प्रशिक्षण में 531 मतदान कार्मिक रहे अनुपस्थित
बिजनौर। विवेक कालेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए मतदान कार्मिकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। कुल 16092 मतदान कार्मिकों के सापेक्ष 15561 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण कराया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 531 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे।
रविवार को मतदान कार्मिकों के तीसरे एवं अंतिम चरण के कार्यक्रम के अंतर्गत दो पारियों में पीठासीन अधिकारी सहित अन्य मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत मतदान से संबंधित संपूर्ण प्रक्रियाओं को चलचित्र के माध्यम से प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान कार्मिकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी शंकाओं का प्रशिक्षण के दौरान समाधान भी किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उन्होंने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसी के अनुसार मतदान प्रक्रिया के प्रथम चरण से अंतिम चरण तक के कार्यों को संपादित करना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी स्तर पर मतदान प्रक्रिया में कोई दिक्कत एवं बाधा उत्पन्न न हो सके। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रथम पाली में कुल 21३2 के सापेक्ष 2049 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। प्रथम पाली में 83 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे, जबकि द्वितीय पाली में 1168 मतदान कार्मिकों के सापेक्ष 1132 मतदान कार्मिकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। इस पाली में ३6 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। सीडीओ के पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत कुल 531 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए गए हैं।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश चंद, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवकुमार सहित मास्टर ट्रेनर्स मौजूद थे।
newsdaily24
update रहें…हर दम, हर पल
recent posts
- मजबूरी की रस्सियों पर टिका बचपन: पढ़ाई की उम्र में ‘पापड़ बेलने’ को मजबूर नौनिहाल
- भारत माता की जय! हिंदुस्तान जिंदाबाद!
- 📢🇮🇳 newsdaily24 की ओर से आपको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
- बसंत पंचमी: “बसंत पंचमी के उल्लास में डूबा बिजनौर…”
- UP दिवस 2026: ‘विकसित भारत’ का ग्रोथ इंजन बना यूपी; शाह और योगी ने दिया ‘ODOC’ का उपहार
about
-
-

बिजनौर में मिले 29 नए कोरोना संक्रमित
बिजनौर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को जिले में 29 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। इनमें 13 हल्दौर के मोहल्ला खेड़ा व रईसान से हैं। जिले में कुल मिलाकर सक्रिय केस की संख्या 361 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि रविवार को प्राप्त 1705 टेस्ट रिपोर्ट में से 29 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में हिन्दू चौधरियान स्योहारा, रामबाग कालोनी धामपुर, सेह वाली नजीबाबाद, शुगर मिल नजीबाबाद, फतेउल्लापुर दुर्ग नजीबाबाद, बिजनौर, रईसान हल्दौर से 7, खेड़ा हल्दौर से 6, काजीपाड़ा निकट मुस्लिम फंड अंगूरों वाली मस्जिद के पास बिजनौर से 2, प्रगति विहार बिजनौर, गीता नगरी बिजनौर से 3, सिविल लाइन्स निकट शक्ति चौक बिजनौर, खत्रियान बिजनौर तथा शंभा बाजार बिजनौर में मिले हैं।
सभी को नियमानुसार आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इनके सम्पर्क में रहे लोगों को चिन्हित कर उनके भी सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है। अब जिले में कुल केस 4860 होने के साथ ही कुल ठीक होने वालों की संख्या 4432 हो गई है। वहीं कुल मौत की संख्या 67 है, जबकि सक्रिय केस 361 हैं।
—- -

बिजनौर। चार दिवसीय विशेष टीका उत्सव कार्यक्रम के अतंर्गत जिला अस्पताल के कोविड-19 वैक्सीनेशन कक्ष का मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह ने फीता काट कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एसके निगम, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. ज्ञान सिंह, शहर के प्रबुद्व नागरिक एवं समाज सेवी खान ज़फ़र सुल्तान के अलावा अन्य विभागीय एवं चिकित्साधिकारी मौजूद थे।

शासन के निर्देशों के अनुपालन में कोविड 19 महामारी से जन सामान्य की समुचित सुरक्षा एवं बचाओ के लिए 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 21 तक चार दिवसीय विशेष टीका अभियान चलाया जा रहा है। शासन द्वारा उत्तर प्रदेश में यह अभियान विशेष टीका उत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों से समन्वय स्थापित करके आम नागरिकों को अधिक से अधिक कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा। सीडीओ ने जिला अस्पताल में स्थापित कोविड-19 वैक्सीनेशन पंजीकरण कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, ऑब्जर्वेशन कक्ष आदि का निरीक्षण किया और कोविड वेक्सीन को सुरक्षित रखने वाली व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। निर्देश दिए कि जिले में कोविड वेक्सीन की किसी भी प्रकार से कमी न होने दें और वेक्सीेनेशन के लिए आने वालों को अपने परिवार के सदस्यों एवं समाज के अन्य लोगों को भी टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित करें।
-

पंचायत चुनाव चिन्ह को लेकर प्रत्याशियों में रहा उत्साह
पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को वितरित किए गए चुनाव चिन्ह
प्रशासन की ओर से पूर्ण रहे इंतजामात
दिव्यांग प्रत्याशियों के लिए बेहतर रही व्यवस्था
लखनऊ। पंचायत चुनाव में रविवार को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया। इस दौरान सुबह से ही प्रत्याशियों का जुटना शुरू हो गया था और चुनाव चिन्ह आवंटन होने के बाद प्रचार सामग्री की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत प्रधान पद हेतु 1 प्रत्याशी का नामांकन पत्र अपूर्ण होने पर निरस्त किया गया। वहीं 34 पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र अपूर्ण पर निरस्त किए गए। साथ ही ग्राम सभा नई बस्ती धनेवा 11 पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। कोविड प्रोटोकाल के अनुसार ग्राम पंचायत वार 22 काउंटरों पर प्रत्याशियों को ब्लॉक परिसर में बुलाया गया और चिन्ह आवंटित किए गए।

एसीएम सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्राप्त हुए आवेदन पत्रों की जांच के उपरांत नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया।आगामी 19 अप्रैल को इन गांवों में वोट डाले जाएंगे और 2 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे। बीडीओ डॉ. संस्कृता मिश्रा ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण अनुपालन कराने तथा परिषर को साफ सुथरा रखने हेतु जगह जगह सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा व्यवस्थाओं पर पूर्ण निगरानी रखी जा रही है।
चुनाव चिन्हों का आवंटन शुरू होते ही प्रचार सामग्री की दुकानों पर भीड़ लग गई। प्रत्याशियों में जल्द चिन्ह मिलने और प्रचार करने की होड़ लग गई। साथ ही वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चुनाव चिन्हों के प्रचार में जुट गए।

मलिहाबाद पंचायत चुनाव नाम वापसी– 1- ग्राम प्रधान 546 नामांकित, 104 नाम वापस, शेष 442
2- ग्राम पंचायत सदस्य 1084 नामांकित, 14 नाम वापस, शेष 1070
3- क्षेत्र पंचायत सदस्य 530 नामांकित, 20 नाम वापसी, शेष 510 -

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। इस काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार सख्ती भी कर रही है। इसी क्रम में राज्य की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। लखनऊ में अब से धार्मिक स्थलों पर एक बार में बस पांच श्रद्धालुओं को ही प्रवेश करने की अनुमति होगी।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। राज्य सरकार भी कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर रोक लगाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है, सख्ती बरत रही है। सरकार ने लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और बरेली में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। गाजियाबाद और नोएडा में 17 अप्रैल तो वहीं मेरठ में 18 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। अन्य जगह 16 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है।
-
पंचायत चुनाव 2021: जीतकर भी नहीं बना पाएंगे सरकार 175 ग्राम प्रधान
दो तिहाई सदस्य होने के बाद ही ले पाएंगे प्रधानी की शपथ। दो माह बाद दोबारा होगा चुनाव, तब तक प्रशासक संभालेंगे।

लखनऊ। कानपुर की 175 ग्राम पंचायतों में चुनाव जीतने के बाद भी नवनिर्वाचित प्रधान शपथ नहीं ले पाएंगे और न ही काम कर पाएंगे। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सामने आया है कि इन पंचायतों में सदस्यों का दो तिहाई का कोरम ही पूरा नहीं हुआ है। इन हालात में प्रशासक ही ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।
अधिकारियों का कहना है कि दो माह बाद फिर से ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव कराकर कोरम पूरा कराया जाएगा। कानपुर जिले की 590 ग्राम पंचायतों में सदस्य के 7446 पद हैं। इनमें से महज 5045 पदों के लिए ही नामांकन हुए हैं। इसके चलते 175 ग्राम पंचायतों में दो तिहाई सदस्य का कोरम भी पूरा नहीं हो सका है। कोरम पूरा हुए बगैर प्रधान विकास कार्य नहीं करा सकते।
क्या है गणित- जिस ग्राम पंचायत में 11 वार्ड हैं, वहां कम से कम आठ, 13 वार्ड हैं तो नौ और 15 वार्ड हैं तो कम से कम 10 सदस्य अनिवार्य हैं। इस बार 2401 पदों पर नामांकन ही नहीं हुआ है। इतनी बड़ी संख्या में सदस्यों का चुनाव न होना प्रधानों के लिए मुसीबत बन जाएगा।
इसलिए भी है जरूरी- हर ग्राम पंचायत में छह समितियां होती हैं। प्रत्येक समिति में एक-एक ग्राम पंचायत सदस्य शामिल होते हैं। इनकी सहमति और हस्ताक्षर से ही विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार होती है।“जिन ग्राम पंचायतों में सदस्यों की संख्या कम है, वहां दो माह बाद फिर से चुनाव कराना होगा। सदस्यों का कोरम पूरा होने पर ही ग्राम पंचायत को पूर्ण माना जाएगा। इसके बाद 175 ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण होगा और व विकास कार्य करा सकेंगे।” – कमल किशोर, जिला पंचायतीराज अधिकारी
-
चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल से 21 अप्रैल
नवरात्रि में मां के नौ रूपों का पूजन किया जाता है। चैत्र नवरात्र में ग्रीष्म ऋतु के आगमन की सूचना देता है। शक्ति की उपासना चैत्र मास के प्रतिपदा से नवमी तक की जाती है। इस वर्ष चैत्र नवरात्र का प्रारम्भ 13 अप्रैल से है और नवमी 21 अप्रैल को होगी। इस दिन चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी। चंद्रमा मेष राशि में रहेगा अश्विनी नक्षत्र और विश्कुंभ योग बन रहा है। साथ ही सर्वार्थसिद्धि योग अमृतसिद्धि योग नवरात्र के महात्म्य में वृद्धि करेगा। इसी दिन नवसंवत्सर विक्रम संवत 2078 से आनन्द नाम का संवत्सर प्रारंभ होगा। इसी दिन घटस्थापना की जाएगी। मंगलवार के दिन चैत्र नवरात्र का आरंभ होने से मां दुर्गा देवी का आगमन घोड़े पर हो रहा है जो शुभ नहीं है भय एवं युद्ध की स्थिति बनी रहेगी। कंधे पर देवी के प्रस्थान होने से यह राष्ट्र के लिए सुख समृद्धि कारक होगा।

नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा जीवन में सुख समृद्धि और शांति लाती है नवरात्र में घट स्थापना, जौ बोने, दुर्गा सप्तशती का पाठ, हवन व कन्या पूजन से माँ दुर्गा प्रसन्न होती हैं। प्रथम नवरात्र में मां शैलपुत्री, द्वितीय नवरात्र में माँ ब्रहाचारिणी, तृतीय नवरात्र में माँ चन्द्रघण्टा, चतुर्थ नवरात्र में कूष्माण्डा, पंचम नवरात्र में माँ स्कन्दमाता, षष्ठ नवरात्र में माँ कात्यायनी, सप्तम नवरात्र में माँ कालरात्री, अष्टम नवरात्र में माँ महागौरी, नवम् नवरात्र में माँ सिद्विदात्री के पूजन का विधान है। दुर्गा देवी के तीन रूप सरस्वती, लक्ष्मी व काली क्रमशः सत, रज और तम गुणों के प्रतीक हैं।
चैत्र नवरात्र घट स्थापना मुहुर्त-चैत्र की प्रतिपदा तिथि 12 अप्रैल को प्रातः 8ः00 से प्रारम्भ होकर 13 अप्रैल को प्रातः 10ः16 पर समाप्त हो रही है। चैत्र नवरात्र में दुर्गा पूजन हेतु इस वर्ष घट स्थापना महुर्त मंगलवार 13 अप्रैल को प्रातः 5ः45 से प्रातः 09ः59 में तथा लाभ की चैघाड़िया एवं अभिजीत महुर्त दिन 11ः41 से दिन 12ः32 करना श्रेष्ठ है।
ज्योतिषाचार्य एस. एस. नागपाल स्वास्तिक ज्योतिष क्रेन्द्र, अलीगंज, लखनऊ -
हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत् 2078 आनन्द संवत्सर का प्रारम्भ
इस बार हिन्दू नववर्ष विक्रम सम्वत् 2078 का प्रारम्भ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 13 अप्रैल मंगलवार को होगा। हिन्दू वर्ष में 12 महीने (चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ, फाल्गुन) होते हैं। इसी तिथि पर देवपिता ब्रहा जी ने सारी सृष्टी का निर्माण किया था। मान्यता है कि भगवान विष्णु का मत्स्य अवतार तथा सतयुग का प्रारम्भ हुआ था। महान सम्राट विक्रमादित्य ने संवत्सर का आरम्भ इसी तिथि से किया था। इसी दिन नवसंवत्सर विक्रम संवत 2078 से आनन्द नाम का संवत्सर प्रारंभ होगा। संवत 2078 का ग्रह मंत्री मंडल इस प्रकार है। इस नव वर्ष के राजा और मंत्री दोनों का कार्यभार अग्नि तत्व के प्रतीक मंगल ग्रह के पास रहेगा। सस्येश शुक्र, धान्येश गुरु, मेघेष मंगल, रसेश रवि, नीरसेश शुक्र, फलेश चंद्र, धनेश शुक्र और दुर्गेश मंगल होंगे।

इनमें से पांच गृह मंडल में पांच स्थान सौम्य ग्रह को प्राप्त हुए हैं और पांच स्थान क्रूर ग्रहों को प्राप्त हुए हैं। इस बार मंगल के पास राजा और मंत्री के महत्वपूर्ण पद हैं। नव वर्ष का शुभारंभ जिस वार से होता है, वही वर्ष का राजा होता है। मंगल के प्रभाव से अग्नि के साथ जनधन का क्षय होने की घटना होती है। प्राकृतिक प्रकोप, लोगों में सदाचार की कमी, आपराधिक घटनाओं में वृद्धि आदि होती है। साथ ही धान्य आदि के भावों में तेजी आएगी। अध्यात्म के मार्ग पर चलने वालों को राहत और अन्य को पीड़ा का अनुभव होता है। इसके अलावा धान्येश गुरु होने से धान्य की उपलब्धता सुलभ होगी। दुर्गेश मंगल होने के कारण राष्ट्र में आंतरिक विरोध, पड़ोसी देशों से तनाव चलता रहेगा। अच्छी बारिश के योग भी बन रहे हैं महामारी का प्रकोप कम पड़ जाएगा। इस दिन नये वर्ष के पचांग का पूजन कर वर्षफल सुना जाता है। निवास स्थानों पर ध्वाजा और बन्दनवार लगाते हैं। महाराष्ट्र में गुडी पड़वा पर घर-घर में ध्वाजायें फैरायी जाती हैं। इस दिन नीम के नये कोमल पत्तों, जीरा, काली मिर्च, हींग, नमक को पीसकर खाने से वर्ष भर अरोग्यता रहती है-
ज्योतिषाचार्य एस. एस. नागपाल स्वास्तिक ज्योतिष केन्द्र, अलीगंज, लखनऊ -
नई दिल्ली। देश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के डेढ़ लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। इस महीने पांचवीं बार और लगातार चौथे दिन एक लाख से ज्यादा नए केस मिले हैं। पिछले चार दिनों से भारत में रोजाना सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। सक्रिय मामलों में भी लगातार 31वें दिन बढ़ोतरी हुई और इनकी संख्या 11 लाख को पार कर गई है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई राज्यों ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं।
दिल्ली में पाबंदियों पर सख्ती: दिल्ली सरकार ने कोरोना के मामलों की रोकथाम के लिए शनिवार को सख्त पाबंदियों की घोषणा की है। मेट्रो, डीटीसी और क्लस्टर बसों को 50 फीसद क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है। शादी समारोह में 50 मेहमान ही शामिल हो सकेंगे। राज्य सरकार ने सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक सभाओं पर भी रोक लगा दी है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि लॉकडाउन कोई विकल्प नहीं है लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर संक्रमित हो गए हैं। यही नहीं एम्स में भी कई डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण हो गया है। दिल्ली में एहतियात के तौर पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 8,521 नए मामले सामने आए जबकि 39 लोगों की मौत हो गई।
यूपी में नए केस 12748: उत्तर प्रदेश में 12,748 नए केस मिले और 46 लोगों की मौत हुई। छत्तीसगढ़ में 14 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, लेकिन महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों की तुलना में नए मामलों की संख्या कम हुई है। राज्य में 55,411 नए केस मिले हैं और 309 लोगों की जान गई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 81, पंजाब में 58, गुजरात में 49, दिल्ली में 39, कर्नाटक में 36 और मध्य प्रदेश में 24 और मरीजों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन से सड़कों पर सन्नाटा: महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन पर शनिवार को मुंबई, पुणे, औरंगाबाद तथा नागपुर समेत राज्य के अधिकतर हिस्सों में सड़कें और बाजार सुने पड़े नजर आए। राज्य में वीकेंड लॉकडाउन एवं अन्य पाबंदियां 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी। महाराष्ट्र सरकार ने बीते सोमवार से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है।
मध्य प्रदेश में बढ़ा लॉकडाउन: मध्य प्रदेश सरकार ने कई शहरों में लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है। इंदौर समेत कई शहरों में लॉकडाउन को 19 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। वहीं बालाघाट, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन लगाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है उससे महीने के अंत तक सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख तक पहुंच सकती है।

उत्तराखंड में हरियाणा की बसों पर रोक: उत्तराखंड राज्य में हरियाणा से आने वाली रोडवेज की बसों के प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। देहरादून और उत्तराखंड की तरफ हरियाणा से जाने वाली बसें केवल सीमा तक जाएंगी और वहीं से वापसी करेंगी। सभी यात्रियों से बस स्टैंड परिसर में कोरोना से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा गया है।
कर्नाटक में 11 दिन का ‘कोरोना कर्फ्यू’: कर्नाटक के कुछ जिलों में शनिवार रात से 11 दिन का ‘कोरोना कर्फ्यू’ लगाया गया है। इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों, रोगियों और यात्रियों को आवाजाही की अनुमति होगी। राज्य सरकार ने बेंगलुरु, मैसूर, मंगलुरु, कलबुर्गी, बीदर, तुमकुरु और उडुपी-मणिपाल शहरों में 10 से 20 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे के बीच कोरोना कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।
कई राज्यों में पाबंदियां बढ़ीं: राजस्थान के जोधपुर में 6 से 19 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू जबकि चित्तौड़गढ़ जिले में धारा-144 लागू है। वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन है। पंजाब सरकार ने राज्य के सभी जिलों में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया है। यूपी के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है। इसमें लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ और बरेली शामिल हैं। नोएडा और गाजियाबाद में सभी शिक्षण संस्थान 17 अप्रैल तक बंद हैं।
एक दिन में 1,52,397 नए मामले
समाचार एजेंसी प्रेट्र और अन्य स्रोतों से देर रात 11 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1,52,397 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में पाए गए नए मामलों की सर्वाधिक संख्या है। इस दौरान 90,235 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और 795 और लोगों की जान भी गई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1.33 करोड़ से अधिक हो गया है।
सर्वाधिक नए केस वाले 10 राज्य
राज्य- नए मामले- कुल संक्रमित (लाख में)
महाराष्ट्र- 55,411- 33.43
छत्तीसगढ़- 14,098- 4.32
उत्तर प्रदेश- 12,748- 6.76
दिल्ली- 7,897- 7.14
कर्नाटक- 6,955- 10.55
केरल- 6,194- 11.60
तमिलनाडु- 5,989- 9.26
गुजरात- 5,011- 3.32
मध्य प्रदेश- 4,986- 3.32
राजस्थान- 4,401- 3.58
11.02 लाख हुए सक्रिय मामले
इनमें से 1.20 करोड़ मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 1,69,262 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामले बढ़कर 11.02 लाख हो गए हैं। पिछले साल जनवरी में देश में इस वैश्विक महामारी के सामने आने के बाद से सक्रिय मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित 1.32 करोड़ से अधिक थे। इनमें से 1.19 करोड़ से अधिक मरीज ठीक हो चुके थे और मृतकों की संख्या 1,68,436 थी।
केवल पांच राज्यों से 72 फीसदी मामले: देश में मरीजों की रिकवरी रेट गिरकर 90.80 फीसद पर आ गई है जबकि मृत्युदर 1.28 फीसद है। कुल संक्रमित मामलों में से 72 फीसद सिर्फ महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में ही हैं। इनमें से भी 10 जिलों में ही 45.65 फीसद सक्रिय केस हैं। ये जिले हैं पुणे, मुंबई, ठाणे, नागपुर, औरंगाबाद, नासिक, बेंगलुरु शहरी, दिल्ली, रायपुर और दुर्ग।
शुक्रवार को 11.73 लाख टेस्ट: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शुक्रवार को 11,73,219 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 25.52 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
यहां कोरोना से नई मौत नहीं: मंत्रालय के मुताबिक 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी की वजह से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। ये राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं-पुडुचेरी, लद्दाख, दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली, नगालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह।
-
लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन की आशंका गहराने लगी है। हर जोन में कम्युनिटी किचेन के साथ ही जोनवार राशन वितरण को लेकर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने शनिवार को जोनल अधिकारियों के साथ बैठक की। हलवाई से लेकर राशन तक जिम्मेदारी तय की गई। हर जोन के कम्युनिटी किचेन का एक प्रभारी होगा। नगर आयुक्त ने सब्जी खरीदने से लेकर राशन खरीदने की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी और तत्काल इस पर अमल करने के निर्देश दिए। नगर निगम की सक्रियता को देखते हुए शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन की आशंका बढ़ने लगी है! कानपुर रोड के कृष्णानगर कोतवाली के पास व विजय नगर मोड़ पर बेरीकेडिंग भी शुरू हो गई है। कोरोना संक्रमण के कोहराम के बीच सख्ती और पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं, वहीं लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए भी प्रशासनिक मशीनरी योजना बना रही है। कटेंनमेंट जोन में जरूरतमंदों के लिए कम्युनिटी किचन की शुरुआत की जा रही है। इसके अलावा टेस्टिंग और चेकिंग के लिए टीमों में इजाफा किया जा रहा है।
स्मार्ट सिटी कार्यालय में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की बैठक में कोरोना को लेकर रणनीति बनाई गई। मंडलायुक्त रंजन कुमार, डीएम अभिषेक प्रकाश, पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी सहित तमाम अफसर बैठक में शामिल हुए। डीएम के अनुसार कंटेनमेंट जोन में निर्धन व असहाय व्यक्तियों की सहायता के लिए कम्युनिटी किचन शुरू किया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन की मैप पर मैपिंग की जाएगी। इस कार्य हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल डिजिटल मैपिंग सुनिश्चित करा ली जाए। कांटेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग के कार्य हेतु आरआरटी टीम की संख्या 120 से बढ़ाकर 250 की जा रही है आरआरटी टीमों को पर्याप्त मात्रा में एंटीजन एवं आरटीपीसीआर किट उपलब्ध कराई जाए।
कटेंनमेंट जोन पर तैनात नोडल अफसर
- आलमबाग, कृष्णानगर, आशियाना, चारबाग, नाका अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) चिरंजीव नाथ सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मध्य।
- अलीगंज, विकासनगर, महानगर, जानकीपुरम, हसनगंज, मडिय़ांव- अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती, प्राची सिंह अतिरिक्त पुलिस आयुक्त उत्तर।
- चिनहट, गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), कासिम आब्दी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पूर्व।
- इंदिरानगर, गाजीपुर अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती प्राची सिंह अतिरिक्त पुलिस आयुक्त उत्तर।
- सिल्वर जुबली हसनगंज, ठाकुरगंज, वजीरगंज, काकोरी, चौक अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति प्रथम, राजेश श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पश्चिम।
- टूडिय़ागंज बाजारखाला, तालकटोरा, सआदतगंज, पारा अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति प्रथम राजेश श्रीवास्तव व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पश्चिम
बैरीकेडिंग का जिम्मा
- इंदिरानगर, अलीगंज, चिनहट में कटेंनमेंट जोन हेतु बैरीकेडिंग का दायित्व लोक निर्माण विभाग करेगा, जबकि आलमबाग, टूडिय़ागंज, सिल्वर जुबली में कंटेनमेंट जोन में नगर निगम करेगा।

कम्युनिटी किचन के नोडल अफसर
- अपर जिलाधिकारी (आपूॢत) की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया।
- अपर जिलाधिकारी (आपूॢत), लखनऊ।
- अर्चना द्विवेदी अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ।
- एसपी सिंह, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, लखनऊ।
बेड पर नजर रखेंगे एडीएम टीजी: डीएम अभिषेक प्रकाश के अनुसार किस अस्पताल में कितने बेड की उपलब्धता है, इसके लिए नोडल अफसर एडीएम ट्रांसगोमती को बनाया गया है।
20 संक्रमित मिले, फैमिली/यूनिक बाजार सील: नगर निगम जोन सात स्थित फैमिली बाजार में 13 और यूनिक बाजार में सात संक्रमित मिलने पर दोनों को सील कर दिया गया है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सीलिंग की कार्रवाई की गई। जोन सात के जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के बाद कार्रवाई की गई।
मास्क न लगाने पर 66 का चालान : मास्क न लगाने पर शनिवार को 66 चालान के साथ ही 44,550 रुपये जुर्माना वसूला गया। नगर निगम जोन चार के जोनल प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव ने बताया कि चिनहट द्वितीय वार्ड में 12, राजीव गांधी प्रथम में 24 व द्वितीय में 10 और गोमतीनगर वार्ड में 20 का चालान किया गया, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
-
कोविड 19 महामारी से सुरक्षा से संबंधित पूरे देश में संचालित होगा विशेष टीका अभियान, उत्तर प्रदेश में इस अभियान को विशेष टीका उत्सव के रूप में मनाए जाने का शासन द्वारा लिया गया निर्णय, 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 21 तक संचालित रहेगा विशेष टीका उत्सव।
बिजनौर। कोविड 19 महामारी से जन सामान्य की समुचित सुरक्षा एवं बचाव के लिए 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 21 तक विशेष टीका अभियान चलाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में यह अभियान विशेष टीका उत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों से समन्वय स्थापित करके आम नागरिकों को अधिक से अधिक कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा।
जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने शासन के निर्देशों के अनुपालन में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक स्तर पर व्यापक रूप से प्रयास किए जा रहे हैं, जिनमें ट्रैकिंग एवं ट्रीटमेंट आदि विभिन्न पहलू शामिल है। उन्होंने बताया कि देश के वैज्ञानिकों द्वारा अपने ही देश में बनाई हुई वैक्सीन की भूमिका कोरोना की लड़ाई में निर्णायक सिद्ध हो रही है तथा प्रदेश में टीकाकरण की कार्यवाही युद्ध स्तर पर जारी है, जिसके अंतर्गत देश के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कार्मिकों को, दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को तथा तीसरे चरण में 45 से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीकाकरण की कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों को टीकाकरण कार्य में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना सुनिश्चित करें तथा उनका सहयोग प्राप्त करें तथा इस अभियान में यह विशेष प्रयास किया जाए कि जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरु तथा प्रबुद्ध नागरिकों इत्यादि का इसमें प्रतिभाग कराया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इसी क्रम में राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के विभिन्न नगरीय संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के साथ 12 अप्रैल को वर्चुअल रूप से वार्ता तथा 13 अप्रैल 21 को प्रदेश के विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ वैब वार्ता का आयोजन किया जाएगा। उक्त वेब वार्ता के संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त अवसर पर नगर के प्रबुद्ध नागरिकों, धर्मगुरु, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा जनप्रतिनिधियों की भागीदारी कराना सुनिश्चित करें। -
पीठासीन अधिकारी सहित पोलिंग पार्टी के अन्य मतदान कार्मिकों का विवेक काॅलेज बिजनौर में दूसरे दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जिला निर्वाचन अधिकारी रमामांत पाण्डेय ने ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण ग्रहण करने के दिए निर्देश।
बिजनौर। जिला निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने कहा कि मतदान सम्पन्न कराने में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः समस्त संबंधित अधिकारी पूरे मनोयोग और ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण ग्रहण करें और अपनी किसी भी शंका का समाधान प्रशिक्षण स्थल पर ही मास्टर ट्रेनर से निश्चित रूप से करा लें। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त पीठासीन अधिकारी मतदान से पूर्व आयोग की निर्देशिका का गहनता से अध्ययन करें और उसमें दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी स्तर पर त्रुटि का अंदेशा न रहे।
श्री पाण्डेय त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए विवेक कालेज, बिजनौर में आयोजित पीठासीन अधिकारी सहित मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर निर्देश दे रहे थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूरी निर्भीकता और स्वतंत्रता के साथ अपने दायित्वों को ईमानदारी के साथ निर्वहन करें, उनकी सुरक्षा के लिए हर समय पुलिस बल मौजूद रहेगा और इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम को भी बुलाया जा सकता है। यह प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण है इसलिए समस्त संबंधित अधिकारी ध्यानपूर्वक और गम्भीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपनी शंकाओं का समाधान उपस्थित मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से मौके पर ही करा लें ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सके।
इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी सहित 6400 मतदान काार्मिकों को तीन शिफटों में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सामान्य प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. हिरेन्द्र सहित अन्य विभागीय अधिकारी, मास्टर ट्रेनर एवं मतदान कार्मिक मौजूद थे। -

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिले के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले सभी साप्ताहिक बाजार रहेंगे बंद, उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू, उल्लंघन का प्रकरण प्रकाश में आने पर संबंधित के विरुद्ध होगी कार्यवाही: अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़
बिजनौर। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रशासन सचेत व सख्त हो गया है। अब से अग्रिम आदेश तक जिले के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले सभी साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय कोविड- 19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत लिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त आदेशों का तत्काल प्रभाव से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें तथा इसका उल्लंघन करने वालों के विरोध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाएं।
-
बिजनौर में मिले 92 नए केस। शनिवार को प्राप्त हुईं कुल 1957 टैस्ट रिपोर्ट। एक्टिव केस की संख्या 334 हुई।
बिजनौर। जिले में शनिवार को कुल 92 नए कोरोना संक्रमित मामले आए हैं। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 1957 टैस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुईं, 92 पॉजिटिव के साथ ही 1865 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एंटीजन 982, आरटीपीसीआर 1011 व प्राइवेट लैब समेत संख्या 2013 है। अब तक कुल 412152 सैंपल लिए जा चुके हैं, जबकि 409942 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं, 2210 रिपोर्ट आनी बाकी हैं। अब तक निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 405111 है, जबकि पॉजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4831 पहुंच गई है। मृत्यु के मामले 67 हैं तथा कुल एक्टिव केस की संख्या 334 है।



-

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते कोरोना मामलों को रोकने के लिए लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर शहरों में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को 50 प्रतिशत मानव संसाधन क्षमता के साथ काम करने का आदेश दिया है। विशेष बैठक में उन्होंने शीर्ष अधिकारियों को आदेश दिया कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का सामाजिक अनुपालन और कार्यालयों में विभिन्न बदलावों में काम करने सहित सतर्कता और पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करें।

सीएम ने यह भी कहा कि संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर शहरों के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालय अपनी सुविधा के रूप में ‘घर से काम’ करने की अनुमति देंगे। सीएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड प्रोटोकॉल राज्य के सभी कार्यालयों में पूरी तरह से अनुपालन करना सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। इस बीच प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने विस्तृत आदेश जारी कर दिया है।
कल से विशेष संवाद कार्यक्रम– कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नई रणनीति तैयार करने के लिए राज्यपाल की उपस्थिति में तीन दिवसीय संवाद का एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके तहत 11 अप्रैल को राजनीतिक दलों के साथ संवाद कार्यक्रम होगा। बैठक में राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, विधानमंडल के दोनों सदनों के सभी दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। 12 अप्रैल को सभी महापौर, पार्षद, स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों सहित अध्यक्ष के साथ संवाद का विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा, जबकि 13 अप्रैल को धर्मगुरुओं के साथ चर्चा की जाएगी।
-
बिना मास्क के घूमते 507 लोगों का चालान
बिजनौर। कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए पुलिस व प्रशासनिक अपील का लोगों पर असर नहीं हो रहा। लोग खुलेआम बिना मास्क के घूम रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसीलिए अब पुलिस ने सख्ती अख्तियार कर ली है। जिले भर में पुलिस ने बिना मास्क के घूमते ५०७ लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह के निर्देशन में बिना मास्क घूमने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को जनपदीय पुलिस द्वारा बिना मास्क घूम रहे 507 व्यक्तियों का चालान कर 230000 रुपए का जुर्माना वसूला गया।प्रत्याशी का जिला बदर पति पुलिस ने दबोचा
बिजनौर। पुलिस ने प्रधान पद के नामांकन के दौरान जिला बदर को दबोच लिया। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली देहात के महमूदपुर भावता से प्रधान पद की एक प्रत्याशी के नामांकन के दौरान उसका जिला बदर पति हिस्ट्रीशीटर अरुण कुमार आया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरपफ्तार कर चालान कर दिया। -
चुनाव प्रशिक्षण में 201 कर्मचारी अनुपस्थित, होगी कार्रवाई
बिजनौर। पंचायत चुनाव को संपन्न कराने को लेकर विवेक कालेज प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में 201 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। डीएम रमाकांत पांडेय का कहना है कि अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पंचायत चुनाव के लिए विवेक कालेज में शुक्रवार को तीन शिफ्टों में मतदान कार्मिकों को 66 मास्टर ट्रेनर ने तीन शिफ्टों में प्रशिक्षण दिया। तीनों शिफ्टों में कारण सहित 106 मतदान कार्मिक तथा बिना कारण बताए 95 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। कुल मिलाकर प्रशिक्षण में 201 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम रमाकांत पांडेय ने कहा कि अनुपस्थित मतदान कार्मिकों को 11 अपै्रल को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -

बिजनौर में मिले 21 नए कोरोना संक्रमित
बिजनौर। कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जनपद में शुक्रवार को 21 नए कोरोना पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि हुई है। पुलिस लाइन बिजनौर में भी एक संक्रमित मिला है। अब जिले में सक्रिय केस की संख्या 248 हो गई है।
जिले में शुक्रवार को 1963 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 1942 निगेटिव निकले, जबकि 21 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमितों में नसीरपुर बनवारी धामपुर, खानपुर चांदपुर, धामपुर, तिसोतरा, रईसान हल्दौर, फरीदपुर निजाम हल्दौर में 3, खेड़ा हल्दौर में 2, सबलपुर बीतरा, करौंदा पचदू में 2, पुलिस लाइन बिजनौर, मोहल्ला जाटान बिजनौर, कमला सराय शेरकोट, गंगानगर सिविल लाइंस बिजनौर, इनामपुरा हल्दौर, जमनावाला हल्दौर, खैराबाद हल्दौर व खिरनी निवासी शामिल हैं।मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि सभी को नियमानुसार आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं।
वर्तमान में जिले में कुल केस 4739, ठीक होने वालों की संख्या 4424 है। अब तक 67 की मौत हो चुकी है, जबकि सक्रिय केस की संख्या 248 है।
—- -
पंचायत अधिकारी समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
विधवा के पक्ष में कोर्ट के आदेश पर पुलिस की जांच शुरुबिजनौर। न्यायालय के आदेश पर पंचायत अधिकारी सहित पीड़िता की सास व जेठ के खिलाफ पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 में मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। आरोप है कि उक्त सभी ने धोखाधड़ी करते हुए फर्जी, जाली, कूटरचित दस्तावेज, परिवार रजिस्टर की नकल तैयार कर आराजी हड़पने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार थाना चांदपुर के गांव मदारीपुर कलां निवासी प्राची (23 वर्ष) पत्नी स्व. अनुज कुमार ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा था कि उसकी शादी 20 जनवरी 2017 को अमित कुमार पुत्र स्व. सोमपाल सिंह के साथ हुई थी। उसके पति अनुज की 20 सितम्बर 2020 को मृत्यु हो गई थी। 5 अक्तूबर 2020 को बने मृत्यु प्रमाण पत्र में उसका नाम अनुज की पत्नी के रूप में दर्ज है। आरोप है कि उसकी पति की मृत्यु के बाद उसकी सास मीरा, जेठ राजीव कुमार ने उसके पति के नाम आने वाली आराजी को हड़पने का प्लान बनाया। उन्होंने गलत नीयत से धोखाधड़ी करके फर्जी एवं जाली कूटरचित रजिस्टर की नकल, जिसमें उसका नाम अनुज की पत्नी के रूप में दर्ज नहीं है, तैयार करके चांदपुर तहसील में उसके पति स्व. अनुज की आराजी हस्तानान्तरित करा ली।
आरोप है कि उसकी सास, जेठ व ग्राम मदारीपुर ककराला पर तैनात पंचायत अधिकारी अनिल यादव से हमसाज होकर धोखाधड़ी कर परिवार रजिस्टर की नकल तैयार की, जबकि उसके पास परिवार रजिस्टर की नकल भी है। न्यायालय ने पंचायत अधिकारी सहित पीड़िता की सास व जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पंचायत अधिकारी सहित आरोपी सास व जेठ के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 में मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। -

बाहरी फोर्स के रुकने की व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद
बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान बाहर से आने वाले फोर्स के रुकने वाले स्थान पर मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. प्रवीन रंजन सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में चुनाव के दौरान बाहर से आने वाले फोर्स के रुकने की व्यवस्था हेतु जनपद के समस्त लाइजनिंग आफिसर के साथ गोष्ठी की गयी। एसपी सिटी ने उनको फोर्स के रुकने वाले स्थान की साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
-
सड़क पर शव रखकर जाम लगाया
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला
मुआवजे के आश्वासन पर ही माने ग्रामीण
बिजनौर। पटाखा फैक्ट्री में धमाके से गुरूवार को मारे गए पांच लोगों के परिजनों ने शुक्रवार को अंतिम संस्कार करने जाते समय शव रखकर रोड जाम कर दिया। इस दौरान मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जाम लगने से वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए। भाजपा के सदर विधायक पति ऐश्वर्य उर्फ मौसम ने पहुंच कर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को समझाया। तीन घंटे के बाद जाम खोला गया।
गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर बक्शीवाला रोड स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी। आग में जलकर बुखारा निवासी चिंटू, प्रदीप, ब्रजपाल, सोनू और वेदपाल की मौत हो गई थी। देर शाम शवों का पोस्टमार्टम कर दिया गया। शुक्रवार सुबह परिजन शवों को लेकर अंतिम संस्कार के लिए गंगा बैराज को चले। इसी बीच बुखारा रोड पर इमामबाड़ा के पास आक्रोशित लोगों व परिजनों ने सोनू के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इसी के साथ शव लेकर चल रही एक बस को भी पर रोक लिया। इस कारण जाम से वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर एसडीएम विक्रमादित्य सिंह मलिक और सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए। भाजपा के सदर विधायक पति ऐश्वर्य उर्फ मौसम भी पहुंच गए। उन्होंने भी अफसरों के साथ लोगों को समझाने की कोशिश की। वहीं ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। बाद में मुआवजा मिलने के आवश्वासन पर जाम खोल दिया गया। इसके बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए गंगा बैराज ले जाया गया। पांच शव उठते समय माहौल गमगीन हो गया। भाजपा के सदर विधायक पति ने भी शवों को कंधा देकर पीडि़तों को सांत्वना दी।
कांग्रेस ने मांगा 20-20 लाख मुआवजा
बिजनौर। कांग्रेस ने बख्शीवाला में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मरने वाले पांचों लोगों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा दिलाने की मांग सरकार से की है। पार्टी कार्यालय पर शोक सभा कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
जिला कांग्रेस कार्यालय बिजनौर पर शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। कांग्रेसजनों ने शोक सभा में शहर के बख्शीवाला में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग में पांच लोगों की दर्दनाक मौत पर गहरा शोक प्रकट किया। उपस्थित पार्टीजनों ने कहा कि यह हादसा बहुत ही दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना है। इस दौरान प्रदेश सरकार से मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा दिलाने की मांग की गई। शोक सभा के अंत मे दो मिनट का मौन धारण कर सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इससे पहले जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी, जिला महासचिव नज़ाकत अल्वी एवं अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष हुमांयू बेग के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल मोहल्ला बुखारा स्थित मृतकों के घर पहुंचाऔर परिजनों सांत्वना दी। -
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामले लगातार तीसरे दिन एक लाख से अधिक दर्ज किए गए। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, गुरुवार रात तक 24 घंटों में कोरोना के 1,31,787 नए मामले मिले, जो महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। इसके पहले बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1,26,789 नए मामले मिले थे। मंगलवार को भी नए संक्रमितों की संख्या 1.15 लाख से अधिक दर्ज की गई थी।

ताजा आंकड़ों के अनुसार नए संक्रमितों की संख्या कुल मिलाकर अब तक चार बार एक लाख को पार कर चुकी है। उपचाराधीन मामले भी नौ लाख के पार चले गए हैं। देश में कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 91.67 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.04 प्रतिशत हो गई है। कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.29 फीसदी रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार प्रातः आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से 802 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,67,694 हो गई। देश में लगातार 29 दिनों से इलाजरत मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उपचाराधीन मामले भी बढ़कर 9,74,174 हो गए, जो कुल मामलों का 7.04 प्रतिशत है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज थे। यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी। -

बिजनौर। सरस्वती शिशु मंदिर व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चांदपुर में शहर के समाजसेवी व विद्यालय के पूर्व छात्र आशु गोयल ने आचार्य एवं छात्रों को मास्क वितरित किये। इसी के साथ श्री आशु ने कोविड-19 के नियमों का पालन करने को कहा।

प्रधानाचार्य सतेन्द्र सिंह व कौशल आर्य ने पूर्व छात्र आशु गोयल का आभार प्रकट किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना मां सरस्वती जी से की।
-

लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण का मामला एक बार फिर हाईकोर्ट पहुंच गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने उत्तर प्रदेश पंचायत राज (स्थानों और पदों के आरक्षण और आवंटन) (12वें संशोधन) नियम 2021, 17 मार्च को जारी अधिसूचना व राज्य सरकार के आदेश और 26 मार्च को जारी पंचायत चुनाव की अधिसूचना को चुनौती देने वाली एक याचिका पर महाधिवक्ता को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी और न्यायमूर्ति मनीष माथुर की खंडपीठ ने गुरुवार को इस मामले में राज्य सरकार और चुनाव आयोग को पक्ष पेश करने का निर्देश देकर अगली सुनवाई तीन हफ्ते बाद नियत की है।
याचिकाकर्ता दिलीप कुमार के वकील अमित भदौरिया ने तर्क दिया कि अनुच्छेद 243 डी (4) विशेष रूप से चक्रानुक्रम (रोटेशन) के लिए प्रावधान करता है। इस प्रकार रोटेशन के प्रावधान का संवैधानिक आधार है। याची ने कहा कि एक बार शुरू होने वाली रोटेशन की प्रणाली को बीच में शून्य पर निर्धारित नहीं किया जा सकता है। मगर सरकार ने बारहवें संशोधन से इस प्रक्रिया को रोक दिया, जो कि संविधान के अनुच्छेद 243 डी (4) एवं 21 के विरुद्ध है। याची के अधिवक्ता ने ‘के कृष्ण मूर्ति बनाम भारत संघ’ के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हवाला दिया। इसमें कहा गया है कि यह नीति एक सुरक्षा कवच है, जिससे एक विशेष पद को हमेशा के लिए आरक्षित किए जाने की संभावना से बचाता है। सुनवाई के समय राज्य सरकार और चुनाव आयोग के वकील पेश हुए।
-

01- स्नान पर्व पर पंजाब – हरियाणा – सहारनपुर की ओर से आने – जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
आने का मार्ग- सहारनपुर -इमलीखेड़ा -धनोरी – पीपल तिराहा – सलेमपुर तिराहा – सिडकुल मार्ग – किर्बी चौक – चिन्मय कालेज -पीठ बाज़ार पार्किंग/धीरवाली पार्किंग
जाने का मार्ग – शिवालिक नगर – सलेमपुर तिराहा -बीएचईएल तिराहा- रुड़की बाईपास/रुड़की शहर
02- स्नान पर्व पर नजीबाबाद – कोटद्वार – नैनीताल की ओर से आने – जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
आने का मार्ग – नजीबाबाद/कोटद्वार/नैनीताल – कांगडी – 4.2 कि0मी0 – गौरीशंकर / नीलधारा पार्किंग
जाने का मार्ग – गौरीशंकर / नीलधारा पार्किंग – हनुमान मंदिर रैंप – चंडी चौक – नजीबाबाद
03 – स्नान पर्व पर दिल्ली – मेरठ – मुजफ्फरनगर की ओर से आने – जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
हल्के वाहनों के आने का मार्ग – दिल्ली- मेरठ- फलौदा -पुरकाजी -लक्सर- जगजीतपुर – शनिदेव मंदिर चौक – दक्ष पार्किंग/जगजीतपुर पार्किंग।
बड़े वाहनों के आने का मार्ग- दिल्ली -मेरठ मुजफ्फरनगर मंगलोर -नगला इमारती- लैंडोरा -लक्सर -जगजीतपुर- दक्ष पार्किंग/जगजीतपुर पार्किंगजाने का मार्ग – दक्ष पार्किंग – सिंहद्वार – रा. राजमार्ग 334 – COER कॉलेज – रुड़की बाईपास/रुड़की शहर
04 – स्नान पर्व पर देहरादून – ऋषिकेश – गढवाल की ओर से आने – जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
आने का मार्ग – नेपाली फार्म – हरिपुर कलां से छोटे वाहन दूधियाबंध पार्किंग/सप्त सरोवर पार्किंग/शन्तिकुञ् पार्किंग
रोडवेज बस – दूधाधारी चौक मेंगो होटल से यूटर्न मोतीचूर पार्किंग
प्राईवेट बस – दूधाधारी चौक – RTO चौक – दूधाधारी पार्किंगजाने का मार्ग – दूधाधारी पार्किंग /सप्तऋषि पार्किंग/शान्तिकुञ् पार्किंग – मोतीचूर पार्किंग से पुरानी सप्तऋषि पुलिस चौकी से फ्लाईओवर के ऊपर से
05- भारी वाहन— बुधवार 08 अप्रैल शाम से 15 अप्रैल तक हरिद्वार क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध।
-
हरिद्वार के लिए मैक्स संचालन पर लगा ब्रेक-कोविड-19 जांच रिपोर्ट लेकर ही कर सकेंगे उत्तराखंड में प्रवेश

बिजनौर। नजीबाबाद-हरिद्वार के बीच संचालित होते रहे हैं मैक्स वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लग गया है। कोविड-19 के संक्रमण को लेकर उत्तराखंड की सरकार पहले से सख्त नजर आ रही है। इसके चलते नजीबाबाद-हरिद्वार के बीच दौडऩे वाले मैक्स टैक्सी वाहनों के उत्तराखंड में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। बसों व निजी वाहनों से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को कोविड-19 की निगेटिव परिणाम वाली जांच रिपोर्ट देखने और कोविड की जांच करने के बाद ही उत्तराखंड में प्रवेश दिया जा रहा है। गुरुवार को उत्तराखंड सरकार की ओर से नजीबाबाद-हरिद्वार के बीच कोटावाली नदी पुल के दूसरी ओर स्थित श्यामपुर थाने की चिडिय़ापुर चैक पोस्ट पर बसों व निजी वाहनों से उत्तराखंड की ओर जाने वाले सभी लोगों की सघन जांच की गयी। जिन लोगों के पास कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट नहीं पायी गयी, उन्हें उत्तराखंड में प्रवेश देने से इंकार करते हुए बैरंग लौटा दिया गया। साथ ही निगेटिव जांच रिपोर्ट होने के बावजूद उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी यात्रियों का अपने स्तर पर एंटीजन टेस्ट किया। इस दौरान बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कतारों में लगाकर उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड-19 जांच की। इसके चलते बार्डर पर बसों की लंबी लाइनें लगी रहीं। संतुष्ट होने पर यात्रियों को उत्तराखंड में प्रवेश दिया गया। उधर उत्तराखंड पुलिस ने नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर यूनियन के माध्यम से संचालित मैक्स वाहनों को उत्तराखंड सीमा में प्रवेश देने से इंकार कर दिया। मैक्स टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मलखान सिंह का कहना है कि उत्तराखंड प्रशासन की ओर से मैक्स को उत्तराखंड में फिलहाल 28 अप्रैल तक के लिए प्रवेश न देने (अग्रिम आदेशों तक) का फरमान जारी किया है,जिसकी वजह से मैक्स वाहनों का हरिद्वार मार्ग पर संचालन रोक दिया गया है।
-

चुनाव निर्विघ्र, शांतिपूर्ण कराने के साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन हो: मण्डलायुक्त। आचार संहिता के पालन व सेनीटाइजेशन पर खास फोकस के निर्देश
बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्र, निर्बाध एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षण सहित सभी कार्य राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। यह आदेश मण्डलायुक्त मुरादाबाद आन्जनेय कुमार ने दिये।

मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार गुरुवार अपरान्ह 02:00 बजे कलक्ट्रेट स्थित सभागार में औचक भ्रमण के दौरान जिले में निर्वाचन एवं कोविड-19 नियंत्रण सम्बन्धी आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्र, निर्बाध एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षण सहित सभी कार्य राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। मतदान के दिन कोई भी मतदाता बिना मास्क का प्रयोग किए मतदान स्थल में प्रवेश न करने पाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान स्थल पर पर्याप्त संख्या में फेस मास्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें और मतदान से पूर्व सभी मतदान स्थलों का शत प्रतिशत रूप से सेनेटाइजेशन कराना भी सुनिश्चित करें।मण्डलायुक्त ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को भारत सरकार द्वारा निर्गत कोविड-19 सुरक्षा दिशा निर्देशों तथा राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशों के अंतर्गत शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराएं ताकि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को सुरक्षित एवं सुव्यस्थित रूप से सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में आदर्श आचार संहिता का किसी भी स्तर पर उल्लंघन न होने दिया जाए और न ही किसी स्थान पर भीड़ जमा होने पाए। कहा कि नामांकन स्थल पर सेनेटाइजेशन की समुचित व्यवस्था भी करें और स्थल के बाहर पानी से भरी बाल्टी एवं साबुन भी रखा जाए तथा नामांकन कराने वाले प्रत्याशी एवं प्रस्तावकों द्वारा मास्क प्रयोग सुनिश्चित कराया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वि/रा अवधेश कुमार मिश्रा़, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव, जिला अर्थ एवं संख्यााधिकारी डा. हिरेन्द्र सहित सभी अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
-

भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

बिजनौर। आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु भाजपा समर्थित प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराया गया मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि ने समस्त प्रत्याशियों को जीत का आशीर्वाद देते हुए नामांकन कराया। उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि सभी अपने अपने वार्ड/ क्षेत्रों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहें और जी जान से जुट कर चुनाव जिताएं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक श्रीमती शुचि चौधरी, महिला आयोग सदस्य अवनी सिंह ,जिला महामंत्री विनय राणा, भूपेंद्र चौहान बॉबी, मुकेन्द्र त्यागी, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान, कोषाध्यक्ष केके रवि, चौ. साकेंद्र प्रताप सिंह आयुष चौहान, मनोज बाल्मीकि, जिला सह मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी, जिला संयोजक आईटी विभाग विपुल शर्मा,कमल चौहान आदि उपस्थित रहे।
-
मोहम्मदपुर देवमल प्रथम वार्ड नंबर 19 सपा ने बदला प्रत्याशी। जिला पंचायत की एक सीट पर फेरबदल करते हुए रचना रानी को प्रत्याशी घोषित किया।

बिजनौर। समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत की एक सीट पर फेरबदल करते हुए रचना रानी को प्रत्याशी घोषित किया है। सपा जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन ने पत्र जारी करते हुए बताया कि जिला पंचायत मोहम्मदपुर प्रथम ब्लॉक के वार्ड नंबर-19 के प्रत्याशी में फेरबदल किया गया है। उन्होंने बताया कि सपा प्रत्याशी कमलेश देवी को बदलकर यहां रचना रानी को प्रत्याशी बनाया गया है। कृष्णा रानी एक मजबूत प्रत्याशी हैं और क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता भी है, जो जिला पंचायत की सीट निकालने में सक्षम साबित होंगी। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता अहमद के खिजर खान ने रचना रानी को प्रत्याशी के रूप में जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन की संस्तुति का पत्र भेंट किया।
-
मण्डल आयुक्त मुरादाबाद आन्जनेय कुमार ने किया जिला अस्पताल का विस्तृत निरीक्षण। अस्पताल में सफाई की व्यवस्था सुदृढ कराने और किसी भी स्थान पर गंदगी जमा न होने देने के निर्देश।
बिजनौर। मण्डल आयुक्त आन्जनेय कुमार द्वारा जिला अस्पताल का विस्तृत निरीक्षण किया गया। उन्होंने एल-02 अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए वेन्टिलेटर, ऑक्सीजन सहित सभी आवश्यक उपकरण एवं व्यवस्थाएं अद्यतन रखने तथा किसी भी अवस्था में बजुर्ग अथवा बच्चे को अस्पताल में मरीज के पास आने की अनुमति न दिए जाने के निर्देश दिए।

मण्डल आयुक्त आन्जनेय कुमार ने गुरुवार को जिला अस्पताल का विस्तृत निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए गए कि अस्पताल में सफाई की व्यवस्था सुदृढ कराएं और किसी भी स्थान पर गंदगी जमा न होने दें। उन्होंने कोविड वायरस संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए स्थापित एल-02 वार्ड का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि एमरजेंसी की हालत में मरीजों की स्थिति से अवगत रहने के लिए वार्ड के मुख्य द्वार पर इन्टरकॉम की व्यवस्था की करें और किसी भी बाहरी व्यक्ति को अन्दर न आने दें।

उन्होंने इस अवसर पर आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि वेन्टिलेटर, ऑक्सीजन सहित सभी आवश्यक उपकरण एवं व्यवस्थाएं अद्यतन रखें ताकि किसी भी अपातकालीन स्थिति में उनका तत्काल प्रयोग किया जा सके।निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जनरल वार्ड में तीमारदारों की भीड़ पर नियंत्रण स्थापित करें और किसी भी अवस्था में बजुर्ग अथवा बच्चे को अस्पताल में मरीज के पास आने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने मेडिकल स्टाफ एवं मरीजों को शत प्रतिशत रूप से मास्क का प्रयोग करने तथा ओपीडी में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के लिए मास्क की अनिवार्यता के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को इंगित किया। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के बचने के दृष्टिगत सभी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शत प्रतिशत रूप से कोविड सुरक्षा से संबंधित नियमों एवं निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वि/रा अवधेश कुमार मिश्रा़, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव, जिला अर्थ एवं संख्यााधिकारी डा. हिरेन्द्र सहित सभी अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
-
कुंवरानी रुचि वीरा ने पुत्री के लिए किया जनसंपर्क। स्वाति वीरा ने भी मांगा वोट सपोर्ट।

बिजनौर। पूर्व विधायक कुंवरानी रुचि वीरा ने पुत्री स्वाति के लिए गांवों के घर घर जा कर जनसंपर्क किया और मत एवं समर्थन मांगा। उन्होंने सभी ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियों के घर जाकर बेटी स्वाति वीरा के लिए वोट मांगे।
ग्राम झलरा में जनसंपर्क के दौरान उनके साथ सैफुल्लाह मलिक, सिकन्दर प्रधान, बब्बू, मोहम्मद उमर, रामप्रसाद कल्लू खान, बदर ,मोहम्मद इकराम ,अकरम, यामीन ,अख्तर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

ग्राम मोहम्मद पुर देवमल ब्लॉक के ग्राम चंदपुरी व ग्राम काजीवाला में ब्लॉक मोहम्मद पुर देवमल 4 नंबर सीट से प्रत्याशी स्वाति वीरा के समर्थन में मत एवं समर्थन मांगा। स्वाति वीरा को गांव वालों ने भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।
-

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना के बाद उठे सवाल आबादी में विस्फोटक सामग्री बनाने का लाइसेंस आखिर मिला कैसे
बिजनौर। थाना कोतवाली शहर के बक्शीवाला में संचालित पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट से पांच मजदूरों की मौत के बाद क्षेत्र में सन्नाटा है। लोगों में भविष्य को लेकर भय व्याप्त हो गया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि आबादी के क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री बनाने का लाइसेंस आखिर कैसे और किन परिस्थितियों में दे दिया गया। बहरहाल प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

गौरतलब है कि थाना कोतवाली शहर के ग्राम फतेहपुर नोआबाद उर्फ बक्शीवाला जोधूवाला रोड पर स्कूल के समीप एक मकान में संचालित पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर लगभग 12:30 बजे में आग लग गई और देखते ही देखते वहां रखी विस्फोटक सामग्री व कैमिकल ने आग पकड़ ली। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री में काम कर रहे नौ मजदूरों में से पांच के चिथड़े उड़ गए।

लाइसेंस कहीं का, फैक्ट्री संचालन कहीं और! घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त फैक्ट्री का लाइसेंस मोहल्ला बुखारा निवासी यूसुफ और शरीफ का है, जिस मकान में यह घटना हुई है उस मकान के मालिक नहटौर के मोहल्ला तीरगरान निवासी आबिद से किराए पर ले रखा है,जबकि लाइसेंस के अनुसार दूसरे मकान में फैक्ट्री चल रही है। जहां घटना हुई, वहां पर अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे।
बताया गया है कि लाइसेंस वर्ष 2025 तक का है और यहां पटाखे बनाने का कार्य पिछले लगभग 3 वर्ष से लगातार चल रहा है। वहीं जिस कमरे में पटाखे बनाए जा रहे थे वह मानक के अनुरूप भी नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी रमाकांत पांडे पुलिस अधीक्षक, डॉ धर्मवीर सिंह एसडीएम सदर विक्रमादित्य मलिक , सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम मौके पर पहुंच गए। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि फैक्ट्री मालिक यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आग लगने की घटना के लगभग 20 मिनट के भीतर दमकल गाडय़िों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।
जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने बताया आतिशबाजी वैध लाइसेंस पर बनायी जा रही थी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की गहनता से जांच करायी जा रही है। इस घटना में मारे गए पांचों मजदूरों सोनू, चिंट , प्रदीप व वेदपाल के परिजनों में पटाखा व्यवसायी के प्रति गुस्सा है। उनका कहना है कि जब अंदर कार्य चल रहा था तो बाहर से ताला क्यों डाला गया। यदि ताला न पड़ा होता तो उन लोगों की जान बच सकती थी। वहीं विस्फोट में घायल समर पाल, प्रिंस, शानू की हालत जिला संयुक्त चिकित्सालय में गंभीर बनी हुई है। पुलिस शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंपेंगी। उधर पुलिस हिरासत में लिए गए फैक्ट्री संचालक युसुफ से पूछताछ कर रही है।
-
पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट, पांच की मौत, चार घायल डीएम एसपी ने किया मौका मुआयना

बिजनौर। थाना कोतवाली शहर के बक्शीवाला में संचालित पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। सूचना पर जिलाधिकारी रमाकांत पांडे व पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आग बुझाने में लगाया गया।

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर के ग्राम फतेहपुर नोआबाद उर्फ बक्शीवाला जोधूवाला रोड पर स्कूल के समीप एक मकान में पटाखा फैक्ट्री संचालित है। इस मकान में यूसुफ नौ मजदूरों से पटाखे तैयार करा रहा था। इस दौरान मकान के बाहर से ताला लगा रखा था। गुरुवार दोपहर लगभग 12:30 बजे पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई और देखते ही देखते वहां रखी विस्फोटक सामग्री व कैमिकल ने आग पकड़ ली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज धमाके के साथ फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के चिथड़े उड़ गए। विस्फोट इतना भीषण था कि वहां पर मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इस घटना में मारे गए पांच मजदूरों की शिनाख्त सोनू (30 वर्ष) पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम बुखारा थाना कोतवाली शहर, चिंट ू(21वर्ष) पुत्र राजाराम निवासी मोहल्ला बुखारा, प्रदीप (18 वर्ष)पुत्र रामअवतार निवासी मोहल्ला बुखारा तथा वेद प्रकाश (50 वर्ष) पुत्र बुद्धू निवासी ग्राम खजूरा थाना नहटौर बिजनौर के रुप में की गई है। वहीं विस्फोट में समर पाल पुत्र बुधन निवासी ग्राम खजुरा थाना नहटौर, प्रिंस (17 वर्ष) पुत्र दिलावर मोहल्ला बुखारा, शानू (17 वर्ष) पुत्र मोहल्ला बुखारा घायल हो गए। सभी शवों को पुलिस ने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक युसुफ को हिरासत में ले लिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान बिजनौर। पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में पांच लोगों की मौत के मामले का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों व घायलों के परिवारीजन के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर रहकर समस्त सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे की शीघ्र रिपोर्ट भी तलब की है।
-

लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन पर विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के तत्वाधान में परिवहन निगम के कर्मचारियों एवं उपस्थित मीडिया कर्मियों को नि:शुल्क काढ़ा वितरण, मीडिया संबोधन एवं सम्मान, करोना के विरुद्ध जंग जारी है।

लखनऊ। (समय चक्र टाइम्स) संकट का साथी परिवहन निगम के कर्मचारी विशेष रूप से चालक, परिचालक एवं अन्य फील्ड स्टाफ लगातार लोगों के सम्पर्क में रहते हैं। कोरोना की महामारी के दृष्टिगत इन कार्मिकों को कोविड की गाइड लाइन का अनुपालन करने के निर्देश निगम प्रबन्धन द्वारा बराबर दिये जा रहे हैं। कोरोना से जारी जंग के निमित्त यह आवश्यक है कि हमारे कार्मिकों की इम्युनटी उच्च स्तरीय हो।

इस तथ्य को मद्देनजर रखते हुए विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा कैसरबाग बस स्टेशन पर परिवहन निगम के कर्मचारियों एवं उपस्थित मीडिया कर्मियों को नि:शुल्क काढ़ा वितरण किया गया।

“विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव के अथक प्रयास से राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज लखनऊ द्वारा उपलब्ध इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक काढ़ा का वितरण कैसरबाग बस स्टेशन पर परिवहन निगम के कार्मिकों के मध्य किया गया। उनके द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया है कि वह इस काढ़े को परिवहन निगम के समस्त कार्मिकों को वितरित करेंगे। इसके लिये वह लखनऊ के अन्य बस स्टेशनों पर इसके लिये कैम्प लगायेंगे, साथ ही कैसरबाग बस स्टेशन पर पुनः इस प्रकार का कार्यक्रम शीघ्र ही आयोजित करेंगे। टीम कैसरबाग बस स्टेशन मैनेजमेंट श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव के इस भगीरथी प्रयास की सराहना करती है।”
-रमेश सिंह बिष्ट, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, कैसरबाग बस स्टेशन प्रबन्धन, लखनऊ।

-
पंडित शिवकुमार शास्त्री, बाड़ा मंदिर बिजनौर उत्तर प्रदेश


5 अप्रैल की मध्य रात्रि 12:30 बजे से देव गुरु बृहस्पति कुंभ राशि में प्रवेश कर गए हैं। यहीं से कुंभ पर्व का पहला चरण शुरू हो गया है। कुंभ का पूर्ण सहयोग 13 अप्रैल की रात्रि 2:33 बजे पर उस समय बनेगा जब सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके बाद ही सही मायनों में कुंभ स्नान का मुहूर्त बनेगा। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार 14 अप्रैल का स्नान ही वास्तविक कुंभ स्नान होगा और यही सबसे महत्वपूर्ण होगा। इसी दिन नव संवत्सर की शुरुआत होगी। संक्रांति भी उसी दिन होगी। अमृत की चौघड़िया प्रातः 7:28 बजे से 9:05 बजे तक रहेगी। इसी दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:54 बजे से दोपहर 12:42 बजे तक होगा। यही कुंभ के स्नान का सर्वोत्तम योग होगा। कुंभ का यह दुर्लभ योग लगभग एक माह तक रहेगा। यानी कुंभ का प्रयोग 14 मई की अर्धरात्रि तक बना रहेगा। इस अवधि तक गंगा में कुंभ स्नान का पूर्ण फल प्राप्त होगा।
-

दिल्ली। कोविड-19 वैक्सीन को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए WhatsApp की तरफ से नया स्टीकर पैक पेश किया गया है। इस पैक में शामिल 23 स्टीकर कोविड-19 वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने में बड़े मददगार साबित हो सकते हैं। इसके जरिए दुनियाभर के हेल्थ वर्कर को सराहने का काम किया गया है। इस कोविड स्टीकर पैक को विकसित करने के लिए WhatsApp ने वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन का सहयोग लिया है।
WhatsApp ने 150 से ज्यादा नेशनल, राज्य और लोकल सरकार के साथ WHO और UNICEF के साथ मिलकर कोविड-19 से जुड़ी सटीक जानकारी मुहैया कराने की पहल शुरू की है। COVID-19 हेल्पलाइन को WhatsApp पर वैक्सीन इंफॉर्मेशन और रजिस्ट्रेशन के लिए अलग-अलग बना दिया गया है।
-

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 500 से ज्यादा केस वाले या रोजाना 100 से ज्यादा नए केस वाले 12 जिलों में भी रात्रि कर्फ्यू लग सकता है। ऐसे जिलों में प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर, झांसी, बरेली, गाजियाबाद, आगरा, सहारनपुर, मेरठ व मुरादाबाद शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन जिलों के जिलाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों का आंकलन कर रात्रि कर्फ्यू पर फैसला लेने को कहा है। जिलाधिकारियों को स्थितियों के अनुसार स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी (परीक्षाओं को छोड़कर) के बारे में भी फैसला करने को कहा गया है।
लखनऊ समेत इन जिलों की वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि अधिक प्रभावित जिलों में रात का आवागमन रोका जाए, लेकिन किसी भी परिस्थिति में जरूरी सामग्री जैसे दवा, अनाज आदि की आपूर्ति को बाधित न किया जाए। मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाना चाहिए। इससे लोगों में मास्क लगाने की प्रवृत्ति बढ़ेगी।
-
कोरोना रोकने के लिए सख्ती, कार में अकेले सफर करने वालों को भी मास्क पहनना जरूरी

दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने बुधवार को कार में अकेले सफर करने के दौरान भी मास्क पहनने को अनिवार्य बताया। जस्टिस प्रतिभा सिंह ने फैसला सुनाते हुए कहा कि प्राइवेट व्हीकल भी पब्लिक प्लेस के तहत आता है। इसलिए अकेले ड्राइव करते वक्त भी मास्क पहनना जरूरी है।
4 लोगों ने दायर की थी याचिका-दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों कार के अंदर मास्क न पहनने वाले कई लोगों के चालान काटे हैं। इसी के खिलाफ 4 लोगों ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि चूंकि कार में वह अकेले थे, इसलिए कोरोना का कोई खतरा नहीं था। ऐसे में मास्क न पहनने से किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं होता है। पुलिस का ये चालान काटना गलत है।
30 अप्रैल तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू-दिल्ली में बेलगाम हो रहे संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। राजधानी में संक्रमण की रफ्तार पर रोक लगाने के लिए नाइट कर्फ्यू की शुरुआत कर दी गई है। मंगलवार रात से 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। इस दौरान दिल्ली के लोग रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जरूरी काम के बगैर घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे।
24 घंटे में 5100 नए मामले मिले, 17 की मौत-देश की राजधानी दिल्ली में महामारी की ये चौथी लहर है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां संक्रमण के 5100 नए मामले सामने आए जबकि 17 लोगों की मौत भी हुई है। अब तक यहां 6 लाख 85 हजार 62 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 11 हजार 113 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 17 हजार 332 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। 6 लाख 56 हजार 617 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।
-
जिला पंचायत सदस्य पद पर बहुजन समाज पार्टी के 21 प्रत्याशियों की सूची जारी

बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने का फैसला किया है। इसी को लेकर पार्टी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के निर्देशानुसार जनपद बिजनौर के जिला पंचायत सदस्य चुनाव मैदान में अपने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।

सूची के अनुसार वार्ड नं. 4 से श्रीमती सुदेश देवी पत्नी निपेेन्द्र, वार्ड 6 से गजेन्द्र सिंह, वार्ड 7 से चिरंजीलाल, वार्ड 8 से निकाल सिंह पाल, वार्ड 12 से अमर सिंह, वार्ड 13 से नंदराम प्रजापति, वार्ड 14 से दुष्यंत, वार्ड 15 से इमरान कुरैशी, वार्ड 20 से श्रीमती सरोज देवी पत्नी लाखन सिंह, वार्ड 22 से श्रीमती स्वाति वीरा, वार्ड 32 से वीर सिंह, वार्ड 49 से शाकिब अंसारी, वार्ड 50 से फुरकान, वार्ड 51 से जरिस अहमद, वार्ड 54 से चन्द्रपाल पाल, वार्ड 55 से शोभा देवी, वार्ड 56 से अमित सैनी, वार्ड 19 से सुरेखा देवी पत्नी नीलापत, वाड 30 से भूपेन्द्र सिंह तोमर, वार्ड 17 से श्रीमती पूनम देवी, वार्ड 47 से इफ्तेखार अहमद अंसारी को चुनाव में उतारने का फैसला किया गया है। बहुजन समाज पार्टी शमशुद्दीन राईन प्रभारी प.उ.प्र., गिरीशचंद सांसद नगीना मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद/बरेली मण्डल, डा. रणविजय सिंह मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मण्डल, साजिद सैफी मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मण्डल, जितेन्द्र प्रधान मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मण्डल, धनीराम सिंह मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मण्डल, अखिलेश हितैषी मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मण्डल, राजेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष बिजनौर द्वारा हस्ताक्षरित सूची में २१ प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं।
-

पहले दिन 1100 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, नामांकन प्रक्रिया के दौरान नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, एक-दूसरे से सटकर खड़े रहे प्रत्याशी और उनके समर्थक
बिजनौर। विकास खंड कार्यालय नजीबाबाद परिसर में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र जमा करने के लिए एक-दूसरे से सटकर लाइन में खड़े नजर आए। पहले दिन कुल 1100 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराए। बुधवार को तहसील नजीबाबाद में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए ग्राम प्रधान पद के दावेदार अपने नामांकन कराने के लिए तहसील पहुंचे। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1689 पदों पर तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 176 पदों पर चुनाव होना है। निर्वाचन अधिकारी केसी जोशी, पीडी एवं प्रभारी बीडीओ वीपी श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत ऋषि कुमार की देखरेख में ड्बाकरा हाल में नामांकन के लिए सुबह 10 बजे नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। भीड़ को कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नामांकन कराने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रशासन की ओर से बार-बार उद्घोषणा किए जाने के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन होता नजर नहीं आया। हालांकि पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते लोगों से मास्क का प्रयोग कराया गया।
एसडीएम परमानंद झा ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए नियमानुसार बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। नामांकन फार्म जमा करने के लिए तहसील प्रांगण के ब्लाक कार्यालय परिसर में प्रत्याशी एवं उसके प्रस्तावक दो लोगों को ही प्रवेश दिया गया। पहले दिन कुल 1100 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। लाउडस्पीकर से एसडीएम ने भी स्वयं कई बार लोगों को गाइड लाइन का पालन करने के लिए कहा लेकिन धरातल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाना संभव होता दिखायी नहीं दिया। शायद लोगों की उमड़ी भीड़ एक दूसरे से सटकर कतारों में खड़े रहने को उनकी मजबूरी बनी रही।
-

बिजनौर मेंं पहले दिन 1725 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पत्र, आला अधिकारियों की रही नजर
नामांकन करने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की पत्नी इंतखाब राणा, पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष सरजीत सिंह की पत्नी सुमनलता, किरनबाला, पिंकी भारती, पूर्व विधायक रुचि वीरा की पुत्री स्वाती वीरा, ब्रह्मपाल सिंह, इमरान भैया, हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष संजीव मालिक शामिल।
बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खंड विकास कार्यालय मोहम्मदपुर देवमल में नामांकन पत्र जमा करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर कुल ११३८ नामांकन हुए। जिला पंचायत सदस्य पद पर कुल नामांकन ५८७ किए गए। इस दौरान जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय, पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह, एसडीएम विक्रमादित्य सिंह मलिक, सीओ कुलदीप कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी राधेश्याम व अन्य स्टाफ व्यवस्थाओं की देखरेख में जुटा रहा।

बुधवार को सुबह से ही विकास खंड कार्यालय मोहम्मदपुर देवमल परिसर में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र जमा करने के लिए लाइन में लगे रहे। बुधवार को पहले दिन ग्राम पंचायत सदस्य १४९, ग्राम प्रधान ५४९ व क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए ४६० नामांकन पत्र दाखिल किए गए। ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार, जिला विकास अधिकारी प्रभारी बीडीओ एस कृष्णा की देखरेख में नामांकन के लिए 1७ टेबिल लगाई गई थीं। इनमें से पांच पर क्षेत्र पंचायत सदस्य व १२ टेबल पर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद के नामांकन पत्र दाखिल कराए गए। बुधवार को सुबह ८बजे शुरु हुई नामांकन प्रक्रिया सायं पांच बजे तक चली। नामांकन शुरू होने से पहले ही प्रत्याशियों की कतार लगना शुरू हो गई। नामांकन कराने पहुंचे लोगों से कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजामों के मद्देनजर प्रत्याशी एवं उसके प्रस्तावक समेत दो लोगों को ही विकास खंड परिसर में प्रवेश दिया गया। साथ ही बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी। पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गयी। एसडीएम विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि चुनाव व्यवस्थित रुप से संपन्न कराने के लिए तथा कोविड-19 का प्रोटोकाल देखते हुए सभी उम्मीदवारों को निर्देशित किया गया है कि वे मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेन्सिंग के नियम का पालन करें। कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए नियमानुसार बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। नामांकन पत्र स्थल तथा ब्लाक को लगातार हर तीन घंटे के बाद सैनिटाइज कराया जा रहा है। पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। नामांकन स्थल परिसर में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।

जिला पंचायत के आरओ मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पदों पर नामांकन दाखिल करने हेतु ११ टेबिल लगाई गईं। ब्लाक कोतवाली के अंतर्गत वार्ड १ से ७, नजीबाबाद ८ से १४, किरतपुर १५ से १८, देवमल १९ से २३, हल्दौर २४ से २७, जलीलपुर २८ से ३२, नूरपुर ३३ से ३८, नहटौर ३९ से ४२, अल्हैपुर धामपुर ४३ से ४७, स्योहारा ४८ से ५१ व अफजलगढ़ ५२ से ५६ टेबिल लगाई गई थीं। कुल नामांकन ५८७ किए गए। नामांकन दाखिल करने वालों में हल्दौर वार्ड ३ से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, मोहम्मदपुर देवमल पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की पत्नी इंतखाब राणा, हल्दौर की वार्ड २७ से पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष सरजीत सिंह की पत्नी सुमनलता, मोहम्मदपुर देवमल के वार्ड २१ से किरनबाला, धामपुर के वार्ड ४५ से पिंकी भारती, मोहम्मदपुर देवमल के वार्ड २२ से स्वाती वीरा, धामपुर वार्ड ४४ से ब्रह्मपाल सिंह आदि के नाम शामिल हैं।
इमरान भैया ने बिजनौर पहुंच कर किया नामांकन राजा का नूरपुर वार्ड नंबर 6 से समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी इमरान भैया ने बड़ी सादगी के साथ अपना नामांकन कराने बिजनौर पहुंचे उनके साथ समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के प्रदेश सचिव सरफराज अहमद सिद्दीकी इस्लामुद्दीन हाजी अब्दुल लतीफ आदि मौजूद थे।
संजीव मलिक भी मैदान में बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी किरतपुर ब्लॉक के वार्ड नंबर 18 चतुर्थ से जिला पंचायत के भावी प्रत्याशी संजीव मलिक जिलाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजबाहर सिंह, अजीत मलिक, संकित राठी जिला संयोजक हिन्दू युवा वाहिनी बिजनौर, अमित चौधरी उर्फ नीटू, शोभित मलिक, मुकेश सैनी, महेंद्र सैनी, शीशपाल भोगे आदि ग्रामवासी मौजूद रहे। -
चार और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा, संख्या हुई 15
जलीलपुर द्वितीय से कौसर जहां व नहटौर द्वितीय से लाडो देवी के नामांकन पत्र दाखिल

बिजनौर। जिला पंचायत सदस्य चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के दो प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन किया। वहीं रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष एड. प्रवीण सिंह देशवाल ने चार और प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। पहले 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई थी, अब यह संख्या 15 हो गई है। इससे पहले सिवित लाइन पुलिस चौकी पर स्थापित किसानों के मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। वहीं राष्ट्रीय लोक दल से समर्थित प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जलीलपुर द्वितीय कौसर जहां एवं नहटौर द्वितीय लाडो देवी ने माल्यार्पण करने के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल रुहेलखंड क्षेत्र अध्यक्ष प्रवीण सिंह देशवाल, अशोक चौधरी आदि उपस्थित रहे।

वहीं रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष एड. प्रवीण सिंह देशवाल ने चार और प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। पहले 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई थी, अब यह संख्या 15 हो गई है। रालोद की सूची में वार्ड 9 नजीबाबाद द्वितीय से अनुज चौधरी, नजीबाबाद तृतीय वार्ड 10 से कामेंद्र सिंह एडवोकेट, वार्ड 11 से नजीबाबाद चतुर्थ से सरदार बुध सिंह, वार्ड 17 किरतपुर तृतीय से महेन्द्र सिंह, वार्ड 18 किरतपुर चतुर्थ से हेमंत कुमार, वार्ड 19 मोहम्मदपुर देवमल प्रथम से श्रीमती रीना कुमार पत्नी कामेन्द्र सिंह, वार्ड 23 मोहम्मदपुर देवमल पंचम से श्रीमती संयोगिता पत्नी करणपाल सिंह (गुर्जरपुरा), वार्ड 25 हल्दौर द्वितीय से श्रीमती सोनम चौधरी पत्नी बब्लूचंद, वार्ड 28 जलीलपुर प्रथम से सचिन अहलावत, वार्ड 32 जलीलपुर पंचम से श्रीमती मुकेश देवी पत्नी जितेन्द्र सिंह, वार्ड 35 नूरपुर तृतीय से इरफान अहमद को प्रत्याशी घोषित किया था। नई सूची में चार नाम बढ़ाए गए हैं। इनमें वार्ड 30 जलीलपुर तृतीय से राजेंद्र सिंह बसेढ़ी, वार्ड 40 नहटौर द्वितीय से श्रीमती लाडो पत्नी इंदर सिंह, वार्ड 24 हल्दौर प्रथम से श्रीमती निर्मला देवी पत्नी मुन्ना लाल प्रेमी व वार्ड 29 जलीलपुर द्वितीय से श्रीमती कौसरजहां पत्नी मोहम्मद उस्मान के नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद पर समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल मिलकर मैदान में उतरे हैं।

-

बीडीओ मलिहाबाद डॉ. संस्कृता मिश्रा के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन प्रक्रिया हुई सम्पन्न
खंड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए कराया नामांकन दाखिल
पहले दिन नामांकन को बेहतर ढंग से सम्पन्न करवाने में नोडल अधिकारी एसीएम 6 सूर्यकांत त्रिपाठी का रहा अहम योगदान
विकास खण्ड मलिहाबाद की ओर से दिव्यांग प्रत्याशियों के लिए व्हीलचेयर की रही व्यवस्था
एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने नामांकन स्थल का निरीक्षण कर जांची परखी कानून व्यवस्था

लखनऊ। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भीड़ उमड़ी। बीडीओ संस्कृता मिश्रा के निर्देशन में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुव्यवस्थित तरीके से नामांकन प्रक्रिया सम्पन हुई। खबर लिखे जाने तक 67 ग्राम पंचायतों के लगभग प्रधान व सदस्यों के 800 व क्षेत्र पंचायत सदस्य 450 दावेदारो ने नामांकन कराया।

राजधानी लखनऊ के विकास खंड मलिहाबाद में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन प्रक्रिया सुबह 8 बजे से देर शाम तक चली।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में संपन्न होने हैं लिहाजा यहां नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। संभावना जताई जा रही थी कि नामांकन कराने वालों की संख्या पहले दिन अधिक रहेगी। इसी आशंका के तहत पुलिस प्रशासन की तरफ से नामांकन स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। नामांकन स्थल से दो सौ मीटर के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया गया। निर्धारित समय सुबह आठ बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई जोकि देर शाम तक चलती रही। सुबह से ही उम्मीदवारों का अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया। इस बीच ब्लाक पर पहुँचने वाले उम्मीदवार उनके लिए बनाई गई कोविड हेल्प डेस्क पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनीटाईजेशन के बाद नामंकन पटल पर पहुँचे। नामांकन में आए सभी प्रत्याशियों को कड़ी धूप से बचने के लिए टेंट, पीने के लिए पानी और दिव्यांग लोगो के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था पूर्ण रही। पहले दिन नामांकन को बेहतर ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए नोडल अधिकारी एसीएम 6 सूर्यकांत त्रिपाठी, रिटर्निंग ऑफिसर मनोज शुक्ला, निगोहां सीओ नईमूल हसन, बीडीओ डॉ संस्कृता मिश्रा के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन प्रक्रिया सम्पन हुई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए ब्लॉक पहुँचे।
बीडीओ संस्कृता मिश्रा ने बताया की प्रत्याशियों को नामांकन में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसके लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। साथ ही ब्लॉक में आने वाले प्रत्याशियों से कोविड 19 नियमों को पालन करने की अपील की।

-

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल की बैरक नंबर-15 में मुख्तार अंसारी की जिंदगी बिल्कुल किसी आम कैदी की तरह होगी। आपराधिक मामलों में बंद होने के कारण उन्हें राजनीतिक बंदी नहीं माना जाएगा। एक समय था जब इसी जेल में मुख्तार का सिक्का चलता था। वह जब पहली बार बांदा जेल में बंद थे तो दूसरे अपराधी उनके नाम से थर-थर कांपते थे। मुख्तार के पास वर्षों के जेल जीवन का अनुभव है। जेलों में उनका दरबार लगता रहा है लेकिन इस बाद मुख्तार को वही सुविधाएं मिलेंगी जो जेल में किसी भी दूसरे कैदी को मिलती हैं।
इसके पहले मुख्तार को 2017 में बांदा जेल की बैरक नंबर-15 में ही रखा गया था। इस बार एसी और निजी जेनरेटर जैसी विशेष सुविधाएं नदारद है। इस माफिया को शायद पहली बार ऐसी कड़ी निगरानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्तार अंसारी पहली बार कानून के सामने इस कदर लाचार हुए हैं। इसके पहले तक उनका रसूख और रुपए जेल के बाहर की तरह जेल के अंदर भी उनका साम्राज्य फीका नहीं पड़ने देते थे।
राजा भैया और अतीक अहमद भी यहां रह चुके हैं बंद-
मुख्तार के अलावा बांदा जेल में यूपी के कुछ अन्य बाहुबली राजा भैया और अतीक अहमद भी बंद रह चुके हैं। उनके अलावा शीलू बलात्कार कांड का आरोपी नरैनी से बसपा विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी, नोएडा का गैंगस्टर अनिल दुजाना ने भी यहां सजा काटी।
बांदा जेल में सुरक्षा बढ़ाई गई
मुख्तार रिटर्न को लेकर बांदा जेल में सुरक्षा व्यवस्था पहले से काफी कड़ी कर दी गई है। जेल के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जेल में अब जो लोग भी दाखिल किए जाएंगे, उनकी पूरी पड़ताल की जाएगी। बिना जांच-पड़ताल के जेल स्टॉफ को भी इंट्री न दी जाए। जेल में कौन कितनी बार आया इसका हिसाब रखा जाएगा। बकायदा रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा। -
लखनऊ। गोरखपुर जिले के आला अधिकारियों के करीब दो दर्जन सरकारी चालकों को इस बार पोलिंग पार्टी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रूप में लगायी गई है। पांचवीं व आठवीं पास चालकों के होश ड्यूटी का पत्र हाथ में आते ही उड़ गए और ड्यूटी कटवाने के लिए अधिकारियों के यहां चक्कर लगाने लगे। मामला संज्ञान में आने पर अधिकारी भी हैरान हैं। अब गलती सुधार कर चालकों की ड्यूटी काटने की कवायद शुरू हो गई है।
शुरू में सुनवाई न होने पर एक चालक ने मंगलवार को एनेक्सी भवन पहुंचकर पीठासीन अधिकारी के कार्यों के लिए प्रशिक्षण भी ले लिया। सीडीओ के वाहन चालक बजरंगबलि दुबे, जिला कृषि अधिकारी के वाहन चालक ओम प्रकाश यादव, उपनिदेशक कृषि प्रसार कार्यालय के चालक राम अचल व परशुराम गुप्ता, राजकीय कृषि विद्यालय में तैनात वाहन चालक गणपति यादव आदि की ड्यूटी लगाई गई है।
वरिष्ठ होने से बने पीठासीन अधिकारी-
चुनाव ड्यूटी के लिए विभागों से नाम भेजने में चूक हुई। चालकों के नाम इससे पहले नहीं जाते थे। नाम जाने के बाद कंप्यूटर में फीडिंग के दौरान भी गलती हुई। वरिष्ठ होने के कारण इन चालकों की पे स्केल बढ़ गई है, जिसके कारण उनकी ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रूप में लग गई।
अब जिन अधिकारियों के वाहन चालकों की ड्यूटी लगी है, उनकी ओर से ड्यूटी कटवाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।क्या बोले एडीएम वित्त एवं राजस्व! वाहन चालकों की ड्यूटी लगने का मामला प्रकाश में आया है। विभागों से भेजी गई सूची के आधार पर ही ड्यूटी लगी है। अधिक पे स्केल के कारण साफ्टवेयर से उनकी ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रूप में लग गई। वाहन चालकों की ड्यूटी जल्द ही काट दी जाएगी। – राजेश कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व।
-
कानूनी शिकंजे में फंसे जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के पति समेत कई लोग
बिना अनुमति सभा व कोविड-१९ के नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोपबिजनौर। वीडियो वायरल होने पर जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी जेबा अंसारी के पति अनवर हुसैन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने अनवर हुसैन व उनके तीन साथियों समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उनके खिलाफ चुनाव के दौरान बिना प्रशासनिक अनुमति के जनसभा करने और कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाने समेत कई आरोप हैं।
गांव फजलपुर ढ़ाकी निवासी जेबा अंसारी वार्ड नंबर-34 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। उनके पति अनवर हुसैन के अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार की एक वीडियो वायरल हुई । पुलिस के अनुसार दो दिन पूर्व रात्रि में उनके पति अनवर हुसैन अपने गांव में एक व्यक्ति के घेर में बिना प्रशासनिक अनुमति के अपना चुनाव प्रचार करने के लिए एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। चुनावी सभा में खुलेआम लोग बिना मास्क लगाए और बिना सामाजिक दूरी का पालन किए बैठे हुए हैं। इस चुनावी सभा में वायरस संक्रमण के फैलने का खतरा पूरी तरह से बना हुआ है। सभा में खुलेआम कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। मामले की सूचना पाकर पुलिस ने इस मामले में अनवर हुसैन, आफताब, नाजिम समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद व 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ कई मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई की सूचना पाकर अनवर हुसैन और उनके समर्थकों में खलबली मची हुई है।
उधर अनवर हुसैन का कहना है कि वह हमेशा शासन और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने वाले हैं। उनके ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार का कहना है कि हेड कांस्टेबल अफजाल ने उक्त लोगों के खिलाफ बिना प्रशासनिक अनुमति के चुनाव के लिए बैठक करना, कोविड -19 का उल्लघंन करने समेत विभिन्न मामलों में रिपोर्ट दर्ज की है। -

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। ताजा आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को एक दिन में कोरोना के 1,15,239 नए मामले दर्ज किए गए। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की यह सर्वोच्च संख्या है। रविवार के बाद यह दूसरा मौका है, जब एक दिन में एक लाख से अधिक नए मामले मिले हैं।
रविवार को एक दिन में 1,03,764 नए मामले थे जो अब तक की दूसरी सर्वोच्च संख्या है। कोरोना की पहली लहर में एक दिन में मिले नए मरीजों की सर्वोच्च संख्या 97,894 थी, जिसे 17 सितंबर 2020 को दर्ज किया गया था। इस अवधि में 630 और कोरोना मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,66,207 हो गई। आंकड़ों के अनुसार देश में नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 8,38,650 हो गई, जो कुल मामलों का 6.5 प्रतिशत है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थे।
केवल चार राज्यों में 71 फीसदी से अधिक मौत:
कोरोना से 24 घंटों के दौरा हुई कुल 630 मौतों में से 71 फीसदी से अधिक मौत केवल चार राज्यों में हुई हैं। महाराष्ट्र में 297, पंजाब में 61, छत्तीसगढ़ में 53 और कर्नाटक में 39 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। -
बिजनौर। डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने एडीजी जोन की वीडियो कांफ्रेंसिग में शामिल होने के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। चुनाव संबंधित कार्रवाई और नामांकन की तैयारियों का जायजा लेते हुए अफसरों को दिशा-निर्देश दिए।
डीआईजी शलभ माथुर ने जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय और एसपी डा. धर्मवीर सिंह के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव की समीकरण पर चर्चा की। पुलिस-प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद वह कंट्रोल में वीडियो कांफ्रेंसिग में शामिल हुए, जिसमें एडीजी जोन ने चुनाव से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम में गोष्ठी के दौरान चुनाव में मुचलका पाबंद, अपराधियों पर कार्रवाई, फोर्स के ठहरने की व्यवस्था और ड्यूटी व नामांकन स्थलों पर गंभीरता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव में शराब तस्करी पर लगाम लगाने के निर्देश दिए और कहा कि ऐसे स्थानों को फोर्स की आवाजाही बढ़ाएं, जहां विवाद होने की आशंका है। उन्होंने फोर्स का मूवमेंट बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि अतिसंवेदनशील प्लस मतदानस्थलों पर भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त करें। जिला पंचायत सदस्य के सीट पर विशेष नजर रखें। विवादित प्रत्याशियों और लोगों को निगाह बनाए रखें। एसपी डा. धर्मवीर सिंह, एसपी सिटी प्रवीण रंजन, एसपी देहात संजय कुमार, एसपी पूर्वी अनित कुमार समेत समस्त सीओ मौजूद रहे।
-
बिजनौर। कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को जनपद में 41 नए संक्रमित मिले हैं। पिछले छह दिनों में संक्रमितों की संख्या 151 पहुंच गई है। अब संक्रमितों की कुल संख्या 4667 हो गई है। मंगलवार को दो रोगी स्वस्थ हुए, अब यह संख्या 4432 हो गई है। अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में 165 सक्रिय रोगी शेष है।

कोरोना की दूसरी लहर में प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अप्रैल माह के पहले छह दिन में संक्रमितों की संख्या 151 हो चुकी है। रोगियों के ठीक होने की रफ्तार बेहद धीमी है। मंगलवार को मात्र दो रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब स्वस्थ होने वालों संख्या 4432 हो गई है। अब तक कोरोना 70 लोगों की जान ले चुका है। वर्तमान में 165 सक्रिय रोगी शेष हैं। अब तक जिले भर से 404049 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे जा चुकी है। इनमें से सीएमओ कार्यालय को 402445 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार कुल 307806 निगेटिव पाए गए हैं, जबकि 1704 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

सीएमएस डा. ज्ञानचंद का कहना है कि लोगों की लापरवाही के कारण ही मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। लोगों को एक वर्ष पहले की स्थिति से सबक लेना चाहिए। घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। लोगों से कम से कम छह फीट की शारीरिक दूरी रखें। बार-बार साबुन अथवा सैनिटाइजर से हाथ साफ करें। कोरोना पर वार करने के लिए जागरूक होना जरूरी है।

-
लखनऊ। पंजाब की रोपड़ जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की आज 26 महीने बाद मुख्तार की उत्तर प्रदेश में वापसी हो रही है। टीम रोपड़ से 2:20 मिनट पर रवाना हुई, जो करीब 882 किमी का रास्ता तय कर के अंसारी को बांदा लेकर पहुंचेगी। पुलिस के काफिले में करीब 10 गाड़ियां हैं। इनमें से आधी एंबुलेंस के आगे तो आधी पीछे चल रही हैं। इन गाड़ियों में कुल 150 पुलिसकर्मी हैं।
हैंडओवर करने से पहले कोरोना टेस्ट
जेल के बाहर सख्त बैरिकेडिंग की गई थी। मुख्तार को हैंडओवर करने से पहले उसका कोरोना टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू की गई। मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर अपने पति का हाल विकास दुबे जैसा होने की आशंका जताई है। उन्होंने पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने और केंद्रीय बल लगाने की मांग की है।पत्नी को डर, बदले की कार्रवाई हो सकती है
अफशां ने अपनी याचिका में कहा कि माफिया डॉन बृजेश सिंह बेहद प्रभावशाली है। वह मुख्तार अंसारी को मारने की साजिश रच रहा है। उनका कहना है कि मुख्तार के खिलाफ चल रहे मामलों को फेयर तरीके से चलाया जाना चाहिए। अगर राजनीतिक बदले में कोई कार्रवाई की जाती है तो वह सही नहीं होगा। अफशां ने इस सिलसिले में राष्ट्रपति को भी पत्र लिखा था।सुरक्षा कारणों से नहीं बताया रूट
UP पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया कि वह किस रूट से मुख्तार को लाएगी। उसका कहना है कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है। 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को UP की जेल वापस भेजने का आदेश दिया था।आधुनिक असलहों के साथ पंजाब पहुंची UP पुलिस

मुख्तार अंसारी ADG प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश को मुख्तार अंसारी को पंजाब से बांदा जेल लाने की जिम्मेदारी दी गई। अंसारी को सड़क के रास्ते ही बांदा जेल शिफ्ट किया जा रहा है। सोमवार को बांदा पुलिस लाइन से चित्रकूट धाम मंडल के करीब 100 जवानों को पंजाब रवाना किया गया था। 20 से अधिक पुलिस की गाड़ियों के काफिले में वज्र वाहन और एम्बुलेंस भी शामिल हैं। टीम में एक सीओ, दो इंस्पेक्टर, छह सब इंस्पेक्टर, 20 हेड कॉन्स्टेबल, 30 कॉन्स्टेबल और PAC की एक कंपनी है। पुलिसकर्मी बुलेटप्रूफ जैकेट और अन्य हाइटेक सुविधाओं से लैस हैं। एम्बुलेंस में वरिष्ठ डॉक्टर एसडी त्रिपाठी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है। टीम मंगलवार सुबह 4 बजे रोपड़ की रूपनगर पुलिस लाइन पहुंची थी।
मुख्तार के बड़े भाई ने जेल में षडयंत्र की आशंका जताई
मुख्तार के बड़े भाई और गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने आशंका जताई है कि उत्तर प्रदेश की जेल में रखे जाने पर मुख्तार अंसारी के साथ कोई षडयंत्र रचा जा सकता है। अफजाल अंसारी ने इसके खिलाफ कोर्ट जाने के संकेत दिए हैं। कहा कि जब राज्य सरकार द्वारा ही सुरक्षा पर संकट पैदा किया जा रहा है तो न्यायपालिका की शरण में जाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचता है।मुख्तार अंसारी का क्राइम रिकॉर्ड
ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्तार अंसारी पर उत्तर प्रदेश भर में 52 केस दर्ज हैं। 15 विचाराधीन केस में मुख्तार को जल्द सजा दिलाए जाने का प्रयास जारी है। मुख्तार अंसारी के बिहार के सहाबुद्दीन गैंग से भी संपर्क में हैं। अंसारी और उसके गैंग की 192 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों के जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। मुख्तार गैंग की अवैध और बेनामी संपत्तियों का चिन्हीकरण लगातार जारी है। मुख्तार गैंग के अब तक 96 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 75 गुर्गों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई यूपी पुलिस ने की है। मुख्तार गैंग के 72 सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंसों का निरस्तीकरण किया गया। मुख्तार गैंग से जुड़े 7 ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की गई। फर्जी एंबुलेंस मामले में मुख्तार पर बाराबंकी में भी मुकदमा दर्ज हुआ है।मुख्तार अंसारी को क्यों लाया गया था पंजाब?
8 जनवरी 2019 को मोहाली के एक बड़े बिल्डर की शिकायत पर वहां की पुलिस ने अंसारी के खिलाफ 10 करोड़ की फिरौती मांगने का केस दर्ज किया था। 12 जनवरी को प्रोडक्शन वारंट हासिल करने के लिए पुलिस कोर्ट पहुंची। 21 जनवरी 2019 को मोहाली पुलिस मुख्तार अंसारी को प्रोडक्शन वारंट पर उत्तर प्रदेश से मोहाली ले आई। 22 जनवरी को कोर्ट ने उसे एक दिन की रिमांड पर भेज दिया। 24 जनवरी को उसे न्यायिक हिरासत में रोपड़ जेल भेज दिया गया।8 बार लौटी UP पुलिस
2 साल में उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम 8 बार अंसारी को लेने पंजाब गई, लेकिन हर बार सेहत, सुरक्षा और कोरोना का कारण बताकर पंजाब पुलिस ने सौंपने से इंकार कर दिया। पंजाब पुलिस डॉक्टर की सलाह का हवाला देती रही कि अंसारी को डिप्रेशन, शुगर, रीढ़ की बीमारियां हैं। ऐसे में उसे कहीं और शिफ्ट करना ठीक नहीं है। कानपुर में बिकरु कांड के आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अंसारी ने जान का खतरा बताया था, उसने पत्र लिखकर आशंका जताई थी कि जैसे दुबे की जीप पलट गई और जान चली गई, ऐसे ही मेरी भी जा सकती है। -
निदेशक पंचायती राज विभाग ने पत्र भेजकर लगायी रोक
आहरण होने पर जिम्मेवार होंगे जिला पंचायत राज अधिकारीबिजनौर। विकास खंड नजीबाबाद में मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामों की पुरस्कार राशि ग्राम पंचायतों के खातों में पहुंच चुकी है परंतु सामान्य निर्वाचन के परिणामों के बाद नवीन पंचायतों के गठन के बाद ही उक्त धन को व्यय किया जा सकेगा।
प्रदेश सरकार के निदेशक, पंचायतीराज किंजल सिंह ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों तथा समस्त जिला पंचायत राज अधिकारियों (जनपद चंदौली, कुशीनगर, भदोही, सुल्तानपुर को छोड़कर) को पत्र भेजकर कहा है कि मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्सहन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में पुरस्कृत की जाने वाली धनराशि प्रदेश की कुल चयनित 301 ग्राम पंचायतों के खातों में हस्तानांतरित कर दी गयी है। वर्तमान में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है एवं कार्यकालीन व्यवस्था में इन ग्राम पंचायतों के सामान्य कार्यों के निष्पादन के लिए प्रशासकों की नियुक्ति की गयी है। उक्त योजनान्तर्गत गठित राज्य स्तरीय परफारमेंस असेसमेन्ट समिति की कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तरप्रदेश शासन की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि पुरस्कार धनराशि का व्यय सामान्य निर्वाचन, 2021 के दृष्टिगत नवीन पंचायतों के गठन उपरान्त ही ग्राम पंचायतों की ओर से किया जा सकेगा। निदेशालय स्तर से पुरस्कार धनराशि के व्यय के लिए भविष्य में जारी किए जाने वाले आदेश से पूर्व यदि किसी धनराशि का आहरण किया जाता है तो इसे गम्भीर वित्तीय अनियमयितता मानते हुए सम्बन्धित जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। एडीओ पंचायत ऋषि कुमार के मुताबिक विकास खंड के ग्राम जालबपुर गुदड़ और जीतपुर खास को उक्त योजना में चयनित होने पर पुरुस्कार की राशि ग्राम पंचायतों के खातों में भेजी गयी है। -
प्रदेश की श्रेष्ठ पंचायतों में चौथी बार शुमार हुई जालबपुर गुदड़ पंचायत
मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना गयाबिजनौर। विकास खंड नजीबाबाद की ग्राम पंचायत जालबपुर गुदड़ को एक बार फिर मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना गया है। नजीबाबाद विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जालबपुर गुदड़ का मुरादाबाद मंडल की श्रेष्ठ ग्राम पंचायतो में शुमार रहा है। इसे लेकर निवर्तमान ग्राम प्रधान के प्रयासों की सराहना की जा रही है। ग्राम पंचायत जालब पुर गुदड़ की निवर्तमान ग्राम प्रधान नंदिनी राजपूत चार बार ग्राम पंचायत के मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुने जाने के बाद फिर से सम्मानित होने पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर नंदिनी राजपूत को पुरस्कृत किया। उन्होंने ग्राम पंचायत का नाम जिले ही नहीं पूरे प्रदेश में रौशन किया है। जालबपुर गुदड़ ग्राम पंचायत को वर्ष 2017-18 में मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया था। वर्ष 2018-19 में उक्त पंचायत का राम मनोहर लोहिया पंचायत राज सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए चयन किया गया। मंडल मुरादाबाद में प्रथम स्थान प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वर्ष 2019- 20 में मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए एक बार फिर चयन किया गया।
2020-21 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए भी जिला बिजनौर से एक मात्र ग्राम पंचायत जालबपुर गुदड़ को चयनित किया गया है। पुरस्कारों से प्राप्त धनराशि एनईएफटी के माध्यम से ग्राम पंचायत के खाते में भेज दी गई है। विदित हो कि नंदिनी राजपूत मुरादाबाद मंडल में ऐसी पहली ग्राम प्रधान हैं, जिन्हें पांच वर्षों के कार्यकाल में सर्वाधिक चार बार प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किया गया और पांचवें राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भी चयन किया जा चुका है। निवर्तमान ग्राम प्रधान जालबपुर गुदड़ नंदिनी राजपूत ने कहा कि पुरस्कार से हौसला बढ़ता है। ग्राम पंचायत में और अधिक विकास कार्य कराने के लिए उनके पास योजना भी है। भविष्य में भी वह इसी प्रकार सेवा करती रहेंगी। एडीओ पंचायत ऋषि कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत जालबपुर गुदड़ मुरादाबाद मंडल में नजीबाबाद विकासखंड की ऐसी पंचायत है जिसे प्रदेश स्तरीय पांच पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस ग्राम पंचायत ने नजीबाबाद का नाम रौशन किया है। -
राष्ट्रीय राजमार्ग से शराब का ठेका हटवाने के लिए सौंपा ज्ञापन
-देवेन्द्र नगर कौडिय़ा के ग्रामीणों ने की एसडीएम से व्यथा
बिजनौर। नजीबाबाद तहसील के देवेन्द्र नगर कौडिय़ा क्षेत्र के ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित शराब के ठेके से आजिज आ चुके हैं। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी परमानंद झा को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो गांवों के समीप स्थित शराब के ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित कराए जाने की मांग की।
मंगलवार को तहसील के देवेन्द्र नगर कौडिय़ा के निवासियों ने उप जिलाधिकारी नजीबाबाद परमानंद झा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए कहा है कि सीमावर्ती क्षेत्र के दो ग्रामों के बीचोंबीच हाईवे पर शराब का ठेका है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक अप्रैल 2021 को दो गांवों के बीच हाईवे पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शराब का ठेका खुलवाया गया है, जो कि सही जगह पर नहीं खुला है। इस ठेके के पास 50 मीटर की दूरी पर एक मंदिर तथा 100 मीटर की दूरी पर एक स्कूल और आसपास में बड़ी जनरल स्टोर और सब्जी की दुकानें भी हैं। हाइवे पर खोले गए ठेके के समीप से होकर दिन भर क्षेत्र की महिलाओं, किशोरियों व छात्राओं का आना जाना लगा रहता है। रास्ते पर ठेका खोले जाने से महिलाओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही कहा कि इस क्षेत्र में गरीब एवं मजदूर तबके के लोग रहते हैं, जिनका काम सुबह कमाना और शाम को खाना है। ठेका खोले जाने के बाद से इस क्षेत्र में गांव के अंदर लोगों के बीच लड़ाई झगड़ा व चोरी की घटनाएं होने लगी हैं। ठेका न हटाए जाने से बहू बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं। ज्ञापन देने वालों में विजेता देवी, बीना देवी, गोविंद, उषा देवी, उमा देवी, रानी, नेहा, बबीता, कुसुम, दामिनी, राधा, मीनाक्षी, सुरेंद्र सैनी, राजेंदर आदि काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
-

इन्हीं वाहनों में पंजाब के लिए रवाना हुई पुलिस डेढ़ सौ पुलिस कर्मियों में एक डिप्टी एसपी, दो इंस्पेक्टर और छह दरोगा
10 वाहनों में भेजी गई है पुलिस टीम, पीएसी की बटालियन भी शामिल
लखनऊ। मऊ से बाहुबली विधायक और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाने के लिए पुलिस टीम पंजाब के रोपड़ में मौजूद है।डेढ़ सौ पुलिस कर्मियों की टीम में एक डिप्टी एसपी, दो इंस्पेक्टर और छह दरोगा के अलावा एक कंपनी पीएसी शामिल हैं। आईजी के सत्यनारायणा ने सोमवार को पुलिस टीम को पंजाब के लिए रवाना किया था। 10 वाहनों में एक एंबुलेंस भी शामिल है। टीम के बुधवार सुबह तक बांदा पहुंचने की संभावना है।

वज्र वाहन को चेक करते पुलिस कर्मी आईजी के. सत्यनारायणा ने बताया था कि पंजाब के रोपड़ जेल से अंसारी को बांदा लाने के लिए एक पुलिस टीम बनाई जाएगी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पुलिस टीम को पंजाब रवाना किया जाएगा। आईजी की निगरानी में गठित पुलिस टीम में एक डिप्टी एसपी, दो इंस्पेक्टर, 6 दरोगा, 40 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल व बाकी अन्य जवान शामिल हैं। आईजी ने पुलिस टीम को वज्र वाहन समेत दर्जन भर गाड़ियों के साथ पंजाब के लिए रवाना किया। पंजाब के रोपड़ में पुलिस टीम को पुलिस लाइन में ठहराया गया। कागजी औपचारिताएं पूरी कराने के बाद पुलिस टीम गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांदा जेल लाएगी। मुख्तार अंसारी के वापसी के रूट को लेकर गोपनीयता बरती जा रही है। रास्ते मे पड़ने वाले सभी जिलों को अलर्ट किया गया है। रोपड़ की रूपनगर जेल में बंद मुख्तार अंसारी को 8 अप्रैल से पहले पंजाब पुलिस को यूपी पुलिस के हवाले करना है। इस बीच मंगलवार सुबह यूपी लाने से पहले मुख्तार का कोरोना टेस्ट कराया गया है। अभी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

यह एंबुलेंस भी वाहनों की फ्लीट में हैं शामिल मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में शिफ्ट किए जाने को लेकर पिछले एक सप्ताह से माथापच्ची की जा रही थी। कारागार डीआईजी ने मंडल कारागार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। इसके साथ ही रविवार को आईजी के. सत्यनारायणा, जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा और सीएमओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागार की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। सीसीटीवी कैमरों के साथ ही पीएसी और पुलिस का भी सख्त पहरा रहेगा।

मुख्तार अंसारी का फाइल फोटो मुख्तार के खिलाफ UP में दर्ज हैं 52 मुकदमे- यूपी नंबर प्लेट की एंबुलेंस में मुख्तार अंसारी को पंजाब के मोहाली कोर्ट तक लाए जाने के मामले में भी यूपी के बाराबंकी में मुख्तार के खिलाफ केस दर्ज हुआ है और यूपी के मऊ से पहली गिरफ्तारी भी हो गई है। उत्तर प्रदेश में मुख्तार पर अब तक 52 मुकदमे दर्ज हैं, अंसारी गैंग के 96 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं और उसकी 192 करोड़ की ज्यादा की संपत्तियों को जब्त करने और गिराने की कार्रवाई भी हुई है।
मुख्तार के भाई अफजाल जाएंगे कोर्ट- मुख्तार के भाई और गाजीपुर के बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जेल में मुख्तार के खिलाफ साजिश रची जा सकती है। अफजाल अंसारी ने मुख्तार की सुरक्षा के लिए कोर्ट जाने की बात भी कही है।
-

लखनऊ। कोरोना काल के दौरान बंद रहीं शराब दुकानों की लाइसेंस फीस अगर सरकार ने नहीं लौटाई तो प्रदेशभर के शराब कारोबारी दुकानें बंद करने की घोषणा कर सकते हैं। सोमवार को शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में इस मामले पर सरकार से दो टूक बात करने का निर्णय लिया गया। राजधानी के हजरतगंज स्थित एक होटल में एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह और महामंत्री कन्हैया लाल ने कहा कि लाकडाउन के दौरान 45 दिनों से अधिक समय तक दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। कहीं पर एक रुपये का कारोबार नहीं किया गया। फीस पूरे साल की जमा होती है। इसके बावजूद सरकार बंदी के दौरान जमा हुई फीस वापस नहीं कर रही है।
अगर सरकार ने बंदी के दौरान का शुल्क नहीं लौटाया तो प्रदेश भर के शराब कारोबारी अगले माह से विरोध प्रदर्शन करेंगे। अध्यक्ष के मुताबिक जल्द ही इस बारे में एसोसिशन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री को उनकी मांग पूरी करने का ज्ञापन देंगे। नौ अप्रैल को पूरे प्रदेश भर के शराब कारोबारी काला फीता बांधकर पैदल मार्च निकालेंगे।
उत्तर प्रदेश में शराब की करीब 30 हजार से अधिक दुकाने है। इससे सरकार को बहुत बड़ा राजस्व मिलता है । लखनऊ की अगर बात करे तो यहाँ पर ही करीब एक हजार दुकानें है जिसमे हजारों लोग काम कर रहे है। अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह कहना है कि कोरोना काल की मार सभी सेक्टर पर पड़ी है, लेकिन शराब कारोबारी इससे बुरी तरह टूट गया है। प्रत्येक कारोबारी को लाईसेंस फीस के नाम पर 15 से 20 लाख रुपए तक जमा करने पड़ते है। सालों तक यह पैसा फंसा रहता है। इस पर कोई ब्याज भी नहीं मिलता। लॉक डाउन के दौरान जब 45 दिन दुकानें बंद रही हम लोग उस पीरियड की फीस वापस मांग रहे हैं।
-
महाराष्ट्र में शिर्डी के साई बाबा और सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन पर लगी रोक, IPL टीम को रात्रि अभ्यास की मिली अनुमति
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने खतरनाक रूप अख्तियार कर लिया है, जिसे देखते हुए राज्य में आज से रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, वीकेंड पर कंपलीट लॉकडाउन रहेगा और वीकेंड पर बाहर निकलने के लिए वीकेंड पास दिखाना होगा. इसके साथ ही सिद्धिविनायक मंदिर को भी दर्शन के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान मंदिर में पूजा और आरती पहले की तरह होती रहेगी लेकिन उसमें सिर्फ मंदिर के ही पुजारी और कर्मचारी शामिल होंगे. बता दें कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में 9857 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 21 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
वहीं शिर्डी के साई बाबा मंदिर भी देर शाम 8 बजे बंद कर दिया गया. विश्व प्रसिद्ध साई बाबा का मंदिर 30 अप्रैल तक बंद रहेगा. इस दौरान मंदिर में रोजाना 4 बार होने वाली आरती और पूजा पाठ समेत सभी आयोजन मंदिर के साथ संबंद्ध पंडितों के जरिए किए जाएंगे. साई मंदिर के साथ ही यहां का प्रसादालय और भक्त निवास भी बंद करने की बात कही गई है.

शिर्डी साई संस्थान के एग्जिक्यूटिव अधिकारी रविन्द्र ठाकरे ने बताया कि मंदिर बंद रहने के दौरान संस्थान की तरफ से शुरू किया गया कोरोना हास्पिटल और अन्य नॉन कोरोना अस्पताल में रोगियों का इलाज और देखभाल पहले की तरह जारी रहेगा. उद्धव सरकार द्वारा कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन जैसे एहतियाती फैसलों के बाद शिर्डी साई बाबा मंदिर प्रशासन ने ये निर्णय लिया है. वहीं सरकार ने कोरोना से बुरी तरह प्रभावित मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग मैचों के आयोजन का रास्ता साफ करते हुए महामारी रोकने के लिये लगाये गये रात के कर्फ्यू के दौरान रात 8 बजे के बाद अभ्यास करने और टीमों को होटल तक आने की अनुमति दे दी.

शिर्डी के साई बाबा मंदिर 
सिद्धि विनायक मंदिर -

लखनऊ। बीते दो साल से पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बसपा के विधायक मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश लाने के लिए बांदा पुलिस रवाना हो गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश नंबर की वह एंबुलेंस जिसमें पंजाब पुलिस ने मुख्तार अंसारी को मोहाली की अदालत में पेश किया था, वह रविवार रात रूपनगर जिले में रोपड़ जेल से 15 किमी दूर चंडीगढ़-नांगल हाइवे पर एक सड़क के किनारे ढाबे के पास लावारिस हालत में मिली है। इस एंबुलेंस पर फर्जी दस्तावेज के मामले में बाराबंकी में FIR भी दर्ज है। पुलिस इस केस में मुख्तार को साजिशकर्ता बनाने में जुट गई है।
कहा जा रहा है कि UP पुलिस के आने से पहले ही अंसारी के गुर्गे उस एंबुलेंस को खुर्द-बुर्द करने में लग गए। शायद पुलिस के आने की सूचना अपराधियों को मिल गई होगी, इसलिए वे ढाबे पर ही उसे लावारिस हालत में छोड़कर भाग गए। बाराबंकी के SP यमुना प्रसाद ने कहा कि एंबुलेंस ढाबे तक कैसे पहुंची, इसलिए जांच चल रही है।
SP यमुना प्रसाद ने बताया कि CO हैदरगढ़ के नेतृत्व में पुलिस की जो टीम पंजाब गई थी, उसे फर्जी कागजात के आधार पर रजिस्टर्ड एंबुलेंस की जांच करके अपने कब्जे में लेना था। उसे जानकारी मिली की एक एंबुलेंस लावारिस हालत में खड़ी है। जानकारी मिलते ही उसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच में अगर वो एंबुलेंस वही निकलती है, जिसे मुख्तार अंसारी के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है तो उसे कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू की जाएगी।
120B का आरोपी बनेगा मुख्तार
बाराबंकी पुलिस गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के आपराधिक इतिहास को खंगालेगी। एम्बुलेंस मामले में दर्ज केस में 120B का अभी अभियुक्त मुख्तार को बनाया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने डॉक्टर अल्का राय के बयान को आधार बनाएगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर अल्का राय से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हें। पूछताछ के आधार पर कई और लोगों के नाम इस केस में जोड़ने की तैयारी चल रही है।
जांच में फर्जी मिले थे एंबुलेंस के दस्तावेज
दरअसल, बीते बुधवार को मुख्तार अंसारी को एक यूपी के बाराबंकी नंबर (UP 41 AT 7171) की एंबुलेंस से मोहाली कोर्ट में पेश किया गया था। बाराबंकी परिवहन विभाग व स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तावेजों की पड़ताल की गई। इसमें पाया गया कि परिवहन विभाग में मऊ स्थित श्याम संजीवनी हॉस्पिटल का लेटर और डॉक्टर अलका राय का वोटर कार्ड लगाया गया था। लेकिन, रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट व मकान का पता फर्जी पाया गया। एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन डॉक्टर अलका राय के नाम दर्ज है, इसलिए बाराबंकी के ARTO ने उनके खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया।
यह केस नगर कोतवाली में IPC की धारा 419, 420, 467, 468 और 471 की धाराओं में दर्ज हुआ है। पुलिस की एक टीम ने मऊ में करीब साढ़े तीन घंटे डा. अलका राय से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक डा. अल्का राय की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
-

नई दिल्ली। IMD की भविष्यवाणी के अनुसार 6 से 7 अप्रैल को मैदानी इलाकों जैसे पंजाब, उत्तर हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी, तूफान के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि देश के दो अलग-अलग भागो में एक साथ चक्रवात उठ रहे हैं, जिससे कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
-

उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू
एक जगह पर नहीं जुट सकेंगे पांच से ज्यादा लोग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है और अब पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर पर प्रदेश के भी जिलों में धारा 144 लागू कर दी है। अब प्रचार के दौरान पांच से ज्यादा लोग एक साथ एक जगह पर नहीं जुट सकेंगे।
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी जिलाधिकारियों, एसपी व एसएसपी को सख्ती से कोरोना प्रोटोकाल पालन करवाने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करवाएं और अत्यंत सावधानी से पंचायत चुनाव संपन्न करवाएं।
पंचायत चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए होने वाली सार्वजनिक जनसभा में पांच से अधिक लोगों की भीड़ न इकट्ठा होने पाए। आदेश में सार्वजनिक भोज की अनुमति देने से इंकार किया गया है। इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन न करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
नहीं हो सकेंगे एकत्र 100 से अधिक लोग-
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के नए स्ट्रेन की संक्रमण दर काफी अधिक है, इसलिए पूरी सजगता बरतना जरूरी है। अत: यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में 100 से अधिक लोग एकत्र न हों।
पांच जिलों में अतिरिक्त सतर्कता-
मुख्यमंत्री ने लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन जिलों में कोविड-19 के 100 से अधिक केस हैं वहां विशेष सावधानी बरती जाए। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कांटैक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रभावी ढंग से किया जाए। कोविड पाजिटिव व्यक्ति के अधिक से अधिक कांटैक्ट्स को चिन्हित करते हुए ऐसे लोगों की जांच कराई जाए। प्रदेश में कोविड-19 की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। संदिग्ध केस में अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाए।
बचाव के लिए निरंतर जागरुक किया जाए-
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को निरंतर जागरूक किया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। उन्होंने कोविड अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में बेड्स की संख्या बढ़ाने, कोविड अस्पतालों में चिकित्सकों, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ, आवश्यक औषधियों, मेडिकल उपकरणों और बैकअप सहित आक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। नॉन कोविड अस्पताल स्थापित किए जाएं। कोविड मरीज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एम्बुलेंस का उपयोग नॉन कोविड मरीजों के लिए न किया जाए। एम्बुलेंस के लिए किसी भी मरीज को इंतजार न करना पड़े। बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
-
बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकान्त पांडे ने उत्तराखंड के सीमावर्ती पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों का आह्वान किया है कि जिला बिजनौर में 19 अप्रैल 2021 को संपन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शांति पूर्वक एवं निर्वाध रूप से संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता अभियान का संचालन तथा उत्तराखंड के निवासी जिला बिजनौर के अभियोग में वांछित अभियुक्तों, उत्तराखंड के निवासी गैर जमानती वारंटियों, इनामी अपराधियों तथा पंजीकृत गैंग के सदस्यों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर सहयोग प्रदान करें।अधिकारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उन्हें हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुम्भ कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव वांछित सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।
जिलाधिकारी श्री पाण्डेय आज पूर्वान्ह 11 बजे बरकातपुर चीनी मिल के सभागार में आयोजित आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत जिला बिजनौर एवं उत्तराखण्ड राज्य के सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ आयोजित समन्वय बैठक/गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने बताया कि 19 अप्रैल 21 को बिजनौर क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान होगा। जिला प्रशासन द्वारा जिले में शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाई कर ली गई हैं। उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों से अवैध शराब, अवैध शास्त्रों तथा अवैध खनन की शंका के दृष्टिगत उत्तराखंड राज्य की सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ समन्वय गोष्टी का आयोजन किया गया है, ताकि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से किसी भी प्रकार की असंवैधानिक एवं अवांछित गतिविधियों पर अपेक्षित नियंत्रण स्थापित किया जा सके। उन्होंने उत्तराखंड राज्य के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों का आह्वान किया कि पंचायत निर्वाचन से तीन दिन पूर्व विशेष रूप से सर्तकता अभियान का संचालन करें और सीमा पर आने जाने वाले सभी व्यक्तियों का पंजिका में नाम, मोबाइल नम्बर, पता आदि सम्पूर्ण जानकारियों का इंद्राज करें और जहां पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, उनको क्रियाशील रखते हुए सजगता के साथ निगरानी की व्यवस्था करें। साथ ही संदिग्ध व्यक्यिों की विशेष रूप से जांच पड़ताल करने के पश्चात ही उसे सीमा पार करने की अनुमति दें। उन्होंने निर्देश दिए कि मीटिंग के बाद उपस्थित अधिकारीगण अपने अधीनस्थ राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को बैठक में लिए गए निर्णयों से अवगत कराते हुए विशेष रूप से सजगता एवं सर्तकता के लिए निर्देशित करें ताकि कोई भी अपराधी, अवांछित व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश न करने पाए।पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने उत्तराखंड के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आह्वान किया कि इस प्रकार की समन्वय बैठकों का आयोजन भविष्य में निरंतर रूप से जारी रखने के लिए कार्य योजना बनाएं, कम से कम त्रैमासिक रूप से इस प्रकार की समन्वय गोष्ठियों का आयोजन निश्चित रूप से होना चाहिए ताकि दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों के अधिकारी समन्वय एवं आपसी विचार विमर्श करते रहें, जिससे दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों अपराध पर अपेक्षित नियंत्रण स्थापित हो सके। उन्
कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. परवीन रंजन सिंह ने किया। बैठक के उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सभी अतिथिगणों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़, अपर जिलाधिकारी वित्त हरिद्वार उत्तम सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धामपुर, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, काशीपुर, हरिद्वार, उप जिलाधिकारी हरिद्वार के अलावा धामपुर, नजीबाबाद, एवं नगीना के उप जिलाधिकारी मौजूद थे। -
सपा रालोद मिल कर लड़ेंगे चुनाव
जिला पंचायत सदस्य पद पर प्रत्याशियों की घोषणाबिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद पर समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल मिलकर मैदान में उतरेंगे। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर दोनों दलों ने अपने 41 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन व राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने प्रेसवार्ता में प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए संयुक्त रुप से चुनाव लडऩे का फैसला किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की संयुक्त सूची के अनुसार कोतवाली प्रथम अफजल अहमद अंसारी, कोतवाली द्वितीय नसरीन जहां, कोतवाली चतुर्थ शाहजहां, कोतवाली पंचम अहमद हसन, नजीबाबाद चतुर्थ ऋषिपाल सिंह, नजीबाबाद षष्ठम मो. रफी अंसारी, नजीबाबाद सप्तम दिले सिंह, किरतपुर द्वितीय रजिया परवीन, किरतपुर तृतीय लोकदल, किरतपुर चतुर्थ लोकदल, मो.पुर देवमल प्रथम श्रीमती कमलेश देवी, मो.पुर देवमल तृतीय चरणजीत कौर, मो.पुर देवमल चतुर्थ लोकदल, मो.पुर देवमल पंचम लोकदल, हल्दौर प्रथम सोमपाल, हल्दौर द्वितीय लोकदल, हल्दौर तृतीय जाने आलम अंसारी, हल्दौर चतुर्थ दयानंद उर्फ देवानंद भुईयार, जलीलपुर प्रथम शेख सुल्तान, जलीलपुर तृतीय मुन्नी, जलीलपुर चतुर्थ नसरीन सैफी, जलीलपुर पंचम लोकदल, नूरपुर प्रथम सतवीर यादव, नूरपुर द्वितीय जायरा खातून, नूरुपर तृतीय लोकदल, नूरपुर चतुर्थ अनीस अहमद, नहटौर द्वितीय रागनी, नहटौर नूरपुर तृतीय डा. रफत हुसैन, धामपुर प्रथम निजामुद्दीन, धामपुर चतुर्थ रफत जहां, धामपुर पंचम लईक अंसारी, स्योहारा प्रथम शमीम अहमद, स्योहारा द्वितीय मितुल कुमार, स्योहारा चतुर्थ गुलफाम अंसारी, अफजलगढ़ प्रथम किसान पक्ष, अफजलगढ़ तृतीय श्रीमती नीरज, अफजलगढ़ पंचम श्रीमती प्रतिभा चौहान को चुनाव मैदान में उतारा गया है। उक्त सीटों में सात पर रालोद प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। वहीं नजीबाबाद प्रथम, नजीबाबाद द्वितीय व नजीबाबाद तृतीय के अलावा किरतपुर प्रथम पर किसी ने भी अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।RLD के 11 प्रत्याशी हो चुके घोषित
इससे पहले रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष एड. प्रवीण सिंह देशवाल अपने ११ प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुके हैं। इनमें वार्ड 9 से अनुज चौधरी, वार्ड 10 से कामेंद्र सिंह एडवोकेट, वार्ड 11 से सरदार बुध सिंह, वार्ड 17 से महेन्द्र सिंह, वार्ड 18 से हेमंत कुमार, वार्ड 19 से श्रीमती रीना कुमार पत्नी कामेन्द्र सिंह, वार्ड 23 से श्रीमती संयोगिता पत्नी करणपाल सिंह (गुर्जरपुरा), वार्ड 25 से श्रीमती सोनम चौधरी पत्नी बब्लूचंद, वार्ड 28 से सचिन अहलावत, वार्ड 32 से श्रीमती मुकेश देवी पत्नी जितेन्द्र सिंह, वार्ड 35 से इरफान अहमद को प्रत्याशी घोषित किया है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश, प्रवीण सिंह देशवाल क्षेत्रीय अध्यक्षक रुहेलखंड रालोद, सुखवीर ङ्क्षसह पूर्व विधायक रालोद, डा. रमेश तोमर वरिष्ठ सपा नेता, श्रीमती प्रभा चौधरी जिलाध्यक्ष सपा महिला सभा व चौधरी आदित्यवीर सिंह जिला महासचिव, मिथलेश चौधरी, कमलेश भुईयार, संसार सिंह, पूनम चौधरी, ब्रजवीर सिंह, अहमद खिजर प्रवक्ता सपा सहित संबंधित प्रत्याशी उपस्थित रहे।कुछ सीटों पर दोनों के प्रत्याशी!
बिजनौर। संयुक्त रुप से चुनाव लडऩे की बात कहने के बावजूद कई सीटें ऐसी भी हैं, जिन पर दोनों के प्रत्याशियों के नाम सामने आ चुके हैं। समाजवादी पार्टी ने अपनी सूची में रालोद के लिए सात सीटें छोड़ी हैं, जबकि रुहेलखंड क्षेत्र अध्यक्ष प्रवीण देशवाल पहले ही अपने ११ प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुके हैं। इनमें वार्ड संख्या ११ से रालोद के सरदार बुध सिंह का नाम है तो सपा ने यहां पर ऋषिपाल को प्रत्याशी बनाया है। इसी प्रकार वार्ड १९ से श्रीमती रीना कुमार पत्नी कामेन्द्र सिंह रालोद की प्रत्याशी हैं तो यहां पर सपा से श्रीमती कमलेश देवी का नाम घोषित किया गया है। वार्ड संख्या २८ से सचिन अहलावत रालोद प्रत्याशी हैं, जबकि सपा ने यहां पर शेख सुल्तान का नाम घोषित किया है। रालोद जिलाध्यक्ष राहुल सिंह से इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इन सीटों पर मैत्रीपूर्ण लड़ाई होगी, अर्थात जिस प्रत्याशी को बढ़त मिलती दिखेगी, साथी दल समर्थन कर देगा। -
पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
जिला पंचायत सदस्य पद के १९ प्रत्याशियों की घोषणा
बिजनौर। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने जिला पंचायत सदस्य चुनाव पूरे दमखम से लडऩे का एलान कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के दिशा निर्देशन में प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशी ताल ठोकेंगे। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश फौजी ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा की।
आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश फौजी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद पर अपने १९ प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। शेष प्रत्याशियों की घोषणा मंगलवार को कर दी जाएगी।
जिलाध्यक्ष नरेश फौजी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ (पूर्व विधायक), प्रदेश महासचिव मो. गाजी (पूर्व विधायक), विनोद कुमार तेजियान जोन प्रभारी की संस्तुति एवं अमित कुमार कसाना, एडवोकेट शमशाद सैफी, नरेन्द्र प्रधान मुरादाबाद मण्डल प्रभारी आसपा, भीमसेन सैनी, रविन्द्र कुमार टिंकू मण्डल अध्यक्ष भीम आर्मी, नरेश फौजी जिलाध्यक्ष आसपा व रोहित सागर जिलाध्यक्ष भीम आर्मी बिजनौर ने सर्वे के आधार पर उक्त प्रत्याशियों का चयन किया।
जारी सूची के अनुसार ब्लॉक कोतवाली वार्ड 2 से अंशु कुमारी पाल पुत्री मगन सिंह पाल ग्राम मुकाम स्योहारा, वार्ड 3 से फरहत जहां पत्नी इरशाद अहमद ग्राम जट नंगला, वार्ड 5 से प्रियंका पत्नी राजेन्द्र कुमार ग्राम रायपुर गढ़ी, ब्लॉक नजीबाबाद वार्ड 4 से ललित कुमार पुत्र महावीर सिंह ग्राम मोचीपुरा, वार्ड 7 प्रशांत कुमार पुत्र श्रीराम ग्राम बिजौरी, ब्लॉक किरतपुर वार्ड 4 से विकास कुमार पुत्र दौलत सिंह ग्राम शादी बेगमपुर, ब्लॉक हल्दौर वार्ड 1 से बंटी पुत्र अतर सिंह ग्राम सालमाबाद, ब्लॉक जलीलपुर वार्ड 1 से मु तार शेख पुत्र बुंदू ग्राम अकबरपुर तिगरी, वार्ड 2 नफीसा पत्नी शमीम अहमद ग्राम नाईपुरा, वार्ड 5 शहनाज पत्नी नफीस अहमद ग्राम बुंदर कला, ब्लॉक नूरपुर वार्ड 1 से नसीम पुत्र चुन्ने ग्राम चहला, वार्ड 2 से तबस्सुम पत्नी नसीम अहमद ग्राम चहला, ब्लॉक नहटौर वार्ड 1 से रविता गौतम पुत्री रामसिंह ग्राम खेड़की टप्पा, वार्ड 3 से मुजिबुल उर्फ गुड्डू पुत्र हिजबुल ग्राम नींदडू, ब्लाक धामपुर वार्ड 1 से पिंकी देवी पत्नी आलोक भारत ग्राम मनकुआं, वार्ड 5 से विवेक सैन पुत्र राजेश सैन फूलगाब कालोनी धामपुर, ब्लॉक स्योहारा वार्ड 1 से कपिल कुमार पुत्र रूपचंद ग्राम अमीनाबाद, वार्ड 3 से सुल्तान पुत्र अ. साम ग्राम मेवा नवादा तथा ब्लॉक मो.पुर देवमल वार्ड 1 से श्रीमती सुनिता देवी पत्नी ब्रह्मपाल सिंह ग्राम गोपालपुर को जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लडऩे हेतु आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। -

एसडीएम मलिहाबाद ने की कोविड -19 संक्रमण के बचाव हेतु जागरूकता बैठक
लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशन में नगर पंचायत मलिहाबाद में कोविड -19 संक्रमण के बचाव हेतु जागरूकता बैठक तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय की अध्यक्षता में व्यापार मंण्डल एवं नगर के कोटेदारों तथा मोहल्ला निगरानी समिति के सदस्यों के साथ की गयी।

बैठक में सभी को बताया गया कि अपने नगर में बाहर के प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी मोहल्ला निगरानी समिति लगातार सक्रिय रहकर करती रहे। साथ ही साथ अपने घरों एवं पडोसी घरों, मोहल्लों में जिनकी उम्र 45 वर्ष से ऊपर की हो उन्हें वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें। वैक्सीन लगवाने से किसी भी व्यक्ति को कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन अस्पताल जाकर लगवायें। बैठक में भाग ले रहे लोगों को कहा गया कि स्वयं मास्क लगायें एवं जनता से मास्क पहनने के लिए भी अनुरोध करते रहें। कोविड संक्रमण के बचाव हेतु बैठक प्रतिभागियों को जानकारी विस्तार से दी गयी। बैठक में उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय, तहसीलदार महोदय शम्भूशरण, प्रेमनारायण अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मलिहाबाद, स्वास्थय विभाग की तरफ से राजेश सिंह, पवन, नगर पंचायत के कर्मचारीगण एवं मौलाना गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
-

इस बार मतदाताओं और प्रत्याशियों को मोबाइल पर कोई सूचना नहीं देगा राज्य निर्वाचन आयोग
लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशासनिक स्तर के अलावा चुनाव आयोग ने भी इलेक्शन के लिए कमर कस ली है। आयोग ने तय किया है कि इस बार पंचायत चुनाव में मतदाताओं और प्रत्याशियों को उनके मोबाइल पर राज्य निर्वाचन आयोग कोई सूचना या जानकारी नहीं देगा। आयोग की वेबसाइट पर मतदाताओं के मोबाइल नम्बर जरूर दर्ज किये गए हैं। प्रत्याशियों के भी मोबाइल नम्बर नामांकन पत्र में लिये जाएंगे। मगर आयोग की तरफ से उन्हें कोई सूचना या जानकारी नहीं दी जाएगी।
वर्ष 2017 के नगरीय निकाय चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने यह व्यवस्था की थी। इसके तहत मतदाताओं के मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये वोटर पर्ची व अन्य सूचनाएं आयोग की ओर से दी गयी थी। इसके अलावा प्रत्याशी को भी उसके चुनाव परिणाम की जानकारी दी गयी थी।आयोग के अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2017 के चुनाव में प्रत्याशियों को उनके मोबाइल पर चुनाव परिणाम की सूचना दिये जाने पर गड़बड़ी हुई और जिस प्रत्याशी को जीतने की सूचना दी गयी, बाद में अंतिम गणना व आंकलन में वह हार गया। ऐसे कई मामले सामने आए और कई प्रत्याशियों ने अदालत की शरण ली। वहां सुनवाई के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से यह कहा गया है कि इस तरह की सूचना व जानकारी मोबाइल फोन पर दिए जाने का कोई नियम या प्रावधान नहीं है, यह तो सिर्फ आमजन की सुविधा के लिए एक व्यवस्था की गयी थी। अदालत में यह भी तर्क दिया गया कि केन्द्रीय चुनाव आयोग मतदाताओं को या प्रत्याशियों को उनके मोबाइल फोन पर ऐसी कोई सूचना या जानकारी नहीं देता है। इस बार जब राज्य निर्वाचन आयोग में चुनाव की तैयारी शुरू हुई तो आयोग की वेबसाइट पर वोटर सर्विस के नाम से एक नया पेज बनाया गया, इस पेज पर मोबाइल रजिस्ट्रेशन का भी एक पेज रखा गया। मगर आयोग में जब इसकी उपयोगिता पर चर्चा शुरू हुई तो पिछले अनुभवों और अदालती झंझटों को देखते हुए तय किया गया कि इस बार मतदाताओं और प्रत्याशियों को उनके मोबाइल फोन पर आयोग की ओर से किसी भी तरह की कोई सूचना या जानकारी नहीं दी जाएगी।
-
कोरोना वायरस: एक भी संक्रमण मिला तो सीज होगा इलाका। UP सरकार की नई गाइडलाइंस जारी। एक मरीज मिलने पर 20 मकानों का इलाका सील किया जाएगा। एक से अधिक केस मिलने पर 60 मकानों का इलाका सील कर दिया जाएगा। ऐसे क्षेत्र के लोगों को 14 दिन तक रहना होगा इसी स्थिति में। 14 दिन तक एक भी मरीज न मिलने पर ही समाप्त होगा कंटेनमेंट जोन।

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए योगी सरकार सख्ती के मूड में आ गई है। संक्रमण से बचाव की गाइडलाइंस के प्रति लोगों की लापरवाही ने सरकार को मजबूर कर दिया है। इसलिए सरकार ने नियमों को और सख्त करने का फैसला किया है। नए नियमों को लेकर सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है। अब शहरी इलाकों में कोरोना मरीज मिलने पर इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा, कंटेनमेंट जोन में लोगों का आवागमन बंद हो जाएगा।

एक मरीज मिलने पर 20 मकानों का इलाका सील किया जाएगा। वहीं एक से अधिक केस मिलने पर 60 मकानों का इलाका सील कर दिया जाएगा। वहां के लोगों को 14 दिन तक इसी स्थिति में रहना पड़ेगा। 14 दिनों तक एक भी मरीज न मिलने पर ही कंटेनमेंट जोन समाप्त होगा। इसको लेकर इलाके में सर्विलांस टीम सर्वे और जांच करेगी। बहुमंजिला इमारतों के लिए नियम अलग होंगे, कोरोना संक्रमित मिलने पर अपार्टमेंट की उस मंजिल को बंद कर दिया जाएगा। वहीं एक से अधिक मरीज मिलने पर ग्रुप हाउसिंग का संबंधित ब्लॉक सील होगा।

-
फरार वाहन चोर के घर कुर्की का नोटिस चस्पा कर कराई मुनादी
बिजनौर। चांदपुर के गांव नौरंगपुर निवासी शिवम के घर पर बिजनौर शहर कोतवाली पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है। मुनादी भी करा दी गई है, कि अब आ जाओ, वरना कुर्की की जाएगी।शहर कोतवाली बिजनौर के दरोगा धर्मेंद्र पंवार ने वाहन चोरी के आरोपी के खिलाफ कोर्ट से कुर्की का आदेश लिया। आरोपी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा करने के साथ ही मुनादी भी कराई। पुलिस टीम चांदपुर के गांव नौरंगपुर निवासी शिवम पुत्र बिजेंद्र के घर पहुंची। वह चोरी के मामले में फरार चल रहा है। उसके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। इस दौरान गांव में मुनादी कराकर पेश नहीं होने पर कुर्की का एलान किया गया। विवेचक दरोगा धर्मेंद्र पंवार ने बताया कि आठ माह पूर्व वाहन चोरों को गिरफ्तार किया था। इसमें तीन केस में वांछित शिवम फरार चल रहा है। तीनों मुकदमों में उसके खिलाफ कुर्की की 82 की कार्रवाई हो चुकी है। मुनादी कराकर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। पेश नहीं होने पर घर की कुर्की की जाएगी।
-
जिले के सभी सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य, फेस मास्क का प्रयोग न करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही… जिलाधिकारी रमाकांत पांडे

बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है। अतः कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यालय में बिना मास्क पहने ना रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मास्क पहनना स्वयं सुनिश्चित करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शत-प्रतिशत रूप से फेस मास्क का प्रयोग कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में बिना मास्क का प्रयोग करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
-

गरीब दलित किसान से वन रक्षक सिपाही ने की 19 हजार रूपए की अवैध वसूली
पूर्व में भी कई मामलों को लेकर सुर्खियों में रहा वनरक्षक
अपने करीबियों व सत्ताधारियों की धौंस जमा कर करता है अवैध वसूली
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के वन रेंज मलिहाबाद क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के दलित किसान को अपने खेत में सूखे खड़े आम के पेड़ों को काटना भारी पड़ा। गरीब बागवान पर वन रक्षक ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए जूते से पीटने के साथ झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देते 19 हजार रुपए की अवैध वसूली कर ली। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने पर दी है।
शनिवार को ग्राम नबीनगर निवासी रमेश कुमार गौतम अपने गांव के पास ही स्थित आम के बाग से 4 सूखे आम के पेड़ काट कर जलौनी वाली लकड़ी को बेचने के लिये जा रहा था। रमेश का कहना है कि इसके लिए क्षेत्रीय वन रक्षक दिलीप कुमार चौहान से अनुमति ले ली थी। रास्ते मे ग्राम खड़ता के निकट वनरक्षक दिलीप कुमार चौहान उसे रोक उससे 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। रमेश कुमार द्वारा विरोध किया गया तो वनरक्षक दिलीप कुमार चौहान बागवान रमेश कुमार गौतम को जातिसूचक गालियां देते हुए जूते से मारने पीटने के साथ झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा। इस पर डरे सहमे बागवान रमेश कुमार गौतम ने पूर्व ग्राम प्रधान जमशेद अली को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जमशेद अली ने काफी मन मनौव्वल के बाद 19 हजार रुपए दिलीप कुमार चौहान को देकर मामला शान्त कराया।
दूसरे दिन जब इस घटना की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो वन विभाग के अधिकारियों के हांथ पांव फूल गए। घटना को संज्ञान लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने 5 पेड़ों पर जुर्माना कर मामले को दबाने का प्रयास किया। पीड़ित बागवान ने थाने मे दी गयी तहरीर मे वन रक्षक दिलीप कुमार चौहान पर आरोप लगाया है कि मारने पीटने के साथ उससे 19 हजार रुपए की अवैध वसूली की है।
इस संबंध में जिला वन अधिकारी अवध रवि कुमार का कहना है कि रेंज अधिकारी से बात की गयी है। घटना की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। -

आठवां सबरंग फिल्म अवार्ड 13 अप्रैल को लखनऊ में
लखनऊ। भोजपुरी पंचायत द्वारा आयोजित भोजपुरी फिल्म जगत का बहुचर्चित अवार्ड सबरंग फिल्म अवार्ड इस बार राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आगामी 13 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। आम फिल्म अवार्ड से अलग इस बार अवार्ड शो से पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फिल्मों के विकास के लिए उठाए गए कदम पर भी चर्चा होगी। इसकी जानकारी होटल हिल्टन इन गार्डन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, अभिनेता मनोज टाईगर, सबरंग फिल्म अवार्ड के आयोजक कुलदीप श्रीवास्तव और इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) की एक्जीक्यूटिव काउंसिल मेम्बर, यूपी कमेटी के चेयरमैन व लखनऊ चेप्टर के चेयरमैन मुकेश सिंह ने दी। इस मौके पर सबरंग के आयोजन समिति से जुड़े उदय भगत , मनीष सिंह भी मौजूद थे। कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि समारोह में वरिष्ठ अभिनेता कुणाल सिंह,भाजपा सांसद व अभिनेता रवि किशन, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, काजल राघवानी निर्माता अभय सिन्हा, रत्नाकर कुमार सहित भोजपुरी फिल्म जगत के सभी कलाकार व टेक्नीशियन मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कई देशों में भोजपुरी भाषा व संस्कृति के प्रचार प्रसार से जुड़े कई अप्रवासी भारतीय भी समारोह में मौजूद रहेंगे। अवार्ड समारोह की शुरुआत में एक घंटे का चर्चा सत्र भी होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फिल्मों के विकास हेतु उठाये गए कदम पर चर्चा होगी ।
मुकेश सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में इंडो अमेरिकन चैम्बर आफ काॅमर्स के जुड़ने से भोजपुरी सिनेमा को देश के बड़े उद्योगपतियों के माध्यम से वित्तीय प्रबन्धन के लिए प्लेटफार्म मिलेगा। सरकार की फिल्म नीतियों में सहयोग प्रदान करने के लिए चैम्बर सहयोग करेगा, जिससे सरकार और भोजपुरी सिनेमा दोनों को मदद मिलेगी। ग्रामीण अंचलों तथा छोटे कस्बों से आने वाले नवोदित कलाकारों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। स्थानीय स्तर पर फिल्मों के निर्माण से रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने कहा कि भोजपुरी भाषा की फिल्मों को यूपी, बिहार, झारखण्ड और नेपाल में बेइंतहा प्यार मिलता है। भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रियता भारत में तो है ही, दूसरे देशों में भी भोजपुरी भाषा की फिल्मों को दर्शकों का स्नेह मिल रहा है। दर्शकों के प्रेम और स्नेह से ही कलाकारों और निर्माताओं का उत्साह बढ़ता है। हमारी कोशिश रहती है कि अधिक से अधिक फिल्मों की शूटिंग अपने प्रदेश में हो तथा नए कलाकारों को काम करने का अवसर मिले।मनोज सिंह टाइगर ने कहा कि यूपी में फिल्म सिटी बनाने की बात जोर-शोर से चल रही है। जब यहां पर फिल्म इंडस्ट्री लगेगी तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। हम सभी का यही प्रयास होगा कि उत्तर प्रदेश विकास के साथ-साथ कला और संस्कृति का संगम बने।
-
योगी सरकार लाने वाली है नया कानून, बूढ़े मां बाप की सेवा न करने पर बच्चों से वापस ली जा सकेगी संपत्ती

लखनऊ। बुजुर्ग मां-बाप की संपत्ति पाने के बावजूद उनकी देखरेख न करने वाली संतानों की अब खैर नहीं होगी। उत्तर प्रदेश में जल्दी ही एक ऐसा कानून आने वाला है, जिसके जरिए अगर कोई बच्चा अपने मां-बाप की सेवा नहीं करता है तो उन्हें दी गई संपत्ति को वापस लिया जा सकता है। उत्तर प्रदेश स्टेट लॉ कमिशन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव सौंपा है। UPSLC ने अपने प्रस्ताव में ‘माता-पिता तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं कल्याण कानून-2007’ में संशोधन का प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि अगर कोई बुजुर्ग शिकायत करता है तो मां-बाप की ओर से अपने बच्चे या वारिस को दी गई संपत्ति की रजिस्ट्री या दानपत्र को भी निरस्त कर दिया जाएगा। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि अगर कोई बच्चा या रिश्तेदार बुजुर्गों के घर में रहता है और उनकी देखभाल नहीं करता, या फिर उनसे अनुचित व्यवहार करता है तो उन्हें घर से निकाला जा सकता है। विदित हो कि UPSLC ने कानून का अध्ययन करने के बाद सौंपी गई अपनी पूर्व की 13 रिपोर्टों में यह बताया था कि कई मामलों में बूढ़े माता-पिता को उनके ही बच्चे उनकी प्रॉपर्टी से निकाल देते हैं, या उनका ख्याल रखने की जगह घर में माता-पिता से पराया व्यवहार करते हैं।
-
बिजनौर। मोबाइल फोन पर अश्लील वार्तालाप से तंग एक कश्मीरी महिला ने किरतपुर के बसपा नगर अध्यक्ष व सभासद की जमकर पिटाई कर दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार कस्बा किरतपुर की एक महिला काफी समय से कश्मीर में रहती है। आरोप है कि बसपा नगर अध्यक्ष तथा नगर पालिका के सभासद अरशद चौधरी काफी समय से महिला से राशन कार्ड और आधार कार्ड बनवाने आदि कार्यो को कराने के बहाने महिला से अश्लील बातें करता था। परेशान हो कर महिला ने सभासद की हरकतों को अपने परिजनों को बता दिया। साथ ही सभी मोबाइल से बात करने की अश्लील ऑडियो परिजनों को सुनवा दी। इस पर परिजनों में रोष व्याप्त हो गया। दोपहर महिला के एक रिश्तेदार व बिरादरी के अध्यक्ष ने आरोपी सभासद को मीटिंग की बात कह कर अपने घर बुलाया। साथ ही बिरादरी के काफी लोगों को भी बुला लिया। बताया जाता है कि महिला ने बिरादरी के सामने आरोपी सभासद की अश्लील ऑडियो सुनवाई। यह सुन कर बिरादरी के लोगों ने आरोपी को जमकर लताड़ लगाई। इसके बाद गुस्साई महिला ने बसपा नगर अध्य्क्ष व अधेड़ सभासद के साथ मारपीट शुरु कर दी। इस बीच सूचना पर पहुंचे दरोगा चंद्र वीर सिंह आरोपी घायल सभासद नेता को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गए। महिला ने आरोपी अरशद चौधरी एवं दो अन्य के खिलाफ तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की। वहीं बताया गया है कि बिरादरी के गणमान्य लोग दोनों पक्षो में समझौता कराने के प्रयास में जुट गए। कोतवाल जीत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
एसपी सिटी डॉ प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद किरतपुर के सभासद अरशद चौधरी ने महिला से कागज बनाने के नाम पर घर बुलाया था। महिला वर्तमान में कश्मीर में रह रही थी, जो यूपी का राशनकार्ड और आधार कार्ड बनवाना चाहती थी।
-

बिजनौर पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 13 सदस्य, 10 लग्जरी कार व 10 बाइक बरामद। मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और आसपास के जिलों से वाहन को चुराकर बेचते थे जयपुर व मणिपुर।
बिजनौर। पुलिस ने करोड़ों रुपए की कार व कई बाइक के साथ अंतरराज्यीय वाहन चोरों का एक बड़े गैंग का खुलासा किया है। इस गिरोह के 13 चोरों को गिरफ्तार कर तमंचा व कारतूस भी बरामद किए गए हैं। बताया जााता है कि गिरोह के सदस्य आसपास के जनपदों से कार व बाइक को चुराकर उनकी नंबर प्लेट बदलकर अलग-अलग जिलों में बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को बिजनौर के चक्कर चौराहे से गिरफ्तार किया।

पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत स्वाट टीम व थाना कोतवाली शहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चक्कर चौराहे नगीना रोड से वाहन चोर माफियाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से अलग-अलग कंपनी की 10 लग्जरी कारें व 10 बाइक भी बरामद की हैं। यह लोग काफी समय से मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और आसपास के जिलों से वाहन को चुराकर जयपुर व मणिपुर सहित अन्य जगहों पर वाहनों को बेचने का काम कर रहे थे।तीन से चार लाख रुपए में बेचते थे कार चोर गिरोह के सदस्य गाडिय़ों को चुराकर 3 से 4 लाख रुपये में बेच देते थे। वहीं दुपहिया वाहनों को 5 से 10 हजार रुपए में बेचा जाता था।

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन माफिया सरगना महेंद्र व उनके साथी दीपक, शाहिद, ऋषभ, मोहम्मद शाहिद, मन्नावर, शहजाद, अमित त्यागी, अंकित ठाकुर, नवाज खान सहित कुल 13 लोगों को वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह वाहनों का नंबर सहित इंजन का नंबर व चेचिस नंबर बदलकर उनके नकली कागजात तैयार करके अन्य अन्य जनपदों में बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।
-
अब दूसरी खुराक के बाद लगेगा कोरोना का तीसरा टीका, बूस्टर डोज के ट्रायल को मंजूरी

नई दिल्ली। ड्रग रेग्युलेटर के सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के ट्रायल का हिस्सा रहे वॉलंटियर्स को तीसरी डोज के ट्रायल की इजाजत दे दी है। हैदराबाद स्थित कंपनी ने ड्रग रेग्युलेटर के पास दो डोज के बाद तीसरी यानी बूस्टर डोज के ट्रायल के लिए प्रस्ताव भेजा था। सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद चरण में शामिल वॉलिंटियर्स को वैक्सीन के दूसरे डोज के 6 महीने बाद कोवैक्सीन का तीसरा डोज दिया जाएगा। बूस्टर डोज दिए जाने के 6 महीने तक भारत बायोटेक वॉलंटिर्स से उनके स्वास्थ्य से जुड़े अपडेट लेता रहेगा। इसके साथ ही यह भी देखा जाएगा कि उनके शरीर में इम्यूनिटी के घटने और बढ़ने और नए वैरिएंट से बचने में कितनी मदद मिलती है।

भारत बायोटेक ने सरकार के सामने प्रस्ताव रखा था कि कोवैक्सीन का तीसरा डोज लगाए जाने के बाद कोरोना वायरस के खिलाफ शरीर की इम्यूनिटी कई साल के लिए बढ़ जाएगी। इसके साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट से भी बचाव मिलेगा और नए स्ट्रेन म्यूटेशन करके पैदा नहीं हो पाएंगे। इसके बाद एक्सपर्ट पैनल ने बूस्टर डोज की अनुमति दी है।
-
अर्धसैनिक बलों के जवानों का उत्थान पूर्णचंद्र आर्य का कर्तव्य बन गया है

पिछले 20 वर्ष से जवानों के उत्थान के लिए तत्पर हैं हरियाणा के पूर्णचंद्र आर्य
नई दिल्ली। हरियाणा के सोनीपत निवासी पूर्णचंद आर्य ने अपने जज्बे से वह कर दिखाया जो लोगों के लिए मात्र सपना होता है। अपनी कर्म निष्ठा की मिसाल पेश करते हुए पूर्णचंद्र आर्य अर्ध सैनिक बल के लिए देश में 50 से अधिक कैंटीन संचालित कर रहे हैं। पूर्णचंद आर्य का मानना है भारत के जवानों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर वो कर्मयोगी बने रहना चाहते हैं, जिसके लिए वो लगातार जी जान से लगे हुए हैं ।

सामान्य परिवार से होते हुए भी बड़े सपने को जी रहे हैं पूर्णचंद्र– पूर्णचंद्र आर्य किसी रसूखदार परिवार से ताल्लुक नहीं रखते। यह इनकी लगन और इच्छाशक्ति ही है, जो इन्हें शुरुआती दिनों के आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद भारत के जवान और अर्धसैनिक बलों के प्रति समर्पित करती रही। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो पूर्णचंद्र आर्य मात्र दसवीं कक्षा तक नियमित शिक्षा प्राप्त कर सके। उसके बाद पत्राचार से कक्षा 12वीं और स्नातक करने के बाद उन्होंने सिक्किम मनिपाल यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली।

पूर्णचंद्र आर्य 11 साल वित्त मंत्रालय में सेटलमेंट और डायरेक्ट इंचार्ज के रूप में तैनात रहे और यहीं से जवानों के उत्थान का जज्बा मन में आया। लगभग 20 साल पहले जब सैनिक बल के जवानों के उत्थान के लिए वेलफेयर संगठन का गठन हुआ, तब सबसे ज्यादा खुशी पूर्णचंद्र आर्य को हुई। अर्धसैनिक बलों के जवानों की सुविधा के लिए पूर्ण चंद्र आर्य ने दो वेबसाइट भी बनवाई हैं जो http://www.ardhsainik.com और http://www.ardhsainikgroup.com नाम से संचालित हो रही हैं। इन पर पूरे प्रोडक्ट का अवलोकन किया जा सकता है।
-

लखनऊ। साढ़े 17 घंटे सिर जोड़ कर बैठे भाजपाई दिग्गजों ने 20 जिलों के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। गुरुवार सायं चार बजे से तड़के 3.30 बजे तक और शुक्रवार को प्रातः नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक पूरे 17.5 घंटे के महामंथन के बाद भाजपा ने 20 जिलों के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची जारी की। प्रत्याशी चयन में दो बातों को प्राथमिकता में रखा गया है। इनमें पहला प्रत्याशी पार्टी का कार्यकर्ता हो और दूसरा जिताऊ होना चाहिए। दूसरे चरण के शेष जिले और तीसरे चरण के जिलों के प्रत्याशियों के नामों को तय करने के लिए अगली बैठक पांच-छह अप्रैल को होगी।प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव के प्रभारी विजय बहादुर पाठक, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल के साथ ही प्रदेश के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी महेश श्रीवास्तव, डा. धर्मेंद्र सिंह गोरखपुर, कानपुर मानवेंद्र सिंह के साथ ही सभी क्षेत्रों के अध्यक्ष अपने जिलों की सूची के साथ बैठक में शामिल हुए।

मैराथन बैठक में पहले चरण के सभी 18 जिलों के सभी जिला पंचायत वार्डों के प्रत्याशियों के नाम प्राथमिकता के आधार पर तय किए गए। दूसरे चरण के जिलों के प्रत्याशियों के नामों पर भी मंथन हुआ। दूसरे चरण के दो जिले कन्नौज और चित्रकूट के प्रत्याशियों के नामों को भी अंतिम रूप दिया गया।दूसरे चरण के शेष जिलों के प्रत्याशियों तथा तीसरे चरण के जिलों के प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए अगली बैठक पांच व छह अप्रैल को प्रदेश मुख्यालय पर होगी। इस बीच तीन और चार अप्रैल को पहले चरण के प्रत्याशियों का नामांकन पार्टी पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक और सांसद कराएंगे। प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य के कुल 3051 पद हैं। इनके लिए चार चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण में जिला पंचायत के 780, दूसरे चरण के लिए 788 पदों के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग चुनावी मैदान में उतरेंगे।

सूची के 20 जिले
गोरखपुर, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, अयोध्या, रायबरेली, हरदोई, झांसी, आगरा, कन्नौज, कानपुर नगर, गाजियाबाद, चित्रकूट, जौनपुर, प्रयागराज, भदोई, बरेली, रामपुर, महोबा, सहारनपुर व हाथरस। -

यूपी में चार चरणों में 15 से 29 अप्रैल के बीच पंचायत चुनाव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इसी महीने शुरू होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। यूपी में पंचायत चुनाव चार चरणों में 15 से 29 अप्रैल के बीच होना है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होंगे। आबकारी विभाग को अवैध शराब की आपूर्ति करने वालों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। मतों की गिनती दो मई को होगी।
इस दिन से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया पंचायत चुनाव के लिए 3 अप्रैल से पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 7 अप्रैल से दूसरे चरण के लिए नॉमिनेशन होंगे। इसके बाद तीसरे चरण के लिए 13 अप्रैल से और चौथे चरण के लिए 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
किस जिले में कब होगी वोटिंग
पहले चरण में इन 19 जिलों में चुनाव पहले चरण यानी 15 अप्रैल को 19 जिलों में मतदान होगा। बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, सहारनपुर, जौनपुर, भदोही, गाजियाबाद, रामपुर, प्रयागराज, बरेली, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या में अपने गाँवों के प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान होगा।
19 अप्रैल को दूसरे चरण में 20 जिलों में मतदान 19 अप्रैल को दूसरे चरण में 20 जिलों में वोटिंग होगी। इस दिन बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, मुजफ्फरनगर, बागपत, वाराणसी, प्रतापगढ़, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) लखनऊ, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, इटावा, ललितपुर, आजमगढ़, चित्रकूट और महाराजगंज में मतदान होगा।
26 अप्रैल को तीसरे चरण में 20 जिलों में वोटिंग तीसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 20 जिलों में वोटिंग होगी। इस दिन सिद्धार्थनगर, देवरिया, फिरोजाबाद, औरैया, फतेहपुर, जालौन, हमीरपुर, बलिया, उन्नाव, मिर्जापुर, अमेठी, बाराबंकी, कानपुर देहात, शामली, मेरठ, पीलीभीत, कासगंज, चंदौली, मुरादाबाद और बलरामपुर में वोट डाले जाएंगे।
29 अप्रैल चौथा चरण, 17 जिलों में डाले जाएंगे वोट चौथे चरण के तहत 19 अप्रैल को 17 जिलों में मतदान होगा। इस दिन संभल, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, मऊ, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बांदा, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कौशांबी, सोनभद्र, गाजीपुर, कुशीनगर, और शाहजहांपुर जिले में मतदान होगा।
-

लोगों में कोरोना का डर नहीं, मास्क लगाना समझते हैं तौहीन
आने वाले दिनों में और सख्त रवैया अपनाएगी पुलिस
बिजनौर। कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है। लगातार लोगों को कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। शासन द्वारा मास्क व शारीरिक दूरी के पालन को लेकर सख्त आदेश दिए गए हैं। इसके बावजूद लोगों पर इसका असर नजर नहीं आ रहा।
पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह द्वारा भी जिले भर में इस संबंध में अभियान चलाने के आदेश अधीनस्थ स्टाफ को दिए गए हैं। इसके बावजूद लोग बिना मास्क लगाए बेखौफ होकर घूम फिर रहे हैं। बाजार, सार्वजनिक स्थलों आदि सभी स्थानों पर भारी भीड़ देखी जा सकती है। लोगों को न तो शारीरिक दूरी का पालन करने की चिंता है और न ही मास्क पहनकर अपनी जान बचाने की कवायद करने की ललक। गौरतलब है कि बुधवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले भर में पुलिस द्वारा मास्क को लेकर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। वहीं लोगों पर इसका असर नहीं दिखाई दिया। गुरुवार को बाजारों में लोग बिना मास्क लगाए घूमते हुए दिखाई दिए। इससे साफ समझा जा सकता है कि कोरोना को लेकर लोग फिक्रमंद नहीं हैं। भारी भीड़ देख कर दो गज दूरी का सिद्धांत भी हवा हो चुका है।
इस बीच चांदपुर पुलिस ने गुरुवार को चेकिग अभियान चलाकर 50 लोगों का चालान किया। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा। लोगों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। इससे पहले बुधवार को मंडावर पुलिस ने थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में हरिहर पुलिस चौकी के सामने कोरोना वायरस को नजरअंदाज कर बाइक से घूम रहे लापरवाह लोगों के चालान काटे। थाना प्रभारी मंडावर मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस दोबारा से अपनी आमद करा चुका है, लेकिन लोग लापरवाही रहे हैं, जिस कारण लापरवाही बरतने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। -
जनसेवा एक्सप्रेस को मिला फेस्टिवल स्पेशल का नाम
आज से सप्ताह में तीन दिन रेलवे करेगा संचालन
बिजनौर। कोरोना संक्रमण काल के शुरुआती दौर से बंद जनसेवा एक्सप्रेस का संचालन दो अप्रैल से सप्ताह में तीन दिन होने जा रहा है। नजीबाबाद में पूर्व की भांति ट्रेन का स्टॉपेज जारी रहेगा।
जानकारी के अनुसार दरभंगा से अमृतसर के बीच चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस कोरोना के शुरुआती समय से बंद पड़ी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार अब दो अप्रैल २०२१ से जनसेवा एक्सप्रेस के ही नंबर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। स्पेशल ट्रेन अप दिशा में नजीबाबाद से मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को गुजरेगी, वहीं डाउन दिशा में मंगलवार, गुरुवार व रविवार को नजीबाबाद से गुजरेगी।
नजीबाबाद स्टेशन पर तैनात सीएमआई आरके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फेस्टिवल स्पेशल 05211 अप एक अप्रैल को सायं 5:20 बजे दरभंगा से रवाना होकर दो अप्रैल को अपराह्न 3:50 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। सायं 5:14 बजे नजीबाबाद, सायं 5:58 बजे लक्सर तथा सहारनपुर-अंबाला होते हुए तीन अप्रैल को देर रात्रि 1:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वहीं फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 05212 डाउन अमृतसर से तीन अप्रैल को सायं 7:15 बजे रवाना होकर अंबाला, सहारनपुर, लक्सर होते हुए चार अप्रैल को तड़के 3:26 बजे नजीबाबाद पहुंचेगी। प्रात: 5:07 बजे मुरादाबाद पहुंचकर पांच अप्रैल को देर रात 2:55 बजे दरभंगा पहुंचेगी। -
भयभीत ग्रामीणों का अल्टीमेटम, पिंजरा लगा कर नहीं पकड़ा तो करेंगे आंदोलन

बिजनौर। राजा का ताजपुर क्षेत्रान्तर्गत गांव टंडेरा में गुलदार की आमद लगातार बनी हुई है। देर रात गुलदार एक घर में घुस आया तो ग्रामीणों ने मशाल जला कर बमुश्किल उसे भगाया।
जानकारी के अनुसार गांव में पंचायतघर के पास स्थित अपने घर में जनाब अहमद व परिजन देर रात बैठे हुए थे। अचानक गुलदार अंदर घुस आया। शोर मचाते हुए सभी ने स्वयं को एक कमरे में बंद कर लिया। शोर पर एकत्र ग्रामीणों ने मशाल जलाकर गुलदार को भगाया और पूरी रात पहरा देते हुए बिताई। इस बीच बुधवार दोपहर 12 बजे पंचायत घर के सामने तालाब पर भी गुलदार देखा गया। गुलदार के लगातार गांव में घूमने से भयभीत लोग घर से निकलने में घबरा रहे हैं। किसान अकेले खेतों पर जाने से बच रहे हैं। क्षुब्ध ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी वन विभाग का कोई अधिकारी गांव में नहीं पहुंचा। वहीं किसानों की खड़ी गन्ने की फसल का नुकसान बढ़ता जा रहा है क्योंकि गुलदार की दहशत से किसान गन्ना काटने अपने खेत पर जाने से कतरा रहे हैं। बीती रात भी गुलदार ने एक बकरी पर हमला कर दिया। गनीमत तो यह रही कि आंख खुलने पर परिवार वालों ने लाठी डंडे से गुलदार को खदेड़ दिया। गौरतलब है कि गोपालपुर टंडेरा में तीन दिन पहले गुलदार ने चार बकरों को अपना निवाला बना डाला था।
उधर पूर्व प्रधान अफसर अली, मोहम्मद अकरम, हाफिज इंतजार, मुस्तकीम अहमद, नरेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, रमेश कुमार, रफीक अहमद, सत्तार अहमद आदि ने वन विभाग के अधिकारियों, शासन प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर गुलदार को पकडऩे का काम करें। अगर कोई घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा और ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। गांव में लगातार दहशत का माहौल बना हुआ है। -
जिन्दगी बचाने में रक्त की बूंद-बूंद अहम : दानवीर सिंह
चैरिटेबल ब्लड सैंटर का किया गया शुभारम्भ
बिजनौर। नजीबाबाद में पहले चैरिटेबल ब्लड सैंटर के शुभारम्भ अवसर पर किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक दानवीर सिंह ने कहा कि उक्त ब्लड सैंटर नगर व आसपास के क्षेत्र के लिए बहुउपयोगी सिद्ध होगा। गुरुवार को कोटद्वार-कोतवाली मार्ग पर जन-जीवन कल्याण समिति की ओर से स्थापित नगर के पहले नजीबाबाद चैरिटेबल ब्लड सैंटर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक दानवीर सिंह ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य गन्ना प्रबंधक डा. एसएस ढाका, पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी कुलवीर सिंह, चेरिटेबल ब्लड बैंक के संयोजक वरूण पोखरियाल, निदेशक प्रदीप सिंह की उपस्थिति में मुख्य अतिथि दानवीर सिंह ने कहा कि रक्त की बूंद-बूंद जिंदगी के लिए अहम होती है। रक्तदान मानवता के लिए सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा कि नगर के लिए पहला चैरिटेबल ब्लड सैंटर नगर व आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित होगा। पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी कुलबीर सिंह ने कहा कि जीवन कल्याण समिति की ओर से संचालित नजीबाबाद चैरिटेबल ब्लड सैंटर को शुरू करने के पीछे उनका मूल उद्देश्य यह है कि नगर के लोगों को जब भी रक्त की आवश्यकता पड़ती थी, उन्हें महानगरों में जाना पड़ता था। इसलिए उन्होंने इस ब्लड सेंटर की स्थापना की। इसमें रक्त से संबंधित सभी कंपोनेंट्स प्लेटलेट्स, प्लाज्मा इत्यादि सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मोनिका चौधरी ने रक्त दान को महादान बताते हुए कहा कि इसलिए लोग अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें। कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने रक्तदान भी किया। ब्लड बैंक के संयोजक वरूण पोखरियाल और निदेशक प्रदीप सिंह ने सरकारी दरों पर 24 घंटे ब्लड सैंटर से जरूरतमंदों को रक्त दिए जाने की बात कही। ब्लड बैंक से मांग के अनुसार ब्लड के सभी जरूरी कंपोनेंट उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने डेंगू के दौरान जरूरी प्लेटलेट्स की सुविधा भी केंद्र पर उपलब्ध रहने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ब्लड सैंटर से उक्त सुविधाएं वर्ष के 365 दिन तथा 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। चैरिटेबल ब्लड सैंटर के शुभारम्भ के अवसर पर डा. मोहित कुमार, डा. एसके शर्मा, दिनेश गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोनिका चौधरी, डा. जुनैद अंसारी, डा. उस्मानी, शैलेंद्र चौधरी, शक्ति चौधरी, मोनू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
-
ब्रेकिंग लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश की बहुत कड़ी कार्रवाई!

कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना लखनऊ के सबसे बड़े मॉल को पड़ा महंगा।
लखनऊ का फन मॉल सील किया गया।
जिला प्रशासन ने राजधानी लखनऊ में कोविड-19 प्रोटोकाल के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई की।

पूरे फन मॉल को जिला प्रशासन ने सील किया।
नोटिस दिए जाने के बाद भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का लगातार हो रहा था उल्लंघन।
फन मॉल सील किया गया।
-
उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय ने गेंहू क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण

गेंहू क्रय केंद्र की व्यवस्था पाई गई संतोषजनक। कांटे भी ठीक कार्य करते पाए गए। एसडीएम ने की केंद्र प्रभारी की सराहना।

लखनऊ मलिहाबाद। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशन में तेजतर्रार उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय के नेतृत्व में गुरुवार को तहसीलदार शम्भू शरण व जिला खाद्य विपणन अधिकारी निश्चल आनन्द द्वारा माल रोड स्थित खाद्य विभाग द्वारा संचालित गेहूँ क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान एसडीएम ने गेंहू तौल के कांटों की भी जांच की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर गेहूं खरीदने की हिदायत दी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को गेहूं बेचने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने केंद्र पर गुड़ व पानी की व्यवस्था भी कराने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने बताया कि गेंहू क्रय केंद्र की व्यवस्था संतोषजनक मिली है। कांटे भी ठीक कार्य कर रहे हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि बिचौलियों से गेहू खरीद करने और किसान के उत्पीड़न की शिकायत पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने क्रय केंद्र प्रभारी से भुगतान के बारे में जानकारी ली। क्रय केंद्र प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रु प्रति कुंतल है, जिसका कृषकों के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
-
लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वॉल राइटिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले उन प्रत्याशियों का पर्चा खारिज हो जाएगा, जिन्होंने प्रचार-प्रसार के लिए गांव की दीवारों का सहारा लिया है। वहीं पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को नामांकन पत्र में झूठी सूचना देने से बचने को कहा गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार करने की सीमाएं निश्चित की गई हैं। ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्य के लिए 75,000-75000 रुपए, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए दस हजार रुपए और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 1,50,000 रुपए खर्च करने की सीमा निश्चित की गई है। प्रचार-प्रसार के लिए निश्चित धनराशि से अधिक खर्च करने वालों पर चुनाव आयोग की गाज गिर सकती है। वहीं पंचायत चुनाव में वॉल राइटिंग कराने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। गांव की दीवारों पर प्रत्याशियों के नाम, चुनाव चिन्ह, वोट देने की अपील लिखवाने वाले दावेदारों का पर्चा खारिज हो सकता है। स्पष्ट आदेश हैं कि चुनाव घोषित होने के पहले अगर वॅाल राइटिंग कराई गई है, तो नामांकन से पहले उसे मिटाना होगा। नामांकन पत्र में झूठी सूचना देने वाले उम्मीदवारों का पर्चा निरस्त किया जा सकता है।
नामांकन के दिन से शुरू हो जाएगी खर्च की गणना
प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही खर्च की गणना भी शुरू हो जाएगी। सभी प्रत्याशियों को अपने ब्लाक के एआरओ को अपने खर्च का हिसाब देना होगा। प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य के लिए अलग से खर्च का रजिस्टर बनाना होगा। -

दिल्ली। सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आखिरी तारीख तीन महीने बढ़ा दी है। अभी तक ये तारीख 31 मार्च 2021 थी, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। पैन और आधार लिंक न होने पर 1000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। जुर्माने का प्रावधान आयकर कानून, 1961 में जोड़े गए नए सेक्शन 234H के तहत किया गया है। सरकार ने ऐसा 23 मार्च को लोकसभा से पारित हुए फाइनेंस बिल 2021 के जरिए किया है। आयकर कानून में जोड़े गए नए प्रावधान के तहत सरकार पैन और आधार की लिंकिंग न किए जाने पर लगने वाले जुर्माने का अमाउंट तय करेगी। यह जुर्माना 1000 रुपए से ज्यादा नहीं होगा।
बुधवार को आयकर विभाग की वेबसाइट यूजर्स के भारी दबाव के कारण कई बार क्रैश हो गई थी। वित्त वर्ष 2019-20 या आकलन वर्ष 2020-21 का विलंबित इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने वाले लोगों और पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक कराने वालों की भारी संख्या के चलते वेबसाइट क्रैश हो गई। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने सोशल मीडिया पर समयसीमा को बढ़ाने की भी मांग की। अब ऐसे लोगों को भी राहत मिली है, जो इंकम टैक्स की वेबसाइट क्रैश होने के चलते बुधवार को पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक नहीं करा पाए।
आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें –
आपका पैन कार्ड पहले से ही आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है, यह जांचने के लिए आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट – incometaxindiaefiling.gov.in पर लॉग ऑन करें।
दोनों को लिंक करने के लिए, वेबसाइट पर ‘लिंक आधार’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पृष्ठ खुलेगा जहां आपको अपना पैन कार्ड नंबर, आधार संख्या और अपना नाम जैसी सभी जानकारी भरने की आवश्यकता है। आधार और पैन के बीच नाम में परिवर्तन के मामले में, जो भी नाम सही है उसे भरना होगा।
अगर आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने पैन को आधार से लिंक नहीं कर पा रहे हैं, तो आप साधारण एसएमएस के जरिए भी ऐसा कर सकते हैं। आपको 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा। एसएमएस का प्रारूप UIDPAN <SPACE> <12 अंक आधार> <SPACE> <10 अंक पैन> है। एनएसडीएल या यूटीआई द्वारा एसएमएस भेजने वाले पर कोई शुल्क नहीं लगाया जा रहा है।
-

13 अप्रैल से शुरु हो जाएगा नवरात्रि पर्व
बिजनौर। हिंदू पंचांग का पहला महीना चैत्र शुरू हो गया है। इस महीने का संबंध चित्रा नक्षत्र से होने के कारण चैत्र नाम दिया गया है। इस महीने में वसंत और ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत होती है। २९ मार्च से शुरु चैत्र माह इस बार 27 अप्रैल तक रहेगा।
बाड़ा शिव मंदिर के पंडित शिव कुमार शास्त्री ने बताया कि हिंदू धर्म के अनुसार ये महीना पावन और शुभ होता है। इस महीने की पंचमी तिथि को रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। 13 अप्रैल से नवरात्रि शुरू हो जाएगी। वहीं 21 अप्रैल को राम नवमी मनाई जाएगी। इस महीने की पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है। इस खास दिन पर दान- पुण्य करने से लाभ मिलता है।
किस दिन कौन सा त्योहार
2 अप्रैल- गुड फ्राइडे
4 अप्रैल- शीतला अष्टमी
7 अप्रैल- पाप मोचिनी एकादशी
9 अप्रैल- प्रदोष व्रत
10 अप्रैल- मासिक शिवरात्रि
13 अप्रैल- नवरात्रि प्रारंभ
14 अप्रैल- वैसाखी
16 अप्रैल- विनायक चतुर्थी
21 अप्रैल- राम नवमी
22 अप्रैल- चैत्र नवरात्रि पारण
23 अप्रैल- कामदा एकादशी
24 अप्रैल- शनि प्रदोष
26 अप्रैल- चैत्र पूर्णिमा -
होली की गंगा में जमकर लगाई डुबकी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 अप्रैल को बिजनौर में मतदान होगा। 2 मई को मतगणना होगी। वहीं प्रधान पद का चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवारों ने पूरी ताकत लगा दी है। प्रधान पद के प्रत्याशियों ने होली के त्योहार पर ग्रामीणों को तरह तरह से लुभाया। ग्रामीणों ने भी बहती गंगा ने नहाने से गुरेज न करते हुए जमकर डुबकी लगाई। ग्रामीण भी प्रधान उम्मीदवारों के समक्ष अपनी मनमानी मांग रखकर पूरी कराते रहे। दावतों का दौर जारी रहा। होली से पहले और दुल्हेंडी तक ग्राम पंचायतों में मतदाताओं का खास ध्यान रखा गया। उनकी फरमाइशों पर प्रधान पद के प्रत्याशियों ने खासा ध्यान देकर पूरा किया।
———–
फोटो डीएम रमाकांत पांडेय
झालू नगर पंचायत सदस्य पद का चुनाव चार मई को
बिजनौर। झालू नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच अनारक्षित पर चार मई को चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश का क्रियान्वयन करते हुए जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार 31 मार्च से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरु होकर एक अप्रैल एवं तीन अप्रैल को नामांकन पत्रों की बिक्री होने के साथ ही नामांकन पत्र जमा होंगे। सात अप्रैल को सुबह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी, वहीं नौ अप्रैल को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। दस अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा, जबकि चार मई को सुबह सात से छह बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतगणना छह मई को होगी। नामांकन और चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-१९ के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
—-
—–
जजी परिसर में चला सघन चैकिंग अभियान
बिजनौर। सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता ने बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ जजी में सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। वहीं पुलिसकर्मियों ने जजी परिसर में आने वाले लोगों से पूछताछ भी की। डॉग स्क्वायड की टीम भी पुलिस के साथ मौजूद रही। सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर रुटीन के तहत जजी परिसर में चैकिंग अभियान चलाया गया। कोई भी संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति नहीं मिला। भविष्य में भी ऐसे ही चैकिंग अभियान चलते रहेंगे।
—- -
378 ग्राम पंचायतों में मैडम चलाएंगी सरकार
बिजनौर। त्रिस्तरीय चुनाव में जिले की 1123 ग्राम पंचायतों में से 378 पर इस बार महिलाओं की सरकार होगी। अपनी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य का जिम्मा महिला प्रधानों के कंधों पर होगा। जिले की 1123 ग्राम पंचायतों में अनारक्षित 383 सीटों के अतिरिक्त अन्य ग्राम पंचायतें एससी, ओबीसी और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रखी गई हैं।
जनपद बिजनौर की 1123 ग्राम पंचायतों में आरक्षण जारी होने के बाद प्रधानी चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। इनमें से 378 ग्राम पंचायतों में महिलाएं सरकार चलाएंगी। अनुसूचित जनजाति में महिला के लिए एक, एससी महिला के लिए 87, ओबीसी महिला के लिए 105 सीटें आरक्षित रखी गई हैं, जबकि 185 महिला अनारक्षित सीट हैं। इसके अलावा 383 सीट अनारक्षित रखी गई है। इन सीटों पर कोई भी चुनाव मैदान में उतर सकेगा। -
तहेरे जेठ के साथ मिलकर पति को सुला दिया मौत की नींद
पत्नी ने प्रेम संबंध में बाधक पति को गला घोंटकर मारा
गंगा किनारे गड्ढा खोदकर शव दबायाबिजनौर। ग्राम नवलपुर बैराज में पत्नी ने ही प्रेम संबंध में बाधक बने अपने पति की हत्या की थी। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी के अलावा उसका सहयोग करने वाले प्रेमी व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपियों की निशानदेही पर युवक का शव गंगा किनारे एक गड्ढे से बरामद किया गया है। एसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया है।
पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में हुई प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि २७ मार्च को थाना कोतवाली शहर में श्रीमती रचना पत्नी विष्णु निवासी ग्राम नवलपुर बैराज ने अपने पति के २३ मार्च से गुम होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं विष्णु के परिजनों ने रचना व गांव के ही रिश्ते के तहेरे जेठ किरनपाल पर विष्णु को गायब करने का आरोप लगाया था। पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए। इस पर पुलिस ने रचना, किरनपाल पुत्र हरपाल सिंह व अजय निवासीगण नवलपुर बैराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। किरनपाल ने स्वीकार किया कि विष्णु की पत्नी रचना से उसके संबंध थे। इस बात का पता चलने पर विष्णु अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। इस पर उन्होंने विष्णु को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। योजना के तहत रचना ने विष्णु को गंगा पार भेज। वहां अजय के साथ मिलकर 23 मार्च को गमछे से गला घोंटकर विष्णु की हत्या कर दी। इसके बाद शव गंगा के किनारे गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर विष्णु का शव भी बरामद कर लिया है। वहीं एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, मनोज कुमार, कांस्टेबल लोकेन्द्र, चालक राजीव कुमार आदि को पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया है।
—— -
आग की तीन घटनाओं में पांच बीघा गन्ना व दो बीघा गेहूं की फसल हुई राख
जीतपुरा में जर्जर विद्युत तारों की चिंगारी ने बरपाया कहर
नगीना के किरतपुर व पखनपुर में अज्ञात कारणों से लगी आगबिजनौर/नगीना। जिला मुख्यालय के गांव जीतपुरा में खेत के ऊपर से गुजरे जर्जर विद्युत तारों की चिंगारी से किसान का पांच बीघा गन्ने की फसल जल कर राख हो गई। वहीं नगीना के ग्राम किरतपुर व पखनपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग से दो किसानों का एक-एक बीघा गन्ना जल गया। घटनाओं की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार बिजनौर सदर तहसील के गांव जीतपुरा निवासी धर्मपाल सिंह पुत्र नेतराम सिंह के खेत के ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही है। बिजली की लाइन जर्जर होने के साथ ही उसके तार गन्ने की फसल को छूते हुए निकल रहे हैं। बताया जाता है कि बुधवार को इन्हीं जर्जर तारों से निकली चिंगारी से किसान धर्मपाल सिंह के गन्ने ने आग पकड़ ली। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे धर्मपाल सिंह व अन्य किसानों ने आग पर बामुश्किल काबू पाया, लेकिन तब तक 5 बीघा से अधिक गन्ना जल कर राख हो चुका था। किसान का कहना है कि उसके खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली की लाइन को ठीक कराने के लिए विद्युतकर्मी सुविधा शुल्क की मांग करते हैं। आरोप लगाया कि सुविधा शुल्क न देने के कारण ही बिजली के तारों को ठीक नहीं किया गया और उसका इतना बड़ा नुकसान हो गया।
वहीं नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम किरतपुर निवासी निपेंद्र के खेत के पास पड़े कूड़े के ढ़ेर ने किन्हीं कारणों से आग पकड़ ली। क्षेत्र में तेज हवा ने भीषण रूप धारण कर रखा था, जिसके कारण कूड़ी से कोई चिंगारी उठी और गेहूं के खेत में आग लग गई। गांव के पास होने के कारण तुरंत लोग खेत पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। ग्राम वासियों ने अग्रिशमन कर्मियों की मदद से तुरंत आग पर काबू पा लिया। पीडि़त किसान दीपेंद्र ने बताया कि उसके लगभग 1 बीघा गेहूं जलकर राख हो गए। गांव के पास खेत होने कारण बड़ी घटना होने से बच गई। उधर तेज हवा के चलते क्षेत्र के ग्राम पखनपुर में बिजली के तारों से उठी चिंगारी से मुकेश के खेत में आग लग गई, जिससे उसका एक बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। पीडि़त ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी है। -

पुलिस पर हमले के चारआरोपियों पर गैंगस्टर
बिजनौर। पुलिस टीम पर हमला और मारपीट करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी केस दर्ज किया गया है। चारों आरोपी जेल में बंद है।
थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही की ओर से फिरोज पुत्र इब्ने हसन, सरताज हैदर पुत्र एजाज, नवाब पुत्र इबने हसन और हमजा पुत्र परवेज निवासीगण मोहल्ला सादात कोतवाली देहात के खिलाफ गैंगस्टर में अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त चारों आरोपी पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में पहले से ही बंद हैं। प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही ने बताया कि 16 फरवरी की रात जन सेवा केंद्र में लाखों की चोरी की पड़ताल के लिए पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी। एक संदिग्ध से पूछताछ करने के लिए 26 फरवरी को पुलिस टीम मोहल्ला सादात में गई थी। आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला करते हुए मारपीट की। हमले में एक दरोगा और एक सिपाही घायल हो गए थे। पुलिस ने संगीन धाराओं में केस दर्ज करते हुए अगले ही दिन चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अभी अज्ञात की गिरफ्तारी होना बाकी है। पुलिस ने जेल में बंद चारों आरोपियों पर गैंगस्टर में अभियोग दर्ज कर लिया है। -
इन 8 बैंकों में है आपका अकाउंट तो आज ही कर लें ये काम

दिल्ली। आज मार्च महीना का आज आखिरी दिन है। यह खत्म होने के साथ ही नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। नए साल के साथ ही कई तरह के बैंकिग सिस्टम के साथ कई नियम बदलने वाले हैं। कई बैंकों के आईएफएससी कोड भी बदलने वाले हैं। इससे हर खाता धारक पर इसका असर पड़ेगा, क्योंकि बैंक अकाउंट में डिपॉजिट होने वाले पैसे के लिए यह सबसे आवश्यक जानकारी होती है। इससे आपकी चेक बुक से लेकर पर्सनल डिटेल पर काफी असर पड़ने वाला है। हाल ही में देना बैंक, विजया बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI), सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक का दूसरे बैंकों में विलय हो चुका है।इसलिए इन 8 बैंक के ग्रहकों के लिए दिक्कत होने वाली है। देना बैंक और विजया बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हो गया है। इसलिए जिन लोगों का इन बैंक में खाता है, उन्हें ध्यान रखने की आवश्यकता है। जिन-जिन बैंकों का विलय हो रहा है, उनके आईएफएससी कोड में बदलाव होना है। इसके साथ ही 1 अप्रैल से ग्राहकों के पुराने चेक, पासबुक भी बदल जाएंगे. दरअसल, आईएफएससी कोड बदलने से एक तरह से आपकी पूरी पर्सनल डिटेल बदल जाती है। इससे इन 8 बैंकों के चेक काम करना बंद कर देंगे, जिससे आपके पास पड़ी चेक बुक काम की नहीं रहेगी।
इसके अलावा आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में तथा इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हो गया है। वैसे तो सिंडिकेट बैंक का विलय भी कैनरा बैंक में हो गया है, लेकिन अभी सिंडिकेट बैंक के खाताधारक पुरानी चेकबुक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सिंडिकेट बैंक के चेक 30 जून तक मान्य है। -
विधायक ने भी लिया चायनीज मांझे का संज्ञान!
एसडीएम व सीओ से चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्त कार्यवाही के लिए कहा
बिजनौर। चायनीज मांझे से क्षेत्र में पहले भी कई लोग चोटिल हो चुके हैं परंतु बाइक पर सवार होकर जाने के दौरान चायनीज मांझे की चपेट में आकर अलीपुरा निवासी मोहम्मद नाजिम के गंभीर रूप से घायल होने को नजीबाबाद विधायक हाजी तसलीम अहमद ने भी गंभीरता से लिया। उन्होंने एसडीएम व सीओ से बात कर घटना के प्रति रोष व्यक्त करते हुए प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की नगर क्षेत्र में हो रही अवैध बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाए जाने को कहा है।
मंगलवार की शाम विधायक नजीबाबाद ने उपजिलाधिकारी परमानंद झा और पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह से वार्ता कर सघन चैकिंग अभियान चलाकर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों की धरपकड़ कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझे से होने वाली यह घटना पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी कई गंभीर घटना इस मांझे की चपेट में आने वालों के साथ हो चुकी हैं। इसी कारण इस मांझे पर पूरे देश में प्रतिबंध लगाया जा चुका है। इसके बावजूद चोरी छिपे चायनीज मांझे की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है, जो कि नहीं होनी चाहिए। भविष्य में चायनीज मांझे से होने वाली अप्रिय घटनाओं पर रोक लगाए जाने के लिए इसकी बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है। विधायक हाजी तसलीम अहमद ने कहा कि एसडीएम परमानंद झा व सीओ गजेन्द्र पाल सिंह ने नजीबाबाद उन्हें आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही नगर में चैकिंग अभियान चलाकर चायनीज मांझे की अवैध रूप से बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और चायनीज मांझे की बिक्री पूरी तरह रोकने का काम किया जाएगा। -
खनन सामग्री लदेे दो वाहन सीज, मंडी समिति में खड़े कराए
एसडीएम को कागजात नहीं दिखा पाए वाहन चालकबिजनौर। उपजिलाधिकारी नजीबाबाद ने राष्ट्रीय राजमार्ग-119 पर ओवरलोड खनन सामग्री लादकर दौड़ रहे हो वाहनों को रोककर जांच पड़ताल की। जांच में चालक खनन सामग्री से सम्बन्धित कागजात नहीं दिखा पाए। इस पर दोनों वाहनों को सीज कर कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में खड़ा करा दिया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग-119 पर उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने नजीबाबाद-किरतपुर के बीच खनन सामग्री लादकर दौड़ रहे वाहनों पर छापामारी करते हुए उन्हें रोक लिया। एसडीएम ने वाहन संख्या यूके 15 सीए-1131 में रेत तथा यूपी 20 एटी-7386 में आरबीएम भरा हुआ पाया। एसडीएम ने चालकों मोहम्मद कासिम आदि से खनन सामग्री से सम्बन्धित दस्तावेज दिखाने को कहा, जिस पर वे बगले झांकने लगे। मांगे जाने पर कोई भी कागजात न दिखा पाने पर एसडीएम ने खनन से लदे दोनों वाहनों को सीज कर दिया। चालकों ने उपजिलाधिकारी को पूछताछ में बताया कि वे आज तक बिना कागजों के ही खनन सामग्री ले जाते रहे हैं। उधर वाहनों में भरी खनन सामग्री जांच में ओवरलोड भरी होना भी पाई गई। एसडीएम परमानंद झा ने बताया कि उन्होंने दोनों खनन वाहनों को सीज कर कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में खड़ा करा दिया और उसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को कार्यवाही के लिए भेज दी है। -

चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कटी, गंभीर
-बाइक पर जाने के दौरान ओवरब्रिज पर आया चपेट में
-गंभीर घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में कराया भर्तीबिजनौर। नजीबाबाद में बाइक पर सवार होकर एक ओवरब्रिज के ऊपर से गुजर रहा मिस्त्री का कार्य करने वाला एक युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। चायनीज मांझे से उसकी गर्दन काफी गहराई तक कट गयी। गंभीर घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। काफी खून बह जाने की वजह से चिकित्सक ने 48 घंटों तक विशेष रूप से अपनी देखरेख में रखने की बात कही।
तहसील के ग्राम अलीपुरा निवासी मोहम्मद नाजिम बाइक पर सवार होकर मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-119 पर तहसील के समीप बने ओवरब्रिज से होकर अपने घर जा रहा था। इस दौरान वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। मांझे ने उसकी गर्दन को काफी गहराई तक काट दिया। गहरा घाव हो जाने की वजह से वह लहूलुहान हो गया। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की ओर से घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिए जाने पर चिकित्सक ने उसका आनन-फानन में आपरेशन किया। आपरेशन में उसकी गर्दन पर कई टांके लगाए गए हैं। समय रहते उपचार मिल जाने से उसकी जान बच गई है। घटना की खबर सुनते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। घायल युवक के भाई जमशेद ने बताया कि नाजिम डीजल मैकेनिक का काम करता है तथा वह दो बच्चियां का पिता है। चिकित्सक के मुताबिक काफी खून बह जाने की वजह से युवक नाजिम की हालत नाजुक बनी हुई है। चिकित्सक ने उसे 48 घंटों तक विशेष देखभाल में रखने की बात कही। उधर डीजल इंजन मैकेनिक युवक के चाइनीज मांझे की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन की ओर से रोक लगाए जाने के बावजूद नगर में चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगने को तैयार नहीं है। जिसकी वजह से इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती है। इसके अलावा चायनीज मांझे की चपेट में आकर काफी संख्या में पक्षी भी अपनी जान गंवाते रहते हैं। नागरिकों ने चायनीज मांझे का अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसे जाने की मांग की है। -
30 अप्रैल तक रिन्यूवल नहीं तो लग जाएगा गैरकानूनी का ठप्पा!
नर्सिंग होम, मैटरनिटी होम, क्लीनिक, निजी चिकित्सक, पैथालाजी सभी दायरे मेंबिजनौर। जनपद में पंजीकृत सभी निजी चिकित्सालयों, लैब-क्लीनिक आदि को सचेत हो जाने की आवश्यकता है। उन्हें वर्ष 2021-22 के लिए लाइसेंस नवीनीकरण को ३० अपै्रल २०२१ से पूर्व ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उक्त तिथि के बाद नवीनीकरण संभव नहीं होगा तथा हाईकोर्ट व शासन के निर्देशानुसार अनाधिकृत मानते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सीएमओ ने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने इस संबंध में 27 मार्च 2021 को दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि सीएमओ कार्यालय में पंजीकृत जनपद बिजनौर में चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने वाले समस्त निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम, मैटरनिटी होम, मेडिकल क्लीनिक, निजी चिकित्सक, निजी पैथालॉजी, डायग्नोस्टिक क्लीनिक अथवा फर्म सोसाइटी, ट्रस्ट, प्राईवेट लिमिटेड / पब्लिक लिमिटेड को उच्च न्यायालय व शासन के निर्देशों के अनुपालन में अपने चिकित्सा संस्थान के पंजीकरण का वर्ष 2021-22 के लिए नवीनीकरण कराना होगा। इसके लिए यूपी अंडरस्कोर हैल्थ डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल 2021 के पूर्व कर दिया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई है कि जो चिकित्सक/चिकित्सा संस्थान अपने पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कराएंगे, उन्हें अनाधिकृत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते हुए मानते हुए उनके विरूद्ध न्यायालय/शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी। 30 अप्रैल 2021 के बाद सीएमओ कार्यालय द्वारा उनके चिकित्सा संस्थान का नवीनीकरण करना संभव नहीं होगा। -
मुंबई। ट्रेन में यात्री अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक मोबाइल चार्ज नहीं कर पाएंगे। इस दौरान चार्जिंग प्वाइंट स्विच ऑफ रहेंगे। ये फैसला आग की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर लिया गया है।
भारतीय रेलवे ने अपना नियम बदल दिया है। पश्चिमी रेलवे के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुमित ठाकुर के अनुसार यह बड़ा फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि 13 मार्च को दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गई थी। इसके अलावा रेलवे ने धूम्रपान करने वालों पर भी नकेल कसने का फैसला किया है। रेलवे ऐसे अपराधों के लिए सजा में वृद्धि का प्रस्ताव करने की योजना बना रहा है। रेल अधिनियम की धारा 167 के तहत गाडिय़ों के अंदर धूम्रपान करने वालों को दंडित किया जाता है। धूम्रपान करने वाले यात्रियों को 100 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ता है।
-

चाइनीज मांझा बिक्री पर रोक को आप कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
बिजनौर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी नजीबाबाद को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष समीर शर्मा व नगर अध्यक्ष जीशान नजीबाबादी के नेतृत्व में तहसील परिसर में एकत्रित हुए। आप कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी परमानन्द झा को चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र में चाइनीज मांझे की बिक्री होने के कारण नगर व आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद चाइनीज मांझे की नगर में खुलेआम बिक्री हो रही है। चाइनीज मांझे में शीशे की परत के साथ कैमिकल लगाया जाता है, जिसके कारण पशु पक्षियों व आम आदमी के जीवन के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न हो रहा है। चाइनीज मांझा किसी के शरीर को छू जाने पर अंदर तक घुसकर लहूलुहान कर देता है। इसका जीता जागता उदाहरण तहसील के सामने फ्लाईओवर पर एक बाइक सवार के घायल होने की घटना है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि चाइनीज मांझे को उच्च न्यायालय की ओर से भी प्रतिबंधित किया जा चुका है। इसलिए इस पर रोक लगाया जाना आवश्यक है।अभियान चला कर रोकेंगे बिक्री: SDM
उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही नगर में अभियान चलाकर चायनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगायी जाएगी। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा समीर, नगर अध्यक्ष जीशान, जिला सचिव डा. राजपाल सिंह, कोमल सिंह, नितिन कुमार, आदिल, शमशुल इस्लाम, आफताब आलम, मुकर्रम, शाहिद हसन ,मोहम्मद आरिफ, इमरान अहमद आदि शामिल रहे। -
शराब की दुकानों पर छापामारी, मचा हड़कंप
बिजनौर। तमाम शिकायतें मिलने के बाद मंगलवार को आखिरकार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। निरीक्षण के दौरान शराब की दुकानों पर हड़कंप मच गया। कई दुकानों पर पिछले कई दिन की शराब ब्रिकी का कोई रिकार्ड नहीं मिला। कई स्थानों पर खामियां मिलने के बाद दुकान स्वामी पर आबकारी एक्ट के तहत जुर्माना लगाया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसडीएम विक्रमादित्य सिंह मलिक, सीओ कुलदीप गुप्ता, तहसीलदार व आबकारी अधिकारी ने संयुक्त रूप से बिजनौर शहर में शराब की दुकानों की चेकिंग की। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को इस दौरान कई दुकानों पर शराब लाइसेंस की वास्तविक प्रति नहीं मिली। अधिकांश दुकान स्वामियों ने लाइसेंस की प्रमाणित प्रति लगाई हुई थी। स्टॉक रजिस्टर में पिछले दो-तीन दिनों की एंट्री भी नहीं मिली। इसके अलावा सेल्समैन के स्थान पर कोई बाहरी व्यक्ति शराब बेचता पाया गया। ज्वांइट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर आबकारी एक्ट के अंर्तगत दुकान स्वामियों पर जुर्माना लगाया गया।ओवर रेटिंग हुई आम बात
गौरतलब है कि शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग आम बात हो गई है। मिलावट की शिकायतें भी आम हो गई हैं। ज्यादा बिकने वाले ब्रांड दुकानों से गायब रहते हैं। मॉडल शाप व बार के अलावा कहीं और पीने की मनाही होने के बावजूद शराब की दुकानों पर अक्सर बाहरी लोगों को शराब पीते देखा जाता है। -
बिजनौर। श्रद्धालुओं ने जिले में होलिका की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम 6.22 बजे से 8.52 बजे तक रह। निर्धारित समय पर होलिका दहन किया गया। श्रद्धालुओं ने होलिका दहन के दौरान गन्ने में जौ बांधकर भूने। जिले में कुल 1860 स्थानों पर होलिका दहन किया गया।
बिजनौर में प्रत्येक वर्ष की तरह होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। रविवार दोपहर महिलाएं होलिका पूजन स्थल पर एकत्रित हुईं और परंपरागत ढ़ंग से पूजा अर्चना की। पूजन के लिए हल्दी, गुड, गेहूं का आटा और गोबर से बनी हुई बुरकली का प्रयोग किया गया। हल्दी से तिलक कर गुड़ और आटे का भोग लगाने के बाद सूती कलावे से होलिका की परिक्रमा ली। रात्रि में होलिका दहन के दौरान गेहूं और जौ की बालियों को भूनने के बाद उसके दानों को आपस में बांट कर खाया जाता है। होलिका दहन का शुभ व श्रेष्ठ समय शाम 6 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 52 मिनट तक रहा। होली की 11 बार परिक्रमा कर महिला श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की सुख शांति व रोगों से मुक्ति के लिए एक सूखा नारियल, एक लौंग का जोड़ा, पीली सरसों सिर के ऊपर से सात बार नवा कर होली की अग्नि में डाली और होलिका मैय्या से मनोकामना मांगी। होलिका दहन के समय श्रद्धालुओं ने खूब जयघोष करते हुए एक दूसरे को रंग लगाना शुरु कर दिया। जिले भर में पुलिस की व्यवस्था चाकचौबंद रही।
पुलिस की ओर से होलिका दहन, शब-ए-बारात, दुल्हैंडी और जुलूस को लेकर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। जनपद को तीन सुपर जोन, छह जोन, 22 सेक्टर और 146 सब सेक्टर में बांटा गया। होलिका दहन में पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। देर रात तक शब-ए-बारात और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस गश्त करती रही। श्मसान और होलिका दहन पर पुलिस तैनात रही। दुल्हैंडी को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई। खासकर नगीना में आधुनिक ड्रोन से पूरे नगर पर निगरानी की गई। सभी जगह जुलूस भी ड्रोन के निगरानी में निकाले गए। हर शहर में इसकी व्यवस्था की गई। एसडीएम और सीओ लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। सर्विलांस और डॉग स्क्वायड की टीमें भी सक्रिय रहीं। इस दौरान पांच कंपनी पीएसी विवादित और मिश्रित आबादी में लगाई गई। मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर पुलिस-पीएसी तैनात रही। होलिका दहन, शब-ए-बारात, रंगोत्सव और जुलूस की वीडियोग्राफी भी कराई गई।






You must be logged in to post a comment.