेत्र का विकास होगा सब को सम्मान मिलेगा हर अमीर -गरीब की आवाज को शासन- प्रशासन तक पहुंचाने का काम आरपी यादव के द्वारा किया जाएगा। चार दशकों की दासता से मुक्ति मिलेगी ।

    आरपी यादव ने कहा कि सपा सरकार में सदैव ही ब्राह्मणों का सम्मान किया गया है। सपा मुखिया ने ब्राह्मण समाज के लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। सपा सरकार में ब्राह्मण समाज के लोगों का अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व रहा है। इस बार भी सपा सरकार बनने पर ब्राह्मण समाज के लोगों का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जितना अपमान ब्राह्मण समाज के लोगों का किया गया है, उतना किसी अन्य सरकार में नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार पूरे प्रदेश का ब्राह्मण ऐसी तानाशाही सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुका है। उन्होंने ब्राह्मण महासभा के लोगों से कहा कि मैं आपका बेटा हूं और आपके समाज के लोगों का सम्मान कभी नहीं झुकने दूंगा। सदर विधानसभा के लिए मुझसे जितना अधिक से अधिक से हो सकेगा, मैं उतना अधिक से अधिक काम करूंगा। इस मौके पर शीतला शंकर मिश्रा, दीपक दीक्षित, ओके बाजपेई, सभासद पूनम तिवारी, सुरेश शुक्ला, मनीष त्रिपाठी, हिमांशु बाजपेई, आरपी बाजेपई, राजेंद्र बाजपेई सहित सैकड़ों ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।

    बीएड-टेट 2011 अचयनितों का मिला समर्थन
    सदर विधानसभा से प्रत्याशी आरपी यादव के समर्थन में बीएड टेट-2011 के चयनित अभ्यर्थियों का समर्थन मिला है। आरपी यादव को समर्थन पत्र देते हुए कहा कि हम आपके साथ और सदर विधानसभा के सैकड़ों नौजवानों और उनके परिवार के लोग आपको जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशीष तिवारी ने समर्थन पत्र देते हुए कहा कि हम लोग योगी सरकार में अपनी नौकरी की गुहार लगाते-लगाते थक गए है, लेकिन सरकार की तरफ से हम लोगों की एक भी नहीं सुनी गई। हम जिले के हजारों नौजवान सभी विधानसभा में सपा के प्रत्याशी को जिताकर अखिलेश यादव की सरकार फिर से बनाने का काम करेंगे।

  • छोटे सिंह चौहान का प्रचार अभियान धुंआधार तरीके से जारी। विधानसभा क्षेत्र 220-कालपी से भाजपा, निषाद पार्टी गठबंधन के हैं प्रत्याशी। विजयी बनाने को आतुर से दिख रहे मतदाता।

    उरई (जालौन)। विधानसभा क्षेत्र 220-कालपी से भाजपा, निषाद पार्टी गठबंधन प्रत्याशी छोटे सिंह चौहान का प्रचार अभियान धुंआधार तरीके से जारी है। गांव-गांव में मतदाता अपने प्रिय प्रत्याशी छोटे सिंह को इस विधानसभा क्षेत्र से विजयी बनाने को आतुर सा दिख रहा है।

    चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भाजपा-निषाद पार्टी गठबंधन प्रत्याशी छोटे सिंह चौहान ने अपने समर्थकों के साथ कदौरा मंडल के उकुखा, डाले का पुखा, छोटीमेडी, बड़ागांव, चतेला, पतरेहता, बसरेही, समसी, चनदरसी, कानाखेड़ा, अरगांमा, नाका, पंडोरा, मरगांमा, मठपुखा, सुजानपुर आदि अनेक ग्रामों में भ्रमण किया। ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने उन्हें मत व समर्थन देने का वायदा किया। साथ ही उनके लिये हर स्तर से सहयोग का आश्वासन भी दिया।

    इस दौरान जगत नारायण विश्वकर्मा अध्यक्ष, ज्ञान सिंह भदोरिया जिला पंचायत सदस्य, महेंद्र सिंह, सूर्यपाल सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष, जगरूप सिंह, वेद प्रकाश पाठक, पूर्व महामंत्री, जगभान पाल मंडल उपाध्यक्ष, गुलाब पाल, सत्य प्रकाश निषाद युवा मोर्चा निषाद पार्टी, भारत सिंह निषाद, बृज बिहारी पाल मंडल उपाध्यक्ष, राजेश कुशवाहा मंडल मंत्री, राहुल सिंह परिहार मंडल युवा मोर्चा मंडल संयोजक, महावीर तिवारी, देवेंद्र सिंह, बाबूराम कुशवाहा, जगदीश पाल पूर्व मंडल अध्यक्ष, राजा शुक्ला, जगमोहन विश्वकर्मा, योगेंद्र पाल सिंह, देवेंद्र सिंह, सौरभ भूषण शर्मा विधानसभा प्रभारी, संजीव उपाध्याय क्षेत्रीय मंत्री, नवीन गुप्ता पूर्व जिला महामंत्री, भूपेंद्र सिंह बारह, देवेंद्र गुप्ता शक्ति केंद्र संयोजक, दिग्विजय सिंह, कोमल सिंह, भारत सिंह यादव, नकुल वर्मा आदि शामिल रहे।

  • बहन कुमारी मायावती जी का संदेश…दूसरे चरण में 14 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा संदेश।

    • यादव… जाटव का जीना मुश्किल कर देंगे… इसलिए कमल का बटन दबाओ… सपा को हराओ
    • बहन मायावती जी इस बात को लेकर बहुत दु:खी हैं कि पहले फेज़ में बहुत बड़ी संख्या में हमारा कोर वोटर जाटव वोटर वोट डालने नहीं गया और चुपचाप घर बैठ गया… क्योंकि मनुवादी मीडिया ने हर जगह ये प्रचार किया है कि बहन कुमारी मायावती जी चुनाव ही नहीं लड़ रही हैं।

    -बहन कुमारी मायवाती जी इस बात से काफी नाराज हैं कि आगरा की फतेहाबाद सीट, सिवालखास और सरधना सीट पर मौजूद हमारा जाटव वोटर वोट देने के लिए पोलिंग बूथ पर गया ही नहीं।

    वायरल संदेश में बताया गया है कि बहन कुमारी मायावती ने कल शाम लखनऊ में अपने आवास पर अपने खास लोगों के साथ हुई बैठक के बाद ये फैसला किया है कि अब जाटव भाइयों और बहनों को स्ट्रेटेजिक वोटिंग करने की आवश्यकता है।

    मीटिंग में अपने खास लोगों से बहन कुमारी मायावती ने ये बात कही कि इस चुनाव में तो मेरा मुख्यमंत्री बन पाना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि सारा मुस्लिम वोट अखिलेश यादव की तरफ शिफ्ट हो गया है… बहन जी ने अपनी रणनीति स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं, यानी मायावती 10 पर्सेंट जाटव वोटर की नेता हूं, जबकि अखिलेश भी 10 पर्सेंट यादव वोटर का ही नेता है। हम दोनों में से ताकत उसी की बढ़ती है, जिसके पास मुस्लिम वोटर शिफ्ट होता है… लेकिन दु:ख की बात ये है कि मुसलमान हमको वोट नहीं दे रहा है, जिसकी वजह से अखिलेश ताकतवर हो गया है… जैसे एक मयान में दो तलवार नहीं रह सकती, वैसे ही एक ही मुस्लिम वोट बैंक के दो दावेदार नहीं हो सकते हैं…. मुसलमान इसलिए अखिलेश की तरफ शिफ्ट हो गया है क्योंकि मुसलमान को लगता है कि अखिलेश ही बीजेपी को हरा सकता है… इसीलिए हमारा पहला लक्ष्य बीजेपी नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी को हराना है, ताकी 2024 में मुसलमानों को ये भरोसा हो जाए कि अखिलेश निकम्मा है इसलिए अब मायावती ही एक मात्र विकल्प है….

    वायरल संदेश के अनुसार सारी स्थितियां स्पष्ट करने के बाद मायावती ने अपने सहयोगियों को ये गुप्त संदेश दिया है कि जाटव वोटर घर बैठकर आराम ना फरमाएं बल्कि अधिक से अधिक बीजेपी को वोट करके साइकिल की हवा निकाल दे ताकी अगली बार 2024 में मुसलमानों के पास हाथी पर बैठने के सिवाय दूसरा कोई विकल्प ही नहीं रह जाए।

    • बैठक के आखिर में मायावती जी ने ये बताया कि जाटव अपना सारा वोट बीजेपी को ट्रांसफर कर दे क्योंकि अब जब मैं मुख्यमंत्री नहीं बन सकती हूं तो अखिलेश को भी मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगी…. अगर अखिलेश सीएम बन गया तो जाटव का जीना हराम हो जाएगा !

    उधर ये भी बताया गया कि जिस तरह हाथरस में सपा नेता के खेत से दलित लड़की की लाश बरामद हुई है, उससे भी बहन कुमारी मायावती जी अखिलेश यादव से काफी ज्यादा नाराज हैं… बहन कुमारी मायावती ने योगी जी की तारीफ करते हुए कहा कि आचार संहिता लगने के बाद अभी सिर्फ लॉ एंड ऑर्डर ही योगी जी के हाथ से निकला है अगर मुख्यमंत्री की कुर्सी भी योगी जी के हाथ से निकल गई तो यादव और मुसलमान गुंडे जाटवों का जीना हराम कर देंगे और उनके घर की बहन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए इस चुनाव में सारे जाटव मिलकर अखिलेश को हराने के लिए बीजेपी को अधिक से अधिक वोट दें और बीजेपी के प्रत्याशियों को विजयी बनाएं… ताकी दलितों का जान और माल सुरक्षित रहे !

  • बिजनौर। सदर विधानसभा सीट पर चुनाव दिलचस्प होने के आसार बढ़ गए हैं। जानकारों के अनुसार भाजपा प्रत्याशी सूची मौसम चौधरी की राह इस बार आसान नजर नहीं आ रही। चुनाव में उन्हें जहां सपा रालोद गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है, वहीं बसपा प्रत्याशी रूचि वीरा भी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विनीत शर्मा ने भी धुआंधार प्रचार कर अपने चुनाव को मजबूत बना लिया है। उस पर मतदाताओं की चुप्पी से सभी प्रत्यशियों की नींद उड़ी हुई है।

    सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी डॉ नीरज चौधरी

    चुनावी समीक्षकों के मुताबिक 389356 मतदाताओं वाली बिजनौर सदर सीट पर भाजपा ने इस बार भी अपनी निवर्तमान विधायक सूची मौसम चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। सपा रालोद गठबंधन से वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज चौधरी चुनाव मैदान में हैं। वहीं बसपा के टिकट पर पूर्व सदर विधायक रुचि वीरा भी पूरी ताकत के साथ डटी हुई है। इस चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी के टिकट पर पढ़े लिखे नौजवान विनीत शर्मा शिक्षा, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा किसानो के गन्ना भुगतान जैसे मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं।

    भाजपा प्रत्याशी सूची चौधरी

    जातीय समीकरण के लिहाज से इस सीट पर लगभग एक लाख 40 हजार मुस्लिम, 45 हजार जाट, 48 हजार अनुसूचित जाति 40 हजार सैनी, 14 हजार पाल 12 हजार कश्यप, 10 हजार राजपूत, 10 हजार वैश्य, 8 हजार बंगाली, 5 हजार ब्राह्मण व शेष अन्य जातियों के मतदाता हैं।

    बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा

    जाट मतदाता का रुझान स्पष्ट नहीं- 13 महीने चले किसान आंदोलन को लेकर भाजपा से नाराजगी के चलते जाटों का रुझान किसी एक पार्टी की तरफ होता दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि रालोद प्रत्याशी डॉक्टर नीरज चौधरी बिरादरी के दिग्गजों के साथ घर घर जाकर भाईचारे व विकास के वादे कर रहे हैं।

    भाजपा के पास भी है जाट समुदाय- किसान आंदोलन को लेकर जाटों के भाजपा से नाराज होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसके बावजूद, इन दावों में कोई ख़ासा दम नहीं दिखता। पश्चिम उत्तर प्रदेश में बीजेपी के मंत्री, विधायक से लेकर कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी जाट हैं। सभी ने सुशासन, विकास, सुरक्षा आदि मुद्दों को लेकर अपनी बिरादरी में खासी पैठ बना रखी है।

    मुस्लिम मतदाता भी साधे है चुप्पी- पूर्व सदर विधायक रुचि वीरा इस बार बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। विधानसभा क्षेत्र के ग्रम पेदा में एक वर्ग विशेष के तीन लोगों की हत्या के बाद अल्पसंख्यक समुदाय का उनके प्रति झुकाव तो हुआ लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक मतदाताओं का उनके पक्ष में ध्रुवीकरण होने के बावजूद चुनाव हार गई थी। इस बार रुचि वीरा दलित व मुस्लिम गठजोड़ के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहती हैं। जानकारों का कहना है कि इस बार के चुनाव में मुस्लिम समाज पूरी तरह से एकजुट होता नजर नहीं आ रहा है। समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन के चलते डॉ नीरज चौधरी को भी इस वर्ग के वोट मिलना तय है।

    ठिठका हुआ है मुस्लिम वोटर- बताया जाता है कि बसपा सुप्रीमो मायावती के कथित बयान कि “चाहे भाजपा को वोट देना पड़े, समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी नहीं जीतना चाहिए!” इसके बाद मुस्लिम मतदाता एक तरह से ठिठक सा गया है। जानकारों के अनुसार इस वर्ग के मतदाताओं के मन में संशय है कि यदि वो बसपा को वोट देते भी हैं, तो वह भाजपा के खाते में ही जाना है। इसलिए वह पशोपेश में है।

    आप प्रत्याशी विनीत शर्मा

    आम आदमी पार्टी ने इस बार बिजनौर सदर सीट से युवा व पढ़े-लिखे विदित शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। उनके धुआंधार चुनाव प्रचार, दिल्ली के विकास मॉडल, किसानों की कर्ज माफी, महिला सुरक्षा, रोजगार, शिक्षा तथा स्वास्थ्य जैसे वादों के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की उनके समर्थन में वीडियो संदेश जनता के बीच पहुंचाए जाने के बाद चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में आप प्रत्याशी की स्थिति मजबूत होती दिखाई दी। क्षेत्र की चुनावी समीक्षा के बाद बिजनौर सदर सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होने के आसार बढ़ गए हैं। चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा, ये तो आने वाली 10 मार्च को मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा, किंतु दूसरे चरण में 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। इसके बावजूद जनता अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं है।

  • उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी और समाजवादी पार्टी गठबंधन की तरफ से जीत के दावे किए जा रहे हैं. किसका दावा सच्चा निकलेगा और किसका झूठा साबित होगा. ये तो 10 मार्च को ही पता चलेगा. लेकिन चुनावों पर नजर रखने वाले मतदान पैटर्न और नेताओं के चेहरों के हावभाव से ये अंदाज़ा लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पहले चरण का मतदान किसके हक में हुआ है. इसी से अंदाज़ा हो जाएगा कि सत्ता की चाबी किसके हाथ लगेगी.

    पिछले तीन चुनावों के नतीजे बताते हैं कि पहले चरण में बढ़त बनाने वाली पार्टी ही आख़िर में सत्ता पर काबिज़ होती है. ज़्यादातर चुनाव विश्लेषकों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पहले चरण वाले 11 ज़िलों में बीजेपी को बड़ा नुक़सान होता दिख रहा है. खुद बीजेपी के नेता मान रहे हैं कि इस बार बीजेपी पिछले चुनाव में जीती हुई 53 सीटों का आंकड़ा किसी सूरत में नहीं छू पाएगी. उसे होने वाले नुकसान को लेकर आंकलन अलग-अलग है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की तरफ से चुनावी रणनीति बनाने और उसे अमलीजामा पहनाने वाली टीम के एक सदस्य के मुताबिक बीजपी 20 से 25 सीटें जीत रही है. ये अंदाज़ा मतदान के बाद विभिन्न सीटों से बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की तरफ से भेजी गई रिपोर्ट के आंकड़ों के आधार पर लगाया गया है. क़रीब 10 सीटों पर वो कड़े मुकाबल में फंसी है. इन सीटों पर उसकी जीत का दारोमदार मुस्लिम वोटों के बंटवारे पर है. इसके लिए पार्टी को ओवैसी की पार्टी से बहुत उम्मीदें हैं.

    सीएसडीएस को दिखी बीजेपी के खिलाफ आंधी
    चुनावी सर्वेक्षण और चुनाव से जुड़े आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली संस्था सीएसडीएस के निदेशक संजय सिह के मुताबिक पहले चरण में मतदान वाली सीटों पर बीजेपी के खिलाफ़ आंधी चलती दिख रही है. ये आंधी बीजेपी की ‘डबल इंजन’ की सरकार के खिलाफ है. ये बात उन्होंने विभिन्न सीटों पर एक्ज़िट पोल करने गए अपनी टीम के सदस्यों से मिले फीडबैक के आधार पर कही है. उनका कहना है कि बीजेपी का क़िला ढह रहा है. इसकी शुरुआत पहले चरण के मतदान से हो चुकी है. सीएसडीएस का एक्ज़िट पोल एकदम सटीक निकलता है. 2017 के चुनाव में इसने बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी और 2012 में समाजवादी पार्टी को 225 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. इस लिहाज से देखें तो संजय सिंह के दावे में दम नज़र आता है.

    नहीं चला योगी का कोई दांव
    बीजेपी खासकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीत के लिए सारे हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने, हिंदुत्व, राष्ट्रवाद, विकास के मुद्दों के साथ ही सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का भी कार्ड खेला. चुनाव के ऐलान के फौरन बाद उन्होंने कई टीवी चनलों पर चुनाव को 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी की लड़ाई बताया. उनका सीधा मतलब 80 प्रतिशत हिन्दू वोटर्स और 20 प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स के बीच संघर्ष से था. इस फॉर्मूले के ज़रिए वो अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी के जाट-मुस्लिम समीकरण को तोड़ना चाहते थे. मतदान के दिन सुबह योगी ने वीडियो जारी करके कहा कि अगर यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो ये केरल, कश्मीर और पश्चिम बंगाल बन जाएगा और उनकी पांच साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा. मतदान का पैटर्न देख कर लगता है कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की योगी की ये आख़री कोशिश भी कामयाब नहीं हुई.

    सफल दिख रही अखिलेश की सोशल इंजीनियरिंग
    बीजपी की रणनीति के खिलाफ अखिलेश जाट-मुस्लिम के साथ ही सैनी, मौर्य, कुशवाहा और कश्यप जैसी अतिपिछड़ी जातियों की सोशल इंजीनियरिंग के साथ मैदान में उतरे थे. पहले चरण वाली सीटों पर इसका असर दिखा. इस बार अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के गठबंधन ने बीजेपी के उम्मीदवारों को कुछ हद तक बांध दिया कि वो खुल कर नहीं खेल पाए. शहरी इलाकों में बीजेपी के वोटर जहां उदासीन दिखें, वहीं मुस्लिम इलाक़ों में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया. तमाम टीवी चनलों के रिपोर्टर्स ने रिपोर्टिंग के दौरान ये बात कही कि हिंदू वोटर्स में मतदान को लेकर उतना उत्साह नहीं है जितना पिछले चुनाव में था. जिस कैराना के उम्मीदवार का नाम लेकर योगी ने ‘10 मार्च के बाद गर्मी निकालने’ और ‘मई-जून में यूपी को शिमला बनाने’ वाला बयान दिया था, वहां सबसे ज्यादा 75 फीसदी मतदान हुआ है. क्या ये बीजेपी का किला ढहने के संकेत हैं?

    क्या है मतदान का पैटर्न
    पहले चरण की 58 सीटों पर हुए मतदान के पैटर्न और पिछल चुनाव के तुलनात्मक विश्लेषण से नतीजों के रुझान का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. इस बार करीब 61.06 फीसदी वोट पड़े हैं. ये पिछले 2017 के चुनाव से 2 फीसदी कम है.


    2017 में इन 58 सीटों पर औसतन 63.75 फीसदी मतदान हुआ था, यानि इस बार करीब 2 फीसदी वोटिंग कम हुई है. 2012 में इन्हीं 58 सीटों पर 61.03 फीसदी वोटिंग हुई थी. यानि 2017 में करीब 2 फीसदी वोटों में इजाफा हुआ था. पिछली बार 2 फीसदी वोट बढ़े थे तो बीजेपी को 43 सीटों का फायदा हुआ था. जबकि बसपा 18 और सपा को 12 सीटों का नुकसान हुआ था. 2017 में भाजपा को इन 58 में से 53 सीटों पर जीत मिली थी. 2012 में इन 58 सीटों में बीजपी को 10 सीटें, सपा को 14 और बसपा को 20 सीटें मिली थीं. 11 सीटें निर्दलियों ने जीती थीं.

    उदास दिखे मोदी-योगी के मंत्री
    पहले चरण में दिग्गजों की सीटों पर कम मतदान बीजेपी को खल रहा है. योगी सरकार के मंत्रियों वाली सीटों पर कम मतदान होना उनकी हार की तरफ इशारा कर रहा है. मतदान के बाद विभिन्न टीवी चैनलों पर मोदी सरकार के मंत्री संजीव बालियान से लेकर योगी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, संगीत सोम और सुरेश राणा यूं तो जीत के दावे करते दिखे, लेकिन उनके चेहरों के भाव उनके मुंह से निकलने वाले शब्दों का साथ देते नहीं दिख रहे थे. कई टीवी चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार के दिग्गज मंत्रियों वाली सीटों पर हिंदू मतदाता मतदान को लेकर काफी उदासीन थे, वहीं मुस्लिम मतदाताओं में काफी उत्साह था. अक्सर देखा गया है कि बीजेपी का कट्टर वोटर उससे नाराज होने की स्थिति में उसके खिलाफ वोट नहीं डालता. इसके बजाय वो वोट डालने ही नहीं निकलता. ये स्थिति योगी सरकार के लिए ख़तरे की घंटी है.

    पहला चरण जिसका, सत्ता पर क़ब्ज़ा उसका
    ग़ौरतलब है कि पिछले दोनों चुनाव में इन जिलों में पहले चरण में ही मतदान हुआ था. दो प्रतिशत वोटिंग बढ़ने से बीजेपी ने पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश जीता और बाक़ी के चरणों में पूरे उत्तर प्रदेश में बीजपी का भगवा लहरा गया था. तो क्या 2 प्रतिशत कम मतदान बीजेपी के खिलाफ जा रहा है. अगर पहले चरण में बीजेपी को बड़ा नुकसान होता है तो बाकी के चरणों में भी नुकसान जारी रहेगा. आख़िरकार सत्ता उसके हाथ से निकल जाएगी. पिछले तीन चुनावों में ऐसा ही हुआ है. 2017 में पहले चरण से ही बीजेपी ने बढ़त बना ली थी. 2012 के चुनाव के पहले चरण में समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिली थीं और सत्ता पर पूर्ण बहुमत से उसका क़ब्ज़ा हो गया था. यही पैटर्न 2007 में भी रहा था. बीएसपी पहले चरण से ही बढ़त बनाते हुए चली और पहली बार पूर्ण बहुमत से उसकी सरकार बनी थी.

    दिग्गजों की सीटों पर कम मतदान का क्या मतलब?
    योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की मथुरा विधानसभा सीट पर 57.33 प्रतिशत मतदान हो सका. 2017 में यहां 59.5 फीसदी मतदान हुआ था. उत्तराखंड की राज्यपाल का पद छोड़कर विधानसभा चुनाव लड़ने आई बेबीरानी मौर्या की आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट पर 62.00 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछली बार 63.7 फीसदी मतदान हुआ था. हस्तिनापुर विधानसभा सीट पर 60 प्रतिशत मतदान हो सका. 2017 में 67.8 फीसदी मतदान हुआ था.


    योगी सरकार मंत्री और फायरब्रांड नेता संगीत सोम की सरधना सीट पर 62.30 प्रतिशत मतदान हो सका. 2017 में 71.8 फीसदी मतदान हुआ था. जेवर विधानसभा सीट पर 60.30 प्रतिशत मतदान हुआ. 2017 में 65.5 फीसदी मतदान हुआ था. जिस कैराना से गृहमंत्री अमित शाह ने हिंदुओ के पलायन का मुद्दा उठाया था और योगी ने उम्मीदवार की गर्मी निकालने की बात की थी, वहां 6 प्रतिशत मतदान बढ़ गया. वहां 75.12 प्रतिशत मतदान हुआ है. 2017 में 69.6 फीसदी मतदान हुआ था.


    पहले चरण के मतदान का पैटर्न बताता है कि चुनाव को 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी की लड़ाई में तब्दील करने का योगी आदित्यनाथ का फॉर्मूला नहीं चला. बीजेपी 20 प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स को छोड़ कर बाकी 80 प्रतिशत हिन्दू वोटर्स को एकजुट करने पर ज़ोर दे रही थी. लेकिन वो इसमें नाकाम होती दिखी. वहीं अखिलेश यादव और जयंत की जोड़ी ने 20 प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स को एकजुट रखा. ज्यादातर चुनाव विश्लषकों को इस जोड़ी की सोशल इंजीनियरिंग कामयाब होती दिख रही है. मुजफ्फरनगर में 41 प्रतिशत मुस्लिम आबादी के बावजूद ज़िले की 6 विधानसभा सीटों पर इस गठबंधन ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा. इसके बावजूद जाट-मुस्लिम समीकरण एकजुट नज़र आया. पहले चरण में ज्यादातर सीटों पर बीएसपी मुख्य मुकाबल से बाहर दिखी तो ओवैसी की पार्टी का मुस्लिम इलाक़ों में कोई खास असर होता नहीं दिखा. यहीं ट्रेंड दूसरे चरण में भी जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है.

    सौजन्य से- theyoungadmin 

  • जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण दे रहे सहयोग का आश्वासन

    कालपी (उरई/जालौन)। भाजपा-निषाद पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी छोटे सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्हें भारी समर्थन भी मिल रहा है।

    इसी क्रम में कालपी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाबई मंडल के छानी, पीपरी, हथना खुर्द, ऊद, मऊ, गधेला, पखुना, रिनिया, हीरापुर, जगनवा, हरीपुर, प्रतापपुरा, माहिया, ओरेखी, सहाब, शेखपुर बुजुर्ग, कुदारी अनेक ग्रामों में भ्रमण किया। गठबंधन प्रत्याशी छोटे सिंह चौहान ने समस्त ग्राम वासियों से निवेदन किया कि उनके चुनाव चिन्ह भोजन भरी थाली का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायें।

    वहीं बाबई मंडल के ही सींगपुरा, माहिया खास, पर्वतपुरा, ऐदलपुरा, सिहारी पडेया, उरगांव, सारंगपुर, ऐदलपुर, दहगुवा, बाबई, कुसमरा, सूरजपूरा, हरदोई राजा, बिरहरा, पनहरा, गोकुलपुरा आदि अनेक ग्रामों में भ्रमण किया। हर जगह उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया। लोगों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।

    जनसंपर्क अभियान के दौरान सौरभ भूषण शर्मा विधानसभा प्रभारी, संजीव उपाध्याय क्षेत्रीय मंत्री, नवीन गुप्ता पूर्व जिला महामंत्री, भूपेंद्र सिंह बारा, देवेंद्र गुप्ता शक्ति केंद्र संयोजक, दिग्विजय सिंह पूर्व किसान मोर्चा महामंत्री, कोमल सिंह, भारत सिंह यादव, नकुल वर्मा आदि शामिल रहे।

  • संजय श्रीवास्तव- प्रधान सम्पादक

    माधौगढ़ मे भाजपा को पड़ गया राम से काम, वही कर सकतें हैं अब नईया पार

    मूलचन्द्र और उनकी शातिर चौकड़ी द्वारा जनता की उपेक्षा का हो सकता है घातक अंजाम

    अपने कार्यकाल में मूलचन्द्र में हुए भेदभाव का पूरा हिसाब चुकता करने के मूड में है मतदाता

    जनपद मे प्रशासन के सबसे प्रिय रहे मूलचन्द्र को खूब मिली वरीयता, मगर जनता भेज सकती है उन्हे हाशिए पर

    निरंजनों का बहुमत भी कर रहा है मूलचन्द्र से किनारा

    उरई(जालौन)। जनपद जालौन की तीन विधानसभाओं में सबसे ज्यादा रूतबा भाजपा के सत्ता काल मे माधौगढ के विधायक मूलचन्द्र निरंजन का रहा। वजह बडे़ नेताओं का आशीर्वाद उनके साथ था, जिस कारण पहली बार विधायक बने मूलचन्द्र सत्ता का सुख और अधिकारियों को अपने पीछे देख कर कुछ इस कदर मुग्ध रहे कि उन्हें वारे न्यारे करने के अलावा जनता की सेवा के दायित्व का कभी ख्याल ही नहीं आया।
    पुराने राजा महाराजों का गढ़ और दस्यु राजों का प्रिय रहा माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने पिछले चुनाव मे मोदी लहर के चलते जब मूलचन्द्र को विजयश्री सौपीं तो आपे से बाहर हुए सत्ताधारी विधायक और उनकी चौकड़ी ने क्षेत्र का न सिर्फ दम से शोषण किया बल्कि भाजपा के आदर्श ईमानदारी और सेवा जैसे दावों की यहां खुल कर धज्जियां उड़ा दी। प्रान्तीय नेताओं की लटक बने मूलचन्द्र का अधिकांश समय राजधानी लखनऊ में बीतता था और अगर वो जिले मे आए तो डीएम और एसपी से ही चिपके दिखायी देते थे। सत्ता की ललक और उसकी ताकत का भरपूर दुरूपयोग करने वाले मूलचन्द्र ने अच्छे काम तो कम किए मगर अपने ही जनपद के लोगों का प्रशासन से उत्पीड़न कराने मे उन्होंने तीनों विधायकों में अव्वल स्थान प्राप्त किया। यहीं नहीं प्रदेशीय नेतृत्व के दम पर उन्होंने पुलिस के मामलों में जबरदस्त हस्ताक्षेप किया और तमाम प्रतिष्ठित और अच्छे लोगों के पुलिस का डंडा करवाने में वे नही चूके। यही वजह रही कि मूलचन्द्र शरीफ और प्रतिष्ठित लोगों के मन से उतर गए। वे सत्ता के मद में यह भी नही समझ पाए कि उनकी हरकतों के कारण विधानसभा क्षेत्र की जमीन उनके पैरों के नीचे से सरक गयी है। अब जब चुनाव का एलान हुआ तो सारे सत्ताधारियों के ताम झाम धर गए तो अभिमानी मूलचन्द्र काफी अकेले पड़ गए। क्योंकि खाने कमाने वाले स्वार्थी तत्व तो सत्ता जाते ही सबसे पहले भाग जाते हैं। ऐसी विपरीत स्थिति का सामना करने के लिये भी मूलचन्द्र मानसिक रूप से तैयार नहीं थे, क्योंकि उनके चापलूसों और खाउ कमाउ रिश्तेदारों ने उन्हें पूरा क्षेत्र “सॉलिड” करते रहने की झूठी डींगे हांक कर ऐसे अंधेरे मे रखा था कि जब चुनाव का उजाला हुआ तो जनता का बदला रूख देख कर मूलचन्द्र के तो मानो होश ही उड़ गए। मगर भाजपा के चन्द समर्थकों, रिश्तेदारों के दम पर जब वे दोबारा जीतने के लिये क्षेत्र में गए तो जनता के कड़े “रिएक्शन” का उन्हें सामना करना पड़ा। चुनाव प्रचार की बोहनी ही इतनी खराब हुई कि मूलचन्द्र की इस चुनावी पिच पर लाइन लेन्थ ही बिगड़ गयी और वह बुरी तरह घबरा गए। पूर्व विधायक ने चुनावी “महाभारत” में अपने को दिग्गज महारथियों से घिरा पाया। वास्तविकता यह है कि अब इस जंग में मूलचन्द्र से काफी ज्यादा तवज्जो वोटर बसपा प्रत्याशी शीतल कुशवाहा और सपा प्रत्याशी ठा.राघवेन्द्र प्रताप सिंह को खुलेआम दे रहा है। दूसरी बात यह कि अपनी उपेक्षा के चलते मूलचन्द्र का सजातीय कुर्मी वोट भी बहुमत में उनके साथ नहीं दिखता। वास्तविकता तो यह है कि इस ठाकुर बाहुल्य विधानसभा में ठाकुरों का इन्हें तो आंशिक वोट ही मिल पाएगा वह भी ठाकुरों में सबसे लोकप्रिय हो चुके भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बल पर। मुख्य मुकाबला यहां त्रिकोणीय होने के आसार नजर आ रहे हैं, जिनमें सपा बसपा के मुकाबले मूलचन्द्र (फिसडृडी) माने जा रहे हैं।

    कहने का मतलब यह है कि सेवा के इस क्षेत्र मे सत्ता का मद पाकर अगर कोई जन प्रतिनिधि सरकारी ठाठ बाट से मदांध हो जाता है तो लोकतंत्र के पर्व, यानी कि चुनाव में जनता उसकी दुर्दशा भी कर देती है। यह सबक भी मूलचन्द्र की दशा को देख कर अन्य नेता गणों को भी लेना चाहिये, क्योंकि अब भाजपा का बेड़ा जो भवर मे फंसा है, राम नाम जपने से ही हो सकता है पार।

    संजय श्रीवास्तव-प्रधान सम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

  • बसपा प्रत्याशी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

    बिजनौर। राम लीला ग्राउन्ड चाँदपुर में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी डॉ शकील ने कहा कि जनता किसी बहकावे में न आये और बहुजन समाज पार्टी को वोट करें।


    जनसभा को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री धनीराम, इफतखार कुरैशी, याहया सैफी, भूपेन्द्र सिह, सदाकत अंसारी, महेन्द्र सिह, डा. अरशद जैदी, मुनीश भारती, अकील अंसारी आदि के अतिरिक्त बसपा प्रत्याशी शकील हाशमी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग बहकाने न आएं और बसपा को वोट करें।

    वक्ताओं ने मायावती की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश का विकास केवल बसपा की सरकार में ही हो सकता है। बसपा के शासन में हर वर्ग का व्यक्ति खुश रहता है।

  • लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने गाजीपुर जिले की जहूराबाद सीट से सपा की बागी शादाब फातिमा को उम्मीदवार व प्रभारी विधानसभा घोषित किया है।

    यह जानकारी बसपा के गाजीपुर जिले के अध्यक्ष अजय कुमार भारती ने ट्विट कर दी है। उन्होंने लिखा है कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती से शादाब फातिमा ने शुक्रवार को मुलाकात की। पूर्व मंत्री शादाब फातिमा ने समाजवादी पार्टी छोड़कर बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। मायावती ने उन्हें जहूराबाद विधानसभा से प्रभारी- उम्मीदवार बनाया है।

    अखिलेश सरकार में मंत्री रहीं शादाब फातिमा ने वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में जहूराबाद सीट पर ही ओम प्रकाश राजभर को हराया था। शिवपाल सिंह यादव की करीबी मानी जाने वाली शादाब फातिमा ने अखिलेश और शिवपाल के बीच हुए विवाद में शिवपाल का साथ दिया था। मगर इस बार अखिलेश ने शिवपाल के अलावा उनके किसी अन्य सहयोगी को टिकट नहीं दिया। इस वजह से पहले शादाब फातिमा के निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी। मगर9 बसपा ने उन्हें जहूराबाद सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया।

  • 6G Technology तैयार, 5जी से 100 गुना तेज होगी स्पीड- 10 हजार HD लाइव वीडियो स्ट्रीम भी

    बीजिंग (एजेंसी)। दुनियाभर में 5जी पर जारी काम के बीच चीन ने इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए 6जी पर काम शुरू कर दिया है। 6जी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे चीनी रिसर्चर्स ने दावा किया है कि उन्होंने इस नई तकनीक के इस्तेमाल से डेटा स्ट्रीमिंग स्पीड में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। ये चीन को अगली पीढ़ी के वायरलेस कम्युनिकेशन के लिए प्रतिस्पर्धात्मक लाभ प्राप्त करने में मदद कर सकता है। रिसर्चर्स ने वोरटेक्स मिलीमीटर वेव्स के इस्तेमाल से एक सेकेंड में एक टेराबाइट डेटा एक किमी तक भेजा।

    साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि वोरटेक्स मिलीमीटर वेव्स एक तरह की हाई फ्रीक्वेंसी रेडियो वेव होती है, जो तेजी से स्पिन होती है। सिंघुआ यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के प्रोफेसर झांग चाओ के नेतृत्व में एक टीम ने 9 फरवरी को एक बयान में कहा कि पिछले महीने बीजिंग विंटर ओलंपिक कंपाउंड में स्थापित एक्सपेरिमेंटल वायरलेस कम्युनिकेशन लाइन एक साथ 10,000 से अधिक हाई-डेफिनिशन लाइव वीडियो फीड स्ट्रीम कर सकती है।

    टीम ने ये भी दावा किया कि एक हाइपरसोनिक हथियार 6जी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से टारगेट का पता लगा सकता है और कम्युनिकेट कर सकता है। अधिकतर देखा जाता है कि ध्वनि की गति से पांच गुना अधिक रफ्तार वाली हाइपरसोनिक मिसाइल कई बार नेटवर्क की वजह से ब्लैकआउट का सामना करती है। चीन ने कई मौकों पर संकेत दिया है कि वह युद्ध स्तर पर भविष्य की 6जी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है। झांग और उनके सहयोगियों के अनुसार, पिछली शताब्दी में रेडियो संचार में देखी गई किसी भी चीज के विपरीत, वोरटेक्स वेव्स ने वायरलेस ट्रांसमिशन को एक नया आयाम प्रदान किया।

  • बसपा प्रत्याशी इजी. बृजपाल से लोग कर रहे सवाल….

    नोएडा में रहने वाले बसपा प्रत्याशी अपने गांव की नहीं लेते खबर तो क्षेत्र की क्या लेंगे? खुद उनके गांव की सड़कें बनी हुई हैं तालाब। उनके लुभावने वादों पर भरोसे के लिए तैयार नहीं है मतदाता।

    बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी ने नगीना सुरक्षित सीट पर इस बार नोएडा में रहने वाले इंजीनियर बृजपाल सिंह को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है। बसपा प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र के ही ग्राम कड़कपुर उर्फ लकड़ा के रहने वाले हैं। वह अपने गांव में कभी कभार ही आते हैं। यही कारण है कि मतदाता उन के बड़े-बड़े चुनावी वादों पर विश्वास करने के लिए तैयार होते दिखाई नहीं दे रहे हैं।

    प्रत्याशी के गांव की सड़कें हुईं तालाब में तब्दील
    बसपा प्रत्याशी के गांव की सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जिस प्रत्याशी के गांव की ये हालत है, वह पूरे क्षेत्र का विकास करा पाएगा, इसमें उन्हे संदेह है। बसपा प्रत्याशी गांव गांव जाकर लोगों से विकास के बड़े बड़े वादे कर रहे हैं, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के दौरान वादों का खेल जो एक राजनेता मतदाताओं के सामने खेलता है, वही खेल बसपा प्रत्याशी अपने गांव के लोगों के साथ खेल रहे हैं। बसपा प्रत्याशी के गांव के ही कुछ लोगों का कहना है कि इंजी. साहब जब यहां से सुबह सुबह अपने काफिले के साथ बड़ी-बड़ी गाड़ियों के काफिले को लेकर निकलते हैं तो अपने ही गांव के एक छोर पर मुख्य सडक पर गुजरते समय साइड में चल रहे बच्चों, बुजर्गों, माताओं, बहनों को भी नहीं देखते और गाड़ी के टायरों से सड़क में भरे गंदे पानी को उन पर उछाल कर चले जाते हैं। इस सड़क की हालत इस कदर खराब है कि उसमें जहरीले सांप व अन्य जहरीले कीड़े पलते रहते हैं। अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए गांव के लोग इस जहरीले कीड़ों को मारने में लगे रहते हैं। सड़क न हो मानो गंदगी का तालाब हो।

    विधायक बनूंगा, तो सड़क की सोचूंगा- बसपा प्रत्याशी के जनता से किए वादों की बात करें तो शिक्षा को लेकर वह मंझे हुए राजनेता की तरह बात करते हैं। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने बसपा प्रत्याशी से मिलकर उनके सामने एक सड़क की समस्या का प्रस्ताव रखा। लोगों ने कहा कि आप हर सभा व रैली में लाखों रुपए खर्च करते हो, क्या इस सड़क से अपनी ही गाड़ियों को निकालने के लिए ठीक नहीं करा सकते, यह सड़क बनवा दीजिए। इस पर बसपा प्रत्याशी इंजीनियर बृजपाल सिंह ने जवाब दिया कि जब मैं विधायक बन जाऊंगा, तब इस गांव सड़क के बारे में कुछ सोच लूंगा। इसी बात से नाराज हुए ग्रामीणों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नेता जी अपने ही गांव के लोगों की कोई खबर नहीं लेते। गांव व क्षेत्र की सड़के खराब हैं, जिनसे होकर मासूम बच्चों, छात्राओं, बुजुर्गों व महिलाओं का आना जाना लगा रहता है। बार-बार ध्यान दिलाने के बाद भी उनकी अपने गांव के विकास में कोई रुचि नहीं है। फिर भी बसपा प्रत्याशी बन कर क्षेत्र के विकास करने का दावा कर रहे हैं। ग्रामीण उनसे सवाल कर रहे हैं कि जो
    व्यक्ति अपने ही गांव का विकास नहीं करा सकता, वह क्षेत्र का क्या विकास करेगा। ग्रामीणों का कहना है कि बसपा प्रत्याशी बृजपाल सिंह क्षेत्र के लोगों को विकास की बात कर सब्जबाग दिखा रहे हैं और क्षेत्र के लोगों को धोखा देने में लगे हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने मीडिया कर्मियों को सड़क की हालत दिखाते हुए उनसे अपनी इस समस्या का समाधान कराने की मांग की।

    तुम तो ठहरे परदेसी- ग्रामीणों का कहना है कि बृजपाल का एक घर तो नोएडा सेक्टर 62 में भी मौजूद है और एक हॉस्टल भी नोएडा में ही है। इंजीनियर साहब तो विधायक बनने के बाद अपने नोएडा वाले घर में शिफ्ट हो जाएंगे और गांव ज्यों का त्यों ही रह जाएगा। सभी ग्रामीण बार बार एक ही बात को दोहरा रहे हैं कि जो अपने गांव का ही विकास नहीं करवा पाये वह क्षेत्र का क्या विकास करेंगे।

  • बिजनौर। चांदपुर के राजनीतिक इतिहास की अब तक की सबसे ऐतिहासिक मीटिंग मोहल्ला मिर्दगान में इमामबाड़ा पर आयोजित की गई। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. शकील हाशमी भी इस मीटिंग को देखकर भावुक हो उठे और उनकी आंखें नम हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चांदपुर शहर के मुस्लिम समाज के इस ऐतिहासिक जनसैलाब को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूरा जिला बिजनौर मोहल्ला इमामबाड़ा अनसारयान में एकत्रित हो गया हो।

    जैसे-जैसे दूसरे चरण का चुनाव नजदीक आता जा रहा है। वैसे वैसे चुनावी जनसभाएं भी तेजी से हो रहीं हैं। ऐसे में चांदपुर की सीट पर मुकाबला एक दिलचस्प मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। चांदपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा विधायक कमलेश सैनी प्रत्याशी हैं तो दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ, शकील हाशमी हैं। बताया गया है कि बसपा प्रत्याशी के साथ दलित वोटर के साथ-साथ मुस्लिम वोटर भी एक चट्टान की तरह खड़ा है। जो हरदम डॉ. शकील हाशमी के साथ कंधे से कंधा मिला कर साथ दे रहा है।

    इस बात का एहसास चांदपुर के लोगों को उस वक्त हुआ जब गुरूवार को चांदपुर के राजनीतिक स्थान, जहां पर प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी रहती है। वह स्थान जहां पर इलेक्शन का रुख मोड़ दिया जाता है। उस स्थान पर मुस्लिम समाज का जनसैलाब डॉ शकील हाशमी के लिए एक साथ एक होकर उमड़ पड़ा।

    चांदपुर में अब चुनाव उस मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है, जहां पर दो ही प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला होता दिखाई रहा है।

    राजनीति के जानकर कहते हैं; यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि चांदपुर सीट किसके कब्जे में जाती है परंतु जिस तरह से मुस्लिम समाज की हर बिरादरी का समर्थन बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ शकील हाशमी को मिल रहा है तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार सीट बसपा के खाते में जाना तय है।

    चिकित्सकों ने डॉ. शकील को दिये ₹ पांच लाख- विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सकों ने हमपेशा डॉ. शकील को चुनाव के लिए ₹ पांच लाख भेंट स्वरूप दिये। बसपा प्रत्याशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए हर वक़्त उनका साथ निभाने का वायदा किया।

  • प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ने सौंपा दुर्घटना बीमा का चैक। फ्यूचर जेनेरली इण्डिया इंश्योरेश का दुर्घटना के बीमा के रूप में दिया गया रुपए 2 लाख का चैक।

    संभल। लखौरी जलालपुर स्थित प्रथमा यूपी० ग्रामीण बैंक द्वारा दुर्घटना के परिजनों को दुर्घटना बीमा की 2 लाख रुपये की धनराशि का चैक दिया गया।

    थाना क्षेत्र सम्भल के ग्राम लखौरी जलालपुर निवासी शौकीन की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। शाखा प्रबंधक ने बताया कि मृतक का कृषि कार्ड चल रहा था। इसके तहत मृतक के परिजनों को फ्यूचर जेनेरली इण्डिया इंश्योरेश का दुर्घटना के बीमा के रूप में 2 लाख रुपये का चैक दिया गया। चैक प्राप्त करके मृतक के परिजनों ने बैंक प्रबंधक सहित बीमा कंपनी की सराहना की। इस मौके पर बीमा कंपनी के गौरव अग्रवाल, आशिन अग्रवाल, रजत शर्मा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान नेता संजीव व प्रथमा यूपी. ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबन्धक मौजूद रहे।

  • एक संस्मरण। -संजय सक्सेना

    लखनऊजिला बिजनौर के विधानसभा क्षेत्र धामपुर की दलित बस्ती में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूड़ी बेल कर क्या तली, कि मीडिया की सुर्खियां बन गया। दरअसल स्वतंत्र देव जी एक अच्छे राजनैतिज्ञ होने के साथ ही खाना पकाने के शौकीन भी हैं। यही नहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सफलता पूर्वक अपना जौहर दिखा चुके हैं। यह बात इन पंक्तियों का लेखक दावे के साथ इसलिए कह सकता है क्योंकि वह स्वयं इसका साक्षी व भागीदार भी है।

    बात 90 के दशक की है, जब जम्मू कश्मीर और अयोध्या बेहद ज्वलंत मुद्दों में शामिल थे। उस दौर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े स्वतंत्र देव सिंह (वह लोगों में कांग्रेस सिंह के नाम से जाने जाते थे) जिला जालौन के मुख्यालय उरई स्थित डीवी डिग्री कालेज की छात्र राजनीति में सक्रिय थे। तब मैं बीएससी में अध्ययनरत था। कांग्रेस जी की एक पूरी की पूरी मंडली थी। उसमें शिवेंद्र बुंदेला, ब्रजभूषण सिंह मुन्नू, हरिओम उपाध्याय (अब पूर्व जेल मंत्री), मूलचंद निरंजन (अब विधायक), ठेकेदार संतराम  सिंह सेंगर (अब विधायक) आदि शामिल थे। कालेज के नाते कांग्रेस जी से जानपहचान हुई। मेरे साथ हमेशा युवाओं की भारी तादाद देखकर एक दिन बोले संजय जी, आप एबीवीपी में आ जाइए। फिर मेरी नियुक्ति उरई के नगर मंत्री के रूप में कर दी गई। बाद में उनके कारण ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता का पद भी दो साल संभाला। इस तरह स्वतंत्र देव जी के साथ काफी मिलना जुलना हो गया।…जो इतना बढ़ा कि वह दिनभर के 8-10 घंटे मेरे साथ ही स्कूटर, मोटरसाइकिल पर घूमते फिरते। तब झांसी रोड स्थित सनातन धर्म इंटर कालेज के ठीक बाहर के मकान में नीचे मूलचंद निरंजन जी रहते थे। उसी मकान के ऊपरी हिस्से में कांग्रेस जी भी रहते थे। यही कारण रहा कि रोजाना उन्हें लेने छोड़ने उनके घर आना-जाना होता था। वैसे तो भाभी जी चाय, नाश्ता, खाना आदि खिलाती ही थीं, लेकिन जब वो अपने मायके जातीं, तब हम दोनों योद्धा रसोई घर में अपनी पाक कला को धार देते। चाय के अलावा सब्जी, रोटी, दाल, चावल, पूड़ी, पराठा जो मन किया, बनाया और खाया।  छोटी सी रसोई में जमीन पर रखे गैस चूल्हे के सामने लकड़ी की पटली पर बैठकर एक आटा माढ़ता तो दूसरा तवे पर रोटी सेंकता। अपने आप बनाकर खाने का मजा ही अलग है, भले ही रोटी आड़ी, बेड़ी और मोटी ही क्यों न हों! बाद में जब कांग्रेस जी भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला से लेकर प्रदेश महामंत्री, फिर अध्यक्ष भी बने और हम जिला प्रवक्ता।

    रही बात पत्रकारिता की तो… कुछ साल बाद छात्र राजनीति के साथ साथ वह लखनऊ से प्रकाशित दैनिक स्वतंत्र भारत के प्रभारी बन गए। उस समय उरई से प्रकाशित “दैनिक लोक सारथी” खुद में सबसे बड़ा अखबार था। दैनिक जागरण झांसी और कानपुर दोनों जगह की कुछ प्रतियां आती थीं। अमर उजाला, हिंदुस्तान नहीं थे वहां। मेरे पत्रकारिता के गुरु; श्री केपी सिंह जी लोक सारथी के प्रभारी संपादक थे और मैं सह संपादक। उस नाते भी कांग्रेस जी की ओर से उनके लिए रोजाना समाचार लिखने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।

    दरअसल धामपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अलग अंदाज में दिखे। एक दिन पूर्व गांव पुराना धामपुर की दलित बस्ती में भोजन करने के बाद उन्होंने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए खुद पूड़ी बनाई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बुधवार दोपहर धामपुर धामपुर के शुभम मंडप में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे। सम्मेलन के बाद वह गांव पुराना धामपुर की दलित बस्ती पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा सेक्टर संयोजक मिथलेश देवी के घर पर भोजन किया। इसके बाद उन्होंने भोजन बना रही महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए स्वयं पूड़ी बेली और कढ़ाई में तली। इससे वहां मौजूद महिलाएं बहुत खुश हुई। इसके बाद उन्होंने गांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और भाजपा को विजयी बनाने की अपील की।

  • गीत संगीत के माध्यम से जगह जगह मतदान के लिए दिया गया संदेश

    लखनऊ। प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से चार दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को राजधानी के विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता के तहत गीत के माध्यम से मतदान की विशेषता को बताया गया।

    दर्शकों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह ने बताया कि इस जागरूकता अभियान के तहत लखनऊ शहर में जागरूकता प्रचार वाहन घूम घूम कर लोगों को आडियो के माध्यम से मतदान जनजागरूकता संदेश दिया जा रहा है। साथ ही साथ गीत संगीत व पंपलेट, स्टिकर वितरित करके उनको मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

    लखनऊ के विभिन्न भीड़भाड़ वाली जगहों पर विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दल द्वारा नाटक, गीत के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है। प्रचार अभियान के दूसरे दिन हजरतगंज, कचहरी, चारबाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, बर्लिंगटन चौराहा, गंज चौराहा, गोल चौराहा, महानगर इत्यादि जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया।

  • लखनऊ। मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के रूपनगर मजरे माधवपुर गांव में बने मंदिर के दो वर्ष पूरे होने पर ग्रामीणों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

    मंदिर और आयोजित भंडारे में आसपास के गांव के महिलाओं बच्चों व पुरुषों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शिव शक्ति धाम देवलोक मंदिर में दो साल पूर्व हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई थी। इस उपलक्ष्य में क्षेत्रवासियों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। व्यवस्थापक गांव के ही जयेंद्र पाल ने बताया कि उनके पूर्वजों के आशीर्वाद से मूर्ति की स्थापना की गई थी। इस मंदिर से गांव के लोगों की बहुत ही श्रद्धा जुड़ी हुई है और लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया है। इस बार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर को देखते हुए शिवपाल, धीरज पाल, कमलेश पाल, रिंकू पाल, कमल, डाॅ मनु सेठ, जोगिंदर सक्सेना, अनिल यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य विमल यादव व प्रदीप यादव, पप्पू, जतिन, प्रियम सहित केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के पुत्र विकास किशोर आशू व मलिहाबाद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा सहित कई दर्जन भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • मलिहाबाद,लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जनपद लखनऊ की 168 मलिहाबाद विधानसभा सीट से बसपा से जगदीश रावत को चुनाव मैदान में उतारा है। जगदीश रावत अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में लगातार डोर-टू-डोर प्रचार अभियान चलाकर मतदाताओं से वोट देने की अपील कर रहे हैं।

    इसी कड़ी में गुरुवार को जगदीश रावत ने अपने क्षेत्र नई बस्ती, पहाड़पुर, बहरू, जमोलिया, संतनगर, अटौरा, दतली सहित दर्जनों गांवों में डोर-टू-डोर प्रचार करने के लिए समर्थकों के साथ बसपा को जिताने के लिए वोटरों से अपील की। प्रचार के दौरान जगदीश रावत ने पत्रकारों को बताया कि जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी तो कानून व्यवस्था एकदम स्वस्थ दुरुस्त रहती थी।

    सरकारी कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारी समय से पहुंचकर आम जनता का काम करते थे। रिश्वतखोरी पूरी तरह से बंद थी। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता थी। काफी संख्या में बेरोजगार को रोजगार दिया गया और रिक्त पड़े पदों पर भर्तियां की गई थी।

    किसानों को बिजली पानी खाद की कोई समस्या नहीं रहती थी, लेकिन इस सरकार में आम जनता परेशान है। बसपा की सरकार बनते ही पूरे उत्तर प्रदेश में खुशहाली ही खुशहाली होगी और मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में भरपूर विकास होगा। इसलिए क्षेत्र के वोटरों से अपील है कि बहुजन समाज पार्टी को वोट देकर मायावती को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं।

  • यूपी के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उन्नति पत्र की खूबी बताई

    मलिहाबाद,लखनऊ। कांग्रेस पार्टी के मलिहाबाद विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व विधायक इन्दल रावत ने क्षेत्र के ईशापुर, गोसवा, दिलावर नगर, चंदी खेड़ा, मधवापुर सहित दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क कर कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील की।

    इन्दल कुमार रावत ने जनसंपर्क के दौरान बताया कि कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के लिए उन्नति पत्र जारी किया है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही किसानों का क़र्ज़ माफ़ व बिजली बिल हाफ़, कोरोना काल का बकाया साफ़ किया जाएगा।


    किसानों कसे गन्ना 400 रुपये प्रति कुंटल, गेहूं व धान 2500 रुपये प्रति कुंटल के दाम से खरीदा जाएगा। छत्राओं को स्मार्ट फ़ोन और स्कूटी दी जाएगी। हर वर्ष 3 गैस सिलेंडर मुफ़्त व महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा के साथ आशा व आंगनबाड़ी बहनों को 10 हजार रुपए व रसोईया का मानदेय 5000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

    विधवा व वृद्धा पेंशन 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये की जाएगी। किसानों को आवारा पशुओं से फसल नुक़सान की भरपाई प्रति एकड़ 3000 रुपये मुआवज़ा के रूप में दिया जाएगा। सफ़ाई कर्मियों को नियमित किया जाएगा।

    ग्राम प्रधानों का वेतन 6000 रुपये प्रतिमाह होगा। चौकीदारों का वेतन भी 5000 रुपये प्रतिमाह किया जायेगा। स्वास्थ्य सेवाओं के बजट में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी।


    शिक्षकों के 2 लाख खाली पदों को भरा जाएगा। अनुसूचित जाति के छात्रों व अनुसूचित जनजाति के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ़्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांग पेंशन ₹ 500 से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस के उन्नति पत्र की सराहना करते हुए इन्दल कुमार रावत को वोट देकर विधायक बनाने की बात कही।

  • बिजनौर। चाँदपुर नगर के मोहल्ला पतियापाडा में बसपा प्रत्याशी डाक्टर शकील हाशमी के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए डाक्टर शकील हाशमी ने कहा कि ठग बन्धन के प्रत्याशी के कारनामों को आप लोग पहले ही देख चुके हैं। आप लोगों के पास मौका है। मुझे आप अधिक से अधिक मत देकर कामयाब बनाएं, जिससे मैं आप लोगों की लडाई लड सकूं।

  • चुनावी महापर्व में खुद भी वोट करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए करें प्रेरित

    रिजवान सिद्दीकी

    देश के पांच राज्यों में चुनावी महासंग्राम छिड़ा हुआ है। जनपद बिजनौर में 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए आमजन कितना जागरूक है, आइए जानते हैं मतदाता से इसकी महत्ता…

    मतदान कर अच्छा प्रतिनिधि चुनने का दायित्व निभाएं : सूरज सिंह

    ग्राम धर्मपुरा के प्रधान सूरज सिंह ने कहा; हमारा देश लोकतांत्रिक देश है।इसमें सभी को अपने मत का प्रयोग करने का अधिकार दिया गया है। मतदाता लोकसभा, विधानसभा, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत आदि चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल करता है और एक अच्छा प्रतिनिधि चुनने का दायित्व निभाता है। मतदान करने के लिए सरकार को हर बार जागरूकता अभियान चलाना पड़ता है। वोट को बेकार ना समझेंओर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।

    मतदान सरकार के लिए नहीं, अपने लिए जरूरी: डॉ0 अरशद जैदी

    नगर के मोहल्ला सादात निवासी डॉ0 अरशद जैदी का कहना है कि देखा जाए तो, मतदान में इतनी शक्ति होती है कि वह जिसको चाहे उसको ताज पहना देता है। इसीलिए मतदान केवल सरकार के लिए ही नहीं होता है बल्कि आम नागरिक के लिए भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है।

    मतदान से अच्छा प्रतिनिधि मिलने की आस: एहसान इदरीसी

    समाजसेवी एहसान इदरीसी ने कहा कि देश में सरकार चुनने के लिए आम नागरिक को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। इसीलिए आम नागरिक को भी अपने कर्तव्य को समझते हुए मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। वोट से एक अच्छा प्रतिनिधि मिलने की आस रहती है।

    भारत में हर नागरिक के वोट का महत्व सर्वोपरि: मा0 गिरिराज सिंह

    पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति संरक्षक मास्टर गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में हर नागरिक को सबसे सर्वोपरि माना जाता है क्योंकि जो ताकत जनता के पास होती है, वह ताकत सरकार के पास भी नहीं होती है। इसीलिए आम नागरिक को यह अंदाजा होना चाहिए कि मतदान कितना जरूरी है।

    मतदान के प्रति जागरूक होना जरूरी: नाइल हाशमी

    समाजसेवी नाइल हाशमी ने कहा कि गांव हो या शहर हो, हर नागरिक को 0मतदान के प्रति जागरूक होना चाहिए। अपने मताधिकार के लिए अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी प्रगति में रुकावट आती है।

    जांच पड़ताल कर प्रतिनिधि चुनने को करें मतदान: रियासत हुसैन

    युवा समाजसेवी रियासत हुसैन ने कहा कि आम जनता सरकार को वोट देना चाहती है, तो वह इस असमंजस में रहती है कि हमारे लिए कौन सा प्रतिनिधित्व सही है? कौन प्रतिनिधित्व हमारे देश में विकास कर सकता है या कौन सा भ्रष्टाचारी हो सकता है। अगर आप भी इस विषय में असमंजस में पड़ जाते हैं, तो जांच पड़ताल कर अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने के लिए वोट जरूर करे !

    पर्व के रूप में उत्साहित होकर करें मतदान: राजकुमार अग्रवाल

    व्यापारी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि जब प्रत्येक नागरिक 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है, तब हमें मतदान करने का मौका मिलता है। यह मौका हमें पूरे जीवन मिलता है, लेकिन इस मौके का अवसर हमें किसी ना किसी चुनाव के रूप में मिलता है। हमें अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए; यह मौका छोड़ना नहीं चाहिए बल्कि एक पर्व के रूप में उत्साहित होते हुए अपने कीमती मत का प्रयोग करें।

    अपने वोट का महत्व समझ कर करें मतदान: शहजादा

    युवा नेता रागिब हुसैन उर्फ शहजादा ने कहा कि वोट देना हमारा हक है। इस हक का हमें फायदा उठाना चाहिए, अपने वोट के महत्व को समझे व मतदान वाले दिन वोट जरूर करें।

    जनता की ताकत उसका मत: सलीम अंसारी

    मोहल्ला बंबा निवासी मो0 सलीम अंसारी ने कहा कि जनता की ताकत का एहसास उसके वोट से ही होता है। लोकतंत्र में विश्वास जागृत रखते हुए चुनावी महापर्व में खुद भी वोट करें और दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें तभी हम एक अच्छा नागरिक कहलाने के हकदार हैं।

    मतदान कर देश हित की सरकार बनाएं: मा0 सत्येंद्र

    सभासद मास्टर सत्येंद्र का कहना है कि जितनी ताकत सरकार के पास नहीं होती है, उससे कहीं अधिक ताकत जनता के पास होती है क्योंकि अगर जनता मतदान नहीं करेगी तो सरकार नहीं बन पाएगी। मतदान की पहल करते हुए एक अच्छा प्रतिनिधि चुनकर देश हित की सरकार बनाएं।

    देश की जनता खुशनसीब वोट का अधिकार मिला: अख्तर मलिक

    मेडिकल स्वामी अख्तर मलिक का कहना है कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है और हम बहुत खुशनसीब लोग हैं कि हमें वोट देने का अधिकार मिला है। अपनी सरकार खुद चुनने का अधिकार दिया गया है। वोट जरूर करें आपका वोट एक अच्छी सरकार चुनने में सहायक सिद्ध हो सकता है।

  • भारतीय जनता पार्टी को समर्थन पत्र। निश्चित रूप से भाजपा के संकल्प पत्र के लागू होने पर किसानों की आमदनी दोगुनी हो जायेगी।

    लखनऊ। बुधवार को राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन की हाईपावर कमेटी के निर्णय को बताते हुए अध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र, समाजवादी पार्टी का वचन पत्र, कांग्रेस पार्टी का उन्नति विधान पत्र तीनों के घोषणा पत्रों की जब हाई पावर कमेटी ने तुलनात्मक अध्ययन किया तो सपा कांग्रेस का घोषणा पत्र किसानों के साथ छलावा है।

    उन्होंने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो सबसे ज्यादा दुर्दशा किसानों की थी, जिसमें प्रतिवर्ष हजारों किसान आत्महत्या को मजबूर होते थे। किसान खेती का काम छोड़कर मजदूरी करने लगा था क्योकि किसानों को न समय से खाद मिलती थी न ही पानी। उल्टे अपने फायदों के लिए किसानों की जमीनों का जबरदस्ती अधिग्रहण कर लेते थे सालों मुआवजा भी नही दिया जाता था। कई बार जब किसान विरोध करते थे उनपर गोलियां चलाई गयी। यही हाल अखिलेश की सरकार में था। इनके पार्टी के कार्यकर्ता ही किसानों की जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा कर लेते थे। किसान जब शिकायत करता था तो उल्टे उस पर ही पुलिस द्वारा दबाव बनाकर जमीन औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर किया जाता था। यही कारण है कि भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल एवं संकल्प पत्र में की गयी नयी घोषणाओं को देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पाँचों प्रदेशों में समर्थन देने का एलान किया है और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अच्छी कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है और किसानों के हितों को ध्यान में रख कर जो संकल्प पत्र जारी किया। वह देश एवं प्रदेश के किसानों का काफी फायदा देने वाला है जिस प्रकार से किसानों को सिचाई हेतु मुफ्त बिजली देने के साथ ही गन्ना किसानों के भुगतान को 14 दिनों में करने एवं समय से भुगतान न होने पर ब्याज देने की घोषणा की है, जिससे लाखों गन्ना किसानों को काफी लाभ होगा यह स्वागत योग्य निर्णय है।

    अगले पाँच वर्षों में एम.एस.पी. पर लगातार बढोत्तरी कर रिकार्ड फसल खरीदने की भी घोषणा की एवं किसान सम्मान निधि दोगुना करने का आश्वासव, साल में दो बार गरीब किसान परिवारों को गैस सिलेंडर मुफ्त देने, असहाय, गरीब एवं बुजुर्ग किसानों को 1500रू प्रतिमाह पेंशन देने। इसके साथ ही सभी किसानों को आयुष्मान भारत योजना में 5लाख तक स्वास्थ लाभ देना। चार हजार नये एफ.पी.ओ. गठित कर अठ्ठारह लाख तक वित्तीय मदद करना, उत्तर प्रदेश में 6मैगा फूड पार्क बनाना, किसानों को सस्ती दर पर खाद उपलब्ध कराना, गरीब किसानों को पक्का आवास देना, गरीब किसान की बेटी की शादी में एक लाख रूपया अनुदान देना। पच्चीस हजार करोड़ से सरकार बल्लभ भाई पटेल कृषि इन्फ्राइंस्ट्रक्चर बनाना, जिसमें कोल्ड चेन, गोदाम, फूड प्रोसिसिंग सेन्टर का निर्माण कर किसानों की फसलों को बर्बादी से रोकने एवं उचित मूल्य दिलाने का निर्मय, एक हजार करोड़ का भामा शाह कोष बनाकर किसानों की फसलों को दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान से बचाना, पच्चीस हजार करोड़ से गन्ना मिलों का नवीनीकरण एवं नई चीनी मिलों का निर्माण करना, एक हजार करोड़ की लागत से दुग्ध उत्पादन को बढावा देने के लिए “नन्द बाबा यादव दुग्ध मिशन” के अन्तर्गत गांव में ही दूध खरीदने की व्यवस्था करना एवं मछुवारा समाज के लिए “निषाद राज बोट सब्सिडी योजना” का आरम्भ करना, जिसमें नाव खरीदने पर 40% सब्सिडी देने एवं 6 अल्ट्रा माँडल मत्स्य मंडी स्थापित करना। निश्चित रूप से भाजपा के संकल्प पत्र के लागू होने पर किसानों की आमदनी दोगुनी हो जायेगी।

  • सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया ने जनसंपर्क कर जीत की भरी हुंकार

    सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया ने 168 विधानसभा मलिहाबाद क्षेत्र में किया जनसंपर्क

    जनसंपर्क के दौरान सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया का सपाइयों ने जगह-जगह फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत।

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के 168 विधानसभा मलिहाबाद से प्रत्याशी सोनू कनौजिया ने क्षेत्र के आंट गढ़ी सौरा, घरघटा मंदिर, बरगदिया चौराहा मवई खुर्द, बसंतपुर, वीरपुर, देवरी गजा, बदैइया, शंकरपुर, रायपुर, कमालपुर लोधौरा, अकबरपुर, टिकरी कला, मंझी निकरोजपुर, सैदापुर, शाहपुर गोड़वा, पिपरी कुराखर सहित दर्जनों गांव में वोटरों से सम्पर्क करते हुए समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की।

    सोनू कनौजिया ने ग्रामीणों से कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही पूरे उत्तर प्रदेश के हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी साथ ही समाजवादी पेंशन 1 वर्ष में 6 हजार से बढ़कर 18 हजार रुपये दी जाएगी और सरकारी कर्मचारियों की रुकी हुई पेंशन बहाल कर दी जाएगी।

    वहीं श्री कनौजिया ने मलिहाबाद से भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायक जयदेवी कौशल पर निशाना साधते हुए कहा कि श्रीमती कौशल जबसे विधायक बने हैं, वह घर में बैठकर ही आराम फरमाते रहे हैं। क्षेत्र में ना तो कोई नाली बनी है और ना ही कोई खड़ंजा। विधायक निधि से कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है।

    इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि इस बार विधायक ही बदल देंगे, अब भाजपा के झूठे आश्वासन पर भरोसा कभी नहीं करेंगे। किसानों के हित में  बात करते हुए सोनू कनौजिया ने कहा कि जो किसान दिन भर खेतों में काम करने के बाद अपने घर पर सोता था। आज वह रात को सांडों के आतंक से रात को अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं और रखवाली करते समय न जाने कितने किसानों को साँड़ के हमले से अपनी जान गंवानी पड़ी है। जनसंपर्क अभियान के दौरान सोनू कनौजिया सहित क्षेत्र के काफी तादात में सपा समर्थक मौजूद रहे। सपा प्रत्याशी ने जगह जगह महिलाओं, पुरुषों के पैर छूकर विजयश्री का आशीर्वाद मांगा। लोगों ने भी मत एवं समर्थन देने का वायदा किया।

  • लखनऊ। भाजपा ने लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव को विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया है। लखनऊ पश्चिम में भाजपा प्रत्याशी की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है। भाजपा का प्रचार प्रसार जोरों से चल रहा है। 

    प्रचार प्रसार के इसी क्रम में लखनऊ पश्चिम में अंजनी श्रीवास्तव ने राजाजीपुरम के हरीदीन रॉय नगर वार्ड का भ्रमण कर ब्राह्मण समाज के लोगों से मुलाकात की। ब्राह्मण समाज के गणमान्यों ने भाजपा प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। ब्राह्मण समाज के गणमान्यों ने अपने वक्तव्यों में श्रीवास्तव को पूर्ण समर्थन दिया और सभी से भाजपा प्रत्याशी को समर्थन कर जिताने की अपील की। साथ ही क्षेत्र में जाकर अंजनी श्रीवास्तव के समर्थन में प्रचार प्रसार किया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा कार्यकर्ता अनूप शुक्ला के निवास पर हुआ। इस अवसर पर भाजपा ब्राम्हण परिवार से आलोक तिवारी, सौरभ शुक्ला, डॉ कुलभूषण शुक्ल,आलोक पांडे   सहित विभिन्न ब्राम्हण संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

  • बिजनौर। चाँदपुर विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी डॉ शकील हाशमी का चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। जगह जगह जनसंपर्क के दौरान लोग उन्हें हाथों हाथ ले रहे हैं। यही नहीं उन्हें तन-मन-धन से चुनाव लड़ाने का यकीन भी दिला रहे हैं।

    ग्राम शेख पुरा मडयो में उनके समर्थन में जन सैलाब उमड़ पड़ा। यहां मोहसिन ठेकेदार के निवास पर एक चुनावी सभा हुई। इस दौरान सभी गाँव वालों ने उनका स्वागत फूल मालाओं से किया। साथ ही उन्हें यकीन दिलाया कि पूरा गांव तन मन धन से उनके साथ खडा है। इस अवसर पर बसपा प्रत्याशी डॉ शकील हाश्मी ने कहा कि यह ग्राम शेख पुरा मडयो चाँदपुर क्षेत्र की अर्थिक राजधानी के नाम से जाना जाता है। उन्होंने गांव वालों का शुक्रिया अदा करते हुए बसपा को वोट देने की अपील की। इससे पूर्व गांव में घर घर पर शकील हाश्मी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर असलम ठेकेदार ने पचास हजार व मोहसिन ठेकेदार ने एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की।

  • बिजनौर। सोमवार को वर्धमान कालेज में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं महात्मा विदुर की धरती पर सभी का स्वागत करता हूं। आप सब जानते है कि बिजनौर जनपद यूपी का महत्वपूर्ण जनपद है। महात्मा विदुर के जिले में राजकीय मेडिकल कालेज बन रहा है। इसके लिए मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं। पांच साल तक डबल इंजन की सरकार को देखा है, यूपी में हर सुविधा डबल और ट्रिपल तरीके से जनता को दी है। पांच साल पहले पश्चिमी यूपी की हालत क्या होती थी, दंगा, कफर्यू और पलायन यहां की नियति बन चुकी थी। यहां दंगा होता था, हर दंगे के साथ महीनों तक चलने वाला कर्फ्यू लगता था और कर्फ्यू के कारण व्यापारी और आम जनजीवन त्रस्त होता था। बेटी की सुरक्षा खतरे में होती थी, कोई महिला बाजार नहीं जा सकती थी। व्यापारी पलायन कर रहा था, गुंडागर्दी चरम पर थी। पांच साल में कोई दूंगा यूपी में नहीं हुआ। अब माफिया और अपराधी गले में तख्ती लटकाकर थाने में भीख मांगते घूम रहे हैं। सत्ता बदलते ही अपराधी और माफिया को कहते सुना होगा, जान बख्श दो, मैं ठेला चलाकर पेट भर लूंगा, लेकिन अपराध नहीं करूंगा। ये काम सपा और बसपा की सरकार नहीं कर सकती थी। पांच साल पहले सड़के नहीं बनती थी, राहगीरों के साथ लूट होती थी। लोग परेशान थे, लेकिन पांच साल के दौरान भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने इस नर्क से मुक्ति दिलाकर एक बार फिर से विकास, सुशासन की नींव डालकर हर चेहरे पर खुशहाली लाने का कार्य किया है।


  • मतदान दिवस पर 48 घण्टे पूर्व से लेकर मतदान की समाप्ति तक तथा मतगणना के दिन बिजनौर की समस्त विधानसभा क्षेत्रों की समस्त देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग की फुटकर दुकानें, मॉडल शॉप्स, बार एवं सी0 एल0-2, एफ0 एल0-2, एफ0 एल0-2बी अनुज्ञापन रहेंगे बन्द-जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा

    बिजनौर। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन आबकारी अनुभाग-2 लखनऊ तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0 प्र0 के निर्देशों के अनुपालन में जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण और निर्विघ्न निर्वाचनों के संचालन हेतु मतदान समाप्त होने से 48 घण्टे पूर्व से लेकर मतदान की समाप्ति तक, मतगणना के दिन तथा यदि आवश्यक हुआ तो पुनर्मतदान के दिन को शराब की बिक्री पर रोक से सम्बन्धित कानून के अधीन मद्यनिषेध दिवस घोषित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिला बिजनौर में द्वितीय चरण में मतदान 14 फरवरी,2022 एवं मतगणना 10 मार्च,2022 को नियत की गयी है।
    जिला मजिस्ट्रेट श्री मिश्रा द्वारा आबकारी अधिनियम की धारा 59 मे अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों प्रयोग करते हुए जिला बिजनौर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान लोक शान्ति बनाये रखने के उद्देश्य से एतद्द्वारा आदेशित किया गया है कि जिला बिजनौर की समस्त विधानसभा क्षेत्रों की समस्त देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग की फुटकर दुकानें, मॉडल शॉप्स, बार एवं सी0 एल0-2, एफ0 एल0-2, एफ0 एल0-2बी अनुज्ञापन द्वितीय चरण के मतदान दिवस 14फरवरी, 2022 के 48 घण्टे पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति तक अर्थात 12 फरवरी,2022 के सायंकाल 6ः00 बजे से 14 फरवरी,2022 को मतदान समाप्ति तक पूर्णतया बन्द रहेंगे तथा पड़ोसी राज्यों से भी समन्वय स्थापित कर मतदान के दिन 08 कि0मी० की परिधि में स्थित समस्त देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग की फुटकर दुकानें, मॉडल शॉप्स, बार एवं सी० एल०-2, एफ0 एल0-2, एफ0 एल0-2बी अनुज्ञापन पूर्णतया बन्द रहेंगे।
    उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त 10 फरवरी,2022 को जिला मेरठ एवं मुजफ्फरनगर में प्रथम चरण के होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान जिला मेरठ व मुजफ्फरनगर के मतदान स्थल से 08 कि०मी० की परिधि में आने वाली बिजनौर की मदिरा दुकानें मतदान के दौरान 10 फरवरी,2022 को प्रथम चरण के लिए मतदान के 48 घण्टे पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति तक अर्थात 08 फरवरी,2022 के सायंकाल 6ः00 बजे से 10 फरवरी,2022 को मतदान समाप्ति तक पूर्णतया बन्द रहेंगे। उन्होेंने बताया कि उपरोक्त बन्दी की अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।

  • मौसम खराब होने के कारण टला पीएम का बिजनौर दौरा। वर्चुअल माध्यम से किया संबोधित। जन चौपाल में मोदी की जगह पहुंचे योगी आदित्यनाथ।

    भ्रष्टाचार, अपराध, विकास के मुद्दे पर मोदी ने टटोली नब्ज

    बिजनौर। मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिजनौर नहीं पहुंच सके। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से बिजनौर, अमरोहा व मुरादाबाद की जनता से संवाद किया। विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली फिजिकल रैली बिजनौर में होनी थी। उन्होंने बिजनौर न पहुंचने पर जनता से क्षमा मांगी और अपना संबोधन शुरू किया।

    वर्धमान कालेज में पीएम को सुनने के लिए महिलाएं एवं पुरूष काफी तादाद में सुबह आठ बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। किंतु उनके न आने से उन्हें निराश होना पड़ा वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ बिजनौर पहुंचे और उन्होंने  अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि गुंडे, बदमाशों को संरक्षण देने वाले लोग सत्ता का इंतजार कर रहे हैं मगर आपको उन्हें रोकना होगा।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन चौपाल की शुरुआत मशहूर कवि दुष्यंत कुमार की लाइनों से की। उन्होंने कहा कि अपनी बात की शुरुआत मैं इस क्षेत्र के ही मशहूर कवि दुष्यंत कुमार जी की दो लाइनों से करूंगा। उन्होंने कहा था- यहां तक आते – आते सूख जाती हैं कई नदियां, मुझे मालूम हैं पानी कहां ठहरा हुआ होगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह धरती, भगवान श्रीकृष्ण और पांडवों के श्रीचरणों की साक्षी है, महात्मा विदुर की कर्मभूमि और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अनेक वीर सपूत पैदा करने वाली इस धरती को मैं आदर पूर्वक नमन करता हूं। आज यहां बिजनौर के साथ ही अमरोहा और मुरादाबाद के साथी भी जुड़े हुए हैं। उनका भी मैं स्वागत करता हूं। पीएम मोदी ने कहा दुष्यंत कुमार जी ने लिखा था, यहां तक आते आते, सूख जाती हैं कई नदियां, मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा हुआ होगा। 2017 से पहले यूपी में भी विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था। ये पानी नकली समाजवादियों के परिवार में उनके करीबी लोगों की प्यास  बुझती रही। गरीबी की प्यास से कभी मतलब नहीं रहा, सिर्फ अपनी प्यास बुझाते रहे, अपने करीबियों की प्यास बुझाते रहे और अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे। बस अपना स्वार्थ सोचने वाली यही प्यास विकास की नदी के हर बहाव को सोख लेती है। अपना घर भर लेने की यही प्यास गरीबों को घर नहीं देने देती थी। अपनी जेबें भर लेने की यही प्यास गरीब का राशन चट कर जाती थी। प्रोजेक्ट लटकाकर कमाई करने की इसी प्यास से लालफीताशाही और लेटलतीफी को ताकत मिलती थी। पीएम मोदी ने कहा कि पांच वर्ष में योगी आदित्यनाथ की सरकार का प्रयास रहा है, कि विकास कुछ ही इलाकों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। इसी सोच के साथ हमारी सरकार मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा जैसे शहरों में भी कनेक्टिविटी बढ़ा रही है। करीब 500 किलोमीटर का दिल्ली लखनऊ इकोनामिक कारिडोर भी मुरादाबाद से ही होकर गुजरेगा। अलीगढ मुरादाबाद कारिडोर का काम तेजी से हो रहा है। मुरादाबाद बरेली कारिडोर भी पूरा होने जा रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे के रूप में इस इलाके को बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बिजनौर से मुरादाबाद फोरलेन हाइवे पर तेजी से काम हो रहा है। योगीजी की सरकार ने पिछले पांच साल में इन इलाकों में बहुत से बड़े और जहां जरूर पड़ी, वहां छोटे भी पुल बनवाए। इनसे गंगा पार से आने जाने वाले किसानों का रास्ता भी आसान हुआ है। डबल इंजन सरकार ने सड़कें और रिंग रोड बनाकर यहां के लोगों की जिंदगी में रोजमर्रा की मुश्किलों को आसान किया है। बिजनौर में 300 करोड़ की लागत से महात्मा विदुर मेडिकल कालेज का काम तेजी से चल रहा है। प्रधनमंत्री ने कहा कि कुछ लोग लोग आज चौधरी चरण सिंह की विरासत की दुहाई देकर आपको बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा, पहले की सरकार में गेहूं की जितनी खरीद हुई थी, योगी जी की सरकार में उससे दोगुना से भी ज्यादा गेहूं एमएसपी पर खरीदा गया है। किसानों से अनाज खरीद में हर साल नए रिकार्ड बनाए हैं। किसानों और पूरी पश्चिमी यूपी को याद दिलाना चाहता हूं, जो लोग आपको बहकाने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे जरूर पूछना, जब उनकी सरकार थी तब वो इस इलाके में आपके गांव में कितनी बिजली देते थे। पश्चिम यूपी में तो यह बात होती थी, कि हमारा किसान और युवा बिना बिजली के मात खा जाता है, घर घर में यह चर्चा होती थी। नौजवानों का भविष्य रौंदा जा रहा था। आज जब गांव-गांव में बिजली आ रही है, तो इसका हिसाब भी होना चाहिए। उन्होंने प्रदेश को अंधेरे में रखा, ताकि अपराध बढ़े, हमने तो सभी को बिजली दी, ताकि विकास बढ़े। पीएम मोदी ने कहा कि अब यूपी को उस नुकसान की भरपाई करते हुए और तेजी से आगे बढ़ना है। पहले की सरकारों का माडल समस्या पैदा करो, फिर सहानुभूति के नाम पर सब समेट लो का था, उनके इस माडल से किसान, नौजवान, गरीब, शोषित, दलित सब परेशान थे। उन्होंने कहा कि महिलाओं से छेड़छाड़ आम बात थी, चेन लूटे जाने पर इस बात का शुक्र मनाया जाता था कि चलो जान तो बच गई। योगी जी की सरकार ने बेटियों को उस भय से मुक्त करके दिखाया है, हमने बेटियों को उनका असल सम्मान दिलाया है। हमारी सरकार ने बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा में हजारों बहनों को उज्ज्वला के जरिए मुफ्त कनेक्शन देकर उनका जीवन आसान बनाया है। पिछले पांच वर्ष में इन इलाकों में इंटर कालेज, आईटीआई, पालीटेक्निक, डिग्री कालेज बनाए हैं। पिछली सरकारों के लिए गरीब उनके राजनीति का माध्यम रहा, हमारी सरकार गरीब की हर जरूरत का ध्यान रखते हुए, उसकी हर चिंता को कम करने का प्रयास कर रही है। आयुष्मान भारत के जरिए बीमारी के इलाज के खर्चे की चिंता से मुक्त किया है। मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा के तीन लाख से ज्यादा गरीब को लाभ मिला है। अब तो हर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए अस्पताल बन रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता देख रही है, समझ रही है कि यूपी का विकास कौन कर सकता है। पहले शुद्ध जल भी नसीब नहीं होता था, आज हर गांव के हर परिवार को नल से जल की सुविधा दी जा रही है। माताएं बहनें, इन कामों के कारण हमें आशीर्वाद देती हैं। पहले गिनती के एक्सप्रेसवे थे, आज नए एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो चुके हैं। पहले की सरकारों ने यूपी की छवि को खराब किया। आज यूपी पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य बन रहा है। यह सब भाजपा की डबल इंजन सरकार में ही हो सकता है, क्योंकि हमारी सोच इमानदार है और काम असरदार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में जो अपराधी खुद जेल गए, वह चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। वह तो इस फिराक में हैं कि कैसे भी सरकार बदल जाए, ताकि वो जेल से बाहर आ सकें। ये सभी अपराधी किसी भी तरह पुरानी वाली माफियाराज वाली सरकार आने की मंशा पाले हैं। जो अपराधी यूपी छोड़कर भाग गए थे, वह भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार बदले तो फिर लौट आएं। लूट, छिनैती, डकैती का धंधा ठप पड़ा है, यूपी की जनता से उसकी भरपाई करने और बदला लेने के मूड में हैं। इनके गुर्गे भी पूरी ताकत लगाए हैं, ये लोग जात पात के नाम पर बंटवारा करके भाजपा को रोकना चाहते हैं। इस खेल से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चुनाव में केवल भाजपा और कमल का निशान देखना है। भाजपा आएगी तो आपकी सुरक्षा होगी, ये आएंगे तो गुंडों के सपने पूरे होंगे। जब आप वोट डालने जाएं तो भी याद रखें, यूपी के लिए ही नहीं, बल्कि देश के लिए भी वोट दे रहे हैं। यूपी के विकास के बिना देश का विकास भी नहीं हो सकता है। पहले भी आपने साबित किया है और आज भी जोश बता रहा है, एकजुट होकर सही फैसला लेने को तैयार हैं। इसलिए जिस मिजाज से यूपी ने भरी हुंकार, एक बार फिर योगी सरकार।