पूर्व इंचार्ज/क्राइम रिपोर्टर दैनिक जागरण उरई (जालौन), मेरठ, बिजनौर, धामपुर, मुजफ्फरनगर। समाचार संपादक दैनिक प्रयाण हरिद्वार। पूर्व महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष ऑल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन।
नेपाल का वीडियो प्रयागराज का बताकर फैलाई जा रही थी अफवाह!
महाकुंभ से संबंधित भ्रामक पोस्ट: 07 “X” हैंडल पर FIR दर्ज
प्रयागराज। महाकुंभ से संबंधित भ्रामक पोस्ट करने पर 07 “X” हैंडल पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। जानकारी के अनुसार इनके नाम ये हैं….
1- बृजेश कुमार प्रजापति (@brajeshkmpraja) 2- रज्जन शाक्य (@RAJJANS206251) 3- अशफाक खान (@AshfaqK12565342) 4- सत्यप्रकाश नागर (@Satyapr78049500) 5- प्रियंका मौर्य (@Priyank232332) 6- आकाश सिंह भारत (@Akashsinghjatav) 7- अभिमन्यु सिंह जर्नलिस्ट (@Abhimanyu1305)
पुलिस ने कहा– नेपाल के वीडियो को महाकुंभ प्रयागराज का बताकर पोस्ट करते हुए यह अफवाह फैलाई जा रही थी!
“महाकुंभ 2025 प्रयागराज यानी मौत का महाकुम्भ”. “भगदड़ कांड में एक परिवार से तीन-तीन लोगों की जान गई। परिजन पोस्टमार्टम हाऊस से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं। कम से कम एम्बुलेंस के माध्यम से शवों को उनके जन्म स्थान तक पहुंचाने में मदद करनी चाहिए”
UP पुलिस द्वारा वीडियो का Fact Check करने पर यह नेपाल का पाया गया
हालांकि इनमें से एक अभिमन्यु सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए X पर अपना पक्ष भी रखा है।
उत्तर प्रदेश के गोल्ड मेडल जीतने में निभाई शानदार भूमिका
हरिद्वार में आयोजित हुई 38 वे राष्ट्रीय खेलों की कब्बड्डी प्रतियोगिता
कबड्डी में जिले का नाम रौशन कर रहे हैं बिजनौर के खिलाड़ी
बिजनौर। उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित 38 वे राष्ट्रीय खेलों की कब्बड्डी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के गोल्ड मेडल जीतने में बिजनौर के खिलाड़ियों की शानदार भूमिका रही।
उत्तर प्रदेश की कब्बड्डी टीम में जनपद बिजनौर के बाबरपुर और ढाकी गांव के दो खिलाड़ी विकुल लाम्बा और मौ. अमान भी शामिल थे। इनके द्वारा डिफेंस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विपक्षी खिलाड़ियों को कैच कर अनेक पाइंट बनाए। साथ ही उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में विपक्षी खिलाड़ियों पर दबाव बनाए रखा और पाइंट बनाने से रोका। जहां टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा थे ये दो खिलाड़ी वहीं गांव बागड़पुर के अरविंद कुमार व सुधीर कुमार टूर्नामेंट के आफिशियल में शामिल रहे। सेमीफाइनल में यूपी की टीम ने सर्विसेज को 43-42 से और फाइनल में चण्डीगढ़ की टीम को 57-43 से हराया।
जनपद बिजनौर कब्बड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र बजाज व सचिव सुधीर कुमार ने दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं विवेकानन्द दिव्य भारती के अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह ‘योगी’ ने दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि भविष्य में दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके इस प्रदर्शन से अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
बिजनौर। वृद्ध सेवा आश्रम विदुर कुटी बिजनौर पर प्राकृतिक चिकित्सा कैंप का आयोजन जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह एवं रिटायर्ड तहसीलदार इंद्रदेव शर्मा के निर्देशन में किया गया।
इंटरनेशनल नेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन इकाई जनपद बिजनौर के प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के दौरान लगभग 162 मरीजों ने प्रतिभाग किया। शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह ने मरीजों का उपचार किया। जिला अध्यक्ष ओपी शर्मा ने कैंप आरंभ होने से पहले यज्ञ का आयोजन किया तथा सभी वृद्धों, महिलाओं एवं बच्चों को फल एवं अंकुरित आहार का वितरण किया।
इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन उपाध्यक्ष रामनाथ सिंह ने ब्लड प्रेशर की जांच की तथा एक्यूप्रेशर से रोगियों का उपचार किया। सभी वृद्धों की मसाज ओपी शर्मा ने की, डा. सुखराम सिंह सैनी प्राकृतिक चिकित्सा ने बॉडी एनालाइजर मशीन से रोगियों का परीक्षण किया।
सोमदत्त शर्मा ने रोगियों को योगासन और प्राणायाम के विषय में विस्तार से बताते हुए सूक्ष्म व्यायाम कराए और प्राणायाम के द्वारा स्वस्थ रहने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि वृद्ध लोग अपने कपड़ों में ही बैठकर प्राणायाम कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में वृद्ध सेवा आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवी ने सभी प्राकृतिक चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया और फूल महिलाओं से स्वागत किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इसी प्रकार वृद्ध सेवा आश्रम में अपनी सेवाएं समय समय पर प्रदान करते रहेंगे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। प्रदेश में अब सर्दी का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। कोहरे का कहर भी धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। आज यूपी के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जिलों में कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है। जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
अलर्ट: इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बागपत, मथुरा, गाजियाबाद, बदायूं, अलीगढ़, सहारनपुर, आगरा, रामपुर, हाथरस, हापुड़, फिरोजाबाद, इटावा, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, शाहजहांपुर, मेरठ, बरेली और शामली जिले के आसपास के इलाके में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
सबसे ज्यादा ठंडा रहा नजीबाबाद
बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा नजीबाबाद में ठंड रही। यहां का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कानपुर शहर का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29.4 रहा। राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 11.5 और अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा। आगरा का न्यूनतम तापमान 11.4 और अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मेरठ का न्यूनतम तापमान 8.6 और अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा वाराणसी का न्यूनतम तापमान 14.0 और अधिकत तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार 06 फरवरी से प्रदेश का मौसम एक बार फिर से शुष्क होगा, लेकिन कई जगह हल्की धुंध और कोहरे से राहत नहीं मिलेगी। गुरुवार से प्रदेश में 20-30 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 09 फरवरी तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है। अगले दो दिन तक अधिकतम तापमान में बारिश की वजह से 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, उसके बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगेगा।
शिरडी साईं बाबा संस्थान के 2 कर्मचारियों की चाकुओं से घोंप कर हत्या
महाराष्ट्र: शिरडी साईं बाबा संस्थान के 2 कर्मचारियों की चाकुओं से घोंप कर हत्या, तीसरे की हालत गंभीर। अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस।
शिरडी डबल मर्डर: शिरडी में अज्ञात हमलावरों ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। साईं बाबा संस्थान के तीन कर्मचारी ड्यूटी के लिए घर से निकले थे, तभी उनमें से दो की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों पर चाकू से हमला किया, जिसमें एक गंभीर रूप से घायल है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य दो की मौके पर ही मौत हो गई। एक की हत्या कॉर्डोबा नगर चौक पर चाकू से की गई, जबकि दूसरे पर साकोरी शिव क्षेत्र में हमला किया गया। दोहरे हत्याकांड के आरोपी फरार हैं।
जांच जारी, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
हत्या की खबर सुनते ही शिरडी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अपराध करने के पीछे उनका मकसद क्या था। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस के अनुसार हत्या का संभावित कारण पुरानी रंजिश हो सकती है।
थाने के सरकारी क्वार्टर में सिपाही ने की आत्महत्या
लखनऊ। बंथरा थाने के सरकारी क्वार्टर में रविवार को सिपाही ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। वर्तमान में सिपाही की तैनाती सरोजनीनगर थाने में थी, लेकिन वह कृष्णानगर एसीपी कार्यालय में संबद्ध थे। एसीपी कृष्णानगर सौम्या पांडेय के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह को आत्महत्या की वजह माना जा रहा है।
मुरादाबाद मंडल अंतर्गत जिला बिजनौर के नहटौर निवासी अजय (27 वर्ष) 2019 बैच के सिपाही थे। करीब 10 माह से सरोजनीनगर थाने में तैनात अजय अपनी पत्नी काजल और ढाई माह की बच्ची के साथ रहते थे। रविवार को उनकी छुट्टी थी और वह परिवार के साथ घर पर थे। दोपहर करीब दो बजे सिपाही अजय का किसी बात पर पत्नी से विवाद हो गया। नाराज होकर सिपाही ने पत्नी को कमरे के अंदर कर बाहर से कुंडी लगा दी। फिर बरामदे में लगे पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे लटक कर जान दे दी। काजल ने खिड़की का शीशा तोड़कर देखा तो अजय का शव लटका मिला। चीख पुकार सुनकर पास में ही रहने वाली बंथरा थाने में तैनात महिला सिपाही क्वार्टर का मेन गेट खोलकर पहुंची तो अजय को फर्श पर अचेत पड़ा पाया, गले में दुपट्टा बंधा था। महिला सिपाही ने कमरे की कुंडी खोली, तब काजल बाहर निकलीं। खबर पाकर इंस्पेक्टर बंथरा व अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। अजय को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां से अपोलो हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई। एसीपी कृष्णा नगर सौम्या पांडेय ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है।
अर्जुन अवॉर्डी नवदीप, अजीत, संदीप सहित पैरालंपिक विजेताओं का सम्मान
लखनऊ। प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने अपने आवास पर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित नवदीप, अजीत यादव, संदीप सहित पैरा ओलंपिक विजेताओं को सम्मानित किया।
सुभाष यदुवंश ने खिलाड़ियों से बातचीत में कहा कि आप लोगों ने पैरा ओलंपिक में जीत कर पूरे देश का सम्मान बढ़ाया है। पूरा देश आप लोगो की उपलब्धियों से गौरवान्वित महसूस करता है। आप में से प्रत्येक ने जीवन की चुनौतियों पर विजय प्राप्त की है और विजेता के रूप में उभरे हैं। आप सभी भारत के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी देश के लिए जी-जान लगाकर खेलते हैं तो वर्तमान की केंद्र और राज्य सरकार खिलाड़ियों को खेल के लिए उचित सुविधाओं के साथ साथ, सम्मान, पद और पुरस्कार दे कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रही है। इससे प्रोत्साहन भी मिलता है।
खिलाड़ियों ने कहा कि 2014 के बाद से पूरे देश के परिदृश्य में परिवर्तन आया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर बुलाकर खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं, जबकि पहले ऐसा नहीं था। अपने प्रदेश में सम्मान मिलने से बेहतर करने के प्रति हमारा उत्तरदायित्व के साथ साथ आगामी आयोजनों की जीत की जिम्मेदारी का भी एहसास भी कराती है।
ढाई महीने से परेशानियों का सामना कर रहे स्थानीय नागरिक
जन सुविधा केंद्र में सेवाएं ठप, प्रशासनिक उपेक्षा से जनता परेशान
अल्मोड़ा। नगर निगम परिसर स्थित जन सुविधा केंद्र में बीते कई महीनों से खाता-खतौनी, जीवित प्रमाण पत्र जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित हैं। 16 नवंबर 2024 से यह सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ी हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति तब उत्पन्न हुई जब तत्कालीन जिलाधिकारी वंदना सिंह ने इस केंद्र की स्थापना के दौरान आश्वासन दिया था कि वे इसकी नियमित निगरानी करेंगी और हर सप्ताह निरीक्षण करेंगी, लेकिन उनके कार्यकाल के बाद यह केंद्र प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार हो गया।
संजय पाण्डे के प्रयासों से हुई थी जन सुविधा केंद्र की स्थापना
सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के निरंतर प्रयासों से ही जन सुविधा केंद्र की स्थापना हुई थी। सबसे पहले इन्हीं के द्वारा इस केंद्र की आवश्यकता को उजागर किया गया और इसके लिए लगातार प्रशासन से मांग की गई। पिछले वर्ष नए कंप्यूटर सिस्टम और प्रिंटर भी संजय पाण्डे के प्रयासों से ही स्थापित किए गए थे। इसको लेकर उन्होंने तत्कालीन जिलाधिकारी विनीत तोमर के खिलाफ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और देहरादून स्थित उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई थी। मामला रेवेन्यू बोर्ड तक पहुंचने के बाद ही जीवित प्रमाण पत्र बनने शुरू हुए थे। अब फिर से यह केंद्र प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक बन चुका है। संजय पाण्डे का कहना है कि बार-बार उन्हें ही शिकायत दर्ज करानी पड़ती है, लेकिन उच्च अधिकारी इस केंद्र पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज
इस बार भी संजय पाण्डे ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है, जिसका क्रमांक CHML 220258691666 है। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से फोन द्वारा वार्ता भी की है और तुरंत समाधान की मांग की है।
सुझाव एवं समाधान
जन सुविधा केंद्र को सॉफ्टवेयर की स्थिर और सुरक्षित कॉपी उपलब्ध कराई जाए, जिससे तकनीकी खराबी के कारण कार्य प्रभावित न हो। जिलाधिकारी नगर निगम परिसर में या मल्ला महल में सप्ताह में दो दिन कैंप कार्यालय स्थापित करें और इस केंद्र की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें, ताकि दूर-दराज से आने वाले नागरिकों को राहत मिल सके। अगर इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया, तो यह मामला सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) भेजा जाएगा। जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर इस प्रकार की लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगी।
बिजनौर। अवैध संबंधों के चलते युवक को अपनी जान गंवानी पड़ गई। उसके ही चचेरे भाई ने अपने चाचा और उसके बेटे के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा और शव गांगन नदी में फेंक दिया। थाना धामपुर पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।
धामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया थाने के मु.अ.सं. 514/24 धारा 103 (1)/238/140(1) बीएनएस में वांछित अभियुक्त
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना धामपुर जनपद बिजनौर के ग्राम मटौरामान निवासी दिनांक 02 नवंबर 2024 को हरगूलाल पुत्र स्व० मुरारी सिंह ने थाना धामपुर पर तहरीर दी कि उनका पुत्र अनमोल दिनांक 01 नवंबर 2024 से घर से लापता है। काफी तलाश करने के पश्चात भी कुछ पता नहीं चला। इस संबंध में थाना धामपुर पर अज्ञात के खिलाफ मु.अ.सं. 514/24 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।दिनांक 02 नवंबर 2024 को अनमोल का शव गांगन नदी में बरामद किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया नाम
स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के परिजनों ने किसी अज्ञात अभियुक्त द्वारा अनमोल की हत्या करने के संबंध में तहरीर दी। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियोग में धारा 137 (2) बीएनएस का लोप कर धारा 103(1)/238/140 (1) बीएनएस की वृद्धि की गई। अभियोग में गांव के ही अभियुक्त अमित कुमार पुत्र राजेश कुमार का नाम प्रकाश में आया। दिनांक 02 फरवरी 2025 को थाना धामपुर पुलिस द्वारा वांछित अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी रखते हुए विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
रिश्ते हुए तार तार
अभियुक्त अमित से की गई पूछताछ पर तथ्य प्रकाश में आए कि मृतक अनमोल अभियुक्त का चचेरा भाई था। अनमोल अभियुक्त की पत्नी के पास आता जाता था जो कि अभियुक्त को पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर अभियुक्त का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद रहता था और इस बात से उसकी व उसके परिवार वालों की काफी बदनामी हो रही थी। दिनांक 01 नवंबर 2024 की शाम को जब उसने अनमोल को उसकी पत्नी के साथ देखा तो वह अपने चाचा श्रवण और उसके बेटे अंकित के साथ मिलकर अनमोल को पीटते हुए बाहर वाले कमरे में ले गए और वहीं पर लोहे की फाल से अनमोल के सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। तीनों ने योजना बनाकर रात्रि में अनमोल के शव को खेतों के रास्ते जाकर गांगन नदी में फेंक दिया था और जिस लोहे की फाली से अनमोल की हत्या की थी वह भी नदी में ही फेंक दी थी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना धामपुर जनपद बिजनौर के उप निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक ब्रजकिशोर शर्मा, मुख्य आरक्षी संजय कुमार तथा आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे।
चोरी का काफी सामान बरामद, रंगे हाथ पकड़ा जा चुका है साथी
दस साल से सक्रिय चोर के खिलाफ 10 मामले हैं दर्ज
शातिर चोर को गिरफ्तार कर चार घटनाओं का खुलासा
बिजनौर। थाना कोतवाली शहर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी की चार घटनाओं का खुलासा किया है। उसके कब्जे से चोरी किया गया काफी सामान भी बरामद हुआ है। दूसरी ओर चोर का एक साथी मौका ए वारदात पर रंगे हाथों पकड़ा जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम निजामतपुरा सलमान पुत्र सफीक अहमद ने दिनांक 28 जनवरी 2025 को थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र के गांव बड़कला निवासी हारुन पुत्र सदरुद्दीन और ग्राम काजीवाला निवासी अकरम पुत्र शमीम ने उसके घर के से दो जोड़ी चाँदी की पाजेब, एक चाँदी की अँगूठी व एक छल्ला चोरी कर लिया था। जाते समय एक अभियुक्त हारुन को मौके से ही पकड़ लिया गया था। इस संबंध में थाना कोतवाली शहर मु.अ.स. 70/2025 धारा 305(1)/317(2)/331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। इसके अलावा दिनांक 28 जनवरी 2025 को ही ग्राम निजामतपुरा के महताब पुत्र हमीदुल्ला ने थाना कोतवाली शहर पर तहरीर दे कर अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ उसके घर का ताला तोड़कर एक घड़ी, एक अगूंठी, 35000 रुपए व कपड़े चोरी कर ले जाने के संबंध में मु.अ.स. 72/2025 धारा 305 (ए)/331 (4) बीएनएस दर्ज कराया था।
इससे पहले दिनांक 15 अक्टूबर 24 को ग्राम जहानाबाद निवासी श्रीमती अफसरी पत्नी तसलीम ने थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर पर गांव के ही वसीम और सलीम पुत्रगण मुखतार के खिलाफ उसके घर में चोरी करने के आरोप में थाना कोतवाली शहर पर मु.अ.स. 984/2024 धारा 305 (1) बीएनएस पंजीकृत कराया था। वहीं दिनांक 31 दिसंबर 2024 को ग्राम फरीदपुर भोगन उर्फ भोगनवाला निवासी शकील अहमद पुत्र अब्दुल रज्जाक ने थाना कोतवाली शहर पर तहरीर दी कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा उसके पुत्र आरिफ के घर से एक लाकेट, एक जोड़ी बुंदे व 40,000 रुपए तथा गांव के ही जाकिर पुत्र मोहम्मद हुसैन के घर से एक लाकेट, एक जोड़ी बुंदे, एक पेन्डिल, एक जोड़ी पायल व एक घड़ी चोरी कर लिए गए। इस संबंध में थाना कोतवाली शहर पर मु.अ.स. 1183/2024 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया। उक्त मामलों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही थी। इस बीच थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अकरम को चांदपुर रोड पर पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 02 घड़ी, पीली धातु की दो अंगूठी, सफेद धातु की दो जोड़ी पाजेब, सफेद धातु का एक जोड़ी हथफूल, पीली धातु का एक जोड़ी बूंदा/झुमकी व पीली धातु का एक गले का लॉकेट के अलावा एक बैग में चोरी किए गए कपड़े बरामद हुए। पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोगों में धारा 317 (2) बीएनएस की वृद्धि की गई।
थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर में अकरम का आपराधिक इतिहास :-
1. मु.अ.सं. 49/2015 धारा 379/411 भादवि 2. मु.अ.सं 177/2015 धारा 379/41/4141 भादवि 3/5ए/8 गौवध अधि० व 3/25 आयुध अधिनियम 3. मु.अ.सं 427/2023 धारा 323/324/427/506 भादवि 4. मु.अ.सं 819/2022 धारा 4/25 आयुद्ध अधिनियम 5. मु.अ.सं 1219/2014 धारा 382/394/411/120बी भादवि 6. मु.अ.सं 1334/2014 धारा 380/411 भादवि 7. मु.अ.सं 0072/2025 धारा 305ए/331 (4)/317 (2) बीएनएस 8. मु.अ.सं 0070/2025 धारा 305/331(4)/317 (2) बीएनएस 9. मु.अ.सं 0984/2024 धारा 305(1)/317 (2) बीएनएस 10. मु.अ.सं 1183/2024 धारा 305 (1) 317 (2) बीएनएस
शातिर चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर के उप निरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल संदीप तथा कांस्टेबल गौरव निर्वाल शामिल रहे।
Union Budget 2025 for GOVT Employees: Budget 2025 में सरकारी कर्मचारियों की इन मांगों पर लग सकती है मुहर! जानिए क्या है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे में https://nzo.ibc24.in/Lnk/SRWR202502011118283022347657
शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रही हीमपुर थाना पुलिस
शेरकोट की महिला ने लगाई एसपी के दरबार में गुहार
बहू ने परिजनों संग मिलकर बेटे को मार डाला!
बिजनौर। शेरकोट थानांतर्गत मोहल्ला कोठरा निवासी जैतून पत्नी रईस अहमद ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप अपनी पुत्रवधू व उसके मायके वालों पर लगाया है। महिला ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।
ससुराल छोड़कर मायके रह रही पुत्रवधू
शेरकोट थानांतर्गत मोहल्ला कोठरा निवासी जैतून पत्नी रईस अहमद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके दूसरे नम्बर के पुत्र तसलीम की शादी ग्राम हीमपुर बुजुर्ग थाना चांदपुर के एक परिवार में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार लगभग 13 साल पहले हुई थी। उनके तीन बच्चे पैदा हुए। आरोप लगाया कि शुरू से ही बदतमीज व आजाद ख्याल की बहू शादी के बाद से ही ज्यादातर अपने मायके हीमपुर में रहती थी। समझाने पर बदतमीजी करती व लड़ती थी। पिछले करीब 6 साल से बहू अपने मायके हीमपुर में ही रह रही है और लड़ झगड़ कर तसलीम को भी अपने साथ रख रखा था।
नाजायज ताल्लुकात बने क़त्ल की वजह!
यह आरोप भी लगाया कि बहू के नाजायज ताल्लुकात अपने खलेरे भाई से हैं। कई बार तसलीम ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा था। जब तसलीम अपनी पत्नी को उसके खलेरे भाई से मिलने जुलने को मना करता तो अपने परिजनों समेत बहू उसको बहुत मारते थे, लेकिन तसलीम बच्चों की मौहब्बत में अपनी ससुराल में ही रहता था। तसलीम जो भी कमाता था वो सब भी अपनी ससुराल पर ही खर्च करता था। अगर तसलीम कुछ पैसे अपने पास बचाकर रख लेता था तो उक्त आरोपी तसलीम को मारपीट कर पैसे छीन लेते थे। तसलीम ने बताया था कि ससुराल वाले अब बहुत बदतमीजी कर रहे हैं क्योंकि अब उसकी पत्नी और उसका खलेरा भाई मिया बीवी की तरह रहते हैं। उसे अपनी ससुराल वालों से जान को खतरा बना हुआ है।
शिकायतकर्ता के अनुसार उसने अपने पुत्र तसलीम को समझाने की बहुत कोशिश की थी, कि हीमपुर बुजुर्ग न जाए और अपने ही घर पर रहे लेकिन वह नहीं माना। दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को किसी समय पुत्रवधू ने अपने परिजनों समेत आठ लोगों के साथ मिलकर एक राय होकर तसलीम को ग्राम हीमपुर बुजुर्ग में ही लाठी डंडों से पीट पीट कर मार डाला और चांदपुर – नूरपुर रोड पर आदोपुर घूँधली के पास फेंक दिया। दिनांक 01 जनवरी 2025 को फोन करने पर पुत्रवधू ने बताया कि तसलीम मर गया है, उसकी लाश आदोपुर घूँधली में पड़ी मिली थी। शिकायतकर्ता महिला के अनुसार अगले दिन वह अपने परिवार वालों को लेकर नूरपुर पुलिस चौकी तिराहा पर पहुंची, तो पुलिस वालों ने मुझे तसलीम की फोटो दिखा कर तसदीक कराई। यह भी बताया कि उक्त मुल्जिमान में शामिल एक आरोपी मोहल्ला बुखारा थाना कोतवाली शहर का रहने वाला पुत्रवधू का मामा कबाड़ी है। थाना पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस टीम पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में मिली सफलता
जिले भर में रात्रि गश्त पर पुलिस अधिकारी, एसपी देहात पहुंचे गंगा बैराज
मुठभेड़ में नजीबाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश
बिजनौर। थाना नजीबाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अवैध शस्त्र, कारतूस, चोरी किये गए माल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद की गई है। इनमें एक अभियुक्त घायल हुआ है।
जनपद बिजनौर की थाना नजीबाबाद पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। मंगलवार देर रात्रि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से ग्राम महावतपुर व ग्राम गुढ़ा के रास्ते से जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान वहां से गुजरी बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया। बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार होने में कामयाब हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र, कारतूस, चोरी किया गया माल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद की गई है। मुठभेड़ में घायल एक अभियुक्त चंदन उर्फ कालू निवासी ग्राम चौगावां थाना शिवालाकला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने 21/22 की रात्रि चोरी की एक घटना में अपना हाथ होना स्वीकार किया है।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छल द्वारा थाना रेहड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जाफराबाद में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त की गई। इस दौरान उन्होंने गश्त कर रहे ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं पुलिसबल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान थानाध्यक्ष रेहड़ मौजूद रहे।
इसी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छल ने थाना अफजलगढ़ क्षेत्रान्तर्गत जटपुरा बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ड्यूटी पर लगे पुलिसबल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस बीच बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा बैराज पर चल रहे गंगा स्नान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण राम अर्ज ने बिजनौर भ्रमण/निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को चेक कर सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन की ओर से कुष्ठ आश्रम में फल वितरण
Found objectionable content on Instagram? Report it at cybercrime.gov.in and at https://help.instagram.com/2922067214679225. Stay updated and safe from cyber crimes by following #CyberDost.
बिजनौर। इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुष्ठ आश्रम बिजनौर में फलों का वितरण किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह, योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा संस्थान के चिकित्सा प्रमुख डॉक्टर नरेंद्र सिंह, रामनाथ सिंह, ओपी शर्मा, गोविंद दास, रविंद्र कुमार, पुष्पेंद्र कुमार ने कुष्ठ आश्रम बिजनौर में सभी निवासियों को बच्चों को महिलाओं को फल वितरण किया।
समाज कल्याण अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि योगासन प्राणायाम प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा स्वस्थ रहा जा सकता है। राष्ट्र के निर्माण के लिए सबसे पहले अपने आप को स्वस्थ करना अति आवश्यक है। स्वयं को ठीक करना ही राष्ट्र को ठीक करना है। देश का प्रत्येक व्यक्ति अहम होता है। डॉ. नरेंद्र सिंह योगी ने कहा यदि स्वस्थ रहना है तो पुनः प्रकृति की ओर वापस आना होगा, अपनी भारतीय संस्कृति पर आना होगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे ओपी शर्मा ने स्वस्थ रहने के उपाय बताए। राम नाथ सिंह ने सूर्य की रोशनी के गुण बताए और कहा कि जैसा प्रकृति हमें देती है वैसा प्रयोग करें, तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं।
इससे पहले गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। साथ में सभी एसीएमओ, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अध्यक्ष टीकम सिंह सेंगर, आरोग्य भारती के प्रांत संरक्षक वैद्य अजय गर्ग, इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के संरक्षक एवं मंदिर के प्रबंधक देवेंद्र सिंह चौहान, ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह योगी एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारीगण सोमदत्त, राजवीर सिंह एडवोकेट, अनंत कुमार, योगेश कुमार, श्रीमती सुनीता, डॉक्टर अरुण कुमार तथा कार्यालय के लेखा संवर्ग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि हमारा विभाग स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे अहम भूमिका निभाता है, जो राष्ट्र के हितों के लिए सर्वोपरि है। इसलिए हमें अपने कर्तव्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र के कार्यों में सहयोग करना है। ओपी शर्मा ने टीवी मुक्त भारत के लिए सभी को शपथ दिलाई। डॉ. नरेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक हमारा राष्ट्र एक धर्म राष्ट्र धर्म और एक जाति मानव जाति के लिए कार्य नहीं करेगा, तब तक हमारा देश आगे नहीं बढ़ सकता। राष्ट्र निर्माण के लिए, मानव कल्याण के लिए केवल एक धर्म अपनाना होगा। क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान देकर इस देश को आजाद कराया, उसको अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमें अपने कर्तव्य का पालन करना होगा।
डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने भगवान कृष्ण का उपदेश देते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने कर्म का उपदेश दिया। इसलिए हम सबको अपने-अपने प्रति सजग रहना है। कर्म करना है।उन्होंने प्रधानमंत्री के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया तथा राष्ट्र एवं मानव कल्याण के लिए कर्म करने को कहा। इस अवसर पर इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन इकाई जनपद बिजनौर, योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा संस्थान की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रशस्ति पत्र भेंट किया और आशा व्यक्त की कि संगठन का सहयोग करते रहेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने योग को प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए डॉ. नरेंद्र सिंह, ओपी शर्मा, सोमदत्त शर्मा, रामनाथ सिंह, देवेंद्र सिंह चौहान, वैद्य अजय गर्ग को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। संगठन की ओर से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फल वितरण किए गए।
थमने का नाम नहीं ले रहा पूर्व और वर्तमान विधायक के बीच का विवाद
चैम्पियन के समर्थकों ने बुलाई गुर्जर महापंचायत, उमेश ने ब्राह्मण समाज की बैठक
हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के बीच जारी विवाद थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। चैंपियन के जेल जाने के बाद लक्सर में उनके समर्थकों ने कल 29 जनवरी लक्सर के केवी इंटर कॉलेज के मैदान में गुर्जर महापंचायत बुलाई है। सोशल मीडिया पर महापंचायत का पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें गुर्जर समाज के लोगों से बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया है।
दूसरी ओर विधायक उमेश कुमार ने भी 31 जनवरी को लक्सर में ब्राह्मण समाज की बैठक बुला कर सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित किया है। विधायक उमेश कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों से बैठक में भाग लेने की अपील की है। बैठक लक्सर स्थित उनके कार्यालय पर बुलाई गई है।
दोनों में वर्ष 2022 से जारी है रंजिश
दरअसल चैंपियन और उमेश कुमार के बीच सियासी रंजिश की शुरुआत वर्ष 2022 में हुई थी। तब दोनों खानपुर विधानसभा सीट से चुनाव में आमने-सामने थे। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खानपुर से चार बार विधायक रहे, लेकिन आखिरी समय में उनका टिकट काट कर बीजेपी ने उनकी पत्नी देवयानी को टिकट दे दिया। इस चुनाव में उमेश कुमार ने देवयानी को करारी शिकस्त दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे पर छींटाकशी में जुटे रहे।
आरोप है कि चैंपियन ने उमेश कुमार के परिवार पर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की थी तो बदले में सोशल मी़डिया पर उमेश कुमार ने लाइव आकर उन्हें भला-बुरा कहा, गालियां दीं। उमेश कुमार ने चैंपियन के रुड़की वाले ऑफिस में पहुंच कर उन्हें ललकारा। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ।
अब चैंपियन ने 26 जनवरी की शाम उमेश कुमार के दफ्तर पर धावा बोलकर गाली गलौच और फायरिंग की। पुलिस ने दोनों को उनके गुर्गों सहित गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ अपराध में इस्तेमाल की गई सारी गाड़ियां और हथियार भी जब्त कर लिए गए। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने दोनों ही नेताओं के सभी हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए। फिलहाल विधायक उमेश कुमार जमानत पर रिहा हैं जबकि चैंपियन न्यायिक हिरासत में हैं।
UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड
पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है ये दिन: धामी
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू
देहरादून। उत्तराखंड में Uniform Civil Code (समान नागरिक संहिता) सोमवार से लागू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑफिशल पोर्टल लॉन्च करते हुए ऐलान कर दिया। उत्तराखंड यूसीसी (Uniform Civil Code) लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। 27 जनवरी को यूसीसी लागू किए जाने की तारीख पहले से तय की थी। मुख्यमंत्री ने UCC का पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा, ‘आज का दिन उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है। ड्राफ्ट बनाने में टीम ने कड़ी मेहनत की है। हमने जनता से किया वादा पूरा किया है। यूसीसी किसी धर्म के खिलाफ नहीं है, बल्कि इससे अब राज्य में सभी धर्मों की महिलाओं को एक समान अधिकार मिलेगा। यूसीसी से महिलाएं सशक्त होंगी। हलाला प्रथा, बहुविवाह, बाल विवाह पर रोक लगेगी।’
गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करना भाजपा के प्रमुख चुनावी वादे में शामिल था। पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कैबिनेट की पहली ही बैठक में यूसीसी प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उसका मसौदा तैयार करने के लिए विशेषज्ञ कमिटी के गठन पर मुहर लगा दी गई थी। उत्तराखंड यूसीसी विवाह, तलाक, उत्तराधिकार, लिव-इन रिलेशनशिप और इनसे संबंधित अन्य विषयों को रेगुलेट करेगा। यूसीसी में सभी धर्मों में पुरुषों और महिलाओं के लिए समान शादी की उम्र, तलाक के आधार और प्रक्रियाएं तय की गईं हैं, जबकि बहुविवाह और हलाला पर बैन लगाया गया है।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में 27 मई 2022 को विशेषज्ञ समिति गठित की गई थी। समिति ने लगभग डेढ़ वर्ष में कई वर्गों से बातचीत के आधार पर चार भाग में तैयार अपनी रिपोर्ट 02 फरवरी 2024 को राज्य सरकार को सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर 07 फरवरी 2024 को विधानसभा के विशेष सत्र में यूसीसी विधेयक पास हुआ और उसके एक महीने बाद 12 मार्च 2024 को राष्ट्रपति ने भी उसे अपनी मंजूरी दे दी।
लखनऊ/बिजनौर। महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक शॉर्ट फिल्म का निर्माण कराया गया है। इस फिल्म में प्रख्यात बॉलीवुड फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा द्वारा शम्भू शिकारी नामक एक साधु महात्मा का रोल निभाया गया है।
ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) फ़्रॉड एक तरह की साइबर धोखाधड़ी है। इसमें स्कैमर्स लोगों को अपना ओटीपी बताने के लिए मनाते हैं। इससे फ़ाइनेंशियल अकाउंट में अनऑथराइज़्ड एक्सेस मिल जाता है और पैसे का नुकसान हो सकता है।
शॉर्ट फिल्म के जरिए से यह दिखाया गया है कि कैसे साइबर ठग शम्भू शिकारी को फोन करके उन्हे बताता है कि वह किसी वेबसाईट कि तरफ से बात कर रहा है तथा उन्होंने (साधु शम्भू शिकारी ने) लन्दन का ट्रिप जीता है, जिसमें उनकी कंपनी द्वारा शम्भू शिकारी के साथ एक अन्य व्यक्ति को मुफ़्त में लन्दन आने-जाने, घूमने फिरने, वहाँ पर खाने-पीने तथा ठहरने का सारा खर्च दिया जाएगा, जब शम्भू शिकारी द्वारा यह बताया जाता है कि उनके 02 शिष्य है तो कॉलर द्वारा उनको 03 लोगों को मुफ़्त में घूमने का ऑफर देकर उन 02 लोगों का नाम पूछकर, उनका नाम दर्ज करने के लिए OTP मांगा जाता है। इस पर साधू शम्भू शिकारी उसको 1930 और UP112 का नम्बर बताकर साइबर ठग को यह एहसास कराता है कि वह बाबा है कोई मूर्ख नहीं। अन्त में इस शॉर्ट फिल्म के जरिए से संजय मिश्रा आमजन को किसी से अभी अपना OTP शेयर नहीं करने एवं साइबर सेफ रहने की सलाह देते हैं।
साइबर अपराध से सुरक्षित रखने के लिए निरन्तर प्रयासरत है UP पुलिस
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुंभ के दृष्टिगत आने वाले श्रद्धालुओं तथा आमजन को साइबर अपराध से सुरक्षित रखने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। इस दिशा में आमजन को जागरूक एवं सचेत किया जा रहा है। इसी क्रम में पहली फिल्म Accommodation Scam पर बनाई गई थी तथा यह दूसरी फिल्म OTP Scam पर बनाई गई है। डीजीपी यूपी ने आमलोगों से अपील भी की है कि वह किसी भी अज्ञात व्यक्ति से अपना OTP शेयर नहीं करें।
ओटीपी फ़्रॉड से बचने के लिए, इन बातों का रखें ध्यान :
~ किसी भी अनजान नंबर से आने वाली कॉल या मैसेज पर बैंक की जानकारी, ओटीपी, कार्ड नंबर, और डेट ऑफ़ बर्थ जैसी निजी जानकारी न दें. ~ बैंक से जुड़े किसी भी नंबर को वेरिफ़ाई करने के लिए, बैंक की आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करें. ~ अगर कोई अनजान नंबर से कॉल आए और कैशबैक या डिस्काउंट का लालच दिया जाए, तो सावधान रहें. ~ किसी के साथ बैंक की जानकारी शेयर करने से पहले, उसे सही तरीके से वेरिफ़ाई करें. ~ किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
बातें कुछ खास…
ओटीपी फ्रॉड में साइबर अपराधी बैंक टोल फ्री नंबर का सहारा लेते हैं।
कई मामलों में साइबर अपराधी खुद को किसी वित्तीय संस्थान का अधिकारी बताते हैं।
साइबर अपराधी कई मामलों में खुद को पुलिस अधिकारी बताता है।
साइबर अपराधी लोगों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल, कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर और संवेदनशील जानकारी चुराते हैं।
बचाव में काम आएंगी ये टिप्स:
केंद्र सरकार की साइबर एजेंसी सीईआरटी-इन ने देश में बढ़ते ओटीपी फ्रॉड को लेकर चेतावनी जारी की है।
सरकारी एजेंसी ने कहा कि बीते कुछ समय में साइबर अपराधी कुछ खास तरह के लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।
एजेंसी ने अपनी चेतावनी में कहा है कि लोगों की जरा सी गलती की वजह से साइबर अपराधियों के साथ पर्सनल बैकिंग डिटेल पहुंच सकती है।
केंद्र सरकार की साइबर एजेंसी सीईआरटी-इन ने देश में बढ़ते ओटीपी फ्रॉड को लेकर चेतावनी जारी की है। सरकारी एजेंसी ने कहा कि बीते कुछ समय में साइबर अपराधी कुछ खास तरह के लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।
सरकारी एजेंसी ने कहा कि बीते कुछ समय में साइबर अपराधी कुछ खास तरह के लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।
एजेंसी ने अपनी चेतावनी में कहा है कि लोगों की जरा सी गलती की वजह से साइबर अपराधियों के साथ पर्सनल बैकिंग डिटेल पहुंच सकती है।
जनपद बिजनौर के सोशल मीडिया सेल ने जागरूकता अभियान के तहत बताया कि सीईआरटी-इन ने अपनी चेतावनी में कहा है कि किसी भी अंजान नंबर से आने वाली कॉल को नजरअंदाज करें। फोन कॉल या मैसेज पर किसी के साथ भी पर्सनल जानकारी साझा नहीं करनी है. जैसे ओटीपी, कार्ड नंबर, कार्ड एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर आदि। अगर कोई अनजान नंबर से कॉल आए और उस पर किसी कैशबैक या डिस्काउंट ऑफर का लालच दिया जाए तो सावधान होने की जरूरत है, यह फ्रॉड हो सकता है। किसी के साथ भी बैंक डिटेल साझा करने से पहले उसे सही तरीके से वेरिफाइ करें। हालांकि, बैंक की तरफ से कभी भी पर्सनल जानकारी नहीं मांगी जाती है।
लखनऊ। AU Small Finance के अलीगंज शाखा द्वारा 26 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मधुबन सोसाइटी, अलीगंज में झंडा फहराने का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष कमल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुदीश मेहरोत्रा और मनीषी बरनवाल का बहुत अच्छा समर्थन मिला।
कार्यक्रम के दौरान सोसाइटी के सदस्यों को फूलों के गमले और मिठाइयां वितरित की गईं। इसके साथ ही AU Small Finance Bank की अलीगंज की शाखा प्रबंधक ऋचा पांडे ने बैंकों के उत्पादों और सेवाओं के बारे में चर्चा की, जिससे सभी को वित्तीय जागरूकता बढ़ाने का अवसर मिला। कार्यक्रम सफल बनाने में ब्रांच के ब्रांच रिलेशनशिप मैनेजर कृष्णा और चंद्रा पांडे को सभी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
स्वतंत्र भारत का पहला राज्य, जहां प्रभावी होगा यह कानून
उत्तराखंड में आज से लागू हो जाएगी समान नागरिक संहिता
देहरादून: 27 जनवरी, 2025
उत्तराखंड में 27 जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी। इसी के साथ उत्तराखंड स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बनेगा जहां यह कानून प्रभावी होगा। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) 27 जनवरी से लागू होगी। सीएम के सचिव शैलेष बगोली ने सभी उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है। वहीं, इसी दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूसीसी पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे। नए कानून की अधिसूचना 27 जनवरी से ही जारी होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे 2022 के विधानसभा चुनावों में किए गए वादे को पूरा करने का प्रमाण बताया है।
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून पहुंचने से एक दिन पहले इसे लागू किया जाएगा। सीएम के सचिव शैलेष बगोली ने कहा कि यूसीसी पोर्टल 27 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे सचिवालय में लॉन्च होगा। इसके साथ ही उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला प्रदेश बनेगा। यूसीसी लागू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें अधिनियम की नियमावली को मंजूरी और संबंधित अधिकारियों का प्रशिक्षण शामिल है। यूसीसी से समाज में एकरूपता आएगी और सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार और दायित्व सुनिश्चित होंगे।
मुख्यमंत्री के अनुसार समान नागरिक संहिता प्रधानमंत्री द्वारा देश को विकसित, संगठित, समरस और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए किए जा रहे महान यज्ञ में हमारे प्रदेश द्वारा अर्पित की गई एक आहुति मात्र है। समान नागरिक संहिता के अंतर्गत जाति, धर्म, लिंग आदि के आधार पर भेद करने वाले व्यक्तिगत नागरिक मामलों से संबंधित सभी कानूनों में एकरूपता लाने का प्रयास किया गया है।
क्या है समान नागरिक संहिता (UCC)?
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का मतलब है कि देश में रहने वाले सभी नागरिकों (हर धर्म, जाति, लिंग के लोग) के लिए एक ही कानून होना। अगर किसी राज्य में सिविल कोड लागू होता है तो विवाह, तलाक, बच्चा गोद लेना और संपत्ति के बंटवारे जैसे तमाम विषयों में हर नागरिकों के लिए एक सा कानून होगा। संविधान के चौथे भाग में राज्य के नीति निर्देशक तत्व का विस्तृत ब्यौरा है, जिसके अनुच्छेद 44 में कहा गया है कि सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता लागू करना सरकार का दायित्व है।
हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस समारोह
सभी को दिलाई गई संविधान की प्रस्तावना की शपथ
कैबिनेट मंत्री, डीएम, एसपी ने ध्वजारोहण कर दी राष्ट्रध्वज को सलामी
सराहनीय सेवा उत्कृष्ट कार्याें के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र, सम्मान चिन्ह
बिजनौर। जनपद में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर कैबिनेट मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश अनिल कुमार, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार झा ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ ही परेड का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। रिजर्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में परेड देखकर लोग आत्मविभोर हो गए।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अनिल कुमार, जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार झा ने सराहनीय सेवा/उत्कृष्ट कार्याें के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र/सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस महानिदेशक, उ. प्र. द्वारा सराहनीय सेवा/उत्कृष्ट कार्याें के लिए पुलिसकर्मियों को प्रदान किए गए प्रशंसा चिन्ह/प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश अनिल कुमार को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जनपद के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इससे पहले पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार झा द्वारा कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। उन्होंने पुलिसकर्मियों को संविधान की शपथ ग्रहण कराई एवं सभी को मिष्ठान वितरित कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज द्वारा पुलिस कार्यालय पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ ग्रहण करायी तथा सभी को मिष्ठान वितरित कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छल ने अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ ग्रहण कराई एवं सभी को मिष्ठान वितरित कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
जाट बाल विद्यालय में फहराया तिरंगा
बिजनौर के मोहल्ला जाटान स्थित जाट बाल विद्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष अनिल बिश्नोई द्वारा तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य अनिता सैनी, अध्यापिका राशि शर्मा, शिल्पी चौधरी, सुनीता सिंह, अनूप कुमार, कमल सिंह, हरेंद्र एडवोकेट, सूरज सिंह, आलोक कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अल्मोड़ा के रामशिला वार्ड में शानदार जीत हासिल कर बने पार्षद
निर्दलीय प्रत्याशी नवीन चंद्र आर्य (बबलू भाई) ने रच दिया इतिहास
अल्मोड़ा। रामशिला वार्ड में इतिहास रचते हुए निर्दलीय प्रत्याशी नवीन चंद्र आर्य (बबलू भाई) ने पार्षद पद पर शानदार जीत हासिल की। उन्हें 115 वोट मिले, और यह विजय न केवल उनकी बल्कि जनता की उस भावना की जीत है, जो अब सादगी, ईमानदारी और सेवा को प्राथमिकता देती है।
इस चुनाव की सबसे बड़ी विशेषता रही इसकी सादगी। न चाय-पानी का वितरण, न मांस-मदिरा का सहारा। नवीन चंद जी ने हर प्रलोभन से दूर रहकर, नैतिकता और सच्चाई के साथ जनता का दिल जीता। यह एक ऐसा चुनाव था, जिसने दिखा दिया कि ईमानदारी और जनसेवा की भावना धन-बल से कहीं अधिक प्रभावशाली है।
सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहे हैं बबलू भाई
फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में नवीन चंद्र आर्य हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे हैं। उन्होंने अपने कार्यों से समाज के हर वर्ग में विश्वास और सम्मान अर्जित किया है। बिना किसी संसाधन या बड़े प्रचार के, उन्होंने अपनी छवि और सेवा भाव के बल पर जनता के बीच अपनी जगह बनाई। उनकी यह जीत इस बात का प्रमाण है कि सच्चा नेतृत्व धन-बल नहीं, बल्कि निष्ठा और कर्मठता से परिभाषित होता है।
सफलता बनी पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा
नवीन चंद्र जी की यह सफलता न केवल रामशिला वार्ड के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है। उनकी यह जीत एक संदेश है कि अगर नेतृत्व सच्चा हो, तो जनता उसे सिर आंखों पर बिठाने में कभी पीछे नहीं रहती। यह विजय रामशिला वार्ड के उज्जवल भविष्य और सतत विकास की नई उम्मीद लेकर आई है।
किरतपुर की सम्मानित जनता से विधायक पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मनोज पारस ने किया हुआ अपना वादा किया पूरा
मार्च 2025 तक पूर्ण कर दिया जाएगा कार्य
सड़क चौड़ीकरण एवं शुद्धिकरण का कार्य स्वीकृत
बिजनौर। विधायक नगीना मनोज पारस के प्रयासों से बालावाली किरतपुर – नहटौर चांदपुर फ़ीना मार्ग के शेष भाग के चौड़ीकरण एवं शुद्धिकरण का कार्य स्वीकृत हो गया है। इसमें किरतपुर मरियम स्कूल से बहादुरपुर असगरपुर रोड तक लंबाई लगभग 1600 मीटर सड़क का चौड़ीकरण एवं शुद्धिकरण कार्य प्रस्तावित है। कार्य का टेंडर लग गया है और इस पर जल्दी ही काम शुरू कर मार्च 2025 तक पूर्ण कर दिया जाएगा।
विधायक नगीना पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मनोज पारस ने दिनांक 08 जनवरी 2025 को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने किरतपुर क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए सड़क के चौड़ीकरण एवं शुद्धिकरण की आवश्यकता बताई। उनके प्रयासों से बालावाली किरतपुर – नहटौर चांदपुर फ़ीना मार्ग का शेष भाग किरतपुर मरियम स्कूल से बहादुरपुर असगरपुर रोड तक लंबाई लगभग 1600 मीटर सड़क के चौड़ीकरण एवं शुद्धिकरण का कार्य स्वीकृत हो गया है।
विधायक की ओर से बताया गया कि इसका टेंडर लग गया है और इस पर जल्द ही काम लगा दिया जाएगा, जो मार्च 2025 तक पूर्ण कर दिया जाएगा। इस कार्य से किरतपुर की सम्मानित जनता को किरतपुर से मंडावर जाने के लिए असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Lucknow: राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (आरपीएम) 15 और 16 फरवरी (शनिवार और रविवार) 2025 को मूरतगंज (कौशाम्बी) प्रयागराज (इलाहाबाद) में अखिल भारतीय मीडिया महाकुंभ (एआईएमएम) के नाम से दो दिवसीय मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन करने जा रहा है।
डॉ. पबित्र मोहन सामंतराय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्रियों, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधान सभा के सदस्यों (एमएलए), विधान परिषद के सदस्यों (एमएलसी), संसद सदस्यों (एमपी), प्रसिद्ध अतिथियों और पत्रकारों सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों को माननीय के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर संस्थापक सदस्यों, प्रतिनिधियों नेताओं और प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा सभी प्रतिनिधियों को भागीदारी प्रमाणपत्र दिया जाएगा
16 फरवरी (रविवार) को संगम में पवित्र स्नान की व्यवस्था की गई है, जिसके बाद अभिनंदन (विजय तिलक, प्रसाद सेवन) का आयोजन ब्रह्मानंद महर्षि वैदिक विजन फाउंडेशन कैंप, साउथ जोन, सेक्टर 24, निषाद घाट, मेला क्षेत्र, प्रयागराज (संपर्क:) पर किया गया है। 9890328741//7007879512)
डॉ. पबित्र मोहन सामंतराय राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुशील कुमार शर्मा आयोजन सचिव, धीरज कुमार राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, इश्तियाक अहमद यूपी प्रदेश संयोजक, बीडी देशपांडेय संयोजक एआईएमएम, डॉ. एसपी सिंह, एआईएमएम, सह संयोजक, नजम आशान एआईएमएम उप. सह संयोजक, वीरेंद्र प्रसाद सैनी दिल्ली एनसीआर प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती केशरी देबी मिश्रा दिल्ली एनसीआर प्रदेश महासचिव
राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (आरपीएम) 🙏 संपर्क: (9956201213/9113488409) यहां जाएं: Www.rashtriapatrakarmahsangh.in🙏
लखनऊ। Rashtriya Patrakaar Mahasangh( RPM) is going to organize a two days Media conclave in the name of All india media Mahakumbh ( AIMM) at MURATGANJ (Kaushambi) Prayagraj (Allahabad) on 15 th & 16 th February ( saturday and Sunday) 2025, Eminent dignitaries of different areas including Central ministers, Ministers of Uttar Pradesh Government, Members Of Legislative Assembly ( MLA), Members of legislative Council ( MLC), Members of Parliament ( MP) , Renowned Bureaucrats & Journalists Have been invited to grace the occasion as Hounrable guests.
Founder members, Delegates leaders & eminent dignitaries will be felicitated on this occasion. All delegates will be given Certificate of Participation.
On 16 th february ( Sunday) arrangements have been made for holy dip at sangam followed by Felicitations( Vijay tilak, Prasad sevan) at Brahmananda Maharishi Vedic vision foundation CAMP, South Zone, Sector 24,Nishad Ghat, Mela Area, Prayagraj ( Contact: 9890328741 / / 7007879512)
राजपत्रित व अन्य अधिकारियों के साथ गोष्ठी में जताई शासन की मंशा
राजधानी से पहुंचे दो सीनियर पुलिस अधिकारियों के विशेष निर्देश
बिजनौर। राजधानी लखनऊ से आए दो विभागों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जनपद के राजपत्रित अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।
पुलिस लाइंस सभागार में दो विशेष बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों में राजधानी लखनऊ से आए दो विभागों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जनपद के राजपत्रित अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा – निर्देश दिये।
पहली गोष्ठी पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश, लखनऊ श्रीमती तिलोत्तमा वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक बिजनौर अभिषेक कुमार झा द्वारा की गई। इस दौरान आगामी पुलिस प्रशिक्षण के संबंध में उन्होंने जनपद के राजपत्रित अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों आवश्यक दिशा – निर्देश दिये।
दूसरी गोष्ठी उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, नियम एवं ग्रन्थ आशीष गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक के साथ की। इसमें जनपद के राजपत्रित अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के साथ SPEL कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गए।
बिजनौर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिजनौर के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को 128 भी जयंती पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके पश्चात जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश भटनागर के आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता एवं महामंत्री योगेश भटनागर एडवोकेट के संचालन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने बताया कि नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक उड़ीसा में हुआ था। सन 1920 में प्रतिष्ठित आईसीएस की प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त करने पर भी उन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने का निर्णय लिया। जुलाई 1921 में इंग्लैंड से भारत लौटने पर सुभाष चंद्र बोस महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में कूद पड़े। सन 1938 में कांग्रेस के हरिपुरा गुजरात अधिवेशन में वह कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए। 1939 में नेताजी ने देश भर में फैले अपने समर्थकों के आग्रह को मानकर त्रिपुरी मध्य प्रदेश अधिवेशन में पुनः अध्यक्ष बनने की इच्छा प्रकट की। महात्मा गांधी उन्हें अध्यक्ष पद पर नहीं देखना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पट्टाभिसीता रमैया को उनके विरुद्ध चुनाव में खड़ा कर दिया। इस चुनाव में नेताजी ने भारी मतों से जीत प्राप्त की, परंतु गांधी जी ने इसे अपनी नैतिक हार बताया। अतः में नेता जी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया।
नेताजी देश के सभी बड़े नेताओं से मिले और देश की स्वतंत्रता के संबंध में विचार विमर्श किया। सन 1943 में आजाद हिंद फौज का गठन कर कुछ दिन बाद नेताजी ने आजाद हिंदुस्तान की एक प्रांतीय सरकार का गठन किया और उसका मुख्यालय सिंगापुर बनाया। विश्व के कई देशों जापान, जर्मनी, इटली, कोरिया, बर्मा आदि ने इस सरकार को मान्यता प्रदान की। कहा जाता है कि 1945 में एक विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु की जांच हेतु अनेक आयोग का गठन किया गया, परंतु आज भी उनकी मृत्यु रहस्य बनी हुई है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी सुभाष चंद्र बोस अपनी देशभक्ति, त्याग और बलिदान के कारण भारतीय जनता में नेताजी के नाम से प्रसिद्ध हैं, परंतु आज के नेता उन्हें भूल गए हैं। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सुरेंद्र प्रकाश भटनागर, योगेश भटनागर एडवोकेट, छोटेलाल भटनागर, अजय भटनागर, बृज बिहारी सक्सेना, संजीव श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, प्रदीप भटनागर, राजवर्धन भटनागर, मयंक भटनागर, भुवन कश्यप, संजीव भटनागर, प्रीति भटनागर, मीडिया प्रभारी रितेश भटनागर, राजवीर सिंह एडवोकेट सभासद, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मिशन के संरक्षक मान सिंह अशोक, वैद्य अजय गर्ग आदि उपस्थित रहे।
धामपुर में मनाया गया पराक्रम दिवस
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर धामपुर के चित्रांश बंधुओं ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में सुभाष चौक पर एकत्रित होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया। सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष अरुण कुमार भटनागर व संरक्षक डा. ए.के. सक्सेना, डा. संजय भटनागर, ई. राजेंद्र कुमार भटनागर ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संरक्षक व वरिष्ठ होम्योपैथिक विशेषज्ञ डा. एके सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के हृदय में देशप्रेम, स्वाभिमान और साहस बहुत काम आयु से ही दिखता था, उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा आज पूरे भारतवर्ष का नारा है। कार्यक्रम संयोजक पंकज भटनागर ने कहा कि नेताजी अपने जीवन में राष्ट्र की स्वाध निता को सर्वोपरि मानते थे। भारत को गुलामी से मुक्त कराने के लिए उन्होंने अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध लड़ने हेतु आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। अध्यक्ष अरुण कुमार भटनागर अपने विचार रखते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का पूरा जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणादायक और अभिमान का विषय है, उनका नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा, आज भी प्रत्येक राष्ट्रभक्त के हृदय में अमिट है। इस अवसर पर रवि माथुर, अर्पित माथुर, सरन माथुर, राजीव माथुर, नितिन भटनागर, डा. करिश्मा सक्सेना फिजियोथेरेपिस्ट, शशांक भटनागर, अर्जुन माथुर, देवेंद्र भटनागर, डा. शिवांशु सक्सेना, निशांक भटनागर, विकास सिन्हा, डा. कुशाग्र सक्सेना, राजीव भटनागर, मनोज भटनागर, अखिलेश सक्सेना, सतेंद्र भटनागर तथा व्यापारी नेता स. गुरुशरण सिंह मोहन (जगत ट्रेडर्स), अरुण अग्रवाल (वालसन वाले) आदि उपस्थित रहे।
भव्यता और धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाएगा जश्ने आजादी ट्रस्ट
सभी धर्मो के धर्म गुरु आजादी के इस कार्यक्रम में देंगे सामाजिक सद्भाव एवं एकता का संदेश
देशभक्ति के तराने से सजी कल्चरल संध्या का भी आनंद लेंगे लखनऊ वासी
लखनऊ। जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर के पास ध्वजारोहण होता आ रहा है। पूर्व वर्षो की भांति भी इस वर्ष भी 26 जनवरी,2025 दिन रविवार को समय दोपहर ठीक 01:05 बजे हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के पास झंडारोहण किया जायेगा।
झंडारोहण में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों सहित सभी धर्मों के धर्म गुरु शामिल होकर एकता और अखंडता का संदेश देंगे।शाम को उसी स्थान पर भारत पर्व का रंगारंग समारोह भी मनाया जाएगा। इस दौरान देशभक्ति तरानों के साथ मुशायरा और देशभक्ति के गीतों, नृत्य का प्रदर्शन, लखनऊ के कलाकारों द्वारा हजरतगंज में किया जायेगा।
इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक सहारा गंज के सामने रॉयल कैफे होटल में संपन्न हुई। बैठक में जश्ने आजादी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा एवं चेयरपर्सन रजिया नवाज ने संयुक्त रूप से समस्त शहरवासियों से अपील की है कि अपने धार्मिक पर्वों से बढ़कर हमें इस राष्ट्रीय पर्व को भी हर्षौल्लास के साथ धूमधाम से मनाना चाहिए। संस्थापक सदस्य अब्दुल वहीद एवं जुबैर अहमद ने बताया कि इस अवसर पर 5 कबूतर और तिरंगे गुब्बारे भी उड़ाए जायेंगे। साथ ही संविधान की 76 प्रतियां एवं गरीबों में कंबल भी वितरित की जाएंगी। एक अन्य सम्बोधन में वामिक खान एवं मुर्तज़ा अली ने बताया कि इस अवसर पर एक बड़ा लड्डू केक के रूप में काटकर लोगों में वितरित किया जाएगा।
जश्ने आजादी ट्रस्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी कवि वेद व्रत वाजपेई ने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 8:15 बजे देश भारती पब्लिक इंटर कॉलेज की समस्त शाखाओं पर झंडा रोहण किया जाएगा और मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा। आज की इस बैठक में भारी संख्या में गणमान्य नागरिक समाजसेवी, पत्रकारों सहित कई राजनेता, प्रमुखता से उपस्थित रहे। इनमें मुख्य रूप से ट्रस्ट की महामंत्री निगहत खान, वरिष्ठ पत्रकार सुशील दुबे, पूर्व राज्य मंत्री हरपाल सिंह जग्गी, लोकदल के रोहित अग्रवाल, वेद ब्रत वाजपेयी, आरडी दिवेदी, कुदरत उल्लाह खान, रूबी राज सिन्हा, प्रदीप सिँह बब्बू, मोहमद अली साहिल, सलाउद्दीन शीबू, हसन काजमी, संजय सिंह, मो. एबाद, प्रेम प्रकाश वर्मा, अजीज सिद्दीकी, अजय वर्मा, भानु प्रताप सिंह, महेश दीक्षित, महेन्द्र सिँह, महेश दीक्षित, साकेत शर्मा, तौसीफ हुसैन आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में प्रथम चरण में कक्षा-3 से 5 में डेस्क-बैंच विहीन छात्र-छात्राओं के लिये डेस्क-बेंच की आपूर्ति हेतु वित्त विभाग ने दी स्वीकृति
सात लाख बच्चों को अब जमीन पर बैठकर नहीं करनी पड़ेगी पढ़ाई, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया बजट, जल्द होगी आपूर्ति
14,452 परिषदीय विद्यालयों के लिए डेस्क-बेंच हेतु प्रति फर्नीचर (थ्री सीटर) लागत रुपए 7,172/- की दर से प्रथम चरण में धनराशि जारी
सात लाख बच्चों को पढ़ने के लिए मिलेंगी डेस्क बैंच
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के बच्चे अब जमीन में बैठकर पढ़ाई नहीं करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए अभियान चलाकर फर्नीचर (डेस्क-बेंच) की व्यवस्था सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू की है। पहले चरण में 130 करोड़ से 14452 विद्यालयों में फर्नीचर की आपूर्ति की जाएगी। इससे इन विद्यालयों में पढ़ रहे कक्षा तीन से पांच के 763117 विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था हो जाएगी।
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कई जगह पर अवस्थापना सुविधाओं की कमी है। इसे देखते हुए विभाग की ओर से विभिन्न स्तर पर कवायद की जा रही है। एक तरफ जहां स्मार्ट क्लास आदि की सुविधा बढ़ाई जा रही है। वहीं भवन निर्माण आदि के कार्य भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब उन विद्यालयों में फर्नीचर की भी व्यवस्था की जा रही है। जहां के बच्चे इसके अभाव में जमीन में बैठकर पढ़ाई करते हैं।
दरअसल वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेसिक शिक्षा विभाग के अनुदान संख्या-71 के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के उप मद संख्या-24 वृहद् निर्माण कार्य मद के एकमुश्त बजट व्यवस्था के सापेक्ष प्रदेश के चिन्हित 14,452 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 7,63,117 छात्र-छात्राओं हेतु 2,59,180 फर्नीचर (डेस्क-बेंच) हेतु प्रति फर्नीचर (थ्री सीटर) इकाई लागत रुपए 7,172/- की दर से प्रथम चरण में प्रथम किश्त के रूप में वांछित बजट रुपए 1,30,11.87272 लाख मात्र (रुपए एक सौ तीस करोड़ ग्यारह लाख सत्तासी हजार दो सौ बहत्तर मात्र) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए जनपदवार धनराशि अवमुक्त करने का अनुरोध किया गया था। इस पर राज्यपाल द्वारा जनपदवार विवरण एवं वित्तीय फॉट के अनुसार धनराशि व्यय करने की स्वीकृति निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान की गई है।
विद्यालयों की ऑनलाइन होती है मान्यता, फिर भी 586 प्रकरण लंबित
बीईओ की लापरवाही पर 70 जिलों के बीएसए को नोटिस जारी
लखनऊ। प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों की नई मान्यता की सभी कार्यवाही ऑनलाइन पोर्टल पर करने की व्यवस्था है। इसमें मान्यता संबंधी प्रकरण 10 दिन में निस्तारित होने चाहिए लेकिन खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) के स्तर पर लापरवाही की जा रही है। वर्तमान में ऐसे 586 प्रकरण लंबित हैं। इस पर 70 जिलों के बीएसए को नोटिस जारी किया गया है। उनसे कहा गया कि संबंधित बीईओ से तीन दिन में स्पष्टीकरण लें।
बेसिक शिक्षा विभाग ने मान्यता संबंधी जनहित गारंटी अधिनियम में शामिल किया गया है। इसमें बीईओ को ऐसे प्रकरणों का निस्तारण 10 दिन में करने का प्रावधान है। इसके बावजूद ऐसे मामले में 10 दिन से ज्यादा तक लंबित रखे जा रहे हैं। फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, चित्रकूट, अमरोहा व उन्नाव को छोड़कर प्रदेश के शेष 70 जिलों की स्थिति खराब मिली है। विभाग के अनुसार कई जिलों में दो-दो माह तक लंबित रह रहे हैं।
अपर शिक्षा निदेशक बेसिक गणेश कुमार ने लंबित मामलों से जुड़े 70 जिलों के बीएसए को जारी किया है। उन्होंने कहा है कि संबंधित बीईओ से तीन दिन में स्पष्टीकरण लें। स्पष्टीकरण न मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नए सत्र में उन्होंने समय से विद्यालयों की मान्यता की प्रक्रिया पूरी करने के भी निर्देश दिए हैं।
गांव गांव पी-डी-ए (PDA) चर्चा के कार्यक्रम के तहत मीटिंग कर रहे विधायक
संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए सपा की मुहिम
बिजनौर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार दिनांक 22 जनवरी 2025 को नगीना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नैनपुरा, ग्राम छोटा किरतपुर एवं ग्राम अस्दुल्लापुर कल्याण उर्फ गावड़ी में विधायक नगीना पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मनोज पारस ने सभी ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनका एवं उनके परिवार वालों का कुशलक्षेम जाना।
इस दौरान सभी गांवों में पी-डी-ए (PDA) चर्चा के कार्यक्रम के तहत मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है। प्रयास है कि संविधान व आरक्षण के महत्व को लोगों तक पहुंचाया जा सके और समाज में समानता के अधिकार को बल मिल सके, लेकिन यह भाजपा सरकार निजीकरण करके नौकरियों में आरक्षण का अमल न करके इसे समाप्त कर रही है। यह सरकार युवाओं को नौकरी भी सिर्फ इसलिए नहीं दे रही है, जिससे कहीं आरक्षण ना देना पड़ जाए और दलितों,पिछड़ों, वाचितों को उनका हक न मिल जाए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडिए के तहत पिछड़ा अल्पसंख्यकों के साथ-साथ दलितों को सम्मान देने और दिलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सभी सम्मानित ग्राम वासियों से 2027 में एकजुट होकर भाजपा सरकार से मुक्त होकर समाजवादी सरकार बनवाने एवं अखिलेश जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।
इस मौके पर कुंवरसेन सिंह ग्राम प्रधान नैनपुरा, जयप्रकाश चंदेल प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी, भूरे सिंह प्रदेश सचिव एससी एसटी प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी, अकील मंसूरी साहब जिला सचिव समाजवादी पार्टी, सुधीर राठी प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, उस्मान कुरैशी साहब, आसिफ भाई नैनपुर वाले, अहमद हसन साहब जिला पंचायत सदस्य, प्रेम सिंह, मौहम्मद नसीम अहमद, ग्राम प्रधान नूर अलीपुर भगवन्त उर्फ डेहरी, कल्लू शाह साहब, साबिर साहब, मास्टर राजेश कुमार आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
ग्राम छोटा किरतपुर में सोनू सिंह, जयप्रकाश चंदेल प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी, भूरे सिंह प्रदेश सचिव एससी एसटी प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी, अकील मंसूरी जिला सचिव समाजवादी पार्टी, सुधीर राठी प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, उस्मान कुरैशी, आसिफ भाई नैनपुर वाले, अहमद हसन जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान नूर अलीपुर भगवन्त उर्फ डेहरी, कल्लू शाह, साबिर, मास्टर राजेश कुमार, विशन सिंह, प्रताप सिंह, कुंवर पाल सिंह, अमित कुमार, सचिन कुमार, दीपक कुमार, सोमपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, भरत सिंह, घनश्याम सिंह, वीर सिंह, मगन सिंह, नत्थू सिंह, महराज सिंह, प्रवेश सिंह, रोहित सिंह, उमेश कुमार, जितेंद्र कुमार, अंकुल कुमार, हिमेंद्र कुमार आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
वहीं ग्राम अस्दुल्लापुर कल्याण उर्फ गावड़ी में सोनू सिंह, जयप्रकाश चंदेल प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी, भूरे सिंह प्रदेश सचिव एससी एसटी प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी, अकील मंसूरी जिला सचिव समाजवादी पार्टी, सुधीर राठी प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, उस्मान कुरैशी, आसिफ भाई नैनपुर वाले अहमद हसन जिला पंचायत सदस्य, प्रेम सिंह, मौहम्मद नसीम अहमद, ग्राम प्रधान नूर अलीपुर भगवन्त उर्फ डेहरी, कल्लू शाह, साबिर, मास्टर राजेश कुमार, नीरज कुमार, अमर सिंह, यादराम सिंह, किशन सिंह, रूपचंद सिंह, मनोज कुमार, रामकुमार सैनी, गौरव कुमार,अंकित कुमार, लोकेंद्र सिंह, विकास कुमार, विपिन कुमार, ऋषिपाल सिंह, भागीरथ सिंह आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
ऊपर के अधिकारी नहीं मान रहे इसलिए दो और रुपए 50 हजार
मजबूरन पीड़ित को खटखटानी पड़ी एसपी की चौखट
होमगार्ड को ब्लैकमेल कर 50 हजार खा गए दरोगा जी!
बिजनौर। रंजिशन फंसाए गए एक होमगार्ड को अभयदान देने के एवज में दरोगा जी ही ब्लैकमेलिंग पर उतारू हो गए। पुलिस केस से नाम हटाने के नाम पर दरोगा जी पहले तो ₹ 50 हजार खा गए, लेकिन जब फिर से उन्होंने और ₹ 50 हजार देने का दबाव बनाया तो मजबूरन पीड़ित को पुलिस अधीक्षक के दरबार में दस्तक देनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी बगीची के होमगार्ड शक्ति सिंह पुत्र स्व० राजेन्द्र सिंह की गांव के ही सुरेन्द्र सिंह पुत्र गोपी सिंह से शिव मन्दिर के नव निर्माण को लेकर रंजिश चल रही है। विवाद को देखते हुए उक्त शिव मन्दिर का निर्माण होमगार्ड अपनी निजी आवासीय भूमि में सक्षम अधिकारियों से अनुमति लेकर करवा रहा है। आरोप है कि सुरेन्द्र आदि मन्दिर का निर्माण न होने देने की कोशिश कर रहे हैं।
बताया गया है कि दिनांक 25-10-24 को होमगार्ड ड्यूटी जाने के लिए घर से तैयार होकर निकल रहा था। तभी सुरेन्द्र की पुत्री व पत्नी ने अपने घर में शोर मचाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद होमगार्ड व अन्य के खिलाफ एक जाली व फर्जी तहरीर बनाकर थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा दी। ये मु० अ० सं० 1015/24 धारा 191 (2),333,115 (2)351(2), 352,74 324 (4) थाना कोतवाली शहर बिजनौर में दर्ज हुई। इस मामले की तफ्तीश पेदा पुलिस चौकी के इंचार्ज एस० आई० अमित कुमार कर रहे हैं।
इसके बाद तफ्तीश के लिए एस० आई० अमित कुमार ने होमगार्ड को थाने पर बुलाकर रुपए 50,000 मांगे और धमकाया कि रुपए नहीं दिये तो तुम्हारा नाम झूठा ही आगे बढ़ा दूंगा। होमगार्ड ने झूठे मुकदमे से बचने के लिये एस० आई० अमित कुमार को 40,000 रुपए नकद व 10,000 रुपए उनके मोबाइल नंबर 7683094605 पर पेटीएम द्वारा दिनांक 12-01-25 को अपने मोबाइल नंबर 09927478222 से ट्रांसफर कर दिए। इसके बावजूद एस० आई० अमित कुमार ने होमगार्ड पर फिर से 50,000 रुपए और देने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। दरोगा जी का कहना था कि ऊपर के अधिकारी नहीं मान रहे हैं। इसलिए तुम्हें 50,000 रुपए और देने ही पड़ेंगे। मजबूरन पीड़ित होमगार्ड ने पुलिस अधीक्षक के दरबार में दस्तक दी। लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पास आय का एक सीमित साधन है। वह किसी भी हालत में और पैसे देने में सक्षम नहीं है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा से मांग की, कि थाना कोतवाली शहर बिजनौर अंतर्गत पेदा चौकी इंचार्ज एस० आई० अमित कुमार के विरुद्ध दबाव में लेकर नाजायज रूप से 50,000 रुपए ठगने व इसके बाद भी और 50,000 रुपए मांगने के आरोप में कानूनी कार्यवाही के साथ साथ मुकदमा पंजीकृत कराया जाए।
समितियों के सचिव, अध्यक्ष व सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद से समन्वय स्थापित करना उद्देश्य
कृषकों को उपलब्ध है 03 प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण
बिजनौर। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा मुख्यालय पर एक विशेष और महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य जनपद में कार्यरत समितियों के सचिव एवं अध्यक्ष तथा सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद के पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करना था।
जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बिजनौर द्वारा जनपद में कार्यरत सहकारी गन्ना विकास समिति लि० बिजनौर, हल्दौर, धामपुर, चाँदपुर, नगीना, नजीबाबाद, नूरपुर, स्योहारा एवं अफजलगढ़ समितियों के सचिव एवं अध्यक्ष तथा सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद के पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से एक आवश्यक बैंक सभापति दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
कृषकों को उपलब्ध कराया जाता है 3 प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पकालीन कृषि ऋण
सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण कुमार ने बैठक में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत करने के बाद जानकारी दी कि ‘वर्ष 2025 विश्व सहकारिता वर्ष के रूप में मनाने हेतु सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देश दिये गए हैं। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बिजनौर द्वारा गन्ना समितियों के माध्यम से जनपद के कृषकों को 3 प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पकालीन कृषि ऋण उपलब्ध कराया जाता है। बैंक द्वारा गन्ना सहकारी समिति एवं अन्य सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को सामान्य प्रचलित ब्याज दर से 0.5 प्रतिशत अधिक ब्याज दर पर सावधि जमा निक्षेप की योजना बैंक में संचालित है। बैंक द्वारा समितियों की जमाओं पर भी सामान्य ग्राहकों से देय ब्याज दर से अधिक ब्याज दिया जा रहा है।
बैंक की वित्तीय स्थिति काफी सुदृढ़
बैंक अध्यक्ष दिनेश कुमार, संचालक मण्डल सदस्यों एवं बैंक के अधिकारियों द्वारा जिला सहकारी गन्ना पीएन सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जनपद बिजनौर राजवीर सिंह एवं जनपद के सहकारी गन्ना समितियों के अध्यक्ष एवं सचिवों का सम्मान किया गया।प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष हेमराज सिंह ने उपस्थित अतिथियों को अवगत कराया कि जिला सहकारी बैंक लि०, बिजनौर उ०प्र० सहकारिता के क्षेत्र में एक अग्रणी स्थान रखता है। बैंक की वित्तीय स्थिति काफी सुदृढ़ है। बैंक की जमा निक्षेप का उपयोग जनपद के ही विकास में उपयोग किया जाता है।
सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति धामपुर ने बैंक प्रबन्धन द्वारा प्रथम बार सहकारी गन्ना समितियों एवं बैंक के मध्य समन्वय स्थापित करने हेतु बैठक करने पर आभार व्यक्त किया। इनके बाद जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ने समस्त उपस्थित अतिथियों का बैठक में प्रतिभाग करने पर धन्यवाद किया। जनपद की समस्त सहकारी गन्ना समितियों की जिला सहकारी बैंक लि०, बिजनौर का सदस्य होने एवं बैंक प्रबन्धन में सहकारी गन्ना समितियों की भी सहभागिता होती है। अध्यक्ष ने अनुरोध किया कि समस्त गन्ना समिति के सचिव/ अध्यक्ष गन्ना समितियों का निक्षेप जिला सहकारी बैंक में रखें तथा गन्ना सहकारी समितियों के कर्मचारियों के खाते जिला सहकारी बैंक लि०, बिजनौर की शाखाओं में खुलवाने का कष्ट करें, जिससे जनपद के विकास हेतु उक्त निक्षेप का उपयोग किया जा सके। अन्त में बैंक सभापति ने समस्त उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त की। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी, जिला सहायक निबंधक सहकारिता जनपद में कार्यरत समस्त सहकारी गन्ना समितियों के सचिव/ अध्यक्ष, बैंक प्रबन्ध समिति के सदस्यगण हेमराज सिंह, भूपेन्द्र कुमार, राणा प्रियंकर सिंह, वीर सिंह, विनीत कुमार, श्रीमती अंशु, श्रीमती रूबी, श्रीमती शिवानी सिंह, प्रेमपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, अभिनव तोमर, यशपाल सिंह, बलराज सिंह, पूर्व संचालक चन्द्रपाल सिंह, सिद्धार्थ सिंह एवं शाखा प्रबंधकों ने हिस्सा लिया।
भूमाफियाओं का कहर: आजिज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत
वन विभाग, पुलिस व प्रधान की मिलीभगत से काट डाले हरे भरे पेड़!
लखनऊ। जनपद बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हीमपुर बुजुर्ग में भूमाफियाओं ने ग्राम समाज की आराजी पर न केवल अवैध कब्जा किया, बल्कि मौके पर खड़े 40-50 प्रतिबंधित पेड़ों को कटवा कर बेच भी डाला! इससे हासिल रकम वन विभाग और पुलिस विभाग के जिम्मेदारों के साथ बंदरबांट भी कर ली गई? जागरूक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हीमपुर बुजुर्ग के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मंगलवार को लिखित शिकायत की। शिकायत में आरोप लगाया कि क्षेत्र के ही ग्राम मीरापुर के सतीश पुत्र सुरेश, महेश पुत्र रामस्वरूप व नरेश पुत्र राजाराम व राकेश पुत्र रामस्वरूप ने ग्राम प्रधान अली वारिस, वन विभाग के रेंजर दुष्यन्त सिंह व पुलिस प्रशासन के साथ हमसाज होकर ग्राम समाज की आराजी पर अवैध कब्जा कर लिया! इतना ही नहीं ग्राम समाज की आराजी में खड़े प्रतिबंधित 40-50 पेड़ों को कटवा कर बेच दिया है! इस कृत्य से सरकार लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उक्त लोग दबंग व शातिर किस्म के व्यक्ति हैं। इनके संबंध में कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस कारण इन सभी के हौसले बुलन्द हैं। ग्रामीणों ने इस मामले में जांच कराकर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही कराने के लिए आदेश पारित करने का अनुरोध किया है।
हमारा नहीं कोई मतलब: रेंजर
वन विभाग के रेंजर दुष्यन्त सिंह ने इस मामले में साफ तौर पर पल्ला झाड़ लिया! पूछने पर उन्होंने बताया कि ग्राम समाज की आराजी का मामला है और ग्राम प्रधान ही रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। प्रतिबंधित पेड़ों के कटान के विषय में बताया कि उसी रिपोर्ट में ये मामला भी शामिल हो जाएगा। वहीं हल्दौर रोड पर प्रतिबंधित सागौन के पेड़ काटने के मामले में बताया कि वन विभाग के दरोगा को मौके पर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। खास बात ये है कि जिस ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है, उसकी ओर से रिपोर्ट क्यों दर्ज कराई जाएगी?
थाने में नहीं कोई F.I.R.
मजेदार बात ये है कि जिस मामले को लेकर इतना बखेड़ा खड़ा हुआ है, उसकी एफआईआर भी अब तक दर्ज नहीं हुई है। हलका दरोगा के अलावा क्षेत्र के पटवारी ने भी साफ इंकार किया है।
ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं पुलिसबल को आवश्यक दिशा निर्देश
कानून व शान्ति व्यवस्था के लिए संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग
बिजनौर। कानून व शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग कराने को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी 19/20 जनवरी 2025 की रात्रि में सड़कों पर उतरे। इस दौरान सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छल द्वारा थाना अफजलगढ़ क्षेत्रान्तर्गत जटपुरा बैरियर पर कानून व शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कराई गई। उन्होंने सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी राम अर्ज द्वारा थाना अफजलगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महेन्द्रनगर में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गश्त की गई। उन्होंने गश्त कर रहे ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं पुलिसबल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अफजलगढ भी मौजूद रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण ने थाना नूरपुर क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लापुर दाहना बॉर्डर बैरियर पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों को चेक किया। इसके अलावा उन्होंने रात्रि गश्त कर रहे ग्राम सुरक्षा समिति सदस्यों एवं पुलिसबल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
दूसरी ओर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने थाना शिवालाकला के भवानी बॉर्डर चेक पोस्ट बैरियर ड्यूटी को चेक कर संदिग्ध वाहनों को चेक किया। उन्होंने ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लोगों को बचाने के लिए पड़ोसी की तरफ से तोड़नी पड़ी मकान की दीवार
मकान में आग लगने से परिवार के चार लोगों की जलकर मौत
गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह एक मकान में आग लगने से जलकर परिवार के तीन मासूम बच्चे और एक महिला की मौत हो गई। दंपति की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग से घिरे परिवार के अन्य लोगों को बचाने के लिए पड़ोसी की तरफ से मकान की दीवार तोड़नी पड़ी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि लोनी कोतवाली क्षेत्र के चार खंभा रोड़ गली नंबर 5 कंचन पार्क में रविवार की सुबह करीब 6:30 बजे तीन मंजिला मकान में आग लगने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलने पर लोनी और साहिबाबाद फायर स्टेशन से कई गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि मकान में दो भाई शमशाद और शाहनवाज अपने-अपने परिवार के साथ पहली और दूसरी मंजिल पर रहते थे तथा ग्राउंड फ्लोर पर दोनों का साझे में कपड़ों की कटिंग का काम था। दोनों भाई दिल्ली के गांधीनगर के अलावा अन्य स्थानों से कपड़े लाते थे एवं उनकी कटिंग करने के बाद वापस उसी स्थान पर पहुंचाते थे। उन्होंने बताया कि मकान में कपड़ा भरा होने के चलते आग तेजी के साथ फैल गई और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इसके चलते पड़ोस में जाकर मकान की दीवार को तोड़ा गया और आग में फंसे परिवार के लोगों को बाहर निकाला जा सका। दो-तीन लोग मकान की छत पर बेहोशी की हालत में मिले, जबकि शमशाद और शमशाद की 30 वर्षीय पत्नी आयशा के अलावा उनका 4 वर्षीय पुत्र आयान एवं उनके छोटे भाई शाहनवाज की 32 वर्षीय पत्नी गुलबहार और उनका 5 वर्षीय बेटा जुबैर व 8 वर्षीय पुत्र शान आग से बुरी तरह से झुलस चुके थे। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आयान, गुलबहार, जुबेर और शान की मौत हो गई, जबकि शमशाद और उनकी पत्नी आयशा की स्थिति गंभीर है। उन्होंने बताया कि मकान में परिवार के कुल 10 लोग थे। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में बाहर से आए समुदाय विशेष के व्यापारी की दुकान में थूककर रोटी पकाने का वीडियो वायरल होने से बवाल
बागेश्वर। उत्तरायणी मेले में बाहर से आए समुदाय विशेष की दुकान पर थूककर रोटियां बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल हो गया। डीएम आशीष भटगांई ने मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी। दोनों को न्यायालय में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है। दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 196 (1)/274/299 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं सख्ती बढ़ाने के साथ ही मेला क्षेत्र में निगरानी तेज कर दी है।
वायरल वीडियो का स्टिल चित्र
शुक्रवार की रात सोशल मीडिया पर बागेश्वर के सुप्रसिद्ध उत्तरायणी मेले की एक दुकान में थूककर रोटियां बनाने का वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक युवक तंदूर में रोटियां डालने से पहले उन पर थूकते हुए दिखाई दे रहा था। जानकारी मिलते ही जिला अभिहित अधिकारी ललित मोहन पांडेय, तहसीलदार दलीप सिंह, ईओ मोहम्मन यामीन शेख, कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच कर दुकान के मालिक और वहां काम कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचा दिया। आरोपियों से पूछताछ के बाद दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बागेश्वर में पहली घटना
जिला बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में रोटियों पर थूकने का मामला इस तरह की पहली घटना बताया जा रहा है। शुक्रवार शाम वीडियो वायरल होने के बाद से देर रात तक नगर में गहमागहमी का माहौल बना रहा। हालांकि पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर दुकान बंद करवाने के चलते किसी तरह की अप्रिय घटना होने से बच गई।
पुलिस हिरासत में आरोपी
बजरंग दल कार्यकर्ताओं की नारेबाजी
वीडियो देखकर बजरंग दल के जिला संयोजक विजय परिहार, युवा नेता मनोज बचखेती समेत अनेक कार्यकर्ता व युवक भी मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने तत्काल आरोपियों को कोतवाली पहुंचाया तो नारेबाजी करते हुए युवा भी वहीं पहुंच गए। वह इस तरह की घटना को निंदनीय बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे।कोतवाल नेगी और युवाओं के बीच काफी देर तक बहस होती रही। कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद आखिरकार युवा माने और लौट गए। दूसरी तरफ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही दुकान के आगे पहरा लगा दिया। किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी रात और शनिवार को भी पुलिस पहरे पर डटी रही।
खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से केस: आरोपी की दुकान से आटे के गोले और रोटियों के सैंपल लिए गए हैं। उसके खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में भोजन निर्माण के आरोप में केस दर्ज कराया जाएगा। घटना को देखते हुए मेला क्षेत्र में लगी खाद्य की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान रेवड़ी, नमकीन, मिठाई, टॉफी आदि के छह सैंपल भी लिए गए। अभियान आगे भी जारी रहेगा। ~ ललित मोहन पांडेय, जिला अभिहित अधिकारी
मेला क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के निर्देश: कोतवाली पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप में उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव टांडा बादली निवासी आमिर (30) और फिरासत (25) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ 196(1)/274/299 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने तत्परता से आरोपियों को पकड़कर किसी तरह की अप्रिय घटना होने से रोककर सराहनीय कार्य किया है। मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सभी कोणाें से घटना की जांच की जा रही है। पुलिस को मेला क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। -चंद्रशेखर आर घोड़के, एसपी बागेश्वर।
सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के प्रयासों से पंडित हरगोविंद पंत और विक्टर मोहन जोशी का नाम जिला अस्पताल की पर्चियों पर पुनः अंकित
जिला अस्पताल की पर्चियों पर फिर अंकित हुआ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नाम
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल की पर्चियों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पंडित हरगोविंद पंत और विक्टर मोहन जोशी का नाम अब स्थाई रूप से अंकित कर दिया गया है। इस बदलाव के पीछे सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के प्रयास और प्रतिबद्धता रही।
पिछले वर्ष महिला अस्पताल के जिला अस्पताल में विलय के बाद, अस्पताल की पर्चियों से इन दोनों महापुरुषों का नाम गायब हो गया था। इस त्रुटि को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन स्वतंत्रता सेनानी विक्टर मोहन जोशी की 85वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संजय पाण्डे ने यह मुद्दा विक्टर मोहन जोशी स्मारक समिति और अस्पताल प्रबंधन के समक्ष उठाया। उन्होंने इसे स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में गंभीर चूक करार दिया। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एच.सी. गड़कोटी ने इस गलती को स्वीकारते हुए इसे अनजाने में हुई त्रुटि बताया और तत्काल सुधार का आश्वासन दिया। प्रारंभ में, पर्चियों पर केवल मुहर लगाकर नाम अंकित किया गया था, लेकिन संजय पाण्डे इससे संतुष्ट नहीं थे। उनका कहना था कि पंडित हरगोविंद पंत और विक्टर मोहन जोशी; दोनों ने ही आजादी की लड़ाई में अमूल्य योगदान दिया है और दोनों को समान रूप से सम्मान देना आवश्यक है। संजय पाण्डे के दृढ़ प्रयास और स्मारक समिति के समर्थन के बाद, प्रशासन ने पर्चियों पर स्थाई रूप से इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित कर दिए।
संजय पाण्डे, सामाजिक कार्यकर्ता अल्मोड़ा
संजय पाण्डे ने इस ऐतिहासिक सुधार पर खुशी जताते हुए कहा..."यह केवल एक नाम भर नहीं है, बल्कि यह हमारी स्वतंत्रता संग्राम की धरोहर और इन सेनानियों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है।" इस सुधार के लिए उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और डॉ. गड़कोटी का आभार व्यक्त किया। यह पहल स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान और उनकी विरासत को बनाए रखने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० के निर्देशन में साइबर क्राइम मुख्यालय द्वारा तैयार “उ०प्र० पुलिस की साइबर वेबसाइट” की लॉचिंग
उ०प्र० पुलिस की साइबर वेबसाइट लांच
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने शुक्रवार 17 जनवरी 2025 को अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम मुख्यालय द्वारा तैयार की गई “उ०प्र० पुलिस की साइबर वेबसाइट” की लॉचिंग की।
उत्तर प्रदेश पुलिस की साइबर वेबसाइट एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जो आम नागरिकों तथा पुलिस को ध्यान में रखते हुए साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी, संसाधन तथा सेवाएं प्रदान करने हेतु तैयार की गई है। वेबसाइट उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट uppolice.gov.in से भी लिंक है। वेबसाइट का लिंक cyberpolice.uppolice.gov.in है, जिसके मुख्य पृष्ठ पर Citizen centric से संबंधित निम्न लिंक प्रदर्शित हैं-
• मोबाइल नम्बर के खोने/ चोरी होने पर नम्बर को ब्लाक आदि कराने हेतु CEIR
• संदिग्ध तथा धोखाधड़ी वाली कॉल को रिपोर्ट करने हेतु Chakshu
• अपनी आईडी से सम्बन्धित मोबाइल कनेक्शनों की जानकारी करने हेतु Tafcop
• साइबर जागरुकता से सम्बन्धित सामग्री को देखने हेतु ISEA
• वित्तीय अनियमिताओं सम्बन्धी शिकायत हेतु RBI का Sachet Portal
• विदेश भेजने वाले वैध तथा अवैध भर्ती एजेन्टों (Recruiting Agents) की जानकारी हेतु emigrate
• साइबर जागरुकता तथा समाचार से सम्बन्धित सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक
• सोशल मीडिया से सम्बंधित विभिन्न प्लेटफार्मों संबंधी शिकायतों (Hack/Fake accounts) हेतु Citizen Centric रिपोर्टिंग लिंक
• महाकुम्भ-2025 सम्बंधी महत्वपूर्ण जानकारियां
इसके अतिरिक्त मुख्य डैशबोर्ड के माध्यम से सुरक्षा उपायों तथा अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं तक पहुंचने हेतु विभिन्न category के अन्तर्गत लिंक प्रदर्शित किये गए जिनका विवरण निम्न है…
1- About us- इसके माध्यम से हम साइबर क्राइम मुख्यालय का संगठनात्मक ढांचा तथा साइबर क्राइम थानों की स्थापना आदि के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
2- Nodal/Cyber Crime Police station इसके माध्यम से प्रदेश के 75 जनपदों के साइबर नोडल (राजपत्रित अधिकारी) तथा सभी साइबर क्राइम थानों के प्रभारी निरीक्षकों के मोबाइल नम्बर व मेल आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
3- Awareness- इसके माध्यम से साइबर अपराध से बचाव सम्बन्धी कन्टेन्ट (ऑडियो, वीडियो, पोस्टर्स) आदि देख सकते हैं।
4- Act & Rules- इसके माध्यम से साइबर अपराध की रोकथाम हेतु प्रचलित IT- Act. IT Rules, DPDP Act, BNS, BNSS, BSA आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
5- Cyber Literature इसके माध्यम से साइबर मुख्यालय द्वारा प्रकाशित की जाने वाली साप्ताहिक साइबर Digest तथा जागरूकता से सम्बंधित मैगजीन प्राप्त कर सकते हैं।
6- Gallery- इसके माध्यम से पुलिस मुख्यालय तथा 75 जनपदों द्वारा अपलोड की फोटो व वीडियो प्रदर्शित होंगी।
7- For Official Use इसके माध्यम से पुलिस अधिकारियों को साइबर संबंधी डीजी परिपत्रों तथा जांच / विवेचना, प्रशिक्षण में सहायक समन्वय, सहयोग, प्रतिबिम्ब, साइबर सेफ, Header information portal, cytrain आदि पोर्टल के लिंक प्राप्त होंगे।
8- Press Release इसके माध्यम से साइबर क्राइम मुख्यालय तथा समस्त जनपदों द्वारा लॉगिन करके साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही तथा जागरूकता से संबंधित प्रेस नोट आदि अपलोड किये जायेंगे।
साइबर इको सिस्टम को मजबूत करना उद्देश्य: डीजीपी
पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने वेबसाइट की लांचिंग के दौरान अपने संबोधन में कहा कि साइबर क्राइम से निपटने के लिये सभी जिलों में साइबर क्राइम थाना खोला गया है।सभी थानों पर भी हेल्प डेस्क की स्थापना भी की गई है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि थानों तथा डेस्क पर ट्रेंड कर्मी नियुक्त हों। साइबर वेबसाइट का मोटो है कि साइबर इको सिस्टम को मजबूत किया जाए। हमारे पास फॉरेंसिक साइन्स का एक विश्वस्तरीय इन्स्टीट्यूट भी है, जिसमें बहुत जानकार तथा विशेषज्ञ लोग तैनात हैं। इनके सहयोग से जोन, रेन्ज व जिले स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया जा सकता है तथा अधिक से अधिक अवेयरनेस कार्यकम भी हर स्तर पर आयोजित किये जाने चाहिए। सभी स्तर पर पूर्व में भी प्रशिक्षण कार्यकम व जागरूकता अभियान चलाए जा चुके हैं।
लखनऊ के DM को मिली मुख्यमंत्री कार्यालय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
यूपी में 14 जिलों के जिलाधिकारियों का ट्रांसफर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 31 अधिकारियों का तबादला हुआ है. कुल 14 जिलों के जिलाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. लखनऊ के जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री कार्यालय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है.
यूपी में 14 जिलों के जिलाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। अभी तक लखनऊ के डीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे सूर्यपाल गंगवार अब मुख्यमंत्री के सचिव होंगे. सेल्वा कुमारी जे सचिव नियोजन एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या, नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज, सुहास एलवाई महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तर प्रदेश के प्रभार से अवमुक्त, ऋतु महेश्वरी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ऋषिकेश भास्कर यशोध को मंडलायुक्त मेरठ की जिम्मेदारी मिली है.
शैलेंद्र कुमार सिंह मंडलायुक्त आगरा, चंद्र प्रकाश सिंह जिलाधिकारी मथुरा, श्रुति जिलाधिकारी बुलन्दशहर, चैत्रा वी महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, संगीता सिंह मंडलायुक्त अलीगढ़, अर्चना वर्मा मुख्य कार्यपालक अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, विशाख जी DM लखनऊ की भूमिका निभाएंगे. वहीं संजीव रंजन जिलाधिकारी अलीगढ़, शिव सहाय अवस्थी जिलाधिकारी प्रतापगढ़, अंकित कुमार अग्रवाल निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश, जसजीत कौर जिलाधिकारी बिजनौर, राकेश कुमार सिंह सचिव मुख्यमंत्री, जितेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी कानपुर नगर, अस्मिता लाल जिलाधिकारी बागपत की जिम्मेदारी संभालेंगी। आदेश के अनुसार नागेन्द्र प्रताप अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, जेडीएम रिभा डीएम बाँदा, इन्द्र विक्रम सिंह सचिव कृषि विभाग, दीपक मीणा डीएम ग़ाज़ियाबाद, विजय कुमार सिंह डीएम मेरठ, आशुतोष कुमार द्विवेदी डीएम फ़र्रुख़ाबाद, सत्येंद्र कुमार विशेष सचिव मुख्यमंत्री, शशांक त्रिपाठी डीएम बाराबंकी नियुक्त किए गए हैं. कृतिका ज्योत्सना विशेष सचिव राजस्व विभाग, कुमार हर्ष डीएम सुल्तानपुर, ईशान प्रताप सिंह वर्तमान पद के साथ विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा निदेशक नागरिक उड्डयन के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.
लखनऊ। जनता दल आई (इन्द्र कुमार गुजराल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान नेत्री श्रीमती चौधरी किरन सिन्हा ने कहा कि अब तक की सरकारों मे भारत के द्वितीय एवं अद्वितीय प्रधानमंत्री रहे भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत की जांच न करा पाना अत्यंत निंदनीय है।
श्रीमती चौधरी किरन सिन्हा
उन्होंने बताया कि 28 फरवरी 2025 शुक्रवार को सिन्हा सदन ईको गार्डन लखनऊ में विराट KDA अर्थात कायस्थ दलित अतिपिछड़ा ललकार महारैली का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लालबहादुर शास्त्री हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हेतु निर्णायक आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।
WJI NATIONAL WORKSHOP ON 25 th JANUARY 2025, 4 P.M. NEW INFORMATION FOR DIGITAL MEDIA JOURNALISTS AND RADIO BROADCASTERS
देशभर के पत्रकार साथियों, क्या आप जानते हैं कि केंद्र सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय ने 29 सितंबर 2020 को सरकारी नोटिफिकेशन जारी करके “श्रमजीवी पत्रकार” की परिभाषा का नए सिरे से व्याख्या करते हुए, “डिजिटल मीडिया व रेडियो” से जुड़े साथियों को भी ” पत्रकार ” मान लिया है। इससे पहले सिर्फ प्रिंट मीडिया से जुड़े साथियों को ही पत्रकार माना जाता था। वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, यूनियन की तरफ से डिजिटल मीडिया के साथियों व रेडियो से जुड़े साथियों को लेकर छेड़े गए एक बड़े आंदोलन के बाद सरकार ने यूनियन की आवाज सुनी और डिजिटल मीडिया व रेडियो से जुड़े साथी पत्रकार माने जाने लगे। उस 29 सितंबर 2020 की अधिसूचना के बाद ही केंद्र सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय में डिजिटल मीडिया का एक अलग विभाग बनाया गया व केंद्र सरकार ने डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को सूचीबद्ध करना शुरू किया व केंद्र व राज्य सरकारों ने उन्हें विज्ञापन भी देना शुरू किया। इन सबकी जानकारी, यूनियन की तरफ से 25 जनवरी, शाम 4 बजे होने वाली वर्कशॉप में वेबिनार के जरिए आपको जानकारी दी जाएगी। इस वेबिनार में सिर्फ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, यूनियन के मेंबर्स ही जुड़ सकते हैं, यदि अभी आप मेंबर नहीं है, तो
https://wji.org.in/wji-tatkal-sewa/ उपरोक्त लिंक को क्लिक करके मेंबरशिप रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खोलें और सिर्फ 340 रुपए की सालाना फीस देकर यूनियन से जुड़ें।
Journalists across the country, do you know that the Ministry of Law and Justice of the Central Government issued a government notification on 29 September 2020, reinterpreting the definition of “serial journalist” and considering colleagues associated with “digital media and radio” as “journalists”. Earlier, only colleagues associated with print media were considered journalists. After a big movement launched by the Working Journalists of India Union regarding colleagues from digital media and radio, the government listened to the voice of the union and colleagues associated with digital media and radio started being considered journalists. It was only after that notification of 29 September 2020 that a separate department of digital media was created in the Ministry of Information and Broadcasting of the Central Government and the Central Government started listing the journalists of digital media and the Central and State Governments also started giving them advertisements. Information about all this will be given to you through a webinar in the workshop to be held on 25 January at 4 pm by the Union. Only members of the Working Journalists of India Union can join this webinar. If you are not a member yet, open the membership registration form by clicking , https://wji.org.in/wji-tatkal-sewa/ on the above link and join the union by paying an annual fee of just Rs 340/-
वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, यूनियन के मेंबर साथियों, जिस साथी को यूनियन का बैज, यूनियन का लेनयार्ड (डोरी, पट्टा), व्हीकल स्टिकर मिल जाता है, तो वह इन वस्तुओं के साथ एक सेल्फी खींचकर यूनियन के पास भेजे। उनकी फोटो यूनियन की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
Working Journalists of India, Union member colleagues, if they get the union badge, union lanyard, vehicle sticker, then they should take a selfie with these items and send it to the union. Their photo will be uploaded on the union website. union website is http://www.wji.org.in
कैमरा इफेक्ट्स, सेल्फी स्टिकर्स और पर्सनलाइजेशन के नए विकल्प
New WhatsApp Chat features
Whatsapp पर अब मिलेंगे नए फीचर्स
मेटा के मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए चैट को और रोचक और रचनात्मक बनाने के लिए कई नए फीचर्स और डिज़ाइन सुधार पेश किए हैं.
नए फीचर्स और उनके फायदे (New WhatsApp Chat features)
1. कैमरा इफेक्ट्स
WhatsApp ने फोटो और वीडियो शेयरिंग को और मजेदार बनाने के लिए कैमरा इफेक्ट्स की शुरुआत की है. अब यूजर्स फोटो या वीडियो लेते समय 30 से अधिक बैकग्राउंड, फिल्टर्स और इफेक्ट्स का उपयोग कर सकते हैं. पहले ये विकल्प केवल वीडियो कॉल्स के दौरान उपलब्ध थे, लेकिन अब इन्हें नियमित फोटो और वीडियो संदेशों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
2. सेल्फी स्टिकर्स
स्टिकर्स पसंद करने वालों के लिए व्हाट्सऐप ने सेल्फी स्टिकर्स का नया फीचर जोड़ा है. यूजर्स अब अपनी सेल्फी को स्टिकर में बदल सकते हैं. ‘क्रिएट स्टिकर’ विकल्प चुनकर ली गई सेल्फी तुरंत ही एक पर्सनलाइज्ड स्टिकर में बदल जाएगी, जिसे दोस्तों के साथ साझा किया जा सकता है. यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड पर उपलब्ध है और जल्द ही iOS पर भी आएगा.
3. स्टिकर पैक साझा करना
व्हाट्सएप ने स्टिकर पैक को दोस्तों के साथ साझा करना आसान बना दिया है. यदि किसी यूजर को कोई स्टिकर पैक पसंद आता है, तो वे इसे सीधे अपने चैट में साझा कर सकते हैं, जिससे उनके दोस्तों को इसे अलग से खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी.4. फास्ट रिएक्शंस
4. फास्ट रिएक्शंस
अब व्हाट्सएप में रिएक्शन देना और भी तेज हो गया है. यूजर्स किसी मैसेज पर डबल-टैप करके तेजी से रिएक्ट कर सकते हैं. साथ ही, उनकी सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली रिएक्शन लिस्ट भी दिखाई जाएगी, जिससे प्रतिक्रिया देना और आसान हो जाएगा.मिसइन्फॉर्मेशन रोकने के लिए रिवर्स इमेज सर्च
मिसइन्फॉर्मेशन रोकने के लिए रिवर्स इमेज सर्च
व्हाट्सएप अब गलत सूचना के खिलाफ एक नया फीचर, रिवर्स इमेज सर्च, भी पेश कर रहा है. यह फीचर फिलहाल व्हाट्सऐप वेब बीटा पर उपलब्ध है और जल्द ही अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी आ सकता है.
इस फीचर की मदद से यूजर्स गूगल रिवर्स इमेज सर्च का उपयोग करके किसी भी इमेज की सत्यता जांच सकते हैं. यह सुविधा यह सुनिश्चित करेगी कि तस्वीरें एडिटेड, गलत तरीके से उपयोग, या छेड़छाड़ की गई हैं या नहीं. खास बात यह है कि यूजर्स को इमेज डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी; व्हाट्सऐप वेब पर एक शॉर्टकट के जरिए यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.
व्हाट्सएप के ये नए फीचर्स यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए तैयार किए गए हैं. चाहे वह चैट में क्रिएटिविटी जोड़ने की बात हो या फेक न्यूज़ पर लगाम कसने की, व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं को बेहतर विकल्प और सुरक्षा देने की दिशा में लगातार काम कर रहा है.
प्रयागराज महाकुंभ ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आया था सिपाही
सगाई के चंद घंटे बाद पेड़ पर लटका मिला पीएसी जवान का शव
बिजनौर। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में पीएसी के एक जवान का शव पेड़ से लटका बरामद हुआ है। सिपाही के दोनों हाथ पीछे रस्सी से बंधे हुए थे। चंद घंटे पहले ही उसकी सगाई हुई थी और अगले महीने शादी होने वाली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला बिजनौर के अफजलगढ़ का सिपाही लोकेंद्र मुरादाबाद की नौवीं बटालियन पीएसी में तैनात था। फिलहाल उसकी ड्यूटी प्रयागराज महाकुंभ में चल रही थी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 15 जनवरी को सगाई होने की वजह से वह 3 दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था।
बुधवार दोपहर को उसकी सगाई की रस्म पूरी हुई और शादी की तारीख 14 फरवरी तय हो गई। सगाई कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सिपाही लोकेंद्र किसी काम के लिए घर से बाहर निकला, लेकिन शाम तक वापस नहीं आया। इस पर खोजबीन शुरू हुई। उसकी लाश अपने ही खेत में खड़े पेड़ से लटकी हुई मिली। उसक दोनों हाथ पीछे रस्सी से बंधे हुए थे। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। एसपी अभिषेक झा ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले की जांच की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की जेब से एक नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि मैं पिछले दो-तीन महीने से परेशान हूं। मेरे परिजनों को इस घटना के बाद परेशान न किया जाए। फॉरेंसिक टीम ने कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है।
किरतपुर क्षेत्र का मामला, युवक के दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार
अंडे खाने के विवाद में दोस्तों ने ही मौत के घाट उतारा
बिजनौर। शराब पीने के बाद अंडे खाने को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू से गोदकर कर उसके ही दोस्तों ने हत्या कर दी। एसपी सिटी ने मौका मुआयना कर थाना पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला थाना किरतपुर क्षेत्र का है।
मृतक सोनित का फाइल फोटो
गांव इस्लामपुर साहू निवासी सोनित (28 वर्ष) पुत्र दाताराम बुधवार शाम गांव छितावर आया था। देर शाम गांव के ही दोस्तों अंकित व सौरभ के साथ शराब पार्टी हुई। इस दौरान सोनित ने ज्यादा अंडे खा लिए। इस बात से नाराज दोस्तों ने उसे चाकू से गोद डाला। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी दोस्त फरार हो गए। उधर सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेई ने बताया कि शराब पीने के बाद अंडे खाने को लेकर इनके बीच विवाद हो गया था, जिनमें युवक की हत्या कर दी गई। ग्राम इस्लामपुर साहू निवासी दोनों हत्यारोपी अंकित व सौरभ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।
फोनपे, गूगल पे, पेटीएम या इसी तरह की अन्य यूपीआई का प्रयोग करने वाले लोगों को अब एक नए तरह के तरीके से ठगा जा रहा है, जिसमें कोई भी आसानी से फंस सकता है। इस तकनीक को Jump Technic का नाम दिया गया है। इसमें साइबर ठग आपको कोई छोटी राशि जिस पर आप शक ना करें भेजता है, जैसे कि ₹2000, यह राशि सच में ही आपको भेजी जाती है और आपके पास इसका जमा होने का टैक्स्ट मेसेज या नोटिफिकेशन भी आता है। इसमें ठग द्वारा तकनीक के जरिए ऑटोमैटिकली अमाउंट निकालने का सिस्टम सेट कर दिया जाता है। आप बैलेंस चेक करने के लिए जैसे ही यूपीआई पर जाकर अपना पिन डालते हैं, वैसे ही आपके खाते से अमाउंट उसे ट्रांसफर हो जाती है।
इससे बचने का तरीका है कि जब भी आपके पास बिना उम्मीद के या किसी unknown नंबर से पेमेंट आए तो आप यूपीआई पर चेक करने के लिए पहले एक बार जानबूझ कर गलत पिन डाल दें। ऐसा करने से ठग द्वारा सेट की हुई withdrawal अमाउंट अपने आप कैंसिल हो जाएगी।
_ऐसे मामलों की रिपोर्ट 1930 या cybercrime.gov.in पर करें।_ Be Alert, Be Safe
मेरठ। मेहंदी रस्म के दिन युवती ने अपने प्रेमी के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में प्रेमी की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। जानकारी मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार के अनुसार सारी जानकारी जुटाई जा रही है।
जांच करती पुलिस
जानकारी के अनुसार खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शिवांश (24) के पड़ोसी गांव निवासी एक युवती से करीब तीन वर्ष से प्रेम संबंध था। युवती एक निजी मेडिकल कॉलेज में क्लर्क के पद पर काम करती है। युवक अपने चाचा की हार्डवेयर की दुकान पर बैठता था।
मौके पर परिजन व पुलिस
बताया गया है कि दोनों के प्रेम संबंधों का पता चलने पर युवती के परिजनों ने कस्बे के ही यूपी पुलिस में तैनात एक युवक से उसकी शादी तय कर दी। मंगलवार को युवती के परिजन सगाई लेकर गए थे। बुधवार को हल्दी की रस्म होनी थी, जबकि शादी 18 जनवरी को तय हुई है।
प्रेमी के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस
‘हम मर रहे हैं’।
बुधवार सुबह युवती शादी की खरीदारी की बात कहकर घर से निकली। गांव के बाहर प्रेमी गाड़ी लेकर आया और प्रेमिका को साथ लेकर चला गया। दोपहर में युवक ने परिजनों को फोन कर बताया कि दोनों ने साथ मिलकर जहर खा लिया है, ‘हम मर रहे हैं’। परिजन तलाश करते हुए बिजली बंबा चौकी क्षेत्र में काजीपुर गांव के पास पहुंचे तो दोनों गाड़ी में तड़पते हुए मिले। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि युवती की हालत नाजुक बताई गई है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार के अनुसार अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई संगठन के प्रति समर्पित रहने की शपथ
राजेश कुमार रवि चुने गए डीपीए के जिलाध्यक्ष व संजय कुकरेती जिला मंत्री
बिजनौर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा बिजनौर का द्विवार्षिक चुनाव जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थित जिला कार्यालय पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी गजेंद्र कुमार शर्मा, सह चुनाव अधिकारी गजेंद्र प्रसाद सेनवाल एवं रामावतार गुप्ता व चुनाव पर्यवेक्षक उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्णकांत राहुल डीपीए मंडलीय सचिव हेमंत चौधरी यतेन्द्र सिंह चौहान की देखरेख में हुआ। चुनाव में जिलाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार रवि ने 64 मत प्राप्त कर 29 मतों से, जिला संगठन मंत्री पद पर सुधीर कुमार ने 60 मत प्राप्त कर 21 मतों से तथा संयुक्त मंत्री पर नृपेंद्र सिंह ने 60 मत प्राप्त कर 21 मतों से विजय प्राप्त की। जिला मंत्री संजय कुकरेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सलीम, संप्रेक्षक अरविंद चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर विवेकानंद दिव्या भारती के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह “योगी”, अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी ज़ोन प्रभारी चंद्रहास सिंह, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य परिषद के जिला अध्यक्ष देशराज सिंह, चिकित्सा स्वास्थ्य के जिलाध्यक्ष एवं रेडक्रॉस सोसायटी के चैयरमेन टीकम सिंह सेंगर, इरिगेशन मिनिस्ट्रियल संघ के जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, सिंचाई संघ के जिला अध्यक्ष शूरवीर सिंह, राजकीय वाहन चालक संघ के जिला मंत्री नरेंद्र कुमार, अनुराग कुमार, विपिन चौहान, सिद्धांत राजपूत, अभय कुमार, सुजीत कुमार, पंकज कुमार, सतपाल सिंह आदि ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संगठन के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया।
31 जनवरी 2025 तक चल-अचल सम्पत्ति का विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश
बेसिक शिक्षा से जुड़े राज्यकर्मियों को अल्टीमेटम
न मिलेगी पदोन्नति और न ही हो सकेगा स्थानांतरण
नहीं दिया चल-अचल संपत्तियों का ब्यौरा तो…
लखनऊ। बेसिक शिक्षा से जुड़े राज्यकर्मियों ने 31 जनवरी तक अपनी चल-अचल संपत्तियों का ब्यौरा मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया तो न उन्हें पदोन्नति मिलेगी और न स्थानांतरण हो सकेगा। वेतन के भुगतान पर भी रोक लगा दी जाएगी। बेसिक शिक्षा निदेशक ने विभागीय अफसर, कर्मियों के लिए यह स्पष्ट आदेश जारी किया है।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश कर्मचारी आचरण नियमावली-1956 के नियम 24 अनुसार मानव सम्पदा पोर्टल पर संपत्ति का ब्योरा अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश हैं। 31 जनवरी 2025 तक पोर्टल पर अपलोड करना था। इसके बावजूद सकुर्लर के 27 दिन बाद भी बमुश्किल 19% कर्मियों ने ब्योरा अपलोड किया है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने कड़े आदेश जारी कर हर हाल में सभी को 31 जनवरी तक संपत्तियों का ब्योरा देने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार सिंह ने 18 अगस्त 2023 को इस संबंध में आदेश जारी किया था। इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों की सुस्ती के चलते स्थिति खराब है। इसलिए अति महत्वपूर्ण शीर्षक से 17 दिसम्बर 2024 को पुनः आदेश जारी किया गया।
15 जनवरी 2025 तक अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण भरने का अल्टीमेटम ?
सोशल मीडिया पर प्रसारित पोस्ट को UP पुलिस ने भ्रामक बताते हुए किया खण्डन
नहीं रोका जाएगा पुलिसकर्मियों का वेतन
लखनऊ/बिजनौर। डीजीपी मुख्यालय द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2025 तक अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण नहीं भरने वाले पुलिस कर्मियों का माह जनवरी का वेतन आहरित नहीं किए जाने का आदेश दिया गया है। ऐसा कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर प्रसारित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर) पर उक्त खबर को भ्रामक बताते हुए खण्डन किया है। कहा है कि कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर यह भ्रामक खबर प्रसारित की जा रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के अनुसार वास्तविकता यह है कि समस्त पुलिस कार्मिकों को अपनी वर्ष-2024 की चल-अचल संपत्ति का विवरण दिनांक 31-01-2025 तक मानव संपदा पोर्टल पर भरने के निर्देश उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शासनादेश संख्या-614/सैतालीस-का-5-2024- (1838120) के माध्यम से दिए गए हैं। निर्धारित तिथि तक संपत्ति का विवरण नहीं भरने पर इसे प्रतिकूल रूप में लिया जाएगा तथा ऐसे कार्मिकों की पदोन्नति के प्रकरणों पर विचार नहीं किया जाएगा।
रुहेलखंड जोन बरेली के उच्च अधिकारियों में मची खलबली
वनरक्षक और रेंजर के निलंबन के बाद डीएफओ पर भी गिरी ट्रांसफर की गाज
बिजनौर/बढ़ापुर। नजीबाबाद वन प्रभाग की एक रेंज में करोड़ों रुपए की वन संपदा के कटान के मामले में वन विभाग की जांच के बाद विभाग का अधिकारियों पर एक्शन जारी है। विभाग ने वनरक्षक और रेंजर के निलंबन के बाद अब डीएफओ नजीबाबाद वंदना फोगाट पर भी ट्रांसफर की गाज गिरा दी है। डीएफओ के विरुद्ध हुई इस कार्रवाई से रुहेलखंड जोन में खलबली मच गई है।
गौरतलब है कि वन प्रभाग नजीबाबाद की साहूवाला रेंज में वन तस्करों ने बड़े पैमाने पर साल, खैर और सागौन के कीमती पेड़ों को काटकर रेंज को बुरी तरह से उजाड़ दिया है। वन तस्कर रेंज से करीब 450 पेड़ों को काटकर ट्रकों और डीसीएम के माध्यमों से लूट कर ले गए थे। लूटी गई वन संपदा की कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है। रेंज में हुई वन संपदा की इस महालूट की गूंज लखनऊ तक पहुंची थी। विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा वन संपदा की इस लूट की जांच वन संरक्षक मुरादाबाद और मुख्य वन संरक्षक बरेली से कराई गई थी। इस जांच के बाद प्रमुख वन संरक्षक लखनऊ ने साहूवाला रेंज के रेंजर आरपी ध्यानी को निलंबित कर दिया था। रेंजर पर निलंबन की गाज गिराने के बाद विभाग चुप होकर बैठ गया था। वन विभाग द्वारा तस्करों के विरुद्ध कोई कार्यवाही न किए जाने और डीएफओ नजीबाबाद द्वारा बरती गई लापरवाही को समाचार पत्रों ने प्रमुखता से उजागर किया। इसके बाद विभाग ने वन तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए और डीएफओ नजीबाबाद वंदना फोगाट की भी जांच प्रारंभ करा दी। इस प्रकरण में आखिरकार उत्तर प्रदेश शासन और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन लखनऊ द्वारा जांच के बाद डीएफओ वंदना फोगाट को नजीबाबाद डिवीजन से हटा दिया गया है। इसके अतिरिक्त पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग लखनऊ ने वन तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये हैं। विभाग के इस एक्शन से रुहेलखंड जोन बरेली के उच्च अधिकारियों में खलबली मच गई है। इसका प्रमुख कारण यह है कि रेंजर के निलंबन के बाद रुहेलखंड जोन बरेली के अधिकारी वन संपदा की करोड़ों रुपयों की इस लूट पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे थे। सूत्र बताते हैं कि जिन अधिकारियों ने इस प्रकरण पर पर्दा डालने का प्रयास किया था उन पर भी गाज गिरने की संभावना बन रही है।
मोहम्मद ईनाम अंसारी को भाकियू (हिन्द) युवा प्रदेशाध्यक्ष पश्चिमी उ०प्र० की जिम्मेदारी
बिजनौर। धामपुर तहसील अंतर्गत शेरकोट निवासी मोहम्मद ईनाम अंसारी को भाकियू (हिन्द) को युवा प्रदेशाध्यक्ष पश्चिमी उ०प्र० की जिम्मेदारी दी गई है।
भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेशाध्यक्ष पश्चिमी उ०प्र० की जिम्मेदारी शेरकोट निवासी मोहम्मद ईनाम अंसारी को सौंपी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी साजिद अली ने ईनाम अंसारी का मनोनयन करते हुए उनसे संगठन के नीति व सिद्धांत का पालन एवं जाति धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर यूनियन के हित में कार्य करने की आशा जताई है। मोहम्मद ईनाम अंसारी की ताजपोशी पर उनके समर्थकों में उत्साह है।
161 वीं जयंती पर विचार गोष्ठी, कवि गोष्ठी एवं सम्मान कार्यक्रम
राष्ट्रीय युवा दिवस पर अमित मनोज सक्सेना को विवेकानंद सम्मान
बरेली।अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी की 161 वीं जयंती स्थानीय पांचालपुरी में प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश जौहरी के संयोजन में विचार गोष्ठी, कवि गोष्ठी एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ माॅं शारदे एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर युवा कवि अमित मनोज सक्सेना को विवेकानंद सम्मान- 2025 से विभूषित करते हुए सम्मान स्वरूप शाॅल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह संस्था द्वारा प्रदान किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने कहा कि स्वामी विवेकानंद महान संत थे उन्होंने लोगों को अध्यात्म एवं वेदांत से परिचित कराया। अपने ज्ञान एवं शब्दों द्वारा पूरे विश्व में हिंदू धर्म के प्रति लोगों का नजरिया बदला। अल्प समय में उन्होंने इतना काम करके दिखाया जो अभूतपूर्व कहलाया।
प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश जौहरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शिकागो की विश्व धर्म महासभा में हिंदू धर्म पर अपने वक्तव्य से सभी को प्रभावित किया और दुनिया भर में हिंदू धर्म का प्रचार- प्रसार किया। हमारे लिए गर्व की बात है कि उन्होंने कायस्थ कुल में जन्म लिया। साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने कहा कि आज पूरा देश स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मना रहा है। देश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। द्वितीय सत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कवियों ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं जीवन- दर्शन पर अपनी रचनाओं के माध्यम से प्रकाश डाला। वरिष्ठ कवि बृजेंद्र तिवारी अकिंचन ने विवेकानंद जी के प्रति अपना दोहा इस प्रकार प्रस्तुत किया – भारत की रूपाक्षरी संस्कृति रूपक छंद ज्ञान रूप साक्षात् थे संत विवेकानंद। कार्यक्रम में जगदीश निमिष, दीपक मुखर्जी दीप, सुभाष राहत बरेलवी, रामकुमार अफरोज, अश्वनी कुमार तन्हा, उमेश अद्भुत अभिषेक अग्निहोत्री, राजकुमार अग्रवाल, शंकर स्वरूप सक्सेना, समीर बिसारिया, राकेश सक्सेना आदि उपस्थित रहे। संचालन मनोज टिंकू ने किया।
लगभग पौने सात करोड़ रुपए लाभ प्राप्त होने का अनुमान
वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक बजट सर्वसम्मति से पारित
सवा अरब रुपए से बिजनौर में होंगे विकास कार्य
बिजनौर। नगर पालिका परिषद, बिजनौर का वर्ष 2025-26 के लिए सवा अरब रुपए का वार्षिक बजट सर्वसम्मति से पारित हो गया है। इतनी धनराशि खर्च करने के बाद पालिका को लगभग पौने सात करोड़ रुपए का लाभ प्राप्त होने का अनुमान है।
नगर पालिका परिषद, बिजनौर बोर्ड की बैठक 13-01-2025 को दोपहर 11:00 बजे टाउन हॉल के पुस्तकालय कक्ष में पालिका अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने किया। बैठक में 32 सभासदों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी ने विशेष प्रस्ताव के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद, बिजनौर का वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट (अंकन 1,29,23,00,000.00 रुपए व्यय अनुमान) प्रस्तुत किया गया। इसमें 6,86,59,831.00 रुपए का अनुमानित लाभ दर्शाया गया। इसे बोर्ड के द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।
04 स्थानों पर बनेंगे अस्थाई रैन बसेरे
इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद, बिजनौर के मासिक आय-व्यय लेखे बाबत माह अगस्त 2024 व दिसम्बर 2024, गरीब असहाय व्यक्तियों को बचाने हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में शहर के 04 स्थानों यथा सरकारी अस्पताल महिला व पुरुष, रोडवेज बस स्टैण्ड तथा रेलवे स्टेशन के निकट अस्थाई रैन बसेरों का निर्माण तथा मुख्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था हेतु नियमानुसार ई-निविदा के माध्यम से पर बोर्ड की स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गई।
लखनऊ की एक कंपनी की ओर से जारी किया गया नियुक्ति पत्र
मेडिकल कॉलेज में बिना भर्ती के थमा दिया नियुक्ति पत्र बिजनौर। महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती के नाम पर लोगों के साथ ठगी चालू हो गई है। यह खुलासा मेडिकल प्रशासन के पास पहुंचे एक पत्र के बाद हुआ। मामले को लेकर […]
पुलिस के यूट्यूब चैनल एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पॉडकास्ट उपलब्ध
सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संघ (RESPOA) उ०प्र० का अधिवेशन
तीन सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह
सेवाकाल में विभिन्न चुनौतियों का कैसे सामना करते हैं पुलिस अधिकारी
लखनऊ। अपने सेवाकाल में पुलिस अधिकारी विभिन्न चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं? यह सवाल सभी के मन में कौंधता तो होगा! कठिन परिस्थितियों में भी कानून-व्यवस्था बनाकर कैसे आमजन की सेवा व सुरक्षा की जाती है? साथ ही व्यक्तिगत एवं पेशेवर जीवन के मध्य कैसे संतुलन स्थापित किया जाता है? ये सवाल भी कौतूहल के विषय हैं। इन्हीं सवालों के जवाब देने को उ०प्र० पुलिस द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए “Beyond the badge” नामक पॉडकास्ट श्रृंखला की शुरूआत की गई है। यह जानकारी प्रदेश के पुलिस मुखिया प्रशांत कुमार ने सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संघ (RESPOA) के अधिवेशन में दी।
राजधानी के सप्रू मार्ग स्थित पुलिस आफिसर्स मेस सभागार में सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संघ (RESPOA) का अधिवेशन रविवार को सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के दौरान 85 वर्ष से अधिक उम्र के तीन सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों श्री विजय शंकर माथुर (पूर्व पुलिस महानिदेशक उ०प्र०), जीबीएस सिद्धू (पुलिस महानिदेशक) एवं श्री केएन राय (पुलिस उपमहानिरीक्षक) को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ०प्र० प्रशान्त कुमार ने सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को उनके 85 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दीं।
अपने उद्बोधन में डीजीपी ने कहा कि उ०प्र० पुलिस द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए “Beyond the badge” नामक पॉडकास्ट के श्रृंखला की शुरूआत की गयी है। इस एपिसोड में सेवाकाल के अनुभव एवं संस्मरण को पॉडकास्ट के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा।
इस पॉडकास्ट को उ०प्र० पुलिस के यूट्यूब चैनल एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से देखा जा सकता है। एक पुलिस अधिकारी के द्वारा अपने सेवाकाल में विभिन्न चुनौतियों का कैसे सामना किया जाता हैं, कठिन परिस्थितियों में भी कानून-व्यवस्था बनाकर कैसे आमजन की सेवा व सुरक्षा की जाती है तथा व्यक्तिगत एवं पेशेवर जीवन के मध्य कैसे संतुलन स्थापित किया जाता है, यह बताने के लिए उक्त पॉडकास्ट अत्यंत उपयोगी माध्यम साबित होगा। यह पहल उ०प्र० पुलिस और आमजन के बीच में आपसी विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, “सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संघ (RESPOA) उ०प्र० के अध्यक्ष, महासचिव सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Training on the Right Track 🥷🏻@nsgblackcats commandos, in coordination with @UPPolice and RPF, conducted a high-stakes mock drill at Prayagraj Railway Station, simulating a hostage rescue and overpowering a terrorist module. Every 'train'ing prepares us to stay on track for a… pic.twitter.com/aQnSijSIwC
लखनऊ। प्रयागराज के समीपवर्ती जनपदों में ऑपरेशन चक्रव्यूह की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
To review the preparations for #MahaKumbh2025, @dgpup Shri Prashant Kumar accompanied the Hon’ble #UPCM Shri @myogiadityanath Ji for a comprehensive assessment. This reflects our unwavering commitment to ensuring a safe, seamless, and historic MahaKumbh. pic.twitter.com/DODnkTHa2g
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद प्रयागराज को जोड़ने वाले 07 मार्गो तथा उन मार्गों में पड़ने वाले जनपद एवं सीमावर्ती जनपदों को मिलाकर प्रयागराज के चारों तरफ अभेद्य सुरक्षा का एक चक्रव्यूह बनाए जाने के निर्देश दिए गए थे।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के अनुसार उक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी 07 सड़क मार्गों तथा उन मार्गों पर पड़ने वाले 08 जनपदों में आने-जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग एवं फ्रिस्किंग किए जाने के लिए कुल 102 मोर्चे बनाए गए हैं। मार्गों पर अचूक सुरक्षा प्रबन्ध सुनिश्चित करने हेतु कुल 1026 पुलिसकर्मियों (इनमें 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक, 645 आरक्षी/मुख्य आरक्षी एवं 76 महिला आरक्षी शामिल है) एवं 113 होमगार्ड / पीआरडी के जवान तथा 11 कम्पनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CAPF) एवं 15 कम्पनी पीएसी को नियुक्त किया गया है. जल मार्ग की निगरानी हेतु 01 कम्पनी 02 प्लाटून पीएसी लगाई गई है।
इसके अतिरिक्त कुल 10 वज्र वाहन, 15 ड्रोन, 20 एंटी सबोटाज टीम (AS Check Team) एवं 05 बॉम्ब डिस्पोज़ल स्क्वाड (BDDS) द्वारा 24 घण्टे इन मार्गों एवं यहां से प्रयागराज में प्रवेश करने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है। महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस कृत संकल्पित है।
खेल में अधिक संख्या में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे हमारे प्रदेश के युवा
पूर्व रणजी खिलाड़ी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा पत्र
अन्य प्रदेश की भांति सभी खेलों की एक से अधिक हों टीम : मोहसिन रज़ा
"25 करोड़ की आबादी के उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों को पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिये अन्य प्रदेश की भांति सभी खेलों की एक से अधिक हों टीम": मोहसिन रज़ा, पूर्व रणजी क्रिकेटर (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश खेल कल्याण संघ)
लखनऊ। पूर्व रणजी क्रिकेटर एवं उत्तर प्रदेश खेल कल्याण संघ के अध्यक्ष मोहसिन रज़ा ने कहा है कि 25 करोड़ की आबादी के उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों को पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिये अन्य प्रदेश की भांति सभी खेलों की एक से अधिक हों टीम होनी चाहिए।
पूर्व रणजी क्रिकेटर एवं उत्तर प्रदेश खेल कल्याण संघ के अध्यक्ष मोहसिन रज़ा ने जनसंख्या के आधार पर उ०प्र० की सहभागिता खेलों में बढ़ाए जाने हेतु प्रदेश की एक से अधिक (यथासम्भव) टीम बनाए जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा था। बताया कि दिनांक 17 जुलाई 2023 को व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से सम्पर्क कर खेल एवं खिलाडियों के उत्थान हेतु प्रस्ताव विचारार्थ प्रस्तुत किया था।
पूर्व रणजी क्रिकेटर का कहना है कि आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। हमारा प्रदेश जिस प्रकार से सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है, उसी प्रकार पर्यटन के क्षेत्र में भी हम बहुत आगे हैं। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार में इसी साल हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लाखों करोड़ के प्रस्ताव आए हैं। उसमें खेल के क्षेत्र में भी निवेश आए हैं, उन्हें धरातल पर उतारा जा रहा है। प्रदेश का युवा हर क्षेत्र में अपनी योग्यता का लोहा मनवा रहा है, यह सम्भावनाओं का प्रदेश है।
इसी प्रकार से खेल के लिहाज से भी सम्भावनओं का प्रदेश है। यहां का युवा खेल के क्षेत्र में अपनी पूर्ण क्षमता / ऊर्जा लगाता है। इसका जीता जागता प्रमाण हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से उ०प्र० में हुए खेल महोत्सवों और अभी हाल में खेलो इण्डिया अंतर्गत यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत आयोजित खेलों में देखने को मिला। 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में ऐसे युवा हैं, जिन्हें हमारी सरकार के प्रयासों से खेलने का अवसर तो मिलता है लेकिन छोटे राज्यों की तुलना में उन्हें आगे बढ़ने का अवसर कम मिल पाता है। लिहाजा हमारे देश के सभी खेल बोर्डों और संघों से यह मांग है कि उत्तर प्रदेश की एक से अधिक टीमों को खेलने का अवसर दिया जाए। इससे हमारे प्रदेश के अधिक संख्या में युवा खेल में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे और प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र से एक से अधिक टीमें रणजी किकेट खेलती हैं। इसी तरह का उदाहरण अन्य खेलों एवं राज्यों में भी देखने को मिलता है। यदि उ०प्र० की भी ज्यादा टीमें खेलती, तो निश्चित तौर पर राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे प्रदेश से खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या अधिक रही होती। यह उ०प्र० के खिलाड़ियों के साथ न्याय होता।
घायल अवस्था में पुलिस ने किया गिरफ्तार, सिपाही भी घायल
वांछित अभियुक्त पर दर्ज हैं आधा दर्जन केस
मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर
बिजनौर। थाना नूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम से खुद को घिरा देख आरोपी ने फायर कर दिया, जिसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया। जवाबी फायरिंग में घायल वांछित अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र व नकबजनी की घटनाओं में प्रयुक्त किये जाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं।
बताया गया है कि थाना नूरपुर क्षेत्र के ग्राम गौहावर हल्लू निवासी पतराम सिंह पुत्र बलवीर सिंह का एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र है। दिनांक 11 जनवरी 2025 को पतराम सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि दिनांक 10 जनवरी 2025 की रात्रि में रविन्द्र पुत्र रामपाल निवासी ग्राम गौहावर जैत, उसके ग्राहक सेवा केन्द्र के शटर का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान वह मौके पर पहुंच गया तो धमकी देते हुए रविन्द्र मौके से भाग गया। इस संबंध में थाना नूरपुर पर मु.अ.सं. 10/2025 धारा 62/305(ए)/331(4)/351 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
इसी रात्रि में थाना नूरपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र में नकबजनी का प्रयास करने वाला अभियुक्त ग्राम गौहावर व आलमपुर एडवा नहर के पुल से जंगल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर आम के पेड़ के पास बैठा है। वह आज फिर कहीं नकबजनी की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसे मौके पर ही घायल अवस्था में हिरासत में लिया गया। कार्यवाही के दौरान कांस्टेबल सुशील कुमार को बांयी बाजू में गोली लगी। घायल पुलिसकर्मी व अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी नूरपुर में भर्ती कराया गया।
पूछताछ में घायल अभियुक्त ने अपना नाम रविन्द्र पुत्र रामपाल निवासी ग्राम गौहावर जैत थाना नूरपर जनपद बिजनौर बताया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमन्चा 315 बोर, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक काले रंग के बैग में नकबजनी की घटनाओं में प्रयुक्त किये जाने वाले उपकरण (हथौड़ा, लोहे का सरिया, प्लास व एक छोटी टार्च) बरामद हुए। इस संबंध में थाना नूरपुर पर मु.अ.सं. 11/2025 धारा 109 बीएनएस व धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त रविन्द्र द्वारा पहले भी इस ग्राहक सेवा केन्द्र में नकबजनी की गई थी। नूरपुर पुलिस ने अभियुक्त रविन्द्र को पूर्व में भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ने को जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया की अपील
इफको टोकियो जनरल इश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को किया गया नामित
असफल बुवाई, खड़ी फसल को प्राकृतिक आपदाओं, रोगों, कीटों से क्षति, ओलावृष्टि, जलभराव, बादल फटना, भूस्खलन आदि से मिलेगा कवर
किसानों के लिए लाभकारी है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : जसवीर सिंह तेवतिया
बिजनौर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को जनपद में संचालित करने हेतु इफको टोकियो जनरल इश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को नामित किया गया है। इस योजना से जुड़े किसानों को असफल बुवाई, खड़ी फसल को प्राकृतिक आपदाओं, रोगों, कीटों से क्षति, ओलावृष्टि, जलभराव, बादल फटना, भूस्खलन आदि से कवर मिलेगा।
मिलेंगी ये सुविधाएं
जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2023-24, 2024-25 2025-26 खरीफ व रबी मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की कार्य योजना को जारी किया गया है। योजना के अन्तर्गत प्रतिकूल मौसमीय स्थितियों से अधिसूचित फसलों खरीफ मौसम हेतु धान, उर्द मूंगफली तथा रबी मौसम हेतु अधिसूचित फसलें गेहूं, राई/सरसों, मसूर एवं आलू हैं। फसल की बुवाई न कर पाना, असफल बुवाई, फसल की मध्य अवस्था में क्षति, खड़ी फसल को प्राकृतिक आपदाओं, रोगों, कीटों से क्षति, ओलावृष्टि, जलभराव, बादल फटना, भूस्खलन, बिजली गिरने से क्षति, फसल कटाई के उपरान्त आगामी 14 दिन की अवधि तक खेत में सुखाई हेतु रखी हुई फसल को ओलावृष्टि, चक्रवात, बेमौसम वर्षा, चक्रवाती वर्षा से नुकसान के जोखिम को कवर किया गया है। यह योजना स्वैच्छिक आधार पर लागू की गयी है। यदि कृषक योजना में शामिल नहीं होना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में अपने बैंक शाखा स्तर पर बीमा कराने की अन्तिम तिथि से 7 दिन पहले तक योजनान्तर्गत प्रतिभागिता नहीं करने के सम्बन्ध में लिखित रूप से अवगत कराना होगा।
जसवीर सिंह तेवतिया जिला कृषि अधिकारी बिजनौर
तिथि बढ़ी लेकिन बचे हैं चार दिन
गैर ऋणी कृषक अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड फसल बुवाई का घोषणा पत्र, खतौनी की नकल, बैंक खाते का विवरण, आईएफएससी कोड के साथ निकट के कॉमन सर्विस सेन्टर अथवा बैंक शाखा से फसल पर देय प्रीमियम अंश को जमा करते हुए अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। निदेशक कृषि सांख्यिकी एवं फसल बीमा, उत्तर प्रदेश, कृषि भवन लखनऊ द्वारा जारी सूचना के अनुसार रबी 2024-25 मौसम योजना में भागीदारी की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 से बढ़ाकर 15 जनवरी 2025 कर दी गई है। इसलिए निर्धारित तिथि 15 जनवरी, 2025 से पूर्व ही जमा की गई प्रीमियम पर ही क्षति पूर्ति को धनराशि देय है, इसके बाद जमा की गई धनराशि पर फसल बीमित नहीं हो सकेगी व क्षति पूर्ति की धनराशि देय नहीं होगी।
रैंकिंग, माह दिसम्बर – 2024 में SP व 18 थानों को मिला प्रथम स्थान
गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण है प्राथमिकता
IGRS UP में बिजनौर पुलिस की बेहतरीन कामयाबी
जनशिकायतों के निस्तारण में बिजनौर पुलिस को फर्स्ट
बिजनौर। शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में प्रदेश स्तर पर मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की गई है। पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर अभिषेक झा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी (आईजीआरएस) संजीव कुमार वाजपेई के निकट पर्यवेक्षण में जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय थानों पर प्राप्त जनशिकायतों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण किया गया। इसके फलस्वरुप शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर निर्धारित की जाने वाली रैंकिंग में माह दिसम्बर – 2024 में पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर व जनपद के 18 थानों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उक्त रैंकिंग प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण, शिकायतकर्ता/आवेदक द्वारा दिये गए फीडबैक, प्रार्थना पत्रों की ऑनलाइन फीडिंग आदि मानकों के आधार पर दी जाती है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले थाना प्रभारियों व आईजीआरएस शाखा में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
लखनऊ। यूपी के पुलिस विभाग में कुछ ही घंटों के भीतर बड़ा फेरबदल हुआ है। शासन ने 6 डीआईजी समेत 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आठ पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस में पदोन्नति के बाद एसपी के पद पर तैनात किया गया है। नए वर्ष में पदोन्नति पाने वाले 14 आईपीएस अधिकारियों को उनके वर्तमान कार्यस्थल पर ही नई नियुक्ति दी गई है। इस संबंध में डीजीपी मुख्यालय ने तबादला सूची जारी की है। एक दिन पहले ही प्रदेश सरकार ने आठ जिलों के पुलिस कप्तान सहित 17 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया था।
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
डीजीपी मुख्यालय से जारी तबादला सूची के अनुसार एसपी से डीआईजी के पद पर प्रोन्नत 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. धर्मवीर सिंह, 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार, डा. अरविंद चतुर्वेदी, दिनेश सिंह, अरविंद कुमार मौर्य व सुभाष चन्द्र शाक्य के नाम शामिल हैं। इसके अलावा पीपीएस संवर्ग से आईपीएस संवर्ग में पदोन्नत समीर सौरभ, मु.इरफान अंसारी, रश्मि रानी, लक्ष्मी निवास मिश्रा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, विश्वजीत श्रीवास्तव, अमृता मिश्रा व मायाराम वर्मा को भी उनके तैनाती स्थल पर ही एसपी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।
एक दिन पहले हुआ 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
एक दिन पहले ही प्रदेश सरकार ने मीरजापुर, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, मैनपुरी, बस्ती, कन्नौज, अमरोहा व भदोही समेत आठ जिलों के पुलिस कप्तान सहित 17 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया था। इन आठ जिलों में नए पुलिस अधीक्षकों की तैनाती के अलावा छह आईपीएस अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें एक जिले से हटाकर दूसरे जिले में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
गौरतलब है कि 31 दिसंबर को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी के पद से एसएन साबत की सेवानिवृत्ति के बाद उक्त पद पर दीपेश जुनेजा को तैनात किया गया है। उन्हें डीजी अभियोजन के साथ-साथ डीजी सीबीसीआईडी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं पिछले दिनों डाॅ. संजीव गुप्ता का अपर पुलिस महानिदेशक/सचिव गृह से अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया।
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज: सरकार की अनदेखी ने स्वास्थ्य सेवाओं को किया बेपटरी
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज, जो पहाड़ी क्षेत्रों में उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था, आज दुर्दशा का शिकार है। सरकार की घोषणाओं और जमीनी हकीकत में गहरा अंतर साफ दिखाई देता है। जहां नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की बातें हो रही हैं, वहीं पहले से स्थापित संस्थानों की अनदेखी जनता के साथ अन्याय है।
चिकित्सकों की भारी कमी
विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुपस्थिति से मरीजों को हल्द्वानी या अन्य दूरस्थ स्थानों पर रेफर किया जा रहा है। न्यूरोसर्जन, हृदय रोग विशेषज्ञ, और रेडियोलॉजिस्ट की स्थायी नियुक्ति अब तक नहीं हुई है।
आवश्यक सेवाएं ठप:लेप्रोस्कोपिक सर्जरी बंद: पिछले तीन महीने से यह सेवा बंद है, जिससे मरीज परेशान हैं।
ऑक्सीजन प्लांट का बूस्टर उपकरण नहीं: कोविड के समय लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट में बूस्टर उपकरण की कमी के चलते ऑक्सीजन सिलेंडरों की रिफिलिंग बाहरी स्थानों पर हो रही है।
मानसिक रोगियों के लिए केंद्र नहीं: मानसिक रोगियों के लिए रिहैबिलिटेशन सेंटर का अभाव उनकी समस्याओं को और गंभीर बना रहा है।
छात्रों का भविष्य अधर में: मेडिकल छात्रों की पढ़ाई और प्रशिक्षण सुविधाओं की कमी से बाधित हो रही है, जिससे उनके भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे की पहल:
संजय पाण्डे ने मेडिकल कॉलेज की समस्याओं पर आवाज उठाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (शिकायत क्रमांक CMHL-012025-8-680965) के जरिए शिकायत दर्ज कराई और स्वास्थ्य सचिव, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, और जिलाधिकारी से ठोस कार्रवाई की मांग की है।
संजय पाण्डे का कहना है… “पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपेक्षा जनता के साथ अन्याय है। सरकार को नए संस्थान खोलने से पहले मौजूदा संस्थानों की हालत सुधारने पर ध्यान देना चाहिए। समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव विशेषज्ञ डॉक्टरों की स्थाई नियुक्ति: मरीजों को स्थानीय इलाज मिले, इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति हो। उपकरणों का रखरखाव: ऑक्सीजन प्लांट का बूस्टर उपकरण जल्द लगाया जाए। नोडल अधिकारी की नियुक्ति: रेफरल और भर्ती में हो रही समस्याओं को दूर करने के लिए नोडल अधिकारी का प्रावधान किया जाए। छात्र हितों की रक्षा: छात्रों की पढ़ाई और प्रशिक्षण के लिए सभी आवश्यक सेवाओं को तत्काल बहाल किया जाए। स्थानीय संस्थानों को प्राथमिकता: प्रबंधन में पारदर्शिता लाकर स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाए। जनता से अपील: संजय पाण्डे ने जनता से अपील की है कि वे एकजुट होकर इन मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करें। उन्होंने कहा, “यह समय है कि हम सब मिलकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएं, ताकि पहाड़ी क्षेत्रों के लोग अपने ही जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकें।”
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाना न केवल मरीजों के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के लिए बेहद जरूरी है। ~ संजय पाण्डे।
बिजनौर। जनपद बिजनौर में शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारी खुद ही अधीनस्थ स्टाफ के साथ सड़कों पर उतरे हुए हैं। मुख्य मार्गों व अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की जा रही है। पैदल गश्त के दौरान दुकानों के सीसीटीवी कैमरों को चैक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 06 जनवरी 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार वाजपेई ने स्थानीय पुलिस बल के साथ नगर बिजनौर में मुख्य मार्गों व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने दुकानों के सीसीटीवी कैमरो को चेक किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी चांदपुर द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ कस्बा चांदपुर में मुख्य मार्गाे व अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गई।
बरेली। साहित्यिक संस्था कवि गोष्ठी आयोजन समिति, बरेली के तत्वावधान में स्थानीय इंदिरा नगर में समाजसेवी गांधी मोहन सक्सेना के संयोजन में सरस काव्य संध्या का आयोजन किया गया।
महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस की चेतावनी
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ ने की। मुख्य अतिथि विनय सागर जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि कवयित्री शिखा चंद्रा रहीं। माॅं शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। माॅं शारदे की वंदना गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने प्रस्तुत की।
नव वर्ष के उपलक्ष्य में हुई सरस कवि गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से नूतन वर्ष में सर्व मंगल की कामना करते हुए प्रेम, सद्भाव एवं सौहार्द्र का संदेश दिया।
इस अवसर पर संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, दीपक मुखर्जी दीप, डॉ. रेनू श्रीवास्तव, किरन प्रजापति दिलवारी, गांधी मोहन सक्सेना, अशोक कुमार सक्सेना, सत्येंद्र बरेलवी, रामकुमार अफरोज, अश्वनी कुमार तन्हा, हरिकांत मिश्र चातक, राजकुमार अग्रवाल, रजत कुमार,सत्यवती सिंह सत्या एवं नरेश सक्सेना आदि उपस्थित रहे। संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया।
बिजनौर। महाकुम्भ – 2025 में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन होटल/गेस्ट हाउस/कॉटेज बुकिंग को लेकर साइबर ठगों द्वारा साइबर स्कैम के जाल में फंसाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को समझते हुए जनपद बिजनौर पुलिस ने सभी आमजन को सूचित किया है कि आप ऑनलाइन होटल/गेस्ट हाउस/कॉटेज को बुकिंग करने के दौरान सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से ही बुकिंग कराएं।
साधारण और आसान पेंटिंग/एक्रेलिक पेंटिंग सीखने का तरीका…
बिजनौर। थाना कोतवाली शहर पुलिस ने 03 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल के अलावा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार दिनांक 01 जनवरी 2025 को थाना कोतवाली शहर पर तहरीर देकर जकीउद्दीन पुत्र रशीद उद्दीन निवासी स्थानीय मौ० काजीपाड़ा ने अवगत कराया कि दिनांक 25 दिसंबर 2024 को शाम के समय चर्च के बाहर से अज्ञात चोरों उसकी मोटरसाइकिल ग्लैमर नं० UP20AH3753 चोरी कर ली। इस सम्बंध में थाना कोतवाली शहर पर मु.अ.सं. 3/25 धारा 303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को चोरी की मोटर साईकिल ग्लैमर नं0 UP20AH3753 सहित गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अन्य मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे UP20BX7053 भी बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
नीरज पुत्र अशोक निवासी ग्राम गुजरपुरा जसपाल थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
हरिश पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम गुजरपुर जसपाल थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
संजीत पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम गुजरपुर जसपाल थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
ये हुई बरामदगी –
चोरी की मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर नं0 UP20AH3753
मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे UP20BX7053 (सीज अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट)
गिरफ्तार करने वाली थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर की पुलिस टीम –
बिजनौर। जनपद में एक उपनिरीक्षक, तीन मुख्य आरक्षियों तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए के 11 पुलिसकर्मियों की पदोन्नति हुई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर प्रोन्नत उदयवीर सिंह, मुख्य आरक्षी से उपनिरीक्षक पद पर प्रोन्नत रविन्द्र कुमार, अवधेश चन्द्र शर्मा व हरिओम सिरोही तथा जनपद में नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर (ग्रेड-ए) के 11 पुलिसकर्मियों को कम्प्यूटर ऑपरेटर (ग्रेड- बी) के पद पर पदोन्नत होने पर उनके कंधों पर रैंक प्रतीक / स्टार लगाकर पदोन्नति की बधाई दी।
कम्प्यूटर ऑपरेटर (ग्रेड बी) के पद पर पदोन्नत कम्प्यूटर ऑपरेटर (ग्रेड-ए) दीपक नैन
पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत पुलिसकर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निष्ठापूर्वक कर्त्तव्यपालन के लिये निर्देशित किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद देश दीपक सिंह भी मौजूद रहे।
कमीशनबाजी को लेकर AE और अकाउंटेंट के बीच गाली गलौज, मारपीट
बिजनौर। अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर में कमीशनबाजी को लेकर सहायक अभियंता एवं अकाउंटेंट के बीच गाली गलौज तथा मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। सहायक अभियंता की शिकायत पर एक महीने पुराने इस मामले में पुलिस ने अब जाकर अकाउंटेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर के अभिशारी अभियंता की मौजूदगी में उनके कैंप कार्यालय पर दो अधिकारियों के बीच हुआ विवाद थाना कोतवाली तक पहुंच गया है। आरोप है कि अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर अक्सर कमीशनखोरी को लेकर सुर्खियों में रहता है।
अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर कार्यालय का मुख्य गेट
सहायक अभियंता पवन कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी अफजलगढ़ सिंचाई खंड कार्यालय धामपुर ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया कि वह एक महीने पूर्व 03 दिसंबर 2024 को अफजलगढ़ सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार शर्मा के कैंप कार्यालय पर विभागीय कार्यों की समीक्षा, सफाई के कार्यों की प्रोग्रेस एवं सत्यापन समीक्षा हेतु गए थे। एई पवन कुमार के अनुसार जब वह अधिशासी अभियंता से वार्ता कर रहे थे तो इसी दौरान इसी खंड कार्यालय में अकाउंटेंट के पद पर तैनात उज्जवल वहां पहुंचा तथा कहने लगा कि उनके क्षेत्र के कुछ ठेकेदारों के बिल उसने पास कर दिए हैं। इसकी एवज में ठेकेदारों से बात करके कमीशन दिलवाओ। सहायक अभियंता पवन के अनुसार उन्होंने जब अकाउंटेंट से कहा कि वह कमीशन का खेल नहीं खेलता तथा इस कार्य से उसका कोई वास्ता नहीं है। इस बात को सुनकर अकाउंटेंट गुस्से में आकर गाली- गलौज करने लगा, साथ ही एकाउंटेंट ने इसकी शिकायत प्रयागराज के वरिष्ठ अधिकारी से करके नौकरी न करने देने तक की धमकी दी। सहायक अभियंता पवन कुमार ने जब गाली-गलौच न करने को कहा तो एकाउंटेंट ने मारपीट करते हुए कुर्सी से गिरा दिया तथा गिरेहबान पड़कर घसीटते हुए गेट तक ले गया। इस दौरान अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार शर्मा, जूनियर इंजीनियर देवेंद्र कुमार शर्मा आदि ने अकाउंटेंट से किसी तरह सहायक अभियंता को छुड़वाया। पवन कुमार का कहना है कि उक्त पूरी घटना कैंप ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है तथा उसकी फुटेज उनके पास सुरक्षित है।
सहायक अभियंता पवन कुमार ने इस प्रकरण की शिकायत 01 महीने बाद पुलिस से करते हुए आरोपी अकाउंटेंट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी उज्जवल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
मेरठ। नए साल का पहला दिन मेरठ में 14 साल में सबसे ठंडा दिन रहा। शीतलहर के चलते लोगों की कंपकंपी छूट गई। शाम के बाद मौसम ओर ज्यादा सर्द हो गया। दिन का अधिकतम तापमान बुधवार को 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जनवरी महीने में 14 साल में बुधवार का दिन सबसे ठंडा रहा।
पहाड़ों सी ठंडक का अहसास
कुछ देर धूप निकलने के बावजूद दिनभर लोग कांपते रहे। शीत लहर के चलते ठंड से बुरा हाल हो गया। शाम को ठंड और ज्यादा बढ़ने से पहाड़ों जैसी ठंड का एहसास हुआ। सरदार पटेल कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस व रात का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने नव वर्ष पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए युवाओं से खास अपील की है। उन्होंने कहा कि नए साल का स्वागत जिम्मेदारी के साथ सुरक्षित ढंग से करें।
1. शराब पीकर वाहन न चलाएं। 2. हमेशा हेलमेट का उपयोग करें। 3. गति सीमा का पालन करें।
ADG ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई छेड़खानी या असामाजिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश पुलिस नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर समय तत्पर है।
आरोपियों के कब्जे से चोरी की 10 भैंस, तमंचे और कारतूस बरामद
मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचा पशु चोर गिरोह, तीन गिरफ्तार
लखनऊ। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में पुलिस ने पशु चोर गिरोह के तीन सदस्यों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 10 भैंस, तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है। बताया गया है कि गैंग में 6 लोग शामिल हैं।
बिजनौर शहर कोतवाली और थाना हल्दौर में पशु चोरी के केस दर्ज किए गए थे। मुखबिर की सूचना पर दोनों थानों की पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में तीन आरोपी घायल हुए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों के नाम रईस उर्फ भूरा पुत्र सफीक निवासी मोहल्ला कस्साबान किरतपुर, गुलफाम पुत्र मोहम्मद अली निवासी मुंढाला थाना कोतवाली शहर, अनवर पुत्र अब्दुल निवासी जटपुरा बोंडा, थाना मंडावली और नासिर पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी गांव बेंडपुर थाना कलियर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गुलफाम, अनवर और नासिर मुठभेड़ में घायल अवस्था में पकड़े गए हैं। इन लोगों ने घेराबंदी के वक्त पुलिस पर फायर किया था। जवाबी फायरिंग में तीनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने अलग-अलग जगह से चोरी की गई 10 भैंस और दो उनके बच्चे बरामद किए। साथ ही इनके पास से तीन तमंचे तीन जिंदा कारतूस और एक पिकअप बरामद की गई है।
शहर कोतवाली बिजनौर और हल्दौर थाने में पशु चोरी के केस दर्ज किए गए थे। सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में घायल तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है। इस गैंग में 6 लोग शामिल हैं। ~संजीव बाजपेई, एसपी सिटी बिजनौर।
भुइयार समाज के उत्थान को उच्च शिक्षा जरूरी : राजेंद्र कुमार
साधारण,आसान पेंटिंग/एक्रेलिक पेंटिंग का तरीका
बिजनौर। भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए सतत प्रयास करने की सीख दी। सोसायटी की ओर से बच्चों को एजुकेशन किट वितरित की गई। सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने समाज के उत्थान को उच्च शिक्षा को जरूरी बताया।
ग्राम सुमालखेड़ी में भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाना जरूरी है। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। सोसायटी के महामंत्री केशव शरण ने कहा कि सोसायटी द्वारा गांव-गांव जाकर बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। शिक्षा के माध्यम से ही समझ में राष्ट्र का नवनिर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही किसी समाज की तरक्की संभव है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि भले ही अपने घर में किसी तरह की तंगी का सामना करें, लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे जरूर बढ़ाएं।
बच्चों से प्रेम करें लेकिन कड़ी निगरानी भी रखें
कोषाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने कहा कि बच्चे माता-पिता की पूंजी हैं। उनसे प्रेम करें लेकिन कड़ी निगरानी भी रखें कि कहीं बच्चे किसी बुरी आदत का शिकार तो नहीं हो रहे। कामेंद्र सिंह ने कहा कि बुरे तत्व बच्चों को बुराई की तरफ खींचते हैं। इसलिए अपने बच्चों को लेकर सतर्क रहें। इस मौके पर गांव के अन्य छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त बीएससी नर्सिंग में 20वीं रैंक हासिल कर एम्स में प्रवेश लेने वाली छात्रा आकांक्षा और गांव की बुजुर्ग महिला चंद्रो देवी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उमेश कुमार, राहुल कुमार, हरिप्रकाश, संदीप कुमार, गिरिराज सिंह, मनोज कुमार, टीकम सिंह, पंकज कुमार और सुनील कुमार आदि ने विचार रखे। अध्यक्षता जगराम सिंह ने तथा संचालन समिति के महामंत्री केशव शरण ने किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य शौपाल सिंह, मेघराज सिंह, रामेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, पीतम सिंह, पुष्पा, बबीता आदि मौजूद रहे।
संपत्ति के लिए रिश्तों का खून बहाने का एक बड़ा मामला
दुल्हन पसन्द करने आए छोटे भाई को मौत के घाट उतारा
बिजनौर। संपत्ति के लिए रिश्तों का खून बहाने का मामला सामने आया है। नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धौलागढ़ में बड़े भाई ने मकान के लिए अपने ही छोटे भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और कुछ देर के प्रयास के बाद आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।
नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धौलागढ़ में विनेश सैनी पुत्र रामकुमार सैनी और उसके छोटे भाई मोहित सैनी (24 वर्ष) के बीच नए मकान को लेकर तनातनी चल रही थी। इसी बात को लेकर रविवार देर रात दोनों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। बताया गया है कि विनेश ने अपने छोटे भाई मोहित पर चाकू से हमला कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी ग्रामीण राम अर्ज ने नूरपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने हत्यारोपी विनेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में नौकरी करने वाला मोहित सोमवार को अपने विवाह के लिए लड़की देखने को छुट्टी लेकर घर आया था। रविवार रात साढ़े नौ बजे मोहित ने अपना खाना बनाने के लिये बड़े भाई विनेश से सिलेंडर मांगा। इसी को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि विनेश ने रसोई में रखा चाकू छोटे भाई मोहित के पेट में घोप दिया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मकान को बंद कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मोहित व उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया। मोहित के बड़े दिव्यांग भाई पिंटू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया तथा पंचनामा कर शव को बिजनौर भेज दिया।
"घटना रविवार रात 9 बजे की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया है कि नए बनाए गए मकान को लेकर भाई से उसका विवाद चल रहा था। अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।" ~ राम अर्ज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बिजनौर।
वहीं, पिंटू का कहना है कि मकान निर्माण को लेकर काफी दिनों से मतभेद चल रहा था। सोमवार को मोहित को अपनी शादी के लिए लड़की देखने जाना था, लेकिन रविवार रात यह अनहोनी घटना घट गई।
मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर, क्या है मंदिर और मंदिर के महंत के चमत्कारों की कहानी? जानें धाम से सम्बंधित सभी जानकारी आस्था और विश्वास का केंद्र बना मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर ~शैली, शालिनी सक्सेना खाटू श्याम का वास्तविक मंदिर राजस्थान के खाटू नामक शहर में स्थित है। इस मंदिर में ही खाटू श्याम […]
नई दिल्ली (एजेंसी)। हरियाणा के जींद जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां अनुसंधान, गैर अनुसंधान और वाणिज्यिक उद्देश्य से ब्रीडिंग के लिए बने निजी पशु गृह से 180 चूहे, 3500 चुहिया और फीड चोरी कर लिए गए। इस मामले में मैनेजर सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
हरियाणा के जिला जींद अंतर्गत ढाठरथ गांव में स्थानीय राजेश का पशु गृह है। इसमें छोटे पशुओं पर अनुसंधान के साथ ब्रीडिंग का कार्य भी होता है। केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त इस पशु गृह पर पिछले चार साल से जम्मू का सुनील मैनेजर है।
राजेश ने 17 दिसंबर को अपने पशु गृह में स्टाक देखा तो 180 चूहे और 3500 चुहिया कम पाई गईं, उनके फीड के 12 कट्टे भी कम थे। इस पर उसने मोबाइल पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखनी शुरू कर दी। 19 दिसंबर को फीड के 12 कट्टे एक छोटे कैंटर में लोड कर ले जाते दिखाई दिए। उसने छोटे कैंटर का पीछा किया तो पता चला कि बिरौली निवासी संजय पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी लेकर आया और वहां फीड को उतार कर अपने साथ ले गया। राजेश ने आरोप लगाया कि हाउस के मैनेजर सुनील व संजय ने मिलीभगत कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में उक्त दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
साधारण और आसान तरीके से सीखें पेंटिंग, क्रिएटिव आर्ट
मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश, बाल बाल बचे कोतवाल
सगे भाई हैं दोनों बदमाश, दर्ज हैं 19 मुकदमे
गोकशी के आरोपियों ने झोंक दिया कोतवाल पर फायर
बिजनौर। थाना चांदपुर पुलिस ने गोकशी के दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी। घटना में थाना प्रभारी अपनी पहनी हुई बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से बाल बाल बचे। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। इनके कब्जे से गौवंशीय अवशेष, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार दोनों बदमाश सगे भाई हैं। इनमें से एक पर 13 व दूसरे पर 06 मुकदमे दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार दिनांक 24 दिसंबर 2024 को ग्राम दरबाडा के तालाब में गोवंशीय अवशेष बरामद हुए थे। शुक्रवार 27 दिसंबर को थाना चांदपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त घटना में संलिप्त 02 शातिर बदमाश गोवंशीय अवशेषों को ठिकाने लगाने के लिए ग्राम मिर्जापुर बेला को जाने वाले रास्ते के विपरीत जंगल में आ रहे हैं। इस पर थाना चांदपुर पुलिस टीम ने तत्काल जंगल में घेरा डाल दिया। इस दौरान 02 व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उनको रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे अभियुक्त ने फायर कर दिया। गोली थानाध्यक्ष चांदपुर उ. नि. पुष्कर सिंह को पहनी हुई बुलेट प्रुफ जैकेट में लगी। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक गोली उक्त अभियुक्त के पैर में लगी। पुलिस ने उक्त घायल अभियुक्त के साथ ही दूसरे को भी मौके पर ही पकड़ लिया। घायल को उपचार हेतु सीएचसी स्याऊ मे भर्ती कराया गया।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में घायल अभियुक्त ने अपना नाम फईम उर्फ काला पुत्र हफीज निवासी ग्राम मसीत थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर बताया तथा साथी अभियुक्त उसका सगा भाई रईस है। फईम के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, रईस के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। साथ ही अभियुक्तों से 01 कट्टा जिसमें गौवंशीय पशु के अवशेष (सिर) तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया गया। इस संबंध में थाना चांदपुर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
ठिकाने लगाने जा रहे थे अवशेष
अभियुक्त रईस ने पूछताछ में बताया कि 03-04 दिन पहले ग्राम मिर्जापुर बेला के जंगल में उनके द्वारा एक घुमंतु गौवंशीय पशु का वध कर उसके अवशेष ग्राम दरबाडा के तालाब में डाल दिये थे। बचे हुए अवशेष आज कहीं डालने जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
1. फईम उर्फ काला पुत्र हफीज निवासी ग्राम मसीत थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर।
डीपीसी की बैठक में निर्णय, 1992 बैच के दीपेश जुनेजा बनेंगे डीजी
इनके साथ ही आठ एडीजी भी बन जाएंगे डीजी
विभागीय जांच के चलते पदोन्नति की सूची से हटाए गए कई अफसरों के नाम
नए साल में 70 से अधिक आइपीएस अधिकारियों की पदोन्नति
लखनऊ। नए वर्ष में 70 से अधिक आइपीएस अधिकारियों की पदोन्नति होने वाली है। वर्ष 1992 बैच के आइपीएस एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा को पदोन्नत कर डीजी के पद पर बैठाया जाएगा। हालांकि विभागीय जांच के चलते कई अफसरों के नाम पदोन्नति की सूची से हटा दिए गए हैं।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा की गई। इसी के साथ वर्ष 1992 बैच के आइपीएस एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा को सबसे पहले डीजी के पद पर पदोन्नत किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। डीजी सीबीसीआइडी एसएन साबत के 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने के बाद दीपेश जुनेजा को डीजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। वहीं वरिष्ठता क्रम के अनुसार गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, लखनऊ के आइजी प्रशांत कुमार और एटीएस के चीफ नीलाब्जा चौधरी एडीजी के पद पर पदोन्नत हो जाएंगे। इनके अलावा 2007 बैच के जिन अफसरों को आइजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा उनमें अमित पाठक, जोगेंद्र कुमार, विनोद कुमार, रवि शंकर छवि, भारती सिंह, राकेश प्रताप सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, योगेश कुमार सिंह व गीता सिंह तथा बाबू राम के नाम शामिल हैं।
आठ एडीजी हो जाएंगे सेवानिवृत्त
नए वर्ष पर आठ एडीजी को भी डीजी के पद पर प्रमोशन दिया जाएगा। दरअसल अविनाश चंद्रा, प्रशांत कुमार, पीवी रामाशास्त्री, आदित्य मिश्रा, बीके मौर्या, संजय एम तरडे, तिलोत्तमा वर्मा और अभय कुमार प्रसाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसके बाद इनके स्थान पर वरिष्ठता के क्रम में अधिकारियों को डीजी बनाया जाएगा।
ये आईजी बनेंगे डीआइजी
गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार डीआइजी के पद पर पदोन्नत होने वाले अफसरों में शैलेश पांडेय, अभिषेक सिंह, अजय पाल शर्मा, राजेश एस, आलोक प्रियदर्शी, सुधा सिंह, राम बदन सिंह, तेज स्वरूप सिंह, हृदयेश कुमार, सूर्यकांत त्रिपाठी, हेमंत कुटियाल, शालिनी, प्रदीप कुमार, कमला प्रसाद यादव, अरुण श्रीवास्तव, विकास कुमार वैद्य, राजेश सक्सेना, डा. अरविंद चतुर्वेदी, सुनीता सिंह, दिनेश सिंह, अरविंद कुमार मौर्य व सुभाष चंद्र शाक्य के नाम शामिल हैं। विभागीय जांच के चलते कई अफसरों के नाम पदोन्नति की सूची से हटा दिए गए हैं।
साधारण और आसान तरीके से सीखें पेंटिंग, क्रिएटिव आर्ट
पीएम पद पर पहुंचने वाले पहले सिख नेता थे श्री सिंह
नहीं रहे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह
नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और देश की आर्थिक सुधारों के वास्तुकार डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया। पिछले कुछ समय से 92 वर्षीय डॉ. सिंह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उपचाराधीन थे। डॉ. सिंह ने 2004 से 2014 त क देश के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में सेवा दी और वह इस पद पर पहुंचने वाले पहले सिख नेता थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने देश को आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से सशक्त बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए।
26 सितंबर 1932 को पंजाब के गाह (अब पाकिस्तान में) में जन्मे डॉ. मनमोहन सिंह ने अपनी शिक्षा कैम्ब्रिज और ऑक्सफोर्ड जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से प्राप्त की। वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और शिक्षाविद् थे, जिन्होंने 1991 में वित्त मंत्री के रूप में भारत में आर्थिक उदारीकरण की नींव रखी। उनकी नीतियों ने भारत की अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया। इसके अलावा, वे भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, योजना आयोग के उपाध्यक्ष और मुख्य आर्थिक सलाहकार जैसे प्रमुख पदों पर भी कार्यरत रहे।
डॉ. मनमोहन सिंह को उनकी सरलता, ईमानदारी और नीतिगत समझ के लिए जाना जाता था। उन्होंने अपने जीवन को देश की सेवा और प्रगति के लिए समर्पित किया। उनके निधन से देश ने न केवल एक महान नेता, बल्कि एक सच्चा मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत खो दिया है। उनके योगदान को याद करते हुए पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।
साधारण और आसान तरीके से सीखें पेंटिंग, क्रिएटिव आर्ट
राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने उठाई “पत्रकार सुरक्षा कानून” बनाने की मांग
देश की राजधानी में जुटे दिग्गज पत्रकार व हस्तियां
सोई सरकारों को जगाने का काम करेंगे पत्रकार
नई दिल्ली। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तत्वाधान में पत्रकारों पर बढ़ते हमले बड़ी चिंता का विषय पर बुधवार को इंडियन न्यूज़ पेपर समिति के सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस ज्वलंत मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों को मोमेंटो और शाल देकर किया गया। इसके बाद उपस्थित मुख्य अतिथियों ने पत्रकारों पर बढ़ते हमले को लेकर अपने विचार रखे। सभी ने एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और सरकार से पत्रकारों के हित में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की।
पत्रकारों पर हो रहे हमले चिंताजनक: पवित्र मोहन सामंत राय
सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवित्र मोहन सामंत राय ने पत्रकारों पर हो रहे हमले को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जोखिमपूर्ण कार्य है। सच को उजागर करने वाले पत्रकारों को आज विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं। कई मामलों में पत्रकारों को जान भी गंवानी पड़ी है। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा गंभीर चुनौती बन रही है। कई मामलों में सरकारों की उदासीनता का खामियाजा भी पत्रकारों को भुगतना पड़ रहा है। हमें लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है, लेकिन इसको सुरक्षित करने के लिए कोई कानूनी प्रावधान न होना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि आज नेताओं, वकीलों, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानूनी प्रावधान है लेकिन पत्रकारों के हित में कोई कानून नहीं बना है। वर्तमान समय के पत्रकार उपेक्षा के शिकार हैं। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। श्री पवित्र राय ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा के तर्ज पर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए भी कानूनी प्रावधान बनाया जाना चाहिए। उनका संगठन देश के दूसरे प्रदेशों में पत्रकारों के हितों की रक्षा कर रहा है। दिल्ली एनसीआर में भी संगठन पत्रकारों के हित में काम करेगा।
हर संभव मदद का आश्वासन
विशिष्ट अतिथि डॉ. मल्लिका गौतम लॉयर सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया न्यू दिल्ली ने पत्रकारों के अधिकारों के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया और पत्रकारों के ऊपर वर्षों से घटित हो रहे हमलों को सरकारी अधिनियम पारित करा कर कम किए जाने की बात की। सूर्यकांत केलकर संस्थापक भारत रक्षा मंच पूर्व प्रमुख प्रचारक आरएसएस ने वर्षों से पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों की चर्चा करते हुए पत्रकारों की मूकहीनता को समाप्त करने की बात की।
दिल्ली एनसीआर यूनिट की स्थापना, प्रदेश अध्यक्ष बने वीरेंद्र सैनी
सेमिनार के दौरान राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवित्र मोहन सामंत राय ने दिल्ली एनसीआर यूनिट की स्थापना करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं जनभावना पत्रिका के संपादक वीरेंद्र सैनी को दिल्ली एनसीआर का अध्यक्ष और श्रीमती केडी मिश्रा को महासचिव नियुक्त किया।
महासंघ के दिल्ली प्रदेश एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नवनियुक्त अध्यक्ष वीरेंद्र सैनी ने कहा कि दिल्ली और आसपास के पत्रकार आएदिन प्रताड़ित होते रहते हैं, लेकिन सरकारी क्षेत्र की ओर से उनकी सुरक्षा का कोई इंतज़ाम नहीं किया जा रहा है। पत्रकारों के भविष्य के प्रति आशंका बनी हुई है। श्री सैनी ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए भी कानूनी प्रावधान किए जाने की जरूरत बताया।
विशिष्ट वाचकों में चीफ गेस्ट नरेश बंसल एमपी राज्यसभा उत्तराखंड एवं डेप्युटी नेशनल इलेक्शन इंचार्ज बीजेपी, डॉक्टर क्षितिज गौतम एडवोकेट व लीगल एडवाइजर, अरुण गोयल चैयरमेन IFSMN न्यू दिल्ली, विजय चतुर्वेदी प्रेसिडेंट एक्रेडिटेड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, जवाहर जयरथ वेटेरन जर्नलिस्ट फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर न्यू दिल्ली, संजय राय प्रेसिडेंट आईएमए न्यू दिल्ली, सुशील कुमार शर्मा ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री आरपीएम, सूर्यकांत केलकर ऑल इंडिया कंसर्न्ड भारत रक्षा मंच, विवेक शुक्ला, सुरेंद्र वर्मा, अजेश कुमार सहित कई अन्य लोगों ने भी अपने विचार साझा किए। सेमिनार में पत्रकार कुश अरोड़ा, विजेंद्र गोयल, राकेश कुमार, दीपक आनंद, सुरेश कुमार, तीर्थ राज, हरि सिंह रावत, एसके दीक्षित, अजीत दबाई, तबजील अहमद, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद नौसेब, अनिल कुमार सहित कई नामी पत्रकार उपस्थित रहे। आयोजन का संचालन आकांक्षा द्वारा किया गया।
Simple easy painting/ acrylic painting for beginners https://youtube.com/shorts/K1RWFIVjTWU?si=84dy6dSGfAen0WAd
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (टीआरएआई) ने सिम कार्ड से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इससे 2जी और डबल सिम कार्ड यूजर्स के साथ-साथ वाईफाई यूजर्स को भी राहत मिलने वाली है। साथ ही महंगे और अनावश्यक रिचार्ज के झंझट से भी निजात मिलेगी। अब एक साल तक रिचार्ज करने पर भी सिम कार्ड बंद नहीं होगा। इससे लाखों लोगों को लाभ होगा।
बताया गया है कि TRAI ने वॉयस कॉल और एसएमएस के लिए स्पेशल ट्रैफिक वाउचर को अनिवार्य कर दिया है। अब यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान चुन सकेंगे। इस फैसले से उन वरिष्ठ नागरिकों और ग्रामीणों को फायदा जो जिन्हें इंटरनेट की जरूरत नहीं है। इसके अलावा स्पेशल ट्रैफिक वाउचर (एसटीवी) और कॉम्बो वाउचर (सीवी) की अधिकतम वैलिडिटी को भी बढ़ाया गया है। रिचार्ज न कराने पर सिम कार्ड 90 दिन में नहीं बल्कि 365 दिन बाद बंद होगा।
10 रु का टॉप अप रखना जरूरी
नए नियमों के तहत जियो, एयरटेल समेत अन्य टेलीकॉम कंपनियों को अब कम से कम एक 10 रुपए का रिचार्ज रखना होगा। वाउचर्स के लिए कलर कोडिंग भी खत्म कर दी गई है।
प्रेस विज्ञप्ति संख्या 96/2024 ट्राई ने “दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण (बारहवां संशोधन) विनियम, 2024” (2024 का 08) और “दूरसंचार टैरिफ (सत्तरवां संशोधन) आदेश, 2024” (2024 का 02) जारी किये जाने के संबंध में ।https://t.co/oqJdXN8pjv
— TRAI (@TRAI) December 23, 2024
जुलाई से जारी थी कवायद
टीआरएआई ने 26 जुलाई 2024 को टेलीकॉम कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन 2012 को लेकर कन्सल्टेशन पेपर जारी कर हितधारकों से सुझाव मांगा था। इसमें ट्रैफिक उपलब्धता के लिए चॉइस, वाउचर की वैलिडिटी, कलर कोडिंग और कई मुद्दे शामिल थे। इसके बाद 21 अक्टूबर को कंसल्टेशन पेपर पर चर्चा हुई और नियमों में बदलाव करने का निर्णय लिया गया।
आसानी से सीखें पेंटिंग~https://youtube.com/shorts/Xir5IBj8ACY?feature=share
लखनऊ बैंक में चोरी कांड के 2 बदमाश एनकाउंटर में ढेर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में ओवरसीज बैंक की दीवार तोड़कर चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इनमें से एक आरोपी सोबिंद कुमार (29) ₹ 25,000 का इनामी बदमाश था। इसे सोमवार की देर रात लखनऊ के चिनहट में ढेर किया गया। दूसरा आरोपी सनी दयाल (28) मंगलवार सुबह गाजीपुर जिले के गहमर क्षेत्र में मारा गया।
बताया गया है कि सन्नी दयाल मुंगेर का रहने वाला था और वह अपने एक साथी के साथ बिहार की ओर जा रहा था। स्थानीय पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे अपनी मोटरसाइकिल पुलिस के ऊपर चढ़ाने का प्रयास करते हुए बिहार बॉर्डर की ओर भाग निकले। पुलिस की जानकारी के मुताबिक चिनहट में मारे गए आरोपी सोबिंद कुमार के पास से एक 32 बोर की पिस्टल, कुछ सामान और 35,500 रुपए बरामद किए हैं
सरकारी अस्पतालों के जन औषधि केंद्र बंद होने मरीज परेशान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के 12 सरकारी अस्पतालों के जन औषधि केंद्र बंद पड़े हैं। इस कारण मरीजों को मेडिकल स्टोर्स से महंगी दर पर दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं। हालांकि विभागीय अधिकारी करीब दस दिन से बंद इन केंद्रों को एक सप्ताह के अंदर शुरू करा देने का दावा कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्रों के संचालन के लिए निजी वेंडर से करार किया गया था। पांच साल का अनुबंध पूरा होने के बाद पुरानी कंपनी ने सभी केंद्र बंद कर दिए। केजीएमयू, लोहिया संस्थान, बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, बीआरडी महानगर, रामसागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय, रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय, मोहनलालगंज व गोसाईंगंज सीएचसी के साथ ही एक अन्य जन औषधि केंद्र बंद है।
हो चुका है नया टेंडर
स्टेट एजेंसी फॉर कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (सांचीज) इस योजना की नोडल एजेंसी है। केंद्रों के बंद होने के सवाल पर सांचीज की निदेशक संगीता सिंह ने कहा कि नया टेंडर हो चुका है। नई कंपनी को केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी मिली है। कंपनी को सभी केंद्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
बदमाश के पैर में लगी गोली, बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचा ली दरोगा की जान
मेरठ और बिजनौर पुलिस ने घोषित किया था 25-25 हजार रुपए इनाम
फिल्म अभिनेता का अपहर्ता इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
एक्रेलिक पेंटिंग सीखने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स https://youtube.com/shorts/LXFJj3c7lVw?feature=share
बिजनौर। फिल्म अभिनेता मुश्ताक मौहम्मद खान के अपहरण कांड में फरार इनामी आकाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी जबकि बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से एक दरोगा की जान बाल बाल बची। मेरठ और बिजनौर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
फिल्म अभिनेता मुश्ताक मौहम्मद खान
फिल्म अभिनेता मुश्ताक मौहम्मद खान के अपहरण का मुकदमा उनके इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने 09 दिसंबर 2024 को थाना कोतवाली शहर पर दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना में संलिप्त पांच आरोपियों सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, सबीउद्दीन उर्फ सैबी, अजीम, शशांक कुमार व शिवा को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अर्जुन कर्णवाल रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा। इस मामले में इनामी अभियुक्त आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेन्द्र पुत्र आशाराम निवासी मौहल्ला चाहशीरी नई बस्ती बिजनौर फरार चल रहा था।
थाना शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर उदयप्रताप आकाश ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार रात्रि मंडावर रोड पर मालन नदी के पुल के नीचे उक्त बदमाश को घेर लिया। इस पर उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। एक गोली उ.नि. अवनीत मान की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आकाश के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने घायल अवस्था में उसे दबोच कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।
मेरठ में एक, बिजनौर में दो मुकदमे
गिरफ्तार बदमाश आकाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस व 10,200 रुपए की नगदी बरामद की गई। शहर कोतवाल के अनुसार आकाश पर मेरठ में एक और कोतवाली शहर में दो मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक उदयप्रताप के साथ उ.नि. अवनीत मान, उ.नि. शौकत अली, उ.नि. तेजवीर सिंह, हे.का. विपिन, हे.का. अमित कुमार, का. संदीप, का. विशाल व का. दीपक जावला शामिल रहे। वहीं एएसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेई ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पुलिस टीम को शाबाशी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक, नगर संजीव कुमार वाजपेई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर अभिषेक झा द्वारा उक्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 25,000/- रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वहीं जनपद मेरठ पुलिस द्वारा भी 25,000/- रुपए का इनाम घोषित था। अपहरण की घटना में फरार अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीम लगातार प्रयासरत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता :- आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेन्द्र पुत्र आशाराम निवासी मौहल्ला चाहशीरी नई बस्ती थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
बरामदगी :- 1-10200/- रुपए नगद 2- एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर।
आपराधिक इतिहास :- 1- मु.अ.सं. 244/24 धारा 138/140 (2)/3(5)/308(2)/308(5) बीएनएस थाना लालकुर्ती मेरठ, 2- मु.अ.सं. 1138/24 धारा 140 (2)/317 (3) बीएनएस थाना कोतवाली शहर बिजनौर, 3- मु.अ.सं. 1157/24 धारा 109 (1) बीएनएस व धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली शहर बिजनौर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- 1. निरीक्षक उदयप्रताप थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर। 2. उ. नि. अवनीत मान थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर। 3. उ. नि. शौकत अली थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर। 4. उ. नि. तेजवीर सिंह थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर। 5. हे. का. विपिन थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर। 6. हे. का. अमित कुमार थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर। 7. का. संदीप थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर। 8. का. विशाल सर्विलांस सेल जनपद बिजनौर। 9. का. दीपक जावला सर्विलांस सेल जनपद बिजनौर।
आग का गोला बन गया पूरा इलाका, चपेट में आईं 40 से ज्यादा गाड़ियां
जयपुर अजमेर हाईवे पर ट्रक की टक्कर से हुआ हादसा
LPG टैंकर फटने से 5 जिंदा जले, 35 लोग झुलसे
जयपुर। अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने ट्रक की टक्कर से एलपीजी भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए और 35 से अधिक लोग झुलस गए। हादसे के दौरान पूरा इलाका आग का गोला बन गया और 40 से ज्यादा गाड़ियां चपेट में आ गईं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे के कारणों की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार टैंकर सुबह करीब अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। सुबह करीब 5.44 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर की ओर से आ रहे ट्रक की टैंकर से टक्कर हो गई। ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। टैंकर से बाहर निकलने के बाद गैस 200 मीटर दूर तक फैल गई और उसने आग पकड़ ली। इसके साथ ही पूरा इलाका आग का गोला बन गया। हादसे में 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। कई गाड़ियां ऐसी थीं, जिनमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई।
ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। ट्रक की आग हादसे के करीब 3 घंटे बाद बुझाई जा सकी, बाद में पता चला कि ट्रक का ड्राइवर और खलासी उसके अंदर ही थे। धमाके और आग के कारण हाईवे बंद किया गया है। हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू में काफी परेशानी आई। सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्रियों ने घटनास्थल पर हादसे के कारणों की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
एक्रेलिक पेंटिंग सीखने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स https://youtube.com/shorts/LXFJj3c7lVw?feature=share
जिला अस्पताल में की गई दो नई जनरल एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन मशीनों की स्थापना
सर्जरी सेवाओं की गुणवत्ता में होगा उल्लेखनीय सुधार
सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के प्रयासों से अल्मोड़ा को मिली नई सौगात
अल्मोड़ा। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और मरीजों को बेहतर देखभाल प्रदान करने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, अल्मोड़ा जिला अस्पताल में दो नई जनरल एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन मशीनों की स्थापना की गई है। यह उपलब्धि सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के निरंतर प्रयासों का परिणाम है, जिनके अथक समर्पण ने अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं को नई दिशा दी है। ये मशीनें अब ऑपरेशन थियेटर में स्थापित की जा चुकी हैं और इन्हें शीघ्र ही चालू किया जाएगा, जिससे अस्पताल में सर्जरी सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
“स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इन अत्याधुनिक मशीनों से जटिल ऑपरेशनों में चिकित्सकों को बड़ी सहायता मिलेगी और मरीजों को जल्दी राहत मिल सकेगी। यह स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” आने वाले समय में अस्पताल की अन्य सेवाओं में भी सुधार किया जाएगा, ताकि हर मरीज को समय पर और बेहतर इलाज मिल सके। ~ संजय पाण्डे, सामाजिक कार्यकर्ता
कार्य क्षमता में होगी वृद्धि
अस्पताल प्रशासन ने संजय पाण्डे के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन मशीनों के आगमन से सर्जरी विभाग में कार्य क्षमता में वृद्धि होगी और मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। स्थानीय जनता ने इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में और भी स्वास्थ्य सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध कराई जाएंगी।
संजय पाण्डे
गौरतलब है कि संजय पाण्डे ने पहले भी अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में कई आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की स्थापना में अहम भूमिका निभाई है, जिनमें एमआरआई, सीटी स्कैन और अन्य अत्याधुनिक तकनीकी उपकरण शामिल हैं। उनके निरंतर प्रयासों से अल्मोड़ा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है, जो समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी साबित हो रहा है।
विडंबना: समाप्त होने वाला है एनेस्थीसिया विशेषज्ञ का कार्यकाल
इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि इन मशीनों की स्थापना ऐसे समय में हुई है, जब अस्पताल में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। इस मुद्दे पर भी संजय पाण्डे ने अस्पताल प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए रखा है। पिछले महीने ही उन्होंने अस्पताल में आवश्यक उपकरणों की सूची प्रशासन को सौंपते हुए चिकित्सकों की कमी को दूर करने की अपील की थी। उसी दिशा में यह नई मशीनें अस्पताल में स्थापित की गई हैं, जो रोगियों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
एक्रेलिक पेंटिंग सीखने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स https://youtube.com/shorts/LXFJj3c7lVw?feature=share
प्रकाशन ग्रुप से जुड़े प्रॉपर्टी डीलर व आर्किटेक्ट के बंगलों पर भी छापेमारी
मेरठ में उद्यमियों के यहां लगातार इनकम टैक्स की कार्रवाई से मची खलबली
अरिहंत प्रकाशन की प्रेस, ऑफिस और कोठी पर IT की रेड
लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में अरिहंत प्रकाशन की साकेत स्थित कोठी, प्रेस और ऑफिस पर गुरुवार की सुबह सुबह income tax की टीम ने छापेमारी की है। पॉश इलाके साकेत की कोठी नंबर 147 में अरिहंत प्रकाशन के मालिक योगेश जैन रहते हैं।
सुबह आयकर की कई टीम उनके यहां पहुंची और दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए। बड़े प्रकाशकों में शुमार अरिहंत प्रकाशन की छापी किताबें, गाइडें और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों की पुस्तकें देशभर में चलती हैं। अरिहंत प्रकाश की प्रेस टीपी नगर थाना क्षेत्र में बागपत रोड पर है। इस बीच शहर में लगातार उद्यमियों के यहां इनकम टैक्स की रेड से खलबली मची हुई है।
मेरठ बाईपास पर बिग बाइट के पास अरिहंत प्रकाशन के कार्यालय और साकेत स्थित आवास पर आयकर विभाग की कई टीम ने छापा मारा। आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान न किसी को घर से बाहर निकलने दिया गया और नहीं बाहर से किसी को घर के अंदर प्रवेश करने दिया गया। अरिहंत प्रकाशन के संचालक योगेश चंद जैन के तीन बेटे दीपेश जैन, रितेश जैन और प्रवेश जैन पूरे व्यापार का संचालन करते हैं। कॉम्पिटेटिव बुक पब्लिकेशन में अरिहंत प्रकाशन देश के 5 बड़े पब्लिशर्स में प्रमुख नाम है।
वहीं अरिहंत प्रकाशन के लिए जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम देखने वाले मनोज सिंघल के सुशांत सिटी स्थित बंगले में भी टीम ने छापा मारा। इसके अलावा अरिहंत जैन की कोठियां और ऑफिस बनाने वाले आर्किटेक्ट असित गुप्ता के घर पर भी आयकर की टीमें पहुंची। नेहरु नगर में असित गुप्ता के आवास पर सुबह सुबह आयकर की टीम पहुंची और सर्वे शुरू कर दिया। सभी जगह कई टीम ने एक साथ रेड डाली।
एक्रेलिक पेंटिंग सीखने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स https://youtube.com/shorts/LXFJj3c7lVw?feature=share
मुजफ्फरनगर। अवैध खनन के मामले में जानसठ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रविकांत चौधरी सहित चार वन कर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया गया है कि मीरापुर क्षेत्र के सेंचुरी एरिया और गंगा किनारे से अवैध तरीके से मिट्टी और रेत का खनन कर हाईवे निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच में सामने आया कि अवैध खनन में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते बड़े पैमाने पर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया गया। डीएफओ मुजफ्फरनगर कन्हैया लाल पटेल के मुताबिक, सेंचुरी क्षेत्र में खनन की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और जांच में दोषी पाए जाने पर वन क्षेत्राधिकारी रविकांत चौधरी, वन दरोगा रमेश चंद्र, और वनरक्षक दीपक कुमार व प्रवेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
डीएफओ मुजफ्फरनगर कन्हैया लाल पटेल ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ आगे की सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बहरहाल इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रशासन अवैध खनन और विभागीय भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। प्रशासन का यह रुख उन अधिकारियों के लिए चेतावनी है, जो अपने कर्तव्यों के विपरीत जाकर अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं। वन विभाग में इस कार्रवाई के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में ऐसी किसी भी गड़बड़ी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कुख्यात S.S.I. के बल पर खुल्लमखुल्ला अवैध खनन और परिवहन
लखनऊ। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में S.S.I. के नाम से कुख्यात सूट बूट और टाई वाला सिंडिकेट प्रशासनिक मंशा पर भारी पड़ रहा है। अवैध खनन, परिवहन, ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने को डीएम की मंशा धराशाई हो गई है। कुल मिलाकर अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने को डीएम अंकित कुमार अग्रवाल के सभी उप जिलाधिकारियों को दिए गए निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
प्रतीकात्मक चित्र
गौरतलब है कि बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने दो महीने पहले समीक्षा बैठक के दौरान सभी एसडीएम को निर्देश दिये थे कि जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाया जाए। उन्होंने अंतर्राज्यीय अथवा अंतर्जनपदीय स्तर पर अवैध रूप से खनन का परिवहन करने वाले वाहनों पर समुचित रूप से नियंत्रण स्थापित करने के लिए गुजरने वाले संभावित मार्गों पर चेकिंग करने के कड़े निर्देश भी दिए और वहां पर आवागमन करने वाले वाहनों का रजिस्टर भी मेंटेन रखने को कहा। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्धारित चेक प्वाइंट पर निरंतर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए भी निर्देशित किया। इसके अलावा कर्मचारियों के साथ ज्वाइंट मीटिंग करने, उनके कार्यों की मॉनिटरिंग करने एवं अवैध खनन व परिवहन में पकड़े जाने वाले वाहनों का चालान कर लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश भी दिए थे।
इन सब के बावजूद जिला बिजनौर मुख्यालय से सटे गांव पृथ्वीपुर, मोलहड़पुर, जुड्डी आदि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों, लोडर आदि वाहनों से खनन सामग्री कालिका मंदिर के पास नवनिर्मित कालोनियों में खपाई जा रही है। वहीं संबंधित विभाग के अधिकारियों की चुप्पी आम जनमानस को खल रही है। वैसे पाठकों के मन में कौतूहल तो जरूर होगा कि ये S.S.I. आखिर है कौन बला? दरअसल कुख्यात सूट बूट और टाई वाले सिंडिकेट की तिकड़ी को इस गोरखधंधे में शामिल लोगों ने ही यह नाम नवाजा है।
व्यस्त जीवनशैली में टूटते रिश्तों को सुधारने और समाज में खुशियों की बहाली के प्रयास करें- डॉ. गिरीश गुप्ता
मलिहाबाद (लखनऊ)। गोल्डन फ्यूचर ट्रस्ट और श्री गोपेश्वर गौशाला द्वारा आयोजित दो दिवसीय रिट्रीट आयोजित किया गया। गुरांग क्लिनिक एवं रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. गिरीश गुप्ता ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस समय पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों में संवाद और सहानुभूति की गहराई की जरूरत है। यह रिट्रीट समाज में रिश्तों को नई दिशा देने का एक सशक्त प्रयास है। रिट्रीट का मुख्य उद्देश्य पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों में बढ़ती खटास और तनाव को कम करने के व्यवहारिक उपायों पर चर्चा करना था। यह आयोजन प्रतिभागियों को जीवन में रिश्तों की अहमियत को समझने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए किया गया। शोभित नारायण अग्रवाल ने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए संवाद और सहनशीलता पर बल दिया।
विशेष आकर्षण का केंद्र रही हैप्पीनेस एक्टिविटी
डॉ. अंजलि गुप्ता वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक ने मानसिक स्वास्थ्य और रिश्तों के बीच गहरे संबंध की व्याख्या की और समाज में बढ़ती चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत किया। डॉ. मंजू गुप्ता क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट ने पारिवारिक रिश्तों में सकारात्मकता बनाए रखने के व्यावहारिक सुझाव दिए। गीता रावत ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि छोटे-छोटे मतभेदों को दूर किया जाए। कार्यक्रम में आयोजित हैप्पीनेस एक्टिविटी प्रतिभागियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस गतिविधि ने न केवल तनाव को दूर किया, बल्कि रिश्तों में नई ऊर्जा और खुशी का संचार किया। प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए इस आयोजन को अपने जीवन में बदलाव लाने वाला बताया।रिट्रीट के समापन सत्र में कोतवाल सतीश साहू ने पारिवारिक मतभेदों और उनके समाधान पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “एक सशक्त परिवार ही समाज और राष्ट्र को मजबूत बना सकता है। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर पंकज गुप्ता, कैवल्य गिरी महाराज, गौशाला प्रबंधक उमाकांत गुप्ता, गुप्ता सोनू सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.