newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ATM इस्तेमाल करने से पहले चैक कर लें बैलेंस, नहीं तो देना पड़ेगा बैंक को चार्ज

नई दिल्ली (धारा न्यूज): एटीएम का इस्तेमाल करने से पहले अपने खाते का बैलेंस जरूर चेक कर लें। यदि खाते में पैसे न हुए तो इसके लिए बैंक को चार्ज देना पड़ सकता है।

कई बार ग्राहक खाते में कम पैसा होने पर भी एटीएम से ट्रांजेक्शन करने लगते हैं। उन्हें यह बात नहीं पता होती कि ट्रांजेक्शन फेल होने पर ग्राहकों को बैंक को पैसा चुकाना पड़ता है। कम बैंलेस के कारण फेल हुए एटीएम ट्रांजैक्शन पर बैंक चार्ज वसूलते हैं।

कई बार ग्राहकों को इस बारे में पता नहीं होता और पता उनको तब चलता है जब वे एटीएम से ट्रांजेक्शन कर लेते हैं या फिर एटीएम स्क्रीन पर insufficient funds का मैसेज दिखाई देता है। सभी बैंक इस पर अलग-अलग चार्ज लेते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), यस बैंक (Yes Bank) और अन्य कई बैंक आपके खाते में कम बैलेंस होने के कारण फेल एटीएम लेनदेन पर चार्ज वसूलते हैं।

——

Posted in ,

Leave a comment