newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

  • राशन डीलर की गुंडागर्दी को लेकर ग्रामवासी परेशान

    बिजनौर। नांगल सोती क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसूलपुर में राशन डीलर अपनी मनमानी कर रहा है। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। राशन डीलर नौशाद लोगों पर खुलेआम अपनी गुंडागर्दी कर रौब जमा रहा है। यह भी आरोप है कि टोकने पर मार पिटाई करने को उतारू हो जाता है।

    5 नहीं 4 किलो बांट रहा राशन- आरोप है कि काफी समय से राशन डीलर 4 किलो राशन वितरण कर रहा है। सरकार द्वारा 5 किलो राशन बांटने के आदेश दिए गए हैं। राशन डीलर अपने आप को नेता भी बताता है और खुलेआम गुंडागर्दी कर ग्राम वासियों पर‌ रौब जमाता है।

  • खनन सामग्री से भरा वाहन रोकने पर की अभद्रता!
    वाहन स्वामी ने रेंजर पर लगाए वसूली के आरोप

    बिजनौर। नजीबाबाद वन विभाग के कर्मचारियों की ओर से खनन सामग्री से भरा वाहन चैकिंग के लिए रोकने पर वन विभाग कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने के मामले में सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं वाहन स्वामी ने वाहन सीज करने की धमकी देकर धन लेने का आरोप लगाया है।
    बिजनौर वन प्रभाग की साहनपुर रेंज के रेंज अधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि साहनपुर रेंज स्टाफ तीन जून को अपराह्न समय 2:10 बजे नजीबाबाद स्थित आरा मशीनों की चैकिग के लिए जा रहे थे। रास्ते में एक खनन सामग्री से भरा वाहन दिखायी देने पर चैक करने के लिए रोका गया। उक्त वाहन में आरबीएम भरा पाया गया। चालक वाहन में भरी सामग्री से सम्बन्धित कागजात नहीं दिखा सका। तभी यूसुफ पुत्र अय्यूब व अन्य कई लोग दो कारों में सवार होकर आए और स्टाफ के साथ अभद्रता करने लगे। वाहन चालक खनन से भरे वाहन को भगा कर ले गया। युसूफ की गतिविधियों से खनन माफिया होने की पुष्टी होती है। उसके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इसी कारण यूसुफ बचने के लिए अनर्गल आरोप लगा रहा है। उन्होंने बताया कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।

    ₹20 हजार लेकर छोड़ा! जलालाबाद निवासी ट्रांसपोर्टर यूसुफ पुत्र अय्यूब का आरोप है कि उसके पास कागजात होने के बावजूद अवैध वसूली की जा रही थी। डीएफओ व मुख्यमंत्री पार्टल पर रेंजर के खिलाफ शिकायत की है। कहा गया है कि तीन जून की रात्रि वाहन सुंदरवाली से नजीबाबाद आ रहा था। रेंजर गजेन्द्र यादव ने दरोगा व पुलिस टीम के साथ रायपुर थाने के कनकपुर क्षेत्र में रोक लिया और सीज करने की धमकी देते हुए 20 हजार रुपए लेकर वाहन को छोड़ा।

  • ओपीडी तो शुरू, मरीजों की संख्या रही काफी कम
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर पर शुरू की गयी ओपीडी
    कोविड-19 गाइड लाइन का किया जा रहा पालन

    बिजनौर। वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर पर बंद की गयी ओपीडी को पुन: शुरु कर दिया गया है। इसके बावजूद अस्पताल पर ओपीडी पर पहुंचने वाले मरीजों की संख्या काफी कम ही रही।
    विगत दिनों देश भर में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहल्ला रम्पुरा पर प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार ओपीडी बंद कर दी गयी थी। कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद  सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र समीपुर पर भी शासन के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू समाप्त किए जाने के बाद पुन: ओपीडी पर लगायी गयी रोक को हटाकर मरीजों के परीक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। हालांकि अभी अस्पताल पर पहुंचने वाले मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले काफी कम है। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर पर ओपीडी में सुबह से अपराह्न दो बजे तक मात्र 34 रोगी ही पहुंचे।

    ओपीडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर राजेश वर्मा, डा. शील गौतम ने रोगियों की जांच की। चिकित्सकों के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पिछले दो दिन से ओपीडी जारी है। डा. राजेश वर्मा ने बताया कि मरीजो को चिकित्सा सुविधा दिलाने के साथ ही कोविड-19 सम्बन्धी सभी प्रोटोकाल का ध्यान रखा जा रहा है। कोविड की जांच के लिए आए लोगों के लिए अस्पताल पर अलग से व्यवस्था की गयी है।

  • UP CM Yogi Adityanath

    आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 49 वर्ष के हो गए हैं। योग आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को हुआ था।

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है। उनकी उम्र 49 साल की हो गई। योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखण्ड (तत्कालीन उत्तर प्रदेश) के पौड़ी गढ़वाल जिले में यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव के एक गढ़वाली राजपूत परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम आनन्द सिंह बिष्ट है जो एक फॉरेस्ट रेंजर थे और इनकी मां का नाम सावित्री देवी है। अपनी माता-पिता के सात बच्चों में तीन बड़ी बहनों व एक बड़े भाई के बाद ये पांचवें थे एवं इनसे और दो छोटे भाई हैं। योगी आदित्यनाथ की क्षवि हमेशा से भाजपा के एक तेजतर्रार नेता के रूप में रही है। पूरे उत्तर प्रदेश में अगर देखा जाए तो योगी आदित्यनाथ के समर्थकों की भारी संख्या है। योगी आदित्यनाथ हमेशा से अपने भडकाउ भाषणों के चलते चर्चा में रहे हैं। योगी खुलकर बेबाक बयानबाजी करते रहे हैं, फिर चाहे वह बयान इस्लाम पर हो या पाकिस्तान पर हो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का असल नाम अजय सिंह है। योगी का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड में हुआ था। योगी ने गढ़वाल विश्विद्यालय से गणित में B.Sc. किया है। आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महंत अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी हैं। वह हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं। हिंदू युवा वाहिनी हिन्दू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है।

    26 साल की उम्र में पहली बार बने सांसद
    गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महंत अवैद्यनाथ ने 1998 में राजनीति से संन्यास लिया और योगी आदित्यनाथ को अपना उत्तराधिकारी बनाया। इसके बाद से ही योगी आदित्यनाथ की राजनीति शुरू हुई। योगी 1998 में गोरखपुर से लोकसभा चुनाव जीतकर सबसे कम उम्र में संसद पहुंचे। योगी आदित्यनाथ सिर्फ 26 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने और तब से लगातार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 2014 में योगी आदित्यनाथ पांचवी बार सांसद बने।

    हिंदू युवा वाहिनी का किया गठन
    राजनीति में आने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हिंदू युवा वाहिनी का गठन किया। योगी ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ एक मुहिम छेड़ी। अपनी कट्टर हिंदुत्व की छवि के चलते उन्होंने कई बार विवादित बयान दिए। इन बयानों की वजह से योगी कई बार विवादों में भी आए। हालांकि इन विवादों के बाद योगी की ताकत लगातार बढ़ती गई। 2007 में जब गोरखपुर में दंगे हुए तब योगी को मुख्य आरोपी बनाकर उनकी गिरफ्तारी हुई। हालांकि इसके बाद काफी कोहराम मचा और इसके बाद योगी पर कई मुकदमे भी दर्ज किए गए।

    आजमगढ़ में हुआ जानलेवा हमला
    योगी आदित्यनाथ पर 7 सितंबर 2008 को आजमगढ़ में जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वह बाल-बाल बचे। गोरखपुर दंगों के दौरान गिरफ्तार भी किए गए। दरअसल मुस्लिम त्योहार मोहर्रम के दौरान फायरिंग में एक हिन्दू युवा की जान चली गई थी। डीएम ने बताया की वह बुरी तरह जख्मी है, तब अधिकारियों ने योगी को उस जगह जाने से मना कर दिया, लेकिन आदित्यनाथ उस जगह पर जाने के लिए अड़ गए। तब उन्होंने शहर में लगे कर्फ्यू को हटाने की मांग की। अगले दिन उन्होंने शहर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने की घोषणा की, लेकिन जिलाधिकारी ने इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया। आदित्यनाथ ने भी इसकी चिंता नहीं की और हजारों समर्थकों के साथ अपनी गिरफ्तारी दी। उन पर कार्यवाही का असर हुआ और मुंबई-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे फूंक दिए गए, जिसका आरोप उनके संगठन हिन्दू युवा वाहिनी पर लगा। यह दंगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के छह जिलों और तीन मंडलों में भी फैल गए। उनकी गिरफ्तारी के अगले दिन जिलाधिकारी और पुलिस का तबादला हो गया।

    योगी जी को शुभकामनाएं देते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

    योगी जो कहें वही कानून
    इन सबसे बाद योगी आदित्यनाथ की छवि कुछ ऐसी बन गई कि वह जहां खड़े हो जाते वहीं सभा शुरू हो जाती। योगी जो बोल देते वह उनके समर्थकों के लिए एक तरह का कानून बन जाता है। यहां तक कि होली और दीपावली कब मनाना है। इसका एलान योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर से करते है। गोरखपुर में हिंदुओं का त्योहार एक दिन बाद मनाया जाता है। गोरखपुर और आसपास के इलाके में योगी आदित्यनाथ और उनकी हिंदू युवा वाहिनी की ही चलती है। बीजेपी में भी योगी की ऐसी धमक है कि पिछले लोकसभा चुनावों में प्रचार के लिए योगी को बीजेपी ने हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया था।

    गणित से मास्टर हैं योगी आदित्यनाथ: गढ़वाल विश्वविद्यालय से गणित से बीएससी करने वाले योगी आदित्यनाथ साल 1993 में गणित में एमएससी की पढ़ाई के दौरान गोरखपुर पहुंचे। 15 फरवरी 1994 को गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ से दीक्षा लेकर घर छोड़ दिया और योगी बन गए।

  • UP CM Yogi Adityanath

    आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 49 वर्ष के हो गए हैं। योग आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को हुआ था।

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है। उनकी उम्र 49 साल की हो गई। योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखण्ड (तत्कालीन उत्तर प्रदेश) के पौड़ी गढ़वाल जिले में यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव के एक गढ़वाली राजपूत परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम आनन्द सिंह बिष्ट है जो एक फॉरेस्ट रेंजर थे और इनकी मां का नाम सावित्री देवी है। अपनी माता-पिता के सात बच्चों में तीन बड़ी बहनों व एक बड़े भाई के बाद ये पांचवें थे एवं इनसे और दो छोटे भाई हैं। योगी आदित्यनाथ की क्षवि हमेशा से भाजपा के एक तेजतर्रार नेता के रूप में रही है। पूरे उत्तर प्रदेश में अगर देखा जाए तो योगी आदित्यनाथ के समर्थकों की भारी संख्या है। योगी आदित्यनाथ हमेशा से अपने भडकाउ भाषणों के चलते चर्चा में रहे हैं। योगी खुलकर बेबाक बयानबाजी करते रहे हैं, फिर चाहे वह बयान इस्लाम पर हो या पाकिस्तान पर हो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का असल नाम अजय सिंह है। योगी का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड में हुआ था। योगी ने गढ़वाल विश्विद्यालय से गणित में B.Sc. किया है। आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महंत अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी हैं। वह हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं। हिंदू युवा वाहिनी हिन्दू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है।

    26 साल की उम्र में पहली बार बने सांसद
    गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महंत अवैद्यनाथ ने 1998 में राजनीति से संन्यास लिया और योगी आदित्यनाथ को अपना उत्तराधिकारी बनाया। इसके बाद से ही योगी आदित्यनाथ की राजनीति शुरू हुई। योगी 1998 में गोरखपुर से लोकसभा चुनाव जीतकर सबसे कम उम्र में संसद पहुंचे। योगी आदित्यनाथ सिर्फ 26 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने और तब से लगातार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 2014 में योगी आदित्यनाथ पांचवी बार सांसद बने।

    हिंदू युवा वाहिनी का किया गठन
    राजनीति में आने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हिंदू युवा वाहिनी का गठन किया। योगी ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ एक मुहिम छेड़ी। अपनी कट्टर हिंदुत्व की छवि के चलते उन्होंने कई बार विवादित बयान दिए। इन बयानों की वजह से योगी कई बार विवादों में भी आए। हालांकि इन विवादों के बाद योगी की ताकत लगातार बढ़ती गई। 2007 में जब गोरखपुर में दंगे हुए तब योगी को मुख्य आरोपी बनाकर उनकी गिरफ्तारी हुई। हालांकि इसके बाद काफी कोहराम मचा और इसके बाद योगी पर कई मुकदमे भी दर्ज किए गए।

    आजमगढ़ में हुआ जानलेवा हमला
    योगी आदित्यनाथ पर 7 सितंबर 2008 को आजमगढ़ में जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वह बाल-बाल बचे। गोरखपुर दंगों के दौरान गिरफ्तार भी किए गए। दरअसल मुस्लिम त्योहार मोहर्रम के दौरान फायरिंग में एक हिन्दू युवा की जान चली गई थी। डीएम ने बताया की वह बुरी तरह जख्मी है, तब अधिकारियों ने योगी को उस जगह जाने से मना कर दिया, लेकिन आदित्यनाथ उस जगह पर जाने के लिए अड़ गए। तब उन्होंने शहर में लगे कर्फ्यू को हटाने की मांग की। अगले दिन उन्होंने शहर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने की घोषणा की, लेकिन जिलाधिकारी ने इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया। आदित्यनाथ ने भी इसकी चिंता नहीं की और हजारों समर्थकों के साथ अपनी गिरफ्तारी दी। उन पर कार्यवाही का असर हुआ और मुंबई-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे फूंक दिए गए, जिसका आरोप उनके संगठन हिन्दू युवा वाहिनी पर लगा। यह दंगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के छह जिलों और तीन मंडलों में भी फैल गए। उनकी गिरफ्तारी के अगले दिन जिलाधिकारी और पुलिस का तबादला हो गया।

    योगी जी को शुभकामनाएं देते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

    योगी जो कहें वही कानून
    इन सबसे बाद योगी आदित्यनाथ की छवि कुछ ऐसी बन गई कि वह जहां खड़े हो जाते वहीं सभा शुरू हो जाती। योगी जो बोल देते वह उनके समर्थकों के लिए एक तरह का कानून बन जाता है। यहां तक कि होली और दीपावली कब मनाना है। इसका एलान योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर से करते है। गोरखपुर में हिंदुओं का त्योहार एक दिन बाद मनाया जाता है। गोरखपुर और आसपास के इलाके में योगी आदित्यनाथ और उनकी हिंदू युवा वाहिनी की ही चलती है। बीजेपी में भी योगी की ऐसी धमक है कि पिछले लोकसभा चुनावों में प्रचार के लिए योगी को बीजेपी ने हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया था।

    गणित से मास्टर हैं योगी आदित्यनाथ: गढ़वाल विश्वविद्यालय से गणित से बीएससी करने वाले योगी आदित्यनाथ साल 1993 में गणित में एमएससी की पढ़ाई के दौरान गोरखपुर पहुंचे। 15 फरवरी 1994 को गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ से दीक्षा लेकर घर छोड़ दिया और योगी बन गए।

  • जूही चावला
    जूही चावला

    नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला की 5G नेटवर्किंग के खिलाफ याचिका हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। अभिनेत्री पर 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

    याचिका में दावा किया गया था कि 5G वायरलेस तकनीक योजनाओं से इंसानों, पशु पक्षियों और वातावरण को नुकसान पहुंचने का खतरा है। कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता ने कानूनी प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल किया है और उन पर जुर्माना लगाया जाता है। कोर्ट ने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि इस मुकदमे को सिर्फ पब्लिसिटी के लिए दायर किया गया था। विदित हो कि जूही चावला ने सुनवाई का लिंक भी सोशल मीडिया पर साझा किया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि याचिका में सिर्फ कुछ ही ऐसी जानकारी है जो सही है बाकी सिर्फ कयास लगाए गए हैं और संशय जाहिर किया गया है। कोर्ट ने जूही चावला से कहा कि वो इस मामले में नियमों के साथ जो कोर्ट की फीस बनती है वो भी जमा करें। इससे पहले सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जेआर मिधा की पीठ ने 2 जून को मामले की सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। पीठ ने कहा था कि जूही चावला दोषपूर्ण हैं और ये याचिका सिर्फ मीडिया पब्लिसिटी के लिए दायर की गई। पीठ ने जूही ये भी पूछा कि उन्होंने इस मामले में पहले सरकार के पास जाने के बजाय अदालत में याचिका दायर क्यों की? कोर्ट ने जूही चावला के सरकार को प्रतिवेदन दिए बिना 5जी वायरलेस नेटवर्क तकनीक को चुनौती देने के लिए सीधे अदालत आने पर सवाल उठाए। कहा कि जूही चावला और दो अन्य लोगों को पहले अपने अधिकारों के लिए सरकार से संपर्क करने की आवश्यकता थी और अगर वहां से इंकार होता तब उन्हें अदालत आना चाहिए था।

  • बगावती लालजी वर्मा और रामअचल राजभर निष्कासित

    लखनऊ। यूपी में 2022 में होने वाले चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में सर्जरी शुरू कर दी है। उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर और दिग्गज नेता लालजी वर्मा को पार्टी से निकाल दिया। वहीं शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को नए विधायक दल का नेता चुन लिया है। पार्टी के प्रेसनोट में बताया गया है कि बसपा के टिकट से निर्वाचित दो विधायकों राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को पंचायत चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

    साथ ही बसपा ने सभी पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि इन दोनों विधायकों को पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में न बुलाया जाए। दोनों ही बसपा के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे हैं। राम अचल राजभर और लालजी वर्मा दोनों बसपा मुखिया मायावती के काफी नजदीकी थे। दोनों विधायक अम्बेडकरनगर जिले में बसपा कटेहरी एवं अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में काबिज थे, लेकिन पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं उससे पूर्व विभिन्न मौकों पर बरती गई अनुशासनहीनता के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बसपा के स्थापना के समय से दोनों पार्टी से जुड़े रहे। दोनों नेताओं का बसपा से निष्कासन सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा कि पूर्व मंत्री राम अचल राजभर के विरुद्ध शासन स्तर पर विभिन्न जांचें भी लंबित है। इससे भी बसपा छुटकारा भी पाना चाहती थी शायद उनके निष्कासन की यह भी बड़ी वजह रही।

  • बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर ने जब से पद संभाला है, वह रात दिन मेहनत कर पार्टी को जिले में मजबूत करने पर लगे हैं। अपने निजी कार्यालय पर भी वह लोगों की तमाम समस्याओं को सुन रहे हैं और समस्याओं का हल कर रहे हैं।
    अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे लाल सिंह ग्राम प्रधान दयाल वाला, जस्सू सिंह ग्राम प्रधान कोहरपुर, संजय सिंह सेक्टर अध्यक्ष गंज, बलवीर सिंह गांव जहानाबाद, जबर सिंह सैनी बीडीसी मेंबर, मोहम्मद अली, आसिफ भाई, वीरेंद्र सिंह आदि लोगों की समस्याएं जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर ने ध्यान पूर्वक सुनीं और सभी समस्याओं को नियम अनुसार हल कराने का वादा किया।
    बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर प्रतिदिन लोगों की समस्याएं सुनकर उन्हें नियम अनुसार हल करा रहें हैं। वह अपने निजी कार्यालय पर भी लोगों से मिल रहे हैं और पार्टी कार्यालय में भी प्रतिदिन आकर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
    बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर ने बताया कि लगभग एक माह लॉकडाउन के बाद देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के आंकड़ों के अनुसार बेरोजगारी के मामले में इस समय भारत की स्थिति अपने करीब पड़ोसी देशों बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान से भी ज्यादा खराब हो चुकी है।
    समाचार पत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस समय भारत में बेरोजगारी की दर 8.80 फीसद है, वहीं बांग्लादेश में केवल 5.3 फ़ीसदी है, इसी तरह श्रीलंका में 4.84 और पाकिस्तान में बेरोजगारी दर केवल 4.65 फ़ीसदी है। चीन भी हमसे बेहतर हालत में हैं, जहां केवल 5 फ़ीसदी लोग बेरोजगार हैं।
    अतः लोग बेरोजगारी से बहुत परेशान हैं और उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार बेरोजगारी को दूर करने के लिए कुछ नहीं कर रही हैं। देश में उद्योगपति अमीर हो रहे है और गरीब अपना रोजगार खोकर और गरीब हो रहे हैं।
    हमारे देश में एकमात्र नेता बहन कुमारी मायावती ही गरीबों के हित में सर्वाधिक काम करती हैं। उनकी सरकार में गरीबों को सर्व अधिक सरकारी नौकरियां दी गई। अब जनता इस बात को समझ चुकी है कि उनकी बेरोजगारी सिर्फ बहन कुमारी मायावती जी की सरकार में ही दूर हो सकती है इसलिए उत्तर प्रदेश की जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में बहन कुमारी मायावती जी को समर्थन करेगी और बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

  • जीएसटी के फर्जी बिल की पहचान कैसे करें?

    जिस कारोबार को फाइनल GSTIN नंबर नहीं मिला है, उन्हें प्रोविजनल जीएसटी नंबर इस्तेमाल करना चाहिए.

    नई दिल्ली। देश में एक जुलाई 2019 से ही गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लागू है। बिल के मामले में शॉपिंग करने वाले लोगों के लिए कर प्रावधान में यह बदलाव बहुत अच्छा नहीं रहा। वजह यह है कि कई बार ग्राहकों को गलत या फर्जी बिल पकड़ा दिए जाते हैं।

    योग्य नहीं फिर भी फाड़ रहे बिल
    सभी दुकान के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं है और इस हिसाब से वे आपसे जीएसटी चार्ज भी नहीं कर सकते.म, जिस बिल में जीएसटी IN नंबर है, उसमें सेंट्रल जीएसटी और स्टेट जीएसटी का अलग ब्रेक अप होना जरूरी है।

    पुराने फॉर्मेट में जीएसटी वसूलना
    यह भी देखा गया है कि बहुत से कारोबारी और दुकानदार पुरानी रसीद से ही जीएसटी वसूल रहे हैं। इसमें वैट या टिन नंबर लिखा है, जो कि गलत है। ऐसे मामलों के जानकार कहते हैं कि, ‘जीएसटी नंबर लेना और उसका ही बिल देना जरूरी हो है। सभी कारोबार को तुरंत जीएसटी पर जाना चाहिए और बिल में जीएसटी IN का प्रयोग करना चाहिए। इसमें सेंट्रल जीएसटी और स्टेट जीएसटी का अलग उल्लेख होना चाहिए।’

    प्रोविजनल जीएसटी नंबर चलेगा?
    बहुत से दुकानदार प्रोविजनल जीएसटी नंबर के साथ बिल देते हैं और कहते हैं कि अगर सरकार ने उनका जीएसटी IN मंजूर किया तब वे उस तरह का बिल देंगे, यह गलत चलन है। बिल में जीएसटी IN नंबर मेंशन किये बिना ग्राहक से यह वसूलना गलत है। जीएसटी नंबर वेरीफाय नहीं होने का बहाना भी गलत है।, ‘जिस कारोबार को फाइनल जीएसटी IN नंबर नहीं मिला है, उन्हें प्रोविजनल जीएसटी नंबर इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही उन्हें समय पर रिटर्न फाइल करना चाहिए और दूसरे नियम फ़ॉलो करना चाहिए. प्रोविजनल जीएसटी नंबर ही जीएसटी IN में बदल जाता है।’
    ग्राहक को पता होना चाहिए कि दुकानदार या कारोबारी आपको सही बिल दे रहा है या नहीं!

    gst1

    अगर जीएसटी नंबर गलत है तो आपको यह संदेश दिखाई देगा:
    आपने जो जीएसटी IN/UIN नंबर डाला है वह गलत है. कृपया सही जीएसटी IN/UIN नंबर डालें।

    अगर जीएसटी IN/UIN नंबर सही है तो आपको उसकी यह स्थिति दिखाई देगी:
    कारोबार का नाम, राज्य, रजिस्ट्रेशन की तारीख, कारोबार का प्रकार-निजी या पब्लिक लिमिटेड कंपनी, पूर्ण स्वामित्व या पार्टनरशिप कंपनी

    gst2

    वेरिफिकेशन पेंडिंग होना
    अगर आपको साईट यह दिखा रही है कि इस जीएसटी IN/UIN का वेरिफिकेशन पेंडिंग है, तब भी यह सही है। इस प्रोविजनल आईडी है जो कारोबार को जारी किया गया है।

    जीएसटी IN/UIN का स्ट्रक्चर

    1. पहले दो अंक स्टेट कोड के लिए होते हैं। हर राज्य के लिए कोड अलग है जैसे महाराष्ट्र का 27 और दिल्ली का 07 है।
    2. अगले 10 अंक कारोबार मालिक या दुकान का पैन नंबर हैं।
    3. 13 वां अंक किसी राज्य में कारोबार में रजिस्ट्रेशन की संख्या के हिसाब से जारी किया जाता है।
    4. 14वां अंक डिफॉल्ट तरीके से z रखा गया है।
    5. आखिरी अंक चेक कोड के लिए दिया गया है। यह कोई अंक या अक्षर हो सकता है।
    gsts
  • लखनऊ। माल ब्लाक की अटारी ग्राम पंचायत से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संयोगिता सिंह राजधानी की सबसे पढ़ी लिखी प्रधानों में एक हैं। संयोगिता ने नवी मुम्बई के इंडिया यूरोप इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल से एमबीए (ह्युमेन रिसोर्स ऑफ मार्केटिंग) किया है। यही नहीं उन्होंने आइडिया, स्टैंडर्ड चार्टर बैंक जैसी बड़ी कम्पनियों में सेवाएं दी हैं।

    संयोगिता की 12वीं तक की पढ़ाई भी विज्ञान विषय से कॉन्वेंट कालेज में हुई हैं। वह बताती हैं कि उनका लक्ष्य जरुरतमंदों को पेंशन, राशनकार्ड और आवास व शौचालय की सुविधाओं से आच्छादित करना है। यह काम छह माह में पूरा करना है। गांव में एक शादी घर बनाएंगे। इसके साथ ही प्रयास रहेगा कि गांव में कोई कॉलेज खुल जाए।

    संयोगिता सिंह कोई साधारण महिला नहीं अटारी राजा बलवीर सिंह की बहू अब अटारी के गरीबों दलितों को उनका हक और अधिकार दिलाने के साथ साथ हर समस्या में उनके साथ खड़ी हैं।

    संयोगिता सिंह बड़े सोच और बड़े लक्ष्य के साथ ग्राम अटारी को हर प्रकार की सुविधाओं से लैस करने पर काम कर रही हैं। वह कोरोना महामारी की दूसरी लहर से विजय पा कर अब संभावित तीसरी लहर से कैसे बचा जाए, इसकी तैयारियों में जुट गई गई हैं। इसको लेकर डॉक्टर और ग्रामीणों के साथ बैठक कर कोविड वैक्सिनेशन को लेकर रूप रेखा तैयार की गई।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम तेज धमाके से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। धमाके की गूंज जलीलपुर से चांदपुर और बास्टा से लेकर 20 से 25 किलोमीटर तक सुनाई दी। यही नहीं धमाके की गूंज मेरठ के हस्तिनापुर तक सुनाई देने का दावा किया जा रहा है। वहीं जलीलपुर क्षेत्र में दुकान व मकान तक दहल गए। एकाएक दुकानदार व लोग सड़कों पर आ गए। इस दौरान कुछ देर के लिए भूकंप जैसी स्थिति में नजर आई। धमाके को लेकर रहस्य की स्थिति बनी रही। मामला दिन के करीब चार बजकर 11 मिनट का बताया जा रहा है। इस बीच पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया। कई लोग इसे खगोलीय घटना या फिर किसी मिसाइल परीक्षण मान रहे हैं। दूर दूर तक हुआ धमाका रहस्य बना हुआ है।

  • दोहरी मार झेल रहे जल निगम कर्मचारी

    लखनऊ। कोरोना संकट के बीच जल निगम के कर्मचारियों को वेतन और पेंशन से भी महरूम होना पड़ रहा है। प्रदेश के 21 हजार कर्मचारियों का पिछले चार माह का वेतन-पेंशन बकाया है। इसे लेकर जल निगम के कर्मचारी संगठन लगातार निगम को सरकारी विभाग बनाए जाने की मांग कर रहे थे, वह भी पूरी नहीं हो पाई। यूपी जल निगम कर्मचारी महासंघ के नेता अजय पाल सिंह सोमवंशी बताते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर में तमाम कर्मचारियों के परिवारों में भी संक्रमण पहुंचा तो इलाज पर भी काफी पैसा खर्च हुआ। ऐसे में कई कर्मचारियों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। निगम में करीब दस हजार नियमित और करीब 11 हजार सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, जिनके वेतन पेंशन पर हर महीने करीब 70 करोड़ का खर्च आता है।

    काम कम मिलने से बिगड़े हालात : जल निगम में वेतन पेंशन को लेकर संकट कई साल से चल रहा है, जिसकी बड़ी वजह जल निगम की आमदनी में कमी है। जल निगम की आमदनी का सबसे बड़ा जरिया सरकारी पेयजल और सीवर योजनाओं का काम करने के बदले मिलने वाला पैसा है, लेकिन जेएनएनयूआरएम के बाद विशेषज्ञ संस्था होने के बाद भी सरकार ऐसे विभागों को काम देने लगी जो विशेषज्ञ नहीं हैं।

    सरकारी विभाग बने तो दूर हो संकट यूपी जल निगम कर्मचारी संघ के नेता अजय पाल सिंह का कहना है कि सरकार बकाया सेंटेज भी नहीं दे रही है। ऐसे में लगातार सरकारी विभाग बनाने की मांग की जा रही है, ताकि वेतन-पेंशन का संकट समाप्त जल निगम में वेतन ट्रेजरी से जारी हो। लगातार मांग के बाद भी अभी तक सरकार उसे पूरा नहीं कर पाई है। सरकारी विभाग बन जाए तो सेंटेंज मांगने की जरूरत ही सरकार से नही पड़ेगी। सरकार से मांग है कि वह कोरोन के इस संकट के समय कर्मचारियों को बकाया वेतन-पेंशन दे।

  • यूकेलिप्टस के पेड़ को लेकर दो पक्षों में हुई भिड़ंत, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

    बिजनौर। थाना रेहड़ क्षेत्र के गांव कल्लूवाला में यूकेलिप्टस के पेड़ को लेकर दो पक्षों में हुई भिड़ंत के दौरान एक पक्ष के चार आदमी घायल हो गए।
    थाना रेहड़ के गांव कल्लूवाला में यूकेलिप्टस को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर जाकर हमला कर दिया। घटना में 4 लोग घायल हो गए। पीड़ित ने थाना रेहड़ में तहरीर दी। थाना पुलिस ने पंजीकृत मु.अ.स. 59 /2021 धारा 147/148//324/504/505 भादवि से संबंधित मामले में 6 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए। इनमें प्रसाद पुत्र यासीन, इस्लाम पुत्र यासीन, इरफान पुत्र यासीन, नूर अली पुत्र यासीन, नूर अली उर्फ सोनू पुत्र व नदीम पुत्र नजीर अहमद शामिल हैं। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बॉर्डर पर स्योहारा पुलिस मुस्तैद हो गई है। कोरोना काल के नियमों का पालन कराने की थानाध्यक्ष ने ठान ली है।

    इसी क्रम में कांठ सहसपुर बॉर्डर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मास्क की चेकिंग करते हुए थानाध्यक्ष नरेंद्र गौड़ ने आने जाने वालों को कोविड नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी। साथ में थाना स्योहारा की पुलिस फोर्स तैनात रही।

  • बिजनौर। राष्ट्रीय स्तर की एक राजनैतिक पार्टी का पदाधिकारी खुलेआम हरियाणा मार्का दारू बेच रहा है। साथ में इसका पुत्र भी बराबर का भागीदार है। पुलिस को पता न हो यह सोचना भी बेमानी होगा।

    इसके बावजूद कार्रवाई न होने के पीछे इसी राजनैतिक दल के दिग्गजों का हाथ पिता पुत्र की जोड़ी के सिर पर बताया जा रहा है। हाल ही के अलीगढ़ शराब कांड के बाद इसने माल कहीं छिपा दिया है।

    पार्टी सूत्रों का कहना है कि पिता पुत्र हरियाणा मार्का की शराब बेच कर संगठन की छवि खराब कर रहे हैं। इन्हीं की वजह से व इनकी टीम की गुंडागर्दी से उनकी पार्टी की प्रत्याशी पूर्व जिलाध्यक्ष की पुत्रवधु को एक बड़ी पंचायत में 1500 वोट में से मात्र 470 वोटों पर संतोष करना पड़ा।

    वो ये भी कहते हैं कि अगर पार्टी पदाधिकारी इनका इलाज नहीं करते तो 2022 के चुनाव में हमें भारी नुकसान होगा।

    (विशेष-फोटो और वीडियो क्लिप से पार्टी व संबंधित लोगों के नाम पता चल जाएंगे) समर्थक दिग्गजों के नाम, पद व पार्टी अगली पोस्ट में।

  • न्याय विभाग की टेली लॉ सर्विस शुरू

    अब जन जन तक पहुंचेगा न्याय

    कॉमन सर्विस सेंटरों के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी सुविधा

    बिजनौर। (एकलव्य बाण समाचार) जन जन तक न्याय की पहुंच को सभी जनता तक पहुंचाने के लिए न्याय विभाग द्वारा टेली लॉ सर्विस को शुरू कर किया गया है। यह कॉमन सर्विस सेंटरों के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। उक्त जानकारी सीएससी के जिला प्रबंधक नसीम अहमद ने प्रेस वार्ता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस सुविधा को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य हमारे ग्रामीण भाई जो गांव के किसी भी कोने में बैठे हैं और उनको कानून संबंधित कोई जानकारी चाहिए। वे वकील के पास जाने में असमर्थ रहते हैं क्योंकि उनसे कचहरी या वकील बहुत दूर होता है। इसी परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री और कानून मंत्री द्वारा टेली लॉ सर्विस शुरू हुई है, जिसमें वकील आपको वीडियो कॉलिंग या टेली कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सलाह देते हैं। इस सुविधा में पीड़ित गांव के किसी भी जनसेवा केंद्र में जाकर अपनी परेशानी को रजिस्टर्ड कर सकता है। उसके बाद हमारे वकील जो उनसे काफी दूर हैं। पीड़ित को फोन करके उनको सलाह तथा समस्या का समाधान करते हैं। यह सुविधा 2017 में शुरू की गई थी। अभी तक यह सुविधा उत्तर प्रदेश के केवल 8 जिलों में उपलब्ध थी। अब इस सुविधा को जनपद बिजनौर के लगभग 1500 कॉमन सर्विस सेंटरों पर उपलब्ध कर दिया गया है। इसमें हमारा पैरा लीगल वालंटियर गांव गांव में लोगों की समस्याओं को सुनकर टेली लॉ पोर्टल पर रजिस्टर कराता है और उस पीड़ित को घर बैठे ही कानूनी सलाह वकीलों द्वारा मिल जाती है। पोर्टल के माध्यम से कानूनी सलाह के मामले जैसे दहेज, घरेलू हिंसा, जमीन जायदाद व संपत्ति के मामले तथा लिंग और भ्रूण जांच, जमानती तथा गैर जमानती अपराध, जमानत मिलने की प्रक्रिया, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के प्रति अत्याचार के मामले दर्ज किए जा सकते हैं। यह सुविधा महिलाएं, बच्चे जो 18 साल से कम उम्र के हैं, अनुसूचित जाति व जनजाति, दिव्यांग व्यक्ति, मनरेगा मजदूर, प्राकृतिक आपदा से पीड़ित जैसे भूकंप आदि, जिस की वार्षिक आय कम है और जो लोग हिरासत में हैं, इस तरह के लोगों को लिए निशुल्क दी जाती है अन्य व्यक्ति से रुपए 30 देकर कानूनी सलाह प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जैसे कि कोई गांव में वृद्ध आदमी जिसको वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है वह यह जानना चाहता है कि उसे वृद्धावस्था पेंशन के लिए क्या करना पड़ेगा तो वह सीधा जन सेवा केंद्र में आकर केस रजिस्टर करा सकता है और हमारा वकील उसको बताएगा कि वह कहां जाकर इस समस्या का निदान पा सकता है।

    इसी तरह से यदि कोई महिला किसी घर में प्रताड़ित हो रही है तो वह भी जन सेवा केंद्र में जाकर अपनी समस्या को रजिस्टर करते हुए हमारे वकील द्वारा टेलीफोन के माध्यम से सलाह पा सकती है। इतना ही नहीं अगर उस महिला को किसी वकील की भी जरूरत है तो हमारे जिला विधिक कार्यालय द्वारा वकील भी उपलब्ध कराया जाएगा जो कि नि:शुल्क होगा । लाभार्थी को किसी बारे में कानूनी सलाह चाहिए तो वह अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता पहचान पत्र लाकर केस रजिस्टर करा सकते हैं।

  • एक्शन मोड में हीमपुर पुलिस अलग अलग मामलों में 11 अभियुक्त गिरफ्तार

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह के निर्देशन में जिला पुलिस फुल एक्शन मोड में है। ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। इसी क्रम में हीमपुर दीपा पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश की शराब के 100 क्वार्टर व चाकू समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों अलग अलग मामलों के अभियुक्तों को न्यायालय जनपद बिजनौर में पेश किया गया। वहीं शांतिभंग के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय एसडीएम कोर्ट चांदपुर में पेश किया गया।

    जानकारी के अनुसार हीमपुर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 57/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त सोनू पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम हरीनगर थाना हीमपुर दीपा को एक नाजायज चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय जनपद बिजनौर भेजा गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

    इसी प्रकार मुकदमा अपराध संख्या 56/21 धारा 63 आबकारी अधिनियम के अभियुक्त इरशाद पुत्र एहसान निवासी मुहाल थाना हीमपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय जनपद बिजनौर भेजा गया। उसके कब्जे से अरुणाचल प्रदेश की शराब के 100 क्वार्टर बरामद किए गए हैं।

    दूसरी ओर हीमपुर पुलिस ने शनिदेव पुत्र ईश्वर चंद, सोनू पुत्र ईश्वरचंद, रोहित पुत्र तेजराम निवासी फैजीपुर खादर, माइकल पुत्र अमर सिंह, मनोज पुत्र महिपाल, मुकेश पुत्र महेश निवासीगण मानपुर थाना चांदपुर, जोगिंदर पुत्र बनता निवासी तखतपुर थाना चांदपुर, दीपक पुत्र राजेश व राजेश पुत्र तुलसी निवासी गण गनधौर थाना हीमपुर कुल नौ लोगों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय एसडीएम कोर्ट चांदपुर भेजा गया।

  • शांति भंग करने के 2 उत्पातियों को स्योहारा पुलिस ने भेजा जेल, स्योहारा पुलिस को मिली सफलता, शांति भंग में दो का चालान।

    स्योहारा (एकलव्य बाण) पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में बुधवार को थाना क्षेत्र के दो अभियुक्तों को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार स्योहारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कमल पुत्र जयपाल निवासी कुरी बांगर थाना स्योहारा तथा राकेश पुत्र भारत सिंह निवासी हिरणपूरा थाना स्योहारा जनपद बिजनौर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय एसडीएम कोर्ट धामपुर में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

  • तहसीलदार मलिहाबाद ने “वैक्सीनेशन अपनाएं जीवन सुरक्षित बनाएं” का नारा देकर चलाया जागरूकता अभियान

    लखनऊ। तहसीलदार मलिहाबाद शंभू शरण ने वैक्सीनेशन के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया। वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान के दौरान उन्होंने “वैक्सीनेशन अपनाएं जीवन सुरक्षित बनाए” का नारा भी दिया।
    ग्राम पंचायत भतोइयां में तहसीलदार व ग्राम विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को टीकाकरण के के बारे में बताते हुए कहा कि वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है और वैक्सीनेशन के बाद ही पूरी तरह से कोविड 19 को हराया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए जाने वाले लोगों के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी ।जिससे कि ग्रामीणों को आने जाने में कोई दिक्कत न हो।

    भतोइयां ग्राम पंचायत में तहसीलदार शम्भू शरण व ग्राम विकास अधिकारी अमरदीप वर्मा प्रधान शमीम जहाँ ने अपनी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक करते हुए टीकाकरण कराने की अपील कर प्रेरित किया। ग्राम विकास अधिकारी अमरदीप वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत भतोइयां में मौजूदा वक्त में कोरोना संक्रमण का कोई केस नहीं है जिसको देखते हुए अब ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह से संक्रमण का खात्मा किया जा सके।

    ग्रामीणों की शंका को किया दूर

    टीकाकरण से जुड़ी अफवाहों के बारे में शंभू शरण ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे, यह वैक्सीन हमारी आपकी सुरक्षा के लिए बनी है। इस महामारी को हराने के लिए टीकाकरण के लिए सभी को आगे आना है। खास कर मास्क व दो गज की दूरी का इस्तेमाल अवश्य करना है। तहसीलदार द्वारा प्रेरित पर ग्रामीण सन्तुष्ट होते हुए वैक्सीनेशन कराने के लिए राजी हुए।

  • 28 वर्षीय महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की, पति गिरफ्तार।

    बिजनौर। किरतपुर के मोहल्ला अफगानान निवासी शमा पत्नी अनीस ने कल शाम अपने पति से नाराज होकर जहर खा लिया। जहर खाने के पश्चात उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पति अनीस को गिरफ्तार कर लिया।

    जानकारी के अनुसार मोहल्ला अफगानान में अनीस अपनी पत्नी शमा व तीन छोटे बच्चों के साथ रहता है। कल शाम किसी बात को लेकर पति और पत्नी में झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि शमा ने अपने पति से नाराज होकर जहर खा लिया। जहर खाने से उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

    पुलिस के अनुसार शमा का विवाह लगभग 5 वर्ष पूर्व अनीस के साथ हुआ था। मृतका कोटद्वार की रहने वाली है। मृतका के पिता ने अनीस के ऊपर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। थाना अध्यक्ष जीत सिंह ने बताया कि अनीस के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आज बुधवार सुबह उसको गिरफ्तार कर लिया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा अनीस का चालान कर जेल भेजने की तैयारी कर ली गई थी।

  • बिजनौर। नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाहक खुर्द में कोरोना वायरस से बचाव हेतु टीकाकरण कराया गया। इस ग्राम पंचायत में 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का टीकाकरण किया गया। ग्राम पंचायत में 99 ग्रामवासियों ने टीका लगवाया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से आई हुई टीम ने वैक्सीनेशन का कार्य किया।

    उनके सहयोग हेतु ग्राम प्रधान राकेश कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल सागर कुमार, सहदेव प्रजापति भाजपा के बूथ अध्यक्ष राजू गुप्ता, शिवराज सिंह प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक मा दिलशाद अहमद, महिपाल सिंह, आंगनवाड़ी भारती देवी, अंजू गुप्ता, आशा सोनाली सिंह, बबली प्रजापति, राशन डीलर मो. यासीन,कमरुद्दीन आदि का विशेष योगदान रहा।

  • बिजनौर। चार्ज को लेकर दो ग्राम विकास अधिकारियों में आपस में विवाद हो गया। एक ग्राम विकास अधिकारी ने कॉल कर पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस दोनों को थाने ले गई। अन्य ग्राम विकास अधिकारियों ने थाने पहुंचकर दोनों के बीच समझौता करा दिया।

    मामला ब्लॉक आकू (नहटौर) का है, जहां ग्राम पंचायतों का चार्ज लेने को लेकर ग्राम विकास अधिकारी अरविन्द कुमार व ग्राम पंचायत अधिकारी सलमान खान के बीच कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान अरविन्द ने सलमान के साथ न केवल अभद्रता की अपितु हाथापाई भी की। ब्लॉक में मौजूद स्टाफ ने किसी तरह दोनों को अलग किया। इस पर सलमान ने डायल 112 को कॉल कर पुलिस को मौके पर बुला लिया। सूचना पर कस्बा इंचार्ज बब्लू सिंह भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस दोनों को थाने ले गई। बाद में स्टाफ व गणमान्य लोगों की मध्यस्ता से दोनों के मध्य समझौता हो गया। इस संबन्ध में जिला स्तर के अधिकारियों से सम्पर्क नहीं हो सका।

  • जल निकासी व्यवस्था को सर्वे कर की समीक्षा। एसडीएम नजीबाबाद ने किया प्रस्तावित नाला निर्माण योजना का निरीक्षण।

    बिजनौर। नजीबाबाद विनियमित क्षेत्र की ओर से नगर में बरसात के दौरान जल निकासी की उचित व्यवस्था एवं जलभराव से निजात दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी ने प्रस्तावित नाला निर्माण योजना का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा की। इसके अतिरिक्त भी एसडीएम ने क्षेत्र में विभिन्न स्थान पर निरीक्षण किया।

    उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता एनके सिंह के साथ जल निकासी से जुड़े प्रस्तावित नाला निर्माण योजना को अंतिम रूप देने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम ने नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में संपर्क मार्ग निर्माण एवं जल निकासी को लेकर प्रस्तावित नाला निर्माण योजना की समीक्षा भी की। नगर क्षेत्र में नगर पालिका परिषद से जुड़े कई क्षेत्रों में हर वर्ष बरसाती पानी के दबाव से जल भराव की समस्या हो जाती है। नालों से पानी के निकलकर बाहर आ जाने की स्थिति में काफी संख्या में मकान और संपर्क मार्गों पर जलभराव से प्रभावित होने की स्थिति बन जाती हैं। एसडीएम ने रायपुर तिराहे के समीप धर्मकांटा क्षेत्र, मदीना मस्जिद, कोटद्वार रोड़ स्थित मंडी समिति परिसर और आजाद नगर फ्लाईओवर क्षेत्र का निरीक्षण किया। एसडीएम ने अवर अभियंता एनके सिंह से तहसील कालौनी, गीतानगरी कालोनी, आजाद नगर क्षेत्र, मकबरा मुगलूशाह सहित अन्य कई क्षेत्रों में बरसात के समय होने वाले जल भराव से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया।

  • बिजनौर। सरकार की ओर से 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को भी कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाए जाने के लिए शुरु किए गए अभियान के तहत नजीबाबाद के लाला भोजाराम राजकीय नेत्र चिकित्सालय में भी टीकाकरण शिविर लगाया गया।

    उपजिलाधिकारी परमानंद झा और तहसीलदार राधेश्याम शर्मा के निर्देशन में लाला भोजाराम राजकीय नेत्र चिकित्सालय में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस अवसर पर लगाए गए टीकाकरण शिविर का उद्घाटन सबसे पहले टीकाकरण कराने पहुंची इंजीनियर रिचा भारती पत्नी संचित मित्तल ने फीता काटकर किया। नगर के साहू जैन डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. एके मित्तल के पुत्र संचित मित्तल अमेजन कंपनी तथा पुत्र वधू रिचा भारती फ्लिपकार्ट कंपनी में बंगलौर में सेवारत हैं। कोरोनाकाल के दौरान दोनों ही घर पर रहकर कार्य कर रहे हैं। 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वाले नागरिकों के टीकाकरण को नगर में लाला भोजाराम राजकीय नेत्र चिकित्सालय तथा 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों को वैक्सीन लगाए जाने के लिए राजकीय इंटर कालेज में टीकाकरण केन्द्र बनाए गए। नागरिकों को लगाने के लिए दोनों केन्द्रों पर सौ-सौ वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध करायी गयी थी। लाला भोजाराम राजकीय नेत्र चिकित्सालय पर 90 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी। राजकीय इंटर कालेज पर 40 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी। जबकि  45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीनेशन किए जाने को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर तथा लाला भोजाराम राजकीय नेत्र चिकित्सालय पर चार केन्द्र बनाए गए हैं। वहां भी कोरोनारोधी वैक्सीन का टीका लगाया गया।

    लाला भोजाराम राजकीय नेत्र चिकित्सालय पर टीकाकरण के ब्लाक मैनेजर नृपेंद्र कुमार और एएनएम रिंकी की उपस्थिति में 18 वर्ष से अधिक आयु के पहले दिन पंजीकृत 100 लोगों में युवाओं सहित 90 ने वैक्सीनेशन कराया। उधर राजकीय इंटर कॉलेज वैक्सीनेशन केंद्र पर 12 वर्ष आयु से कम बच्चों के मात्र 30 अभिभावकों ने वैक्सीनेशन कराया। कई अभिभावक बच्चों के वैक्सीनेशन पंजीकरण से सम्बन्धित आधार कार्ड के बिना वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे। जिससे एएनएम अंजू यादव और अभिभावकों को असुविधा का सामना करना पड़ा। उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने नगर क्षेत्र में आयोजित विशेष पंजीकरण शिविर के साथ 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए पीएचसी और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति रूचि जागृत करने के लिए प्रशासन जागरुकता और विशेष टीकाकरण अभियान चला रहा है।

  • लखनऊ

    यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने को नई गाइडलाइंस जारी करते हुए प्रदेश के 55 जिलों में साप्ताहिक बंदी जारी रखने के साथ सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी थी। लेकिन सोमवार को कोरोना के नए आंकड़े आने के बाद प्रयागराज, देवरिया समेत 6 अन्य जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया। वहीं मंगलवार को तीन जिले और जुड़ जाने से अब लिस्ट में 64 जिले शामिल हो गए हैं। 

    इन 3 और जिलों को किया गया मुक्त

    गाजीपुर, जौनपुर और लखीमपुर खीरी को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया है। इन तीनों जिलों में 2 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी। रविवार को जारी हुई नई गाइडलाइंस में उन शहरों में लॉकडाउन जारी रखने के निर्देश दिए गए थे, जहां ऐक्टिव केस 600 से ज्यादा हैं। गाजीपुर, जौनपुर और लखीमपुर खीरी में कोरोना के सक्रिय मामले 600 के अंदर आने के बाद यहां भी बुधवार सुबह 7 बजे से छूट दी जाएगी। कोविड प्रोटोकॉल के तहत दुकानें शाम 7 बजे तक खुल सकेंगी। इससे पहले सोमवार को सामने आए आंकड़ों के बाद सोनभद्र, देवरिया, बागपत, प्रयागराज, बिजनौर और मुरादाबाद को भी कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया। 

    अभी इन 11 जिलों में जारी रहेगी पाबंदी 

    लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बरेली, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, झांसी। 

    नोएडा-गाजियाबाद में कब मिल सकती है छूट

    31 मई की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए। वहीं 181 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। यानी संक्रमित लोगों के मुकाबले तीन गुना लोग ठीक हुए। आंकड़ों के हिसाब से नोएडा में ऐक्टिव केस 1073 हैं। ठीक होने की यही रफ्तार रही तो अगले हफ्ते तक नोएडा में कोरोना कर्फ्यू खुलने की उम्मीद है। वहीं गाजियाबाद की बात करें तो यहां अभी 1688 ऐक्टिव केस हैं। 31 मई के आंकड़ों के मुताबिक यहां 47 नए केस सामने आए और 123 मरीज ठीक हो गए। इस लिहाज से यहां लॉकडाउन हटने में अभी एक हफ्ते से ज्यादा वक्त लग सकता है।

  • बिजनौर। (संचित कुमार, एकलव्य बाण समाचार) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू से जिला बिजनौर को छूट देने का कदम घातक ना हो जाए। लोगों को अपने स्वास्थ्य की चिंता ना होकर सरकारी नियम तोड़ने की इच्छा ज्यादा दिखाई दे रही है।

    सरकार द्वारा लॉकडाउन हटा कर बाजार खुलने के लिए सुबह 7:00 से शाम 7:00 तक की छूट प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त सप्ताह में केवल 5 दिन ही कार्य होगा। शनिवार एवं रविवार को कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा, परंतु शायद यह गाइडलाइन लोग पढ़ नहीं पाए अथवा पढ़ कर उसको नजरअंदाज कर रहे हैं। पहले दिन जिले में अधिकतर प्रत्येक स्थान पर ज्यादातर बाजार सुबह 7:00 से पहले खुले और रात्रि 8:00 बजे तक खुले रहे। शायद सभी में कोरोना का भय समाप्त हो गया है। आर्थिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहने के मद्देनजर सरकार द्वारा बाजारों को खोलने का फैसला किया गया, परंतु उसके लिए भी एक समय सीमा निर्धारित की गई। इसका पालन हमें स्वयं करना होगा। इसकी उम्मीद कम ही नजर आ रही है, क्योंकि प्रशासन द्वारा इस संबंध में कठोरता ना बरतने के कारण लोग भयमुक्त हो रहे हैं, जो कि बहुत खतरनाक है।

    प्रशासन करे सख्ती, तो बनेगी बात- प्रशासन को संज्ञान लेकर जल्द से जल्द इस संबंध में उचित कार्यवाही करनी चाहिए। लोगों को जागरूक करना चाहिए कि अभी कोरोना से लंबी लड़ाई लड़नी है, जब तक वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण ना हो जाए, तब तक कोरोना का खतरा बरकरार है। अस्पतालों में एड़ियां रगड़ने से बेहतर है कि कोरोना से बचाव सुनिश्चित किया जाए।

    खुद करें नियम का पालन- अभी की परिस्थितियों को देखते हुए लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन के सरकारी नियमों का पालन सुनिश्चित करना होगा। लोगों को चाहिए कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकलें एवं कुछ समय के लिए आर्थिक गतिविधियां आवश्यकतानुसार करें क्योंकि जान है तो जहान है।

  • बिजनौर। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जिकरीवाला निवासी सूरज ने प्रेम प्रसंग में धोखा खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के पिता ने युवती सहित अन्य परिजनों के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि दो वर्ष तक चले प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था।

    थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर उर्फ जिकरीवाला निवासी महेन्द्र सिंह के पुत्र सूरज का गांव जयनगर रफैतपुर निवासी व्यक्ति की पुत्री से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों ने परिजनों से बिन बताए गत बुधवार उन्होंने धामपुर स्थित आर्य समाज मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज के मुताबिक शादी कर ली तथा दोनों अपने-अपने घर चले गए। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को सुबह युवक ने खेत में खड़े पेड़ पर फांसी लगा ली। पुलिस उसको उपचार के लिये अस्पताल ले गई, लेकिन चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

    परिजनों के दबाव में बदल गई प्रेमिका! 

     1 सप्ताह पहले शादी कर प्रेमिका से पत्नी बनी युवती ने परिजनों के दबाव में आकर अपने पति पर बिरादरी छुपाने और शारीरिक उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया। साथ ही पुलिस स्टेशन में तहरीर दे दी। जब सूरज को अपनी पत्नी की बेवफाई का पता चला तो वह अपने होश खो बैठा, जिसके चलते उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

    युवती के 4 परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट

    मृतक के पिता महेन्द्र सिंह द्वारा युवती सहित उसके माता पिता तथा भाई पर उत्पीडऩ करके पुत्र को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मृतक के पिता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में युवती सहित उसकी मां, पिता उमेश तथा भाई हिमांशु पर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मानसिक उत्पीडऩ कर पुत्र को मरने के लिये मजबूर करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

    थाने में नहीं लगाई फांसी: कोतवाल

    प्रेमिका की तहरीर पर पुलिस पूछताछ के लिए सूरज को थाने ले आई थी। यहां सूरज को पत्नी बनी प्रेमिका की बेवफाई का पता चला, तो वह टूट गया। मौका देख कर उसने फांसी लगा ली। थाना अफजलगढ़ कोतवाल नरेश कुमार का कहना है कि सूरज ने थाने में फांसी नहीं लगाई बल्कि घर जाकर कहीं बाहर फांसी लगाई है। साथ ही बताया कि इस मामले में लडक़ी पक्ष के 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर कार्यवाही की जा रही है। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • डाक विभाग की पहल : श्री काशी विश्वनाथ के बाद अब श्री सोमनाथ आदि ज्योतिर्लिंग मंदिर का प्रसाद भी स्पीड पोस्ट से

    ₹ 251 का ई-मनीऑर्डर भेजकर स्पीड पोस्ट से मँगायें सोमनाथ आदि ज्योतिर्लिंग मंदिर का प्रसाद

    कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों के लिए मंदिरों में जाना मुश्किल है। ऐसे में डाक विभाग ने पहल करते हुए तमाम प्रमुख मंदिरों के प्रसाद को स्पीड पोस्ट द्वारा भिजवाने की व्यवस्था की है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के बाद अब गुजरात के पाटन में स्थित श्री सोमनाथ आदि ज्योतिर्लिंग मंदिर का प्रसाद भी श्रद्धालु घर बैठे स्पीड पोस्ट से मंगा सकेंगे। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्रीकृष्ण कुमार यादव ने दी।

    पोस्टमास्टर जनरल श्रीकृष्ण कुमार यादव ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की भाँति श्री सोमनाथ ट्रस्ट ने भी कोरोना महामारी के समय श्रद्धालुओं को घर बैठे प्रसाद उपलब्ध कराने हेतु भारतीय डाक विभाग से एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत कोई भी श्रद्धालु मैनेजर, श्री सोमनाथ ट्रस्ट, प्रभास पाटन, जिला- जूनागढ़, गुजरात-362268 को 251 रुपए का ई-मनीऑर्डर कर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद मंगा सकता है। इस ई-मनीऑर्डर पर “प्रसाद के लिए बुकिंग’ अंकित करना होगा। तदोपरांत श्री सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा द्वारा संबंधित श्रद्धालु को 400 ग्राम का प्रसाद का पैकेट स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा जायेगा। इस प्रसाद में 200 ग्राम बेसन लड्डू, 100 ग्राम तिल की चिक्की और 100 ग्राम मावा की चिक्की रहेगी। यह प्रसाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से श्रद्धालु के घर पर शीघ्रता से वितरित किया जायेगा।

  • बिजनौर। मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू होने वाला है। सादे समारोह में 12 जून को इसकी नींव रखी जाएगी और भूमि पूजन होगा।

    जिला अस्पताल में बनेगा ट्रीटमेंट सेक्शन– एमबीबीएस की 100 सीटों की क्षमता वाला मेडिकल कॉलेज का ट्रीटमेंट सेक्शन जिला अस्पताल में होगा। एकेडमिक और हॉस्टल तथा अधिकारी आवास स्वहेड़ी मेडिकल कॉलेज में ही बनाए जाएंगे। ट्रीटमेंट सेक्शन के लिए भी जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया जाएगा।

    लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील सागर ने बताया कि। बिजनौर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण वैसकॉन इंजीनियरिंग लिमिटेड कराएगी। मई के महीने में टेंडर की औपचारिकताएं पूरी करने के साथ ही वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से काम शुरू नहीं हो सका। अब 12 जून को कॉलेज की नींव रखी जाएगी। इसके लिए कंपनी ने निर्माण स्थल पर मेटीरियल पहुंचाना शुरू कर दिया है।

    विदित हो कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी के शासनकाल के दौरान बिजनौर में मेडिकल कॉलेज की घोषणा हुई थी। उसी समय स्वाहेड़ी के पास जमीन भी चिह्नित कर ली गई थी। बाद में प्रदेश में भाजपा सरकार बनी और कॉलेज की प्रक्रिया आगे बढ़ती रही। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद मार्च 2020 में प्रदेश सरकार ने बजट की पहली किश्त के रूप में बीस करोड़ रुपए जारी कर दिए थे। निर्माण के लिए नोडल एजेंसी का जिम्मा लोक निर्माण विभाग पर रहेगा।

  • जेष्ठ माह के इस बार 4 बड़े मंगल हैं। 1, 8, 15 और 22 जून। एक जून को द्विपुष्कर योग, 8 और 15 जून को सर्वार्थ सिद्धि योग और 22 जून को त्रिपुष्कर योग रहेगा। पहले बड़े मंगल पर घनिष्ठा नक्षत्र स्वामी मंगल का संयोग, दूसरे बड़े मंगल पर भरणी नक्षत्र स्वामी शुक्र का संयोग, तीसरे बड़े मंगल पर अश्लेषा नक्षत्र स्वामी बुध का संयोग और चौथे बड़े मंगल पर विशाखा नक्षत्र स्वामी गुरु का संयोग विशेष फलदाई सिद्ध होगा। 24 जून को जेठ माह समाप्त हो जाएगा।

    ✒️ आचार्य डॉ. प्रदीप द्विवेदी लखनऊ

    आज 01 जून 2021 को जयेष्ठ माह, मंगलवार, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि 12:46 तक फिर अष्टमी तिथि शुरू होगी। सूर्योदय प्रातः 05:28, सूर्यास्त 07:10, चन्द्रोदय 12:49, चन्द्रास्त अगले दिन 11:12 बजे तक, आज वैधृति नक्षत्र के साथ विष्टि करन अर्थात भद्रा (बकरी) के स्वभाव की तरह दिन का स्वभाव होगा। चन्द्र्मा कुम्भ राशि मे संचार करेगा, शुभ अभिजित मुहूर्त 11:52 से 12:47, राहुकाल 03:45 से 05:28 बजे तक, आज द्विपुष्कर योग के साथ आज 01 जून 2021 से पंचक प्रारंभ हो रहे है, जो 05 जून तक चलेंगे। यह मंगलवार को प्रात: 03:59 पर प्रारंभ होगा जो 5 जून 2021 शनिवार को प्रात: 11:28 पर समाप्त होगा। मंगलवार से प्रारंभ होने वाले पंचक अग्नि पंचक कहे जाते हैं। अग्नि पंचक के दौरान औजारों की खरीद, निर्माण या मशीनरी कार्यों को करने से बचना चाहिए। इस अवधि में आग लगने का भय रहता है इसीलिए इन्हें अग्नि पंचक कहा गया है। हालांकि अग्नि पंचक के दौरान कुछ विवादित कामों में सफलता भी मिल सकती है। इस अवधि में कोर्ट-कचहरी आदि के फैसले पक्ष में आ सकते हैं। अग्नि पंचक के दौरान अपने अधिकार प्राप्त करने वाले काम भी किए जा सकते हैं। इस दौरान कोई शुभ कार्य नही किये जाते हैं। ऐसे समय में इष्टदेव की आराधना करना अच्छा होता है और साथ ही मजदूरों, सफाईकर्मी व मालियों को मिठाई भी खिलाना अच्छा होता है।

    डॉ. ब्रह्म भाटिया, हस्तरेखा विशेषज्ञ

  • बिजनौर। नगीना में बैंकट हाल में जुआ खिलाने के आरोप में काफी समय से वांछित चल रहे वैंकटहाल स्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार संबोधित धाराओं में उसका चालान कर दिया। थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे के अनुसार एक सप्ताह पूर्व बैंकटहाल में जुआ खिलाने के मामले में वांछित चल रहे  कृष्णा बैंकटहाल के स्वामी मोहल्ला कस्बा निवासी महेंद्र सिंह सैनी पुत्र किशोरी सिंह को एस आई कर्मजीत सिंह ने एक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बैंकटहाल स्वामी का पुलिस ने सोमवार को जुआ अधिनियम की धारा सहित महामारी व आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं में चालान कर दिया।

  • बिजनौर जिलाधिकारी रमाकांत पांडे की ओर से जिले में 1 जून से अगले आदेश तक कोविड-19 के तहत दुकानों के खुलने, यात्रा करने, शादी समारोह, वगैरा में शामिल होने व अन्य गतिविधियों की इन शर्तों के साथ छूट दी जाती है

    (1)-दिनांक 01-06-2021 से शर्तो के अधीन शाम 7, बजे से सुबह 7, बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा।

    (2)-शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बन्दी/कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।

    (3)-जनपद में दुकानें/बाजार सुबह 7, बजे से शाम 7, बजे तक कोविड कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर खोलने की अनुमति सप्ताह में 5 दिन की होगी व शनिवार तथा रविवार साप्ताहिक बन्दी रहेगी।

    (4)-दुकान/बाजार के साथ सुपर मार्केट को मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ खोलने की अनुमति होगी।

    (5)-कोरोना अभियान में जुडे फन्टलाईन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय 50, प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेगें एवं जो 50 प्रतिशत कर्मी रहेगें, उनको रोटेशन से बुलाया जायेगा।

    (6)-निजी कम्पनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता दो गज की दूरी व सेनेटाईजर के प्रयोग की गाइड लाइन्स के साथ खुलेगें।

    (7)-निजी कम्पनियाँ वर्क फाम होम की व्यवस्था को लागू करना प्रोत्साहित करेगी।

    (8)-प्रत्येक निजी कम्पनी में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की अनिवार्यता होगी।

    (9)-औद्योगिक संस्थान खुले रहेगें एवं इन संस्थाओं में कार्यरत कर्मियों को अपने आईडी कार्ड या इकाई के प्रमाण-पत्र के आधार पर आने जाने की अनुमति प्रदान की जायेगी।

    (10)-प्रत्येक औद्योगिक इकाई में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की अनिवार्यता होगी।

    (11)-सब्जी मण्डियां पहले की तरह खुली रहेंगी।

    (12)-प्रत्येक सब्जी मण्डी स्थल में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की अनिवार्यता होगी।

    (13)-रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की केवल अनुमति होगी।

    (14)-इसके अलावा हाई-वे व एक्सप्रेस-वे के किनारे ढाबे तथा ठेले/खोमचे वालों को खोलने की अनुमति, दो गज की दूरी व मास्क के साथ होगी।

    (15-कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर शेष स्थानों/जोन में धर्मस्थलों के अन्दर एक बार में एक स्थान पर 05 से अधिक श्रद्धालु ना हों।

    (16)-दोपहिया वाहनों को निर्धारित सीट क्षमता के अनुसार चलने की अनुमति होगी तथा 03 पहिया वाहन आटो रिक्शा में चालक के साथ अधिकतम दो यात्री, बैटरी चालित ई-रिक्शा में चालक सहित 03 व्यक्ति एवं चार पहिया वाहनों पर केवल 04 व्यक्तियों के बैठने की अनुमति होगी।

    (17)-मांस, मछली व अंडे की दुकानों को पर्याप्त साफ-सफाई तथा सेनेटाईजेशन का ध्यान रखते हुए बंद स्थान अथवा ढके हुए खोलने की अनुमति होगी। खुले में कोई मांस, मछली व अंडे ना बेचे जाए।

    (18)-जिम, सिनेमा, शॉपिंग मॉल, कोचिंग सेंटर, स्वीमिंग पुल, पूरी तरह से बन्द रहेंगे।

    (19)-शादी समारोह व अन्य समारोह में लोगों की मौजूदगी बन्द रहेगी, इसके अलावा अन्य स्थानों पर सिर्फ़ 5, लोगो की मौजूदगी कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक रहेगी।

    (20)-कोचिंग संस्थान, सिनेमा, जिम, स्वीमिंग पूल, क्लब्स एवं शापिंग मॉलस पूर्णत बन्द रहेगें।

    (21)-जनपद में समस्त सरकारी व निजी निर्माण कार्य, कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए अनुमन्य होगें।

    (22)-शादी समारोह व अन्य आयोजनों में व्यक्तियों की उपस्थिति बन्द स्थानों अथवा खुले स्थानों पर एक समय में अधिकतम 25 आमन्त्रित अतिथियों को मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी, सेनेटाईजर का उपयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी।

    (23)-आयोजन/समारोह स्थलों पर आमंत्रित अतिथियों के बैठने की व्यवस्था में दो गज की दूरी, साफ-सफाई एवं सेनेटाईजेशन की समुचित व्यवस्था के साथ प्रोटोकाल का अनुपालन की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।

    (24)-राजस्व व चकबन्दी न्यायालय कोविड-19 के प्रोटोकॉल यथा मास्क की अनिवार्यता व सेनेटाईजर व दो गज की दूरी के सिद्धान्त का अनुपालन करते हुए खोले जायेगें।

    (रमाकान्त पाण्डेय) जिलाधिकारी, बिजनौर। 31-05-2021 आदेश अनुसार

  • शादी में बाधक बनने पर की थी भजनलाल की हत्या। मृतक की बेटी से शादी करना चाहता था मुख्य आरोपी। अफजलगढ़ पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार।

    बिजनौर। अफजलगढ़ पुलिस ने तीन हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए भजनलाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। मुख्य हत्यारोपी भजनलाल की बेटी से शादी करना चाहता था। शादी में बाधा बन रहे युवती के पिता को साजिश के तहत मार डाला। पुलिस ने तीन आरोपियों का चालान करते हुए जेल भेज दिया।सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए भजनलाल हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 24 मई को अफजलगढ़ क्षेत्र में रामगंगा नदी के किनारे भजन लाल पुत्र गणेशाराम निवासी कटारमल थाना अफजलगढ़ का शव पड़ा मिला था, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। उस वक्त पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मामले में मृतक की पत्नी प्रकाश कौर की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की। नरेंद्र पुत्र भीष्म सिंह, सुरजीत सिंह उर्फ संदीप उर्फ बाबा और गुरबचन सिंह पुत्रगण बगीचा सिंह निवासी गांव कटारमल के नाम प्रकाश में आए। तीनों आरोपियों को अफजलगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी नरेंद्र, भजनलाल की बेटी से शादी करना चाहता था। इसका भजनलाल विरोध करता रहा। शादी में बाधा बन रहे भजनलाल की नरेंद्र ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर गला दबाते हुए हत्या कर दी और शव राम गंगा किनारे फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल, मृतक का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आला कत्ल कपड़ा, पत्थर, ब्लूटूथ आदि बरामद किए गए। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में पूर्वी अपर पुलिस अध्यक्ष अनित कुमार, क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया, प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार, उप निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा, किरण पाल सिंह, मैन कुमार, प्रवीण मलिक आदि शामिल रहे।

  • बिजनौर। हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में थानाध्यक्ष जीत सिंह ने नगर एवं क्षेत्र के समस्त मीडिया कर्मियों को थाने में आमंत्रित किया। वहां पर एक बहुत ही संक्षिप्त सम्मान समारोह किया। थानाध्यक्ष जीत सिंह एवं कस्बा इंचार्ज चंद्रवीर सिंह ने कहा कि पत्रकार कोरोना महामारी एवं अनेक जगहों पर पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नि:स्वार्थ भाव से कार्य करते हैं। दोनों को एक दूसरे की आवश्यकता होती। थानाध्यक्ष ने पुलिस एवं सभी मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया।

    इस मौके पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष ललित मेहरा, कपिल रस्तोगी, अमित अशोक गुप्ता ने कहा कि पुलिस एवं पत्रकार अग्रवाल आदि अनेक मीडिया कर्मी एक ही परिवार के दो पहलू होते हैं। इस मौके पर मीडिया कर्मियों में मुकेश गोयल, सचिन अग्रवाल, याकूब मलिक उपस्थित रहे। 

  • बिजनौर। नूरपुर में लॉक डाउन के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने से मना करने की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। 

    नूरपुर कस्बे के मोहल्ला ब्रह्मपुरी में एक घर में बच्चे के जन्मदिन का समारोह चल रहा था। इस दौरान काफी संख्या में मेहमानों की आवाजाही थी, डीजे भी बज रहा था, लेकिन तेज आवाज से देर रात मोहल्ले वासियों की नींद उड़ रही थी। इसी बीच मोहल्ला गोविन्दनगर निवासी सरदार भूपेंद्र सिंह ने आयोजक के घर जाकर डीजे की आवाज को कम करने की बात कही। आरोप है कि इस पर आयोजक परिवार के कई लोगों ने भूपेंद्र सिंह पर गाली गलौच करते हुए लाठी डंडे व सरिया से हमला कर दिया। घटना में भूपेंद्र सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। सभी आरोपी घायल को अधमरा छोडक़र फरार हो गए। लाठी डंडे की आवाज सुनकर भूपेंद्र सिंह की पत्नी गुरमीत कौर अपने देवर के साथ मौके पर गई तो भूपेंद्र को घायल पड़ा देख चीख पुकार मच गई। आनन फानन में परिजन घायल अवस्था में भूपेंद्र को चिकित्सक के यहां ले गए, जहां से परिजन उसे कॉसमॉस अस्पताल मुरादाबाद ले गए, जहां उपचार के दौरान भूपेंद्र की मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक की पत्नी गुरमीत कौर की तहरीर पर उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दोपहर को मृतक का शव के पहुंचे पर मृतक के परिजनों को पकडऩे को लेकर शिव मंदिर चौक पर शव रख कर जाम लगा कर आरोपी को पकडऩे की मांग की। जाम के दौरान भारी पुलिस बल व चार थानों की पुलिस मौजूद रही। देर रात तक थाना प्रभारी द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया जा रहा था।बाद में पीएसी तैनात करने के साथ ही शिवालाकला, चांदपुर थानों से भी फोर्स बुला लिया गया।

  • मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने भारत में 5G टेक्नोलॉजी को लागू करने के खिलाफ मुम्बई हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। जूही चावला ने याचिका में भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय से आम लोगों, तमाम जीव-जंतुओं, वनस्पतियों और पर्यावरण पर 5G टेक्नोलॉजी के लागू किए जाने से पड़ने वाले असर से जुड़े अध्ययन को बारीकी से कराने और ऐसे रिपोर्ट्स के आधार पर भी इसे भारत में लागू करने और नहीं करने को लेकर कोई फैसला करने की अपील की है।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जूही चावला ने कहा, ‘हम तकनीक को लागू किए जाने के खिलाफ नहीं हैं। इसके उलट हम टेक्नोलॉजी की दुनिया से निकलने वाले नए उत्पादों का भरपूर लुत्फ उठाते हैं, जिनमें वायरलेस कम्युनिकेशन भी शामिल है। हालांकि इस तरह के डिवाइजों को इस्तेमाल करने को लेकर हम हमेशा ही असमंजस की स्थिति में रहते हैं, क्योंकि वायरफ्री गैजेट्स और नेटवर्क सेल टावर्स से संबंधित हमारी खुद की रिसर्च और अध्ययन से यह पता चलता है कि इस तरह की रेडिएशन लोगों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा के लिए बेहद हानिकारक है।’ याचिका पर सुनवाई 2 जून को होगी।

  • प्यार को एहसास से मिलवाती “इश्क़ आउट ऑफ़ बजट” की लेखिका प्रियंवदा दीक्षित कभी जीत लिखती है, कभी आगाज़ लिखती है, वो अल्हड़ सी लड़की, खुद की पहचान लिखती है।”

    यह पंक्तियां इलाहाबाद की युवा लेखिका पर सटीक बैठती हैं। काका हाथरसी की ही भूमि ‘हाथरस’ में जन्म और महादेवी वर्मा के शहर ‘इलाहाबाद’ से शिक्षा-दीक्षा प्राप्त की। माता-पिता इलाहाबाद हाई कोर्ट में अधिवक्ता हैं, फिर भी उन्होंने लेखन को चुना। डिप्रेशन, लोगों के ताने, कई बार विफ़ल होने के बाद भी, उन्होंने हार जाने के दर्द से खुद को रोका नहीं बल्कि दर्द को शब्दों में बदल दिया। एक लेख़क बनने का सपना जल्दी ही पूरा हुआ, जब उन्होंने अपनी पहली किताब “तुम्हारी प्रियम”, जिसको भारत के बड़े प्रकाशन “hindyugm” ने प्रकाशित किया। इस पुस्तक में उन्होंने प्यार को अलग ढंग से बताया है। “तुम्हारी प्रियम” ने पाठकों के दिल में अलग जगह बनाई। लोगों से मिलते प्यार ने एक बार कलम फिर उठाने की प्रेरणा दी और इस तरह दूसरी किताब “इश्क; आउट ऑफ़ बजट” से पाठकों के दिल में जल्द ही जगह बनाई ।

    उनके हिसाब से “हार वो सफ़र होता है, जिसका कोई हमसफ़र नहीं बनना चाहता”, लगातार असफ़लता देखने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और ज़िन्दगी में कुछ कर दिखने का जज़्बा रखा। आज शायद इसलिए वो कई सारे लोगों को जीवन में कुछ कर दिखाने का हौसला देती है। जीत जाना बड़ी बात नहीं, पर लगातार हार कर जीतना बड़ी बात है।

    इस मशीनी दुनिया के इश्क से अलग एक ऐसी कहानी जिसमें नज़रे मिलने से ही दिल की धड़कन तेज़ हो जाती थी? क्या शब्दों से अलग और गुत्थम गुत्था होते भावों से अलग भी प्यार की कोई दुनिया है? प्यार असल में है क्या? प्रियंवदा दीक्षित की क़िताबें इन सवालों का जवाब देती हैं।

  • प्रदेश के छह और जिले हुए कोरोना कर्फ्यू मुक्त
    मुरादाबाद, देवरिया, बागपत, प्रयागराज, सोनभद्र में एक्टिव केस 600 से नीचे पहुंचे
    अब सिर्फ यूपी के 14  जिलों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 6 और जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं। बिजनौर, मुरादाबाद, देवरिया, बागपत, प्रयागराज, सोनभद्र जिलों में कुल एक्टिव केस 600 से नीचे आ गए हैं। इन सभी जिलों में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। अब आंशिक कोरोना कर्फ्यू सिर्फ यूपी के 14  जिलों में ही रहेगा।
    इससे पहले रविवार को योगी सरकार की जारी नई गाइडलाइन में 55 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई थी। गाइडलाइन में कहा गया कि 1 जून से यूपी के 600 केस से नीचे वाले जिलों में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढ़ील दी जाएगी। शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी के साथ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। 

    इन्हें मिलेगी छूट
    गाइडलाइन के अनुसार सब्जी मंडी पहले की तरह खुली रहेंगी। रेस्टोरेंट्स को केवल होम डिलीवरी की अनुमति दी जाएगी। धर्म स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थल पर पांच से अधिक श्रद्धालु को अनुमति नहीं मिलेगी। अंडे मांस और मछली की दुकानों को पर्याप्त साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए बंद स्थान या ढ़के होने पर खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में गेहूं क्रय केन्द्र और राशन की दुकानें खुली रहेंगी। कोचिंग संस्थान, सिनेमा, जिम स्वीमिंग पूल क्लब एवं शॉपिंग मॉल पूरी तरह बंद रहेंगे।

    यहां कर्फ्यू बरकरार
    गाइडलाइन के अनुसार मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, लखीमपुर खीरी , जौनपुर, गाजीपुर जिलों में एक दिन पहले 600 से अधिक केस मिले हैं। इनमें से कुछ जिले ऐसे हैं, जहां पर दो हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। इसके चलते इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू को बरकरार रखा गया है।
    ————–

  • हमारे देश में “संघी” (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता को “संघी” कहा जाता है) और “भंगी” (महृषि वाल्मीकि के अनुयायी). ये दो शब्द ऐसे हैं, जिन्हें कुछ लोग बहुत घृणा से लेते हैं और उनके कार्य को घृणित समझते हैं। …जबकि सच्चाई यह है कि “संघी” और “भंगी” दोनों ही गंदगी को साफ़ करने का महान कार्य करते हैं। एक ओर जहां “संघी” देश और समाज में फैली गंदगी को दूर करने का राष्ट्रवादी कार्य करते हैं, वहीं दूसरी ओर भंगी (मेहतर, सफाई कर्मचारी) घरों और सड़कों की सफाई करने का महान कार्य करते हैं। अगर “संघी” सफाई का कार्य छोड़ दें तो लोग मानसिक बीमारियों से ग्रसित हो जाएंगे और यदि “भंगी” अपना कार्य छोड़ दें, तो लोग शारीरिक बीमारियों से ग्रसित हो जाएंगे और देशभर में महामारियां फैल जाएंगी। इसलिए दोनों ही का कार्य राष्ट्रहित, समाजहित और मानवता के हित में माना जायेगा। केवल शारीरिक सफ़ाई से ही आप स्वच्छ नहीं हो जाते बल्कि स्वच्छता के लिए मानसिक रूप से भी आपको स्वस्थ और स्वच्छ होना पड़ता है। मानसिक रूप से कुंठित और गन्दा व्यक्ति पूरे देश और समाज के लिए अभिशाप होता है। संघ का मुख्य कार्य जनमानस में घृणा, वैमनस्य, द्वेष, हीनभावना, राष्ट्रविरोधी विचारधाराओं, कुसंस्कार और कुप्रथाओं को दूर कर आपस में प्रेम, शांति और सद्भावना को स्थापित करना है। “संघी” सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को पुष्पित-पल्लवित करता है। भारतीय संस्कृति, संस्कार, परपंराओं, तीज-त्यौहार, प्रथाओं, महापुरुषों की विचारधाराओं और भाषा को जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करता है। संघी और भंगी दोनों ही सच्चे राष्ट्रवाद का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। उनके कार्य सच्चे राष्ट्रवाद का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। शायद इसीलिए हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सफाई कर्मचारियों के पांव पखारे थे, यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मोदी जी एक लंबे समय तक संघ से जुड़े रहे हैं। यह विडंबना ही है कि हम आज तक संघी और भंगी की महत्ता को नहीं समझ पाए और उन्हें अछूत समझते रहे। अब समय आ गया है कि प्रत्येक भारतीय को संघी और भंगी को गले लगाकर उनके महान कार्यों के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहिए। तभी हम एक स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना को।साकार कर पाने में सक्षम हो पाएंगे।

    विशेष- इस लेख का उद्देश्य किसी भी जाति/धर्म/सम्प्रदाय की भावनाओं को आहत करना कदापि नहीं है। न ही जातिसूचक शब्दों को अपमानित करना ही हमारा उद्देश्य है। यदि हमारे इस लेख से किसी व्यक्ति/समाज को ठेस पहुंची हो हम ह्रदय से क्षमाप्रार्थी हैं। 🖋️ मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री” समाचार सम्पादक- उगता भारत हिंदी समाचार- (नोएडा से प्रकाशित एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र)

  • रसोई में लगने वाला सरसों के तेल का तड़का महंगा हो गया

    hj

    लखनऊ। रसोई में लगने वाला सरसों के तेल का तड़का महंगा हो गया है। सरसों के दाम करीब सात हजार रुपये प्रति क्विटल पहुंच गए हैं जिससे 190 रुपये प्रति लीटर तेल बिक रहा है। सतना व कानपुर की मंडी से माल न मिलने के कारण तेल की मंहगाई आसमान छू रही है।

    ऐसे में बाहर की मंडियों से माल नहीं मिल रहा। जिससे बाजार में कई चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। मंहगाई का सबसे ज्यादा बोझ सरसों के तेल पर पड़ा है। मध्यप्रदेश के सतना व कानपुर मंडी से सरसों तेल न आने के कारण दाम में अचानक तेजी आ गई है। एक माह के अंदर प्रति क्विटल डेढ़ हजार से अधिक कीमत बढ़ गई है। लगातार सरसों के तेल की कीमतें बढ़ने से मध्यम वर्गीय घरों की रसोई में दाल, साग, भाजी में लगने वाला छौंका महंगा हो गया है। अप्रैल में सरसों की कीमत प्रति क्विंटल 5200 रुपए थी, जो मई में 6800 से 7000 रुपए तक हो गई है। सरसों तेल के व्यवसायी श्यामू चौरसिया का कहना है कि सरसों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने के चलते 190 रुपए प्रति किलो तेल की बिक्री हो रही है, जबकि बीते वर्ष इसकी कीमत 120 रुपए प्रति किलो ही थी।

    फसल में नहीं घटे दाम, और मंहगा हो सकता है तेल

    मार्च-अप्रैल के मध्य किसान इसकी मड़ाई कर बाजार में बेचते हैं। देखा जाए तो यही बिक्री का समय है। मंडी से लेकर फुटकर दुकानदारों के यहां किसान बिक्री कर भी रहे हैं। लोगों का कहना है कि फसल की आवक का समय है, जब अभी तेल व सरसों के दाम इतने महंगे हैं तो आगे महंगाई और बढ़ सकती है।

    कोरोना काल में हमें महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। सरसों तेल किचन के लिए सबसे आवश्यक है, वह भी महंगा हो गया है। -आशा पांडेय, गृहणी

    मंहगाई में किचन का बजट संभालना मुश्किल हो गया है। बहुत संभाल कर किसी प्रकार घर परिवार चला रहे हैं। -महिमा मिश्रा, गृहणी

    व्यवसायियों के पास महंगे दाम पर सरसों मिल रहा है, जिससे सरसों तेल की कीमत में तेजी आ रही है। सरकार को आवश्यक कदम उठाना चाहिए। कानपुर समेत अन्य मंडियों से खरीदारी न होने के चलते कीमतों में तेजी है। –मुन्ना चौरसिया, तेल व्यापारी

  • लखनऊ। कोरोना वायरस देखते हुए भले ही ब्लाक प्रमुख का चुनाव आगे बढ़ा दिया गया हो परंतु इलाके में राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर है। दावेदार व उनके समर्थक जीत के लिए गुणा गणित बैठाने में जुटे हुए हैं युवा महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपमाला ने ब्लाक प्रमुख पद के लिए दावेदारी ठोक दी है।

    राजनीतिक परिवार में व्याही बीडीसी सदस्य की सास भी प्रधान चुनी गई है। हौसलों से लबरेज दावेदार को स्थानीय भाजपा नेताओं सहित संभ्रांत लोगों का समर्थन मिलता देखा जा रहा है क्षेत्र के ढकवा गांव की रहने वाली 26 वर्षीय स्नातक दीपमाला पत्नी मनोज कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भानपुर के बीडीसी वार्ड से सदस्य के रूप में अपनी जीत दर्ज कराई है।

    जानकारी के मुताबिक दीपमाला का परिवार भाजपा सांसद कौशल किशोर के काफी करीबी रहा है। इसके साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मिल रहे समर्थन के चलते दीपमाला का उत्साह अपने चरम पर है।

    दीपमाला का दावा है कि आने वाले समय में भाजपा द्वारा ब्लाक प्रमुख के पद के लिए उनके नाम पर मुहर लगाई जा सकती है। यदि ऐसा होता है तो केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार होने के कारण उनकी जीत की संभावना बढ़ जाएगी । इसलिए दीपमाला ने भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए अपना आवेदन किया है। अधिकांश निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य व स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने भी दीपमाला के समर्थन में अपनी कमर कस लिया है दीपमाला को चुनाव लड़ाने के लिए भाजपा के स्थानीय नेता योगेंद्र सिंह, राजेंद्र लहरी विद्यालय प्रबंधक महासंघ अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, सत्येंद्र सिंह राजीव सिंह, गोला सिंह,आदि दर्जनों रसूखदार संभ्रांत लोग भी दीपमाला को जिताने के लिए कमर कस चुके हैं।

  • लखनऊ। अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद शासन अवैध शराब बनाने वालों के ऊपर कार्रवाई को लेकर सख्त हो गया है।

    मलिहाबाद उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर क्षेत्र में चल रहे शराब के सभी ठेकों का औचक निरीक्षण करते हुए सभी के लाइसेंस देखें तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक ठेकों से शराब के उपयुक्त नमूनों को जांच के लिए भेजा गया। इसके साथ ही रजिस्टर्ड सेल्समैन को ही बैठने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी शराब खरीदने वाला, खरीदने के बाद ठेके के आसपास बैठकर शराब न पीये अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    मलिहाबाद उप जिलाअधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के सभी गांव में अभियान चलाकर सभी शराब के ठेकों का निरीक्षण किया गया तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी शराब के ठेकों को आवश्यक दिशा निर्देश पालन करने को कहा गया है और उसके साथी प्रशासन अवैध शराब की भट्टी चलाने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं यदि इस प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं लखनऊ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार के दिशा निर्देशन में अवैध शराब बनाने को लेकर मलिहाबाद पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है ।

  • शिक्षकों के वेतन कटौती का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने किया विरोध

    ▪️दिवंगत शिक्षकों को कोरोना योद्धा मानते हुए न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मुआवजा देने की मांग

    ▪️माँग न माने जाने पर दी आंदोलन की चेतावनी

    लखनऊ। प्रदेश के अधिकांश शिक्षक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निजस्वार्थ लिए गए एक दिन की वेतन कटौती के निर्णय के पक्ष में नहीं हैं। शिक्षकों ने इस संबंध में फेसबुक, ट्वीटर व व्हाट्सअप्प आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुलकर विरोध दर्ज कराया।
    दूसरी तरफ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश प्राथमिक संवर्ग ने भी उक्त संगठन द्वारा बिना शिक्षकों की मनोदशा जाने ही वेतन कटौती के निर्णय का विरोध व आलोचना की है।
    राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश प्राथमिक संवर्ग की वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता व राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ओमपाल सिंह के संरक्षण में हुई। प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि उनका संगठन बेसिक के शिक्षकों का शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन है और ऐसे किसी भी निर्णय से पूर्णतया असहमत है।
    प्रदेशीय महामंत्री प्राथमिक संवर्ग भगवती सिंह ने बताया कि उनके संगठन द्वारा इस संबंध में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को पत्र भेजकर बताया गया है कि उक्त संगठन द्वारा एक दिन की वेतन कटौती के सम्बन्ध में ना तो अपनी सदस्यता सूची भेजी है और ना ही प्रदेश के लाखों शिक्षकों से सहमति लेने का प्रयास किया गया है।
    कार्यकारी अध्यक्ष मातादीन द्विवेदी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व 3 बनाम 1488/1621 का संघर्ष हम सभी शिक्षक संगठन कर रहे थे, जिसमें लाखों शिक्षक पूरे उत्साह के साथ हम सबके साथ खड़े थे। इसके परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री ने खुद कालकवलित 1488 चुनाव ड्यूटी में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को लाभ दिलाने की घोषणा की। वर्तमान में शिक्षक और शासन के बीच हितों को लेकर एक मनोवैज्ञानिक संघर्ष चल रहा है, जिसे चारण पाठ करने वाले उक्त शिक्षक संगठन ने कमजोर करने का कार्य किया है तथा शहीद शिक्षको के परिवार को ही नहीं शहीद शिक्षकों की आत्मा को भी दु:खी किया है। बहुसंख्य शिक्षक ऐसे पत्र को शिक्षक हितैषी न मानकर शासन के प्रति चरण वंदन व चापलूसी मानते हैं।
    संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह ने कहा कि उनके संगठन का स्पष्ट मानना है कि चुनाव में प्रशिक्षण, मतदान ड्यूटी, मतगणना में प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षकों को कोरोना योद्धा मानते हुए मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप 50 लाख की राशि अथवा उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित धनराशि प्रदान कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर हम संघर्ष करेंगे तथा उन सभी शिक्षकों को जिन्होंने चुनाव ड्यूटी में प्रतिभाग नहीं किया परंतु कोरोना के कारण दिवंगत हुए हैं, उनकी सहायता के लिए जनपद स्तर पर शिक्षकों की सहमति के आधार पर एक योजना बनाकर सहयोग किया जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश से जुड़े शिक्षक वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपने वेतन से किसी भी प्रकार की कटौती कदापि नहीं कराएंगे। अन्यथा की स्थिति में संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा।
    प्रदेशीय मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उक्त पत्र की प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही हेतु बेसिक शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा व महानिदेशक स्कूली शिक्षा को भी भेजी गयी है।
    प्रदेशीय संरक्षक गोविन्द तिवारी, कोषाध्यक्ष पवन शंकर दीक्षित, प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्रा, मंत्री कामतानाथ, मंत्री शशांक पाण्डेय, आदित्य शुक्ला, अर्चना भास्कर, लखनऊ मण्डल अध्यक्ष महेश मिश्रा व कार्यकारी अध्यक्षा रीना त्रिपाठी सहित कई पदाधिकारियों ने दिवंगत शिक्षकों की सहायता के लिए एक दिन का वेतन काटने की जगह सरकार से शीघ्र मुआवजे की मांग पर जोर देने की बात कही।

  • हिंदी पत्रकारिता दिवस पर.. आज हिंदी पत्रकारिता दिवस है. इस दिवस के जनक हैं पत्रकार शिरोमणि पंडित जुगल किशोर सुकुल. आज ही के दिन सुकुल जी ने उदंत मार्तंड नाम का हिंदी का पहला अखबार कोलकाता से 1826 में प्रकाशित किया था. उनके नाम पर हिंदी पत्रकारिता के लिए हिंदी पत्रकारिता द्वारा कई कसमें खाई जाती है. रस्में निभाई जाती है, बस नाम के लिए काम” के लिए नहीं. दुर्भाग्य देखिए! जिस देश में सैकड़ों सरकारी और निजी पत्रकारिता का प्रशिक्षण देने वाले संस्थान खुल गए हो, जिस देश में 40,000 से ज्यादा पत्र पत्रिकाएं हिंदी में निकलती हो, लाखों लाख लोग हिंदी पत्रकारिता करते हो, करोड़ों करोड़ों लोग हिंदी पत्रकारिता का लाभ उठाते हो, उस देश में पत्रकारिता के इस पुरोधा के नाम पर न कोई भवन है. न कोई सम्मान है. न सरकारी रिकॉर्ड में कोई उल्लेख.. इतनी उपेक्षा के बाद भी इस पुरोधा के नाम एक परंपरा है. छोटा-बड़ा हर पत्रकार दिनविशेष ही सही उनकी स्मृतियों को सहेज लेता है बावजूद इसके कि उनका पूर्ण विवरण कहीं मिलता नहीं. धन्यवाद का पात्र है देश का प्रमुख हिंदी दैनिक दैनिक जागरण. “दैनिक जागरण” ने आज सुकुल जी को याद करते हुए बहुत ही शोध परक लेख अपने सभी संस्करण में प्रकाशित किया है।( रिपोर्ट देखें और पढ़ें भी).

    हमें इस बात का संतोष है कि जागरण के खोजकर्ता पत्रकारों की टीम के सदस्यों ने उनके बाबत जानकारी जुटाने की कोशिशों को हम तभी पहुंचाया था. यह अलग बात है कि हमारे पास भी कोई ठोस जानकारी नहीं थी. हम भी उन्हीं वंशज की तरह साबित हुए जैसे अन्य तमाम.. जागरण की यह खोज ही बताती है कि सुकुल जी कानपुर के नहीं मूल रूप से बैसवारा (उन्नाव-रायबरेली जनपद के क्षेत्र विशेष को मिलाकर पुकारा जाने वाला एक भौगोलिक क्षेत्र) के भाटन खेड़ा गांव के ही रहने वाले थे और यहां से वह कानपुर और गए कोलकाता गए. हम इसे अपना सौभाग्य ही मानेंगे कि यही बैसवारा हमारी जन्मभूमि है और कर्मभूमि भी. यह भी कि हम हिंदी पत्रकारिता से ही अपना पेट भर रहे हैं और परिवार भी पाल रहे.. पत्रकारिता के अपने इस पूर्वज की स्मृतियों को प्रणाम करते हुए आज हमारा संकल्प बस इतना ही है कि बताए गए गांव में, बताई गई जगह, पर बताई गई देहरी पर माथा टेक कर उस प्रतापी मिट्टी को माथे से इसी महीने जाकर लगाएंगे जरूर. पत्रकारिता के और साथी साथ चलने को तैयार होंगे के साधन हमारा. हां! बताएंगे भी, इसी माध्यम से बता ना पाए तो आप हमें लानत भेजना ना भूलिएगा! आज के इस पुण्य दिवस पर बस इतना ही! बाकी कोई बात नहीं..

    ◇ गौरव अवस्थी, उन्नाव/रायबरेली

  • सपा, रालोद, आजाद समाज पार्टी और भाकियू से संयुक्त उम्मीदवार घोषित! चरनजीत कौर के नाम पर बवाल!

    बिजनौर। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के खिलाफ एकजुट विपक्षी पार्टियों की एकता तार तार हो गई है। सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन द्वारा चरणजीत कौर पत्नी सरदार मनदीप सिंह के नाम की घोषणा के साथ ही समर्थक दलों के बगावती तेवर सामने आए हैं। जहां एक ओर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नसरीन सैफी ने सर्वाधिक वोट हासिल करने का दावा करते हुए चरणजीत कौर का नाम मानने से साफ इंकार कर दिया, तो वहीं भाकियू जिलाध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने सपा जिलाध्यक्ष पर धन लेकर टिकट बांटने का आरोप मढ़ दिया है।

    भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए सपा, रालोद, आजाद समाज पार्टी और भाकियू ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर अपना उम्मीदवार घोषित किया था। सपा जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन ने बिजनौर निवासी सरदार मनदीप सिंह की पत्नी चरनजीत कौर को उम्मीदवार घोषित करते हुए बताया कि जिले की जनता ने बीजेपी को हराया और विपक्ष के सदस्य अधिक जिताए हैं। सपा, रालोद, असपा व भाकियू मिलकर अपना जिला पंचायत अध्यक्ष जिताएंगे। उन्होंने कहा कि सपा, रालोद और आजाद समाज पार्टी का कोई भी सदस्य बिकेगा नहीं। हम धनबल पर नहीं, कानून पर विश्वास रखते हैं। बीजेपी ख्वाब देख रही है लेकिन बीजेपी का जिला पंचायत अध्यक्ष नहीं बनेगा। हमारे गठबंधन ने बीजेपी को हराने के लिए तैयारी कर ली है। जनपद में हमारा जिला अध्यक्ष बनना तय है।

    दूसरी ओर चरनजीत कौर के नाम पर बगावत भी शुरू हो गई। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नसरीन सैफी ने सर्वाधिक वोट हासिल करने का दावा करते हुए हाइकमान से बात किए बिना उन्हें प्रत्याशी मानने से साफ इंकार कर दिया तो वहीं सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में भाकियू नेता दिगंबर सिंह ने सपा जिलाध्यक्ष पर धन लेकर टिकट बांटने का आरोप लगा दिया।

    गौरतलब है कि बिजनौर जनपद में सपा, रालोद और भारतीय किसान यूनियन ने संयुक्त रूप से जिला पंचायत चुनाव लड़ा। 56 जिला पंचायत सीटों पर हुए चुनाव में सपा ने शानदार प्रदर्शन किया। सपा के 20 प्रत्याशी जीते तो वहीं गठबंधन में शामिल रालोद के चार और भाकियू के दो प्रत्याशी भी जीते। सपा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नसरीन सैफी, रफी अंसारी समेत कई सदस्य प्रत्याशी बनने के दावेदार थे। बताया जा रहा है कि सपा ने हाईकमान को सात दावेदारों के नाम भेजे थे। हाईकमान ने चरणजीत कौर के नाम पर मुहर लगाई।

    हालांकि अभी अध्यक्ष पद के लिए भाजपा और निर्दलियों के नाम सामने आने बाकी हैं। पूर्व विधायक शाहनवाज राना भी अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने के लिए पूरे जोड़तोड़ करने में लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक भाकियू के सदस्यों पर भी उनकी नजर है। इसके अलावा अन्य सदस्यों को भी वे अपने पाले में करने के लिए जोड़तोड़ करने में जुटे हैं। वहीं भाजपा से दावेदार की घोषणा आज रविवार को संभव है।

  • नई दिल्ली। केंद्र ने देश के 13 जिलों में रह रहे अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का फैसला किया है। इसके लिए इन लोगों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस गैजेट में गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा और पंजाब के 13 जिलों में रह रहे हिंदू, सिख, जैन और बौद्धों जैसे गैर मुस्लिमों से नागरिकता के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

    जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने नागरिकता कानून-1955 और उसके तहत 2009 में बनाए गए नियमों के अंतर्गत इस निर्देश के तत्काल क्रियान्वयन के लिए अधिसूचना जारी की है। विदित हो कि केंद्र सरकार ने 2019 में अमल में आए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के तहत अभी नियम-कायदे तय नहीं किए हैं। इस कानून का देश के कई हिस्सों में जबरदस्त विरोध हुआ था। केंद्र सरकार ने 28 मई को यह आवेदन मंगवाने शुरू किए हैं। 

    प्रवासी अपने आप भारतीय नागरिक नहीं बन जाएंगे : गृह मंत्रालय सूत्र Migrants  will not automatically become Indian citizens: Home Ministry sources

    गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि नागरिकता कानून-1955 की धारा-16 में दिए गए अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए केंद्र सरकार ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को धारा-5 के तहत भारतीय नागरिक के तौर पर पंजीकृत करने या धारा-6 के अंतर्गत भारतीय नागरिकता का प्रमाणपत्र देने का फैसला किया है। मोरबी, राजकोट, पाटन, वडोडरा (गुजरात), दुर्ग और बलोदाबाजार (छत्तीसगढ़), जालौर, उदयपुर, पाली, बाड़मेर, सिरोही (राजस्थान), फरीदाबाद (हरियाणा) तथा जालंधर (पंजाब) में रह रहे पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश के गैर-मुस्लिम इसके तहत भारतीय नागरिकता के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं।

    गौरतलब है कि 2019 में CAA कानून बनाया गया था, तो देश के विभिन्न हिस्सों में इसके खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे। यहां तक कि इन विरोधों के मद्देनजर 2020 की शुरुआत में राजधानी दिल्ली में दंगे भी हुए थे। इसके बाद ही यह कानून अभी तक ठंडे बस्ते में है। सीएए के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न के शिकार उन हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है, जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ गए थे।

    गृह मंत्रालय ने कहा कि शरणार्थियों के आवेदन का सत्यापन राज्य के सचिव या जिले के डीएम द्वारा किया जा सकेगा। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल होंगे। इसके अलावा डीएम या राज्य के गृह सचिव केंद्र के नियमों के अनुसार एक ऑनलाइन और लिखित रजिस्टर बनाएंगे, जिसमें भारत के नागरिक के रूप में शरणार्थियों के पंजीकरण की जानकारी होगी। इसकी एक प्रति सात दिन के अंदर केंद्र सरकार को भेजनी होगी।

  • गोरखपुर। ब्लैक फंगस के मामले बढ़ने के साथ ही अब इसके इलाज व रोकथाम की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। आयुर्वेद विभाग ने भी इस दिशा में पहल शुरू कर दी है। आयुष मंत्रालय में गाइडलाइन जारी कर ब्लैक फंगस की रोकथाम का उपाय बताया है। उसने आयुर्वेद की तीन दवाओं के सेवन के साथ ही खान-पान व परहेज पर भी जोर दिया है।

    आयुर्वेद विभाग में दवाएं उपलब्ध, खान-पान व परहेज पर भी जोर

    गोरखपुर के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डा. प्रकाश चंद्र ने बताया कि मंत्रालय ने संशमनी वटी, निशामालकी वटी व सुदर्शन घनवटी (सभी पांच-पांच सौ एमजी) सुबह व रात में लेने का निर्देश दिया है। संशमनी वटी व निशामालकी वटी सुबह व रात में एक-एक गोली तथा सुदर्शन घनवटी सुबह एक व रात में दो गोली लेने को कहा है। यह दवा सभी पोस्ट कोविड मरीजों व जिन्होंने तीन सप्ताह से अधिक स्टेरायड का प्रयोग किया है, उन्हें लेना जरूरी है। इससे ब्लैक फंगस की रोकथाम में मदद मिलेगी।

    यह भी करें

    गुनगुना गर्म पानी पीयें।

    आसानी से हजम होने वाला भोजन करें।

    ताजा, हल्का गर्म भोजन करें।

    अंगूर, अनार, खजूर, संतरा, पपीता व अमरूद का सेवन करें।

    घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर लगा लें।

    हवादार कमरे में रहें।

    दिन में दो बार भाप अवश्य लें।

    ब्लड शुगर की निगरानी रोज करते रहें।

    इनसे करें परहेज

    फ्रीज में रखा खाना या कोई सामान न खाएं।

    ठंडा पानी न पीयें।

    बेकरी व फास्ट फूड का सेवन न करें।

    दही का सेवन न करें।

    एसी या कूलर की ठंडी हवा में न बैठें।

    विभाग में ये तीनों दवाएं उपलब्ध हैं। सभी चिकित्सकों व फार्मासिस्टों को गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिय गया है। पोस्ट कोविड मरीजों को दवाएं दी जा रही हैं। – डा. प्रकाश चंद्र, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी।

    ब्लैक फंगस के दो मरीजोें का हुआ आपरेशन

    पहली बार बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में ब्लैक फंगस के दो मरीजों का आपरेशन किया गया। आपरेशन के बाद दोनों मरीजों के संक्रमित अंग में एंफोटोरिसीन-बी का इंजेक्शन लगाया गया। नेत्र रोग तथा नाक, कान, गला रोग विभाग की टीम ने मिलकर आपरेशन किया। प्राचार्य डा. गणेश कुमार ने बताया कि दोनों मरीजों की हालत में सुधार है। 55 वर्षीय होम्योपैथिक चिकित्सक में फंगस का संक्रमण नाक से होते हुए आंख तक पहुंच गया था। उनका बड़ा आपरेशन करना पड़ा। एक महिला मरीज का छोटा आपरेशन करने से काम चल गया। इसके पहले उनका आपरेशन एक बार महराजगंज में हो चुका था।

  • 15 हजारी तीन बदमाशों को पुलिस ने भेजा जेल

    बिजनौर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्योहारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के नल तिराहा ठाकुरद्वारा रोड से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों अंकित कुमार पुत्र प्रेम सिंह, बबलू पुत्र बुध सिंह निवासीगण ग्राम सिपाहियोंवाला थाना स्योहारा तथा सुदेश पुत्र जगदीश निवासी ग्राम रिफाकतपुर थाना अफ़ज़लगढ़ जिला बिजनौर पर 15 हज़ार रु के ईनाम घोषित थे।

    इसके अतिरिक्त दहेज हत्या में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त वीरेंद्र पुत्र जीराज निवासी ग्राम ज्योतिहिमा थाना स्योहारा जिला बिजनौर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ की अगुवाई में गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल पुरुषोत्तम यादव, कॉन्स्टेबल अमित सहगल, अजय ठाकुर, नितिन कुमार, दीपक पुंडीर, प्रदीप कुमार शामिल रहे।

  • “बिजनौर पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा मेरठ का 50 हज़ार का इनामी कुख्यात बदमाश विवेक विक्कू”

    बिजनौर। स्वॉट व सर्विलांस टीम ने गांव धौकलपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के 50 हजार के इनामी विवेक को दबोचा लिया है।
    जानकारी के अनुसार गांव धौकलपुर में रंजिश को लेकर नौ मई को शिक्षक धीर सिंह और उसके भतीजे अंकुर की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। दोनों जंगल से ट्रैक्टर-ट्रॉली में भूसा लेकर आ रहे थे। कार में सवार लोगों ने घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में गांव के ही अनुज, उसके भाई नितिन, कृष्णा, गांव कंभौर निवासी देंवेंद्र और गांव रावणपुर निवासी ललित और अमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस की जांच के दौरान ललित और अमित निर्दोष पाए गए। पुलिस ने 20 मई को मुजफ्फरनगर जिले के गांव धीराहेडी निवासी आकाश राठी, टिंक्वल, स्योहारा थाने के गांव राना नंगला निवासी सुमित, गांव धौकलपुर निवासी कृष्णा को दबोचा था। पकड़े गए आरोपियों ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। पुलिस को बताया कि इस मामले में फरार 50 हजार के इनामी अनुज, मेरठ जनपद के गांव टिटौली निवासी विवेक व पकड़े गए उन तीनों ने इस घटना को अंजाम दिया है। अनुज अपनी पत्नी लवली के साथ फरार है। विवेक पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
    सर्विलांस और स्वॉट टीम ने 50 हजार के इनामी विवेक को इस दोहरे हत्याकांड में दबोच लिया है। वह मथुरा में छिपा था। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने विवेक के पकड़े जाने की पुष्टि की है।

  • मुजफ्फरनगर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारित मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “नेशनल एक्शन प्लान फार-सीनियर सिटीजन (NAPSrC) के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों के जीवन-यापन / निर्वहन से सम्बन्धित शिकायतों इत्यादि के लिये एक एकीकृत टोल फ्री ऐल्डर हेल्प लाईन नम्बर 14567 स्थापित की गयी है।

    इस हेल्पलाईन पर जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ नागरिक अपनी वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित वृद्धजनों हेतु वृद्धाश्रम संबंधी जानकारी, चिकित्सा, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये टीका लगवाना, राशनकार्ड, पुलिस सुरक्षा, वरिष्ट नागरिकों के सगे पुत्र-पुत्रों द्वारा भरण पोषण संबंधी व्यवस्था कराना एवं सम्पत्ति की सुरक्षा एवं सहयोग कराना, आदि समस्याओं हेतु जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    (अव) जिला समाज कल्याण अधिकारी मुजफ्फरनगर ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर हेतु फील्ड रिस्पांस आफिसर, श्री रोहित कुमार को नियुक्त किया गया है। इनका मोबाईल नम्बर 8755879644 है।

  • लखनऊ। राजधानी से सटी मलिहाबाद नगर पंचायत के कार्यों की हमेशा सराहना होती रहती है। कोरोना काल में दवाओं के छिड़काव से लेकर शुद्ध पेयजल की पूरी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई जा रही है।

    इसी क्रम में ओवर हेड टैंकों को वैज्ञानिक विधि से साफ कराया गया व डिस इंफेक्शन भी किया गया।
    नगर पंचायत मलिहाबाद में कोरोना काल में जहां कोविड-19 से बचाव के क्रम में मिले निर्देशों के क्रम में गली कूचों नालियों की साफ सफाई व वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन क्रमानुसार चलता रहता है, वहीं नगर पंचायत को स्वच्छ व कीटाणु रहित पेयजल की आपूर्ति करने के लिए बनी ओवर हेड टैंकों को नगर पंचायत अध्यक्ष असमत आरा खान ने प्राथमिकता से सफाई कराने व ईओ को खुद निगरानी करने के निर्देश के बाद वैज्ञानिक तरीके से साफ कराया।

    अधिशाषी अधिकारी प्रेम नारायण ने बताया कि जारी निर्देशों के क्रम में इस वर्ष भी शुद्ध पेयजल के लिए बने दो ओवर हेड टैंकों की सफाई वैज्ञानिक विधि से कराई गई साफ सफाई का कार्य अत्याधुनिक मशीनों व कुशल कारीगरों द्वारा कराया गया।

    टैंक में कीटाणुनाशक के क्रमवार कई कोट किए गए सबसे अंत मे टैंक में किसी प्रकार के संक्रमण को समाप्त करने के लिए अल्ट्रावायलेट लैम्पों के द्वारा डिसइंफेक्शन किया गया।

  • कोविड टीकाकरण के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस भी करेंगे रजिस्ट्रेशन व एप्वाइनमेंट – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

    प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गोराईं शाखा डाकघर में आरम्भ हुई सेवा, शीघ्र ही 300 अन्य शाखा डाकघरों में भी होगी शुरुआत

    लखनऊ। कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव हेतु टीकाकरण बेहद जरुरी है। पर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोगों के पास स्मार्ट फोन न होने के कारण वे टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन व अप्वाइंटमेंट नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे में डाक विभाग अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शाखा डाकघरों के माध्यम से लोगों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा, जहाँ पर पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर खोले जायेंगे। इसके लिए डाकघरों का चयन और उनके प्रशिक्षण की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी।

    वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि शाखा डाकघरों में टीकाकरण के लिए पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की कवायद आरम्भ हो गई है। ये मोबाइल एप के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन और एप्वाइनमेंट का कार्य को-विन एप्लिकेशन के माध्यम से करेंगे, जिसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा। लोगों को निर्धारित फोटो आईडी और मोबाइल के साथ शाखा डाकघर पहुँचना होगा, जहाँ पर ओटीपी के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मॉडल ब्लॉक के तौर पर विकसित किये जा रहे सेवापुरी ब्लॉक में मिर्जामुराद उप डाकघर के अधीन गोराईं शाखा डाकघर में वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन व एप्वाइनमेंट का शुभारम्भ कर दिया गया है, जहाँ 25 से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा भी लिया है।

    पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव यादव ने बताया कि शीघ्र ही वाराणसी परिक्षेत्र के 300 अन्य शाखा डाकघरों में भी इसे आरम्भ किया जायेगा। इसमें वाराणसी के 73, चंदौली के 26, भदोही के 21, जौनपुर के 60, गाजीपुर के 60 और बलिया के 60 शाखा डाकघर शामिल हैं। इसके बाद अगले फेज में 475 और भी शाखा डाकघरों में इसे आरम्भ करने की योजना है।

  • लखनऊ। वैश्विक माहमारी कोरोना के अंतर्गत विकास खंड मलिहाबाद में अभियान चलाकर गांवों की साफ सफाई सुनिश्चित करने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही निगरानी समिति की देखरेख में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
    गांवों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों के नेतृत्व में गठित निगरानी समितियों की बैठक कर ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए कोविड मरीजों को चिन्हित करना और टेस्टिंग करवाने के साथ ही दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को विकासखंड के दर्जनों गांव में सैकड़ों टेस्ट किए गए। ग्राम पंचायत साहिलामऊ, बेलगढा, कहला, दिलवार नगर, कसमण्डी खुर्द, अल्लुपुर, तरौना, खड़ौहा, भतोइया सहित दर्जनों गांवों में अभियान चलाकर साफ सफाई करने के साथ ही सेनेटाइजेशन करवाया गया।

    साहिलामऊ गांव के पंचायत सचिव संदीप कश्यप सेनेटाइजेशन के साथ लगातार गांव की निगरानी समिति के साथ जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं।बीडीओ डॉ. संस्कृता मिश्रा ने बताया कि क्रमवार पूरे विकासखंड की ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन निरंतर जारी है। निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन और वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

  • जमीन पर मिट्टी डालने को लेकर खूनी संघर्ष में किशोर की हत्या। नूरपुर के रहटा बिल्लौच की वारदात। कुरैशी बिरादरी के चचेरे तहेरे भाईयों का मामला।

    बिजनौर। नूरपुर क्षेत्र के गांव रहटा बिल्लौच में मुस्लिम समाज के कुरैशी बिरादरी के चचेरे तहेरे भाईयों में जमीन पर मिट्टी डालने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान किशोर की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।बताया जा रहा है कि रहटा बिल्लौच में राशिद अपने परिवार के साथ रहता है।

    बुधवार रात राशिद और शावेज में घर के बाहर मिट्टी डालने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। दोनों परिवार के लोगों में खूनी संघर्ष हुआ और जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान 13 वर्षीय राशिद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अन्य लोगों को भी गंभीर चोट आई। गांव में तनाव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान राशिद ने दम तोड़ दिया।

    पुलिस पीएसी तैनात, गांव बना छावनी- खूनी संघर्ष की खबर मिलते ही गांव मे नूरपुर थाना निरीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। हालात को नाजुक देखते हुए उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई। चांदपुर क्षेत्राधिकारी सीओ शुभ सूचित तीन थानों की पुलिस व एक पीएससी को बुलाया गया। मौके पर भारी पुलिस बल पीएसी को तैनात किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी पक्ष की ओर से लोगों दो की गिरफ्तारी की गई है, जल्दी ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। 
    दोनों पक्षों में चला आ रहा है विवाद-ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ही जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में काफी दिनों से कहासुनी हो रही थी। जब पीडि़त परिवार ने अपनी जमीन पर थोड़ी सी मिट्टी डालने की कोशिश की तो दबंगता दिखाते हुए रजा कुरैशी के पुत्रों ने धारदार हथियार लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें एक किशोर की धारदार हत्या लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर गांव में सनसनी फैल गई। क्षेत्र के लोगों में भी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। मौके पर भारी पुलिस बल गांव में तैनात है। गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। पुलिस ने नाबालिग की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  पोस्टमार्टम होने के बाद मोहम्मद राशिद की लाश जैसे ही गांव में आई, माता पिता और परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस की उपस्थिति में गमगीन माहौल में शव को गांव के ही कब्रिस्तान में दफन किया गया।

    दो आरोपी गिरफ्तार- इस मामले में पुलिस ने सावेज पुत्र रजा, आरिफ पुत्र मसीउल्ला, रजा पुत्र मसीउल्ला और गुल्लु पुत्र रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने रजा और शावेज को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गांव को एहतियात के तौर पर पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए दो टीम गठित की हैं। 

  • लखनऊ में जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज व ट्रामा सेंटर में दूरदराज से आए मरीज व तीमारदारों को भोजन वितरण कर उनका पेट भरने का कार्य लगातार किया जा रहा है।

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन में मनीष यादव सदस्य जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी नेता व कार्यकर्ता वैश्विक महामारी के दृष्टिगत देखते हुए लखनऊ के मेडिकल कॉलेज व ट्रामा सेंटर में दूर दराज से आए हुए मरीज व तीमारदारों को भोजन वितरण कर उनका पेट भरने का कार्य लगातार कर रहे हैं।

    मनीष यादव ने बताया कि प्रदेश भर में वैश्विक कोरोना बीमारी महामारी जैसी से हाहाकार मचा हुआ है। लोगों को बहुत ही बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर दूरदराज से आए लोगों भी खाने जैसी मूलभूत परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

    विदित हो कि इलाज कराने वालों को खाली पेट सोना न पड़े, इसलिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन में मनीष यादव के साथ समाजवादी पार्टी की टीम लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करा रही है।

    समाजवादी नेता मनीष यादव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर, साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर तथा उसके आसपास इलाकों में गरीब रिक्शा वालों को कोनेश्वर चौराहा का रूमी गेट,चौक चौराहा पर जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

    कई सप्ताह से लगातार चल रहा है अभियान
    लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का अभियान पिछले कई सप्ताह से लगातार चलाया जा रहा है। मनीष यादव ने बताया कि जब तक वैश्विक महामारी से हमारा देश शांत नहीं हो जाता, तब तक हम लोग यह अभियान लगातार जारी रखेंगे।

    इस अभियान में विक्की यादव, अमित कुमार, रिंकू कश्यप, रितेश कनौजिया, गोलू यादव, ऋषभ यादव, पंकज सैनी, विशाल सैनी इत्यादि लोग बढ़चढ़ कर अपना योगदान दे रहे हैं।

  • कोविड इन्फेक्शन का रिकवरी रेट बढकर हो गया 93.9 प्रतिशत, जिसमें लगातार वृद्वि जारी तथा सक्रिय केसों में कमी। कोरोना चेन को तोडने के लिये निगरानी समिति द्वारा निरन्तर परिवारों का किया जा रहा है सर्वे तथा मेडिकल किट का वितरण -जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय

    बिजनौर। जिले में 24X7 सक्रिय इण्टीग्रेटेड कोविड कमांड एंव कन्ट्रोल सेन्टर के माध्यम से कोविड वायरस से संक्रमित रोगियों के समुचित चिकित्सीय सुविधा, उनकी देखभाल एवं निगरानी का कार्य पूर्ण सजगता और गंभीरता के साथ नियमित रूप से किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप कोविड इन्फेक्शन का रिकवरी रेट बढकर 93.9 हो गया है, जिसमें लगातार वृद्वि हो रही है। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड कमांड सेंटर में तैनात चिकित्सकों की टीम के द्वारा टैलीकाउंसलिंग एवं मेडिकल से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए मरीजों को परामर्श दे रहे हैं और निगरानी समितियों के माध्यम से मेडिसिन किट्स उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से जरूरतमंदों को बेड, ऑक्सीजन, टीकाकरण संबंधी सभी जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही हैं और होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की चिकित्सकों की टीम के द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दवाइयां होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों के घरों तक पहुंचाई जा रही है एवं उनकी हर प्रकार की समस्या का निराकरण कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से कराया जा रहा है।
    श्री पाण्डेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चेन तोड़ने हेतु प्रत्येक दिन समीक्षा बैठक, ग्रामों सहित अस्पतालों में लगातार दौरा कर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही, साफ सफाई, सेनेटाइजेसन, ऑक्सीजन की व्यवस्था, बेड की सही जानकारी उपलब्ध कराना, ऑक्सीजन प्लांट, कोविड हेल्थ डेस्क के माध्यम से आमजन को जागरूक किये जाने, आईसीसी तथा शिकायत, कण्ट्रोल रूम के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण कराया जाना शामिल है। उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि इस समय रिकवरी रेट बढकर 93.9 हो गया है जो कि निरन्तर बढ रहा है इसके अतिरिक्त जनपद में कुल सक्रिय केसों की संख्या में निरन्तर कमी देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि कुल सक्रिय केस 14374 जिसमें से आज तक 13492 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस प्रकार आज तक कुल सक्रिय केस 783 है। आज प्राप्त कुल कोविड टेस्ट रिपोर्ट 5228 लोगों की प्राप्त हुई, जिसमें से 5198 की टेस्ट रिपोर्ट नेगटिव जबकि कोविड पोजिटिव केसों की संख्या कुल 30 हैं तथा आज की पाॅजीटीविटी रेट 0.57 है इस प्रकार निरन्तर सक्रिय केसों की संख्या में कमी आ रही है। निगरानी समितियों की सदस्यो द्वारा 14091 परिवारों का सर्वे किया गया। जुखाम, बुखार और खासी जैसे लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों को 546 मेडिकल किट वितरीत की गयी। आज सेनेटाइजेशन 190 ग्राम पंचायतों का किया गया, इसके साथ-साथ एंटी लारवा स्प्रे व फागिग 337 ग्राम पंचायतों में की गयी। उन्होंने बताया कि एल-2 स्तर के आठ अस्पतालों में कुल उपलब्ध 298 बेड में 242 बेड खाली है जिसमें आईसीयू बेड एवं आक्सीजन बेड शामिल है।

  • newimg/27052021/27_05_2021-cm_yogi_adi_21681680_12400759.jpg

    उत्तर प्रदेश में छह महीने तक एस्मा लागू होने के कारण अब कोई भी सरकारी कर्मी प्राधिकरण कर्मी या फिर निगम कर्मी हड़ताल नहीं कर सकेगा।

    लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के सेकेंड स्ट्रेन के दौर के कम होते प्रभाव के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को मोर्चे पर लगा दिया है। साथ ही आवश्यक सेवा अधिनियम (असेंशियल सर्विसेस मेंटेनेन्स एक्ट) एस्मा को भी लागू कर दिया है।

    योगी आदित्यनाथ सरकार के इस एक्ट को छह महीने तक और बढ़ाने के प्रस्ताव को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की भी मंजूरी मिल गई है। राज्यपाल ने भी सरकार के इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है।सरकार ने स्वास्थ्य तथा ऊर्जा विभाग में संभावित हड़ताल को देखते हुए यह कदम उठाया और प्रदेश में लागू एस्मा को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। 

    उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन के कारण हर तरफ बढ़ी परेशानी को देखते हुए पहले से लागू एस्मा को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत अगले छह महीने तक प्रदेश में हड़ताल पर पाबंदी बरकरार रहेगी। एस्मा लागू होने के कारण अब कोई भी सरकारी कर्मी, प्राधिकरण कर्मी या फिर निगम कर्मी छह महीने तक हड़ताल नहीं कर सकेगा।

  • बिजनौर। मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर
    “सेवा ही संगठन है” के अंतर्गत “सेवा कार्य” हेतु भारतीय जनता पार्टी बिजनौर द्वारा वर्चुअल जिला बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि की अध्यक्षता तथा जिला महामंत्री विनय राणा के संचालन में किया गया।
    मुख्य वक्ता, जिला प्रभारी विजयपाल तोमर (राज्यसभा सांसद) ने कहा कि मोदी सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी द्वारा निर्धारित आगामी कार्यक्रमों को सेवा कार्य के रूप में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए करना है। साथ ही बताया कि 28, 29 व 30 मई को गठित मोर्चों द्वारा “रक्तदान शिविर” का आयोजन किया जाना है, जिसमें पार्टी व सामाजिक कार्यकर्ताओं को जागरूक कर रक्तदान कराना है, ताकि जरूरतमंदों को लाभ मिल सके। सेवा के कार्यों हेतु गांवों को चिन्हित कर काढ़ा वितरण, मास्क व सैनिटाइजर वितरण, शरीर का तापमान, ऑक्सीजन लेवल चेक करना, वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता आदि सेवा कार्य करने हैं। उन्होंने अन्य आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की।
    जिला अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को सचेत किया कि कोरोना अभी गया नहीं है। इसीलिए सभी को सतर्क रहना है और कोरोना से बचाव के लिए अन्यों को भी जागरूक करते रहना है। संगठन द्वारा निर्धारित आगामी कार्यक्रमों को बताते हुए सभी को निर्देशित किया कि आप सभी कार्यक्रमों की चिंता कर सहयोग करते हुए सफल कराने में योगदान करें।

    बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री/ मंडल प्रभारी महावीर सिंह, क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि, क्षेत्रीय मंत्री हरजिंदर कौर, भूपेंद्र चौहान बॉबी, मुकेन्द्र त्यागी, विवेक कर्णवाल, जिला उपाध्यक्ष वेदप्रकाश विश्वकर्मा, प्रमोद चौहान, दिनेश सैनी, पूनम गोयल, संगीता अग्रवाल, अरविंद गहलौत, सुभाष चौहान, जिला मंत्री नरेश भाटी, राजन टन्डन गोल्डी, बलराज त्यागी, तरुण राजपूत, पुष्कर सिंह, अभिषेक उपमन्यु, माया पाल, जिला कोषाध्यक्ष केके रवि, जिला मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग, जिला सह मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी, जिला संयोजक आईटी विभाग विपुल शर्मा, राजीव प्रजापति, मंडल प्रभारी महेंद्र धनौरिया, कविता चौधरी, सुमन त्यागी, राजीव सिसोदिया, नीरज शर्मा, डॉ. रश्मि रावल, डॉ. बीरबल सिंह, डॉ. नवनीत गर्ग, अमित चौधरी, राम मोहन अग्रवाल, नीरजा सिंह, विनीता शर्मा, शोभित त्यागी, चौ. धीर सिंह, रामेंद्र सिंह, मोनिका यादव, मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि चौधरी, करण सिंह सैनी, अवनीश निर्वाल, मनोज हिटलर, मंडल अध्यक्ष आर्य वीरेंद्र शर्मा, पंकज शर्मा, राजीव राजपूत, योगेंद्र राजपूत, ललित चौधरी, संजीव गुप्ता, देवेंद्र मलिक, नीरज विश्नोई, सुनील सैनी, जुगनेश, राजकुमार, देशराज, धर्मेन्द्र जोशी, पुखराज, सिद्धांत जैन, दिनेश त्यागी आदि उपस्थित रहे।

  • बुरहानपुर/नेपानगर। तेज रफ्तार पुष्पक एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान चांदनी स्टेशन का आरसीसी भवन का अगला हिस्सा बुधवार शाम साढ़े चार से पांच बजे के बीच भरभरा कर गिर गया। बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के लिए एएसएम प्रदीप पवार बाहर निकले थे। तभी भवन का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिरा। इस कारण शाम सवा सात बजे तक करीब दर्जनभर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। वहीं क्षतिग्रस्त भवन को तोड़ने का काम भी शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक तत्काल नए भवन का निर्माण शुरू कराया जा रहा है।

    हादसे में स्टेशन अधीक्षक कक्ष की खिड़कियों के कांच फूट गए और बोर्ड गिर गए। भवन के अगले हिस्से का मलबा स्टेशन परिसर पर बिखर गया। इस दौरान चार और कर्मचारी भवन में बैठकर काम कर रहे थे। भवन गिरता देख बाहर की ओर भागे और जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही एडीआरएम मनोज सिन्हा सहित कई अधिकारी भुसावल से सड़क मार्ग के जरिए मौके पर पहुंचे, जबकि कुछ अधिकारी खंडवा से भी आए। वहीं अप और डाउन ट्रेक से आने-जाने वाली हर गाड़ी को आउटर अथवा अन्य स्टेशनों पर रोक कर लूप लाइन से आगे रवाना किया गया।

    रेलवे के इतिहास में संभवत: यह पहला मामला होगा, जबकि किसी स्टेशन की बिल्डिंग इस तरह भरभरा कर गिरी है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इस भवन का निर्माण करीब चौदह साल पहले 2007 में हुआ था। इसके अलावा कुछ हिस्सा बाद में भी बनाया गया था। स्टेशन परिसर में बिखरे मलबे में पिलर का मलबा नहीं पाए जाने से माना जा रहा है कि संबंधित ठेकेदार ने बिना पिलर के ही भवन खड़ा कर दिया था। संभवत: यही वजह है कि यह भवन ट्रेनों के गुजरने से होने वाला कंपन ज्यादा समय तक नहीं झेल पाया। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी और स्टेशन में घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस दौरान आंधी का मौसम भी बन गया था। गनीमत यह थी कि हादसे के दौरान स्टेशन परिसर में यात्री नहीं थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे अफसरों के अनुसार मौके पर पहुंचे रेलवे के इंजीनियरों ने स्टेशन के आसपास के ट्रेक की भी जांच की है। हादसे की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। (साभार-नईदुनिया)

  • आरजेपी के पूर्व प्रधानाचार्य के निधन पर शोक

    बिजनौर। वीरा चैरिटेबल सोसायटी के उप सचिव, राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर के भूतपूर्व प्रधानाचार्य राष्ट्रपति पुरस्कार से अलंकृत चैतन्य स्वरूप गुप्ता जी के निधन से शिक्षा जगत में शोक व्याप्त है। पूर्व विधायक रुचि वीरा ने कहा कि उनके निधन से गहरा दु:ख हुआ। हमारे परिवार और गुप्ता जी का 71 साल का साथ रहा, उनका जाना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दें और परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति क्षमता और साहस प्रदान करें।

  • बिजनौर। तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 6 माह से दिल्ली में चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिले भर में काला दिवस मनाया और केंद्र सरकार का जगह-जगह पुतला फूंका।

    काले कपड़े, हाथ में भी, घर के बाहर भी काले झंडे-भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में काला दिवस मनाते हुए नगीना तहसील क्षेत्र के ग्राम तेलीपुरा, शेखपुरा तुर्क, राजपुरा और गढ़ी, नियामतपुर सहित बढ़ापुर क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव में काले झंडे लेकर, काले कपड़े पहन कर और घरों पर काले झंडे लगाकर कृषि कानूनों का विरोध किया। भारतीय किसान यूनियन युवा के जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही ने बताया कि सभी किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शांति पूर्वक काला दिवस मनाया क्योंकि आज बुद्ध पूर्णिमा है इसलिए हमें बुद्ध के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। वह शांति के प्रतीक थे इसलिए सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने गांव में काला दिवस मनाया। इस मौके पर यूनियन के कार्यकर्ता अपने अपने गांव में काला दिवस मनाते हुए केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका।

    हल्दौर क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव ठाकुर रामौतार सिंह की अगुवाई में नगर के मोहल्ला तोल्हावाला में काले झंडे लेकर काला दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को करीब छह माह पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी तक केन्द्र सरकार ने किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनो को वापस नहीं लिया है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष टीकम सिंह, इंदर सिंह, कृष्ण कुमार, पीताबंर सिंह, हुकुम सिंह, सोनू, करन सिंह, बब्लू, नाजिम, सागेन्द्र सिंह व विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

    नजीबाबाद क्षेत्र में पुलिस की चांकचौबंद व्यवस्था के बावजूद किसानों ने नांगलसोती थाना क्षेत्र में खानपुर तिराहे पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए केन्द्र सरकार का पुतला फूंका। किसानों ने कहा कि किसान आंदोलन तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर ही समाप्त होगा। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के राजवीर सिंह, कुलवीर सिंह, भोपाल सिंह, राजीव कुमार, नीटू सिंह, गार्विन देव, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

    Watch “बिजनौर:किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर किसानों ने घरों पर काला झंडा लगाया, प्रदर्शन कर पुतला फूंका” on YouTube। https://youtu.be/iY92ylyQjG8

  • एआरटीओ ने एंबुलेंस की सूची डीएम व सीएमओ को भेजी। जनपद के एंबुलेंस की सूची जारी होने से आमजन को होगी सुविधा। आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने मुख्यमंत्री से की थी मांग।

    बिजनौर। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में एंबुलेंस की जानकारी न होने के अभाव में रोगियों को बाहर ले जाने को लेकर हो रही परेशानी से आमजन को काफी राहत मिलने वाली है। इसका कारण आरटीआई कार्यकर्ता की ओर से मुख्यमंत्री से की गयी मांग पर एआरटीओ कार्यालय की ओर से जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी बिजनौर को जनपद भर की एंबुलेंस की सूची बनाकर भेज दी गयी है। इसके जल्द सार्वजनिक होने की उम्मीद जतायी जा रही है।

    नजीबाबाद के आदर्श नगर निवासी मनोज शर्मा (आरटीआई कार्यकर्ता) ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए जनपद बिजनौर में पंजीकृत एंबुलेंस संचालकों की सूची मोबाइल नंबर सहित जारी करने की मांग की थी। इस पर मामला परिवहन निगम को जानकारी देने के लिए भेज दिया गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बिजनौर डिपो ने मामला अपने कार्यालय से सम्बन्धित न होना बताते हुए विभाग को पत्र भेेज दिया था। हालांकि मांगकर्ता मनोज शर्मा ने एआरएम बिजनौर से उक्त पत्र को पूर्व में ही उप संभागीय परिवहन अधिकारी बिजनौर को हस्तानांतरित किए जाने की मांग की थी। परिवहन विभाग के पल्ला झाडऩे के बाद इस सम्बन्ध में मनोज शर्मा की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को अवगत कराया गया। इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को कार्रवाई के दिशा निर्देश जारी किए। उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव भास्कर पांडे ने उप संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) बिजनौर को कार्रवाई के दिशा निर्देश जारी किए। वहीं अब उप संभागीय परिवहन कार्यालय बिजनौर ने जनपद के समस्त एंबुलेंस संचालकों की सूची जिलाधिकारी कार्यालय और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को सौंप दी हैं।

    अब देखना यह है कि कितने दिनों में जनहित में लोगों की सुविधा के लिए यह सूची जारी हो पााएगी? माना जाता है कि जनपद भर में संचालित एंबुलेंस की सूची जारी होने से आमजन को इसका लाभ मिलेगा। आवश्यकता होने पर कोई भी व्यक्ति एंबुलेंस चालकों से संपर्क कर एंबुलेंस सेवा का समय रहते लाभ ले सकेगा। साथ ही इस सूची के जारी होने के बाद जनपद में अपंजीकृत रूप से संचालित की जा रही एंबुलेंस का भी पर्दाफाश हो सकेगा।

    मंत्रियों ने भी कर दिया था अनसुना- शिकायतकर्ता मनोज शर्मा ने जनपद भर में संचालित एंबुलेंस की सूची जनहित में सार्वजनिक करने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा जनपद से नाता रखने वाले प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से भी आग्रह किया था। उनकी ओर से भी मनोज शर्मा की मांग को अनुसुना कर दिया गया था। दोनों मंत्रियों की ओर से सहयोग न मिल पाने पर मनोज शर्मा ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी।

    पूर्व में करा चुके हैं एंबुलेंस की दरें निर्धारित- वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के तेजी से फैलने के दिनों में एंबुलेंस संचालकों की ओर से रोगियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तीमारदारों से मनमाना किराया वसूले जाने के मामले प्रकाश में आने के बाद मनोज शर्मा ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए प्रदेश भर में एंबुलेंस की दरें तय किए जाने की मांग की थी। इस पर प्रदेश भर में जिला स्तरों पर किराया तय किया गया था। उत्तर प्रदेश में एबुंलेंस के लिए तय की गयी किराए की दरें पड़ोसी प्रदेश बिहार की दरों से काफी महंगी तय होना बताई जा रही हैं। 

  • Black Fungus संक्रमण के पीछे सामने आया नया कारण, Zinc हो सकता है बड़ी वजह

    ब्‍लैक फंगस के संक्रमण को लेकर विशेषज्ञों ने जिंक सप्‍लीमेंट्स और आयरन टेबलेट्स के बेजा इस्‍तेमाल को भी कारण बताया है. साथ ही इस पर जल्‍द रिसर्च कराने की अपील की है.

    नई दिल्‍ली: पिछले कुछ दिनों से कहर बरपा रहे म्यूकोर मायकोसिस (Mucormycosis) या ब्लैक फंगस (Black Fungus)  संक्रमण को लेकर एक नई बात सामने आई है. अब तक कहा जा रहा था कि यह बीमारी उन लोगों में ज्‍यादा सामने आ रही है जिन्‍हें डायबिटीज है और साथ ही उन्‍होंने लंबे समय तक स्‍टेरॉइड्स लिया है. अब डॉक्‍टरों ने आशंका जताई है कि इसके पीछे इम्‍यूनिटी बढ़ाने वाले जिंक सप्लीमेंट्स (Zinc supplements) और आयरन टैबलेट्स (Iron Talets) भी जिम्‍मेदार हो सकते हैं. 

    इम्यूनिटी बूस्टर्स को लेकर हो रही रिसर्च 

    ब्‍लैक फंगस फैलाने में इम्‍यूनिटी बूस्‍टर्स (Immunity Booster) का कितना हाथ है इस पर बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल के सीनियर एंडोक्राइनोलॉजिस्ट शशांक जोशी शोध पत्र तैयार कर रहे हैं. टाइम्‍स टॉफ इंडिया की वेबसाइट में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक उनका कहना है, ‘इस बीमारी के पीछे प्राथमिक कारण तो स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल और डाइबिटीज ही है लेकिन बीते 2 दिनों से मेडिकल कम्यूनिटी में भारतीयों द्वारा जिंक सप्‍लीमेंट और आयरन टैबलेट्स के खासे इस्‍तेमाल पर जमकर चर्चा हो रही है.’ 

    बिना जिंक के जिंदा नहीं रह सकते फंगस- जिंक और फंगस के संबंध को लेकर कई सालों से रिसर्च होते रहे हैं, जिनमें सामने आया है कि जिंक के बिना फंगस जिंदा नहीं रह सकते. यहां तक कि वे फंगस को बढ़ावा देने के लिए भी जिम्‍मेदार हैं. चूंकि पिछले साल हुई महामारी की शुरुआत के बाद से ही भारतीय लोग जमकर जिंक खा रहे हैं. ऐसे में पुराने शोध का हवाला देते हुए डॉक्‍टरों ने इस मसले पर रिसर्च करने की जरूरत जताई है. डॉक्टरों ने भारतीय आर्युविज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) से माइक्रोमाइकोसिस के आउटब्रेक के कारणों का अध्ययन करवाने का आग्रह किया है जो गंभीर फंगल इन्फेक्शन है. यह संक्रमण म्यूकरमाइसीट्स (Mucormycetes) मॉल्ड्स के कारण हो रहा है.

    दुनिया में सबसे ज्‍यादा मामले भारत में- म्‍यू‍कोर के मामले दुनिया में सबसे ज्‍यादा भारत में ही पाए जाते रहे हैं. कोरोना प्रकोप होने से भी पहले यहां दुनियाभर से करीब 70 गुना ज्यादा केस थे, लेकिन पिछले करीब डेढ़ महीने में यहां 8,000 केस आने से हड़कंप मचा हुआ है. चूंकि यह संक्रमण बहुत खतरनाक है, लिहाजा इस पर तेजी से रिसर्च करने की जरूरत है. 

    क्‍या ज्‍यादा दवाइयां हैं वजह? पश्चिमी देशों में कोविड मरीजों के बुखार को नियंत्रित रखने के लिए आम तौर पर पैरासिटामोल का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन भारत में हल्के लक्षणों वाले कोविड मरीज को भी 5 से 7 तरह की दवाइयां दी जा रही हैं, जिसमें विटामिन सप्‍लीमेंट्स, एंटीबायोटिक आदि शामित हैं. इसे लेकर कोच्ची के डॉक्टर राजीव जयदेवन कहते हैं कि कोरोना की पहली लहर में हमें इस वायरस के बारे में कम जानकारी थी, लिहाजा दवाइयों के कई तरह कॉम्‍बीनेशन मरीजों को दिए गए. लेकिन ब्‍लैक फंगस की समस्‍या केवल भारत में ही हुई. इससे साफ है कि ऐसी कोई गुप्‍त वजह है जो भारत में यह संक्रमण फैला रही है.

  • सदस्यों की संख्या दो तिहाई से कम, फिर भी हुआ शपथ ग्रहण समारोह

    लखनऊ। मलिहाबाद की ग्राम पंचायत गौंदा मुअज्जमनगर में ग्राम पंचायत सदस्य मौसमी और कमलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या दो तिहाई से कम होने के बावजूद भी शपथ समारोह का आयोजन किया गया।

    नियम विरुद्ध तरीके से शपथ कराने की वजह से कई ग्राम पंचायत सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है। इसके साथ ही कई सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि सचिव द्वारा को किसी भी प्रकार की सूचना पहले से नहीं दी गई। सूचना ना मिलने की वजह से कई ग्राम पंचायत सदस्य समय पर शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच पाए। प्रशासन द्वारा ऑनलाइन शपथ ग्रहण कराने का दावा भी खोखला नजर आया। ग्राम पंचायत सदस्यों को किसी भी प्रकार का आनलाइन लिंक भी नहीं उपलब्ध कराया गया।

    जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत गौंदा मुअज्जमनगर में 15 ग्राम पंचायत सदस्य में से 3 पद खाली हैं और कई सदस्य अनुपस्थित रहे। जरूरी संख्या ना होने की वजह से बाकी ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण समारोह को टालने की मांग की। हालांकि सचिव ने सभी जरूरी नियमों को पालन करने की बात कही है ।

  • बिजनौर। आज दिनांक 26.5.21 को जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय के निर्देशानुसार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जिला कारागार बिजनौर को एक 10 LPM का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाया। जेल सुपरिटेंडेंट व जेलर ने इन्हे रिसीव किया। विदित हो कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य सिंह मलिक की पहल पर जिला बिजनौर को निजी संस्थानों ने कई मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल और अन्य सीएचसी में बांटा गया हैं।

  • लखनऊ। विकास खण्ड मलिहाबाद के ग्राम पंचायतों में संबंधित सचिवों की मौजूदगी में नव निर्वाचित प्रधानों व सदस्यों को वर्चुअल शपथ दिलाई गई। वहीं 11 ग्राम पंचायतों को अभी इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि वहां सदस्य संख्या कम है।
    विकास खण्ड की 67 ग्राम पंचायतों में शासन से मिले आदेश के अनुसार कोविड नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल शपथ दिलाई गई। खण्ड विकास अधिकारी डॉ. संस्कृता मिश्रा व एडीओ पंचायत डीके सिंह ने विकास खण्ड की 56 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इस अवसर पर सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के सचिव मौजूद रहे। दूसरी ओर बिराहिमपुर, अहमदाबाद कटौली, बदौरा, सेंधरवा, गोसवा, टिकैत गंज, जौरिया, हटौली, शेरपुर भौसा, बड़ी गढ़ी, तिलसुवा कुल 11 ग्राम पंचायतों में सदस्य संख्या कम होने के चलते शपथ नहीं दिलाई जा सकी। बताया गया कि जिन ग्राम पंचायतों में अभी शपथ ग्रहण नहीं हो सका है वहां फिलहाल प्रशासक कामकाज सम्भालेंगे। अब शासन के निर्देश पर 27 मई को ग्राम पंचायत की पहली बैठक सम्पन्न होगी।

  • किसान आंदोलन के छह माह पूर्ण होने पर आज 26 मई को धिक्कार दिवस के रूप में मना रही है राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन

    लखनऊ। 26 मई को किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर इस दिन को राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन धिक्कार दिवस के रूप में मना रही है। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक रामनिवास यादव ने बताया कि छह माह से चल रहा आंदोलन नकली किसानों का आंदोलन है। असली किसान आज भी अपने खेतों में अपना काम कर रहे हैं तथा फसल उगा रहे हैं, जिसकी वजह से देश में पिछली बार से ज़्यादा फ़सल इस बार हुई है। नकली किसानों द्वारा बॉर्डर पर तथा उसके आसपास अराजकता फैलाई जा रही है। बलात्कार हत्याएं की जा रही हैं तथा सरकार विरोधी काम किए जा रहे हैं ।

    उन्होंने बताया कि इस दिन को हर किसान एवं भारतवासी धिक्कार दिवस के रूप में हमेशा याद रखेंगे कि कैसे नक़ली किसान विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के पैसे पर बिरयानी और पनीर की दावत उड़ा रहे हैं और सरकार एवं किसान विरोधी काम कर रहे हैं, जिससे देश का किसान बदनाम हो रहा है। इनके किसान विरोधी एवं देश विनरोधी कृत्य से पूरी दुनिया में देश की बदनामी हो रही है। आज जब कोरोना जैसी महामारी से देश संघर्ष कर रहा है तब किसान आंदोलन एवं काला दिवस के नाम पर इस जंग में व्यवधान डालने का काम कर रहें हैं। देश की जनता एवं किसान इन्हें कभी माफ़ नहीं करेंगे। असली किसान सरकार द्वारा जारी नीतियों का फायदा लेकर अपनी खेती कर रहा है, जिससे खेतों में फसल लहलहा रही है परंतु दलाल परेशान हैं।

  • बेहद जरुरी हो, तभी निकलें सतर्कता के साथ घर से बाहर: जितेन्द्र सागर

    बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि कोविड-19 के इस दौर में गाइडलाइन का पालन करें और अपने आप को सुरक्षित रखें। ज्यादा ही जरूरी हो तो घर से बाहर निकलें। बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं हाथों को बार-बार धोएं। जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर ने कहा कि कोविड-19 से हम खुद को कई सुरक्षा उपायों से बचा सकते हैं, जिसमें मास्क, 2 मीटर की भौतिक दूरी, साबुन और सैनिटाइजर का उपयोग, इम्यूनिटी को भी मेंटेन करके हम कोविड-19 से अपनी रक्षा कर सकते हैं। अपनी जीवनशैली और खानपान को ठीक रखकर हम इम्यूनिटी मेंटेन रख सकते हैं। बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए हमें पर्याप्त नींद भी अवश्य लेनी चाहिए, नींद पूरी ना होने पर शरीर में इम्यूनिटी की लय बिगड़ सकती हैं,जो हमारे लिए घातक साबित हो सकती हैं अत: भरपूर नींद लें, जिससे हमारे शरीर को थकान महसूस ना हो और हमारा इम्यूनिटी सिस्टम भी मजबूत रहे। खानपान का महत्व इम्यूनिटी अच्छी बनाए रखने में ही है। ऐसे खाद्य पदार्थ का सेवन करें, जो पर्याप्त पोषक तत्व और ऊर्जा देता हो। नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहें, जैसे सिगरेट बीड़ी तो बहुत हानिकारक है क्योंकि यह फेफड़ों पर बुरा प्रभाव डालती है और हमारे शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाती है। गौरतलब है कि बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर कोविड-19 के बचाव के टिप्स बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं, और पार्टी को जिले में मजबूत भी कर रहे हैं।

  • बिजनौर। अपर जिला जज सप्तम राजू प्रसाद का सोमवार की सुबह कोरोना के चलते निधन हो गया। करीब 15 दिन पूर्व संक्रमित होने पर उन्होंने निजी अस्पताल में इलाज कराया था, जहां उन्हें ब्लैक फंगस भी बताया गया था। ठीक होकर वह घर आ चुके थे। सोमवार सुबह तबीयत बिगडऩे पर एक निजी नर्सिंग होम ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    बार संघ के अध्यक्ष अजीत पंवार ने अपर जिला जज की मृत्यु की पुष्टि करते हुए बताया कि बिजनौर में तैनात अपर जिला जज सप्तम राजू प्रसाद (45 वर्ष) पुत्र राम प्रसाद को करीब 15 दिन पहले कोरोना संक्रमण हुआ था। एक प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने इलाज कराया था, जहां जांच में उन्हें ब्लैक फंगस होने की भी पुष्टि हुई थी। कुछ दिन बाद वह ठीक होकर घर आ गए। सोमवार सुबह उनकी अचानक तबियत बिगड़ी, उन्हें बैराज रोड स्थित पुलकित अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते मे ही उन्होंने दम तोड़ दिया। राजू प्रसाद मूल रूप से देवरिया जनपद के रहने वाले थे। वह 2006 बैच के न्यायिक अधिकारी थे। वर्ष 2019 से बिजनौर में तैनात थे। यहां पर पहले उनकी सीजेएम के पद पर तैनाती हुई थी और बाद में यहीं पर प्रमोशन पाकर वह अपर जिला जज बन गए थे। उनके निधन की सूचना से अधिवक्ताओं और न्यायिक अफसरों में शोक व्याप्त हो गया।

    मृत्यु के सही कारणों के बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार गोयल ने बताया, कि एपेडेमियोलॉजिस्ट को जानकारी एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही सही जानकारी दी जा सकेगी।

    पांच दिन पूर्व ब्लैक फंगस से अधिवक्ता की हुई थी मौत!

    पांच दिन पूर्व कोरोना संक्रमण के चलते सर गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली में बिजनौर शहर के एक नामी गिरामी अधिवक्ता की मृत्यु हो चुकी है। उनके पारिवारिक मित्रों के अनुसार उन्हें पहले मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से सर गंगाराम ले जाया गया था। वह ब्लैक फंगस से पीड़ित  थे। इस बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार गोयल ने बताया, कि अभी तक उक्त अधिवक्ता की मृत्यु के विषय में संबंधित अस्पताल से उनके पास रिपोर्ट नहीं आई। रिपोर्ट के आधार पर ही ब्लैक फंगस की पुष्टि की जा सकती है।

  • बिजनौर। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर रोज डीजल पर लगभग 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाकर पेट्रोल ₹100 लीटर से ऊपर और डीजल ₹85 लीटर से ऊपर कर दिया है। चोर दरवाजे से कोरोना महामारी से डरा कर लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है। पैसे की बर्बादी की जा रही है। पता चला कि 99 हजार करोड़ के लगभग रिजर्व बैंक से पैसा लेकर करोना महामारी के नाम पर लुटाई की जा रही है, जबकि पूरा हिंदुस्तान जानता है कि ऑक्सीजन व दवाइयों की कमी से हमारे हिंदुस्तान में लगभग लाखों लोग इस दुनिया से चले गए। अगर उन्हें समय पर ऑक्सीजन व दवाइयां उपलब्ध हो जाती तो आज वह लोग हमारे बीच होते। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की नीतियों की वजह से जो भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व का नारा लगाती थी, उन तमाम हिंदुओं को चिता की अग्नि की बजाए जमीन में दफन कर दिया गया। उनको उनके धर्म के अनुसार क्रिया कर्म भी नहीं हो पाया। यह सारी नाकामी सरकार छुपा रही है। लॉकडाउन के कारण तमाम लोग बेरोजगार घरों में भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं और केंद्र और प्रदेश सरकार चोर दरवाजे से रोज डीजल पेट्रोल खाने का तेल दालें सब्जी महंगी कर आम जनता का जीना दुश्वार कर रही है। हमारे समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता आम लोगों की ऑक्सीजन दवाई व खाने के सामान से मदद कर रहे हैं। उन्होंने अपने पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि अपने आसपास के सभी लोगों का खासकर गरीब तबके का ध्यान रखें। कोई दवाई व खाने-पीने के सामान की वजह से परेशान ना हो और अगर केंद्र और प्रदेश सरकार में भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई और पार्टी का मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री होता तो ऐसी नाकामी पर अब तक इस्तीफा दे चुके होते, परंतु यह लोग सारी सीमाएं पार कर चुके हैं सारी मर्यादा तोड़ चुके हैं और आम जनता का गला घोट रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि वक्त आने पर आम जनता इन सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। सभी से अनुरोध किया कि डॉक्टर के बताए अनुसार सोशल डिस्टेंस मास्क और साफ सफाई का ध्यान रखें और सब मिलकर इस महामारी का डटकर मुकाबला करें। इंशाल्लाह रात के बाद दिन निकलता है और हमारा हिंदुस्तान इस लड़ाई को जीत कर फिर एक अच्छा हिंदुस्तान बनेगा। यह जानकारी अहमद खिज़र खान जिला प्रवक्ता समाजवादी पार्टी जनपद बिजनौर ने दी।

  • बंद रही शराब की दुकानों का कोटा व लाइसेंस फीस माफ करे सरकार

    आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों से शराब एसोसिएशन ने की मांग

    प्रतिनिधिमंडल उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याओं को कराएगा अवगत

    लखनऊ। शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से लॉकडाउन में बंद रहे शराब की दुकानों की लाइसेंस फीस और निर्धारित कोटा माफ करने की मांग की है। एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या, उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा घोषित कोरोना कर्फ्यू में प्रदेश भर की शराब की दुकानें बंद रहीं। शराब की दुकानों का खुलने का समय भी कम होने के कारण निर्धारित मासिक कोटा उठान में लाइसेंस धारकों को समस्या हो रही है। श्री मौर्य ने बताया कि शहरों में कामगार मजदूरों की उपस्थिति ना के बराबर होने के कारण गांव की अपेक्षा शहरों में शराब की बिक्री घट गई है। इस कारण लाइसेंस धारक अपना निर्धारित कोटा नहीं उठा पा रहे हैं। लाइसेंस फीस व कोटा उठाने में छूट देने के लिए आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया है। एक प्रतिनिधिमंडल उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत कराएगा।

    कारोबारियों में नीरज जयसवाल, शिव कुमार जायसवाल, शंकर कनौजिया, नितिन जायसवाल, सचिन जयसवाल, धर्मेंद्र सिंह, संजय, रमेश जायसवाल, सुभाष जायसवाल, मनीष जायसवाल, जय जायसवाल मीडिया प्रभारी देवेश जायसवाल ने भी कोटा और लाइसेंस फीस में छूट देने की मांग की है।

  • समाजवादी पार्टी लखनऊ की महानगर इकाई ने अस्पताल में तीमारदारों व गरीबों को वितरित किया खाना

    लखनऊ। लॉकडाउन में गरीब लोगों को खाने-पीने की दिक्कत को देखते हुए समाजवादी पार्टी लखनऊ की महानगर इकाई ने अस्पताल में मरीजों तीमारदारों व गरीबों को खाना वितरित किया।

    महानगर उपाध्यक्ष नवीन धवन बण्टी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की ट्रॉमा सेंटर और लोहिया अस्पताल में 300 पैकेट भोजन का वितरण किया गया।

    साथ ही सभी लोगो को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया गया। भोजन वितरण के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लंच पैकेट पैक करके विभिन्न जगहों पर जरूरतमंदों को बांटा गया।

    भोजन वितरण के दौरान धीरज राजपूत, निशान्त यादव, ऐजाज अहमद और केसरी खेड़ा वार्ड के पार्षद देवेन्द्र सिंह जीतू मौजूद रहे।

  • लखनऊ। विधायक जयदेवी कौशल ने उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय, बीडीओ संस्कृता मिश्रा की मौजूदगी में मलिहाबाद ब्लॉक की कसमंडी खुर्द गांव में सोमवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्डधारकों में नि:शुल्क राशन वितरण किया।
    केंद्र सरकार ने तीन माह तक अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किग्रा राशन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 20 मई से 30 मई तक देने का निर्णय लिया है। कोरोना संक्रमण की जंग में क‌र्फ्यू के दौरान जिन दैनिक मजदूरों व गरीब असहाय लोगों के सामने आजीविका का संकट खड़ा है, उनके जीविकोपार्जन को लेकर इन्हें नि:शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। इससे इनको राहत मिलेगी। विधायक जयदेवी कौशल ने कार्डधारकों से कहा कि आप घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। हाथों को सैनिटाइज करने व शारीरिक दूरी का ध्यान दें। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग में वैक्सीनेशन महत्वपूर्ण कड़ी है। वैक्सीनेशन कराकर खुद के साथ घर व आस-पास के लोगों को सुरक्षित कर सकते हैं।

    विधायक व एसडीएम अजय कुमार राय तथा बीडीओ संस्कृता मिश्रा ने कसमंडी खुर्द गांव के निगरानी समिति के सदस्यों से बातचीत कर टेस्टिग, दवा किट के वितरण व सैनिटाइजेशन आदि का जायजा भी लिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व गांव की निगरानी समिति सहित ग्रामीण भी मौजूद रहे।

  • रेखा यादव को समाजवादी पार्टी ने काकोरी ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी घोषित किया

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में काकोरी कांड की चर्चा आज भी होती है। वहीं ब्लॉक प्रमुख पद के होने वाले आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी ने विकासखंड काकोरी की ग्राम पंचायत अतिरिक्त टाउन एरिया के वार्ड नंबर 17 से विजयी सदस्य क्षेत्र पंचायत रेखा यादव पत्नी लालाराम निवासी ग्राम गुरूदीन खेड़ा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। दूसरी ओर अभी सत्ताधारी पार्टी से लेकर अन्य पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी हैं। सपा प्रत्याशी रेखा यादव ने बताया कि वह और उनका पूरा परिवार शुरू से ही समाजवादी पार्टी से जुड़ा रहा है। समाजवादी पार्टी की विचारधारा, मुलायम सिंह यादव एवं अखिलेश यादव की नीतियों पर भरोसा करता रहा है। उनके विकास कार्यों की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है और आज के समय में जिस तरह से ग्रामीण जनता शिक्षा, चिकित्सा और बेरोजगारी से परेशान है, बीमारी में दवा तक नसीब नहीं हो रही है ऐसे में लोग पुनः अखिलेश यादव जी की सरकार बनाना चाहते हैं। रेखा यादव ने बताया कि वह गृहणी एवं उनके पति किसान हैं। उनके क्षेत्र के लोग और समर्थक समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाए जाने पर बहुत खुश हैं और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत, विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव, जिला प्रभारी टीबी सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख रूप नारायण यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम गोपाल यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजबाला रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह यादव, सदस्य जिला पंचायत जितेंद्र यादव गुड्डू, पन्ना लाल रावत सहित क्षेत्र के समस्त समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देती हैं और यह विश्वास दिलाती हैं कि वह सदैव समाजवादी पार्टी की नीतियों पर चलकर अखिलेश यादव जी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए क्षेत्र की जनता की सेवा करेंगी

  • लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपट रही मलिहाबाद पुलिस

    लखनऊ। सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन की गाइडलाइंस का पालन करने के लिए मलिहाबाद पुलिस लगातार सख्ती के साथ पेश आ रही है । मलिहाबाद थाना प्रभारी चिरंजीवी मोहन के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज कुलदीप सिंह द्वारा कस्बे में चेकिंग अभियान चलाकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है। अभियान के दौरान लॉकडाउन का पालन ना करने वाले दुकानदारों को भविष्य के लिए चेतावनी देने के साथ ही जुर्माना वसूला गया।

    शीतल ज्वैलर्स सीज: मलिहाबाद थाना प्रभारी चिरंजीवी मोहन ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 40 लोगों का चालान करके 4000 का जुर्माना वसूला गया।
    इसके साथ ही शीतल ज्वैलर्स की दुकान सीज करके 188 का मुकदमा भी पंजीकृत किया गया।

  • निर्धारित मूल्य से अधिक लेने पर होगी कार्यवाही:डीएम

    बिजनौर। शासन द्वारा निर्धारित एचआर सीटी स्कैन की सबसे अधिक मूल्य लेने पर निजी चिकित्सालयों एवं रेडियो डायग्नोस्टिक सेंटर पर एपिडेमिक डिजीज एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई होगी। यह चेतावनी डीएम रमाकांत पांडे ने दी है।

    डीएम रमाकांत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत आम जनमानस को बेहतर एवं सर्व सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निजी चिकित्सालयों एवं निजी चिकित्सकों द्वारा रेडियो डायग्नोस्टिक सेंटरों को एचआर सीटी स्कैन की जांच की दर (पीपीई किट एवं सैनिटाइजेशन व अन्य व्यय सहित)16 सिलाइस तक रुपए 2000,16 से 64 सिलाइस तक रुपए 2250 तथा 64 सिलाइस से अधिक रुपए 2500 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि यह आदेश एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 ( यथा संशोधित)एवं उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी अधिनियम 2020 के संगत प्रावधानों के अंतर्गत जारी किया जा रहा है तथा इस आदेश का उल्लंघन एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 में (यथा संशोधित) एवं उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी अधिनियम 2020 की संगत धाराओं के अंतर्गत दंडनीय है।

  • बिजनौर। जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में कुछ गड़बड़ चल रहा है। सफाई कर्मचारियों से अवैध उगाही के मामले सामने आए हैं। कार्यालय में तैनात एक लिपिक पर इसका पूरा दारोमदार आ रहा है। आरोप है कि सफाई कर्मचारियों से तनख्वाह व फंड निकालने आदि काम के लिए भरपूर धन बटोरे जा रहे हैं।

    …आखिर पत्नी व पुत्र ने कैसे लड़े जिला पंचायत सदस्य के तीन महंगे चुनाव– यह भी बताया जा रहा है कि उक्त लिपिक की धर्मपत्नी पूर्व में दो बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव काफी जोरशोर से लड़ कर हार चुकी हैं। तीसरे चुनाव में उनके सुपुत्र को सफलता मिल गई है। कोई नादान सा व्यक्ति भी इतनी समझ तो रखता ही है कि कोई भी चुनाव लड़ना आर्थिक रूप से हर किसी के बूते की बात नहीं है। खासतौर पर जिला पंचायत चुनाव तो बेहद ही खर्चीला माना जाता है। अब इनके पास इतनी छोटी नौकरी में इतना धन कहां से आ रहा है सोचने वाली बात है। यह बात अलग है कि अब ये कमाऊ पूत साबित होने वाले हैं। जिले में बीजेपी ने 56 वार्ड में से 55 पर समर्थन किया था। चुनाव में तगड़ा झटका लगने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के पास कुल मिला कर 8 ही सदस्य हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होने वाला है। देश व प्रदेश में सत्तारूढ़ होने के नाते हर हाल में अध्यक्ष पद पर काबिज होने की जुगत भी भिड़ाई जा रही है। इसके लिए साम, दाम, दण्ड, भेद की नीति हर राजनीतिक दल अपनाता भी है। (सफाई कर्मचारियों से अवैध वसूली के इन आरोपों की पुष्टि करता आडियो क्लिप इन पंक्तियों के लेखक के पास सुरक्षित है।)

    सरकारी कर्मचारी होते हुए भी सरकार की खिलाफत: सरकारी विभाग के कर्मचारी होते हुए भी यह सरकार के विरोधी लगते हैं! ऐसा इनके मोबाइल नंबर की डीपी में लगी फोटो बयान कर रही है। देश में नवीनतम प्रौद्योगिकी के तौर पर 5G नेटवर्क के परीक्षण की अनुमति हाल ही में केंद्र सरकार ने दी है।

    कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में विभिन्न राजनीतिक दल 5G का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस खतरनाक बीमारी का कारण यही नेटवर्क है। यह बात अलग है कि WHO के अलावा सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) आदि सरकारी एजेंसियों की ओर से इस प्रकार के किसी भी अंदेशे से साफ इंकार किया गया है।

    बामसेफ से रहे हैं जुड़े– सूत्रों का कहना है कि उक्त लिपिक बहुजन समाज पार्टी के बामसेफ में पदाधिकारी रहे हैं। मोहभंग हुआ तो पुत्र को साथ लेकर आजाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया।

  • सभी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 23 से 30 मई की अवधि के लिए रेमडेसिविर की अतिरिक्त शीशियां आवंटित: सदानंद गौड़ा

    नई दिल्ली। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा है कि 23 से 30 मई की अवधि के लिए सभी राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों को रेमडेसिविर की अतिरिक्त 22.17 लाख शीशियां आवंटित की गई हैं।

    उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले 23 मई तक सभी राज्यों को रेमडेसिविर की 76.70 लाख शीशियां उपलब्ध कराई गईं थीं। इस प्रकार अब तक कुल 98.87 लाख वॉयल देश भर में आवंटित की जा चुकी हैं।

    Additional 22.17 lac vials of #Remdesivir have been allocated to all states/UTs for the period 23rd to 30th May.

    Earlier, 76.70 lacs vials of the drug were made to all states till May 23, thus total 98.87 lacs vials of #Remdesivir have been allocated across the country so far. pic.twitter.com/zWUA3RRJ9E— Sadananda Gowda (@DVSadanandGowda) May 23, 2021

  • थोक व फुटकर सब्जी विक्रेताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त। सुबह से फिर हो जाएगा कामकाज शुरु।

    बिजनौर। आढ़त एसोसिएशन धामपुर थोक एवं फुटकर विक्रेताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गई है। स्थानीय प्रशासन ने 24 मई से रात्रि 3 बजे से सुबह 7 बजे तक बड़ी मण्डी में सब्जी व्यापार करने का आदेश जारी कर दिया है। इस कारण सब्जी आढ़त एसोसिएशन ने स्थानीय प्रशासन का आदेश मानकर हड़ताल खत्म कर सब्जी व्यापार सुचारू रूप से शुरु करने की घोषणा कर दी।

    विदित हो कि कोरोना महामारी के चलते बड़ी मंडी क्षेत्र में नितिन शर्मा (40 वर्ष), गौरव अग्रवाल (35 वर्ष), श्रीमती यशोदा मोदी (70 वर्ष), श्रीमती सारिका गुप्ता (50 वर्ष), दिनेश कुमार अग्रवाल (60 वर्ष) की मौत हो चुकी है और इस क्षेत्र में काफी लोग बीमारी से ग्रस्त है। इस मामले में क्षेत्र के लोगों द्वारा की गयी शिकायत के बाद स्थानीय प्रशासन ने बड़ी मण्डी में संचालित थोक एवं फुटकर व्यापार को पिछले साल की भांति केएम इंटर कालेज के मैदान ले जाने का आदेश जारी कर दिया था। इसके बाद गत 21 मई से सब्जी थोक एवं फुटकर विक्रेताओं ने अनिश्चितकालीन बन्द करने की घोषणा कर दी थी। लगातार तीन दिन से सब्जी आढ़त एसोसिएशन से जुड़े थोक एवं फुटकर विक्रेता हड़ताल पर चल रहे थे। इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा था। स्थानीय प्रशासन ने काफी कोशिश की, कि बड़ी मण्डी से सब्जी व्यापार बाहर ले जाए पर कामयाबी नहीं मिली। आखिरकार स्थानीय प्रशासन ने सब्जी आढ़त एसोसिएशन धामपुर से जुड़े थोक एवं फुटकर विक्रेताओं को 24 मई से रात्रि 3 बजे से सुबह 7 बजे तक सब्जी कार्य बड़ी मण्डी में करने की इजाजत दे दी। यह जानकारी सब्जी आढ़त एसोसिएशन धामपुर के अध्यक्ष खुशीराम सैनी, हैदर अली आढ़ती, अबरार अहमद ने देते हुए बताया कि हड़ताल वापिस ले ली है, क्योंकि स्थानीय प्रशासन ने हमें उसी स्थान पर सब्जी व्यापार करने की इजाजत दे दी है। बस समय में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने सभी नगरवासियों से संयम बरतने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

    सुबह 7 से 11 मिलेगी सब्जी धामपुर बड़ी मण्डी में थोक सब्जी व्यापार का समय निर्धारित होने के बाद 24 मई से फुटकर सब्जी विके्रताओं का भी समय निर्धारित कर दिया गया है, जो प्रतिदिन सुबह 7 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक रहेगा। नगर की जनता उक्त निर्धारित समयावधि में फुटकर विक्रेताओं से सब्जी की खरीदारी कर सकती है। 

  • सोम देव सिंह ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नामित। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेदारी।

    बिजनौर। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन का जिला अध्यक्ष सोम देव सिंह पुत्र घसीटा सिंह निवासी ग्राम पंचायत पपावर खुर्द उर्फ गढ़ी बगीची ब्लाक मोहम्मदपुर देवमल को नामित किया गया है। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव गणेश ठाकुर की संस्तुति  पर प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडेय ने उन्हें यह दायित्व सौंपा। साथ ही नवनियुक्त जिला अध्यक्ष से अपेक्षा की है कि वह एक माह के भीतर जिला व ब्लाक कमेटियां गठित करेंगे। सघन सदस्यता अभियान चलायेंगे तथा तन-मन-धन से संगठन का  सहयोग करेंगे। साथ ही संगठन की प्रगति के संबंध में लगातार प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराएंगे। 

  • लखनऊ। पंचायत चुनाव में गलत तरीके से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करवाकर आरक्षण प्राप्त करने वाले नव निर्वाचित ग्राम प्रधान का शपथ ग्रहण रद करने के लिए ग्रामीणों ने शिकायत की है। इस मामले में डाक द्वारा कानून मंत्री, पंचायती राज मंत्री, पंचायती राज अधिकारी, जिलाधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग, उपजिलाधिकारी, अनुसूचित जाति आयोग, खण्ड विकास अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी से शिकायत जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से की है। शिकायतकर्ता अनिल कुमार मौर्य व हिमांशु निगम के मुताबिक बीते 19 अप्रैल को जनपद लखनऊ के मलिहाबाद विकासखंड में हुए प्रधानी चुनाव में संविधान के नियम विरुद्ध तहसील से अनुसूचित जाति का जाति प्रमाणपत्र जारी कर गलत तरीके से आरक्षण दिया गया है।

    मलिहाबाद की गांव पंचायत कसमंडी खुर्द के प्रधान पद का आरक्षण अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित था। जो प्रधान प्रत्याशी चुनाव जीता है, उसको प्रधान जीतने का प्रमाण पत्र सलीम पुत्र शिव गुलाम के नाम से जारी हुआ है। सलीम की पत्नी नाज भी मुस्लिम है जो विकास खण्ड मलिहाबाद की ग्राम पंचायत फिरोजपुर के मजरे सदरपुर की रहने वाली है। उससे सलीम ने निकाह भी किया है, तो फिर सलीम का अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र तहसील से कैसे जारी किया गया, यह एक बड़ा सवाल है। भारतीय संविधान के आदेश 1950 के पैरा 3 में यह साफ तौर पर लिखा है यदि कोई अनुसूचित जाति का व्यक्ति मुस्लिम धर्म के रीति रिवाज से रहता है और मुस्लिम धर्म का अनुपालन करता है तो वह अनुसूचित जाति की श्रेणी में नहीं आएगा। इसका मतलब है सलीम का अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र गलत जारी किया गया है। यह चुनाव रद्द होना चाहिए और नए सिरे से ग्राम प्रधान का चुनाव होना चाहिए। इस पूरे प्रकरण में अनुसूचित जाति के लोगों के अधिकारों का हनन हुआ है।
    आरोप है कि चुनाव नामांकन के दौरान सलीम का जाति प्रमाणपत्र उनके प्रस्तावक व प्रधानी संचालक तारिक यूसुफ खां द्वारा समस्त बातों को छुपाते हुए तहसील में अधिकारियों को गुमराह करते हुए बनवाया गया है। इसलिए सलीम अनुसूचित जाति का आरक्षण प्राप्त करने के योग्य नहीं है। इसलिये अधिकारियों की लापरवाही को समझते हुए तत्काल ग्राम पंचायत कसमंडी खुर्द का शपथ ग्रहण रोका जाए, साथ ही न्यायहित में जांच कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

    वहीं मोहनलाल गंज सांसद कौशल किशोर ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री से ट्विटर के माध्यम के सलीम का जाति प्रमाणपत्र गलत जारी होने से ग्राम पंचायत कसमंडी खुर्द का चुनाव रद करके नए सिरे से ग्राम प्रधान का चुनाव कराने का अनुरोध किया है।

  • अभियान चलाकर की जा रही गांवों की साफ सफाई

    मलिहाबाद,लखनऊ। वैश्विक माहमारी कोरोना के अंतर्गत विकास खंड मलिहाबाद में अभियान चलाकर गांवों की साफ सफाई सुनिश्चित करने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही निगरानी समिति की देखरेख में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

    शनिवार को गांवों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों के नेतृत्व में गठित निगरानी समितियों की बैठक की गई। ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए कोविड मरीजों को चिन्हित करना और टेस्टिंग करवाने के साथ ही दवाइयों का वितरण किया गया। विकासखंड के दर्जनों गांव में सैकड़ों टेस्ट किए गए। वहीं ग्राम पंचायत महदोईया, बेलगढा, कहला, दिलवार नगर, कसमण्डी खुर्द, अल्लुपुर, तरौना, खड़ौहा, कटौली सहित दर्जनों गांवो में अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। खड़ौहा गांव के पंचायत सचिव दिनेश कुमार शर्मा लगातार गांव की निगरानी समिति के साथ जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं। साथ ही गरीब असहाय निराश्रित लोगों के भोजन व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए हैं। बीडीओ डॉ संस्कृता मिश्रा ने बताया क्रमवार पूरे विकासखंड की ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन निरंतर जारी है। निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन और वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

  • लखनऊ। सेवा भारती अवध प्रान्त की लखनऊ इकाई द्वारा संचालित अवध रसोई कोरोना काल में जारी लॉक डाउन में बहुत बड़ा सहारा साबित हो रही है। अवध रसोई के माध्यम से अक्षय पात्र संस्था के सहयोग से दिनेश विभाग संगठन मंत्री के नेतृत्व में केजीएमयू, बलरामपुर, लोहिया, निरालानगर एवं चारबाग रेलवे स्टेशन पर लगभग 3000 लोगों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है। इसी क्रम में चारबाग रेलवे स्टेशन पर भोजन वितरण में सुश्री मनोरमा मिश्रा प्रान्त उपाध्यक्ष, आनन्द पाण्डेय विभाग स्वास्थ्य आयाम प्रमुख, सुधीर गुप्ता पश्चिम भाग संयोजक, पूनम सिंह, महिमा सिंह राठौर, मनीष गुप्ता, मनीष शुक्ला, संजय, संदीप अधिकरी, अतुल आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। आज की विशेषता बहनों की उपस्थिति के साथ सेवा कार्य करना रहा, जिससे इस कोरोना काल में भी सेवा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है, जिसके लिए बहनें बधाई की पात्र हैं।

  • रोडवेज बस-डीसीएम भिडंत में कई घायल। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को पहुंचाया। अस्पताल -नजीबाबाद डिपो की बस से सामने से भिड़ी अनियंत्रित डीसीएम।

    बिजनौर। मंडावली थाना अंतर्गत ग्राम भागूवाला क्षेत्र में कोटावाली नदी के निकट नजीबाबाद की ओर से जा रही रोडवेज बस की हरिद्वार की ओर से आ रही अनियंत्रित हुई डीसीएम से आमने-सामने की टक्कर हो गयी। दुर्घटना में बस व डीसीएम चालक सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मंडावली पुलिस ने घायलों को चंदक और जिला अस्पताल बिजनौर भिजवाया।

    शनिवार को भागूवाला क्षेत्र में पडऩे वाली कोटावाली नदी के पास नजीबाबाद की ओर से जा रही उत्तर प्रदेश राज्य सडक़ परिवहन निगम के नजीबाबाद डिपो की बस और हरिद्वार दिशा से आ रही डीसीएम की आमने-सामने की भिडंत हो गयी। बस चालक सतेंद्र कुमार सहित बस में यात्रा कर रहे अन्य पांच लोग भी घायल हो गए। इस दुर्घटना में डीसीएम चालक को भी चोटें आयी हैं। दुर्घटना होने की सूचना  पर भागूवाला चौकी प्रभारी रामचन्द्र, कांस्टेबिल मनोज तोमर आदि पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दक और जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया। घायलों के नाम रफीक निवासी ग्राम भोजपुर थाना किरतपुर, आजाद निवासी बिजनौर, परमेश्वरी, कमला, महेश निवासी ग्राम नगला बज्जू थाना धामपुर बताए गए हैं। बस की परिचालिका मोनिका ने बताया कि डीसीएम के अचानक अनियंत्रित हो जाने से दुर्घटना हुई है। हालांकि बस चालक ने डीसीएम को अनियंत्रित होता देख बस को सडक़ किनारे खड़ा कर लिया था। संभवत: डीसीएम के चालक ने नशा किया हुआ था, जिस कारण यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में डीसीएम चालक लाली एवं क्लीनर सिंदर सिंह निवासी समाना मंडी पटियाला पंजाब को भी चोट आई हैं।

  • अखबारों में चेहरा छपवाने के चक्कर में कई लोग नहीं लगा रहे मास्क

    दूसरों को नसीहत देने वाले खुद नहीं कर रहे गाइडलाइन का पालन

    कपिल कुमार गोयल

    नजीबाबाद। देश भर में व्याप्त वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में भी लोग खुद की समाज में पहचान बनाए रखने की जुगत में लगे दिखायी दे रहे हैं। दूसरो को कोरोना से सचेत रहते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की नसीहत देने वाले क्षेत्र व समाज में लोकप्रियता पाने के लिए उक्त लोग फोटो छपवाने की होड़ में चेहरे पर मास्क लगाने से गुरेज करते हैं।देश में व्याप्त वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकारें अपनी ओर से विभिन्न प्रयास कर रही हैं। सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए विभिन्न गाइडलाइन पेश करते हुए लोगों से इस पर अमल करने की पुरजोर अपील भी की गई है। प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी भी लोगों से सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी की गयी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील करते नजर आ रहे हैं। साथ ही पुलिस भी लोगों से महामारी के इस दौर में मुंह पर मास्क लगाने, घरों से बेवजह बाहर न निकलने, एक-दूसरे से दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखने आदि के सरकार के कोरोना को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन कराने के लिए विभिन्न स्थानों पर लोगों के चालान भी काट रही है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि देश में कोरोना के दस्तक देने के समय से ही काफी संख्या मेें सामाजिक संस्थाएं, राजनैतिक दलों से जुड़े लोग और सामाजिक कार्यकर्ता लोगों की मदद के लिए आगे आकर हाथ बढ़ाते दिखे। हालांकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले कोरोन काल में लोगों की मदद के लिए अखबारों की सुर्खियों में जुटे बड़ी संख्या में लोग अब मानो थक-हारकर अपने घरों पर बैठ गए हैं। इससे यह भी संदेश मिला कि कुछ लोग शायद त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पूर्व चर्चा में बने रहकर लोकप्रियता प्राप्त कर चुनावों में इस लोकप्रियता को भुनाने के चक्कर में ही योजनाबद्ध तरीके से जुटे हुए थे। ऐसे लोग कोरोना महामारी की दूसरी लहर में चर्चा से बाहर हो चले हैं। उधर इन दिनों कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते संक्रमण के दौर में भी कुछ सामाजिक संस्थाओं और राजनैतिक दलों के पदाधिकारी एवं सदस्य   लोगों को सामग्री वितरित करने में जुटे हुए हैं। साथ ही ऐसे व्यक्ति लोगों से सरकार की ओर से जारी मास्क है जरूरी, रखें दो गज की दूरी आदि गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते नजर आ रहे हैं। यह कोई बुरी बात नहीं है कि कोरोना महामारी की इस भयावह दूसरी लहर मेें उन्होंने लोगों की मदद को हाथ बढ़ाया है। हालांकि ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि वह जितनी मशक्कत कर लोगों को मास्क, काढ़ा, सैनिटाइजर आदि बांट रहे हैं और लोगों से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहे हैं, उसके साथ ही उन्हें स्वयं भी सरकार की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना चाहिए। अखबारों की सुर्खियों में रहकर फोटो छपवाने की होड़ में जुटे इस प्रकार के लोग मास्क व काढ़ा आदि का वितरण करने के दौरान बिना मास्क लगाए फोटो खिंचवाते समय शायद यह भूल जाते हैं कि जब वह स्वयं ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में क्या उनकी अपील का लोगों पर कोई असर होगा? इसके अलावा कुछ क्षेत्रीय नेतागण एवं जनप्रतिनिधि अपने प्रयासों से होने वाले विकास कार्यों को दर्शाने के लिए भी फोटो खिंचवाने के दौरान मास्क को चेहरे पर लगाने से गुरेज करते दिखायी दे रहे हैं।

    ऐसे लोगों को समझने की जरूरत है कि कहीं लोकप्रियता बटोरने के चक्कर में वे स्वयं ही इस कोरोना महामारी के संक्रमण के फेर में न आ जाएं। उन्हें भी अच्छी तरह समझने की आवश्यकता है कि कोविड-19 वायरस का स्ट्रेन यह देखकर किसी को संक्रमित नहीं करता है कि उसके सामने आम व्यक्ति है अथवा समाज की सेवा में जुटा विशेष व्यक्ति। साथ ही ये भी समझना होगा कि ये कोरोना वायरस है जनाब, जो यह नहीं समझता कि सिर्फ अखबारों में छपवाने को फोटो खिचवाने के लिए ही आपने लोगों के बीच में मास्क उतारा है! मेरी ऐसे सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व सदस्यों तथा जन सेवा के कार्य  में जुटे लोगों से पुरजोर अपील है कि वे दूसरों को सरकार की गाइड लाइन का पालन करने की सलाह देने के साथ ही स्वयं भी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क को अच्छी तरह से पहनें, जिससे उनका मुंह व नाक दोनों ढकें रहें और उन पर कोरोना महामारी के वायरस का असर न हो सके। यह भी समझना होगा कि सरकार की गाइडलाइन का अच्छी तरह से पालन कर ही हम स्वस्थ और सुरक्षित रह सकते हैं। सभी को चाहिए कि वह यह समझें कि यह विश्व व्यापी कोरोना महामारी है और इससे सतर्क रहकर ही सुरक्षित रहा जा सकता है। अंत में कहना चाहूंगा कि मूल मंत्र जान है तो जहान है को ही समझें।     

  • black fungus

    नई दिल्ली (एजेंसी) कोरोना मरीजों में ब्लैक फंगस के केस बढ़ने लगे हैं। ऐसे में आम लोगों को इस बीमारी से जागरूक करने के लिए देश के दो जाने-माने हेल्थ एक्सपर्ट्स ने विस्तार से बताया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया और मेदांता के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन ने ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस को लेकर जानकारी दी हैं-
     

    ज्यादा इस्तेमाल न करें स्टेरॉयड
    डॉ. रणदीप गुलेरिया ने ब्लैक फंगस से बचने के लिए बताया कि ब्लड शुगर लेवल का अच्छा नियंत्रण, जो स्टेरॉयड पर हैं, वो रोजाना ब्लड शुगर लेवल चेक करें और इस बात का ध्यान रखें कि स्टेरॉयड कब देना है और कितनी खुराकें देनी हैं।
     

    फैलाए जा रहे झूठे दावे  
    डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि ब्लैक फंगस को लेकर कई झूठे दावे फैलाए जा रहे हैं कि ये कच्चा खाना खाने से हो रहा है लेकिन इसकी पुष्टि करने के लिए कोई आंकड़ा नहीं है। वहीं ऑक्सीजन के इस्तेमाल से भी इसका कोई लेना-देना नहीं है। ये होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के बीच भी हो रहा है।

    ब्लैक फंगस के लक्षण
    मेदांता के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन ने बताया कि कोविड मरीज को हुए म्यूकोरमाइकोसिस में पहले लक्षण दर्द, नाक में भरापन, गालों पर सूजन, मुंह के अंदर फंगस का पैच और पलकों में सूजन है। इसके लिए सख्त मेडिकल इलाज की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि ब्लैक फंगस को नियंत्रित करने की कुंजी स्टेरॉयड का विवेकपूर्ण इस्तेमाल और ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करना है।

  • पहले थे कयास यूपी में खत्म होगा लॉकडाउन! 24 मई के बाद खुल सकते हैं बाजार!

    लखनऊ। उत्तरप्रदेश में 24 मई के बाद बाजार खोले जाने के कयासों पर विराम लग गया है। सरकार ने एक बार फिर इसे एक सप्ताह के लिए 31 मई तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन में पहले की तरह सख्ती बरकरार रहेगी।

    अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मई की सुबह 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। इस दौरान टीकाकरण, औद्योगिक गतिविधियों, चिकित्सा कार्य आदि जैसी आवश्यक सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी।

    इससे पहले सूत्रों का कहना था कि सरकार के आला अधिकारी इस पक्ष में है कि अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए बाजारों को खोलना जरूरी है। ऐसे में माना जा रहा था कि सरकार बाजार खोलने का निर्णय ले सकती है। हालांकि, इस दौरान बढ़ते ब्लैक फंगस के मामले को लेकर भी सरकार सक्रिय है। इसके बावजूद बाजार खुलने के पूरे आसार जताए जा रहे थे। आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने भी बाजार को खोलने की बात कही थी। जानकारों का कहना था कि प्रदेश में अब बंदी की आवश्यकता नहीं है।

    20 लाख रिटेल कारोबारियों की बढ़ गई परेशानी
    प्रदेश में करीब 20 लाख से ज्यादा से रिटेल कारोबारी है। इस दौरान करोड़ों का काम प्रभावित होने लगा है। लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कंपनियां को पूरी तरह से कारोबार करने की छूट थी, लेकिन इसकी वजह से रिटेल को बड़ा नुकसान होने लगा था। रिटेल सेक्टर से जुड़े अलग-अलग संगठनों ने इसको लेकर सीएम को ट्वीट भी किया था। हालांकि उसमें बाजार खोलने की बात न हो कर ऑनलाइन पर रोक लगाने की मांग की थी।

  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 (सीरीज-II)- निर्गम मूल्य

    नई दिल्ली। भारत सरकार की अधिसूचना संख्या 4(5)-बी (डब्ल्यू एंड एम)/2021 दिनांक 12 मई, 2021 के संदर्भ में, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 (सीरीज-II) को निपटान तिथि 01, जून 2021 के साथ 24 मई से 28 मई, 2021 के लिए खोला जाएगा। इस खरीद अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,842 रुपए (चार हजार आठ सौ बयालीस रुपए मात्र) प्रति ग्राम होगा, जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 21 मई, 2021 को जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में भी प्रकाशित किया गया है।

    भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ परामर्श से उन निवेशकों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपए (पचास रुपए मात्र) प्रति ग्राम छूट देने का फैसला लिया है, जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करेंगे। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,792 रुपए (चार हजार सात सौ बियानवे रुपए मात्र) प्रति ग्राम होगा।

  • SN श्रीवास्तव को बनाया गया दिल्ली पुलिस कमिश्नर

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच गृह मंत्रालय ने एक अहम फैसला लिया है। वर्तमान में पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। जब दिल्ली पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों के सामने आया यह एसएन श्रीवास्तव का ही नेतृत्व था, जब दिल्ली पुलिस अलग-अलग तरीके से कोरोना महामारी के दौर में लोगों तक पहुंची और उनको जताया कि दिल्ली पुलिस वाकई उनके साथ है।

    अगले आदेश तक पुलिस के कार्यवाहक कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव स्थाई रूप से दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बनाए गए है। पिछले साल फरवरी के महीने में उनकी नियुक्ति कार्यवाहक कमिश्नर के तौर पर हुई थी। तब से वह दिल्ली पुलिस में कमिश्नर की भूमिका में थे, आज जारी आदेश के बाद नियुक्ति स्थाई हुई है।

    एस एन श्रीवास्तव 1985 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। दिल्ली के कई महत्वपूर्ण जिलों में वे डीसीपी रह चुके हैं। इसके अलावा वह स्पेशल सेल में और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में ज्वाइंट सीपी और स्पेशल सीपी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। स्पेशल सेल के कार्यकाल के दौरान दिल्ली पुलिस ने कई महत्वपूर्ण मामले की जांच की इनके कमान में की थी। मैच फिक्सिंग विवाद और टेरर फंडिंग मामले में इन्हीं के नेतृत्व में स्पेशल सेल ने जांच की थी। जब वे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में थे तो दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे ट्रेफिक लाइट पर लगाने का काम इन्हीं के नेतृत्व में शुरू हुआ। इसके बाद यह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में चले गए जहां पर वे एडिशनल डायरेक्टर जनरल थे।

  • बिजनौर। बाढ़ प्रभावित इलाकों में पुलिस ने किया अलर्ट जारी।
    गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई गांव में बाढ़ का खतरा बढ़ा।
    पुलिस ने गांव में अनाउंसमेंट के जरिए किया अलर्ट जारी।
    हर वर्ष कई गांव पर मंडराता है बाढ़ का खतरा।
    बाढ़ प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों को सता रहा बाढ़ का डर।

    बिजनौर के थाना मंडावर के खादर इलाके का मामला। गंगा के बढ़ते जल स्तर ने मचाई तबाही। करोड़ों की लागत से बना पुल गंगा में बहा।
    गंगा किनारे फसलों में भरा पानी, फसल हुई चौपट।
    दर्जन भर गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराया।
    गंगा में बड़े जल स्तर को देखते हुए बाढ़ की संभावना के मद्देनजर एसएचओ मंडावर ने माइक से लोगों को जागरूक किया। कहा कि जलस्तर बढ़ रहा है, गंगा के आसपास या पार जाने की कोशिश न करें।

  • जिलाधिकारी बिजनौर रमाकांत पांडेय

    कोविड इन्फेक्शन का रिकवरी रेट बढ़ कर हो गया 90.04, लगातार वृद्वि जारी तथा सक्रिय केसों में कमी, कोविड कमांड सेंटर में तैनात चिकित्सकों की टीम के द्वारा टैली काउंसलिंग एवं मेडिकल से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए मरीजों को परामर्श दे रहे हैं। निगरानी समितियों के माध्यम से मेडिसिन किट्स उपलब्धता कराई जा रही है सुनिश्चित-जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय।

    बिजनौर। जिले में 24×7 सक्रिय इण्टीग्रेटेड कोविड कमांड एंव कन्ट्रोल सेन्टर के माध्यम से कोविड वायरस से संक्रमित रोगियों के समुचित चिकित्सीय सुविधा, उनकी देखभाल एवं निगरानी का कार्य पूर्ण सजगता और गंभीरता के साथ नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप कोविड इन्फेक्शन का रिकवरी रेट बढकर 90.04 हो गया है, जिसमें लगातार वृद्वि हो रही है। जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने बताया कि कोविड कमांड सेंटर में तैनात चिकित्सकों की टीम के द्वारा टैली काउंसलिंग एवं मेडिकल से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए मरीजों को परामर्श दे रहे हैं। निगरानी समितियों के माध्यम से मेडिसिन किट्स उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से जरूरतमंदों को बेड, ऑक्सीजन, टीकाकरण संबंधी सभी जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की चिकित्सकों की टीम के द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दवाइयां होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों के घरों तक पहुंचाई जा रही है। उनकी हर प्रकार की समस्या का निराकरण कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से कराया जा रहा है।
    श्री पाण्डेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने हेतु प्रत्येक दिन समीक्षा बैठक, ग्रामों सहित अस्पतालों में लगातार दौरा कर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही, साफ सफाई, सेनेटाइजेसन, ऑक्सीजन की व्यवस्था, बेड की सही जानकारी उपलब्ध कराना, ऑक्सीजन प्लांट, कोविड हेल्थ डेस्क के माध्यम से आमजन को जागरूक किये जाने, आईसीसी तथा शिकायत, कण्ट्रोल रूम के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण कराया जाना शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि इस समय रिकवरी रेट बढकर 90.04 हो गया है जो कि निरन्तर बढ रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद में कुल सक्रिय केसों की संख्या में निरन्तर कमी देखी जा रही है। कुल सक्रिय केस 14156, जिसमें से आज तक 12798 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस प्रकार आज तक कुल सक्रिय केस 1264 है। आज कुल कोविड टेस्ट रिपोर्ट 1452 लोगों की प्राप्त हुई, जिसमें से 1394 की टेस्ट रिपोर्ट नेगटिव जबकि कोविड पोजिटिव केसों की संख्या कुल 58 है। इस प्रकार सक्रिय केस की संख्या में निरन्तर कमी आ रही है।

  • कोरोना काल में आरसी फाउंडेशन और एसजी किचेन द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन बना गरीबों का सहारा

    लखनऊ। लॉकडाउन में गरीब लोगों को खाने-पीने की दिक्कत को देखते हुए आरसी फाउंडेशन और एसजी किचेन द्वारा संयुक्त रूप से कम्युनिटी किचन चलाया गया। कम्युनिटी किचन में बनाके गए खाने को लंच पैकेट में पैक कर हजारों लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

    एसजी किचन के हाजी सैफ ने बताया कि हमारे यहां कम्युनिटी किचन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन का निर्माण कराकर लंच पैकेट पैक करके विभिन्न जगहों पर जरूरतमंदों को बांटा जाता है।

    विगत 15 दिन से भवानीगंज, ऐशबाग, राजाजीपुरम, चारबाग, आलमबाग, गोमती नगर, 1090 चौराहा, शाहमीना शाह चौक, कैरियर मेडिकल कॉलेज, एरा मेडिकल कॉलेज, वसंत कुंज योजना की दलित बस्ती और दुबग्गा में टीम के विभिन्न सदस्यों द्वारा बांटा जाता है ।

    सामाजिक संस्था द आरसी फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह यादव ने बताया कि आरसी फाउंडेशन की टीम इस उद्देश्य के साथ काम कर रही है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। हमारी संयुक्त कम्युनिटी किचन में लोगों के लिए रोज खाना बनता है।

    एसजी ग्रुप के अध्यक्ष सैफ हसनैन, सौरभ श्रीवास्तव, उसामा खान, शानू, पप्पू और आरसी फाउंडेशन के संरक्षक शिव कुमार यादव, अमर सिंह यादव, पुष्पा यादव, शालू यादव, सूर्यांश यादव, उज्जवल यादव पूर्व पार्षद प्रत्याशी, जीशान, शफीक, राहुल यादव आदि के सहयोग से यह कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है।

  • तरुण तेजपाल को बड़ी राहत:दुष्कर्म मामले में तहलका मैगजीन के पूर्व संपादक बरी। गोवा की अदालत का फैसला। साढे़ सात साल पहले जूनियर पत्रकार ने आरोप लगाया था।

    नई दिल्ली। तहलका मैगजीन के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल को दुष्कर्म के मामले में बड़ी राहत मिली है। गोवा की कोर्ट ने तेजपाल को सभी आरोपों से बरी कर दिया है। तेजपाल पर मैगजीन की एक महिला कर्मचारी ने कार्यक्रम के दौरान गोवा के ग्रैंड हयात होटल की लिफ्ट में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।

    कोरोना के कारण 3 बार टला फैसला
    तेजपाल के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में गोवा की एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट 27 अप्रैल को फैसला सुनाने वाली थी, लेकिन जज क्षमा जोशी ने फैसला 12 मई तक स्थगित कर दिया था। फिर 12 मई को फैसला 19 मई तक के लिए टाल दिया गया। इसके बाद फिर 2 दिन के लिए टालते हुए 21 मई को फैसला सुनाने के लिए कहा था। कोर्ट का कहना था कि कोरोना महामारी के चलते स्टाफ की कमी है इसलिए फैसला टाला जा रहा है।

    पूरा मामला
    2013 में तेजपाल के साथ काम करने वाली एक युवती ने उन पर गोवा के एक फाइव स्टार होटल की लिफ्ट में रेप का आरोप लगाया था। 30 नवंबर 2013 को तेजपाल को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए अपील भी की थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें कोई राहत देने से इनकार कर दिया था। मई 2014 से तेजपाल जमानत पर हैं।

  • ऑफिस न जाने का परफेक्ट बहाना! गुजरात के अफसर ने कहा- मैं विष्णु का 10वां अवतार, काम पर नहीं आ सकता

    अहमदाबाद। गुजरात सरकार के एक अधिकारी ने दावा किया है कि वो भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि हैं और वो ऑफिस नहीं आ सकते क्योंकि वह ‘‘विश्व का अंत: करण’’ बदलने के लिए ‘‘तपस्या’’ कर रहे हैं। 

    सरदार सरोवर पुनर्वास एजेंसी के इंजीनियर रमेश चंद्र फेफर ने कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि उनकी तपस्या को धन्यवाद कि देश में अच्छी बारिश हो रही है। फेफर को जारी किया गया नोटिस और उनका अजीबो गरीब जवाब वायरल हो गया है। फेपर ने अपने राजकोट स्थित घर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि – आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन मैं भगवान विष्णु का दसवां अवतार हूं और आने वाले दिनों में मैं इसे साबित कर दूंगा। मैं मार्च 2010 में ऑफिस में था तो मुझे महसूस हुआ कि मैं कल्कि अवतार हूं। तब से मेरे पास दिव्य शक्तियां हैं।

    8 महीने से दफ्तर नहीं गया, नोटिस के जवाब में कहा- मैं विष्णु अवतार हूं, काम  नहीं कर सकता - A superintendent engineer in Gujarat claimed to be Kalki the  tenth incarnation

    तीन दिन पहले एजेंसी की ओर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। 50 साल पूरे कर चुके फेफर ने नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि वो ऑफिस नहीं आ सकते हैं, क्योंकि तपस्या में लीन हैं। फेफर ने कहा कि वैश्विक अंत:करण के बदलाव के लिए अपने घर में तपस्या कर रहा हूं। मैं आफिस में बैठ कर इस तरह की तपस्या नहीं कर सकता हूं। उन्होंने दावा किया कि उनकी तपस्या की वजह से ही भारत में पिछले 19 साल से अच्छी बारिश हो रही है। अब यह एजेंसी को तय करना चाहिए कि मुझे ऑफिस में बैठाकर टाइम पास कराना ज्यादा महत्वपूर्ण है या फिर देश को सूखे से बचाने के लिए कुछ ठोस काम करना है। मैं कल्कि अवतार हूं, इसलिए भारत में अच्छी बारिश हो रही है।

    नोटिस के मुताबिक, फेफर पिछले आठ महीने में वडोदरा स्थित अपने आफिस में सिर्फ 16 दिन गए। नोटिस में कहा गया है कि गजटेड ऑफिसर का इस तरह से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहना शोभा नहीं देता है। आपकी अनुपस्थिति के चलते एजेंसी के काम रुकावट आ रही है। गौरतलब है कि सरदार सरोवर परियोजना से प्रभावित लोगों के पुनर्वास का काम SSPA देख रही है। (साभार)

  • बिजनौर। एक तरफ कोरोना, उसकी वजह से लॉक डाउन। नियम सबके लिए, लेकिन बड़े बड़ों के रिश्तेदार के लिए सब कुछ माफ! कम से कम फोटोज से तो यही जाहिर हो रहा है। सोशल डिस्टेंसिग दरकिनार कर दुकानदारी का जज़्बा कोई इनसे सीखे।

    बड़े व्यापारी, बड़े पत्रकार को रिश्तेदार बताने वाले इस ठेले वाले को परमिशन सम्भवतः इसी कारण मिली हुई है। जनपद मुख्यालय के सिविल लाइंस क्षेत्र में नीलकमल वाली रोड के बाहर ठेले वाले का सामान पड़ोस के ही खोके में रखा रहता है। बताया जाता है कि कुछ पुलिस कर्मी यहां आते रहते हैं। इसी कारण गर्मी भी वाजिब लगती है।

  • वरिष्ठ सपा नेता अमर सिंह यादव

    वरिष्ठ सपा नेता अमर सिंह ने कोरोना काल के चलते प्रदेश और देश वासियों के नाम दिया एक संदेश

    लखनऊ। समस्त साथियों भाइयों बहनों एवं देशवासियों जो साथी मेरे दिल के करीब हैं, मैं उनसे देश और प्रदेश में फैली कोरोना की महामारी के विषय में चर्चा करना चाहता हूं लेकिन इस दौर में जब चारों तरफ त्रासदी का हाहाकार फैला हुआ है समझ नहीं पा रहा हूं कि अपनी बात को कहां से और किस तरह से शुरू करूं।
    देश में कोरोना महामारी को फैले 1 वर्ष 5 माह हो गए 2020 में सैकड़ों वैज्ञानिकों, शोध कर्ताओं की तरह तरह की बयानबाज़ी में कहा गया कि इसका असर वृद्धों पर होगा। इसी तरीके से हंसी ठिठोली करके lockdown में भूखे पेट रह कर पैदल चल कर तमाम लोगों ने अपनी जान गंवा दी। बड़बोले नेताओं के द्वारा ताली और थाली बजवा कर गाय का गोबर खिला कर, गौ मूत्र पिला कर, गौशाला में कोरोना के मरीज को ठीक करने जैसी तमाम विधियां देश के लोगों द्वारा आजमाई गई और 2020 का समय समाप्त हुआ। 2021 में कोरोना काल के दूसरे और तीसरे चरण का नंबर आया 2020 के कहर को देखते हुए भी सरकार के द्वारा अस्पताल, दवाई, डॉक्टर एवं तमाम चिकित्सा के संसाधनों के इंतजामात नहीं किए गए। 2021 भयावह रहा, दूसरी लहर आयी, अभी तीसरी बाकी है मात्र सुन कर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। देश और प्रदेश का शासन एवं प्रशासन आंकड़ों की बाजीगरी में फंसा हुआ है। धरातल पर देश और प्रदेश की जनता जो सच्चाई देख रही है, उसकी तस्वीर बडी ही भयावह है। दूसरे चरण और तीसरे चरण में जवान और बच्चो के उपर कोरोना की लहर का प्रकोप बताया जा रहा है, जो अत्यंत दुखदाई है। फ़ेसबुक के समस्त साथियों एवं देशवासियों से हमारी विनती है कि लोग टीवी, अख़बार का इस्तेमाल कम से कम करें क्योंकि कोरोना का टेंशन जब दिमाग में घुसता है तो ऑक्सीजन लेवल डाउन करते हुए ब्लड प्रेशर डाउन करता है। आदमी हॉस्पिटल की तरफ भागता है। ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मारामारी करता है। डॉक्टर का इंतजाम नहीं हो पाता है। उनके परिजन दौड़ दौड़ कर रात दिन एक कर देते हैं, इसी सुविधा के भाव में मरीज का स्वर्गवास हो जाता है। इन तमाम आधी अधूरी चिकित्सा सुविधाओं से गुजरते हुए लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हम पुनः सब से हाथ जोड़ कर विनती करते हैं कि प्रत्येक घर में घरेलू उपचार के तौर पर देशी औषधियां प्रयोग में लाते रहें। समस्त औषधियां, जिसमें 4 -6 जड़ी बूटियों का काढ़ा (गिलोय, तुलसी पत्ती, दालचीनी, लौंग, कालीमिर्च)
    रात में सोते वक़्त 1 गिलास हल्दी का दूध, एक टाइम दिन में कालीमिर्च पाउडर, अदरक का जूस, शहद एक – एक चम्मच सुबह दोपहर शाम गरम पानी (बाकी टाइम नॉर्मल) एक टाइम भाप 5 मिनट, 3 टाइम पेट भर भोजन, पेट खाली ना रहे। ये सिलसिला सभी लोग घर परिवार में जारी रखें। सरकार द्वारा जारी किए गए covid-19 के निर्देशों का पालन अनुपालन करते हुए सादगी के साथ अपना जीवनयापन करें। हमें उम्मीद है कि घर में देशी उपचार समय पर लेते रहने से शरीर पर आयी हुई छोटी मोटी व्याधियां घर में ही समाप्त हो जाएंगी। आप ये सोच कर चलें कि हम सभी कोरोना पॉजिटिव हैं, घरेलू उपचार लेते रहें, बीमारी आने का इंतज़ार ना करें, ऐसा ना करने पर हॉस्पिटल जाने का नंबर आ सकता है। हॉस्पिटल जाने के बाद क्या होता है, ये बताने की आवश्यकता नहीं। सभी लोग अपना अपना बचाव करें। स्वस्थ रहैं, जीवन बना रहेगा तो मिलना जुलना आना जाना लगा रहेगा। गर्दिश के दिन बीत जाएंगे, फिर वही खुशहाली देखने को मिलेगी। बात अगर अच्छी लगी हो तो अपना लेना,नहीं तो कूड़े के ढेर में फेंक देना। -अमर सिंह यादव
    वरिष्ठ सपा नेता

  • ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर लामबंदी शुरू। वीरेंद्र सिंह यादव समर्थित विद्यावती के मैदान में उतरने से घमासान तेज।

    मलिहाबाद, लखनऊ। ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर वीरेंद्र सिंह यादव समर्थित विद्यावती के मैदान में उतरने से घमासान तेज हो गया है। क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख के लिए अभी तक मीनू वर्मा समर्थित निर्मल वर्मा द्वारा ही दावेदारी पेश की गई थी। ऐसे में दूसरा प्रत्याशी सामने आने से जीते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों को लेकर लामबंदी तेज हो गई है।

    हालांकि कोरोना वायरस और आंशिक लॉकडाउन के चलते अभी तक दावेदार अपने पाले में किए बीडीसी को दावत देकर खुश नहीं कर पा रहे हैं। पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही ब्लाक प्रमुख दावेदारों ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पाले में करने के लिए हर हथकंडा अपनाना शुरू कर दिया है। हालांकि मलिहाबाद ब्लॉक से किसी दूसरे प्रत्याशी द्वारा दावेदारी ना करने से माहौल अभी तक ठंडा दिखाई दे रहा था, लेकिन अब दूसरा प्रत्याशी सामने आने से राजनीतिक सरगर्मियां थोड़ी तेज हो गई हैं ।

    सूत्रों की माने तो वीरेंद्र सिंह यादव समर्थित विद्यावती को समाजवादी पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। ऐसे में संभावित भाजपा प्रत्याशी और मोहनलालगंज से भाजपा सांसद दिग्गज नेता कौशल किशोर के करीबी मीनू वर्मा के भाई निर्मल वर्मा के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक जिला संगठन द्वारा वीरेंद्र यादव समर्थित विद्यावती के नाम का प्रस्ताव सर्वसम्मति से राष्ट्रीय संगठन को भेजा गया है बस अंतिम मुहर लगना बाकी है। लखनऊ जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत ने बताया कि जिले के समस्त ब्लॉकों के प्रत्याशियों का प्रस्ताव राष्ट्रीय संगठन के पास भेज दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अंतिम फैसला लेने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

  • निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को भी मिले आक्सीजन: लीना सिंघल। जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की मांग। नोडल अधिकारियों के जरिए आक्सीजन दिलाने की मांग।

    बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी की प्रांतीय पार्षद श्रीमती लीना सिंघल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों को भी नोडल अधिकारियों के माध्यम से आक्सीजन गैस की आपूर्ति कराए जाने की मांग की है। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रातीय पार्षद तथा पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष धामपुर ने जिलाधिकारी रामकान्त पाण्डेय को पत्र लिखकर जनपद बिजनौर के समस्त निजी अस्पतालों को आक्सीजन की आपूर्ति कराए जाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि जपनद बिजनौर में आक्सीजन की आपूर्ति के लिए केवल दो प्लांट एक नजीबाबाद तथा दूसरा हल्दौर में स्थापित हैं। महामारी के इस दौर में उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर जनता की सुविधा के लिए आक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर,  आक्सीजन कंन्सेंट्रेटर आदि की आपूर्ति बढ़ाने में जुटी है। उसके अलावा प्रदेश के ससभी क्षेत्रों को निरतर आक्सीजन गैस की आपूर्ति भी करायी जा रही है। हालांकि महामारी की भयावकता के कारण आक्सीजन की आपूर्ति कोविड़ अस्पतालों तथा होम आइलोशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। इसके अतिरिक्त जनपद के निजी अस्पतालों में भी गंभीर रोगों एवं कोविड संक्रमण से पीडि़त मरीज भर्ती हैं। जिनको आक्सीजन की आपूर्ति की आवश्यकता को देखते हुए जनपद के समस्त कोविड नोडल अधिकारियों को निर्देशित कर समस्त निजी अस्पतालों को उनकी आवश्यकता के अनुसार आक्सीजन सिलेन्डरों की आपूर्ति शुरू करायी जानी चाहिए।

  • बारिश ने अस्त व्यस्त कर दिया जन जीवन रात भर गायब रही बिजली, ठप हो गए इंर्वटर 

    बिजनौर। पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग घरों में कैद रहे। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। वहीं रात भर बिजली गायब रहने से इंर्वटर ठप हो गए। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।जिले भर में लॉकडाउन के चलते बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। आकाश में घने बादल छाए रहने के साथ ही मौसम में आद्रता बढ़ी हुई है। इस कारण किसी भी समय तेज बारिश होने की संभावना मौसम विज्ञानियों ने जताई है। नगीना क्षेत्र में बारिश 9 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। आम की फसल को लाभ पहुंचा है तो जायद की फसल को काफी नुकसान हुआ है। क्षेत्र की नदियों में जल आ जाने से फसलें बुरी तरह प्रभावित है। हल्दौर क्षेत्र में बेमौसम रिमझिम  बारिश से नगर मे  सडक़ों से घरों तक में पानी भर गया। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी सडक़ों पर जमा रहा। जगह-जगह जल  भराव  हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। कई मुहल्लों में तो लोगों को पानी में घुसकर ही आवाजाही करनी पड़ी। हालांकि एक घंटे की तेज बारिश के बाद दो तीन घंटे हल्की बारिश होती रही। बारिश होने से इधर कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है।अब किसान भी अपनी खेती में जुट गए हैं। खेतों में नमी आएगी। बारिश हो जाने से किसानों को फायदा पहुंचा है। सुबह से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी,लेकिन एक घंटे तक मुसलाधार बारिश होने से जनजीवन  अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के कारण नगर के कई मुहल्ले जलमग्न हो गए। नगर के मोहल्ला रईसान, सराय सहित अन्य मुहल्लों में हल्की सी भी बारिश होने पर सडक़ पर पानी लग जाता है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसी समस्या उत्पन्न होती है। मुहल्लों में बारिश होने पर घरों के आंगन तक पानी लग जाता है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।राजा का ताजपुर क्षेत्र में लगातार हो रही दूसरे दिन बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। मौसम तो खुशगवार हो गया लेकिन लगातार बारिश से नाली नाला उफान की तरह भर गए। सडक़ों पर पानी भर गया। मोहल्ला रहमान चौक कई घरों में पानी भर गया। लोग बाल्टी से पानी को खींचते रहे। कई परिवारों के लोगों ने रात भर रात जाग कर गुजारी। कई मोहल्लों में जलभराव देखने को मिला। कई जगह ऐसी है जहां पर पानी की निकासी ना होने से चारों तरफ पानी भरा हुआ रहता है। अक्सर बरसात के दिनों में यह दिक्कत आम होती है, जिससे बरसात में लोगों का जीना दुश्वार होता है। अफजलगढ़ क्षेत्र में 24 घंटे से लगातार बारिश होने से ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए। बरसाती नदी नालों पर उफान आ गया है अफजलगढ़ थाने के मेघपुर गांव के बाहर हाईवे पर बुधवार से लगातार बारिश होने से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नदी नालों में उफान आ गया है। ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए तथा लगातार बारिश होने से आना-जाना ठप हो गया और सडक़ों पर सन्नाटा पसर गया।

  • बिजनौर। कोविड-19 (कोरोनावायरस ) के रोकथाम के दृष्टिगत जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश में घोषित लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने हेतु निम्न कुछ दुकानदारों को वस्तुओं की होम डिलीवरी किये जाने की अनुमति दी गई है।

    ( होम डिलीवरी निर्धारित मूल्य पर )