newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

  • मुकेश कुमार (एकलव्य बाण समाचार)

    भागूवाला (नजीबाबाद)। मोहल्ला चमरिया निवासी एक युवक के जहरीला पदार्थ खा लेने से उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।

    शुक्रवार की रात्रि चमरिया निवासी अंकित पुत्र भोला की बिजनौर में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शाम के समय अंकित ने घर की कलह को लेकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसको उपचार के लिए नजीबाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत खराब होने पर उसको बिजनौर के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूत्रों का कहना है कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया।

    snewsdaily24@gmail.com
  • एनएच-74 फोर लेन निर्माण में दरारें

    मुकेश कुमार (एकलव्य बाण समाचार)

    नजीबाबाद (बिजनौर) हरिद्वार एनएच-74 फोर लेन को तैयार करने में घटिया सामग्री प्रयोग की जा रही है।

    नजीबाबाद हरिद्वार एनएच-74 फोर लेन का निर्माण कार्य चल रहा है। आरोप है कि सड़क निर्माण में काफी घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। नजीबाबाद रोड का काफी कार्य हो चुका है, जिसमें आरसीसी रोड में इतना घटिया मैटेरियल लगाया जा रहा है कि आगे आगे रोड बनती जा रही है और पीछे पीछे दरारें आ रही हैं। थाना मंडावली क्षेत्र के ग्राम भागूवाला पुलिस चौकी के समीप 10 से 20 मीटर की दूरी पर इतना घटिया मैटेरियल लगाया गया है कि सड़क को बने हुए करीब 1 से 2 महीने ही हुए हैं और सड़क में दरारें पड़ने लगी हैं। बताया गया है कि सड़क का निर्माण कहीं-कहीं पर किया जा रहा है। इस कारण प्रारंभ अवस्था में ही दरारें आ चुकी हैं।

    एनएच-74 फोर लेन निर्माण में दरारें
    snewsdaily24@gmail.com
  • कांवड़ यात्रा का फाइल फोटो


    बिजनौर/हरिद्वार (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तराखंड सरकार के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी कांवड़ यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस कारण न सिर्फ़ हरिद्वार के व्यापारियों में आक्रोश है बल्कि उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर अंतर्गत नजीबाबाद थाना क्षेत्र में कांवड़ बनाने वाले लोगों में भी रोष व्याप्त है।

    कांवड़ यात्रा का फाइल फोटो

    कांवड़ बनाने के कार्य से जुड़े लोगों का कहना है कि कोरोना के चलते हमारे रोजगार बर्बादी के कगार पर खड़े हैं। हम लोग परेशान और बेरोजगार हो रहे हैं। हमारी ओर देखने वाला कोई नहीं है। हम ऐसी मुसीबत में अपने परिवार का लालन पालन कैसे करें। जीवन बहुत दूभर होने लगा है। गौरतलब है कि हरिद्वार क्षेत्र में भी अनेक व्यापारियों में कावड़ यात्रा को प्रतिबंधित करने के कारण रोष व्याप्त है। एक दिन पहले ही व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा था कि हमें जहर दे दो।

    उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बॉर्डर मीटिंग

    विदित हो कि उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा कांवड मेला वर्ष 2021 प्रतिबन्धित किये जाने पर एसएसपी हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में 16.07.21 को थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत एक बॉर्डर पुलिस मीटिंग आयोजित की गई थी। मीटिंग में उत्तराखंड से सीओ श्यामपुर, एसओ श्यामपुर, चौकी इंचार्ज चंडीघाट, चौकी इंचार्ज लालढांग, नायब तहसीलदार हरिद्वार व उत्तर प्रदेश से सीओ नजीबाबाद, एसओ मंडावली, एसडीएम नजीबाबाद परमानंद झा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग कर “कांवड़ मेला 2021 प्रतिबंधित” को लेकर विचार विमर्श करते हुए उच्चाधिकारीगण के आदेशों निर्देशों को साझा किया गया तथा यह भी तय किया गया कि अपने अपने क्षेत्र में इस हेतु भरपूर प्रचार एवं प्रसार करते हुए अन्य सभी राज्यों में भी लोगों को जागरूक करें ताकि प्रतिबंध को देखते हुए कोई भी कांवड़िया उत्तराखंड में न आ सके तथा अनावश्यक रूप से परेशान न हो। इसके अतिरिक्त अपराध की दृष्टि से भी इस मीटिंग में वार्ता हुई, जिसमें किसी भी प्रकार के अपराध से संबंधित घटना में जनपदों में आपसी समन्वय करते हुए एक दूसरे की मदद की जा सके तथा उक्त वार्ता में महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर भी साझा किए गए।

  • CM का निर्देश, सुबह दस बजे से दो घंटा जनसुनवाई करें सभी बड़े अधिकारी

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव तथा सचिव को ही रोज दस से 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठकर जनता की समस्या सुनने तथा उनके निराकरण का निर्देश दिया है।

    उत्तर प्रदेश के हर नागरिक को सस्ता तथा सुलभ न्याय दिलाने के साथ ही उसकी समसस्या के निराकरण के प्रयास में लगे सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी शीर्ष अधिकारियों को प्रतिदिन सुबह अपने कार्यालय में दो घंटा बैठकर जनहित के कार्य करने का निर्देश दिया है।
    कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आने के बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को बड़ी राहत देने के अभियान में लगातार लगे हैं। उन्होंने बीते दिनों अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार फिर से शुरू कर दिया है, जिससे कि लम्बे समय से अपनी समस्या के निराकरण में लगे लोगों को राहत मिली है। वह रोज दो घंटा अपने सरकारी आवास पर लोगों की समस्या को जानने के बाद निराकरण में लग जाते हैं।
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया है कि प्रदेश के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव तथा सचिव व अन्य अफसर अब हफ्ते में कम से कम पांच दिन रोज सुबह 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठेंगे। इतना ही नहीं फील्ड में तैनात अधिकारी भी कार्यालय में बैठेंगे, जिससे कि वह कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई करें।
    मुख्यमंत्री ने साफ लफ्जों में कहा है कि सभी अधिकारी जनता की समस्याओं का समाधान करें। इनके काम की मॉनिटरिंग मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री कार्यालय से की जाएगी। प्रदेश के हर नागरिक का ध्यान रखना ही हमारी प्राथमिकता है।

    snewsdaily24@gmail.com
  • मुरादाबाद (एकलव्य बाण समाचार)। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल व चार स्कूटी बरामद की गई हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों के विषय में जानकारी हासिल की जा रही है।

    बताया गया कि आरोपित उत्तराखंड और दिल्ली में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर उन्हें मुरादाबाद में बेच देते थे। गिरोह के अन्य सदस्यों के विषय में छानबीन की जा रही है।

    थाना सिविल लाइंस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान वाहन चोर गिरोह के बारे में जानकारी देते हुए एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि मोहल्ला चक्कर की मिलक पुराना आरटीओ आफिस के पास रहने वाले जाकिर और नन्हे वाहन चुराते हैं। दोनों को सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल व चार स्कूटी बरामद की हैं। यह आठों वाहन उन्होंने एक खंडहर में खड़े कर रखे थे। पकड़े गए दोनों बदमाश अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह से हैं। यह गिरोह दिल्ली, उत्तराखंड से दो पहिया वाहन चोटी कर यहां पर लाते हैं, इन गाड़ियों को यहां पर लाकर कटने के लिए भेज देते है या फिर किसी को बता कर बेच देते हैं। इनमें से एक आरोपित के खिलाफ पहले से ही मुकदमा दर्ज है। जल्द ही इस गिरोह में सम्मिलित अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

    snewsdaily24@gmail.com
  • लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरे लहर को देखते हुए कावंड़ यात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया है। शनिवार को राज्य सरकार इसकी पुष्टि की। इस संबंध में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कांवड़ संघ से बातचीत के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और डीजीपी मुकुल गोयल कांवड़ संघों से बातचीत कर रहे थे। बातचीत में कोरोना संक्रमण और इसकी संभावित तीसरी लहर पर चर्चा की गई, जिसके बाद इस साल कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है।

    इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था। एक दिन पहले बार्डर मीटिंग में आगामी कांवड़ मेला को लेकर विचार विमर्श किया गया था। यह सुनिश्चित किया गया कि उत्तराखंड में कांवड़ मेला पूर्णतया प्रतिबंधित होने के कारण प्रतिबंध का भरपूर प्रचार एवं प्रसार किया जाए ताकि कोई भी कांवड़िया उत्तराखंड में न आ सके। किसी भी राज्य से पहुंचने वाले कांवड़ियों को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा पैरा मिलेट्री फोर्स की तैनाती की जा रही थी।

    एकलव्य बाण समाचार
  • लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तर प्रदेश की राजधानी के पीजीआई में अब मरीजों को सीटी स्कैन और एमआरआई की लंबी वेटिंग से राहत मिल सकेगी। संस्थान में अब पीपीपी मॉडल पर एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा शुरू होने जा रही है। साथ ही क्रिटिकल केयर में बेड और डॉक्टरों को बढ़ाने के लिए कई डीएम और पीडीसीसी कोर्स में सीटों का इजाफा किया गया है।
    इससे डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी।

    पीजीआई की गवर्निंग बॉडी मीटिंग में इन सभी फैसलों पर मुहर लगाई गई। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, संस्थान के निदेशक डॉ. आर के धीमन समेत अन्य सदस्य इसमें शामिल रहे।

    पीजीआई में जांच के लिए पीपीपी मॉडल लागू करने पर यहां के कर्मचारी विरोध कर रहे थे। हाल में संस्थान के निदेशक को इस संबंध में पत्र भी लिखा गया था। इसके बाद भी पीजीआई ने पीपीपी मॉडल पर मुहर लगा दी गई है। इसका कारण है कि पीजीआई में तीन सीटी स्कैन मशीन हैं। इनसे रोजाना 80 से 120 सीटी स्कैन होते हैं। वहीं, एमआरआई की एक मशीन है।

    बताया गया है कि इससे एक दिन में 40 जांचें हो रही हैं, जबकि मरीज इससे कहीं ज्यादा आते हैं। इस कारण जांच के लिए लंबी वेटिंग चल रही है। कर्मचारी लंबे समय से मशीन बढ़ाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में वेटिंग कम करने के लिए पीपीपी मॉडल का सहारा लिया जा रहा है। इसमें थर्ड पार्टी यहां मशीन लगाकर मरीजों की जांच करेगी। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। केजीएमयू में पहले से ही इस मॉडल पर जांच की जा रही है।

    इन विभागों में बढ़ेंगे डॉक्टर
    बैठक में कई विभागों में पाठ्यक्रमों की सीटों में बढ़ोतरी की गई है। इससे यहां रेजिडेंट डॉक्टर बढ़ेंगे। डिपार्टमेंट ऑफ क्लिनिकल इम्यूनॉलजी में डीएम की चार सीटें, पीडियाट्रिक में पीडीसीसी की एक सीट, पल्मोनरी मेडिसिन विभाग में 6 सीट, इन्डोक्राइन सर्जरी में तीन और नेफ्रॉलजी में तीन रेजिडेंट डॉक्टरों के पद बढ़ाने पर चर्चा हुई। साथ ही क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में सीनियर रेजीडेन्ट के पदों में वृद्धि को मंजूरी मिली।

    एकलव्य बाण समाचार
  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नजीबाबाद नगर के टीला मंदिर परिसर स्थित भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या मेें श्रद्धालु उपस्थित हुए। राधे-राधे के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।

    वृंदावन स्थित इस्कान मंदिर से पदयात्रा कर नजीबाबाद पहुंचे भक्तों के समूह ने नजीबाबाद नगर के श्री जगन्नाथ मंदिर में संकीर्तन व आरती की। मंदिर में विराजमान भगवान श्री जगन्नाथ, देवी सुभद्रा तथा बलभद्र जी की लकड़ी की प्रतिमाओं के समक्ष आरती के साथ ही वृंदावन से पदयात्रा कर आए भक्तों के साथ चल रहे बैलों के रथ पर विराजमान श्री कृष्ण व राधारानी की प्रतिमाओं की भी वाद्ययंत्रों के साथ आरती की गई। नगर के भी श्रद्धालु काफी संख्या में संकीर्तन व आरती में सम्मलित रहे। वृंदावन से आए भक्तों के समूह में शामिल ऋतुदीप गौराचंद दास प्रभु के नेतृत्व में कृष्णानंद प्रभु, सीताचरन प्रभु, उपाचंद प्रभु, नकुल दास प्रभु, केशव वर्धन प्रभु, नारायण दास प्रभु, अमित प्रभु, मनोज प्रभु व जोगेश्वर प्रभु ने वाद्ययंत्रों के साथ सुंदर भजनों व राधे- राधे ध्वनि संकीर्तन किया। श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में उनके ठहरने व धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन में संजीव अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, कमलबंधु, निखिल कालरा, सुनील राजपूत, कृष्ण अवतार वर्मा, पंकज अग्रवाल, दीपक कर्णवाल, जगदीश सिंह, अमित वर्मा आदि का योगदान रहा।

    एकलव्य बाण समाचार
  • इसे पालिका की नाकामी ही कहा जाएगा कि दुकानदारों को खुद नालियां साफ करनी पड़ रही हैं। नगर पालिका परिषद नजीबाबद के सफाई कर्मचारियों को जैसे सफाई करने की अपनी ड्यूटी से बैर है। स्टेशन वाली मस्जिद के समीप दुकानदार स्वयं नाली साफ करने को मजबूर हो गए हैं। यहां से गुजरने वाले नमाजियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ईओ साहब कान में तेल डाले बैठे हुए हैं। जनता की समस्याओं का निदान तो तब होगा, जब वो फोन रिसीव करने की जहमत उठाएंगे। नागरिकों और दुकानदारों ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने का मन बना लिया है।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नजीबाबाद नगर पालिका परिषद की उपेक्षा के चलते नालियों से दुर्गंध उठ रही है। इस वजह से स्टेशन रोड पर दुकानदारों ने स्वयं ही नालियों की सफाई करते हुए कूड़ा बाहर निकाला। 

    नगर पालिका परिषद की ओर से यूं तो कई बार नगर के सभी छोटे-बड़े नालों व नालियों की बरसात से पहले तलछट सफाई कराए जाने का आश्वासन नागरिकों को दिया गया, परंतु इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस वजह से नगर के विभिन्न नालों व नालियों से गर्मी के मौसम में दुर्गंध उठ रही है। दुर्गंध के चलते दुकानदारों को अपनी दुकानों पर बैठकर कारोबार करना दूभर हो रहा है। दुकानदारों ने इस समस्या को लेकर कई मर्तबा नगर पालिका परिषद को अवगत कराते हुए नालियों की तलछट सफाई कराए जाने की मांग की, परंतु नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा।

    मस्जिद क्षेत्र में दुर्गंध का साम्राज्य- ऐसा ही हाल रेलवे स्टेशन मार्ग पर भी बना हुआ है। रेलवे स्टेशन वाली मस्जिद की के नीचे की ओर मस्जिद की दुकानें हैं। मस्जिद के समीप से होकर गुजर रही नालियों की सफाई न होने के चलते क्षेत्र में दुर्गंध का वातावरण बना हुआ है। नालियों में कूड़ा अटा रहने के चलते नालियों का पानी निकलकर सड़क पर बहने लगता है। ऐसे में मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए जाने वाले नमाजियों के कपड़ों पर भी गंदगी लग जाती है और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में दुकानें करने वाले दुकानदारों फिरोज खान, मौहम्मद फहीम, मौहम्मद साद, नवाब खान, मौहम्मद राशिद, मौहम्मद शुएब, मौहमद शाकिर, उस्मान गनी आदि का कहना है कि बरसात शुरु होने के कगार पर है और दूसरी ओर गर्म मौसम के चलते नालियों से उठ रही दुर्गंध के चलते रेलवे स्टेशन रोड के दुकानदारों का अपनी दुकानों पर बैठकर कारोबार करना दूभर हो गया है। इसका मुख्य कारण नगर पालिका परिषद नजीबाबाद के सफाई कर्मियों की ओर से स्टेशन वाली मस्जिद के आसपास की दुकानों के बाहर की नालियों की सफाई न किया जाना है। उनके कई मर्तबा कहने पर भी नगर पलिका परिषद अनदेखी कर रही है। इसको देखते हुए उन्होंने खुद ही नाली को साफ करने की सोची और दुकानदारों ने मिल कर क्षेत्र से होकर गुजरने वाली नाली की कीचड़ बाहर निकाल कर ढेर लगाया। नालियों की कीचड़ निकालने के बाद अब गंदे पानी के नालियों से बाहर न आ पने से जहां नमाजियों के कपड़े खराब नहीं होंगे, वहीं दुकानों पर बदबूदार माहौल में नहीं बैठना पड़ेगा।

    फोन रिसीव नहीं करते ईओ साहब- बरसात से पहले नगर क्षेत्र के सभी नालों व नालियों की तलछट सफाई का भरोसा दिलाने वाले नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विजय पाल सिंह से इस संदर्भ में बातचीत करनी चाही परंतु वह अपने कार्यालय में उपलब्ध नहीं मिले। उधर फोन पर उनका पक्ष जानने के लिए सम्पर्क किया तो उन्होंने फोन उठाना गंवारा नहीं किया। नागरिकों और दुकानदारों ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने का मन बना लिया है।

  • टिहरी गढ़वाल वायरल ऑडियो कांड। SO कर रहे थे वसूली। ऑडियो हो गया वायरल। एसएसपी ने किया निलंबित।

    टिहरी गढ़वाल (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तराखंड में एक एसओ का ऑडियो का वायरल होने से प्रशासन में हड़ंकप मच गया है। बताया जा रहा है कि ये ऑडियो हिंडोलाखाल पुलिस थाने के एसओ जितेंद्र कुमार का है। इसमें वह हफ्ता वसूली की बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं शराब मंगवाने की बात भी कर रहे हैं। ऑडियो के सामने आने के बाद एसएसपी तृप्ति भट्ट ने एसओ जितेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है। ऑडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं।

    जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार की तैनाती हिंडोलाखाल थाने में एक साल पहले हुई थी। वे अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में भी सक्रिय रहे है। किसी युवक ने उनकी शराब के ठेके के सेल्समैन के साथ फोन पर हुई बातों की रिकार्डिंग को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसमें शराब मंगाने को लेकर कथित बातचीत की जा रही है। वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है कि एसओ जितेंद्र कुमार और भंडारी नाम के व्यक्ति के बीच शराब और हफ्ता वसूली के बारे में बातचीत की जा रही है। हालांकि ये ऑडियो काफी पुराना बताया गया है, लेकिन ऑडियो के वायरल होते ही एसएसपी तृप्ति भट्ट ने संज्ञान लेते हुए एसओ जितेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है। उनकी जगह पर बलदेव कंडियाल को नियुक्त कर दिया गया है। साथ ही सीओ टिहरी को इस मामले की जांच करने के आदेश भी दिए हैं, मामले में जांच जारी है।

  • 🙏बुरा मानो या भला🙏

    पाकिस्तान जिंदाबाद-अखिलेश जी आपका यह कैसा समाजवाद

    —मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”

    भाजपा सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने बीते गुरुवार को प्रदेश भर में धरना-प्रदर्शन का आह्वान किया था। आगरा में भी सपाइयों ने प्रदर्शन किया। इस जुलूस में सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार भी साथ चल रहे थे। ख़बर है कि जब चौधरी वाजिद निसार सदर तहसील में धरना-प्रदर्शन खत्म कर सपा कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में लौट रहे थे। उस समय किसी ने जुलूस में “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगा दिए। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते परन्तु वायरल वीडियो में “समाजवादी पार्टी जिंदाबाद” के नारों के साथ उनका जुलूस पुलिस लाइन मैदान के सामने से गुजरता दिख रहा है, तभी “पाकिस्तान जिंदाबाद” की आवाज गूंजती है। इसके बाद फिर से समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगने लगते हैं। वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा जब गूंजता है, तब मेहरून शर्ट वाला एक युवक हाथ उठाता नजर आता है। महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में जिस युवक पर देश विरोधी नारे लगाने का आरोप है, उसकी पहचान करा ली गई है। वह सुल्तानगंज की पुलिया निवासी पंकज सिंह है। वह सपा का कार्यकर्ता नहीं है।

    सच क्या है यह तो जांच के बाद ही मालूम होगा परन्तु अभी हाल ही में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि “उन्हें उत्तरप्रदेश पुलिस पर विश्वास नहीं है”। अब लगता है कि उनके कार्यकर्ताओं को “हिंदुस्तान” पर विश्वास नहीं है, इसीलिए वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।

    अखिलेश यादव अपने को यदुवंशी बताते हैं, अर्थात भगवान श्रीकृष्ण का वंशज, परन्तु लगता है कि अखिलेश जी ने श्रीमद् भगवद्गीता का भक्तिभाव से अध्ययन नहीं किया।

    श्रीमद भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि- “श्रेष्ठजन जिस प्रकार का आचरण करते हैं, उनके अनुयायी वैसा आचरण दोहराते हैं।” ज़ाहिर है कि गलती समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की नहीं है बल्कि पार्टी के मुखिया श्री अखिलेश यादव की है। वह जिस प्रकार का आचरण दिखा रहे हैं, उससे उनके अनुयायियों में “पाकिस्तान प्रेम” उमड़ने की संभावनाओं को बल मिलना स्वभाविक ही है। यूं भी समाजवाद से आतंकवाद की ओर बढ़ते कदमों का आख़िरी पड़ाव “पाकिस्तान” ही तो है। अखिलेश जी के पिताश्री माननीय मुलायम सिंह तो केवल “हिंदुस्तानी मुल्लाजी” बनकर ही रह गए थे लेकिन लगता है कि कल के “विकास पुरुष” श्री अखिलेश यादव आजकल अपने पिताजी से भी 100 कदम आगे निकल रहे हैं और वह “पाकिस्तान” प्रेम में आकंठ तक डूब चुके हैं। इसीलिए उनके “भक्तगण” पाकिस्तान की जय-जयकार कर रहे हैं।

    ज़रा गौर करने वाली बात यह है कि जैसे-जैसे उत्तरप्रदेश में विधानसभा 2022 के चुनावों की तिथि करीब आ रही है अखिलेश एंड पार्टी का नया नारा कुछ इस तरह हो रहा है- “आतंकियों का साथ-पुलिस पर NO विश्वास-यही हमारा समाजवाद”

    अभी भी समय है श्री अखिलेश यादव को चाहिए कि जिन्नावादी विचारधारा को पूर्णतः त्यागकर सच्चाई और निष्पक्षता के साथ समाजवादी विचारधारा की ओर बढ़ें। साथ में श्रीमद भगवद्गीता का अध्ययन भी किया करें। इसी में उनकी पार्टी और देश सबका भला है।

    🖋️ मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”
    समाचार सम्पादक- उगता भारत हिंदी समाचार-
    (नोएडा से प्रकाशित एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र)

    व्हाट्सऐप-

    9058118317

    ईमेल-
    manojchaturvedi1972@gmail.com

    ब्लॉगर-

    https://www.shastrisandesh.co.in/

    फेसबुक-

    https://www.facebook.com/shastrisandesh

    ट्विटर-

    विशेष नोट- उपरोक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। उगता भारत समाचार पत्र व newsdaily24 के सम्पादक मंडल का उनसे सहमत होना न होना आवश्यक नहीं है। हमारा उद्देश्य जानबूझकर किसी की धार्मिक-जातिगत अथवा व्यक्तिगत आस्था एवं विश्वास को ठेस पहुंचाने नहीं है। यदि जाने-अनजाने ऐसा होता है तो उसके लिए हम करबद्ध होकर क्षमा प्रार्थी हैं।

  • संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र का हस्ताक्षरित आदेश

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)

    • यूपी विधानसभा सचिवालय में जींस व टीशर्ट पर रोक।
    • अधिकारियों व कर्मचारियों को जींस, टीशर्ट व अन्य तरह की पोशाक पहनकर आने पर रोक।
    • विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव ने जारी किया आदेश।

    -सचिवालय की गरिमा के अनुरूप ही पोशाक पहनेंगे अधिकारी और कर्मचारी।

    गौरतलब है कि बिहार सरकार ने वर्ष 2019 में राज्य सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारियों को कार्यालय में कैजुअल जींस और टी-शर्ट न पहनने के आदेश दिये थे। आदेश में कहा था कि कर्मचारियों को अच्छे कपड़े पहनने चाहिए और औपचारिक पोशाक में काम करना चाहिए। आदेश में उल्लेख किया गया कि कई कर्मचारी ऐसे कपड़े पहनकर कार्यालय आते हैं जो उचित नहीं है। यह आदेश राज्य सरकार के ऊपरी सचिव महादेव प्रसाद ने जारी किया था। आदेश में कहा गया है, यह देखा गया है कि कर्मचारी कार्यालय में उन कपड़ों में आ रहे हैं, जो कार्यालय संस्कृति के लिए अनुपयुक्त हैं. यह कार्यालय सज्जा के खिलाफ है। कर्मचारियों को काम करने के लिए सभ्य, सूक्ष्म, सरल, सादे और हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए। ये आदेश सभी कर्मचारियों के लिए भले ही कर्मचारियों की रैंक कुछ भी हो। राज्य सरकार के अपर सचिव, महादेव प्रसाद द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया था कि यह देखा गया है कि अधिकारी और कर्मचारी ऐसे कपड़े पहनकर कार्यालय में आ रहे हैं जो कार्यालय संस्कृति के विपरीत हैं। यह कार्यालय सज्जा के विरुद्ध है। अब सभी को किसी भी कीमत पर औपचारिक पोशाक में कार्यालय आना होगा।

  • हरिद्वार (एकलव्य बाण समाचार)। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गई है।

    कांवड़ यात्रा रद्द होने से धर्मनगरी हरिद्वार के व्यापारियों में रोष है और व्यापारी लगातार धरना-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। हरिद्वार में अपर रोड पर आक्रोशित युवा व्यापारियों ने “व्यापारियों को जहर दे दो, हम जीना नहीं चाहते” जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में लेकर उग्र प्रदर्शन किया।

    एकलव्य बाण समाचार
  • बिजनौर/हरिद्वार (एकलव्य बाण समाचार)। थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत एक बॉर्डर पुलिस मीटिंग का आयोजन किया गया।

    मीटिंग में उत्तर प्रदेश पुलिस एवं उत्तराखंड के अधिकारी क्षेत्राधिकारी श्यामपुर, थानाध्यक्ष श्यामपुर, चौकी इंचार्ज चंडी घाट, चौकी इंचार्ज लालढांग, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद, थानाध्यक्ष मंडावली, एसडीएम नजीबाबाद, नायब तहसीलदार हरिद्वार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

    बैठक में आगामी कांवड़ मेला को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा यह सुनिश्चित किया गया कि उत्तराखंड में कांवड़ मेला पूर्णतया प्रतिबंधित है। इसलिए इस प्रतिबंध का भरपूर प्रचार एवं प्रसार किया जाए ताकि कोई भी कांवड़िया उत्तराखंड में न आ सके। इसके अतिरिक्त अपराध की दृष्टि से भी इस मीटिंग में वार्ता हुई। किसी भी प्रकार के अपराध से संबंधित घटना में जनपदों में समन्वय करते हुए एक दूसरे की मदद की जा सके, इस तथ्य पर खासा जोर दिया गया।

    एकलव्य बाण समाचार
  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। आरएसएस नेता से बदसलूकी के आरोप में निलंबित किए गए झालू पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा अरुण कुमार राणा पर शुक्रवार सरेशाम तीन नकाबपोश बदमाशों ने पुरानी घास मंडी में जानलेवा हमला कर दिया। घटना से कस्बे के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह, सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता, हल्दौर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। दरोगा के साथ मारपीट होने से महकमे में हड़कंप मच गया।

    बताया गया है कि दरोगा अरुण कुमार अपने आवास से चौकी जा रहे थे। अचानक पीछे से आए तीन नकाबपोश ने दरोगा पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। भीड़ के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

    इसके बाद पुलिस फोर्स ने कस्बे में फ्लैग मार्च भी किया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से हमलावर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर नगर के लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग एक दूसरे से सवाल कर रहे हैं कि जब वर्दी वालों पर हमला हो सकता है तो आमजन कैसे सुरक्षित रहेगा।

    एकलव्य बाण समाचार
  • लखनऊ/बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। प्रदेश भाजपा कार्यालय पर प्रदेश पदाधिकारी बैठक का वर्चुअल माध्यम से आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर, प्रदेश सह प्रभारी संजीव चौरसिया, सत्य कुमार, राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी मौजूद रहे।

    दिल्ली से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जुड़े। केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, स्मृति ईरानी व राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी मंच पर मौजूद रहे। दिल्ली से प्रदेश कार्यसमिति बैठक में हरदीप पुरी, मुख्तार अब्बास नकवी, वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, कौशल किशोर अजय मिश्र टेनी, राजेश अग्रवाल एसपी बघेल, अनिल जैन, सुधांशु त्रिवेदी, गौरव भाटिया भी जुड़े।

    बिजनौर स्थित कार्यालय जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कविता चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निवर्तमान सांसद डॉ. यशवंत सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व सांसद यशवीर सिंह धोबी, निवर्तमान जिला अध्यक्ष / जिला प्रभारी रामपुर राजीव सिसोदिया, एवं आईटी विभाग जिला संयोजक विपुल शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति बैठक में उपस्थित रहे।

    प्रथम सत्र, उद्घाटन सत्र को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया। द्वितीय सत्र में शोक प्रस्तावना के तहत अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने 2 मिनट का मौन रखते हुए शोक प्रस्ताव रख कोरोना महामारी के दौरान जो भी जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मृत्यु के काल में समाए हैं उनके लिए शोक संदेश प्रसारित किया। तृतीय सत्र में लक्ष्मण आचार्य ने संबोधित करते हुए आगामी कार्यक्रम/अभियान एवं राजनैतिक प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन विधायक पंकज सिंह जी ने किया।

    एकलव्य बाण समाचार
  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। ग्राम सादकपुर उर्फ बिलासपुर ब्लाक मोहम्मदपुर देवमल जिला बिजनौर में मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र नजीबाबाद के द्वारा आयोजित कौशल सुधार प्रशिक्षण (उद्योग सिलाई/कटिंग) 16-07-2021 से 30-07-2021से 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

    कार्यक्रम का उद्घाटन जिला महिला कल्याण अधिकारी बिजनौर रविता राठी ने उत्तर प्रदेश ग्राम प्रधान संघ के विधिक सलाहकार अतहर सईद एडवोकेट,उत्तर प्रदेश ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष असलम खान (ग्राम प्रधान सादकपुर पंचायत), उत्तर प्रदेश ग्राम प्रधान संघ की उपाध्यक्ष मीना धीमान व मणडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र नजीबाबाद के रोहित यादव कनिष्ठ सहायक, शम्स ऐ शिराज तकनीकी साहयक व सुमन मुख्य प्रशिक्षक, के आतिथ्य में किया।

    जिला महिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि यह महिलाओं के सशक्तिकरण और रोजगार के लिए बहुत ही बढिया पहल है और ये प्रशिक्षण महिलाओं के कौशल में सुधार करेगा।

    महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि आप मेरे से सीधे तौर पर मेरे ऑफिस में आकर मुझसे मिल सकती हैं।

    इस मौके पर संजय सैनी, शहजाद हुसैन, रिषिपाल सिंह, शिवकुमार भोले, समर सिंह, पवन कुमार मास्टर मुकेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, विपिन कुमार, शिवकुमार, रिंकी व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

    एकलव्य बाण समाचार
  • ऊर्जा राज्यमंत्री ने पौधे रोपकर जन्मदिन के मौके पर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

    पर्यावरण बचाने के संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया जन्मदिन

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। ऊर्जा राज्यमंत्री रामाशंकर सिंह पटेल के जन्मदिन को अनूठे रूप से मनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों आदि ने एक नई मुहिम छेड़ी।

    इसके चलते उनके जन्मदिन के अवसर पर 51-51 पौधरोपण किया गया। साथ ही वृक्ष बचाने का संकल्प भी लिया।

    कार्यक्रम की शुरुआत उनके सरकारी आवास से हुई। वहां पर आकाश अम्बर, रंजीत यादव, पंचदेव यादव आनंद सिंह, राजू यादव द्वारा पौधरोपण किया गया। श्री पटेल ने कहा कि वे बचपन से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति काफी संजीदा रहे हैं।

    इसी के मद्देनजर उन्होंने अपने पैतृक गांव को भी सतत विकास के सिद्धान्तों के अनुरूप विकशित किया। इसी के साथ ही दिन भर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की शुभकामनाएं उन्हें मिलती रहीं।

    एकलव्य बाण समाचार
  • स्वास्थ्य विभाग में थोक में तबादले। 17 बाबुओं को भेजा गैरजनपद। पूर्वांचल भेजने से रोष। संशोधन के जुगाड़ शुरू

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। शासन ने स्वास्थ्य विभाग में तैनात 17 बाबुओं के तबादले कर दिये हैं। आसपास के जनपदों के बजाय ज्यादातर पूर्वांचल में किए गए तबादलों से रोष व्याप्त हो गया है। इनमें से छह को तो दंपति नीति के तहत भी छूट नहीं मिली है।
    शासन ने सीएमओ के अधीन तैनात 16 तथा जिला अस्पताल में तैनात एक लिपिक का तबादला गैरजनपद कर दिया है। इनमें भी एक को छोड़कर बाकी सब को पूर्वांचल भेजा गया है। इस कारण रोष व्याप्त हो गया है।

    सीएमओ के अधीन तैनात नीरज कुमार का रायबरेली, राजेश कुमार एकाउंट का लखनऊ, राजेन्द्र कुमार का रायबरेली, सुनील सैनी का हरदोई, दीपक कुमार जलीलपुर का लखनऊ, स्टेनो मोहम्म्द अहमद का सीतापुर, अरुण कुमार का सुल्तानपुर, हितेश कुमार का सीतापुर, शालिनी का सीतापुर, राजेश कुमार डिस्पैच का सीतापुर, अमित कुमार का हरदोई, गजेन्द्र कुमार का सीतापुर, शुभम का हरदोई, दीपक कुमार हल्दौर का रायबरेली, निसार फात्मा का सहारनपुर, अनूप कुमार नहटौर का हरदोई तथा जिला अस्पताल में तैनात मोहम्मद साइम जफर का रायबरेली तबादला किया गया है।

    दम्पति नीति के तहत आने वाले 6 भी लपेटे में-
    इनमें शुभम, निसार फात्मा समेत 6 ऐसे भी बताए जाते हैं जो दम्पति नीति के तहत आते हैं और उनका तबादला नहीं किया जाना था। सीएमओ ने ऐसे लिपिकों के प्रत्यावेदन भेजे जाने की बात कही है। ये लोग प्रत्यावेदन में लग गए हैं तो कई ऐसे भी हैं जो संशोधित कराकर आसपास के जनपदों के तबादलों जुगाड़ भिड़ाने में जुट गए हैं।

    एकलव्य बाण समाचार
  • किसानों को उनकी भाषा में ‘सही समय पर सही जानकारी’ प्राप्त करने की सुविधा के लिए डिजिटल प्लेटफार्म किसान सारथी लॉन्च किया गया


    किसान डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से वैज्ञानिकों से सीधे कृषि और संबद्ध क्षेत्रों पर व्यक्तिगत परामर्श का लाभ उठा सकते हैं: सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव

    नई दिल्ली (PIB)। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा संयुक्त रूप से आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के 93वें स्थापना दिवस के अवसर पर किसानों को उनकी वांछित भाषा में सही समय पर सही जानकारी प्राप्त करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफार्म ‘किसान सारथी’ लॉन्च किया गया।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंडलाजे ने की।

    इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अजय साहनी, सचिव (डीएआरई) एवं महानिदेशक (आईसीएआर) डॉ. त्रिलोचन महापात्र, डिजिटल इंडिया कारपोरेशन के एमडी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सिंह एवं आईसीएआर एवं डीएआरई के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को देश भर में किसानों, हितधारकों और आईसीएआर, डीएआरई, सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा केवीके भागीदारों ने देखा।

    सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री वैष्णव ने दूरदराज के क्षेत्रों में किसानों तक पहुंचने के लिए तकनीकी हस्तक्षेप के साथ किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में किसान सारथी की इस पहल के लिए कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को बधाई दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म से किसान सीधे तौर पर कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के संबंधित वैज्ञानिकों कृषि और संबद्ध क्षेत्रों पर व्यक्तिगत सलाह प्राप्त कर सकते हैं।

    श्री वैष्णव ने आईसीएआर के वैज्ञानिकों से कहा कि वे किसान की फसल को उनके खेत के गेट से गोदामों, बाजारों और उन जगहों पर ले जाने के क्षेत्र में नए तकनीकी हस्तक्षेपों पर अनुसंधान करें जहां वह कम से कम नुकसान के साथ बेचना चाहते हैं। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने आश्वासन दिया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, संचार मंत्रालय, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय किसानों को सशक्त बनाने में आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि रेल मंत्रालय फसलों के परिवहन के लिए लगने वाले समय को कम से कम करने की योजना बना रहा है।

    श्री वैष्णव ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को 93वें स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सक्षम नेतृत्व और मार्गदर्शन में किसान सारथी पहल न केवल किसानों की विशिष्ट सूचना आवश्यकताओं को पूरा करने में बल्कि आईसीएआर की कृषि विस्तार, शिक्षा और अनुसंधान गतिविधियों में भी अत्यधिक मूल्यवान होगी।

    एकलव्य बाण समाचार
  • नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार)। भारतीय रेलवे की शौचालय प्रणाली को बनाए रखने के लिए शौचालय कचरे के संग्रहण के लिए एक स्वचालित तकनीक का उपयोग किया जा सकता है।स्वचालित तकनीक का रखरखाव आसान है। एक भारतीय वैज्ञानिक द्वारा विकसित जैव शौचालय सात गुना सस्ता विकल्प है।

    वर्तमान जैव शौचालय मानव अपशिष्ट को गैस में बदलने के लिए एनारोबिक बैक्टीरिया का उपयोग करते हैं, लेकिन वह बैक्टीरिया यात्रियों द्वारा शौचालयों में फेंकी गई प्लास्टिक और कपड़े की सामग्री को विघटित नहीं कर सकते। इसलिए टैंक के अंदर ऐसी गैर-विघटित सामग्रियों का रखरखाव और उन्हें हटाना कठिन है।

    चेब्रोलु इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉ. आर. वी. कृष्णैया द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी चलती ट्रेनों से शौचालय कचरे के संग्रह और विभिन्न सामग्रियों के अलगाव और उपयोग करने योग्य चीजों में प्रसंस्करण के लिए एक स्वचालित प्रणाली है।

    ‘मेक इन इंडिया’ पहल के साथ जुड़े विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के उन्नत मैन्युफैक्चरिंग प्रौद्योगिकी कार्यक्रम के समर्थन से विकसित प्रौद्योगिकी को पांच राष्ट्रीय पेटेंट प्रदान किए गए हैं और यह परीक्षण के चरण में है।

    स्वचालित प्रणाली में तीन सरल चरण होते हैं-सेप्टिक टैंक (जो ट्रैक के नीचे रखा जाता है, यानी ट्रेन लाइन) टॉप कवर तब खोला जाता है जब ट्रेन क्रमशः इंजन और सेप्टिक टैंक स्थिति में रखे गए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) सेंसर और रीडर का उपयोग करके सेप्टिक टैंक स्थान पर पहुंच जाती है, शौचालय टैंक में सीवरेज सामग्री को सेप्टिक टैंक में छोड़ दिया जाता है जब वे पारस्परिक रूप से तालमेंल में होते हैं और अंत में सेप्टिक टैंक कवर बंद हो जाता है जब ट्रेन इससे दूर हो जाती है।

    ट्रेन के शौचालयों से एकत्र सीवरेज सामग्री को अलग किया जाता है ताकि मानव अपशिष्ट को एक टैंक में संग्रहित किया जा सके, और अन्य सामग्री जैसे प्लास्टिक सामग्री, कपड़े की सामग्री दूसरे टैंक में संग्रहीत की जाती है। मानव अपशिष्ट को उपयोग करने योग्य सामग्री में बदलने के लिए अलग से प्रसंस्कृत किया जाता है। प्लास्टिक और कपड़े की सामग्री अलग से प्रसंस्कृत की जाती है।

    इस तकनीक को विशेष रूप से लागत में कमी लाने और समय लेने वाले एनारोबिक बैक्टीरिया उत्पादन की आवश्यकता का निराकरण करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे को लक्षित करते हुए विकसित किया गया है। बायो टॉयलेट के विपरीत, जिसकी लागत एक लाख प्रति यूनिट है, नई तकनीक से लागत घटकर केवल 15 हजार रुपये रह जाती है। डॉ. आर.वी.कृष्णैया ने इस तकनीक को और अधिक बढ़ाने के लिए एमटीई इंडस्ट्रीज के साथ करार किया

    विस्तृत विवरण के लिए डा. आर.वी.कृष्णैया  (9951222268, r.v.krishnaiah@gmail.com) से संपर्क किया जा सकता है।

    एकलव्य बाण समाचार
  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। एसपी डा.धर्मवीर सिंह ने झालू में आरएसएस कार्यकर्ता उमंग चौधरी को थप्पड़ मारने और हाथापाई करने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

    कस्बा झालू निवासी आरएसएस कार्यकर्ता उमंग चौधरी गुरुवार को अपने पिता का चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए झालू चौकी पर तैनात दरोगा अरुण कुमार राणा से रिपोर्ट लगवाने के लिए गए थे। दरोगा ने रिपोर्ट लगाने से इंकार कर दिया और कहा कि वे इस तरह कोई रिपोर्ट नहीं लगाएंगे। उमंग चौधरी से बदसलूकी करते हुए उन्हें थप्पड़ मारकर हाथापाई शुरू कर दी। घटना का पता चलने पर हिंदू संगठनों के तमाम कार्यकर्ता चौकी पर पहुंचे और हंगामा किया। पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह भी वहां पहुंच गए। सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता से मिले। सीओ ने एसपी को अपनी रिपोर्ट भेज दी। एसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

    एकलव्य बाण समाचार
  • अब Phone बंद होने पर भी आप कर सकेंगे चैटिंग, WhatsApp में आया ये जबरदस्त फीचर

    नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार) WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है जिस फीचर का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था, वह आखिरकार रोलआउट होना शुरू हो गया है। व्हाट्सएप का यह नया फीचर Multi-Device सपोर्ट है। इस फीचर की मदद से यूजर फोन के अलावा चार अलग-अलग डिवाइसेज पर एक साथ व्हाट्सएप चला सकेंगे। खास बात है कि अलग-अलग डिवाइसेज से व्हाट्सएप अकाउंट लिंक होने के बावजूद यूजर्स की प्रिवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि कंपनी इस फीचर को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के साथ ऑफर कर रही है।

    WhatsApp multi-device hero

    मल्टी-डिवाइस सपोर्ट की खासियत है कि फोन ऐक्टिव न रहने या इंटरनेट से कनेक्टेड न होने पर भी यूजर दूसरे डिवाइस जैसे लैपटॉप या डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप चैटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे।

    हालांकि, दूसरे डिवाइस पर व्हाट्सएप ऐक्सेस करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन जरूरी होगा। कंपनी इस फीचर को अभी बीटा वर्जन में रोलआउट कर रही है। अगर फोन बंद भी है तभी आप चैटिंग कर सकते हैं। वॉट्सऐप के हेड विल कैथकार्ट ने बीटा वर्जन के लिए रोलआउट किए जा रहे मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर की जानकारी अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट में कहा कि अब यूजर फोन ऐक्टिव न रहने पर भी वॉट्सऐप का डेस्कटॉप या वेब एक्सपीरियंस ले सकते हैं। नए फीचर को कंपनी ने बुधवार से रोलआउट करना शुरू किया है। 

    whatsapp new feature for android users send high resolution videos |  WhatsApp का ये फीचर है जबरदस्त, हाई क्वालिटी Photo भेजने पर नहीं होगी खराब

    कंपनी शुरुआत में इस फीचर को उन यूजर्स को उपलब्ध करा रही है, जो वॉट्सऐप की बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं। कंपनी की प्लानिंग है कि आने वाले समय में वह स्टेबल वर्जन यूजर्स को बीटा वर्जन में स्विच करने का ऑप्शन भी देगी। आने वाले दिनों में यह ऑप्शन Linked Devices स्क्रीन में ऑफर किया जा सकता है।

    Whatsapp View Once Feature: ये फीचर तो गजब है! WhatsApp में देखते ही मेसेज  अपने आप गायब हो जाएगा, जानें नुकसान या लाभ? - what is the benefit of  whatsapp view once

    जिन यूजर्स को व्हाट्सएप मल्टी-डिवाइस फीचर मिल रहा है, उन्हें फोन के अलावा दूसरे डिवाइस पर व्हाट्सएप ऐक्सेस करने के लिए एक QR Code को स्कैन करना होगा। यह वैसा ही जैसा अभी हम लोग फोन के साथ लैपटॉप या डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप चलाने के लिए लिंक डिवाइस QR Code को स्कैन करते हैं। दूसरे डिवाइस पर वॉट्सऐप लिंक करने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की भी जरूरत पड़ेगी। खास बात है कि यूजर कभी भी लिंक्ड डिवाइस से लॉगआउट कर सकते हैं और यह भी देख सकते हैं कि लिंक्ड डिवाइस पर उनका व्हाट्सएप अकाउंट आखिरी बार कब ऐक्टिव था।

    एकलव्य बाण समाचार
  • RTI के दायरे में आएंगे यूपी के सारे प्राइवेट स्कूल। अधिनियम के तहत अनिवार्य रूप से देनी होगी मांगी गई जानकारी। अभिभावकों को इधर-उधर भटकने से मिलेगी राहत।

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तर प्रदेश के सभी निजी स्कूल अब सूचना के अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के दायरे में होंगे और उन्हें अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी अनिवार्य रूप से देनी होगी। इससे गैर सहायता प्राप्त प्राइवेट स्कूल से सूचना प्राप्त करने में छात्रों और उनके अभिभावकों को इधर-उधर भटकने से राहत मिलेगी।

    राज्य सूचना आयोग (एसआईसी) ने यह आदेश दिया है और राज्य सूचना आयुक्त प्रमोद कुमार तिवारी ने भी अपने आदेश में निजी स्कूलों में जन सूचना अधिकारियों की नियुक्ति करने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूल आरटीआई अधिनियम के दायरे में होने चाहिए,और यह काफी समय से बहस का विषय रहा है।

    राज्य सूचना आयोग ने दिया आदेश
    लखनऊ के दो प्रतिष्ठित निजी स्कूलों के संबंध में संजय शर्मा द्वारा दायर एक अपील के बाद, एसआईसी ने मुख्य सचिव को निजी स्कूल प्रशासकों को निर्देश देने के लिए कहा कि वे आरटीआई अधिनियम, 2005 के तहत लोगों को जानकारी प्राप्त करने की सुविधा के लिए अधिकारी नियुक्त करें। निजी स्कूलों ने आरटीआई के तहत इस आधार पर जानकारी नहीं दी है कि वे राज्य द्वारा वित्त पोषित नहीं थे, और अधिनियम के दायरे से बाहर है।
    सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही आधार
    हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि यदि किसी शहर का विकास प्राधिकरण किसी निजी स्कूल को रियायती दरों पर भूमि प्रदान करता है, तो स्कूल को राज्य द्वारा पर्याप्त रूप से वित्त पोषित माना जाएगा। एसआईसी ने यह भी स्थापित किया कि जिला शिक्षा अधिकारी मांग पर याचिकाकर्ता को फॉर्म में उल्लिखित सभी जानकारी देने के लिए बाध्य हैं।

    एकलव्य बाण समाचार
  • मुज़फ्फरनगर (एकलव्य बाण समाचार)। जानसठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहरोडा के पूर्व प्रधान मांगेराम की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव को जला भी दिया गया। घटना के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है। इस संबंध में पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर गांव के पिता पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    जानकारी के अनुसार जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव अहरोडा निवासी पूर्व प्रधान मांगेराम प्रतिदिन की भांति अपने खेतों पर बाइक से सुबह के समय घूमने गया था। गुरुवार को भी सुबह 5:30 बजे वह अपनी बाइक से खेत पर जा रहा था।

    इसी बीच अज्ञात व्यक्तियों ने गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग भी लगा दी। उसी समय दौड़ लगाकर लौट रहे गांव के एक युवक ने मांगेराम के शव को जलता देख कपड़े से आग बुझाई। मांगेराम को पहचानने के बाद युवक ने गांव में इसकी जानकारी दी। सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।

    सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ शकील अहमद, इंस्पेक्टर डीके त्यागी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पूर्व प्रधान की बाइक शव के पास खडंजे पर गिरी हुई बरामद की गई है। परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत के बाद भी हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड को भी हत्याकांड के आरोपियों की सुरागरशि में लगाया।

    पुलिस के अनुसार पूर्व प्रधान की कमर व पेट में तीन गोलियां मारी गई हैं। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को उठाकर पूछताछ भी कर रही है। 

    घटनास्थल पर जानसठ चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना भी पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत किया। मृतक के पुत्र युद्धवीर सिंह ने गांव के ही नीशू व अंकुर पुत्रगण विजयपाल, विजयपाल पुत्र जबर सिंह और गोविंदा पुत्र अजयपाल को नामजद करते हुए तहरीर दी है।

    पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। मामले का राजफाश शीघ्र ही किया जाएगा।

    परिचित का हो सकता है हाथ- पूर्व प्रधान की हत्या में परिचितों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर खडंजे के बीचोबीच गिरी हुई बाइक की हालत देख कर संभावना जताई जा रही है कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले लोग दो या उससे अधिक रहे होंगे। कारण यह कि यदि चलती हुई बाइक के सवार को गोली मारी जाती तो बाइक के किसी भी साइड में रगड़ के निशान होते और वह बीच रास्ते में न पड़ी मिलती। संभव है कि पूर्व प्रधान को कुछ लोगों ने रोका और बातचीत करने लगे। इस बीच पीछे से गोलियां मार दी गईं। शव जलाने के पीछे भी यही थ्योरी पुख्ता मानी जा रही है।

    एकलव्य बाण समाचार
  • सपाइयों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
    अबकी बार फिर अखिलेश को बनाना है मुख्यमंत्री-इंदल सिंह

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर तहसील मलिहाबाद में पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।

    डबल इंजन की सरकार- इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने कहा कि यह प्रदर्शन डबल इंजन की सरकार के द्वारा डीजल पेट्रोल गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि और किसानों का उत्पीडऩ तथा ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में लोकतन्त्र की हत्या धांधली बीजेपी के द्वारा महिलाओं के साथ बेइज्जती के खिलाफ है।

    लोकतंत्र की हत्या नहीं बर्दाश्त-यह सरकार अपनी नैतिकता खो चुकी है, अब इस सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जो नंगा नाच पुलिस और बीजेपी के गुंडों ने किया है, बहुत ही शर्मनाक हरकत है। यह लोकतन्त्र की हत्या है और इसे समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

    सब कुछ रखेंगे याद- उन्होंने कहा कि आने वाला समय समाजवादियों का है, सब कुछ याद रखा जाएगा। वर्ष 2022 में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और हम सब के नेता सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। पूरे प्रदेश में खुशहाली होगी, किसानों के चेहरे पर मुस्कान आयेगी, विकास के नए रास्ते खुलेंगे, लोगों को रोजगार मिलेगा, समाजवादी पार्टी का यही सपना है।

    ये रहे मौजूद- इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद लोगों में पूर्व सांसद सुशीला सरोज, पूर्व मंत्री केके गौतम, सरोज यादव, संजय पाठक, संदीप यादव, निर्मल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह यादव, राजबाला रावत, विधान सभा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव, सोनीश मौर्य, अजमल खान, पन्ना रावत, जयपाल पथिक, सन्नू खान, युवा नेता पंकज यादव सहित सैकड़ों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता शामिल रहे।


  • एक दूजे के हुए मलिहाबाद और काकोरी के 13 जोड़े।
    विधायक जयदेवी कौशल ने दिया सुखद जीवन जीने का आशीर्वाद।

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। अवसर था परिसर था, क्षेत्र भर से गरीब असहाय परिवारों के 13 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे। विकास खंड परिसर में सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इनमें मलिहाबाद से 9 और काकोरी से 4 जोड़े सम्मिलित हुए। विधायक सहित सम्मानित लोगों ने सभी जोड़ों को सुखद जीवन जीने का आशीर्वाद दिया।

    मलिहाबाद ब्लाक पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र की 13 गरीब बेटियों के हाथ पीले किए गए। इनमें मलिहाबाद से 9 और काकोरी से 4 जोड़े सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि विधायक जयदेवी कौशल के अलावा बीडीओ डॉ. संस्कृता मिश्रा, बीडीओ काकोरी विनायक सिंह, एडीओ समाज कल्याण शिव कुमार वर्मा सहित समाज कल्याण विभाग के कई अधिकारियों, कर्मचारियों ने शादी के पवित्र बंधन में बंधे सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया। विधायक जय देवी कौशल ने सभी विवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरित कर सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
    इस अवसर पर बीडीओ मलिहाबाद डॉ. संस्कृता मिश्रा ने सभी जोड़ों को भावी सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।
    शादी समारोह में सभी जोड़ों को पायल, बिछिया, घड़ी, डिनर सेट सहित 35 हजार रुपए की धनराशि उनके खाते में उपलब्ध कराई गई। विधायक ने नव युगलों को नशा न करने का संकल्प भी दिलवाया।

    एकलव्य बाण समाचार
  • ब्राह्मण समाज की बैठक राजाजीपुरम ई ब्लॉक में शैलेश बाजपेई ‘शीलू’ की अध्यक्षता में सम्पन्न

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। ब्राह्मण समाज की बैठक राजाजीपुरम ई ब्लॉक में शैलेश बाजपेई ‘शीलू’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए शैलेश बाजपेई ‘शीलू’ ने कहा कि मनुष्य होना मेरा भाग्य है किंतु ब्राह्मण होना मेरा सौभाग्य है। अपने संस्कारों के प्रति सदैव सजग बने रहें। सभी ब्राह्मण उत्थान के लिए आगे आएं व सेवाभाव के साथ हर ब्राह्मण की मदद करें । 

    बैठक में प्रमुख रूप से गंगा प्रसाद शुक्ला, अनिल त्रिपाठी, बीएन मिश्रा, आशीष रतन द्विवेदी, अजय त्रिपाठी भोले, संजय कुमार मिश्रा, शोभित पांडेय, कृपा निधान पांडेय, श्याम नारायण मिश्र, मनोज बाजपेई, आशीष राज मिश्रा, नागेंद्र मोहन त्रिपाठी, सुधीर मिश्रा, शिव त्रिपाठी, पूनम बाजपेई, प्रीति बाजपेई, दीपा पांडेय, उषा बाजपेई, अखिल त्रिपाठी, मयंक त्रिवेदी, प्रमोद कुमार दुबे, नीरज मिश्रा, पंकज मिश्रा, उमाशंकर पाठक, वीएन मिश्रा, अनिल दुबे, सुधीर अवस्थी, मुकुल दीक्षित राज, अमित मिश्रा, सिद्ध नाथ दुबे, बृज किशोर द्विवेदी, शिवकांतगुवरेले, आलोक कुमार दीक्षित एडवोकेट, किरण लता दीक्षित, अर्चना बाजपेई आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।

    एकलव्य बाण समाचार
  • बड़े बड़े वादों के बल पर बनीं ग्राम प्रधान। चलीं पुराने प्रधान के नक्शेकदम पर। सार्वजनिक शौचालय पर कर दीं अवैध रूप से नियुक्तियां। बिना प्रस्ताव, बिना कोई सूचना अवैध रूप से नाला निर्माण।

    निजामतपुरा गंज/बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)
    विकास कार्य कराने एवं पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त रखने के बड़े-बड़े वादों के साथ पहली बार प्रधान बनी ग्राम पुरा निवासी फिरोजा परवीन भी शायद पुराने प्रधान के कदमों पर चल निकली हैं। उनके प्रधान बनने के साथ ही गांव वासियों को उम्मीद थी। ग्रामीण सोच रहे थे कि जिस भ्रष्टाचार मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का वादा किया गया था, शायद वह नए प्रधान द्वारा पूरा किया जाएगा। परंतु प्रधान द्वारा किया गया वादा खोखला साबित हुआ। अभी 4 दिन नहीं हुए प्रधान बने कि प्रधान जी ने अपनी असलियत दिखानी शुरू कर दी है। इसका जीता जागता सबूत ग्राम के सार्वजनिक शौचालय पर अवैध रूप से की गई नियुक्तियां हैं। यही नहीं बिना कोई प्रस्ताव, बिना कोई सूचना दिए अवैध रूप से नाला निर्माण किया गया। इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है। सूत्रों का कहना है कि अभी तक पंचायत के कार्यों के संचालन हेतु ग्राम प्रधान अधिकृत ही नहीं है, तो ग्राम पंचायत में कार्य किस आधार पर किया गया। आरोप है कि नाला निर्माण या तो लेनदेन के आधार पर किया गया और इसी आधार पर नियुक्तियां की गई अथवा प्रधान जी द्वारा अन्य कोई खेल किया गया। अब यह तो वही जाने अथवा ग्राम पंचायत अधिकारी, परंतु जनता का कहना है कि प्रधान जी द्वारा विकास के वादे को इस तरह पूरा किया जा रहा है कि नाला निर्माण में अत्यंत घटिया सामग्री लगाई गई है एवं सड़क एवं नाले को उखाड़ने के दौरान पुरानी लगी ईटों की शायद बंदरबांट कर दी गई। अब इसका जवाब तो प्रधान जी ही दे सकती हैं परंतु आम जनता को विकास की उम्मीद करना बेमानी है क्योंकि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। अभी तो शुरुआत है। अभी तो पूरे 5 वर्ष ग्राम पंचायत को जमकर भ्रष्टाचार झेलना है?

    एकलव्य बाण समाचार
  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गिरीश चंद सांसद नगीना लोक सभा के कर कमलों द्वारा नूरपुर क्षेत्र के दो प्रमुख मार्गो का शिलान्यास किया गया।

    एसएच 76 से छज्जूपुर होते हुए जलीलपुर नूरपुर मार्ग की कुल लंबाई 9.150 किलोमीटर है और अनुबंधित लागत रुपए 570.40 लाख है। इसी प्रकार यूपी 1666 में ताजपुर रवाना शाहपुर खेड़ी मार्ग की कुल लंबाई 8.900 किलोमीटर है। इसकी अनुबंधित लागत रुपए 507. 51 लाख है। उक्त कार्य नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। कार्यदाई संस्था निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग धामपुर है। शिलान्यास अवसर पर सुधीर कुमार अग्रवाल अधिशासी अभियंता, एई आरसी वर्मा, जेई गजेंद्र सिंह, जेई वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र सागर जिला अध्यक्ष बसपा बिजनौर, जियाउद्दीन अंसारी प्रभारी विधानसभा क्षेत्र नूरपुर, इसरार नबी जिला उपाध्यक्ष, अखिलेश हितेषी मुख्य सेक्टर प्रभारी, दीपक कुमार सेक्टर प्रभारी, काके सिंह रवि सेक्टर प्रभारी, बलवंत सिंह अध्यक्ष नूरपुर, परम सिंह प्रधान आदि लोग साथ रहे।

    एकलव्य बाण समाचार
  • मृतक कम्प्यूटर ऑपरेटर की पत्नी को आर्थिक सहायता का चैक प्रदान करते एसएसपी

    बुलन्दशहर। SSP संतोष कुमार सिंह ने मानवता की मिसालपेश करते हुए मृतक कम्प्यूटर ऑपरेटर की पत्नी को ₹33,28,948 की आर्थिक सहायता प्रदान की।

    गौरतलब हो कि पुलिस विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर विनीत शर्मा की ब्लड कैंसर की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। घर में कोई कमाने वाला नहीं था। पत्नी के साथ दो छोटी मासूम बच्चियां थी। इसी को ध्यान में रखते हुए मृतक कम्प्यूटर ऑपरेटर की धर्मपत्नी गुंजन शर्मा को एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा आर्थिक सहायता हेतु 33,28,948 रुपए की धनराधि का चैक दिया गया। SSP के अनुरोध पर पर सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने अपने एक दिन का वेतन जमा किया था। परिवार को सहायता राशि का चैक देते समय एसएसपी व सहयोगी भी बच्चियों को देखकर भावुक हो गए। पुलिस विभाग के मुखिया के इस कदम की सराहना करते हुए आम जनमानस प्रशंसा कर रहा है।

    एकलव्य बाण समाचार
  • जरूरी कागजात नहीं थे, इसलिए लौटाया (फाइल फोटो-PTI)
    • कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर पर्यटकों को लौटाया।
    • आने से पहले कोविड की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना जरूरी।
    • होटल में भी पहले से ही बुकिंग करवाकर आना होगा।
    • जरूरी कागजात नहीं थे, इसलिए लौटाया।

    देहरादून (5एकलव्य बाण समाचार)। उत्तराखंड में नैनीताल और मसूरी की तरफ आने वाली लगभग 5 हजार से ज्यादा गाड़ियों को वापस भेज दिया गया है। इन पर कोविड गाइड लाइन्स के अनुसार कागजात, होटल रिजर्वेशन आदि नहीं थे ऐसा ही हाल मशहूर पर्यटक स्थल धनौल्टी का भी है

    देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आते ही पर्यटकों ने पहाड़ी इलाकों की ओर रुख किया हुआ है। इसके बाद प्रशासन की ओर से सख्ती की गई।

    प्रशासन की सख्ती का असर न केवल पर्यटकों पर पड़ रहा है बल्कि उन लोगों पर भी पड़ रहा है, जिनकी रोजी-रोटी पर्यटन पर चलती है। धनौल्टी में भी लगभग अलग-अलग जगह से आने वाले 10,000 से ज्यादा लोग यहां तक पहुंचने से वंचित हो गए हैं।

    क्या है नियम?

    कोविड-19 के दौर में उत्तराखंड में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को लेकर पिछले हफ्ते सरकार ने नए नियम जारी किए थे। इसके तहत बिना होटल रिजर्वेशन और कोविड की निगेटिव रिपोर्ट के कोई भी पर्यटक पर्यटन स्थल पर नहीं जा सकता।

    बीते दिनों नैनीताल प्रशासन ने आदेश जारी कर आने वाले पर्यटकों के लिए तीन शर्तें रखी थीं। पहली शर्त ये थी कि यहां आने वाले पर्यटकों को देहरादून सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। दूसरी ये कि 72 घंटे से पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए और तीसरी शर्त थी कि होटल में रिजर्वेशन होना चाहिए। इसके अलावा नैनीताल में बगैर मास्क पहने घूमते पाए जाने पर पर्यटकों से 500 रुपये का जुर्माना भी लिया जा रहा है।

    एकलव्य बाण समाचार
  • पुलिस लाइन रोशनाबाद के सभागार में एसएसपी ने कांवड मेला वर्ष 2021 स्थगित किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक।

    हरिद्वार (एकलव्य बाण समाचार)। कांवड मेला वर्ष 2021 स्थगित किये जाने के सम्बन्ध में एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

    पुलिस लाइन्स रोशनाबाद हरिद्वार स्थित सभागार में एसएसपी हरिद्वार की अध्यक्षता में राज्य सरकार द्वारा कांवड मेला 2021 स्थगित किये जाने के आदेश निर्गत किए जाने के उपरान्त हरिद्वार पुलिस की बार्डर पर आने वाले कांवडियों को रोकने की रणनीति के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।

    हरिद्वार पुलिस के सभी अधिकारियों की मौजूदगी में एसएसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण (तीसरी लहर) से आम जनता की जान की सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कांवड मेला 2021 स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। कांवड मेला में देश के कोने कोने से शिव भक्तों का हरिद्वार आवागमन रहता है।

    सरकार के निर्णय के पालन हेतु प्रशासन से समन्वय स्थापित कर समस्त आवश्यक तैयारियां कर बार्डर पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त करेंगे तथा शासन द्वारा निर्गत आदेशों के अनुरुप कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगें।

    साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त स्थगन आदेश के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार करें। एसपी क्राइम, एसपी ग्रामीण व एसपी सिटी को निर्देशित किया कि वह समय से उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों से बार्डर मीटिंग आयोजित करते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान करें।

    कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को सीज करने की कार्यवाही के लिये पार्किंग स्थलों का समय से चयन करते हुए आवश्यक कार्यवाही कर उक्त स्थलों पर पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किया जाए। साथ ही बार्डर प्वाइंट्स पर अनुभवी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए।

    एकलव्य बाण समाचार
  • membership-of-the-councilor-canceled-due-to-having-three-children-in-laksar

    देहरादून (एकलव्य बाण समाचार)। निर्वाचित जनप्रतिनिधि की सदस्यता समाप्त करने का राज्य में पहला मामला सामने आया है। हरिद्वार जिले के लक्सर नगर पालिका की वार्ड नंबर 4 की सभासद नीता पांचाल की सदस्यता तीसरी संतान होने पर समाप्त कर दी गई है। सचिव शहरी विकास शैलेंद्र बगौली ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। उत्तराखंड में तीसरी संतान पैदा होने पर निर्वाचित जनप्रतिनिधि की सदस्यता समाप्त करने का यह पहला मामला है।

    प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून भले लागू ना हो, लेकिन स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के लिए 2 जुलाई 2002 से अधिकतम दो संतान की शर्त लागू है।
    प्रदेश में नगर निकाय और पंचायतों में ऐसे व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, जिनकी 2 जुलाई 2002 के बाद तीसरी संतान भी हो, जबकि वार्ड नंबर 4 की सभासद नीता पंचाल के नगर पालिका परिषद के चुनाव के समय 20 अगस्त 2018 में दो ही बच्चे थे, मगर 2 सितंबर 2018 में बोर्ड की सदस्यता पाने के बाद 1 साल के भीतर ही उनको तीसरा बच्चा हुआ। बताया गया है कि नगर पालिका परिषद अधिनियम में हुए संशोधन के अनुसार पद ग्रहण के 300 दिन की अवधि के भीतर तीसरे बच्चे का जन्म होने पर सदस्यता वैद्य नहीं मानी जाती है। ऐसे में उनके खिलाफ निर्वाचन की शर्त का उल्लंघन करने की शिकायत जिलाधिकारी हरिद्वार के पास पहुंची थी।
    जिलाधिकारी ने मामले में जांच एसडीएम लक्सर और नगर पालिका परिषद से कराई। तत्कालीन एसडीएम पूरन सिंह राणा और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गोहर हयात ने शिकायत सही पाई। अब इसी रिपोर्ट के आधार पर शहरी विकास विभाग ने जिलाधिकारी हरिद्वार की रिपोर्ट के आधार पर नीता पांचाल की सदस्यता समाप्त कर दी है।

    DM ने शासन को भेजी थी सिफारिश

    लक्सर। जिलाधिकारी हरिद्वार ने लक्सर नगर पालिका परिषद के मोहल्ला शिवपुरी वार्ड नंबर 4 की महिला सभासद को तीसरा बच्चा होने के कारण पद से अयोग्य घोषित कर दिया था। उन्होंने महिला सभासद की सदस्यता निरस्त करने की सिफारिश शासन को भेजी थी। शिवपुरी निवासी एक व्यक्ति ने सभासद के तीन बच्चे होने पर उन्हें अयोग्य बताया था।

    लक्सर नगर पालिका परिषद के चुनाव 20 अगस्त 2018 को हुआ था। 2 सितम्बर को बोर्ड का गठन हुआ था। इसमें नीता पांचाल वार्ड 4 से दूसरी बार 562 मत लेकर सभासद चुनी गई थी। लगभग एक महीने पहले मोहल्ला शिवपुरी निवासी पंकज बंसल नाम के एक व्यक्ति ने शासन को पत्र भेजकर शिकायत की थी कि सभासद नीता पांचाल के तीन बच्चे हो चुके हैं, लिहाजा वह पालिका की सदस्य बनने के योग्य नहीं हैं। इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने लक्सर एसडीएम से इसकी जांच कराई। जांच में एसडीएम ने तीन बच्चे होने का हवाला देकर सभासद को वार्ड की सदस्य के लिए अयोग्य माना था।

    जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम सी. रविशंकर ने इस पर सुनवाई की। सुनवाई में शिकायत करने वाले पंकज बंसल के वकील अमरपाल सिंह और सभासद की ओर से सुखपाल सिंह ने मामले की पैरवी की। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद डीएम ने भी माना कि चुनाव लड़ते समय सभासद के दो बच्चे थे, मगर चुनाव जीतने के बाद 15 नवंबर 2019 को तीसरे बच्चे का जन्म हुआ।

    नगर पालिका अधिनियम में हुए संशोधन के मुताबिक तीसरे बच्चे से संबंधित धारा लागू होने के 300 दिन बाद तीसरा बच्चा पैदा होने पर सभासद वार्ड की सदस्य बने रहने की योग्य नहीं रह जाती हैं। इस आधार पर डीएम ने एसडीएम की रिपोर्ट को सही माना साथ ही सभासद को पालिका के सदस्य पद के लिए अयोग्य करार दिया। डीएम ने उनकी सदस्यता निरस्त करने की सिफारिश राज्य शहरी-विकास विभाग के सचिव तथा निदेशक को भेजी थी।

    एकलव्य बाण समाचार
  • उपजिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
    कापी राइट एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज


    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। अल्ट्राटैक कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी नजीबाबाद के नेतृत्व में पहुंची पुलिस के छापे में भारी संख्या में नकली सीमेंट, खाली बोरे व उपकरण आदि पकड़े जाने के मामले में स्थानीय पुलिस ने आरोपी फर्म स्वामी के खिलाफ कापी राइट एक्ट, ट्रेडमार्क एक्ट तथा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस ने छापामारी के दौरान अन्य कंपनियों के मिले नकली सीमेंट का जिक्र दर्ज मुकदमे में नहीं किया है।  
    थाना कोतवाली नजीबाबाद पर कमल सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी आईआईआरएस कन्सटिंग प्राइवेट लिमिटेड यूनिट 55 सनसिटी सक्सेस टावर, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, सैक्टर-65 गुरुग्राम हरियाणा तथा हरजीत सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी मोहनगढ़ उत्तम नगर नई दिल्ली की ओर से नकली अल्ट्राटैक सीमेंट बनाकर उसकी बिक्री किए जाने के मामले में विभिन्न धाराओं  में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। अल्ट्राटैक कंपनी के उक्त अधिकारियों की ओर से की गयी शिकायत पर मंगलवार को उपजिलाधिकारी परमानंद झा के निर्देशन में तथा थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश गौड़ नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने थाना कोतवाली नजीबाबाद की चौकी आदर्श नगर क्षेत्र में नजीबाबाद-कोतवाली मार्ग स्थित दयावती एन्टरप्राइजेज व ओम ट्रेडर्स पर छापेमारी करते हुए चैकिंग की। इस दौरान दुकान व फर्म स्वामी अखिलेश उर्फ निखिलेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी आदर्श नगर थाना नजीबाबाद फरार हो गया। पुलिस को छापामारी के दौरान भारी मात्रा में सिद्धबली सीमेंट, बर्जर सीमेंट तथा अल्ट्राटेक सीमेंट के कट्टों में मिलावटी सीमेंट भरा हुआ मिला था। पुलिस ने अल्ट्राटैक कंपनी के अधिकारियों की तहरीर के आधार पर फर्म स्वामी अखिलेश उर्फ निखिलेश के खिलाफ धोखाधडी कर नकली सीमेन्ट बनाने, नकली नानट्रेड मार्क बनाना व अधिकृत कम्पनी अल्ट्राटैक के नाम से नकली सीमेन्ट अल्ट्राटैक की नकली बोरी छपवाकर उसमें नकली सीमेन्ट भरकर लोहे की कीपनुमा कुप्पी लगाकर भरने तथा अल्ट्राटेक कम्पनी का सीमेन्ट बताकर बेचते पाए जाने व मौके से खाली अल्ट्राटैक के नकली पीले बोरे 1971, अल्ट्राटैक के सरकारी निर्माण कार्य में प्रयोग किए जाने वाले खाली नकली नानट्रेड के सफेद बोरे 300, अल्ट्राटैक के नकली सीमेंट के भरे हुए बोरे 58, एक छलना, एक लोहे की कुप्पी, दो तसले बरामद होने तथा अभियुक्त अखिलेश के मौके से फरार हो जाने को लेकर मुकदमा अपराध संख्या 361/2021 धारा 63/65 कापी राइट एक्ट व धारा 102/113 ट्रेडमार्क एक्ट व धारा 420, 482, 483 आईपीसी बनाम अखिलेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी आदर्श नगर थाना नजीबाबाद जिला विजनौर पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्यवाही कर रही है। छापामारी के दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबिल जियाउल हक, कांस्टेबिल मोहित कुमार आदि शामिल रहे थे। उधर कोतवाल दिनेश गौड़ का कहना है कि आरोपी अखिलेश उर्फ निखिलेश के खिलाफ अल्ट्राटैक कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिन अन्य कंपनियों, सिद्धबली सीमेंट व बर्जर सीमेंट का माल छापामारी में बरामद हुआ है। उनकी ओर से तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

    सीमेंट के सफेद बोरों की भी होगी जांच: एसडीएम
    नजीबाबाद-कोतवाली मार्ग स्थित दयावती एंटरप्राइजेज तथा ओम ट्रेडर्स पर की गयी छापेमारी के दौरान वहां से बरामद किए गए सीमेंट के सफेद रंग के कट्टों की भी जांच करायी जाएगी। इसका कारण यह है कि सफेद रंग के कट्टे सरकारी निर्माण कार्य में लगने वाले सीमेंट के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं।


    आखिर कैसे आए सीमेंट के सफेद कट्टे?
    छापेमारी के दौरान पकड़े गए सफेद रंग के सीमेंट के कट्टों को लेकर चर्चा बनी हुई है कि हो सकता है उक्त व्यापारी की ओर से मनरेगा आदि सरकारी कामों में नकली सीमेंट की सप्लाई की जाती रही हो अथवा मनरेगा आदि सरकारी निर्माण कार्य स्थलों से उक्त कट्टे चोरी कर गोदाम तक लाए गए हो? हालांकि यह जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि सरकारी निर्माण कार्य में प्रयोग में लाए जाने वाले सफेद रंग के सीमेंट के कट्टे नकली सीमेंट का निर्माण कर विभिन्न कंपनियों के नाम से नकली सीमेंट की बिक्री करने वाले व्यक्ति के गोदाम तक कैसे पहुंचे?

    एकलव्य बाण समाचार
  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। पुलिस उप महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र शलभ माथुर ने विधिवत रूप से फीता काटकर थाना क्षेत्र की नवीन पुलिस चौकी गोरक्ष धाम का उद्घाटन किया। इस  अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। 

    अपराध नियंत्रण एवं जनता की सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन कटिबद्ध है, जिसके चलते जनपद में थाना क्षेत्रों में नवीनतम पुलिस चौकियां खोली जा रही हैं। इसी क्रम में बुधवार की पूर्वान्ह करीब 11:30 बजे पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र शलभ माथुर ने नूरपुर थाना क्षेत्र की झंडा चौक स्थित नवनिर्मित पुलिस चौकी गोरक्ष धाम का विधिवत रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। श्री माथुर ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं।

    सुरक्षित परिवेश प्रदान करना प्राथमिकता डीआईजी शलभ माथुर ने की त्योहारों पर सौहार्द्र बनाए रखने की अपील। पुलिस भी ले जनता का सहयोग।

    चांदपुर अमरोहा तिराहा स्थित झंडा चौक गोरक्ष धाम पुलिस चौकी का उद्घाटन करने के बाद मुरादाबाद डीआईजी उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने कहा कि कानून व्यवस्था और अपराध को नियंत्रित करने के लिए पुलिस चौकी, चेक पोस्ट का बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों का असर सकारात्मक रूप में जरूर देखने को मिलेगा। प्रदेश की आम जनता को एक सुरक्षित परिवेश प्रदान करना सुदृढ़ कानून व्यवस्था, साम्प्रदायिक एवं जातिगत सौहाद्र्र कायम रखना, संगठित पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाना तथा अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण रखना शासन प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहना चाहिए क्योंकि उधर मुस्लिम समाज का बहुत बड़ा त्योहार ईद उल अजहा तथा हिंदू समाज का कांवड़ का त्योहार है। हमारा मकसद सभी धर्मों के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है।

    जनता से अच्छा व्यवहार रखे पुलिस- उन्होंने  पुलिस स्टाफ को आम जनता से सहयोग लेने को कहा। कहीं पर कोई दिक्कत परेशानी हो तो त्योहारों से पहले उस समस्या का हल हो जाना चाहिए। पुलिस आम जनता से अच्छा व्यवहार रखे क्योंकि पुलिस प्रशासन भी आम जनता के बगैर अधूरी है। बड़े से बड़े अपराध को तभी खत्म किया जा सकता है, जब तक आम जनता का सहयोग आपके साथ होगा। कोई पीड़ित फरियादी आपके पास कोई समस्या लेकर आता है तो तुरंत उसकी समस्या सुनकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का काम करें। डीआईजी ने दोनों समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक दूसरे के त्योहारों पर एक दूसरे का सहयोग करें।

    गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्ती: एसपी वहीं जिले के कप्तान डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा कि त्योहारों पर गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं है। अगर किसी को किसी तरह की परेशानी दिक्कत हो, तुरंत पुलिस को सूचना दें। त्योहारों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और त्योहार भाई चारे के साथ मनाएं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीन रंजन, पुलिस क्षेत्राधिकारी चांदपुर शुभ सुचित, उप जिलाधिकारी चांदपुर वीके मौर्य, प्रभारी निरीक्षक थाना नूरपुर रविंद्र कुमार वर्मा, नवीन गौ रक्ष पुलिस चौकी इंचार्ज सुमित राठी, सब इंस्पेक्टर शिवकुमार, सब इंस्पेक्टर शहजाद अली, एसआई विनीत कुमार, व्यापारी नेता तस्लीम अहमद इदरीसी, भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य आयुष चौहान, लोकदल नेता चौधरी अजयवीर एडवोकेट, भाजपा नेता सरदार हरभजन सिंह, मौलाना गुलाम नबी आजाद आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।  

    एकलव्य बाण समाचार

  • गाइड लाइन का पालन करते हुए होगी कांवड़ यात्रा
    डीआईजी ने नजीबाबाद पहुंच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश


    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर ने कांवड़ यात्रा एवं ईद-उल-अजहा को लेकर क्षेत्र का दौरा करने के दौरान अधीनस्थों को कोविड संक्रमण सम्बन्धी गाइड लाइन का पालन कराते हुए कांवड़ यात्रा को सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
    बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर नजीबाबाद पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर नजीबाबाद-हरिद्वार के बीच तथा वाया जटपुरा बौंडा भागूलावा मार्ग के तिराहे पर स्थित मोटा महादेव मंदिर पर पहुंचकर सिद्धपीठ पर स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह व उपजिलाधिकारी परमानन्द झा की उपस्थिति में उन्होंने मंडावली थाना प्रभारी हिमांशु चौहान से कांवड़ मार्ग व कांवड़ यात्रा के सम्बन्ध में तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान आनें वाले कावंडिय़ों की सुरक्षा एवं सुविधा का ख्याल रखा जाए।

    इसके अलावा स्वयंभू सिद्धपीठ मोटा महादेव के पुजारी पंडित शशीनाथ से कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से जारी की गयी गाइड लाइन का पालन कराते हुए कांवड़ यात्रा को सम्पन्न कराने की बात कही। उन्होंने सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को ईद-उल-अजहा के मौके पर सतर्क रहते हुए अपनी ड्यूटी को अंजाम देने को कहा। उन्होंने कहा कि त्योहार के अवसर पर किसी भी प्रकार का हुड्दंग करने वाले लोगों पर नजर रखी जाए। श्रद्धा और आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

    इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद गजेन्द्र पाल सिंह, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नजीबाबाद दिनेश गौड़, थाना प्रभारी मंडावली हिमांशु चौहान मौजूद रहे।

    एकलव्य बाण समाचार
  • वृद्धा से हालचाल पूछते जिला महिला कल्याण अधिकारी रविता राठी

    जिला महिला कल्याण अधिकारी रविता राठी ने मौके पर किया बुजुर्ग महिला की समस्या का समाधान। कोविड नियमों का पालन करने की दी सलाह। कर रहीं महिलाओं के कल्याण से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिला महिला कल्याण अधिकारी रविता राठी ने आज बुधवार को विकास भवन में अपने कार्यालय जाते समय भूमि तल पर बैठी एक बुजुर्ग महिला को देखा। समीप ही कुछ महिला व पुरूष भी थे। महिला कल्याण अधिकारी को एक नजर में ही बुजुर्ग महिला काफी परेशान सी लगी। उन्होंने समीप जा कर उनका हालचाल पूछा कि अम्मा कैसे बैठी हो आप, क्या परेशानी है? बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह अपनी विधवा पेंशन की जानकारी करने के लिए विकास भवन में आई है, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण सीढ़ियों से ऊपर नहीं जा पा रही। इसलिए कुछ देर यहीं बैठना उचित लगा। जिला महिला कल्याण अधिकारी रविता राठी द्वारा बुजुर्ग महिला की समस्या को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से विधवा पेंशन संबंधी समस्या का समाधान किया गया। साथ ही महिला के बेटे से फोन के माध्यम से बात की। उन्होंने बुजुर्ग महिला के बेटे को बुलाकर महिला को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया।

    जिला महिला कल्याण अधिकारी रविता राठी

    कोविड नियमों के पालन की सलाह- इससे पहले जिला महिला कल्याण अधिकारी रविता राठी ने वहां मौजूद सभी महिला, पुरुषों को कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी। उन्हें बताया कि कोरोना का खतरा बना हुआ है। मुंह पर मास्क, दो गज की दूरी और बार-बार हाथ धोने की आवश्यकता समझाई। इसके अलावा वैक्सीन लगवाने के प्रति भी जागरूक किया।

    महिला कल्याण प्राथमिकता में शामिल- जिला महिला कल्याण अधिकारी रविता राठी ने बताया कि शासन की मंशानुरूप सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता में शामिल है। महिलाओं के कल्याण से संबंधित योजनाओं के विषय में किसी भी परेशानी के निदान के लिए कार्यालय समयावधि में उनके मोबाइल नंबर +918394978189 पर संपर्क किया जा सकता है।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक समारोह में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों का सम्मान किया गया।

    समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि ने की तथा संचालन जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल ने किया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी /राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर, मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी उपस्थित रहे।

    उन्होंने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख विजेंद्र सिंह (हल्दौर), ममता सिंह (मोहम्मदपुर देवमल), तृप्ति राजपूत (कोतवाली), राकेश कुमार (आंकु), अंकित चौधरी (किरतपुर), प्रदीप बबली (अफजलगढ़), आकांक्षा चौहान (नूरपुर), कुंतेश देवी (जलीलपुर), उज्जवल चौहान (स्योहारा), हेमलता चौहान (अल्हैपुर) को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उज्ज्वल कार्यकाल के लिए कामना की।

    साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की राष्ट्र हितैषी योजनाओं, नीतियों की जीत बताया।

    इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, नि. सांसद राजा भरतेंद्र सिंह, डॉ. यशवंत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिसोदिया,
    क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि, क्षेत्रीय मंत्री हरजिंदर कौर, जिला महामंत्री विनय राणा, भूपेंद्र चौहान बॉबी, मुकेन्द्र त्यागी, विवेक कर्णवाल, जिला उपाध्यक्ष
    प्रमोद चौहान, वेद प्रकाश विश्वकर्मा, सुभाष चौहान, दिनेश सैनी, पूनम गोयल, संगीता अग्रवाल, अरविंद गहलौत,

    जिला मंत्री नरेश भाटी, राजन टन्डन गोल्डी, बलराज त्यागी, तरुण राजपूत, पुष्कर सिंह, अभिषेक उपमन्यु, माया पाल, जिला कोषाध्यक्ष केके रवि, मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग मोनू, जिला सह मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी, जिला संयोजक आईटी विभाग विपुल शर्मा, रश्मी रावल, अनिता चौहान, संजय त्यागी, रुस्तम यादव, मोनिका यादव, अवनीश चौहान, नरेंद्र पहलवान, भारती गौड़, मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, नीरज विश्नोई, मनोज बालियान, राजेंद्र भुइयार, देवेन्द्र मलिक समेत अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    एकलव्य बाण समाचार
  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक समारोह में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों का सम्मान किया गया।

    समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि ने की तथा संचालन जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल ने किया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी /राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर, मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी उपस्थित रहे।

    उन्होंने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख विजेंद्र सिंह (हल्दौर), ममता सिंह (मोहम्मदपुर देवमल), कृति राजपूत (कोतवाली), राकेश कुमार (आंकु), अंकित चौधरी (किरतपुर), प्रदीप बबली (अफजलगढ़), आकांक्षा चौहान (नूरपुर), कुंतेश देवी (जलीलपुर), उज्जवल चौहान (स्योहारा), हेमलता चौहान (अल्हैपुर) को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उज्ज्वल कार्यकाल के लिए कामना की।

    साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की राष्ट्र हितैषी योजनाओं, नीतियों की जीत बताया।

    इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, नि. सांसद राजा भरतेंद्र सिंह, डॉ. यशवंत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिसोदिया,
    क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि, क्षेत्रीय मंत्री हरजिंदर कौर, जिला महामंत्री विनय राणा, भूपेंद्र चौहान बॉबी, मुकेन्द्र त्यागी, विवेक कर्णवाल, जिला उपाध्यक्ष
    प्रमोद चौहान, वेद प्रकाश विश्वकर्मा, सुभाष चौहान, दिनेश सैनी, पूनम गोयल, संगीता अग्रवाल, अरविंद गहलौत,

    जिला मंत्री नरेश भाटी, राजन टन्डन गोल्डी, बलराज त्यागी, तरुण राजपूत, पुष्कर सिंह, अभिषेक उपमन्यु, माया पाल, जिला कोषाध्यक्ष केके रवि, मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग मोनू, जिला सह मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी, जिला संयोजक आईटी विभाग विपुल शर्मा, रश्मी रावल, अनिता चौहान, संजय त्यागी, रुस्तम यादव, मोनिका यादव, अवनीश चौहान, नरेंद्र पहलवान, भारती गौड़, मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, नीरज विश्नोई, मनोज बालियान, राजेंद्र भुइयार, देवेन्द्र मलिक समेत अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    एकलव्य बाण समाचार
  • साईबर क्राइम: डॉक्टर ने Paytm से खाली कर दिया पेशेंट का बैंक अकाउंट

     साईबर क्राइम : डॉक्टर ने Paytm से खाली कर दिया पेशेंट का बैंक अकाउंट

    देहरादून (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तराखंड के अधोईवाला में महिला के बैंक खाते से डाॅक्टर ने एक लाख की रकम पार कर दी। महिला उक्त डॉक्टर के पास इलाज कराने जाती थी। इस दौरान डॉक्टर ने महिला के नंबर से अपने मोबाइल में पेटीएम अकाउंट बना लिया। डॉक्टर तब तक महिला के खाते से खरीदारी करता रहा, जब तक महिला का खाता खाली नहीं हो गया। महिला का आरोप है कि उनके खाते में एक लाख रुपए से ज्यादा थे। मामले में रायपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शिकायत कुशुम डबराल निवासी अधोईवाला ने दर्ज कराई है।

    एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि कुशुम डबराल के घर डॉ. अनुराग सिंह का आना जाना था। बीते दिनों महिला खाते से पैसे निकालने गई तो पता चला कि उनका खाता तो खाली हो चुका है। जबकि, उनके खाते में एक लाख रुपए थे। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। जांच में पता चला कि यह पैसा डॉ. अनुराग सिंह ने अपने मोबाइल में पेटीएम चलाकर खर्च किया है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

    एकलव्य बाण समाचार
  • परिजनों की पीड़ा सुन व्यथित हुए सदर विधायक पति चौधरी मौसम एडवोकेट। मजदूरों को वापस लाने के प्रयास में जुटे। जिला प्रशासन से हस्तक्षेप के लिए डीएम से की बात। टूर एंड ट्रेवल एजेंसियों से भी संपर्क साधा।

    सदर विधायक पति ऐश्वर्य चौधरी मौसम एडवोकेट के आवास पर पहुंच कर अपनी व्यथा सुनाते ग्रामीण
    ग्रामीणों को दिलासा देते सदर विधायक पति ऐश्वर्य चौधरी मौसम एडवोकेट

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। ग्राम रावली के 30 व्यक्तियों को जम्मू में मजदूरी कराने का झांसा देकर ठेकेदार अपने साथ ले गया और कारगिल से 150 किलोमीटर ऊपर किसी पावर प्लांट में छोड़ कर भाग गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब मजदूरों के परिजनों ने सदर विधायक पति ऐश्वर्य चौधरी मौसम एडवोकेट के आवास पर पहुंच कर अपनी व्यथा सुनाई।

    सदर विधायक सुचि चौधरी के पति मौसम एडवोकेट ने बताया कि मंगलवार को उनके विधानसभा क्षेत्र बिजनौर अंतर्गत ग्राम रावली के कई ग्रामीण उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने अवगत कराया गया कि 30 व्यक्तियों को जम्मू में मजदूरी का कार्य बता कर ठेकेदार धोखा देकर अपने साथ ले गया। आरोप लगाया कि ठेकेदार सभी व्यक्तियों को कश्मीर से लेह -लद्दाख होते हुए कारगिल से 150 किलोमीटर ऊपर किसी पावर प्लांट में छोड़ कर भाग गया है। सभी लोग भूखे प्यासे हैं। वहां ऑक्सीजन की कमी के कारण काफी लोगों की तबीयत खराब है। उनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के भी कुछ लोग शामिल हैं।

    ग्रामीणों ने अपने परिजनों के फोटो एडवोकेट मौसम चौधरी को दिखाए और रोते बिलखते हुए वापस लाने के प्रबंध करने की अपील की। सदर विधायक पति ने सभी को दिलासा देते हुए कुर्सियों पर बैठा कर पानी पिलाया।

    सदर विधायक पति ने बताया कि उन्हें वहां से निकालने के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से वार्ता की गई है कि संबंधित जिला प्रशासन से संपर्क कर पीड़ितों की मदद की जाए। साथ ही उक्त क्षेत्र में टूर एंड ट्रेवल का काम कर रही एजेंसियों से संपर्क साध कर पीड़ितों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

    उन्होंने बताया कि उनमें से कुछ लोगों ने मेरे फोन पर संपर्क साध कर आपबीती बताई। उनकी व्यथा सुनकर मन बहुत ज्यादा दु:खी हुआ। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की है कि इस तरह के ठेकेदार एवं प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों से सावधान रहें।

  • नदी में डूबने से एक किशोर की मौत, दो को बचाया।
    परिजनों ने मृतक किशोर का शव को दफनाया


    नजीबाबाद (बिजनौर)। नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी। हालांकि ग्रामीणों ने दो किशोरों को डूबने से बचा लिया। किशोर के परिजनों ने शव को पुलिस को सूचना दिए बगैर दफना दिया। घटना मंगलवार दोपहर की बताई गई है।
    नांगल थाना क्षेत्र के गांव बाखरपुर निवासी 13 वर्षीय मौहम्मद कैफ पुत्र मुकीम अपने कुछ साथियों के साथ गांव के पास से होकर बह रही लकड़हान नदी के किनारे घूमने गया था। इसी दौरान कैफ का पैर नदी के किनारे से फिसल गया और वह गहरे पानी मे समा गया। उधर उसके दोनों दोस्त भी उसकी खोज में पानी में उतर गए और डूबने लगे। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें पानी से बाहर निकाल लिया। सूचना के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने काफी खोजबीन के बाद मौहम्मद कैफ के शव को किसी तरह तलाश किया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव दफना दिया।

  • सरकार ने अपने आदेश को पलटा।
    अब 50 फ़ीसदी कोतवाली और थानों पर सब इंस्पेक्टर बन सकेंगे इंचार्ज।
    अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जारी किया ऑर्डर।
    अब इंस्पेक्टर के बराबर ज़िलों में सब इंस्पेक्टरों को मिलेगी थानाध्यक्ष की कुर्सी।

    लखनऊ। अब काबिलियत वाले 2 स्टार दरोगा को भी मिलेगी थाने की थानेदारी।
    अब जनपदों के 50% थानो पर काबिलियत वाले दरोगा थानेदार के रूप में हो सकते हैं तैनात।मुकुल गोयल के खाकी राज में जुगाड़ नहीं काबलियत दिलाएगी थाने की बागडोर —डीजीपी की मंशा पर शासन से भी मिला ग्रीन सिग्नल —-
    प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने भी किया आदेश जारी।

    उत्तर प्रदेश के जनपदीय पुलिस एवं राजकीय पुलिस के समस्त थानों एवं नवसृजित थानों पर निरीक्षक/उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किए जाने के संबंध में जारी आदेश….👇

  • जनसहयोग के बिना अपराध नियंत्रण संभव नहीं: एसपी
    गौ रक्षक धाम पुलिस चौकी स्टाफ की तारीफ


    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने नूरपुर में चांदपुर रोड झंडा चौक पर बनी गौ रक्षक धाम पुलिस चौकी का निरीक्षण किया।
    चौकी के रखरखाव को देख कर एसपी ने नूरपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वर्मा व चौकी प्रभारी सुमित राठी की तारीफ की और कहा कि हम सबको अपना काम बड़ी ईमानदारी के साथ करना चाहिए। जो भी काम हो उस काम को अपना काम समझ कर करना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि झंडा चौक पर पुलिस चौकी बनने से आम जनता गरीब को बहुत बड़ा फायदा पहुंचेगा। पुलिस चौकी बनने से अपराध बहुत कम होंगे और अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सकता है। उनका मकसद जिले के अंदर कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखना है। किसी भी अपराध को रोकने के लिए पुलिस को आम जनता के सहयोग की बहुत जरूरत है। आम जनता के सहयोग से किसी भी अपराध को रोकना मुमकिन है। इसलिए सभी पुलिसकर्मी आम जनता का सहयोग करें और जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें। अगर कोई किसी तरह की समस्या है तो पीडि़त की बात ध्यानपूर्वक सुनकर उसका निस्तारण कराने का काम करें।

    भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार
    एसपी ने कहा कि आने वाले सभी त्योहार सभी धर्मों के लोग भाई चारे के साथ मनाएं क्योंकि हर त्योहार भाईचारे का संदेश देता है। त्योहारों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि अभी कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। इस मौके पर सीओ चांदपुर शुभ सूचित, थाना निरीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा, चौकी प्रभारी सुमित राठी, कस्बा इंचार्ज जयदेव सिंह, सब इंस्पेक्टर शहजाद अली, एसआई विनीत कुमार आदि पुलिस स्टाफ मौजूद था।

  • प्रधानों को अधिकारों एवं कर्तव्यों की दी जाएगी जानकारी: सोमदेव  सिंह। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की कार्ययोजना।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को  जुलाई माह के अंत तक ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायतों से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी। ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के डवाकरा हाल में आयोजित ग्राम प्रधानों की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष सोमदेव सिंह ने उक्त जानकारी दी।
    उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग का उद्देश्य ग्राम प्रधानों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी देना होगा। ट्रेनिंग में लखनऊ से आने वाले ट्रेनर, एडीओ पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य अधिकारी ग्रामीणों के लिए शासन प्रशासन द्वारा लाभकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।

    समस्या हो तो मिलें: एडीओ
    जिला अध्यक्ष सोमदेव सिंह की अध्यक्षता एवं मुरादाबाद मंडल मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र शर्मा अंगिरस के संचालन में आयोजित बैठक में एडीओ पंचायत अनिल कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधानों को विकास से संबंधित कार्यों में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु वह उनसे किसी भी कार्य दिवस में मिल सकते हैं। ग्राम प्रधानों को डोंगल एवं सड़कों आदि के निर्माण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण आदि के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपनी अपनी पंचायतों में विकास कार्य करा कर ग्रामीणों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए बनाए जाने वाले मकानों पर विशेष ध्यान रखें। पात्रों को समुचित लाभ दिलवाने के लिए प्रयासरत रहें।
    कार्यक्रम में जिला महासचिव सत्यपाल सिंह, जिला सचिव सुभाष सिंह, तहसील अध्यक्ष अशद चौधरी, जिला प्रभारी बबलू, मीना शर्मा, विनीता, ब्लॉक अध्यक्ष अंकित कुमार, हल्दौर ब्लाक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, किरतपुर ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन कुमार एवं नूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष कामेंद्र सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में ब्लॉक के लगभग 85 ग्राम प्रधानों ने भाग लिया।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिले में मौसम का मिजाज सुबह से ही लगातार कई बार करवट बदलता रहा। कभी बादल छाए तो कभी बूंदाबांदी और कभी धूप निकल आई। हालांकि मौसम का मिजाज बदलने से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली। जनपद में अलग-अलग जगह पर मौसम भी अलग-अलग रंग में दिखाई दिया।

    मंगलवार सुबह आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे।फिर हल्की धूप तो निकली, लेकिन मध्यम गति से चलती हवाओं ने अन्य दिनों जैसी गर्मी का अहसास नहीं होने दिया। हालांकि घरों के अंदर का तापमान बढ़ा रहा। हल्की सी बौछार भी हुई और मौसम सामान्य हो गया। दोपहर 12 बजे मौसम ने फिर करवट बदली। आसमान में काले बादल छा गए। तेज हवाएं चलने लगीं। ढाई बजे फिर हल्की बारिश शुरू हो गई।

    मुख्यालय के अलावा जिले में कुछ स्थानों पर सुबह बूंदाबांदी और दोपहर में हल्की बारिश के समाचार हैं। इस दौरान तेज हवाएं सिहरन पैदा करती रहीं।

    मौसम के लगातार मिजाज बदलते रहने के बाद तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में बूंदाबांदी और बादलों के छाए रहने से मौसम सुहाना हो गया।

    सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात का तापमान 1 डिग्री की गिरावट के साथ 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। नगीना के कृषि अनुसंधान केंद्र में सोमवार को 2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। हालांकि तेज बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन बादल बिन बरसे ही निकल गए।

    बिजली गायब- पिछले करीब 15 दिन से जनता अंधाधुंध बिजली कटौती से जूझ रही है। विभाग के अफसरों का कहना है कि बिजली चोरी और ओवरलोड के कारण बार-बार फाल्ट हो रहे हैं। भीषण गर्मी और उस पर घंटों की कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया। इन्वर्टर ठप हो गए, पेयजल की किल्लत हो गई, छोटे-बड़े सब त्राहिमाम कर उठे थे। हालात तो यह हैं कि हवा का हल्का सा झोंका भी आता है तो बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है। आज भी यही हुआ, हवा चली और बिजली गई।

  • महंगाई के विरोध में कांग्रेसी सड़कों पर उतरे
    भैंसा बुग्गी व घोड़ा बुग्गी से पहुंचे कलक्ट्रेट
    तख्तियों पर सरकार विरोधी नारे
    डीएम को सौंपा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी बिजनौर ने जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान के नेतृत्व में जिले भर के कांग्रेसजनों ने देश प्रदेश में निरन्तर बढ़ रही महंगाई जैसे डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ भैंसा बुग्गी व घोड़ा बुग्गी चला कर एवं हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।

    डीएम को सौंपा ज्ञापन-
    जिले भर के कांग्रेसजन जिला कांग्रेस कार्यालय पर इक्कठा हुए और जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान  के नेतृत्व में भैंसा बुग्गी/घोड़ा बुग्गी चला कर हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी ओर प्रदर्शन करते हुए मुख्य डाक घर चौराहा, शंभु दयाल का चौराहा, राम का चौराहा, रोडवेज का चौराहा होते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंचे और देश के राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधकारी बिजनौर को दिया। मांग पत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि देश निरन्तर डीजल/पेट्रोल/रसोई गैस के दामों की बढ़ोत्तरी पर तुरन्त अंकुश लगाया जाये और बढ़े हुए दामों को तुरंत वापस लिया जाए।

    बर्खास्त करें सरकार- शेरबाज पठान
    जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान ने कहा कि भाजपा शासन काल में दिन प्रतिदिन खाद्य पदार्थो के साथ साथ डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामो में भी निरन्तर बढ़ोत्तरी की जा रही है। जबकि देश कोरोना जैसी महामारी की चपेट में है। देश प्रदेश में कारोबार चौपट है देश में आम जनता महामारी के चलते भूखे मरने के कगार पर है। सरकार को इस बुरे समय में देश की जनता आर्थिक सहायता देकर मदद करनी चाहिए थी, लेकिन सरकार दिन प्रतिदिन डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों को बढ़ाने में लगी है। सरकार की ऐसी हिटलरशाही के चलते पूरे देश मे त्राहि त्राहि मची हुई है। गरीब परिवारों की पहुंच से रसोई जैसी जरूरत की चीज दूर होती जा रही है। देश की राजधानी के बॉर्डर पर किसान पिछले कई महीनों से सरकार के काले कानून के खिलाफ इतनी तेजगर्मी में धरने पर बैठा है, जिनकी सरकार को रत्ती भर भी परवाह नहीं है। इस जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर घोर निंदा करती है और राष्ट्रपति जी से ऐसी जन विरोधी सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग करती है।

    ये रहे मौजूद-
    धरना प्रदर्शन में शेरबाज पठान, ठाकुर अवनीश कुमार, बाबू डूंगर सिंह एड, मुनीश त्यागी, जिला महासचिव नजाकत अल्वी, पूर्व विधायक सतीश कुमार गौतम, श्रीमति ओमवती, नासीर चौधरी अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव, अनीस विशाल अंसारी, मुदस्सिर जमा खां, अभिषेक सूर्यवंशी, इंतजार हुसैन, हुसैन अहमद अंसारी, सुधीर कुमार एड., मुन्नालाल प्रेमी, रोहित कुमार रवि, इलियास कुरेशी, हुक्म सिंह, वसिउर्रहमान, आदित्य सिंह, सरदार गुरुमुख सिंह, जनेआलम, मुनेश तंवर, दिवान, राजवीर सिंह सैनी, मनोज शर्मा, खुर्शीद अनवर कासमी, अब्दुल समद आजाद, मीनाक्षी सिंह, अनिल कुमार, अरशद अंसारी, ओमकार सिंह, अनीस अंसारी, शरफरात, मलिक, असलम चौधरी, निजामुद्दीन, हिलाल अंसारी,अमजद खान, अदनान शेख, गुरुवेंद्र सिंह, आमिर अंसारी, चन्द्र सिंह सैनी, मिस बाबुल हसन, हाजी अहसान अंसारी, प्रदीप ठाकुर, कुंवर नरजित सिंह, रामचन्द्र सिंह, इस्माईल तुर्क, आसिम खां, सरवर ठेकेदार, गुलशन कुमार, अतहर जुनेद, डा. यज्ञ दत्त गौड़, हाजी आदिल, सतीश कर्णवाल, मुस्तकीम राईन, मो.नवेद, राकेश शर्मा, मो. अकरम खां, अवनीश कुमार, सुरेंद्र सिंह, वाजिद मंसूरी, सरफराज, जसराम सिंह, भूदेव सिंह, मनोज चौहान, शब्बन शेख, सैफ बाबा, अरमान सैफी, अभिनव अग्रवाल, गौरव शर्मा, मुन्ना कुरैशी, असलम खां, मतलूब अहमद कुरैशी, जहांगीर जैदी, सलमान, मो. फुरकान, अहमद,डा. शाहनवाज, विशाल कुमार, महबूब राईन, मोहमद अहमद, जावेद अंसारी, अतीक अहमद, राहुल, मनजीत ठाकुर आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

  • नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर यात्रा भगवान जगन्ना्थ मंदिर पहुंचकर हुई पूर्ण। भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलभद्र की मूर्तियों पर पुष्प वर्षा। नाचते-गाते व कीर्तन करते चल रहे थे श्रद्धालु।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नजीबाबाद नगर के रेलवे स्टेशन से पारंपरिक रूप से प्रति वर्ष निकलने वाली भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलभद्र जी की लकड़ी से निर्मित मूर्तियों को सजाए गए आसन पर विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा में भजनों व हरि धुनों पर नाचते-गाते श्रद्धालु चल रहे थे। शोभायात्रा भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर पहुंचकर पूर्ण हुई। आरती के बाद प्रसाद वितरित कर भंडारे का आयोजन किया गया।

    नजीबाबाद रेलवे स्टेशन परिसर स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर से भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलभद्र जी की लकड़ी से निर्मित मूर्तियों को एक छोटे हाथी  पर सजाए गए दरबार में विराजित किया गया। इसके बाद नगर के कृष्णा टाकीज चौराहे, नजीबुद्दौला मार्केट, सुराही बाजार, जगन्नाथ चौक, बाजार कल्लूगंज, चौक बाजार होते हुए प्रति वर्ष निकाली जाने वाली पारंपरिक भगवान जगन्नाथ शोभा यात्रा टीला मंदिर परिसर स्थित प्राचीन भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर पर पहुंचकर पूर्ण हुई। शोभायात्रा में पैदल चल रहे श्रद्धालु हरि संकीर्तन व भजन प्रस्तुत करते चल रहे थे। श्रद्धालु भजन गाते व नाचते हुए शोभायात्रा में शामिल रहे। रास्ते में कई स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्र का स्वागत किया। साथ ही प्रसाद का वितरण भी किया जाता रहा। मंदिर परिसर में मूतियों को उनके आसनों पर विराजमान कर आरती की गई। इसके बाद प्रसाद वितरण कर भंडारे का भी आयोजन किया गया। शोभायात्रा में संजीव अग्रवाल, राजीव अग्रवाल बर्तन वाले, यदु ऐरन, निशिथ ऐरन, कमल बंधु, सुनील राजपूत, जगदीश सिंह, अमित बत्रा, शिवम अग्रवाल, कृष्ण अवतार वर्मा, पंकज अग्रवाल, दीक कर्णवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

  • बसंती माता मंदिर पर पहुंच श्रद्धालुओं ने लगाए कुंडारे। आषाढ़ मास के तीसरे मेले में पूजन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। दुकानदारों ने लगाईं खिलौनों व प्रसाद आदि की दुकानें।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। प्रतिवर्ष आषाढ़ मास में बसंती माता मंदिरों पर लगाने वाले मेले कोरोना महामारी के चलते न लगाए जाने के बावजूद तीसरे मेले के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर पहुंचकर प्रसाद चढ़ाया और कुंडारे लगाए। श्रद्धालुओं ने पूजन कर मां से सुख-समृद्धि और कोरोना महामारी के खात्मे की दुआएं मांगी।

    आषाढ़ मास में प्रत्येक वर्ष सोमवार को लगने वाले तीसरे मेले की तिथि पर बड़ी संख्या में भोर से ही श्रद्धालुओं ने नजीबाबाद के मोहल्ला बसंती माता तथा टीला मंंदिर परिसर स्थित बसंती माता मंदिरों पर पहुंचना शुरु कर दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मंदिरों पर पहुंचने की सूचना पर दुकानदारों ने भी मंदिर के आसपास खिलौनों, प्रसाद व अन्य खाद्य सामग्री की दुकानें सजा लीं। विगत वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते कोटकादर स्थित कल्याणमल देवता तथा नजीबाबाद स्थित बसंती माता मंदिरों पर मेलों का आयोजन नहीं किया गया था। इस बार भी दोनों स्थानों पर मंदिरों पर लगने वाले मेलों को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि आस्था के वशीभूत श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर तीसरे मेले पर प्रसाद चढ़ाया, कुंडारे लगाए और पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। कहा जाता है कि आषाढ़ मास में चांदन (चांद निकलने वाले) के दिनों  में लगने वाले मेलों में पहुंचने कर प्रसाद चढ़ाने व माता के दर्शन करने की अधिक मान्यता है। दोपहर तक मंदिर परिसरों के आसपास श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

  • मोदी नगर (एकलव्य बाण समाचार)। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में निकट छतरी वाला मंदिर स्थित कार्यालय पर गाजियाबाद के कांग्रेस जिला महामंत्री राधाकृष्ण शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि कांग्रेसजनों ने अर्पित की। राधा कृष्ण शर्मा का 7 जुलाई 21 को प्रातः आकस्मिक निधन हो गया था । शोक सभा का संचालन शहर महासचिव नंदकिशोर शर्मा ने किया ।
    शोक सभा में शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि राधाकृष्ण शर्मा एक व्यावहारिक, जुझारू, कर्मठ, सभी के सुख- दुःख में काम आने वाले व्यक्ति थे, वे सदैव कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के संबंध में विचार-विमर्श करते रहते थे। उन्होंने जनहित में शहर के विकास एवं महंगाई आदि जैसे आंदोलनों में हिस्सा लिया ।
    राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हमारे बीच से राधा कृष्ण शर्मा जैसा कांग्रेस का एक दमदार सिपाही चला गया, जिसकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती है।
    कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि राधाकृष्ण शर्मा व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने हमेशा गरीब, मजदूर,असंगठित ,किसानों के लिए संघर्ष किया जो कभी भुलाया नहीं जा सकता।

    सभी वक्ताओं ने दिवंगत आत्मा को भगवान के श्री चरणों में स्थान देने और परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
    शोक सभा में मुख्य रूप से राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा, कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव जोगेश नेहरा, कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव सुनील शर्मा, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सन्नी नागर, पार्षद व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास खारी, भारतीय किसान यूनियन जिला प्रवक्ता अनुज कुमार पंडित ,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मुनीश शर्मा, राहुल शर्मा, सेवा दल के जिला सचिव सुरेश शर्मा, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष मनुंजला शर्मा, शहर कोषाध्यक्ष श्री ओम शर्मा, शहर उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, रवि सिंह, शहर महासचिव हरविंदर भूटानी , शारदा सैन, अशोक शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा, सुनील वत्स, मुकुल शर्मा, शहर सचिव गुलबीर, अरूण त्यागी, पं योगेश शर्मा, अनिल गौतम पत्रकार, अय्यूब पत्रकार, चांद वीर चौधरी, अनिल कुमार शर्मा, शहर प्रवक्ता डॉ. जेपी सिंह, शहर सचिव इन्द्रा शर्मा, बीना ठाकुर, मंजू राणा, डा. एसके शर्मा, अनिल कुमार, राम किशन शर्मा, पूर्व सभासद गजेन्द्र कौशिक, श्री ओम शर्मा, अमन कुमार, रविन्द्र कुमार, गोलू, शहर सचिव सलमान नकवी, अभय शर्मा, निर्मल पाॅल, आकाश वर्मा, रामपाल कश्यप, प्रिंस कुमार, अरूण शर्मा, शिवानी चौधरी सहित कांग्रेसजन मौजूद रहे।

  • देहरादून (एकलव्य बाण समाचार)। राज्य में लंबे समय से फर्जी डिग्री के आधार शिक्षक बनने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव गृह के आदेश के बाद अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था आदेशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत फर्जी शिक्षकों व अन्य समस्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक/सैक्टर अधिकारी के निर्देशन में सीआइडी सैक्टर देहरादून कर रहा था।

    जांच के लिए गठित एसआईटी की ओर से चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद रूद्रप्रयाग के 25 शिक्षकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड को विभिन्न तिथियों को प्रेषित की गई थी। सैक्टर अधिकारी द्वारा महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड से पत्राचार करने पर 14 अन्य निम्न शिक्षकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

    आरोपी शिक्षकों के नाम 👇

    1. कान्ति प्रसाद, सहायक अध्यापक राप्रावि जैली ब्लॉक जखोली जनपद रूदप्रयाग।
    2. संगीता बिष्ट, सहायक अध्यापिका राप्रावि कैलाशनगर ब्लॉक जखोली जनपद रूदप्रयाग।
    3. मोहन लाल, सहायक अध्यापक, राप्रावि सारी, ब्लॉक ऊखीमठ, जनपद रूदप्रयाग।
    4. महेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लुखन्द्री, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग।
    5. राकेश सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय धारतोन्दला, ब्लॉक अगस्तमुनि, जनपद रूदप्रयाग।
    6. माया सिंह, सहायक अध्यापिका, राप्रावि जयकण्डी ब्लॉक अगस्तमुनि जनपद रूदप्रयाग।
    7. विरेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक, जनता जूनियर हाई स्कूल, जखन्याल गांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग
    8. विजय सिंह, सहायक अध्यापक, राप्रावि भुनालगांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग।
    9. जगदीश लाल. सहायक अध्यापक, राप्रावि जौला, ब्लॉक अगस्तमुनि, जनपद रूदप्रयाग
    10. राजू लाल सअ राप्रावि जग्गीबगवान लॉक ऊखीमठ जनपद रूद्रप्रयाग।
    11. संग्राम सिह. राअ, राप्रावि स्यूर बरसाल, ब्लॉक जखोली जनपद रूद्रप्रयाग।
    12. सहायक अध्यापक मलकराज पुत्र शौला लाल राप्रावि जगोठ, ब्लॉक अगस्तमुनि, जनपद रूदप्रयाग
    13. सहायक अध्यापक रघुवीर सिंह पुत्र भरत सिंह जनता जूनियर हाईस्कूल जखन्याल गांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग
    14. अध्यापक श्री महेन्द्र सिंह पुत्र रणबीर सिंह राप्रावि रायडी, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग

    अब तक की कार्यवाही- एसआईटी द्वारा अब तक फर्जी शिक्षकों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु 120 रिपोर्ट महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड को प्रेषित की गई है, जिनमें से 68 अभियोग 80 शिक्षकों के विरूद्ध एफआईआर पंजीकृत की जा चुकी है। वर्ष 2012 से 2016 तक में नियुक्त कुल 9602 शिक्षक जोकि जांच के दायरे में हैं, उनके नियुक्ति सम्बन्धी कुल अभिलेख 64641 हैं। इनमें से 35722 अभिलेखो का सत्यापन कराया जा चुका है। शेष 28919 अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही प्रचलित है। वर्तमान में एसआइटी में लोकजीत सिंह के निर्देशन में 8 निरीक्षक (4 देहरादून सैक्टर में तथा 04 हल्द्वानी सैक्टर में) नियुक्त हैं।

  • अहमदाबाद (PIB)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के नवनिर्मित Centre of Excellence for Research & Analysis of Narcotics and Psychotropic Substances का उद्घाटन किया। श्री शाह ने महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराधों की जाँच पर एक वर्चुअल ट्रेनिंग का भी उद्घाटन किया।

    केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उद्बोधन के मुख्य बिंदु 👇

    दुनियाभर में नेशनल फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता और प्रतिष्ठा को देखते हुए इस सेंटर को स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

    देश के क्रिमिनल जस्टिस को और ताकतवर और परिणामलक्षी बनाने के लिए इस विश्वविद्यालय को देश के फलक पर ले जाना बहुत ज़रूरी।

    अब थर्ड डिग्री का जमाना नहीं है और कठोर से कठोर व्यक्ति को वैज्ञानिक जाँच के आधार पर सजा दिलवाई जा सकती है।

    हमारी नई शिक्षा नीति में वैज्ञानिक शिक्षा पर बहुत ज़ोर दिया गया है, प्रधानमंत्री का आग्रह है कि हमारी शिक्षा नीति और व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि विद्यार्थी हर क्षेत्र में सर्वोच्च प्राप्त करें।

    इस सेंटर में बनाए गए साइबर डिफ़ेंस सेंटर और बेलेस्टीक रिसर्च सेंटर पूरे एशिया में अपने प्रकार के अनूठे सेंटर हैं और देश इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है।

    साइबर वॉर और साइबर क्राइम के ख़िलाफ़ लड़ाई हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण, भारत की सुरक्षा और प्रधानमंत्री के पाँच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को पूरा करने के लिए साइबर सुरक्षा बहुत ज़रूरी।

    21वीं सदी में भारत के आगे ढेर सारी चुनौतियाँ हैं, इनसे सफलतापूर्वक निपटने के लिए हमें क्रिमिनल जस्टिस को मज़बूत करना होगा, इसके लिए फ़ोरेंसिक साइंस एक महत्वपूर्ण अंग।

    सरकार, देशभर के पुलिस अधिकारियों, न्यायाधीशों, वकीलों और क़ानून विश्वविद्यालयों के साथ CrPC, IPC और Evidence Act तीनों में आमूल चूल परिवर्तन करने के लिए एक बहुत बड़ा संवाद कर रही है ताकि इन्हे आज की आवश्यकताओं के हिसाब से आधुनिक बना सकें।

    हमारी पुलिस पर नो एक्शन और एक्स्ट्रीम एक्शन का आरोप लगता है, हमें जस्ट एक्शन चाहिए और यह तभी हो सकता है जब वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर जाँच को आगे बढ़ाएँ।


    हमारे समाज, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था पर मादक पदार्थों का जो बुरा प्रभाव पड़ रहा है इससे पूरा देश चिंतित है।

    सरकार ने तय किया है कि हम भारत में नारकोटिक्स पदार्थों को आने भी नहीं देंगे और भारत को उसका रास्ता भी नहीं बनने देंगे।

    अपने संबोधन में श्री शाह ने कहा कि कहा कि देश में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनी तब दुनियाभर में नेशनल फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता और प्रतिष्ठा को देखते हुए इस सेंटर को स्थापित करने का निर्णय लिया गया और यह बिल्कुल उचित फैसला था। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब गुजरात फ़ोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनी, तब मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और वे राज्य के गृह मंत्री थे और जब नेशनल फ़ोरेंसिक सांइस यूनिवर्सिटी बनी तो श्री मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और वे गृह मंत्री हैं। वर्ष 2009 में श्री मोदी ने यहाँ जो एक छोटा सा बीज बोया था, वह आज क्रिमिनल जस्टिस को मज़बूत बनाने के लिए एक विशाल बट वृक्ष बन गया है।

    इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, प्रदेश के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा, केन्द्रीय गृह सचिव और केन्द्र तथा राज्य सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजद थे।

  • नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया हिन्दू सभ्यता को तार तार

    • हिन्दू धर्म के पुरोधा भी नहीं रख सके हिन्दू संस्कृति की लाज।
    • सत्ता के मद में खोई प्रभु राम की विचारधारा।
    • शिक्षक से जि.प. अध्यक्ष बने जेपी अनुरागी ने जूता पहनकर किया दीप प्रज्वलित।
    • जब शिक्षक का आचरण ही है अमर्यादित, तो आने वाले देश के भविष्य कैसे लेंगे हिन्दू सभ्यता का ज्ञान।

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। प्रदेश, देश के अलावा विश्व भर में योगी और मोदी का डंका बज रहा है, इतना ही नहीं प्रभु श्री राम की उपासक विश्व हिंदू परिषद की भारतीय जनता पार्टी वर्तमान में अपने कुशल नेतृत्व और नीतियों से सबसे बड़ी पार्टी बनकर खड़ी है लेकिन बुंदेलखंड के महोबा में इसके उलट हिन्दू सभ्यता का घोर अपमान देखने को मिला। ये तब हुआ जब भारतीय जनता पार्टी से नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ने देवी मां सरस्वती और अग्नि देव का जूते पहनकर आह्वान किया। इतना ही नहीं इनके साथ पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत और जिला सहकारी बैंक हमीरपुर महोबा के चेयरमैन चक्रपाणि त्रिपाठी इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर डटे रहे।

    गौरतलब हो कि शिक्षक से राजनीति का सफर तय करके जिला पंचायत अध्यक्ष बने जेपी अनुरागी ने सत्ता की हनक में मां सरस्वती की वंदना और अग्नि देवता का आह्वान करने से पहले भारतीय संस्कृति के साथ-साथ हिंदू सभ्यता और मर्यादा के अलावा प्रभु श्री राम की विचारधारा को तार तार कर दिया। देवी मां सरस्वती और अग्नि देव का भी घोर अपमान करने में जिले के प्रथम नागरिक बने जेपी अनुरागी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इनका सहयोग कर रहे पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत और जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चक्रपाणि त्रिपाठी भी बिल्कुल पीछे नहीं रहे।

    जेपी अनुरागी भारतीय जनता पार्टी के टिकट से जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीते थे। उनकी शपथ ग्रहण के दौरान जिलाधिकारी, सदर विधायक, जिला पंचायत सदस्यों और पत्रकारों के सामने जनपद में यह पहला मामला प्रकाश में आया है जहां नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत के साथ ही जिला सहकारी बैंक महोबा हमीरपुर के चेयरमैन चक्रपाणि त्रिपाठी और पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने जूते पहन कर दीप प्रज्वलित कर दिया। अमर्यादित ढंग से दीप प्रज्वलित करने पर हिंदू संगठनों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। वहीं सदर विधायक राकेश गोस्वामी और भाजापा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर मर्यादित तरीके से मां सरस्वती का वंदन अभिनंदन करते नजर आए तो दूसरी ओर शिक्षक से जिला पंचायत अध्यक्ष बने जेपी अनुरागी की शहर भर में निंदा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि जब शिक्षक ही अपनी मर्यादा भूल जाएंगे तो उनके द्वारा पढ़ाए गए विद्यार्थियों में भारतीय सभ्यता के साथ-साथ हिंदू धर्म की संस्कृति और संस्कार कहां से आएंगे.?

    अब देखने वाली बात यह होगी कि हिंदू संस्कृति को ठेस पहुंचाने वालों पर हिंदुत्व की रक्षा करने वाली भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठन क्या कार्यवाही करते हैं…….?

    बिहारी लाल गाडगे बुंदेलखंड प्रभारी- गाडगे संदेश (लखनऊ से प्रकाशित राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र)

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह और सदस्यों का कार्यकाल शपथ ग्रहण के साथ ही शुरू हो गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह को शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

    सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम उमेश मिश्रा ने जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। उसके बाद अध्यक्ष ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम में भाजपा सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी, चांदपुर विधायक कमलेश सैनी, धामपुर विधायक अशोक राणा, पूर्व सांसद भारतेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा सुभाष वाल्मीकि सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के अलावा कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एएमए श्याम बहादुर ने किया।

    बड़े वाहनों को नो एंट्री- कार्यक्रम के दौरान कलक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात रहा। विकास भवन व नुमाईश ग्राउंड पर बेरीकेडिंग लगाई गई। लोगों की आवाजाही बहुत कम रही। बडे़ वाहनों को कलक्ट्रेट की ओर नहीं आने दिया गया।

    पहली बैठक में प्रस्ताव पास- शपथ ग्रहण के बाद जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में चार प्रस्ताव हुए। सर्वप्रथम गत वर्ष की बैठक की कार्ययोजना की पुष्टि हुई। सभी छह समितियों के गठन का अधिकार जिला पंचायत अध्यक्ष को दिया गया। कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा के पदोन्नति की कार्रवाई को बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान कर दी। शासकीय अनुदान से होने वाले कार्यो का प्रस्ताव बनाकर जिला पंचायत सदस्य 15 दिन में अध्यक्ष या फिर कार्यालय को देंगे। उसके बाद कार्ययोजना बनाकर जनपद में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

  • मोदी सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए बिल लाने की तैयारी में, 6 अगस्त को हो सकती है चर्चा

    जनसंख्या नियंत्रणः कानून के लिए बिल लाने की तैयारी में मोदी सरकार, 6 अगस्त को हो सकती है चर्चा

    नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार)। बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा के जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा हो सकती है। वहीं, इसी बारे में राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल का प्राइवेट मेंबर बिल भी दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसी सत्र में लोकसभा के आधा दर्जन सांसद भी प्राइवेट मेंबर बिल ला सकते हैं। 

    राज्यसभा में बिल भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी, हरनाथ सिंह यादव और अनिल अग्रवाल ने पेश किया है। बताया गया है कि जल्दी ही शुरु होने वाले मानसून सत्र में इस बिल पर चर्चा होगी। इसके लिए छह अगस्त का दिन तय किया गया है। इस पर वोटिंग भी कराई जा सकती है। जानकारों का कहना है कि कानून मंत्रालय या गृह मंत्रालय कोई बिल लाए या प्राइवेट मेंबर बिल इसमें कोई अंतर नहीं आता।  

    सूत्रों का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनाना अब सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर है। इसलिए, बेशक यह प्राइवेट मेंबर बिल है लेकिन सरकार की योजना इस विधयेक को राज्यसभा से पारित कराने की है और इसके लिए विपक्षी दलों से भी समर्थन जुटाने की कवायद चल रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की जनसंख्या नियंत्रण नीति को समर्थन देने के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के बयान को भी इसी संदर्भ में देख जा रहा है। किसी भी बिल का संसद के दोनों सदनों से पारित होना जरुरी है।

  • गौ रक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्य मंत्री से की मुलाका

    जनसंख्या नीति पर संजीव सिंह सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कृतज्ञता व्यक्त कर मुख्य मंत्री का दी बधाई

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। योगी आदित्य नाथ, मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ का उच्च प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर संगठन समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा की।
    उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी, गौ सेवा संघ (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह सेंगर, उ प्र संरक्षक मंडल के प्रमुख सलाहकार ब्रजेश शुक्ला , संरक्षक मंडल के डॉ. कमल टावरी एवं डॉ. बीजी सिंह तथा रूरल बिजनेस हब के गौरव गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचारिक भेंट कर राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संगठन द्वारा चलाये जा रहे देश भर में गौ मिशन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की। खास तौर पर उ. प्र में गौ वंशों की स्थिति पर गहन विचार विमर्श हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह सेंगर ने मुख्यमंत्री को जनसंख्या नीति का ऐलान करने के लिए कृतज्ञता प्रकट कर उन्हें बहुत बहुत बधाई दी। संस्था की ओर से ब्रजेश शुक्ला के द्वारा गाय, गांव, किसान पर आधारित कमल टावरी जी द्वारा लिखित पुस्तक भी भेंट की गई।

    उक्त आशय की जानकारी देते हुए दिवाकर सिंह, राष्ट्रीय मंत्री (मीडिया प्रभार), राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी, गौ सेवा संघ ने बताया कि मुख्य मंत्री जी ने संगठन के उच्च प्रतिनिधि मण्डल द्वारा गौ माता के लिए किये जा रहे कार्य एवं प्रयास को निरन्तर आगे बढ़ाने के लिए उत्साह वर्धन करते हुए, आने वाली समस्याओं का सरकार द्वारा निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान वैश्विक महामारी कोविड-19 के गाइड लाइन का विशेष पालन किया गया।

  • मनरेगा कर्मचारियों ने जेम पोर्टल से भर्ती का किया विरोध।
    ब्लाक कार्यालय पर मनरेगा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर ज्ञापन सौंपा।
    ग्राम विकास और पंचायती राज विभाग में समायोजित करने की मांग उठाई

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तर प्रदेश मनरेगा कर्मचारी महासंघ की ओर से मनरेगा कर्मचारियों ने तहसील के ब्लाक परिसर में काफी समय से लम्बित चली आ रही मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगों से सम्बधित एक ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा।
    सोमवार को उत्तर प्रदेश मनरेगा कर्मचारी महासंघ के मनरेगा कर्मियों ने ब्लाक परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए कार्य बहिष्कार किया। मनरेगा योजना में कार्यरत अवर अभियंता, कंप्यूटर आपरेटर, रोजगार सेवक सहित अन्य मनरेगा से जुड़े कर्मचारियों ने जेम पोर्टल से नियुक्तियों का विरोध करते हुए भर्तियों को प्रतिबंधित करने की मांग की और एक ज्ञापन एडीओ पंचायत ऋषि कुमार को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में ग्राम विकास और पंचायती राज विभाग में समायोजित करने, जेम पोर्टल से नियुक्तियों को प्रतिबंधित करने, दिवंगत मनरेगा कर्मियों के परिजनों को योग्यता के अनुसार रिक्त पदों पर नियुक्ति देने, मानदेय में वृद्धि करने, ईपीएफ, बीमा सहित सरकारी कर्मचारियों की तरह सभी सुविधाएं देने आदि की मांगें की है। धरने में अरूण पाल सिंह, अतुल, मनोज कुमार सिंह, रणवीर सिंह, अरूण सिंह, चेतन दत्त, आबिद हुसैन, लोकेश कुमार, राजीव कुमार, शादाब अहमद, सूरजपाल सिंह, प्रहलाद कुमार, मुशी अहमद, वसीम अहमद, आदेश कुमार, ओमप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

  • राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का धरना समाप्त
    अब १५ को लखनऊ में करेंगे आयुक्त का घेराव

    बिजनौर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने डीसीओ कार्यालय पर मांगों को लेकर किया जा रहा धरना समाप्त कर दिया है। जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू ने कहा कि 15 जुलाई को बिजनौर से किसान लखनऊ पहुंचकर गन्ना आयुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे।
    पिछले कई दिनों से डीसीओ कार्यालय पर किसानों का ब्याज, बकाया गन्ना मूल्य भुगतान और 450 रुपए कुंतल गन्ने के दाम की मांग को लेकर धरना चल रहा था। जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू ने बताया कि डीसीओ ने किसानों के ब्याज को लेकर गन्ना आयुक्त कार्यालय को पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने चीनी मिलों को निर्देश दिए हैं कि किसानों के ब्याज का समस्त ब्यौरा निकालें और सूची किसानोंं को उपलब्ध कराएं।
    जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह के नेतृत्व में किसान 15 जुलाई को गन्ना आयुक्त का घेराव करेंगे। बिजनौर से 14 जुलाई को बड़ी संख्या में किसान लखनऊ के लिए निकलेंगे। किसानों के धरने पर जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू, पश्चिमी महासचिव कैलाश लाम्बा, गौरव, अंकित चौधरी , वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे।

  • ऑनलाइन घोषणा पत्र भरेंगे जिले के किसान
    सर्वे से मिलान के बाद ही होगा सट्टा निर्धारित

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिले में किसान अब ऑनलाइन घोषणा पत्र भरेंगे। इससे पहले किसानों द्वारा मेनुवल ही घोषणा पत्र भरा जाता था। किसानों के घोषणा पत्र का सर्वे से मिलान होने के बाद ही सट्टा निर्धारित होगा। गन्ना विभाग ने ऑनलाइन किसानों से घोषणा पत्र भरवाने की तैयारी शुरू कर दी है।

    किसान अपना घोषण पत्र वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भरेंगे। किसानों को ऑनलाइन घोषणा पत्र के साथ अपने अभिलेख अपलोड करने होंगे। किसान को पहचान के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राईविंग लाइसेंस या बैंक पासबुक की प्रति अपलोड करनी होगी। गन्ना क्षेत्रफल, कितनी पेड़ी, कितना पौधा, कितनी जमीन भी भरा जाएगा।
    विदित हो कि पहले किसान घोषणा पत्र को ऑनलाइन नहीं भरते थे। पहली बार जिले के सभी किसानों द्वारा भरे गए ऑनलाइन घोषणा पत्र की जांच सर्वे टीम द्वारा की जाएगी। जिन किसानों का घोषणा पत्र सभी आवश्यक अभिलेख सहित अपलोड नहीं होगा उनका सट्टा संचालित नहीं होगा। किसानों को समय से अपना सट्टा संचालित कर निर्बाध रूप से गन्ना आपूर्ति करने में कोई कठिनाई न हो इसके लिए समय से ऑनलाइन घोषणा पत्र भरें। ऐसा माना जा रहा है कि ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने से कुछ किसानों को दिक्कत हो सकती है।
    बताया गया है कि गन्ना सीजन शुरू होने से पहले गन्ना पर्ची की जगह मोबाइल फोन पर मैसेज दिए गए है। मोबाइल पर आने वाले मैसेज को लेकर किसानों को कोई परेशानी नहीं हुई। सभी किसानों ने मैसेज पर ही चीनी मिलों को गन्ना बेचा है।
    जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि गन्ना आयुक्त के निर्देश पर जिले में सभी किसान अपना घोषणा पत्र ऑनलाइन भरेंगे। उसकी जांच सर्वे टीम द्वारा की जाएगी। ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने में किसानों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

  • डाक विभाग का महालॉगिन अभियान : वाराणसी परिक्षेत्र में खुले एक दिन में 6 हजार से ज्यादा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते, घर बैठे पेपरलेस खाते खोल रहा डाक विभाग

    डाकिया बना चलता-फिरता बैंक, कोरोना वॉरियर्स के रूप में अब नई भूमिका – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

    लखनऊ। डाक विभाग द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र में विशेष महालॉगिन अभियान चलाकर एक ही दिन में 12 जुलाई को छ: हजार से ज्यादा लोगों के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खुलवाए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देते हुए मात्र आधार व मोबाईल नम्बर द्वारा ये पेपरलेस खाते खोले गए।

    उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्रीकृष्ण कुमार यादव ने दी। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक 3.72 लाख लोग इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से जुड़ चुके हैं और घर बैठे इसकी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। अब आईपीपीबी खाते में अधिकतम राशि 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख कर दी गई है।

    पोस्टमास्टर जनरल श्रीकृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के माध्यम से हर किसी के लिए घर से लेकर खेतों तक सहजता से डिजिटल और पेपरलेस बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे लोगों को भविष्य में भी घर बैठे आईपीपीबी के माध्यम से डीबीटी राशि प्राप्त करने में आसानी होगी। इस खाते के माध्यम से मोबाईल व डीटीएच रिचार्ज, बिजली व पानी बिल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएँ मिलेंगी। जहाँ कोई नहीं पहुँचता, वहाँ डाकिया पहुँच रहा है। अब डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक चलते- फिरते बैंक बन गए हैं।

    पोस्टमास्टर जनरल श्री यादव ने बताया कि इसी क्रम में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम द्वारा अन्य बैंकों में प्राप्त डीबीटी राशि या जमा राशि का भी माइक्रो एटीएम द्वारा भुगतान किया जा रहा है। इसके लिए भी 10 जुलाई को पूरे वाराणसी परिक्षेत्र में विशेष महालॉगिन अभियान चलाकर 1 करोड़ 73 लाख रुपये की राशि लोगों उनके दरवाजे पर उपलब्ध कराई गई। इससे कुल 10,650 लोग लाभान्वित हुए। कोरोना महामारी के दौरान अब तक डाक विभाग इसके तहत 10 लाख से ज्यादा लोगों को 314 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान कर चुका है।

  • UP के 45 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले दो दिन बदली-बारिश का बना रहेगा सिलसिला, 60-80 KM की स्पीड से हवाएं चलेंगी

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तर प्रदेश के लोगों को आज उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 45 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

    मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि उमस और चिपचिपी गर्मी से बेहाल प्रदेश के जनजीवन को अब राहत मिलेगी। रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश, मानसून के फिर से सक्रिय होने से पहले की बारिश है। राज्य में 14 जुलाई तक बदली-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 60-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और पूर्वांचल के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना है।

    पूर्वांचल के 17 जिलों में येलो अलर्ट

    मौसम विभाग से अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश होने अलावा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, सुल्तानपुर, बस्ती, इटावा औरैया में येलो अलर्ट ​​​​​जारी किया गया है। इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

    अवध के 28 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
    इसके अलावा अवध के 28 जिलों प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, रायबरेली, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा महोबा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ फुहारें पड़ने की संभावना है।

  • 50 फीसदी से अधिक सीटों पर महिलाओं ने दिखाया दम
    अब संभालेंगी ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। प्रदेश में हुए ब्लॉक प्रमुख की 825 सीटों के चुनाव में पचास फीसदी से अधिक पदों पर महिलाओं को जीत हासिल हुई है। 33 फीसदी आरक्षित सीटों के अलावा अनारक्षित सीटों पर भी महिलाओं ने जीत का दम दिखाया। अमेठी जिले के छह ब्लाक में से पांच में तो महिलाएं ही प्रमुख बनीं हैं। कन्नौज जिले के भी छह में से पांच ब्लाक में महिलाओं ने कब्जा जमाया है। कुशीनगर के आठ में से सात ब्लाक में महिलाएं ही प्रमुख बनी हैं।

    राज्य निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार कुल 381 सीटों पर निर्विरोध चुने गये उम्मीदवारों में 207 महिलाएं विजयी रहीं और 444 सीटों पर हुए मतदान में 232 महिलाओं ने बाजी मारी। इस तरह से कुल 825 ब्लाक प्रमुख पदों में से 439 पदों पर महिलाओं का कब्जा हुआ। वहीं अनारक्षित ४५ सीटों पर महिलाएं निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुनी गयीं और  50 सीटों पर चुनाव लड़कर उन्होंने ब्लाक प्रमुख का पद हासिल किया।

    अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीटों में से कुल 18 सीटों पर महिलाएं निर्विरोध चुनी गयीं। अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित सीटों में से 37 सीटों पर महिलाएं निर्विरोध विजयी रहीं। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों में नौ और अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित सीटों में से 46 सीटों पर महिलाएं निर्विरोध चुनी गयीं।
    किसी भी जाति या वर्ग की महिला के लिए आरक्षित सीटों में से 51 सीटों पर महिलाएं निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनीं और अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित सीटों में एक सीट पर इस वर्ग की महिला ने विजय हासिल की।
    444 सीटों पर हुए चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीटों में से 16, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित सीटों में से 55, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों में से 16 और अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित सीटों में से 35 सीटों पर महिलाएं ब्लाक प्रमुख बनीं। किसी भी जाति या वर्ग की महिला के लिए आरक्षित सीटों में से 57 सीटों पर महिलाएं जीतीं और अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए आरक्षित सीटों में से तीन सीटों पर महिलाएं ब्लाक प्रमुख बनीं।

  • बिना मास्क मिले १४८ लोगों से वसूला जुर्माना

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। वीकेंड लॉकडाउन सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस को सड़कों पर खासी मशक्कत करनी पड़ी। जिले की सड़कों और चौराहों पर पुलिस ने चेकिंग कर बिना वजह घर से निकलने वाले लोगों को फटकारा। साथ ही बिना मास्क घूम रहे 148 लोगों से जुर्माना भी वसूला। साथ ही वीकेंड लॉक डाउन में घर पर ही रहने की अपील की।

    रविवार को सुबह से ही पुलिस ने जिले भर में पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। जिला मुख्यालय पर शक्ति चौराहा समेत कई स्थानों पर पुलिस ने चेकिंग की। पुलिस सड़कों पर निकले लोगों से बाहर घूमने की वजह पूछती रही और जरूरी काम से जाने वाले लोगों को निकलने देती रही। बिना वजह घूम रहे युवकों को पुलिस ने खूब फटकार लगाई। वहीं मास्क नहीं लगाए पाए गए लोगों से जुर्माना वसूल किया गया। जिले भर में 148 लोगों से जुर्माना वसूल किया गया। शनिवार को पुलिस ने 125 लोगों के चालान काटे थे।
    इसके अलावा कस्बों और शहरों में खुली हुई इक्का-दुक्का दुकानों को पुलिस ने बंद कराया। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की पुलिस ने लोगों को हिदायत दी।

  • धर्मशाला (एकलव्य बाण समाचार)। हिमाचल के धर्मशाला में मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। जिला कांगड़ा के धर्मशाला स्थित पर्यटन क्षेत्र भागसूनाग में सोमवार को बादल फटने से भयंकर तबाही मच गई है। देखते ही देखते एक छोटे से नाले ने नदी का रूप धारण कर लिया। नाले के ओवरफ्लो होने से आई बाढ़ में सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियां पानी में बह गईं। कुदरत का ये भयंकर रूप देखकर लोग सहम गए। बीती रात से ही प्रदेश भर में तेज बारिश हो रही है नदी-नाले उफान पर हैं।

    बादल फटने से इस नाले के साथ दोनों ओर के कई होटलों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं, स्थानीय लोग बादल फटने और उसके बाद नदी-नालों में ऊफान आने के कारण सहमे हुए हैं।

    भागसूनाग में इस वक़्त अफरा-तफ़री का माहौल है। सोशल मीडिया पर मौके का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है पानी का तेज बहाव गाड़ी को बहाते हुए ले जा रहा है।

  • UP पुलिस का बड़ा खुलासा। लखनऊ से पकड़े गए आतंकी बनाने जा रहे थे मानव बम। कई शहरों को दहलाने की साजिश

    UP पुलिस का बड़ा खुलासा, लखनऊ से पकड़े गए आतंकी बनाने जा रहे थे मानव बम- कई शहरों को दहलाने की साजिश

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तरप्रदेश पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने रविवार को राजधानी लखनऊ में अलकायदा समर्थित ‘अंसार ग़ज़वतुल हिंद’ से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। संदिग्ध आतंकियों की शहर और अन्य शहरों के भीड़ वाले इलाकों में आत्मघाती हमला करने की थी। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एटीएस ने अलकायदा समर्थित ‘अंसार ग़ज़वतुल हिंद’ के सक्रिय सदस्य लखनऊ के दुबग्गा निवासी मिनहाज अहमद तथा मणियांव के रहनेवाले मसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।

    उन्होंने बताया कि ये लोग अलकायदा के उत्तर प्रदेश मॉड्यूल के मुखिया उमर हलमंडी के निर्देश पर अपने साथियों की मदद से आगामी 15 अगस्त को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों, खासकर लखनऊ के महत्वपूर्ण स्थानों, स्मारकों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट करने और मानव बम आदि द्वारा आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए हथियार तथा विस्फोटक भी जमा किया गया था।

    Lucknow Terrorist Reveal: up ats। alqaeda terrorist। serial blast।lucknow ।  uttar pardesh | Lucknow Terrorist Reveal: लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों पर  बड़ा खुलासा, सुरक्षा एजेंसियां हुईं अलर्ट ...

    कुमार ने बताया कि इस गिरोह में लखनऊ तथा कानपुर के इनके अन्य साथी भी शामिल हैं। अन्य टीमों के द्वारा इन आतंकवादियों के अन्य सहयोगियों की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

  • UP New Population Policy 

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। राज्य नीति आयोग में नई जनसंख्या नीति पर मसौदा तैयार कर सरकार को सौंप दिया है। इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इस नई जनसंख्या नीति के मसौदे का विमोचन किया। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले अभिभावकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    77 सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं- राज्य विधि आयोग द्वारा तैयार नई जनसंख्या नीति के अनुसार उत्तर प्रदेश में जिन लोगों के 2 बच्चों से ज्यादा होंगे वह सरकारी नौकरी के लिए अपात्र माने जाएंगे। इस साथ पदोन्नति पर भी रोक लगा दी जाएगी। सब्सिडी और चुनाव लड़ने पर भी रोक लगाई जाएगी। 2 बच्चों से ज्यादा वाले अभिभावकों को कुल 77 तरह की सरकारी योजनाओं व अनुदान का लाभ नहीं मिल पाएगा।

    निकाय चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध- जिन लोगों के 2 से ज्यादा बच्चे होंगे, उन्हें सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी। अगर पहले से सरकारी नौकरी पर हैं तो पदोन्नति पर रोक लगा दी जाएगी। इसके साथ ही अन्य सरकारी सेवाएं राशन‚ सब्सिडी आदि के साथ निकाय चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

    समाज में आएगी खुशहाली- नई जनसंख्या नीति मसौदे के विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की बढ़ती जनसंख्या विकास की राह में रोड़ा बनी हुई है। इसमें पहल करते हुए प्रदेश सरकार नई जनसंख्या नीति लेकर आई है। इस जनसंख्या नीति से प्रदेश में हर समाज के वर्ग और तबके को जोड़ना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है इससे समाज में खुशहाली आएगी।

    गरीबी का मुख्य कारण जनसंख्या- सीएम योगी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर पिछले चार दशकों से चर्चा होती रही है। देश की गरीबी का मुख्य कारण जनसंख्या ही है। जनसंख्या नीति में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि दो बच्चों के बीच भी अंतर होना भी बहुत जरूरी है। अगर दो बच्चों के बीच अंतर नहीं होता है तो बच्चों में कुपोषण का खतरा बढ़ जाता है।

    देना होगा शपथ पत्र- विधेयक लागू होने के बाद सभी सरकारी व स्थानीय निकाय में चुने गए जनप्रतिनिधियों को शपथ पत्र देना होगा, जिसमें वह यह घोषणा करेंगे कि वह तीसरी संतान पैदा नहीं करेंगे। शपथ पत्र के बाद भी अगर वे तीसरी संतान पैदा करते हैं तो प्रतिनिधि का निर्वाचन रद्द कर दिया जाएगा। वहीं सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन रद्द या सेवा भी समाप्त हो सकेगी।

    सरकारी कर्मचारियों को ये लाभ– नई जनसंख्या नीति का पालन करने वाले सरकारी कर्मचारी को सरकार प्रमोशन‚ वेतन वृद्धि‚ सरकारी योजनाओं का लाभ‚ भत्ते आदि देगी। ऐसे सरकारी कर्मचारियों को पूरी सेवा के दौरान 2 अतिरिक्त वेतन वृद्धि भी की जाएगी। इसके अलावा भत्तों के साथ 12 महीने का मातृत्व या पितृत्व अवकाश दिया जाएगा। राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत नियुक्त अंशदान कोष में 3% की वृद्धि भी की जाएगी।

    प्राइवेट कर्मचारियों को भी फायदे- प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सरकार पानी‚ बिजली‚ हाउस टैक्स‚ होम लोन में छूट के साथ अन्य सुविधाएं भी देगी। इसके अलावा ऐसे कर्मचारियों को समय-समय पर अन्य लाभ भी मिलते रहेंगे। सरकार माध्यमिक स्कूलों में भी जनसंख्या नियंत्रण से जुड़े विषय को पढ़ाने पर जोर देगी।

    कोर्ट में दी जा सकती है चुनौती! जानकारों का कहना है कि चुनावी साल में भले योगी सरकार नई जनसंख्या नीति को लेकर लोगों की वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है लेकिन यह काम उतना आसान नही है। सरकार के इस कदम को कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है। जनसंख्या नियंत्रण कानून राष्ट्रीय मुद्दा है। राज्य सरकार के पास इसे लागू करने का संविधानिक अधिकार नहीं है। ऐसे में कोर्ट में योगी सरकार के सामने चुनौती खड़ी हो सकती है।

  • हर आधा घंटे बाद बजने लगेगा हूटर। पर्यटकों की निगरानी करने के लिए जांच चौकी स्थापित। चौकियों पर कोविड-19 नियमों के तहत पर्यटकों की जांच।

     कैंपटी फाॅल में अब अधिकतम 50 पर्यटक ही एक बार में नहा पाएंगे, हर आधा घंटे बाद बजने लगेगा हूटर

    देहरादून (एकलव्य बाण समाचार)। कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है, लेकिन देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अब टिहरी डीएम ने आदेश जारी कर कैंपटी फाॅल में नहाने के कुछ नियम बना दिए हैं। यहां एक बार में अब अधिकतम 50 पर्यटक ही नहा पाएंगे और इसके लिए भी उन्हें केवल आधे घंटे का ही समय मिलेगा। हर आधा घंटे बाद हूटर बजाकर सचेत किया जाएगा।

    कोरोना खतरे के बीच झरना- कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, लेकिन उससे पहले ही पर्यटन स्थल कैंपटी फाॅल में पर्यटकों का भारी जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। इसको लेकर जहां लगातार खबरें छपी, वहीं, हाईकोर्ट ने भी मामले का संज्ञान लिया था। यही कारण रहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए टिहरी जिला प्रशासन उक्त निर्णय लेना पड़ा। आधा घंटे की अवधि पूरी होते ही वहां लगे हूटर बजने लगेंगे और पर्यटकों को तत्काल उसमें से बाहर निकलकर वापस लौटना होगा। लॉकडाउन में मिली छूट के बाद कैंपटी फॉल में घूमने और नहाने के लिए हर दिन उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि बाहरी प्रदेशों के भी सैकड़ों पर्यटक पहुंच रहे हैं। प्रशासन को शिकायत मिली है कि कैंपटी फॉल के झरने में नहाने के दौरान पर्यटक कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है।

    पर्यटकों की निगरानी करने के लिए जांच चौकी- टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने यह आदेश जारी किया। उन्होंने टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और धनौल्टी के उपजिलाधिकारी को कैंपटी फॉल आने वाले पर्यटकों की निगरानी करने के लिए जांच चौकी स्थापित करने को भी कहा। आदेश में कहा गया है कि इन चौकियों पर कोविड-19 नियमों के तहत पर्यटकों की जांच की जाए तथा कैंपटी फॉल झरने में एक बार में 50 से अधिक पर्यटकों को जाने की अनुमति न दी जाए। आधे घंटे में पर्यटकों के झरने से वापस लौटने के पश्चात बारी-बारी से 50 पर्यटकों को प्रवेश करने की अनुमति दी जाए।

  • रुड़की (एकलव्य बाण समाचार)। मेयर गौरव गोयल ने रामनगर स्थित केशव पार्क समिति के प्रयास से पार्क में लगाए गए स्वास्थ्य संबंधी इंस्ट्रूमेंट एवं बच्चों के झूलों का उद्घाटन किया।

    इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केशव पार्क में काफी समय से इन उपकरणों की समिति एवं क्षेत्रवासियों द्वारा मांग की जा रही थी, जिसे देखते हुए पार्क का सौंदर्य करण तथा ये सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि नगर में पार्कों के निर्माण, सुंदरता एवं सौंदर्यता बनाने के लिए दिन-रात कार्य किए जा रहे हैं। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि केशव पार्क समिति सराहनीय कार्य कर रही है। समिति द्वारा दिए गए सहयोग से ही यह पार्क सुंदर एवं सुव्यवस्थित हो पाया है। इस अवसर पर पार्षद मंजू भारती, धर्मवीर पिंकी, केशव पार्क समिति सदस्य रमेश भटेजा, गौरव मेहंदीरत्ता, पवन सचदेवा, दिलीप मेहंदीरत्ता, नरेश अरोड़ा, संजीव मेंदीरत्ता, अरविंद कुमार, राजा धीमान, चंद्रकांता, डॉक्टर इंद्रेश, पुष्पा करण, निखिल सेठी, रवि माटा, सुशांत बत्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

  • तांशीपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल, एक फरार, कॉम्बिंग जारी

     तांशीपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली एक फरार, कॉम्बिंग जारी

    रूडकी (एकलव्य बाण समाचार)। रुड़की के समीप तांशीपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। अंधेरे का लाभ उठाकर एक बदमाश फरार हो गया। चेन लूट की वारदात के बाद बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

    लूट के बाद देहरादून- रविवार सुबह 11:00 बजे रुड़की रेलवे स्टेशन के समीप बदमाशों ने सुनीता देवी निवासी पूर्वावर्ली से चेन लूट ली। इसके बाद बदमाश देहरादून चले गए और वहां भी एक लूट की। उसके बाद बदमाश फिर से रुड़की आए और एक अन्य लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सुबह की घटना के बाद से पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही थी।

    रुड़की वापसी पर मुठभेड़- पुलिस को रविवार देर रात सूचना मिली कि बाइक सवार बदमाश तांशीपुर और पाडली गुर्जर को जाने वाले रास्ते से जा रहे हैं। इसके बाद मंगलौर और गंगनहर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी की। आमना सामना होने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पांव में गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लिया और उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले गए। इसके साथ ही फरार हुए बदमाश की तलाश के लिए कॉम्बिंग शुरू कर दी। घायल बदमाश का नाम साजिद (उम्र 36) पुत्र शमशाद मोहल्ला लकीपुरा लिसाड़ी गेट मेरठ बताया गया है।

    घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी और एसपी देहात सिविल अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, मंगलोर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट, एसएसआई देवराज शर्मा, सिविल लाइंस कोतवाली एसएसआई दीप कुमार आदि शामिल रहे। 

  • UP में CM योगी ने किया नई जनसंख्या नीति का ऐलान, बोले- बढ़ती आबादी विकास में बाधक

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के लिए नई जनसंख्या नीति का ऐलान कर दिया है। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बढ़ती आबादी विकास में बाधक होती है। यूपी सीएम ने जानकारी दी कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए और भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इसका सम्बन्ध हर नागरिक से होने की बात करते हुए कहा कि इसके लिए जागरूकता सबसे ज्यादा आवश्यक है।

    समाज के हर तबके का ध्यान- मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या गरीबी का कारण है। उन्होंने दो बच्चों के बीच गैप होने की भी वकालत की। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर दो बच्चों के बीच एक अच्छा अंतराल नहीं होगा तो उनके पोषण पर भी असर पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी और बढ़ती आबादी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जनसंख्या नीति को लागू करने में समाज के हर तबके का ध्यान रखा गया है।

    चलाएंगे जागरूकता अभियान- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जनसंख्या नीति का संबंध केवल जनसंख्या स्थिरीकरण के साथ ही नहीं है, बल्कि हर एक नागरिक के जीवन में खुशहाली और समृद्धि का रास्ता उसके द्वार तक पहुँचाना भी है। उत्तर प्रदेश में और प्रयास की जरूरत है। हम बढ़ती आबादी को लेकर लोगों को जागरूक करते रहेंगे। स्कूलों में और अन्य सार्वजनिक जगहों पर इसके बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।”

    विदित हो कि योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा जारी की गई नई जनसंख्या नीति के तहत सरकार ने जन्मदर कम करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सरकार गर्भ निरोधक उपायों की सुलभता को बढ़ाएगी और सुरक्षित गर्भपात की समुचित व्यवस्था देने का प्रयास भी करेगी।

    उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से नवजात जन्म दर, मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर को कम करने तथा नपुंसकता/बांझपन की समस्या के सुलभ समाधान उपलब्ध कराने का प्रयास भी होगा। वर्ष 2026 तक जन्मदर को प्रति हजार आबादी पर 2.1 तक तथा वर्ष 2030 तक 1.9 तक लाने का लक्ष्य रखा गया है।

    बुजुर्गों की डिजिटल ट्रैकिंग- 11 से 19 वर्ष के किशोरों के पोषण, शिक्षा व स्वास्थ्य के बेहतर प्रबंधन के अलावा, बुजुगों की देखभाल के लिए व्यापक व्यवस्था भी की जाएगी। नई नीति में आबादी स्थिरीकरण के लिए स्कूलों में हेल्थ क्लब बनाये जाने का प्रस्ताव भी शामिल है। डिजिटल हेल्थ मिशन की भावनाओं के अनुरूप नवजातों, किशोरों व बुजुर्गों की डिजिटल ट्रैकिंग भी कराने की योजना है।

  • प्राचीन शिव मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा पूजन हवन के बाद भंडारा
    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नजीबाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर भगवान शिव व श्रीराम दरबार सहित कई देवी देवताओं के दरबार की प्राण प्रतिष्ठा किए जाने के अवसर पर हवन-पूजन के साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया।
     रविवार को नगर के रेलवे स्टेशन परिसर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर भक्तों ने विगत करीब दो वर्षों से चली आ रही देवी देवताओं के दरबारों की स्थापना की योजना को अमली जामा पहनाया। मंदिर परिसर में भगवान शिव परिवार, भगवान राम दरबार, माता शेरावाली, राधाकृष्ण, साईं बाबा व  हनुमान दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की। इस अवसर पर पंडित सुनील ध्यानी ने हवन पूजन कराया। पंडित सुनील ध्यानी ने कहा कि श्री राम दरबार सहित देवी देवताओं के दरबार की स्थापना से जहां मंदिर में अतिश्य बढ़ता है, वहीं इनकी आराधना करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है और उनके कष्टों का क्षय होता है। हवन व पूजन करने के पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया। मुख्य यजमान डा. राजीव अरोड़ा, डा. शालिनी अरोड़ा, देवांशी अरोड़ा, परम पावन अग्रवाल, आशु अग्रवाल एडवोकेट, राजीव अग्रवाल, विजय पाल सिंह, राकेश अरोड़ा, बंटी, अंजू अरोड़ा, कमल सेठी, गौरव बजाज, कान्हा कर्णवाल, पंकज बंटी, महेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे। 

  • बकरीद के चांद का हुआ ऐलान, 21 जुलाई को मनाई जाएगी बकरीद, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने किया एलान।


    लखनऊ। उलमा-ए-फरंगी महल की कायम की हुई तारीखी मरकज़ी चांद कमेटी ने मुसलमानों से चांद देखने की अपील की है। काजी-ए-शहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अध्यक्षता में कमेटी के सदस्यों की बैठक मौलाना ने तमाम मुसलमानों से अपील की कि इतवार को बकरीद का चांद देखने का एहतिमाम करें।

    इस सिलसिले में निम्नलिखित मोबाइल नम्बरों और ईमेल व वेबसाइट पर सम्पर्क करें: ई-मेल imamkarasheed@gmail.com, m.chandcom@farangimahal.com, वेबसाइट http://www.farangimahal.in पर भी चांद का ऐलान किया जायेगा।

  •  बारिश से बदरीनाथ हाईवे सहित कई लिंक मार्ग अवरुद्ध, एक गौशाला में दबे मवेशी

    देहरादून (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तराखंड के जनपद चमोली में बारिश से कई मार्ग अवरुद्ध हो गये हैं। इसके साथ ही एक गौशाला में भी मवेशी दबे होने की सूचना है।

    चमोली जिले में शनिवार की देर से रविवार की सुबह तक हुई तेज बारिश से जहां बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बन्द हो गया, वहीं देवाल ब्लॉक के कोटीपार कोटेडा गांव में अतिवृष्टि से हुए भूस्खलन के कारण एक गौशाला मलबे में दब गई है। उसके अंदर कुछ मवेशियों के दबने की भी सूचना है। घाट क्षेत्र में भी काण्डई-खुनाणा मोटरमार्ग पर भी देर रात एक मालवाहक वाहन कर्तीगाड़ के पास ही सड़क के ऊपर आये मलबे में फंस गया। बदरीनाथ हाईवे को पागल नाले व गुलाब कोटी में खोल दिया गया है, जबकि हनुमानचट्टी में बंद है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने का कार्य जारी है।

    देर रात से हो रही बारिश से बदरीनाथ हाईवे गुलाबकोटी, पागलनाला और हनुमान चटटी में बन्द हो गया था। हालांकि पागल नाले व गुलाब कोटी में हाईवे खोल दिया गया है, जबकि हनुमानचट्टी में बद चल रहा है। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। एनएचआईडीसीएल के ओर से हाइवे खोले जाने का कार्य जारी है।

    उधरदेवाल विकासखंड के ही कोटीपार कोटेड़ा गांव के ही दिनेश राम ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिवृष्टि के बाद हुए भूस्खलन से आये मलबे और पानी से गांव लोगों की खेती भूमि को नुकसान पहुंचा है। साथ ही खेतों में आलू की फसल भी बर्बाद हो गई है। गांव में ही एक गौशाला के ऊपर भूस्खलन का मलबा आने से गौशाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। गौशाला के अंदर मवेशी भी मलबे के अंदर दबे हुए हैं। देवाल के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने बताया कि प्रशासन से बातचीत कर राजस्व की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नगीना पुलिस की उदासीनता के चलते क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने लगातार दूसरे दिन चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।
    नगीना पुलिस को चुनौती देते हुए चोर एक आश्रम के ताले तोड़कर चोर 70 हजार की नकदी सहित कीमती सामान चुराकर ले गये। सूचना पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फिंगर एक्सपर्ट  टीम के साथ घटना का निरीक्षण किया। शुक्रवार को भी चोर नगर के दो मकानों में ताले तोड़कर चोर लाखों रुपए की नकदी व कीमती सामान चुराकर ले गए थे।
    नहटौर मार्ग स्थित थाना क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर में श्री शिव गुरु गोरखनाथ आश्रम मंदिर है। आश्रम के महंत योगी काशीनाथ इस समय तीर्थ यात्रा पर गए हुए हैं। शनिवार की रात्रि को किसी  समय चोर आश्रम की दीवार फांदकर आश्रम में घुसे और आश्रम के कमरे के ताले तोड़कर 20 हजार की नकदी व आश्रम के कार्यालय से  50 हजार की नकदी समेत कुल 70  हजार की नगदी व दानपात्र के ताले तोड़कर उनकी नकदी, एक  मोबाइल फोन, एक कैमरा, पीतल तांबे के बर्तन व  अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गये। घटना के समय आश्रम के सेवादार गर्मी के कारण आश्रम के बाहर मैदान में सोए हुए थे आश्रम में हुई चोरी का पता रविवार की सुबह लगा। आश्रम में हुई चोरी का पता लगने पर कुछ भाजपा नेताओं ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
    सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फिंगर एक्सपर्ट की टीम के साथ घटना का निरीक्षण किया। आश्रम की ओर सेे गांव ज्ञानपुर निवासी सुनील चौहान ने चोरी की तहरीर नगीना पुलिस को दी है। थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

  • यूपी में 300 सीट जीतेगी भाजपा, फिर भाजपा बनाएगी सरकार
    पंचायत चुनाव में कामयाबी के बाद बोले डिप्टी सीएम।

    मुरादाबाद (एकलव्य बाण समाचार)। यूपी पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत के बाद पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं में भारी जोश है। सर्किट हाउस में हुए कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 में भाजपा फिर सरकार बनाएगी। प्रदेश में तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतेगी। देश के लोग जानते हैं कि केवल नरेंद्र मोदी के हाथ में वह सुरक्षित है। उन्होंने देश के बलिदानी सपूतों, होनहार पदक विजेता और आएएस टॉपर के नाम से अलग अलग सड़कों के निर्माण कराने को कहा।

    मंडल के पांचों जिलों में छह अरब की सड़कों का लोकापर्ण व शिलान्यास-
    रविवार को मुरादाबाद में डिप्टी सीएम ने मंडल के पांचों जिलों में छह अरब की सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। इसके लिए मोदी सरकार को श्रेय जाता है। मुख्यमंत्री योगी ने विकास योजनाओं के आगे का रास्ता तैयार किया। पहले सड़कों का निर्माण कागजों में होता था, सड़कें गायब हो जाती थीं, पर अब सड़क बनती है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले भ्रष्टाचार कायम था। सपा-बसपा में भर्तियां पैसे से हुईं पर अब भाजपा ने चार लाख भर्तियां हो चुकी है। भ्रष्टाचार की बात कहीं नहीं है। कांग्रेस में राजीव गांधी ने एक रुपए में 15 पैसे लोगों तक पहुंचने की बात कही थी पर 85 पैसा भी विकास पर खर्च हो रहा है।
    डिप्टी सीएम ने देश की रक्षा और सुरक्षा के बलिदानियों के लिए जय हिंद वीर पथ, दसवीं और बारहवीं के टांप ट्वेंटी होनहारों के लिए एपीजे पथ, खेल में पदक विजेता के नाम मेजर ध्यानचंद विजय और आईएएस टॉपर के लिए विवेकानंद के नाम से सड़क योजना का नाम देने की घोषणा की। डिप्टी सीएम ने सोनकपुर रेलवे ब्रिज और समेत अन्य पुलों का काम 2022 से पहले पूरा करने को कहा। साथ ही जिन योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ, उसके पत्थर भी क्षेत्र में लग जाएं।

    कटाक्ष: विरोधी 25 साल और रहेंगे-
    विरोधियों पर कटाक्ष करते बोले कि वह पच्चीस साल और रहेंगे। आचार संहिता के अंतिम दिन तक कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगे। डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि अधिकारी किसी भी कार्यकर्ता को डिप्टी सीएम से कम न समझे। बोले कि वह कुछ कार्यकर्ताओं के घर भी जाएंगे।

    कार्यक्रम की शुरुआत और समापन जय श्रीराम के उद्घोष के साथ हुआ। डिप्टी सीएम करीब एक घंटे की देरी से पहुंचे। वहां पंडाल में बड़ा मंच तैयार किया गया था। मंच पर डिप्टी सीएम, परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, पंचायत राजमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह, मेयर विनोद अग्रवाल के अलावा मंडल के विधायक सुशांत सिंह, कमलेश सैनी, पूर्व सांसद सर्वेश कुमार सिंह, डा. यशवंत सिंह, राजा भारतेंद्र सिंह व कंवर सिंह तंवर और मंडल के सभी जिला पंचायत अध्यक्ष समेत प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव सद्दाम राणा ने कहा कि मुस्लिम समाज को बसपा का समर्थन करना चाहिए क्योंकि मुस्लिम समाज का हित बसपा में सुरक्षित है, और रहेगा।
    सद्दाम राणा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में सुख और शांति रहती है। कहीं पर हिंदू मुस्लिम दंगे नहीं होते और प्रदेश की जनता शांति के साथ रहती है, राज्य में कानून का राज होता है। गुंडे और बदमाश जेलों में बंद होते हैं।
    बसपा जिला सचिव सद्दाम राणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय की नीति पर काम करती है और समाज के सभी वर्गों को जोड़कर आपस में भाईचारा पैदा करती है, जिससे राज्य में शांति बनी रहती है।

    बसपा सरकार में अधिकारी करते हैं जनता के काम-
    बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे बसपा जिला सचिव सद्दाम राणा ने कहा कि बसपा की सरकार में जनता को ऑफिसों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। अधिकारी वक्त पर ऑफिस पहुंचते हैं और जनता का काम करते हैं। गरीब मजदूर किसान सभी का काम वक्त पर होता है। अतः हम सभी को बसपा का समर्थन करना चाहिए, जिससे विधानसभा 2022 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल सके और बहन कुमारी मायावती पांचवीं बार मुख्यमंत्री बन सके।

  • प्रधानमंत्री ने नागरिकों से अपने पसंदीदा प्रेरक लोगों को पद्म पुरस्कारों के लिए नामित करने को कहा

    नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों से अपनी पसंद के उन प्रेरक लोगों को पद्म पुरस्कार के लिए नामित करने के लिए कहा है, जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं, लेकिन उनके बारे में ज्यादतर लोगों को जानकारी नहीं हैं। नामांकन 15 सितंबर तक खुले हैं।

    एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा, ““भारत में कई प्रतिभाशाली लोग हैं, जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं। अक्सर, हमें उनके बारे में ज्यादा देखने या सुनने को नहीं मिलता है। क्या आप ऐसे प्रेरक लोगों को जानते हैं? आप उन्हें #PeoplesPadma के लिए नामांकित कर सकते हैं। नामांकन 15 सितंबर तक खुले हैं।”

    India has many talented people, who are doing exceptional work at the grassroots. Often, we don’t see or hear much of them. Do you know such inspiring people? You can nominate them for the #PeoplesPadma. Nominations are open till 15th September. https://t.co/BpZG3xRsrZ— Narendra Modi (@narendramodi) July 11, 2021

  • जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव
    आखिर बसपा के किनारा करने के क्या रहे कारण!

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। बसपा का जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुखी चुनाव से किनारा एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। बसपा सुप्रीमो मायावती विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी स्तर पर पार्टी के अंदर मनमुटाव नहीं चाहती हैं, जिससे इसका असर विधानसभा चुनाव पर पड़े।

    राजनैतिक जानकारों का कहना है कि पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुखी चुनाव में इसीलिए वोट डालने के लिए कोई फतवा जारी नहीं किया गया। फतवे के बंधन में बांधने का मतलब बिखराव रोक पाना आसान न होता। बसपा ने यूपी के पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में बसपा को 344 सीटें मिली। इसी तरह क्षेत्र पंचायत सदस्य भी काफी संख्या में जीत कर आए थे। बसपा ने पहले जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव लडऩे का फैसला किया, लेकिन अचानक मायावती ने दोनों चुनाव लडऩे से इंकार कर दिया। इसके लिए उन्होंने भाजपा द्वारा की जाने वाली धांधली को जिम्मेदार ठहराया।

    फिलहाल संगठन पर पूरा जोर-

    बसपा सुप्रीमो मायावती का इस समय सारा जो संगठन पर है। सेक्टर स्तर पर संगठन के गठन का काम पूरा हो चुका है। अब बूथ स्तर पर गठन का काम चल रहा है। विधानसभा चुनाव में उतरने से पहले बसपा संगठन को नए सिरे से तैयार कर लेना चाहती है। इसमें सभी जातियों का समावेश किया जा रहा है, जिससे विधानसभा चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके। मायावती स्वयं मंडलवार इसकी समीक्षा कर रही हैं और जरूरी दिशा-निर्देश दे रही हैं। उनका पूरा ध्यान विधानसभा चुनाव पर है।

  •  बागेश्वर में बारिश ने मचाई तबाही, मकान पर गिरा मलबा, दबने से पति, पत्नी और बेटे की मौत!

    बागेश्वर (एकलव्य बाण समाचार) उत्तराखंड के जनपद बागेश्वर में बारिश ने भरी तबाही मचाई है। बारिश में एक मकान ढह जाने से पति पत्नी और उनका बेटे की मौत हो गयी।

    बागेश्वर जिला अंतर्गत तहसील कपकोट में शनिवार रात अतिवृष्टि के बाद आए मलबे में एक घर दब गया। मलबे में परिवार के तीन सदस्य दब गए। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद रविवार की सुबह राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ, डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हुई। तहसीलदार कपकोट ने इस घटना की पुष्टी की है।

    जानकारी के अनुसार ग्राम सुमगढ़ ऐठाण के ईटावन तोक में गृहस्वामी गोविंद सिंह पंडा, उनकी पत्नी खष्टी देवी और आठ वर्षीय बालक हिमांशु पंडा मलबे में दब गए। खष्टी देवी का शव बरामद हो गया है। दो अन्य की खोजबीन की जा रही है। कपकोट के सरन गांव में भी कई घरों में मलबा घुसने की सूचना है। यहां कई पालतू जानवर भी मलबे में दबे हुए हैं। 

    आज सुबह ग्रामीणों ने उन्हें मलबे से निकालने का अभियान छेड़ा। उधर तहसीलदार को भी मामले की जानकारी दी गई। एसडीआरएफ की टीम रास्ते बंद होने के कारण अभी तक मौके पर नहीं पहुंच सकी है। इस बीच ग्रामीणों द्वारा शव को ढूंढ निकालने की खबर है। ग्रामीणों का कहना है कि मलबे में दबे तीनों लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे में कितने पशु दबे हैं यह अभी पता नहीं है। इस बीच कपकोट क्षेत्र से कई राजनैतिक दलों के लोग भी मौके के लिए रवाना हुए हैं लेकिन मलबे ने उनका रास्ता रोेक रखा है। विदित हो कि सुमगढ़ में वर्ष 2010 में स्कूल भवन में मलबा घुसने से 18 बच्चों की मौत हो गई थी।

  • मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा शकुंतला अस्पताल के प्रबंधक से नियमानुसार अनापत्ति प्रपत्रों को मानकों के अनुरूप पूर्ण कराये बिना पहले पंजीकरण व प्रतिवर्ष किया जा रहा है नवीनीकरण! भ्रष्टाचार के चलते मरीजों के जीवन से किया जा रहा खिलवाड़!


    मोदी नगर, गाजियाबाद (एकलव्य बाण समाचार)। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा शकुंतला अस्पताल के प्रबंधक से नियमानुसार अनापत्ति प्रपत्रों को मानकों के अनुरूप पूर्ण कराये बिना मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर पहले पंजीकरण व प्रतिवर्ष नवीनीकरण किया जा रहा है। इससे अस्पताल में किसी भी घटना घटने की प्रबल संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। मरीज की जान माल भी सुरक्षित नहीं है। बहुत ही छोटी जगह में अस्पताल संचालित है, आवागमन का रास्ता बिलकुल भी मरीज के लिए सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित नहीं है। अग्नि शमन उपकरणों की समुचित व्यवस्था नहीं है, अस्पताल की अपनी पार्किंग नहीं है, वाहनों को सड़क पर खड़ा करना पड़ता है। शकुंतला अस्पताल किसी भी प्रकार से मानकों के अनुरूप नहीं है बल्कि मानकों के विपरीत कार्य कर रहा है!

    नाम न छापने की शर्त पर कई लोगों का कहना है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा देना चाहिए जो कि भ्रष्टाचार में लिप्त हो और उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेशों का पालन नहीं करा सकता हो।
    मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के अधिकारियों व अस्पताल के प्रबंधक द्वारा शासनादेशों का पालन न करना अपराध की श्रेणी में आता है, जो कि एक गंभीर मामला है और भ्रष्टाचार से जुड़ा है। जनहित में स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश शासन को इस ओर कदम उठा कर इनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।

  • 🙏बुरा मानो या भला🙏

    क्या भाजपाइयों के चूड़ी पहनने का सही समय आ गया है-मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”

    1985 में शाहबानो केस के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड सुर्खियों में आया था। सुप्रीम कोर्ट ने तलाक के बाद शाहबानो के पूर्व पति को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था। इसी मामले में माननीय न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि पर्सनल लॉ में यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक सहिंता) लागू होना चाहिए। राजीव गांधी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के लिए संसद में बिल पास कराया था।

    यहां यह जानना ज़रूरी है कि समान नागरिक सहिंता आख़िर क्या है. संविधान के भाग 4 में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों का ब्योरा है। संविधान के आर्टिकल 36 से 51 के जरिए राज्य को कई मुद्दों पर सुझाव दिए गए हैं। इनमें उम्मीद जताई गई है कि राज्य अपनी नीतियां तय करते समय इन नीति-निर्देशक तत्वों का ध्यान रखेंगे। इन्हीं में से आर्टिकल 44 राज्य को सही समय पर सभी धर्मों के लिए समान नागरिक संहिता बनाने का निर्देश देता है। आसान शब्दों में समझें, तो यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी देश के सभी नागरिकों के लिए एक जैसा पर्सनल लॉ लागू करना राज्य का कर्तव्य बनता है।

    मीणा जनजाति की एक महिला और उसके हिंदू पति के बीच तलाक के मुकदमे की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एक अहम टिप्पणी की है। इस केस में पति हिन्दू मैरिज एक्ट के हिसाब से तलाक चाहता था, जबकि पत्नी का कहना था कि वह मीणा जनजाति की है, ऐसे में उस पर हिन्दू मैरिज एक्ट लागू नहीं होता। पत्नी ने मांग की थी कि उसके पति की तरफ से फैमिली कोर्ट में दायर तलाक की अर्जी खारिज की जाए। उसके पति ने हाईकोर्ट में पत्नी की इसी दलील के खिलाफ याचिका लगाई थी। इस पर टिप्पणी करते हुए माननीय उच्चन्यायालय ने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता की जरूरत है और इसे लाने का यही सही समय है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस मामले में जरूरी कदम उठाने को कहा है।
    माननीय न्यायालय ने कहा कि भारतीय समाज में जाति, धर्म और समुदाय से जुड़े फर्क खत्म हो रहे हैं। इस बदलाव की वजह से दूसरे धर्म और दूसरी जातियों में शादी करने और फिर तलाक होने में दिक्कतें आ रही हैं। आज की युवा पीढ़ी को इन दिक्कतों से बचाने की जरूरत है। इस समय देश में समान नागरिक संहिता होनी चाहिए। आर्टिकल 44 में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर जो बात कही गई है, उसे हकीकत में बदलना होगा। यहां ध्यान देने योग्य है कि देश में अभी हिंदू और मुसलमानों के लिए अलग-अलग पर्सनल लॉ हैं। इसमें प्रॉपर्टी, शादी, तलाक और उत्तराधिकार जैसे मामले आते हैं।

    समान नागरिक सहिंता भारतीय संविधान का ही एक अंग है और एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए इसका होना बेहद ज़रूरी है, परन्तु कांग्रेस और वामपंथियों की तुष्टिकरण की राजनीति के चलते इसे आजतक धरातल पर नहीं लाया जा सका। दरअसल इसमें सबसे बड़ी अड़चन कट्टरपंथियों ने पैदा की है। कट्टरपंथी वह लोग हैं जिनके लिए उनके मज़हबी कानून का दर्जा भारतीय संविधान से हमेशा ऊपर ही रहा है और जिन्होंने अपने मज़हब को राष्ट्रधर्म से अधिक महत्व दिया है। ऐसे कट्टरपंथियों को शह देने में “कथित सेक्युलर जमात” ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

    लेकिन उससे भी बड़ी विडंबना यह है कि अपने आपको “राष्ट्रवाद का चौकीदार” बताने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार ने भी समान नागरिक सहिंता कानून को लागू करने पर अभी तक गम्भीरता से कोई विचार नहीं किया है। यह दुःखद है कि स्वयं दिल्ली उच्च न्यायालय को केंद्र सरकार से इस कानून को बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहना पड़ा है। जबकि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने ख़ुद हमेशा इस कानून को देशभर में लागू कराने का आश्वासन दिया था। और यह उनके चुनावी एजेंडे में प्राथमिकता पर था।

    हमेशा कांग्रेस की तुष्टिकरण और डरपोक राजनीति को पानी पी-पीकर कोसने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने जनसंख्या नियंत्रण, समान नागरिक सहिंता जैसे महत्वपूर्ण कानून बनाने के वायदों और 56 इंच के सीने की दुहाई देकर ही अपने राजनीतिक संगठन भाजपा को 2019 में पुनः सत्ता में स्थापित करने पर सफलता हासिल कर ली थी। परन्तु अब लगता है कि कल तक कांग्रेस के प्रधानमंत्री को चूड़ियां पहनाने के लिए उतावले भाजपाइयों को अब ख़ुद चूड़ी पहनने का समय आ गया है। बार-बार “मन की बात” करने वाले मोदी जी भी बताएं कि वह “समान नागरिक सहिंता” जैसे राष्ट्रहित के मुद्दों पर अपना “मौनव्रत” कब तोड़ेंगे ?

    🖋️ मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”
    समाचार सम्पादक- उगता भारत हिंदी समाचार-
    (नोएडा से प्रकाशित एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र)

    विशेष नोट- उपरोक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। उगता भारत समाचार पत्र एवं newsdaily24 के सम्पादक मंडल का उनसे सहमत होना न होना आवश्यक नहीं है। हमारा उद्देश्य जानबूझकर किसी की धार्मिक-जातिगत अथवा व्यक्तिगत आस्था एवं विश्वास को ठेस पहुंचाने नहीं है। यदि जाने-अनजाने ऐसा होता है तो उसके लिए हम करबद्ध होकर क्षमा प्रार्थी हैं।

  • 🙏बुरा मानो या भला🙏

    मात्र 15 दिनों में आप लिबरल गैंग की सदस्यता लीजिए, ऑफर सीमित समय तक– मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”

    क्या आप जानते हैं कि आप जो कुछ देख अथवा सुन रहे हैं उसका आप और आपके बच्चों के मन-मस्तिष्क पर कितना गहरा प्रभाव पड़ रहा है। तो आइए जानते हैं।
    आप कुछ दिन केवल रवीश कुमार, पुण्य प्रसून वाजपेयी जैसे पत्रकारों और एनडीटीवी जैसे चैनलों को सुनते रहिए और केवल उन्हीं की खबरों पर ध्यान रखिये। आप राहुल गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और ओवैसी सहित तमाम वामपंथी और कांग्रेसी विचारधारा के लोगों का लेख पढिये और उनके भाषण सुनिए। जेएनयू और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के विचारों और “लिबरल गैंग” के विचारों का गहनता से अध्ययन करिए । जम्मू-कश्मीर समस्या को सैफुद्दीन सोज जैसे नेताओं के चश्मे से देखिये। जावेद अख़्तर, अनुराग कश्यप, फरहान अख़्तर, स्वरा भास्कर, मुनव्वर राना और मरहूम राहत इंदौरी की लिखी शायरी और उनकी फिल्मों को देखते रहिए। आप लगातार टिकैत जैसे किसान नेताओं और चंद्रशेखर रावण जैसे दलित नेताओं के आंदोलनों पर निगाह जमाये रखिए और शाहीन बाग़ में बैठे लोगों के वीडियो को ध्यान से देखिये और उनके नारों पर ध्यान देते रहिए। सुधा भारद्वाज और स्वर्गीय फादर स्टेन स्वामी जैसे अर्बन नक्सलियों की जीवन गाथा और उनके साहित्य को पढ़ते रहिए। दिग्विजय सिंह और आचार्य प्रमोद कृष्णम जैसे महान पोंगापंथियो के प्रवचन सुनिए।

    यकीन जानिए कि मात्र 15 दिनों में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठन आपको आतंकी संगठन नज़र आने लगेंगे। भगवा रंग से आपको नफ़रत हो जाएगी। “हिंदुत्व” आतंक का पर्याय और “राष्ट्रभक्त” आतंकी नज़र आने लगेगा। आपको लगने लगेगा कि इस देश में असहिष्णुता बढ़ती ही जा रही है और “गंगा-जमुनी तहज़ीब” आपको ख़तरे में दिखाई देने लगेगी। हर पत्थरबाज आपको भटका हुआ नौजवान और प्रत्येक AK-47 वाला आपको क्रांतिकारी नज़र आने लगेगा। रोहिंग्या घुसपैठिये आपको पीड़ित और लाचार नज़र आने लगेंगे जबकि पाकिस्तानी अल्पसंख्यक आपको दुश्मन देशों के जासूस नज़र आएंगे।

    नरेंद्र मोदी आपको कादर खान और योगी आदित्यनाथ आपको शक्ति कपूर नज़र आने लगेंगे। राहुल गांधी में आपको अमोल पालेकर और अखिलेश यादव में आपको दबंग फ़िल्म के सलमान खान दिखाई देंगे। सोनिया जी में आपको निरूपाराय नज़र आएंगी और ममता बनर्जी तो आपको साक्षात लेडी सिंघम दिखाई देने लगेंगी।

    “लवजिहाद” में आपको लैला-मजनूं की मौहब्बत और “धर्मांतरण जिहाद” में आपको शांति और प्रेम का सन्देश सुनाई देने लगेगा। धीरे-धीरे आप महाराणा प्रताप को बागी और अकबर को महान समझना शुरू कर देंगे। मुगलों को आप “मसीहा” और राजपूतों को “लुटेरा” मानने लगेंगे। आपको मोहनदास करमचंद गांधी में “महात्मा” नज़र आने लगेगा और वीर दामोदर सावरकर आपको अंग्रेजों के पिट्ठू नज़र आएंगे।
    आपको लगेगा कि भारत की आज़ादी में चरखे और चश्मे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और उसी की बदौलत आज हम स्वतंत्र हो पाए हैं। इसके बाद आपको “लिबरल गैंग” की सदस्यता मिलना तय है। तो देर न करें जल्दी करिए, और लिबरल गैंग के सदस्य बनने की तैयारियों में जोरशोर से लग जाइये।

    🖋️ मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”
    समाचार सम्पादक- उगता भारत हिंदी समाचार-
    (नोएडा से प्रकाशित एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र)

    विशेष नोट- उपरोक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। उगता भारत समाचार पत्र एवं newsdaily24 के सम्पादक मंडल का उनसे सहमत होना न होना आवश्यक नहीं है। हमारा उद्देश्य जानबूझकर किसी की धार्मिक-जातिगत अथवा व्यक्तिगत आस्था एवं विश्वास को ठेस पहुंचाने नहीं है। यदि जाने-अनजाने ऐसा होता है तो उसके लिए हम करबद्ध होकर क्षमा प्रार्थी हैं।

  • वाशिंगटन (एजेंसी)। सूरज की सतह से पैदा हुआ शक्तिशाली सौर तूफान 1609344 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है। यह सौर तूफान रविवार या सोमवार को किसी भी समय पृथ्वी से टकरा सकता है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इस तूफान के कारण सैटेलाइट सिग्नलों में बाधा आ सकती है। विमानों की उड़ान, रेडियो सिग्नल, कम्यूनिकेशन और मौसम पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।
    ध्रुवों पर दिखेगी रात में तेज रोशनी
    स्पेसवेदर डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार, सूरज के वायुमंडल से पैदा हुए इस सौर तूफान के कारण पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के प्रभुत्व वाले अंतरिक्ष का एक क्षेत्र में काफी प्रभाव देखने को मिल सकता है। उत्तरी या दक्षिणी अक्षांशों पर रहने वाले लोग रात में सुंदर आरोरा देखने की उम्मीद कर सकते हैं। ध्रुवों के नजदीक आसमान में रात के समय दिखने वाली चमकीली रोशनी को आरोरा कहते हैं।

    16 लाख किमी की रफ्तार से बढ़ रहा तूफान
    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अनुमान है कि ये हवाएं 1609344 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हो सकता है कि इसकी स्पीड और भी ज्यादा हो। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अंतरिक्ष से महातूफान आता है तो धरती के लगभगर हर शहर से बिजली गुल हो सकती है।
    पृथ्वी पर क्या होगा असर?
    सौर तूफान के कारण धरती का बाहरी वायुमंडल गरमा सकता है जिसका सीधा असर सैटलाइट्स पर हो सकता है। इससे जीपीएस नैविगेशन, मोबाइल फोन सिग्नल और सैटलाइट टीवी में रुकावट पैदा हो सकती है। पावर लाइन्स में करंट तेज हो सकता है जिससे ट्रांसफॉर्मर भी उड़ सकते हैं। हालांकि, आमतौर पर ऐसा कम ही होता है क्योंकि धरती का चुंबकीय क्षेत्र इसके खिलाफ सुरक्षा कवच का काम करता है।

    22 वर्ष पहले भी हो चुका ऐसा
    ये पहली बार नहीं है जब सौर तूफान धरती की ओर आ रहा है। करीब 22 वर्ष पहले 1989 में भी सौर तूफान की वजह से कनाडा के क्‍यूबेक शहर में 12 घंटे के लिए बिजली गुल हो गई थी। इसके साथ ही लाखों लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

    इससे पहले वर्ष 1859 में आए चर्चित सबसे शक्तिशाली जिओमैग्‍नेटिक तूफान ने यूरोप और अमरीका में टेलिग्राफ नेटवर्क को तबाह कर दिया था।कुछ ऑपरेटर्स को बिजली का झटका भी लगा था। उस दौरान रात में भी इतनी तेज रोशनी हुई थी कि नॉर्दन अमरीका में बगैर लाइट के भी लोग अखबार पढ़ पा रहे थे।

  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, कुल 12386 वादों का निस्तारण करते हुए ₹ 921985 (रुपए नौ लाख इक्कीस हजार नौ सौ पिचासी मात्र) जुर्माना धनराशि एवं ₹ 128047001 (रुपए बारह करोड़ अस्सी लाख सैत्तालीस हजार एक मात्र) समझौता धनराशि के रूप में वसूला गया। इस अवसर पर प्रशासनिक न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव द्वारा पौधारोपण किया गया।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रशासनिक न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव के संरक्षण एवं जनपद न्यायाधीश अतुल कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में दीप प्रज्वलन कर जिला जजी परिसर बिजनौर में किया गया। इस दौरान कुल 12386 वादों का निस्तारण करते हुए ₹921985 (नौ लाख इक्कीस हजार नौ सौ पिचासी रुपए मात्र) जुर्माना धनराशि एवं ₹128047001 (बारह करोड़ अस्सी लाख सैत्तालीस हजार एक रुपए मात्र) समझौता धनराशि के रूप में वसूला गया।

    कार्यक्रम का आयोजन अपर जिला जज/ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्रीमती मनु कालिया की अध्यक्षता में एवं संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शिवानन्द गुप्ता द्वारा किया गया। जनपद न्यायाधीश अतुल कुमार गुप्ता द्वारा कुल 09 वादों का निस्तारण किया गया।

    प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय बिजनौर संजीव पाण्डेय द्वारा कुल 45 वादों का निस्तारण करते हुए ₹ 1690000 समझौता धनराशि एवं अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय बिजनौर श्रीमती चित्रा शर्मा द्वारा कुल 56 वादों का निस्तारण करते हुए  ₹ 3009200 की समझौता धनराशि वसूल की गयी।

    मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण केे पीठासीन अधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा कुल 80 वादों का निस्तारण करते हुए ₹ 30531575 की धनराशि प्रतिकर स्वरूप पीड़ित परिवारों को दिलायी गयी। अतिरिक्त न्यायधीश   आरए कौशिक द्वारा 28 वादों का निस्तारण करते हुए ₹ 8312896 मात्र की समझौता धनराशि वसूल की गयी।

    अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार द्वारा 4 वादों का निस्तारण करते हुए ₹ 2000 की जुर्माना धनराशि, अपर जनपद न्यायाधीश, द्वितीय श्रीमती मनु कालिया द्वारा 2 वादों का निस्तारण, अपर जनपद न्यायाधीश बलजोर सिंह द्वारा 3 वादों का निस्तारण करते हुए ₹500 की जुर्माना धनराशि वसूली गयी। स्पेशल जज ई0सी0 एक्ट, चंपत सिंह द्वारा 376 वादों का निस्तारण, स्पेशल जज पोक्सो एक्ट कु0 पारूल जैन द्वारा 3 वादों का निस्तारण करते हुए  ₹1500 की जुर्माना धनराशि, अपर जनपद न्यायाधीश, नगीना मनमोहन सिंह द्वारा 2 वादों का निस्तारण, अपर जनपद न्यायाधीश हनी गोयल द्वारा कुल 2 वादों का निस्तारण, अपर जनपद न्यायाधीश (डा.) विजय कुमार द्वारा कुल 1 वाद का निस्तारण, अपर जनपद न्यायाधीश श्रीमती कंचन द्वारा कुल 5 वादों का निस्तारण करते हुए ₹2500 की जुर्माना धनराशि, अपर जनपनद न्यायाधीश श्रीमती शगुन पंवार द्वारा 3 वादों का निस्तारण, अपर जनपद न्यायाधीश (त्वरित न्यायालय-1) योगेश कुमार द्वारा कुल 2 वादों का निस्तारण करते हुए ₹1000 की धनराशि, अपर जनपद न्यायाधीश (त्वरित न्यायालय-2) अनिल कुमार राणा द्वारा कुल 2 वादों का निस्तारण करते हुए ₹ 10500 की जुर्माना धनराशि, लधुवाद न्यायाधीश श्रीमती नीलू मेनवाल द्वारा कुल 2 वादों का निस्तारण किया गया।

    मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बिजनौर विमल त्रिपाठी द्वारा 712 वादों का निस्तारण करते हुए ₹748780 की जुर्माना धनराशि वसूली गयी, सिविल जज सिनियर डिवीजन श्रीमती रचना द्वारा 11 वादों का निस्तारण , अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शारिब अली द्वारा 680 वादों का निस्तारण करते हुए ₹ 14650 की समझौता धनराशि, अपर सिविल जज सि0 डि0 अभिनव यादव द्वारा कुल 382 वादों का निस्तारण करते हुए ₹129410 की जुर्माना धनराशि, अपर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेट शोभित बंसल द्वारा कुल 127 वादों का निस्तारण करते हुए ₹2390 की जुर्माना धनराशि, सिविल जज सि0 डि0 (त्वरित न्यायालय) सुश्री नीलम सरोज द्वारा 10 वादों का निस्तारण करते हुए ₹400 की जुर्माना धनराशि वसूल की गयी तथा बाह्य न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेट अमोद कान्त द्वारा कुल 301 वादों का निस्तारण करते हुए ₹43755 की जुर्माना धनराशि, सिविल जज जूडि नजीबाबाद कु0 इन्दू रानी द्वारा कुल 307 वादों का निस्तारण करते हुए ₹ 19450 जुर्माना धनराशि, सिविल जज जू. डि. चान्दपुर नपेन्द्र कुमार द्वारा कुल 470 वादों का निस्तारण करते हुए ₹ 37030 की जुर्माना धनराशि एवं सिविल जज जूनियर डिवीजन नगीना देवेन्द्र कुमार द्वारा कुल 326 वादों का निस्तारण करते हुए ₹ 39240 की जुर्माना धनराशि वसूली गयी।

    राजस्व न्यायालय द्वारा कुल 7473 वादों का निस्तारण किया गया व बैंकों द्वारा बैंक रिकवरी के कुल 893 वादों का निस्तारण करते हुए लगभग ₹84305619 की धनराशि वसूल कर समझौते किये गये।

  • नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार)। आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के तहत केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) 12 जुलाई, 2021 को राष्ट्र के लिए अपनी शानदार सेवा के 167वें वर्ष का उत्सव मनाएगा। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस कार्यक्रम को डिजिटल रूप में आयोजित किया जाएगा।

    सीपीडब्ल्यूडी जुलाई 1854 में सार्वजनिक कार्यों के कार्यान्वयन के लिए एक केंद्रीय एजेंसी के रूप में अस्तित्व में आया था। यह अब एक व्यापक निर्माण प्रबंधन विभाग के रूप में विकसित हो गया है, जो परियोजना की अवधारणा से लेकर इसके पूरा होने और रखरखाव प्रबंधन तक की सेवाएं प्रदान करता है।

    इस अवसर पर केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी बतौर ‘मुख्य अतिथि’ उपस्थित होंगे व आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

    इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान गणमान्य व्यक्ति चार तकनीकी प्रकाशनों का विमोचन करेंगे। इनमें सीपीडब्ल्यूडी फ्लोरल टेबलॉक्स: ए ट्रेशर क्लेक्शन, ईआरपी ई-मॉड्यूल्स, निर्माण भारत- सीपीडब्ल्यूडी का इन हाउस प्रकाशन और सीपीडब्ल्यूडी टेलीफोन निर्देशिका 2021 हैं। इस समारोह के दौरान विभाग की गतिविधियों और उपलब्धियों को दिखाने वाली सीपीडब्ल्यूडी पर एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी।

    इस अवसर पर विभाग के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सीपीडब्ल्यूडी पदक भी प्रदान किए जाएंगे और सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी व अन्य विशेषज्ञ तकनीकी प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत करेंगे।

  • मलिहाबाद, लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा ने 76 वोट हासिल कर ब्लॉक प्रमुख पद पर कब्जा कर लिया। वहीं प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी विद्यावती को मात्र 07 वोट प्राप्त हुए। गिनती के दौरान 6 मत इनवेलिड निकले, एक वोटर ने वोट नहीं डाला।

    शनिवार को सुबह 11 बजे शुरू हुए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित मलिहाबाद ब्लॉक प्रमुख सीट के चुनाव 3 बजे शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन हुए। तत्पश्चात मतों की गणना शुरू होकर परिणाम घोषित किये गए। इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का चाक चौबंद प्रबंध किया था।

    मतदान में नोडल अधिकारी शंभू शरण और सीओ योगेंद्र सिंह ने मुख्य गेट पर बनाई गई बैरिकेडिंग पर वोटरों की आईडी देखकर उन्हें मतदान परिसर में जाने की अनुमति दी। साथ ही मतदान परिसर में जाने से पहले ब्लॉक प्रशासन द्वारा बनाई गई कोविड-19 डेस्क पर थर्मल स्क्रीनिंग मास्क और सैनिटाइजेशन के बाद ही वोटर वोट डाल सके।

    सहायक निर्वाचन अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कुल 90 वोट पड़ने थे, जिसमें से 89 वोट ही पड़ सके, एक वोटर वोट डालने के लिए नहीं आया। कुल 76 वोट भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा को प्राप्त हुए जबकि 7 वोट समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी विद्यावती को प्राप्त हुए। साथ ही 6 मत इनवेलिड निकले।

    बीडीओ डॉ संस्कृता मिश्रा ने बताया वोटिंग से लेकर काउंटिंग तक पूरी वीडियोग्राफी करवाई गई है। ब्लॉक परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम दुरुस्त रहे।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जनपद में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर सरगर्मी रही। कहीं प्रत्याशियों के समर्थकों में नोकझोंक देखने को मिली तो, कहीं पुलिस प्रशासन की सख्ती। नजीबाबाद में शनिवार सुबह 11:30 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। 175 वोटों के लिए चुनाव हुआ। चुनाव प्रक्रिया को लेकर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट रहे।

    दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थकों में नारेबाजी भी की गई। दोपहर 2:00 बजे तक 74 वोट डाले गए। करीबन लगभग 3:00 बजे मतगणना शुरु की गई, जिसमें भाजपा प्रत्याशी अवधेश कुमार को 80 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी तपराज सिंह को 95 वोट हासिल हुए। 15 वोटों से तपराज सिंह अपनी जीत दर्ज करा नजीबाबाद ब्लाक प्रमुख बने। जीत के बाद तपराज सिंह ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। तपराज सिंह और उसके समर्थकों में खुशी का माहौल देखने को मिला।

    मतगणना के बाद तपराज सिंह की 15 वोट से ब्लाक प्रमुख पद पर जीत दर्ज कराने की घोषणा आरओ एक्सईएन लोक निर्माण विभाग सनद गुप्त ऋषि ने कर दी। प्रशासन की ओर से चाक चौबन्द व्यवस्थाओं के बीच मतदान कराया गया। चुनाव में कुल 176 मतदाताओं में से 175 बीडीसी सदस्यों ने मतदान किया। निर्दलीय प्रत्याशी तपराज सिंह को 95 वोट मिले, जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी अवधेश कुमार को मात्र 80 वोट पर संतोष करना पड़ा।

    भाजपा नेताओं को बाहर रोका-
    चुनाव में विवाद होने की आंशका को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से तहसील परिसर में वोटर के अतिरिक्त किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी। मतदान केन्द्र परिसर के बाहर भी बैरिकेटिंग लगाकर समर्थको को पहले ही रोक दिया गया। पुलिस ने बैरिकेटिंग के अंदर प्रवेश करने की कोशिश करते भाजपाइयों को खदेड़ दिया। इसके अलावा पूर्व सांसद समेत भाजपा के कई नेताओं को बाहर ही रोक दिया गया। उधर अवधेश कुमार के समर्थकों की ओर से नारेबाजी किए जाने पर भाकियू व रालोद कार्यकर्ताओं ने भी नारों से कई बार जवाब दिया।

    अधिवक्ताओं ने किया अलग मतदान का विरोध-
    बार एसोसिएशन के जिला सचिव के नेतृत्व में काफी संख्या में अधिवक्ता इस बात का विरोध कर रहे थे कि दोनो पक्षों के मतदाताओं को अलग-अलग मतदान के लिए प्रवेश दिया जाना तर्क संगत नहीं है। वहीं नियम के अनुसार भी सही नहीं है। इस पर एसपी ग्रामीण संजय सिंह ने बताया कि दोनों प्रत्याशियों के साथ प्रशासन की बैठक के बाद ही उक्त निर्णय लिया गया था। इसमें दोनों की सहमति शामिल है। इसके बाद चुनाव शुरू कराया गया।


  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में लहराया भाजपा का परचम। कुल 11 में से 10 ब्लॉक प्रमुख भाजपा के बने। वहीं 11वीं सीट नजीबाबाद अनारक्षित निर्दलीय तपराज के खाते में गई है। छह सीटों पर भाजपा प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे।

    विकास भवन सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, सीडीओ केपी सिंह की मौजूदगी में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने विजयी ब्लाक प्रमुखों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। साथ ही विजयी सभी ब्लॉक प्रमुख को शुभकामनाएं दीं।

    भारतीय जनता पार्टी के विजयी प्रत्याशियों के नाम- अफजलगढ़ अनारक्षित बबली प्रदीप, अल्हेपुर धामपुर महिला क्षमा हेमलता चौहान, आंकु नहटौर अन्य पिछड़ा वर्ग राकेश कुमार, किरतपुर अनुसूचित जाति अंकित कुमार, कोतवाली अनारक्षित तृप्ति राजपूत, जलीलपुर अन्य पिछड़ा वर्ग महिला श्रीमती कुंतेश देवी, नूरपुर महिला श्रीमती आकांक्षा चौहान, मोहम्मद पुर देवमल अनुसूचित जाति महिला कुमारी ममता देवी पुत्री उदयपाल, स्योहारा अनारक्षित उज्जवल कुमार चौहान व हल्दौर अनारक्षित विजेन्द्र सिंह।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बिजनौर विधानसभा क्षेत्र सेक्टर नंबर 35 बुखारा में बसपा पदाधिकारियों ने एक बैठक कर पोलिंग बूथ कमेटी का गठन किया।
    इस बैठक की अध्यक्षता बिजनौर विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने की व संचालन जिला सचिव ब्रह्मपाल सिंह ने किया।
    बैठक के मुख्य अतिथि साजिद सैफी मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल, धनीराम सिंह मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल, कविराज सिंह सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल, जितेंद्र सागर जिलाध्यक्ष, इसरार नबी जिला उपाध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में काफी संख्या में लोगों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
    जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में बसपा ही भाजपा को शिकस्त देगी। 2022 में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और बहन कुमारी मायावती मुख्यमंत्री बनेंगी। उत्तर प्रदेश में बसपा ही भाजपा को हराने की ताकत रखती है बाकी कोई दल भाजपा को नहीं हरा सकता।

  • UP में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का ड्राफ्ट तैयार, 2 से अधिक बच्चे होने पर नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, ना लड़ पाएंगे चुनाव!

    Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath tests COVID-19 positive, goes into  self-isolation | India News | Zee News

    नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार): उत्तर प्रदेश के राज्य विधि आयोग ने यूपी जनसंख्या (नियंत्रण, स्थिरीकरण व कल्याण) विधेयक-2021 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इसमें दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी नौकरियों में आवेदन से लेकर स्थानीय निकायों में चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का प्रस्ताव है! सरकारी योजनाओं का भी लाभ न दिए जाने का जिक्र है। आयोग ने ड्राफ्ट अपनी वेबसाइट http://upslc.upsdc.gov.in/ पर अपलोड कर दिया है। 19 जुलाई तक जनता से राय मांगी गई है।

    विधि आयोग जनसंख्या नियंत्रण कानून पर लगातार काम कर रहा है। नई नीति के हिसाब से 2 से ज्यादा बच्चों वाले परिवारों की सुविधाओं में कटौती करने की तैयारी की जा रही है। वहीं कुछ दिन पहले विधि आयोग के अध्यक्ष आदित्यनाथ मित्तल ने कहा था कि हमारे यहां जनसंख्या बढ़ रही है। इसी वजह से समस्याएं पैदा हो रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग जनसंख्या नियंत्रण करने में अपना सहयोग दे रहे हैं, उन्हें ही सरकारी सुविधाएं और सरकारी संसाधन मिलने चाहिए। उन्हें राज्य सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ मिलता रहना चाहिए। विधि आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार यूपी में किसी धर्म विशेष या मानवाधिकारों के खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह बस यह देखना चाहते हैं कि सरकारी संसाधन और सुविधाएं उन लोगों को उपलब्ध हों जो जनसंख्या नियंत्रण में मदद कर रहे हैं और योगदान दे रहे हैं।

    2 से अधिक बच्चे होने पर क्या?
    सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं
    राशन कॉर्ड में चार से अधिक सदस्य नहीं
    स्थानीय निकाय, पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकेंगे
    सरकारी नौकरियों में मौका नहीं

    क्या मिलेगा लाभ- अगर परिवार के अभिभावक सरकारी नौकरी में हैं और नसबंदी करवाते हैं तो उन्हें अतिरिक्त इंक्रीमेंट, प्रमोशन, सरकारी आवासीय योजनाओं में छूट, पीएफ में एम्प्लॉयर कंट्रीब्यूशन बढ़ाने जैसी कई सुविधाएं देने की सिफारिश की गई है। दो बच्चों वाले दंपत्ति अगर सरकारी नौकरी में नहीं हैं तो उन्हें पानी, बिजली, हाउस टैक्स, होम लोन में छूट व अन्य सुविधाएं देने का प्रस्ताव है। वहीं एक संतान पर खुद से नसबंदी कराने वाले अभिभावकों को संतान के 20 साल तक मुफ्त इलाज, शिक्षा, बीमा शिक्षण संस्था व सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देने की सिफारिश है। 

    उल्लंघन करने पर जाएगी नौकरी
    कानून लागू हुआ तो एक साल के भीतर सभी सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों, स्थानीय निकाय में चुने जनप्रतिनिधियों को शपथपत्र देना होगा कि वे इसका उल्लंघन नहीं करेंगे। कानून लागू होते समय उनके दो ही बच्चे हैं और शपथपत्र देने के बाद वे तीसरी संतान पैदा करते हैं तो प्रतिनिधि का निर्वाचन रद करने व चुनाव न लड़ने देने का प्रस्ताव है।

    सरकारी कर्मचारियों का प्रमोशन रोकने व बर्खास्त करने तक की सिफारिश है। हालांकि, ऐक्ट लागू होते समय प्रेगेनेंसी हैं या दूसरी प्रेगनेंसी के समय जुड़वा बच्चे होते हैं तो ऐसे केस कानून के दायरे में नहीं आएंगे। अगर किसी का पहला, दूसरा या दोनों बच्चे नि:शक्त हैं तो उसे भी तीसरी संतान पर सुविधाओं से वंचित नहीं किया जाएगा। तीसरे बच्चे को गोद लेने पर भी रोक नहीं रहेगी।

    बहुविवाह पर खास प्रावधान
    आयोग ने ड्राफ्ट में धार्मिक या पर्सनल लॉ के तहत एक से अधिक शादियां करने वाले दंपतियों के लिए खास प्रावधान किए हैं। अगर कोई व्यक्ति एक से अधिक शादियां करता है और सभी पत्नियों से मिलाकर उसके दो से अधिक बच्चे हैं तो वह भी सुविधाओं से वंचित होगा। हालांकि, हर पत्नी सुविधाओं का लाभ ले सकेगी। वहीं, अगर महिला एक से अधिक विवाह करती है और अलग-अलग पतियों से मिलाकर दो से अधिक बच्चे होने पर उसे भी सुविधाएं नहीं मिलेंगी।

  • नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार) कोरोना की भयावहता का मंजर देखने और तीसरी लहर के संभावित खतरे के बावजूद लोग मान नहीं रहे। बाजारों में इस कदर भीड़ उमड़ रही है जैसे हालिया त्रासदी कोई फिल्मी सीन था। लोगों की इसी लापरवाही को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली में मोबाइल के सबसे बड़े बाजार गफ्फार मार्केट और नाईवाला मार्केट को 11 जुलाई की रात 10 बजे तक बंद कर दिया है। इसके अलावा रोहिणी सेक्टर 13 स्थित डीडीए मार्केट को 12 जुलाई तक के लिए बंद किया गया है।

    दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के हर संभव प्रयासों के बीच दूसरी लहर के दौरान हुई गलतियों को सुधारने की कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार सख्त फैसले ले रही है और कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वाले तमाम लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन हो रहा है। इसी कारण दिल्ली की गफ्फार और नाईवाला मार्केट को बंद कर दिया गया है।

    गफ्फार और नाईवाला मार्केट बंद

    इन बाजारों में कुछ दिनों से लगातार लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा था। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं और कोरोना नियमों का कहीं पर भी पालन होता नहीं दिख रहा था। इस कारण गफ्फार और नाईवाला मार्केट को 11 जुलाई की रात 10 बजे तक बंद कर दिया गया है। वहीं रोहिणी सेक्टर-13 की डीडीए मार्केट को भी अब 12 जुलाई तक बंद करने का आदेश दे दिया गया है। एसडीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार बाजार में अत्यधिक भीड़, पब्लिक और दुकानदारों द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन करने की वजह से बाजार को बन्द रखने का फैसला लिया गया है, हालांकि आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें खुली रहेंगी। इससे पहले अनलॉक प्रक्रिया के दौरान भी दिल्ली सरकार ने बाजार बंद करा दिये थे। लोगों की लापरवाही को देखते हुए ये सख्त फैसला लिया गया था। इस बार भी फिर वही सख्ती दिखाते हुए दो बड़े बाजारों को बंद करने का फैसला किया गया।

    तीसरी लहर को रोकने की तैयारी

    इस समय दिल्ली सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही है। बैठकों का दौर भी जारी है और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर करने पर भी जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विभाग (डीडीएमए) की बैठक में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डीडीएमए की बैठक में ‘ग्रेडेड रिस्पाॅस एक्शन प्लान’ को पास किया गया। दिल्ली में कब लॉकडाउन लगेगा और कब क्या खुलेगा? इसे लेकर अब संशय की स्थिति नहीं रहेगी।

  • लखनऊ/देहरादून (एकलव्य बाण समाचार)। कांवड़ यात्रा पर उत्तराखंड सरकार के अंतिम निर्णय न लेने से मामला अभी सुलझा नहीं है। एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वहीं उत्तराखंड सरकार ने यात्रा पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। ऐसे में विभिन्न राज्यों से गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंचने वाले भोले के भक्तों में उहापोह बना हुआ है। हालांकि दोनों मुख्यमंत्रियों की बातचीत के बाद मामला हल होने के आसार बने हैं।

    यूपी के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, पड़ोसी राज्यों उत्तराखंड व बिहार से संवाद स्थापित कर कांवड़ यात्रा को पूरा किया जाए। वहीं हरिद्वार में कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध है। इसी मंगलवार को पुलिस मुख्यालय देहरादून में डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में कांवड़ यात्रा (23 जुलाई से छह अगस्त) पर चर्चा के लिए अंतरराज्यीय समन्वय बैठक बुलाई गई थी। इसमें सात राज्यों (उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब) के 36 पुलिस व इंटेलीजेंस अधिकारियों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन भाग लिया। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड शासन ने कांवड़ मेले को पूर्णतया प्रतिबंधित किया है। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सीएम पुष्कर धामी के बीच हुई बात के बाद सरकार ने यू टर्न ले लिया है। सूत्रों का कहना है कि हरिद्वार में प्रतिबंध की गई कांवड़ यात्रा पर अब नए सिरे से पुनर्विचार किया जाएगा।

    हरिद्वार में प्रवेश रोकने को सख्ती- सभी राज्य थाना स्तर पर सभी कांवड़ समितियों के साथ बैठक कर इस प्रतिबंध के बारे में उन्हें बताएं। आईजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने कहा कि जो यात्री हरिद्वार की सीमा में प्रवेश करेगा। उनसे कोविड महामारी की गाइडलाइनों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि कांवड़ मेले पर प्रतिबंध के निर्णय को मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से सर्कुलेट करना है। यदि शासन के आदेश में कोई फेरबदल होता है तो उसके लिए सभी अधिकारियों का एक व्हाट्एसएप ग्रुप बनाया गया है। इस पर सभी को समय से अवगत करा दिया जाएगा। पिछले साल 15 मार्च को प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला मिला था। संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया था। साथ ही सरकार ने यह भी फैसला लिया था कि शिव भक्तों को गंगा जल उन्हीं के राज्यों में उपलब्ध कराया जाएगा।

    केस भी, 14 दिन क्वारंटीन भी- उत्तराखंड में फिलहाल कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध है। ऐसे में जो भी कांवड़ लेकर हरिद्वार आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। उस पर मुकदमा दर्ज करने के साथ 14 दिन के लिए क्वारंटीन भी किया जा सकता है।

    स्थानीय श्रद्धालुओं की संख्या कम- केवल 1.6 प्रतिशत होते हैं स्थानीय श्रद्धालु 
    कांवड़ मेले में जल लेने के लिए स्थानीय लोगों की संख्या बेहद कम रहती है। वर्ष 2019 में कांवड़ मेले में करीब तीन करोड़ श्रद्धालु आए थे। इनमें से स्थानीय यात्रियों की संख्या महज 1.6 प्रतिशत थी। सबसे अधिक हरिद्वार 32 प्रतिशत और फिर उत्तर प्रदेश 27 फीसदी थी। पिछले साल कांवड़ यात्रा नहीं हुई थी। 

  • डीजीपी मुकुल गोयल

    उत्तर प्रदेश में पुलिस में प्रोफेशनलिज्म पर हीरोइज्म को हावी कर दिये जाने से व्यवस्थायें पटरी से उतर गई थी। इसी बीच प्रदेश पुलिस के नये मुखिया मुकुल गोयल ने एनकाउण्टर को लेकर जो कहा है उससे लगता है कि यह गलती अब सुधारी जायेगी। पुलिस का पेशेवर कुशलता के मुताबिक काम करना ही आधुनिक मूल्यों और उदार लोकतंत्र की व्यवस्था के अनुरूप हो सकता है।

    उदार लोकतंत्र में मानवाधिकारों के संरक्षण का विशिष्ट महत्व है। जिसकी अनदेखी शांति व्यवस्था के नाम पर नहीं की जा सकती। लेकिन हाल के वर्षो में यूपी पुलिस ने ठोंक दो मंत्र को ऐसा गुंजित किया जिससे मानवाधिकारों के मूल्यों पर बन आई। तात्कालिक रूप से इसके कारण कुछ उपलब्धियां हासिल होती नजर आ सकती हैं लेकिन विधि व्यवस्था से विचलन के पुलिस के तरीके दूरगामी तौर पर अनर्थकारी ही होंगे।
    अपराध मुक्त समाज के लिए उच्चस्तरीय अवधारणा के चलते पुलिस और अदालत अलग-अलग रखे गये हैं। इसलिए पुलिस को उसकी सीमा का अतिक्रमण न करने देने में ही भलाई है। पुलिस का काम अपराधियों को पकड़कर उनके खिलाफ मजबूत केस बनाना है ताकि अदालत में उन्हें सजा मिल सके। बिहार की नीतीश सरकार को शुरू में राज्य को माफिया मुक्त करने के लिए बड़ी सराहना मिली थी जबकि अपने राज्य में उन्हें विरासत में सर्वत्र समानांतर माफिया राज का प्रकोप मिला था। नीतीश कुमार ने राज्य की पुलिस को प्रेरित किया कि वह अपराधियों पर शिकंजा कस के अदालत में उनके खिलाफ मजबूत पैरवी करे जिससे सजा का प्रतिशत बहुत बढ़ गया और राज्य की शांति व्यवस्था पटरी पर लौट आई।
    पुलिस के लिए अच्छे तरीके से काम करने का यही मानक है। अगर पुलिस एनकाउंटर के उन्माद में ओवर लैपिंग करके अदालतों का अधिकार भी अपने हाथ में ले लेती है तो यह भविष्य में खतरनाक स्थितियों का आमंत्रण हो सकता है। यह पुलिस राज कायम किये जाने की भूमिका सिद्ध होगा जिसे लोकतंत्र में जनमानस कभी स्वीकार नहीं कर सकता है। नये पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल वैसे तो पुरानी लकीर मिटाने की बजाय बड़ी नई लकीर खींचकर स्थिति को सुधारने के कायल हैं इसलिए उन्होंने एनकाउंटर नीति को लेकर अपने किसी पूर्ववर्ती की आलोचना न करते हुए बहुत ही संयमित तरीके से यह कहा है कि इस मामले में उनके समय में पुलिस कानून के दायरे में काम करेगी। इसका बहुत ही सकारात्मक संदेश लोगों में गया है। विपक्षी नेताओं तक ने इस कारण सकारात्मक प्रतिक्रियायें दी हैं। बसपा की अध्यक्ष मायावती ने राज्य सरकार से नये पुलिस प्रमुख को निष्पक्षता से काम करने की स्वतंत्रता देने का मुतालवा किया है तो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उन्हें पुलिस के नये नेतृत्व से लोगो के लिए प्रतिबद्धता की भावना से काम करने की उम्मीद है। स्पष्ट है कि विपक्षी नेताओं का अंदाजे बया व्यवस्था के एकदम पक्ष में तो नहीं हो सकता लेकिन उनके बयानों से जो ध्वनित हुआ है उससे योगी को पुलिस महानिदेशक के मामले में अपने चयन पर निश्चित रूप से संतोष हो सकता है।
    नये पुलिस महानिदेशक ने पेशेवर उसूलों के बारे में अपने विचारों की स्पष्टता को उजागर करते हुए कहा है कि छोटे अपराध ही बड़े अपराधों का कारण बनते हैं। इसलिए पुलिस से हर मामले में कार्रवाई की अपेक्षा की जायेगी। पहले भी इस पर जोर दिया जाता था। सूझबूझ वाले पुलिस मुखिया के निर्देश यही होते थे कि असंज्ञेय अपराधों में भी पुलिस मौके पर जरूर जाये ताकि प्रारम्भिक दौर में ही स्थिति नियंत्रित हो जाये और भविष्य में बड़ी घटना न हो सके। लेकिन पुलिस हाल में यह सूत्र भूल गई थी। न्यूयार्क में भी जब अपराध बढ़ने लगते हैं तो जीरो टालरेंस पर जोर दिया जाता है जिसमें छोटी मोटी अवहेलनाओं तक में पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश रहते हैं। यह पुलिस के दबदबे का अहसास समाज को कराने का टोटका है और नये पुलिस महानिदेशक की मंशा में इसको भी निहित किया गया है।
    उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार को इसका श्रेय तो देना पड़ेगा कि उसने संगठित अपराध लगभग पूरी तरह रोक दिये हैं इसलिए पुलिस का मुख्य काम यह है कि रोजमर्रा के जीवन में अन्याय को न पनपने दें। थाने आने वाले पीड़ितों की सुनवाई की गहन समीक्षा का इरादा जाहिर करके नये पुलिस महानिदेशक ने इस मर्म पर उंगली रखकर दिखा दी है। वर्तमान सरकार में कलंकित अधिकारी कितनी भी सेंटिंग गेंटिंग करके प्राइज पोस्टिंग नहीं ले पा रहे हैं लेकिन ऐसा भी नहीं है कि थाने बेचने जैसी परिपाटी पूरी तरह बंद हो गई हो। पिछले महानिदेशक के कार्यकाल में मानिटरिंग का पक्ष कमजोर हो जाने से इस मामले में मनमानी बढ़ी थी लेकिन नये पुलिस महानिदेशक की ऊर्जा और जबावदेही लेने के मामले में तेज तर्रारी को देखते हुए काफी हद तक पुलिस में भ्रष्टाचार रहित और संवेदनशील व्यवस्था को कायम किया जा सकेगा।

    केपी सिंह (लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल किरतपुर का एक प्रतिनधिमण्डल एसएचओ राजकुमार शर्मा से गुरुवार की शाम को मिला और उन्हें अतिक्रमण समस्या से सम्बंधित एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि उद्योग व्यापार मंडल ने 5 जुलाई को घासमंडी में ठेली, फड़ व पटरी पर सामान बेचने वाले लोगों को बुलाया गया था। उन्होंने अपने सुझाव रखते हुए अतिक्रमण की समस्या का समाधान इस प्रकार निकाला था कि दुकानदार ढाई फिट का फड़ लगाकर सामान बेचेंगे और ठेलियों पर चलते फिरते सामान बेचा जाएगा। इस समस्या के समाधान के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग किया जाएगा। व्यापारियों का यह भी कहना था कि अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों, पुलिस विभाग व नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की एक संयुक्त  बैठक शीघ्र बुलाई जाए। इसके अलावा नगर में बड़े वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए मण्डावर तिराहे पर नो एंट्री को पुनः चालू किया जाए।

    ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष मौ० आबिद, महामंत्री प्रदीप अग्रवाल उर्फ कालू, अबरार अंसारी, रफी अंसारी, मौ० जावेद, तल्हा मकरानी एड०, सरफ़राज़ मलिक, नाज़िम कपड़े वाले, आदिल खान, राकिब अंसारी,परवेज़ उर्फ चांदू आदि शामिल थे।

  • एक फोटोग्राफर जो अपने अंतिम सफर पर निकल ही गया

    अनिल सक्सेना अपनी जिंदगी के अंतिम सफर पर निकल ही गये। वह कई साल से पार्किंसन की बीमारी से ग्रस्त थे और एक ऐसी जिंदगी जी रहे थे जिसके कोई मायने ही नहीं थे। फिर भी पूरा परिवार पूरे तौर पर उनको बचाने में लगा रहा और बहुत हद तक वह इसमें कामयाब भी हुआ। आज भी उनको बचाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन मौत ने उमको अपने आगोश में ले लिया। अनिल सक्सेना लखनऊ की रेडियो मिर्ची की मशहूर आरजे सैम के पिता थे। पिछले दो 1 साल से मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था । सीतापुर से लखनऊ जा बसे अनिल सक्सेना ने लखनऊ में अपोलो हॉस्पिटल मे अपना इलाज कराया लेकिन हालात न सुधरने के चलते उन्हें मुंबई ले जाया गया । उनकी मौत की सूचना अभी थोड़ी देर पहले मिली। अनिल सक्सेना शुरू से ही उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़े रहे । वह प्रदेश यूनियन के नेताओं के बहुत करीब थे और उनको आईएफडब्ल्यूजे के प्रेसिडेंट डॉ.के विक्रम राव का आशीर्वाद प्राप्त था। देश में आईएफडब्ल्यूजे के होने वाले सभी सम्मेलनों में वह जाते थे और यूनियन के लिए फोटोग्राफी करते थे। उनकी खींची हुई तस्वीरें यूनियन की मैगजींस में छपती थी। पत्रकारों का जो दल जर्मनी गया था, उसने वह शामिल थे । श्रीलंका का भ्रमण भी उन्होंने किया था । मुझे याद पड़ता है कि श्रीलंका में अशोक वाटिका में शायद सुंदरकांड उन्होंने पढ़ा था जहां डॉ. के विक्रम राव और डॉक्टर सुधा राव भी मौजूद थी। दैनिक जागरण के सांस्कृतिक संवाददाता के रूप में उन्होंने कई सांस्कृतिक लेख लिखे और प्रेस फोटोग्राफर का काम किया । अपने wit and humour के लिए मशहूर अनिल सक्सेना अब हमसे बहुत दूर चले गए हैं फिर कभी वापस न लौटने के लिए। उन्हें हमारी ओर से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।🌹🙏

  • लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। ब्लाक प्रमुख चुनाव मतदान केंद्रों पर एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार, क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी चिरंचिवी मोहन ने निरीक्षण कर मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

    ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लाक प्रमुख चुनाव शनिवार को होना निर्धारित हैं। नामांकन के दौरान सपा व भाजपा में तीखी नोकझोंक हुई थी, जिसके चलते प्रशासन सख्त नजर आया और चुस्त दुरस्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुक्रवार को मतदान केंद्रों पर लखनऊ ग्रामीण एसपी हृदेश कुमार ने मलिहाबाद व माल बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

    निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि यदि किसी भी पार्टी का प्रत्याशी व कार्यकर्ता उपद्रव करता है तो उस पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

    उसके साथ साथ यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई होना सुनिश्चित है। ब्लॉक प्रमुख चुनाव को सख्ती के साथ संपन्न कराया जाएगा।

  • सीएए के बवाल का आरोपी 25 हजारी गिरफ्तार

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए बवाल आरोपी आदिल उर्फ चुहिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। 25 हजार के ईनामी को दबोचने के लिए एसटीएफ और पुलिस की टीम लगी हुई थीं।

    नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जिलेभर में बवाल के साथ ही बिजनौर शहर में तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी। इस मामले में शहर कोतवाली में सात केस दर्ज कर 50 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। बवाल में शहर के मोहल्ला काजीपाड़ा निवासी आदिल उर्फ चुहिया भी आरोपी था। उसके खिलाफ बलवा, आगजनी, सरकारी सम्पत्ति नष्ट करने समेत विभिन्न धाराओं में सात मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी न होने एसपी ने उस पर ₹25 हजार का  इनाम की घोषित किया था। एसटीएफ और पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। शुक्रवार को एसटीएफ और शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर पर आया हुआ है, तभी उसे दबोच लिया गया।

  • सपा रालोद भाकियू से संयुक्त प्रत्याशी बने हिमालय।
    ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर रणनीति।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर ब्लॉक किरतपुर के लिए प्रमुख पद के प्रत्याशी हेतु समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल व भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने विचार विमर्श किया।
    इसके बाद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन, राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष अली अदनान, ब्लॉक अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अरविंद राजपूत व नगीना के विधायक मनोज पारस ने हिमालय कुमार पुत्र लेखराज सिंह निवासी ग्राम बुडगरी थाना किरतपुर को समाजवादी पार्टी,राष्ट्रीय लोकदल व भारतीय किसान यूनियन का संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया।
    इस अवसर पर सरदार मनिंदर सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी, अनिल कुमार ब्लॉक अध्यक्ष किरतपुर, महमूद कस्सार, ब्रजवीर सिंह प्रदेश महासचिव रालोद, राहुल सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष रालोद, बलजीत सिंह शास्त्री जिला महासचिव रालोद, बलराम सिंह, हरिओम सिंह, बाबूराम तोमर भारतीय किसान यूनियन, अरविंद राजपूत जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन किरतपुर, मुकेश कुमार ब्लाक महासचिव भारतीय किसान यूनियन, नरेश सिंह, लोकेंद्र कुमार,व अहमद खिजर खान आदि उपस्थित थे।

    हिमालय ने पर्चा भरा था निर्दलीय
    गौरतलब है कि गुरुवार को हिमालय ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा था। अब चुनाव मैदान में उनकी सीधी टक्कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अंकित चौधरी से है। आरोप है कि उन्हें पर्चा भरने से रोकने की पूरी कोशिश की गई थी। नामांकन के लिए जाते समय उनके वकील के हाथ से बैग छीनने का प्रयास भी किया गया। पुलिस ने आरोपी दो युवकों को हिरासत में भी ले लिया था।


    डीएम एसपी से मिल कर निष्पक्ष चुनाव की मांग
    बिजनौर। समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल व भारतीय किसान यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भेंट कर ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के संबंध में वार्ता की।
    प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि शनिवार 10 जुलाई २021 को होने वाले ब्लॉक प्रमुख का चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए। जिस तरह से कल सरकार  के लोगों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का पर्चा भरने में अड़चनें पैदा की, ऐसा कल मतदान के दिन नहीं होना चाहिए। इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दिया। इस संबंध में दोनों ही अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मतदान के दिन कोई भी ऐसी घटना नहीं होगी।