newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी व्यापार‌ मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे हत्याकांड की सुनवाई

लखनऊ। मोहनलालगंज व्यापार‌ मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे हत्याकांड में मुकदमे की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। यह आश्वासन कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने पीड़ित परिवार को दिया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की भी बात कही।
लखनऊ में मोहनलालगंज व्यापार‌ मंडल अध्यक्ष, ईंट भट्ठा व्यवसायी सुजीत पांडे की अन्तिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, सांसद कौशल किशोर, यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी सहित सभी दलों के नेता परिजनों को सांत्वना देने के साथ अन्तिम यात्रा में शामिल हुए।

कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने पीड़ित परिवार को दिया फास्ट ट्रैक कोर्ट में हत्याकांड के मुकदमे की सुनवाई का आश्वासन देने के साथ ही कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार सुरक्षा मुहैया करायेगी। इस जघन्य हत्याकांड अंजाम देने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस को हत्याकांड के खुलासे के निर्देश दिये।

गौरतलब है कि रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर प्रधान पति स्थानीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडे की हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुजीत पांडे के सफारी कार से उतरते ही बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी। ——

Posted in , ,

Leave a comment