newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बदल जाएगा बैंक से जुड़ा ये जरूरी नियम!

अब 24 घंटे उठा सकेंगे RTGS का फायदा

नई दिल्ली। पहली दिसंबर के साथ ही बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने के नियम भी बदलने वाले हैं। अब रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सुविधा हर रोज हर समय यानी 24×7 उपलब्ध होगी। इसका मतलब है कि RTGS के जरिए आप किसी भी दिन किसी भी समय में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।

वर्तमान में यह सुविधा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर सप्ताह के सभी कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होती है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने पिछले महीने यानी अक्टूबर में फैसला किया था कि RTGS सुविधा को 24 घंटे उपलब्ध कराया जाएगा। इस फैसले के साथ ही रिज़र्व बैंक ने कहा था कि इस सुविधा के शुरू होने के बाद भारत उन चुनिंद देशों की फेहरिस्त में शामिल होगा, जो 24x7x365 लार्ज वैल्यू रियल टाइम पेमेंट सिस्टम की सुविधा देती हैं।

———–

Posted in

3 responses to “RTGS: अब हर रोज हर समय यानी 24×7 इस सुविधा का लाभ”

  1. Bharti bhatnagar Avatar
    Bharti bhatnagar

    Excellent and Hard work done by Sanjay Saxena.Correct and necessary news.I use to read all news .All the best.👍

    Liked by 1 person

    1. Sanjay Saxena Avatar

      धन्यवाद

      Liked by 1 person

      1. Sanjay Saxena Avatar

        धन्यवाद

        Like

Leave a reply to Bharti bhatnagar Cancel reply