पूर्व इंचार्ज/क्राइम रिपोर्टर दैनिक जागरण उरई (जालौन), मेरठ, बिजनौर, धामपुर, मुजफ्फरनगर। समाचार संपादक दैनिक प्रयाण हरिद्वार। पूर्व महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष ऑल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन।
मानवता शर्मसार: पुलिस को करना पड़ा वृद्धा का अंतिम संस्कार
आमतौर पर खाकी वर्दी वालों को उनकी पीठ पीछे मानवता की दुहाई देने वालों की कमी नहीं है। दरअसल उपदेश देना जितना अधिक आसान है, हकीकत में उस पर अमल करना कहीं अधिक कठिन है। जिसे कुछ करना होता है, हर परिस्थिति में कर के रहता है। जिसे कुछ नहीं करना, उसके पास प्रायोजित बहानों का पुलिंदा होता है। ऐसा ही एक मामला जनपद बिजनौर के धामपुर से सामने आया है। यहां स्थित स्टेट बैंक कॉलोनी की एक वृद्धा का शव घंटों घर में अंतिम संस्कार के लिए पड़ा रहा। कोरोना के खौफ के चलते पड़ोसी व रिश्तेदारों में से कोई भी अर्थी को कंधा देने के लिए तैयार नहीं हुआ। थक हार कर वृद्धा के पुत्र ने पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह को अपनी व्यथा बताई। इस पर एसपी ने अपने नाम को चरितार्थ करते हुए “धर्म के वीर बन” कर “वीर का धर्म” निभाया। उनके निर्देश पर धामपुर पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए शव को कान्धा देकर अंतिम संस्कार कराया। सीओ अजय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हिन्दू विधि विधान के अनुसार संस्कार सम्पन्न कराया गया।
Watch “बिजनौर के धामपुर में रिश्तेदारों ने किया किनारा-बेटे की गुहार पर पुलिसकर्मियों ने किया अंतिम संस्कार” on YouTube https://youtu.be/_SBh7cj8ia4
एक व्हाट्सएप फॉरवर्ड का दावा है कि मुंबई के नानावती अस्पताल में अभिनेता अमिताभ बच्चन का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कई ऐसे कदम उठाए हैं कि अगर वे कोरोनावायरस से संक्रमित हो जाते हैं, तो उन्हें क्या लेना चाहिए। कथित नुस्खे में नींबू, अदरक और गुड़ के साथ गर्म पानी का सेवन करना, घी के साथ गर्म दूध, हल्दी के साथ दिन में एक बार भाप लेना शामिल है।
व्हाट्सएप फॉरवर्ड दो रूपों में आता है: एक अंग्रेजी में और एक हिंदी में। नीचे दो फॉरवर्ड हैं:
लॉजिकल इंडियन को फैक्ट चेक के दावों का अनुरोध मिला।
दावा: नानावती अस्पताल ने सीओवीआईडी -19 से अमिताभ बच्चन के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नुस्खे को सार्वजनिक किया है।
तथ्यों की जांच: दावा झूठा है!
लॉजिकल इंडियन वायरल मैसेज को लेकर नानावती अस्पताल पहुंचा। “विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ और अन्य किसी भी संक्रमण और बीमारियों के खिलाफ प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। हालांकि, ये अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा COVID -19 संक्रमण के इलाज के लिए अनुशंसित नहीं हैं। ऐसे किसी भी उपचार प्रोटोकॉल का पालन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।” नानावती सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा।
वायरल व्हाट्सएप में जिन डॉक्टरों का जिक्र किया गया है, वे वास्तव में नानावती अस्पताल के हैं । डॉ. अंसारी क्रिटिकल केयर सर्विसेज के निदेशक हैं और डॉ. लिमये सीनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन हैं।
क्या कोरोनो वायरस के खिलाफ उपचार का कोई प्रभाव हो सकता है? अतिरिक्त विटामिन-सी सामान्य सर्दी की अवधि को कम कर सकता है। विटामिन सी मानव शरीर में आवश्यक भूमिका निभाता है और सामान्य प्रतिरक्षा समारोह का समर्थन करता है। एंटीऑक्सिडेंट के रूप में, विटामिन मुक्त कणों को चार्ज कणों को बेअसर करता है जो शरीर में ऊतकों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह शरीर को हार्मोन को संश्लेषित करने, कोलेजन के निर्माण और रोगजनकों के खिलाफ कमजोर संयोजी ऊतक को सील करने में भी मदद करता है। स्वस्थ प्रतिरक्षा प्रणाली को बनाए रखने के लिए विटामिन सी को दैनिक आहार में बिल्कुल शामिल किया जाना चाहिए, लेकिन पूरक पर मेगाडोजिंग COVID-19 को पकड़ने के जोखिम को कम करने की संभावना नहीं है।
ऐसा कोई सबूत नहीं है जो बताता है कि अन्य तथाकथित प्रतिरक्षा-बढ़ाने वाले पूरक – जैसे कि जस्ता, ग्रीन टी या इचिनेशिया – COVID-19 को रोकने में मदद करते हैं।
डब्ल्यूएचओ का परिप्रेक्ष्य: कुछ पश्चिमी, पारंपरिक या घरेलू उपचार COVID-19 के आराम और लक्षणों को कम कर सकते हैं, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वर्तमान दवा रोग को रोक या ठीक कर सकती है।
संगठन COVID-19 की रोकथाम या इलाज के रूप में एंटीबायोटिक दवाओं सहित किसी भी दवा के साथ स्व-दवा की सिफारिश नहीं करता है। हालांकि, पश्चिमी और पारंपरिक दोनों दवाओं के कई नैदानिक परीक्षण चल रहे हैं।
WHO का कहना है कि COVID-19 के खिलाफ खुद को और दूसरों को बचाने के लिए सबसे प्रभावी तरीके निम्न हैं:
(१) अपने हाथों को बार-बार साफ करें। (२) अपनी आँखों, मुँह और नाक को छूने से बचें (3) अपनी खांसी को कोहनी या ऊतक के मोड़ से ढकें। यदि एक ऊतक का उपयोग किया जाता है, तो इसे तुरंत त्याग दें और अपने हाथ धो लें। (४) दूसरों से कम से कम १ मीटर की दूरी बनाए रखें।
दावा समीक्षा: नानावती अस्पताल ने COVID-19 के इलाज के लिए कदम उठाए। दावा किया गया: व्हाट्सएप फॉरवर्ड तथ्य की जाँच करें: झूठी
नई दिल्ली। कोरोना से संबंधित मामलों परAIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया, मेदांता के डॉ. नरेश त्रेहान और DG हेल्थ डॉ. सुनील कुमार ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं-
AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि कोरोना ज्यादातर सामान्य बीमारी है। ज्यादातर आप घर से योगा करके ही ठीक हो सकते हैं। यह माइल्ड बीमारी है। केवल 10-15 फीसदी ही सेवर हो सकती है। अगर सांस के रिलेटिड दिक्कत हो रही है तो तुरंत आक्सीजन लगाने की जरूरत नहीं है। आप पेट के बल लेट सकते हैं। ब्रीथिंग एक्सरसाइज करें, पेनिक न करें।’ कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति से जनता में पैनिक है, लोगों ने घर में इंजेक्शन, सिलेंडर रखने शुरू कर दिए हैं, जिससे इनकी कमी हो रही है। कोरोना आम संक्रमण है, 85-90 फीसदी लोगों में ये आम बुखार, जुकाम होता है। इसमें ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की जरूरत नहीं पड़ती। जो मरीज घर हैं और जिनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 94 से ज्यादा है उन्हें रेमडेसिविर की कोई जरूरत नहीं है और अगर आम रेमडेसिविर लेते हैं तो उससे आपको नुकसान ज्यादा हो सकता है, फायदा कम होगा।
मेदांता हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा कि RT-PCR टेस्ट आते ही आप अपने लोकल डॉ. से संपर्क करें। 90 फीसदी से ज्यादा लोग घर में ही ठीक हो जाएंगे। अनुलोम-विलोम योगा से लंग्स को बेनिफिट मिलता है। अस्पताल तभी जाना है जब ऑक्सीजन बहुत ज्यादा गिर रही है। मास्किंग, हैंड सेनेटाइजिंग, सोशल डिस्टेंसिंग को विकसित करें। शादियों पार्टियों में न जाएं। गैदरिंग से दूर रहें, बाहर से आने वाले युवा पहले मास्क को दूर करें और कपड़े चेंज कर फिर अपने घरवालों से मुलाकात करें।
डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विस डॉ. सुनील कुमार ने कहा, ‘हम सब आपके सामने आ रहे हैं कि तथ्यों पर ध्यान दें। पैनिक न हों।
फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए रोजाना इन चीजों का सेवन करें। फेफड़ों से फिल्टर होने के बाद ही ऑक्सीजन आपके पूरे शरीर में पहुंचती हैं। ऐसे में लंग्स का खास ख्याल रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
स्वस्थ फेफड़ों से ही शरीर को हमेशा हेल्दी रखा जा सकता है। फेफड़ों से फिल्टर होने के बाद ही ऑक्सीजन पूरे शरीर में पहुंचती हैं। इसलिए इनका खास ख्याल रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। फेफड़े ठीक ढंग से काम नहीं करेंगे तो अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, टीबी, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए फेफड़ों का मजबूत होना बहुत ही जरूरी हैं क्योंकि यह सीधे लंग्स पर ही अटैक करता है। इस कारण सांस लेने में अधिक समस्या होती है।
कोरोना की दूसरी लहर में इस बार 60 से 65 फीसदी मरीजों को सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है। उनका ऑक्सीजन लेवल तेजी से घट कर 2 से 3 दिन के अंदर 80 से नीचे पहुंच जाता है। ऐसे में तुरंत ऑक्सीजन की जरूरत होती है। इस दौरान ऑक्सीजन ना मिले तो हालात बहुत गंभीर हो जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि फेफड़ों का पहले ही ध्यान रखें। कुछ फूड्स के प्रयोग से आपके फेफड़े तेजी से मजबूत हो जाएंगे और ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ेगा।
फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए रोजाना करें इन चीजों का सेवन, ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ेगा
हल्दी हल्दी में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लामेट्री गुण पाए जाते हैं जो आपको हर तरह के संक्रमण से बचाते हैं। रोजाना सोने से पहले दूध में हल्दी डालकर इसका सेवन करें। इसके साथ-साथ आप हल्दी, गिलोय, दालचीनी, लौंग, अदरक और तुलसी का काढ़ा बनाकर पिएं। इससे लंग्स मजबूत रहने के साथ इम्यूनिटी मजबूत होगी।
शहद आयुर्वेद में शहद का बहुत अधिक महत्व बताया गया है, क्योंकि एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसका सेवन करने से आपके फेफड़े मजबूत होते हैं। इसके अलावा फेफड़ों से विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने के लिए सुबह गर्म नींबू पानी में शहद डालकर पिएं। काढ़ा में भी शहद डाल कर पी सकते हैं।
तुलसी तुलसी के पत्ते में अधिक मात्रा में पोटैशियम, आयरन, क्लोरोफिल मैग्नीशियम, कैरीटीन और विटामिन-सी पाया जाता है। यह फेफड़ों को हेल्दी रखने में मदद करता है। रोजाना सुबह 4-5 पत्तियों को चबा लें। इसके आप गिलोय और तुलसी का आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर पी सकते हैं।
अंजीर अंजीर में बहुत सारे चमत्कारी तत्व पाए जाते हैं। इसमें विटामिन ए, विटामिन-सी, विटामिन-के, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कॉपर और आयरन जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके सेवन करने से लंग्स मजबूत होगे। इसके साथ ही दिल हेल्दी रहेगा।
लहसुन लहसुन में भरपूर मात्रा में एंटीबायोटिक, एंटीफंगल, एंटीवायरल गुणों के साथ-साथ कैल्शियम, फॉस्फोरस, लौह तत्व, विटामिन जैसे तत्व पाए जाते है। जो फेफड़ों को मजबूत रखने में मदद करते हैं। रोजाना सुबह खाली पेट 2-3 लहसुन की कली का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको ज्यादा गर्मी लगती है तो रात को लहसुन एक कली भिगो दें और सुबह इनका सेवन कर लें।
बिजनौर। वीकेंड लॉक डाउन के दूसरे दिन रविवार को पुलिस जिले भर में कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने में जुटी रही। इस दौरान बिना मास्क लगाए घर से निकले 203 लोगों 1 लाख 59 हजार का जुर्माना वसूला गया। रविवार को वीकेंड लॉक डाउन के दूसरे दिन भी जिले भर में पुलिस तैनात रही। बाजार में गैर आवश्यक वस्तुओं की खुली इक्का दुक्का दुकानों को पुलिस ने बंद करा दिया। बिना वजह घर से बाहर निकले लोगों को पुलिस ने फटकार भी लगाई। जनपद के सभी चौराहों पर पुलिसबल तैनात रहा। इस दौरान पुलिस ने 203 लोगों का चालान कर एक लाख 59 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इससे पहले शनिवार को मास्क न लगाने पर करीब 400 लोगों से जुर्माना वसूला गया था। मास्क न लगाने वालों से पिछले 25 दिन में पुलिस 40 लाख रुपए जुर्माना वसूल चुकी है।
425 नए केस जनपद बिजनौर में मिले, शहर में संख्या 135
बिजनौर। जनपद में रविवार को 425 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, इनमें बिजनौर शहर में संख्या 135 है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सक्रिय केस की संख्या 2859 बताई गई है। रविवार को 2202 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 425 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। निगेटिव 1777 पाए गए। इसी के साथ जनपद में कुल केस की संख्या 8160 पहुंच गई है। कुल 5229 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि कुल मौत की संख्या 72 है।
शासन ने प्राइवेट पैथोलॉजी में कॉविड जांच के दर को किया तय
एंटीजेंट किट से जांच पर लेना होगा ₹250 और तत्काल देनी होगी रिपोर्ट
एंटीजेंट किट से पॉजिटिव आने पर किसी भी दशा में rt-pcr नहीं करना होगा
आरटी पीसीआर के लिए 1250 रुपए व घर से सैंपल कलेक्शन पर ₹200 अतिरिक्त ही लिया जाएगा यह आदेश एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 एवं उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी अधिनियम 2020 के संगत परिधानों के अंतर्गत जारी किया गया है। उक्त आदेश का उल्लंघन एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 एवं उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य महामारी अधिनियम 2020 की संगत धाराओं के अंतर्गत दंडनीय होगा।
गर्भवती महिलाएं, हृदय एवं स्पाइन रोगी पेट के बल सोने से करें परहेज
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच उपचार के दौरान शरीर में ऑक्सीजन की कमी की समस्या सबसे अधिक देखी जा रही है।ऑक्सीजन की कमी होने के कारण कई कोरोना पॉजिटिव को अस्पताल जाने की जरूरत भी पड़ रही है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज अपने सोने के पोजीशन में थोड़ा बदलाव कर ऑक्सीजन की कमी को दूर कर सकते हैं । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने इस संबंध में पोस्टर के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी है ।
यदि किसी कोरोना पाजिटिव को सांस लेने में दिक्कत हो रही हो एवं ऑक्सीजन लेवल 94 से घट गया हो तो ऐसे लोगों को पेट के बल सोने की सलाह दी गयी है । इसके लिए सबसे पहले वह पेट के बल लेटें, एक तकिया अपने गर्दन के नीचे रखें, एक या दो तकिया छाती के नीचे रख लें एवं दो तकिया पैर के टखने के नीचे रखें। इस तरह से 30 मिनट से दो घंटे तक सो सकते हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात पर भी विशेष जोर दिया है कि होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों की तापमान की जाँच, ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन के स्तर की जाँच, ब्लड प्रेशर एवं शुगर की नियमित जाँच होनी चाहिए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए सोने की चार पोजीशन को महत्वपूर्ण बताया है। 30 मिनट से दो घन्टे तक पेट के बल सोने, 30 मिनट से दो घन्टे तक बाएं करवट, 30 मिनट से दो घन्टे तक दाएं करवट एवं 30 मिनट से दो घन्टे तक दोनों पैर सीधा कर पीठ को किसी जगह टिकाकर बैठने की सलाह दी गयी है। यद्यपि, मंत्रालय ने प्रत्येक पोजीशन में 30 मिनट से अधिक समय तक नहीं रहने की भी सलाह दी है। खाने के एक घन्टे तक पेट के बल सोने से परहेज करें, पेट के बल जितना देर आसानी से सो सकते हैं, उतना ही सोने का प्रयास करें। गर्भावस्था के दौरान, वेनस थ्रोम्बोसिस (नसों में खून के बहाव को लेकर कोई समस्या), गंभीर हृदय रोग में स्पाइन, फीवर एवं पेल्विक फ्रैक्चर की स्थिति में पेट के बल सोने से बचें।
रेमडेसिविर, ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर ठगी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी। कोरोना संक्रमण के दौर में एक एक सांस के लिए जूझते लोगों को ठगने से भी नहीं हिचक रहे ठग।
लखनऊ। राजधानी के एलडीए कॉलोनी निवासी आशुतोष के संक्रमित रिश्तेदार भर्ती हैं। गुरुवार को डॉक्टर ने रेमडेसिविर का इंतजाम करने को कहा। आशुतोष ने गूगल पर सर्च किया तो कंपनी व उसका फोन नंबर मिला। उस पर बात की तो छह इंजेक्शन के 30 हजार रुपए बताए गए। इस पर आशुतोष ने छह इंजेक्शन के लिए बताए बैंक अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर दी। इसके बाद न तो इंजेक्शन मिले और न ही उस मोबाइल नंबर पर बात हो सकी।
इसी प्रकार केशवनगर निवासी नदीम के बुजुर्ग पिता संक्रमित हैं। पिता का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर डॉक्टर से बात की तो घर में ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करने को कहा गया। इस पर ओएलएक्स पर सर्च किया तो 20 हजार रुपए में एक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था हो गई। नदीम ने बताए गए नंबर पर कॉल की। सौदा तय होने पर नदीम ने उक्त नंबर पर बताए गए खाते में रकम ट्रांसफर कर दी मगर न तो ऑक्सीजन सिलेंडर मिला और न ही अब उस नंबर पर बात हो पा रही है।
नकली इंजेक्शन का धंधा भी जोरों पर: विपदा की इस घड़ी में नकली इंजेक्शन व दवाओं के कारोबार में भी तेजी आ गई है। लखनऊ पुलिस ने अमीनाबाद इलाके से रेमडेसिविर के 10 हजार से अधिक नकली इंजेक्शन बरामद किए। इसके अलावा कोविड के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली नकली दवाइयां भी बड़ी मात्रा में मिली हैं। पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को हिरासत में लिया है। मॉल एवन्यू निवासी विपुल वैभव गौतम के दोस्त को रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दिए नंबर पर गुरुवार रात आठ बजे रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए फोन किया। फोन पर आमिर अब्बास नाम के युवक ने तीन हजार रुपए में छह इंजेक्शन देने की बात कही। विपुल इंजेक्शन लेने अमीनाबाद स्थित प्रकाश कुल्फी के पास पहुंचे। आमिर ने उन्हें 6 इंजेक्शन थमाए। वॉयल पर स्पेलिंग गलत देख उन्हें शक हुआ तो विपुल ने फोटो खींचकर अपने डॉक्टर सुलभ ग्रोवर को वॉट्सऐप किया। डॉक्टर ने बताया कि इंजेक्शन गड़बड़ है। विपुल ने उसे बातों में उलझाकर 11 इंजेक्शन और मांगे। युवक बाइक की डिग्गी से इंजेक्शन निकालने लगा। इस बीच विपुल ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने आमिर को दबोच कर पूछताछ शुरू कर दी। उसने इंजेक्शन के नकली होने की बात स्वीकार कर ली।आमिर की निशानदेही पर पुलिस ने अमीनाबाद के एक घर में छापेमारी कर रेमडेसिविर इंजेक्शन की 11 पेटियां बरामद कीं। इनमें 10 हजार से अधिक इंजेक्शन रखे थे। इसके अलावा फ्लू व कोविड के इलाज में इस्तेमाल होने वाली नकली दवाइयां सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है। अमीनाबाद एसएचओ अलोक कुमार राय का कहना है कि हिरासत में लिए सभी आरोपितों से पूछताछ के बाद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
बिजनौर। जनपद में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता नजर आ रहा है। शनिवार को 495 नए संक्रमितों की पुष्टि होने के साथ ही सक्रिय केस की संख्या 2584 हो गई है। शनिवार को 2584 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 495 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें जिला अस्पताल के कुछ चिकित्सक व एल-टू हॉस्पिटल में तैनात स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। संक्रमितों में बिजनौर शहर में 112, मोहम्मदपुर देवमल (चंदक) ब्लॉक में 79, अल्हैपुर धामपुर ब्लॉक में 48, हल्दौर ब्लॉक में 37, जलीलपुर में 30, अफजलगढ़ (कासिमपुर गढ़ी) में 13, किरतपुर में 21, कोतवाली में 18, नजीबाबाद में 60, आंकू (नहटौर) में 4, नूरपुर में 51 तथा बुढऩपुर स्योहारा ब्लॉक में 22 लोगों को पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि मोहल्ला चाहशीरी बी-24 बिजनौर निवासी एक 75 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मृत्यु 20 अप्रैल को टीएमयू में होने की पुष्टि पोर्टल पर हुई है। उक्त महिला डायबिटीज से भी पीडि़त थी। इसके अलावा उसी दिन टीएमयू मुरादाबाद में नूरपुर ब्लॉक के खासपुरा निवासी एक 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की भी मृत्यु की जानकारी पोर्टल पर मिली है। इसी के साथ जनपद में कुल केस की संख्या 7735 पहुंच गई है। कुल ठीक होने वाले 5079 हैं, जबकि कुल मौत का आंकड़ा 72 पर पहुंच गया है।
लॉक डाउन के कारण सब्जी मंडी में रही ग्राहकों की कमी
बिजनौर। दो दिन के लिए जारी लॉक डाउन के पहले दिन शनिवार को ग्राहकों के पहुंचने की वजह से कृषि उत्पादन मंडी समिति नजीबाबाद में ग्राहकों का टोटा रहा। मंडी में सब्जियों के ढेर लगे रहे। खरीददार न होने के कारण कारोबारियों को सब्जियां आधे दामों पर बेचने को मजबूर होना पड़ा।
दो दिवसीय लॉक डाउन के पहले दिन का असर कृषि उत्पादन मंडी समिति में फल व सब्जी के आढ़तियों पर दिखाई दिया। अनवार अहमद ने बताया कि मंडी में सब्जियों के ढ़ेर लगे हुए हैं लेकिन सुबह से ही खरीददारों के इंतजार में बैठे हैं। सब्जी व फलों के लिए खरीददारों का टोटा होने के कारण आधे से भी कम दामों पर न रूक पाने वाली हरी सब्जियों को निपटाना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि पहाड़ पर सब्जियों की सप्लाई किए जाने को वाहन भी लोड नहीं हो पाए। पहाड़ पर प्रतिदिन सैकड़ों गाडियां सब्जी जाती हैं, जो लॉक डाउन के चलते नहीं जा सकीं। वहीं सडक़ों पर ठेले लगाने वाले सब्जी व फल विक्रेताओं की भी मंडी में आमद कम रही। सब्जी का उठान नहीं होने के कारण मंडी के कारोबारी सब्जी आधे दामों पर बेचने को मजबूर हैं लेकिन इसके बावजूद खरीददार नहीं है। आढ़ती मकसूद ने बताया कि रेहड़ी ठेली लगाने वाले पहले दिन ही डेढ़ गुना माल खरीदकर ले जा चुके हैं। जिनका माल बिकने से बचा हुआ है, उन्हीं लोगों ने फेरी की है।
काफी गिर गए सब्जियों के दाम: शनिवार को सब्जियों के थोक भाव पहले के मुकाबले बहुत गिर गए। मुकर्रम बताते हैं कि शुक्रवार को 35 रुपए प्रति किलो बिकी रही भिण्डी 20 रूपये पहुंच गयी। खीरा आठ रुपए से तीन-चार रुपए प्रति किलो के भाव पर बिका। मिर्ची 150 रुपए प्रति पांच किलो से गिर कर 60 रुपए पहुंच गयी। लौकी के दाम आठ रुपए प्रति किलो से घटकर पांच रुपए प्रति किलो करने पर भी बिक्री नहीं है। बैंगन पांच रुपए किलो तक बिक गया। टमाटर के दाम 10 रुपए प्रति किलो के मुकाबले पांच रुपए प्रति किलो कर दिए जाने पर भी बिकवाली नहीं है। करीब-करीब यही हाल और सब्जियों का भी हो रहा है।
लॉक डाउन: पहले दिन लोगों ने घरों में रहना बेहतर समझा सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा। अति आवश्यक कार्य से ही निकले लोग। हूटर बजाते दौड़ती रहीं पुलिस की गाडिय़ां।
बिजनौर। कोरोना के कहर पर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से लगाए गए वीकेंड लॉक डाउन के पहले दिन ही खासा असर दिखाई दिया। शहर की सडक़ें पूरी तरह सुनसान रहीं। मेडिकल स्टोर व दूध की कुछ दुकानें ही खुलीं, लोगों ने घरों में ही कैद रहना मुनासिब समझा। वहीं सड़कों पर दौड़ती पुलिस की गाड़ियों का बजता हूटर भी लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दे रहा था। शाम को आवाजाही में बढ़ोतरी हुई। रात्रि आठ बजे के बाद में फिर एक बार सन्नाटा पसर गया।
कोरोना की दूसरी लहर से निपटने को प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार व रविवार को लॉक डाउन लगाने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार रात्रि आठ बजे तक लोग आराम से सडक़ पर चहलकदमी कर रहे थे। किसी को चिंता ही नहीं थी कि रोजाना की तरह रात्रि कर्फ्यू ही नहीं सोमवार सवेरे तक लॉक डाउन भी है। रात्रि करीब साढ़े आठ बजे जब पुलिस सड़क पर उतरी तो नजारा बदल गया। लोग, दुकानदार, ठेले वाले घरों की ओर भागने लगे। देखते ही देखते बाजार पूरी तरह बंद हो गया। दो दिवसीय लॉक डाउन के पहले दिन शनिवार को सुबह से ही सड़कों पर आवाजाही बेहद कम रही। मुख्य बाजार, सिविल लाइन, शास्त्री चौक, जजी चौक आदि पर दुकानें शत प्रतिशत बंद रहीं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बाजार में भीड़ वैसे भी कम ही देखी जा रही थी। शनिवार को अधिकांश लोग घर से बाहर नहीं निकले। वहीं शाम होते होते गली मोहल्लों में ही थोड़ी बहुत हलचल दिखाई पड़ी। हालांकि लोग मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करते नजर आए।
पुलिस को देख छिपने वाले फिर उतरे मैदान में: दो दिन के लॉक डाउन के चलते हल्दौर नगर में बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा, ग्रामीण क्षेत्रों में वीकेंड लॉक डाउन पूरी तरह बेअसर साबित हुआ। शहर में पुलिस की कड़ी सख्ती होने के कारण लोगों ने इसका पालन किया, जबकि ग्रामीण इलाकों में इसका तनिक भी असर नहीं दिखाई दिया। पुलिस का वाहन गांव के गलियों में गुजरते ही सायरन की आवाज सुनकर बाहर घूमने वाले भाग खड़े होते। बाद में सभी एकजुट होकर बैठ जाते।
नगीना में पूरी तरह बंद रहे बाजार: लॉक डाउन के चलते नगीना के समस्त बाजार पूरी तरह बंद रहे। कोई वाहन नहीं चला। प्रशासन ने फलों व सब्जी के ठेले तक नहीं लगने दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सभी होटल व रेस्टोरेंट भी बंद रहे। रोजेदारों को रोजा इफ्तारी का सामान नहीं मिल सका। महिलाओं ने घर मे ही बनाया। मंडी में सब्जी व फल विक्रेताओं की बैठक में प्रशासन से अपील की गई कि वह पाबंदी न लगाएं। नगर में सफाई व्यवस्था नगर पालिका द्वारा कराई गई। थाना प्रभारी कृष्ण बिहारी दोहरे ने चेताया है कि यदि कोई बिना मास्क लगाए घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही जुर्माना वसूला जाएगा। सभी को कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
बिना चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन के नहीं मिलेगी फेवीपिराविर साल्ट की कोई भी दवा बिजनौर। जिला औषधि निरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने जिले के सभी फुटकर दवा विक्रेताओं को सूचित किया है, कि फेवीपिराविर साल्ट की कोई भी दवा बिना चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन के किसी को न दें। प्रिस्क्रिप्शन पर भी जिस व्यक्ति को दी जाए, उसका आधार संख्या, मोबाइल नंबर व पता अपने पास रिकॉर्ड में रखें।
मुंबई। वेटरन एक्टर और फिल्मकार ललित बहल का निधन हो गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार वो कोविड-19 संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे। 71 वर्षीय ललित बहल को पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया था। उन्हें फेफड़ों में इन्फेक्शन हो गया था, जो तेजी से बढ़ता चला गया। इसी के साथ उनकी पुरानी बीमारियों का भी उनकी सेहत पर काफी असर पड़ा। वो ह्रदय संबंधित रोगों से परेशान थे और उसके बाद उन्हें कोविड-19 संक्रमण भी हुआ।
रंगमंच के एक जाने माने कलाकार, ललित ने बतौर निर्देशक और प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने दूरदर्शन टेलेफिल्म्स के लिए तपिश, आतिश, सुनहरी जिल्द जैसी शोज बनाए। इसी के साथ उन्होंने टीवी शो ‘अफसाने’ में बतौर एक्टर काम किया। ‘मुक्ति भवन’ में उनके साथ काम करने वाले आदिल हुसैन ने ट्विटर पर उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए लिखा, “मेरे को-एक्टर और सम्मानीय कलाकार के निधन की खबर से बेहद दु:खी हूं। मुक्ति भवन में उन्होंने पिता का किरदार शानदार तरीके से निभाया था! मैं इस नुकसान के लिए बेहद व्यथित हूं।”
सभी पत्रकार बरतें विशेष सावधानी क्यूंकि आप स्वयं भी आसानी से संक्रमित हो सकते हैं और संक्रमण को तेजी से फैला भी सकते हैं!
ये पोस्ट एक ग्रुप में पढ़ने को मिली, वर्तमान परिवेश में कटु सत्य भी है, इसलिए सभी पत्रकार बंधुओं को समर्पित….
मित्रों, मैंने अपने पत्रकारिता अनुभव में ऐसा नजारा कभी नहीं देखा, जहां एक महामारी इतनी तेजी से फैल रही है। सभी को ये ज्ञात है कि कोरोना बीमारी के कारण एक से दूसरा व्यक्ति आसानी से संक्रमित हो सकता है। पत्रकारिता धर्म हमें हर छोटी से बड़ी खबर हर सूरत में जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी देता है और हमारे सारे पत्रकार बंधु हर सूरत में अपना ये धर्म बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे वो दंगे हों, युद्ध हो, कोई हिंसक प्रदर्शन हो या फिर कुछ और!
लेकिन, इस बार परिदृश्य बेहद गंभीर है क्योंकि संक्रमण फैलाने वाली बीमारी से यदि कोई भी व्यक्ति संक्रमित हो तो वो वही संक्रमण कई जगह पहुंचा सकता है। एक पत्रकार दिन भर में कई जगह जाता है, आम जनता से लेकर अफसरों, राजनीतिज्ञों, स्वास्थ्य कर्मियों इत्यादि से मिलता है। ऐसे में उसके संक्रमित होने का ख़तरा कई गुना बढ़ जाता है और यदि वो संक्रमित हो जाए तो उससे ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाने वाला माध्यम और कोई नहीं हो सकता। इसीलिए पत्रकार बंधुओं को सबसे ज्यादा सावधानी रखने की आवश्यकता है। हमेशा मास्क पहने रहना, हर थोड़ी देर में हाथ धोना, sanitize करना, अस्पताल और ऑब्जर्वेशन व क्वारांटीन क्षेत्र से दूरी बनाने के अलावा निम्न सुझाव अमल में लाने योग्य हैं –
1) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बंधु पत्रकार अति आवश्यक होने पर ही बाइट लें, और यदि लें तो बूम माइक को टेली मोड पर रख एक मीटर की दूरी बनाएं, मास्क पहने रखें और यदि हो सके तो बूम माइक स्पोंज को हर बाइट के बाद सैनिटाइजर से sanetize करें। साथ ही दिन में कम से कम दो से तीन बार माइक यूनिट व कैमरों को भी एक sanetizer में भीगी हुई गौज़ से डिस इंफेक्ट करें।
2) प्रिंट मीडिया के बंधु फील्ड में खबर लिखते वक्त यदि डायरी पेन के इस्तेमाल की जगह अपने मोबाइल में सॉफ्ट नोट लिख कर डेस्क पर भेजें तो अधिक सावधानी रहेगी। साथ ही यदि फील्ड पर किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस या कार्यक्रम में कलम लाना भूल गए हों तो किसी दूसरे की कलम लेने से बचें और यदि किसी परिस्थिति में इस्तेमाल कर भी लिया हो, तो तुरंत बाद हाथ धोएं या sanitize करें।
3) सभी फील्ड के पत्रकार बंधु डेस्क ऑफिस आने जाने से बचे, उपलब्ध सॉफ्टवेयर या whatsapp के माध्यम से डेस्क तक खबरें पहुंचाएं।
4) किसी भी एयरपोर्ट, बस अड्डे या रेलवे स्टेशन पर चल रही स्क्रीनिंग का कवरेज या इन जगहों पर किसी संदिग्ध मरीज के मिलने का न्यूज़ प्वाइंट यदि बहुत आवश्यक हो तो ही कवर करने जाएं और उचित दूरी ज़रूर बनाए रखें। अब अत्याधुनिक मोबाइल फोन कैमरे भी काफी दूरी तक के विजुअल साफ ले लेते हैं, टेक्नोलॉजी का उपयोग कीजिए।
5) वैसे सभी प्रदेशों में प्रेस कॉन्फ्रेंस, गोष्ठी या अन्य कार्यक्रम स्थगित या रोक दिए गए हैं, फिर भी यदि अति आवश्यक हो तो पूरी सावधानी से अच्छी गुणवत्ता का मास्क लगा के जाएं, खत्म होते ही तुरंत निकल कर अपने इक्विपमेंट व हाथ sanitize करें।
6) अंतिम, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण! रोज के अपने मूवमेंट का रिकॉर्ड या लॉग अवश्य रखें, जैसे कि सुबह घर से निकल कर और वापस काम ख़त्म करके जब आप घर लौटे तो कहां-कहां गए। इसका दिनांक समेत रिकॉर्ड रखें और जरा सी भी तबीयत ख़राब होने पर तुरंत मेडिकल सहायता लें।
इस परीक्षा की घड़ी में सभी पत्रकार बंधु अपने पत्रकारिता धर्म को निभाने के साथ अपने स्वास्थ्य का व अपने नागरिक धर्म का भी बहुत खयाल रखें।
यदि आपको सुझाव ठीक लगें हो तो अधिक से अधिक पत्रकार बंधुओं तक पहुंचा कर सभी को सजग व सावधान रखने में सहायता करें।
लखनऊ। आज शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह तक सामान्य गाड़ियों व अन्य गतिविधियों पर रोक रहेगी। कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए आज से वीकेंड कर्फ्यू। एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार का बयान। इंसेंसियल कमोडिटी गाड़ियां चलेंगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सिनेशन का कार्य भी किया जा सकेगा।संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए ये कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम इसका सख्ती से अनुपालन करायेगी। प्रदेश में 865 कंटोमेन्ट जोन, 50,000 लाउडस्पीकर, मोबाइल वैन के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहाहै। कर्फ्यू व कोविड नियमों को तोड़ने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश। ऑक्सीजन व रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर बड़ी कार्यवाही की गई। 29 लोग गिरफ्तार किए गए, 668 रेमडेसिविर इंजेक्शन, 185 ऑक्सीजन सिलेंडर, 9 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गई है।आरोपियों के खिलाफ NSA और गैंगस्टर में कार्यवाही की जा रही।
नगीना के हैंडीक्राफ्ट कारखाने में भीषण आग से लाखों का नुकसान
बिजनौर। नगीना क्षेत्र की आरा मशीन में स्थित हैंडीक्राफ्ट के एक कारखाने में रात के समय अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। घटना में कारखाने में रखा तैयार माल, अधबना माल, कच्चा माल व मशीनरी आदि के जल जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों के साथ बड़ी मशक्कत के करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
नगीना के मोहल्ला तार वाला बाग स्थित नहर के किनारे पर मुहल्ला काजी सराय निवासी इत्फाल अहमद की आरा मशीन है। इसके एक हॉल में ग्राम नैनपुरा सराय निवासी महताब व निसार अहमद ने हैंडीक्राफ्ट की महंगी मशीनें लगा कर अपना कारखाना लगा रखा है। इसमें लकड़ी की पच्चरकारी की टाइल्स व बिडिंग बनाने का काम होता है। गुरुवार की रात्रि लगभग 11 बजे इत्फाल, निसार व महताब आदि को एक पड़ोसी ने फोन करके बताया कि आरा मशीन स्थित कारखाने में भीषण आग लग गई है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने बड़ी मशक्कत के साथ रात्रि के पांच बजे तक पानी की बौछार करके आग पर काबू पाया। आग से कारखाने में रखा लाखों रुपए का माल व मशीनरी सहित लगभग बारह लाख का नुकसान हो गया। पीडि़त ने घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को भी दे दी है।
प्रदेश भर में शनिवार व रविवार के लॉकडाउन में हर गली मोहल्ले में होगा सैनिटाइजेशन: नगर विकास मंत्री
प्रदेश भर में कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन व कूड़ा निस्तारण की बनाएं विशेष रणनीति: नगर विकास मंत्री
प्रदेश भर में नगर पालिकाएं कोविड हेल्प डेस्क बनाएं : नगर विकास मंत्री
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने शुक्रवार को बड़ी नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की।
लखनऊ। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कोविड 19 के परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को बड़ी नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। बैठक में 43 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी व प्रदेश के सभी नगर पालिकाओं के अध्यक्ष जुड़े। वर्चुअल बैठक में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने निर्देशित किया कि प्रदेश के सभी जिलों में शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के दिन हर गली और मोहल्ले में विशेष सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। वहीं कूड़ा उठाने वाले वाहनों के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर जन जागरूकता की जाएगी। कूड़ा उठाने वाले वाहनों में स्पीकर के माध्यम से लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरुक किया जाएगा। उन्होंने नगर पालिकाओं में हर जगह कंट्रोल रूम बनाने को कहा, जिससे जहां से सैनिटाइजेशन, सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के लिए शिकायत आए, उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए।
फ्रंट लाइन वर्कर्स के सभी ड्यूज क्लीयर हों : श्री टंडन ने प्रदेश भर के निकायों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर चल रहे विभागीय कार्यों का जायजा लिया। कहा कि हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स की सुरक्षा का भी पूर्णतया ध्यान रखा जाए। उन्हें पर्याप्त मात्रा में हैंड सैनिटाइजर, ग्लब्ज और मास्क उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने फ्रंट लाइन वर्कर्स के वेतन को समय पर दिये जाने को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि जिन सफाई कर्मियों ड्यूज बाकी है, उन्हें जल्द से जल्द क्लीयर किये जाये। कंटेनमेंट जोन में सुबह शाम सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाए, कंटेनमेंट जोन से निकलने वाले कूड़ों का उचित निस्तारण करने व सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन व सुरक्षा के लिए मास्क, ग्लब्ज व पीपीई किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए व समय पर वेतन व बकाया भुगतान करने के निर्देश। इसके अलावा सैनिटाइजेशन में सोडियम हाइड्रोक्लोलाइड की अनुमन्य मात्रा रखने के निर्देश दिए।
नगर पालिकाओं की हेल्प डेस्क बने मंत्री ने आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए भी सभी नगर निगमों को टाइम लाइन बनाकर नालों की सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही जलभराव वाले स्थलों को लेकर एक्शन प्लान तैयार करने को कहा। सभी नगर पालिकाओं में हेल्प डेस्क बनाई जाए। प्रदेश कार्यालय में थर्मल स्कैनर लगाए जाए, जो भी कार्यालय में आए उसकी थर्मल स्कैनिंग की जाए, जिससे कोविड संक्रमण से बचाव हो सके। इसके अलावा सफाई वाहन व अन्य कार्यों में प्रयुक्त वाहनों पर साउंड सिस्टम लगाया जाए, जिससे कोविड 19 से बचाव को लेकर व्यपाक प्रचार प्रसार किया जाए। हर जगह सैनिटाइजेशन व फागिंग की जाए। इसके अलावा मानक के अनुसार शुद्ध पेयजल व्यवस्था की जाए। वर्चुअल बैठक के दौरान नगर विकास मंत्री ने सभी नगर पालिकाओं के अध्यक्ष से शासन की ओर से मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने एक-एक करके सभी से उनकी समस्या के बारे में चर्चा की। बैठक में कहां कितने कंटेनमेंट जोन हैं, उसे लेकर क्या-क्या तैयारियां हैं, कितने फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन हुआ है, आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
मंत्री द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के मुख्य बिंदु • दो दिवसीय शनिवार और रविवार लॉक डाउन के दिन, विशेष सैनीटाइजेशन अभियान चलाया जाए। • कूड़ा उठाने वाले वाहनों के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर जन जागरूकता की जाए। ⦁ सैनिटाइजेशन में सोडियम हाइपोक्लोराइट की मात्रा का ध्यान रखें। ⦁ संक्रमित इलाकों से निकलने वाले कूड़ों का कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक उचित निस्तारण होना चाहिए। ⦁ वॉर्डों में गली-गली सैनिटाइजेशन करवाया जाए, बाजारों में विशेष तौर पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाए। ⦁ फ्रंटलाइन वर्कर्स व सफाई कर्मियों को समय पर वेतन मिले, आउट सोर्स में तैनात सभी कर्मचारियों को वेतन को लेकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। ⦁ निगरानी समितियों को पर्याप्त उपकरण मुहैया करवाएं जाये, जिससे समिति के सदस्यों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। ⦁ सभी लोग निगरानी समितियों के साथ समन्वय बनाकर रखें। मोहल्ला निगरानी समितियों की क्रियाशीलता एवं कार्यों का पालन करें। ⦁ सभी वार्डों में निगरानी समितियां सक्रिय हो, किसी भी प्रकार की सूचना तेजी के साथ पहुंचे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। ⦁ पेयजल की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाये, नालों की डीसिलटिंग की जाये और जलभराव की समस्या दूर किया जाये। वर्चुअल बैठक में सचिव नगर विकास विभाग अनिल कुमार एवं अनुराग यादव, नगरीय निकाय निदेशालय की निदेशक श्रीमती शकुन्तला गौतम, विशेष सचिव नगर विकास विभाग इंद्रमणि त्रिपाठी समेत 43 नगर पालिकाओं के चेयरमैन व ईओ जुड़े रहे।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत समेत पूरी दुनिया में कहर बरपा रही है। संक्रमण के नए मामलों में तेजी के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 3,32,730 नए कोरोना केस आए और 2263 लोगों की जान चली गई है। सोशल मीडिया पर रोजाना इस खतरनाक वायरस के इलाज के नुस्खे वायरल हो रहे हैं। एक ऐसा ही मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि नींबू की स्लाइस और बेकिंग सोडा के साथ गर्म पानी पीने से कोरोना वायरस तुरंत मर जाता है।
क्या हो रहा वायरल- सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में लिखा गया है कि इजरायल से कोरोना का इलाज सामने आया है। इस मैसेज में बताया गया है कि लोगों को गर्म पानी में नींबू की स्लाइस और बेकिंग सोडा मिलाकर दोपहर में चाय की तरह पीना चाहिए। इससे कोरोना वायरस पूरे शरीर से खत्म हो जाता है। कहा जा रहा है कि इसी उपाय से इजरायल में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।
क्या है सच- भारत सरकार की सूचना एजेंसी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज का खंडन किया है। PIB ने अपने ट्वीट में लिखा है, “सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि नींबू की स्लाइस और बेकिंग सोडा के साथ गर्म पानी का सेवन करने से कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है। यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि नींबू और बेकिंग सोडा से कोरोनावायरस का इलाज हो सकता है।”
बिजनौर। जनपद के नहटौर में पीर की चुंगी पर शकील फल वाले के यहां से सेब की पेटी चोरी के मामले में सिपाही को निलंबित किया गया है। रात्रि के करीब साढ़े तीन बजे सब्जी मंडी में चोरी को अंजाम देने वाले की सीसीटीवी फुटेज चैक करने से मामले का खुलासा हुआ। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने मामला संज्ञान में लेते हुए दिनेश कुमार चहल को निलंबित कर दिया है। जांच सीओ धामपुर को सौंपी गई है।
बिजनौर। नजीबाबाद क्षेत्र के लोगों को मुकद्दस रमजान माह में सहरी और इफ्तार के समय बिजली उपलब्ध रहेगी। उक्त जानकारी दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे क्षेत्रीय विधायक हाजी तसलीम अहमद के प्रतिनिधि नितिन कश्यप ने दी। क्षेत्रीय विधायक हाजी तसलीम अहमद के प्रतिनिधि नितिन कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि विधायक 11 अप्रैल से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इलाज के दौरान ही उन्होंने क्षेत्र के रोजेदारों को सहरी व रमजान के दौरान बिजली आपूर्ति कराए जाने के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखने के लिए कहा था। विधायक की ओर से ऊर्जा मंत्री को भेजे गए पत्र के परिपेक्ष में विद्युत वितरण खंड के सम्बन्धित अधिकारी ने अवगत कराया है कि ऊर्जा मंत्री के आदेश के अनुपालन एवं विधायक हाजी तसलीम अहमद की मांग के अनुरूप नजीबाबाद में सहरी व रोजा इफ्तार के समय को विद्युत कटौती से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि रोजा इफ्तार के समय शाम को छह बजे से रात्रि दस बजे तक तथा रात्रि 12 बजे से प्रात:छह बजे तक (आपातकालीन स्थितियों को छोडक़र) विद्युत कटौती नहीं की जाएगी। इससे रोजेदारों को विद्युत सम्बन्धी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मांग को स्वीकार करने के लिए विधायक हाजी तसलीम अहमद ने प्रदेश के उर्जा मंत्री तथा नजीबाबाद के अधिशासी अभियंता व उपखंड को धन्यवाद किया है।ब
दो दिन के लिए बिजनौर व नजीबाबाद तहसील की गई सील। नजीबाबाद में न्यायालय परिसर भी हुआ सील। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चलाया पीएचसी के अलावा कई स्थानों पर सैंपलिंग अभियान।
बिजनौर। जिला मुख्यालय पर तहसील सदर में 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटव पाए जाने के बाद परिसर को 2 दिन के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है। उक्त परिधि क्षेत्र में आम जनमानस का अवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वहीं नजीबाबाद क्षेत्र में कोरोना के लगातार बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा कई क्षेत्रों में सैंपल लिए। इसके अलावा तहसील व न्यायालय परिसर में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर तहसील प्रशासन ने दो दिन के लिए तहसील व न्यायालय परिसर को सील कर दिया।
एक डॉक्टर व एक कर्मी भी संक्रमित: नजीबाबाद में गुरुवार को पीएचसी प्रभारी व नोडल अधिकारी कोरोना डाक्टर फैज हैदर के निर्देशन में डा. गौरव गुप्ता व अभिषेक त्यागी की टीम ने किसान सहकारी चीनी मिल व तहसील परिसर में सैंपलिंग अभियान चलाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. फैज हैदर ने बताया कि पीएचसी पर एक चिकित्सक तथा सीएचसी पर एक स्वास्थ्यकर्मी के कोरोना पाजिटिव आने पर दोनों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। सभी अस्पतालों को पूरी तरह सैनिटाइज कराया गया है। पीएचसी में 128 लोगों की आरटीपीसीआर तथा 180 एंटीजन टैस्ट किए गए हैं। इसके अलावा किसान सहकारी चीनी मिल में एक सौ आरटीपीसीआर तथा 160 एंटीजन टैस्ट किए गए हैं। तहसील नजीबाबाद में 30 आरटी पीसीआर व 60 एंटीजन टेस्ट किए गए।पीएचसी पर भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। गुरुवार को करीब दो सौ लोगों को वैक्सीन का टीकाकरण किया गया है। विभाग से वैक्सीनेशन का दैनिक लक्ष्य तीन सौ निर्धारित किया गया है। वैक्सीनेशन कराने अस्पताल आने वाले लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने का विशेष ध्यान रखना चाहिए। लोग वैक्सीन लगवाएं और इसका लाभ लें परंतु अस्पताल तक आने के दौरान लापरवाही के चलते कोरोना अपने साथ न ले जाएं।
बिजनौर तहसील में आम जनमानस का आवागमन पूर्णतया बंद
बिजनौर। सदर तहसील में 04 कोराना पॉजिटिव व्यक्ति (कर्मचारी) पाये गए हैं। इस कारण कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के निमित्त प्राप्त सूचनानुसार तहसील सदर बिजनौर को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए 02 दिन (48 घंटे के लिए) तक पूरी तरह सील कर दिया गया है। उक्त परिधि क्षेत्र में आम जन मानस का आवगमन पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त परिधि में किसी भी तरह की दुकानें खोलना अथवा आवागमन (एम्बुलेंस, मजिस्ट्रेटगण के राजकीय वाहन अथवा पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारियों के वाहन कोरोना वारियर्स को छोडक़र) को पूरी तरह से प्रतिनिन्धत किया गया है।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर), बिजनौर के अनुसार उक्त कन्टेनमेंट जोन के लिए ईश्वर कुमार गुप्ता प्रशासनिक अधिकारी तहसील बिजनौर को इंसीडेन्ट ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है।
दो मई को कैसे हो पाएगी यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना? क्या फंसा है पेंच!
लखनऊ। प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया 29 अप्रैल को खत्म हो जाएगी। इस बीच बड़ा सवाल सामने आया है कि आखिर दो मई रविवार को एक साथ समूचे प्रदेश में मतगणना कैसे होगी? मतगणना की तिथि पहले ही घोषित है लेकिन प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शनिवार और रविवार का वीकेंड लॉकडाउन लगा रखा है। ऐसे में मतगणना को लेकर कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं है। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय इन स्थितियों में निर्वांचन आयोग और शासन से जरूरी दिशा निर्देश मांगने की तैयारी में जुटे हैं।
जानकारी के मुताबिक तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टी रवाना करने के लिए इससे छूट दी गई है, लेकिन मतगणना को लेकर कोई दिशा-निर्देश अभी तक प्राप्त नहीं है। बिजनौर जिले में द्वितीय चरण में 19 अप्रैल को ही मतदान सम्पन्न हो चुका है। सभी ब्लाक के स्ट्रांग रूम में मतपेटियां कड़ी निगरानी में रखी गई हैं। जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी कर रहा है। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए हुए मतदान की मतगणना ब्लाकों और जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला मुख्यालय पर होगी। फिलहाल मतगणना के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। मतगणना के लिए प्रत्याशियों में भी बचैनी है। वहीं निर्वांचन से जुड़े अधिकारी कहते हैं कि पूरे प्रदेश में 2 मई रविवार को मतगणन होनी है। शासन से इसके लिए मार्गदर्शन मांगा जाएगा। अन्यथा इससे जुड़े लोगों के पास बनाए जाएंगे।
26 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होगा। इस चरण में भी 20 जिलों में वोट पड़ेंगे। इसमें शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, चंदौली, सिद्धार्थनगर, देवरिया, मिर्जापुर तथा बलिया में मतदान होगा।
29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान में 17 जिले के मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। चौथे चरण में हापुड़, बुलंदशहर, संभल, शाहजहांपुर, मथुरा, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र तथा मऊ में वोट पड़ेंगे।
Webdunia शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (13:18 IST) सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जो दावा करती है कि गर्म पानी का भाप लेने से कोरोना को खत्म किया जा सकता है। वायरल पोस्ट में लिखा गया है- ‘डॉक्टरों के अनुसार, COVID-19 को नाक-मुंह से भाप के जरिए मारा जाता है, तो कोरोना को खत्म किया जा सकता है। अगर सभी लोगों ने एक सप्ताह के लिए भाप लेने का अभियान शुरू किया तो करोना का समापन हो सकता है।’
वायरल दावे की पड़ताल शुरू करते हुए हमने इंटरनेट पर अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें न्यूज एजेंसी रॉयटर का एक फैक्ट चेक मिला, जिसमें बताया गया है कि स्टीम थेरेपी से कोरोनावायरस को खत्म करने का दावा गलत है। रॉयटर ने अपने फैक्ट चेक में बताया है कि भाप लेना कोरोनावायरस के लक्षण को कम कर सकता है, लेकिन कोरोनावायरस को खत्म नहीं कर सकता है।
वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि गर्म पानी का भाप लेने से कोरोनावायरस को खत्म नहीं किया जा सकता है, वायरल दावा फेक है।
सोशल मीडिया पर लगातार कोरोना महामारी के इलाज को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते रहे हैं। सोशल मीडिया और व्हॉट्सएप पर वायरल ऐसे ही एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि पॉन्डिचेरी विश्वविद्यालय के एक छात्र ने कोरोनावायरस का घरेलू उपचार खोजा है, जिसे WHO ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में Webdunia ने बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (17:53 IST) को फैक्ट चैक अपलोड किया है।
क्या है वायरल- वायरल मैसेज में लिखा गया है, “एक सुखद समाचार, अन्ततोगत्वा पॉन्डिचेरी विश्वविद्यालय के एक भारतीय छात्र रामू ने कोविड-19 का घरेलू उपचार खोज लिया, जिसे WHO ने पहली बार में ही स्वीकृति प्रदान कर दी। उसने सिद्ध कर दिया कि एक चाय के चम्मच भरकर काली मिर्च का चूर्ण, दो चम्मच शहद, थोड़ा सा अदरक का रस, लगातार 5 दिनों तक लिया जाए तो कोरोना के प्रभाव को 100% तक समाप्त किया जा सकता है। सम्पूर्ण जगत इस उपचार को लेना आरम्भ कर रहा है। अन्ततः 2021 में एक सुखद अनुभव। इसे अपने सभी समूहों में प्रेषित अवश्य करें। धन्यवाद।”
(Viral message)
क्या है सच्चाई- वायरल हो रहे दावे की पड़ताल शुरू करते हुए हमने इंटरनेट पर अलग-अलग कीवर्ड्स की मद्द से सर्च किया। लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिससे वायरल दावे की पुष्टि होती हो। हालांकि, हमें यह पता चला कि यह मैसेज पिछले साल भी वायरल हुआ था। तब बीबीसी हिंदी ने फैक्ट चेक कर इस दावे को फर्जी बताया था।
बीबीसी हिंदी से बातचीत में पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता के. मकेश ने बताया कि ऐसी कोई दवा विश्वविद्यालय के छात्र ने नहीं बनाई है। बीबीसी हिंदी ने अपने फैक्ट चेक में बताया कि काली मिर्च, शहद, अदरक आदि के उपयोग से खांसी और ज़ुकाम जैसे लक्षणों में राहत मिलती है लेकिन यह कोरोनावायरस का इलाज नहीं है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) अपने वेबसाइट के Mythbusters नामक सेक्शन में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अफवाहों का खंडन करती है। इसमें WHO ने स्पष्ट किया कि खाने में काली मिर्च का इस्तेमाल करने से कोरोना वायरस से बचा नहीं जा सकता है। WHO का कहना है कि काली मिर्च आपके खाने को स्वादिष्ट बना सकती है लेकिन कोरोनावायरस से नहीं बचा सकती है। संगठन का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए लोगों से एक मीटर की दूरी बनाए रखें, लगातार हाथ धोएं, संतुलित खाएं, पानी ठीक से पिएं, व्यायाम करें और अच्छी नींद लें। भारत सरकार ने भी 11 अगस्त 2020 को पॉन्डिचेरी के छात्र के सुझाए इलाज को WHO की अनुमति मिलने वाले वायरल मैसेज का खंडन किया था। भारत सरकार की तरफ से PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस वायरल मैसेज को फेक बताया था। वहीं, भारत का आयुष मंत्रालय शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाने के लिए काढ़ा, हल्दी दूध और व्यायाम जैसे उपायों के बारे में सुझाव देता रहा है। कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता की अहम भूमिका मानी जाती है।
नई दिल्ली। (एजेंसी) देश में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों के आंकड़ों के बीच फ्रंट फुट पर डाक्टरों ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया है। एम्स दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया, मेदांता हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहान और नारायणा हेल्थ के अध्यक्ष डॉ. देवी शेट्टी ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जरूरी बातें बताईं हैं। अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर चल रही मारामारी पर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने स्पष्ट किया कि इसे जादू की गोली नहीं समझनी चाहिए। बहुत कम प्रतिशत लोगों को रेमडेसिविर की आवश्यकता होती है। वहीं, डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा कि कोरोना ठीक करने के लिए यह दवा रामबाण नहीं है। हमने अब एक प्रोटोकॉल बनाया है कि रेमडेसिविर सभी पॉजिटिव मरीजों को नहीं दी जाएगी। यह मरीजों के टेस्ट रिजल्ट, लक्षण, गंभीर बीमारी को देखने के बाद डॉक्टर की ओर से दी जाएगी।
नारायण हेल्थ के चेयरमैन डॉ. देवी शेट्टी ने कहा कि एक संभावना है कि आपमें कोरोना के लक्षण दिखाई न दे रहे हों फिर भी पॉजिटिव हो गए हैं। अगर आपको बदन दर्द, सर्दी, खांसी, अपच, उल्टी जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं तो अपनी कोविड-19 जांच करवाइए। यह सबसे जरूरी चीज है। उन्होंने कहा कि आप एसिम्टोमैटिक हो सकते हैं। ऐसे में चिकित्सक आपको घर पर रहने के लिए, खुद को आइसोलेट करने, मास्क पहनने और हर छह घंटे पर ऑक्सीजन की जांच करने को कहेंगे।
वैज्ञानिकों का दावा: 11 से 15 मई के बीच पीक पर होगा कोरोना, 35 लाख के करीब होंगे एक्टिव केस
नई दिल्ली (एजेंसी) कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने अपना विकराल रूप दिखाना शूरू कर दिया है। देश में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 3 लाख 14 हजार 552 लोग संक्रमित पाए गए। अब तक किसी एक देश में एक दिन के अंदर मिले मरीजों का यह आंकड़ा सबसे अधिक है। इसके पहले अमेरिका में सबसे ज्यादा 8 जनवरी को 3 लाख 7 हजार लोग पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि 11 से 15 मई के बीच कोरोना पीक पर होगा।
वैज्ञानिकों ने गणितीय मॉडल के जरिए कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस पर जो अध्ययन किया है, उसके मुताबिक 15 मई के आसपास कोरोना के एक्टिव केस 33 से 35 लाख के करीब पहुंच जाएंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अभी और बढ़ेगी। वैज्ञानिकों ने कहा कि पिछले साल जिस तरह का अनुमान लगाया गया था अगर उसी तरह का ट्रेंड बना रहा तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मई के मध्य तक कोरोना मरीजों की संख्या में तीन गुने का इजाफा दर्ज किया जाएगा।
पिछले साल 17 सितंबर को कोरोना पीक पर था, लेकिन इस साल हालात काफी ज्यादा खराब होते दिखाई दे रहे हैं। कोरोना की अभी तक स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना में 25-30 अप्रैल के दौरान नए मामलों की संख्या चरम पर होगी। इसी तरह 1 से 5 मई के बीच ओडिशा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जबकि 6-10 मई के दौरान तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में कोरोना पीक पर होगा। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कोरोना पहले ही अपने चरम पर है। इसी तरह बिहार में कोरोना 25 अप्रैल के आसपास अपने चरम पर होगा। वैज्ञानिकों ने बताया कि कोरोना की रफ्तार पर हमारी नजर बनी हुई है। कोरोना का संक्रमण हर दिन बढ़ता जा रहा है। 1-5 मई के दौरान प्रति दिन लगभग 3.3 से 3.5 लाख नए कोरोना संक्रमित दिखाई देंगे जबकि 11-15 मई के बीच यह 33-35 लाख के करीब एक्टिव केस के साथ कोरोना चरम पर होगा।
कोरोना से पीड़ित हेड मोहर्रिर की मौत बिजनौर। कोरोना लगातार घातक सिद्ध होता जा रहा है। पांच दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव आए कोतवाली के हेड मोहर्रिर की मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस महकमे में शोक है, वहीं कोरोना को लेकर दहशत व्याप्त हो गई है। जिला बरेली के थाना भामोरा क्षेत्र गांव झिझरी निवासी श्याम बहादुर (52 वर्ष) चांदपुर कोतवाली में हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात थे। 14 अप्रैल को उनकी तबियत खराब हुई तो कोरोना की जांच कराई। वह कोरोना संक्रमित निकले। उसके बाद 16 अप्रैल को उन्हें मुरादाबाद के टी एमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी तबियत और बिगड़ गई। कोतवाली निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि बुधवार देर शाम श्याम बहादुर की इलाज के दौरान मौत हो गई। अचानक हुई हेड मोहर्रिर की मौत से स्टाफ सहमा हुआ है।
consumerhelpline.gov.in पर जाकर करें कालाबाजारी के खिलाफ शिकायत। …या फिर करें 1800-11-4000 पर कॉल।
लखनऊ। कोरोना वायरस के कारण देशभर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्रिम आदेश तक रोजाना रात्रि कर्फ्यू के साथ ही शनिवार व रविवार को लॉक डाउन घोषित कर दिया है। आने वाले दिनों में किसी परेशानी से बचने के लिए घबराहट में लोग सामान खरीदकर अपने घरों में भर रहे हैं। इस मौके का फायदा उठाकर कई जगह दुकानदार मनमानी करने लगे हैं। ग्राहकों से मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है। अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो सरकार से घर बैठे इसकी शिकायत कर सकते हैं।
शिकायत करने के तरीके
1. कंज्यूमर मामले की शिकायत consumerhelpline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकता है।
2. कंज्यूमर टोल फ्री नंबर 14404 या फिर 1800-11-4000 पर फोन करके भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
3. कंज्यूमर 8130009809 नंबर पर एसएमएस भेजकर भी शिकायत कर कर सकते हैं। एसएमएस मिलने के बाद कंज्यूमर को फोन किया जाएगा और उसकी शिकायत दर्ज की जाएगी।
जानिए अपने अधिकार:
1-सुरक्षा का अधिकार यानी सही वस्तुओं और सेवाओं को पाने का अधिकार है। अगर कोई वस्तु या सेवा कंज्यूमर के जीवन और संपत्ति के लिए खतरनाक है, तो उसके खिलाफ सुरक्षा पाने का अधिकार है।
2- सूचना के अधिकार यानी कंज्यूमर को वस्तुओं और सेवाओं की गुणवत्ता, मात्रा, शक्ति, शुद्धता, मानक और कीमत के बारे में जानकारी पाने का अधिकार है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई दुकानदार या सप्लायर या फिर कंपनी आपको किसी वस्तु या सामान की सही जानकारी नहीं देती है, तो उसके खिलाफ आप केस कर सकते हैं।
3- चुनने का अधिकार यानी कंज्यूमर को वस्तुओं और सेवाओं को चुनने का अधिकार है। वो अपनी पसंद की सेवा या वस्तु का चुनाव कर सकता है। किसी भी कंज्यूमर को कोई विशेष वस्तु या सेवा लेने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।
सख्त कार्रवाई करेगी सरकार: सामानों की कालाबाजारी कर मनमानी कीमत वसूलने वालों को सावधान होने की जरूरत है। शिकायत मिलने पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। ऐसे लोगों पर सरकार की नजर है। सरकार कोरोना के खतरे से उत्पन्न स्थिति में तमाम आवश्यक वस्तुओं की बाजार में उपलब्धता पर लगातार नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही सभी राज्य सरकारों के संपर्क में है ताकि कहीं भी किसी चीज की किल्लत न हो। सभी उत्पादकों और व्यापारियों से भी अपील है कि इस घड़ी में मुनाफाखोरी से बचें।
पृथ्वी दिवस (Earth Day 2021) एक वार्षिक आयोजन है, जिसे 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जाता है। इसकी स्थापना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप की थी। अब इसे 192 से अधिक देशों में प्रति वर्ष मनाया जाता है। पृथ्वी दिवस का महत्व इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि, इस दिन हमें ग्लोबल वार्मिंग के बारे में पर्यावरणविदों के माध्यम से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव का पता चलता है। पृथ्वी दिवस जीवन संपदा को बचाने व पर्यावरण को ठीक रखने के बारे में जागरूक करता है। जनसंख्या वृद्धि ने प्राकृतिक संसाधनों पर अनावश्यक बोझ डाला है, संसाधनों के सही इस्तेमाल के लिए पृथ्वी दिवस जैसे कार्यक्रमों का महत्व बढ़ गया है।
रामनवमी पर साधु संतों की अगुवाई में यू-ट्यूब चैनल मेधज एस्ट्रो का शुभारंभ। डॉ. समीर त्रिपाठी का नाम न्यूज़ीलैंड के मॉरवेलस बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज। देश भर से आये वीडियो संदेश भी हुए प्रसारित।
लखनऊ। कोरोना काल में ईश्वरीय भक्ति ही जनमानस में आशा की किरण जगा रही है। ऐसी ही आशा की ज्योत जगाने राम नवमी के दिन कई साधु-संतों का जमावड़ा गोमती नगर के इंदिरा गाॅंधी प्रतिष्ठान के मार्श हाॅल में हुआ। इस अवसर पर डाॅ. समीर त्रिपाठी के अर्थ सहित रामचरित मानस गायन की यू ट्यूब चैनल मेधज एस्ट्रो पर लॉन्चिंग भी की गई। मेधज टेक्नोकाॅन्सेप्ट प्रा.लि. के संस्थापक डाॅ. समीर त्रिपाठी ने इस आपदा में अवसर को पहचाना और अपने हुनर को आध्यात्म से जोड़कर भक्ति को एक नयी दिशा देने का प्रयास किया। उन्होंने संपूर्ण रामचरित मानस का अर्थ सहित गायन किया जो स्वयं में एक अद्भुत कार्य है। इंदिरा गाॅंधी प्रतिष्ठान में उनको न्यूजीलैंण्ड की मॉरवेलस बुक ऑफ रिकाॅर्ड कंपनी की ओर से इसके लिए स्पॉट सर्टिफिकेट भी दिया गया। अपने पिता की इस मुहिम में पुत्री हर्षा त्रिपाठी ने कथक नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान पद्मविभूषण जगद्गुरू रामभद्राचार्य मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस वर्तमान समय में सभी के लिये प्रेरणा स्रोत है। डाॅ. समीर ने इसे अर्थ सहित गाकर इस ग्रंथ को सभी के लिये सहज कर दिया है। माता रेखा त्रिपाठी ने कहा की मेरे बेटे ने कोरोना काल को आपदा में अवसर के रूप में बदलते हुए आध्यात्म व भक्ति की जो रसगंगा लोगों तक पहुंचाई है, उससे मैं बहुत प्रसन्न हूं। यह समय अपनी अंदरूनी शक्ति को मजबूत करने का है जो ऐसी ही आध्यात्मिक शक्तियों से संभव है।
इस अवसर उनके भाई गुंजन त्रिपाठी, पत्नी अल्का त्रिपाठी व समस्त मेधज परिवार मौजूद रहा। संगीत रचना सुधेश खरे व ओम प्रसाद ओमी की रही। कार्यक्रम में कोविड-19 की सम्पूर्ण गाइडलाइन का पूर्णतया पालन किया गया।
देश भर से आए वीडियो संदेश ने भी दिया कार्यक्रम को बल इस दौरान कर्यक्रम को अपने वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा श्री त्रिपाठी ने मोदी जी के कथन आपदा में अवसर को चरितार्थ करते हुए जो यह सम्पूर्ण रामचरित मानस का अर्थसहित गायन किया है वह बेहद सराहनीय है। सांसद व अभिनेता रवि किशन ने कहा महामारी के इस भीषण दौर में प्रभु श्री राम का चरित्र लोगों की अंदरूनी शक्ति को मजबूत करेगा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोविड-19 के चलते कार्यक्रम में उपस्थित न हो पाने पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि समीर जी का यह कार्य लोगों को इस भयंकर महामारी की दौर में बहुत ही सुकून देगा व उनके अन्दर इस महामारी से लड़ने की शक्ति प्रदान करेगा। मध्य प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार ने इस कार्य को बेहद सराहनीय बताया। इसके अलावा शांतानंद सोहम आश्रम किशनी मैनपुरी श्री शक्ति धाम उन्नाव के महंत नारायण स्वरूप, नानक साही मठ खदरा लखनऊ के सह महंत विष्णुदास, श्री पीताम्बर पीठ दतिया, मप्र के प्रमुख पुजारी पं. दीपक पुरोहित, स्वामी भाष्करानंद प्रयाग, शास्त्री के अलावा राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी व सांसद दिग्विजय सिंह, श्री कृष्णा व्यास जी महाराज दसविद्या महासाधक वडोदरा गुजरात, केन्द्रीय मंत्री राम दास अठावले, सुशील सिंह गांधी, अयोध्या के संत चंद्रान्शु जी महाराज, अगोहर पीठाधीश्वर हरिश्चंद्र घाट काशी के श्रीमंत कपाली बाबा जी महाराज ने भी अपने वीडियो सन्देश से कार्यक्रम को आशीर्वाद दिया।
मातृशक्ति के पावन चैत्र मास नवरात्र कन्याभोज के साथ संपन्न
मलिहाबाद लखनऊ। कोरोना महाविनाश के चलते लोगों ने मातृशक्ति से सभी के कल्याण के लिए श्रद्धानुसार पूजा अर्चना और व्रत रख कर किया। इस बार तेरह अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि लगी। इसी दिन नवरात्र का कलश की स्थापना किया गया। इस दिन चंद्रमा मेष राशि में रहे, देर रात सूर्य भी मेष में आए। ऐसे में यह भी अद्भुत संयोग रहा कि राशि चक्र की पहली राशि में चैत्र नवरात्र के पहले दिन ग्रहों के राजा और रानी स्थित हुए। नवरात्र का आरम्भ अश्विनी नक्षत्र में हुआ, जिसके स्वामी ग्रह केतु और देवता अश्विनी कुमार हैं, जो आरोग्य के देवता माने जाते हैं। चैत्र नवरात्र का आरम्भ इस बार भी ऐसे वक्त हुआ है जब कोरोना वायरस एक बार फिर से अपनी चरम सीमा पार कर चुका लगा है और पूरे देश में एक बार फिर से दहशत का माहौल बना दिया है। बीते वर्ष भी माँ दुर्गा का आगमन ऐसे वक्त में हुआ था जब पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा था और बड़ी संख्या में लोग इससे प्रभावित भी हुए थे। किंतु आस्था के इस पावन पर्व को भारी समस्याओं के चलते लोगों ने व्रत रखा और पूजा अर्चना हवन कन्याभोज कर नवरात्र पूर्ण किया। महमूद नगर निवासी विमल कुमार ने माता के पूर्ण कलश स्थापना के साथ व्रत रखा और कन्याभोज में एक अनूठी पहल की। कन्याओं को कन्याभोज के साथ शिक्षा किट (जिसमें बच्चों वाली किताब, पेंसिल, रबर आदि होते हैं) प्रदान की। सभी के उच्च शिक्षा एवं उन्नति के लिए माता रानी से प्रार्थना की। सर्वार्थ सिद्धि योग में जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं। उन सभी में आपको सफलता प्राप्त होती है और माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है।
नवमी पर नौ कन्याओं का पूजन, गौ माता को लगाया भोग मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
बिजनौर। नवरात्र के नौवें दिन आदि शक्ति के नौवें स्वरुप मां सिद्धी दात्री की पूजा अर्चना के साथ कन्या पूजन कर व्रत परायण किया गया। घरों में नौ देवियों के स्वरूप में कन्याओं को आमंत्रित करके भोग लगाया गया। मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मास्क का प्रयोग भी किया और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा। पुलिस प्रशासन की ओर से किसी भी धार्मिक स्थल में एक साथ पांच लोगों के प्रवेश न होने देने के निर्देश का भी खासा असर दिखाई पड़ा। नवमी पर नौवें स्वरुप मां सिद्धी दात्री की पूजा अर्चना कर घरों में कन्या पूजन किया गया। नवरात्रि के दौरान प्रत्येक दिन कन्या पूजन की मान्यता है, लेकिन नवमी तिथि पर कन्या पूजन का सर्वाधिक महत्व है। चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ घट स्थापना के साथ होता है, जबकि समापन कन्या पूजन के साथ किया जाता है। हालांक कुछ लोगों ने अष्टमी तिथि के दिन भी व्रत का परायण कर कन्या जिमाईं थीं। कुछ लोगों ने नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन किया। नवरात्रि में नौ कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर पूजा जाता है तो वहीं बालक को बटुक भैरव या हनुमान जी के रूप में पूजा जाता है। कंजकों के साथ बिठाए जाने वाले बालक को लांगुर कहा जाता है। मान्यता है कि कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर उनकी पूजा और सेवा करने से देवी दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों को सुख-शांति और धन का आशीर्वाद देती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दौरान दो साल से नौ साल के बीच की कन्याओं की ही पूजा की जानी चाहिए। नौ साल से अधिक उम्र की कन्याओं को भी भोजन कराया जा सकता है, लेकिन पूजन सिर्फ नौ साल तक का ही कन्या का मान्य होता है। इस दौरान हलवा, पूड़ी, नारियल के प्रशाद के अलावा लोगों ने क्षमतानुसार गिफ्ट भी दिए। सर्वप्रथम कन्याओं के पैरों को धो कर चरण स्पर्श किया गया, फिर माथे पर तिलक लगा कर जिमाया गया। नवमी पर्व पर मंदिरों में पहुंच कर भी श्रद्धालुओं ने देवी मां की पूजा अर्चना की। कोरोना संक्रमण के चलते अधिकांश घरों में प्रतीकात्मक तौर पर ही कन्या पूजन किया गया। मंदिरों के अलावा गायों को प्रशाद अर्पित किया गया।
तंबाकू उत्पादों के थोक विक्रेताओं ने दुकानें की बंद। दुकान का चैनल व शटर बंद कर ओवर रेट में करते रहे बिक्री। लॉक डाउन की आशंका के मद्देनजर अन्य कई उत्पाद भी किए महंगे।
बिजनौर। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते शनिवार व रविवार दो दिन संपूर्ण लाकडाउन की घोषणा कर दी गई है। इसके बाद तंबाकू उत्पादों के थोक विक्रेताओं ने ग्राहकों को माल न होने तथा सरकार की ओर से सिगरेट, बीड़ी व गुटका की बिक्री बंद करने के आदेश की बात कहते हुए अपने प्रतिष्ठानों के शटर व चैनल बंद कर दिए। साथ ही धड़ल्ले से ओवर रेट में पान मसाला, गुटका, बीड़ी, जर्दा और सिगरेट को ओवर रेट में बेचना शुरु कर दिया।
प्रदेश सरकार की ओर से रविवार का लॉक डाउन घोषित किए जाने के बाद तंबाकू उत्पादों के थोक विक्रेताओं ने फुटकर विक्रेताओं को रिटेल प्राइस पर पान मसाला, गुटका, जर्दा व खैनी आदि की बिक्री में कटौती शुरु कर दी थी। अब प्रदेश सरकार की ओर से रात्रि कर्फ्यू और शनिवार व रविवार दो दिन का लॉक डाउन घोषित किए जाने पर थोक विक्रताओं ने माल न होने की बात कहते हुए अपनी दुकानों के शटर व चैनल बंद कर दिए हैं। कुछ ग्राहकों के अनुसार थोक विक्रेता कह रहे हैं कि सरकार की ओर से बीड़ी, सिगरेट, गुटका की दुकानों को बंद करने आदेश पर उन्होंने दुकानें बंद की हैं। सूत्रों की मानें तो अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिराने वाले थोक विक्रेताओं ने ओवर रेट पर तंबाकू उत्पादों को बेचना शुरु कर दिया है। गली-मोहल्लों के छोटे दुकानदारों को माल न होने की बात कहने वाले होल सेलर ने काफी बड़ी मात्रा में ही ओवर रेट पर सामान खरीदने वालों को तंबाकू उत्पादों की बिक्री करना शुरु कर दिया है। इस दौरान दुकानों के बाहर खरीददारों की अत्यधिक भीड़ लगने की आपाधापी में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
ब्रांडेड कंपनी के वाशिंग पाउडर पर भी ब्लैक नजीबाबाद। इस बार पिछले वर्ष की तरह मात्र तंबाकू उत्पादों को ही दाम बढ़ाकर नहीं बेचा जा रहा है, बल्कि इस बार कुछ नामचीन वाशिंग पाउडर को भी ओवर रेट पर बेचना शुरु ही गया है। थोक विक्रेता छोटे दुकानदारों को पूर्व की तरह वाशिंग पाउडर की आधा दर्जन अथवा दर्जन भर थैलियां बेचने से इंकार करते हुए थैलियों का कट्टा खरीदने वालों को ही माल की आपूर्ति करा रहे हैं। उप जिलाधिकारी नजीबाबाद परमानंद झा ने बताया कि तंबाकू, बीड़ी, पान मसाला आदि की दुकानों को बंद कराने के कोई आदेश अभी नहीं आए हैं। मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वह मामले की जांच कराएंगे।
लखनऊ। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित आमजन को चिकित्सीय व अन्य सहायता उपलब्ध कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ‘हेल्प डेस्क ’ की शुरूआत करते हुए ‘‘कोविड सहायता हेल्पलाइन नंबर 8588870012’’ जारी किया है।प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने ट्वीट कर जानकारी दी।
प्रदेश महामंत्री व सदस्य विधान परिषद गोविन्द नारायण शुक्ला व उनके साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, श्रीप्रकाश पाल व प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश समन्वय का कार्य करेगे। पार्टी ने क्षेत्र व जिला स्तर पर भी हेल्प डेस्क की शुरूआत कर वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित लोगों की सहायता का फैसला लिया है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित आमजन की सहायता के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क का कोविड सहायता हेल्पलाइन नंबर 8588870012 जारी करते हुए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की प्ररेणा व मार्गदर्शन में पार्टी द्वारा शुरू की जा रही हेल्प डेस्क के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए कार्य करें। सभी जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोविड-19 से आमजन की सुरक्षा व बचाव एवं महामारी से लड़ाई हेतु सेवा ही संगठन के मंत्र को सर्वोपरि मानकर पूर्व की भांति एक बार फिर सेवा कार्य में अपना योग्यदान दें।
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों को आवश्यकता अनुसार सहायता मिले, इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता योजनापूर्वक कार्य करें। प्रधानमंत्री के कोरोना संकट से निपटने के लिए टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट के मंत्र की तर्ज पर पहली लहर की तरह ही मुकाबला करेंगे। पार्टी कार्यकर्ता अपना बूथ कोरोना मुक्त के संकल्प के साथ आमजन की सहायता करें। प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ‘‘दो गज की दूरी मास्क है जरूरी’’ को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकाल का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। सभी जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष स्थानीय स्तर पर अविलंब हेल्प डेस्क की शुरूआत कर कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए कार्य करें। साथ ही आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने के लिए भी प्रेरित करें। प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि जिला स्तर पर हेल्प डेस्क शीघ्र ही प्रारम्भ हो जायेंगे। हेल्प डेस्क में पार्टी के जिलाध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ का एक पदाधिकारी व एक अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।
जनपद के विभिन्न स्थानों पर कराया सैनिटाइजेशन। उत्तम शुगर मिल बरकातपुर ने रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर कराया छिडक़ाव। पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों के परिसरों में भी कराया गया सैनिटाइजेशन।
बिजनौर। उत्तम शुगर मिल्स लि. बरकतपुर की ओर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनपद के विभिन्न उच्चाधिकारियों के कार्यालयों, रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैन्ड परिसरों में सैनिटाइजर का छिडक़ाव कराया गया। बुधवार को उत्तम शुगर मिल बरकातपुर की ओर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चीनी मिल में ही तैयार किए गए सैनिटाइजर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पंडित दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, राजकीय रेलवे पुलिस चौकी, सहायक चीनी आयुक्त कार्यालय, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग कार्यालय, उत्तर प्रदेश राज्य सडक़ परिवहन निगम के बस अड्डे, कलक्ट्रेट, गन्ना समिति, गन्ना परिषद, पुलिस लाइन आदि के परिसरों में मिल के ट्रैक्टर से जुड़े टैंकर के माध्यम से सैनिटाइजेशन कराया गया।
मिल के महाप्रबन्धक (गन्ना) विश्वासराज सिंह ने बताया कि बरकातपुर मिल की ओर से गत वर्ष भी चीनी मिल क्षेत्र के लगभग 150 गांवों में और बिजनौर, चन्दक, नजीबाबाद, किरतपुर एवं मण्डावर आदि क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर सेनिटाईजेशन का कार्य कराकर समाज में अपना योगदान दिया जा चुका है। उनकी मिल समय-समय पर सामाजिक उत्थान के कार्य करती रहती है। समाज को कोरोना से बचाने के लिए एक बार फिर मिल कोरोना वारियर्स के रूप में आगे बढकर कार्य कर रही है। उत्तम शुगर मिल्स लि. बरकातपुर के संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह राठौर ने बताया कि उनकी ओर से कृषकों, मजदूरों तथा कर्मचारियों को कोरोना से बचने के लिए समय-समय पर मास्क का वितरण किया जा रहा है। मिल में प्रवेश के समय प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्केनर से जांच की जा रही है। साथ ही साथ सेनिटाइजर टनल से होकर गुजरने के बाद ही मिल में प्रवेश दिया जा रहा है। मिल यार्ड, कांटों, टोकन, बुग्गी, ट्राली, ट्रक आदि का भी सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर ही कोरोना को हरायेंगे।
बिजनौर जिले में कोरोना का महा विस्फोट। एक दिन में 324 मरीज निकले कोरोना पॉजिटिव। नजीबाबाद में 36 मरीज। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय कुमार यादव ने की पुष्टि।
जनपद में कोरोना संक्रमित केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 324 नए केस सामने आए हैं। जिले में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या बुधवार को 324 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कुल 2379 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 2055 निगेटिव निकले। अब तक 429949 सैम्पल लिये जा चुके हैं। 426883 की रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। प्रतीक्षारत रिपोर्ट की संख्या 3066 है। अब तक 420340 निगेटिव प्राप्त हुई हैं, जबकि पॉजिटिव रिपोर्ट की संख्या 6543 पर पहुंच गई है। चिकित्सा के उपरांत डिस्चार्ज किये गये लोगों की संख्या 4839 है। अब तक कुल 69 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 1635 हो गई है।
जजी फिर 2 दिन के लिए बंद बिजनौर। जनपद एवं सत्र न्यायालय बिजनौर में अदालत के बाबू कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जजी को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जनपद न्यायाधीश श्रीमती जयश्री आहूजा ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजित पवार एवं सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल एडवोकेट के साथ वार्ता के बाद 2 दिन के लिए ( 22 और 23 अप्रैल 2021) जजी को सैनिटाइज करने हेतु बंद रखने का निर्णय लिया।
597 का चालान कर वसूले ₹ 4 लाख 59 हजार बिजनौर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह के निर्देशन में बिना मास्क घूमने वालों के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान बुधवार को भी जारी रहा। 21 अप्रैल 2021 को जनपदीय पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे 597 व्यक्तियों का चालान कर चार लाख उनसठ हजार चार सौ रुपए (4,59,400/-) का जुर्माना वसूला।
लोगों को मानना नहीं, पुलिस को होना पड़ा सख्त बिजनौर। कोरोना संक्रमण की दूसरी खतरनाक लहर विश्व, देश व प्रदेश में क्या कहर बरपा रही है, इससे लोगों को कोई लेना देना नहीं है। अधिकांश लोगों को अभी भी फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिग जैसे शब्द बहुत बुरे ही लगते हैं। इसी कारण पुलिस को मजबूर होकर सख्त रवैया अपनाना पड़ा। रात्रि कर्फ्यू के आदेश के मद्देनजर बुधवार को देर शाम 8 बजे की निर्धारित समय सीमा के दौरान पुलिस कर्मी सड़कों पर निकले। देखते ही अफरातफरी मच गई। सड़कों किनारे खड़े ठेले वालों में जहां भागने की प्रतियोगिता शुरू हो गई, वहीं खुली दुकानों के शटर भी धड़ाधड़ गिरने लगे।
कोविशील्ड की एक खुराक प्राइवेट अस्पताल को 600 रुपए में। सरकारी अस्पताल को चुकानी होगी 400 रुपए कीमत
नई दिल्ली। भारत में 1 मई से वैक्सीनेशन का दायरा बढ़या जा रहा है। इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने राज्यों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन के एक डोज की कीमत निर्धारित कर दी है। कोविशील्ड की एक खुराक प्राइवेट अस्पताल को 600 रुपए, जबकि सरकारी अस्पताल के लिए इसकी कीमत 400 रुपए होगी।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने प्रेस को जारी रिलीज़ में कहा कि कंपनी वैक्सीन की कुल उत्पादन का 50% भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम को देगी और शेष 50 फीसदी वैक्सीन राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए होगी। अब तक सिर्फ भारत सरकार ही टीका खरीद रही थी, मगर अब राज्य सरकार भी टीके को खरीद सकेगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किए गए ऐलान के अनुसार कोविशील्ड वैक्सीन की एक खुराक का दाम राज्य सरकार के लिए (सरकारी अस्पतालों में) 400 रुपए जबकि प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपए प्रति खुराक होगा।
सीरम के दावे के अनुसार उसकी वैक्सीन की कीमत अन्य विदेशी वैक्सीन की कीमत के मुकाबले कम है। उसने अन्य वैक्सीन की कीमत भी बताई है।
अमेरिकी वैक्सीन की कीमत- 1500 रुपए प्रति डोज
रूसी वैक्सीन की कीमत – 750 रुपए प्रति डोज
चीनी वैक्सीन की कीमत -750 रुपए प्रति डोज
अब तक बाजार में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है और वैक्सीन निर्माता कंपनियां केंद्र सरकार को 250 रुपए प्रति डोज बेच रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीते सोमवार को हुई मीटिंग में फैसला लिया गया कि 1 मई से देश भर में कोरोना टीकाकरण का तीसरा राउंड शुरू कर युवाओं को भी कवर किया जाए। अब तक 45 साल से अधिक आयु के लोगों को ही टीका लगाया जा रहा था।
योगी सरकार का बड़ा फैसला- UP में सभी को मुफ्त कोरोना टीका, कोरोना पीड़ित कर्मचारियों को मिलेगी 28 दिन की पेड लीव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी में अगले महीने से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। 1 मई से यूपी में शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के तहत 18 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी।
दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जॉब करने वालों को भारी राहत दी है। सरकार ने नोटिफिकेशन में कहा है कि जिस दुकान या कंपनी में 10 से ज्यादा लोग काम करते हैं, उन्हें कोरोना के बचाव के तरीके मेन गेट पर डिसप्ले करने होंगे। इसके साथ ही कोरोना से बीमार हुए सभी लोगों को 28 दिन की पेड लीव देनी होगी। जो भी दुकान या फैक्ट्री सरकारी आदेश से बंद हुई है, उनके कर्मचारियों को छुट्टी के साथ वेतन-भत्ते भी देने होंगे।
गौरतलब है कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू करने का फैसला किया है। देशभर की दवा कंपनियों और डॉक्टर के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज देने का निर्णय लिया है।
प्रेक्षक ने किया मतपेटिकाओं के स्ट्रांग रुम का निरीक्षण बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतदान एवं मतगणना को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त प्रेक्षक हरिकेश चौरसिया विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा मंगलवार पूर्वान्ह ब्लॉक मुहम्मदपुर देवमल के लिए आरजेपी इन्टर कॉलेज में स्थापित स्ट्रांग रूम का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार सदर श्रीमती प्रीति सिंह, लाईजन ऑफिसर सत्येन्द्र सिंह आदि अन्य अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान श्री चौरसिया ने सील्ड मतपेटिकाओं की सुरक्षा के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम में 24 घन्टे पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहना चाहिए और अग्नि सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक उपकरण अद्यतन एवं क्रियाशील अवस्था में रहनी चाहिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम के अन्दर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरों को संचालित रखते हुए उनकी विशेष निगरानी की व्यवस्था की जाए और सभी गतिविधियों को रिकार्ड किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम में रखी गई सील्ड मतपेटिकाओं को केवल मतगणना के अवसर पर ही बाहर लाया जाएगा, उससे पूर्व तक सतत् एवं सजग रूप से स्ट्रांगरूम की विशेष सुरक्षा एवं निगरानी रखी जाए।
घरों पर कन्याओं को जिमा कर लिया आशीर्वाद अष्टमी पर नौ कन्याओं के पूजन के बाद किया व्रत परायण नौ देवियों के स्वरूप को मानते हुए कराया जाता है भोजन
बिजनौर। नवरात्र के आठवें दिन आदि शक्ति के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा के साथ कन्या पूजन कर व्रत परायण किया गया। घर में नौ देवियों के स्वरूप में कन्याओं को आमंत्रण करके उनकों भोग लगाया और माता स्वरूप जानकर उनसे आशीर्वाद लिया। इसके अलावा नवमी पूजन करने वाले बहुत से श्रद्धालुओं ने व्रत रखे, बुधवार को परायण उपरांत कन्या पूजन किया जाएगा। मंगलवार को चैत्र मास की अष्टमी को माता गौरी की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने अपने घरों पर कन्या पूजन कर उन्हें भोग लगाया गया तथा कन्याओं को मां का स्वरुप मानकर उनसे आशीर्वाद लिया। यूं तो नवरात्रि के दौरान हर दिन कन्या पूजन करने की मान्यता है, लेकिन महाअष्टमी और नवमी तिथि को कन्या पूजन का महत्व सबसे अधिक होता है। चैत्र नवरात्रि का शुभारम्भ घट स्थापना के साथ होता है वहीं, नवरात्रि का समापन कन्या पूजन के साथ किया जाता है। कुछ लोग अष्टमी तिथि के दिन और कुछ लोग अपनी पारिवारिक मान्यता के अनुसार नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन करते हैं। कन्या पूजन को कई लोग कंजक पूजन भी कहते हैं। कन्या पूजन के दौरान नौ कन्याओं के साथ ही एक बालक की भी पूजा की जाती है। इसका कारण यह है कि नवरात्रि में नौ कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर उनकी पूजा की जाती है, वहीं बालक को बटुक भैरव या हनुमान जी के रूप में पूजा जाता है। कन्या पूजन के दौरान कंजकों के साथ बिठाए जाने वाले बालक को लांगुर कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर उनकी पूजा एवं सेवा किए जाने से देवी दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों को सुख-शांति और धन-वैभव का आशीर्वाद देती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दौरान दो साल से नौ साल के बीच की कन्याओं की ही पूजा की जाती है। हालांकि नौ वर्ष से अधिक उम्र की कन्याओं को भी भोजन करा सकते हैं परंतु पूजन सिर्फ नौ वर्ष से कम आयु की ही कन्याओं का किया जाता है।
कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखवाईं मतपेटियां एसडीएम व सीओ ने अपनी देखरेख में रखवाईं मत पेटियां नजीबाबाद के कास्मियां इंटर कालेज में बनाया गया है स्ट्रांग रूम
बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर उपजिलाधिकारी नजीबाबाद तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस ने देर रात तक अपनी उपस्थिति में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मत पेटियों को कासमियां इंटर कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में पुलिस की सुरक्षा में रखवाने का कार्य किया। रात्रि बारह बजे तक मतपेटियां स्ट्रांग रूप में रखवाई गईं। सोमवार की रात्रि 12 बजे तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद मतदान कार्य में लगी टीमों का मतपेटियों को कासमियां इंटर कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम पर लेकर पहुंचना जारी रहा। मतदान कर्मियों के देर रात तक मतपेटियां लेकर पहुंचने के दौरान उपजिलाधिकारी परमानंद झा और क्षेत्राधिकारी पुलिस गजेन्द्र पाल सिंह मुस्तैदी के साथ स्ट्रांग रूम पर उपस्थित रहे। उन्होंने अपनी देखरेख में सभी मतपेटियों को रखवाने का काम संपन्न कराया। नजीबाबाद ब्लाक के 172 मतदान केंद्रों के 458 बूथों से मतपेटियां लेकर देर रात तक पोलिंग पार्टियां पहुंचती रहीं। मोटाढाक, पीतमगढ़ के दूर दराज क्षेत्र से मतपेटियां लेकर आने वाले वाहनों में तकनीकि खराबी बात सामने आयी। जोनल मजिस्ट्रेट नीरज कुमार सिंह, डा. एके मित्तल, ब्रिजेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में कासमियां इंटर कालेज पहुंची पोलिंग पार्टियों ने मतपेटियां जमा कराईं। आरओ केसी जोशी एवं क्षेत्र के चुनाव में लगे एआरओ ने देर रात तक मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाया। उपजिलाधिकारी परमानन्द झा ने बताया कि मतपेटियों की कड़ी सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती करायी गयी हं।
एसडीएम ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण बिजनौर। एसडीएम नजीबाबाद परमानंद झा ने पुलिस टीम के साथ कासमियां इंटर कालेज में स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। मंगलवार को एसडीएम परमानंद झा कोतवाल दिनेश चंद गौड़ के साथ कासमियां इंटर कालेज पहुंचे और उन्होंने पंचायत चुनाव के बाद उन सभी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया, जिनमें मत पेटियां रखी गई हैं। एसडीएम ने कोतवाल के साथ सभी स्ट्रांग रूम के तालो तथा उन पर लगाई गयी सील मोहर का निरीक्षण किया। उन्होंने यह भी परखा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी पर सतर्क हैं अथवा नहीं। एसडीएम परमानंद झा ने बताया कि मतगणना को लेकर भी तैयारियों की समीक्षा की गयी है। मतगणना के लिए आने वाली टीमों के मार्ग, मतगणना के लिए आवश्यक व्यवस्था, प्रत्याशियों के एजेंट के आने व निकासी के मार्ग की व्यवस्था आदि पर विचार किया गया है। एसडीएम ने कहा कि मतगणना के लिए फिलहाल 19 टेबल लगाए जाने की व्यवस्था पर विचार हुआ है, लेकिन समीक्षा के दौरान उन्होंने महसूस किया है कि 458 बूथों की काउंटिंग करने के लिए कुछ और टेबल बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। इसका कारण कुछ ग्राम पंचायतों का बड़ी होना है। उनकी मतगणना में परेशानी उत्पन्न न हो सके, इसके लिए उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श कर मतगणना के लिए कुछ और टेबल भी बढ़ाई जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।
बिजनौर। जनपद में कोरोना संक्रमित केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 191 नए केस सामने आए हैं। जिले में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 191 रही। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कुल 2136 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 1954 निगेटिव निकले। अब तक 429949 सैम्पल लिये जा चुके हैं। 426833 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। प्रतीक्षारत रिपोर्ट की संख्या 3116 है। अब तक 420614 निगेटिव प्राप्त हुई हैं, जबकि पॉजिटिव रिपोर्ट की संख्या 6219 पर पहुंच गई है। चिकित्सा के उपरांत डिस्चार्ज किये गये लोगों की संख्या 4781 है। अब तक कुल मिलाकर 69 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 1369 है।
…जिसका डर था वही हुआ, लग ही गया नाइट कर्फ्यू बिजनौर। पूरे उत्तर प्रदेश में शनिवार व रविवार को लॉक डाउन व रोजाना नाइट कर्फ्यू की सूचना के बाद बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। किराना, सब्जी, फल आदि रोजमर्रा की जरुरतों की दुकानों पर काफी जमावड़ा रहा। दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए मशक्कत का सामना करना पड़ा। यह बात अलग है कि प्रत्येक चीज के दामों में इजाफा देखा गया। कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक सख्ती की खबरों के बीच लोगों के चेहरों पर मास्क देखे गए। पुलिस भी मुस्तैद रही और लोगों को कोविड अधिनियम के निर्देशों का पाठ पढ़ाती रही। पहले लोग सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का मखौल उड़ाते रहे। किसी को टोका गया तो वह लडऩे भिडऩे तक पर उतारु हो गया। अब हालात बदल गए हैं। प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने पर जुर्माना अब रुपए 500 नहीं, एक हजार वसूला जाएगा। वहीं दुबारा पकड़े गए तो जुर्माना 10 हजार तो भुगतना ही होगा, फोटो भी प्रसारित कर दी जाएगी। संभवत: यही डर है कि लोग मास्क का ध्यान देने लगे। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अभी भी टेढ़ी खीर ही है। पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर रस्सी बांध कर अंदर आवाजाही बंद कर दी गई है। ग्राहक को सामन बाहर से ही दिया जा रहा है। वहीं सिविल लाइन स्थित पीएनबी व एसबीआइ सिटी शाखा में ताले लटक गए। स्टाफ में कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद बैंक शाखाएं बंद कर दी गईं। वहीं बताया जा रहा है कि निजी बैंकों में मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से कराया जा रहा है।
बेवजह न निकलें घर से बाहर: डाक्टर मदन पाल बिजनौर। जनपद में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोजाना कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या से प्रशासन ही नहीं आम जनता भी चिंतित हो चली है। हल्दौर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक ने लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में निरंतर तेजी बनी हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक मदन पाल सिंह के अनुसार मंगलवार को प्राप्त एंटीजन रिपोर्ट के अनुसार नगर सहित गांव शेरपुर कल्याण, मंडौराजट, ननुपुरा आदि में करीब 17 लोग संक्रमित मिले हैँ। इससे पहले भी हल्दौर नगर सहित आसपास के गांवों में दर्जनों कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। ऐसे में लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना चाहिए। डाक्टर मदन पाल सिंह ने लोगों से मास्क लगाने, बेवजह घर से बाहर न निकलने, सामाजिक दूरी का पालन करने सहित सरकार द्वारा बताए गए निर्देशों व कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
668 व्यक्तियों का चालान कर 5,26,250 रुपए का जुर्माना वसूला
बिजनौर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देशन में बिना मास्क घूमने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार दिनांक 20.04.2021 को जनपदीय पुलिस द्वारा बिना मास्क घूम रहे 668 व्यक्तियों का चालान कर 5,26,250 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
इस समय आप सभी के लिए डॉ शंकर एच बामनिया कोविड प्रभारी उदयपुर की ओर से आप सभी के लिए:—
कोरोना के लिए घर पर आवश्यक चिकित्सा किट:–
पारासिटामोल या डोलो 650 mg SOS leve
बीटाडीन गार्गल माउथवॉश के लिए गुनगुने पानी के साथ
विटामिन सी जैसे Tab Limcee 500mg चूसने की दिन में 3 या 4 बार ।। ये बहुत ही शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है बहुत ही कारगर है इममुनिटी बढ़ाता है ।। वायरस को असक्रिय कर देती हैं और Tab विटामिन D3 60k सप्ताह में एक 4 सप्ताह तक
4. Tab बी कॉम्प्लेक्स साथ मे मल्टीविटामिन एव ट्रेस एलिमेंट्स
जैसे Neurokind plus
रोज एक 10 से 15 दिन तक
इममुनिटी के लिये
भाप लें- गले मे खराश ठीक एवं वायरल लोड कम कर वायरस को असक्रिय कर देता है
पल्स ऑक्सीमेटर रखें ऑक्सिजन लेवल देखने के लिए नॉर्मल 95 से ऊपर होना चाहिए
ऑक्सीजन सिलेंडर (केवल आपातकाल के लिए)
सांस लेने में तकलीफ हो तो उल्टा पीठ के बल सोएं जिससे फेफड़ों में ऑक्सिजन सर्कुलेशन बढ़ जाता है।
9 गुनगुने पानी मे नमक के गरारे करें एवं गुनगुने पानी में निम्बू निचोड़ कर दिन में 3 या 4 बार पिएं
गहरी साँस लेने के व्यायाम करें
👉कोरोना के तीन चरण:-
केवल नाक में कोरोना – रिकवरी का समय आधा दिन होता है, इसमें आमतौर पर बुखार नहीं होता है और इसे असिम्टोमाटिक कहते हैं| इसमें क्या करें :- स्टीम इन्हेलिंग करें व विटामिन सी लें |
गले में खराश – रिकवरी का समय 1 दिन होता है इसमें क्या करें : – गर्म पानी का गरारा करें, पीने में गर्म पानी लें, निम्बू पानी लें अगर बुखार हो तो पारासिटामोल लें | अगर गंभीर हो तो विटामिन सी, बी. कॉम्प्लेक्स, डी और एंटीबायोटिक लें |
फेफड़े में खांसी – 4 से 5 दिन में खांसी और सांस फूलना। इसमें क्या करें : गर्म पानी का गरारा करें, पीने में गर्म पानी लें, निम्बू पानी लें विटामिन सी, बी कॉम्प्लेक्स, पारासिटामोल लें और गुनगुने पानी के साथ नींबू का सेवन करें| पल्स ऑक्सिमीटर से अपने ऑक्सीजन लेवल की जाँच करते रहें| अगर आपके पास ऑक्सीमेटर नहीं हो तो आप किसी भी दवा दुकान से खरीद लें अथवा गहरी साँस लेने का व्यायाम करें अगर समस्या गंभीर हो तो ऑक्सीजन सिलिंडर मंगाएं और डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श लें| बहुत ज्यादा तकलीफ हो तो एंटीवायरल मेडिसिन चिकित्सक परामर्श से लें।
अस्पताल जाने के लिए स्टेज: ऑक्सिमीटर से अपने ऑक्सीजन लेवल की जाँच करते रहें। यदि यह 92(सामान्य 95-100) के पास जाता है और आपको कोरोना के लक्षण (जैसे की बुखार, सांस फूलना इत्यादि) हैं तो आपको ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होती है। इसके लिए तुरंत नजदीकी स्वास्थ सेवा केंद्र से संपर्क करें व परामर्श लें|
स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें! कृपया अपने परिवार और समाज का ख्याल रखें | घर पे रहें और सुरक्षित रहें | ध्यान दें: कोरोनावायरस का pH 5.5 से 8.5 तक होता है इसलिए, वायरस को खत्म करने के लिए हमें बस इतना करना है कि वायरस की अम्लता के स्तर से अधिक क्षारीय खाद्य पदार्थों का सेवन करें। जैसे कि:
केले
हरा नींबू – 9.9 पीएच
पीला नींबू – 8.2 पीएच
एवोकैडो – 15.6 पीएच
लहसुन – 13.2 पीएच
आम – 8.7 पीएच
कीनू – 8.5 पीएच
अनानास – 12.7 पीएच
जलकुंड – 22.7
संतरे – 9.2 पीएच
कैसे पता चलेगा कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं ….?
गला सूखना
सूखी खांसी
शरीर का उच्च तापमान
सांस की तकलीफ
सिर दर्द
बदन दर्द
गर्म पानी के साथ नींबू पीने से वायरस फेफड़ों तक पहुँचने से पहले ही खत्म हो जाते हैं |
इस जानकारी को खुद तक न रखें। इसे अपने सभी परिवार और दोस्तों और सभी के साथ शेयर करें। आपको नहीं पता कि इस जानकारी को शेयर करके आप कितनी जान बचा रहे हैं | इसे शेयर करें और लोगों की मदद करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को जानकारी हो सके एवं कोरोना से बचाव हो
डॉ .शंकर एच. बामनिया कोविड -19इंचार्ज उदयपुर (नोडल अधिकारी कोविड-19)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज मतलब मंगलवार से रोजाना रात्रि कर्फ्यू लगेगा। वहीं, शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम इलेवन के साथ हुई बैठक में उक्त निर्देश दिए।
अभी तक रात्रि कर्फ्यू उन्हीं जिलों में लागू था, जहां हालात ज्यादा खराब थे पर कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या और अस्पतालों में मची आपाधापी को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की इस विभीषिका के बीच संयम और धैर्य हमारा सबसे बड़ा हथियार है। प्रत्येक शनिवार और रविवार को प्रदेश में साप्ताहिक बंदी (लॉकडाउन) प्रभावी रहेगी। इसके अतिरिक्त जिन जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहां हर दिन रात्रि 08 बजे से अगले दिन प्रातः 07 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने में हर नागरिक का योगदान है। जहां तक जरूरी हो, घर से बाहर न निकलें। पर्व और त्योहार घर पर ही मनाएं। निकलें तो मास्क जरूर लगाएं। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न हो। इसे कड़ाई से लागू किया जाए।
नीलगिरी का पेड़ काफी लंबा और पतला होता है। इसकी पत्तियों से प्राप्त होने वाले तेल का उपयोग औषधि और अन्य रूप से किया जाता है। नीलगिरी की पत्तियां लंबी और नुकीली होती हैं, जिनकी सतह पर गांठ पाई जाती है और इन्हीं गाठों में तेल संचित रहता है। नीलगिरी का वानस्पतिक नाम यूकेलिप्टस ग्लोब्यूलस है। परफ्यूम इंडस्ट्री में नीलगिरी का तेल खूब इस्तेमाल होता है। शरीर की मालिश के लिए नीलगिरी का तेल उपयोग में लाया जाए तो गम्भीर सूजन तथा बदन में होने वाले दर्द से छुटकारा मिलता है, वैसे आदिवासी मानते हैं कि नीलगिरी का तेल जितना पुराना होता जाता है इसका असर और भी बढ़ता जाता है। इसका तेल जुकाम, पुरानी खांसी से पीड़ित रोगी के लिए फायदेमंद होता है। इसे छिड़ककर सुंघाने से लाभ मिलता है। नीलगिरी का तेल एक सूती कपड़े में लगा दिया जाए और सर्दी और खाँसी होने पर सूंघा जाए तो आराम मिलता है। गले में दर्द होने पर भी नीलगिरी के तेल का उपयोग किया जाता है। माइग्रेन होने की दशा में इसके तेल को माथा में लगाएं तो आराम मिलता है। एक बाल्टी पानी में दो चम्मच लहसुन का रस और 2 बूंद नीलगिरी का तेल डाल दीजिए और फिर घर में पोछा करें, अगले 5-6 घंटों तक मच्छरों का अता पता नहीं रहेगा, इसी पानी को आंगन में छिड़क दीजिए, मच्छर दूर भाग जाएंगे।
लखनऊ। कोरोना से बचने के लिए हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने आदि नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है, ताकि इस वायरस की चपेट में आने से बचा जा सके। मगर इस दौरान नवरात्रि के पावन दिन चल रहे हैं। इसके बाद अष्टमी व नवमी में कन्या पूजन होता है। लोग कंजक पूजा करने के साथ उन्हें अलग-अलग तोहफे देते हैं। वैसे तो कोरोना को देखते हुए घर की कन्या व बालक के साथ आप कन्या पूजन कर सकते हैं, मगर आप फिर भी कन्याओं को घर बुलाने वाले हैं तो उन्हें सेफ्टी से जुड़े कुछ गिफ्ट दे सकते हैं। आचार्य प्रदीप द्विवेदी ने कुछ टिप्स दिए हैं।
कन्याओं को दें सेफ्टी का उपहार
कोरोना से बचने के लिए इस दौरान कन्याओं को हैंड सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, हैंडवॉश आदि तोहफे में देना बेस्ट रहेगा। आप उन्हें घर पर खुद कपड़े से मास्क बना कर दे सकते हैं।
पढ़ाई व स्टेशनरी का सामान
कोरोना के कारण स्कूल बंद होने से ऑनलाइन क्लासिस चल रही है। ऐसे में आप उनके किताब, कॉपी, पेंसिल आदि पढ़ाई व स्टेशनरी का सामान दे सकते हैं। इसके अलावा जरूरतमंद बच्चों को उनकी पढ़ाई से जुड़ी किताबें दें।
लाल वस्त्र
देवी दुर्गा को लाल रंग अतिप्रित है। ऐसे में कंजक पूजा के दिन कन्याओं के लाल रंग के वस्त्र दें। आप उन्हें लाल रंग की चुनरी या कोई पोशाक भेंट कर सकते हैं। इससे देवी मां की आप पर कृपा होने के साथ कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होगी।
फल देना होगा शुभ
कन्याओं को एक मौसमी फल जरूर दें। फलों को शुभता का प्रतीक माना जाता है। नवरात्रि में कन्याओं को विष्णुजी का प्रिय फल केला और मां लक्ष्मी का प्रिय फल नारियल देना शुभ रहेगा। मान्यता है कि दोनों का एक साथ दान करने से घर में सुख व समृद्धि बढ़ती है।
श्रृंगार का सामान
नवरात्रि में कन्या भोज करवाने के बाद उन्हें श्रृंगार का सामान दें। इसे पहले देवी मां को चढ़ाएं बाद में 2 से 7 साल के बीच की उम्र की कन्याओं में बांट दें। कहा जाता है कि कन्याओं को दी गई यह सामग्री सीधे माता रानी द्वारा स्वीकार की जाती है।
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कपूर, लौंग और अजवाइन के मिश्रण में नीलगिरी का तेल मिलाकर पोटली बनाकर सूंघने से ऑक्सीजन लेवल बढ़ता है।
इस मैसेज को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किया है। उसके बाद कई अन्य लोग भी इस मैसेज को खूब शेयर कर रहे हैं।
क्या है दावे की सच्चाई! दिल्ली स्थित आर्य वैद्यशाला कोट्टाक्कल (Arya Vaidya Sala Kottakkal) के चिकित्सक डॉक्टर अनूप ने बताया कि यह दावा सही है। अजवायन, कपूर, लौंग और नीलगिरी का मिश्रण बंद नाक को खोलने में सहायक है। इस मिश्रण की पोटली को सूंघने से बंद नाक खुल जाती है। फेफड़ों की जकड़न कम होती है और ऑक्सीजन लेवल में भी सुधार होता है।
बिजनौर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या सोमवार को 223 रही। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कुल 1464 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 1241 निगेटिव निकले। अब तक 428001 सैम्पल लिये जा चुके हैं। 424706 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। प्रतीक्षारत रिपोर्ट की संख्या 3295 है। अब तक 418678 निगेटिव प्राप्त हुई हैं, जबकि पॉजिटिव रिपोर्ट की संख्या 6028 पर पहुंच गई है। चिकित्सा के उपरांत डिस्चार्ज किये गये लोगों की संख्या 4690 है। अब तक कुल मिलाकर 69 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में वर्तमान में कुल एक्टिव के स की संख्या 1269 है ।
बिजनौर। जनपद के ग्यारह ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक भारी पुलिस सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। जिले में सुबह सात बजे से शुरू होकर सायं निर्धारित समय समाप्ति तक 73.82 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान कोई बड़ी घटना की खबर नहीं है, लेकिन झड़प हंगामे की सूचनाएं हैं। मतदाताओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ा उनका उत्साह देखते ही बन रहा था।
सुबह सात बजे से मतदान शुरू होते ही वोटिंग केंद्रों पर लोग आना शुरू हो गए। देखते ही देखते लंबी लाइन लग गई। बुजुगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आया। 60 से लेकर 95 साल के बुजुर्ग भी वोट डालने के लिए पहुंचे। मतदान केंद्रों पर पुलिस व पीएससी के जवानों की तैनाती की गई थी। वहीं देवमल ब्लाक में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तबियत खराब होने पर सूचना कंट्रोल को दी गई, उक्त कर्मचारी को वहां से हटा कर रिजर्व में रखे गए कर्मी को लगाया गया।
डीएम रमाकांत पांडेय व एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह के अलावा अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का जिले भर के मतदान केंद्रों पर भ्रमण दिन भर जारी रहा। वहीं शासन की ओर से भेजे गए प्रेक्षक हरिकेश चौरसिया विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाए रखी। उन्होंने जिले के कई स्थानों पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
पंचायत चुनाव के लिए 1451 मतदान केन्द्र और 3654 मतदान स्थल बनाए गए थे। पंचायत चुनाव में 17433 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला 22,26,269 मतदाताओं के हाथ था। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 23993 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य के 23003 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। नाम वापसी के बाद जिला पंचायत सदस्य के लिए 799 प्रत्याशी, प्रधान के लिए 7498, बीडीसी पद के लिए 5045 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 4091 प्रत्याशी मैदान में रह गए। इन प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला 22,26,269 मतदाता कर रहे हैं।
प्रात:काल से मतदान ने तेज रफ्तार पकड़ ली। जनपद में 09 बजे तक 12.30 प्रतिशत, 11 बजे तक 23.09 प्रतिशत, 01.00 बजे तक 40.22 प्रतिशत, 03.00 बजे तक 55.42 प्रतिशत व पांच बजे तक 65.70 प्रतिशत मतदान किया गया। इसमें से मोहम्मदपुर देवमल में 75.90, जलीलपुर 75.62, नहटौर 74, नूरपुर 71.57, स्योहारा 70.52, धामपुर व अफजलगढ़ 75-75, हल्दौर में 77, नजीबाबाद में 71 प्रतिशत मतदान की सूचना है।
पहले मतदान, बाद में खेत: जिला बिजनौर में किसानों ने भी मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रात: से सायं तक किसानों ने पोलिंग बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकांश किसानों ने पहले मतदान और बाद में खेत पर काम को प्राथमिकता दी तो वहीं कुछ किसानों ने खेत का काम निपटाने के बाद मतदान किया। वर्तमान में जिले की सभी चीनी मिलें चल रही हैं। वहीं किसानों के खेतों में गन्ना भी खड़ा है और गेहूं की कटाई भी चल रही है। इसके बावजूद काफी किसानों ने पहले वोट देने को प्राथमिकता दी। कुछ किसानों ने पहले खेत का काम निपटाया और बाद में मतदान किया। प्रत्याशी और उनके समर्थक भी किसानों को मोबाइल पर फोन कर मतदान करने के लिए प्रेरित करते रहे। यहही नहीं कुछ समर्थक तो वोटर को लेने के लिए खेतों तक पहुंचे।
जोश में दिखे युवा: मतदान को लेकर युवा भी बेहद उत्साहित रहे। युवाओं के कंधों पर प्रत्याशियों ने काफी जिम्मेदारी सौंपी थी। युवाओं ने अपने घरों की महिलाओं व सभी बुजुर्गों का मतदान कराया। यह पता चलते ही कि अमुक वोट नहीं पड़ा है, युवा उसे लेने के लिए निकल पड़ते।
थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मतदाताओं को पोलिंग बूथों में प्रवेश: पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जिन मतदाताओं के पास मास्क नहीं थे उन्हें मास्क उपलब्ध कराए गए। पंचायती राज विभाग ने सभी पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग कराई। पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच भी कराई गई। इसके बाद ही उन्हें मतदान करने के लिए भेजा गया। जिन मतदाताओं के पास मास्क नहीं थे, उन्हें निगरानी समिति के सदस्यों ने मास्क उपलब्ध कराए। अधिकांश मतदाता मास्क लगाकर मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे।
नगीना क्षेत्र में भी मतदाताओं ने दिखाया जोश: पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। धूप में भी सुबह से ही मतदेय स्थलों पर ग्रामीण क्षेत्रों में लंबी लंबी कतारें लग गई। मुस्लिम व हिंदू समाज की महिलाएं भी भारी संख्या में सुबह से ही वोट डालने के लिए पहुंच गई। पुलिस प्रशासन ने कोविड-19 के निर्देशों का पालन कड़ाई से कराया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना सुमित शुक्ला, एसडीएम नगीना घनश्याम वर्मा, चुनाव पर्यवेक्षक बराबर चौकसी बरते रहे। पोलिंग बूथों पर भीड़ जमा नहीं होने दी गई। दोपहर 12:00 बजे तक काफी भीड़ देखी गई। बाद में करीब 1 घंटे के लिए मतदान धीमी गति से चला। फिर लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई। मतदान स्थलों पर बराबर मास्क लगाने की हिदायत देते हुए पुलिस प्रशासन के लोग पाए गए।
लॉकडाउन की संभावना से तंबाकू उत्पादों पर ब्लैक शुरु। खुदरा मूल्य पर थोक विक्रेता कर रहे तंबाकू उत्पादों की बिक्री। पान मसाला, जर्दा (गुटका), सिगरेट, खैनी पर लिया जा रहा ओवररेट।
बिजनौर। प्रदेश में लॉकडाउन की आशंका को देखते हुए तंबाकू उत्पादों के थोक विक्रेताओं ने विगत वर्ष लगे लॉकडाउन की तरह ही मोटा मुनाफा कमाने की नीयत से अभी से ओवर रेट पर पान मसाला+जर्दा (गुटका), सिगरेट, खैनी व सुरति आदि की बिक्री शुरु कर दी है। इसके चलते खुदरा दुकानदारों ने भी ग्राहकों से निर्धारित से अधिक दाम वसूलने शुरु कर दिए हैं।
प्रदेश में रोजाना बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वाले लोगों ने सबसे पहले काली कमाई करने के लिए अपना गुणा गणित बैठाना शुरु कर दिया है। विगत वर्ष मार्च माह में देश भर में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वालों ने पान मसाला, जर्दा, खैनी, सुरति, सिगरेट आदि को निर्धारित से चार गुने दामों तक पर बेचा था। इसका मुख्य कारण तंबाकू उत्पादों के थोक विक्रताओं की ओर से खुदरा दुकानदारों को तंबाकू उत्पाद निर्धारित दरों से तीन गुनी दरों पर बेचा जाना बताया जाता रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश के कोविड प्रभावित पांच शहरों प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर और गोरखपुर में आगामी 26 अप्रैल तक लाकडाउन लगाए जाने का आदेश दिया है। इस आदेश की जानकारी होते ही तंबाकू उत्पादों के थोक विक्रेताओं ने खुदरा दुकानदारों से माल न होने की बात कहनी शुरु कर दी। साथ ही सिगरेट, पान मसाला, जर्दा (गुटका), खैनी, सुरती आदि उत्पादों को उनके खुदरा मूल्य पर ही दे पाने के साथ ही बड़ी मात्रा में देने की शर्त भी रख दी है। इसके बाद से खुदरा दुकानदारों ने भी तंबाकू उत्पादों के दामों में इजाफा कर दिया। उधर एक खुदरा दुकानदार ने बताया कि थोक विक्रेताओं ने रोजाना भाव बढऩे के संकेत देते हुए बड़ी मात्रा में माल लेने की पेशकश की है। उपभोक्ताओं ने तंबाकू उत्पादों के दामों पर की जा रही कालाबाजारी पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है।
ऊपर तक सैटिंग का दावा!
थोक मार्केट में गुटखे के प्रत्येक पैकेट पर 30 से 40 रुपए, बीड़ी के बंडल पर ₹50 से भी ज्यादा दाम अभी से बढ़ा दिए गए हैं। जनता को आगे से महंगा माल मिलने का हवाला देकर मनमाना दाम वसूला जा रहा है। एक दुकानदार से इस बाबत पूछा गया तो उसने बताया कि जब महंगा मिला है, तो उसी हिसाब से बेचेंगे भी। शिकायत का डर नहीं है, पूछने पर ताल ठोंक कर कहा कोई भी, किसी को भी कर ले शिकायत! थोक वालों की ऊपर तक तगड़ी सैटिंग है। आम ग्राहकों के मन में सवाल ये है कि क्या पिछले साल की तरह इस बार भी कालाबाजारियों पर अधिकारियों की दया दृष्टि बनी रहेगी या प्रशासन की तरफ से कोई उचित व ठोस कार्यवाही की जाएगी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिये अधिकारियों को कड़ी चेतावनी जारी की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वो अपनी कार्यशौली में सुधार ले आएं नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई में देरी नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर में लगे समस्त अधिकारियों को अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ करने के कड़े निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने युद्धस्तर पर लखनऊ स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर को प्रभावी बनाने के लिये कहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है जनता को सरकार पर विश्वास है और उनके विश्वास को बनाए रखने के लिये इंटीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर काफी कारगर सिद्ध हो सकता है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी आला अधिकारियों को जनता की आवश्यकता की पूर्ति करने में जुट जाने के लिये कहा है।
कानपुर। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर ने तेजी पकड़ रखी है, महाराष्ट्र और यूपी समेत कई राज्य चपेट में हैं। यूपी में सबसे ज्यादा गंभीर हालात राजधानी लखनऊ में हैं, जहां रोजाना होने वाली मौत लोगों को झकझोर रही हैं। ऐसे में आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कोरोना के पीक की संभावित तिथि का दावा किया है। उन्होंने अपनी एक रिसर्च से देश के सभी राज्यों में अलग अलग कोरोना का पीक टाइम और ग्राफ गिरने की तारीख का अनुमान लगाया है। उनका दावा है कि यह कोरोना वायरस सात दिन तक अधिक प्रभावी रहेगा।
राज्यों का अलग अलग ग्राफ तैयार-आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने देश के जिन राज्याें में कोरोना वायर ज्यादा कहर बरपा रहा है, वहां के केस और वायरस का अध्ययन करते हुए डेट वाइज ग्राफ तैयार किया है। हर राज्य के लिए अलग ग्राफ तैयार करते हुए कोरोना का पीक टाइम और ग्राफ गिरने की संभावित तिथि दर्शाते हुए दावा किया गया है। उन्होंने राज्यवार ग्राफ अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी साझा किए हैं।
यूपी में 20 से 25 अप्रैल तक पीक पर रहेगा कोरोना
प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का दावा है कि यूपी में प्रतिदिन 10 हजार संक्रमित मरीजों के औसत से 20 से 25 अप्रैल तक कोरोना वायरस का संक्रमण अपने पीक पर रहने वाला है। इसके बाद से ग्राफ फिर से गिरना शुरू हो सकता है। वायरस का प्रसार सात दिनों तक सर्वाधिक रहेगा और फिर धीरे-धीरे केस की संख्या कम होनी शुरू हो सकती है। मौजूदा समय में यूपी में 1,50,676 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, गाजियाबाद, मेरठ, लखीमपुर खीरी और जौनपुर में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं।
राज्यवार ग्राफ में दावा
बिहार : ग्राफ के अनुसार बिहार में 20-25 अप्रैल तक कोरोना वायरस पीक पर रहेगा।
तेलंगाना : यहां ग्राफ थोड़ा ऊपर-नीचे है, हालांकि यहां पर भी 20-25 अप्रैल तक पीक पर रहने वाला है।
दिल्ली : पिछले ग्राफ के अनुसार देखा जाए तो 20-25 अप्रैल के दौरान कोरोना संक्रमण चरम पर होगा।
झारखंड : यहां पर भी 25-30 अप्रैल के दौरान कोरोना चरम पर रहने की संभावना है।
राजस्थान : यहां पर भी 25-30 अप्रैल के दौरान कोरोना का पीक समय होगा।
ओडिशा : यहां पर 26-30 अप्रैल तक कोरोना संक्रमण अपनी चरम अवस्था पर होगा।
पंजाब : यहां पर कोरोना वायरस का खतरा चरम पर मंडराता रहा लेकिन नियंत्रण करने के उपायों के चलते ग्राफ जल्दी गिरा है।
आंध्र प्रदेश : यहां पर 1 से 10 मई के बीच संक्रमण चरम पर होगा और दस हजार केस का औसत रहने की आशंका है।
तमिलनाडु : यहां पर फिलहाल खतरा नहीं है लेकिन अध्ययन पर गौर करें तो 11 से 20 मई के बीच कोरोना संक्रमण का चरम हो सकता है।
पश्चिम बंगाल : यहां कोरोना संक्रमण अभी प्रारंभिक अवस्था में है और 1-5 मई के दौरान चरम पर पहुंचने की संभावना है।
लखनऊ। । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जनपद में रात्रि कर्फ्यू व रविवार को लॉक डाउन की घोषणा होते ही गुटखे की कालाबाजारी का सिलसिला शुरू हो गया। इसके चलते गुटखा का सेवन करने वालों की जेब ढीली हो रही है। लोग दोगुनी कीमत पर गुटखा खरीदने को मजबूर हैं। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण से पिछले वर्ष हुए लॉक डाउन में गुटखा व्यवसाय की चांदी रही। गुटखा डम्प करने वाले व्यवसायियों ने चौगुने रेट पर बिक्री की थी। इस वर्ष भी हालात कुछ ऐसे ही बनते जा रहे हैं। गुटखा व्यापारियों ने माल को डम्प कर कालाबाजारी करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। ऐसे में गुटखे के लती मंहगे दामों में गुटखा खरीदने को मजबूर हैं। इस कालाबाजारी का असर सबसे ज्यादा गुटखा प्रेमियों पर पड़ रहा है। राजश्री गुटखा का हाल तो यह है कि शुक्रवार से ही मंहगा बिकने लगा। फुटकर दुकानदारों ने बताया कि होल सेलर के यहां से माल मंहगा मिलने के चलते मजबूरी में दाम बढ़ाकर बेचते हैं। अब तो आलम यह है कि अन्य गुटखा व्यवसायी भी दाम बढ़ाने की जुगत में हैं।
देहरादून। पूर्व केंद्रीय मंत्री, उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, 4 बार के लोकसभा सांसद और दो बार विधायक रहे बच्ची सिंह रावत का निधन हो गया है, ऋषिकेश एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली। बच्ची सिंह रावत के निधन से उत्तराखंड भाजपा में शोक की लहर दौड़ गयी है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वरिष्ठ राजनेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मेें स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करे।
वही नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बच्ची सिंह रावत के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए इसे उत्तराखंड भाजपा के लिए अपूर्ण क्षति बताया है।
लॉस आल्टोस। सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी एडोब (Adobe) के सह-संस्थापक और ‘पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मट’ (PDF) तकनीक का विकास करने वाले चार्ल्स चक गेश्की का निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। एडोब कंपनी के अनुसार गेश्की का शुक्रवार को निधन हो गया। वह सैन फ्रांसिस्को बे एरिया के लॉस आल्टोस उपनगर में रहते थे।
एडोब के सीईओ शांतनु नारायण ने कंपनी के कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में लिखा कि यह पूरे एडोब समुदाय और प्रौद्योगिकी जगत के लिए बड़ी क्षति है जिनके लिए वह (गेश्की) दशकों तक मार्गदर्शक और नायक रहे। नारायण ने लिखा कि एडोब के सह-संस्थापक के रूप में चक और जॉन वार्नोक ने एक परिवर्तनकारी सॉफ्टवेयर बनाया था जिसने लोगों के सृजन और संचार के तरीके को बदल दिया।
उन्होंने कहा कि चक ने कंपनी में नवोन्मेष के लिए अथक प्रयास किए और उसके परिणामस्वरूप ही पीडीएफ, एक्रोबेट, इलस्ट्रेटर, प्रीमियर प्रो और फोटोशॉप जैसे बड़े बदलावकारी सॉफ्टवेयर विकसित हुए। गेश्की की पत्नी नैन्सी ने कहा कि उनके पति को अपने परिवार पर गर्व था। साल 2009 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गेश्की और वरनॉक को नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी से नवाजा था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 1992 में गेश्की के अपहरण का प्रयास किया गया था। हालांकि, इसमें वे सुरक्षित रहे थे। दरअसल, काम पर आने के दौरान गेश्की पर दो लोगों ने बंदूक की नोक पर गेश्की को रोका और उन्हें लेकर हॉलिस्टर ले गए। यहां उन्हें 4 दिनों तक रखा। इस मामले में एक संदिग्ध को 6 लाख 50 हजार डॉलर की फिरौती की रकम के साथ पकड़ा था।
रविवार लॉक डाउन में सभी दुकानें एवं साप्ताहिक बाजार रहे बंद
बिजनौर। रविवार को लॉक डाउन में सभी दुकानें एवं साप्ताहिक बाजार बंद रहे। लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी दुकानें एवं बजारो को बंद रखा। सभी जगह माहौल शांतिपूर्ण रहा। वहीं जिले भर में फायर टेंडरों से 57 स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।
पुलिस ने चप्पे चप्पे पर पैनी नजर बनाए रही। किराना, दूध,दवाइयों जैसी आवश्यक वस्तुओं की कुछ दुकानें खुली रहीं। बिना मास्क लगाए घूमने वालों को गाइडलाइन का पाठ पढ़ाते हुए पुलिस ने जुर्माना भी वसूला। वहीं सरकार द्वारा जुर्माना राशि ₹1000 कर दिए जाने का डर भी लोगों में रहा।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव गांव जाकर जाएजा लिया। ग्राम गजरौला शिव में भी लोगों ने गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी दुकानों को बंद रखा।
दूसरी ओर रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह और चीफ फायर ऑफिसर अजय कुमार शर्मा के निर्देशन में सैनिटाइजेशन किया गया। फायर सर्विस की यूनिटों द्वारा व नगरपालिका के सहयोग से सैनिटाइजेशन किया गया। चार फायर टेंडरों व एक वॉटर मिस्ट का प्रयोग किया गया। जिला मुख्यालय पर डाकखाने से शक्ति चौक, सदर बाजार, स्थानीय मार्केट, सब्जी मंडी, पुलिस चेकपोस्ट शक्ति चौक, आदि स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। वहीं जिले के अन्य शहरों में 57 स्थानों पर दमकल विभाग की गाड़ियों से सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया।
बढ़ते कोरोना केसों के बीच 28 डॉक्टर बनेंगे सहारा बिजनौर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के बीच जनता की सहूलियत के लिए सरकारी और निजी अस्पताल के चिकित्सकों की सूची जारी की गई है।
जिला प्रशासन की ओर से 17 सरकारी और 11 निजी विशेषज्ञ चिकित्सकों की फोन नंबर सहित सूची की गई जारी।
ये सभी चिकित्सक कोविड तथा नॉन कोविड मरीजों को फोन पर ही देंगे परामर्श
बिजनौर। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हादरपुर के जंगल में पेड़ से लटका युवक का शव बरामद हुआ है। युवक संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार शाम से लापता था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया है। अभी मौत के सही कारणों का पता नहीं चला है।
नगीना रोड पीली चौकी के पास ग्राम हादरपुर में शनिवार करीब 7 बजे से अरविंद (20 वर्ष) पुत्र गोपाल सिंह रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। रविवार सुबह गांव से काफी दूर जंगल में एक शीशम के पेड़ से लटका हुआ मिला है। घरवालों व परिचितों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच चुकी है। मृतक तीन भाई व चार बहनें हैं, जिनमें दो भाईयों व तीन बहनों की शादी हो चुकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवा दिया गया है। अभी मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आचार्य डॉ प्रदीप द्विवेदी वरिष्ठ सम्पादक पूर्व प्रदेश सचिव (UP) – अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण संसद, दिल्ली
लखनऊ। बीते 1 माह से रुके मांगलिक कार्यक्रम 22 अप्रैल से एक बार फिर से शुरू होने जा रहे हैं। बीते 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन खरमास के चलते सगाई, विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, उपनयन आदि मांगलिक कार्य रुके हुए थे। 14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन शुक्र अस्त रहे। शुभ कार्यों के मुहूर्त तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शुक्र का शनिवार को शाम 7:13 पर उदय हो गया है। शुक्र मेष राशि में गोचर करते हुए पश्चिम दिशा में उदय हुए। विवाह मुहूर्त में गुरु और शुक्र अस्त का भी विचार किया जाता है। दोनों ग्रहों का शुभ विवाह के लिए उदय होना आवश्यक है। इसलिए अब शुक्र के उदय होने के 4 दिन बाद मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। 22 अप्रैल से विवाह का सही मुहूर्त बन रहा है। 22 अप्रैल से शुरू यह मुहूर्त 15 जुलाई तक बना रहेगा। उसके बाद 20 जुलाई से देव शयनी एकादशी से चातुर्मास प्रारंभ होकर 15 नवंबर तक रहेगा। इस बीच भी विवाह संबंधी मांगलिक कार्य नहीं किए जा सकेंगे। वहीं 20 नवंबर से 13 दिसंबर तक एक बार फिर से शुभ विवाह का योग बन रहा है। वर्ष 2021 में शुभ विवाह के कुल 62 मुहूर्त हैं।
बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी जिला बिजनौर में छोटा अखबार, बड़ा अखबार का खेल, खेल रही है!विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि जिला पंचायत सदस्य चुनाव में विज्ञापन के नाम पर प्रत्येक प्रत्याशी से ₹ 10-10 हजार की रकम जमा करा ली गई है। जो पांच लाख पचास हजार होती है। जिले के 56 वार्ड में से 27 नंबर को समर्थन नहीं दिया गया है। बताया गया है कि इस रकम में कुछ खर्च कर गिने चुने अखबारों को उपकृत कर दिया जाएगा। बाकी मीडिया के लोग छोटे की गिनती में आते हैं, लिहाजा उन्हें हाई कमान का आदेश बता कर नमस्ते। वैसे राजधानी से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के जिला प्रभारी से बीजेपी जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने स्वयं कहा भी कि सिर्फ पांच बड़े अखबारों को जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के विज्ञापन दिए जाएंगे। उन्होंने बाकायदा उन पांच बड़े अखबारों के नाम भी फख्र से बताए। प्रत्याशियों से ₹ 10-10 हजार जमा कराने की बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि प्रदेश स्तर से प्रचार प्रसार की फंडिंग की जा रही है। विज्ञापन प्रकाशित कराने संबंधी निर्णय भी ऊपर से ही तय किया गया है। यह बात अलग है कि रकम जमा कराने वाले कुछ प्रत्याशियों से जुड़े पदाधिकारियों की कॉल रिकॉर्डिंग सेव है। वहीं धन उगाही को लेकर पार्टी के कुछ पदाधिकारी खासे नाराज भी हैं। नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भाजपा जैसी अनुशासित पार्टी में इस तरह का कार्य पहली बार हुआ है। यह मामला प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के संज्ञान में लाया जाएगा।
आज बड़े हैं, कल तो छोटे थे! वर्तमान के हालात में नेताओं की रंगत गिरगिट को फेल करने पर तुली हुई है। यह सभी जगह का हाल है। इक्का दुक्का को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश नेता निचले पायदान से धीरे धीरे ऊपर तक पहुंचे गए। जो पैदल थे, आज उनके नीचे भारी भरकम गाड़ियां हैं। लकदक दिखाई देने के लिए कपड़े धुलवाकर धोबियों तक को पैसा देने में रुलाने वाले सिर तानकर चल रहे हैं। खबर छपवाने के लिए मीडिया वालों की चरण वंदना में जुटे रहने वालों को आज RO (रिलीज़ ऑर्डर) का जादुई शब्द भी पता है। यह बात तो जनता को बखूबी मालूम है कि जन समस्याओं को आला अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए ज्ञापन की टाइपिंग, फोटो कॉपी और तो और मीडिया में प्रकाशित कराने के नाम पर भी रकम ऐंठी जाती रही है।
बिजनौर। संगठन के कथित विद्रोहियों को बाहर करने के फेर में भाजपा भस्मासुर की गति को प्राप्त होने की कतार में पहुंच गई है! समर्पित कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर चाटुकारों का बोलबाला हो गया है। प्रदेश नेतृत्व को जनपद बिजनौर की संगठनात्मक गतिविधियों की वास्तविकता से अवगत नहीं कराया जा रहा। कम से कम बिजनौर के वर्तमान हालात तो यही बयां कर रहे हैं!
हाल ही में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के सामने चुनाव लड़ने व अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने वाले 11 पार्टी नेताओं को संगठन से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। शनिवार को फिर छह पदाधिकारियों, सक्रिय कार्यकर्ताओं को छह साल का वनवास दे दिया गया। अब गिनती देखिए। एक नेता, एक कार्यकर्ता स्वयं में क्या ताकत रखता है! पहली बात ये है कि जिसने पार्टी संगठन के लिए जिंदगी गुजार दी, उसके समर्थक सैकड़ों में नहीं, निश्चित ही हजारों में होंगे। सत्तारूढ़ पार्टी का होने के नाते इस गिनती में इज़ाफ़ा भी निश्चित ही हुआ होगा। इनके निष्कासन के बाद यदि राष्ट्रीय स्तर की पार्टी को क्षति उठानी पड़ी तो बस ये समझना आसान है कि यहीं से अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने की शुरुआत हो गई है।
दरअसल जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भाजपा ने सभी वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे। बताया जाता है कि प्रत्याशी बनने की होड़ में लगे बहुत से नेताओं को किनारे लगा दिया गया। आरोप है कि ऐसी स्थिति में उन लोगों ने पार्टी से बगावत कर दी। वह भाजपा प्रत्याशी के सामने चुनाव मैदान में या तो खुद सामने आ गए या फिर अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतार दिया। इस पर भाजपा ने कथित रूप से पार्टी से बगावत कर खुद चुुनाव लड़ रहे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बलदेव सिंह, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अवनीश चौहान, किसान मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष रमेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष ज्ञानेश्वर राजन, सेक्टर संयोजक टीकम सिंह, सक्रिय सदस्य विजेंद्र राणा, युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य संजय चौहान, मंडल मंत्री जगवीर सिंह, सक्रिय सदस्य सरदार कुलवंत सिंह व पत्नी को चुनाव लड़ा रहे व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद प्रजापति और पूर्व जिला मंत्री विष्णु दत्त सैनी को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। वहीं शनिवार को प्रांतीय पार्षद व पूर्व जिला महांत्री रमेश रागी, पूर्व नगर उपाध्यक्ष बिजनौर जितेंद्र राणा, सेक्टर संयोजक नरेश कुमार के अलावा प्राथमिक सदस्यों विनीत बहादुर, गिरीराज सैनी व विनोद कुमार को भी छह साल का वनवास दे दिया गया।
जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को रिपोर्ट भेजी गई थी। उनकी अनुमति मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
BJP को ही समर्पित अगली पोस्ट-छोटा अखबार, बड़ा अखबार..
पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाजपा से छह साल का निष्कासन
बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कथित रूप से पार्टी से अधिकृत प्रत्याशियों के विरोध में चुनाव लडऩे एवं लड़ाने वाले जिले के छह पदाधिकारियों व प्राथमिक सदस्यों को छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को रिपोर्ट भेजी गई थी। उनकी अनुमति मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित किए गए पदाधिकारियों में प्रांतीय पार्षद व पूर्व जिला महांत्री रमेश रागी, पूर्व नगर उपाध्यक्ष बिजनौर जितेंद्र राणा, सेक्टर संयोजक नरेश कुमार के अलावा प्राथमिक सदस्य विनीत बहादुर, गिरीराज सैनी व विनोद कुमार शामिल हैं।
लखनऊ। ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ बहुत आवश्यक है। इस कारण प्रदेश सरकार ने मास्क नहीं पहनने पर सख्ती से जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं। वहीं एक निजी संस्था के सहयोग से आम लोगों को लखनऊ में पांच लाख मास्क बांटने की तैयारी है, हालांकि इसके लिए लोगों को प्रति मास्क मात्र पांच रुपए देने होंगे। इसके अलावा सरकार की ओर से प्रदेश की 71 जेलों में 12 लाख से ज्यादा मास्क बंदियों को नि:शुल्क दिए गए हैं। जेलों में बंदियों ने पिछले साल 23 मार्च से अब तक 27 लाख से अधिक मास्क बनाए, जिसमें 15 लाख मास्क सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं को दिए गए। पुलिस की ओर से प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में 50 हजार से अधिक मास्क नि:शुल्क दिए गए हैं। इसी तर्ज पर निजी संस्थाओं के सहयोग से प्रदेश के अन्य जिलों में भी लोगों को नि:शुल्क मास्क दिए जा रहे हैं।
लखनऊ प्रशासन की पहल पर रिन्यू पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएसआर फंड से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से पांच लाख मास्क तैयार कराए जा रहे हैं। खादी के कपड़ों से डबल लेयर और थ्री प्लाई के मास्क बनाए जा रहे हैं। एक मास्क की कीमत करीब 13.60 पैसे हैं, जिसमें पांच रुपए समूह की महिलाओं को पारिश्रमिक के रूप में, शेष 8.60 पैसा कपड़ा और अन्य सामग्रियों में खर्च हो रहा है। मास्क खादी विभाग की संस्था हरित खादी के माध्यम से दिए जा रहे हैं। अभी तक करीब दो लाख मास्क तैयार किए जा चुके हैं और 90 हजार मास्क वितरित भी किए जा चुके हैं। ग्राम प्रधान से लेकर मनरेगा के मजदूरों और विभिन्न बाजारों में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्टॉल लगाकर पांच रुपए में वितरित कर रही हैं।
23 लाख 45 हजार मास्क वितरित किए 4 माह में पिछले साल उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के राज्य परियोजना प्रबंधक आचार्य शेखर का कहना है कि पिछले वर्ष जुलाई से लेकर अक्तूबर माह तक उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से करीब 23 लाख 45 हजार मास्क वितरित किया गया था। यह मास्क ग्राम विकास स्वास्थ्य विभाग पंचायती राज आदि विभागों और स्टॉल लगाकर लोगों को दिया गया था।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हर रविवार पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। 18 अप्रैल को वीकेंड लॉकडाउन के साथ इसकी शुरुआत हो रही है। इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार बंद रहेंगे। चिकित्सा व स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं जारी रहेंगी। होटल, रेस्त्रां से होम डिलीवरी भी जारी रहेगी। पंचायत चुनाव के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्य भी संचालित होता रहेगा। इस अवधि में जिले स्तर पर अग्निशमन विभाग द्वारा नगर निगम, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर तथा चीनी मिलों द्वारा स्वच्छता सफाई का विशेष अभियान चलाकर सेनेटाइजेशन व फागिंग की जाएगी। वहीं लापरवाही पर ब्रेक लगाने के लिए मास्क न पहनने वालों पर एक हजार जुर्माना लगाने का निर्देश सरकार ने दिया है। दोबारा बिना मास्क पकड़े जाने पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लिया जा सकता है।
छूट और पाबंदी
क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद–
– रविवार को सिर्फ जरूरी सेवाएं जैसे मेडिकल, किराना आदि खुले रहेंगे। इसके अलावा सभी दुकानें व सेवाएं स्थगित रहेंगी।
– पहली बार मास्क न लगाने पर एक हजार रुपये जुर्माना और दूसरी बार में 10 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।
– आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को पास जारी किए जाएंगे।
– मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे।
– रेस्त्रां खुले रहेंगे, लेकिन केवल होम डिलीवरी होगी।
– साप्ताहिक बंदी के साथ ही नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान नाइट कर्फ्यू के नियम भी लागू रहेंगे।
– दो हजार से अधिक एक्टिव केस वाले शहरों में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे कर नाइट कर्फ्यू रहेगा। इनमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ सहित 10 जिले शामिल हैं।
एक दिन में 20 हजार से ज्यादा नए मामले
यूपी में कोरोना वायरस बद से बदतर स्थिति में पहुंच चुका है। शुक्रवार को राज्य में 27,426 नए मामलों की पुष्टि हुई। इनमें 103 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1,50,676 हो चुके हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 2,23,307 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 37814182 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 4517 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात भी दी है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के दौरान लोक व्यवस्था भंग करने वाले व उपद्रवी तत्वों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उपद्रव के दौरान संपत्ति को क्षति पहुंचाने वालों से वसूली भी की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पहले चरण में गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित कर ऐसी कार्रवाई करें जो आने वाले चरणों के लिए नजीर बने। अवस्थी ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने पर इस कार्य में लगे पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है।
अवनीश अवस्थी ने कहा कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में करीब 51 हजार बूथों पर मतदान हुआ। चार-छह बूथों को छोड़कर आमतौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनाव से जुड़े हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। उत्तर प्रदेश में हर रविवार को लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है।
किसी मतदाता की उंगली पर एक बार स्याही लग गई तो उसे वोट डालने से नहीं रोका जा सकता। आपत्ति पर कोई विचार नहीं करेगा पीठासीन अधिकारी। संशय है तो अभिकर्ता को स्याही लगाने से पहले ही दर्ज करानी होगी आपत्ति।
लखनऊ। पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान एक बार स्याही लगाने के बाद मतदाता को उसके मताधिकार के प्रयोग से वंचित नहीं किया जा सकेगा। इसके साथ ही अभिकर्ताओं की आपत्ति भी पहले ही सुनी जाएगी। स्याही लगाने की आपत्ति पर पीठासीन अधिकारी कोई विचार नहीं करेगा। उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने नियमों की पूरी निर्देश पुस्तिका जारी की है। इसमें कई अहम निर्णयों के संबंघ में निर्देशित किया गया है। इसमें से ही एक खास निर्देश मतदाता को लेकर की गई आपत्ति के संबंध में है। इसके तहत अगर एक बार मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाता के बाएं हाथ की अंगुली पर स्याही का निशान लगा दिया गया है तो उसकी पहचान पर दर्ज कराई गई आपत्ति मान्य नहीं होगी। अभिकर्ता की आपत्ति को नजरअंदाज कर हर हाल में मतदान पार्टी उसे मतपत्र देगी। इससे वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगा। अगर किसी भी मतदाता की पहचान में कोई संशय है तो अभिकर्ता को स्याही लगाने से पहले ही आपत्ति दर्ज करानी होगी। आपत्ति दर्ज होने के बाद पीठासीन ऐसे मतदाता को अपने पास निर्णय के लिए ले लेगा। वहीं आगे मतदान जारी रहने दिया जाएगा।
फर्जी पड़ा है वोट तो भी देना होगा दूसरा मतपत्र-
अगर कोई मतदाता बूथ पर मतदान के लिए पहुंचता है और उसका वोट पहले ही डाला जा चुका है तो भी उसे मतपत्र उपलब्ध कराना होगा। इससे पूर्व पीठासीन अधिकारी संबंधित मतदाता की अंगुली पर स्याही का निशान चेक करने के साथ ही उससे पहचान के संबंध में सवाल-जवाब कर सकता है, लेकिन हर हाल में उसे मतपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि इन मतपत्रों को पेटी में न डालकर अलग लिफाफे में रखा जाएगा। सीडीओ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण में चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में बताया जा चुका है। साथ ही उन्हें निर्देश पुस्तिका भी उपलब्ध कराई गई है। इसके अनुसार ही वे मतदान के दौरान निर्णय लें।
बिजनौर। जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की राह उतनी आसान नहीं दिखाई दे रही, जितना प्रदेश नेतृत्व को फीडबैक दिया जा रहा है। किसान आंदोलन, बढ़ती मंहगाई, महिला उत्पीड़न की घटनाएं, सरकारी विभागों में बेतहाशा भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दे भाजपा की राह का रोड़ा बने हुए हैं। कुल मिला कर भाजपा के लिए सब कुछ ऑल इज वैल नहीं रह गया है। समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की जुगलबंदी, बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस के परंपरागत वोटर बीजेपी प्रत्याशियों को नाकों चने चबाने के लिए मजबूर करने को आतुर बैठे हैं। भाजपा ने हाल ही में पार्टी के कुछ ऐसे नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया, जिन्होंने संगठन के लिए एक तरह से कुर्बानी देने से भी गुरेज नहीं किया। ऐसा हुआ भी इसलिए, क्योंकि वो वरिष्ठों की चरण वंदना से अलग हटकर पार्टी व समाज के लिए कार्य करते रहे। एक समय अनुशासन के लिए मानी जाने वाली भाजपा में सत्ता की चकाचौंध इतनी हावी हो गई है कि समर्पित कार्यकर्ता दरकिनार कर दिया गया है। चाहे सीएमओ से महीना बंदी का मामला हो या अन्य सरकारी विभागों में दखलअंदाजी, शिकायतों के बावजूद सब कुछ साधारण तौर पर लिया गया। यही नहीं जिला पंचायत सदस्य चुनाव में उतरे एक नेताजी ऐसे भी हैं जो कई साल पूर्व कराए गए प्रचार की रकम हजम कर गए हैं। अभी विज्ञापन के नाम पर एक और घोटाला सामने आने की गुंजाइश बनी हुई है! प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को बिजनौर आगमन पर काले झंडे दिखाने की घटना को भी पार्टी की अंदरूनी कलह के तौर पर देखा जा सकता है। वह बात अलग है कि घटना की भेंट शहर कोतवाल चढ़ गए और पार्टी के भितरघाती स्वछंद विचरण करते रहे!
इस तरह तो खोखली हो जाएगी सोना उगलने वाली जनपद की जमीन। सत्ता, प्रशासन और माफिया के गठजोड़ से हो रहा अवैध खनन! ये तिकड़ी बिजनौर को कर देगी बर्बाद!
बिजनौर। सत्ता, प्रशासन और माफिया का गठजोड़ जनपद की धरती को खोखला करने पर उतारू है। मिट्टी, रेत, बालू, पत्थर आदि के अवैध खनन रोकने के योगी सरकार के दावों के बीच बिजनौर की सोना उगलने वाली धरती को बंजर बनाने का षडयंत्र चल रहा है। शिकायत करने के बावजूद प्रशानिक अफसरों की इस संबंध में हीलाहवाली साबित कर रही है कि मात्र दाल में कुछ काला नहीं है, बल्कि पूरी की पूरी दाल ही काली है। शिकायत के बाद खनन की सरपट दौड़ती गाड़ी पर कुछ समय का ब्रेक और फिर बेतहाशा रफ्तार की वजह से यह मानने का कोई कारण नहीं है कि संलिप्तता बड़े अधिकारियों तक की है।
वैसे तो जनपद में कई स्थानों पर अवैध खनन जोरशोर से चल रहा है, लेकिन यह मामला चांदपुर तहसील के ग्राम करनपुर गांवड़ी व तोहफापुर का है। यहां खेतों में पिछले सप्ताह भर से लगातार जेसीबी, डम्फर के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। कोई कार्यवाही न किए जाने से तहसील प्रशासन की संलिप्तता उजागर हो रही है। प्रदेश सरकार लाख प्रयास करे, लेकिन प्रशानिक अधिकारी मनमानी पर उतारू हैं, इसका जीता जागता उदाहरण अवैध खनन पर कार्यवाही न किए जाने से प्रदर्शित हो रहा है। दरअसल मामला चांदपुर तहसील व हल्दौर थाना क्षेत्र से सम्बन्धित है, जहां पर एक सप्ताह से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है। लाख शिकायतों के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। हमारे संवाददाता द्वारा बुधवार रात्रि 8:00 बजे उपजिलाधकारी चांदपुर को इस अवैध खनन के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के बाद शुक्रवार प्रात: काल 8:00 बजे तक कोई कार्यवाही न होने से साबित हो रहा है कि खनन माफिया के हौसले कितने बुलंद हैं।
खनन माफिया को किसकी सरपरस्ती हासिल? विश्वस्त सूत्रों के अनुसार उक्त खनन माफिया के सिर पर सत्तारूढ़ पार्टी के एक दिग्गज का हाथ बताया जा रहा है। अक्सर इस खनन माफिया को उनके इर्दगिर्द देखा जा सकता है। सूत्रों का दावा है कि यह माफिया उनकी व स्थानीय अधिकारियों की अनैतिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में कभी भी पीछे नहीं हटता। यही कारण है कि छोटे से लेकर बड़े तक स्थानीय अधिकारियों की कृपा का पात्र बन सरकार व पर्यावरण को गहरी चोट पहुंचा रहा है और जनपद का प्रशानिक अमला कुंभकर्णी नींद सो रहा है। माफिया दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है।
दो दिन रुका और फिर शुरू अवैध खनन: कोई कार्रवाई न होते देख अवैध खनन करने वाले माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। शिकायत पर मात्र दिखाने भर को दो दिन से बंद खनन पुन: शुरू हो गया है। जब इस संबंध में उपजिलाधिकारी चांदपुर से बात की गई तो जवाब के बजाय उन्होंने पूछा कि क्या खनन अभी भी चल रहा है!
लखनऊ। लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए अब प्रदेश के सभी जिलों में रविवार को साप्ताहिक बंदी की घोषणा की गई है। वहीं मास्क न पहनने वालों से 1000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बंदी रखने के आदेश देने के साथ ही कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार, दफ्तर बंद रहेंगे। इस दिन सभी जिलों के बाजारों में व्यापक स्तर पर सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा।
लखनऊ में सीएम ने कोविड नियंत्रण के लिए बनी टीम 11 के साथ वर्चुअल मीटिंग में कहा कि प्रदेश सरकार हर नागरिक के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए संकल्पित है। कोविड के कारण लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। भरण-पोषण भत्ता के पात्र लोगों की सूची अपडेट कर ली जाए। सरकार जल्द ही इन्हें राहत राशि प्रदान करेगी। अंत्योदय सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राशन वितरण कार्य की व्यवस्था की समीक्षा कर ली जाए। सरकार सभी जरूरतमंदों को राशन और भरण-पोषण भत्ता उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों का पहला चरण शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिन क्षेत्रों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई है, इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। यह कार्रवाई अन्य चरण के चुनावों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करेगी।
मास्क न लगाने पर जुर्माना ₹ एक हजार: उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। पहली बार मास्क के बिना पकड़े जाने पर 1000 का जुर्माना लगाया जाए। अगर दूसरी बार बिना मास्क के पकड़ा जाए तो दस गुना अधिक जुर्माना लगाया जाना चाहिए। उन्हाेंने कहा कि कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी जैसे अधिक संक्रमण दर वाले सभी 10 जिलों में व्यवस्था और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। स्थानीय जरूरतों के अनुसार नए कोविड हॉस्पिटल बनाए जाएं। बेड्स बढ़ाये जाएं। निजी हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित किया जाए। प्रयागराज में अविलंब यूनाइटेड मेडिकल कॉलेज को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित किया जाए।108 की आधी एम्बुलेंस केवल कोविड मरीजों के उपयोगार्थ रखीं जाएं। इस कार्य में कतई देरी न हो। होम आइसोलेशन के मरीजों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। एम्बुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम कम से कम हो। ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सकीय जरूरतों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। किसी प्रकार की जरूरत होने पर तत्काल शासन को अवगत कराएं।
लखनऊ में डिफेंस एक्सपो के आयोजन स्थल पर बनेगा 1000 बेड का अस्पताल। CM योगी ने दिए निर्देश
लखनऊ। कोविड प्रबंधन के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, सीएमओ और टीम-11 के सदस्यों साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राजधानी लखनऊ में 1000 बेड का नया कोविड हॉस्पिटल स्थापित किया जाए। डिफेंस एक्सपो आयोजन स्थल इसके लिए बेहतर स्थान हो सकता है। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की जाए।
कोविड टेस्ट के लिए सरकारी और निजी प्रयोगशालाएं पूरी क्षमता के साथ कार्य करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। कोविड टेस्टिंग के लिए शासन स्तर पर दरें भी तय की जा चुकी हैं। जिला प्रशासन क्वालिटी कंट्रोल के साथ इन व्यवस्थाओं को लागू किया जाना सुनिश्चित करें।
प्रदेश के सभी शासकीय चिकित्सालयों में ओपीडी सेवाएं स्थगित रखी जाएं। इस समय भीड़ संक्रमण को बढ़ाने वाला हो सकता है। ओपीडी सेवाओं के लिए टेलीकन्सल्टेशन को बढ़ावा दिया जाए। सरकारी चिकित्सालयों में केवल आपातकालीन सेवाएं ही संचालित हों। मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन 15 मई तक के लिए स्थगित रखा जाए।
लखनऊ के केजीएमयू, बलरामपुर चिकित्सालय और कैंसर इंस्टिट्यूट को डेडीकेटेड कोविड चिकित्सालय बनाया जा रहा है। इससे कोविड मरीजों के उपचार के लिए और अच्छी सुविधा प्राप्त हो सकेगी। इसी प्रकार, एरा मेडिकल काॅलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल काॅलेज, इंटीग्रल मेडिकल काॅलेज, मेयो मेडिकल काॅलेज तथा हिन्द मेडिकल काॅलेज को पूरी तरह डेडीकेटेड कोविड हाॅस्पिटल घोषित किया गया है। यहां शीघ्रातिशीघ्र सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। आपातकालीन सेवाओं के लिए लखनऊ में ट्रॉमा सेंटर का संचालन सुचारु रखा जाए।
उत्तर प्रदेश के पास कोविड प्रबंधन का बेहतरीन अनुभव है। हमारी नीति और नीतियों को वैश्विक स्तर पर सराहना मिली है। कोविड-19 की इस लड़ाई में हमारी जीत निश्चित है। प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है। कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सभी के हित में है। मास्क, सैनिटाइजेशन और शारीरिक दूरी को हमें अपनी जीवनशैली में शामिल करना होगा।
होम आइसोलेशन में निवासरत लोगों की सुविधाओं और जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाए। ऐसे मरीजों को सभी प्रकार की आवश्यक दवाओं को समाहित करते हुए मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए। मेडिकल किट में न्यूनतम एक सप्ताह की दवा जरूर हो। दवाओं की कहीं कोई कमी नहीं है। इस कार्य की हर दिन समीक्षा की जाए।
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में प्रतिदिन डीएम, पुलिस कप्तान और सीएमओ नियत समय पर बैठक करें। स्थानीय स्थिति की समीक्षा कर आगे की रणनीति तय करें। अस्पताल में इलाजरत तथा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की जरूरतों और समस्याओं का पूरा ध्यान रखें। सीएम हेल्पलाइन 1076 के माध्यम से मरीजों से लगातार संवाद बनाए रखा जाए। हर दिन की स्थिति से मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया जाए।
प्रदेश के सभी जिलों में, ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग का कार्य अभियान के रूप में संचालित किया जाए। आमजन को भी इन कार्यों की महत्ता से अवगत कराया जाए।
सभी जनपदों के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की अनवरत आपूर्ति बनी रहे। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन की सुचारु आपूर्ति के संबंध में स्थापित कंट्रोल रूम 24×7 सक्रिय रहे। ऑक्सीजन उपलब्धता की दैनिक समीक्षा करें। प्रत्येक जनपद में चिकित्सा कर्मियों, कोविड बेड, दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता हमेशी बनी रहे।एम्बुलेंस सेवाओं का सुचारु संचालन सुनिश्चित हो। किसी प्रकार की आवश्यकता पर शासन को अवगत कराएं।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग रेमिडीसीवीर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करे। मुख्य सचिव कार्यालय से इसकी मॉनिटरिंग की जाए। आगामी एक माह की स्थिति का आंकलन करते हुए अतिरिक्त रेमिडीसीवीर क्रय किया जाए।
न्यूट्रिशन में ग्लोबल लीडर एमवे ने आयुर्वेद पर बड़ा दांव खेला अपने न्यूट्रिशन पोर्टफोलियो को मजबूती प्रदान की; च्यवनप्राश बाई न्यूट्रीलाइट लॉन्च किया
च्यवनप्राश बाई न्यूट्रीलाइट 16 प्रमाणित ऑर्गेनिक तत्वों से मिलकर बना है, जो डीएनए फिंगरप्रिंटेड जड़ी-बूटियों के साथ मान्यताप्राप्त है और इसमें कोई प्रिजर्वेटिव्स भी नहीं हैं। इसी के साथ एमवे का 1000 करोड़ रुपए के च्यवनप्राश बाजार में प्रवेश; लॉन्च के पहले साल में ही प्रीमियम च्यवनप्राश सेगमेंट की 20% बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा करने का लक्ष्य
लखनऊ। देश की अग्रणी एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक एमवे इंडिया ने आज अपने प्रमुख ब्रांड न्यूट्रीलाइट के तहत च्यवनप्राश बाई न्यूट्रीलाइट लॉन्च करने की घोषणा की। च्यवनप्राश बाई न्यूट्रीलाइट पोषक तत्वों से भरपूर 32 जड़ी-बूटियों का एक गाढ़ा मिश्रण है, जिसे 16 प्रमाणित कार्बनिक अवयवों के साथ डीएनए फिंगरप्रिंटिंग द्वारा मान्यता प्रदान की गई है, और इसमें कोई प्रिजर्वेटिव्स भी नहीं हैं। पारंपरिक भारतीय रेसिपी से प्रेरित न्यूट्रीलाइट च्यवनप्राश का सूत्रीकरण मुख्य रूप से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने, शरीर के कायाकल्प का समर्थन करता है, साथ ही ताकत और आंतरिक बल को बढ़ाता है, इसके अलावा दिन-प्रतिदिन के संक्रमणों से लड़ने में मदद भी करता है। इस लॉन्च के साथ ही एमवे ने च्यवनप्राश सेगमेंट में देश में फलते-फूलते आयुर्वेद बाजार के एक बड़े हिस्से पर कब्जा जमाने की रणनीति के साथ प्रवेश किया।
लॉन्च की घोषणा करते हुए एमवे इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशु बुधराजा ने कहा, “पारंपरिक हर्बल श्रेणी पर विशेष ध्यान देने के साथ विटामिन और डाइटरी सप्लिमेंट्स बाजार में एमवे की शानदार उपस्थिति ने हमें च्यवनप्राश वर्ग में विस्तार करने के लिए स्वाभाविक रूप से विवश कर दिया। सफल विकास प्रक्षेपवक्र और श्रेणी की क्षमता के दम पर हमने पहले वर्ष में प्रीमियम च्यवनप्राश वर्ग की 20% बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा करने का लक्ष्य रखा है। हम पारंपरिक जड़ी-बूटियों की श्रेणी पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने के साथ न्यूट्रिशन श्रेणी में नवाचार करना और इसे मजबूत करना आगे भी जारी रखेंगे। न्यूट्रिशन सेगमेंट में एक वैश्विक अगुवा एमवे लगातार उत्पाद नवाचार और अद्वितीय सीड-टू-सप्लिमेंट प्रक्रिया के माध्यम से स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा के क्षेत्र में अपने नेतृत्व को मजबूत करने के लिए सतत रूप से प्रयासरत है।“
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए एमवे इंडिया के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट,उत्तर एवम दक्षिण विभाग, उपाध्यक्ष, गुरशरण चीमा ने कहा, “चूंकि लोग न्यूट्रिशन पर ध्यान देने के साथ कल्याण के लिए समग्र दृष्टिकोण को अपना रहे हैं, तो गुणवत्ता वाले पोषण उत्पादों, विशेष रूप से भारतीय पारंपरिक जड़ी-बूटियों से बने न्यूट्रिशन सप्लिमेंट्स की मांग बढ़ रही है। न्यूट्रिशन और कल्याण के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के साथ हमने स्वदेशी तौर पर च्यवनप्राश बाई न्यूट्रिलाइट विकसित किया है। यह पारंपरिक भारतीय ज्ञान और आधुनिक विज्ञान का सच्चा सम्मिश्रण है। हमारा उत्पाद उ]च्चतम स्तर की शुद्धता, सुरक्षा और सामर्थ्य सुनिश्चित करता है और यह सरल, किंतु जानकारीपूर्ण लेबलिंग के साथ आता है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर और सूचित विकल्प चुनने में मदद मिलती है। इष्टतम पहुंच सुनिश्चित करने और उपभोक्ताओं को जोड़ने के लिए हम विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर डिजिटल एक्टिवेशंस शुरू कर रहे हैं। पश्चिम विभाग में, हम डायरेक्ट सेलर्स के लिए शैक्षिक सत्रों के साथ लॉन्च का समर्थन करेंगे, साथ ही प्रबुद्ध उपभोक्ताओं पर लक्षित श्रेणी के बारे में जागरूकता पैदा करने पर केंद्रित मल्टीमीडिया अभियान भी संचालित करेंगे। न्यूट्रीलाइट ब्रांड की मजबूत विरासत और इसकी स्वीकार्यता को देखते हुए हमें विश्वास है कि च्यवनप्राश बाई न्यूट्रीलाइट निश्चित रूप से उपभोक्ताओं का विश्वास जीतने में सफल होगा।”
हर्बल न्यूट्रिशन के प्रदर्शन के बारे में आगे बात करते हुए ॲमवे इंडिया के सीएमओ अजय खन्ना ने कहा, “पारंपरिक सामग्रियों से युक्त हर्बल उत्पादों के प्रति उपभोक्ताओं के झुकाव के अनुरूप एनटीएचआर रेंज ने 2020 में मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की है। यह रेंज अंडर-35 आयु वर्ग के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है, जैसा कि हमने पाया है कि एनटीएचआर के अंडर-35 आयु वर्ग के खरीदार 2020 में 35% से बढ़कर 45% तक पहुंच गए, जिससे पारंपरिक जड़ी-बूटियों की न्यूट्रिशन रेंज के लिए उनकी मजबूत प्राथमिकता का पता चलता है। चूंकि इष्टतम पोषण उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता बनी हुई है, ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि एमवे की पारंपरिक जड़ी-बूटियों की रेंज तीन गुना बढ़ेगी, जो कि कुल न्यूट्रिशन रेंज में 20% का योगदान करेगी, जो 2024 तक कुल व्यवसाय का 65% होने का अनुमान है, जिसमें च्यवनप्राश के 2024 तक एनटीएचआर बिक्री के 10% तक पहुंचने की उम्मीद है।”
कंपनी ने 2018 में न्यूट्रीलाइट ट्रेडिशनल हर्ब्स रेंज (एनटीएचआर) के साथ पारंपरिक जड़ी-बूटी पोषण के क्षेत्र में प्रवेश किया। सिर्फ छह उत्पादों के साथ इस रेंज से 2020 में 100 करोड़ रुपए की आय हुई, जिससे एक बड़ी विकास क्षमता का संकेत मिलता है। बाजार की प्रवृत्ति के आधार पर कंपनी पारंपरिक जड़ी-बूटियों की श्रेणी में तेजी लाने के लिए नवाचार में अपनी ज्यादा ऊर्जा लगा रही है, जिससे न्यूट्रिशन श्रेणी के लिए और एमवे के लिए भी विकास में तेजी को सुनिश्चित किया जा सके। च्यवनप्राश बाई न्यूट्रीलाइट पारंपरिक जड़ी-बूटियों की रेंज का नया संस्करण है, जिसके इस रेंज के लिए प्रमुख विकास कारकों में से एक होने की उम्मीद है।
न्यूट्रीलाइट च्यवनप्राश के बारे में • च्यवनप्राश बाई न्यूट्रीलाइट पोषक तत्वों से भरपूर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग द्वारा प्रमाणित 32 जड़ी-बूटियों का एक गाढ़ा सम्मिश्रण है, जो 16 प्रमाणित कार्बनिक अवयवों से बना है, और इसमें किसी भी तरह के प्रिजर्वेटिव्स नहीं हैं। • च्यवनप्राश बाई न्यूट्रीलाइट ECOCERT नेशनल प्रोग्राम फॉर ऑर्गेनिक प्रोडक्शन (एनपीओपी) स्टैंडर्ड के अंतर्गत इकोसर्ट प्रमाणित है, क्योंकि यह 16 ऑर्गेनिक अवयवों से निर्मित है। • उत्पाद में उपयोग की जाने वाली जड़ी-बूटियां वैज्ञानिक अनुसंधान की एक मजबूत विरासत द्वारा समर्थित हैं, जो उच्च स्तर की शुद्धता, सुरक्षा और शक्ति का दावा करती हैं। • आंवला (भारतीय करौदा), जिसे प्रतिरक्षा निर्माण संबंधी गुणों के लिए जाना जाता है, न्यूट्रीलाइट च्यवनप्राश का प्राथमिक घटक है, जो 100% ऑर्गेनिक है, ऐसे ही उत्पाद में प्रयुक्त 15 अन्य ऑर्गेनिक तत्व, जैसे कि गोखरू, गिलोय, शतावरी और अन्य हैं, जो उत्पाद के प्राथमिक भागफल में जुड़े हैं। • रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और शरीर को नई ऊर्जा प्रदान करने के अलावा न्यूट्रीलाइट च्यवनप्राश श्वसन प्रणाली के सामान्य संक्रमणों और एलर्जी को कम करता है, पाचन, हृदय स्वास्थ्य और स्मृति को बढ़ाता है और इस प्रकार मानवीय मस्तिष्क और शरीर के समग्र स्वास्थ्य में योगदान देता है।
वर्तमान में यह उत्पाद प्रति 500 ग्राम पैक के लिए 499 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस उत्पाद को पूरे भारत में एमवे डायरेक्ट सेलर्स द्वारा विशेष रूप से बेचा जाएगा। और अधिक जानने के लिए कंपनी की वेबसाइट http://www.amway.in पर विजिट करें।
लखनऊ में हुई हेलो बॉलीवुड एप की लॉन्चिंग, सिनेमा और टीवी में मिलेगी डायरेक्ट एंट्री
लखनऊ। राजधानी में हैलो बॉलीवुड ऐप की लॉन्चिंग की गई। इस ऐप के जरिए एक्टर और एक्ट्रेस अपनी कला का प्रदर्शन करके एक्टिंग में अपना कैरियर बना सकते हैं। इसमें एक्टिंग से जुड़ी हुई तमाम प्रतियोगिताएं भी होंगी, जिसमें लाखों के प्राइस भी बांटे जाएंगे।
हैलो बॉलीवुड एंटरटेनमेंट एंड टीवी शो इवेंट्स के चेयरमैन और फाउंडर अश्मित त्रिवेदी ने बताया कि इस ऐप के जरिए कलाकार सीधे हिंदी फिल्म्स भोजपुरी फिल्म्स टीवी सीरियल्स और टीवी शो इवेंट्स में एंट्री कर पाएंगे और वह एक ओटीटी प्लेटफॉर्म भी लांच कर रहे हैं, जिसमें इसी ऐप से चुने गए कलाकारों को अपना अभिनय दिखाने का मौका मिलेगा। यह आप उन कलाकारों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है, जिनको उनकी प्रतिभा के अनुसार पहचान नहीं मिल पाती ऐसे में इस ऐप से जोड़कर युवा कलाकार अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
बिजनौर। कोरोना महामारी को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का सहारा लिया जाएगा। इससे जागरूकता संदेश सुनाई जाएंगे। जिले में चौराहों, सार्वजानिक स्थानों, पुलिस चौकी और थानों पर 75 सिस्टम लगाए गए हैं। इसकी शुरुआत बिजनौर शहर की सिविल लाइन पुलिस चौकी से की गई। गुरुवार को सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने इस अभियान का शुभारंभ पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से ऑडियो क्लिप सुना कर किया। ऑडियो क्लिप में शासन की ओर से दिए गए बचाव के तरीकों और अन्य सावधानियों के बारे में बताया गया।
विदित हो कि कोरोना ने दूसरे चरण में और भयावह रूप ले लिया है। पुलिस जनता की सतर्कता और जागरूकता के लिए अभियान चलाती रही है। इस बार पुलिस ने जागरूकता के लिए पीए सिस्टम का इस्तेमाल किया है। जनपद में चौराहों, सार्वजानिक स्थानों, पुलिस चौकी और थानों पर लाउडस्पीकर के रूप में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया है। आसपास के लोगों या इन स्थानों पर जमा भीड़ को आसानी से इस सिस्टम के माध्यम से संदेश सुनाया जाएगा। इसके माध्यम से ऑडियो क्लिप सुनाई जाएगी। मुख्य तौर पर शासन की ओर से प्रसारित संदेशों को सुनाया जाएगा।
सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने सिविल लाइन चौकी पर गुरुवार को कहा कि इससे लोगों में जागरूकता पैदा होगी। साथ ही शासन और कोरोना से संबंधित कोई भी संदेश जनता तक पहुंचाना आसान हो जाएगा। इस अवसर पर आरआई रेडियो देवेंद्र कुमार शर्मा, आरएमओ संजय प्रकाश मौजूद रहे।
कलक्ट्रेट परिसर स्थित कोविड इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम, जिसके दूरभाष नम्बर 01342-262031 तथा 01342-262295 हैं। 24×7 रूप से क्रियाशील, कन्ट्रोल पर किसी भी समय कोरोना बचाव, टैस्टिंग एवं परामर्श, टीकाकरण सहित कोरोना से संबंधित अन्य जानकारी एवं सुझाव उपलब्ध कराने की सुविधा।
बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत आवश्यक है कि विशेष सावधानियां बरती जाएं और केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड वायरस से सुरक्षा एवं बचाव के लिए निर्गत दिशा निर्देशों का गंभीरता के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में कलक्ट्रेट परिसर स्थित कोविड इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम, जिसके दूरभाष नम्बर 01342-262031 तथा 01342-262295 हैं, यह 24×7 रूप से क्रियाशील है और इस पर चिकित्सक सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपलब्ध हैं। उन्होंने जनसामान्य का आह्वान करते हुए कहा कि उक्त कन्ट्रोल पर किसी भी समय कोरोना बचाव, टैस्टिंग एवं परामर्श, टीकाकरण सहित कोरोना से संबंधित अन्य जानकारी एवं सुझाव उपलब्ध कराए जाते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला बिजनौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिसके दृष्टिगत सभी लोग घर एवं घर के बाहर मास्क का निश्चित रूप से प्रयोग करें तथा 2 गज की दूरी बनाते हुए कोविड प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। इसी के साथ उन्होंने 45 साल से अधिक आयु की लोगों का आह्वान किया कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में कोरोना प्रोटोकाॅल के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएं।
बिजनौर में बहुत तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, आज 182 केस सामने आये, 13 अप्रैल को 49 14 अप्रैल को 102 15 अप्रैल को 182
ट्रेन में कोरोना पॉजिटिव यात्री पाए जाने पर मचा हड़कंप रामपुर में उतारा कोरोना पॉजिटिव यात्री, नजीबाबाद में कोच किया सैनिटाइज रेलवे स्टेशन मुरादाबाद पर सैनिटाइज न कराया जाना चूक अथवा लापरवाही!
बिजनौर। प्रयागराज से हरिद्वार जा रही स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में कोरोना पॉजिटिव यात्री के सफर करने की सूचना पर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन के रामपुर स्टेशन पर रुकने पर यात्री को नीचे उतारकर स्वास्थ्य विभाग की टीम की देखरेख में भेजा गया। वहीं उत्तर रेलवे के मंडल के बड़े स्टेशन मुरादाबाद के स्थान पर ट्रेन के नजीबाबाद पहुंचने पर कोरोना पॉजिटिव यात्री मिलने वाले कोच को सैनिटाइज किया गया।
प्रयागराज से हरिद्वार जा रही ट्रेन संख्या 04229 स्पेशल एक्सप्रेस अप के एस-6 कोच में बर्थ संख्या 39 पर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सफर करने की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद जानकारी की गयी कि ट्रेन अपने ठहराव वाले किस स्टेशन पर पहुंचने वाली है। ट्रेन के रामपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर आननफानन में यात्री को उतार लिया गया। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि उक्त ट्रेन को उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर सैनिटाइज किया जाना चाहिए था परंतु इसे रेलवे अधिकारियों की चूक कहिए अथवा लापरवाही कि ट्रेन के कोच एस-6 में बैठे यात्रियों व कोच को सैनिटाइज कराए बिना ही गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। इसके बाद उक्त ट्रेन को नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन के साथ वाली लूप लाइन पर रोका गया। मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेन के कोच एस-6 में सवार यात्रियों को प्लेटफार्म पर उतारा गया तथा उन्हें सैनिटाइज कराया गया। इसके बाद कोच को अंदर व बाहर से सैनिटाइज किया गया। यहां यात्रियों का टैम्प्रेचर भी चैक किया गया। स्टेशन अधीक्षक जयपाल सिंह के मुताबिक ट्रेन के कोच एस-6 में सवार यात्रियों व कोच को सैनिटाइज कराने के लिए करीब 20 मिनट ट्रेन को रोककर रखा गया। यात्रियों को प्लेटफार्म पर उतार कर पूरी ट्रेन को सेनीटाइज कराए जाने के पश्चात ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
अन्य यात्रियों भी हो सकते हैं कोरोना पॉजिटिव ट्रेन में यात्रा के दौरान एक यात्री के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना रेलवे विभाग को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली। इसका कारण यह कि यात्री का यात्रा प्रारंभ किए जाने से पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया था। जांच में यात्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सूचना के आधार पर रेलवे अधिकारियों ने उक्त कोरोना पॉजिटिव यात्री को यात्रा के दौरान रामपुर रेलवे स्टेशन पर उतारकर स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में दे दिया। ऐसी स्थिति में इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कोरोना पॉजिटिव यात्री के साथ यात्रा के दौरान उक्त कोच में कई यात्रियों ने सफर ही नहीं किया होगा बल्कि कई यात्री अन्य स्टेशनों पर अपनी यात्रा पूर्ण कर उतर चुके होंगे। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के मुख्य रेलवे स्टेशन मुरादाबाद पर, जहां सभी मंडलीय स्तर के उच्चाधिकारी भी रहते हैं, किसी भी अधिकारी ने रामपुर से चलकर मुरादाबाद पहुंची उक्त ट्रेन के कोरोना पॉजिटिव यात्री पाए जाने वाले कोच और उसमें सफर कर रहे यात्रियों को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर सैनिटाइज कराना गंवारा नहीं किया। हालांकि बताया जा रहा है कि मंडलीय अधिकारियों के निर्देश पर ही उक्त ट्रेन को नजीबाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रोककर सैनिटाइज कराने के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
रेल अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन
नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात वाणिज्य अनुभाग के एक अधिकारी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के सभी कार्यालयों को सैनिटाइज कराया गया। इसके अलावा नजीबाबाद रेलवे विभाग में एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनको भी पृथकवास करते हुए रेलवे स्टेशन पर स्थित सभी कार्यालय को सेनीटाइज कराया गया स्टेशन अधीक्षक जयपाल सिंह ने इसकी पुष्टि की।
बिजनौर में फूटा कोरोना बम बिजनौर मे गुरुवार को आए अब तक के सर्वाधिक 182 कोरोना पॉजिटिव मामले, बुधवार को यह संख्या 102 थी। एक्टिव केस की संख्या 663 हो गई है।
एलईडी बल्ब पिघलकर बिस्तर पर गिरा। बिस्तर ने पकड़ी आग। चपेट में एक बच्ची की झुलस कर मौत, एक गंभीर
बिजनौर। किरतपुर के ग्राम डवासोवाला उमरी में बुधवार की रात्रि एलईडी बल्ब पिघल कर बिस्तर पर गिरने से लगी आग की चपेट में आ कर सोती हुई दो बच्चियां झुलस गई। उपचार के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई, दूसरी की हालत गंभीर है। बच्चियों की मां का देहांत कई वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो चुका है। ग्राम डवासोवाला उमरी में दयाराम सैनी अपनी दो पुत्री 8 वर्ष आरजू और 6 वर्ष नीतू के साथ रहता है। बीमारी के चलते कई वर्ष पहले उसकी पत्नी का देहांत हो गया था। बुधवार की रात्रि दस बजे दयाराम चुनाव के कारण गांव में गया था। उसकी दोनों पुत्री कमरे में बिस्तर पर सो रही थीं। रात्रि 10 बजे बिस्तर के ऊपर दीवार में लगा एलईडी बल्ब पिघलने लगा। उससे निकली चिंगारी गिरने से बिस्तर में आग लग गई। आग लगने से दोनों बालिका झुलसने लगीं। दोनों बालिकाओं ने शोर मचाया लेकिन रात्रि में किसी ने नही सुना। काफी देर बाद दयाराम जब घर पहुंचा तो बिस्तर में आग लगी हुई थी तथा कमरे में धुंआ भरा हुआ था। मौके पर दोनों बालिकाएं कराह रही थीं। दोनों बालिकाओं के आग में जलने की बात पता चलने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। रात्रि में ही ग्रामीण दोनों झुलसी बालिकाओं को उपचार के लिए चिकित्सक के यहां बिजनौर ले गए। गुरुवार प्रात: उपचार के दौरान नीतू की मौत हो गई, जबकि आरजू की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर तहसीलदार नजीबाबाद राधेश्याम ने गांव का दौरा कर घटना की जानकारी हासिल की। सूचना पर पहुंचे कोतवाल जीत सिंह ने बालिका नीतू का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।
पिघला क्यों एलईडी बल्ब-लोगों के जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि एलईडी बल्ब पिघला क्यों? लोगों का मानना है कि उक्त बल्ब किसी अच्छी कंपनी का न होकर लोकल रहा होगा। हो सकता है कि वोल्टेज बढ़ी हो और यह लोड न झेल पाया हो। यही कारण रहा कि पिघल कर गिर गया और बिस्तर ने आग पकड़ ली।
भाजपा समर्थित प्रत्याशी मीनू के प्रचार में तेजी-बिजनौर। ब्लॉक मोहम्मद पुर देवमल की जिला पंचायत वार्ड नंबर 1 की भाजपा समर्थित प्रत्याशी मीनू बाल्मीकि का चुनाव प्रचार तेज गति पकड़ चुका है। गुरुवार को उन्होंने ग्राम आंगा खेड़ी, द्वारका पुरी, डेरीयो आदि गांवों का दौरा किया व अपने चुनाव चिन्ह केतली का प्रचार किया। साथ में वार्ड संयोजक चौधरी अनिल कुमार, वार्ड सह संयोजक एवं मंडल महा मंत्री राजनारायण शर्मा, अशोक कुमार, महेंद्र सिंह, रानी देवी आदि शामिल रहे।
विदुर कुटी के जीर्णोद्धार को जनांदोलन बनाने में जुटे स्वामी अंश चैतन्य प्रधानमंत्री को भेजा विदुर कुटी के जीर्णोद्धार को पत्र, डीएम से लेकर सीएम तक पहुंचा चुके हैं शिकायत
बिजनौर/हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने महाभारत कालीन विदुरकुटी के जीर्णोद्धार के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। वह अब इस मुद्दे को जनांदोलन बनाने की तैयारी में हैं। इससे पहले उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेज कर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की थी।
हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अंश चैतन्य महाराज
हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने बताया कि विदुर कुटी जनपद बिजनौर का प्रमुख ऐतिहासिक एवं हिन्दू धर्म की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां पुरातन काल से महात्मा विदुर का मन्दिर गौशाला व आश्रम विद्यालय आदि स्थापित हैं। विश्व का ऐतिहासिक तीर्थ स्थल होने के नाते केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए हर वर्ष अनुदान आता है। आम जनता द्वारा भी अनुदान दिया जाता है, इसके बावजूद भी यहां की व्यवस्था विकास कार्य जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं। महाभारत सर्किट व भारत के शीर्ष आइकॉनिक स्थलों में भी चयनित इस स्थान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्व की ऐतिहासिक महात्मा विदुर की तपोभूमि आज भी विकास के लिए तड़प रही है। प्रबंध समितियों के गोलमाल करने के कारण आज भी जीर्णशीर्ण अवस्था में है। बाहर से आए दर्शनार्थियों के लिए यहां न तो भोजन की व्यवस्था है और न ही ठहरने की व्यवस्था। स्नानघर और शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है। कभी विदुर कुटी के मंदिर की पैडिय़ों से छू कर अवरिल बहने वाली मां गंगा वर्तमान में यहां से दो किलोमीटर दूर जा चुकी है। उक्त स्थान पर गंगा स्नान पर्व पर विशाल मेले का आयोजन प्रतिवर्ष होता है, जिसमें लाखों की संख्या में जनता आस्था के महापर्व में स्नान करने आती है। गंगा का जल गहरा होने के कारण अनेकों दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है। श्रद्धालु बरसात के मौसम में भयानक रूप धारण की हुई मां गंगा के जल में स्नान करते हैं। स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये प्रशासन को आदेशित कर विदुर कुटी तीर्थ स्थल पर मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध किया जाए। मां गंगा को एक नहर का रूप देकर विदुर कुटी के बराबर से निकाला जाए। ऐसे प्रबंध किये जाएं जिससे महात्मा विदुर के आश्रम, गौशाला, विद्यालय, मंदिर का विकास उच्च स्तर पर हो सके। ज्ञातव्य है कि इससे पहले उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेज कर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग कर चुके हैं।
बिना मास्क लगाए लोगों के चालान, हड़कंप सीओ के नेतृत्व में नजीबाबाद पुलिस ने चलाया अभियान रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी क्षेत्र में की चैकिंग
बिजनौर। कोरोना संक्रमण के तेजी के साथ पैर पसारने के बावजूद लोग लापरवाह होकर घूमते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने गाइड लाइन का पालन कराने के लिए बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान काटे। पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद ने भी लोगों को मास्क पहन कर घूमने की हिदायत दी है। क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद लोग सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करने को तैयार नहीं हैं। यह देखते हुए पुलिस भी हरकत में आ गयी है। पुलिस ने एक बार फिर बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान करने और चेतावनी देने का काम शुरू कर दिया है। बिना मास्क के घूम रहे लोगों की पुलिस जमकर क्लास लगा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दर्जनों लोगों के मास्क न लगाने पर चालान काटे, जिससे रास्ते से गुजर रहे लोगों में हड़कम्प मच गया। क्षेत्राधिकारी ने पुलिस टीम के साथ स्टेशन चौकी पर अभियान चलाते हुए बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान काटे। उन्होंने लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक करते हुए कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी। हालांकि पुलिस ने कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया, जिनमें अधिकांश महिलाएं व बच्चे शामिल रहे। साथ ही कहा कि फिर से बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अभियान चलता देख मास्क न लगाने वालों में हड़कम्प मचा रहा।
नजीबाबाद कोतवाल ने किया ग्रामीणों को जागरूक बिजनौर। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश गौड़ ने अपनी टीम के साथ विकास खंड के ग्राम बिजौरी, पुरनपुर, खैरुल्लापुर, रानीपुर आदि में भ्रमण कर ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) के माध्यम से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशी किसी भी मतदाता को प्रलोभन न दें। चुनाव के दौरान शराब अथवा अन्य सामग्री बांटे जाने की शिकायत मिलने पर आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलने को देखते हुए बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलें। सभी लोग मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करें तथा एक दूसरे से दो गज की दूरी के नियम का पालन करें। सरकार की ओर से कोविड-19 को लेकर जारी की गयी सभी गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें और स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें।
बिजनौर। जनपद में अब तक के सर्वाधिक 102 और कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक्टिव केस की संख्या 513 हो गई है। सीएमओ डॉ विजय कुमार यादव के अनुसार बुधवार को कुल 1771 टैस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुईं।
Night कर्फ्यू की आहट! इस बीच जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने स्पष्ट किया है कि सभी प्रयासों के उपरांत भी आगामी 2 दिन में यदि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती है तो रात्रि का कर्फ्यू लगाया जाना अपरिहार्य हो जाएगा। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को आज रात्रि से ही जनसामान्य का आवागमन न्यूनतम करने के प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य नोडल अधिकारी ने किया अस्पताल का दौरा प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रहे साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बिजनौर। शासन की ओर से भेजे गए राज्य नोडल अधिकारी ने प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बुधवार को राज्य नोडल अधिकारी ने नजीबाबाद क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर पहुंचकर कोरोना संक्रमण से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। जनपद बिजनौर के लिए कोरोना संक्रमण रोकने और स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाने के लिए शासन की ओर से तैनात किए गए राज्य नोडल अधिकारी योगेश कुमार के अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान उपजिलाधिकारी परमानंद झा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.पीआर नायर, नोडल कोरोना डा.फैज हैदर भी मौजूद रहे। राज्य नोडल अधिकारी ने डिप्टी सीएमओ और चिकित्सकों से कोरोना संक्रमितों के इलाज और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए क्षेत्र व अस्पताल में की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन चिकित्सा सेवा को प्रभावी किया जाएगा। उन्होंने संक्रमित मरीजों और चिकित्सकों के बीच बेहतर इलाज व्यवस्था और स्वास्थ्य टीम को संक्रमण से स्वस्थ रखने के लिए ऑनलाइन चिकित्सा सेवा को तत्काल प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान राज्य नोडल अधिकारी ने थर्मल स्क्रीनिंग मशीन की गुणवत्ता परखी तथा उच्च गुणवत्ता के स्वास्थ्य उपकरणों को प्रयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे संक्रमित रोगियों को घर पर रहकर इलाज की अनुमति दी जाए जिनके पास परिवार से पृथक कमरा, टायलेट, थर्मल स्क्रीनिंग मशीन तथा गाइड लाइन के अनुसार अन्य सुविधाएं मौजूद हों। नोडल अधिकारी ने उपजिलाधिकारी परमानंद झा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीआर नायर, नोडल कोरोना डा. फैज हैदर, डा. राजेश वर्मा, डा. शील, वैक्सीनेशन कार्य से सम्बन्धित मोनिका पाल व प्रदीप रावत से संक्रमितों के इलाज और वैक्सीनेशन को प्रभावी बनाने पर चर्चा की।
तीन मकानों में लगी आग से लाखों का नुकसान बिजनौर। नजीबाबाद के मंडावली क्षेत्र के ग्राम राजपुर नवादा में तीन मकानों में अचानक आग लग जाने से लाखों रूपए का सामान जल कर राख हो गया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। बुधवार की शाम मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर नवादा में अचानक छप्परों में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। एक दूसरे से सटे हुए तीन मकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। राजपुर नवादा निवासी मंगतराम पुत्र नत्थू, धूम सिंह पुत्र मुसद्दी तथा रफीक पुत्र अब्दुल मजीद के मकानों के छप्पर में अचानक आग लग गयी। फूस से बने छप्परों ने तेजी से आग पकड़ ली। ग्रामीणों के कुछ समझ पाने से पहले ही प्रचंड हुई आग ने तीनों ग्रामीणों के घरों में रखा सामान अपनी चपेट में ले लिया। गांव के ही ब्रजवीर चौधरी एडवोकेट ने आग लगने की सूचना थानाध्यक्ष मंडावली हिमांशु चौहान को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन पर आग लगने की सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया गया है कि आग की चपेट में आ कर ग्रामीणों की झोपड़ी में रखा हुआ सभी सामान चारपाई, बर्तन, कपड़े, बिस्तर कुछ रुपए, लकड़ी आदि जलकर राख हो गए। अग्निशमन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ग्रामीणों एड. ब्रजवीर चौधरी, शौकत अली, गौरव, रफीक, मुकेश, पंकज कुमार त्यागी आदि ने आग बुझाने के प्रयास शुरु कर दिए थे, जिसकी वजह से आग गांव के अन्य मकानों की ओर नहीं बढ़ सकी। आग से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।
बख्शीवाला में मनाई अंबेडकर जयंती बिजनौर। ग्राम बक्शीवाला अंबेडकर पार्क में विश्वरत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बाबा साहब के चित्र के समक्ष मोमबत्तियां जला कर फूल मालाएं अर्पित की गईं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामनाथ सिंह ने कहा कि बाबा साहब के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए एकाग्रता बहुत जरूरी है। जब तक हम शिक्षित नहीं होंगे, संगठित नहीं होंगे और संघर्ष नहीं करेंगे, तब तक हम अपने अधिकारों से वंचित रहेंगे। हमें अपने जीवन में बाबा साहब के आदर्शों को अपनाना होगा, तभी हमारा कल्याण हो सकता है।
कार्यक्रम में अशोक कुमार, रामनाथ सिंह, हर्ष कुमार, भूपेंद्र सिंह, ओंकार सरण, राजेश सिंह, हरिओम सिंह, अजय कुमार सिंह, गजराज सिंह, वीर सिंह, फूल सिंह आदि उपस्थित रहे।
विकास भवन में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित। बाबा साहेब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता: विजयपाल तोमर। संयुक्त चिकित्सालय में सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम ‘टीकोत्सव” का निरीक्षण। स्वयं कराया covid-19 का द्वितीय टीकाकरण।
बिजनौर। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर विकास भवन में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद / भाजपा जिला प्रभारी बिजनौर विजयपाल तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सामाजिक समरसता एवं समानता का मूलमंत्र देने वाले विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र ‘भारत’ के संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राज्यसभा सांसद / भाजपा जिला प्रभारी विजयपाल तोमर बुधवार प्रातः बिजनौर पहुंचे थे। विकास भवन में कार्यक्रम के अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि राष्ट्र निर्माण को समर्पित बाबा साहेब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
तत्पश्चात जिला प्रभारी श्री तोमर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे और सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम ‘टीकोत्सव” का निरीक्षण किया। साथ ही उपस्थित मरीजों से स्थिति का जायजा लेते हुए सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीकाकरण में कोई भी कोताही नहीं की जाए और मरीजों को हर सुविधा प्रदान की जाए। स्वयं जिला प्रभारी श्री तोमर ने राजकीय चिकित्सालय में covid-19 का द्वितीय टीकाकरण कराया।
साथ में जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, निवर्तमान सांसद डॉ यशवंत सिंह, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिला संयोजक महेंद्र धनौरिया, जिला महामंत्री विनय राणा, भूपेंद्र चौहान बॉबी, डॉ बीरबल सिंह, सुमन त्यागी, संगीता अग्रवाल, विकास अग्रवाल, जिला सह मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी, नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता, सतीश राजपूत, सुनील राजपूत, विशाल शर्मा, विपुल शर्मा, निशांत राठौड़, अजय राणा, कृष्ण डबास, राजवीर सिंह, मानव सचदेवा, मंदीप चौधरी, मुकेश अग्रवाल, पीयूष राज आदि उपस्थित रहे।
शासन के निर्देश पर लखनऊ से आए सचिव आईएएस योगेश। वैक्सीन की कमी देखते हुए सहारनपुर से मंगवाए 8 हजार डोज। बुधवार को अब जिले में नहीं पड़ेगी कमी। सभी सेशन लगाने के लिए पर्याप्त हुईं डोज। सर्विलांस में तेजी लाने के लिए बढ़ाई टीम।
बिजनौर। शासन के निर्देश पर राजधानी से सचिव आईएएस योगेश ने बुधवार दोपहर यहां पहुंचे। उन्होंने एल-2 कोविड हॉस्पिटल व इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण कर सभी आवश्यक उपकरण दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। सचिव ने वैक्सीन की कमी को देखते हुए अधिकारियों से वार्ता कर सहारनपुर से बिजनौर के लिए वेक्सीन के 8 हजार डोज मंगवाए। अब बुधवार को जिले में सभी बूथों पर टीकाकरण के लिए वैक्सीन की कमी नहीं पड़ेगी। सायं काल में उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों की बैठक में कोविड से लड़ाई में संसाधनों की कमी न आने देने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम, सीएमओ, डब्लूएचओ समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बिजनौर। जनपद में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में 49 की वृद्धि हुई है। मंगलवार को सीएमओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 1975 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुईं। इनमें से 1926 निगेटिव पाए गए, जबकि 49 में कोविड-19 के लक्षणों की पुष्टि हुई है। इस बीच जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन सख्ती से कराने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए हैं। मास्क बिना पहने घूमने वाले लोगों से जुर्माना वसूलने के साथ ही बिना वजह घूमने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील भी की जा रही है। वहीं सेनेटाइजिंग के लिए अग्नि शमन विभाग की गाड़ियों का प्रयोग भी किया जाएगा।
नदी में जब तूफान आता है तो बांध उसे रोक नहीं पाते। फिर भी हमें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास करने चाहिए। -जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी
सड़क पर बिना मास्क न दिखाई दे कोई व्यक्ति। ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट योजना में तेजी लाने की हिदायत। जरूरी हो तो संविदा पर तैनात किए जाए स्टाफ। राज्य सरकार की 11 अप्रैल की गाइडलाइंस को कड़ाई से अमल में लाएं सभी जिला प्रशासन।
प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ज्यादा प्रभावित नगरों में दो अथवा तीन सप्ताह के लिए पूर्ण लाकडाउन लगाने पर विचार करने के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिया है। कहा है कि सड़क पर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के दिखाई नहीं दे अन्यथा अदालत पुलिस के खिलाफ अवमानना कार्रवाई करेगी। अदालत ने सामाजिक, धार्मिक आयोजनों में 50 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगाने के साथ ही ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट योजना में तेजी लाने की हिदायत दी है। कहा कि शहरों में खुले मैदान लेकर अस्थायी अस्पताल बनाकर कोरोना पीड़ितों के इलाज की व्यवस्था की जाय। जरूरी हो तो संविदा पर स्टाफ तैनात किए जाए।
गाइड लाइंस कड़ाई से हों लागू: कोरोना से अत्यधिक प्रभावित शहरों में लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी व गोरखपुर शामिल हैैं। कोर्ट ने कहा कि संक्रमण फैले एक साल बीत रहा है, लेकिन इलाज संबंधी सुविधाओं को बढ़ाया नहीं जा सका। कोर्ट ने सभी जिला प्रशासन से कहा है कि वह राज्य सरकार की 11 अप्रैल की गाइडलाइंस को कड़ाई से अमल में लाएं। अगली सुनवाई पर सचिव स्तर के अधिकारी का हलफनामा मांगा है। साथ ही प्रयागराज के जिलाधिकारी व सीएमओ को कोर्ट में हाजिर रहने का निर्देश दिया गया है।
यूपी बोर्ड छात्रों की हो जांच : अदालत ने कैंटोनमेंट जोन को अपडेट कर तथा रैपिड फोर्स को चौकन्ना रहने का निर्देश देते हुए कहा है कि हर 48 घंटे में जोन में सैनिटाइजेशन किया जाय। यूपी बोर्ड की आनलाइन परीक्षा दे रहे छात्रों की जांच पर भी जोर दिया। हाईकोर्ट ने एसपीजीआइ लखनऊ की तरह स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में कोरोना आइसीयू बढ़ाने व सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
Lucknow: सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से आया जवाब अभी हम लॉकडाउन की ओर नहीं जा रहे। अभी हमने नाइट कर्फ्यू लगाया है। लॉकडाउन की आवश्यकता भी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि हमें मानवता के जीवन को भी बचाना है। जनता की जीविका को भी बचाना है। जीवन और जीविका को बचाना है। इस क्रम में जो सबसे अच्छे विकल्प होंगे, उन्हीं विकल्पों को अपनाया जा रहा।
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा, पांच बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े दूसरे प्रदेशों में जा चोरी को अंजाम देकर लौट आते थे बिजनौर
बिजनौर। पुलिस ने मुंबई-गुजरात व आंध्र प्रदेश सहित अन्य कई दूसरे राज् यों में जाकर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन फरार हैं। आरोपियों के कब्जे से नकली सोने के आभूषण और तमंचे भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने एक सर्राफ को सस्ती दरों पर सोना बेचने का लालच देकर पांच रुपये भी ठग लिए थे। वहीं सूरत में लाखों की चोरी करना भी स्वीकार किया है। एसओजी की टीम ने अबरार पुत्र इसरार निवासी मिलक मुकीमपुर धामपुर, नाजिम उर्फ अजीम पुत्र युनुस दौलताबाद कोतवाली देहात, राहुल उर्फ सद्दाम पुत्र रईसुद्दीन निवासी नसीरी शहर कोतवाली, सागर पुत्र सुभाष निवासी खेड़ा हल्दौर और रिजवान पुत्र निजामुद्दीन निवासी फिरोजपुर नरोत्तम को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में अबरार और नाजिम हिस्ट्रीशीटर, राहुल पंद्रह हजार का ईनामी और गैंगस्टर में वांछित है। आरोपियों के पास से चार तमंचे मय कारतूस, एक चाकू, वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियों और नकली पीली और सफेद धातु के आभूषण बरामद हुए हैं। वहीं तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। सोमवार को एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रेसवार्ता कर अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि इन आरोपियों ने हल्दौर निवासी ज्वैलर्स सुमित वर्मा को २५ हजार रुपए प्रति तोला की दर से सोना बेचने का लालच देकर नूरपुर में धामपुर रोड पर सोने की डिलीवरी देने के लिए आठ अप्रैल को बुलाया था। उन्होंने सोना नहीं दिया और पांच लाख रुपये ठग कर फरार हो गए थे। सस्ता सोना खरीदने के लालच में सर्राफ इस गिरोह के चंगुल में फंस गया। सर्राफ ने मामले की रिपोर्ट नूरपुर थाने में दर्ज कराई। एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की तो गिरोह की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो गया। चोर गिरोह के सदस्यों ने गुजरात के सूरत में एक मकान में लाखों की चोरी करने की बात स्वीकारने के साथ ही दूसरे कई प्रदेशों में भी चोरी करने की बात बताई है। आरोपी महाराष्ट्र नंबर की स्कॉर्पियों आदि गाडिय़ों से दूसरे प्रदेशों में वारदातों को अंजाम देने के बाद बिजनौर लौट आते थे। गुजरात पुलिस भी आएगी गिरोह के सदस्यों को पकडऩे के बाद एसओजी प्रभारी राजकुमार शर्मा ने सूरत पुलिस से संपर्क किया। वहां से चोरी की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली गई है। बताया गया है किआरोपियों से पूछताछ करने के लिए गुजरात पुलिस भी बिजनौर पहुंचेगी। गिरोह ने गुजरात में बीस तोला सोना और छह सौ ग्राम चांदी चोरी की थी। गिरोह पकडऩे वाली टीम चोर गिरोह के सदस्यों को पकडऩे वाली टीम में एएसपी सिटी डा. प्रवीण रंजन सिंह के निर्देशन में स्वाट प्रभारी राजकुमार शर्मा, एसआई मनोज परमार, संजय कुमार, जर्रार हुसैन, राजकुमार, खालिद और नूरपुर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा, एसआई राजकुमार वर्मा आदि शामिल रहे।
विवेक कॉलेज के तीन दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित मतदान कार्मिकों को अंतिम अवसर। 13 अप्रैल को होगा प्रशिक्षण। इस बार अनुपस्थित रहने वाले मतदान कार्मिकों के विरुद्ध होगी एफआईआर।
बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में नियुक्त ऐसे अभी मतदान कार्मिक (पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय) जो 09 अप्रैल से 11 अप्रैल,21 तक सम्पन्न हुए प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसी भी कारण से अनुपस्थित रहे हैं, उनको एक अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि इस अवसर पर सभी अनुपस्थित रहने वाले मतदान कार्मिकों को आगामी 13 अप्रैल,21 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा अपरान्ह 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विवेक कॉलेज, नूरपुर रोड बिजनौर में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले मतदान कार्मिकों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराते हुए राज्य निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के अनुरूप कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कृषि निदेशक ने की फूलों की खेती की सराहना। ग्राम अगरी के प्रगतिशील कृषक अखिलेश के यहां फूलों की खेती का अवलोकन।
बिजनौर। कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश एपी श्रीवास्तव द्वारा जनपद बिजनौर के कृषि प्रसार कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत कृषि निदेशक द्वारा ग्राम अगरी के प्रगतिशील कृषक अखिलेश कुमार के यहां जाकर फूलों की खेती का अवलोकन किया गया। कृषक अखिलेश कुमार ने बताया कि वह 2015 से फूलों की खेती कर रहे हैं। सर्वप्रथम उनके द्वारा ग्लोडियस की खेती गन्ने में सहफसली खेती के रूप में प्रारंभ की गई थी, आज उनके द्वारा दो पॉली हाउस बना कर उनमेें जरबेरा, कॉर्नेसन, डेजी, लिली आदि फूलों की खेती की जा रही है। अखिलेश कुमार फूलों की खेती के द्वारा अपने ग्राम के सोलह लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। इनकेद्वारा अपने फूलों की बिक्री देहली की मण्डी में की जाती है। कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश एपी श्रीवास्तव ने अखिलेश कुमार के फूलों की खेती की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के नवोन्मेषी कार्यों से ही कृषकों की आय दोगुना हो सकती है। कृषि निदेशक ने संयुक्त कृषि निदेशक मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद जे पी चौधरी व उप कृषि निदेशक बिजनौर अवधेश मिश्रा को निर्देश दिए कि अखिलेश कुमार के कार्यों का प्रचार प्रसार वृहद स्तर पर किया जाये तथा कृषकों का भ्रमण भी कराया जाये। इस अवसर पर प्रभारी आत्मा योगेन्द्र पाल सिंह योगी व जिला उद्यान निरीक्षक नरपाल मलिक भी साथ में रहे।
प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया पर छेड़ा प्रचार युद्ध।जिला पंचायत सदस्य पद के 799 उम्मीदवार चुनाव में भाग्य आजमाएंगे। 46 उम्मीदवारों ने छोड़ा चुनाव मैदान। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही प्रचार अभियान तेज।
बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन होने के बाद प्रत्याशियों ने प्रचार युद्ध छेड़ दिया है। पोस्टर, बैनर, झंडे के अलावा प्रचार के सर्वाधिक सशक्त माध्यम सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग किया जा रहा है। राजनीतिक दलों से समर्थित प्रत्याशियों ने तो बाकायदा whatsapp ग्रुप बना लिए हैं। लगभग हर प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर प्रचार युद्ध छेड़ दिया है।
विदित हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत सदस्य, प्रधानी, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य के 23993 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 12 नामांकन पत्र निरस्त हो गए। रविवार को 46 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया और अब चुनाव मैदान में 799 प्रत्याशी रह गए हैं।
एएमए श्यामबहादुर शर्मा ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में अब मैदान में 799 उम्मीदवार रह गए है। सभी को चुनाव चिन्ह दे दिए गए हैं। 46 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है।
वार्ड 26 में 25 उम्मीदवारों के बीच होगा-वार्ड 26 हल्दौर तृतीय में 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस वार्ड से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह और राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पश्चिमी प्रदेश महासचिव कैलाश लाम्बा भी चुनाव मैदान में हैं। इस वार्ड में 25 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
प्रशिक्षण में 531 मतदान कार्मिक रहे अनुपस्थित बिजनौर। विवेक कालेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए मतदान कार्मिकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। कुल 16092 मतदान कार्मिकों के सापेक्ष 15561 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण कराया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 531 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। रविवार को मतदान कार्मिकों के तीसरे एवं अंतिम चरण के कार्यक्रम के अंतर्गत दो पारियों में पीठासीन अधिकारी सहित अन्य मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत मतदान से संबंधित संपूर्ण प्रक्रियाओं को चलचित्र के माध्यम से प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान कार्मिकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी शंकाओं का प्रशिक्षण के दौरान समाधान भी किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उन्होंने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसी के अनुसार मतदान प्रक्रिया के प्रथम चरण से अंतिम चरण तक के कार्यों को संपादित करना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी स्तर पर मतदान प्रक्रिया में कोई दिक्कत एवं बाधा उत्पन्न न हो सके। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रथम पाली में कुल 21३2 के सापेक्ष 2049 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। प्रथम पाली में 83 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे, जबकि द्वितीय पाली में 1168 मतदान कार्मिकों के सापेक्ष 1132 मतदान कार्मिकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। इस पाली में ३6 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। सीडीओ के पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत कुल 531 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए गए हैं। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश चंद, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवकुमार सहित मास्टर ट्रेनर्स मौजूद थे।
बिजनौर में मिले 29 नए कोरोना संक्रमित बिजनौर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को जिले में 29 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। इनमें 13 हल्दौर के मोहल्ला खेड़ा व रईसान से हैं। जिले में कुल मिलाकर सक्रिय केस की संख्या 361 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि रविवार को प्राप्त 1705 टेस्ट रिपोर्ट में से 29 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में हिन्दू चौधरियान स्योहारा, रामबाग कालोनी धामपुर, सेह वाली नजीबाबाद, शुगर मिल नजीबाबाद, फतेउल्लापुर दुर्ग नजीबाबाद, बिजनौर, रईसान हल्दौर से 7, खेड़ा हल्दौर से 6, काजीपाड़ा निकट मुस्लिम फंड अंगूरों वाली मस्जिद के पास बिजनौर से 2, प्रगति विहार बिजनौर, गीता नगरी बिजनौर से 3, सिविल लाइन्स निकट शक्ति चौक बिजनौर, खत्रियान बिजनौर तथा शंभा बाजार बिजनौर में मिले हैं।
सभी को नियमानुसार आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इनके सम्पर्क में रहे लोगों को चिन्हित कर उनके भी सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है। अब जिले में कुल केस 4860 होने के साथ ही कुल ठीक होने वालों की संख्या 4432 हो गई है। वहीं कुल मौत की संख्या 67 है, जबकि सक्रिय केस 361 हैं। —-
You must be logged in to post a comment.