होली की गंगा में जमकर लगाई डुबकी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 अप्रैल को बिजनौर में मतदान होगा। 2 मई को मतगणना होगी। वहीं प्रधान पद का चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवारों ने पूरी ताकत लगा दी है। प्रधान पद के प्रत्याशियों ने होली के त्योहार पर ग्रामीणों को तरह तरह से लुभाया। ग्रामीणों ने भी बहती गंगा ने नहाने से गुरेज न करते हुए जमकर डुबकी लगाई। ग्रामीण भी प्रधान उम्मीदवारों के समक्ष अपनी मनमानी मांग रखकर पूरी कराते रहे। दावतों का दौर जारी रहा। होली से पहले और दुल्हेंडी तक ग्राम पंचायतों में मतदाताओं का खास ध्यान रखा गया। उनकी फरमाइशों पर प्रधान पद के प्रत्याशियों ने खासा ध्यान देकर पूरा किया।
———–
फोटो डीएम रमाकांत पांडेय
झालू नगर पंचायत सदस्य पद का चुनाव चार मई को
बिजनौर। झालू नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच अनारक्षित पर चार मई को चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश का क्रियान्वयन करते हुए जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार 31 मार्च से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरु होकर एक अप्रैल एवं तीन अप्रैल को नामांकन पत्रों की बिक्री होने के साथ ही नामांकन पत्र जमा होंगे। सात अप्रैल को सुबह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी, वहीं नौ अप्रैल को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। दस अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा, जबकि चार मई को सुबह सात से छह बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतगणना छह मई को होगी। नामांकन और चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-१९ के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
—-
—–
जजी परिसर में चला सघन चैकिंग अभियान
बिजनौर। सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता ने बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ जजी में सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। वहीं पुलिसकर्मियों ने जजी परिसर में आने वाले लोगों से पूछताछ भी की। डॉग स्क्वायड की टीम भी पुलिस के साथ मौजूद रही। सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर रुटीन के तहत जजी परिसर में चैकिंग अभियान चलाया गया। कोई भी संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति नहीं मिला। भविष्य में भी ऐसे ही चैकिंग अभियान चलते रहेंगे।
—-