बिजनौर। मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू होने वाला है। सादे समारोह में 12 जून को इसकी नींव रखी जाएगी और भूमि पूजन होगा।
जिला अस्पताल में बनेगा ट्रीटमेंट सेक्शन– एमबीबीएस की 100 सीटों की क्षमता वाला मेडिकल कॉलेज का ट्रीटमेंट सेक्शन जिला अस्पताल में होगा। एकेडमिक और हॉस्टल तथा अधिकारी आवास स्वहेड़ी मेडिकल कॉलेज में ही बनाए जाएंगे। ट्रीटमेंट सेक्शन के लिए भी जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील सागर ने बताया कि। बिजनौर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण वैसकॉन इंजीनियरिंग लिमिटेड कराएगी। मई के महीने में टेंडर की औपचारिकताएं पूरी करने के साथ ही वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से काम शुरू नहीं हो सका। अब 12 जून को कॉलेज की नींव रखी जाएगी। इसके लिए कंपनी ने निर्माण स्थल पर मेटीरियल पहुंचाना शुरू कर दिया है।
विदित हो कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी के शासनकाल के दौरान बिजनौर में मेडिकल कॉलेज की घोषणा हुई थी। उसी समय स्वाहेड़ी के पास जमीन भी चिह्नित कर ली गई थी। बाद में प्रदेश में भाजपा सरकार बनी और कॉलेज की प्रक्रिया आगे बढ़ती रही। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद मार्च 2020 में प्रदेश सरकार ने बजट की पहली किश्त के रूप में बीस करोड़ रुपए जारी कर दिए थे। निर्माण के लिए नोडल एजेंसी का जिम्मा लोक निर्माण विभाग पर रहेगा।